- Home
- देश
- मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवती के साथ प्रेम संबंध रखने के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को युवती के परिवार वालों ने पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना यहां के नावला गांव में हुई और इस संबंध में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान राहुल के रूप में की गई है। मृतक के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार राहुल को उसके पड़ोसी आरोपी धरमबीर ने बातचीत के लिए बुलाया और बाद में पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि राहुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी धरमबीर और उसके दो बेटों आरोपी सुमित और आरोपी सोनू के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी सोनू फरार है और उसे पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। (फाइल फोटो)
- प्रयागराज। जिले के गंगापार झूंसी के कनिहार गांव में मंगलवार की रात यूथ कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे जमीनी विवाद होने की बात सामने आ रही है।पुलिस अधीक्षक (गंगापार) धवल जायसवाल ने बताया कि बीती रात झूंसी के कनिहार नामक गांव में मोहम्मद अकरम (32 वर्ष) नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में अकरम को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जायसवाल ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद अकरम फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के नेता थे।
-
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव गांव के बाहर एक झोपड़ी से बुधवार सुबह बरामद हुए। मामला क्योंलडिया थाना क्षेत्र के गांव बाहर जागीर का है। पुलिस ने बताया कि दोनों पहले किसी स्थान पर मिले और उसके बाद दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि 25 साल के युवक का गांव की रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक दिल्ली में सिलाई का काम करता है। जबकि 7 महीने पहले युवती की शादी पीलीभीत जिले के गांव में हुई हुई थी। युवती अपनी पहली होली पर अपने पिता के घर आई थी। युवती का प्रेमी युवक भी अपने घर आया था। युवती मंगलवार रात अचानक घर से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसी दौरान बुधवार सुबह अचानक परिजनों को सूचना मिली कि गांव के बाहर एक झोपड़ी में दो लाश पड़ी है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां दोनों के शव बरामद हुए। थाना इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि थाना क्योंलडिया के अंतर्गत एक युवक युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने बात सामने आई है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में यह बात सामने आ रही है कि करीब सात महीने पहले युवती की शादी हुई थी। युवती होली के त्योहार पर अपने घर वापस आई थी। उस दौरान दोनों ने की एक जगह मुलाकात हुई थी और दोनों ने जहर खाया। पुलिस को जहर खाने के साक्ष्य भी मिले हैं। - नई दिल्ली। राजस्थान में जयपुर जिला अदालत ने सिमी के 12 सदस्यों को आंतकी के तौर पर दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 13वां व्यक्ति निर्दोष पाया गया। वे सभी इंजीनियरिंग के छात्र हैं और उन पर आंतकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के साथ काम करने का आरोप था। उन्हें ए.टी.एस. के द्वारा 2014 में गिरफ्तार किया गया था।2014 में जयपुर, सिकर और अन्य जिलों से विशेष सूचना मिलने पर 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। उनका सिमी से संबंध होने और आतंकवादी गतिविधियों को में सम्मिलित होने का आरोप था। राजस्थान ए.टी.एस. ने 2 मार्च, 2014 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।
- नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण की कुल संख्या आज छह करोड़ 24 लाख के आंकड़े को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के दो करोड़ 90 लाख से अधिक लाभार्थियों और विशिष्ट सह-रुग्णता वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के 71 लाख से अधिक लाभार्थियों को अब तक टीका लगाया गया है।मंत्रालय ने कहा कि कल शाम 7 बजे तक 12 लाख 94 हजार से अधिक टीके लगाए गए। इनमें 11 लाख 77 हजार से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक और एक लाख 17 हजार से अधिक लाभार्थियों को इसकी दूसरी खुराक लगाई गई। देशव्यापी टीकाकरण अभियान इस साल 16 जनवरी को आरंभ हुआ था।
- तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने यहां प्रसिद्ध अत्तुकल देवी भगवती मंदिर में मंगलवार रात को पूजा की। अलप्पुझा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जिलों में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद प्रियंका मंदिर गईं और वहां कुछ समय बिताया। इस दौरान उनके वतियूरकवू से यूडीएफ की उम्मीदवार वीणा थी। प्रियंका की मंदिर की यात्रा के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग थे। वे बाद में वलीयाथुरा के एक तटीय गांव में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गईं।पोंगल पर यहां महिलाएं मैदानों, सड़कों और राजमार्गों पर दोनों किनारों पर जुटती हैं। बहरहाल, इस बार मंदिर अधिकारियों ने उत्सव के अनुष्ठानों को कम किया है और पोंगल के अनुष्ठानों को मंदिर परिसरों तक सीमित किया है। श्रद्धालुओं से घरों में ही अनुष्ठान करने को कहा गया है।
- नई दिल्ली। .दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजधानी के कुछ अस्पतालों में मरीजों के लिए आरक्षित सामान्य और आईसीयू के बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है।एक ट्वीट में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि इससे कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस दिशा में कड़ी नजर रखे हुए है और सभी आवश्यक कदम उठायेगी। श्री केजरीवाल ने लोगों से कोविड से बचाव के लिए सभी एहतियाती उपाय तथा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।---
- नई दिल्ली। जाने-माने मराठी लेखक डॉक्टर शरणकुमार लिम्बाले को 2020 का सरस्वती सम्मान प्रदान किया जायेगा। यह सम्मान उन्हें उनकी पुस्तक सनातन के लिए दिया जा रहा है। पुरस्कार में 15 लाख रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका दी जाएगी। के. के. बिडला फाउंडेशन ने 1991 में इस पुरस्कार की शुरूआत की थी। यह देश का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार माना जाता है।डॉक्टर लिम्बाले की यह पुस्तक 2018 में प्रकाशित हुई थी। इस पुस्तक में दलित संघर्ष के महत्वपूर्ण सामाजिक और ऐतिहासिक दस्तावेजों का संग्रह है।
- नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय ने देश के सभी हवाई अड्डों पर कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।मंगलवार को एक परामर्श जारी कर महानिदेशालय ने बताया है कि कुछ हवाई अड्डों पर कोविड के दिशा-निर्देशों के पालन में ढिलाई बरती गई है और यह संतोषजनक नहीं रहा है। परामर्श में सभी हवाई अड्डा संचालकों से कहा गया है कि वे यात्रियों के मास्क ठीक से पहनने, नाक और मुंह, ढंकने तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखने को सुनिश्चित करें। हवाई अड्डा प्रशासन से दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने को भी कहा गया है।
- नई दिल्ली। केंद्र ने नए वाहनों की खरीद से पहले पुराने वाहन के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर 25 प्रतिशत कर छूट का प्रस्ताव रखा है। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को पुराने वाहन के स्क्रैप के इस संबंध में मोटर वाहन कर में रियायत के मसौदा नियमों को प्रकाशित किया।नियमों के प्रारूप में कहा गया है कि लोगों को वाहन स्क्रैप सर्टिफिकेट के साथ व्यक्तिगत वाहनों की खरीद पर 25 प्रतिशत तक रियायत मिलेगी जबकि वाणिज्यिक वाहनों की खरीद पर कर राहत 15 प्रतिशत होगी।व्यक्तिगत वाहनों में, कर रियायतें आठ साल तक ली जा सकती है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह अवधि 15 वर्ष तक होगी। इस अवधि की गणना पहले पंजीकरण की तारीख से की जाएगी। सरकार ने 30 दिनों की अवधि में नियमों के प्रारूप पर विभिन्न हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। इस साल पहली अक्टूबर से नियम लागू होना प्रस्तावित है।
