- Home
- विदेश
- कोलंबो। श्रीलंका में कोविड-19 महामारी के प्रबंधन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वन्नीआर्चची को राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत बदल दिया गया है। यह बदलाव कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर पड़े भारी दबाव के बीच किया गया है। पिछले साल के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में किए गए फेरबदल के तहत सात मंत्रियों को नए मंत्रालय दिए गए हैं।मंत्रिमंडल में किए गए बदलाव के तहत वन्नीआर्चची अब परिवहन मंत्री होंगे जबकि केहेलिया रामबुकवेल्ला नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे। वन्नीआर्चची पिछले साल महामारी शुरू होने से ही स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे। यह बदलाव ऐसे समय किया गया है जब द्वीप देश में रिकॉर्ड संख्या में कोविड-19 के नए मामले आ रहे हैं और मौतें हो रही हैं जिसकी वजह से देश की स्वास्थ्य संरचना पर भारी दबाव है। वन्नीआर्चची कोविड-19 के कथित कुप्रबंधन की वजह से आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। मंत्रिमंडल में किए गए बदलाव के तहत दिनेश गुणावर्धना को हटाकर जीएल पीरिस को नया विदेश मंत्री बनाया गया है। गुणावर्धना को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पीरिस वर्ष 2010 से 2015 तक श्रीलंका के विदेश मंत्री रह चुके हैं। वहीं, राजपक्षे के भतीजे नमल को विकास एवं समन्वय मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास पहले से युवा और खेल मंत्रालय है। वह प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बेटे हैं।---
-
लंदन/बीजिंग। दुनियाभर में रविवार को उत्साह से भरे भारतीयों ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया और इस मौके पर राष्ट्रगान गाया। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। बाइडन ने भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की बात भी दोहरायी।
चीन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, इजराइल, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल समेत दुनियाभर में भारतीय मिशन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र के जरिए लोगों की इ'छा का सम्मान करने की मूलभूत प्रतिबद्धता दुनिया को प्रेरित करती है और यही भारत एवं अमेरिका के विशेष संबंधों का आधार है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को रविवार को बधाई दी। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उ'चायोग ने इस अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का ऑनलाइन प्रसारण करने की भी व्यवस्था की थी। देश के कई प्रमुख स्थान तिरंगे के रंगों से जगमगाते नजर आए।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की उ'च प्रतिष्ठा है और वह अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के मसलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुतिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर इस अवसर पर बधाई दी।
रूस के राष्ट्रपति ने कहा, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृपया मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें। रूस में भारतीय राजदूत बी वेंक्टेश वर्मा ने दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
वहीं, इजराइल में भारतीय समुदाय ने रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में उन्होंने ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक को तीन रंगों की रोशनी से सजाया।
ब्रिटेन में एक सद्भावना यात्रा के हिस्से के तौर पर पोट्र्समाउथ बंदरगाह पर खड़ा भारतीय नौसेना का एक अग्रिम युद्धपोत रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का केंद्र रहा। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी प्रधानमंत्री मोदी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं, बांग्लादेश स्थित भारतीय मिशन ने कोविड-19 पांबदियों के मद्देनजर सादगी से स्वतंत्रता दिवस मनाया। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामना संदेश दिया। नेपाल में भारतीय दूतावास ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। पाकिस्तान में इस्लामाबाद स्थित भारतीय उ'चायोग में भारत के चार्ज दÓअफेयर्स डॉक्टर सुरेश कुमार ने तिरंगा फहराया और इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संदेश पढ़ा। -
कुआलालंपुर। मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासीन ने सोमवार को मलेशिया के नरेश को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले उन्होंने यह स्वीकार किया था कि शासन करने के लिए आवश्यक बहुमत का समर्थन उन्हें हासिल नहीं है। विज्ञान मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मंत्रिमंडल ने नरेश को इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले यासीन सोमवार को मलेशिया नरेश से मिलने राजमहल पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। यासीन ने 18 महीने से भी कम समय पहले पद संभाला था। पहले से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में अब राजनीतिक संकट भी खड़ा हो गया है।
