- Home
- विदेश
- दावाओ। दक्षिणी फिलीपींस में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक घर दब गया जिससे पांच बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। घटना के समय ईसाई समुदाय के लोग घर में प्रार्थना कर रहे थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।सरकार के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के क्षेत्रीय प्रमुख एडनार दयानघिरंग ने बताया कि यह घटना दवाओ डी ओरो प्रांत के मोनकायो कस्बे में दूरस्थ पहाड़ी पर स्थित एक गांव में हुई। इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं और कम से कम एक ग्रामीण लापता है। घटनास्थल पर एक और भूस्खलन होने की आशंका के कारण गुरुवार को खोज अभियान रोक दिया गया।शुक्रवार को अभियान बहाल किए जाने के बाद तीन और शव बरामद हुए। दयानघिरंग ने गुरुवार को एसोसिएटेड प्रेस को टेलीफोन पर कहा, ”जब भूस्खलन हुआ तो वे लोग घर में प्रार्थना कर रहे थे। यह दुखद है लेकिन हकीकत यही है।”मोनकायो के मेयर मैनुअल जमोरा ने कहा कि रुक-रुक कर हो रही बारिश से मिट्टी खिसकने की आशंका है जिस कारण गांव के समीप रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का आदेश दिया गया है।नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि कई दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण निचले इलाकों के गांवों में पानी भर गया और दवाओ डे ओरो तथा तीन अन्य प्रांतों में 36,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए। शुक्रवार से कुछ इलाकों में मौसम साफ होने लगा है।
-
काठमांडू। नेपाल में हिंदू समुदाय अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहा है। नेपाल के हिंदू विशेष तौर पर मधेश प्रांतवासी इस अवसर को बड़ी धूमधाम से मनाने की योजना बना रहे हैं। जनकपुर स्थित जानकी मंदिर कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। जनकपुर को भगवान राम की पत्नी जानकी (सीता) जी का जन्मस्थान माना जाता है। भगवान राम की पत्नी सीता का दूसरा नाम जानकी है जो जनकपुर के राजा जनक की पुत्री थी। जनकपुर नेपाल की राजधानी से 220 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में है। यह भारत के अयोध्या से लगभग 500 किमी पूर्व में है और दोनों देशों के प्राचीन रिश्तों का प्रतीक रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अवसर पर पूरे जनकपुर उपमहानगर में सफाई अभियान शुरू किया गया है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, जनकपुर के घरों और सड़कों को रंग-बिरंगी रोशनी, कागजों के झंडे, बैनर और मालाओं से सजाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस अवसर पर गंगा आरती, रामकथा के साथ-साथ धार्मिक जुलूस निकालने की भी योजना बनाई गई है। मधेश प्रांत में होटल एसोसिएशन ऑफ नेपाल (एचएएन) के अध्यक्ष विजय झुनझुनवाला ने कहा, "यह बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। हम सभी उत्साहपूर्वक इस आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।" झुनझुनवाला ने बताया कि करीब तीन सप्ताह पहले जनकपुर से करीब 3000 भार जिनमें विभिन्न उपहार शामिल थे, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या भेजे गए। उन्होंने कहा कि रामभक्तों का 21 लोगों का एक समूह प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या भी जाएगा। इसी तरह काठमांडू के दक्षिण-पूर्व में 300 किलोमीटर दूर विराटनगर में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन जुलूस निकालने, दीये जलाने, प्रसाद वितरण करने और मोटरसाइकिल रैली निकालने की तैयारी की जा रही है। न्यूरो बगलामुखी सोसायटी के निदेशक बीरेंद्र बिस्ता ने कहा, "हम उत्साहपूर्वक इस भव्य अवसर का इंतजार कर रहे हैं।" - बीजिंग. चीन की जनसंख्या 2023 में 20 लाख 80 हजार घटकर 1.4097 अरब रह गई और भारत अपने पड़ोसी देश को पछाड़कर 2023 में दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया। चीन के बुधवार को जारी वार्षिक आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई। चीन की आबादी लगातार दूसरे साल कम हुई है।देश में सत्तारूढ़ 'कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना' ने जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए ‘केवल एक संतान' की नीति का दशकों तक सख्ती से पालन किया जिसके कारण जन्म दर में काफी कमी आई और चीन की आबादी में छह दशक में पहली बार 2022 में गिरावट आई। विशेषज्ञों ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की आबादी में आगामी वर्षों में और कमी आने का अनुमान जताया है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के आंकड़ों के अनुसार, भारत पिछले साल 142.86 करोड़ आबादी के साथ चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन गया। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल चीन में 90 लाख 20 हजार बच्चों का जन्म हुआ, जो 2022 (95 लाख 60 हजार) से 5.6 प्रतिशत कम है। चीन में कई दंपति संतान नहीं चाहते और इसलिए जन्म दर गिर रही है। चीन ने 1949 के बाद से जन्म दर का रिकॉर्ड रखना शुरू किया था और तब से अब तक 2023 में सबसे कम जन्म दर रही। पिछले साल प्रत्येक 1,000 लोगों पर 6.39 जन्म हुए जबकि 2022 में यह संख्या 6.77 थी। चीन ने मई 2021 में ‘तीन संतान नीति' लागू की और जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई कदम हुए।लोग देर से शादी कर रहे हैं और कई लोग संतान पैदा नहीं करने का विकल्प भी चुन रहे हैं। इसके अलावा पढ़ाई और पालन-पोषण के अत्यधिक खर्च के कारण अधिकतर लोग केवल एक ही संतान की नीति का पालन कर रहे हैं। इसके कारण 2016 से चीन की जनसंख्या वृद्धि दर धीमी हो रही है। हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की खबर के अनुसार, पिछले साल एक करोड़ 11 लाख लोगों की मृत्यु हुई, जिससे राष्ट्रीय मृत्यु दर प्रति 1,000 लोगों पर 7.87 हो गई। जनसांख्यिकी विशेषज्ञों ने कोविड-19 के प्रकोप के कारण मृतक संख्या में तेज बढ़ोतरी होने की आशंका जताई थी। जन्म दर में गिरावट चीन के लिए लंबे समय से आर्थिक और सामाजिक चुनौती बनी हुई है। चीन की औसत आबादी लगातार बुजुर्ग हो रही है, जिसके कारण श्रमिकों की संख्या में कमी आ सकती है और समय के साथ आर्थिक विकास धीमा हो सकता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में बुजुर्ग आबादी को सेवाएं प्रदान करने की देश की क्षमता के लिए भी चुनौती पैदा हो सकती है।
