- Home
- देश
-
नयी दिल्ली । सरकार ने ‘हिट एंड रन' सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की राशि को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हिट एंड रन सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने के लिए एक योजना प्रस्तावित की है। जिसमे सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 रुपये का मुआवजा देने का प्रस्ताव रखा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 के दौरान देश में हुई कुल 4,49,002 सड़क दुर्घटनाओं में 1,51,113 लोगों की मौत हुई थीं। मंत्रालय ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘हिट एंड रन दुर्घटना पीड़ितों के मुआवजे के लिए योजना में बदलाव की जरुरत है। गंभीर चोट के लिए 12,500 रुपये से 50,000 रुपये और मृत्यु के लिए 25,000 रुपये से बढ़ाकर 2,00,000 रुपये। यह योजना 1989 में बनी हर्जाना योजना की जगह लागू की जायेगी।'' सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2019 के दौरान दिल्ली में 'हिट एंड रन' सड़क दुर्घटनाओं में 536 लोग मारे गए और 1,655 लोग घायल हो गए। मंत्रालय ने इस प्रस्तावित योजना के लिए 30 दिनों में हितधारकों से टिप्पणी भी मांगी है।
-
नयी दिल्ली। भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत ‘विक्रांत' का समुद्र में बहुप्रतीक्षित परीक्षण बुधवार को शुरू हो गया। यह देश में निर्मित सबसे बड़ा और विशालकाय युद्धपोत है। विक्रांत को अगले साल अगस्त तक नौसेना में शामिल करने की योजना है और इसके पहले यह एक बड़ी उपलब्धि है। भारतीय नौसेना ने इस अवसर को देश के लिए ‘‘गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक'' दिन बताया और कहा कि इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया है, जिनके पास स्वदेश में डिजाइन करने, निर्माण करने और अत्याधुनिक विमानवाहक पोत तैयार करने की विशिष्ट क्षमता है। विक्रांत का वजन 40,000 टन है और यह पहली बार समुद्र में परीक्षण के लिए तैयार है। गौरतलब है कि इसी नाम के एक जहाज ने 50 साल पहले 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभायी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत ‘‘विक्रांत'' को ‘‘मेक इन इंडिया'' का बेहतरीन नमूना बताया और इसके समुद्री परीक्षण की ‘‘ऐतिहासिक'' उपलब्धि पर नौसेना को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय नौसेना द्वारा डिजाइन किए गए और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित स्वदेशी विमानवाहक जहाज ‘विक्रांत' ने आज अपना पहला समुद्री परीक्षण शुरू किया। यह ‘मेक इन इंडिया' का बेहतरीन नमूना है। भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई।'' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विमानवाहक पोत का निर्माण आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया' पहल की दिशा में राष्ट्र की कोशिश का एक उत्कृष्ट उदाहण है। इस विमानवाहक जहाज को, इसके विमानन परीक्षण पूरे करने के बाद, अगले साल अगस्त तक भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है। इसे करीब 23,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने कहा, ‘‘यह भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक दिन है क्योंकि 1971 के युद्ध में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अपने शानदार पूर्ववर्ती जहाज के 50वें साल में आज यह प्रथम समुद्री परीक्षण के लिए रवाना हुआ।'' उन्होंने कहा कि यह भारत में बना सबसे बड़ा और विशालकाय युद्धपोत है। उन्होंने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया' पहल में यह एक गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक क्षण है।'' यह विमानवाहक जहाज करीब 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है तथा इसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने निर्मित किया है। जून में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विमानवाहक जहाज के निर्माण की समीक्षा की थी। इस जहाज पर 30 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किए जा सकते हैं। युद्धपोत पर मिग-29 के लड़ाकू विमानों और केए-31 हेलीकॉप्टरों का एक बेड़ा होगा। भारत के पास अभी सिर्फ एक विमानवाहक जहाज ‘आईएनएस विक्रमादित्य' है।
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने की चीन की बढ़ती कोशिशों के मद्देनजर अपनी संपूर्ण क्षमता महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने पर जोर दे रही है। हिंद महासागर, देश के रणनीतिक हितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। -
