- Home
- विदेश
- लंदन । महान वैज्ञानिक आइजक न्यूटन के हस्तलिखित लेखों की लंदन में शीघ्र ही नीलामी होने जा रही है। इन लेखों से पता चलता है कि उस वक्त न्यूटन के दिमाग में क्या चल रहा था।नीलामीकर्ता क्रिस्टीज ने मंगलवार को बताया कि इन पन्नों पर आइजैक न्यूटन ने ‘‘प्रिंसिपिया'' पर किये अपने कार्य को संक्षेप में उतारा है। प्रिन्सिपिया या ‘फिलॉसफी नेचुरालिस प्रिंसिपिया मैथेमैटिका' (प्राकृतिक दर्शन के गणितीय सिद्धान्त) में गुरुत्वाकर्षण और गति के सिद्धांतों का वर्णन है। 1687 में छपी यह किताब लातिन भाषा में है। यह किताब तीन भागों में विभाजित है। इसी पुस्तक में न्यूटन के गति के नियम, न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण का नियम और केप्लर के ग्रहीय गति के नियमों की उत्पत्ति बताई गयी थी। प्रिंसपिया को विज्ञान के इतिहास के सर्वाधिक महत्वपूर्ण किताबों में गिना जाता है। किताब के पहले संस्करण की नीलामी 2016 में 37 लाख डॉलर में हुई थी।लंदन में क्रिस्टीज में किताबों और हस्तलिखित दस्तावेजों के प्रमुख थॉमस वेनिंग ने कहा कि यह किताब ‘‘ब्रह्मांड के बारे में हमारी समझ को नया आधार देगी।'' लेखों के आधे भाग से इसका दूसरा संस्करण निकाले जाने की योजना है। इनमें स्कॉटलैंड के गणितज्ञ और खगोल विज्ञानी डेविड ग्रेगरी की टिप्पणियां और डायग्राम शामिल हैं। न्यूटन 1690 के दशक में जब ‘‘प्रिंसिपिया'' पर काम कर रहे थे तभी इन दोनों वैज्ञानिकों की मुलाकात हुई थी।
- बीजिंग। यू यान खुश हैं कि वह दो बेटियों की मां हैं लेकिन वह सोचती हैं कि आखिर चीन में कम महिलाएं ही क्यों बच्चे को जन्म दे पाती हैं जबकि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार महिलाओं से बच्चे पैदा करने की अपील कर रही है।यू (35) की सुबह अपनी दो साल की बेटी की देखभाल में तो शाम का समय अपनी 10 साल की बेटी का गृहकार्य कराने में गुजरता है। यू ने यह सब करने के लिए रेस्टोरेंट की अपनी नौकरी छोड़ दी इसलिए परिवार अब उनकी पति की कमाई पर ही चलता है। यू ने कहा, ''अगर कोई युवा जोड़ा काम करने में व्यस्त है और उनके माता पिता बच्चों की देखभाल नहीं कर सकते हैं तो वे बच्चे पैदा नहीं करना चाहेंगे।''सत्तारूढ़ पार्टी ने सोमवार को प्रत्येक दंपति के लिए सिर्फ दो बच्चों की आधिकारिक नीति में बदलाव किया जिससे अब वे दो के बजाय तीन बच्चे रख सकते हैं। चीन सरकार को इससे उम्मीद है कि वह चीनी समाज में बुजुर्गों की बढ़ती आबादी से निपट पायेगी। लेकिन जन्म दर भी घट रही है। बढ़ती कीमत, रोजगार में बाधा और बुजुर्ग माता-पिता का ध्यान रखने की जिम्मेदारी के कारण युवा दंपति बच्चे पैदा करने से कतरा रहे हैं।वर्ष 1980 से लागू नीति के तहत अधिकतर दंपति एक संतान रख सकते थे लेकिन वर्ष 2015 में इसमें बदलाव कर दो संतान की इजाजत दी गयी। हालांकि इसके बावजूद चीन में बुजुर्गों की आबादी में इजाफा होता रहा। चीन की आबादी करीब 1.4 अरब है और इसमें इस दशक के आखिर में बढ़ोत्तरी की उम्मीद थी, लेकिन अब उसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी है। 11 मई को जारी जनगणना आंकड़े के अनुसार बुजुर्गों की आबादी में अनुमान से कहीं अधिक वृद्धि हो रही है। इसमें यह भी कहा गया है कि धीमी आर्थिक वृद्धि को लेकर तैयारी और बुजुर्गों की मदद के लिए और अधिक काम करने की जरूरत है। बुजुर्गों की आबादी बढऩे से चीन के प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बढ़त बनाने और खुशहाल उपभोक्ता प्रेरित अर्थव्यवस्था के रूप में खुद को स्थापित करने की उसकी मंशा बाधित हो सकती है। मेडिसन में यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन में वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग वैज्ञानिक यी फुक्सियान ने कहा, ''चीनी आबादी हमारी उम्मीद से कहीं अधिक तेजी से बूढ़ी हो रही है।'' यी ने कहा, ''इससे आर्थिक विकास दर में गिरावट आयेगी।''आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने सोमवार को बैठक में सेवानिवृत्ति की आयुसीमा बढ़ाने पर जोर दिया।
