- Home
- विदेश
-
बेमेतरा. चालू बारिश सीजन के दौरान जिले में 01 जून2019 से 17 सितम्बर 2019 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में बेमेतरा जिलेमें 822.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। चालू मानसून के दौरानसर्वाधिक 1426.2 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 432.0मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 736.0मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील में 914.2 मि.मी. वर्षा, नवागढ़ तहसीलमें 605.8 मि.मी. दर्ज की गई है।
-
रायपुर. राज्य में पांच वर्ष तक के कुपोषित एवं एनिमिया पीड़ित बच्चों और एनिमिक महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से दो अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूवात की जाएगी. अभियान के तहत चिन्हित हितग्राहियों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन प्रदाय किया जाएगा. अभियान की कार्ययोजना-रूपरेखा के निर्माण के लिए मुख्य सचिव सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में बैठक का आयोजन किया गया.मुख्य सचिव ने कहा है कि अभियान के तहत दिए जाने वाले पौष्टिक भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य पदार्थों का उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए है. मुख्य सचिव ने अभियान के तहत लाभ दिए जाने वाले हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी रखने के निर्देश दिए है. उन्होंने कुपोषित और एनिमिया पीड़ित बच्चों के लिए अलग-अलग मेनू बनाने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह एनिमिक महिलाओं के लिए भी विशेष रूप से मेनू का निर्धारण करने कहा.अभियान प्रारंभ होने के निश्चित समय-सीमा के बाद हितग्राहियों के स्वास्थ्य में हो रहे परिवर्तन की भी जानकारी ग्राम स्तर पर रखी जाए. मुख्य सचिव ने अभियान के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी, अभियान के दौरान दिए जाने वाले पौष्टिक भोजन की सारणी, विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियों एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी और अभियान की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए है. बैठक के दौरान ही मुख्य सचिव ने कोरबा जिले के महिला बाल विकास अधिकारी से फोन के माध्यम से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम प्रबल के विषय में जानकारी ली.बैठक में बताया गया कि एन.एफ.एच.एस.-4 (2015-16) (राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4) के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में पांच वर्ष के कम आयु के लगभग 37.7 प्रतिशत बच्चें कुपोषित है। जबकि देश में 35.7 प्रतिशत कुपोषित बच्चों का औसत दर्ज है. उसी तरह 15 से 49 वर्ष की 47 प्रतिशत महिलाएं एनिमिया से पीड़ित है. जबकि भारत में 53.1 प्रतिशत महिलाओं को एनिमिक दर्ज किया गया है। कुपोषण एवं एनिमिया को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संचालन किया जाएगा. अभियान के तहत प्रथम चरण में राज्य के समस्त जिलों में तीन वर्ष के लिए कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा. अभियान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, खाद्य, शिक्षा, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.कुपोषण एवं एनिमिया के उन्नमूलन के लिए प्रदेश के कोरबा और कोरिया सहित तीन जिलों में जिला खनिज न्यास निधि का उपयोग करते हुए विशेष रूप से छह माह के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सुपोषित अभियान के तहत कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरबा जिले के विकासखण्ड कटघोरा में प्रबल अभियान के तहत किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरिया जिले में सुराजी सुपोषित अभियान के तहत जिले भर के 15 से 49 वर्ष की कुपोषित एवं एनिमिक महिलाओं के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है.बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आर.पी. मण्डल, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मनोज पिंगवा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय गौरव द्विवेदी, सचिव महिला एवं बाल विकास सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव वित्त शहला निगार, सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डी.डी. सिंह, विशेष सचिव खनिज साधन अन्बलगन पी. विशेष सचिव नगरीय प्रशासन अलरमेल मंगई डी. सहित महिला बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.\\
-
रायपुर.राजधानी के रेलवे स्टेशन पर अभी 6 प्लेटफार्म हैं और रेलवे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए दो जगहों से एंट्री है. रेलवे की ओर से अभी एक नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा, जिसके बाद प्लेटफॉर्म की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो जाएगी. 7वें नंबर के प्लेटफॉर्म के लिए राशि भी स्वीकृत हो गई है.बताया जा रहा है कि 7वें नंबर के प्लेटफार्म निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा. इससे बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. यात्रियों को अब फुट ओवरब्रिज से होकर नहीं जाना पड़ेगा. नया प्लेटफार्म, होम प्लेटफार्म की तरह डेवलप होगा, जिसमें एक नंबर प्लेटफार्म की तरह सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.रायपुर रेलवे स्टेशन पर सातवें नंबर के प्लेटफॉर्म निर्माण के लिए लेआउट और खर्च होने वाले करीब 15 करोड़ रुपए का फंड भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब प्लेटफॉर्म के नंबर भी बदले जा सकते हैं. सभी प्लेटफार्म पर रैंप का निर्माण किया जाएगा और एक-एक एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे. भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 5 की 6 मीटर चौड़ाई भी बढ़ाने की योजना पर विचार किया जा रहा है.