- -संक्रमितों की सर्वाधिक साप्ताहिक औसत दर महाराष्ट्र के बाद पंजाब और छत्तीसगढ़ मेंनई दिल्ली। सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों वाले राज्यों से कहा है कि वे आरटी-पीसीआर जांच बढ़ायें और संक्रमितों को तुरंत आइसोलेट करें तथा उनके सम्पर्क में आने वालों का पता लगायें।स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि देश के दस जिले ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक है। ये जिले हैं-पुणे, मुम्बई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरू अर्बन, नांदेड, दिल्ली और अहमदनगर।संक्रमित होने वालों की साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत दर 5. 65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में यह दर सबसे अधिक 23 प्रतिशत है। इसके बाद पंजाब और छत्तीसगढ़ का स्थान है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन राज्यों के प्रतिनिधियों से बातचीत की है जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।मंत्रालय ने उनसे कहा है कि वे आरटी -पीसीआर जांच पर जोर दें। अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में रेपिड एंटीजन टेस्ट करने को भी कहा गया है। वहीं केन्द्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे कोविड को फैलने से रोकने के लिए जिला कार्रवाई योजना बनाएं। राज्यों से कहा गया है कि वे इस योजना के तहत आपात कार्रवाई केन्द्रों की स्थापना करें।इन केन्द्रों की टीम चौबीसों घंटे संक्रमण के फैलाव, वृद्धि और संकेतकों की निगरानी करेगी। राज्यों को मामलों के मानचित्रण, क्षेत्रवार समीक्षा और कंटेनमेंट जोन बनाने को भी कहा गया है। कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि प्रशासन को कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराना चाहिए। इसमें निर्वाचित प्रतिनिधियों और प्रभावशाली स्थानीय हस्तियों की सहायता ली जानी चाहिए। संक्रमण के अधिक मामलों वाले सभी जिलों को शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
- नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बाईपास सर्जरी हुई । राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई । बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की सर्जरी सफल रही और उनकी हालत स्थिर है ।बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आज सुबह (30 मार्च 2021) नई दिल्ली स्थित एम्स में बाईपास सर्जरी हुई । सर्जरी सफल रही । उनकी हालत स्थिर है और वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम उनकी सेहत पर करीबी नजर रख रही है ।राष्ट्रपति को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था । इससे पहले सीने में तकलीफ के बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिये सेना के अस्पताल (आर एंड आर) लाया गया था ।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया -भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु व प्रसन्नचित्त रखें।गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति की सफल सर्जरी पर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने ट्वीट किया, नई दिल्ली स्थित एम्स में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की सफल बाईपास सर्जरी के बारे में जानकर प्रसन्न हूं । उन्होंने कहा - ईश्वर आपको हर दिन नयी ऊर्जा प्रदान करे । अपके जल्द स्वस्थ्य होने के लिये मेरी शुभकामनाएं ।
-
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में होली खेलने के बाद सोमवार शाम गंगा में नहाने गए 6 युवक डूब गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 4 युवकों को बचा लिया गया, लेकिन दो युवकों को बचाने में कामयाब नहीं हो सके। देर शाम गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव निकाले।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के मसवानी मोहल्ला निवासी आलोक कुमार और ऋतिक अपने दोस्तों के साथ हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित ओम घाट गए थे। नहाते समय ऋतिक गहराई में जाकर डूबने लगा, तभी आलोक और सारे दोस्त उसे बचाने को पहुंचे। यहां आलोक समेत सभी डूबने लगे। मल्लाहों से युवकों को डूबते देख नदी में छलांग लगाई और चार युवकों को बचा लिया, लेकिन आलोक और ऋतिक डूब गए।