- काठमांडू। माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले अमेरिका के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने शिकागो के एक सेवानिवृत्त वकील और दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी की सबसे तेज चढ़ाई करने वाली महिला पर्वतारोही बनी हांगकांग की एक शिक्षिका रविवार को सुरक्षित वापस लौट आए। दोनों माउंट एवरेस्ट से ऐसे वक्त में लौटे हैं जब चढ़ाई करने वाले दल खराब मौसम और कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से जूझ रहे हैं। आर्थर मुइर (75) ने इस महीने की शुरुआत में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी और उन्होंने एक अन्य अमेरिकी बिल बुर्के का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 67 वर्ष की उम्र में चढ़ाई की थी। हांगकांग की 45 वर्षीय त्सांग यिन-हुंग 25 घंटों और 50 मिनट में आधार शिविर से माउंट एवरेस्ट पहुंची थीं और वह इस पर्वत श्रृंखला की सबसे तेजी से चढ़ाई करने वाली महिला पर्वतारोही बन गई। 10 घंटे और 56 मिनट में चढ़ाई करने का रिकॉर्ड शेरपा गाइड लक्पा गेलू के नाम पर है। मुइर को 2019 में पर्वतारोहण के एक वक्त एक दुर्घटना में टखने में चोट लग गई थी लेकिन यह भी उनके माउंट एवरेस्ट फतह करने के जज्बे को कम न कर सका। सेवानिवृत्त वकील ने कहा कि इस बार पर्वतरोहण के दौरान वह डरे हुए और चिंतित थे। मुइर ने काठमांडू में पत्रकारों से कहा, ‘‘आप समझ सकते हैं कि कोई पर्वत कितना विशाल होता है, कितना खतरनाक होता, कितनी चीजें गलत हो सकती है। इससे आप बेचैन होते हैं और शायद थोड़ा डर भी जाते हैं।'' मुइर ने दक्षिण अमेरिका और अलास्का की यात्राएं करने के साथ 68 वर्ष की उम्र में पर्वतारोहण शुरू किया। विवाहित और तीन बच्चों के पिता मुइर के छह नाती-पोते हैं। उनके परिवार में एक बच्चे ने तब जन्म लिया जब वह पर्वत पर चढ़ रहे थे। वहीं, त्सांग ने आधार शिविर के बीच केवल दो ठहराव लिए और 25 घंटे तथा 50 मिनट में सफर पूरा कर लिया।उनकी किस्मत अच्छी रही कि उन्हें चढ़ते वक्त कोई पर्वतरोही नहीं मिला और उन्हें ऐसे ही पर्वतारोही मिले तो वापस उतर रहे थे जिससे उनकी गति कम नहीं हुई। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के अनुकूल मौसम में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं।त्सांग ने कहा, ‘‘मैं राहत और खुशी महसूस कर रही हूं क्योंकि मुझे रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद नहीं थी। मैं राहत महसूस करती हूं क्योंकि मैं अपने दोस्तों, अपने छात्रों को अपना काम साबित कर सकती हूं।'' उन्होंने इससे पहले 11 मई को पर्वतारोहण की कोशिश की थी लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें मंजिल के बहुत करीब जाकर वापस लौटना पड़ा था। कोरोना वायरस से लोगों के बीमार पड़ने की खबरों के बाद इस महीने एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले तीन दलों ने अपना अभियान रद्द कर दिया था लेकिन बाकी के 41 दलों ने मई में खत्म होने वाले मौसम से पहले पर्वतारोहण का फैसला किया।
- बीजिंग ।पुरुष अंतरिक्ष यात्रियों का तीन सदस्यीय दल अगले महीने चीन के नये अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन महीने के अभियान के लिए रवाना होगा। यह जानकारी एक अंतरिक्ष अधिकारी ने दी जो देश के पहले अंतरिक्ष यात्री थे। मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के उप मुख्य योजनाकार यांग लिवेई ने यह जानकारी चीन की सरकारी मीडिया को दी। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब एक स्वचालित अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष स्टेशन ‘तियान्हे' के लिए ईंधन और आपूर्ति के साथ रवाना हुआ है। ‘तियान्हे' चीन द्वारा भेजा गया तीसरा और सबसे बड़ा अंतरिक्ष स्टेशन है। इसके कोर मॉड्यूल को 29 अप्रैल को कक्षा में प्रक्षेपित किया गया था। यांग ने ‘चाइना सेंट्रल टेलीविजन' से कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर शेनझोउ 12 कैप्सूल चीन के उत्तर-पश्चिम स्थित जिउक्वान बेस से अगले महीने प्रक्षेपित किया जाएगा। 2003 में पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले यांग ने अंतरिक्ष यात्रियों की पहचान या उड़ान की तारीख का कोई विवरण नहीं दिया, लेकिन पुष्टि की कि चालक दल में कोई महिला शामिल नहीं होगी।-file photo
