- Home
- देश
-
श्रीनगर। डल झील के किनारे स्थित एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में शनिवार को छह दिवसीय उत्सव की शुरुआत हुयी और इस दौरान रैपर बादशाह सहित कई प्रसिद्ध गायकों ने अपने गानों से दर्शकों का मन मोह लिया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की मौजूदगी में ट्यूलिप उत्सव का उद्घाटन किया। ट्यूलिप गार्डन को दो साल बाद पिछले महीने आम लोगों के लिए खोला गया था। कार्यक्रम के पहले दिन स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैकड़ों पर्यटक बाग में आए और पर्यटन एवं फूलों की खेती से संबंधित (फ्लोरीकल्चर) विभागों द्वारा आयोजित उत्सव का हिस्सा बने। तीस हेक्टेयर में फैले बाग में 62 किस्मों के करीब 15 लाख फूल खिल रहे हैं और दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश के स्थानीय गायकों सहित कई कलाकारों ने अपने कार्यक्रम पेश किए लेकिन गायक बादशाह के गानों में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने अपना मशहूर गीत "अभी तो पार्टी शुरु हुई है" भी गाया जिसका पर दर्शकों ने उत्साह के साथ आनंद लिया।
-
जयपुर ।राजस्थान के निंबाहेड़ा शहर में नकाबपोश लुटेरों ने शनिवार को एक निजी बैंक से 40 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस के अनुसार यह लूट चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में एक्सिस बैंक की शाखा में हुई। पांच नकाबपोश लुटेरे बैंक में घुसे और कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर धमकाकर राशि लूटकर ले गए। चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा,‘‘ लगभग 40 लाख रुपये की लूट हुई है। राशि इससे अधिक भी हो सकती है। बैंक द्वारा सत्यापन के बाद ही सही राशि का पता चल सकेगा।' उन्होंने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। लुटेरों को रोकने की कोशिश करने वाले बैंक के एक कर्मचारी पर उन्होंने हमला भी किया। - गोरखपुर (उप्र)। गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात हमलावरों ने कथित रूप से सोते हुए युवक पर तेल डालकर आग लगा दी। इस घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात को 22 वर्षीय राकेश चौरसिया अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ अपने घर के बरामदे में सो रहा था, तभी करीब एक बजे कुछ अज्ञात बदमाश आए और उस पर तेल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने शुक्रवार को चौरसिया को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा की लिखित शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि राकेश पुलिस और भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था और 21 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी। उसके बड़े भाई बीएसएफ में हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान ठोस नहीं हैं और कई बातें झूठी लग रही हैं।
- जम्मू । भारतीय सेना के जवान नाइक वेलू पी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4,300 किलोमीटर लंबी दूरी की दौड़ शुरू की है। वेलू अपना 30वां जन्मदिन बेहद यादगार बनाने के कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा दौड़कर पूरी करने के लिए निकल चुके हैं और उनका मकसद इस दौड़ के साथ अपना नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल करने का है। वह 50 दिन के भीतर 4,300 किमी की दूरी तय करेंगे। पिछले साल जून में वेलू पहले ऐसे भारतीय अल्ट्रा-रनर बने थे जिन्होंने 1,600 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 17 दिन में तय की थी। उनकी यह उपलब्धि एशियाई रिकॉर्ड में शामिल होने की प्रक्रिया में है। अल्ट्रा-रनर उसे कहा जाता है, जो पारंपरिक मैराथन से ज्यादा किलोमीटर की दूरी दौड़ते हैं। उधमपुर में सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव नवनीत ने बताया, ‘‘वेलू कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच 4,300 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 50 दिन में पूरा करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि वेलू ने यह बड़ी यात्रा शुक्रवार को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल से शुरू की।उनका जन्मदिन 21 अप्रैल को है। यहां शुरुआती पांच किलोमीटर तक उनका जोश बढ़ाने के लिए लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर उनके साथ दौड़ लगाई। लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा, ‘‘कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस बड़ी दूरी को सिर्फ 50 दिनों में तय करने के लिए वेलू रोजाना 70-100 किलोमीटर तक दौड़ेंगे और कई बड़े राज्यों, शहरों और कस्बों से होकर गुजरेंगे।'
