- Home
- विदेश
- बर्लिन । यूरोप के साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्हें सेलफोन में इस्तेमाल होने वाले एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम में ऐसी खामी का पता चला है जिसने हैकर्स को करीब दो दशक तक उपयोक्ताओं के डेटा पर नजर डालने में मदद की होगी। शोधकर्ताओं ने कहा कि यह त्रुटि जीपीआरएस या 2जी मोबाइल डेटा मानक को प्रभावित करती है। अधिकांश फोन अब 4जी या 5जी मानकों का उपयोग करते हैं, लेकिन कुछ देशों में डेटा कनेक्शन के लिए जीपीआरएस अब भी विकल्प बना हुआ है। शोधकर्ताओं ने कहा कि किसी गलती की वजह से जीईए-1 एल्गोरिदम में ऐसी कमी होने की गुंजाइश कम है और ऐसा संभवतः जानबूझकर किया गया, ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को "पिछला दरवाजा" मुहैया कराया जा सके और मजबूत एन्क्रिप्शन उपकरण के निर्यात को प्रतिबंधित करने वाले कानूनों का पालन किया जा सके।
- बीजिंग। चीन बृहस्पतिवार की सुबह तीन महीनों के लिए अपने नये अंतरिक्ष स्टेशन में पहले तीन क्रू सदस्यों को भेजने के लिए तैयार है। देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को यह घोषणा की। ‘चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी' (सीएमएसए) निदेशक के सहायक ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अंतरिक्ष यान ‘शेनझोउ-12' का जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपण किया जाएगा। यह अंतरिक्ष यान तीन यात्रियों ... निए हैशेंग, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो को चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए अंतरिक्ष में लेकर जाएगा। अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के दौरान यह अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाने वाला पहला मिशन होगा। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के अगले महीने होने वाले 100 वर्ष के जश्न समारोह के मद्देनजर यह मिशन शुरू किया जा रहा है। शेनझोउ-12 में जाने वाले अंतरिक्ष यात्री कोर मॉड्यूल में तैनात होंगे और तीन महीनों तक अंतरिक्ष की कक्षा में रहेंगे। लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट से यह यान प्रक्षेपित किया जाएगा। इस अंतरिक्ष स्टेशन के अगले साल तक तैयार होने की संभावना है। चाइना मैन्ड स्पेस इंजीनियरिंग ऑफिस के निदेशक यांग लिवेई ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री तीन महीनों के लिए अंतरिक्ष में रहेंगे और इस दौरान वे मरम्मत और देखरेख जैसे काम करेंगे। चीन की, अंतरिक्ष केंद्र के तैयार होने से पहले, इस साल और अगले साल अंतरिक्ष में 11 मिशन भेजने की योजना है। चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का प्रतिस्पर्धी होने की संभावना है जो पृथ्वी की निचली कक्षा में मॉड्यूलर अंतरिक्ष केंद्र है। आईएसएस नासा (अमेरिका), रोस्कोमोस (रूस), जाक्सा (जापान), ईएसए (यूरोप) और सीएसए (कनाडा) की परियोजना है। आईएसएस के काम करने की अवधि समाप्त होने के बाद चीन का तियांगोंग इकलौता अंतरिक्ष स्टेशन हो सकता है।-FILE PHOTO
- यरुशलम। इजराइल ने बेहद सफल टीकाकरण अभियान के बाद अब घरों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। यह पाबंदी मंगलवार को हटाई गई, हालांकि लोगों को अब भी विमानों में और पृथकवास केंद्र जाने के दौरान मास्क लगाना होगा। जिन लोगों को अब तक कोविड रोधी टीका नहीं लगा है उन्हें नर्सिंग होम और अन्य दीर्घकालिक स्वास्थ्य सुविधाओं में मास्क का इस्तेमाल करना होगा। इजराइल ने अपनी लगभग 85 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण कर दिया है जिसके बाद वहां स्कूलों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह खोल दिया गया है। इजराइल की 90 लाख से ज्यादा की आबादी में कोरोना वायरस के महज कुछ दर्जन उपचाराधीन मरीज ही हैं। अधिकारी कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर बढ़ी चिंताओं के कारण हालांकि विदेशी लोगों का स्वागत करने को लेकर थोड़ी सतर्कता बरत रहे हैं। इजराइल ने पिछले महीने के अंत में आगंतुकों के ऐसे पहले समूह की मेजबानी की थी। यहां पहुंचने पर सभी पर्यटकों को टीकाकरण प्रमाण-पत्र दिखाना होता है और उनकी जांच भी की जाती है।-file photo
