- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 15 रुपये की मामूली गिरावट आई। चांदी भी कीमत भी प्रति किलो 216 रुपये कम हो गई।कमजोर वैश्विक रुख और सुस्त कारोबार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 44 हजार 949 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44 हजार 964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 216 रुपये की गिरावट के साथ 64 हजार 222 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64 हजार 438 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'सुस्त कारोबार के दौरान दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 15 रुपये की गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,727 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 24.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 13 रुपये की तेजी के साथ 45 हजार 431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 45 हजार 431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,431 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,727.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 224 रुपये की गिरावट के साथ 64 हजार 865 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 224 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64 हजार 865 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 10,180 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.83 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
- नयी दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बैंकों ने पिछले पांच साल में महिलाओं और अनुसूचित जाति तथा जनजाति के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत लगभग 1,14,322 लाभार्थियों को 25,586 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए पांच अप्रैल 2016 को स्टैंड-अप इंडिया योजना शुरू की गई थी। इस योजना का उद्धेश्य आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान देते हुए जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देना है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस योजना का विस्तार 2025 तक किया गया है और इसके तहत 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का ऋण पाया जा सकता है। बयान में बताया गया कि इस योजना के तहत सीधे बैंक से, स्टैंड-अप इंडिया पोर्टल से या लीड जिला प्रबंधक (एलडीएम) के माध्यम से ऋण हासिल किया जा सकता है।-file photo
- नयी दिल्ली । हीरो समूह के प्रवर्तक मुंजाल परिवार की बड़ी बुजुर्ग संतोष मुंजाल का निधन हो गया। परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी है। मुंजाल परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हीरो मोटोकॉर्प के मानद चेयरमैन स्व. बृजमोहन लाल मुंजाल की पत्नी संतोष मुंजाल (92) का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके परिवार में पुत्र सुमन मुंजाल (रॉकमैन इंडस्ट्रीज लि. के कार्यकारी चेयरमैन), पवन मुंजाल (हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ) तथा सुनील मुंजाल (हीरो एंटरप्राइजेज के चेयरमैन) तथा पुत्री गीता आनंद शामिल हैं। वह अपने पीछे नाती-पोतों राहुल, अभिमन्यु, उज्ज्वल, अक्षय, विदुर, वसुधा, सुप्रिया, अनुव्रत, गायत्री और अर्जुन को भी छोड़ गई हैं।
- नयी दिल्ली ।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुये आहार अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेले का प्रगति मैदान में होने वाला 36वां संस्करण अप्रैल के बजाय अब अगस्त- सितंबर 2021 में आयोजित किया जायेगा। मेले की आयोजक इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) ने कहा है कि 6 से 10 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाला आहार मेले का 36वां संस्करण अब अगस्त- सितंबर 2021 में आयोजित किया जायेगा। नई तिथियां जल्द घोषित की जायेंगी। आईटीपीओ की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘भारत में कोविड- 19 के बढ़ते मामलों तथा कुछ राज्यों द्वारा संक्रमण को रोकने के लिये लगाये गये आवागमन प्रतिबंधों के चलते आईटीपीओ द्वारा आहार अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेले (अप्रैल 6 से 10, 2021) के 36वें संस्करण का अगस्त- सितंबर 2021 में पुन: निर्धारित किया गया है। आहार 2021 की नई तिथि जल्द धोषित की जायेगी।