- कोलंबो। श्रीलंका सरकार अगले सप्ताह भारत से 100 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन का आयात करेगा ताकि अस्पतालों में इसकी कमी को दूर किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अक्टूबर के मध्य में देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वन्नियाराची ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के साथ मौजूदा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत से चिकित्सा ऑक्सीजन का आयात करेगी। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह भारत से 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आयात किया जाएगा और जरूरत के आधार पर और ऑर्डर दिए जाएंगे। श्रीलंकाई स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक समूह ने कहा है कि ऑक्सीजन पर निर्भर रोगियों की संख्या पिछले सप्ताह के 528 से बढ़कर 12 अगस्त तक 646 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘अगर यह प्रवृत्ति जारी रहती है, तो ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी हो सकती है।'' स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सितंबर के मध्य तक कोविड-19 मामलों की संख्या प्रतिदिन 6,000 तक बढ़ जाएगी और अक्टूबर के मध्य तक मौतों की संख्या प्रति दिन 220 हो जाएगी।
- इस्तांबुल। तुर्की के तटीय क्षेत्र में भीषण बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। देश के आपात एवं आपदा एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी। काला सागर के बार्टिन, कस्तामोनु और सिनोप प्रांतों में बुधवार को बाढ़ में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम पांच पुलों को नुकसान पहुंचा। बाढ़ में कई कारें बह गईं और कई सड़कों से संपर्क टूट गया। तुर्की की आपदा एजेंसी एएफएडी ने बताया कि कस्तामोनु में 34 लोगों की मौत हुई हैऔर सिनोप में छह लोग मारे गए हैं। एजेंसी ने बताया कि सिनोप में नौ लोग अब भी अस्पताल में हैं और एक बार्टिन प्रांत में एक व्यक्ति लापता है। अधिकारियों ने बताया कि करीब समूचे क्षेत्र में 2250 लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है। कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया। जलवायु विज्ञानियों ने एक सुर में कहा है कि जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया भर में मौसम में बदलाव आया है। तुर्की में विशेषज्ञों का कहना है कि नदियों में दखल और अनियमित निर्माण के कारण तुर्की में बाढ़ से भीषण तबाही हुई है।
- नैशविले । ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका एवं गीतकार नैंसी ग्रिफिथ का निधन हो गया है। टेक्सास से 68 वर्षीय ग्रिफिथ के ‘लव एट द फाइव एंड डाइम' जैसे गीत बेहद लोकप्रिय हुए। उनकी प्रबंधन कंपनी ‘गोल्ड माउंटेन एंटरटेनमेंट' ने कहा कि ग्रिफिथ का शुक्रवार को निधन हुआ। कंपनी ने मृत्यु के कारणों की विस्तृत जानकारी नहीं दी। गोल्ड माउंटेन एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा, ‘‘यह नैंसी की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद एक सप्ताह तक कोई औपचारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की जाए।'' वर्ष 1994 में ग्रिफिथ ने अपने गीत ‘अदर वॉयसेज, अदर रूम्स' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता। उन्होंने अन्य लोक गायकों के साथ मिलकर काम किया और लिली लॉवेट और एमिलू हैरिस जैसे कलाकारों के कॅरियर को उभारने का काम किया। 2008 में ग्रिफिथ को ‘अमेरिकन म्युजिक एसोसिएशन' से ‘लाइफटाम अचीवमेंट ट्रेलब्लेजर अवार्ड' मिला। डेरियस रकर, कंट्री गायिका सूजी बोगसेस समेत कई कलाकारों ने ग्रिफिथ के निधन पर शोक जताया है।
- इस्तांबुल। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जंगल में लगी आग बुझाने के लिए भेजा गया गया एक रूसी विमान दक्षिण तुर्की के एक पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के सदस्यों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई। तुर्की की सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक रूसी मंत्रालय ने कहा कि विमान बेरीव बीई-200 तुर्की के अदाना प्रात में उतरने की कोशिश करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस पर रूस के पांच और तुर्की के तीन नागरिक सवार थे। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एक टीम इलाके में भेजी गई है।तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलु ने ट्वीट किया कि तुर्की ने पिछले 16 दिनों में जंगल में करीब 300 स्थानों पर लगी आग बुझाने की कोशिश की। वहीं, उत्तरी तुर्की इस हफ्ते बाढ़ से प्रभावित है जहां इसमें कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई है।-file photo
