- Home
- खेल
- ग्रेटर नोएडा । भारत की संजना ने बुधवार को यहां एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के महिला 76 किग्रा वर्ग में क्लीन एवं जर्क में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि कुल वजन में भी रजत पदक हासिल करने में सफल रहीं। संजना ने युवा स्पर्धा में 86 किग्रा में स्नैच में भी रजत पदक जीता। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 112 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनका 198 किग्रा का कुल वजन उन्हें रजत पदक दिलाने के लिए काफी रहा। उज्बेकिस्तान की मदीना फेजुलाएवा ने स्नैच (89 किग्रा) और कुल वजन (200 किग्रा) में स्वर्ण और क्लीन एवं जर्क (111 किग्रा) में रजत पदक जीता। ईरान की असल कादखोदाई ने स्नैच (78 किग्रा), क्लीन एवं जर्क (96 किग्रा) और कुल वजन (174 किग्रा) प्रत्येक में कांस्य पदक प्राप्त किये। स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन में पहले तीन विजेताओं को अलग अलग पुरस्कार दिये जा रहे हैं।
- नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि संजू सैमसन मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं और उसे अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अंतिम 15 में शामिल होना चाहिए। सैमसन ने तारोबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे में दबाव भरे हालात में अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव के साथ मध्यक्रम स्थान के लिए कोशिश में जुटे सैमसन ने मुश्किल परिस्थितियों में मजबूत दावा पेश किया। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की चोटों के कारण अनुपस्थिति से सैमसन और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ियों को मौके मिले। सूर्यकुमार वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजी धीमी हो गयी और कैफ को लगता है कि सैमसन इस परेशानी का हल निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सैमसन से काफी प्रभावित हूं। उसने प्रभावशाली पारी खेली, चौथे या पांचवें स्थान पर। उसने बीते समय में ऐसा किया है। ''कैफ मध्यक्रम में ईशान किशन और अक्षर पटेल को खिलाने के पक्ष में नहीं हैं, उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा विचार नहीं है। आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो बायें हाथ की स्पिन, लेग स्पिन खेल सके और सैमसन ऐसा कर सकता है। उसने तीसरे वनडे में दबाव में पारी खेली और वह विश्व कप के लिए तैयार है। '' सभी की निगाहें आयरलैंड में टी20 श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह पर लगी होंगी जो टीम की अगुआई करेंगे। पीठ की चोट के कारण करीब एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहने के बाद यह उनकी वापसी की श्रृंखला होगी। कैफ का मानना है कि नॉकआउट मैचों में बुमराह के बिना भारत जूझता नजर आयेगा जैसा कि पिछले साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘भारत का विश्व कप में मौका चोटिल खिलाड़ियों की वापसी पर निर्भर होगा। बुमराह लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और हमें पता चलेगा कि वह कितना फिट है। भारत को विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट बुमराह चाहिए।
- नयी दिल्ली। सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल के श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में नहीं खेलने की पूरी संभावना है क्योंकि उन्हें अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने में और अधिक समय लगेगा। जहां तक विश्व कप में भागीदारी का सवाल है तो यह एक और स्टार श्रेयस अय्यर के लिए खेलना मुश्किल हो सकता है जो चिंता का विषय है। राहुल ने जांघ की सर्जरी कराई थी जबकि अय्यर ने स्ट्रेस फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अंतिम अपडेट में दोनों की वापसी का जिक्र नहीं किया गया है।बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ऐसी संभावना नहीं है कि राहुल और श्रेयस दोनों 50 ओवर के क्रिकेट के लिए मैच फिट होंगे और वो भी श्रीलंका की उमस भरे हालात में। '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम को लगता है कि राहुल कम से कम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से पहले फिट हो सकते हैं। '
-
