- Home
- खेल
-
भुवनेश्वर. बेंगलुरु एफसी और इंटर काशी के खिलाड़ियों ने बुधवार को यहां अपने सुपर कप मैच से पहले पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए एक मिनट का मौन रखा और बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले। पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी जिसमें अधिकतर पर्यटक थे। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है। दोनों टीम के घरेलू और विदेशी खिलाड़ी आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। मैच शुरू होने से ठीक पहले खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और कलिंगा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने दिवंगत आत्माओं की याद में एक मिनट का मौन रखा। इससे पहले बेंगलुरु एफसी ने आतंकी हमले के पीड़ितों और घायलों के साथ एकजुटता व्यक्त की। आईएसएल 2018-19 चैंपियन क्लब बेंगलुरु एफसी ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘बेंगलुरु एफसी पीड़ितों, उनके परिवारों और पहलगाम हमले में प्रभावित सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। उन्होंने कहा, आज के कलिंगा सुपर कप मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा जहां टीम के खिलाड़ी सम्मान के तौर पर बांह पर काली पट्टी बांधेंगे।'' बेंगलुरु एफसी और भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने आतंकवादियों के ‘कायराना' कृत्य की निंदा की। छेत्री ने कहा, ‘‘पहलगाम से आ रही खबर से दुखी हूं। शब्द कम पड़ रहे हैं। मेरी संवेदनाएं इस कायराना आतंकी हमले से प्रभावित सभी परिवारों के साथ है।'' इंटर काशी ने आतंकवादी हमले को ‘देश की आत्मा पर घाव' बताया।
इंटर काशी ने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि शो चलते रहना चाहिए। और चलता है। लेकिन बिना याद किए नहीं। बिना गुस्से के नहीं। पहलगाम खून से लथपथ है और हम भी। जो हुआ वह सिर्फ एक खबर का शीर्षक नहीं है - यह इस देश की आत्मा पर एक घाव है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद की सिर्फ निंदा नहीं की जानी चाहिए बल्कि उसका सामना किया जाना चाहिए और उसे हराया जाना चाहिए। हम एकजुट हैं - दुख में, गुस्से में और संकल्प में।'' वाराणसी के इस आईलीग क्लब ने कहा, ‘‘दुनिया आगे बढ़ रही है, हम एकजुटता और गुस्से में खड़े होने के लिए रुकते हैं। खेल चलता रहता है, हां - लेकिन चुपचाप नहीं। क्योंकि खेल जीवन को दर्शाता है और आज हम उन लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते हैं जिन्हें इतनी क्रूरता से छीन लिया गया।'' दिन के दूसरे मैच में एक दूसरे से भिड़ने वाले चेन्नईयिन एफसी और मुंबई सिटी एफसी ने भी आतंकवादी हमले की निंदा की और इसे ‘संवेदनहीन हिंसा' करार दिया। चेन्नईयिन एफसी ने कहा, ‘‘पहलगाम में हुई त्रासदी में संवेदनहीन हिंसा के कृत्य ने निर्दोष लोगों की जान ले ली है जो आमतौर पर भारत में शांत-सुंदर स्थल है। आतंकवाद के लिए कहीं भी कोई जगह नहीं है।'' इस आईएसएल क्लब ने कहा, ‘‘क्लब पीड़ितों, उनके परिवारों और उन सभी लोगों के साथ दिल से एकजुटता से खड़ा है जो अभी और आने वाले दिनों में प्रभावित होंगे।'' मुंबई सिटी एफसी ने लिखा, ‘‘पहलगाम में हुए दुखद हमले से प्रभावित सभी लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं और इस दुख की घड़ी में उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। -
अम्मान (जॉर्डन). भारत ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हार्दिक दहिया और रुद्राक्ष सिंह की जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। अंडर-15 लड़कों के वर्ग में हार्दिक (43 किग्रा) ने शनिवार को किर्गिस्तान के कुबनिचबेक बोलुशोव को 5-0 से हराया। रुद्राक्ष (46 किग्रा) ने इसके बाद मंगोलिया के इब्राहिम मराल को 5-0 से आसानी से हराया।
यह पहली प्रतियोगिता है जिसका आयोजन एशियाई मुक्केबाजी कर रहा है। इसे एशियाई ओलंपिक परिषद और नवगठित विश्व मुक्केबाजी दोनों का समर्थन हासिल है। भारत ने टूर्नामेंट में 56 सदस्यीय टीम उतारी है। -
मुल्लांपुर. कृणाल पंड्या और सुयश शर्मा की उम्दा गेंदबाजी के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। पंजाब के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (नाबाद 73 रन, 54 गेंद, सात चौके, एक छक्का) और देवदत्त पडिक्कल (61 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के बीच दूसरे विकेट की 103 रन की साझेदारी से सात गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 159 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम पंजाब किंग्स सहित उन पांच टीम में शामिल हो गई जिन्होंने अब तक सर्वाधिक 10 अंक जुटाए हैं। पंजाब किंग्स ने इससे पहले छह विकेट पर 157 रन बनाए। बाएं हाथ के स्पिनर कृणाल (25 रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर सुयश (26 रन पर दो विकेट) की फिरकी के सामने पंजाब की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 33 रन बनाकर पंजाब के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 31 रन बनाए। जोश इंग्लिस (29), मार्को यानसेन (नाबाद 25) और प्रियांश आर्य (22) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी ने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने अर्शदीप की गेंद पर विकेटकीपर इंग्लिस को कैच थमाया। सलामी बल्लेबाज कोहली और पडिक्कल ने इसके बाद पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 54 रन तक पहुंचाया। कोहली ने जेवियर बार्टलेट पर चौका जड़ा जबकि पडिक्कल ने इस तेज गेंदबाज पर छक्का मारा। कोहली ने हरप्रीत बरार का स्वागत दो चौकों के साथ किया और फिर यानसेन के पहले ओवर में भी दो चौके मारे। पडिक्कल ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए युजवेंद्र चहल और बार्टलेट पर छक्के जड़े। उन्होंने चहल की गेंद पर एक रन के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पडिक्कल ने मार्कस स्टोइनिस की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। पडिक्कल हालांकि अगले ओवर में हरप्रीत की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर निहाल वढेरा के हाथों लपके गए। कोहली ने यानसेन की गेंद पर एक रन के साथ 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।आरसीबी को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी।