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की निर्यात स्थिति पर कई देशों के मिशन प्रमुखों, केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधियों को छह अगस्त को संबोधित कर सकते हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। देश का निर्यात जुलाई में 47.19 प्रतिशत बढ़कर 35.17 अरब डॉलर हो गया है। निर्यात में वृद्धि का मुख्य कारण पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में मजबूत वृद्धि है। मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय किया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस ऑनलाइन कार्यक्रम में कई देशों के मिशन प्रमुख, केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।'' भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन से निर्यातकों में जोश आएगा और नए उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। -
पुरी। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने बुधवार को कहा कि 16 अगस्त से ओडिशा के पुरी स्थित मंदिर को चरणबद्ध तरीके से दोबारा खोला जाएगा। ‘छत्तीस निजोग' (मंदिर के सेवादारों की सबसे बड़ी संस्था) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘16 अगस्त से 20 अगस्त के बीच पहले पांच दिन में, केवल पुरी के निवासियों को मंदिर के भीतर जाकर दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।'' कुमार ने कहा कि पुरी के बाहर के लोगों को 23 अगस्त से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी क्योंकि शनिवार और रविवार को पुरी शहर बंद रहेगा, इसलिए मंदिर भी बंद रहेगा। - नयी दिल्ली। भारतीय अनुसंधानकर्ताओं ने हाइड्रोजन उत्पादन का नवोन्मेषी तरीका खोजा है जिससे इसका उत्पादन तीन गुना तक बढ़ सकता है और इसके उत्पादन में कम ऊर्जा की भी जरूरत होगी। डीएसटी ने बुधवार को कहा कि इससे कम लागत पर पर्यावरण अनुकूल हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन का रास्ता साफ हो सकता है। हरित और स्थायी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने में हाइड्रोजन ईंधन अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकि पर्यावरण अनुकूल होने के साथ-साथ पारंपरिक गैर नवीनीकरण ईंधन स्रोतों जैसे कोयला और पेट्रोलियम के मुकाबले तीन गुना अधिक ऊर्जा देता है। हाइड्रोजन ईंधन के इस्तेमाल से उप उत्पाद के रूप में पानी निकलता है जो पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है। पृथ्वी के वायुमंडल में हाइड्रोजन की कम मात्रा होने की वजह से बिजली की मदद से पानी के अणुओं को खंडित कर इसका उत्पादन किया जाता है जिसे इलेक्ट्रोलिसिस कहते हैं।इस प्रक्रिया के लिए अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है जबकि हाइड्रोजन उत्पादन की दर कम होती है। इलेक्ट्रालिसिस के दौरान महंगे प्लैटियम और इरिडियम आधारित उत्प्रेरक के इस्तेमाल भी हाइड्रोजन ईंधन के वाणिज्यिक आधार पर उत्पादन को हतोत्साहित करता है। विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग ने बयान में कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई के अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने सी सुब्रमण्यम के नेतृत्व में उपरोक्त सभी चुनौतियों के समाधान के लिए नवोन्मेषी तरीके के साथ सामने आई है। बयान के मुताबिक इसमें जल के विद्युत अपघटन (इलेक्ट्रोलिसिस) के लिए बाह्य चुबंकीय क्षेत्र शामिल होता है। पुरानी पद्धति में एक मिलीलीटर हाइड्रोजन गैस का उत्पादन करने में जितनी ऊर्जा की जरूरत होती है उससे 19 प्रतिशत कम ऊर्जा में तीन मिलीलीटर हाइड्रोजन का उत्पादन नए तरीके से किया जा सकता है। यह सफलता उत्प्रेक स्थल पर विद्युत और चुंबकीय क्षेत्र में तारतम्यता स्थापित कर हासिल की जा सकती है। बयान में कहा कि इस तरीके से मौजूदा इलेक्ट्रोलाइस्ड (पानी को ऑक्सीजन और हाइड्रोजन में खंडित करने के लिए विद्युत का इस्तेमाल करता है) के डिजाइन में बिना बदलाव किया बाह्य चुंबक को जोड़ा जा सकता है, हाइड्रोजन उत्पादन की कुशलता बढ़ सकती है। बयान में कहा गया कि हाइड्रोजन उत्पादन के इस सिद्धांत को प्रदर्शित करने वाले अनुसंधान पत्र को एसीएस सस्टेनेबल केमिस्ट्री ऐंड इंजीनियरिंग में प्रकाशित किया गया है। डीएसटी ने कहा कि यह ऐसी प्रणाली है जिसमें बाहरी चुबंकीय क्षेत्र की निरंतर जरूरत नहीं होती और लंबे समय तक चुंबकीय क्षेत्र बना रहता हैं। इसके लिए जरूरी चुंबकीय क्षेत्र फ्रीज के चुंबक जितनी क्षमता वाला चुंबक भी मुहैया करा सकता है। इस नयी पद्धति से 10 मिनट के लिए स्थापित बाह्य चुंबकीय क्षेत्र 45 मिनट तक उच्च हाइड्रोजन उत्पादन स्तर के लिए पर्याप्त है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बुधवार को यहां निजी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं में लोगों में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच का अधिकतम शुल्क 500 रुपये तय कर दिया। संबंधित सरकारी आदेश के अनुसार अब रैपिड एंटीजन जांच के लिए 300 रुपये देने होंगे।दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक घर बुलाकर नमूना देने और जांच कराने पर अधिकतम 700 रुपये का शुल्क लिया जा सकेगा। पहले यह 1200 रूपये था। सरकारी केंद्रों एवं अस्पतालों में आरटी-पीसीआर एवं रैपिड एंटीजन परीक्षण मुफ्त किये जाते हैं। पिछले साल नवंबर में सरकार ने यहां निजी अस्पतालों में आरटी-पीसीआर पद्धति से कोविड-19 जांच करवाने के लिए अधिकतम शुल्क 800 रुपये तय किया था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्तपालों एवं प्रयोगशालाओं को 24 घंटे के अंदर प्रमुख स्थान पर संशोधित दर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है। उसने उनसे 24 घंटे के अंदर नमूनों की जांच करने, उसकी रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति एवं आईसीएमआर की पोर्टल पर उसे डालने को भी कहा है। मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 के 50 मामले सामने आये थे और चार मरीजों ने जान गंवायी थी। फिलहाल यहां संक्रमण दर 0.08 फीसद है। राष्ट्रीय राजधानी में अबतक कोविड-19 के 14,36,451मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 14,10,874 मरीज संक्रमणमुक्त हो गये जबकि 25,058 की जान चली गयी।--
- चेन्नई। तमिलनाडु में एम के स्टालिन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों को पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का संकल्प लिया, जो कि मेडिकल प्रवेश में दिए जाने वाले मौजूदा लाभ के समान है। के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली पिछली अन्नाद्रमुक सरकार ने पिछले साल ऐसे स्कूलों के छात्रों के लिए स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 7.5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया था। कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों का विवरण देते हुए एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सत्तारूढ़ द्रमुक का पहला बजट 13 अगस्त को पेश किया जाएगा, वहीं अप्रैल के चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र में पार्टी द्वारा किये गए वादे के अनुरूप एक अलग कृषि बजट भी विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस बीच, एक अलग आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 13 अगस्त को विधानसभा की बैठक बुलाई है और उस दिन बजट पेश किया जाएगा।
- खंडवा (मप्र)। किशोर प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बुधवार को प्रख्यात पाश्र्व गायक व हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित पुश्तैनी मकान को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग की है।गायक के प्रशंसक श्री जैन ने कहा कि किशोर दा अपने आप में भारत रत्न हैं। किशोर कुमार की 92वीं जयंती पर यहां इंदौर रोड स्थित उनके समाधिस्थल पर बुधवार की सुबह लोगों का जमघट लगा। जहां संगीत प्रेमियों, राजनीतिज्ञों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें उनकी पसंदीदा दूध एवं जलेबी का भोग लगाया। महान गायक किशोर कुमार का जन्म चार अगस्त 1929 को खंडवा में हुआ था। खंडवा के जिलाधिकारी अनय द्विवेदी ने किशोर कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी उनकी समाधि पर पुष्प चढ़ाने के बाद किशोर कुमार का गीत गाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
- जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के रास थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तालाब में नहाने उतरे दो सगे भाईयों सहित चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रास गांव में बने तालाब में दो सगे भाईयों सहित चार बच्चे नहाने के लिये उतरे थे और एक दूसरे को बचाने के चक्क्र में चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान दो सगे भाईयों जगदीश मेघवाल (12), अजय मेघवाल (10) और अजान (16) तथा आसिफ (10) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और इस संबंध में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।-file photo
- अगरतला। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने त्रिपुरा के खोवाई जिले में कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। एक दिन पहले राज्य के उग्रवादी संगठन 'नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा' (एनएलएफटी) द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में अर्धसैनिक बल के दो जवान शहीद हो गए थे।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवान की पहचान राजस्थान के जोधपुर के निवासी बाबूराम चौधरी के तौर पर हुई है, जो बीएसएफ की 80वीं बटालियन में तैनात था। अधिकारी ने कहा, '' घटना के वक्त बाबूराम अपने तीन साथियों के साथ पहरमुरा सीमा चौकी पर तैनात था। उनके साथियों के मुताबिक, बाबूराम ने सुबह करीब पांच बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। इस संबंध में खोवाई थाने में मामला दर्ज किया गया है।''