-
काठमांडू, नेपाल के लुम्बिनी प्रांत में एक बस के राप्ती नदी में गिर जाने से दो भारतीय नागरिक समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी। ‘द काठमांडू पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात हुई जब नेपालगंज से काठमांडू जा रही बस पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर भगलुबंग पुल से नीचे राप्ती नदी में गिर गई। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘एक बस के राप्ती नदी में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो भारतीय नागरिक शामिल हैं।'' इस हादसे में कुल 23 लोग घायल हो गए।
पुलिस उप निरीक्षक सुंदर तिवारी ने कहा, "सभी घायलों को इलाज के लिए कोहलपुर के नेपालगंज मेडिकल टीचिंग अस्पताल ले जाया गया।" पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। बस चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। - जिनेवा. संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि छुट्टियों के दौरान लोगों की भीड़-भाड़ और दुनियाभर में फैल रहे वायरस के नए स्वरूप के कारण पिछले महीने संक्रमण के मामले बढ़े। टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि संक्रमण के कारण दिसंबर में करीब 10,000 लोगों की मौत हुई जबकि करीब 50 देशों में अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा 42 प्रतिशत बढ़ गया। इनमें ज्यादातर यूरोप और अमेरिका से हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ने जिनेवा में अपने मुख्यालय से पत्रकारों से कहा, ‘‘हालांकि महामारी के चरम के हिसाब से एक महीने में 10,000 लोगों की मौत का आंकड़ा कम है।'' उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि मामले अन्य जगहों पर भी बढ़े हैं जिनकी सूचना नहीं मिली है। उन्होंने सरकारों से निगरानी बनाए रखने और उपचार एवं टीके उपलब्ध कराने की अपील की। टेड्रोस ने कहा कि जेएन.1 स्वरूप अभी दुनिया में वायरस का सबसे प्रमुख स्वरूप बन गया है। यह वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से उत्पन्न हुआ है। डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 के लिए तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कोरोना वायरस के साथ-साथ फ्लू, राइनोवायरस और निमोनिया के कारण दुनिया भर में श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि का हवाला दिया। डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने सलाह दी है कि लोगों को टीका लगवाना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि घर के अंदर हवा आने जाने की अच्छी व्यवस्था हो ।
- वाशिंगटन। यूरोपीय जलवायु एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि पृथ्वी पर पिछले साल वैश्विक वार्षिक गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया। वर्ष 2023 कितना गर्म रहा, इसकी गणना करने वाली विज्ञान एजेंसियों की कई टीम में से एक यूरोपीय जलवायु एजेंसी कॉपरनिकस ने कहा कि वह साल (2023) पूर्व-औद्योगिक समय से 1.48 डिग्री सेल्सियस (2.66 डिग्री फ़ारेनहाइट) अधिक गर्म रहा। यह 2015 के पेरिस जलवायु समझौते में तय की गई 1.5 डिग्री सेल्सियस की सीमा से मामूली रूप से नीचे है, जिसके भीतर रहकर दुनिया ने वैश्विक तापमान वृद्धि के सबसे गंभीर प्रभावों से बचने की उम्मीद थी।कॉपरनिकस की उपनिदेशक सामंथा बर्गेस ने कहा कि जनवरी 2024 इतना गर्म होने की राह पर है कि पहली बार 12 महीने की अवधि 1.5 डिग्री की सीमा को पार कर जाएगी। वैज्ञानिकों ने बार-बार कहा है कि सीमा से ऊपर जाने के लिए पृथ्वी को दो या तीन दशकों में औसतन 1.5 डिग्री सेल्सियस गर्म होने की आवश्यकता होगी। बर्गेस ने कहा, "1.5 डिग्री के लक्ष्य को कायम रखना होगा, क्योंकि जीवन खतरे में है और विकल्प चुनना होगा।ये विकल्प आप पर और मुझ पर प्रभाव नहीं डालते हैं, लेकिन वे हमारे बच्चों और हमारे पोते-पोतियों पर प्रभाव डालते हैं।" पिछले साल रिकॉर्ड गर्मी ने यूरोप, उत्तरी अमेरिका, चीन और कई अन्य स्थानों पर जीवन को दयनीय तथा कई बार घातक बना दिया था। लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि अधिक प्रतिकूल मौसमी घटनाओं के लिए गर्म होती जलवायु भी जिम्मेदार है, जैसे लंबा सूखा जिसने ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका' को तबाह कर दिया, मूसलाधार बारिश जिसने बांधों को नष्ट कर दिया और लीबिया में हजारों लोगों की जान ले ली तथा कनाडा में जंगल की आग ने उत्तरी अमेरिका से यूरोप तक की हवा को खराब कर दिया। पहली बार, दिसंबर में वार्षिक संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए देशों की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दुनिया को जलवायु परिवर्तन का कारण बनने वाले जीवाश्म ईंधन से दूर जाने की जरूरत है, लेकिन उन्होंने ऐसा करने के लिए कोई ठोस आवश्यकता निर्धारित नहीं की है। कॉपरनिकस ने गणना की कि 2023 के लिए वैश्विक औसत तापमान 2016 में स्थापित पुराने रिकॉर्ड की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस (0.3 डिग्री फ़ारेनहाइट) का लगभग छठा हिस्सा अधिक था। बर्गेस ने कहा कि हालांकि वैश्विक रिकॉर्ड में यह एक छोटी मात्रा लगती है, लेकिन नए रिकॉर्ड के लिए यह असाधारण रूप से बड़ा अंतर है। कॉपरनिकस की गणना के अनुसार, 2023 के लिए पृथ्वी का औसत तापमान 14.98 डिग्री सेल्सियस (58.96 डिग्री फ़ारेनहाइट) था। बर्गेस ने कहा, “यह सात महीनों के लिए रिकॉर्ड तोड़ने वाला था। हमने देखा कि जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर सर्वाधिक गर्म रहे। यह सिर्फ एक सत्र या एक महीना नहीं था, जो असाधारण था, बल्कि यह आधे से अधिक वर्ष के लिए असाधारण था।'' उन्होंने कहा कि ऐसे कई कारक हैं जिन्होंने 2023 को रिकॉर्ड में सबसे गर्म वर्ष बना दिया, लेकिन अब तक का सबसे बड़ा कारक वातावरण में ग्रीनहाउस गैस की लगातार बढ़ती मात्रा है।