- लंदन। ब्रिटेन में भारतीय-मूल के जोड़े की सगाई की अंगूठी को एक गोताखोर ने इंग्लैंड की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील की तलहटी से ढूंढ निकाला। इस कार्य के लिए जोड़े ने गोताखोर की सराहना की है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एडमोनटोन के विकी पटेल (25) ने पिछले सप्ताह बर्मिंघम की रहने वाली रेबेका चौकरिया (26) से विंडरमियर झील के किनारे मुलाकात की और पटेल ने चौकरिया को शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद दोनों ने झील किनारे अपनी कई तस्वीरें खीचीं। पटेल ने चौकरिया को सोने और हीरे की अंगूठी भी दी। दोनों 24 मई को एक बार फिर फोटो खिंचवाने के लिए उसी जगह मिले। जोड़े की तस्वीरें लिए जाने के दौरान चौकरिया की उंगली से अंगूठी फिसलकर पानी में जा गिरी। घबराए हुए जोड़े ने पहले तो फोटोग्राफर के ट्राइपोड से ही अंगूठी खोजने का प्रयास किया लेकिन वह पानी में डूबती चली गई। इस बीच, गोताखोर अंगूस होस्किंग को अपने दोस्त से जब इस घटना का पता चला तो वह अंगूठी की तलाश करने पहुंचा। होस्किंग ने मीडिया से कहा, '' जैसे ही मैं झील के नीचे गया दृश्यता बेहद कम थी और मैं कुछ देख नहीं पा रहा था। वहां हर तरफ सिर्फ गाद थी। अगर आप इसमें एक सिक्का भी डालें तो वो सीधा तलहटी में जाता। भाग्य से मेटल डिटेक्टटर के जरिए 20 मिनट की तलाश के बाद अंगूठी मिल गई।''
-
लागोस (नाइजीरिया)। उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में एक विश्वविद्यालय से अगवा किये गये 14 छात्रों और कर्मचारियों को करीब एक महीने से अधिक समय तक बंधक रखने के बाद शनिवार को रिहा कर दिया गया। अपहरणकर्ताओं ने 20 अप्रैल को कदूना राज्य के ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय से छात्रों और कर्मियों को अगवा किया था। अधिकारियों ने बताया कि अपहरण के दौरान एक व्यक्ति मारा गया था। कदूना राज्य के आंतरिक सुरक्षा एवं गृह मामलों के आयुक्त सैमुअल अरुवान ने एक बयान में कहा कि बंधकों को कदूना-अबुजा मार्ग के पास रिहा किया गया।अपहरणकर्ताओं ने छात्रों को रिहा करने के बदले हजारों डॉलर की फिरौती मांगी थी। फिरौती को लेकर शेष छात्रों के अभिभावकों पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने पांच अन्य छात्रों की हत्या कर दी थी।अरुवान ने यह नहीं बताया कि फिरौती की रकम अपहरणकर्ताओं को दी गयी या नहीं। हालांकि स्थानीय अखबारों की खबर में इससे पहले कुछ अभिभावकों के हवाले से बताया गया था कि फिरौती की रकम देने के लिए बातचीत की जा रही है। नाइजीरिया में छात्रों को अगवा करने की घटनाओं में यह नया मामला है। लगातार ऐसी घटनाओं के कारण कई स्कूल बंद हैं।
- लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स शनिवार को एक छोटे निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। ब्रिटेन के समाचार पत्रों ने अपनी खबरों में यह जानकारी दी।प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘द मेल’ और ‘द सन’ की उन खबरों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया जिनमें पूछा गया था कि प्रधानमंत्री और उनकी मंगेतर ने परिजनों और मित्रों की मौजूदगी में रोमन कैथलिक वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में विवाह किया है।‘द सन’ ने अपनी खबर में कहा कि जॉनसन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारियों को विवाह की योजना के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। इंग्लैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों के तहत विवाह समारोह में अधिकतम 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं।जॉनसन (56) और साइमंड्स (33) ने फरवरी 2020 में अपनी सगाई की घोषणा की थी और उनका एक वर्षीय पुत्र है। बेटे का नाम विल्फ्रेड है।यह साइमंड्स का पहला वहीं जॉनसन का तीसरा विवाह है। विवाह की खबरें आने के बाद नेताओं ने प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजे हैं।इससे पहले पद पर रहते हुए प्रधानमंत्री लॉर्ड लिवरपूल ने 1822 में शादी की थी।नॉर्दर्न आयरर्लैंड की मंत्री आर्लेने फोस्टर ने ट्वीट किया, ‘‘बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स को विवाह की ढेरों शुभकामनाएं।’’
- बीजिंग। चीन ने शनिवार को एक मालवाहक अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया, जो देश के नए अंतरिक्ष स्टेशन ‘तियान्हे' के लिए आपूर्ति और उपकरण लेकर गया है। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की कि ‘तियानझोउ-2' नामक यान ‘लांग मार्च-7 वाई 3' रॉकेट के जरिए रवाना हुआ जो अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचकर वहां आपूर्ति और उपकरण उपलबध कराएगा। यान को तकनीकी खामी की वजह से एक सप्ताह के विलंब से रवाना किया गया।चीन ने 29 अप्रैल को अपने अंतरिक्ष स्टेशन के मुख्य मॉड्यूल को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था जिसका उद्देश्य अगले साल के अंत तक प्रतिष्ठान का निर्माण पूरा करने का है।-file photo
- लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने बुधवार को विजय माल्या की भारत में कानूनी कार्यवाहियों के खर्च को पूरा करने के लिए, अदालत द्वारा रोके गए पैसे निकालने की मांग से जुड़ी याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह 7,50,000 पाउंड की अपनी मांग के समर्थन में पुख्ता सबूत पेश करने में नाकाम रहे हैं। ब्रिटेन के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रॉबर्ट माइल्स ने भरातीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले भारतीय बैंकों के एक समूह के पक्ष में फैसला सुनाया। उन्होंने माल्या को यह कहते हुए अपनी याचिकाओं के खर्च का 95 प्रतिशत हिस्सा वहन करने का निर्देश दिया कि बैंकों ने अदालत द्वारा रोके गए पैसों में से और पैसे निकालने पर रोक के मामले में "बेहद सफलतापूर्वक" अपना पक्ष रखा और इसमें "सीधी-सीधी जीत" हासिल की। न्यायमूर्ति माइल्स ने कहा, "अलग-अलग कार्यवाहियों पर हुए खर्च का ब्यौरा नहीं दिया गया, पहले से उठाए जा चुके कदमों के संदर्भ में खर्च को उचित ठहराने के लिए कोई कोशिश नहीं की गयी, मांगी जा रही धनराशि के समर्थन में खर्च का कोई बिल, विवरणात्मक कार्यक्रम या कोई भी दूसरा सबूत पेश नहीं किया गया।" इससे पहले फरवरी में ब्रिटेन की एक अदालत ने माल्या को उसके रहन-सहन के खर्च और ब्रिटेन में चल रहे दिवाला मामले से जुड़े कानूनी खर्चें पूरी करने के लिए अदालत निधि कार्यालय (सीएफओ) से करीब 11 लाख पाउंड के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। दिवाला मामले से जुड़ी अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।
- नयी दिल्ली । अमेरिका की दिग्गज दवा निर्माता फाइजर ने भारत में उसकी कोविड-19 वैक्सीन को जल्द मंजूरी देने की मांग करते हुए भारतीय अधिकारियों से कहा है कि उसका टीका भारत में फैले कोरोना वैरियंट के खिलाफ काफी असरदार है और यह 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चो को भी लगाया जा सकता है। फाइजर ने कहा है कि भारत में फैले एसएआरएस-सीओवी-2 वेरियंट के खिलाफ और भारतीय लोगों पर उसका टीका काफी प्रभावी दिखा है। इस टीके को एक माह के लिये दो से आठ डिग्री तापमान में रखा जा सकता है।फाइजर जुलाई से अक्टूबर 2021 के बीच भारत को फाइजर वैक्सीन की पांच करोड़ खुराक देने के लिए तैयार है। लेकिन उसके लिए उसने नुकसान होने पर हर्जाना समेत कुछ अन्य छूट मांगी है। फाइजर ने भारतीय अधिकारियों के साथ हाल ही में इस सप्ताह एक बैठक के दौरान विभिन्न देशों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा उसके टीके के प्रभावकारिता परीक्षणों और अनुमोदन के संबंध में ताजा आंकड़े भी प्रस्तुत किये।फाइजर ने सरकार को भेजे अपने ताजा संदेश में केन्द्र सरकार के जरिये टीका खरीद पर सहमत होने और क्षतिपूति और देनदारी सुरक्षा पर विचार करने पर सहमत होने को लेकर भारत सरकार का धन्यवाद किया है। फ़ाइज़र ने कहा है कि भारत सरकार को 44 देशों समेत डब्ल्यूएचओ से मिले अनुमोदन पर भरोसा करना चाहिए। उसने कहा कि सरकार को वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देनी चाहिए और अनुमोदन के बाद की प्रतिबद्धता अध्ययन की मांग नहीं करनी चाहिए। वह हालांकि अपनाये जाने वाली प्रक्रिया को समझने के बाद पहले 100 टीकों की सुरक्षा निगरानी को तैयार है। उसने कहा है कि फाइजर वैक्सीन ने पिछले छह महीनों में महत्वपूर्ण विकास किया है जिसमें टीकाकरण स्थल पर वैक्सीन को एक महीने से अधिक तक रखने के लिए सुधार शामिल है। फाइजर ने कहा कि ताजा आंकड़े सार्स-कोविड-2 के कई वेरियंट के खिलाफ और भारतीयों में बीएनटी612बी2 दो-वैक्सीन के प्रभाव की पुष्टि दर्शाता है। इसके लिए उसने कई देशों में वैक्सीन के हुए परिक्षण के नतीजों का भी हवाला दिया।