दो युवकों के डूबने की जानकारी से घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू कराई। करीब दो घंटे बाद घाट से 500 मीटर दूर दोनों के शव मिले।
-
पटना। बिहार के भागलपुर में होली की रात बिजली के तार से आग लगने के कारण एक ही परिवार के 3 बच्चे झुलस गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में 2 बेटी और 1 मासूम बेटे को बचाने में माता-पिता भी बुरी तरह जल गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना पीरपैंती थाना अंतर्गत परशुरामपुर पंचायत की है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
पुलिस ने बताया कि बर्बरिया धार के पास लालमुनि मंडल के घर में बिजली का तार गिरने से देर रात अचानक आग लग गई। एक चिंगारी से पूरा परिवार ही तबाह हो गया। जब आग लगी, उस समय घर में प्रीति कुमारी 8 वर्ष, नैना कुमारी 6 वर्ष और सूरज कुमार 1 वर्ष गहरी नींद में सो रहे थे। लेकिन, आग ने जब प्रचंड रूप धर लिया तो पिता लालमुनि मंडल और मां रीता देवी की आंखें खुल गईं। बच्चों को जलते देख माता-पिता के होश उड़ गए। दोनों ने तीनों बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की। दोनों बुरी तरह जल गए, लेकिन अपने बच्चों को नहीं बचा सके। लालमुनि मंडल और रीता देवी का पीरपैंती रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों बच्चों के शव पूरी तरह जल गए हैं। उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।
-
अररिया। बिहार में मकई का भुट्टा पका रहे बच्चों की टोली को मौत ने ऐसा घेरा कि कोई उन्हें बचा नहीं सका। अररिया में पलासी के कवैया में एक घर के अंदर एक परिवार के बेटे-बेटी समेत 6 बच्चों की जलने से मौत हो गई। बच्चे जहां आग पर भुट्टा पका रहे थे, वहीं पुआल का बोझा रखा था। पछिया हवा के कारण पुआल की आग ने कुछ ही पल में ऐसी घेराबंदी कर दी कि ढाई साल से 5 साल तक के इन बच्चों को बचने का कोई उपाय नहीं सूझा। परिजन और पड़ोसी जबतक बचाव में उतरते, सारे बच्चे पुआल की आग में जलकर मर चुके थे।
सूचना मिलते ही कई बड़े अधिकारी व पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहां अफरातफरी का माहौल है। पुलिस शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज चुकी है। एक साथ 6 मासूमों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चों की पहचान मो. यूनुस के पुत्र मो.अशरफ (5) व पुत्री गुलनाज (2.5), मो. मंजूर के पुत्र दिलवर (4), मो. फारुख के पुत्र बरकस (3), मो. मतीम के पुत्र अली हसन (3) और मो. तनवीर की पुत्री हुस्न आरा (2.5) के रूप में हुई है।-File photo
-
पटना। बिहार में होली में थोड़ी-सी लापरवाही ने एक बच्ची की जान ले ली। ऐसी मौत कि बच्ची घर में मर गई और लोगों को पता तब चला जब लाश टब में नजर आई। पटना के बख्तियारपुर में सोमवार को होली के दिन यह हादसा हुआ। बख्तिायरपुर के पुरानी बाजार संगतपुर मोहल्ले में होली के दिन पानी से भरे टब में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान संगत पर मोहल्ला निवासी टुन्नी चौधरी की बेटी आरुही के रूप में की गई है। मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। आरुही की मां के साथ सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार होली में परिवार के लोग रंग-गुलाल खेल रहे थे। इधर, आरुही घर में रखे पानी से भरे एक टब में गिर गई। हादसे से टुन्नी चौधरी के घर में हड़कंप मच गया जबकि मोहल्ले में भी सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने बताया कि घर के काम के लिए आंगन में प्लास्टिक के एक टब में पानी रखा हुआ था। घर से निकलकर आरुही कब आंगन में चली गई, इसका पता किसी को नहीं चला। घर में सब रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त थे। होली के कारण घर की महिलाएं भी काम में लगी हुईं थी। इसी बीच घर के एक सदस्य की नजर टब पर पड़ी। वह पास गया तो देखा कि आरुही पानी में डूबी हुई थी। यह देख उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाकर परिवार के सदस्यों को वहां बुलाया। आननफानन में परिजनों ने बच्ची को पानी से निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। -
