- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कोविड-19 से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बीमा कंपनियों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत के दावों का तेजी से निपटान करने को कहा।एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ वर्चुअल बैठक में वित्त मंत्री ने इन योजनाओं के तहत जरूरी दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को तर्कसंगत बनाने पर जोर दिया जिससे दावों का निपटान तेजी से किया जा सके। सीतारमण ने कहा कि पीएमजीकेपी योजना के तहत अब तक 419 दावों का निपटान किया गया है और नामितों के खातों में 209.5 करोड़ रुपये डाले गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों द्वारा दस्तावेज भेजने में देरी के मुद्दे के हल को एक नई प्रणाली तय की गई है। इसके तहत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एक सामान्य प्रमाणपत्र तथा नोडल राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा इसकी पुष्टि दावों के निपटान के लिए पर्याप्त होगी।सीतारमण ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के प्रयासों की सराहना की। इस योजना प्रबंधन की जिम्मेदारी इसी कंपनी की है। उन्होंने लद्दाख का उदाहरण दिया जहां जिला मजिस्ट्रेट का प्रमाणपत्र मिलने के चार घंटे के अंदर दावे का निपटान कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने राज्यों को निर्देश दिया कि वे स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड-19 दावों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें। पीएमजेजेबीवाई के तहत कुल 9,307 करोड़ रुपये के 4.65 लाख दावों का निपटान किया गया है। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीआई) की भी समीक्षा की। 31 मई, 2021 तक 1,629 करोड़ रुपये कुल 82,660 दावों का निपटान किया गया है। वित्त मंत्री ने बीमा कंपनियों और बैंकों द्वारा दावों के तेजी से निपटान के लिए हालिया प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान बीमा कंपनियों के अधिकारियों को मृत बीमाधारक के नामित के प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिए।
- नयी दिल्ली ।आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि वह सात जून को एक नया पोर्टल शुरू कर रहा जिस पर करदाता आनलाइन विवारण प्रस्तुत कर सकेंगे। यह पोर्टल प्रस्तुत विवरण की तत्काल प्रोसेसिंग (पक्के अभिलखन) की सुविधा से जुड़ा होगा और इससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह पोर्टल इनकमटैक्स.जीओवी.इन (www.incometax.gov.in) सात जून को शुरू किया जाएगा। इससे करदाताओं को विवरण प्रस्तुत करने में सहजता का अनुभव होगा। बयान के मुताबिक सीबीडीटी एक नयी कर भुगतन प्रणाली भी 18 जून को शुरू करने जा रहा है।पोर्टल पेश किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें।-file photo
- नई दिल्ली। मई 2021 में भारत सरकार का वस्तु एवं सेवा कर (त्रस्ञ्ज) कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि अप्रैल महीने में यह 1.41 लाख करोड़ रुपए था। लगातार 8वें महीने इसका कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। हालांकि अप्रैल 2021 की तुलना में मई का मासिक संग्रह 27 प्रतिशत कम है। सरकार द्वारा जारी किये गए इन आंकड़ों में 4 जून तक के घरेलू लेनदेन से सम्बंधित जीएसटी संग्रह शामिल है।वित्त मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ावित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन मई में 1,02,709 करोड़ रुपए रहा है। इस अवधि में सकल जीएसटी राजस्व मार्च 2021 में 1,02,709 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी के 17,592 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के 22,653 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी के 53,199 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 26,002 करोड़ रुपये सहित) और उपकर के 9,265 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 868 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।नियम में बदलाव के कारण फाइनल डेटा में होगा बदलावसरकार ने नियमों में भी बदलाव किया है। नए नियम के तहत जिन लोगों का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ से ज्यादा है, वे अब अगले महीने के 4 तारीख तक रिटर्न फाइल कर सकते हैं। बताना चाहेंगे कि इस नियम के मुताबिक मई माह के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 4 जून तक थी, जो पहले के नियम के मुताबिक 20 मई थी। इसके अलावा जिनका टर्नओवर 5 करोड़ से कम है, वे जुलाई के पहले सप्ताह तक बिना लेट फाइन के रिटर्न फाइल कर सकते हैं।आठवीं बार 1 लाख करोड़ के पारजीएसटी राजस्व लगातार आठवीं बार (अक्टूबर 2020 से लेकर अबतक) 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी होने, महामारी की दूसरी लहर के बाद आर्थिक सुधारों का स्पष्ट संकेत हैं। पिछले कुछ महीनों में कर राजस्व में लगातार वृद्धि में जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क आईटी प्रणालियों तथा प्रभावी कर प्रशासन सहित कई स्रोतों से डेटा का उपयोग करके नकली बिलिंग के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन के चलते जीएसटी में इजाफा हुआ है।
