- Home
- देश
- जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सेल्फी लेने के दौरान मुंबई की 50 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मंगेतर नर्मदा नदी में गिर गईं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। तिलवाड़ा पुलिस थाने के उप निरीक्षक लेखराम ने बताया कि घटना जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल न्यू भेड़ाघाट इलाके में शुक्रवार को हुई। 50 वर्षीय महिला का शव नदी से निकाल लिया गया है जबकि 22 वर्षीय महिला की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की पहचान हंसा सोनी (50) और रिद्धि पिचड़िया (22) के रुप में हुई है।उन्होंने बताया कि मुंबई की रहने वाली हंसा सोनी, उसका पति अरविंद सोनी, बेटा राज सोनी और उसकी मंगेतर रिद्धि ने नर्मदा नदी पर धूलाधार झरने से रोपवे की सवारी की और न्यू भेड़ाघाट नामक स्थान पर दूसरी तरफ गए। लेखराम ने बताया कि रिद्धि और हंसा सफेद संगमरमर की चट्टानों पर खड़े होकर मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों नदी में गिर गईं। उन्होंने कहा कि हंसा का शव शुक्रवार देर रात को नदी से बाहर निकाला गया जबकि गोताखोरों का एक दल रिद्धि की तलाश कर रहा है।
- फतेहपुर ।उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार डीसीएम ने चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। खागा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गयादत्त मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर महिचा मंदिर पुलिस चौकी के समीप पिकअप जीप में खराबी आने के बाद मैकेनिक (मिस्त्री) धर्मेंद्र उर्फ भूरा (25) अपने तीन साथियों सोनू (23), बब्बू (27) और पिंटू (24) के साथ उसकी मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आयी एक तेज रफ्तार डीसीएम (सामान ढोने वाली गाड़ी) ने पिकअप जीप में टक्कर मारने के बाद सभी को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में मैकेनिक धर्मेंद्र उर्फ भूरा, बब्बू और पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घायल सोनू को उपचार के लिए कानपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि डीसीएम गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
- मुंबई। संगीतकार और गायक विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। विशाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। मोती ददलानी 79 वर्ष के थे। विशाल ने अपने पिता के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी और कहा कि वह अपने पिता के आखिरी वक्त में उनके साथ नहीं थे क्योंकि शुक्रवार को कोविड-19 जांच में संगीतकार को संक्रमित पाया गया था। संगीतकार ने कहा कि पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) की सर्जरी के बाद पिछले तीन-चार दिन से उनके पिता गहन चिकित्सा इकाई(आईसीयू) में थे। विशाल ने अपने पिता की तस्वीर साझा की और लिखा, “मैंने पिछली रात अपने सबसे अच्छे दोस्त, धरती पर सबसे अच्छे व्यक्ति को खो दिया। मुझे अपने जीवन में इससे बेहतर पिता, व्यक्ति या शिक्षक नहीं मिल सकते थे। मेरे अंदर जो कुछ भी अच्छा है वह उनकी ही देन है।” विशाल अभी अपने आवास पर पृथक-वास में हैं और उनमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं।
- अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शनिवार तड़के एक परिवार के चार सदस्यों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। परिवार तेलंगाना के निजामाबाद का रहना वाला था। पुलिस ने कहा कि मां-बेटे ने इंजेक्शन से अत्यधिक इंसुलिन लेकर आत्महत्या कर ली जबकि पिता और एक अन्य पुत्र ने प्रकाशम बैराज के पास कृष्णा नदी में कूदकर जान दे दी। मृतकों की पहचान पी. सुरेश (56), श्रीलता (54), अखिल (28) और आशीष (24) के रूप में हुई है। सुरेश निजामाबाद में एक मेडिकल स्टोर चलाता था जबकि अखिल ने पेट्रोल भरने का स्टेशन किराये पर ले रखा था। आशीष बी. फार्मेसी का छात्र था जबकि श्रीलता गृहिणी थी। परिवार गत 6 जनवरी को विजयवाड़ा आकर एक सराय में रह रहा था। शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे, श्रीलता ने अपने भाई को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो संदेश भेजा कि वे अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। तड़के संदेश सुनने के बाद भाई ने सराय प्रबंधन को फोन किया जिन्होंनं पुलिस को सूचना दी। सहायक पुलिस आयुक्त हनुमंत राव के अनुसार, पुलिस ने मां-बेटे को उनके कमरे में मृत पाया। कमरे में इंसुलिन और सीरिंज की कम से कम 20 इस्तेमाल की हुई शीशियां पड़ी थीं। बाद में पता चला कि पिता-पुत्र ने नदी में छलांग लगा दी है। बाद में उनके शवों को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एसीपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
- मुंबई (महाराष्ट्र)। मुंबई में पुलिस ने एक व्यक्ति को ‘लिव-इन' में साथ रह रही महिला के चरित्र पर संदेह के कारण गला काटकर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बृहस्पतिवार तड़के साकीनाका के संघर्ष नगर इलाका स्थित अपने आवास में 29 वर्षीय महिला पर कथित रूप से धारदार हथियार से हमला किया। अधिकारी ने बताया कि नील के पड़ोसियों ने महिला की चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला को खून से लथपथ अवस्था में पाया और उसके गले, पेट, सीने और सिर पर चोट के निशान थे। महिला की बहन की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
- नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे।मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा। सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव संबंधी तारीखों का ऐलान किया।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मतदाता केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है जबकि उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त हो रहा है। गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त हो रहा है। चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई।
- नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 3,53,68,372 पर पहुंच गयी, जिसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन स्वरूप के 3,071 मामले भी शामिल हैं।केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन स्वरूप के 3,071 मामलों में से 1,203 मरीज स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 876 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए।आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 1,41,986 नए मामले आए हैं जो करीब 222 दिनों में सबसे अधिक हैं। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गयी है जो करीब 187 दिनों में सबसे अधिक है। महामारी से 285 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गयी है। पिछले साल 31 मई को संक्रमण के कुल 1,52,734 नए मामले आए थे।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.34 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.30 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,00,806 मामलों की वृद्धि हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 9.28 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 5.66 प्रतिशत दर्ज की गयी। कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,12,740 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 150.06 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी हैं।देश में सात अगस्त 2019 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2019 को 30 लाख और पांच सितंबर 2019 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2019 को 50 लाख, 28 सितंबर 2019 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2019 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2019 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2019 को ये मामले एक करोड़ के पार, पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2020 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 285 और मरीजों की मौत हुई है उनमें 189 की केरल और 20 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इस महामारी से अब तक कुल 4,83,463 मरीज जान गंवा चुके हैं जिनमें से 1,41,614 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 49,305 की केरल, 38,362 की कर्नाटक, 36,833 की तमिलनाडु, 25,136 की दिल्ली, 22,918 की उत्तर प्रदेश और 19,864 की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
-
पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के कपड़ा व्यापारी से दो महिलाओं ने मारपीट कर लूटपाट कर ली। दोनों महिलाएं व्यापारी से व्यापार संबंधित संबंध बनाने के लिए शहर के असंल स्थित एक होटल में मिली। जहां शराब पीने के दौरान व्यापारी को नशा हो गया। जिसका फायदा उठाकर महिलाओं ने उसके सिर पर किसी वजनदार चीज से वार कर दिया और उससे नकदी व आभूषण लूटकर फरार हो गई। घायल व्यापारी एक निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में चांदराम मलिक ने बताया कि वह सेक्टर 18 का रहने वाला है और कपड़ा व्यापारी है। करीब एक सप्ताह पहले उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सअप के जरिए एक महिला से बात हो रही थी। 5 जनवरी को फिर वही महिला ने चांद को कहा कि वह उसके साथ कपड़े का व्यापार करना चाहती है। जिसकी मीटिंग के लिए उसने अंसल स्थित एक होटल में कमरा बुक करवाया। वहीं महिला अपनी एक अन्य महिला मित्र के साथ आई थी। वहां पर उनके साथ कपड़े के व्यापार के संबंधित बातचीत हुई। इसके बाद उन्होंने शराब पी और खाना खाया। शराब पीने की वजह चांद को नशा हो गया। जिसका फायदा उठाकर महिलाओं ने उसके साथ छीना-झपटी करनी शुरू कर दी। चांद नशे की हालत में था। जब उसने दोनों महिलाओं द्वारा की जा रही लूटपाट का विरोध किया तो उन्होंने सिर पर किसी वजनदार चीज से वार कर दिया, जिससे उसके सिर से बहुत ज्यादा खून बहने लगा। वह अपना सिर पकड़ कर बैठ गया। इसी दौरान उन महिलाओं ने उसके गले से सोने की करीब 8 तोले सोने की चेन, जेब से 50 हजार की नकदी, पर्स व जरूरी दस्तावेज चुरा लिए। चोट लगने के कारण चांद बेहोश हो गया और महिलाएं लूटपाट करने के बाद मौके से फरार हो गई। चांद का कहना है कि जब होश में आया तो वह अस्पताल में था। बेहोश होने के बाद उसे नहीं पता कि वह अस्पताल में कैसे पहुंचा। -
मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिला के अररिया-मधेपुर स्टेट हाईवे पर तेज गति से आ रही ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपने बेटे के बर्थडे के लिए स्थानीय बाजार से केक एवं बर्थडे का खरीद कर घर लौट रही थी। ऐसे में गांव के समीप स्टेट हाईवे पर ट्रक की चपेट में आ गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान धेपुरा गांव निवासी प्रमिला देवी के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। -
झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे और अंधेरे के कारण एक हादसा हो गया। एक ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। हादसे में चालक और परिचालक की मौत हो गई। एक शव को गुरुग्राम तो दूसरे को बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मरने वालों की पहचान रिजवान और तय्युम के रूप में हई है। रिजवान राजस्थान के अलवर जिले का निवासी था। तय्युम हरियाणा के फिरोजपुर झिरका का रहने वाला था। दोनों अपने ट्रक में सवार होकर शुक्रवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के जरिए गुजर रहे थे। झज्जर के बादली एरिया के नजदीक सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। कोहरे और अंधेरा होने के चलते यह ट्रक उन्हें दिखाई नहीं दिया और ट्रक इससे टकरा गया। टक्कर में रिजवान और तय्युम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर बादली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। जैसे-तैसे तय्युम और रिजवान को गाड़ी से बाहर निकाला गया। तय्युम को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल तो रिजवान को गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में शरफू भी घायल हुआ है। शरफू दूसरी गाड़ी में सवार था। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। - नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को डिजिलॉकर खातों में उपलब्ध डिग्री, अंकपत्रों और अन्य दस्तावेजों को वैध प्रमाणपत्रों के रूप में स्वीकार करने का निर्देश दिया है। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को लिखे पत्र में कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, राष्ट्रीय अकादमिक निक्षेपागार (एनएडी) अकादमिक संस्थानों द्वारा डिजिटल प्रारूप में रखे गए अकादमिक पुरस्कारों (डिग्री और अंकपत्र) का एक ऑनलाइन भंडार है। यह छात्रों को सीधे डिजिटल प्रारूप में प्रामाणिक दस्तावेज और प्रमाणपत्र प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।' पत्र में कहा गया है कि सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज डिजिलॉकर खातों में उपलब्ध डिग्री, अंकपत्रों और अन्य दस्तावेजों को वैध प्रमाणपत्रों के रूप में स्वीकार करें। शैक्षणिक संस्थान डिजिलॉकर एनएडी पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं और अपने संस्थान के शैक्षणिक पुरस्कारों को एनएडी पर अपलोड कर सकते हैं।
- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य में किसानों के निजी ट्यूबवैल के बिजली बिलों में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। यह निर्णय इसी महीने से लागू होगा। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के मीटर, बिना मीटर, ऊर्जा कुशल और निजी ट्यूबवैलों और शहरी क्षेत्रों में मीटर वाले ट्यूबवैलों को शामिल किया जाएगा।सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह निर्णय इसी महीने से लागू हो जाएगा और इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के मीटर, बिना मीटर, ऊर्जा कुशल और निजी नलकूप और शहरी क्षेत्रों में मीटर वाले नलकूपों को शामिल किया जाएगा। इस फैसले से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को 1000 करोड़ रुपए सालाना का नुकसान होगा जिसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार अनुदान देगी। नई बिजली दरों के हिसाब से अब ग्रामीण इलाकों में मीटर वाले ट्यूबवैल की बिजली दर 2 रुपए प्रति यूनिट की बजाय 1 रुपए प्रति यूनिट होगी वहीं फिक्स चार्ज भी 70 से घटाकर रु 35 प्रति हॉर्सपावर कर दिया गया है।
- मथुरा,। उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले जिले के बाहर के श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि की गई हो।यह जानकारी अधिकारी ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रशासक एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह ने मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग एवं जिले के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना निगेटिव होने की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। मंदिर के वरिष्ठ प्रबंधक मुनीष शर्मा ने आदेश की प्रति साझा करते हुए मीडिया को बताया कि कोविड- 19 के बढते मामलों के मद्देनजर ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के आदेश दिए गए हैं।