-
रियो डी जेनेरियो. ब्राजील के उत्तरपूर्वी राज्य बाहिया में पर्यटकों को ले जा रही एक मिनीबस और एक ट्रक के बीच टक्कर में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। राज्य के दमकल विभाग ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी। हादसा रविवार रात स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े दस बजे साओ जोस डो जैकुइप शहर के पास एक राजमार्ग पर हुआ। समाचार पत्र ‘फोल्हा डी एस. पाउलो' की खबर के अनुसार, मिनीबस बाहिया के उत्तरी तट पर पर्यटक स्थल ग्वाराजुबा समुद्र तट की यात्रा के बाद वापस जैकोबिना शहर की ओर जा रही थी। समाचार पत्र ने संघीय राजमार्ग पुलिस के हवाले से बताया कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर संभवत: उस वक्त हुई होगी जब वाहन एक दूसरे से आगे निकलने का प्रयास कर रहे होंगे। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राजमार्ग पुलिस ने एसोसिएटेड प्रेस द्वारा जानकारी मांगे जाने के अनुरोध का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।
जैकोबिना की नगर पालिका ने हादसे को लेकर तीन दिनों के शोक की घोषणा की और अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि वह शहर के जिमखाने में पीड़ितों के लिए एक सामूहिक प्रार्थना का आयोजन कर रही है। -
ढाका. बांग्लादेश में रविवार को हुए आम चुनाव में जीत हासिल करने वाले नव निर्वाचित सांसद 10 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। मीडिया में आई खबरों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। देश के 12वें संसदीय चुनावों में अपनी पार्टी आवामी लीग की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ढाका के धनमंडी में बंगबंधु मेमोरियल संग्रहालय के अंदर बंगबंधु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह 10 जनवरी को सुबह 10 बजे जातीय संसद भवन के शपथ ग्रहण कक्ष में होगा। ‘ढाका ट्रिब्यून' ने मंगलवार को अवामी लीग पार्टी के कार्यालय सचिव बिप्लब बरुआ के हवाले से कहा कि संसद सचिवालय बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी कर रहा है। स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी शपथ दिलाएंगी।
मुख्य सचेतक नूर-ए-आलम चौधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग मंगलवार को चुनाव के नतीजों को राजपत्र के रूप में प्रकाशित करेगा। सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे राजपत्र अधिसूचना प्रकाशन के तीन दिनों के भीतर शपथ लेंगे।
आवामी लीग की 76 वर्षीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री शेख हसीना 2009 से देश पर शासन कर रही हैं। रविवार को एकतरफा चुनाव में कुल मिलाकर उन्होंने पांचवीं बार जीत हासिल की। कुल 299 सीटों पर हुए चुनाव में 298 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। सत्तारूढ़ अवामी लीग ने 222 सीटें जीतीं; जातीय पार्टी को 11 सीटें; वर्कर्स पार्टी, जातीय समाजतांत्रिक दल और बांग्लादेश कल्याण पार्टी को एक-एक सीट तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने 61 सीटें जीतीं। हसीना ने चुनाव में गोपालगंज-3 सीट से भारी जीत हासिल की और सांसद के रूप में यह उनका आठवां कार्यकाल होगा। हसीना ने यहां बंगबंधु स्मृति संग्रहालय में उनको श्रद्धांजलि देने के बाद कुछ मिनटों का मौन रखा।
मुजीबुर रहमान की छोटी बेटी और प्रधानमंत्री की छोटी बहन शेख रेहाना ने भी बाद में अलग से चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधानमंत्री की बेटी साइमा वाजेद और शेख रेहाना के बेटे रदवान मुजीब सिद्दीकी भी मौजूद थे।
-
न्यूयॉर्क. अमेरिका में रह रहे भारवंशी भी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका में कार रैली आयोजित करने की योजना हैं। समूह ‘कैलिफ़ोर्निया इंडियंस' 20 जनवरी को ‘भगवान श्री राम जी की घर वापसी' का जश्न मनाने के लिए एक विशेष कार रैली का आयोजन कर रहा है। आयोजकों ने कहा कि 400 से अधिक कारें रैली में शामिल होंगी, जिसके साउथ बे से प्रतिष्ठित गोल्डन गेट ब्रिज तक जाने की उम्मीद है। आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘‘उत्तरी कैलिफोर्निया के भारतीय भारत के आधुनिक इतिहास के सबसे बड़े और गौरवपूर्ण कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।'' पूरे अमेरिका में स्थानीय मंदिर और प्रवासी संगठनों ने 22 जनवरी तक विशेष उत्सव आयोजित करने की योजना बनाई है। 22 जनवरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पिछले कई हफ्तों से वाशिंगटन, शिकागो और अन्य अमेरिकी शहरों में कार रैलियां आयोजित की जा रही हैं।
आयोजकों ने कहा कि रोहित शर्मा, मणि किरण, परम देसाई, दैपायन देब, दीपक बजाज और बिमल भागवत सहित समुदाय के नेता कैलिफोर्निया रैली की योजना बना रहे हैं। आयोजकों ने कहा, ‘‘हम अयोध्या नहीं जा सकते लेकिन राम जी हमारे दिल में हैं और उनकी घर वापसी में यही हमारा योगदान और भक्ति है।' - रोम।’ पोप फ्रांसिस ने सोमवार को सरोगेसी से मातृत्व की ‘घृणित’ प्रथा पर सार्वभौमिक प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने अपने वार्षिक संबोधन में वैश्विक शांति और मानवीय गरिमा के लिए खतरों की सूची में गर्भावस्था के ‘‘व्यवसायीकरण’’ को भी शामिल किया।पवित्र वेटिकन से मान्यता प्राप्त राजदूतों को एक विदेश नीति संबोधन में, फ्रांसिस ने अफसोस जताया कि 2024 इतिहास में एक ऐसे समय में शुरू हुआ है जिसमें शांति ‘‘का तेजी से ह्रास हो रहा है, यह कमजोर हो रही है और कुछ हद तक खो गई है।’’यूक्रेन-रूस युद्ध, इजराइल-हमास युद्ध, प्रवासन, जलवायु संकट और परमाणु और पारंपरिक हथियारों के ‘अनैतिक’ उत्पादन का हवाला देते हुए, फ्रांसिस ने मानवता को प्रभावित करने वाली खामियों और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन कर उन्हें अनुमति देने की एक लंबी सूची पेश की।फ्रांसिस ने छोटे पैमाने के मुद्दों का भी उल्लेख किया और कहा कि सरोगेसी सहित ये मुद्दे शांति और मानवीय गरिमा के लिए खतरा हैं।उन्होंने कहा कि अजन्मे बच्चे के जीवन की रक्षा की जानी चाहिए और उसे ‘‘दबाया या तस्करी की वस्तु नहीं बनाया जाना चाहिए।’’ पोप ने कहा, ‘‘मैं तथाकथित सरोगेसी से मातृत्व की प्रथा को घृणित मानता हूं, जो मां की भौतिक आवश्यकताओं के शोषण के आधार पर महिला और बच्चे की गरिमा का गंभीर उल्लंघन दर्शाती है।’’
- ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगातार चौथा कार्यकाल हासिल कर लिया है। हालांकि, हसीना पांचवीं बार पीएम बनेंगी। रविवार को छिटपुट हिंसा और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनालिस्ट पार्टी (बीएनपी) व उसके सहयोगियों के बहिष्कार के बीच हुए 12वें आम चुनावों में हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 200 सीटों पर जीत हासिल कर दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया। विपक्षी जातीय पार्टी 10 और निर्दलीय 45 सीटों पर विजयी हुए हैं।हसीना ने गोपालगंज-3 सीट से 1986 के बाद आठवीं बार जीत हासिल की। उन्हें 2,49,965 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के उम्मीदवार एम. निजामुद्दीन लश्कर को सिर्फ 469 वोट ही प्राप्त हुए।76 वर्षीय हसीना वर्ष 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं और वह इस एकतरफ चुनाव में लगातार चौथी बार और कुल पांचवी बार कार्यकाल हासिल करने जा रही हैं। 300 सदस्यों वाली संसद की 299 सीटों पर रविवार को मतदान हुआ।एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया। इन चुनावों में 27 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया जिनमें विपक्षी जातीय पार्टी भी शामिल है। जातीय पार्टी के अलावा चुनाव में हिस्सा लेने वाली बाकी पार्टियां अवामी लीग के गठबंधन की सदस्य हैं।जातीय पार्टी के अध्यक्ष जीएम कादर रंगपुर-3 सीट से विजयी हुए हैं। अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने दावा किया कि लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी के बहिष्कार को नकार दिया। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, चुनावों में लगभग 40 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, लेकिन ये आंकड़े गिनती पूरी होने तक बदल सकते हैं। 2018 के आम चुनावों में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था।चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव अधिकांशत: शांतिपूर्ण रहा। एक पुलिस अधिकारी को धमकाने के कारण चुनाव आयोग ने उत्तरपूर्वी चट्टोग्राम में अवामी लीग के एक प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद कर दी।एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यूक्रेन और जर्मनी के हैकरों द्वारा किए गए साइबर हमले की वजह से रविवार को बांग्लादेश चुनाव आयोग का एप धीमा हो गया और उसने समुचित रूप से काम नहीं किया।मतदान का प्रतिशत कम रहने का कारण नजरबंद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी और 15 अन्य दलों द्वारा चुनाव बहिष्कार को माना जा रहा है। उन्होंने लोगों से चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया था। उनका आरोप था कि वर्तमान सरकार के तहत निष्पक्ष एवं विश्वसनीय चुनाव नहीं कराए जा सकते।78 वर्षीय खालिदा जिया भ्रष्टाचार के दोष में नजरबंद हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बीएनपी ने 2014 के चुनावों का भी बहिष्कार किया था। इस बीच, बीएनपी ने आम चुनावों को फर्जी बताते हुए कहा कि वह मंगलवार से शांतिपूर्ण सार्वजनिक भागीदारी कार्यक्रम के माध्यम से अपने सरकार विरोधी आंदोलन को तेज करने की योजना बना रही है।बीएनपी के बहिष्कार के बीच हुए चुनाव की स्वीकार्यता से जुड़े सवाल पर हसीना ने कहा, 'मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि लोग इस चुनाव को स्वीकार करते हैं या नहीं। इसलिए मैं उनकी (विदेशी मीडिया) स्वीकार्यता की परवाह नहीं करती। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आतंकी पार्टी ने क्या कहा या नहीं कहा।'उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के यह आम चुनाव 100 से ज्यादा पर्यवेक्षकों की निगरानी में हुए, जिनमें से तीन भारत के थे। देश के पूर्व चुनाव आयुक्त ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) सखावत हुसैन ने कहा, 'यह अनोखा चुनाव है.. चुनाव के नतीजे निश्चित हैं, हर कोई जानता है कि कौन जीतने वाला है। एकमात्र अनिश्चित बात यह है कि विपक्षी सीटों पर कौन होगा।'
-
वाजिमा (जापान), । जापान के पश्चिमी तट पर पिछले सप्ताह आए भूकंप से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 126 हो गई। वहीं भूकंप के बाद झटकों से और मकानों के ढहने व मुख्य मार्गों के अवरुद्ध होने से राहत सामग्री को भेजने में परेशानियों का खतरा भी मंडरा रहा है। मृतकों में पांच साल का बच्चा भी शामिल है, जो सोमवार को आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के दौरान उबलता पानी गिरने से झुलस गया था। भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र इशिकावा प्रांत के अनुसार, बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर भूकंप के झटके लगातर आते रहे तो पहले से क्षतिग्रस्त मकान और सड़कें पूरी तरह से नष्ट हो सकते हैं। शनिवार रात और रविवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना से यह खतरा और भी बढ़ गया है। शनिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 126 हो गई। वाजिमा शहर में सबसे ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई। वाजिमा में 69, सुजु में 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें कम से कम 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। भूकंप के कारण मकान ढहकर सड़कों पर मलबे के रूप में तब्दील हो चुके हैं और इस मलबे के नीचे दबकर लगभग सभी चीजें नष्ट हो चुकी हैं। सड़कें रबर की तरह टेढ़ी-मेढ़ी हो चुकी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 200 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं हालांकि संख्या घट-बढ़ रही है। वहीं अनामिजु में ढहे दो मकानों के नीचे 11 लोगों के फंसे होने की सूचना है।
