- Home
- देश
- - अब धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे दिन और छोटी होंगी रातेंउज्जैन। 21 मार्च, रविवार को सूर्य भूमध्य रेखा पर होगा। जिससे दिन और रात बराबर रहेंगे। यानी दोनों ही 12-12 घंटे के होंगे। इसे वसन्त सम्पात भी कहा जाता है। पिछले साल ये भौगोलिक घटना 20 मार्च को ही हो गई थी। इसलिए भौगोलिक गणना के जानकारों ने 20-21 मार्च और 22-23 सितंबर को सूर्य के गोलाद्र्ध परिवर्तन के दिन बताए हैं। इनके बाद दिन और रात के समय में बदलाव होने लगते हैं।जब सूर्य भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा पर होता है। तब क्रमश: मार्च विषुव, जून अयनांत, सितंबर विषुव, दिसंबर अयनांत चार सूर्य स्थितियां बनती है। इस बार 21 मार्च, रविवार को वसंत विषुव को सूर्य भूमध्य रेखा पर रहेगा। इस समय कोई व्यक्ति भूमध्य रेखा पर खड़ा हो तो सूर्य उसे सीधे अपने सिर के ऊपर दिखाई देगा।उत्तरी गोलार्द्ध में सूर्य का प्रवेश21 मार्च को मेष राशि में सूर्य के भूमध्य रेखा पर आने के बाद अब उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करेगा। सूर्य के उत्तरी गोलार्द्ध में आने के कारण भारत सहित ऐसे देश जो उत्तरी गोलार्द्ध में मौजूद हैं, उनमें दिन का समय धीरे-धीरे बढऩे लगेगा और रातें छोटी हो जाएंगी। ये स्थिति 21 जून तक रहेगी। सूर्य के विषुवत रेखा पर लंबवत रहने की इस स्थिति को वसंत संपात भी कहा जाता है।वेधशाला में देखी गई 0 डिग्री पर सूर्य की स्थितिजीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त के मुताबिक शंकु यंत्र और नाड़ीवलय यंत्र से 0 डिग्री पर सूर्य की स्थिति को देखा जाएगा। उन्होंने बताया 21 मार्च को पूरे दिन शंकु की छाया सीधी रेखा में चलती हुई दिखाई देगी। इससे पहले 22 सितंबर से 20 मार्च तक नाड़ी वलय यंत्र के दक्षिणी हिस्से पर धूप थी। अब 21 मार्च से अगले 6 महीने यानी 22 सितंबर तक इस यंत्र के उत्तरी गोल हिस्से पर धूप रहेगी। इस तरह सूर्य के गोलार्द्ध में बदलाव को सीधे देखा जा सकता है।कहां-कहां से गुजरती है भूमध्य रेखाभूमध्य रेखा चौदह देशों में से होकर गुजरती है। पृथ्वी की सतह पर अधिकतर भूमध्य रेखीय क्षेत्र समुद्रीय ही हैं। भूमध्य रेखा के आस-पास के स्थान अंतरिक्ष केंद्र की स्थापना के लिए अच्छे होते हैं। गुयाना अंतरिक्ष केंद्र, कौरोऊ व फ्रेंच गुयाना का अंतरिक्ष केंद्र भी भूमध्य रेखा पर ही मौजूद है।
- नयी दिल्ली ।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 टीका आठ से दस महीने तक संक्रमण से पूरी सुरक्षा देने में सक्षम हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि टीके का कोई बड़ा दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है।गुलेरिया ने आईपीएस (सेंट्रल) एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "कोविड-19 टीका आठ से दस महीने और शायद इससे भी ज्यादा समय तक संक्रमण से पूरी सुरक्षा दे सकता है।" उन्होंने कहा कि मामलों में उछाल का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को लगता है कि महामारी खत्म हो गई है और वे कोविड से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, "संक्रमण में वृद्धि के कई कारण हैं, लेकिन मुख्य कारण यह है कि लोगों के रवैये में बदलाव आया है और उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है। लोगों को अभी भी कुछ और समय के लिए गैर-जरूरी यात्रा को स्थगित करना चाहिए।" नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला को रोकना होगा और इसके लिए टीका एक उपकरण है, लेकिन दूसरा है रोकथाम और निगरानी रणनीति। उन्होंने कहा, "कोविड-19 मानकों का पालन नहीं करना और लापरवाही उछाल का प्रमुख कारण है।"अधिक लोगों का टीकाकरण करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में, पॉल ने कहा कि टीके का यह मुद्दा सीमित है और यही कारण है कि प्राथमिकता तय की गई है। उन्होंने कहा, "अगर हमारे पास असीमित आपूर्ति होती तो हम सभी के लिए टीकाकरण शुरू कर देते। यही कारण है कि हर किसी को टीके नहीं लगाए जा रहे हैं। दुनिया के अधिकांश देश इस वजह से प्राथमिकता समूह से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।" नीति आयोग के सदस्य ने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा मृत्यु दर वृद्धावस्था वाले लोगों में देखी गई।