करनाल। करनाल जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके तीन साथी घायल हो गए। हादसा सोमवार देर शाम उस वक्त हुआ, जब एक युवक अपने रिश्तेदार और तीन अन्य के साथ कार में सवार होकर निगदू से असंध आ रहा था। कार की तेज गति की वजह से अचानक बेकाबू होकर यह दूसरे वाहन से टकराई और पलट गई। इसमें दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल अस्प्ताल में भर्ती कराए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसा गांव कारसा डोड के पास हुआ है। मृतकों की पहचान असंध के 38 वर्षीय संजय और 36 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार संजय हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर के तौर पर सेवारत अपने साले मनोज और अन्य के साथ निगदू से असंध आ रहा था। गांव कारसा डोड के पास अचानक इनकी कार की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई। हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है, जिसके चलते यह भी पता नहीं चल पाया कि दूसरा वाहन क्या था। साइड से टकराने के बाद कार सड़क पर पलट गई और इसमें सवार पांचों लोग घायल हो गए।
जब तक वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे संजय और दीपक दोनों दम तोड़ चुके थे। इसके बाद आनन-फानन में बाकी तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दो लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। -
भीलवाड़ा। होली के दिन अपने परिवार के साथ खून की होली खेलने वाले आरोपी छेलबिहारी ने नशे में घर का नाश किया था। वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। उसने पत्नी को आवाज लगाई तो वह कमरे से बाहर नहीं आई। पति-पत्नी में अक्सर नशे के कारण विवाद होता था। पत्नी बाहर नहीं आई तो आरोपी छेलबिहारी ने कमरे में जाकर पत्थर से पत्नी शिमला के सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। मां की चीखें सुनकर बेटा राहुल (13) बचाने आया तो आरोपी छेलबिहारी ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों खून से लथपथ गिर पड़े और दोनों की मौत हो गई।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पत्थर की लोढ़ी से पूरा दम लगाकर दोनों पर वार किया। इससे सिर पर गहरी चोटें पहुंची। जांच के लिए मौके पर पुलिस की टीम के साथ फोरेंसिक साइंस लैब टीम को भी बुलाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है। इसके कारण घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। फिलहाल दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी का एक बेटा और बेटी घटनास्थल से ही कुछ दूरी पर अपने दादा-दादी के साथ रहते थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेटी ने अपनी मां का शव देखा जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। बच्ची को ग्रामीणों ने देवली अस्पताल में भर्ती कराया। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जहां अमरवासी गांव में होली के मौके पर पिता ने अपनी पत्नी और बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपने ही घर में वारदात को अंजाम दिया। दोनों के सिर पर चोट के निशान मिले थे। -
इंदौर। इच्छापुर हाईवे पर बस में सवार 11 साल की बच्ची उल्टी करने के लिए खिड़की से बाहर झांकने लगी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसका सिर उड़ा दिया। मौके पर ही मौत हो गई। हादसा खंडवा के पास हाईवे पर हुआ। 11 वर्षीय तमन्ना ड्राइवर सीट के पीछे बैठी थी। तमन्ना मां व बड़ी बहन के साथ खाला की शादी में बड़वाह जा रही थी। उस वक्त तमन्ना ड्राइवर सीट के पीछे बैठी हुई थी। घटना देशगांव चौकी अंतर्गत रोशिया फाटे के पास हुई। मौके से आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देशगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया प्रभात सर्विस के नाम से यह बस प्रतिदिन खंडवा से इंदौर चलती है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे वह खंडवा से निकली। 