- बीजिंग ।चीन में हर साल धूम्रपान से जुड़ी बीमारियों के कारण 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है और धूम्रपान का मौजूदा चलन जारी रहा तो 2030 तक यह संख्या दोगुणी हो जाएगी। एक रिपोर्ट में बुधवार को इस बारे में आगाह किया गया। दुनिया में धूम्रपान करने वाले सबसे ज्यादा लोग चीन में ही हैं। देश में 35 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चीन कार्यालय द्वारा संवाददाता सम्मेलन में यह रिपोर्ट जारी की गयी। इस रिपोर्ट में चीन में धूम्रपान की स्थिति और इसके नकारात्मक असर का उल्लेख किया गया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में वर्तमान में 30 करोड़ से अधिक लोग सिगरेट पीते हैं। वहीं, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 26.6 प्रतिशत चीनी लोग धूम्रपान करने वाले है और इस आयु वर्ग के आधे से अधिक पुरुष सिगरेट पीते हैं ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे' के पहले यह रिपोर्ट जारी की गयी है। यह दिवस 31 मई को है।
- बर्लिन। ऑस्ट्रिया ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मिलने और उसके फैलने के मद्देनजर वहां से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केवल ऑस्ट्रियाई नागरिक या ऑस्ट्रिया के निवासियों को ही ब्रिटेन से अपने देश आने की अनुमति होगी। एक जून से ब्रिटेन की सभी उड़ानों के ऑस्ट्रिया आने पर रोक होगी। ऑस्ट्रिया ने ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद अब ब्रिटेन को भी उन देशों की सूची में डाल दिया है जहां कोरोना वायरस का नया स्वरूप पाया गया है। ब्रिटेन में फैला संक्रमण का यह नया स्वरूप पहले भारत में पाया गया था। जर्मनी ने भी शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह वायरस के इस नए स्वरूप की वजह से ब्रिटेन से देश की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रहा है।
- लीसबर्ग (अमेरिका)। मध्य फ्लोरिडा में एक हवाईअड्डे के समीप मंगलवार को एक अग्निशमन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। संघीय विमानन प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि हेलीकॉप्टर शाम करीब चार बजे एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान लीसबर्ग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप एक दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लीसबर्ग दमकल बचाव ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि मंगलवार रात को एक शव बरामद किया गया और विमान में सवार बाकी लोग नहीं मिले हैं। लीसबर्ग पुलिस के लेफ्टिनेंट जोए लोजी ने बताया कि दुर्घटना के घंटों बाद बचावकर्मी यह पता करने के लिए मलबा हटा रहे थे कि कहीं कोई यात्री तो नहीं फंसा है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस घटना की जांच करेंगे।
- वाशिंगटन। माडर्ना कंपनी ने मंगलवार को दावा किया कि उसका कोविड-19 रोधी टीका वयस्कों के साथ ही उन बच्चों पर भी प्रभावी है जो 12 साल के हो चुके हैं। इसके साथ ही यह टीका इस आयुवर्ग के लिये अमेरिका में टीके का दूसरा विकल्प बनने की राह पर है।टीकों की वैश्विक आपूर्ति की कमी अब भी बरकरार है और दुनिया के अधिकांश देश महामारी के शमन के लिये वयस्कों के टीकाकरण में संघर्ष कर रहे हैं। अमेरिका और कनाडा ने हालांकि इस महीने की शुरुआत में एक अन्य टीके- फाइजर और बायोएनटेक द्वारा निर्मित- को 12 साल के आयुवर्ग से ज्यादा की उम्र के लोगों को देने की मंजूरी दी थी। माडर्ना इस मंजूरी के लिये कतार में है और उसने कहा कि वह अगले महीने की शुरुआत में किशोरों से संबंधित अपने आंकड़ों को अमेरिकी खाद्य एवं औषध प्रशासन तथा अन्य वैश्विक नियामकों को सौंपेगा। कंपनी ने 12 से 17 वर्ष के आयुवर्ग के 3700 बच्चों पर अध्ययन किया। शुरुआती नतीजों में नजर आया कि टीका वयस्कों की तरह ही किशोरों के प्रतिरोधी तंत्र की सुरक्षा पर काम करता है और बांह में सूजन, सिरदर्द और थकान जैसे उसी तरह के अस्थायी दुष्प्रभाव भी नजर आते हैं। माडर्ना टीके की दो खुराक लेने वालों में कोविड-19 नहीं मिला जबकि जिन बच्चों को डमी टीके लगाए गए थे उनमें चार मामले मिले।कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पहली खुराक के दो हफ्तों बाद 93 प्रतिशत प्रभावी रही। वयस्कों की तुलना में बच्चों में कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पडऩे का जोखिम काफी कम रहता है, लेकिन वे देश के कोरोनावायरस मामलों के 14 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पिडियाट्रिक्स के आंकड़ों के मुताबिक अकेले अमेरिका में कम के कम 316 बच्चों की मौत हो चुकी है। नियामक से मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका में बड़ी संख्या में किशोर फाइजर का टीका लगवाने के लिये टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं। प्रयास यह है कि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले अधिकाधिक किशोरों का टीकाकरण किया जा सके। फाइजर और माडर्ना दोनों ने 11 वर्ष से लेकर छह महीने तक के बच्चों के टीकाकरण का परीक्षण शुरू किया है।