- बरेली (उप्र)। बरेली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री का बैग लूटने में असफल तीन लुटेरों ने यात्री को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया। पुलिस लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। बरेली राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मोतिहारी (बिहार) निवासी विश्वजीत कुमार ट्रेन से मोतिहारी से बरेली आया और वह प्लेटफार्म संख्या-दो पर बेंच पर बैठा था। उन्होंने बताया कि शनिवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे के आसपास तीन लड़के आए और जबरन विश्वजीत कुमार का बैग छीनने का प्रयास किया। तीनों बदमाशों और विश्वजीत में हाथापाई भी हुई। हालांकि, लुटेरे विश्वजीत कुमार का बैग नहीं छीन पाए। लूट में असफल लुटेरों ने विश्वजीत के पेट और पीठ में चाकुओं से वार किया। शोर मचाने पर तीनों लुटेरे भाग गए। कुमार के अनुसार, पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल विश्वजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- भुवनेश्वर । कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के मद्देनजर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने शनिवार को नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की। एसओपी के अनुसार 12 वीं शताब्दी का यह मंदिर आम लोगों के लिए रविवार को बंद रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि एसओपी के अनुसार श्रद्धालु सोमवार से शनिवार तक मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे और हर रविवार को मंदिर परिसर की व्यापक साफ-सफाई की जाएगी। एसजेटीए प्रमुख कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में सभी पक्षों के साथ एक बैठक हुयी जिसमें एसओपी में निर्धारित दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कुमार ने कहा, ‘‘इस बात पर चर्चा की गयी कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर एसओपी में बदलाव के लिए कई सुझाव मिले हैं।'' उन्होंने कहा कि 23 मार्च को पुजारियों के प्रमुख निकाय छतीसा निजोग मे भी इस विषय पर चर्चा की गयी थी। नयी एसओपी के अनुसार, रविवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिन मंदिर खुले रहेंगे। इसमें कोविड संबंधी उचित व्यवहार सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर रोक के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
- फतेहपुर (उप्र)। फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज स्थित एक लॉज के कमरे में दो दिन से ठहरे प्रयागराज के एक व्यक्ति ने शनिवार दोपहर को कथित रूप से पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फतेहपुर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्वालागंज मोहल्ले की एक लॉज के कमरा संख्या-10 में एक अप्रैल से ठहरे मनोज कुमार अग्रवाल (50) का शव शनिवार दोपहर पंखे से लटकता पाया गया। वह प्रयागराज के हिम्मतनगर के रहने वाले थे। सिंह ने बताया कि लॉज के कर्मचारी ने आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुलने के बाद पुलिस को सूचना दी।उन्होंने बताया कि अग्रवाल के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनको सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अग्रवाल के परिजनों से अब तक आत्महत्या की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच की जा रही है।
- मुंबई । मुंबई हवाईअड्डे ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर एक अप्रैल से तुरंत जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस बारे में चेतावनी जारी की थी। डीजीसीए ने अपनी नियमित जांच में पाया था कि कुछ हवाईअड्डों पर यात्रियों द्वारा अनिवार्य कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है। डीजीसीए ने हवाईअड्डों को इस बारे में कड़ी कार्रवाई करने की सलाह दी थी। नियामक ने कहा था कि हवाईअड्डा परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (सीएसएमआईए) ने बयान में कहा कि डीजीसीए के निर्देशानुसार एक अप्रैल से कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि यदि कोई यात्री कोविड सुरक्षा नियमों मसलन मुंह और नाक को ढंकने वाला मास्क नहीं पहनता है और सामाजिक दूरी दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करता है, तो उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। पिछले साल मई में घरेलू उड़ानें शुरू करने की अपनी मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत सीएसएमआईए ने हवाईअड्डे पर सुरक्षा व्यवहार के बारे में दिशानिर्देशों को लागू किया है। इसके अलावा हवाईअड्डे की पीए प्रणाली के जरिये भी नियमित घोषणा की जाती है। साथ ही मार्शल भी यात्रियों को सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने को प्रोत्साहित करते हैं।-File photo
- नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने शैक्षणिक वर्ष-2021-22 के लिए नवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में कोई कटौती नहीं करने का फैसला किया है। बोर्ड ने नया पाठ्यक्रम जारी किया है जिसमें पिछले शैक्षणिक वर्ष में हटाये गये अध्यायों और विषयों को अगामी शैक्षणिक सत्र- 2021-22 में बहाल कर दिया गया है।पिछले वर्ष सीबीएसई ने अपने पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाते हुए साल-2020-21 के लिए नवीं से बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में तीस प्रतिशत कटौती कर दी थी। कोविड-19 महामारी को देखते हुए छात्रों का बोझ कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया था। जिन छात्रों के पाठ्यक्रम में कटौती की गई वे इस साल मई जून में परीक्षा देंगे।
- नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को आज नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान--एम्स की गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू से विशेष कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया। उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की दिन-रात निगरानी कर रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में राष्ट्रपति कोविंद की हृदय की सफल बॉयपास सर्जरी की गई। ऑपरेशन के बाद राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए देश-विदेश से नागरिकों के जो संदेश मिले हैं उनसे वे अभिभूत हैं।
-
नई दिल्ली। प्यार की न तो कोई सीमा होती है और न ही उम्र, ऐसा आपने फिल्मों में देखा होगा या किताबों में पढ़ा होगा। ये सिर्फ कहने वाली बात नहीं है, बल्कि सच है। अगर आपको हमारी बात पर भरोसा नहीं होता है। तो आज हम आपको बताएंगे राजस्थान के जैसलमेर में एक भूतपूर्व गांव कुलधरा के 82 साल के बुजुर्ग की प्रेम कहानी। जो एक चौकीदार की नौकरी करते हैं। इस बुजुर्ग की प्रेम कहानी हमें प्यार की तमाम पुरानी कहावतों पर भरोसा करने के लिए प्रेरित करती हैं।
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में 82 साल के चौकीदार बताते हैं कि यह उन दिनों की बात है जब पहली नजर में प्यार हो जाया करता था। अपना ज्यादातक जीवन कुलधरा में बिताने वाले बुजुर्ग कहते हैं कि जब वह अपने 30 के दशक में थे तब वह पहली बार अपनी जिंदगी के प्यार से मिले थे। 1970 का दशक था और जगह थी जैसलमेर। मरीना नाम की ऑस्ट्रेलियाई महिसा पांच दिनों की यात्रा पर घूमने आई थी। तभी दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों को ही पहली नजर में प्यार हो गया था और दोनों एक-दूसरे से अपनी नजरें नहीं हटा पाते थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले, मरीना ने अपनी भावनाओं को जाहिर किया था। उन्होंने कहा, उसने मुझे आई लव यू कहा-मैं बहुत शर्मीला था। मैं आई लव यू सुनकर शर्म से लाल हो गया था।
उऩ्होंने बताया, मुझसे पहले किसी ने भी ये शब्द नहीं कहे थे। मैंने जवाब में एक शब्द भी नहीं कहा।
दोनों के बीच चि_ियों के जरिए लंबे समय तक बातचीत होती रही। बता दें कि वास्तव में, कुलधरा का रहने वाला यह प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भी गया और अपने परिवार को बिना बताए अपनी यात्रा के लिए 30,000 रुपये का कर्ज भी लिया और लगभग तीन महीने तक वहाँ रहा।
उन्होंने कहा, उन 3 महीनों में जादुई तरीके से मुझे अंग्रेजी सिखाई गई, मैंने उन्हें घूमर करना सिखाया। लेकिन फिर मरीना ने कहा, चलो शादी कर लें और ऑस्ट्रेलिया में बस जाएं! तभी चीजें जटिल हो गईं। वह राजस्थान में अपने परिवार को छोडऩे के लिए तैयार नहीं थे, जबकि मरीना भारत में रहने के लिए तैयार नहीं थीं। यह निर्णय कठिन था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए।
जैसे-जैसे समय बीतता गया, उन्होंने पारिवारिक दबाव में शादी कर ली और कुलधरा के चौकीदार के रूप में नौकरी कर ली। वो बताते हैं, लेकिन मैं अक्सर मरीना के बारे में सोचता हूं कि क्या उसने शादी कर ली है? क्या मैं उसे फिर कभी देख पाऊंगा? लेकिन मुझे कभी भी उसे लिखने की हिम्मत नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ उनकी यादें फीकी पड़ गईं। उनके बेटे बड़े हो गए और बाहर चले गए और दो साल पहले उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। और यहां मैं एक 82 वर्षीय व्यक्ति, जो भारत के भूतिया गांव का चौकीदार हूं, जब मुझे लगा कि जीवन मुझे कभी भी आश्चर्यचकित नहीं कर सकता है, जिंदगी ने ऐसा कर दिखाया! एक महीने पहले, मरीना ने मुझे लिखा; उसने पूछा, कैसे हो तुम, मेरे दोस्त? 50 साल बाद, उसने मुझे ढंूढ़ लिया! तब से, वह हर दिन मुझे फोन करती है; हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है!