9 बजे के करीब रोशिया फाटे से पहले कश्मीरी नाले तक पहुंची ही थी कि सामने से आ रहा ट्रक नाले पर बस को क्रॉस कर रहा था। इस बीच वह बस से रगड़ाता हुआ निकला। बस में सवार खंडवा निवासी 11 साल की तमन्ना पिता हैदर ने खिड़की के बाहर सिर निकाला हुआ था जो बस और ट्रक के बीच में आ गया। घटना इतनी भयावह थी कि बालिका का सिर धड़ से अलग हो गया और सिर कटकर सड़क पर जा गिरा। ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मृत तमन्ना की चाची ने बताया बड़वाह में तमन्ना की खाला की शादी थी। उसी के लिए परिवार सहित जा रहे थे। दोनों बच्चियों को रोजाना सुबह मोहल्ले में साइकिल चलाने का शौक था। बंगाली कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। छोटे से कच्चे मकान में रहकर पिता हैदर कृषि उपज मंडी में हम्माली करते हैं। - बहराइच (उत्तर प्रदेश)। बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में होली के दिन आपसी विवाद के बाद पति-पत्नी द्वारा एक साथ फांसी लगाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि धर्मकुंडा गांव निवासी बाबादीन ने सोमवार को पुलिस को सूचित किया कि उनकी बहन गुड्डी का अपने पति रिंकू से सोमवार को होली के दिन किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली। एएसपी ने बताया कि गुड्डी की मृत्यु हो गयी है, जबकि उनके पति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि रिंकू की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (फाइल फोटो)
- प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में सोमवार की सुबह खेत में सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आने से एक किसान दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने बताया कि हंडौर गांव के रहने वाले राम लखन वर्मा (40) पत्नी गायत्री वर्मा (38) के साथ सुबह खेत में सिंचाई करने गये थे तभी हाई वोल्टेज तार उन पर गिर गया, जिससे करंट लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। द्विवेदी ने बताया कि किसान दंपति को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लापरवाही बरतने वाले बिजली कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। (फाइल फोटो)
- जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्थर से हमला कर अपनी पत्नी और नाबालिग पुत्र की हत्या कर दी।पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना अमरवासी गांव की है जहां बीती रात आरोपी छैलबिहारी मीणा (45) का अपनी पत्नी शिमला देवी (43) के साथ विवाद हो गया था। थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि आवेश में आकर आरोपी मीणा ने अपनी पत्नी पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। आरोपी ने अपने 10 साल के नाबालिग पुत्र राहुल की भी पत्थर मार पर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
- नासिक। अलायंस एयर के नासिक से हैदराबाद जाने वाले विमान में बम होने की अफवाह फैलाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने शनिवार को विमान के उड़ान भरने से कुछ ही देर पहले फोन करके पुलिस से कहा कि विमान में बम रखा है। यह बात बाद में अफवाह साबित हुई। इसके कारण विमान के परिचालन में देर हुई।पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसा आरोप है कि व्यक्ति को विमान में सीट नहीं मिली थी, इसलिए उसने यह फोन किया। विमान को महाराष्ट्र में हवाईअड्डे से शनिवार रात आठ बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरनी थी। डिंडोरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से करीब 20 मिनट पहले, नासिक ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन आया कि विमान में एक बम रखा है, जिसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया। अधिकारी ने बताया कि एक पुलिस दल और बम का पता लगाने एवं उसे निष्क्रिय करने वाले दस्ते को वहां भेजा गया। उन्होंने विमान की जांच की, लेकिन कोई बम या कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली। उन्होंने बताया इसके बाद विमान ने रविवार तड़के उड़ान भरी।