उन्होंने कहा, "इन लोगों को टीके लेने में देरी नहीं करनी चाहिए। इसलिए संदेश यह है कि उन्हें इसकी आवश्यकता दूसरों की तुलना में अधिक है। यही कारण है कि उन्हें कोविड-19 टीके देने में प्राथमिकता दी गई है।" । उपलब्ध कोविड-19 टीकों- कोवैक्सीन और कोविशील्ड की प्रभावशीलता के बारे में बात करते हुए गुलेरिया ने कहा, “अगर हम दोनों टीकों को देखें, तो वे एक समान एंटीबॉडी का उत्पादन करते हैं और बहुत मजबूत हैं। हमें हमारे पास उपलब्ध टीके लगवाने चाहिए क्योंकि प्रभावकारिता और दीर्घकालिक सुरक्षा के संदर्भ में दोनों टीके समान रूप से प्रभावी हैं।” देश में अब तक चार करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
- बेंगलुरू। कर्नाटक में जन्मे दत्तात्रेय होसबोले शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘सरकार्यवाह' चुने गए। अभी तक वह संघ के सह-सरकार्यवाह थे। चुनाव अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की दो दिवसीय वार्षिक बैठक में हुआ जो संघ की सर्वोच्च नीति निर्णायक इकाई है। बैठक यहां शुक्रवार को शुरू हुई। आरएसएस ने ट्वीट किया, ‘‘बेंगलुरू : आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) ने श्री दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह चुन लिया।'' संघ ने ट्वीट में कहा, ‘‘वह 2009 से ही आरएसएस के सह- सरकार्यवाह थे।''होसबोले, 73 वर्षीय ‘भैयाजी' जोशी का स्थान लेंगे, जो तीन-तीन वर्षों के लिए चार बार सरकार्यवाह रहे। सरकार्यवाह पद को संघ में सरसंघचालक के बाद दूसरे नंबर का पद माना जाता है। वर्तमान में मोहन भागवत सरसंघचालक हैं। एबीपीएस की वार्षिक बैठक अलग-अलग स्थानों पर होती है लेकिन हर तीसरे वर्ष यह नागपुर स्थित आरएसएस के मुख्यालय में होती है जहां सरकार्यवाह का चुनाव होता है। बहरहाल, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वर्ष इसे बेंगलुरू स्थानांतरित कर दिया गया। 65 वर्षीय होसबोले का जन्म शिवमोगा के सोराब में हुआ था। वह अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक हैं। 1968 में वह संघ में शामिल हुए थे। शुरू में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के साथ जुड़े जो आरएसएस की छात्र शाखा है।
- आगरा,20 मार्च ।आगरा के थाना लोहामंडी अंतर्गत बल्का बस्ती में शनिवार को 36 वर्षीय कपड़ा व्यापारी राहुल उर्फ गोपाल ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोहामंडी थाने के निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि व्यापारी द्वारा की गयी आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक पैसों की लेन-देन को लेकर कई दिनों से परेशान था।
- जींद। हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। संबंधित थाना पुलिस ने मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बतााय कि अभिभावकों की शिकायतों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और पुलिस मामलों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान अंकित (19), विनोद और राजेश के रूप में की गयी है । पुलिस ने बताया कि तीनों जींद जिले के अलग अलग गांव के रहने वाले थे ।
- पणजी। गोवा के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद हरीश जांतीय का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को उनके आवास पर निधन बाद हो गया। उनके परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 85 वर्ष के थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में उनका बेटा और तीन बेटियां हैं। उनके बेटे प्रवीण भाजपा नेता हैं और मायेम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जांतीय 1980 और 1990 के बीच विधायक रहे और पर्यटन, नागरिक आपूर्ति, शिक्षा समेत अन्य विभागों में मंत्री रहे। वह 1990 और 1995 के बीच लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, पूर्व सांसद और गोवा के पूर्व मंत्री हरीश जांतीय जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। भगवान उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति।
- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में एक युवती के कथित रूप से जहर खा कर जान देने के बाद उसके प्रेमी ने भी फांसी लगा कर कथित रूप से अत्महत्या कर ली । इसके बाद आनन फानन मे प्रेमी युगल के परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि बेहट थाने के अब्दुल्लापुर में एक किशोर का अपनी ही जाति की नाबालिग किशोरी से काफी समय से प्रेम सम्बध चल रहा था । उन्होंने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन इनके परिजन इसके लिये तैयार नही थे । उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी, इसके बाद उसे तुरन्त ही उपचार के लिये चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । शर्मा ने बताया कि किशोरी की मौत की सूचना जब उसके प्रेमी को मिली तो उसने भी गांव के पास ही एक पेड़ पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनो ने उनका अन्तिम सस्कार कर दिया । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
- जयपुर । राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से दो शावक व चार बाघ पिछले लगभग एक साल से गायब हैं। उद्यान के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के फील्ड निदेशक टीसी वर्मा ने बताया, "इन चार वयस्क और दो शावकों का अंतिम बार पिछले साल मार्च और अप्रैल में कैमरा ट्रैप के जरिए देखा गया था। उसके बाद से यह छहों नजर नहीं आ रहे हैं।' उन्होंने कहा कि "चूंकि प्राकृतिक मौत या अवैध शिकार का कोई सबूत नहीं है इसलिए अधिक संभावना यही है कि ये बाघ किसी दूसरे वन क्षेत्रों में चले गए होंगे।" वर्मा के अनुसार अधिकारी कर्मचारी इन बाघ का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं।
- मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन थाना इलाके में संपत्ति से बेदखल करने पर दो पुत्रों ने अपने पिता की कथित रूप से धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार को मधुबन थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर गांव की है। मधुबन के क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने तहरीर का हवाला देते हुये बताया कि दो आरोपी बेटों ने अपने पिता बुद्धिराम (65) की गड़ासे से काटकर शुक्रवार को कथित रूप से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपी भूपेंद्र और आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बुद्धिराम अपने बड़े बेटे राजेंद्र शर्मा के साथ रहते थे जबकि दो बेटों आरोपी भूपेंद्र और आरोपी अखिलेश को जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया था, जिसको लेकर आये दिन विवाद होता रहता था। उन्होंने बताया कि जमीन के मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन बात नही बनी । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बुद्धिराम के बड़े बेटे राजेन्द्र और छोटे बेटों आरोपी भूपेंद्र व आरोपी अखिलेश के बीच विवाद होने लगा। बुद्धिराम विवाद रोकने के लिए पहुंचे तो उनके छोटे बेटों आरोपी भूपेंद्र और आरोपी अखिलेश ने गड़ासे से उनके सर पर वार कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस विवाद में भोला और सुभाष नामक दो अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है ।
-
नयी दिल्ली । दिल्ली में शनिवार की सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
रविवार को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ‘सफर' ऐप के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 रहा। गौरतलब है कि 201 से 300 के बीच के एक्यूआई को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर श्रेणी का माना जाता है, जबकि 500 से ज्यादा का एक्यूआई अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है। - नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वर्चुअल शव परीक्षण करने की सुविधा की शुरूआत शनिवार को हो गई। पारंपरिक पोस्टमार्टम की तुलना में इस प्रक्रिया में बहुत कम समय लगता है।