- नयी दिल्ली। एचडीएफसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि कंपनी के व्यक्तिगत ऋण कारोबार में जनवरी-मार्च तिमाही में सुधार का क्रम जारी रहा। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी बैंकिंग अनुषंगी को 7,503 करोड़ रुपये के ऋण सौंपे गये। कंपनी ने कहा, व्यक्तिगत ऋण व्यवसाय में 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान मजबूत सुधार का क्रम जारी रहा।'' कंपनी ने कहा कि इस तिमाही के दौरान, कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) और एचडीएफसी बैंक के बीच होम लोन की व्यवस्था में बायबैक विकल्प के मुताबिक, कॉर्पोरेशन ने बैंक को 7,503 करोड़ रुपये का कर्ज सौंपा। मार्च 2020 में समाप्त हुई समान तिमाही में एचडीएफसी बैंक को दिया गया ऐसा ऋण 5,479 करोड़ रुपये था। पिछले 12 महीनों (अप्रैल-मार्च) में बेचे गए व्यक्तिगत ऋणों की राशि 18,980 करोड़ रुपये (पिछले वर्ष 24,127 करोड़ रुपये) रही। इसके अलावा, मार्च तिमाही के लिये लाभांश से हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) की सकल आय 110 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में 2 करोड़ रुपये रही थी।
- नयी दिल्ली। उद्योग मंडल फिक्की ने सरकार से विभिन्न राज्यों में कोविड-19 संक्रमण की जांच बढ़ाने को कहा है। इसके साथ ही उद्योग मंडल ने सरकार से आग्रह किया है कि 18-45 आयु वर्ग समूह के लिए टीकाकरण खोला जाए। फिक्की ने इस महामारी से लड़ाई में उद्योग की ओर से पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया है। फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन को लिखे पत्र में कहा, अभी हम प्रतिदिन 11 लाख नमूनों की जांच कर रहे हैं। जनवरी में हम 15 लाख जांच प्रतिदिन कर रहे थे। इसके अलावा हम संक्रमण की जांच और बढ़ा सकते हैं। देश में कोविड-19 जांच के लिए 2,440 प्रयोगशालाएं परिचालन में हैं। इनमें से 1,200 से अधिक प्रयोगशालाएं निजी क्षेत्र से हैं।शंकर ने कहा कि राज्यों को वांछित जांच क्षमता हासिल करने के लिए निजी क्षेत्र की सुविधाओं के इस्तेमाल की सलाह दी जा सकती है। शंकर ने सरकार से 18 से 45 आयु वर्ग के लिए भी टीकाकरण खोलने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा इस आयु वर्ग की वजह से भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा, देश में टीके की कोई कमी नहीं है। साथ ही निजी क्षेत्र के सहयोग से टीकाकरण तेज किया जा सकता है। ऐसे में इस आयु वर्ग को भी टीका लगाने की शुरुआत की जानी चाहिए। इस आयु वर्ग को टीका लगाने से संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद मिलेगी।'' शंकर ने सरकार को भरोसा दिलाया कि उद्योग इस महामारी से निपटने में सरकार को पूरा सहयोग देगा।
- -एनटीपीसी ने स्टैंडएलोन आधार पर वित्त वर्ष 2021 में 270.9 बिलिंग यूनिट का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.3 % अधिक- एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता वित्त वर्ष 2021 के 4160 मेगावाट को मिलाकर 5.96 %बढ़कर 65810 मेगावाट हो चुकी हैनई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के एक उद्यम एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2021 में अब तक की अपनी सबसे अधिक 314 बीयू (बिलियन यूनिट) का रिकॉर्ड बनाया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। एकल आधार पर वित्त वर्ष 21 में एनटीपीसी ने 270.9 बीयू का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.3 प्रतिशत अधिक है। एनटीपीसी समूह ने 1192.42 एमयू (सामूहिक) और 990.65 एमयू (एनटीपीसी) की एक दिन में अब तक की सबसे अधिक उत्पादकता दर्ज की है। कोयला संयंत्रों ने 91.43 प्रतिशत के उपलब्धता कारक के साथ 66 प्रतिशत का पीएलएफ दर्ज किया है।एक अन्य उपलब्धि में, उत्तर प्रदेश में सिंगरौली यूनिट -1, एनटीपीसी की पहली और सबसे पुरानी यूनिट है जो कि 39 साल पहले स्थापित हुई थी और कोरबा यूनिट -2 जो 37 वर्ष पहले स्थापित की गई थी, दोनों ने 100 प्रतिशत से अधिक पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) हासिल कर लिया है। सिंगरौली और कोरबा इकाइयों का शानदार प्रदर्शन एनटीपीसी इंजीनियरों, ऑपरेशन और रखरखाव प्रथाओं एवं एनटीपीसी प्रणालियों की विशेषज्ञता का प्रमाण है। एनटीपीसी ने डिस्कॉम से 100 प्रतिशत बिल की राशि भुगतान प्राप्त किया है और पहली बार भुगतान 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता वित्त वर्ष 2021 में 4160 मेगावाट क्षमता वृद्धि के साथ 5.96 प्रतिशत बढ़कर 65810 मेगावाट हो गई। एक एकल आधार पर एनटीपीसी की क्षमता 4.03 प्रतिशत बढ़कर 52385 मेगावाट हो चुकी है।