- - पानी की खपत को कम करने, उसका फिर से इस्तेमाल करने और उसे रीसाइकिल करने की दिशा में एक खास पहलनई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने प्रतिष्ठित यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट के सीईओ वाटर मैंडेट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस तरह एनटीपीसी कुशल जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनियों की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गया है। साथ ही, इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह बिजनेस लीडर्स के एक ऐसे समूह में शामिल हो गए हैं जो जल प्रबंधन के बढ़ते महत्व को पहचानते हैं और इस बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। एनटीपीसी ने जल प्रबंधन पर प्रभावी तौर पर ध्यान देते हुए अपने संयंत्रों में पहले ही कई उपाय किए हैं। अब वाटर मैंडेट पर हस्ताक्षर करने के बाद एनटीपीसी विद्युत उत्पादन की अपनी मुख्य व्यावसायिक गतिविधि को अंजाम देते हुए जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए 3 आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल) को और अधिक बढ़ावा देगा।सीईओ वाटर मैंडेट एक संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट पहल है जो पानी, स्वच्छता और सतत विकास लक्ष्यों पर बिजनेस लीडर्स को एकजुट करती है और पानी और स्वच्छता एजेंडा को बेहतर बनाने के लिए कंपनियों की प्रतिबद्धता और प्रयासों को प्रदर्शित करती है। सीईओ वाटर मैंडेट को जल संबंधी व्यापक रणनीतियों और नीतियों के विकास, कार्यान्वयन और प्रकटीकरण में कंपनियों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है। यह कंपनियों को समान विचारधारा वाले व्यवसायों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, सार्वजनिक प्राधिकरणों, नागरिक समाज संगठनों और अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ साझेदारी करने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है।दुनिया के कई हिस्सों में पानी और स्वच्छता दोनों क्षेत्रों में बढ़ते संकट के कारण सभी उद्योगों में कंपनियों के लिए अनेक नए जोखिम सामने आए हैं और कुछ मामलों में अनेक नए अवसर भी उपलब्ध हुए हैं। एनटीपीसी जल नीति को लागू करने के माध्यम से जल स्थिरता के मुद्दों को सक्रिय रूप से संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो जल प्रबंधन रणनीतियों, प्रणालियों, प्रक्रियाओं, प्रथाओं और अनुसंधान पहलों की स्थापना के लिए एक निर्देश के रूप में काम करेगा।
-
जिन्दल स्टील में विश्व पर्यावरण दिवस : एक चेतना
पर्यावरण सहेजने की निरन्तरता एवं सजगता बनी रहनी आवश्यक : प्रदीप टण्डन
विश्व पर्यावरण दिवस पर ट्वीटर पर अपने संदेश में अपने सपनों के विश्व की पुनर्कल्पना करने, पुनर्निर्माण और पुनर्स्थापित करने का किया आह्वान
जेएसपीएल की रायपुर मशीनरी डिवीजन में प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने कटहल, जामुन और आम का पौधरोपण कर पर्यावरण चेतना का संदेश दिया
रायपुर। जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने संसार को संवारने का आह्वान किया है। ट्वीटर पर दिये अपने संदेश में उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण विरासत में देने के लिए हमें अपने सपनों के विश्व की पुनर्कल्पना, पुनर्निर्माण और उसे पुनर्स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर आज जेएसपीएल मशीनरी डिवीजन में प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने कटहल, जामुन और आम के पौधे लगाकर पर्यावरण चेतना का संदेश दिया।
अपने ट्वीट में श्री नवीन जिन्दल ने संदेश दिया कि भावी पीढ़ी के लिए हमें काम करना चाहिए और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संतुलन स्थापित करने की दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिए। जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि कंपनी प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को निर्माण सामग्री में बदलने का काम पूरी संवेदना और समर्पण के साथ कर रही है। जेएसपीएल ने ओडिशा के अंगुल प्लांट में टाउनशिप का निर्माण फ्लाई ऐश से तैयार ईंटों से किया है।
रायपुर में मशीनरी डिवीजन की हरियाली पर्यावरण के प्रति संस्थान और कर्मचारियों की चेतना का उत्कृष्ट उदाहरण है। फलदार पौधे रोपित करने के उपरांत प्रदीप टंडन ने कहा कि पूर्व में रोपित किए गए पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित होते देखकर एक अलग ही आत्मीयता एवं सुकून हमारे चेहरों पर दिखाई देता है। आम के फलदार वृक्ष की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ये भी कभी हमलोगों द्वारा ही रोपित किए गए थे जो आज न सिर्फ छाया और हमें ऑक्सीजन दे रहे हैं बल्कि हमारे इस कारखाने में बाग जैसा अहसास भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस भयावह माहौल में ये वृक्ष हमारी आत्मा को प्रफुल्लित रखते हैं और जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर कारखाना प्रमुख वाइस - प्रेसिडेंट नीलेश टी. शाह, युनिट हेड अरविन्द तगई कार्मिक प्रमुख सूर्योदय दुबे, उद्यानिकी प्रमुख प्रशांत साहू एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी उपस्थित थे।