कोहली ने अर्शदीप पर चौका जड़ने के बाद चहल की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ आरसीबी को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। चहल ने हालांकि आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (12) को यानसेन के हाथों कैच करा दिया। रसीबी को अंतिम तीन ओवर में 14 रन की जरूरत थी और जितेश शर्मा (नाबाद 11) ने वढेरा पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। प्रभसिमरन और प्रियांश ने पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई। प्रभसिमरन ने यश दयाल का स्वागत चौके से किया जबकि प्रियांश ने इसी ओवर में छक्का और चौका मारा। प्रभसिमरन ने भुवनेश्वर पर भी तीन चौके मारे। प्रियांश ने जोश हेजलवुड पर दो चौके मारे लेकिन कृणाल की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और टिम डेविड ने आसान कैच लपका। प्रभसिमरन ने हेजलवुड पर छक्के के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 62 रन तक पहुंचाया लेकिन कृणाल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर डेविड को कैच दे बैठे। उन्होंने 17 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। कप्तान श्रेयस अय्यर भी सिर्फ छह रन बनाने के बाद रोमारियो शेफर्ड पर गेंद पर कृणाल के हाथों लपके गए। निहाल वढेरा (05) भी इसके बाद जोश इंग्लिस के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए जिससे पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 76 रन हो गया। इंग्लिस और शशांक ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लिस ने शेफर्ड पर दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। इंग्लिस ने कृणाल पर छक्का भी मारा लेकिन सुयश की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए।
सुयश ने इसी ओवर में मार्कस स्टोइनिस (01) को भी बोल्ड करके पंजाब को दोहरा झटका दिया। जाब ने 15 ओवर में छह विकेट पर 119 रन बनाए। र्को यानसेन ने सुयश और हेजलवुड पर छक्के मारे लेकिन भुवनेश्वर के दो ओवरों में क्रमश: पांच और सात रन बने जिससे पंजाब की टीम अंतिम पांच ओवर में 38 रन ही बना सकी। -
जयपुर. आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से भरे 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से पदार्पण करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। सिर्फ 14 साल और 23 दिन के सूर्यवंशी उस समय दर्शकों के चहेते बन गए जब उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत की। दृढ़ संकल्प से भरे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया जब उन्होंने शारदुल ठाकुर पर अपनी पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा। कैमरा उस समय रॉयल्स के डगआउट की ओर गया जहां चोटिल कप्तान संजू सैमसन के चेहरे पर मुस्कान थी। सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ। इसी साल भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में क्रिकेट विश्व कप जीता था। उन्होंने 2024-25 सत्र में बिहार के लिए सिर्फ पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में इतिहास रच दिया था जब 13 वर्षीय खिलाड़ी के रूप में वह आईपीएल अनुबंध पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। उन्हें रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ चार दिवसीय मैच में 58 गेंद में शतक बनाकर भारत अंडर-19 का भी प्रतिनिधित्व किया है। सूर्यवंशी से पहले प्रयास रे बरमन16 साल और 157 दिन में आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे। प्रयास ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी। मुजीब उर रहमान 2018 में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए जब खेले थे तो वह 17 साल और 11 दिन के थे। अपनी पहली आईपीए गेंद पर छक्का लगाकर सूर्यवंशी एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए जिसमें रॉब क्विनी (राजस्थान रॉयल्स), केवोन कूपर (राजस्थान रॉयलस), आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), कार्लोस ब्रेथवेट (दिल्ली डेयरडेविल्स, अब दिल्ली कैपिटल), अनिकेत चौधरी (आरसीबी), जेवन सियरल्स (नाइट राइडर्स), सिद्धेश लाड (मुंबई इंडियन्स), महेश तीक्षणा (चेन्नई सुपरकिंग्स) और समीर रिज्वी (सुपरकिंग्स) शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली. भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच क्रिस्पिन छेत्री ने जून-जुलाई में होने वाले एएफसी एशियाई कप 2026 क्वालीफायर से पहले राष्ट्रीय शिविर के लिए शनिवार को 39 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। भारतीय महिला टीम 23 जून से पांच जुलाई तक थाईलैंड के चियांग माई में एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर खेलने के लिए तैयार हैं। टीम को ग्रुप बी में रखा गया है जहां उनका सामना मेजबान थाईलैंड, मंगोलिया, तिमोर-लेस्ते और इराक से होगा। सीनियर महिला टीम का शिविर एक मई को बेंगलुरु के ‘पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस' में शुरू होगा। बाला देवी और आशालता देवी जैसी सीनियर खिलाड़ियों को संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली है। वे अक्टूबर में 2024 सैफ महिला चैंपियनशिप में देश के लिए आखिरी बार खेलीं थी। उन्हें मालदीव के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच और फरवरी में यूएई में पिंक लेडीज कप खेलने वाली टीम में भी जगह नहीं मिली थी। एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची:
गोलकीपर: पायल बसुदे, एलंगबाम पंथोई चानू, कीशम मेलोडी चानू, मोइरंगथेम मोनालिशा देवी।
डिफेंडर: पूर्णिमा कुमारी, फंजौबाम निर्मला देवी, मार्टिना थोकचोम, शुभांगी सिंह, संजू, मालती मुंडा, तोइजाम थोइबिसाना चानू, सोरोखैबम रंजना चानू, नंगबाम स्वीटी देवी, विक्सित बारा, हेमम सिल्की देवी। मिडफील्डर: किरण पिस्दा, नोंगमैथेम रतनबाला देवी, मुस्कान सुब्बा, लिशम बबीना देवी, कार्तिका अंगमुथु, सिंडी रेमरुअतपुई कोलनी, संगीता बासफोर, प्रियदर्शिनी एस, बेबी सना, संतोष, अंजू तमांग। फारवर्ड: मौसमी मुर्मू, मालविका पी, संध्या रंगनाथन, सौम्या गुगुलोथ, सुलंजना राउल, लिंडा कोम सर्टो, रिम्पा हलधर, मनीषा नाइक, रेनू, करिश्मा पुरूषोत्तम शिरवोइकर, सुमति कुमारी, मनीषा कल्याण, ग्रेस डांगमेई। - मुंबई. टी20 मुंबई लीग का तीसरा चरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समापन के एक दिन बाद शुरू होगा, जिसमें भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट का चेहरा घोषित किया गया कोविड-19 महामारी से पहले यह प्रतियोगिता 2018 और 2019 में दो साल के लिए आयोजित की गई थी और अब तीसरे चरण के लिए आठ टीमों के साथ आईपीएल जैसे प्रारूप में वापसी कर रही है। इन आठ टीमों में से दो के नए मालिक होंगे जिनमें से एक का नाम सोबो मुंबई फाल्कन्स है।रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड और रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट दो नए मालिक हैं।