- जिनेवा । स्विस आल्प्स में एक ग्लाइडर और एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इन दोनों दुर्घटनाओं के बीच कोई संबंध था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। ग्रुबुएंडेन कैंटन में पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार रात स्विट्जरलैंड की हवाई बचाव सेवा ने बताया कि ग्लाइडर इतालवी सीमा के पास बिवियो क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट की मौत हो गई। खराब मौसम के कारण लगभग 2,700 मीटर (8,860 फीट) की ऊंचाई पर, दुर्घटनास्थल पर और अधिक बचाव कार्य संचालित करना तुरंत संभव नहीं हो सका। पुलिस ने बताया कि रविवार को जब बचाव कार्य शुरू हुआ तो बचावकर्मियों को करीब एक किलोमीटर दूर छोटे विमान का मलबा मिला। रॉबिन डीआर400 विमान में पायलट के साथ-साथ एक पुरुष, महिला और बच्चा भी सवार था। उन्होंने बताया कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। दोनों विमान शनिवार को स्विट्जरलैंड के हवाई क्षेत्र से रवाना हुए थे। मृतकों की पहचान को लेकर तत्काल कुछ नहीं बताया गया।
- मेक्सिको सिटी। मेक्सिको सिटी के बाहरी इलाके में एक संदिग्ध हत्यारे के घर की खुदाई कर रहे जांचकर्ताओं को अब तक हड्डियों के 3,787 टुकड़े मिले हैं और ये हड्डियां 17 अलग-अलग लोगों की प्रतीत हो रही हैं। मेक्सिको के अभियोजकों का कहना है कि यह खुदाई यहीं समाप्त नहीं होगी। खुदाई का काम 17 मई से चल रहा है और जांचकर्ताओं ने उस घर के फर्श को खोद डाला है जहां संदिग्ध रहता था। अब उनकी योजना इस दायरे को आगे बढ़ाने की है। कबाड़ से भरे इस घर में ऐसे लोगों के पहचान पत्र और अन्य सामान मिले हैं जो वर्षों पहले लापता हो गए थे। ये साक्ष्य इस बात का इशारा करते हैं कि हत्या के तार वर्षों पहले के हैं। अभियोजन कार्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा, ‘‘हड्डियों के टुकडों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक की बेहद सावधानी से सफाई करना, इस बात की पहचान करना कि ये शरीर के किस भाग के हैं आदि शामिल है और इसके जरिए यह पता लगाया जाएगा कि ये कितने लोगों की हड्डियां हैं। बयान के अनुसार अब तक पाए गए हड्डियों के टुकड़े 17 लोगों के प्रतीत होते हैं।'' संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं करने के देश के कानून के कारण अधिकारियों ने 72 वर्षीय संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। व्यक्ति के खिलाफ 34 वर्षीय एक महिला की हत्या के मामले में मुकदमा चल रहा है। इस व्यक्ति को तब पकड़ा गया जब एक पुलिस कमांडर ने अपनी पत्नी के लापता होने के बाद उस पर संदेह व्यक्त किया। व्यक्ति पुलिस कमांडर की पत्नी को व्यक्तिगत तौर पर जानता था और उसे कमांडर की पत्नी को खरीदारी के लिए साथ ले जाना था। उस दिन महिला घर नहीं लौटी, जिसके बाद पुलिस कमांडर ने अपनी पत्नी के लापता होने में व्यक्ति का हाथ होने का आरोप लगाया । जांच में भी पाया गया कि सीसीटीवी कैमरे में महिला व्यक्ति के घर में जाती तो दिखाई देती है लेकिन वापस आती हुई नहीं दिख रही। बाद में महिला का सामान संदिग्ध के घर से बरामद किया गया।
- यरुशलम। नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजराल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही 12 साल से प्रधानमंत्री पद पर काबिज बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म हो गया। संसद में बहुमत हासिल करने के बाद दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता बेनेट ने रविवार को शपथ ली। नयी सरकार में 27 मंत्री हैं जिनमें से सात महिलाएं हैं। बेनेट 120 सदस्यीय सदन में 61 सांसदों के साथ मामूली बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले बेनेट ने संसद में संबोधन के दौरान अपनी सरकार के मंत्रियों के नामों की घोषणा की और इस दौरान 71 वर्षीय नेतन्याहू के समर्थकों ने बाधा भी डाली। प्रतिद्वंद्वी पार्टी के सांसदों के शोर शराबे के बीच बेनेट ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह ‘‘अलग-अलग विचार वाले लोगों के साथ काम करेंगे।
- विंडसर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल रविवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करने बिंडसर महल पहुंचे। बाइडन के पहुंचने पर एक मंच पर मौजूद महारानी ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान बाइडन को महल के मैदान पर लाल वर्दी पहने गार्डों ने सलामी पेश की। महारानी और जिल मंच पर ही रहे जबकि बाइडन गार्ड के साथ चले। वर्ष 2018 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के समय गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान ट्रंप शाही प्रोटोकॉल तोड़कर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से आगे बढ़ गए थे। रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर के बाद महारानी और बाइडन महल में चाय पीने चले गए।