- नई दिल्ली। जियो कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 39 रुपए का सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। इसमें डाटा, कॉलिंग, ऐप्स का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध हैं। तो आइए जानते हैं कि जियो के सबसे सस्ते प्लान में और क्या-क्या लाभ दिए जा रहे हैं।यह कंपनी का ऑल इन वन प्लान है। इसमें यूजर्स को 14 दिन की वैधता दी जाती है। साथ ही 100 एमबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 1400 एमबी डाटा मिलता है। इस प्लान के जरिए यूजर्स किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सेक्युरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस प्लान में बाय वन गेट वन ऑफर भी पेश किया गया था। इसका मतलब अगर आप यह प्लान लेते हैं तो आपको इसी कीमत का एक और प्लान फ्री मिल जाएगा।जियो के अन्य प्लान:इस कैटेगरी में 69 रुपये, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये, 185 रुपये और 749 रुपये का प्लान भी शामिल है। इनमें भी यूजर्स को डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन आदि दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें भी बाय वन गेट वन ऑफर उपलब्ध है। अगर आप यह प्लान लेते हैं तो आपको इसी कीमत का एक और प्लान फ्री मिल जाएगा।
- नई दिल्ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया है। महीने ह्यूंदै कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जानें किस मॉडल पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है.....ह्यूंदै सेन्ट्रोयह कंपनी की बजट कार है। अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट आपको मिल जाएगा। इसके अलावा 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।ह्यूंदै ग्रैंड आई 10 नियोसइस कार का पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी आपको मिलेगा।ह्यूंदै ऑराइस कार पर भी 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कैश डिस्काउंट के साथ आप 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये के कॉर्पोरेट बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं।ह्यूंदै आई 20यह कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है। हालांकि इस कार की खरीद पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है पर 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये के कॉर्पोरेट बोनस का फायदा आप जरूर उठा सकते हैं।ह्यूंदै कोनाइस कार पर कंपनी बंपर कैश डिस्काउंट ऑफऱ कर रही है। जून में अगर आप यह कार खरीदते हैं तो आप डेढ़ लाख रुपये के कैश डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।
- नई दिल्ली। अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। वैश्व़िक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोना 388 रुपये गिरकर 47 हजार 917 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48 हजार 305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 69 हजार 369 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70 हजार 289 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,870 डॉलर और 27.35 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहे।वायदा कीमतों में गिरावटकमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने से स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 18 रुपये की गिरावट के साथ 48 हजार 659 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 18 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48 हजार 659 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,136 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,873.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।चांदी भी लुढ़कीकमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 96 रुपये की गिरावट के साथ 70 हजार 714 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 96 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70 हजार 714 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,484 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.48 डालर प्रति औंस रह गया।--
