- Home
- देश
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर 275 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को दावा किया कि आयकर विभाग ने पुणे स्थित एक खनन यंत्र और क्रेन जैसी भारी मशीनरी बनाने वाले एक कारोबारी समूह के यहां छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। इसके तहत 11 नवंबर को सात शहरों में 25 जगहों पर छापेमारी की गई।सीबीडीटी ने कहा कि इसके अलावा आयकर विभाग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित तीन अलग-अलग रियल एस्टेट कारोबारी समूहों पर छापेमारी के बाद 75 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया। यह छापेमारी 10 नवंबर को विशाखापत्तनम, हैदराबाद, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में 30 स्थानों पर की गई।
- बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रैक्टर से टकराने के बाद एक कार में आग लग गयी, जिससे 32 साल के एक व्यक्ति की जल कर मौत हो गयी । पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी । बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना जहांगीराबाद में सोमवार की देर रात हुयी । उन्होंने बताया कि हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद कार पलट गयी और उसमें आग लग गयी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने कार में सवार छह में से पांच लोगों को बाहर निकाल लिया और रिंकू को नहीं निकाला जा सका, जिसकी जल कर मौत हो गयी ।
- नयी दिल्ली। कोविड के चलते लंबे समय से बंद गुरदासपुर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। एक श्रद्धालु ने बताया, “कोविड के चलते ये लगभग डेढ़ साल से बंद था। लोग भी कॉरिडोर के खुलने का इंतज़ार कर रहे थे। सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।”गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने आज से करतारपुर साहिब गलियारा फिर से खोलने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इससे बडी संख्या में सिख तीर्थ यात्रियों को लाभ होगा। श्री शाह ने कहा कि यह निर्णय श्री गुरुनानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने इस महीने की 19 तारीख को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ एक बैठक में गलियारा फिर से खोलने की तैयारियों की समीक्षा की। श्री करतारपुर साहिब गलियारे के जरिए पाकिस्तान जाने वाले तीर्थ यात्रियों को निर्धारित प्रकियाओं और कोविड नियमों के अनुसार सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। कोविड महामारी के कारण पिछले वर्ष 16 मार्च को गलियारे का परिचालन स्थगित कर दिया गया था।भारत ने 2019 में 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरों प्वाइंट पर स्थित डेरा बाबा नानक से श्री करतारपुर साहिब गलियारे के परिचालन के तौर-तरीकों के बारे में पाकिस्तान के साथ समझौता किया था।
- नयी दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने के लिए ताप विद्युत कंपनियों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसे कंपनियों द्वारा निविदा के माध्यम से डेवलपर्स के माध्यम से विकसित किया जा सकता है और मौजूदा बिजली खरीद समझौते, पीपीए के तहत उपभोक्ताओं को इसकी आपूर्ति की जा सकती है।इससे पीपीए के अंतर्गत नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा की प्रतिस्थापना हो सकेगी। अक्षय ऊर्जा की लागत ताप विद्युत ऊर्जा की लागत से कम है, इसलिए अक्षय ऊर्जा को ताप विद्युत के साथ होने वाले लाभ को जनरेटर और वितरण कंपनियों या अन्य खरीददारों के बीच आधा-आधा साझा किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर 275 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को दावा किया कि आयकर विभाग ने पुणे स्थित एक खनन यंत्र और क्रेन जैसी भारी मशीनरी बनाने वाले एक कारोबारी समूह के यहां छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। इसके तहत 11 नवंबर को सात शहरों में 25 जगहों पर छापेमारी की गई। सीबीडीटी ने कहा कि इसके अलावा आयकर विभाग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित तीन अलग-अलग रियल एस्टेट कारोबारी समूहों पर छापेमारी के बाद 75 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया। यह छापेमारी 10 नवंबर को विशाखापत्तनम, हैदराबाद, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में 30 स्थानों पर की गई।