पुलिस ने इस मामले में आंध्रप्रदेश में काकीनाडा के इंजीनियर पेब्बीनेडी विरेश वेंकैंट नारायण मूर्ति (33) को गिरफ्तार किया है, जिसने हैदराबाद जाने के लिए विमान का टिकट लिया था। वह जब हवाईअड्डे पहुंचा तो कर्मियों ने उससे दूसरा टिकट लेने को कहा क्योंकि उसकी टिकट की पीएनआर स्थिति अद्यतन नहीं हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने तत्काल घर जाना चाहता था, उसने विमानन कंपनी के कर्मियों से बहस की। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति बाद में हवाईअड्डे से बाहर चला गया और उसने बम होने की अफवाह फैलाने वाला फोन किया क्योंकि वह विमानन कंपनी से खफा था। पुलिस ने हवाईअड्डे की सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें आरोपी को विमानन कंपनी के कर्मियों से बात करते देखा गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में उसके मोबाइल फोन से उसका पता चलाया और उसे नासिक शहर से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। (फाइल फोटो)
- इंदौर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंदौर में वैक्सीनेशन भी तेजी से जारी है। शनिवार को 107 साल के बुजुर्ग वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। इसे देख वहां मौजूद कर्मचारी काफी खुश नजर आए। एमपी में वैक्सीन लेने वाले लोगों में यह सबसे अधिक उम्र की है। 107 साल की कृष्णादास वैष्णव, कर्म नगर में रहते हैं। वह संगम नगरी स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने पहुंचे थे।कृष्णादास वैष्णव एक अधिकारी की मदद से टीकाकरण केंद्र तक पहुंचे थे। टीका केंद्र लाने के लिए वैष्णव के घर खुद अधिकारी गए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कृष्णदास को वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद वहां विश्वास के लिए ताली बजाई है। जिला प्रशासन के अधिकारी डॉ तरुण गुप्ता ने बताया कि 107 साल के कृष्ण वैष्णव ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली है। वह एमपी में टीका लेने वाले लोगों में उनकी उम्र सबसे अधिक है।कृष्ण वैष्णव के पोते बृजमोहन वैष्णव ने कहा कि उन्हें इस उम्र में भी कोई बीमारी नहीं है। वह आज भी मिठाई खाते हैं और सब कुछ सामान्य तरीके से करते हैं। सुबह चार बजे उठ जाते हैं और प्रार्थना करते हैं। कर्म नगर स्थित घर में तीन पीढ़ी के लोग रहते हैं। कृष्णदास वैष्णव खुद भी आयुर्वेदिक वैद्य हैं। वह बीमार लोगों का इलाज भी करते हैं। बृजमोहन ने कहा कि वह उज्जैन में दिगबंर अखाड़ा में महंत के रूप में रहे हैं। अभी भी भागवता कथा में जाते हैं, यह उनके परिवार का पेशा है।उनके पोते ने कहा कि वह अब कथा पाठ नहीं करते हैं, लेकिन हर जगह जाते हैं क्योंकि वह धार्मिक व्यक्ति हैं। प्रतिदिन सुबह में योग करते हैं, जिससे वह तंदुरुस्त और बीमारी से मुक्त हैं। वहीं, कृष्णदास वैष्णव ने टीका लेने के बाद लोगों से अपील की है कि इस महामारी के लिए कोई दवा नहीं है, ऐसे में सभी लोग टीका लगवाएं।
- नई दिल्ली। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लेह-मनाली राजमार्ग रविवार को यातायात के लिए खोल दिया गया है। हिमाचल और लद्दाख के बीच सीमा बिंदु सरचू में आयोजित एक समारोह में लेह के कार्यकारी पार्षद स्टॉनजिन चॉशफेल, सीमा सडक संगठन हिमांक और दीपक परियोजना के मुख्य अभियन्ता ब्रिगेडियर अरविंदर सिंह और मुख्य अभियन्ता ब्रिगेडियर एम एस बाघी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर यातायात के लिए सड़क का उद्घाटन किया।लेह-मनाली सड़क मार्ग पिछले साल 18 मई को खोला गया था और इसे पांच दिसम्बर को बंद कर दिया गया। सर्दियों के लगभग चार महीने के अंतराल के बात इसे आज फिर खोला गया और इसके साथ ही लद्दाख सड़क मार्ग के जरिये पूरी दुनिया से फिर जुड़ गया। इस चार सौ 28 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को चालू रखना सीमा सड़क संगठन के इंजीनियरों और हिमांक तथा दीपक परियोजना के कार्यबल के लिए अपने आप में एक चुनौती है।




.jpg)


.jpg)

.jpg)













.jpg)


.jpg)
.jpg)