- न्यूयॉर्क/जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत बायोटेक को अपने कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल के लिये सूचीबद्ध कराने को लेकर और अधिक जानकारी देनी होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर जारी एक दस्तावेज में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को रुचि की अभिव्यक्ति पेश की थी। इस संबंध में और अधिक जानकारी की जरूरत है। दस्तावेज के अनुसार मई-जून 2021 में इस संबंध में एक बैठक आयोजित होने की उम्मीद है।एजेंसी ने कहा कि यदि मूल्यांकन के लिये प्रस्तुत किया गया उत्पाद सूचीबद्ध करने के मानदंडों पर खरा उतरता है तो डब्ल्यूएचओ व्यापक रूप से इसके परिणाम प्रकाशित करेगा। आपातकालीन उपयोग सूचीकरण प्रक्रिया की अवधि वैक्सीन निर्माता द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों की गुणवत्ता और डब्ल्यूएचओ के मानदंडों को पूरा करने वाले आंकड़ों पर निर्भर करती है। इस बीच, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने सरकार को बताया है कि वह कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल के लिये सूचीबद्ध कराने को लेकर 90 प्रतिशत दस्तावेज पहले ही डब्ल्यूएचओ के पास जमा करा चुकी है। शेष दस्तावेज जून तक जमा कराए जाने की उम्मीद है।
- गोमा।पूर्वी कांगो में ज्वालामुखी फटने के बाद लावा बहकर यहां के गांवों में आ गया, जिसके कारण यहां 500 से ज्यादा मकान नष्ट हो गए तथा कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने बताया कि कांगो के गोमा शहर के नजदीक स्थित ज्वालामुखी माउंट नीरागोंगो शनिवार को फट गया था, जिसके कारण करीब पांच हजार लोग गोमा शहर छोड़कर चले गए जबकि अन्य 25,000 ने उत्तर पश्चिम में साके शहर में शरण ली। इस प्राकृतिक आपदा के बाद से 170 से अधिक बच्चे लापता हैं। यूनिसेफ के अधिकारियों का कहना है कि वे ऐसे बच्चों की मदद के लिए शिविर लगा रहे हैं जो अकेले हैं, जिनके साथ कोई वयस्क नहीं है। यह ज्वालामुखी पिछली बार वर्ष 2002 में फटा था तब भी यहां भारी तबाही मची थी। सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी तथा 1,00,000 से अधिक लोग बेघर हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच गोमा से निकलने की कोशिश के दौरान ट्रकों के बीच हुई टक्कर में कम से कम पांच अन्य लोग मारे गए।
- रोम। उत्तरी इटली में एक खूबसूरत पर्वतीय इलाके में रविवार को केबल कार दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गई और इस घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।स्टेसा की मेयर मार्सेला सेवेरिनो ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि तार टूट गया था। इटली के अग्निशमन दस्ते की ओर से ली गई तस्वीर में दुर्घटना की भयावहता दिखी है। यह मोटारोन शिखर के निकट चीड़ के पेड़ों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह वह स्थान है जहां से लेक मैजिओरी (झील) दिखती है। अल्पाइन बचाव सेवा के प्रवक्ता वाल्टर मिलान ने बताया कि इस स्थान पर स्की लिफ्ट की तार जमीन से काफी ऊंचाई पर है। उन्होंने बताया कि केबल लाइन की मरम्मत 2016 में हुई थी और कोविड-19 महामारी की वजह से बंद रखने के बाद इसे हाल में ही खोला गया था। प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