- बीजिंग।चीन के दक्षिण शहर ग्वांग्झू में लोगों को घरों के भीतर रखने और बाहर जाते हुए उन्हें मास्क पहनने की याद दिलाने के लिए 60 ड्रोन तैनात किए गए हैं। चीन ने कोविड-19 के स्थानीय संक्रमण के मामलों पर काफी हद तक काबू पा लिया है लेकिन ग्वांग्झू में कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूप के मामले बढ़ते दिखायी दिए है। ग्वांग्झू में पिछले 24 घंटों में छह नए मामले आए हैं जिससे संक्रमण के नए स्वरूप के मामले बढ़कर 100 हो गए हैं। पुलिस ने कैमरों से लैस ड्रोन उड़ाए और उन लोगों को संदेश दिए जो बाहर जा रहे थे। शहर में ड्रोन के अलावा फोन पर स्वास्थ्य की जानकारी लेने, तापमान मापने और संक्रमण की अधिक आशंका वाले इलाकों की यात्रा करने वाले लोगों को पृथक करने जैसे कदमों से भी निगरानी की जा रही है। ग्वांग्झू ने कई शहरों से अपने आप को अलग कर लिया है, शहर और आसपास के लोगों के प्रांत के बाहर जाने पर पाबंदी है तथा वहां सिनेमा और अन्य मनोरंजन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है।-file photo
- बीजिंग। मध्य चीन के रिहायशी इलाके में रविवार सुबह भीषण गैस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आधिकारिक मीडिया ने यह खबर दी। यह विस्फोट हुबेई प्रांत के झांगवान जिले के शियान शहर में सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुआ। खबरों के मुताबिक जिले में एक बाजार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबर में बताया कि विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इलाके से 150 लोगों को निकाला है जिनमें से 39 गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वीबो' पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो फुटेज में कई घर जमींदोज दिखे और बचाव कर्मी इन तबाह हुए घरों से बड़े पैमाने पर मलबा हटाते दिखे। खबर में बताया गया कि हताहत हुए लोगों की ठीक-ठीक संख्या अब भी प्रमाणित की जा रही है क्योंकि तलाश एवं बचाव कार्य जारी है।
- लंदन । ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित होने वालों की सूची में कोविड-19 रोधी टीके के परीक्षण के दौरान शामिल भारतवंशी स्वास्थ्य विशेषज्ञों और समुदाय की मदद करने वाले पेशेवरों के नाम शामिल हैं। यह सूची शुक्रवार शाम जारी की गयी। महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित किये जाने वालों की सूची हर साल जारी की जाती है। कोलकाता में जन्मी दिव्या चड्ढा मानेक को टीका के क्षेत्र में अनुसंधान, विकास और इसके बाद क्लिनिकल ट्रायल में भूमिका तथा महामारी के दौरान सेवाओं के लिए ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) से सम्मानित किया गया है। मानेक वर्तमान में ब्रिटिश सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (एनआईएचआर) क्लिनिकल रिसर्च नेटवर्क में बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग की निदेशक हैं। मानेक युवावस्था में ही ब्रिटेन आ गयी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान न सिर्फ मुझे बल्कि ब्रिटेन में टीका अनुसंधान में शामिल सभी लोगों को मान्यता देता है। जब मैं भारत से ब्रिटेन आयी थी तब मैं 18 साल की थी। मेरे पिता ने विमान का टिकट और 500 पाउंड दिए थे और कहा था : ‘अच्छे बने रहो, अच्छा करो और कुछ अभूतपूर्व करो जिससे कि तुम महारानी से मिल सको'। पिछले साल मैंने अपने पिता को खो दिया लेकिन यह सम्मान सच में ऐसा एहसास दिलाता है जैसे मैंने उनकी ओर से वाकई में कुछ अच्छा किया हो। इस सम्मान के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।'' मानेक के अलावा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बाल संक्रमण विशेषज्ञ प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड को विशेषकर कोविड-19 के दौरान जनस्वास्थ्य में सेवा और ऑक्सफोर्ड टीका समूह के निदेशक के तौर पर ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीका के विकास में भूमिका के लिए नाइटहुड से सम्मानित किया गया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘महारानी के जन्मदिन के मौके पर लोगों को सम्मानित करने के बीच हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने इस देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान, हमने हर रोज नायकों के अनगिनत उदाहरण देखे हैं। जीवन रक्षक टीके विकसित करने में मदद करने के लिए अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने वालों से लेकर उन लोगों तक जिन्होंने अपने समुदायों की देखभाल के लिए अपना कीमती समय और ऊर्जा दी है।'' सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की 2021 की सूची में शामिल अन्य 30 से अधिक भारतवंशियों में ओबीई श्रेणी में जसविंदर सिंह राय, मेंबर्स ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) की श्रेणी में देविना बनर्जी, अनूप जीवन चौहान, डॉ अनंतकृष्णन रघुराम के नाम शामिल हैं। ओबीई से सम्मानित विभिन्न क्षेत्रों के अन्य लोगों में अर्थशास्त्र और आर्थिक नीति की सेवाओं के लिए राष्ट्रीय आर्थिक एवं सामाजिक अनुसंधान संस्थान के निदेशक जगजीत सिंह चड्ढा , अभिनेत्री एवं लेखिका लोलिता चक्रवर्ती और वास्तुकला के क्षेत्र में सेवाओं के लिए सुमिता सिंघा शामिल हैं।