-
तेहरान/दुबई। ईरान के करमान शहर में बुधवार को हुए दो धमाकों में कम से 103 लोगों की मौत हो गई जबकि 188 घायल हुए हैं। ईरान की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। मीडिया ने बताया कि 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में ये धमाके हुए। इस हमले को ईरान में 1979 में हुई इस्लामी क्रांति के बाद सबसे घातक आतंकवादी हमला माना जा रहा है। अबतक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। करमान शहर राजधानी तेहरान से 820 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है। अधिकारियों ने कहा कि बाद में भागते समय कुछ लोग घायल हो गए। एजेंसी ने बताया कि ये धमाके रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कुद्स फोर्स के प्रमुख रहे जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर करमान में उनकी कब्र के करीब आयोजित एक कार्यक्रम में हुए। ईरान के आंतरिक मामलों के मंत्री अहमद वाहिदी ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि पहला धमाका अपराह्न तीन बजे के आसपास हुआ जबकि दूसरा धमाका पहले धमाके के करीब 20 मिनट बाद हुआ। उन्होंने बताया कि दूसरे धमाके में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई। ईरान के सरकारी टेलीविजन और समाचार एजेंसी ‘इरना' ने देश की आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों के हवाले से शुरुआती हताहतों की संख्या की जानकारी दी। बाद में हताहतों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई।
-
सान जुआन (पोर्टो रीको). त्रिनिदाद और टोबैगो के पूर्व प्रधानमंत्री वासुदेव पांडेय का निधन हो गया। पांडेय इस पद पर आसीन होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति थे। वह 90 वर्ष के थे। वासुदेव पांडेय की बेटी मिकेला पांडेय द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, पांडेय का सोमवार को निधन हो गया और उस दौरान उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे। पांडेय ने प्रमुख चुनावों के बाद 1995 से 2001 तक दो बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, जो कि जुड़वां-द्वीपीय राष्ट्र में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था। पांडेय एक वकील, अर्थशास्त्री और यूनियन नेता थे, जिन्होंने यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस सहित तीन राजनीतिक दलों की सह-स्थापना भी की। 2006 में लंदन में एक बैंक खाते का खुलासा करने में विफल रहने के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद उन्होंने अस्थायी रूप से उस पार्टी के विपक्षी नेता के रूप में पद छोड़ दिया। पांडेय और अन्य पर 2005 में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया और एक हवाई अड्डे के निर्माण अनुबंध से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में आरोप हटा दिए गए और उनके समर्थकों ने दावा किया कि आरोप राजनीतिक उत्पीड़न थे।
- बेरूत। आंतकी गुट हमास का एक सक्रिय सदस्य सालेह अल अरौरी बेरूत में इस्राइल के कथित ड्रोन हमले में मारा गया है। इस्राइली रक्षा बल- आईडीएफ ने अरौरी को मार गिराए जाने का दावा किया है। हमास ने भी कल रात लेबनान में इस्राइली हमले में अरौरी की मौत की पुष्टि की है। लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इस हमले की निंदा की है।सालेह अल अरौरी आंतकी गुट हमास के राजनैतिक ब्यूरो के उप निदेशक के रूप में कार्य कर रहा था और पश्चिमी तट में हमास की सैन्य शाखा का प्रमुख माना जाता था। उसे मार्च 2010 में इस्रायली रक्षा बल- आईडीएफ के गिलाड शालिट की रिहाई सुनिश्चित करने की कार्रवाई के सिलसिले में इस्राइल की कैद से छोड़ा गया था। हमास ने 2006 में शालिट का अपहरण किया था। बाद में अरौरी 2011 में शालिट की रिहाई के बदले इस्राइल की जेलों से एक हजार से अधिक फलीस्तीनियों को छुड़ाने में भी सक्रिय रहा था।
-
नई दिल्ली। तोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर मंगलवार को एक विमान में आग लग गई। स्थानीय टीवी की फुटेज में दिखाया गया कि जापान एयरलाइंस का एक विमान जब हवाईपट्टी पर था तो उसमें भीषण आग लग गई।इसके बाद विमान के पंखों के आसपास के क्षेत्र में आग फैल गई। बाद में तस्वीरों में अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश करते नजर आए। तत्काल यह जानकारी नहीं मिल पाई कि क्या हुआ था और क्या इस घटना में कोई हताहत हुआ है।
एनएचके टीवी ने बताया कि विमान जेएएल की उड़ान संख्या 516 थी जिसने जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी। हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, और कई लोग नए साल की छुट्टियों में यात्रा करते हैं। ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि एयरबस विमान में सवार सभी 367 यात्रियों को निकाल लिया गया।रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान अभी-अभी उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के साप्पोरो हवाई अड्डे से आया था। दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डों में से एक, हनेडा हवाईअड्डे पर एक तटरक्षक अधिकारी ने कहा कि वे “विवरणों की जांच” कर रहे हैं।टेलीविज़न फ़ुटेज में बचावकर्मियों द्वारा स्प्रे किए जाने के दौरान खिड़कियों और विमान के निचले हिस्से से आग की लपटें ज़मीन पर गिरती हुई दिखाई दे रही थीं। रनवे पर जलता हुआ मलबा भी था। एनएचके ने बताया कि 70 से अधिक दमकल गाड़ियों को तैनात किया जा रहा है। -