तारोबा. भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर श्रृंखला 2 . 1 से जीत ली लेकिन विश्व कप से पहले टीम संयोजन को लेकर कई सवाल अभी अनसुलझे रह गए हैं । कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर बाहर रहकर विश्व कप के लिये संभावित खिलाड़ियों को मौका दिया लेकिन सारे प्रयोग कर लेने के बाद भी टीम संयोजन बनता नहीं दिख रहा । अभी तक खामोश रहा शुभमन गिल का बल्ला आखिरकार बोला और उन्होंने 92 गेंद में 85 रन बनाये । इसके साथ ही ईशान किशन (63 गेंद में 77 रन) के साथ 143 रन की साझेदारी भी की । भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 351 रन बनाये । संजू सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन बनाकर मध्यक्रम के लिये अपना दावा पुख्ता किया । कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाये । जवाब में कैरेबियाई टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर आउट हो गई । मुकेश कुमार ने सात ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये । वेस्टइंडीज के लिये गुडाकेश मोती ने नाबाद 39 और अलजारी जोसेफ ने 26 रन बनाये और नौवें विकेट के लिये 55 रन जोड़े । शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये । जयदेव उनादकट को एक और कुलदीप यादव को दो विकेट मिले । इसके बावजूद एशिया कप और विश्व कप से पहले कई प्रश्न अनुत्तरित रह गए हैं । मसलन ईशान का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अगर केएल राहुल फिट होते हैं तो फिर उनका बल्लेबाजी क्रम क्या होगा । ईशान के लिये रोहित शर्मा अपना बल्लेबाजी क्रम छोड़ेंगे, इसकी संभावना कम ही है । अगर ईशान को मध्यक्रम में उतारा जाता है तो क्या यह सही होगा । श्रेयस अय्यर अगर फिट नहीं होते हैं तो सैमसन चौथे नंबर पर उतर सकते हैं । लेकिन पूरा समय होने के बावजूद वह कल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे । सूर्यकुमार यादव भी 35 रन बनाकर आउट हो गए और टी20 वाला फॉर्म वनडे में दिखाने में नाकाम रहे । श्रेयस और राहुल दोनों के फिट होने पर उनके लिये टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जायेगा । गेंदबाजी में भी युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया । अब विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ नौ मैच (अगर टीम एशिया कप फाइनल में पहुंचती है) खेलने हैं । रविंद्र जडेजा स्पिनर के तौर पर पहली पसंद हैं जिससे अक्षर पटेल के लिये जगह नहीं बनती । वहीं जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज और शार्दुल के रहते मुकेश कुमार के लिये जगह बना पाना मुश्किल होगा ।
-
चेन्नई. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि टीम गुरुवार से शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन रणनीतिक बदलावों को जारी रखेगी जो उसने हाल में अपनाए थे। फुल्टन ने कहा कि भारत यहां तीन से 12 अगस्त तक मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में होने वाले टूर्नामेंट का उपयोग चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए मंच के तौर पर करेगा। फुल्टन ने मंगलवार को भारतीय टीम के यहां पहुंचने के बाद कहा,‘‘ हमने हाल के मैचों में अपने खेल में कुछ रणनीतिक बदलाव किए थे और हमारा लक्ष्य एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें लागू करना है।'' उन्होंने कहा,‘‘ हमने स्पेन में हाल में समाप्त हुए चार देशों के टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले 10 दिनों में हमने वास्तव में कुछ अच्छी टीमों का सामना किया और उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उस तरह से खेलना शुरू कर दिया है जैसा कि हम चाहते हैं।'' भारत स्पेनिश हॉकी महासंघ के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा था। भारत ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए प्लेऑफ मैच में मौजूदा एफआईएच प्रो लीग चैंपियन नीदरलैंड को 2-1 से हराया था। फुल्टन ने कहा,‘‘हम इस टूर्नामेंट (एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी) का उपयोग आगामी एशियाई खेलों की तैयारी के लिए मंच के तौर पर करेंगे।'' भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में जापान, कोरिया, पाकिस्तान, चीन और मलेशिया की टीम भाग लेंगी। सभी छह टीम राउंड रोबिन के आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी तथा शीर्ष पर रहने वाली चार टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को चीन के खिलाफ करेगा।
भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि भारत को प्रत्येक मैच में शुरू से लेकर आखिर तक सक्रियता बनाए रखनी होगी। हार्दिक ने कहा,‘‘ हमें खेल पर नियंत्रण बनाए रखना होगा तथा शुरू से लेकर आखिर तक सक्रियता बनाए रखनी होगी। इससे हम मैच की सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा,‘‘ हमने स्पेन में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया विशेषकर आखिर के दो मैचों में, जिनमें नीदरलैंड के खिलाफ जीत भी शामिल है।'' कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के लिए अगले दो महीने काफी महत्वपूर्ण हैं।
हरमनप्रीत ने कहा, अगले दो महीने हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में हमें एशियाई खेलों से पहले अच्छी हॉकी खेलने का मौका मिलेगा। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा अनुभव होगा। हमें अपनी रणनीति पर अमल करना होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।'' भारत, मलेशिया, जापान और कोरिया की टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी हैं। -
नयी दिल्ली. दिग्विजय प्रताप सिंह को मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में होने वाले डेविस कप टेनिस विश्व ग्रुप दो के मुकाबले के लिये भारत की छह सदस्यीय टीम में चुना गया है । लखनऊ में 16 और 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिये भारतीय टीम में सुमित नागल, शशिकुमार मुकुंद, युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना को भी चुना गया है । यह बोपन्ना का आखिरी मैच होगा क्योंकि वह पिछले महीने ही डेविस कप कैरियर पर विराम लगाने का ऐलान कर चुके हैं । रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे । अखिल भारतीय टेनिस संघ ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी रैंकिंग, उपलब्धता, प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म समेत कई पहलुओं पर गौर करने के बाद चुना गया । महासंघ ने कहा कि साकेत माइनेनी, मनद दहाम्ने, मनीष सुरेशकुमार, करण सिंह और युवान नंदल भी टीम के साथ अभ्यास करेंगे । इस साल की शुरूआत में डेनमार्क से विश्व ग्रुप प्लेआफ हारने के बाद भारतीय टीम विश्व ग्रुप दो में खिसक गई है ।
-
वारसॉ. शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने पोलैंड ओपन के फाइनल में लौरा सीजमंड को 6 . 0, 6 . 1 से हराकर इस साल का अपना चौथा खिताब जीत लिया । फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्वियातेक ने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया । वह इस साल दोहा और स्टटगार्ट में भी खिताब जीत चुकी है । पोलैंड की इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ मैं अपनी टीम और परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं । यहां खेलना आसान नहीं था लेकिन मुझे खुशी है कि मैं जीत सकी ।'' उन्होंने सेमीफाइनल में बेल्जियम की यानिना विकमायेर को 6.1, 7 . 6 से मात दी थी । खराब रोशनी के कारण शनिवार को बीच में रोके जाने के बाद यह मैच रविवार को ही पूरा हुआ ।
- नयी दिल्ली। भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने संन्यास ले रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए रविवार को एक विदाई संदेश लिखा और उन्हें लाल गेंद के ‘सबसे खतरनाक' गेंदबाजों में से एक बताया जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर कई लोगों के लिए प्रेरणा रहा है। इस 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। युवराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई, लाल गेंद के सबसे बेहतरीन और सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक। वास्तविक लीजेंड। आपकी यात्रा और दृढ़ संकल्प बेहद प्रेरणादायक रहे हैं। अगले चरण के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी!'' युवराज 2007 टी20 विश्व कप के दौरान डरबन में ब्रॉड का सामना करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने थे। ब्रॉड 602 विकेट के साथ टेस्ट इतिहास के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं।
-