-
बैंकाक.थाईलैंड में बाढ़ की वजह से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है। देश का उत्तरी भाग बीते दो सप्ताह से बाढ़ में डूबा हुआ है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आपदा निरोधक व शमन विभाग ने एक बयान में कहा, यहां दो उष्णकटिबंधीय तूफान की वजह से मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे 28 प्रांतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पूर्वोत्तर क्षेत्र इसान है, जहां से 22,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र उबोन रचथानी प्रांत है, जहां लगभग पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है और यहां जलस्तर कई जगहों पर पांच मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया है। यह देश के निचले इलाकों में आने वाला राज्य है। इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोग हताहत हुए हैं और सबसे ज्यादा लोगों को भी यहीं से निकाला गया है।बाढ़ से हुई आर्थिक क्षति का आंकड़ा हालांकि अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन बाढ़ की वजह से 4,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 325,000 हेक्टेयर से क्षेत्र में लगी फसलों को हानि पहुंची है।
-
मुजफ्फरपुर। केंद्रीय श्रम रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार अपने बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने आईपीसी की धारा 195, 153, 295, 405 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी सुनवाई 25 सितंबर को होगी। तमन्ना ने संतोष पर उत्तर भारतीयों को अपमानित करने का आरोप लगाया है।
-
लाहौर। परियोजना निदेशक आतिफ मजीद ने सोमवार को नरोवाल में प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर का दौरा करने वाले पत्रकारों से कहा कि 550 वीं गुरु नानक जयंती से तीन दिन पहले यानी 9 नवंबर को भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया जाएगा। यह पाकिस्तान की ओर से की गई काफी बड़ी घोषणा है। भारत के पक्ष में पाकिस्तान का यह बयान ऐसे समय में काफी भी महत्व रखता है।
-
यांगून। संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि म्यांमा में करीब छह लाख रोहिंग्या मुसलमान नरसंहार के गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं। जांचकर्ताओं ने चेतावनी दी कि सेना द्वारा पहले ही देश से बाहर किएजा चुके लाखों अल्पसंख्यकों की वतन वापसी असंभव लगती है। संयुक्त राष्ट्र के तथ्यान्वेषी मिशन ने एक रिपोर्ट में कहा, म्यांमार नरसंहार की सोच को पनाह दे रहा है और रोहिंग्या खतरे का सामना कर रहे हैं।
-
मास्को। आर्कटिक में सैन्य उपस्थिति बढ़ाने के लक्ष्य के साथ रूस ने नोवाया जेमल्या द्वीपसमूह पर एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात की है। रूस के उत्तरी कमान ने बताया कि द्वीपसमूह के दक्षिणी युझनी द्वीप पर तैनात उत्तरी कमान वायु रक्षा बल की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल रेजिमेंट अब एस-400 रक्षा प्रणाली से लैस है। रेजिमेंट के पास पहले एस-300 रक्षा प्रणाली थी।
-
स्विमिंग के लिए गई नदी, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही
टेक्सास। अमेरिका में एक 10 साल की लड़की के लिए स्विमिंग सीखना जानलेवा हो गया। यह लड़की स्विमिंग के लिए नदीं में गई थी। इसी दौरान उसे एक संक्रमण हो गया। यह संक्रमण एक दिमाग खाने वाले कीड़े का था। यह मामला अमेरिका के टेक्सास का है। पीड़िता लिली एवंत अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। हादसा के समय लिली स्विमिंग के लिए ब्रेजोस नाम की नदी में गई हुई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल कोमा में रखा गया है। यह एक ऐसा सूक्ष्म जीव है। यह कीड़ा अक्सर नाक से शरीर के अंदर चला जाता है और धीरे-धीरे दिमाग तक पहुंच जाता है। लिली के पिता जॉन क्रॉसन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी बेटी रिकवर कर लेगी। उन्होंने उसे एक फाइटर और मजबूत लड़की बताया।
दिमाग में टिश्यू को बर्बाद करता है कीड़ा
ऐसा माना जा रहा है कि लड़की रेयर नीगरलेरिया फोवलेरी कीड़े से संक्रमित हो गई। यह एक ऐसा कीड़ा होता है जो दिमाग में टिश्यू को बर्बाद करने लगता है। नाक से शरीर में अंदर जाने पर यह खतरनाक हो जाता है। पीड़िता लिली एवंत अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
नदी में 40 लोग स्विमिंग कर रहे थे
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उस दिन नदी में 40 लोग स्विमिंग कर रहे थे लेकिन सिर्फ लिली ही खतरनाक बैक्टिरिया से संक्रमित हुई। यह संक्रमण एक दिमाग खाने वाले कीड़े (ब्रेन ईटिंग अमोबा) का था, जिससे अब उसकी जिंदगी पर बन आई है। लिली के पिता जॉन क्रॉसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही लड़की रिकवर कर लेगी। वह एक फाइटर है और काफी मजबूत भी।
-
न्यूजर्सी। यहां के दमकल विभाग के वार्षिक समारोह के दौरान एक बहुमंजिला मकान का डेक शनिवार की शाम को टूटने से कम से कम 22 लोग घायल हो गए। घटना में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। घायल होने वालों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को वाइल्डवुड में किया गया था। वार्षिक न्यूजर्सी फायरमैन कन्वेंशन के दौरान वाइल्डवुड में शनिवार को यह दुर्घटना शाम 6 बजे के करीब हुई।
-
हांगकांग। हांगकांग में अब चीन विरोधी और चीन समर्थक आमने-सामने हैं। टकराव टालने के लिए शनिवार को पुलिस को कई स्थानों पर बेंत चलाने पड़े। चीन समर्थक जहां पुलिस का समर्थन करने के नारे लगा रहे हैं, वहीं लोकतंत्र की मांग करने वाले चीन से आजादी की मांग कर रहे हैं। इस बीच चीन ने कहा है कि हांगकांग के मामले में पश्चिमी देश हालात को बिगाड़ रहे हैं।
-
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको सिटी में 44 लोगों के शव बरामद किए हैं। ये शव जलिस्को के पास कुएं में बरामद किए हैं। इसके बाद से हड़कंप मच गया है। ये शव ब्लैक बैग में छोटे-छोटे टुकड़ों में छिपे हुए थे। जैसी ही स्थानीय लोगों को यहां से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। अभी भी कुछ शव की खोज की जा रही है। जितने भी शव बरामद किए हैं वह टुकड़ों में कटे हुए हैं।
-
वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा में 22 साल पहले कार के साथ लापता हुए एक व्यक्ति का गूगल अर्थ की मदद से पता चला है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पड़ोसी ने जब घर के पास वाले तालाब को गूगल इमेज से देखा तो उसके अंदर कार जैसी चीज दिखी। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद कार को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि विलियम मॉल्ट (40) 1997 से लापता था। उसके कंकाल को तालाब से निकाला गया।
कार के अंदर मानव कंकाल पाया
शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता टेरी बारबेरा ने गुरुवार बताया कि वेलिंगटन के ग्रेंड आइसलेस में रहने वाला एक व्यक्ति गूगल अर्थ की मदद से अपने पड़ोसी को ढूंढने की कोशिश कर रहा था। उसने जब लेक को जूम किया तो उसे कार जैसी कोई चीज नजर आई। पड़ोसी ने शेरिफ कार्यालय को 28 अगस्त को इसकी सूचना दी। तालाब से सफेद रंग की सेडान बरामद हुई। कार के अंदर मानव कंकाल पाया गया, इसकी पहचान विलियम मॉल्ट के रूप में हुई।