रोहित, मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक और शीर्ष परिषद और लीग संचालन परिषद के सदस्यों और टीम ऑपरेटरों की उपस्थिति में यह घोषणा की गई। नाइक ने एक बयान में कहा, ‘‘उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियां और अभी तक की यात्रा मुंबई क्रिकेट के मूल मूल्यों को दर्शाती हैं जिसमें धैर्य, दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और महत्वाकांक्षा शामिल है। लीग के साथ उनका जुड़ाव केवल महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को ही प्रेरित नहीं करेगा बल्कि लीग का कद भी बढ़ाएगा। '' रोहित ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा मंच है। मुझे पिछले दो सत्र याद हैं, कुछ खिलाड़ी आईपीएल टीमों के लिए खेले और उनमें से कुछ अब भारत के लिए भी खेल रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आपको एक मंच पाने के लिए बहुत भाग्यशाली होना चाहिए, भारत और दुनिया भर में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिनमें क्षमता है लेकिन सही मंच नहीं है। '' उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मुंबई क्रिकेट सभी युवा खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए एक शानदार काम कर रहा है, लेकिन उन लोगों के लिए भी जो रणजी ट्रॉफी टीम, अंडर-23 और अंडर-19 टीमों में जगह नहीं बना पाए। '' उन्होंने कहा, ‘‘जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो बहुत सारे लोग इसे देखेंगे, अगर आप अपनी प्रतिभा दिखाते हैं तो अगले साल आप आईपीएल की किसी टीम में हो सकते हैं और आपको नहीं पता कि आप भारत के लिए भी खेल सकते हैं।
- नयी दिल्ली. भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी सौरव कोठारी ने आयरलैंड के कार्लो में कई बार के विजेता पंकज आडवाणी को फाइनल में हराकर 2025 आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स खिताब जीत लिया। क्यू स्पोर्ट्स की दुनिया ने बुधवार को स्नूकर और बिलियर्ड्स आयरलैंड (एसबीआई) अकादमी में प्रतिष्ठित खिताब के लिए भारत के दो बेहतरीन खिलाड़ियों - कोठारी और आडवाणी के बीच रोमांचक मुकाबला देखा। कोठारी (40 वर्ष) आडवाणी को 725-480 अंक से हराकर चैंपियन बने। कोठारी का 325 का ब्रेक मैच का सबसे शानदार पल था जो हालिया चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे बेहतरीन प्रयास में से एक भी रहा। कोठारी ने 119 और 112 के ब्रेक भी लगाए।इस जीत से कोठारी ने पहला ऐतिहासिक आईबीएसएफ विश्व खिताब (टाइम्ड' प्रारूप) अपने नाम किया।
-
कारलो (आयरलैंड)।. भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी (बिलियर्ड्स और स्नूकर) पंकज आडवाणी हमवतन ध्रुव सितवाला को हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने ढाई घंटे तक चले सेमीफाइनल में सितवाला को 1070-300 के बड़े अंतर से हराया। सितवाला ने 63 के ब्रेक के साथ शुरुआती बढ़त हासिल की, लेकिन उसके बाद आडवाणी ने बढत कायम कर उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया। कई बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी के सामने खिताबी मुकाबले में भारत के ही सौरव कोठारी और इंग्लैंड के डेविड कौजियर के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी। आडवाणी का लक्ष्य अपना विश्व खिताब बचाने के साथ 2016 से विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में एक दशक तक अपराजित रहने का रिकॉर्ड बनाना भी है।
-
मुंबई। चेन्नई लायंस ने चीन के फेन शिकी पर 19.7 लाख टोकन खर्च किए जबकि दबंग दिल्ली टीटीसी ने भारत की दीया चिताले को 14.1 लाख टोकन में अपने साथ जोड़ा जिससे वे मंगलवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के छठे सत्र की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। दबंग दिल्ली टीटीसी ने दीया को राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल करके अपने साथ जोड़ा जबकि जी साथियान को 10 लाख टोकन की बोली लगातार अपने साथ बरकरार रखा। साथियान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी छह सत्र में एक ही फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है। हरमीत देसाई 14 लाख टोकन के साथ आरटीएम के जरिए मौजूदा चैंपियन गोवा चैलेंजर्स में शामिल हो गए। यह उनके आधार मूल्य से दोगुना राशि है। श्रीजा अकुला की 11 लाख टोकन में आरटीएम के जरिए जयपुर पैट्रियट्स में वापसी हुई जबकि अहमदाबाद एसजी पाइपर्स ने मनिका बत्रा के लिए 12 लाख टोकन की बोली लगाई। अंकुर भट्टाचार्य और पायस जैन को कोलकाता थंडरब्लेड्स और चेन्नई लायंस ने क्रमशः 11.4 और 11.6 लाख टोकन में खरीदा। गोवा चैलेंजर्स ने ओलंपियन टियागो अपोलोनिया, जेंग जियान, रोनित भांजा और सयाली वानी को भी अपने साथ जोड़ा जबकि दिल्ली ने सुहाना सैनी, ओलंपियन क्वेक इजाक और मारिया शियाओ को अपने साथ जोड़ा। कोलकाता थंडरब्लेड्स ने एड्रियाना डियाज को 19.3 लाख टोकन में अपने साथ जोड़ा जबकि पीबीजी पुणे जगुआर ने स्पेनिश खिलाड़ी अल्वारो रॉबल्स को 18.1 लाख टोकन में खरीदा। यू मुंबा टीटी ने घरेलू प्रतिभाओं में निवेश किया और उन्होंने यशस्विनी घोरपड़े, पीबी अभिनंद, बर्नाडेट जोक्स और लिलियन बार्डेट को खरीदा। सभी आठ टीम लीग चरण में पांच मैच खेलेंगी जिनमें से शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
-
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर एक-एक स्टैंड (दर्शक दीर्घा या पवेलियन) का नाम रखा। स्टैंड के नाम रखने का फैसला एमसीए की वार्षिक आम बैठक के दौरान लिया गया। पारित प्रस्ताव के अनुसार, दिवेचा पवेलियन के तीसरे तल्ले को अब रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा, ग्रैंड स्टैंड के तीसरे तल्ले का नाम पूर्व आईसीसी चेयरमैन पवार के नाम पर रखा जाएगा और ग्रैंड स्टैंड चौथे तल्ले का नाम वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा। वाडेकर ने 1966 से 1974 तक 37 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दिलाई। अगस्त 2018 में 77 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘‘आज के फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान और एक मजबूत भविष्य बनाने के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं।''
- दुबई। दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की। क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी। इसका आयोजन पोमोना के फेयरग्राउंड में होगा। यह खेल 128 साल बाद ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है।आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह ओलंपिक में हमारे खेल की वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।'' उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन यह खेल के विस्तार करने का एक शानदार अवसर होगा। तेज-तर्रार, रोमांचक टी20 प्रारूप में ओलंपिक में क्रिकेट नए दर्शकों को आकर्षित करेगा।'' क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों का हिस्सा था। इसे अक्टूबर 2023 में मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र के बाद लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया।