सिडनी. न्यूजीलैंड का आकलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सिडनी उन प्रमुख शहरों में शुमार हो गए हैं, जहां नववर्ष 2024 दस्तक दे चुका है। नए साल के आगमन पर आकलैंड में न्यूजीलैंड के सबसे लंबे टावर स्काई टावर पर हजारों लोगों ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की। हालांकि इस साल नववर्ष के जश्न पर यूक्रेन और गाजा में जारी युद्ध का असर देखने को मिला, जिसके चलते जश्न फीका पड़ गया है और दुनिया के कई हिस्सों में तनाव बढ़ा है। कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कुछ जगहों पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। आकलैंड में रविवार को हल्की बारिश हुई। शहर में 17 लाख लोगों के नववर्ष का जश्न मनाने का अनुमान है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हार्बर ब्रिज पर आतिशबाजी और लाइट शो देखने को मिला। सिडनी में हर बार की तरह इस बार भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, जहां 10 लाख से अधिक लोगों के नववर्ष का जश्न मनाने का अनुमान है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में, अधिकारी और कार्यक्रमों के आयोजकों ने कहा कि वे नववर्ष का जश्न मनाने आने वालों का स्वागत और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। सुरक्षा को लेकर संवाददाता सम्मेलन में न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि नववर्ष के जश्न को “कोई खास खतरा” नहीं है। गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के कारण न्यूयॉर्क में दैनिक विरोध प्रदर्शनों के बीच, पुलिस ने कहा कि नववर्ष को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं और एक "बफ़र ज़ोन" होगा, जिससे प्रदर्शनों से बचने में मदद मिलेगी। फ्रांस की राजधानी पेरिस में नए साल की पूर्व संध्या का जश्न 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों पर केंद्रित होगा। स्थानीय अधिकारियों ने नए साल की पूर्व संध्या पर चैंप्स एलिसीज़ पर और इसके आसपास शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, और लोग कांच की बोतलों तथा फ्लास्क के साथ इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के चलते इस साल भी रूस में नववर्ष समारोहों का रंग फीका है। पिछले साल की तरह मॉस्को के रेड स्क्वायर पर सामान्य आतिशबाजी और संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। शनिवार को रूसी सीमावर्ती शहर बेलगोरोड के मध्य में गोलाबारी में 24 लोगों की मौत के बाद, व्लादिवोस्तोक सहित पूरे रूस में कुछ स्थानीय अधिकारियों ने भी अपने सामान्य आतिशबाजी का कार्यक्रम रद्द कर दिया। पूरे रूस में लाखों लोगों के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नववर्ष संबोधन में शामिल होने की उम्मीद है। मुस्लिम-बहुल पाकिस्तान में, सरकार ने फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नए साल की पूर्व संध्या के सभी समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने एक संदेश में पाकिस्तानियों से नए साल की शुरुआत सादगी से करके "गाजा के उत्पीड़ित लोगों के साथ एकजुटता दिखाने" का आग्रह किया। काकड़ ने कहा कि दुनिया भर के मुसलमान गाजा पर इजराइल के हमलों से दुखी हैं, जिसके परिणामस्वरूप हजारों निर्दोष लोग मारे गए हैं। वेटिकन में, पोप फ्रांसिस ने 2023 को युद्धकालीन पीड़ा से देकर गया वर्ष बताया। पोप ने अपने पारंपरिक ‘संडे ब्लेसिंग्स' के दौरान कहा कि "पीड़ित यूक्रेनी, फलस्तीनी और इजराइली, सूडानी और कई अन्य लोगों" के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “साल के अंत में, हम खुद से यह पूछने का साहस करें कि सशस्त्र संघर्ष से कितने मानव जीवन का नाश हुआ, कितने लोग मरे और कितना विनाश हुआ, कितनी पीड़ा हुई, कितनी गरीबी हुई। जिस किसी के भी इन संघर्षों में हित हों, वे अंतरात्मा की आवाज सुनें।” जापान में लोग नए साल का स्वागत करने के लिए धार्मिक स्थलों और मंदिरों में एकत्र हुए। तोक्यो के त्सुकिजी मंदिर में, आगंतुकों को मुफ्त में गर्म दूध और मकई का सूप दिया गया। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 4,500 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया। पुलिस ने शहर भर की कई सड़कों पर पटाखों के पारंपरिक उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया। उन्होंने पड़ोसी शहर न्यूकोएलन शहर में फलस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगा दिया।
-
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तटीय प्रांत क्वाजुलु-नटाल के छोटे से शहर लेडीस्मिथ में अचानक आई बाढ़ के कारण 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता कर्नल रॉबर्ट नेटशिउंडा ने कहा, शुक्रवार यानी 29 दिसंबर 2023 तक 21 शव बरामद किये जा चुके हैं।'' उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दिन शहर में आई बाढ़ में लगभग 1400 घर पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि अब भी काफी संख्या में लोग लापता हैं, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि लापता लोगों की कुल संख्या कितनी है।
नेटशिउंडा ने बताया कि बचाव दल नदियों से शवों को निकालने में जुटा हुआ है और यह अभियान पूरे सप्ताहांत जारी रह सकता है। लेडीस्मिथ में बाढ़ के दौरान एक वाहन नदी में बह गया, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। स्थानीय समाचार संस्थान ‘आईविटनेस न्यूज' ने शनिवार को बताया कि बचाव दल ने विंसेंट मिसिमांगो, उनकी पत्नी, दो बच्चों, भाई, भतीजी और भतीजे के शव बरामद कर लिये हैं। इसी साल जून में क्वाजुलु-नटाल प्रांत के डरबन शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य लापता हो गये थे। इतना ही नहीं, पिछले साल अप्रैल में आई विनाशकारी बाढ़ में 440 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। -