- नई दिल्ली। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी अंडमान सागर और आस-पास के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र को देखते हुए 18 नवंबर के लिए उत्तरी तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया है। कम दवाब का क्षेत्र आज सुबह दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर आ गया है। इसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 नवंबर को दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट से पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को सुझाव दिया कि लोगों के बीच टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण टीकाकरण कराने वाले परिवारों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराकों ले लेने की सूचना देने वाले घरों को स्टिकर दिए जाने चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मताबिक मंत्री ने देश के कोने-कोने तक कोविड टीकाकरण अभियान “हर घर दस्तक” को ले जाने के तरीकों पर चर्चा के लिए मंगलवार को गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), नागरिक समाज समूहों (सीएसओ) और विकास साझेदारों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह सुझाव दिया। सरकार ने हाल में महीने भर चलने वाले ‘‘हर घर दस्तक'' अभियान की शुरुआत की थी जिसमें घर-घर जाकर उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जिन्होंने अभी तक टीके की एक भी खुराक नहीं लगवाई है या जिनकी दूसरी खुराक लगनी शेष है। मंडाविया ने कहा कि भारत के टीकाकरण कार्यक्रम जैसे व्यापक अभियान के लिए 'जन-भागीदारी' आवश्यक है।उन्होंने कहा, “भारत कोविड-19 संकट से गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों की पहल की वजह से निकल पाया जिसने सरकार के प्रयासों को समर्थ दिया ताकि सुनिश्चित हो सके कि कोविड लॉकडान के दौरान कोई भी भूखा पेट न सोए।” बयान के अनुसार, मंत्री ने 80 प्रतिशत आबादी और 40 प्रतिशत आबादी को क्रमशः टीके की पहली और दूसरी खुराक मिलने में भी उनके योगदान का उल्लेख किया। मांडविया ने कहा कि सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी विशेषज्ञता और क्षमता के अनुसार काम करने वाले सभी हितधारकों की भागीदारी लोकतंत्र का सार है। उन्होंने टीकाकरण की पहुंच और कवरेज को आगे बढ़ाने में सरकार की मदद करने वाले विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। बयान में कहा गया कि विकसित देशों का उदाहरण देते हुए जिनकी स्वास्थ्य प्रणाली और स्वास्थ्य लाभ प्रणाली वितरण कोविड-19 के कई लहरों की वजह से अपनी पूर्ण क्षमता तक इस्तेमाल हो चुकी हैं, कहा कि दोनों खुराक 100 प्रतिशत लोगों को देना कोविड-19 टीकाकरण अभियान को पूरा करने और भारत में वैश्विक महामारी समाप्त करने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमें सुनिश्चित करना होगा कि हर किसी को टीका लग चुका है।”बैठक में भागीदारों को सामुदायिक जागरूकता पैदा करने और टीकाकरण अभ्यास को 'जन आंदोलन' में बदलने की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मंत्रालय ने बयान में कहा कि गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से बचाने में दूसरी खुराक के महत्व को बातचीत में एक आवश्यक घटक के रूप में चिह्नित किया गया।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि महामारी की मार झेल चुकी अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार की राह पर मजबूती से आगे बढ़ने से निजी निवेश भी बढ़ेगा, जिसके लिए बैंकों को तैयार रहना होगा। दास ने यहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण की रफ्तार तेज होने और कोरोना संक्रमण में गिरावट से आर्थिक बहाली उम्मीद से ज्यादा तेज रही है। इससे संक्रमितों के इलाज पर आने वाला खर्च कम होने के साथ उपभोक्ता धारणा भी सुधरी है और त्योहारी मौसम में यह नजर भी आया। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद के दौर में अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे अपने पैरों पर फिर से खड़ी हो रही है। प्रमुख आर्थिक संकेतक इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि आर्थिक पुनरुद्धार मजबूती पकड़ रहा है। दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था को अभी अपनी जमीन मजबूत करने के लिए लंबा सफर तय करना है। हालांकि, अब भी निजी खपत और निजी निवेश के बीच का फासला कोविड-पूर्व के स्तर से ज्यादा है। गवर्नर ने निजी खपत को समग्र आर्थिक वृद्धि की रीढ़ बताते हुए कहा कि कुल मांग में इसका हिस्सा सबसे ज्यादा होता है लिहाजा समावेशी, टिकाऊ एवं संतुलित वृद्धि के लिए यह बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पर्याप्त तीव्र रफ्तार से बढ़ने के लिए निजी पूंजी का निवेश बढ़ना जरूरी है। दास ने कहा कि निवेश का माहौल सुधरने पर बैंकों को भी निजी क्षेत्र को पूंजी मुहैया कराने के लिए तैयार रहना होगा। केंद्रीय बैंक ने अगले वित्त वर्ष से निवेश चक्र में तेजी आने की उम्मीद जताई है। वर्ष-2013 से ही अर्थव्यवस्था में निजी पूंजी की आवक कम रही है। कई जानकारों का मानना है कि अगले वित्त वर्ष के मध्य से निजी निवेश में फिर से तेजी आ सकती है। दास ने बैंकों के बही खातों के बेहतर होने का जिक्र करते हुए कहा कि बैंकों का कुल फंसा कर्ज जुलाई-सितंबर की तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में कम हुआ है। उन्होंने बैंकों से अपनी पूंजी प्रबंधन प्रक्रिया को बेहतर करने को भी कहा।
- जमुई/लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत पिपरा गांव के समीप मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा जाने से कार सवार छह व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दूर के रिश्तेदार शामिल हैं। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक में एलपीजी सिलेंडर लदे थे। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार ने बताया कि मृतकों में लालजीत सिंह (40), अमित शेखर (30), रामचंद्र सिंह (38), बीबी देबी (32) और अनीता देवी (31) तथा वाहन चालक प्रीतम कुमार (27) शामिल है। लालजीत सिंह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दूर के रिश्तेदार हैं। एसपी कुमार ने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए चार व्यक्तियों में से दो की स्थिति गंभीर होने के मद्देनजर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जबकि दो अन्य का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग पटना से जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत अपने गांव भंडरा जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ये लोग लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी के इलाज के लिए पटना गए थे। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान गीता देवी की मृत्यु हो जाने पर उनका अंतिम संस्कार कराने के बाद वे अपने गांव लौट रहे थे, रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।
- नयी दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मोहन तरूण का मंगलवार को निधन हो गया। तरूण कुछ वर्ष पहले समाचार एजेंसी पीटीआई- भाषा से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी आयु 80 वर्ष से अधिक थी। तरूण अविवाहित थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह तरूण की अचानक तबीयत खराब हुई और उन्हें उनके गुलमोहर पार्क स्थित आवास से सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया। तरूण समाचार एजेंसी के अर्थ डेस्क पर वरिष्ठ पत्रकार के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले वह हिंदी समाचार पत्र वीर अर्जुन के साहित्य संपादक थे। सेवानिवृत्ति के बाद से तरूण सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहते थे।
- सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एयरशो के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाये और भारत की मजबूत सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया। इस एयरशो के दौरान 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सबसे पहले वायुसेना का विमान मिराज 2000 उतरा तो उसके पीछे पैराशूट भी खुला। विमान ने वहां से फिर उड़ान भरी। इसके बाद एएन 32 मालवाहक विमान भी उतरा। मिराज, सुखोई और जगुआर विमानों ने जब हवाई करतब दिखाये तो वहां बैठे लोगों ने तालियां बजाकर इनका स्वागत किया। इसके बाद सबसे पहले मिराज 200 विमान ने हवाई पट्टी को छुआ और फिर हवा में उड़ गया (टच एंड गो)। जगुआर और सुखोई विमानों ने भी ‘टच एंड गो' के तहत अपना प्रदर्शन किया। वहीं सुखोई-30 विमान ने हवाई पटटी के काफी नजदीक हवा में कलाबाजी करते हुये उड़ान भरी तो वहां बैठे विशिष्ठ अतिथियों के साथ जनता ने भी तालियां बजायी। सबसे आखिर में पांच विमानों के बेड़े ने राष्ट्रध्वज तिरंगे के तीन रंग हवा मे उड़ाये तो पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस पूरे एयरशो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर उतरे। इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। लड़ाकू विमानों की आपात लैंडिंग (उतरने) की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।-