- लंदन। ब्रिटेन एक नया पशु टीका विकास केंद्र स्थापित करेगा जिसका उद्देश्य मानव आबादी में वायरस के प्रवेश को रोकना होगा। कॉर्नवाल के कार्बिस बे में जी-7 देशों के नेताओं द्वारा शनिवार को एक ऐतिहासिक वैश्विक स्वास्थ्य घोषणा पत्र पर सहमति व्यक्त की जायेगी। तथाकथित ‘‘कार्बिस बे डिक्लेरेशन'' दुनिया के प्रमुख लोकतंत्रों को उन उपायों की एक श्रृंखला के लिए प्रतिबद्ध करेगा जो पहले 100 दिनों की महत्वपूर्ण अवधि के भीतर भविष्य की महामारियों को खत्म करने के लिए तैयार किए गए हैं। जी-7 देशों ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान के साथ-साथ यूरोपीय संघ वैश्विक स्वास्थ्य पर चर्चा में शामिल हुए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष में दुनिया ने कोरोना वायरस के कई प्रभावी टीके विकसित किए हैं, लाइसेंस प्राप्त किया है और उन्हें तेजी से निर्मित किया है और अब ये लोगों को मिल रहे है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वास्तव में कोरोना वायरस को हराने और ठीक होने के लिए हमें इस तरह की महामारी को फिर से होने से रोकने की आवश्यकता है। इसका मतलब है कि पिछले 18 महीनों से सबक सीखना और अगली बार कुछ अलग करना है। मुझे गर्व है कि आज पहली बार दुनिया के प्रमुख लोकतंत्र यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आए हैं कि हम फिर कभी इसमें नहीं फसेंगे।'' ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की योजना में भविष्य की महामारियों को रोकने के वास्ते जूनोटिक रोगों को या वे मानव रोग जो जानवरों में उत्पन्न होते हैं, को नियंत्रित करना शामिल हैं। इसलिए, डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि लोगों को खतरे से बचाने के वास्ते नई पशु-जनित बीमारियों को रोकने के लिए दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के सरे में पिरब्राइट इंस्टीट्यूट में ‘‘यूके एनिमल वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग एंड इनोवेशन सेंटर'' स्थापित करेगा। कार्बिस बे घोषणा पर शनिवार को नेताओं द्वारा सहमति व्यक्त की जाएगी और जी-7 शिखर सम्मेलन की विज्ञप्ति के साथ रविवार को प्रकाशित की जाएगी। ‘‘कार्बिस बे डिक्लेरेशन'' में इस रिपोर्ट की सिफारिशों को शामिल किया गया है और जी-7 देशों द्वारा भविष्य की महामारी को रोकने के लिए अन्य कदम उठाए जाएंगे। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम ने कहा, "हम कार्बिस बे स्वास्थ्य घोषणा का स्वागत करते हैं, विशेष रूप से जब दुनिया कोविड-19 महामारी से उबरना शुरू कर रही है। हमें साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के लिए महत्वपूर्ण वैज्ञानिक और सहयोगपूर्ण रूख अपनाना होगा।
- मॉस्को।रूस के स्वेर्दलोवस्क क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक बस चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के बाद हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बस में श्रमिक सवार थे जो लेस्नॉय के एक संयंत्र में जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार वाहन के ब्रेक फेल हो गए जिससे यह संयंत्र के दरवाजों से टकराया और निकट के बस स्टॉप पर खड़े लोगों को भी इसने कुचल दिया। इस मामले की आपराधिक जांच भी शुरू की गई है।
- बीजिंग। चीन के नए कक्षीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहले क्रू सदस्यों को ले जाने वाला रॉकेट अगले हफ्ते की यात्रा से पहले लांच पैड पर पहुंच गया है। तीन अंतरिक्ष यात्री तीन महीने अंतिरिक्ष स्टेशन पर बिताने की योजना बना रहे हैं, जो पहले के किसी भी चीनी मिशन से ज्यादा है। वे अंतरिक्ष में चलेंगे, निर्माण एवं रख-रखाव के कार्य करेंगे और वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। तियान्हे स्टेशन के मुख्य हिस्से को 29 अप्रैल को कक्षा में प्रक्षेपित किया गया था। क्रू मिशन की तैयारी के तहत पिछले महीने मालवाहक अंतरिक्ष यान से ईंधन, भोजन और उपकरण स्टेशन पर भेजे गए थे। चीन के उत्तर पश्चिम में स्थित जिउकुजआन सैटेलाइट लांच सेंटर के लांच पैड पर बुधवार को शेनझाऊ-12 यान को ले जाने वाले मार्च-2एफ वाई12 रॉकेट को ले जाया गया। यह जानकारी चाइना मैन्ड स्पेस इंजीनियरिंग कार्यालय ने दी। इसे अगले बुधवार को लांच किया जा सकता है।-file photo