- चेन्नइ। तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन गेम रमी और पोकर पर प्रतिबंध लगाने के लिए जल्द ही कानून बनाएगी। मंत्री के बयान से पहले मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु गेमिंग एवं पुलिस कानून (संशोधन) अधिनियम 2021 के भाग दो को असंवैधानिक घोषित कर दिया, जो साइबरस्पेस में सट्टेबाजी या दांव लगाने वाले खेलों को प्रतिबंधित करता है। अदालत ने संशोधन को खारिज कर दिया। मंत्री ने कहा कि अदालत ने राज्य को बिना किसी कमी के एक और कानून पारित करने की स्वतंत्रता दी है। रघुपति ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को ही निर्देश दिया था कि ऐसे ऑनलाइन गेम पर बिना किसी देरी के प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाए। मंत्री ने कहा, "मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप जल्द ही ऑनलाइन रमी और इसी तरह के खेलों पर प्रतिबंध लगाने का कानून बनाया जाएगा।
- पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में एक दुखद घटना सामने आई है। अरनाला सागरी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजू माने के अनुसार बेटियों ने कोविड-19 जांच के डर से बुजुर्ग पिता का शव तीन दिन तक घर में रखा। इस दौरान एक बेटी ने खुदकुशी कर ली, जबकि अपनी जान देने का प्रयास करने वाली दूसरी बेटी को बचा लिया गया।श्री माने के अनुसार बेटियों को डर था कि पिता की मौत के बाद उनकी जांच की जाएगी और संक्रमित मिलने पर उन्हें पृथक-वास में रखा जाएगा। अरनाला सागरी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजू माने ने कहा कि सेवानिवृत राशन अधिकारी हरिदास सहरकर का शव बुधवार को विरार के गोकुल कस्बे में उनके घर से मिला। अधिकारी ने बताया कि मामला तब सामने आया जब सहरकर की छोटी बेटी स्वप्नाली (36) ने नवापुर में समुद्र में छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया। उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि सहरकर की रविवार को घर पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार ने इस डर से उनके शव को घर पर रख दिया कि वे कोविड-19 की चपेट में न आ जाएं और फिर पृथकवास में रहना पड़े। उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति की बड़ी बेटी विद्या (40) ने नवापुर में समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली और उसका शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया, जबकि छोटी बेटी ने उसी तरह आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस शुरू में आत्महत्या के प्रयास के मामले की जांच कर रही थी और अब दुर्घटनावश मौत के दो मामले दर्ज किए हैं।
- भुवनेश्वर। ओडि़शा के गंजाम जिले में बुधवार को एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी को कथित रूप से आग लगा दी । पुलिस ने बताया कि जिले में छत्तरपुर के साना अज्र्यापल्ली में जी अर्रेम्मा दिहाड़ी श्रमिक के तौर पर जब काम पर जा रही थी तब उसके पति आरोपी जी. मुकुडू ने कथित रूप से उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार महिला करीब 50 फीसद जल गयी और उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकुडू अपनी पत्नी की हत्या करने की मंशा से अपने घर से करीब 200 मीटर दूर सड़क पर उसके आने का इंतजार कर रहा था। उससे किसी बात पर विवाद होने पर उसकी पत्नी उसी गांव में पिछले कुछ समय से अपने पिता के घर रह रही थी। पुलिस ने बताया कि इस घटना की वजह सघन जांच के बाद ही सामने आयेगी लेकिन प्राथमिक जांच से सामने आया है कि पारिवारिक विवाद इस घटना का कारण था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी पत्नी को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दंपति के तीन बच्चे हैं। छतरपुर के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी गौतम किसान ने कहा, ''हमने पहले ही अस्पताल में महिला का बयान दर्ज कर लिया है। अब हमारी प्राथमिकता महिला की जान बचाना है। हम विस्तृत जांच शुरू करेंगे।
- नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण योजना के तहत हो रहा है और उम्मीद है कि वर्ष 2023 के अंत तक मंदिर को श्रद्धालुओं के 'दर्शन' के लिए खोल दिया जाएगा। यह जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट में मौजूद सूत्रों ने बुधवार को दी। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पूरा मंदिर परिसर वर्ष 2025 तक तैयार हो पाएगा। वृहद परियोजना की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर तीन मंजिला होगा जिसमें पांच मंडप होंगे। माना जाता है कि भगवान राम का जन्म उसी स्थान पर हुआ था। मंदिर की लंबाई 360 फुट, चौड़ाई 235 फुट और प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फुट होगी। मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति योजना के तहत हो रही है और अनुमान है कि वर्ष 2023 के अंत तक भक्त मंदिर में भगवान राम लला के दर्शन कर सकेंगे।'' मंदिर के भूतल पर 160 खंभे, पहले तल पर 132 खंभे और दूसरे तल पर 74 खंभे होंगे। मंदिर के गर्भगृह पर बनने वाले शिखर की ऊंचाई जमीन से 161 फंट होगी जिसे राजस्थान से लाए गए पत्थरों और संगमरमर से बनाया जाएगा।