- यंग्सटाउन (अमेरिका) ।अमेरिका के ओहायो राज्य के यंग्सटाउन में एक बार के बाहर रविवार को गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया। यंग्सटाउन पुलिस विभाग के प्रमुख कार्ल डेविस ने बताया कि ‘टार्च क्लब बार एंड ग्रिल' वाले क्षेत्र में घटना के बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस अधिकारी पहुंचे। डेविस ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक की स्थिति गंभीर है। डेविस ने कहा कि बार के भीतर गोलीबारी नहीं हुई। घटना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया और बड़ी संख्या में वहां लोगों के जमा होने के कारण दूसरे अधिकारियों को भी बुलाया गया। पुलिस बार के पास गोलीबारी के घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से यह घटना हुई। अधिकारियों ने बताया कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। यंग्सटाउन के मेयर जेमियल टीटो ब्राउन ने घटना को दुखद बताते हुए शोक जताया है।-File photo
- बीजिंग। मंगल पर पहुंचा चीन का पहला रोवर अन्वेषण अभियान को अंजाम देने के लिए शनिवार को लैंडर से बाहर निकलकर लाल ग्रह की सतह पर उतर गया। सौर ऊर्जा चालित छह पहिए वाले इस रोवर का नाम ‘झुरोंग' है, जिसका वजन 240 किलोग्राम है।चीन की अंतरिक्ष एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने कहा कि नीले रंग की तितली जैसा दिखने वाला यह रोवर लैंडर से एक रैंप के सहारे नीचे उतरा और लाल ग्रह की सतह पर अपनी अन्वेषण यात्रा शुरू कर दी। चीन ने ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर के साथ 23 जुलाई 2020 को ‘तियानवेन-1' नाम के अपने मंगल मिशन का प्रक्षेपण किया था। ऑर्बिटर से अलग होकर लैंडर गत 15 मई को मंगल के उत्तरी गोलार्ध में विशाल समतल मैदान ‘यूटोपिया प्लैनिशिया' के दक्षिणी क्षेत्र में उतरा था। रोवर कम से कम 90 मंगल दिनों (पृथ्वी के तीन महीने) तक काम करेगा।
- बीजिंग। चीन के प्रख्यात वैज्ञानिक युआन लोंगपिंग का शनिवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें चीन में धान की संकर प्रजाति विकसित करने के लिए जाना जाता है जिसकी वजह से देश में खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि हुई। लोंगपिंग को चीन में ‘हाइब्रिड चावल के पिता' के नाम से जाना जाता है। सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि शीर्ष धान वैज्ञानिक लोंगपिंग का निधन हुनान प्रांत की राजधानी चांगसा के अस्पताल में हुआ। चीन के राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक हु पीसांग ने कहा, ‘‘कुछ शब्द युआन की उपलब्धि के साथ जुड़ेंगे : उन्होंने दुनिया की भूख से मुकाबला करने में मदद की।'' युआन का वर्ष 1930 में बीजिंग में जन्म हुआ था। उन्होंने वर्ष 1973 में उच्च उत्पादन वाले धान की संकर प्रजाति विकसित की थी, जिसकी बाद में बड़े पैमाने पर चीन में खेती की गई और स्थायी रूप से चावल का उत्पादन बढ़ा।
- बीजिंग। चीन में युन्नान प्रांत की यांग्बी यी स्वायत्त काउंटी में एक के बाद एक आए भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के प्रांत के प्रमुख यांग गुओजोंग ने बताया कि दाली बाइ स्वायत्त प्रांत की सभी 12 काउंटी और शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन यांग्बी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। यांग्बी काउंटी में दो लोगों की और योंगपिंग काउंटी में एक व्यक्ति की मौत हुई।सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' ने बताया कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 24 अन्य को मामूली चोटें आयी हैं। भूकंप से 20,192 मकानों में रह रहे करीब 72,317 निवासी प्रभावित हुए।चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, यांग्बी में रात नौ बजे से 11 बजे तक 5.0 तीव्रता से अधिक के चार भूकंप आए। इस क्षेत्र में देर रात दो बजे तक भूकंप के बाद के 166 झटके महसूस किए गए।बचाव दलों को भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है और बचाव अभियान चल रहा है। शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि उत्तर पश्चिम चीन के किंगघई प्रांत में शनिवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीईएनसी के मुताबिक, बीजिंग के समयानुसार शुक्रवार देर रात दो बजकर चार मिनट पर प्रांत में गोलोग तिब्बत स्वायत्त प्रांत की मादुओ काउंटी में भूकंप आया। मादुओ से 385 किलोमीटर दूर प्रांतीय राजधानी शहर शिनिंग के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के हताहत होने और मकान के ढहने की कोई खबर नहीं है। साथ ही बिजली तथा संचार सुविधाएं भी सामान्य हैं। हालांकि, भूकंप प्रभावित इलाके में राजमार्ग के कुछ हिस्से और पुल ढह गए हैं।