- झांसी.। पंजाब ने हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के डिवीजन ‘ए' के फाइनल में मंगलवार को यहां मध्य प्रदेश को 4-1 से हराकर जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 5-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।जुगराज सिंह (30वें, 49वें मिनट) ने फाइनल मैच में दो गोल किए जबकि जसकरन सिंह (38वें) और मनिंदर सिंह (46वें) पंजाब के लिए अन्य गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। मप्र के लिए प्रताप लाकड़ा (28वें) ने एकमात्र गोल किया।तीसरे-चौथे स्थान के मैच में कुशवाह सौरभ आनंद (29वें, 49वें), शारदा नंद तिवारी (35वें), दीप अतुल (48वें) और शिवम आनंद (60वें) ने उत्तर प्रदेश के लिए गोल किए। मोइरांगथेम रबीचंद्रन सिंह (45वें मिनट) ने मणिपुर के लिए सांत्वना गोल किया।
- लीमा। दिग्गज निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मंगलवार को यहां वर्ष के दूसरे आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन चरण के पहले दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला। चीन के हू काई ने 246.4 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 0.1 कम था। ब्राजील के ओलंपिक पदक विजेता फेलिप अल्मेडा वू ने रजत पदक जीता। एशियाई खेलों (2018) और युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता सौरभ ने लास पालमास निशानेबाजी परिसर में 22वें शॉट के बाद 219.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। इससे पहले सौरभ और वरुण तोमर ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। इसमें सौरभ ने क्वालीफिकेशन में 578 के स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था, जबकि वरुण ने 576 के साथ आठवां स्थान हासिल किया था। वरुण फाइनल में दबाव में पिछड़ कर पदक से चूक गये।
- नयी दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल कप्तान रूतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जम्पा की जगह आईपीएल के बाकी मैचों के लिये स्मरण रविचंद्रन को टीम में जगह दी है । म्हात्रे ने नौ प्रथम श्रेणी और सात लिस्ट ए मैच खेलकर 962 रन बनाये हैं । घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिये खेलने वाले दाहिने हाथ के बल्लेबाज को चेन्नई ने 30 लाख रूपये में खरीदा है । गायकवाड़ कोहनी में फ्रेक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं ।सनराइजर्स ने कर्नाटक के खब्बू बल्लेबाज रविचंद्रन को टीम में लिया है जिन्होंने सात प्रथम श्रेणी मैच , 10 लिस्ट ए मैच और छह टी20 खेलकर 1100 से अधिक रन बनाये हैं । उन्हें सनराइजर्स ने 30 लाख रूपये में खरीदा । जम्पा भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं ।
-
ऑबर्नडेल (अमेरिका). भारत ने रविवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में अपना अभियान चार पदकों के साथ समाप्त किया, जिसमें पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा में एक रजत और व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में धीरज बोम्मदेवरा का कांस्य पदक शामिल है। सेना के 23 वर्षीय तीरंदाज धीरज ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में जीत हासिल करने के लिए असाधारण धैर्य और संयम दिखाया। उन्होंने 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेन के एंड्रेस टेमिनो मेडिएल को पांच सेट के तनावपूर्ण मुकाबले में 6-4 से हराया। धीरज इससे पहले सेमीफाइनल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी और पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता जर्मनी के फ्लोरियन उनरुह से 1-7 से हार गए थे। इससे पहले दिन में धीरज अनुभवी तरूणदीप राय और अतनु दास के साथ उस भारतीय तिकड़ी का भी हिस्सा थे, जिसने टीम स्पर्धा के फाइनल में चीन से 1-5 से हारने के बाद रजत पदक जीता था। भारत ने इस तरह से इस प्रतियोगिता में चार पदक जीते। इससे पहले भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने स्वर्ण और कंपाउंड पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था। भारत के अभियान में अभिषेक वर्मा पदक से चूक गए और कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में चौथे स्थान पर रहे।
-
नयी दिल्ली. हॉकी इंडिया ने 26 अप्रैल से चार मई तक होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की, जिसमें पांच नए खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। भारत इस दौरे में कुल पांच मैच खेलेगा। वह पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ए से भिड़ेगा और उसके बाद तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से खेलेगा। सभी पांच मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह दौरा जून में होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के टीम के यूरोपीय चरण की तैयारी को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है। पांच खिलाड़ियों ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। टीम अनुभवी और नए खिलाड़ियों का मिश्रण है। टीम का नेतृत्व मिडफील्डर सलीमा टेटे करेंगी, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। अनुभवी सविता और युवा बिचू देवी खारीबाम गोलकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगी जबकि रक्षा पंक्ति में ज्योति सिंह, इशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरामबम, सुजाता कुजूर, सुमन देवी थौदम, ज्योति, अजमीना कुजूर और साक्षी राणा शामिल हैं। मध्य पंक्ति की जिम्मेदारी कप्तान टेटे, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव और लालरेम्सियामी पर होगी। नवनीत कौर, दीपिका, रुताजा दादासो पिसल, मुमताज खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेंग और ब्यूटी डुंगडुंग अग्रिम पंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगी। बंसारी सोलंकी (गोलकीपर), अंजना डुंडुंग और लालथंटलुआंगी (डिफेंडर), साक्षी शुक्ला और खैदेम शिलेमा चानू (मिडफील्डर) तथा मोनिका टोप्पो और सोनम (फॉरवर्ड) को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हमने संतुलित टीम का चयन किया है जो अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है। युवा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं और सीनियर शिविर में अपना कौशल दिखाया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की चुनौती का किस तरह से सामना करते हैं।