नई दिल्ली। चीन के चेंगदू में कल एफ आई एस यू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे दिन राइफल निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। ओलंपियन तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में प्रतिस्पर्धा करते हुए फाइनल में कुल 461 दशमलव 7 अंक हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ निशानेबाजी में भारत के पास अब एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हो गए हैं।
इससे पहले पुरूषों के 25 मीटर की पिस्टल रेपिड फायर टीम में विजयवीर सिंधु, उदयवीर सिंधु और आदर्श सिंह ने रजत पदक जीते। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा में भारत की तिकडी तोमर, सरताज सिंह तिवाना और सूर्य प्रताप सिंह कांस्य पदक जीतने के लिए कमर कस चुकी है। कल अमन सैनी और प्रगति की मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने भी एक स्वर्ण पदक जीता। अब भारतीय तीरंदाजों के पास एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हो गए हैं।भारत ने अब तक कुल 11 पदक जीत लिए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। भारत पदक तालिका में अब चौथे स्थान पर है। -
बार्सिलोना. भारतीय महिला हॉकी टीम ने दबदबे भरा प्रदर्शन करे हुए रविवार को यहां स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की। भारतीय टीम को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है, उसके लिये वंदना कटारिया ने 22वें मिनट, मोनिका ने 48वें मिनट और उदिता ने 58वें मिनट में गोल दागे। शनिवार को इंग्लैंड पर सफलता से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर से ही मजबूत शुरुआत की। खिलाड़ियों ने सतर्कता बरतते हुए छोटे और सटीक पास से अनुशासित प्रदर्शन जारी रखा जिससे उन्होंने सर्कल में मौके बनाये लेकिन मेहमान टीम पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी। स्पेन ने भी पहले क्वार्टर के अंतिम पांच मिनट में कुछ अच्छे प्रयास किये लेकिन भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता ने बेहतरीन बचाव कर प्रतिद्वंद्वियों को दूर ही रखा। दूसरे क्वार्टर में भारत ने दबदबा बनाया जिससे उनकी बढ़त हासिल करने की भूख स्पष्ट दिखी। सुशीला ने 22वें मिनट में मैदानी गोल करने का अच्छा मौका बनाया और नेहा गोयल को सर्कल के ऊपर पास दिया लेकिन उनका शॉट स्पेनिश गोलकीपर क्लारा पेरेज के पैड से वापस आ गया। इंग्लैंड के खिलाफ तीन गोल करके स्टार रहीं लालरेमसियामी ने रिबाउंड को गोलकीपर के पास स्मैश किया और वहीं मौजूद वंदना ने इसे छुआकर गोललाइन के अंदर पहुंचा दिया। बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सर्कल के अंदर कई बार सेंध लगायाी। स्पेन पर दबाव बढ़ता जा रहा था और भारत ने मोनिका के पेनल्टी कॉर्नर पर 48वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त दोगुनी कर दी। भारत ने फिर दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान और सुशिला चानू की बदौलत रक्षण भी मजबूत किया जिससे स्पेन के हमलों पर लगाम लगी रही। हूटर बजने से दो मिनट पहले उदिता ने बेहतरीन ड्रिब्लिंग का नजारा पेश करते हुए तीसरा गोल दाग दिया।
-
ग्रेटर नोएडा. भारत की ज्ञानेश्वरी यादव और कोयल बार ने रविवार को यहां एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किये। ज्ञानेश्वरी जूनियर वर्ग में उप विजेता रहीं जबकि कोयल युवा चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहीं। चैम्पियनशिप के तीसरे दिन ज्ञानेश्वरी ने 175 किग्रा (78 किग्रा +97 किग्रा) का वजन उठाया। वह स्नैच तथा क्लीन एवं जर्क में एक एक प्रयास में विफल रहीं जिससे वह इस महीने के शुरु में राष्ट्रमंडल सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदर्शन की बराबरी करने से चूक गयीं। तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की अनुपस्थिति में भारतीय अभियान की अगुआई करने वाली 20 वर्षीय भारोत्तोलक ने स्नैच (78 किग्रा) तथा क्लीन एवं जर्क (98 किग्रा) ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। फिलीपींस की रोसेजी रामोस 182 किग्रा (83 किग्रा + 99 किग्रा) के प्रयास से एशियाई जूनियर चैम्पियन बनीं जबकि वियतनाम की बिर्च ट्राम एनगुएन ने 169 किग्रा (76 किग्रा + 93 किग्रा) से कांस्य पदक हासिल किया। युवा चैम्पियनशिप में कोयल ने स्नैच में 69 किग्रा तथा क्लीन एवं जर्क में 86 किग्रा से कुल 155 किग्रा का वजन उठाया। फिलीपींस की भारोत्तोलक झोडी पेराल्टा ने 160 किग्रा से स्वर्ण और थाईलैंड की फानिडा डेनडुआंग ने 151 किग्रा से कांस्य पदक जीता।