- नयी दिल्ली। महिला पेशेवर अधिक जिम्मेदारियां लेने के साथ नीति निर्माण, परिचालन, विनिर्माण तथा इंजीनियरिंग सेवा क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभाना चाहती हैं। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था के इन प्रमुख क्षेत्रों में लैंगिक समावेश में मदद के लिए अनुकूल नीतियों और व्यवहार की जरूरत है। जीई के बिलॉन्ग-2021 सम्मेलन में आज जारी जीई और अवतार की शोध रिपोर्ट से पता चला कि महिला पेशेवर अधिक जिम्मेदारियां लेना चाहती हैं और ‘मेक इन इंडिया' में एक बड़ी भूमिका निभाना चाहती हैं। शोध में यह भी पता चला कि 84.4 प्रतिशत पुरुष प्रतिभागियों का मानना था कि परिचालन, विनिर्माण और इंजीनियरिंग सेवा क्षेत्रों में अधिक महिलाओं को रोजगार देने से उल्लेखनीय लाभ होगा। अवतार के अनुसार इन क्षेत्रों में फिलहाल केवल 12 प्रतिशत महिलाएं हैं।यह शोध जीई द्वारा कराया गया और अवतार ने इसे सितंबर और अक्टूबर, 2021 के दौरान पूरा किया। इस दौरान करीब 500 पेशेवरों (पुरुषों और महिलाओं) से राय ली गई। जीई दक्षिण एशिया के आईएडंडी काउंसिल लीडर शुक्ल चंद्र ने कहा, ‘‘जीई सभी तरह की विविधताओं पर मजबूती से ध्यान दे रही है। यह अध्ययन हमें और हमारी सहयोगी कंपनियों को परिचालन, विनिर्माण और इंजीनियरिंग परियोजनाओं के प्रबंधन में लैंगिक विविधता लाने में मदद करेगा।''
- नयी दिल्ली। सिनेमाघर श्रृंखला का परिचालन करने वाली कंपनी पीवीआर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की अंतिम यानी जनवरी-मार्च तिमाही में जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौतम दत्ता ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों में ढील तथा आने वाले महीनों में बड़ी संख्या में नयी फिल्मों के रिलीज होने के साथ अंतिम तिमाही में प्रदर्शन सबसे बेहतर रहेगा। कंपनी सिनेमाघरों में वापस आने वाले दर्शकों के बारे में भी उत्साहित है। सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या धीरे-धीरे कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच रही है। दत्ता ने कोटक महिंद्रा बैंक के साथ सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड को पेश करते हुए वर्चुअल माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हम सभी आने वाले शानदार महीनों की ओर बढ़ रहे हैं। दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए बड़ी मात्रा में 'कंटेंट' (फ़िल्में) तैयार है।'' उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जनवरी-मार्च हमारी चालू वित्त वर्ष की सबसे बड़ी तिमाही होगी।
- नयी दिल्ली । कोविड-19 महामारी के दौरान डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही अब बड़ी संख्या में लोग कर्ज लेने के लिए पारंपरिक ऑफलाइन चैनलों की जगह ऑनलाइन माध्यम को पसंद कर रहे हैं। वित्तीय फर्म होम क्रेडिट इंडिया के एक वार्षिक सर्वेक्षण ‘हाउ इंडिया बॉरोज' (एचआईबी) के अनुसार, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद एक बड़े स्तर पर सकारात्मक उपभोक्ता ऋण प्रवृत्ति देखने को मिली, जिससे सामान्य स्थिति की ओर वापसी का संकेत मिलता है। सर्वेक्षण में कहा गया कि उपभोक्ता भावना सकारात्मक और आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर उत्साहित है।सर्वेक्षण में लगभग 40 प्रतिशत कर्जदारों ने ऋण लेने के लिए डिजिटल तरीके के इस्तेमाल की इच्छा दिखाई। यह आंकड़ा उन 15 प्रतिशत ग्राहकों के अतिरिक्त है, जो पारंपरिक ऑफलाइन चैनलों के बजाय पहले ही ऑनलाइन ऋण ले चुके हैं। सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि डिजिटल माध्यमों की ओर युवाओं का रुझान अधिक है। एचआईबी सर्वेक्षण नौ शहरों में किया गया, जिसमें दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, भोपाल, मुंबई, कोलकाता, पटना और रांची शामिल हैं।
- औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने मंगलवार को एक उड़ान के दौरान बीमार पड़ गए यात्री की मदद की। इंडिगो की एक दिल्ली-मुंबई उड़ान के दौरान यात्री को परेशानी महसूस हुयी और बाल रोग विशेषज्ञ कराड ने यात्री की प्राथमिक चिकित्सा की। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कराड के कार्यालय द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्री ने रक्तचाप की समस्या के कारण चक्कर आने की शिकायत की। इसके बाद कराड उस यात्री के पास पहुंच गए और प्राथमिक चिकित्सा की। बयान के अनुसार डॉ कराड ने गिर गए यात्री की मदद की।