- ऑबर्नडेल. ज्योति सुरेखा वेनाम और ऋषभ यादव की भारतीय मिश्रित कंपाउंड टीम ने शनिवार को यहां कड़े फाइनल में चीनी ताइपे के अपने प्रतिद्वंद्वियों हुआंग आई-जौ और चेन चिह लुन को 153-151 से हराकर तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय मिश्रित जोड़ी ने पहली और दूसरी सीरीज 37-38 और 38-39 से गंवा दी लेकिन तीसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए दो 10 और एक ‘इनर 10' (10 अंक के अंदरूनी हिस्से में निशाना) की बदौलत 39-38 से जीत हासिल की। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने चौथी और निर्णायक सीरीज आसानी से 39-36 से जीतकर कुल स्कोर 153-151 कर लिया।ज्योति और ऋषभ ने शुक्रवार को स्लोवेनिया को हराकर भारत के लिए तीसरा पदक पक्का किया था। क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रही भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में स्पेन (156-149) को, क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क (156-154) को तथा सेमीफाइनल में स्लोवेनिया (159-155) को हराया था।
-
हैदराबाद। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक और ट्रेविस हेड के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में शनिवार को यहां पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा। पंजाब के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अभिषेक (141 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और हेड (66 रन, 37 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 171 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की। अभिषेक का यह शतक आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाजी का सर्वोच्च स्कोर है। पंजाब ने इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए। अय्यर ने निहाल वढेरा (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की। प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 गेंद में 66 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 34, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 240 रन के पार पहुंचाया। सनराइजर्स की ओर से हर्षल पटेल ने 42 रन देकर चार जबकि आईपीएल में पदार्पण कर रहे ईशान मलिंगा ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में बिना विकेट लिए 75 रन लुटाए जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पैल है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को अभिषेक और हेड ने बेजोड़ शुरुआत दिलाई। हेड ने अर्शदीप सिंह (37 रन पर एक विकेट) के दो ओवर में पांच चौके मारे जबकि अभिषेक ने मार्को यानसेन के ओवर में चार चौकों के साथ शुरुआत की और फिर यश ठाकुर का स्वागत एक चौके और दो छक्कों के साथ किया। अभिषेक हालांकि यश की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब शशांक सिंह ने उनका कैच पकड़ लिया लेकिन यह नोबॉल हो गई। सनराइजर्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 83 रन बनाए।
अभिषेक ने ग्लेन मैक्सवेल पर चौके के साथ सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर युजवेंद्र चहल (56 रन पर एक विकेट) पर छक्के के साथ आठवें ओवर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हेड ने मैक्सवेल पर लगातार दो छक्कों और चहल पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
अभिषेक ने शशांक पर लगातार दो चौकों जड़ने के बाद चहल की गेंद पर एक रन के साथ 40 गेंद में शतक जड़ा।
हेड ने 13वें ओवर में चहल पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर मैक्सवेल के हाथों लपके गए।
अभिषेक ने 15वें ओवर में चहल पर दो छक्कों के और एक चौके के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
सनराइजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी। अभिषेक ने 16वें ओवर में यश पर छक्के और चौके से 13 रन बटोरे। अभिषेक हालांकि अर्शदीप के अगले ओवर में डीप मिडविकेट पर स्थानापन्न खिलाड़ी दुबे को कैच दे बैठे। सनराइजर्स को अंतिम तीन ओवर में 22 रन की जरूरत थी। हेनरिक क्लासेन (नाबाद 21) ने शशांक पर दो चौके और एक छक्के के साथ सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद प्रभसिमरन और प्रियांश ने तूफानी पारियां खेली जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 89 रन जोड़े। प्रभसिमरन ने शमी के पहले ओवर में लगातार तीन चौके मारे। प्रियांश ने सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस पर छक्का जड़ने के बाद शमी पर भी लगातार दो छक्के मारे। प्रियांश ने हर्षल पर भी छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को हवा में लहराकर नितीश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे। उन्होंने 13 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौके मारे। तेज गेंदबाज ईशान ने प्रभसिमरन को कमिंस के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को दूसरी सफलता दिलाई। प्रभसिमरन ने 23 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा। पंजाब के रनों का शतक नौवें ओवर में पूरा हुआ।
अय्यर ने कमिंस पर छक्का जड़ने के बाद स्पिनर जीशान अंसारी के ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा। उन्होंने शमी पर चौके के साथ सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक है। ईशान ने निहाल (27) को पगबाधा करके पंजाब को तीसरा झटका दिया।
शशांक सिंह भी सिर्फ दो रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर पगबाधा हो गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 168 रन हो गया। अय्यर ने ईशान पर चार चौकों के साथ 17वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नाकाम रहे और सात गेंद में तीन रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर बोल्ड हो गए। हर्षल ने इसी ओवर में अय्यर को भी हेड के हाथों कैच कराके पंजाब को दोहरा झटका दिया।
स्टोइनिस ने अंतिम ओवर में शमी पर लगातार चार छक्कों के साथ टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। - झांसी. छत्तीसगढ़ हॉकी और हॉकी अरुणाचल प्रदेश ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में डिवीजन सी में विपरीत परिणामों के साथ सोमवार को यहां साथ डिविजन बी में पदोन्नति हासिल की । डिवीजन सी के मैच सोमवार को समाप्त हो गये।इस डिवीजन में हॉकी अरुणाचल को हॉकी राजस्थान ने 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया, जबकि छत्तीसगढ़ ने हॉकी हिमाचल को 3-2 से हराकर क्रमशः पूल ए और पूल सी से शीर्ष स्थान हासिल किया। डिवीजन सी के इसी पूल में, हॉकी जम्मू और कश्मीर ने त्रिपुरा हॉकी पर 15-1 से शानदार जीत हासिल की।डिवीजन सी के आखिरी मैच में बिहार हॉकी संघ ने हॉकी गुजरात को 14-0 के प्रभावशाली स्कोर से हराया।डिवीज़न बी, पूल ए में हॉकी चंडीगढ़ ने गोवा हॉकी को 4-0 से हराया।डिवीजन सी के पूल ए में हॉकी उत्तराखंड ने हॉकी आंध्र प्रदेश को 5-3 से शिकस्त दी.