मॉल्ट के घर में रह रहे एक व्यक्ति ने कहा विश्वास नहीं हो रहा
अमेरिका में लापता व्यक्ति का रिकॉर्ड रखने वाली संस्था ने बताया कि मॉल्ट नवंबर 1997 में नाइट क्लब गया था। वह आधी रात को वहां से लौटा लेकिन घर नहीं पहुंचा। जब मॉल्ट लापता हुआ था तब उसके घर का निर्माण हो रहा था। वर्तमान में मॉल्ट के घर में रह रहे एक व्यक्ति ने बताया कि मैंने कभी भी इस तालाब के निकट ऐसी चीज कभी नहीं देखी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यहां पर 22 साल पुराना शव पड़ा हुआ था।
-
रायपुर। कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने गुरूवार को कमिश्नर कार्यलय में संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर बीस साल की अर्हतादायी सेवा या 50 साल की आयु पूरे करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रतिभा, क्षमता एवं कौशल विकास पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए बेहतर कार्य संस्कृति विकसित की जाए। कमिश्नर ने कहा कि हर विभाग एवं कार्यालय में सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी के सेवा पुस्तिका के साथ-साथ व्यक्तिगत नस्ती का संधारण भी बेहद जरूरी है और यह किसी भी अधिकारी कर्मचारी के कार्य निष्पादन को आंकने का बेहतर माध्यम भी है। राज्य शासन का प्रयास है कि प्रशासन को कार्यकुशल, संवेदनशील और तत्पर बनाया जाए। इसी दृष्टि से बीस साल की अर्हतादायी सेवा या 50 साल की आयु पूरी करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड की छानबीन और समीक्षा करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। अधिकारियों को चाहिए कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों पर न्यायसंगत टीप दे।
-
रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में गुरूवार को रेडक्रॉस सोसायटी के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायकगण कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता शर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष शारदा वर्मा, समिति के सदस्यगण, कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिव अनंत तायल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सोनी ने जल संरक्षण, स्वच्छता बढ़ाने और प्लास्टिक के रोकथाम करने और उसके वैकल्पिक सामग्री के उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी के प्रयासों से रायपुर जिले के विकास के लिए मिल-जुल कर ईमानदारी से समन्वित प्रयास करने को कहा। कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को बैकों के माध्यम से लाभान्वित करने के वार्षिक लक्ष्य में लगभग 50 प्रतिशत की प्राप्ति कर ली गई है। उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं करने वाले बैंकों और उनके शाखाओं की हर 15 दिनों में विशेष समीक्षा भी की जा रही है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विधवाओं, निराश्रितों आदि को जुलाई माह तक की पेंशन की राशि दे दी गई है। जिले में 42 हजार 8 सौ पेंशनरों में से 38 हजार को पेंशन राशि सीधे उनके खातों में तथा शेष हितग्राहियों को चेक के माध्यम से प्रदाय की जाती है। खातों में यह राशि तत्काल आये इसके लिए अग्रणी बैंक के माध्यम से नियमित समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा बेहद असक्षम लोगों को उनके घर तक नगद राशि पहुॅचाने का भी कार्य शुरू किया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से रिज टु वेली अवधारणा पर छ नालों के माध्यम से रिचार्जिंग बढ़ाने कार्य लिया गया है। 