- नयी दिल्ली। राकेश झुनझुनवाला समर्थित नयी विमानन कंपनी आकाश एयर ने भारत में सेवा शुरू करने के लिए अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग को 72 ‘737 मैक्स' विमानों का ऑर्डर दिया है। मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। आकाश एयर और बोइंग ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘आकाश एयर के ऑर्डर में 737 मैक्स परिवार के दो संस्करण शामिल हैं, जिसमें 737-8 और उच्च क्षमता वाला 737-8-200 शामिल है।'' नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले महीने भारत में आकाश एयर के परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया था।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को नियमन समीक्षा प्राधिकरण द्वारा की गई सिफारिशों के बाद 100 से अधिक अनावश्यक परिपत्रों को वापस ले लिया। जिन परिपत्रों को वापस लिया गया है, उनमें से कुछ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा भारत में विदेशी निवेश, आरटीजीएस, अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी), और धन-शोधन रोधी (एएमएल) / आतंकवाद के वित्तपोषण की रोकथाम (सीएफटी) के मानकों संबंधित हैं। आरबीआई ने इस साल अप्रैल में नियमन समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) की स्थापना की थी।इस प्राधिकरण का मकसद नियामक निर्देशों की समीक्षा करना, अनावश्यक और दोहराव वाले निर्देशों को हटाना, रिपोर्टिंग संरचना को सुव्यवस्थित करना, अप्रचलित निर्देशों को रद्द करना और जहां भी संभव हो विनियमित संस्थाओं पर अनुपालन बोझ को कम करना है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 नवंबर को पूर्वाह्न चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फार्मास्युटिकल या दवा क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह एक विशिष्ट पहल है जिसका उद्देश्य भारत के दवा उद्योग में नवाचार के उत्कृष्ट परिवेश या माहौल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्राथमिकताओं पर चर्चा करने और रणनीति बनाने के लिए सरकार एवं उद्योग जगत के प्रमुख भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों, शिक्षाविदों, निवेशकों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाना है। पीएमओ ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय फार्मा या दवा उद्योग में उपलब्ध अवसरों पर भी प्रकाश डाला जाएगा जिनमें विकास की अपार संभावनाएं हैं। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान 12 सत्र होंगे और 40 से भी अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वक्ता नियामकीय माहौल, नवाचार का वित्त पोषण या धनराशि की व्यवस्था करने, उद्योग-अकादमिक सहयोग, और नवाचार संबंधी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में देश-विदेश के दवा उद्योगों के प्रमुख सदस्य, अधिकारी, निवेशक और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जॉन हॉपकिन्स इंस्टीट्यूट, आईआईएम अहमदाबाद एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के शोधकर्ता भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
- नयी दिल्ली। सरकार ने करतारपुर साहिब गलियारा को बुधवार से दोबारा खोलने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। करतारपुर गलियारा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब, पाकिस्तान को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है। शाह ने कहा कि यह फैसला गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।उन्होंने ट्वीट किया, “एक बड़ा फैसला जो लाखों सिख श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाएगा, नरेंद्र मोदी सरकार ने कल, 17 नवंबर से करतारपुर साहिब गलियारा को फिर से खोलने का निर्णय किया है।” गृह मंत्री ने कहा, “यह फैसला गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।” गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्र 19 नवंबर को श्री गरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि यह कदम “देश भर में खुशी और उत्साह को और बढ़ा देगा।”