-
मुंबई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में 12 रन से जीत दर्ज करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में छह मैचों से चले आ रहे अपने हार के सिलसिले को खत्म किया। आरसीबी ने विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव (28) के आउट होने के बाद 116 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा (चार चौके और चार छक्के की मदद से 29 गेंदों पर 56 रन) आरसीबी के गेंदबाजों को परेशान किया। हार्दिक ने 15 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाये। आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (नौ गेंद में 17 रन) ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ छक्का जड़कर आक्रामक तेवर दिखाये। उन्होंने यश दयाल के खिलाफ लगातार दो चौके जड़े लेकिन अगली गेंद को विकेटों पर खेलकर बोल्ड हो गये। रोहित के आउट होने के बाद रयान रिकलटन (10 गें में 17 रन) ने भुवनेश्वर के खिलाफ लगातार दो चौके लगाये लेकिन वह जोश हेजलवुड की गेंद पर चौथे ओवर में पगबाधा हो गये। सूर्यकुमार ने भुवनेश्वर के खिलाफ चौके तो वही विल जैक्स ने छक्के के साथ खाता हाथ खोले। पावरप्ले के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 54 रन था। दोनों बल्लेबाजों ने आठवें ओवर में क्रुणाल पंड्या के खिलाफ तीन चौके के साथ रन गति को तेज किया।
इस खब्बू स्पिनर ने हालांकि अपने अगले ओवर में जैक्स की 18 गेंद में 22 रन की पारी को कोहली के हाथों कैच कर किया। इसके बाद यश दयाल की गेंद पर सूर्यकुमार लिविंगस्टोन के हाथों लपके गये।
कप्तान हार्दिक के क्रीज पर आते ही मैच का रुख मुंबई की ओर मुड़ने लगा। एक छोर से तिलक ने सुयश के खिलाफ छक्का और दो चौके जड़े तो वहीं हार्दिक ने हेजलवुड के खिलाफ 14वें ओवर में दो चौके और दो छक्के के साथ 22 रन बटोरने के बाद अपने बड़े भाई क्रुणाल के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर ओवर से 19 रन बटोरे जिससे मुंबई को आखिरी पांच ओवर में 65 रन की जरूरत थी। तिलक ने भुवनेश्वर के खिलाफ छक्का और चौका लगाने के बाद यश दयाल के खिलाफ छक्का जड़ आरसीबी के गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। उन्होंने इस बीच 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह भुवनेश्वर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हुए लेकिन नमन धीर ने क्रिज पर आते ही छक्का लगा दिया। हार्दिक 19वें ओवर में हेजलवुड की पहली गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर लिविंगस्टन को आसान कैच दे बैठे। क्रुणाल के सामने आखिरी ओवर में 20 रन बनाने की चुनौती थी लेकिन उन्होंने इस ओवर में तीन विकेट झटककर मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जनवरी में चोटिल हुए थे। कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रनों की पारी के साथ इस सत्र का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।
पाटीदार की 32 गेंदों में 64 रन (पांच चौके, और चार छक्के) और जितेश शर्मा की 18 गेंदों में 40 रन (दो चौके और चार छक्के) की आक्रामक पारियों ने खराब फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस को इस सत्र में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य दिया। फिल साल्ट (चार) ने ट्रेंट बोल्ट (2/57) के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गये। इस विकेट का कोहली की पारी पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (22 गेंद में 37 रन) के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में एक विकेट पर 72 रन बना लिये। आरसीबी ने शुरुआती तीन ओवरों में दबदबा बना लिया था जसके बाद चौथे ओवर में मुंबई इंडियंस ने बुमराह को गेंद थमाई और कोहली ने भारतीय टीम के अपने साथी का स्वागत छक्का लगाकर किया। आरसीबी ने लगभग 10 रन प्रति ओवर के रन रेट से आगे बढ़ते हुए पावरप्ले के आखिरी ओवर में दीपक चाहर के खिलाफ 20 रन बटोरे। इस ओवर में पडिक्कल ने दो छक्के और एक चौका जड़ा। पडिक्कल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए तीन छक्के और दो चौके लगाये। वह नौवें ओवर में विग्नेश पुथुर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 91 रन की साझेदारी की। कोहली को वानखेड़े स्टेडियम में बल्ले से काफी सफलता मिली है। उन्होंने कुछ शानदार शॉट लगाये। उन्होंने तीसरे ओवर में बोल्ट की गेंद पर कवर क्षेत्र में बेहतरीन ड्राइव लगाया। उन्होंने आसानी से गैप ढूंढते हुए रन बनाये। कोहली ने इस दौरान 400 से अधिक टी20 मैच में 13,000 रन पूरे किये। उन्होंने 15वें ओवर मे हार्दिक पंड्या की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को डीप मिडविकेट के क्षेत्र में नमन धीर को कैच थमाया। पाटीदार ने विकेट से सामने आक्रामक शॉट खेलने के साथ विकेट के पीछे भी सहजता से रन बनाये। उन्होंने मात्र 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 17वें ओवर में मुंबई के हार्दिक के खिलाफ 23 रन बटोरे। पाटीदार को 19वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर विकेट के पीछे रियान रिकेलटन ने शानदार कैच लपककर पवेलियन की राह दिखाई।
-
बेंगलुरू. हॉकी इंडिया ने यहां चल रहे राष्ट्रीय शिविर में पिछले दो सप्ताह के प्रदर्शन के आकलन के बाद कोर खिलाड़ियों का समूह 65 से 40 खिलाड़ियों का कर दिया । शिविर बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र पर 23 मार्च को शुरू हुआ था ।