- लंदन। राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना के शादी के केक का एक टुकड़ा 1,850 पाउंड में नीलाम हुआ है। काल्पनिक कहानियों में सुनी जाने जैसी शादी के 40 साल से भी ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद यह एक नीलामी में इतनी बड़ी कीमत में बिका है। केक का यह टुकड़ा शादी के 23 आधिकारिक केकों में से एक केक का है जो ब्रिटिश शाही जोड़े ने अपनी शादी में परोसा था।केक की आइसिंग (सजावट के लिए तैयार मिश्रण) और बादाम की मिठाई से तैयार बेस में शाही 'कोट ऑफ आम्र्स' को सुनहरे, लाल,नीले और चांदी से सजे विस्तृत डिजाइन को विशिष्ट रूप से दर्शाया गया था। यह टुकड़ा क्वीन मदर के स्टाफ की एक सदस्य मोया स्मिथ को दिया गया था जिन्होंने इसे सख्त पकड़ वाली एक फिल्म के साथ संरक्षित कर रखा था और इस पर 29 जुलाई,1981 की तारीख अंकित की थी। बीबीसी ने बुधवार को खबर दी कि स्मिथ ने टुकड़े को एक पुराने केक टिन में रखा था और इसके ढक्कन पर हाथ से बना एक लेबल चिपकाया था, जिस पर लिखा था, "सावधानी से छुएं - राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना की शादी का केक।" उनके परिवार ने यह केक 2008 में एक संग्राहक को बेच दिया था। बोली में दुनियाभर के लोगों ने भाग लिया और केक के टुकड़े को बुधवार को गेरी लेयटन को बेच दिया गया। इस टुकड़े से महज 500 पाउंड मिलने की उम्मीद थी , लेकिन नीलामीकर्ताओं का कहना है कि वह इसे मिली कीमत से "हैरान" हैं।
- एथेंस। यूनान के तटरक्षक बल ने कहा कि मिलोस द्वीप के तट पर डूबी एक नौका में सवार 17 यात्रियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तटरक्षक बल के प्रवक्ता निकोलस कोक्कालास ने बताया कि तकरीबन 98 फुट लंबी नौका में 17 यात्री सवार थे। बचाव अभियान में दो हेलीकॉप्टर, तटरक्षक बल की तीन गश्ती नौका, एक निजी नौका और दो नजदीक में स्थित नौकाएं शामिल हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नौका में कौन लोग सवार थे या उनकी नागरिकता क्या है। मिलोस के पश्चिम और उत्तरपश्चिम तट पर नौका डूबने की वजह अभी पता नहीं चल पायी है।
- काबुल। अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो बलों की वापसी के बीच तालिबान ने गुरुवार को काबुल के निकट एक और प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया और इसे मिलाकर यह आतंकवादी संगठन अब तक दस प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर चुका है। काबुल के दक्षिण पश्चिम में 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गजनी में उग्रवादियों ने श्वेत झंडे फहराए। दो स्थानीय अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि शहर के बाहर स्थित एक सैन्य प्रतिष्ठान और खुफिया ठिकाने पर छिटपुट लड़ाई अब भी चल रही है।तालिबान की ओर से ऑनलाइन वीडियो और तस्वीरें डाली गईं जिनमें उसके लड़ाके गजनी प्रांत की राजधानी गजनी में नजर आ रहे हैं। कई दिनों से जारी लड़ाई पर अफगान सुरक्षा बल और सरकार कोई टिप्पणी करने को तैयार नहीं हैं। लगातार बढ़त बना रहे तालिबान से काबुल को सीधे कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसकी तेज बढ़त सवाल खड़े करती है कि अफगान सरकार अपने पास बचे इलाकों को आखिर कब तक नियंत्रण में रख पाएगी। संभवत: सरकार राजधानी और कुछ अन्य शहरों को बचाने के लिए अपने कदम वापस लेने पर मजबूर हो जाए क्योंकि लड़ाई के कारण विस्थापित हजारों लोग काबुल भाग आए हैं और खुले स्थानों और उद्यानों में रह रहे हैं। गजनी प्रांत के परिषद सदस्य अमानुल्ला कामरानी ने एपी को बताया कि शहर के बाहर बने दो बेस अब भी सरकारी बलों के कब्जे में हैं।इस बीच अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक लश्कर गाह में लड़ाई तेज हो गई है। हेलमंड से सांसद नसीमा नियाजी ने बताया कि बुधवार को आत्मघाती कार बम हमले में राजधानी के क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया गया था। गुरुवार को तालिबान ने मुख्यालय पर कब्जा कर लिया और कुछ पुलिस अधिकारियों ने उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया तो कुछ ने नजदीक के गवर्नर्स कार्यालय में शरण ली जो अब भी सरकारी बलों के कब्जे में है। नियाजी ने बताया कि प्रांतीय कारागार पर भी आत्मघाती कार बम हमला हुआ हालांकि इस पर अब भी सरकारी बलों का कब्जा है। लेकिन तालिबान बीते एक हफ्ते में अपने सैकड़ों आतंकवादियों को छुड़वा चुका है तथा हथियारों और वाहनों पर कब्जा कर चुका है। नियाजी ने इलाके में हवाई हमलों की निंदा की और आशंका जताई कि इसमें आम नागरिक मारे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, तालिबान के लड़ाके स्वयं को सुरक्षित करने के लिए आम लोगों के घरों का इस्तेमाल करते हैं और सरकार नागरिकों की परवाह किए बगैर हवाई हमले कर रही है। माना जा रहा है कि अमेरिकी वायु सेना हवाई हमलों में अफगान बलों की मदद कर रही है। अमेरिकी बम हमलों में कितने लोग मारे गए हैं इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