- ग्रेटर नोएडा। भारत के सनपति गुरु नायडू और एम तोमचोऊ मीतेई ने शनिवार को यहां एशियाई युवा (लड़कों और लड़कियों) और जूनियर (पुरुष ओर महिला) भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। मुकुंद संतोष अहेर ने 55 किग्रा जूनियर वर्ग में भारत के लिए रजत पदक जीता।पुरुष 55 किग्रा युवा वर्ग में विश्व रिकॉर्डधारी वियतनाम के के डुओंग ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों के 55 किग्रा जूनियर वर्ग में वियतनाम के टु टुंग डो और तुआन किएत डुओंग ने क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीते।
-
नई दिल्ली। भारतीय एथलीटों ने श्रीलंका एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप 2023 में दूसरे दिन तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ चार पदक जीते। प्रीति लांबा ने महिलाओं की 3000 मीटर लंबी बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, जबकि बाल किशन पुरुषों की 3000 मीटर लंबी बाधा दौड़ के फाइनल में पहले स्थान पर रहे। सोनिया बैश्य ने भी महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर, जिस्ना मैथ्यू इसी स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं। भारतीय एथलीटों ने प्रतियोगिता के शुरुआती दिन भी चार पदक, दो स्वर्ण और दो रजत, जीते थे। महिलाओं की 3000 मीटर लंबी बाधा दौड़ स्पर्धा में प्रीति 10:13.06 सेकेंड के समय के साथ सबसे आगे रहीं। पुरुषों की 3000 मीटर लंबी बाधा दौड़ में, भारत के बाल किशन ने 8:51.34 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में सोनिया वैश्य ने पूर्व एशियाई चैंपियन जिस्ना मैथ्यू को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। सोनिया वैश्य ने 53.46 सेकेंड का समय लिया जबकि जिस्ना मैथ्यू ने 53.75 सेकेंड का समय लिया। 101वें श्रीलंकाई एथलेटिक्स नेशनल में भारतीयों के अलावा मालदीव के एथलीट भी भाग ले रहे हैं।
-
नई दिल्ली। भारत के 227 सदस्यीय दल का नेतृत्व स्टार बाधा दौड़ खिलाड़ी ज्योति याराजी और ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर कर रही हैं।
भारत ने अब तक तीन स्वर्ण और एक कांस्य सहित चार पदक जीते हैं और पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। निशानेबाजी में मनु बाकर, एल्लावेलिन वल्लारिवन और भारतीय महिला निशानेबाजी टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। उधर, यामिनी मौर्या ने जूडो के 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है। - चेंगदू. कंपाउंड तीरंदाजों ने 31वें ग्रीष्मकालीन विश्व विश्वविद्यालय खेलों में शुक्रवार को यहां दो पदक पक्के किए, जिससे भारत इस प्रतियोगिता में सात पदकों की दौड़ में बना हुआ है। पूर्वशा शेंडे, प्रगति और अवनीत कौर की तिकड़ी ने कंपाउंड महिला टीम के एकतरफा सेमीफाइनल में मेजबान चीन की शुजिया मा, युआनयुआन वांग, जियायु झोउ को 229-224 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उनका सामना कोरिया से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 232-228 से हराया।भारत कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में भी पदक की दौड़ में बना हुआ है। सेमीफाइनल में अमन सैनी ने ऋषभ यादव को 147-146 से जबकि संगम बिस्ला ने फ्रांस के नाथन कैड्रोनेट को 148-142 से हराया। इस तरह से फाइनल में सैनी और बिस्ला आमने सामने होंगे। इसके अलावा भारत कांस्य पदक की दौड़ में भी बना हुआ है। सैनी, बिस्ला और ऋषभ यादव की कंपाउंड पुरुष टीम चीन (मीयू डू, यानसॉन्ग चेन और शिकुन वांग) से 227-228 के मामूली अंतर से हार गई। अब कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला कोरिया से होगा । अवनीत ने महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने हमवतन प्रगति को 145-144 से हराया। रिकर्व वर्ग में भारत दो कांस्य पदक की दौड़ में बना हुआ है। अखिल समुद्रला, यशदीप भोगे और सचिन गुप्ता की पुरुष टीम सेमीफाइनल में कोरिया के डूही चोई, पिल-जोंग किम और मिंगी सियो से 3-5 (53-53, 53-58, 56-54 54-55) से हार गई। कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला इटली से होगा। संगीता, तनीषा वर्मा और रीता सावैयन की रिकर्व महिला टीम चीन से 4-5 (53-53, 56-55, 50-50, 53-57) से हार गई। कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला फ्रांस से होगा।