120 में से साठ किमी. लम्बे नालों में नालों की सफाई करने तथा चेक डेम आदि के माध्यम से जल भराव बढ़ाने का कार्य किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के माध्यम से जिले की करीब 94 हजार ग्रामीण महिलाओं को जोड़ा गया है। इसमें से बड़ी संख्या में महिलायें रोजगार मूलक कार्य कर रही है। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से भी कम्पोस्ट खाद बनाने से लेकर चारागाह और बाड़ी विकास करने में भी महिलाओं को जोड़ा गया है। नगर निगम आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायपुर शहर में सांईटिफिक तरीके से कचरा निष्पादन करने का कार्य प्रगति पर है। बैठक में बताया गया कि 186 करोड़ रूपयें की राशि से रायपुर शहर में नई पानी टंकियां बनाने, राइजिंग पाईप बिछाने का कार्य और पुराने पाईप को बदलने का कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि खरोरा और आंरग में जल आवर्धन का कार्य लगभग पूर्णता की स्थिति में है। नगरगांव और नरदहा में पानी टंकी बन चुकी है। इनके टेस्टिंग और बिजली कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है।
-
न्यूयॉर्क। 10 सितंबर को एपल ने तीन नए आईफोन लॉन्च किए थे, जिसके बाद बुधवार को एपल के शेयर में तीन फीसदी की बढ़त देखी गई और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,100 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.01 लाख करोड़ डॉलर यानी 72 लाख करोड़ रुपए हो गया। 10 महीने बाद एपल फिर से ट्रिलियन डॉलर कंपनी बन गई है।
-
तेहरान। ईरान ने राष्ट्रपति हसन रूहानी और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक की संभावना बुधवार को खारिज कर दी। हालांकि, ट्रंप के दो शीर्ष लेफ्टिनेंटों मंगलवार को संकेत दिया था कि वे बगैर किसी पूर्व शर्त के ईरानी राष्ट्रपति के साथ बैठक करने के लिए तैयार हैं। ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को बर्खास्त किए जाने के बाद अमेरिका ने यह संकेत दिया था।
-
वाशिंगटन।अमेरिका में भारत के राजदूत ने कहा है कि अमेरिकी मीडिया का एक तबका, खासतौर से उदारवादी धड़ा कश्मीर पर एकतरफा तस्वीर दिखा रहा है।भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि ऐसा उन पक्षों के कहने पर किया जा रहा है जो भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं । भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने का फैसला लोगों की भलाई के लिए किया गया है।
-
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा बम धमाका हो गया। यहां अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय को निशाना बनाया गया है। गनी के नांगरहार प्रांत के जलालाबाद के कैंपेन कार्यालय के पास रविवार सुबह एक बड़ा धमाका हो गया। हालांकि, किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गनी वाशिंगटन में यूएस-तालिबान शांति वार्ता पर चर्चा कर रहे हैं।
-
रियाद। एक चौंका देने वाला कदम उठाते हुए, सऊदी अरब ने ऊर्जा मंत्री खालिद अल-फलीह को उनके पद से हटा दिया है। प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान को उनकी जगह नियुक्त किया गया है। फलीह जो पिछले सप्ताह तक सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के चेयरमैन थे और 2016 से ऊर्जा मंत्री थे। उन्हें उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री के पद से भी पिछले सप्ताह हटा दिया गया।