- जम्मू,। डोगरी भाषा की पहली आधुनिक कवियित्री और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पद्मा सचदेव का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के एक अधिकारी ने यहां जानकारी दी। वे 81 वर्ष की थीं। उन्हें बीमार होने के बाद मंगलवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पद्मा सचदेव का जन्म जम्मू के पुरमंडल इलाके में संस्कृत के विद्वान प्रोफेसर जय देव बादु के घर में 1940 में हुआ था। उन्होंने डोगरी और हिंदी में कई किताबें लिखीं और उनके कविता संग्रहों में 'मेरी कविता, मेरे गीतÓ ने 1971 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार दिलाया। उन्हें 2001 में देश का चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया और मध्य प्रदेश सरकार ने 2007-08 में कविता के लिए कबीर सम्मान दिया। पद्मा सचदेव ने 1973 में आयी हिंदी फिल्म ''प्रेम पर्बतÓÓ के लिए मेरा छोटा सा घर बार गीत भी लिखा। उन्होंने 1978 में आयी हिंदी फिल्म आंखों देखी के लिए भी दो गीत लिखे। जिसमें मोहम्मद रफी और सुलक्षणा पंडित द्वारा गाया मशहूर गीत सोना रे, तुझे कैसे मिलूं, भी शामिल है।उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो,जम्मू और मुंबई में काम किया और गायक सुरिंदर सिंह से शादी करने के बाद नयी दिल्ली तथा मुंबई को अपना घर बना लिया।
- नयी दिल्ली। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पूर्वी लद्दाख में उमलिंगला दर्रे पर 19,300 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर वाहन योग्य सड़क का निर्माण किया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बीआरओ ने उमलिंगला दर्रे पर 52 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया है। इस सड़क ने बोलिविया में 8,953 फुट की ऊंचाई पर बनी सड़क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बयान में कहा गया है कि उमलिंगला दर्रे की यह सड़क पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है। यह स्थानीय आबादी के लिए एक वरदान साबित होगी क्योंकि यह लेह से चिसुमले और डेमचोक को जोड़ने वाला एक सीधा वैकल्पिक मार्ग है। इससे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
- जयपुर। राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है और इससे संबंधित हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी । प्रदेश में 100 से अधिक गांवों से सड़क सम्पर्क टूट गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।अधिकारी ने बताया कि बारिश जनित हादसे में बूंदी के केशोरायपाटन में दीवार गिरने से मकान ढहने पर हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि करोली जिले में चंबल नदी के निचले इलाके में फंसे 67 लोगों को एसडीआरएफ की टीमों ने बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कोटा और बारां जिलों में भी बचाव अभियान चलाया गया और कई अन्य लोगों को बुधवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया जबकि टोंक में मंगलवार को पानी के तेज बहाव में बह गए एक व्यक्ति का शव बुधवार को पाया गया।उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा कोटा मण्डल के कोटा-सवाईमाधोपुर रेलखण्ड के मध्य बारिश से रेललाईन पर पानी भरने के कारण तीन रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तित कर दिया है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ''कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाड़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गये हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीमें मदद कार्य कर रही हैं। सेना से भी संपर्क किया गया है एवं जरूरत पडऩे पर उसकी मदद ली जाएगी।'' उन्होंने बुधवार को ट्वीट के जरिये कहा, ''धौलपुर में भी चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है एवं भरतपुर में अधिक बारिश के कारण के कुछ इलाकों में भी बाढ़ के हालात बन सकते हैं। भरतपुर एवं धौलपुर में भी प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। आमजन से अपील है कि सावधानी बरतें एवं परेशानी होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।''बूंदी में बुधवार दोपहर एक मकान के ढह जाने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया और हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया । उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। एसडीआरएफ कमांडेंट पंकज चौधरी ने बताया कि करौली के मंडरायल में चंबल नदी के बहाव में फंसे 67 व्यक्तियों (24 पुरूष, 21 महिलाएं और 21 बच्चों) को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि कोटा के इटावा गांव में एक खेत में बने एक घर में फंसे 4 पुरूष और 2 महिलाओं को बचा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसी तरह बारां के अमरोली गांव में भैसासुर नदी के बहाव क्षेत्र में तीन गर्भवती महिलाएं फंस गई और उन्हें भी सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