वर्चुअल ऑटोप्सी (शव परीक्षण) स्कैनिंग और इमेजिंग प्रौद्योगिकी के जरिए की जाती है। इसके तहत विभिन्न ऊतकों और अंदरूनी अंगों की सीटी स्कैन मशीन के जरिए जांच की जाती है। शव को सीटी स्कैन मशीन पर रखा जाता है, जहां चंद सेकेंड में ही करीब 25 हजार तस्वीरें मिल जाती हैं, जिनकी विशेषज्ञ जांच करते हैं।इस सुविधा केंद्र का उद्घाटन भारतीय आयुविज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने किया। इस नये केंद्र के बारे में एम्स फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह शव के गरिमापूर्ण प्रबंधन की दिशा में उठाया गया एक कदम है।उन्होंने कहा, आज से, शव के गरिमापूर्ण प्रबंधन के लिए यह सुविधा शुरू हो रही है...अनुसंधान के विभिन्न उद्देश्यों के लिए भी शव की चीरफाड़ करने की जरूरत नहीं होगी। अन्य अंगों की क्या स्थिति है और व्यक्ति की मौत किस कारण हुई, इस बारे में हम कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। गुप्ता ने कहा कि शव परीक्षण की इस प्रक्रिया में महज 10 मिनट लगेंगे।
-
बेंगलुरू। इसरो (ISRO) अध्यक्ष के. सिवन (K. Sivan) ने कहा कि भारत और फ्रांस (France) तीसरे संयुक्त उपग्रह मिशन पर काम कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय अंतरिक्ष सहयोग मानव अंतरिक्ष उड़ान समेत कई क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा है.
'फ्रांस अंतरिक्ष में भारत का सबसे बड़ा साझेदार'अंतरिक्ष विभाग के सचिव सिवन ने कहा कि सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में हाल में सुधार करके जो अवसर पैदा किए हैं, कई फ्रांसीसी कंपनियां उन अवसरों का इस्तेमाल करना चाहती हैं. उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार हेतु राष्ट्रीय परिषद (एनसीएसटीसी) और ‘विज्ञान प्रसार’ के डिजिटल कार्यक्रम में कहा कि फ्रांस अंतरिक्ष में भारत का सबसे बड़ा साझेदार है.‘भू-स्थानिक डेटा और मानचित्रण में भारत की अंतरिक्ष संबंधी क्षमताओं को बढ़ाने’ के विषय पर डीएसटी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) स्वर्ण जयंती संवाद के दौरान सिवन ने यह बात कही.अब तक दो संयुक्त मिशन साथ में किएइसरो अधिकारियों के अनुसार, इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस ने दो संयुक्त मिशन किए हैं. पहले मिशन के तहत ‘मेघा-ट्रॉपिक्स’ को 2011 में और दूसरे मिशन के तहत ‘सरल अल्तिका’ को 2013 में प्रक्षेपित किया गया था. सिवन ने कहा, ‘इस समय हम तीसरे मिशन पर काम कर रहे हैं.’ अधिकारियों ने बताया कि इसरो और सीएनईएस ने ‘थर्मल इन्फ्रारेड (अवरक्त) इमेजर’ ‘तृष्णा’ (प्राकृतिक संसाधन आकलन के लिए हाई रेजोल्यूशन (उच्च गुणवत्ता) वाले थर्मल इंफ्रारेड इमेजिंग सैटेलाइट) के जरिए पृथ्वी का अवलोकन करने वाले उपग्रह मिशन की व्यवहार्यता का अध्ययन कर लिया है. - नई दिल्ली। देश में अब तक चार करोड़ 20 लाख 63 हजार से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कल 27 लाख 23 हजार से अधिक लोगों को ये टीके लगाये गये।इस बीच, देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर 96 दशमलव एक-दो प्रतिशत हो गई है। कल 23 हजार 653 व्यक्ति इस संक्रमण से ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस बीमारी से अब तक एक करोड़ 11 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि, विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में अचानक आई तेजी के कारण देश में सक्रिय मामलों की संख्?या लगातार बढ़ रही है। इस समय में, देश में दो लाख 88 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। देश में कल 40 हजार 953 नये मामलों की जानकारी मिली
- उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यहां गोगुंदा थाना इलाके में मजावड़ा के पास एक वाहन का कहर एक परिवार पर ऐसा कहर बन टूटा कि उनका पूरा परिवार ही खत्म हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटने के बाद डिवाइडर क्रास कर दूसरी तरफ से गुजर रही स्कूटी के ऊपर गिर गई। जिससे स्कूटी सवार दंपति और उसकी बेटी इसकी चपेट में आ गए। कार के नीचे दबने से पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे में कार का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