- हादसे में 13 साल की बेटी बची, 7 घंटे बाद मिली बॉडीमहेन्द्रगढ़। हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में रविवार देर रात शादी से लौटते समय एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। इन लोगों की कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में पानी में डूबने के कारण कार में सवार पति-पत्नी और उनके 8 वर्षीय बेटे की मौत हो गई जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी कार से निकलने में कामयाब रही। लड़की ने सड़क पर पहुंचकर लोगों से मदद भी मांगी मगर तीनों को बचाया नहीं जा सका। हादसे के 12 घंटे बाद तीनों की बॉडी पानी से निकाल ली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शाम को तीनों की डेडबॉडी परिवार को सौंप दी।पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी जिले के रामगढ़ गांव में रहने वाले 35 वर्षीय प्रवीण यादव महेन्द्रगढ़ में 'विवेकानंद कोचिंग सेंटरÓ चलाते थे। देवउठनी एकादशी पर रविवार रात को प्रवीण यादव अपनी 32 वर्षीय पत्नी ललिता यादव, 8 साल के बेटे दिव्य यादव और 13 साल की बेटी इशिका यादव के साथ एक शादी में अगिहार गांव गए थे। शादी का फंक्शन खत्म होने के बाद पूरा परिवार रात को ही कार में वापस रामगढ़ गांव के लिए रवाना हो गया। कार प्रवीण यादव चला रहे थे और इशिका उनके साथ अगली सीट पर बैठी थी। उनकी पत्नी ललिता बेटे दिव्य के साथ पिछली सीट पर थीं। रात तकरीबन ढाई बजे जब परिवार जवाहर लाल कैनाल के पुल पर पहुंचा तो अचानक कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी।हादसे के बाद परिवार को बचाने की कोशिश करते हुए प्रवीण यादव ने कार का आगे का शीशा तोड़कर सबसे पहले 13 साल की बेटी इशिका को बाहर निकाला। इशिका के बाद उन्होंने पिछली सीट पर बैठी पत्नी ललिता और बेटे दिव्य को भी बाहर निकालने का प्रयास किया मगर पानी के तेज बहाव के चलते सफल नहीं हो सके और तीनों डूब गए। कार से निकलने के बाद इशिका ने नहर से गुजर रही एक पाइप को पकड़ लिया और उसी के सहारे किनारे तक पहुंची। नहर से निकलने के बाद इशिका बदहवास हालत में सड़क पर पहुंची और लोगों से मदद मांगी मगर देर रात का समय होने के कारण काफी देर तक कोई गाड़ी नहीं रुकी। लगभग आधे घंटे बाद एक गाड़ी रुकी तो इशिका ने उन्हें हादसे की जानकारी देते हुए मदद मांगी। इसके बाद लोगों ने 112 नंबर पर कॉल करके एक्सीडेंट की जानकारी दी और रस्सी वगैरह की मदद से प्रवीण यादव, उनकी पत्नी ललिता यादव व बेटे दिव्य यादव को ढूंढने के प्रयास शुरू किए।सुबह तक नहर में पानी कम हो जाने और 7 घंटे की सर्च के बाद, रविवार सुबह 9 बजे सबसे पहले ललिता यादव की बॉडी बरामद हो गई। दोपहर साढ़े 12 बजे दिव्य यादव की बॉडी घटनास्थल से तकरीबन 150 मीटर आगे मिली। दोपहर 2 बजे प्रवीण यादव का शव भी बरामद हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर तीनों की बॉडी परिवार को सौंप दी।
- नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करना दिसंबर 2021 से सस्ता हो जाएगा। ट्रेन टिकट पर 53 प्रकार की रियायतें फिर से लागू हो जाएंगी। इससे बड़ी आबादी को सीधा फायदा होगा। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, खिलाड़ी, मीडिया और सैनिकों की वीरांगनाओं आदि को अगले माह से सस्ती टिकट मिलने की उम्मीद है। इससे पहले 25 से 75 प्रतिशत टिकट के बेसिक किराए में छूट दी जाती थी जो कोरोना काल के बाद से बंद है।बता दें कि रेल मंत्रालय ट्रेनों से स्पेशल दर्जा हटाकर सुविधाओं को फिर से लागू करेगा। इतना ही नहीं लंबी दूरी की रेल टिकट भी अब यात्रियों को अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम से ही मिलने लगेगी। कोरोना काल में देश की तमाम सुविधाओं पर सीधा असर पड़ा, जिसकी वजह से रेलवे ने भी रेल टिकट पर मिलने वाली रियायत को बंद कर दिया था। पहले कंप्यूटर पर यात्री की उम्र फीड होते ही उसको अपने आप रियायती टिकट मिल जाती थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद रिजर्वेशन कार्यालय में सॉफ्टवेयर में रियायती टिकट पर पाबंदी लगा दी गई थी। करीब पौने दो साल से यात्रियों को स्पेशल दर्जे की ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ती थी।