बिजली उत्पादन के साथ, एनटीपीसी ने ई-मोबिलिटी, वेस्ट-टू-एनर्जी जैसे विभिन्न नए व्यावसायिक क्षेत्रों में भी काम किया है तथा केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण के लिए बोली लगाने के कार्य में भाग लिया है। एनटीपीसी ग्रीन हाइड्रोजन समाधान और अपने संयंत्र परिसर में सक्रिय रूप से कैप्टिव उद्योगों की खोज कर रहा है।एनटीपीसी समूह में 26 नवीकरणीय परियोजनाओं सहित 70 पावर स्टेशन हैं। समूह के पास निर्माणाधीन 18 गीगावॉट क्षमता है, जिसमें 5 गीगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं भी शामिल हैं। सस्ती कीमतों पर पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से बिजली की निर्बाध आपूर्ति एनटीपीसी की प्रमुख उपलब्धि रही है।एनटीपीसी सुरक्षा एवं पर्यावरण के मुद्दों को शीर्ष पर रखते हुए उच्चतम विश्वसनीयता और दक्षता हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक बदलावों के साथ, एनटीपीसी लगातार ईएसजी पर जोर दे रही है और इसने सतत विकास के लिए स्थिरता आंकड़ों में सुधार करते हुए भविष्य के विकास में आवश्यक नवीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इस एक एकीकृत ऊर्जा कंपनी में सकारात्मक परिवर्तन के लिए निरंतर प्रयास चल रहे हैं।
- नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में निवेश किया है। सलमान चिंगारी के ब्रांड एंबेसडर भी होंगे। कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि सलमान ने कितना निवेश किया है।चिंगारी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित घोष ने कहा, यह चिंगारी के लिये बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी है। हमारा प्रयास भारत के हर राज्य तक पहुंचने का है। हम सलमान खान के वैश्विक ब्रांड एंबेसडर और निवेशक के रूप में हमारे साथ जुडऩे से खुश हैं। घोष ने कहा कि उन्हें इस साझेदारी से चिंगारी को नयी ऊंचाइयां प्राप्त करने का भरोसा है।सलमान खान ने इस बारे में कहा कि चिंगारी ने अपने उपभोक्ताओं और सामग्री निर्माताओं के लिये मूल्य जोडऩे पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा, मुझे पसंद है कि चिंगारी ने इतने कम समय में कैसे आकार लिया। यह ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक लाखों लोगों को अपनी अनूठी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने वाला एक मंच है।
- मुंबई । आवास ऋण देने वाली एचडीएफसी लि. ने विभिन्न अवधि के मियादी जमाओं पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। नई ब्याज दरें 30 मार्च से प्रभावी हो गयी हैं। एचडीएफसी लि. ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब बैंक मियादी जमाओं पर ब्याज दरें कम कर रहे हैं। एचडीएफसी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार 33 महीने की परिपक्वता अवधि वाले 2 करोड़ रुपये तक के मियादी जमा पर सालाना ब्याज दर 6.20 प्रतिशत होगी। वहीं 66 महीने के लिये मियादी जमा पर 6.60 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एचडीएफसी के अनुसार 99 महीने की मियादी जमा पर ब्याज दर को 6.65 प्रतिशत रखा गया है।
- नयी दिल्ली ।इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि उसने क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत 28 मार्च से 14 नई उड़ानें शुरू की हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने भुवनेश्वर-इलाहाबाद, भुवनेश्वर-वाराणसी, भोपाल-इलाहाबाद, डिब्रूगढ़-दीमापुर, शिलांग-अगरतला और शिलांग-सिलचर सहित विभिन्न मार्गों पर इन उड़ानों को शुरू किया है। उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डों के संचालकों द्वारा चयनित विमानन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है, ताकि कम परिचालन वाले हवाई अड्डों से सस्ती उड़ानों को बढ़ावा दिया जा सके।-file photo
- नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने गुरुवार को कहा कि वह 11.70 करोड़ डालर (करीब 857 करोड़ रुपये) में आस्ट्रेलिया स्थित साइबर सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली कंपनी एम्पिओन का अधिग्रहण करेगी। विप्रो ने नियामकीय सूचना में कहा है कि एम्पिओन का अधिग्रहण विप्रो के लिये साइबर सुरक्षा, परिचालन बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग सेवायें उपलब्ध कराने की दिशा में महतवपूर्ण कदम होगा। इससे कंपनी के आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड स्थित ग्राहकों और दूसरे पक्षों के साथ प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि यह अधिग्रहण विभिन्न शतों के पूरा होने पर निर्भर करेगा। इसके लिये कई नियामकीय मंजूरियां भी लेनी होंगी और उम्मीद की जाती है कि यह 30 जून 2021 को समाप्त होने वाली तिमाही के अंत तक पूरा हो जायेगा। नियामकीय सूचना में कहा गया है, ‘‘सौदा 11.70 करोड़ अमेरिकी डालर में हुआ है। एम्पिओन का मुख्यालय मेलबर्न में है। उसके सिडनी, ब्रिस्बेन और केनबरा में भी कार्यालय हैं।
- नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकार पीपीएफ तथा एनएससी जैसी छोटी बचत योजनाओं में की गई बड़ी कटौती वापस लेगी और कहा कि ऐसा गलती से हो गया था।छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को झटका देते हुए सरकार ने बुधवार को लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की थी। इसके एक दिन बाद गुरुवार को यह फैसला वापस लेने का ऐलान किया गया। सीतारमण ने गुरुवार को ट्वीट किया, ''भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर वही रहेगी जो 2020-2021 की अंतिम तिमाही में थी, यानी जो दरें मार्च 2021 तक थीं। पहले दिया गया आदेश वापस लिया जाएगा।
- नई दिल्ली। आज सोना और चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को सोने के कीमत में 881 रुपये की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद सोना 44 हजार 701 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।पिछले सत्र में सोना 43 हजार 820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को चांदी की कीमत में 1071 रुपये की तेजी दर्ज की गई है, जिसे बाद नई कीमत 63 हजार 256 रुपये प्रति किलो हो गई है। पिछले सत्र में ये कीमत 62 हजार 185 रुपये के स्तर पर थी।गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत में 13 रुपये की मामूली वृद्धि दर्ज की गई और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल गोल्ड वायदा भाव सुबह 44 हजार 650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले के ट्रेड में वायदा कारोबार में सोना 44 हजार 637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के उलट चांदी वायदा में आज भी गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर गुरुवार को मई सिल्वर वायदा भाव 200 रुपये गिरकर 63 हजार 614 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 63 हजार 814 रुपये प्रति किलोग्राम था।
- नई दिल्ली। मार्च 2021 में एक लाख 23 हजार नौ सौ दो करोड रुपए वस्तु और सेवाकर के रूप में संग्रह करके जीएसटी राजस्व संग्रह का नया कीर्तिमान बना है। यह पिछले साल मार्च के महीने में वसूल किए गए जीएसटी के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है।वित्त मंत्रालय ने बताया है कि देश में वस्तु और सेवाकर प्रणाली लागू होने के बाद से इस साल मार्च के महीने में सबसे अधिक राजस्व संकलन हुआ है। महीने के दौरान वस्तुओं के आयात से पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ, जबकि घरेलू लेन-देन से होने वाले जीएसटी राजस्व में 17 प्रतिशत वृद्धि हुई। केन्द्र ने कहा है कि पिछले छह महीनों में जीएसटी रोाजस्व की वसूली एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के स्तर पर बनी हुई है और इस दौरान बढ़ोतरी के रूझान से इस बात का स्पष्ट संकेत मिलता है कि कोविड महामारी के बाद देश आर्थिक स्थिति में सुधार की ओर अग्रसर है। मंत्रालय का यह भी कहना है कि जीएसटी, आयकर और आइटी प्रणाली समेत विभिन्न स्रोतों के गहन डेटा विश्लेषण से जाली बिलों पर नजऱ रखने और प्रभावी कर प्रशासन से पिछले कुछ महीनों में कर राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
-