- भुवनेश्वर। ओडिशा में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अभी यह पता लगाया जाना है कि महिला की मौत वायरस के नए स्वरूप के कारण हुई है या अन्य कारणों से।बलांगीर की मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी स्नेहलता साहू ने बताया कि जिले के अगलपुर निवासी 45 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और गत 27 दिसंबर को अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था, जिसमें ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है।जान गंवाने वाली महिला ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी। महिला को दिल का दौरा पड़ने के बाद बलांगीर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में महिला को संबलपुर के एक अस्पताल रेफर किया, जहां 23 दिसंबर को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। महिला के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था। महिला की 27 दिसंबर को मौत हो गई थी।साहू ने कहा, ' जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूने की जांच में पांच जनवरी,2022 को ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई। महिला के संपर्क में आए लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है।' महिला की मौत के कारणों के बारे में पूछे जाने पर साहू ने कहा कि अभी ये पता लगाया जाना है कि मौत ओमीक्रोन संक्रमण के कारण हुई या दिल का दौरा पड़ने से हुई।
- जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आकाशवाणी केंद्र के एक कर्मचारी ने गुरुवार को कार्यालय में पंखे पर फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। शहर के गोरखपुर इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आलोक वर्मा ने बताया कि आकाशवाणी जबलपुर केंद्र के कर्मचारी रवि हाटे (56) ने कटंगा स्थित कार्यालय में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अन्य कर्मचारियों ने कार्यालय खुलने के समय रवि को फंदे से लटका हुआ देखा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- अहमदाबाद। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रोथर्म इंडिया लिमिटेड के खिलाफ करीब 632 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला दर्ज किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि इस फर्म पर बैंक ऑफ इंडिया से करीब 632 करोड़ रुपये की जालसाजी करने का आरोप है। कंपनी के निदेशकों पर बैंक से लिए गए कर्ज की राशि को ठिकाने लगाने का आरोप है। इस सिलसिले में कंपनी के छह ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया गया।सीबीआई ने कहा कि बैंक की शिकायत के आधार पर इलेक्ट्रोथर्म इंडिया लिमिटेड, उसके निदेशक मुकेश भंवरलाल भंडारी, प्रबंध निदेशक शैलेश भंडारी और अविनाश भंडारी और पूर्णकालिक निदेशक नरेंद्र दलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वर्ष 2012-16 के दौरान बैंक से लिए गए कर्ज को एनपीए यानी फंसे कर्ज के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
- गोंडा। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी डाइट बहुत ज्यादा होती है, कई बार वो एक बार में इतना खाना खा लेते हैं कि लोग सिर्फ इतना सोच सकते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आया है जहां उत्तर प्रदेश के एक पुलिस जवान ने एक बार में साठ पूड़ियां खाने का रिकॉर्ड बनाया है। यह सब तब हुआ जब पुलिस द्वारा आयोजित 'बड़ा खाना प्रतियोगिता' में उसने यह कारनामा कर दिखाया।-प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ थी स्पर्धादरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में 'पूड़ी खाऊ' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का नाम 'बड़ा खाना' रखा गया था। इसमें प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ बड़ा खाना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इसमें एसपी संतोष कुमार मिश्र ने खुद आरक्षियों को भोजन परोसा और साथ में खाना खाया।-ऋषिकेश राय ने अपना ही रिकॉड तोड़ाइसी दौरान प्रतियोगिता में पीएसी के दीवान ऋषिकेश राय ने अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ा और 60 पूड़ी खाकर नया रिकार्ड बना डाला है। इससे पहले उन्होंने 51 पूड़ी खाकर पहला स्थान हासिल किया था। इस प्रतियोगिता के बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें विजेता घोषित किया।48 पूड़ी खाने वाले अमित को मिला दूसरा स्थानइसी प्रतियोगिता में 48 पूड़ी के साथ दूसरे स्थान हासिल करने वाले प्रशिक्षु आरक्षी अमित कुमार को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस प्रतियोगिता के बारे में गोंडा पुलिस ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट के साथ प्रतियोगिता की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं जिसमें दिख रहा है कि तमाम पुलिस कर्मी इसमें भाग ले रहे हैं और लाइन से बैठे हुए हैं।