- सांता रोसा। अमेरिका में कैलिफोर्निया के सांता रोसा शहर में अधिकारियों ने एक व्यक्ति को बचाया जिसका कहना है कि वह अंगूर के एक बगीचे में एक विशाल पंखे में दो दिन तक फंसा रहा। सोनोमा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस व्यक्ति के बारे में, सांता रोसा में शराब बनाने वाले स्थान के समीप खड़े संदिग्ध वाहन के बारे में सूचना मिलने के बाद मंगलवार कोपता चला, जिसके बाद उसे बचाया गया। एक अधिकारी ने खेती के एक उपकरण पर एक टोपी देखी और फिर एक व्यक्ति को अंगूर के बाग में लगे पंखे के शाफ्ट में फंसे देखा। बयान में कहा गया है, ‘‘व्यक्ति ने बताया कि वह पुरानी खेती उपकरणों के इंजनों की तस्वीरें लेता रहता था। विस्तृत जांच के बाद पता चला है कि यह कृषि उपकरण प्राचीन नहीं था और व्यक्ति के पास कैमरे के बजाय मेथाम्फेटामाइन था इसलिए पंखे पर चढ़ने का उद्देश्य अभी एक रहस्य बना हुआ है।'' अधिकारी ने बताया कि 38 वर्षीय व्यक्ति को इलाज की जरूरत है। बयान के अनुसार, इस शख्स पर घुसपैठ और मादक पदार्थ रखने का आरोप लगाया जाएगा। गौरतलब है कि अंगूर के बाग में पंखों का इस्तेमाल सर्दियों के दौरान अंगूरों को जमने से रोकने के लिए हवा फैलाने के वास्ते किया जाता है।
- बैंकॉक। म्यांमा की सेना का एक विमान गुरुवार को देश के मध्य मांडले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक प्रसिद्ध वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।सेना द्वारा संचालित म्यावाडी टीवी ने कहा कि विमान राजधानी नेपीता से प्यिन ऊ ल्विन जा रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान दो भिक्षुओं और छह भक्तों के अलावा छह सैन्य कर्मियों को एक नए मठ की नींव रखने के लिए एक समारोह के लिए प्यिन ऊ ल्विन ले जा रहा था। म्यावाडी टीवी ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब विमान प्यिन ऊ ल्विन अनीसाखान हवाई अड्डे पर उतर रहा था। उस समय मौसम खराब था। हादसे में मारे गए वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु, प्यिनमाना में जे कोने मठ के मठाधीश थे ।
-
न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर ने अपने टीके का ट्रायल 12 साल के कम उम्र के बच्चों पर भी शुरू कर दिया है। पहले चरण की स्टडी में कम संख्या में छोटे बच्चों को वैक्सीन की अलग-अलग खुराक दी जाएगी। इसके लिए फाइजर ने दुनिया के चार देशों में 4500 से अधिक बच्चों का चुनाव किया है। जिन देशों में बच्चों पर फाइजर की वैक्सीन का ट्रायल होना है उनमें अमेरिका, फिनलैंड, पोलैंड और स्पेन शामिल हैं।
फाइजर की कोविड वैक्सीन को पहले ही अमेरिका और यूरोपीय संघ में 12 साल के अधिक उम्र की बच्चों को लगाने के लिए मंजूरी दी जा चुकी है। हालांकि, यह मंजूरी आपातकालीन उपयोग के लिए ही दी गई है। फाइजर ने कोरोना की यह वैक्सीन अपने जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के साथ मिलकर बनाई थी। इसी कंपनी की वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सबसे पहले अपनी मंजूरी दी थी।कंपनी ने बताया कि वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए इस हफ्ते 5 से 11 साल के बच्चों को इनरोल करने का काम शुरू किया जाएगा। इन बच्चों को 10 माइक्रोग्राम की दो खुराकें दी जाएंगी। यह डोज किशोर और वयस्कों को दी जाने वाली वैक्सीन की खुराक का एक तिहाई है। इसके कुछ हफ्ते बाद 6 महीने से अधिक उम्र के बच्चों पर टीके का ट्रायल शुरू किया जाएगा। उन्हें तीन माइक्रोग्राम वैक्सीन दी जाएगी।फाइजर के अलावा मॉर्डेना भी 12-17 साल के बच्चों पर वैक्सीन टेस्ट कर रही है और जल्द ही उसके नतीजे भी सामने आ सकते हैं। खास बात यह है कि एफडीए ने दोनों कंपनियों के अब तक के नतीजों पर भरोसा जताते हुए 11 साल तक के बच्चों पर भी वैक्सीन टेस्ट करने की इजाजत दे दी है। पिछले महीने एस्ट्राजेनेका ने 6 से 17 साल तक के बच्चों पर ब्रिटेन में स्टडी शुरू की है। वहीं, जॉन्सन एंड जॉन्सन भी स्टडी कर रही है। चीन की सिनोवैक ने 3 साल तक के बच्चों पर भी अपनी वैक्सीन को असरदार बताया है। - इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पर्वतीय खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में यात्रियों को लेकर जा रही एक वैन नदी में जा गिरी जिससे 17 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 16 सदस्य शामिल हैं। ‘डॉन' अखबार की खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि वैन चिलास शहर से रावलपिंडी जा रही थी। लेकिन कोहिस्तान जिले के पानिबा इलाके में एक घुमावदार मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे यह वैन सिंधु नदी में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि यह निजी वैन एक परिवार ने किराये पर ली थी। इसमें चालक सहित 17 लोग थे। नदी में गिरने के बाद वैन डूब गई और हादसे में 17 लोग मारे गए। खबर के अनुसार, दासू-कोहिस्तान नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि वैन में एक चालक के अलावा महिलाओं और बच्चों सहित एक ही परिवार के 16 सदस्य सवार थे। दुर्घटना में चालक की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बचाव दल ने लापता यात्रियों को खोजने का प्रयास किया लेकिन लगातार बारिश और नदी गहरी होने की वजह से वे नाकाम रहे। स्थानीय स्वयंसेवियों के साथ पेशेवर गोताखोरों को बचाव अभियान के लिए बुलाया गया है।
- कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 62 हो गई। विपक्षी दलों ने मांग की है कि देश में हुए भीषण ट्रेन हादसों में से एक इस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए तुरंत जांच की जाए।उल्लेखनीय है कि सोमवार को कराची से सरगोधा जा रही मिल्लत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी और सामने वाली पटरियों पर गिर गई जिससे रावलपिंडी से कराची आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई। टक्कर के कारण मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां पलट गईं। यह हादसा सिंध के घोटकी जिले के ढरकी शहर के निकट हुआ। एआरवाई न्यूज के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 62 लोगों की मौत हो गई तथा 100 अन्य घायल हो गए। जिया न्यूज ने सुक्कुर में रेलवे के संभागीय अधीक्षक तारीक लतीफ के हवाले से बताया कि राहत अभियान पूरा हो चुका है तथा पटरियों को भी साफ किया जा चुका है। इस हादसे में 17 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई थीं, उन्हें तथा इंजिन को पटरियों से हटा लिया गया है। उन्होंने कहा, हमें रेल सेवाओं को बहाल करने के आदेश मिले हैं।रेलवे मंत्री आजम स्वाति ने कहा कि सुक्कुर संभाग में रेल की पटरियां खस्ताहाल हैं। उन्होंने विस्तृत जांच के आदेश देते हुए कहा, हमें इस हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाना होगा। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने रेल हादसे की तत्काल जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 में जब से इमरान खान की सरकार सत्ता में आई है तब से रेल हादसे भी अधिक हो रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमायत उलेमा ए इस्लाम फजल समेत कई विपक्षी दलों ने इस हादसे पर संसदीय बहस की मांग की।
- बीजिंग। चीन ने तीन साल से 17 साल के बच्चों के लिए चीनी कंपनी सिनोवैक द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके कोरोनावैक के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। सिनोवैक के अध्यक्ष यीन वेईदोंग ने इस बारे में बताया। सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने रविवार को बेईदोंग के हवाले से बताया, ''टीका का आपात इस्तेमाल शुरू होने पर फैसला किया जाएगा कि किस उम्र समूह से इसकी शुरुआत की जाए।'' सिनोवैक ने क्लीनिकल अध्ययन के पहले और दूसरे चरण को पूरा कर लिया और इस उम्र के सैकड़ों लोगों पर टीके का इस्तेमाल किया। प्रयोग से साबित हुआ कि टीका वयस्कों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक जून को चीन के दूसरे कोविड-19 रोधी टीके सिनोवैक को मंजूरी दे दी। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने चीन के सिनोफार्म को भी मंजूरी दी थी। चीन अपने देश में टीकाकरण के साथ टीका नीति के तहत कई देशों को टीके का निर्यात कर रहा है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि रविवार तक चीन में 76.3 करोड़ खुराकें दी गयी हैं। चीन अपने यहां आपात इस्तेमाल के लिए पांच टीकों को मंजूरी दे चुका है। चीन ने डब्ल्यूएचओ के सहयोग से चलायी जा रही 'कोवैक्स' पहल के लिए भी एक करोड़ खुराकें देने का प्रस्ताव दिया है।
- पेशावर। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में रविवार को एक पर्वतीय मार्ग से वाहन नीचे नदी में जा गिरा, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक बचाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान की बचाव सेवा के प्रवक्ता अहमद फैजी ने कहा कि वाहन खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मानसेहरा जिले में सिरेन नदी में गिर गया। यह दुर्घटना मोड़ पर वाहन धीमा करने की बजाय गति तेज रखने की वजह से हुई। फैजी ने बताया कि दो महिलाओं, एक बच्चा और चार पुरुषों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं, घायल तीन बच्चों को फुलरा कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- एथेंस।यूनान के कोरफू प्रायद्वीप में रविवार को मकान खाली करने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने मकान मालकिन और उसके पति की हत्या करके खुद भी मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने कहा कि घटना रविवार को दोपहर से ठीक पहले हुई। पीड़ित व्यक्ति यूनानी था जबकि उसकी पत्नी फ्रांस की थी। दोनों की आयु 60 वर्ष के आसपास थी। पुलिस ने कहा कि 67 वर्षीय व्यक्ति ने राइफल से गोली मारकर दंपत्ति की हत्या की और फिर अपने अपार्टमेंट में जाकर मौत को गले लगा लिया।