-
नयी दिल्ली. भारत की सबर जॉयशना ने एशियाई युवा (लड़के और लड़कियां) और जूनियर (पुरुष और महिला) भारोत्तोलन चैंपियनशिप में शुक्रवार को यहां 40 किग्रा महिला युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 27 जुलाई से ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में खेली जा रही है। प्रतियोगिता पांच अगस्त तक चलेगी। पुरुषों के 49 किलोग्राम युवा वर्ग में डेलोस सैंटोस और फिलीपींस के बोर्रेस एरोन ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते। पहले तीन विजेताओं को तीन श्रेणियों स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल भार वर्ग में पदक प्रदान किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में एशिया के 18 देशों के 220 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। -
नई दिल्ली। भारत के लक्ष्य सेन और एच. एस. प्रणय आज जापान ओपन बैडिमंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे। एच. एस. प्रणय शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करेंगे। प्रणय ने कल प्री क्वार्टर फाइनल में भारत के ही किदांबी श्रीकांत को हराया था।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जापान के कोकी वातानबे का मुकाबला करेंगे। लक्ष्य ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के ही कान्ता सुनेयामा को पराजित किया था।पुरूष डबल्स में भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के लि यांग और वेंग ची लिंन की जोड़ी से खेलेगी। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने कल डेनमार्क के जेपे बे और लैसे मोलहेडे को शिकस्त दी थी। -
नई दिल्ली। बैडमिंटन में एच.एस. प्रणॉय ने जापान ओपन 2023 में अपने हमवतन एस. किदाम्बी को 19-21, 21-09, 21-09 से हराया। इससे पहले भारत के लक्ष्यसेन ने जापान के कान्ता त्सूनेयामा को 21-14, 21-16 से हराया। इस जीत के साथ एच.एस. प्रणॉय और लक्ष्य सेन दोनों खिलाडियों ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
पुरुष डबल्स वर्ग में भारत की स्टार जोडी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी अगले दौर में जगह बना ली है। उन्होंने डेनमार्क की जोडी लेस्से मोलहेडे और जेप्पे बे को सीधे सेटों में 21-17, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। भारत की गायत्री गोपीचन्द और ट्रीसा जॉली जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा से 21-23, 19-21 से हारकर दूसरे दौर से बाहर हो गयी हैं।यह स्पर्धा 750 स्पर्धाओं की पांच सुपर स्पर्धाओं में एक है। निप्पोन बैडमिंटन संघ 1977 से प्रत्येक वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। मौजूदा स्पर्धा तोक्यो के योयोगी नेशनल जिमनेजियम में हो रही है। अबतक किसी भी भारतीय खिलाड़ी इस स्पर्धा को नहीं जीत सका है। सभी की नजरें लक्ष्य सेन, एच.एस. प्रणॉय, सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी पर रहेंगी। भारत लक्ष्य सेन और एच.एस. प्रणॉय के अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस बार इस स्पर्धा को जीतने की आशा कर सकता है। - नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय ने बुधवार को एशियाई खेलों में 15 टीम के प्रतिनिधित्व को स्वीकृति दी लेकिन महिला सॉफ्टबॉल और पुरुष वाटर पोलो टीम सहित चार टीम को इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं मिली। हांगझोउ एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) को लिखे पत्र में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने महिला सॉफ्टबॉल और पुरुष वाटर पोलो टीम के अलावा पुरुष हैंडबॉल और फाइव एक साइड बास्केटबॉल टीमों को प्रतियोगिता से हटा लिया। बुधवार को लिखे पत्र में कहा गया, ‘‘27 जुलाई 2023 को होने वाले टीम ड्रॉ समारोह को देखते हुए भारत की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति एचएजीओसी को सूचित करना चाहती है कि निम्न टीम खेलों की प्रविष्टियां वापस ली जाती हैं।'' इसमें कहा गया, ‘‘ये टीम वाटर पोलो, बास्केटबॉल फाइव ए साइड पुरुष टीम, हैंडबॉल पुरुष टीम और