- बैंकॉक। म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून में एक अपार्टमेंट की इमारत में सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही छापेमारी से बचने के लिए पांच लोग इमारत से कूद गए। सरकार एवं मीडिया की खबरों में बुधवार को बताया गया कि कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। मंगलवार रात को हुई छापेमारी के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने रेडियो बातचीत में कहा कि पांच लोग - चार पुरुष और एक महिला- पकड़े जाने से पहले इमारत से कूद गए। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और दो को घातक चोट आई है। हालांकि, बुधवार को सरकार ने एक बयान में कहा कि घटना में आठ लोग शामिल थे। उसने कहा कि दो लोगों की मौत हो गई, तीन अस्पताल में भर्ती हैं और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के लिए जिम्मेदार क्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। एक पड़ोसी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों से बचने के प्रयास में पांच लोग छत पर चढ़ गए और कहीं और जाने की जगह न मिलने पर वे गली में कूद गए। सरकार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने यह जानकारी मिलने पर छापा मारा कि अपार्टमेंट में विस्फोटक हो सकते हैं, और पटाखे, बारुद और "हस्तनिर्मित हथगोले" सहित विभिन्न वस्तुओं को जब्त किया।
- न्यूयॉर्क। भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, अमेरिका में एक प्रमुख भारतीय प्रवासी संगठन 15 अगस्त को यहां टाइम्स स्क्वायर पर अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा फहराएगा।फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन - न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट, 15 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराने के साथ शुरू होने वाले दिन भर के समारोहों की मेजबानी करेंगे। टाइम्स स्क्वायर पर पहला भारत दिवस बिलबोर्ड 24 घंटे के लिए प्रदर्शित किया जाएगा, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को भारतीय तिरंगे के रंगों में रौशन किया जाएगा और दिन का अंत हडसन नदी पर एक शानदार क्रूज के साथ होगा जिसमें शीर्ष सरकारी अधिकारी, विशिष्ट अतिथि और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य भाग लेंगे।फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने पिछले साल देश के स्वतंत्रता दिवस पर टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। यह पहली बार था जब न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित गंतव्य पर भारतीय तिरंगा फहराया गया था। एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने कहा कि संगठन का इरादा टाइम्स स्क्वायर पर हर साल तिरंगा फहराने का है क्योंकि इस आयोजन का अपना महत्व है। वैद्य ने बताया, "हम इस परंपरा को जारी रखना चाहते हैं। इस साल हम, टाइम्स स्क्वायर पर जो तिरंगा फहराएंगे वह यहां फहराए गए अब तक के तिरंगों में सबसे बड़ा होगा।" तिरंगा 6 फुट लंबा और 10 फुट चौड़ा होगा। पोल की ऊंचाई 25 फुट है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल तिरंगा फहराएंगे। इस आयोजन में भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी एवं शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर 12 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा और 17 वर्षीय समीर बनर्जी को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पिछले महीने विंबलडन बॉयज का एकल फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया था।कलाकार जोनिता गांधी और मिकी सिंह भी मेहमानों में शुमार होंगे। वैद्य ने कहा कि भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, ऐसे में एफआईए 'अमेरिका में एकीकृत प्रवासी' पर केंद्रित एक अभियान शुरू कर रहा है।
- लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब सूबे में एक वैन के दूसरे वाहन से टकराने से लगी आग में तीन बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हुए हैं। हादसे के समय वैन में कुल 17 लोग सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुई वैन रावलपिंडी से लाहौर आ रही थी और यहां से 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला में यह हादसा हुआ। गुजरांवाला के आयुक्त जुल्फीकार घुम्मन ने बताया कि 17 सवारियों को ले जा रही वैन को पीछे से मिनी टैंकर ने टक्कर मारी जिससे उसमें लगे गैस सिलेंडर का नोजल ढीला हो गया। उन्होंने बताया,‘‘गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने की वजह से धमाका हुआ जिससे उसमें मौजूद लोग जिंदा जल गए। मौके पर ही तीन बच्चों सहित 10 की जान चली गई। बाकी सात यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक बताई जाती है।'' आयुक्त ने बताया कि दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में चार लोग खैबर पख्तूनख्वा के हैं।