- पटना। बिहार सरकार ने सेवा का अधिकार अधिनियम (आरटीएस) कानून में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बदलाव में इसके तहत आनेवाली सेवाओं को और सुलभ बनाया गया है। साथ ही कई नई सेवाएं भी इसमें शामिल की गई हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी।अधिसूचना के मुताबिक 1 अप्रैल 2021 से सीओ की जगह जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्र राजस्व अधिकारी जारी करेंगे। हालांकि 31 मार्च तक अंचलाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे। इन प्रमाण पत्रों को बनाने की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन तीनों प्रमाण-पत्र को आवेदन करने के 10 दिनों के अंदर ही बनाकर देना होगा। तत्काल के मामलों में इन प्रमाण-पत्रों को दो दिनों में जारी करने की व्यवस्था की गई है। यह नयी व्यवस्था 1 अप्रैल 2021 से राज्य में लागू होगी। सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक इन तीनों प्रमाण-पत्रों को बनाने में देर होती है, तो प्रथम अपील एसडीओ के पास कर सकते हैं। इसका निपटारा 15 दिनों में करना होगा। दूसरी अपीलीय अधिकारी डीएम हैं, उनके स्तर से भी 15 दिनों में मामले का निपटारा होगा।स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सेवाएं शामिल की गईंस्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कुछ सेवाओं को भी आरटीएस के दायरे में लाया गया है। इसमें एलोपैथिक, आयुष, कॉस्मेटिक और ब्लड बैंक के निर्माण या नवीकरण के लिए लाइसेंस, राज्य औषधि नियंत्रक 30 दिनों में जारी करेंगे। ऐसा नहीं होने पर पहले अपील के तहत वरीय प्रभारी पदाधिकारी (निदेशालय औषधि नियंत्रण प्रशासन) और दूसरे अपील के तहत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पास मामला जायेगा। दोनों अपील के स्तर पर 30 दिनों में मामले का निपटारा करना होगा। इसी तरह से एलोपैथिक, आयुर्वेद, यूनानी समेत अन्य दवाओं की बिक्री और वितरण के लिए लेने वाले लाइसेंस में भी यही नियम लागू होंगे। इनके अलावा जीएमपी- गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस, गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिस (जीएलपी), नन कनविक्शन प्रमाण-पत्र, फ्री सेल प्रमाण-पत्र, परफॉरमेंस प्रमाण-पत्र, मार्केट स्टैंडिंग सर्टिफिकेट, प्रोडक्शन कैपेसिटी सर्टिफिकेट, न्यूट्रल कोड नंबर समेत इससे जुड़े अन्य मामलों में भी 30 दिनों के अंदर राज्य औषधि नियंत्रक को सर्टिफिकेट जारी करना होगा। कुछ सर्टिफिकेट को जारी करने का अधिकार इसी समय सीमा में सहायक औषधि नियंत्रक को दिया गया है।
- मामला धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र काधमतरी। धमतरी में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला है। शव गार्डन में झूले से लटका हुआ था। सुबह लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे तो पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल के पास स्थित नेहरू गार्डन में रोज की तरह लोग शनिवार को भी मॉर्निग वॉक के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक का शव झूले में गमछे के सहारे फंदे से लटक रहा है। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तलाशी के दौरान युवक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।
- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार की दोपहर यमुना एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम और कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की हालत नाजुक है। मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष व एक बच्चा शामिल है।पुलिस ने बताया कि ये हादसा शुक्रवार को रबूपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर फलैदा कट के पास हुआ। एक टाटा 407 दिल्ली से फल, लहसुन, प्याज आदि सामान लेकर आगरा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान फलैदा कट के पास अचानक गाड़ी का अगला टायर फट गया। जिससे गाड़ी डिवाइडर से कूदकर आगरा-नोएडा रोड पर आ गई और सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे में कार में सवार नितिन शर्मा और उनकी पत्नी उर्वशी, उषा शर्मा, सतीश चौधरी एक 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। सतीश चौधरी का इलाज चल रहा है। यह सभी मथुरा जिले के छाता थाना क्षेत्र सतधारा कॉलोनी के रहने वाले थे।