उन्होंने कहा कि मरीना ने कभी शादी नहीं की और जल्द ही भारत आने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, रामजी की कसम, मुझे ऐसा लगता है कि मैं फिर से 21 साल का हो गया हूं। कैसा महसूस कर रहा हूं मैं समझा नहीं सकता।
-
जोधपुर। पाली जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग कार में सवार थे, जिस पर मार्बल से भरा कंटेनर गिर गया। चालक समेत सभी लोग इसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पाली जिले के पुलिस अधीक्षक कालू सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। सभी मृतक जोधपुर के बताए गए हैं।
गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह पाली से सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना गुड एंदला क्षेत्र में बालराई गांव के समीप कार पाली से सिरोही की तरफ जा रही थी। तभी गुजरात का कंटेनर ट्रोला ओवरटेक करने के चक्कर में कार के ऊपर जा गिरा। कंटेनर में मार्बल भरे हुए थे जो कि काफी वजन है, इससे कार पूरी तरीके से दब गई और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जोधपुर निवासियों के रूप में कई गई है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पाली एसपी कालूराम रावत सहित गुड़ा एंडला थाना स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और क्रेन की मदद से गिरे हुए टैंकर को अलग किया। इसके बाद हाईवे को पुन: खुलवाया गय़ा। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज शर्मा निवासी जालोर, अश्विनी कुमार दवे निवासी विश्वकर्मा नगर सर्वोदय स्कूल के पास भदवासिया जोधपुर, बुद्धाराम पुत्र तुलसीराम प्रजापत निवासी प्लॉट नंबर 633 विस्तार कमला नेहरू नगर जोधपुर व रश्मि देवी पत्नी अश्विनी कुमार दवे की मौत हो गयी है। मनोज कुमार शर्मा अजमेर मेडीकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार बताए जा रहे हैं। शवों को पाली जिले के गुंदोज अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों को भी इत्तला करवाई गई है। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसे क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवाया गया। -
रीवा। रीवा में बारात की खुशी मातम में बदल गई। दो बारातियों को एक अनियंत्रित जीप ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मौके पर आधा दर्जन थानों की फोर्स पहुंची। तब जाकर मामला शांत हुआ। घटना रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र के दुबगवां कुर्मियान गांव में शुक्रवार देर रात की है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दुबगवां कुर्मियान निवासी निसार अहमद के पुत्र फिरोज अंसारी की शादी थी। रात 10 बजे के करीब बारात देवरा गांव जा रही थी। दुल्हा सहित अन्य बाराती निकल चुके थे। अन्य बाराती दूसरे वाहनों में जाने के लिए तैयारी में लगे हुए थे। इसी दौरान सड़क पर खड़े दो लोगों को अनियंत्रित जीप ने रौंदते हुए पलट गई। घटना स्थल पर ही जयतुन निशा व मो. तारीफ की मौत हो गई।मऊगंज एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि अब स्थिति कंट्रोल में है। दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम मऊगंज अस्पताल में कराया गया है। -
समस्तीपुर। समस्तीपुर के कल्याणपुर में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के 3 लोगों की झुलसकर जान चली गई। शुक्रवार देर रात आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंची, जिसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। मृतकों की पहचान छकन टोली निवासी सोनेलाल यादव की पत्नी कौशल्या देवी 50 वर्ष, संगीता देवी 28 वर्ष और 5 साल की पोती के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि देर रात गेहूं की दौनी कर घर परिवार के सदस्य गैस-चूल्हे पर खाना बना रहे थे। इसी दौरान गैस लीक के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सोनेलाल यादव की पत्नी कौशल्या, बहू संगीता और 5 साल की मासूम पोती घर के अंदर ही थे। जबरदस्त ब्लास्ट के कारण तीनों अंदर ही झुलसकर मर गए। समस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर रामभद्रपुर गांव में शुक्रवार की रात आग लगने से दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए। धू-धूकर घर जलने लगे। रामभद्रपुर में अफरातफरी का माहौल हो गया। चीख-पुकार के कारण गांव में मातम पसर गया। हादसे के वक्त लोग अपने घरों में गहरी नींद में थे। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।
मौके पर दमकल की 2 गाडिय़ां पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि चूल्हे की आग फैलने से ही यह भीषण हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।--File photo
-