नई दिल्ली। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 1 साल में दुनिया की जनसंख्या में 7.5 करोड़ लोगों की वृद्धि हुई और नए साल के दिन यानी 1 जनवरी को यह 8 करोड़ से अधिक हो जाएगी। पिछले साल दुनिया भर में विकास दर सिर्फ 1 प्रतिशत से कम थी। जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2024 की शुरुआत में, दुनिया भर में हर सेकंड 4.3 जन्म और दो मौतें होने की उम्मीद है।पिछले एक साल में संयुक्त राज्य अमेरिका की विकास दर 0.53 प्रतिशत रही, जो दुनिया भर के आंकड़े का लगभग आधा है। अमेरिका ने 1.7 मिलियन लोगों को जोड़ा और नए साल के दिन उसकी जनसंख्या 33.58 करोड़ हो जाएगी।
ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के जनसांख्यिकी विशेषज्ञ विलियम फ्रे ने कहा, यदि मौजूदा रफ्तार दशक के अंत तक जारी रहती है, तो 2020 अमेरिकी इतिहास में सबसे धीमी गति से बढ़ने वाला दशक हो सकता है, जिससे 2020 से 2030 तक 10 साल की अवधि में 4 प्रतिशत से कम की वृद्धि दर प्राप्त होगी।वर्तमान में सबसे धीमी गति से बढ़ने वाला दशक 1930 के दशक में महामंदी के बाद का था, जब विकास दर 7.3 प्रतिशत थी।बेशक, जैसे-जैसे हम महामारी के सालों से आगे बढ़ेंगे, विकास में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। फ्रे ने कहा, लेकिन 7.3 फीसदी तक पहुंचना अभी भी मुश्किल होगा।2024 की शुरुआत में, संयुक्त राज्य अमेरिका में हर नौ सेकंड में एक जन्म और हर 9.5 सेकंड में एक मृत्यु होने की उम्मीद है। हालांकि, इमिग्रेशन जनसंख्या को कम होने से रोकेगा। नेट अंतर्राष्ट्रीय माइग्रेशन से हर 28.3 सेकंड में अमेरिकी आबादी में एक व्यक्ति जुड़ने की उम्मीद है। जन्म, मृत्यु और नेट अंतर्राष्ट्रीय माइग्रेशन के इस कॉम्बिनेशन से अमेरिकी जनसंख्या में हर 24.2 सेकंड में एक व्यक्ति की वृद्धि होगी। - पेशावर (पाकिस्तान) .उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से रविवार को एक महिला और उसके आठ बच्चों की मौत हो गयी। बचाव अधिकारियों के अनुसार, यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऐबटाबाद जिले के तहारी गांव में हुई।उन्होंने बताया कि घटना में एक महिला और उसकी चार बेटियों समेत आठ बच्चों की मौत हो गयी है। स्थानीय लोगों ने मलबे से नौ शव निकाले। मारे गए लोगों की उम्र का अभी पता नहीं चला है।घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अधिकारी तीन एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अरशद हुसैन ने घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। ‘जियो न्यूज' की एक खबर के मुताबिक, जुलाई में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे, जिनमें एक शिशु और एक महिला शामिल थी। लाहौर के भाटी गेट इलाके में एक मकान में रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से यह हादसा हुआ था। मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो अन्य महिलाएं, पांच बच्चे तथा सात माह का बच्चा शामिल था। परिवार का केवल एक व्यक्ति बचा था और उसने इमारत से छलांग लगाकर अपनी जान बचायी थी।
-
सिंगापुर. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री (एमओएच) ओंग ये कुंग ने कहा है कि कोविड-19 की नई लहर में सिंगापुर में संक्रमण के मामले संभवत: चरम पर पहुंच चुके हैं, इसलिए मास्क पहनने को अनिवार्य करने जैसे अतिरिक्त उपायों को लागू करने की आवश्यकता नहीं है। चैनल ‘न्यूज एशिया' ने अपनी एक खबर में शुक्रवार को उत्तरी सिंगापुर के वुडलैंड्स में एक स्वास्थ्य परिसर के उद्घाटन के अवसर पर ओंग के हवाले से कहा, ‘‘मामलों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि इस लहर का यह चरम है।'' मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पास अस्पताल में 10,000 बिस्तरों वाली मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली हैं। 600 या 700 बिस्तर पर मरीजों के होने का मतलब है कि छह-सात प्रतिशत बिस्तर पर संक्रमित मरीज हैं, जो कम नहीं है। यह हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और हमारे तंत्र पर काम के अच्छे खासे दबाव जैसा है।'' ओंग ने कहा, ‘‘हम आकलन कर रहे हैं... कि क्या हम अतिरिक्त एसएमएम (सुरक्षित प्रबंधन उपायों) के बिना इसका सामना कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमितों की अनुमानित संख्या में कमी आई है। मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे संकेत हैं कि मामले थम गए हैं।'' विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने और गहन देखभाल की आवश्यकता संक्रमण के मामलों से कम रहती है। मामले लगातार चार सप्ताह से बढ़ रहे हैं। 12-18 नवंबर में संक्रमितों की संख्या 10,726 थी जबकि 10-16 दिसंबर में यह बढ़कर 58,300 हो गई। ‘नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर' के ‘सॉ स्वी हॉक स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ' के एसोसिएट प्रोफेसर एलेक्स कुक ने चेतावनी दी, ‘‘हमें यह याद रखना होगा कि गंभीर मामले आम तौर पर हल्के मामलों के चरम पर पहुंचने के बाद तेज गति से बढ़ेंगे।'' मंत्री ओंग ने स्वीकार किया कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका है। उन्होंने सिंगापुरवासियों को बीमार होने पर मास्क पहनने और घर पर रहने तथा टीकाकरण कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए साल में एक बार टीकाकरण कराना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें संक्रमण जल्दी चपेट में ले सकता है।
-
बीजिंग/जिशिशान. उत्तर पश्चिमी चीन के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में मध्य रात्रि को आए शक्तिशाली, 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 118 लोगों की मौत हो गयी और 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर गांसू और किनघई प्रांतों में हल्का भूकंप आया और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। विशेषज्ञों ने बताया कि हल्के भूकंप से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान होता है।