- करनाल। करनाल पुलिस ने हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपस में जीजा-साला बताए जा रहे इन दोनों आरोपियों ने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर एक युवक को चाकू से गोद दिया था। हत्या की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है। इसके बाद एक आरोपी को पुलिस पहले से गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन आरोपी जीजा-साला दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। आखिर दोनों आरोपी डेढ़ महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए।घटना बीती 9 जनवरी की है। सीआईए इंचार्ज रामफल ने बताया कि 9 जनवरी की रात को बाकल गांव के पवन नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी मृतक के शव को उसी की गाड़ी में डालकर फरार हो गए। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। 5 फरवरी को पुलिस ने हत्या में शामिल होने के आरोप में बसी वासी साहिल को गिरफ्तार कर लिया था। उसने माना कि मृतक पवन के ग्राम बसी के निवासी आरोपी कृष्ण की पत्नी से संबंध थे। इसके चलते आरोपी कृष्ण और उसके साले ग्राम राहड़ा निवासी आरोपी अंकुश ने योजनाबद्ध तरीके से पवन को मारा था।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कृष्ण और मृतक पवन अच्छे दोस्त थे। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था। इस बीच आरोपी कृष्ण की पत्नी के संबंध मृतक पवन से हो गए। इसकी भनक आरोपी कृष्ण को लग गई। इसके बाद आरोपी कृष्ण ने अपने साले आरोपी अंकुश और दोस्त आरोपी साहिल को बुलाकर पवन को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया। 9 जनवरी की शाम को पवन के पास फोन करके उसे ग्राम असंध बुला लिया। इसके बाद सभी ने शराब पी। चौगामा के पास आरोपी कृष्ण और आरोपी अंकुश ने पवन पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए और पवन को घायल कर गाड़ी में डालकर फरार हो गए। इंचार्ज ने बताया कि रिमांड के दौरान हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और मोबाइलों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
- नागौर। नागौर जिले के मकराना में शनिवार तड़के सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल हो गया। तीनों युवक एक बाइक पर सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया। ऐसे में पता नहीं चल पाया है कि बाइक की किस वाहन से टक्कर हुई थी। हादसा कालवा गांव के पास हुआ।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मृतकों के शवों को मोर्चरी के लिए भिजवाया गया।पुलिस ने बताया कि हादसा कालवा गांव के शिव मंदिर के पास टोल नाके पर सुबह 5 बजे हुआ। मृतक युवकों की पहचान विक्रम निवासी मनानि और विक्रम निवासी जाखली के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। जिससे अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
- जोधपुर। बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर शनिवार तड़के नारनाडी के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जोधपुर से बाड़मेर की तरफ जा रही बोलेरो को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के अनुसार तड़के एक बोलेरो में सवार होकर दो लोग बाड़मेर की तरफ जा रहे थे। बोरानाडा से बाहर निकलते ही नारनाडी के समीप तेज रफ्तार के साथ बोलेरो सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इसमें सवार हरियाणा निवासी दो लोग अंदर ही फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन शव इस कदर फंस गए थे कि वे बाहर नहीं निकाल पाए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों के शव बाहर निकलवाए। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को खुलवाया। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं टक्कर लगने के बाद आरोपी ट्रक चालक वहां से भाग निकला।
- जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर लोगों को चेताते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को लापरवाही की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मास्क पहनने की अनिवार्यता का कानून लागू है और सभी लोग इसका पालन आवश्यक रूप से करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लोग लापरवाही करेंगे तो सरकार और भी सख्त कदम उठाएगी।उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। और राजस्थान में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं। गहलोत ने कहा, राजस्थान अब तक टीकाकरण में सबसे आगे रहा है। हमें इस काम को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा। हालांकि यह कार्य टीके की अधिक आपूर्ति से ही संभव हो सकेगा। (फाइल फोटो)
- शाहजहांपुर (उप्र) । जिले में ड्यूटी पर तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल की शुक्रवार को कथित रूप से दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया मिर्जापुर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार (56) आज सुबह अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह छटपटाने लगे। वाजपेई ने बताया कि कुमार को थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर पहुंचने से पहले ही हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। वह अमरोहा जिले के रहने वाले थे। (प्रतीकात्मक फोटो)
- नोएडा । गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस आयुक्तालय के जोन- 3 में तैनात 26 उप- निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। पुलिस उपायुक्त जोन -3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन उप- निरीक्षकों को एक थाने तथा चौकी पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था, उनका तबादला एक थाने से दूसरे थाने में किया गया है।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रट्टे को गुरुवार को संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि वह नीदरलैंड की नई सरकार के साथ मिलकर दोनों राष्ट्रों के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ करने को लेकर आशान्वित हैं। डच मतदाताओं ने बुधवार को हुए चुनाव में प्रधानमंत्री रट्टे को चौथी बार देश की सत्ता संभालने की तरफ बढ़ने मौका दिया है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे दोस्त मार्क रट्टे को नीदरलैंड के संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के लिए हार्दिक बधाई। हमारे बीच बहुआयामी एवं विस्तृत सहयोग को और प्रगाढ़ करने के लिए नीदरलैंड की नई सरकार के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं
- रांची । रांची में स्कूटी सवार दो कथित अपराधियों ने गुरुवार शाम को एक दारोगा को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल दारोगा का नाम सुभाष लकड़ा है और वह चुटिया थाने में तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक घटना चुटिया इलाके के मुकचुंद टोली चौक के पास की है, अपराधियों ने दारोगा को गोली तब मारी जब वह अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ने गए थे। जानकारी के मुताबिक दारोगा ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने दारोगा पर हमला कर दिया। इस बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर दारोगा को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि गोली दारोगा के जांघ में लगी है और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि घायल दारोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिका अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) सौरभ सहित अन्य अधिकारी घायल दरोगा से मिलने अस्पताल पहुंचे ।बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट और झपटमारी करने वाले अपराधी मुकचुंद टोली इलाके से ऑक्सफोर्ड स्कूल की ओर जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद चुटिया थाना के दारोगा सुभाष लकड़ा अकेले ही अपनी बाइक से उन्हें पकड़ने निकल गए। अपराधियों से झड़प के दौरान दारोगा ने पिस्टल की एक मैगजीन और उनका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया।अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों का पता लगाने में मोबाइल मददगार साबित होगा।











.jpg)










.jpg)



.jpg)
.jpg)