- महू (मध्य प्रदेश) । महू तहसील के एक गांव में बृहस्पतिवार को तीन-चार अज्ञात लुटेरे एक पुलिसकर्मी और एक सुरक्षा गार्ड से कथित रूप से हथियार छीन कर फरार हो गए। बड़गोंदा थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घटना गंगलाखेड़ी गांव की है, जहां आरोपी स्कूल के पास तैनात एक सुरक्षा गार्ड की कथित तौर पर पिटाई करने के बाद उसकी बंदूक लेकर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पहले स्कूल के पास तैनात एक सुरक्षा गार्ड की पिटाई की और फिर उसकी बंदूक छीन ली। इसके बाद वे स्कूल की मालिक किरण बहादुर के घर में घुस गए, लेकिन इससे पहले की वे वहां कुछ कर पाते, महिला ने शोर मचा दिया। उन्होंने कहा कि महिला के बचाव में उसका परिवार, पड़ोसी और पालतू कुत्ते के आने से लुटेरे मौके से फरार हो गए। कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने पर गश्त ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे। दोनों पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को गवली पलासिया गांव के पास घने इलाके में देखा और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। अधिकारी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने के बजाय आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और इस दौरान बदमाश दूसरे पुलिसकर्मी की इंसास राइफल छीन कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि बदमाशों के साथ हाथापाई में आरक्षक राजेश जाट घायल हो गया। उसका महू के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लुटेरे धार जिले के मानपुर की ओर भागे हैं।
- फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) ।फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में बुधवार की रात बीमारी से पत्नी की मौत होने के बाद 85 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शमशेर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात कस्बे के सुनराही गली में रहने वाले कंथाराम मौर्य (85) की पत्नी गंगा देवी (80) की बीमारी के कारण मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद कंथाराम ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या ली। बृहस्पतिवार सुबह उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। एसएचओ ने बताया कि पति-पत्नी अपने पुराने मकान में रहते थे। जबकि सामने दूसरे मकान में उनका बेटा भानू परिवार सहित रहता है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग दंपति का बेटा भानू बृहस्पतिवार सुबह जब पुराने मकान में गया तो पिता को फंदे पर लटका और मां का शव चारपाई पर पड़ा देख कर पुलिस को सूचित किया। सिंह ने उनके बेटे भानू के हवाले से बताया कि दोनों को उम्र संबंधी बीमारी थी। उन्होंने कहा, "प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गंगा देवी की मौत के बाद कंथाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
- सूरत।गुजरात के सूरत जिले में बृहस्पतिवार को एक फैक्टरी के पास खड़े रसायन से भरे टैंकर से कथित तौर पर निकले जहरीले धुएं की चपेट में आने से कारखाने के छह मजदूरों की मौत हो गई और करीब 22 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सूरत नगर निगम (एसएमसी) के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि हादसे के समय मजदूर सचिन औद्योगिक क्षेत्र स्थित रंगाई कारखाने में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब चार बजकर 25 मिनट पर घटना की सूचना मिली। जहरीला धुआं सांस लेते समय शरीर में जाने से करीब 25-26 मजदूर बेहोश हो गए थे, यह धुआं कारखाने के पास खड़े एक टैंकर से निकल रहा था। मजदूरों को ‘न्यू सिविल हॉस्पिटल' में भर्ती कराया गया है। सिविल अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी ओंकार चौधरी ने कहा, ‘‘ छह मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 22 अन्य का इलाज चल रहा है।'' पारीक ने बताया कि बाद में दमकल विभाग ने गैस का रिसाव रोकने के लिए टैंकर के ‘वॉल्व' को बंद कर दिया।एसएमसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि टैंकर से रसायन को अवैध रूप से निकालने का काम किया जा रहा था, तभी उसमें से जहरीली गैस का रिसाव हुआ और वह आसपास के इलाकों में फैल गई। इससे रंगाई एवं छपाई मिल और आसपास के इलाकों में मौजूद 26 मजदूर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाके में दो कुत्तों की भी मौत हो गई। नगर निकाय ने कहा कि एहतियाती तौर पर आसपास के इलाके के कुछ लोगों को वहां से निकाला गया है।मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सूरत में गैस रिसाव के कारण कई लोगों की मौत हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
- नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में ट्रक-कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह हादसा मुंबई-आगरा राजमार्ग पर इगतपुरी इलाके के मुंधेगांव के नजदीक हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार की शाम को मुंबई जा रहा कंटेनर ट्रक विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में कार सवार धनंजय कपाडनिस, किशोर राजाराम पवार और ज्योत्स्ना टिल्लु की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो महिलाएं गीतांजलि सेनवाडे-कपाडनिस और शेवंता राकिबे गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों महिलाएं जिला परिषद स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि वाडीवारहे थाने में मामला दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) के दूसरे परिसर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री सात जनवरी को पूर्वाह्न एक बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस परिसर का निर्माण 530 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें केंद्र सरकार ने करीब 400 करोड़ रुपये दिए हैं जबकि शेष राशि पश्चिम बंगाल सरकार ने खर्च की। पीएमओ ने कहा कि संस्थान के दूसरे परिसर का निर्माण देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। सीएनसीआई पर कैंसर मरीजों का भारी बोझ था और पिछले कुछ समय से इसके विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही थी। सीएनसीआई के नये परिसर के बन जाने से उसपर पड़ने वाला बोझ कम होगा। नए परिसर में 460 बिस्तरों वाला व्यापक कैंसर यूनिट होगा जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पीएमओ ने कहा कि यह परिसर कैंसर अनुसंधान के एक अत्याधुनिक केंद्र के रूप में भी काम करेगा।
- नयी दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 2021 के दौरान 601 लोगों की जान बचाई और 630 अन्य को मानव तस्करों से बचाया। आरपीएफ द्वारा गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली। आरपीएफ कर्मियों ने पिछले साल 23 करोड़ रुपये से अधिक का सामान बरामद किया और 522 ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों को सुरक्षा प्रदान की। आरपीएफ ने ट्रेनों और स्टेशनों पर कोविड-उपयुक्त व्यवहार को लागू करना भी सुनिश्चित किया। बयान में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण आरपीएफ के 26 जवानों की मौत हो गई। पिछले साल आरपीएफ कर्मियों ने 601 लोगों की जान बचाई। मार्च 2021 में भरवारी रेलवे स्टेशन, एनसीआर (उत्तर प्रदेश) में आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक महिला को बचाते हुए हेड कांस्टेबल ज्ञान चंद की मौत हो गई। ‘‘मिशन जीवन रक्षा'' के तहत आरपीएफ ने पिछले चार वर्षों में 1,650 लोगों की जान बचाई है। राष्ट्रपति द्वारा आरपीएफ कर्मियों को जीवन बचाने में उनके प्रयासों को चिह्नित करने के लिए पिछले चार वर्षों में नौ जीवन रक्षा पदक और एक वीरता पदक से सम्मानित किया गया। रेलवे सुरक्षा बल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 244 ‘‘मेरी सहेली'' टीम को भी तैनात किया है। पिछले साल, आरपीएफ ने यात्रियों के खिलाफ अपराध में शामिल 3,000 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन्हें राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अथवा पुलिस को सौंप दिया। रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कुल 8,744 लोगों को गिरफ्तार किया गया।-
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने देश के अलग-अलग हिस्सों में मंदिरों में जाकर पूर्जा अर्चना की और उनके दीर्घायु होने की कामना की। भाजपा नेताओं ने हैशटैग ‘‘लोंग लिव पीएम मोदी'' के साथ ट्विटर पर भी उनकी लंबी उम्र के लिए कामना व प्रार्थनाएं कीं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के लिए ‘‘महामृत्युंजय'' का जाप करने के साथ ही पूजा अर्चना की वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने राजधानी दिल्ली स्थित झंडेवालां मंदिर में पूजा की । चौहान ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात्। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुदीर्घ जीवन के लिए आज भोपाल, गुफा मंदिर में श्री महामृत्युंजय का जाप करूंगा। हम सब देश के मुकुटमणि की दीर्घायु हेतु प्रार्थना करें।'' पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने दिल्ली के एक मंदिर में ‘‘महामृत्युंजय'' का जाप किया।त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने अगरतला स्थित एक काली मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव का अभिषेक भी किया। उन्होंने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मां काली और भगवान भोलेनाथ मां भारती के सपूत और हमारे प्रिय प्रधानमंत्री को दीर्घायु जीवन दें।'' उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक'' की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए। वह ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके। इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी। भाजपा ने इसे ‘‘साजिश'' करार देते हुए बुधवार को दावा किया था कि कांग्रेस के ‘‘खूनी इरादे'' नाकाम रहे। हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी सरकार किसी भी जांच को तैयार है।
- नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। नित्यानंद राय (56) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह आइसोलेट(अलग) कर लिया है। मेरे संपर्क में आये लोगों से निवेदन है कि सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाएं।'' राय बिहार से लोकसभा सांसद हैं । राय ने बुधवार को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए थे। उस कार्यक्रम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया था।


























.jpg)
.jpg)