- इस्तांबुल। पश्चिमी तुर्की में रविवार को एक यात्री बस के हाईवे पर पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई। बालिकेसिर प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए 18 लोगों का पांच अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसने कहा कि बस स्थानीय समयानुसार तड़के 04:40 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात एक बजकर 40 मिनट) पर पलट गई। आपातकालीन इकाइयां मौके पर पहुंचीं। इसने कहा कि 11 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
- लंदन। ब्रिटेन ने रविवार को भारत का नाम “लाल” सूची से हटाकर ‘ऐंबर” सूची में डालने के साथ ही देश के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी। इसका मतलब यह हुआ कि कोविड-19 टीके की सभी खुराकें ले चुके भारतीय यात्रियों के लिए अब ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिन तक होटल में पृथक-वास में रहना अनिवार्य नहीं होगा। स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने पुष्टि की कि रविवार सुबह चार बजे तक ऐंबर सूची में रखे गए देश, भारत से आने वाले सभी लोग जिन्हें भारत में टीका लग चुका है, उन्हें अपने घरों पर या भौगोलिक स्थिति दर्शाने वाले अनिवार्य फॉर्म में उल्लेखित निर्दिष्ट स्थान पर एकांतवास में रहना होगा। सरकार अनुमोदित पृथक-वास केंद्र में प्रति व्यक्ति 1,750 पाउंड के अतिरिक्त खर्च पर अनिवार्य रूप से 10 दिन रहने की शर्त अब लागू नहीं होगी लेकिन घर में पृथक-वास में रहने से छूट केवल उन लोगों को होगी जिन्हें ब्रिटेन या यूरोप में टीका लगा है। डीएचएससी में एक सूत्र ने बताया, “हम मानते हैं कि दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के कोविड-19 टीके लगाए जा रहे हैं और यह निर्धारित करने का काम जारी है कि किस गैर-ब्रितानी टीके एवं प्रमाणन समाधान को मान्यता देनी है।” सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड/ एस्ट्राजेनेका के टीके ‘कोविशील्ड' को ब्रिटेन स्वीकृत टीकों के व्यापक दायरे में शामिल किए जाने को लेकर कुछ अकटलें हैं। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ब्रिटेन की औषधि एवं स्वास्थ्य लाभ उत्पाद नियमन एजेंसी (एमएचआरए) द्वारा अब तक स्वीकृत ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के भारत-निर्मित संस्करण को वैक्सजेवरिया ब्रांड का नाम दिया गया है और वर्तमान में छूट नियमों के तहत मान्यता प्राप्त यही एकमात्र टीका है। ब्रिटेन की यातायात रोशनी प्रणाली की ऐंबर सूची में मौजूद देशों के लिए कानूनी नियमों के तहत, यात्रियों के लिए प्रस्थान से तीन दिन पहले कोविड की जांच कराना और ब्रिटेन पहुंचने पर जांच कराने के लिए दो कोविड जांचें पहले से बुक करने के साथ ही आगमन पर यात्री भौगोलिक स्थिति फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। इंग्लैंड में आगमन पर, यात्रियों को घरों में या जिस स्थान का उन्होंने फॉर्म में उल्लेख किया है वहां 10 दिन पृथक-वास में रहना होगा और उन्हें दूसरे दिन या उससे पहले कोविड-19 की एक जांच और आठवें दिन या उसके बाद एक जांच करानी होगी। सभी नियमित निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रहेगी। हालंकि, ब्रिटेन और भारत सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौते के तहत, भारत और ब्रिटेन के बीच सीमित संख्या में उड़ानों का परिचालन होता रहेगा।
- लंदन। खून में वसायुक्त पदार्थों के असामान्य स्तर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा सार्स-सीओवी-2 वायरस से उत्पन्न संक्रमण को 70 प्रतिशत तक कम कर सकती है। हाल में प्रकाशित प्रयोगशाला में किए गए एक नए अध्ययन में यह जानकारी दी गई।ब्रिटेन में बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से अनुसंधानकर्ताओं के नेतृत्व वाली टीम ने प्रयोगशाला में मानव कोशिका पर किए गए प्रयोग में पाया कि फेनोफाइब्रेट और उसके सक्रिय रूप फेनोफाइब्रिक एसिड कोविड-19 की वजह रहे सार्स-सीओवी-2 के संक्रमण को उल्लेखनीय रूप से कम कर सकते हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि दवा की सांद्रता का उपयोग करने पर संक्रमण में कमी देखी गई। इसके लिए फेनोफाइब्रेट की मानक क्लिनिकल खुराक का उपयोग किया गया जो सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध है।अध्ययन की सह-लेखक इटली में सैन राफेल साइंटिफिक इंस्टीट्यूट की एलिजा विसेंजी ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़े दर्शाते हैं कि फेनोफाइब्रेट में कोविड-19 के लक्षण कम करने और उसे फैलने से रोकने की क्षमता है।’’ विसेंजी ने कहा, ‘‘विशेषकर निम्न मध्यम आय वाले देशों में अपने व्यापक क्लिनिकल इस्तेमाल और सुरक्षा के लिहाज से अपने बेहतर इतिहास के कारण फेनोफाइब्रेट बेहद सस्ती और दुनियाभर में आसानी से उपलब्ध होने वाली दवा है, जो सुरक्षित भी है।’’अनुसंधानकर्ताओं ने उल्लेख किया कि दवा अगर क्लिनिकल परीक्षण में खरी उतरती है तो यह उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जिन्हें टीका लेने की सलाह नहीं दी जाती या बच्चों, उच्च-रोग प्रतिरोधक बीमारी से पीड़ित तथा रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने वाली दवा लेने वालों के लिए उपयोगी होगी।फेनोफाइब्रेट को अमेरिका के यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) और ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (एनआईसीई) समेत दुनिया के कई देशों ने इस्तेमाल के लिए मान्यता दी है।
- तलाहस्सी (अमेरिका) । उड़ान रद्द होने पर मिसौरी की एक महिला की किस्मत खुल गई। दरअसल इस दौरान महिला ने कुछ लाटरी टिकट खरीदे जिसमें उसे 10 लाख डॉलर का इनाम मिला। फ्लोरिडा लॉटरी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मिसौरी के कनसास सिटी की एंजेला कैरावेला (51) ने ‘द फास्टेस्ट रोड टू यूएसडी 10,00,000' स्क्रैच गेम से पिछले महीने 10 लाख डॉलर का शीर्ष इनाम जीता। उसने अपनी जीती हुई रकम एक बार में लेने का विकल्प चुना जो तकरीबन 7,90,000 डॉलर थी। कैरावेला ने कहा, “अचानक उड़ान रद्द होने के बाद मुझे लगा था कि कुछ अजीब होने वाला है।” उसने कहा, “मैंने समय बिताने के लिए कुछ टिकट खरीदे और 10 लाख डॉलर यूं ही जीत लिए।” कैरावेला ने तांपा के पूर्व में स्थित ब्रैंडन में पब्लिक्स सुपरमार्केट से अपना विजयी टिकट खरीदा था। इस स्टोर को विजयी टिकट बेचने के लिए 2,000 डॉलर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। यूएसडी 30 खेल जिसे कैरावेला ने जीता, वह फरवरी 2020 में शुरू हुआ था और इसमें 10 लाख डॉलर के 155 शीर्ष इनाम हैं और 94.8 करोड़ डॉलर के नकद पुरस्कार हैं।-file photo
- ढाका। बांग्लादेश में भगवान विष्णु की एक अद्भुत प्रतिमा मिली। पुलिस ने एक शिक्षक के पास से भगवान विष्णु की काले पत्थर की एक मूर्ति बरामद की जो एक हजार साल से अधिक प्राचीन मानी जा रही है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया की एक खबर से मिली। समाचारपत्र 'डेली स्टारÓ ने बताया कि पुलिस ने क्यूमिला जिले के बोरो गोआली गांव से मूर्ति बरामद की।काले पत्थर की मूर्ति की ऊंचाई करीब 23 इंच और चौड़ाई 9.5 इंच है। इसका वजन करीब 12 किलोग्राम है। दाउदकंडी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने कहा, अबू यूसुफ नाम के एक शिक्षक को डेढ़ महीने पहले मूर्ति मिली थी लेकिन उसने हमें सूचित नहीं किया। गुप्त सूचना पर, हमने सोमवार रात इसे उसके घर से बरामद किया। हालांकि, यूसुफ ने कहा, मैंने लगभग 20-22 दिन पहले एक तालाब से मिट्टी खोदते समय इस मूर्ति को देखा था ... हम पुलिस को सूचित नहीं कर सके क्योंकि हम काम में व्यस्त थे। चट्टोग्राम संभागीय पुरातत्व विभाग के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अताउर रहमान ने कहा, भगवान विष्णु की यह मूर्ति बहुत मूल्यवान है। यह संभवत: एक हजार साल से अधिक पुरानी है। इसे उचित संरक्षण के लिए तुरंत मैनमाती संग्रहालय को सौंप दिया जाना चाहिए।--
- लंदन। ब्रिटेन ने कोविड-19 की यात्रा संबंधी पाबंदियों में बदलाव करते हुए भारत को रेड सूची से निकाल कर एम्बर सूची में डाल दिया है। इसके तहत भारत से आने वाले वे यात्री जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, उन्हें अब 10 दिन होटल में पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी।अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन के ट्रैफिक लाइट सिस्टम के तहत एम्बर सूची वाले देशों से आने वाले लोगों को घर में 10 दिन पृथक-वास में रहना होता है। परिवहन विभाग की ओर से जारी यह बदलाव रविवार को स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे से अमल में आएगा।ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ने ट्वीट किया, यूएई, कतर, भारत और बहरीन को रेड सूची से निकाल एम्बर सूची में डाल दिया गया है। यह सभी बदलाव आठ अगस्त को सुबह चार बजे से अमल में आएंगे। हालांकि हमें अब भी सतर्क रहने की जरूरत है। दुनिया भर में परिवारों, दोस्तों और व्यवसायों से जुडऩे के इच्छुक लोगों के लिए और अधिक गंतव्य खोलना बहुत अच्छी खबर है, जिसका श्रेय हमारे सफल घरेलू टीकाकरण अभियान को जाता है। देश के कानून के तहत एम्बर सूची में शामिल देशों के यात्रियों को अपनी रवानगी से तीन दिन पहले कोविड-19 संबंधी जांच करानी होगी और इंग्लैंड आने से पहले ही कोविड-19 की दो जांच की बुकिंग करानी होगी और यहां पहुंचने के बाद पैसेंजर लोकेटर फार्म भरना होगा। वहीं, यात्री को 10 दिन के लिए घर में या किसी अन्य स्थान पर पृथक-वास में रहना होगा। ब्रिटेन में 18 वर्ष से कम आयु के लोग या वे लोग जिनका पूर्ण टीकाकरण ब्रिटेन में हुआ है, या जिन्होंने यूरोपीय संघ और अमेरिका में कोविड-19 रोधी टीके की दो खुराक ली हैं, उन्हें 10 दिन तक पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं है।