- मुंबई रिजर्व बैंक ने कोविड-19 को लेकर अनिश्चितता और मुद्रास्फीति की आशंकाओं के बीच अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति में मुख्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।रिजर्व बैंक ने लगातार छठीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 4.25 प्रतिशत पर बनाये रखा है। रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 प्रतिशत पर ही रखी गई है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मौद्रिक नीति से आर्थिक वृद्धि दर तेज करने और मुद्रा स्फीति लक्षित स्तर पर रखने में मदद मिलेगी।शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6 सौ अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक - सिडबी को ऋण और पुनर्वित्त के लिए 16 हजार करोड़ रूपये की विशेष नकदी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रमुख क्षेत्रों के लिए अगले वर्ष 31 मार्च तक 15 हजार करोड़ रूपये की विशेष नकदी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बैंकों से होटल और रेस्त्रां तथा अन्य सेवा क्षेत्रों को वित्तीय सहयोग मिल सकेगा।
- मुंबई। राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था (एनएसीएच) आगामी एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एनएसीएच भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा संचालित थोक भुगतान प्रणाली है। इसके जरिये कई क्रेडिट स्थानांतरण मसलन लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन का भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा एनएसीएच बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण की किस्तों, म्यूचुअल फंड में निवेश और बीमा प्रीमियम भुगतान का संग्रहण भी करता है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ग्राहकों को सुविधाओं के विस्तार तथा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) का पूरा लाभ लेने के लिए एनएसीएच को एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। अभी यह सुविधा बैंकों के कार्यदिवसों के दिन ही उपलब्ध होती है।’’
- नई दिल्ली। ऑटो कंपनी किया इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बीच ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी करने का विकल्प देने के लिए एक डिजिटल टूल पेश किया है।किया इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने किया डिजी-कनेक्ट नाम से एक एकीकृत समाधान ऐप पेश किया है, जो उद्योग में पहला वीडियो आधारित लाइव बिक्री परामर्श समाधान है। कंपनी ने बताया कि इसे वेबसाइट शेड्यूलिंग और ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) प्रणाली के एकीकरण के माध्यम से पेश किया गया है।किया इंडिया ने कहा कि यह ऐप ग्राहकों को अपने निकटतम डीलरशिप से जुडऩे और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरी जानकारी लेने में सक्षम करेगा, जिससे उन्हें शोरूम जैसा अनुभव मिलेगा। किया देश में सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल जैसे मॉडल बेचती है।
- मुंबई। दो दिन के हल्के कारोबार के बाद शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी रही जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले बैंक, वित्तीय तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में लिवाली की गयी। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी के साथ मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से भी बाजार को मजबूती मिली। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और पूरे कारोबार के दौरान तेजी बनी रही। अंत में यह 382.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़त के साथ रिकार्ड 52,232.43 अंक पर बंद हुआ।इससे पहले, सूचकांक इस साल 15 फरवरी को 52,154.13 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था।इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 प्रतिशत मजबूत होकर अब तक के उच्चतम स्तर 15,690.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक लाभ में टाइटन रही। इसमें 6.69 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा ओएनजीसी, एल एंड टी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और डा. रेड्डीज आदि शेयरों में 2.15 प्रतिशत तक की गिरावट रही। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में उत्साह बना हुआ है और मानक सूचकांक रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। उन्होंने कहा कि बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली वित्तीय सेवा कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। रियल्टी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) और धातु कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। मोदी के अनुसार आईटी, दवा और वाहन कंपनियों के शेयरों पर कुछ दबाव रहा। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा बना हुआ है। आय में सुधार की संभावना से निवेशक इस खंड में आकर्षित हो रहे हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि आरबीआई की शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले बाजार पर तेजड़िये हावी हैं। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति पर नजर रखते हुए नरम रुख बनाये रखेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की गति में तेजी आने की उम्मीद और पूंजी व्यय कार्यक्रम के साथ ऋण वृद्धि में सुधार की उम्मीद है। सभी बीएसई खंडवार सूचकांक लाभ में रहे। उपभोक्ता टिकाऊ, रियल्टी, पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस, बैंक और वित्त क्षेत्र में 4.44 प्रतिशत तक की तेजी आयी। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1.04-1.04 प्रतिशत मजबूत हुए।एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग नुकसान में रहे जबकि तोक्यो तथा सोल में तेजी रही।यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। उधर, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत टूटकर 71.22 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 72.91 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 921.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
- नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में कमी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार को सोने का भाव 339 रुपये गिरकर 48 हजार 530 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48 हजार 869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 475 रुपये की गिरावट के साथ 70 हजार 772 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71 हजार 247 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,893 डॉलर प्रति औंस पर नरम और चांदी का भाव 27.79 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहा।वायदा कीमतों में भी गिरावटकमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 327 रुपये की गिरावट के साथ 49 हजार 274 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 327 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,274 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12 हजार 352 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,898.30 डॉलर प्रति औंस रह गई।चांदी की कीमत में भी गिरावटकमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 726 रुपये की गिरावट के साथ 71 हजार 952 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 726 रुपये यानी 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71 हजार 952 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11 हजार 583 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.98 डॉलर प्रति औंस रह गया।
- नई दिल्ली। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने गुरुवार को अपनी प्रीमियम गाड़ी पोलो का एक नया स्वचालित संस्करण पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 8.51 लाख रुपये है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि पोलो कम्फर्टलाइन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ एक लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ आता है और इसमें 17.7 सेमी ब्लॉपंक्ट म्यूजिक सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक एयर-कंडीशनिंग की सुविधा है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, पोलो इस खंड में एक मजबूत दावेदार बना हुआ है, और इस घोषणा के माध्यम से हमारी कोशिश ग्राहकों के साथ लगातार जुड़ाव बनाए रखने की है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक उसकी वेबसाइट के जरिए पोलो की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और अपने नजदीकी डीलरशिप पर भी जा सकते हैं।
- मुंबई । बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 85 अंक टूटकर 51,849.48 पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि. तथा इन्फोसिस में गिरावट के साथ सेंसेक्स नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 85.40 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,849.48 अंक पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की नाममात्र बढ़त के साथ 15,576.20 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटीसी को सर्वाधिक करीब 3 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और कोटक बैंक में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और मारुति आदि लाभ में रहे।जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वित्त, आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गयी। हालांकि, कारोबार की समाप्ति से पहले बिकवाली में कमी आयी।'' अमेरिका तथा एशियाई बाजारों में कमजोर रुख का भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा।नायर के अनुसार, ‘‘निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार जल्दी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की सूची को अंतिम रूप देगी। इससे सरकारी बैंकों के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना है....।'' एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही जबकि तोक्यो तथा सोल बढ़त में रहे।यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