इसमें 28 सीनियर खिलाड़ियों की जगह बरकरार है जबकि 12 नये खिलाड़ियों को 15वीं सीनियर महलिा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और राष्ट्रीय शिविर के पहले चरण में उनके प्रभावी प्रदर्शन के आधार पर चुना गया । गोलकीपिंग में सविता, बिछू देवी खारीबम, बांसरी सोलंकी और माधुरी किंडो हैं । इनके साथ असम की समीक्षा सक्सेना को भी चुना गया है । डिफेंस में मौजूदा कोर ग्रुप की आठ सदस्यों महिमा चौधरी, निक्की प्रधान, सुशीला चानू , उदिता, इशिका चौधरी, ज्योति छत्री, ज्योति और अक्षता अबासो धेकाले को बरकरार रखा गया है ।बंगाल की अंजना डुंगडुंग और मणिपुर की सुमन देवी टी को इसमें जोड़ा गया है । मिडफील्ड में वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, सलीमा टेटे, मनीषा चौहान , अजमीना कुजूर, सुनेलिटा टोप्पो, लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी और बलजीत कौर हैं । चार नयी खिलाड़ियों बंगाल की सुजाता कुजूर, झारखंड की महिमा टेटे और अलबेला रानी टोप्पो और उत्तर प्रदेश की पूजा यादव को इसमें शामिल किया गया है । फॉरवर्ड पंक्ति में दीपिका सोरेंग, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, रूतुजा पिसाल, ब्यूटी डुंगडुंग और मुमताज खान की जगह कायम है । उनके साथ पांच नये स्ट्राइकरों दीपिमोनिका टोप्पो (ओडिशा), रितिका सिंह (मध्यप्रदेश), अन्नु और चंदना जगदीश (कर्नाटक) और काजल अत्पडकर (महाराष्ट्र) को शामिल किया गया है । भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा ,‘‘ हमने अच्छे सत्र और टेस्टिंग की है । चयनकर्ताओं ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया । राष्ट्रीय चैम्पियनशिप देखने के बाद हमने कुछ अच्छी प्रतिभाओं को तलाशा है और मुझे यकीन है कि वे लंबे समय तक भारतीय हॉकी की सेवा कर सकतीं हैं ।'' भारतीय महिला हॉकी टीम का 40 सदस्यीय सीनियर कोर ग्रुप :
गोलकीपर : सविता, बिछू देवी खारीबम, बांसरी सोलंकी , माधुरी किंडो , समीक्षा सक्सेना ।
डिफेंडर : महिमा चौधरी, निक्की प्रधान, सुशीला चानू , उदिता, इशिका चौधरी, ज्योति छत्री, ज्योति, अक्षता अबासो धेकाले , अंजना डुंगडुंग और सुमन देवी टी। मिडफील्डर : वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, सलीमा टेटे, मनीषा चौहान , अजमीना कुजूर, सुनेलिटा टोप्पो, लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी , बलजीत कौर सुजाता कुजूर, महिमा टेटे ,अलबेला रानी टोप्पो और पूजा यादव । फॉरवर्ड : दीपिका सोरेंग, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, रूतुजा पिसाल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान , दीपिमोनिका टोप्पो, रितिका सिंह , अन्नु ,चंदना जगदीश और काजल अत्पडकर । -
अहमदाबाद. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के मौजूदा फॉर्म की गंभीर तस्वीर पेश करते हुए कहा कि इस सीनियर बल्लेबाज के हाथ से चीजें फिसलती जा रही हैं जो अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां उन्हें हर सुबह अपना सब कुछ झोंकना होगा। मुंबई इंडियन्स का यह स्टार बल्लेबाज मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती दो मैच में फ्लॉप रहा और शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम के पिछले मैच में आठ रन ही बना पाया। मांजरेकर ने ‘जियोस्टार' से कहा, ‘‘रोहित शर्मा स्पष्ट रूप से एक दौर से गुजर रहे हैं। वे तीन-चार साल पहले वाले रोहित शर्मा नहीं हैं। वे अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें हर सुबह अपना सब कुछ झोंकना होगा- कड़ी ट्रेनिंग करनी होगी और अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होना होता है क्योंकि चीजें उनके हाथ से फिसल रही हैं। वह अब भी अपनी नैसर्गिक प्रतिभा पर भरोसा कर रहे हैं।'' मुंबई इंडियन्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। पिछले दो मैच में बल्ले से मुंबई इंडियन्स के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए मांजरेकर ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होने के कारण रेयान रिकेल्टन को भारतीय पिचों पर ढलने में समय लगेगा। एबी डिविलियर्स और हेनरिक क्लासेन को छोड़कर बहुत कम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय पिचों पर शानदार सफलता हासिल की है इसलिए हमें उन्हें समय देना होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर बल्लेबाजी क्रम बनाते हैं। हालांकि मुझे लगता है कि यह अब भी पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है और उनमें से बहुत से खिलाड़ी ऐसी पिचों पर निर्भर करते हैं जहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है।'' मांजरेकर ने कहा, ‘‘इसमें गति और उछाल है, और यहां तक कि उस लक्ष्य का पीछा करते हुए जहां उन्हें 12 या 13 रन प्रति ओवर चाहिए थे, अगर यह वानखेड़े स्टेडियम में होता तो वे लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच जाते।
-
नयी दिल्ली. भारत के लंबी दूरी के धावक गुलवीर सिंह ने अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर के टूर्नामेंट द टेन प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर दौड़ में 27 मिनट 00.22 सेकेंड का समय लेकर अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। हांगझोउ एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुलवीर का पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड 27 मिनट 14.88 सेकेंड का था जिसे उन्होंने पिछले साल नवंबर में जापान के हाचियोजी में बनाया था। बैंकॉक में 2023 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले 26 वर्षीय गुलवीर ने पिछले साल दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने जापान में इसे बेहतर करने से पहले मार्च में कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में 27 मिनट 41.81 सेकेंड का समय लिया था। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘‘गुलवीर सिंह ने 27 मिनट 00.22 सेकेंड का समय लेकर 10 हजार मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। वह शनिवार को अमेरिका में द टेन प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रहे।'' उत्तर प्रदेश के रहने वाले गुलवीर ने पिछले साल 13 मिनट 11.82 सेकेंड के साथ 5000 मीटर में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
-