- ओटावा । भारतीय मूल के उद्यमी अजय दिलवारी को कनाडा के प्रतिष्ठित ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ब्रिटिश कोलंबिया सरकार के एक बयान के अनुसार दिलवारी कनाडा के सबसे बड़े मोटर वाहन समूह दिलवारी समूह के मालिक है। वह ब्रिटिश कोलंबिया पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वाले 16 लोगों में से एक है। ब्रिटिश कोलंबियाई सरकार के पत्र के अनुसार दिलावरी एक प्रमुख उद्यमी हैं, जिनकी दूरदृष्टि, दृढ़ता, नेतृत्व और सामाजिक विवेक ने प्रांत में कई लोगों के जीवन में सुधार लाया है। बयान में कहा गया, "ब्रिटिश कोलंबिया में 24 डीलरशिप स्टोर के साथ दिलवारी प्रांत में दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं। बिजली से चलने वाले वाहनों में उनका महत्वपूर्ण निवेश जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में मदद कर रहा है।
- इतिहास के पन्नों में ऐसे कई नरसंहार की कहानियों के बारे में पढऩे को मिलता है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। कुछ इसी तरह का एक नरसंहार अफ्रीकी देश रवांडा में हुआ था। कहा जाता है कि सौ दिनों तक चले इस भीषण नरसंहार में एक-दो नहीं, बल्कि करीब आठ लाख लोग मारे गए थे। अगर इस घटना को इतिहास का सबसे बड़ा नरसंहार कहें, तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। दरअसल, साल 1994 में रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हाबयारिमाना और बुरुंडी के राष्ट्रपति सिप्रेन की हत्या के कारण इस नरसंहार की शुरुआत हुई थी। प्लेन क्रैश होने के कारण इन दोनों राष्ट्रपति की मौत हो गई थी।हालांकि, अभी तक ये साबित नहीं हो पाया कि हवाई जहाज को क्रैश कराने में किसका हाथ था, लेकिन कुछ लोग इसके लिए रवांडा के हूतू चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि रवांडा पैट्रिएक फ्रंट (आरपीएफ) ने ये काम किया था। क्योंकि दोनों ही राष्ट्रपति हूतू समुदाय से संबंध रखते थे, इसलिए हूतू चरमपंथियों ने इस हत्या के लिए रवांडा पैट्रिएक फ्रंट को जिम्मेदार ठहराया। वहीं आरपीएफ का आरोप था कि जहाज को हूतू चरमपंथियों ने ही उड़ाया था, ताकि उन्हें नरसंहार का एक बहाना मिल सके।असल में यह नरसंहार तुत्सी और हुतू समुदाय के लोगों के बीच हुआ एक जातीय संघर्ष था। इतिहासकारों के मुताबिक, 7 अप्रैल 1994 से लेकर अगले 100 दिनों तक चलने वाले इस संघर्ष में हूतू समुदाय के लोगों ने तुत्सी समुदाय से आने वाले अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और यहां तक कि अपनी पत्नियों को ही मारना शुरू कर दिया।हूतू समुदाय के लोगों ने तुत्सी समुदाय से संबंध रखने वाली अपनी पत्नियों को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें ही मार दिया जाता। इतना ही नहीं, तुत्सी समुदाय के लोगों को मारा तो गया ही, साथ ही इस समुदाय से संबंध रखने वाली महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाकर भी रखा गया। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि इस नरसंहार में सिर्फ तुत्सी समुदाय के ही लोगों की हत्या हुई। हूतू समुदाय के भी हजारों लोग इसमें मारे गए। कुछ मानवाधिकार संस्थाओं के मुताबिक, रवांडा की सत्ता हथियाने के बाद रवांडा पैट्रिएक फ्रंट (आरपीएफ) के लड़ाकों ने हूतू समुदाय के हजारों लोगों की हत्या की।बता दें कि इस नरसंहार से बचने के लिए रवांडा के लाखों लोगों ने भागकर दूसरे देशों में शरण ले ली थी। रवांडा नरसंहार के लगभग सात साल बाद यानी 2002 में एक अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत का गठन हुआ था, ताकि हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी सके। हालांकि, वहां हत्यारों को सजा नहीं मिल सकी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तंजानिया में एक इंटरनेशनल क्रिमिलन ट्रिब्यूनल बनाया, जहां कई लोगों को नरसंहार के लिए दोषी ठहराया गया और उन्हें सजा सुनाई गई। इसके अलावा रवांडा में भी सामाजिक अदालतें बनाई गई थीं, ताकि नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाया जा सके। कहते हैं कि मुकदमा चलाने से पहले ही करीब 10 हजार लोगों की मौत जेलों में ही हो गई थी। जातीय संघर्ष में हुए इस नरसंहार के बाद से ही रवांडा में जनजातीयता के बारे में बोलना गैरकानूनी बना दिया गया है। सरकार की मानें तो ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि लोगों के बीच नफरत न फैले और रवांडा को एक और ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े।