- नई दिल्ली। दो दिन की तेजी के बाद बुधवार को वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 116 रुपये की गिरावट के साथ 48 हजार 772 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48 हजार 888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 72 हजार 127 रुपये प्रति किलोग्राम के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 1,291 रुपये टूटकर 70 हजार 836 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 27.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही।वायदा कीमतों में तेजीमजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 88 रुपये की तेजी के साथ 49 हजार 513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 88 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 49 हजार 513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12 हजार 495 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.13 प्रतिशत की हानि के साथ 1,902.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।चांदी की चमक हुई फीकीकमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 369 रुपये की गिरावट के साथ 71 हजार 879 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 369 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,879 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11 हजार 405 लॉट के लिये सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.89 डालर प्रति औंस रह गया।
- नयी दिल्ली। वाहन ईंधन कीमतों में एक महीने में 17वीं बार बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को नयी ऊंचाई पर जा पहुंचीं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। दिल्ली में, पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल की कीमत 85.38 रुपये प्रति लीटर है। मूल्यवर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों की वजह से ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। राजस्थान देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाता है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है। पेट्रोल की कीमत पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी थी, ने शनिवार को मुंबई में इस मनोवैज्ञानिक सीमा को लांघ डाला। उसके बाद से मंगलवार को दूसरी बार कीमतों में वृद्धि हुई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 100.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.69 रुपये प्रति लीटर है।मंगलवार को कीमतों में वृद्धि चार मई के बाद से 17 वीं वृद्धि है।पेट्रोल की कीमत में 17 बार में 4.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.65 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है।पेट्रोलियम कंपनियां पिछले 15 दिन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में कीमतें देश में सबसे ज्यादा हैं, जहां पेट्रोल 105.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.32 रुपये प्रति लीटर है।-
- नयी दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जी लि) ने नितिन मित्तल को अध्यक्ष (प्रौद्योगिकी और डाटा) नियुक्त किया है। एक बयान में कहा गया है कि मित्तल की नियुक्ति कंपनी के जी 4.0 रुख के अनुरूप की गई है। इसके तहत कंपनी डिजिटल को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है। कंपनी ने बयान में कहा मित्तल प्रौद्योगिकी, डाटा, कृत्रिम मेधा (एआई) और मशीन लर्निंग में रणनीतिक पहलों की अगुवाई करेंगे। मित्तल इंजीनियरिंग टीम का भी नेतृत्व करेंगे और डिजिटल व्यवसाय और प्लेटफार्म्स के अध्यक्ष अमित गोयनका के साथ मिलकर काम करेंगे। इससे जी5 को लेकर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर किया जा सकेगा और वृद्धि योजना को समर्थन मिलेगा।
- नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन कंपनियों मसलन मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर की वाहन बिक्री में मई महीने में अप्रैल के मुकाबले बड़ी गिरावट दर्ज हुई। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच विभिन्न राज्यों में लगाये गये लॉकडाउन की वजह से इन कंपनियों का उत्पादन और आपूर्ति प्रभावित हुई।देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने औद्योगिक इस्तेमाल की ऑक्सीजन को चिकित्सा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने के लिए एक से 16 मई तक अपना उत्पादन बंद रखा। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल के मुकाबले मई में 71 प्रतिशत घटकर 46 हजार 555 इकाई रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 1 लाख 59 हजार 691 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि मई में घरेलू बाजार में डीलरों को उसकी आपूर्ति 75 प्रतिशत घटकर 35 हजार 293 इकाई रह गई, जो इससे पिछले महीने 1 लाख 42 हजार 454 इकाई रही थी।माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों... आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 4 हजार 760 इकाई रह गई। अप्रैल में यह आंकड़ा 25 हजार 41 इकाई रहा था। कॉम्पैक्ट खंड में... स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 72 प्रतिशत घटकर 20 हजार 343 इकाई रही जो अप्रैल में 72 हजार 318 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 349 इकाई रह गई। अप्रैल में यह 1,567 इकाई रही थी। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 75 प्रतिशत घटकर 6 हजार 355 इकाई रह गई, जो एक महीने पहले 25,484 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 11,262 इकाई रह गया। अप्रैल में कंपनी ने 17 हजार 237 वाहनों का निर्यात किया था। मारुति की प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की घरेलू बाजार में बिक्री 49 प्रतिशत घटकर 25 हजार 1 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 49 हजार 2 इकाई थी।कंपनी ने बताया कि विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के कारण डीलरों को गाडिय़ां भेजने में बाधा आई। अन्य प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 40 प्रतिशत घटकर 15 हजार 181 वाहनों की रही, जो अप्रैल में 25 हजार 95 इकाई रही थी। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहन बिक्री मई में 56 प्रतिशत घटकर 8,004 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 18 हजार 285 इकाई रही थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री मई में 707 इकाई रही। अप्रैल में कंपनी की बिक्री 9 हजार 622 इकाई रही थी। पिछले साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन बेचे थे।टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने एक बयान में कहा, ''पिछले महीने बिदाडी के हमारे कारखाने में कोई उत्पादन नहीं हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन और जरूरी प्रतिबंधों के चलते बिक्री कारोबार भी काफी कम रहा। ऐसे में पिछले महीने (मई 2021) के आंकड़ों को एक साल पहले मई के आंकड़ों के साथ तुलना करना ज्यादती होगी। मई 2020 में परिचालन और बिक्री दोनों ही धीरे-धीरे शुरू हो गये थे। होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बीच मई में घरेलू बाजार में 2,032 वाहन बेचे। एक अन्य कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया की बिक्री मई में 1,016 इकाई रही। कंपनियों का कहना है कि कोराना वायरस की दूसरी लहर के प्रभाव को रोकने के लिये विभिन्न राज्यों में लगाये गये लॉकडाउन का कारोबार पर असर रहा। कारखानों में इस्तेमाल होने वाली आक्सीजीन को भी चिकित्सा उपयोग के लिये दिया गया।
- मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार सीमित दायरे में रहा और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों में मामूली गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच निवेशकों ने उच्च स्तर पर मुनाफावसूली को तरजीह दी। कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2.56 अंक की मामूली गिरावट के साथ 51,934.88 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 7.95 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 15,574.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में आईसीआईसीआई बैंक रहा। इसमें करीब 2 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज ऑटो और एचडीएफसी आदि शेयर लाभ में रहे।रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘सकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर बंद हुए। दवा कंपनियों को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख खंडवार सूचकांक नुकसान में रहे।'' उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर निवेशकों में आकर्षण बना हुआ है और इससे सूचकांक में कोई बड़ी गिरावट नहीं आयी। मझोले और छोटी कंपनियों के शेयरों में पिछले एक-दो दिन की तेजी के बाद मुनाफावसूली की गयी। एशिया के अन्य बाजारो में शंघाई, हांगकांग और सोल लाभ में रहे जबकि तोक्यो में गिरावट दर्ज की गयी।यूरोप के अन्य प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.01 प्रतिशत बढ़कर 70.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
- नई दिल्ली। वैश्विक कीमतों में वृद्धि के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 285 रुपए की तेजी के साथ 48 हजार 892 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48 हजार 607 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था।चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 70,898 रुपए प्रति किलोग्राम से 952 रुपए बढ़कर 71 हजार 850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में सोना 1,912 डॉलर प्रति ओंस के साथ आगे बढ़ रहा था जबकि चांदी की कीमत 28.32 डॉलर प्रति ओंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (वस्तु) तपन पटेल ने कहा, "मंगलवार को कोमेक्स कारोबार में सोना 1,912 डॉलर प्रति ओंस के साथ आगे बढ़ रहा था।" मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसवियल सविर्सिज के उपाध्यक्ष - जिंस शोध- नवनीत दमाणी ने कहा, ''सोने का दाम गत सप्ताह पहुंचे पांच माह के उच्च स्तर पर ही कारोबार कर रहे थे। डालर के नरम पडऩे से उन्हें समर्थन प्राप्त हुआ।''
- नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने ग्लोबल डिपाजिटरी रिसीट (जीडीआर) जारी करने में हेरोफेरी के मामले में विनसम यार्न्स लिमिटेड और उसके प्रबंध निदेशक पर कुल मिलाकर 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना मार्च- अप्रैल 2011 के दौरान की गई जांच पर लगाया गया है। जिसमें जीडीआर जारी करने में बाजार नियमों का उल्लंघन पाया गया। सेबी के जारी आदेश में यह कहा गया है। कंपनी ने 29 मार्च 2011 में 1.32 लाख डालर (करीब 96 करोड़ रुपये) के जीडीआर जारी किये थे।जांच में पाया गया कि विंटेज एफजैडई (अब अल्टा विस्टा इंटरनेशनल एफजैडई) एकमात्र कंपनी थी जिसे जीडीआर जारी किये गये। जीडीआर खरीदने के लिये विंटेज ने ईयूआरएएम बैंक से 1.32 करोड़ डालर का कर्ज लिया था। इसमें पाया गया कि विनसम ने जीडीआर से प्राप्त राशि को विंटेज एफजैडई के कर्ज के समक्ष गारंटी के तौर पर रखा था। ईयूआरएएम बैंक के साथ विनसम ने इसके लिये समझौता किया था और समझौते पर विनसम के प्रबंध निदेशक मनीष बगरोडिया ने हस्ताक्षर किये थे। कंपनी इस बारे में शेयर बाजारों को जरूरी सूचना नहीं दे पाई। कंपनी लेखा मानकों के अनुरूप अपना वित्तीय लेखा जोखा भी नहीं बना पाई। इस पूरी प्रक्रिया में विभिन्न बाजार नियमों का उल्लंघन करने पर सेबी ने विनसम यार्न्स पर 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया। सेबी के शुक्रवार को पारित आदेश के मुताबिक एक करोड़ रुपये का जुर्माना बगरोडिया पर लगाया गया। सेबी के सोमवार को पारित आदेश के मुताबिक नियामक ने पीएमसी के शेयरों में भ्रामक उपस्थिति और उसके दाम में हेराफेरी के लिये पीएमसी फिनकार्प, राज कुमार मोदी, प्रभात मैनेजमेंट सविर्सिज और आर आर पी मैनेजमेंट सविर्सिज - चार इकाइयों पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। राजकुमार मोदी पीएमसी के प्रबंध निदेशक हैं।
- नयी दिल्ली । टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह इराक में अपनी विस्तार योजना के तहत दो नए उत्पाद पेश करेगी। कंपनी ने बगदाद में एक नया शोरूम खोला है और उनसे बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार एचएलएक्स 150 फाइव गियर और तिपहिया वाहन टीवीएस किंग डीलक्स प्लस की पेशकश करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि टीवीएस स्टार एचएलएक्स 150 सीसी इंजन के साथ आता है और इसे खासतौर से इराकी सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। टीवीएस किंग डीलक्स प्लस एक तिपहिया वाहन है, जो 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड 199.26 सीसी इंजन से लैस है। कंपनी ने कहा कि बगदाद के फिलिस्तीन स्ट्रीट में 500 वर्ग मीटर में फैला उसका नया शोरूम न केवल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला की खुदरा बिक्री करेगा, बल्कि यहां कलपुर्जे भी मिलेंगे।
- नयी दिल्ली। रेमंड लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने हरमोहन साहनी को अपने रियल्टी कारोबार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रेमंड लिमिटेड ने अपने रियल्टी व्यवसाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में हरमोहन साहनी को नियुक्ति करने के साथ अपनी कार्यकारी टीम को मजबूत किया। हरमोहन हाल में ईसीएल फाइनेंस लिमिटेड (एडलवाइस समूह) के रियल एस्टेट व्यवसाय के सीओओ थे और उनके पास क्षेत्र का काफी अधिक अनुभव है।'' रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा कि साहनी एक महत्वपूर्ण मोड़ पर कंपनी में शामिल हुए हैं, जब रेमंड रियल्टी वृद्धि के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
- नयी दिल्ली । उद्योग मंडल सीआईआई ने सोमवार को कहा कि उसने टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन को 2021-22 के लिए नया अध्यक्ष चुना है। नरेंद्रन ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक से पदभार ग्रहण किया। एक बयान के मुताबिक नरेंद्रन ने ‘‘2021-22 के लिए सीआईआई के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।'' बयान के मुताबिक नरेंद्रन कई वर्षों से राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सीआईआई के साथ जुड़े हुए हैं। वह 2016-17 के दौरान सीआईआई पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष थे और सीआईआई झारखंड के अध्यक्ष होने के अलावा कई राष्ट्रीय समितियों का नेतृत्व भी कर चुके हैं। इसके अलावा बजाज फिनसर्व लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज को 2021 के लिए चैंबर का मनोनीत-अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल सीआईआई के 2021-22 के लिए उपाध्यक्ष होंगे।



.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)

.jpg)



.jpg)