पुणे। पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड में सोमवार को एक भाजपा की महिला नेता के बेटे ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मारी। फिलहाल खुदकुशी के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रसन्न चिंचवडे (21) भाजपा नगरसेविका (पार्षद) करुणा चिंचवडे का बेटा है। वारदात वाल्हेकरवाडी स्थित बंगले में देर रात हुई है।
पुलिस ने बताया है कि प्रसन्न ने रात में परिवार से साथ डिनर किया था। इसके बाद वह घर की ऊपरी मंजिल पर बने अपने कमरे में सोने चला गया था। कुछ घंटे बाद अचानक गोली चलने की आवाज हुई। परिवार के अन्य सदस्य प्रसन्न के कमरे की ओर भागे। जाकर देखा गया तो उसकी बॉडी जमीन पर पड़ी हुई थी और चारों ओर खून फैला हुआ था। उसके हाथ के पास पिस्तौल पड़ी हुई थी। मां करुणा उन्हें तुरंत लेकर पास के एक निजी अस्पताल में गईं, जहां डॉक्टर्स ने प्रसन्न को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रसन्न जब गोली लगने के बाद गिरे तो उनके हाथ में अपने पिता शेखर चिंचवडे का लाइसेंसी पिस्तौल थी। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि प्रसन्न ने आत्महत्या की है या उनके हाथ से पिस्तौल का ट्रिगर गलती से दब गया? -
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में एक्सिस बैंक में 50 लाख से ज्यादा की लूट का मामला सामने आया है। जहां नकाबपोश और हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसे। करीब 15 मिनट तक घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मौके से भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर निम्बाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना निम्बाहेड़ा में उदयपुर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक की है। जहां शनिवार करीब 11:45 बजे बाइक पर सवार होकर 5 बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे। पांचों हथियारों से लैस थे। जिन्होंने अंदर घुसते ही बैंक के गार्ड, कर्मचारियों और लोगों को बंधक बना लिया। करीब 15 मिनट तक बैंक में रहे बदमाश कैशियर के पास रखे 50 लाख से ज्यादा रुपए लूटकर मौके से भाग गए। इस दौरान बैंक में आई एक महिला की 1 तोले सोने की गोल्ड चेन भी छीन ले गए।
लूट के दौरान एक बदमाश ने बैंक के लोन ऑफिसर रोबिन सिंह हाडा के सिर पर पीछे से बंदूक तान दी। इस दौरान रोबिन से विरोध करते हुए बंदूक की नाल पकड़ ली। ये देख दूसरे बदमाश ने रोबिन के सिर पर बंदूक की बट ले वार कर दिया। जिसमें रोबिन घायल हो गया। उसे उदयपुर रेफर किया गया है।
एसपी दीपक भार्गव भी मौके पर पहुंचे और बैंक में मौजूद लोगों से बदमाशों की डीटेल ली। आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, पीडि़त को उदयपुर रेफर कर दिया गया है। लूट की घटना की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुजेट खंगाले जा रहे हैं। - नई दिल्ली। रेलवे सोमवार 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस रेलगाडिय़ां चलाएगा। शुक्रवार को एक ट्वीट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इन गाडिय़ों में यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि एक साप्ताहिक राजधानी-सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रविवार 4 अप्रैल से हजरत निजामुदीन और सिंकदराबाद के बीच चलाई जाएगी।
- नई दिल्ली। केंद्र ने उन राज्यों से तत्काल और प्रभावी उपाय करने के साथ ही मानक दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है, जहां से कोविड के मामलों में वृद्धि और इनसे होने वाली मौतों के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।बढ़ते दैनिक मामले और मृत्यु संख्या के कारण जिन राज्यों को श्रेणीबद्ध किया गया है उनमें महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा और छत्तीसगढ़ शामिल है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशक और स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यह कहा गया कि टीयर टू और टीयर थ्री शहरों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में हाल ही में कोविड मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलने के साथ ही स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे सहित स्थानीय प्रशासन पर भारी दबाव पड़ेगा।राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे लगातार कोविड नमूनों के परीक्षण बढ़ाएं ताकि संक्रमण पांच प्रतिशत या उससे नीचे रहे। इसके अलावा आरटी-पीसीआर परीक्षणों को सुनिश्चित बनाए। संक्रमण की श्रृंखला को तोडऩे के लिए कन्टेनमेंट ज़ोन और माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाए जाने की भी सलाह दी गई है।