- नई दिल्ली । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला में तीन छात्रों को 45 लाख रुपये के वार्षिक वेतन पैकेज के साथ नौकरी मिली है, जबकि नौ को इस साल प्लेसमेंट अभियान में 43 लाख रुपये प्रतिवर्ष की पेशकश की गई है।यह जानकारी अधिकारियों ने दी। हालांकि, संस्थान ने नीति के अनुसार उच्च पैकेज प्राप्त करने वाले छात्रों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। एनआईटी राउरकेला के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट केंद्र के प्रमुख उमेश सी पाती ने कहा, ''इस साल, प्लेसमेंट अभियान एक कठिन कार्य था। महामारी के बावजूद, तीन छात्रों को 45 लाख रुपये का वार्षिक वेतन पैकेज मिला है जो अब तक का सबसे अधिक है, जबकि नौ को 43 लाख रुपये प्रतिवर्ष की पेशकश की गई है।'' 84 कंपनियों ने 253 छात्रों को 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक की पेशकश की है। कुल 211 अन्य छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट, बार्कलेज, बजाज ऑटो, सिटी बैंक और क्वालकॉम जैसी वैश्विक बड़ी कंपनियों से प्रतिष्ठित इंटर्नशिप पेशकश मिली है।
- नई दिल्ली। झारखंड के धनबाद में एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश को ऑटो से कुचलकर मार डालने के मामले में बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एफआईआर दर्ज कर ली। झारखंड सरकार ने गत शनिवार को जज की कथित हत्या मामले में सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी।झारखंड के धनबाद जिले में तैनात अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की बुधवार को एक वाहन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जज की हत्या के मामले में धनबाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल ऑटो को भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपी की पहचान लखन कुमार वर्मा और राहुल वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।जज को कुचलकर मारने का यह मामला बेहद गंभीर माना गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में चिंता जताई है। झारखंड हाईकोर्ट ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुनवाई की। हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट में डीजीपी ने कहा कि मामले को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है। वहीं, हाईकोर्ट ने साफ कर दिया कि संतोषजनक जांच नहीं होने पर केस सीबीआई को ट्रांफसर किया जाएगा। इसके बाद राज्य सरकार ने सीबीआई से जांच का फैसला कर लिया था।
- मुंबई। नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल में मुंबई की पहली जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला शहर को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक अतिरिक्त लाभ प्रदान करेगी क्योंकि नयी सुविधा कम समय में बड़ी संख्या में नमूनों का विश्लेषण कर सकती है और उत्परिवर्ती (म्यूटेंट) की पहचान भी कर सकती है। यह हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी। अस्पताल ने बुधवार को यह बात कही। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डिजिटल माध्यम से प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।वहीं, बच्चों में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) के लिए स्पिनरजा थेरेपी भी टीएन मेडिकल कॉलेज ऐंड बीवाईएल नायर चैरिटेबल अस्पताल में शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने डिजिटल माध्यम से आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि 100 साल पहले स्पेनिश फ्लू महामारी के दौरान स्थापित किया गया नायर अस्पताल एक दूसरी सदी के लिए जनता के स्वास्थ्य के देखभाल की तैयारी कर रहा है। उन्होंने राज्य सरकार या मुंबई नगर निगम की मदद के बिना नयी सुविधाओं की स्थापना के लिए अस्पताल की सराहना की।मुख्यमंत्री ने कहा, 'अस्पताल 100 साल पहले समाजसेवियों के सहयोग से स्थापित किया गया था और आज भी दानदाता आगे आए हैं। यह परंपरा है।' चार सितंबर, 1921 को स्थापित नायर अस्पताल सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न चिकित्सा व संबद्ध शाखाओं में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करता है।अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'इस संस्थान ने समाज को ऐसे चिकित्सा दिग्गज प्रदान किए हैं, जिन्होंने दशकों से निस्वार्थ स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं और हम इस गौरवशाली संस्कृति व परंपरा को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए जारी रखने को लेकर तत्पर हैं।' अगली पीढ़ी के जीनोम अनुक्रमण (एनजीएस) रोगजनकों के लक्षणों के वर्णन की एक विधि है। इस तकनीक का उपयोग आरएनए या डीएनए के पूरे जीनोम या लक्षित क्षेत्रों में न्यूक्लियोटाइड के क्रम को निर्धारित करने के लिए किया जाता है, जो वायरस के दो उपभेदों के बीच अंतर को समझने में मदद करता है, जिससे म्यूटेंट की पहचान होती है।
-
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। उन्हेल की इंगोरिया चौपाटी पर एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। सभी चादर और कंबल का कारोबार करते थे। हादसे के वक्त वे देवास जिले के सतवास से नीमच जा रहे थे।
उन्हेल थाने के टीआई डीआर जोगावत ने बताया कि कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो दो लोग दम तोड़ चुके थे। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। हादसे में कार ड्राइवर कैलाश पिता लक्ष्मीनारायण, राहुल पुत्र किशनलाल, कुकाराम पुत्र बग्गाजी, लालाराम पुत्र शंकरलाल की मौत हुई है। ये सभी नीमच जिले के आलोरी गरबाडा के रहने वाले हैं। -
सागर। सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरा के पास मंगलवार रात कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार तीन युवकों को मौत हो गई। वहीं 6 युवकों को मामूली चोटें आई हैं। मृतक रहली क्षेत्र के रहने वाले थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि खमरिया निवासी योगेंद्र सिंह ठाकुर, रहली वार्ड नंबर 9 निवासी अर्पित ठाकुर और रहली पंढ़लपुर वार्ड नंबर 9 निवासी शुभम साहू अपने दोस्तों के साथ महाकाल के दर्शन करने गए थे। मंगलवार को सभी 9 दोस्त कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सागर-राहतगढ़ मार्ग पर सिहोरा के पास ट्रक से कार से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि योगेंद्र, अर्पित और शुभम की मौत हो गई। बुधवार सुबह तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं कार सवार इशांत तिवारी, सूर्या वर्मा, अनुज मुदगल, अंशुल ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, मोहित चौबे को मामूली चोटें आई हैं। सभी दोस्तों ने हादसे के कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर ग्रुप फोटो पोस्ट किया था।
-
कौशांबी। कौशांबी में जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। तीन की हालत अभी गंभीर है। दो बच्चों ने खाना नहीं खाया था, इसलिए वह सुरक्षित बच गए। अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि आटे में ही जहरीला पदार्थ मिला था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि ये फूड पॉइजनिंग का केस हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ श्यामकांत ने बताया किचक पिनहा गांव के रहने वाले भैयालाल पेशे से किसान हैं। मंगलवार की रात परिवार के 6 सदस्यों ने एक साथ खाना खाया। इसमें भैयालाल, पत्नी शिवकली (65), बेटा कंधई (35), बहू सीमा (30), पोता डीएम (5), बेटी सरिता (22) शामिल हैं। जबकि दो बच्चों मोहिनी और मोहित ने खाना नहीं खाया। खाना खाने वाले लोग जब सुबह नहीं उठे तो आस-पास के लोग परेशान हो गए। पड़ोसियों ने उन्हें घर में बेसुध देखा। सभी को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पोते डीएम (5), बहू सीमा (30) और शिवकली की मौत हो गई है। जबकि भैयालाल, सरिता और कंधई की हालत गंभीर है।
फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है। सीओ श्यामकांत ने बताया कि प्राथमिक जांच में परिवार द्वारा जहरीला भोजन खाने की बात सामने आई है। भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। घटना का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ होगा। परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। -