नयी दिल्ली । आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 29 मार्च तक 2.37 करोड़ करदाताओं को 2.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि लौटायी है। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 2.33 करोड़ करदाताओं को 85,012 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर के अंतर्गत 2.85 लाख मामलों में 1.39 लाख करोड़ रुपये लौटाये गये। आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने एक अप्रैल, 2020 से 29 मार्च, 2021 तक 2.37 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2,24,829 करोड़ रुपये वापस किये हैं।-File photo
-
मुंबई ।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सार्वजिनक सुविधाओं के बिल आदि के नियमित समयान्तराल से भुगतान की ऑनलाइन सुविधा के संबंध में ‘प्रमाणीकरण का अतिरिक्त कारक' (एएफए) के दिशानिर्देशों को लागू करने की समयसीमा छह माह के लिए बढ़ा दी है। अब इन्हें 30 सितंबर तक लागू किया जा सकता है। पर केंद्रीय बैंक ने नए दिशानिर्देशों को तय सीमा में लागू न करने के लिए बैंकों एवं गैर वित्तीय कंपनियों को झिड़की लगायी है। आरबीई ने कहा है कि इनका अनुपालन न करना ‘गंभीर चिंता का विषय है।' आरबीआई ने सभी बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और ऑनलाइन भुगतान सेवा में प्रवेश द्वार (गेटवे) की भूमिका निभाने वाली फर्मों) को भुगतान की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रमाणीकरण कारक लागू करने के निर्देश के लिए 31 मार्च 2021 तक का समय दिया था। इसका उद्येश्य आवर्ती यानी निश्चित समय पर ऑनलाइन भुगतान में धोखाधड़ी से ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करना है। लेकिन कुछ फर्में इसका अनुपालन समय रहते नहीं कर सकी हैं।
आरबीआई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इसका अनुपालन न करना ‘गंभीर चिंता का विषय है।' इसमें विलंब से ऐसी स्थिति पैदा हुई है जिससे ग्राहकों को बड़े पैमाने पर असुविधा और उनके भुगतान में चूक हो सकती है।' रिजर्व बैंक ने इसे देखते हुए एएफए को लागू करने का समय 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने इसके लिए पहली बार नियम अगस्त 2019 में जारी किए था। पहले इसे कार्ड और वालेट के लिए लागू किया गया था बाद में इसे यूनीफाइड भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) पर भी लागू कर दिया गया। ग्राहकों के हित और सुरक्षा में अब पहले लेन-देन के पंजीकरण के लिए प्रमाणीकरण का अतिरिक्त कारक लागू करने और लेन-देन से पहले नोटीफिकेशन (एसएमएस) भेजने और व्यवस्था से बाहर निकलने की सुविधा आदि देने का प्रावधन किया गया है। - नई दिल्ली। एक अप्रैल 2021 से रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है।दरअसल हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां सिलेंडर के नए दाम तय करती हैं। ऐसे में एक अप्रैल से घरेलू सिलेंडर के लिए आपको 10 रुपये कम चुकाने होंगे। हालांकि पिछले कुछ महीनों में जिस रफ्तार से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है अगर उससे तुलना की जाए तो कीमत में आई ये गिरावट बेहद कम है।गौरतलब है कि बीते दो महीने यानी फरवरी और मार्च में रसोई गैस की कीमतों में 125 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। 4 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी। उसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपये का उछाल आया था। फिर 25 फरवरी को फिर 25 रुपये और 1 मार्च को इतने ही रुपये बढ़ाए गए थे।
- नयी दिल्ली । विमानन कंपनी विस्तार यात्रियों के लिए अपनी ‘गेट-टू-गेट' सामान पहुंचाने की सेवा हैदराबाद और बेंगलुरु में भी शुरू करने की योजना बना रही है। इस योजना के तहत यात्रियों का सामान उनके घर से लेकर और उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है।विमानन कंपनी ने इस सेवा की शुरुआत पायलट आधार पर दिल्ली-मुंबई की उड़ानों के लिए 13 मार्च से किया था। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ग्राहकों की प्रतिक्रिया और कई अन्य निरीक्षणों के बाद हमने इस सेवा को दूसरे बाजारों में भी शुरू करने का निर्णय लिया। दूसरे चरण में इस सेवा को हैदराबाद और बेंगलुरु में लागू किया जाएगा।'' हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि हैदराबाद और बेंगलुरु की किन उड़ानों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा।