राज्यों से प्रत्येक अस्पताल में मृत्यु-दर की जांच करने, उचित रणनीति तैयार करने और अस्पतालों में देर से प्रवेश तथा राष्ट्रीय नैदानिक प्रबंधन दिशा निर्देशों का पालन करने के बारे में विचार किया गया। मामलों की जांच, वार्ड और ब्लॉक में संकेतकों की समीक्षा, 24 घंटे आपात ऑपरेशंस सेंटर, इंसीडेंट कमांड सिस्टम और सूचनाओं की समयबद्धता पर ध्यान देने के साथ जिला स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। राज्यों को सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सेवा संसाधनों को मजबूत बनाने की भी सलाह दी गई। बैठक के दौरान, इस बात पर जोर दिया गया कि दवाई भी-कड़ाई भी संदेश सभी मीडिया तथा अन्य मंचों के माध्यम से प्रभावी ढंग से और व्यापक रूप से प्रचारित किया जाए। कोविड मामलों में वृद्धि की रिपोर्टिंग, प्रत्येक जिले में प्राथमिकता वाले आयु वर्गों के लिए टीकाकरण, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को योग्य स्वास्थ्य देखभाल, श्रमिकों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और पात्र आयु वर्ग के शत-प्रतिशत टीकाकरण की समयबद्ध योजना की भी सलाह दी गई थी। इसके अलावा पर्याप्त वैक्सीन की खुराक सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ तालमेल स्थापित किया जाए।श्री गौबा ने बताया कि करीब 15 दिन में स्थिति के लगातार बिगडऩे के कारण पिछले महीने की 6.8 प्रतिशत की दर पार हो गई है। इस अवधि में कोविड से होने वाली दैनिक मौतों में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि दर भी दर्ज की गई।कैबिनेट सचिव ने मुख्य सचिवों को राज्य प्रशासन को मिलकर कोविड मामलों में हाल में हुई वृद्धि से निपटने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग करने के लिए भी कहा। इस बात पर जोर दिया गया कि केंद्र सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों और नैदानिक प्रबंधन के लिए संक्रमण से लडऩे के लिए सभी संसाधन और सहायता देने के लिए तैयार है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बताया कि 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड के दैनिक मामलों में तेजी देखी जा रही है। उन्होंने इन राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशक से इस संबंध में उचित तथा सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
- नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने राज्यों को स्थानीय निकायों के लिए 4 हजार 608 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी की है। पिछले वित्त वर्ष में, केंद्र सरकार ने 28 राज्यों को स्थानीय निकाय अनुदान के रूप में 87 हजार 460 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। इसमें से 60 हजार 750 करोड़ रुपये ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए जबकि शेष राशि शहरी स्थानीय निकायों के लिए थी।यह अनुदान राशि ग्रामीण स्थानीय निकायों द्वारा खुले में शौच मुक्ति, पेयजल आपूर्ति और वर्षा जल संचयन पर खर्च की जायेगी। शहरी निकायों में इस राशि का उपयोग वायु गुणवत्ता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता उपायों पर भी किया जाएगा।
- भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के चार शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है और यहां वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल भी भोपाल से भेजा गया है।आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को यहां बताया गया कि छिंदवाड़ा और रतलाम में लॉकडाउन एक अप्रैल को रात दस बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक तथा बैतूल में दो अप्रैल की रात दस बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक तथा खरगौन में दो अप्रैल की रात आठ बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल भोपाल से उन चार शहरों में भेजा गया है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक फैल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। इसके अलावा प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन जिन शहरों में पूर्व में रहा है वहां यथावत रहेगा।छिंदवाड़ा जिलाधीश सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि छिंदवाड़ा में एक अप्रैल की सुबह दस बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री ने भोपाल में पौधारोपण के बाद संवाददाताओं से कहा कि खरगोन, बैतूल और रतलाम में अधिकारियों के एक-एक दल को भेजा गया है।मुख्यमंत्री चौहान ने लोगों से त्यौहार अपने घर पर ही रहकर मनाने तथा सभी पात्र लोगों को टीका लगावाने की भी अपील की। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को छिंदवाड़ा में संक्रमण के 40, खरगोन में 77, रतलाम में 84 और बैतूल में 67 मामले सामने आए। प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना के 2,546 नये मामले सामने आये तथा पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में इससे मरने वालो की संख्या बढ़कर 3,998 हो गई है।