-
वाशिंगटन। पिछले हफ्ते काबुल में हुए तालिबानी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और तालिबान नेताओं के साथ शांति वार्ता रद्द कर दी। वार्ता 8 सितंबर को कैंप डेविड में होनी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने काबुल में 5 सितंबर को हुए कार धमाके में एक अमेरिकी सैनिक समेत 12 लोगों की मौत के बाद यह फैसला किया। ट्रंप ने कहा कि तालिबान के बड़े नेता, अलगाववादी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अमेरिका आ रहे थे। रविवार को मेरी उनके साथ कैम्प डेविड में शांति वार्ता होनी थी। दुर्भाग्य से वे सिर्फ झूठा दिलासा देने के लिए आ रहे थे। उन्होंने (तालिबान ने) काबुल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें हमारा एक महान सैनिक और 11 लोग मारे गए। मैं तत्काल प्रभाव से यह वार्ता स्थगित करता हूं।
-
नई दिल्ली। कुछ महीने पहले जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश में चुनाव से महज चंद रोज पहले भारत आने का कार्यक्रम बनाया था तब यह माना गया था कि वह भारत के दौरे पर आकर अपने मतदाताओं को रिझाना चाहते हैं, हालांकि नेतन्याहू का यह कार्यक्रम चुनाव से ठीक पहले स्थगित हो गया। नेतन्याहू अब चुनाव के बाद भारत के दौरे पर आएंगे। वे 9 सितंबर को भारत के दौरे पर आने वाले थे। दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार किए जाने वाले इजराइल महज 6 महीने के अंदर दूसरी बार चुनाव का सामना करने जा रहा है। सितंबर के तीसरे हफ्ते (17 सितंबर) में इस यहूदी देश में आम चुनाव होने जा रहा है।
- पेइचिंग। चीन में 1,000 से ज्यादा युवक और युवतियों ने स्पेशल ट्रेन में एक साथ यात्रा की। इसकी वजह कहीं जाने के लिए सफर तय करना नहीं था बल्कि हमसफर की तलाश करना था। इन लोगों ने इस महीने की शुरुआत में लव स्पेशल ट्रेन में सफर किया ताकि, यात्रा के दौरान अपने लिए कोई परफेक्ट जीवनसाथी तलाश सकें। 1970 में चीन में लागू की गई वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते देश में लिंगानुपात काफी बिगड़ गया है। इसके चलते लोगों को शादी तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सिंगल पुरुष और महिलाओं का यह सफर चोंगकिंग नॉर्थ स्टेशन से कियानजियांग स्टेश तक के लिए था। एशिया वन की रिपोर्ट के मुताबिक यह सफऱ 10 अगस्त को शुरू हुआ था, जो दो दिन और एक रात तक चला। इस लव ट्रेन को 3 साल पहले लॉन्च किया गया था। इस चलती-फिरती मैचमेकिंग सेवा को देश के सिंगल लोगों को पार्टनर की तलाश में मदद के लिए लॉन्च किया गया था। चीन में करीब 20 करोड़ लोग कुंवारे हैं।
-
मेक्सिको। सिटी मेक्सिको के खाड़ी तटीय शहर कोअतजाकोलकोस में बार पर हमले में 23 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। हमलावरों ने बमबारी की जिससे आग लग गई थी। घटना में 8 महिलाएं 15 पुरुषों की मौत हुई। वेराक्रूज तटीय राज्य के अभियोजन कार्यालय ने कहा कि आग गैसोलीन बम से लगी हो सकती है। इस तरह का हमला 8 साल बाद हुआ है।
-
वाशिंटगन। अमेरिका ने जापान को 3.3 अरब डॉलर की एंटी बैलिस्टिक मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी। यह मंजूरी उत्तर कोरिया की ओर से एंटी बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण की पृष्ठभूमि और जापान को होने वाले संभावित खतरे के बीच दी है। रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया कि करार के तहत जापान करीब 73 रेथियॉन निर्मित एसएम-3 ब्लॉक आईआईए मिसाइलें खरीदेगा।









.jpg)