- कोलंबो। श्रीलंका में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 2,40,00 0 लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीलंका के कई जिलों में बृहस्पतिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है और कई घरों, धान के खेतों और सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और यातायात बाधित हो गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रमुख मेजर जनरल सुदांता राणासिंघे ने बताया कि खराब मौसम की वजह से 10 जिलों के 60,674 परिवारों के 2,45,212 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ करीब 3500 परिवार राहत शिविरों में हैं।''राणासिंघे ने बताया कि विस्थापित हुए इन परिवारों के करीब 15 हजार लोगों को आश्रय देने के लिए कुल 72 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गमपहा में दो, रत्नपुरा में तीन, कोलंबो-पुट्टालाम-कलुतारा-गाल्ले में एक-एक और कागल्ले में पांच लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 10 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हुई है जबकि पांच लोगों की मौत भूस्खलन के कारण गिरे कीचड़ युक्त मलबे में दबने से हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि उष्णकटिबंधीय बारिश की वजह से कलुतारा, गमपहा, कोलंबो, रत्नपुरा और कागल्ले सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है और आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना हैं। राष्ट्रीय इमारत अनुसंधान संगठन ने 25 प्रशासनिक जिलों में से पांच में भूस्खलन की चेतावनी दी है।
- डबलिन (आयरलैंड)। जब कोई सूक्ष्मजीव - जैसे बैक्टीरिया या वायरस - हमें संक्रमित करते हैं, तो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली हरकत में आ जाती है। यह संक्रमणों को समझने और खत्म करने तथा उनसे होने वाले किसी भी नुकसान को दूर करने के लिए अत्यधिक प्रशिक्षित होती है। वैसे आम तौर पर यह माना जाता है कि हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली हर वक्त एक ही तरह से काम करती है, फिर चाहे संक्रमण दिन के समय हो या रात में, लेकिन आधी सदी से अधिक समय से चल रहे शोध से पता चलता है कि हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली दरअसल दिन और रात में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देती है।इसका कारण हमारे शरीर की प्राकृतिक घड़ी अर्थात बॉडी क्लॉक है। हमारी प्रतिरक्षा कोशिकाओं सहित शरीर की प्रत्येक कोशिका बता सकती है कि यह दिन का कौन सा समय है। हमारी बॉडी क्लॉक हमें जीवित रहने में मदद करने के लिए लाखों वर्षों में विकसित हुई है। शरीर की प्रत्येक कोशिका में प्रोटीन का एक संग्रह होता है जो उनके स्तर के आधार पर समय का संकेत देता है। यह जानना कि दिन है या रात का मतलब है कि हमारा शरीर अपने कार्यों और व्यवहारों (जैसे कि जब हम खाना चाहते हैं) को सही समय पर समायोजित कर सकता है। कोशिकाओं के कार्य करने के तरीके में 24 घंटे की लय (जिसे सर्कैडियन रिदम भी कहा जाता है) उत्पन्न करके हमारे शरीर की घड़ी ऐसा करती है। उदाहरण के लिए, हमारी बॉडी क्लॉक यह सुनिश्चित करती है कि रात होते ही हम केवल मेलाटोनिन का उत्पादन करें, क्योंकि यह रसायन हमें थका देता है - यह संकेत देता है कि यह सोने का समय है। हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली कई अलग-अलग प्रकार की प्रतिरक्षा कोशिकाओं से बनी होती है जो संक्रमण या क्षति के सबूत की तलाश में लगातार शरीर में गश्त करती रहती हैं, लेकिन यह हमारे शरीर की घड़ी है जो यह निर्धारित करती है कि वे कोशिकाएं दिन के विशेष समय पर कहां स्थित हैं।मोटे तौर पर कहें तो, हमारी प्रतिरक्षा कोशिकाएं दिन के दौरान ऊतकों में चली जाती हैं और फिर रात में पूरे शरीर में फैल जाती हैं। प्रतिरक्षा कोशिकाओं की यह सर्कैडियन लय शायद इसलिए विकसित हुई होगी ताकि जिस समय में हमारे संक्रमित होने की अधिक संभावना हो, प्रतिरक्षा कोशिकाएं हमले के लिए सीधे ऊतकों में स्थित हों। हमारी प्रतिरक्षा कोशिकाएं रात में शरीर में चारों ओर घूमती हैं और हमारे लिम्फ नोड्स पर रुक जाती हैं। यहां वे किसी भी संक्रमण सहित दिन के समय जो कुछ भी हुआ था, उसकी स्मृति का निर्माण करती हैं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि अगली बार संक्रमण का सामना होने पर वह बेहतर प्रतिक्रिया दे सकें। हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली पर बॉडी क्लॉक के नियंत्रण को देखते हुए, इस बात को जानकर शायद ही कोई हैरान हो कि कुछ शोधों से पता चला है कि किसी वायरस - जैसे कि इन्फ्लूएंजा या हेपेटाइटिस - से हमारे संक्रमित होने का समय ही यह तय कर