- नयी दिल्ली ।आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिये फॉर्म अधिसूचित कर दिये हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘कोविड महामारी संकट को देखते हुए तथा करदाताओं के लिये चीजों को सुगम बनाने के लिये पिछले साल के आईटीआर (आयकर रिटर्न) फॉर्म की तुलना में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किये गये हैं।'' सीबीडीटी के अनुसार आयकर कानून, 1961 में संशोधन के कारण केवल कुछ न्यूनतम बदलाव किये गये हैं।
- मदुरै (तमिलनाडु) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मदुरै में प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। तमिलनाडु की भाजपा इकाई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि मंदिर की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पारंपरिक धोती, कुर्ता और अंगवस्त्रम पहने हुए थे। प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री की कई तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें मंदिर के पुजारी उनकी अगवानी करते दिखाई दिए। मोदी सड़क के रास्ते मंदिर पहुंचे थे।
- नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण के जोरदार विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केन्द्र ने सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के कोविड टीकाकरण केंद्रों को इस महीने सप्ताह के सभी दिन खुला रखने का फैसला किया है। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि वे इन केंद्रों को पूरे महीने सप्ताह के सातों दिन को खुला रखें। ये केंद्र राजपत्रित अवकाश पर भी खुले रखे जाएंगे।राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विस्तृत बातचीत के बाद यह कदम उठाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण की सुविधा लाभ उठा सकें। देश में टीकाकरण के कार्य की नियमित रूप से निगरानी और समीक्षा की जा रही है और स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसमें सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। देश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीके लगाने का कार्य एक अप्रैल से शुरू हो गया है।
- लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना को मूत्रनली में संक्रमण की स्थिति गंभीर होने के बाद दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत में अब सुधार है। राना की बेटी सोमैया ने गुरुवार को को बताया कि मूत्रनली में संक्रमण की वजह से उनके पिता की तबीयत पिछले दिनों ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत नहीं सुधरने पर उन्हें मंगलवार को दिल्ली एम्स ले जाया गया। उन्होंने बताया कि अब उनके पिता की तबीयत में कुछ सुधार है और अभी उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा। चिकित्सक उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि 68 वर्षीय शायर राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं।
- चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के भीतर चलने वाली सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा की बृहस्पतिवार को शुरुआत की और कहा कि उन्होंने चुनावी घोषणा-पत्र में उनकी पार्टी की तरफ से किए गए एक और वादे को पूरा किया है। पंजाब मंत्रिमंडल ने योजना के लिए बुधवार को अपनी स्वीकृति दी।मुख्यमंत्री ने योजना की शुरुआत के बाद कहा, “इसी के साथ, हमने चुनाव घोषणा-पत्र के एक और वादे को पूरा किया।” उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने रिकॉर्ड 85 प्रतिशत वादों पर अमल किया है।सिंह ने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा चुनाव से पहले किए गए 100 प्रतिशत वादों को पूरा करने की दिशा मे आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां हर कोई केवल महिला सशक्तीकरण की बात करता है वहीं पंजाब सरकार ने इसे हासिल करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि असल में, वादा तो महिलाओं के लिए बस टिकट की कीमत 50 प्रतिशत कम करने का किया गया था लेकिन सरकार ने इसे पूरी तरह मुफ्त कर दिया है। सिंह ने निजी बस संचालकों से उनका सामाजिक दायित्व समझने और टिकट की कीमतें घटाने की अपील की है।महिलाएं इस योजना का लाभ पंजाब सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी), पंजाब परिवहन बसों (पनबस) और स्थानीय निकाय विभागों द्वारा चलाई जा रही शहर बस सेवाओं समेत सरकारी बसों में ले सकती हैं। हालांकि यह योजना सरकारी एसी बसों, वॉल्वो और एचवीएसी बसों में लागू नहीं होगी।मुख्यमंत्री ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और परिवहन विभाग सभी सरकारी एवं निजी बसों में जीपीएस लगा रहा है।-File photo









.jpg)









.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)