सॉफ्टबॉल टीम शामिल है। ''मंत्रालय से जिन खेलों की टीम को स्वीकृति मिली है उनमें पुरुष और महिला क्रिकेट, पुरुष और महिला हॉकी, पुरुष और महिला कबड्डी, महिला हैंडबॉल, महिला रग्बी, महिला फाइव ए साइड बास्केटबॉल, पुरुष और महिला बास्केटबॉल थ्री ए साइड, पुरुष और महिला वॉलीबॉल टीम तथा पुरुष और महिला फुटबॉल टीम शामिल हैं। खेल मंत्रालय में खेल निदेशक एसपीएस तोमर ने कहा कि जिन टीम को स्वीकृति मिली है उन्हें सरकारी खर्चे पर हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भेजा जाएगा। तोमर ने कहा, ‘‘अन्य टीम की प्रतिविष्टियां वापस ली जाती हैं। बाकी दल के प्रतिनिधित्व की स्वीकृति के बारे में समय आने पर सूचित किया जाएगा। इसे सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बाद जारी किया जाएगा। '' एशिया में शीर्ष आठ में शामिल होने की खेल मंत्रालय की पात्रता पूरी नहीं करने के बावजूद पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को स्वीकृति मिली जबकि एशिया में नौवें स्थान पर मौजूद पुरुष वाटर पोलो टीम को हरी झंडी नहीं मिल सकी।भारतीय तैराकी महासंघ की सचिव मोनल चोकसी ने कहा, ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यशाली और निराशाजनक है कि नौवें नंबर पर होने के बावजूद वाटर पोलो टीम खेलों में जाने से चूक गई।'' भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के लिए भी यह फैसला हैरानी भरा है जिसने सोमवार को महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए महिला टीम की घोषणा की थी। भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की अध्यक्ष नीतल नारंग ने कहा, ‘‘मैंने अभी इसके बारे में सुना। यह हैरान करने वाली सूचना है। हम पहले ही टीम घोषित कर चुके हैं। मुझे आधिकारिक रूप से अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में मेरे पास कोई सूचना नहीं है और ना ही मुझे ऐसे संकेत मिले कि इस तरह का कुछ होने वाला है।'' हांगझोउ एशियाई खेल चीन में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने हैं।
- चेन्नई। आदित्य एस सामंत बुधवार को भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गये। सत्रह साल के सामंत ने बील शतरंज एमटीओ 2023 टूर्नामेंट में हमवतन आर्यन चोपड़ा के खिलाफ अपनी नौवें दौर की बाजी शुरू करते ही यह उपलब्धि हासिल की । उन्होंने बु ज़ियांगज़ी के खिलाफ अपने आठवें दौर की बाजी को ड्रा कराया था और उन्हें नौवें दौर में खेलकर अपना आखिरी जीएम नार्म हासिल करना था चाहे इसका परिणाम कुछ भी रहे। महाराष्ट्र के रहने वाले सामंत ने अपनी लाइव रेटिंग पहले ही 2500 ईएलओ अंक के पार पहुंचा दी थी। उन्होंने पहले ही दो जीएम नार्म हासिल कर लिए थे और उन्हें ग्रैंडमास्टर बनने के लिए केवल अंतिम जीएम नार्म हासिल करने की जरूरत थी ।
-
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज किंग्स्टन ओवल में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा। जबकि दूसरा मैच इसी मैदान पर शनिवार को और तीसरा और अंतिम मैच त्रिनिदाद के तारूबा में एक अगस्त को होगा।दोनों टीम के बीच पांच, टी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला तीन अगस्त से खेली जाएंगी।
-
टेरासा (स्पेन) . भारतीय पुरूष हॉकी टीम जुझारू प्रदर्शन के बावजूद स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौंवी वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन से 1 . 2 से हार गई । कप्तान हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि स्पेन के लिये पाउ कुनिल (11वां) और जोकिन मेनिनि (33वां) ने गोल दागे । भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका । स्पेन ने पहले क्वार्टर में लय हासिल करके कुनिल के गोल के दम पर बढत बना ली । भारत ने दूसरे क्वार्टर में जवाबी हमले किये लेकिन स्पेन के डिफेंडरों ने भारतीय आक्रमण पंक्ति को बांधे रखा । दूसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी । हाफटाइम के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन स्पेन का डिफेंस काफी चुस्त था । मेनिनि ने हाफटाइम के तीन मिनट के भीतर गोल करके स्पेन की बढत दुगुनी कर दी । दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने बेहद आक्रामक हॉकी खेली और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया । इस पर गोल नहीं हो सका । चौथे क्वार्टर में भारत को मौके मिले लेकिन टीम बढत नहीं उतार सकी । स्पेन को भी लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जो नाकाम रहे । भारत के लिये आखिरी क्षणों में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया । भारत का सामना अब बुधवार को नीदरलैंड से होगा ।