लखनऊ/श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश में आगामी पांच अगस्त, बृहस्पतिवार को ' अन्न महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत राज्य की कुछ चुनिंदा उचित दर दुकानों पर मौजूद लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। इस दिन राज्य की सभी उचित दर की दुकानों पर प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। 'अन्न महोत्सव' आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में देवीपाटन मंडल का दौरा किया और श्रावस्ती में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि ''केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हर गरीब तक पहुंचे, इस मकसद से पांच अगस्त को प्रदेश सरकार 'अन्न उत्सव' के रूप में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है जिसमें प्रदेश के करीब 80 लाख से एक करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री का मार्ग दर्शन मिलेगा। '' उन्होंने कहा कि प्रदेश की 80 हजार उचित दर की दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को दुकान से राशन ले जाने के अच्छे टिकाऊ बैग दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को देवीपाटन मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इस बड़े आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गयी है। इस आयोजन के लिए जिलों में नोडल अधिकारी बनाए गए उच्चाधिकारियों को कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं। लखनऊ में समीक्षा बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उनके अनुसार उक्त योजना का लाभ प्रत्येक वास्तविक लाभार्थी को प्राप्त हो, इसके दृष्टिगत इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी नोडल अधिकारी अपने लिए आवंटित जिलों में चार अगस्त को पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और उनकी देखरेख में ही कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। उनके अनुसार सभी नोडल अधिकारी पांच अगस्त को कार्यक्रम के समापन के बाद ही जिलों से प्रस्थान करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री के उद्बोधन के सजीव प्रसारण के लिए उचित दर दुकानों पर टेलीविजन सेट स्थापित किये जाएंगे। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने पिछले बृहस्पतिवार को बताया था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी पांच अगस्त से राशन वितरण शुरू किया जाएगा और इसी दिन ‘अन्न महोत्सव‘ का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस सिलसिले में वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, हमीरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, शाहजहांपुर, कौशांबी, आगरा और बहराइच की चयनित उचित दर दुकानों पर उपस्थित लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। अपर आयुक्त ने बताया कि ‘अन्न महोत्सव‘ के दिन प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, जिनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी होंगे, जो प्रथम बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त कर रहे हैं।
-
जोधपुर। गरीब दामाद का रहन-सहन अमीर सास को पसंद नहीं था। दामाद की गरीबी उसे असहज कर देती थी, इसलिए आरोपी महिला ने सुपारी देकर अपने दामाद को मरवा दिया। जोधपुर में 1 अगस्त को अंगनवा रोड नारायण पैलेस के आगे अज्ञात व्यक्ति की प्लास्टिक के कट्टे में बंद लाश मिली थी। लाश के सिर व चेहरे को पूरी तरह नष्ट किया हुआ था। जोधपुर पुलिस ने 3 दिन में इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी महिला मरने वाले युवक की सास है। पुलिस जांच में मृतक की पहचान मग जी की घाटी निवासी विनोद ओड के रूप में हुई।
थानाधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि विनोद की सास आरोपी ग्यारसी देवी ने विनोद की हत्या की साजिश रची। अपने पड़ोस में रह रहे 36 वर्षीय आरोपी जब्बर और आरोपी धनराज को 5 लाख की सुपारी दी।
थानाधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि 31 जुलाई की रात मृतक अपनी पत्नी से मिलकर ससुराल से निकला था। आरोपी जब्बर व धनराज उसे मिल गए। आरोपी जब्बर सिलाई की दुकान चलाता है। वह मृतक विनोद को अपनी दुकान में ले गया, जहां उसे शराब पिलाई गई। जब उसे नशा ज्यादा हो गया तो मारपीट की गई और पेंचकस से लगातार वार किए। इतने पर भी उसकी जान नहीं निकली तो रस्सी से गला घोंटकर विनोद को मार दिया। इसके बाद प्लास्टिक के कट्टे में डालकर शव को झाडिय़ों में फेंक दिया। एक और आरोपी धनराज टैक्सी चलाता है। उसी की टैक्सी में शव को ले जाकर झाडिय़ों में फेंका गया।
मंडोर थाना अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मृतक विनोद ने चार साल पहले आरोपी ग्यारसी देवी की इकलौती बेटी से प्रेम विवाह किया था। ग्यारसी देवी के पति का निधन हो चुका है। आरोपी ग्यारसी देवी को अच्छी पेंशन मिलती है। दुकानों का किराया भी आता है। दामाद मजदूरी का काम करता था। ऐसे में उसके निम्न रहन सहन से आरोपी सास नाखुश थी। बेटी के गर्भवती होकर पीहर आने के बाद वह दामाद से पीछा छुड़ाना चाहती थी।
मंडोर थाना अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 1 अगस्त को हुए इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी ग्यारसी देवी और अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ जारी है।
--


























.jpg)