हैदराबाद। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शार्दुल ठाकुर के चार विकेट के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के सबसे तेज अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए खेली गई 116 रन की साझेदारी से बृहस्पतिवार को यहां टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट से हराकर अपना खाता खोला। एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी जिससे एसआरएच नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। लखनऊ की टीम ने पूरन (छह चौके, छह छक्के) और मिचेल मार्श (सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतकों से आक्रामक शुरूआत की। अंत में अब्दुल समद (आठ गेंद में नाबाद 22 रन) और डेविड मिलर (सात गेंद में नाबाद 13 रन) की नाबाद पारियों से टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पूरन ने एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाकर 18 गेंद में इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।
वह आईपीएल में 20 से कम गेंद में चार बार अर्धशतक बनाकर सबसे ऊपर हैं। उनके बाद ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर मैकगुर्क तीन बार ऐसा कर चुके हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 111 रन था और नौ ओवर में उसे जीत के लिए 72 रन बनाने थे। पर नौवें ओवर में पूरन की छह चौके और छह छक्के जड़ित शानदार पारी का अंत हुआ जब सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर रिव्यू के बाद वह पगबाधा आउट हुए। पूरन और मिचेल मार्श (52 रन) ने दूसरे विकेट के लिए महज 43 गेंद में 116 रन की साझेदारी निभाई जो आईपीएल में दूसरे विकेट के लिए एलएसजी की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस तरह उन्होंने केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच 95 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड को तोड़ा। मिचेल मार्श ने 11वें ओवर में कमिंस की गेंदों पर लगातार चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और उनकी अगली ही फुल लेंथ गेंद पर लांग ऑन पर नीतिश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे। इससे पहले शार्दुल ने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को आउट करके एलएसजी को शानदार शुरुआत दिलाई। एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 28 गेंद में 47 रन ही बना सके। वह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया। फिट होकर टीम में शामिल हुए आवेश खान के अलावा दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक एक विकेट मिला। शार्दुल ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को शॉर्ट गेंद पर आउट किया और अगली ही गेंद पर ईशान किशन को विकेट के पीछे कैच कराया। हेड ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आवेश के खिलाफ चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे। हेड भाग्यशाली रहे जिन्हें दो जीवनदान मिले। हेड ने बिश्नोई की पहली गेंद को ऊपर उठाया और लांग ऑन पर खड़े पूरन के पास आसान कैच लेने का मौका था लेकिन वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इससे चूक गया। फिर हेड ने बिश्नोई की गेंद पर कवर में छक्का जड़ दिया। बिश्नोई के पास छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का विकेट लेने का एक और मौका था, लेकिन वह मुश्किल रिटर्न कैच लपकने में नाकाम रहे। पर तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने हेड को बोल्ड कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया।
हेनरिक क्लासेन (17 गेंद में 26 रन) खतरनाक दिख रहे थे लेकिन रन आउट हो गए।
नीतीश रेड्डी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए।
युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली लेकिन लेग स्पिनर दिग्वेश राठी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हो गए। एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (4 गेंद में 18 रन) ने आउट होने से पहले पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। -
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब इम्पैक्ट प्लेयर नियम को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लागू किया गया तो वह इसकी जरूरत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे लेकिन अब वह इसे टी20 क्रिकेट के विकास के एक हिस्से के रूप में देखते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का यह 43 वर्षीय करिश्माई क्रिकेटर हालांकि खुद को इंपैक्ट प्लेयर नहीं मानते हैं क्योंकि वह अब भी अपनी टीम के पहली पसंद के विकेटकीपर हैं। धोनी ने जिओ स्टार से कहा, ‘‘जब पहली बार यह नियम लागू किया गया तो मुझे लगा कि वास्तव में इसकी जरूरत नहीं है। कुछ हद तक इसने मेरी मदद की और नहीं भी की। मैं अभी विकेटकीपिंग कर रहा हूं इसलिए मैं इंपैक्ट प्लेयर नहीं हूं। '' उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे इसके अनुसार ही आगे बढ़ना होगा। कई लोगों का कहना है कि इस नियम के कारण बड़े स्कोर बन रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ियों की सहज होकर खेलने से ऐसा हो रहा है।'' इस नियम की भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने आलोचना की है। इन दोनों का मानना है कि इससे ऑल राउंडर प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि टीम इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका के लिए आक्रामक बल्लेबाजों को चुन रही हैं। धोनी ने कहा कि इस नियम से टीमों को कड़ी परिस्थितियों में एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखने के कारण बड़े स्कोर बन रहे हैं। यह मानसिकता से जुड़ा है। टीमों के पास अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज की सुविधा है, इसलिए वे अधिक आक्रामक तरीके से खेलते हैं।'' धोनी ने कहा, ‘‘ ऐसा नहीं है कि सभी चार या पांच अतिरिक्त बल्लेबाजों का उपयोग किया जा रहा है, यह सिर्फ उस बल्लेबाज के होने से मिला आत्मविश्वास है। टी20 क्रिकेट इसी तरह विकसित हुआ है।








.jpg)


.jpg)















.jpg)