- काठमांडू। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शुक्रवार आधी रात को संसद भंग कर दी और 12 तथा 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने माना कि प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और विपक्षी गठबंधन दोनों सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं। भंडारी की इस घोषणा से पहले प्रधानमंत्री ओली ने आधी रात को मंत्रिमंडल की आपात बैठक के बाद 275 सदस्यीय सदन को भंग करने की सिफारिश की थी। राष्ट्रपति कार्यालय से प्रेस को जारी एक बयान में कहा गया है कि संसद को भंग कर दिया गया है और नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (7) के आधार पर मध्यावधि चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है। मंत्रिमंडल ने पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 19 नवंबर को कराने की सिफारिश की।यह कदम तब उठाया गया जब इससे पहले राष्ट्रपति कार्यालय के एक नोटिस में कहा गया कि वह न तो वह पदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और न ही नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को नियुक्त कर सकता है। दोनों ने ही सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन होने का दावा किया था। प्रतिनिधि सभा के 275 सदस्यों में से चार सांसदों के दूसरी पार्टी में जाने पर उनकी पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को नयी सरकार बनाने के लिए संसद में कम से कम 136 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है।
- एम्सटर्डम। एम्सटर्डम में शुक्रवार देर रात चाकू से हमले की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चार पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं इस हमले के पीछे की मंशा के बारे में पुलिस ने कुछ नहीं कहा है। एम्सटर्डम पुलिस की प्रवक्ता मारीज्के स्टॉर ने बताया, हमने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में क्या हुआ था और क्यों हुआ। चाकू से हमले की यह घटना उस इलाके में हुई है जहां कई बार और रेस्त्रां हैं लेकिन कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों की वजह से घटना के समय ये सभी बंद थे। इस संबंध में अन्य ब्योरों की प्रतीक्षा की जा रही है।-File photo
- नई दिल्ली। ब्रिटेन, रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर सात कोविडरोधी टीकों के बूस्टर डोज़ की प्रभावकारिता के आकलन के लिए नया नैदानिक परीक्षण करेगा। यह परीक्षण ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका, फाइजर -बायोएनटेक, मॉर्डना, नोवै-वैक्स, वालनेवा, जैनसेन और क्योरवैक कोविड वैक्सीनों का आकलन करेगा। कोव-बूस्ट नाम के इस परीक्षण के जून में शुरू होने की संभावना है और इसमें सभी आयु वर्ग के 3 हजार उन लोगों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने दिसंबर या जनवरी में वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।इस परीक्षण पर लगभग 1 करोड़़ 93 लाख पाउंड खर्च होने की आशा है। ब्रिटेन सरकार यह व्यय वहन करेगी। परीक्षण ब्रिटेन के 18 स्थलों पर किया जाएगा और वैक्सीन की आधी डोज़ का भी परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षण के निष्कर्षों से वैक्सीन की सलाह देने वालों को ये निर्णय लेने में मदद मिलेगी कि कुछ लोगों को शरद ऋतु यानि सितंबर-अक्तूबर तक फिर से टीका लेने की जरूरत है या नहीं। परीक्षण में शामिल होने वालों को तीसरी डोज़ के बाद किसी साइड इफेक्ट को नोट करने को कहा जाएगा और इन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता की एक, तीन और बारह महीने बाद जांच की जाएगी।
- बीजिंग। चीन ने हर मौसम में समुद्री पर्यावरण पर निगरानी रखने वाली प्रणाली बनाने के प्रयासों के तहत एक नये समुद्री पर्यवेक्षण उपग्रह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया जो समुद्री आपदाओं की समय-पूर्व चेतावनी देगा। सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, एक लॉंग मार्च-4बी रॉकेट ने उत्तर पश्चिम चीन में जिउकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से हेयांग-2डी (एचवाई-2डी) उपग्रह को लेकर उड़ान भरी। शिन्हुआ एजेंसी की खबर के अनुसार, एचवाई-2डी हर मौसम में 24 घंटे त्वरित समुद्री निगरानी करने वाली प्रणाली के निर्माण के लिए एचवाई-2बी और एचवाई-2सी उपग्रहों के साथ युग्म बनाएगा।-File photo