- लंदन। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने युवाओं को सलाह दी है कि वे दफ्तर जाएं और वहां से कामकाज करें, क्योंकि कोविड-19 लॉकडाउन के चलते घर से काम करने संबंधी दिशानिर्देशों को सरकार ने पिछले महीने वापस ले लिया। लिंक्डइन न्यूज को दिये साक्षात्कार में भारतीय मूल के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुनाक ने करियर की शुरुआत में निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स के साथ काम को याद करते हुए कहा कि उन्हें कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों के साथ काम करने का लाभ मिला। सुनाक ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस गर्मी में धीरे-धीरे लोग दफ्तरों में काम करने आएं।वित्त मंत्री ने साक्षात्कार में कहा, ''मैं पहले भी युवा कर्मियों से कह चुका हूं कि दफ्तर से काम करने के काफी फायदे हैं। जब मैनें करियर की शुरुआत की तो मुझे भी इसका काफी लाभ मिला।'' उन्होंने कहा, ''पहली नौकरी के दौरान मुझे जो सहकर्मी मिले, मैं अब भी उनसे बात करता हूं। रास्ते अलग होने के बावजूद वे मेरे करियर में सदैव मेरे मददगार रहे हैं।'' वित्त मंत्री ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि आर्थिक गतिविधियां खुलने के साथ-साथ लोगों की भर्ती की प्रक्रिया भी तेज होगी और अधिकतर लोग काम पर वापस लौट आएंगे। लेकिन सभी को यह मौका नहीं मिल पाएगा... मैंने शुरुआत में कहा था कि मैं हर किसी की नौकरी नहीं बचा सकता। मुझे नहीं लगता कि कोई भी वित्त मंत्री ऐसा कर सकता है।
- लंदन। भारतीय मूल के कारोबारी और चर्चित उद्योगपति विंदी बंगा को ब्रिटिश सरकार की निवेश इकाई (यूकेजीआई) का प्रमुख नियुक्ति किया गया है। यह कंपनी वित्तपोषण और संचालन व्यवस्था के मामले में विशेषज्ञ इकाई है और वित्त विभाग के अंतर्गत आने वाला स्वायत्त निकाय है। वित्त विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 66 साल के बंगा सिंतबर से इस महत्वपूर्ण पद को संभालेंगे। फिलहाल वह मेरी क्यूरी में अध्यक्ष और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन में एक वरिष्ठ गैर-कार्यकारी निदेशक हैं। बंगा, द इकोनॉमिस्ट ग्रुप में भी गैर-कार्यकरी निदेशक और निजी इक्विटी कंपनी क्लेटन, डबिलियर एंड राइस (सीडी एंड आर) के भागीदार हैं। उन्होंने यूनिलीवर में 33 साल काम किया है और महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
- बीजिंग। चीन के तियानजिन शहर के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा 20 वर्षीय भारतीय छात्र अपने कमरे में मृत पाया गया है। उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। चीन के स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बिहार के गया जिले का रहने वाला अमन नागसेन तियानजिन फॉरेन स्टडीज यूनिवर्सिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का छात्र था। वह 29 जुलाई को अपने कमरे में मृत पाया गया था।अमन की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। अमन उन चुनिंदा भारतीय छात्रों में से एक था, जो कोविड-19 महामारी के दौरान चीन में ही रहे जबकि करीब 23 हजार भारतीय छात्र वीजा संबंधी पाबंदियों के कारण दोबारा चीन नहीं लौट सके। अमन की मौत के बारे में भारतीय दूतावास और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। उसके शव को स्वदेश लाने की तैयारियां की जा रही है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारत और चीन के बीच किसी यात्री उड़ान का संचालन नहीं हो रहा है।
-file photo - लंदन। ब्रिटिश सरकार युवाओं को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कथित ‘वॉउचर फॉर वैक्सीन' योजना बना रही है जिसमें शॉपिंग वॉउचर से लेकर पिजा डिस्काउंट और उबर यात्रा पर रियायत देने तक की पेशकश शामिल है। सरकार समर्थित योजना के तहत कई यात्रा और फूड डिलिवरी ऐप उन लोगों को रियायती दर पर यात्रा कराने या भोजन परोसने की पेशकश कर रहे हैं, इनमें टीकाकरण केंद्र तक मुफ्त में पहुंचाने और पहले ही टीका लगवा चुके लोगों को सस्ता खाना देने तक की पेशकश शामिल है। उबर, बोल्ट, डिलिवरु और पिजा पिलग्रिम्स कुछ चुनिंदा ब्रांडों में हैं जो सरकार की योजना का हिस्सा है। डिलीवरू के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह लोगों को टीकाकरण कराने और सुरक्षित घर आने में मदद के लिए अगला कदम है।'' पिजा पिलग्रिम्स के संस्थापक थॉम इलियट ने कहा, ‘‘टीका लगवाना पिजा खाने जितना ही आसान है। उम्मीद करते हैं कि हम हमारी टीम और हमारे ग्राहकों को टीके की पहली और दूसरी खुराक यथासंभव आसानी से और जल्द दिलवाने में मदद कर सकेंगे।'' स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा कि कंपनियां प्रोत्साहन योजना के लिए स्वास्थ्य संबंधी डाटा के बारे में नहीं पूछेंगी। ब्रिटेन में जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश के 88.5 प्रतिशत वयस्कों को टीके की पहली खुराक और 72.1 प्रतिशत वयस्कों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है।