- रायपुर भागकर पति के साथ आई थी युवती, बड़ी बहन से मिलने के बाद पिता ने वारदात को दिया अंजामभोपाल। भोपाल के पास समसगढ़ के जंगल में रविवार दोपहर महिला और 8 महीने के बच्चे शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि महिला की हत्या उसके ही 55 साल के आरोपी पिता ने की। बेटी की लव मैरिज से नाराज आरोपी पिता ने ऑनर किलिंग की वीभत्स घटना को अंजाम दिया।टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि गला घोंटने से पहले उसने बेटी से कहा- तूने इसीलिए भागकर शादी की थी। तेरे कारण हम समाज में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे। इसके बाद उसने 25 साल की बेटी से दुष्कर्म किया और गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पिता बेटी को मृत पोते का शव दफनाने के बहाने जंगल में ले गया था। घटना दीपावली के दूसरे दिन की है। पुलिस ने आरोपी पिता और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद आरोपी ने बड़ी बेटी को भी हत्या के बारे में बता दिया था।टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि रातीबढ़ पुलिस को रविवार दोपहर समसगढ़ के जंगलों में एक महिला और बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने हुलिए के आधार पर कुछ लोगों को शिनाख्त के लिए बुलाया। इसके बाद महिला की पहचान बिलकिसगंज निवासी 25 साल की युवती के रूप में हुई। टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि इसी आधार पर जब जांच की, तो इस मामले में आरोपी पिता कमल ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी पिता ने बताया कि वह खेती करता है। बेटी ने करीब एक साल पहले समाज से बाहर एक लड़के से लव मैरिज की थी।टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि आरोपी पिता के अनुसार वह रायपुर अपने पति के साथ भाग गई थी। उसके बाद से ही उनकी समाज में बहुत बुराई हो रही थी। वह बेटी से बदला लेने की फिराक में था। दीपावली के दिन रातीबढ़ में रहने वाली बड़ी बेटी ने फोन पर बताया कि छोटी बहन अपने 8 महीने के बच्चे के साथ घर पर आई थी। उसके बेटे की मौत हो गई है। इसके बाद हम घर पहुंचे। मेरे साथ मेरा बेटा भी था। मैंने छोटी बेटी से कहा कि अब शव को रखने का कोई मतलब नहीं है। उसे हम दफना देते हैं। इसके बाद मैं बेटे के साथ बेटी और उसके बेटे को बाइक पर समसगढ़ के जंगल ले आए।टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि आरोपी कमल के अनुसार उसने बेटे को सड़क पर खड़ा कर दिया। वह बेटी और पोते के शव को जंगल के अंदर एक नाले के पास ले गया। वह बहुत गुस्से में था। उसने बेटी से पूछा कि एक बार बता दे कि उसने भागकर शादी क्यों की। बेटी कुछ नहीं बोली। इसके बाद आरोपी पिता ने कहा- तूने इसी के लिए शादी की है... चल मैं भी तुझे यही देता हूं। रेप करने के बाद आरोपी पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों के शव नाले में फेंककर आरोपी पिता और बेटे घर आ गए।टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि मृतका का बच्चा बीमार था। उसे निमोनिया हो गया था। दीपावली की रात उसकी मौत हो गई थी। उसी के अंतिम संस्कार के लिए बड़ी बहन ने पिता और भाई को बुलाया था। बच्चे को दफनाने के बहाने उन्होंने उसकी हत्या की।
- कासगंज। कासगंज में तेज रफ्तार अनियंत्रित प्राइवेट बस ने 6 लोगों को कुचल दिया। लोगों को कुचलने के बाद बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। हादसे में एक पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बस कासगंज से एटा जा रही थी। कासगंज के माल गोदाम चौराहे पर ये घटना हुई है।
-
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 113 करोड़ से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में करीब 60 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। इस बीच, कल कोविड के आठ हजार से अधिक नए रोगियों की पुष्टि हुई है जबकि करीब 12 हजार रोगी स्वस्थ भी हुए। इसी दौरान 197 मरीजों की कोविड से मौत हुई है। देश में 62 करोड 57 लाख से अधिक कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है। कल एक दिन में 11 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।
- औरैया। औरैया में नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के पाता स्टेशन पर जैसे ही मालगाड़ी चलने को हुई वैसे ही कई डिब्बे पटरी से उतर गए और रेल पटरी भी टूट गई। गनीमत रही कि मालगाड़ी पलटी नहीं वरना हादसा हो सकता था। स्टेशन मास्टर नवरतन सिंह की सूचना पर कैरिज एंड वैगन (सीएनडब्ल्यू) की टीम टूंडला रेलवे स्टेशन से पाता पहुंची। मंगलवार की सुबह पाता स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी जैसे चलने लगी वैसे ही कई डिब्बे पटरी से उतर गए औऱ पटरी भी टूट गई। तेज आवाज हुई तो चालक ने ट्रेन रोक दी। लोको पायलट प्रभाकर यादव व सहायक लोको पायलट राम सिंह ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।



















.jpg)




.jpg)

.jpg)