-
नयी दिल्ली. खेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने भारतीय हैंडबॉल संघ (एचएआई) को देश में खेल के संचालन के लिए आधिकारिक संस्था के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है। मंत्रालय ने यह फैसला दिग्विजय चौटाला के एचएआई के अध्यक्ष और जगन मोहन राव के महासचिव चुने जाने के बाद किया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के हस्तक्षेप के बाद हैंडबॉल संघ के चुनाव कराए गए जिससे लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध भी समाप्त हो गया था। आईओए ने हाल में एचएआई को मान्यता प्रदान की थी। एचएआई के भारतीय हैंडबॉल महासंघ के साथ विलय के बाद आईओए ने यह फैसला किया था। सौहार्दपूर्ण सहमति आगामी एशियाई खेलों को देखते हुए महत्वपूर्ण है। मंत्रालय ने एचएआई के अध्यक्ष और महासचिव को भेजे गए पत्र में कहा,‘‘ देश में हैंडबॉल खेल के संचालन के लिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने भारतीय हैंडबॉल संघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान करने का फैसला किया है।
-
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के चांगवन में हाल ही में संपन्न आई एस एस एफ जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप-2023 में भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। भारतीय निशानेबाजों ने 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 17 पदक हासिल किए। इस चैंपियनशिप में 21 वर्ष से कम आयु की श्रेणी में पिस्तौल, राइफल और शॉटगन प्रतिस्पर्धाओं में 90 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। ज्यादातर पदक विजेता खेलो इंडिया टूर्नामेंट में शामिल हुए थे। भारत के 7 निशानेबाज एक से अधिक पदक जीतने में सफल रहे। अभिनव शॉ और कमलजीत ने दो-दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। साइन्यम ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्तौल स्पर्धा में स्वर्ण पदक, दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम और महिलाओं की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।
-
नयी दिल्ली. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी कोरिया ओपन जीतने के बाद मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) की नवीनतम रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। सात्विक और चिराग ने इस रैंकिंग सूची में लिआंग वेई केंग और वांग चांग की चीन की जोड़ी की जगह ली। भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में केंग और चांग की जोड़ी को हराया था। मौजूदा सत्र में कोरिया ओपन (सुपर 500), स्विस ओपन (सुपर 300) और इंडोनेशिया ओपन (सुपर 1000) खिताब जीतने वाली एशियाई चैंपियन जोड़ी के नाम अब 87,211 अंक हैं। सात्विक और चिराग ने रविवार को साल का अपना चौथा फाइनल (कोरिया ओपन) खेलते हुए फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी पर 17-21 21-13 21-14 की जीत दर्ज की थी। राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता भारतीय जोड़ी की यह बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में लगातार 10वीं जीत थी। कोरिया ओपन से जल्दी बाहर होने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू महिला एकल रैंकिंग में अपना 17वां स्थान बरकरार रखने में सफल रही हैं। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल हालांकि एक स्थान खिसककर 37वें स्थान पर आ गई हैं।
एचएस प्रणय भारत के शीर्ष रैंक के एकल शटलर बने हुए हैं। पुरुष एकल रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं। कनाडा ओपन विजेता लक्ष्य सेन ने कोरिया ओपन भाग नहीं लिया था, जिससे उन्हें रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 13वें नंबर पर आ गए हैं, वहीं फॉर्म से जूझ रहे किदांबी श्रीकांत 20वें स्थान पर बने हुए हैं।
-

.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)






.jpeg)



.jpg)
.jpg)





.jpeg)