भूकंप का केंद्र लियुगोऊ शहर में था जो गांसू में जिशिशान काउंटी से करीब आठ किलोमीटर दूर है। किनघई प्रांत हिमालय के तिब्बत क्षेत्र से सटा है जहां महाद्वीपीय प्लेटों के टकराने से आए दिन भूकंप आते रहते हैं। इसके कुछ घंटों बाद मंगलवार को सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर पड़ोसी शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में दूसरा भूकंप आया। ‘सीईएनसी' के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। गांसू और किनघई में भी भूकंप के बाद के झटके भी महसूस किए गए। स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, गांसू में भूकंप से 105 लोगों की मौत हुई जबकि किनघई में 13 लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक भूकंप प्रभावित इलाकों में 579 लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप से जिशिशान में 6,381 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता हान शुजुन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तक भूकंप के बाद के 32 झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा तीव्रता 4.0 रही। भूकंप से कुछ ग्रामीण सड़कें नष्ट हो गयीं जिससे बिजली गुल हो गयी और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गयी।
परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार को सुबह बताया कि भूकंप के कारण ‘पीली नदी' पर बने एक पुल में दरार आ गयी है। प्रांतीय दमकल एवं बचाव विभाग ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में 580 बचावकर्मियों, 12 खोजी कुत्तों और 10,000 से अधिक उपकरण भेजे हैं। रेलवे प्राधिकरण ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में यात्री और मालवाहक ट्रेन निलंबित कर दी है और रेलवे की पटरियों की सुरक्षा जांच का आदेश दिया है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भूकंप के बाद हताहतों की संख्या कम करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आदेश दिया है। शी ने स्थानीय प्राधिकारियों से घायलों को शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने और भूकंप तथा मौसम की स्थिति पर करीबी नजर रखने को कहा है। -
लाहौर. भारत से लगभग 55 हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल में स्थित श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए मंगलवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंचे। धार्मिक स्थलों की यात्रा को लेकर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के अनुसार सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल भारत से पाकिस्तान की यात्रा करते हैं। पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी हर साल प्रोटोकॉल के तहत भारत जाते हैं। इवेक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा, “विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में 55 तीर्थयात्रियों का एक समूह कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए मंगलवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंचा।” ईटीपीबी एक वैधानिक बोर्ड है जो विभाजन के बाद भारत गए हिंदुओं और सिखों की धार्मिक संपत्तियों व मंदिरों का प्रबंधन देखता है। अतिरिक्त सचिव (धर्मस्थल) राणा सलीम ने वाघा में फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया । शर्मा और अन्य तीर्थयात्रियों ने पाकिस्तान में अपने पवित्र स्थलों की यात्रा करने का मौका मिलने पर खुशी व्यक्त की। हाशमी ने कहा कि हिंदू तीर्थयात्री अपने सात दिवसीय प्रवास के दौरान लाहौर में अन्य मंदिरों के भी दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह कटास राज मंदिर के लिए रवाना होने से पहले हिंदू तीर्थयात्री लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में रुकेंगे।
- वॉशिंगटन। हिंदू अमेरिकी समुदाय के लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर में अगले साल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में वॉशिंगटन के एक उपनगर में शनिवार को कार रैली का आयोजन किया। आयोजकों ने बताया कि शनिवार दोपहर समुदाय के लोग ‘फ्रेडरिक सिटी मैरीलैंड' के पास ‘अयोध्या वे' में श्री भक्त अंजनेय मंदिर में एकत्र हुए और इस रैली के साथ ही भारत में राम मंदिर के निर्माण की खुशी में महीने भर के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। ‘विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका डीसी' इकाई के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने कहा, ‘‘हिंदुओं के 500 वर्ष के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम मंदिर का उद्घाटन (मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा) किया जा रहा है और हम इसी खुशी में अगले साल 20 जनवरी को लगभग 1,000 अमेरिकी हिंदू परिवारों के साथ वाशिंगटन में एक ऐतिहासिक उत्सव आयोजित कर रहे हैं। उत्सव में राम लीला आयोजित की जाएगी, श्री राम की कथाएं सुनाई जाएंगी, श्री राम की पूजा की जाएगी, भगवान श्री राम एवं उनके परिवार के लिए भजन गाए जाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस उत्सव में अलग-अलग आयुवर्ग के लोग भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित लगभग 45 मिनट की ऐसी प्रस्तुति देंगे जो अमेरिका में पैदा हुए बच्चों को समझ आ सके।'' सह-आयोजक और एक स्थानीय तमिल हिंदू नेता प्रेमकुमार स्वामीनाथन ने तमिल भाषा में भगवान श्री राम की स्तुति की और अमेरिका में 20 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्सव में सभी परिवारों को आमंत्रित किया।
-
नई दिल्ली। ईरान ने भारत सहित 33 अन्य देशों के पर्यटकों के लिए वीजा की आवश्यकता समाप्त कर दी है। इस सूची में रूस, सऊदी अरब, कतर, जापान और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं। इसका उद्देश्य ईरान आने वाले पर्यटकों की संख्या बढाना है।
इसके साथ ही ऐसे देशों या क्षेत्रों की संख्या 45 हो गई है जहां के लोगों को ईरान यात्रा के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होगी।

.jpg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)


.jpg)
.jpeg)



.jpg)

.jpeg)