सकता है कि हम उससे कितने बीमार होंगे। यह भी दिखाया गया है कि दिन का समय कुछ प्रकार की प्रतिरक्षा कोशिकाओं के असर को प्रभावित करता है। बॉडी क्लॉक और टीके इस बात को प्रमाणित करने के लिए भी पर्याप्त प्रमाण हैं कि वे टीके - जो एक विशेष रोग के वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा ''स्मृति'' बनाते हैं - हमारे शरीर की घड़ी, और दिन के उस समय से प्रभावित होते हैं जब एक टीका लगाया जाता है। अध्ययनों से पता चला है कि हेपेटाइटिस ए के टीकाकरण के बाद पर्याप्त नींद लेने से टीके से संबद्ध विशिष्ट प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि होती है, जो प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया में सुधार करती है। यह अभी भी पूरी तरह से समझ में नहीं आया है कि नींद से टीके की प्रतिक्रिया में सुधार क्यों होता है, लेकिन यह इस वजह से हो सकता है कि हमारे शरीर की घड़ी नींद के दौरान प्रतिरक्षा कोशिका के कार्य और स्थान को सीधे तौर पर नियंत्रित करती है। इसलिए, उदाहरण के लिए, जब हम सो रहे होते हैं तो यह प्रतिरक्षा कोशिकाओं को हमारे लिम्फ नोड्स में भेजता है, यह जानने के लिए कि दिन के दौरान कौन से संक्रमण का सामना करना पड़ा था, और उसकी ''स्मृति'' बनाने के लिए। बेशक यह सवाल उठाता है कि यह सब मौजूदा महामारी और दुनिया भर में टीकाकरण कार्यक्रमों से कैसे संबंधित हो सकता है। हमारी प्रतिरक्षा बॉडी क्लॉक कैसे काम करती है, यह इस मामले में महत्वपूर्ण हो सकता है कि क्या हम कोविड-19 विकसित करते हैं।
- कोलंबो। श्रीलंका में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हैं। वहीं इस प्राकृतिक विपदा के बाद कम से कम 5,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हिंद महासागर के इस द्वीप में बृहस्पतिवार रात से ही छह जिलो में बारिश हो रही है और इसकी वजह से कई घर, धान के खेत और सड़कें डूब गई हैं और यातायात प्रभावित है। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार चार लोगों की मौत बाढ़ में हो गई जबकि अन्य दो लोगों की मौत भूस्खलन में हो गई। इसके अलावा पांच लोग लापता हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि 5,000 से ज्यादा लोग अस्थायी शिविरों में गए हैं और 600 से ज्यादा घरों में क्षति पहुंची है।
- सेंट पीटर्सबर्ग (रूस)। कोविड रोधी टीकों की मांग को पूरा करने के वास्ते भारतीय कंपनियों के रूसी निर्मित 'स्पूतनिक वी' टीके का उत्पादन करने की तैयारियों के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि रूस दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो टीका प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विदेश में उत्पादन को बढ़ाने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि टीका 66 देशों में बेचा जा रहा है। नयी दिल्ली में अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को भारत में निश्चित शर्तों के साथ अध्ययन, परीक्षण तथा विश्लेषण के लिए कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक वी के उत्पादन की मंजूरी दे दी है। स्पूतनिक वी टीके की प्रभाव क्षमता को लेकर आरोपों को खारिज करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के वरिष्ठ संपादकों के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा कि यूरोप में टीके के पंजीकरण में देरी वहां ''प्रतिस्पर्धी संघर्ष'' और ''व्यावसायिक हितों'' के कारण हुई। कोविड महामारी के लिए अमेरिका समेत कुछ देशों द्वारा चीन को दोषी ठहराये जाने के बीच पुतिन ने कहा कि इस विषय के बारे में बहुत कुछ कहा गया है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संकट का ''राजनीतिकरण'' नहीं किया जाना चाहिए। वह कोविड महामारी के कारण पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।पुतिन ने एक अनुवादक के माध्यम से कहा, ''इस विषय पर पहले ही बहुत सारी बातें कही जा चुकी हैं, इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि इस बारे में अधिक टिप्पणी करना व्यर्थ होगा। मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ नया या दिलचस्प कह सकता हूं।'' पुतिन ने कहा, ''हम 66 देशों में अपना टीका बेच रहे हैं, यह हमारे लिए एक बड़ा बाजार है। मुझे पूरा यकीन है कि ये आरोप व्यावसायिक कारणों से हैं लेकिन हम मानवीय कारणों का पालन कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''यह अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा मान्यता प्राप्त है, टीका प्रभावी है, इसकी प्रभाव क्षमता 97.6 प्रतिशत है। हम दुनिया में एकमात्र देश हैं जो प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए तैयार हैं और विदेशों में अपने उत्पादन का विस्तार करने के लिए तैयार हैं।