- मुंबई। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उसने न्यूयॉर्क स्थित वैश्विक निवेश फर्म एवेन्यू कैपिटल समूह के साथ 50 नए विमानों के वित्त पोषण, अधिग्रहण और बिक्री तथा पट्टे के लिए आरंभिक समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के बाद अब दोनों पक्ष उन शर्तों पर विचार करेंगे, जिनके आधार पर स्पाइसजेट को नए विमान हासिल करने में मदद की जाएगी। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हम एवेन्यू कैपिटल ग्रुप के साथ इस रणनीतिक साझेदारी से खुश हैं और उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। यह गठबंधन हमारे बेड़े में विमानों के निर्बाध प्रवेश को सुनिश्चित करेगा और लंबी अवधि के लिए बेहतर योजना बनाने में हमारी मदद करेगा।'
- नई दिल्ली। सोना बुधवार को फिर सस्ता हुआ है लेकिन गिरावट बेहद मामूली रही। बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 3 रुपये गिरी और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल गोल्ड वायदा भाव सुबह 43 हजार 870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले के ट्रेड में वायदा कारोबार में सोना 43 हजार 873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 43 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।चांदी वायदा का भावसोने की तरह चांदी वायदा में भी गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर बुधवार को मई सिल्वर वायदा भाव 324 रुपये गिरकर 62 हजार 800 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 63 हजार 124 रुपये प्रति किलोग्राम था। बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 62 हजार 666 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में नरमी आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 138 रुपये की गिरावट के साथ 44 हजार 113 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44 हजार 251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 320 रुपये की गिरावट के साथ 63 हजार 212 रुपये प्रति किलो रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63 हजार 532 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
- नई दिल्ली। एक अप्रैल, 2021 से पिछले वर्ष 5 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले जीएसटी करदाता के लिए 6 अंकों वाला एचएसएन कोड प्रस्तुत करना (नामकरण कोड का हार्मोनाइज्ड सिस्टम ) और करयुक्त वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर रसीद जारी करते वक्त सर्विस अकाउंटिंग कोड (एसएसी) अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा ऐसे जीएसटी करदाता जिनका पिछले वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ रुपये तक टर्नओवर है, उन्हें बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) रसीद पर 4 अंकों का एचएसएन कोड देना जरूरी होगा। इसके पहले क्रमशः 4 अंकों और 2 अंकों की जरूरत थी । अधिक जानकारी के लिए, अधिसूचना संख्या 78/2020-केंद्रीय कर, दिनांक 15.10.2020 से ली जा सकती है। जो इस लिंक पर प्राप्त किया जा सकता है https://www.cbic.gov.in/resources//htdocs-cbec/gst/notfctn-79-central-tax-english-2020.pdf))इस आधार पर जीएसटी करदाता को एक अप्रैल 2021 से अपने रसीद में एचएसएन/एसएसी की जानकारी देना अनिवार्य हो गया है।वस्तुओं के लिए 6 अंकों वाला एचएसएन कोड सभी जगह के लिए मान्य है। इसलिए सीमा शुल्क और जीएसटी के लिए एक ही एचएसएन कोड होगा। इस आधार पर सीमा शुल्क के लिए तय कोड का इस्तेमाल जीएसटी (जिनका खास तौर से जीएसटी दर सूची में उल्लेख किया गया है) के लिए भी किया जा सकेगा। सीमा शुल्क में एचएस कोड को हेडिंग (4 अंकों वाला एचएस), सब हेडिंग (6 अंकों वाला एचएस) और टैरिफ आयटम (8 अंक) के रुप में परिभाषित किया गया है। यह दस्तावेज सीबीआईसी की वेबसाइट पर प्राप्त किए जा सकते हैं। सीमा शुल्क के लिए एचएसएन कोड को इस वेबसाइट https://www.cbic.gov.in/htdocs-cbec/customs/cst2021-020221/cst-idx से प्राप्त किया जा सकता है।वस्तुओं और सेवाओं के लिए जीएसटी दर सूची को https://www.cbic.gov.in/htdocs-cbec/gst/index-english लिंक पर प्राप्त किया जा सकता है। और इसके बाद इस जगह से GST Rates/Ready reckoner-Updated Notifications/Finder GST Rates Ready Reckoner/Updated Notifications हासिल किया जा सकेगा।इसके अलावा जीएसटी पोर्टल पर एचएसएन सर्च सुविधा भी उपलब्ध है।मैन्युफैक्चरर्स और आयातक / निर्यातक एक ही एचएसएन कोड का इस्तेमाल करते हैं। मैन्युफैक्चरर्स जीएसटी व्यवस्था से पहले भी इन कोड की जानकारी देते थे। आयातक/निर्यातक इन कोड की जानकारी आयातक/निर्यातक दस्तावेज में भी डालते थे। इसी तरह ज्यादातर ट्रेडर्स मैन्युफैक्चरर या आयातक द्वारा वस्तुओं की आपूर्ति के समय जारी रसीद पर भी एचएसएन कोड की जानकारी देते थे। ऐसे में बड़े पैमाने पर जीएसटी करदाता 6/8 अंकों वाले एचएस कोड्स/एसएसी की अपनी रसीद, ई-वे बिल और जीएसटीआर-1 रिटर्न में स्वैच्छिक रुप से जानकादी पहले से ही दे रहे हैं।
- मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 627 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। सेंसेक्स में मजबूत दखल रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे शेयरों में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 627.43 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,509.15 पर बंद हुआ।इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 154.40 अंक यानी 1.04 प्रतिशत टूटकर 14,690.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी में दर्ज की गयी। इनमें करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी तरफ आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, भारतीय स्टेट बैंक और टीसीएस लाभ में रहे।रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ''कोविड-19 मामलों में तेजी को लेकर चिंता तथा इसके कारण कुछ जगहों पर पाबंदियों के कारण निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी।'' उन्होंने कहा कि इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी के प्रतिफल में वृद्धि तथा डॉलर सूचकांक के मजबूत होने से भी चिंता बढ़ी है। वित्तीय क्षेत्र खासकर निजी बैंकों में भारी मुनाफा वसूली देखी गयी। इसके अलावा आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव रहा। हालांकि निवेशक दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, धातु और औषधि कंपनियों के शेयरों में लगातार निवेश कर रहे हैं। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सोल और तोक्यो नुकसान में रहे।भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा।इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
- नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में नरमी आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 138 रुपये की गिरावट के साथ 44 हजार 113 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44 हजार 251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 320 रुपये की गिरावट के साथ 63 हजार 212 रुपये प्रति किलो रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63 हजार 532 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।पिछले हफ्ते के आखिरी दिन सोना सस्ता हुआ, लेकिन चांदी महंगी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 147 रुपये सस्ता होकर 44 हजार 81 रुपये प्रति 10 ग्राम कीमत का हो गया। इस तरह देखा जाए तो ऑल टाइम हाई से सोना 12 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले सत्र में सोने की कीमत 44 हजार 228 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में 1036 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी 64 हजार 276 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ चुकी है। पिछले सत्र में चांदी 63 हजार 240 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
- नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में नरमी आने के चलते घरेलू बाजार में भी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर है।राज्यों में कराधान (वैट) की स्थानीय दरों और परिवहन लागत के आधार पर देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर होता है। मुंबई में पेट्रोल के दाम मंगलवार को 97.19 रुपये से घटकर 96.98 रुपये प्रति लीटर हो गए। इसी तरह डीजल 88.20 रुपये से घटकर 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछली तीन कटौतियों के बाद पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। पिछले महीने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फरवरी से कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है, जिससे घरेलू स्तर पर भी राहत देखने को मिली है।
- नई दिल्ली। अप्रैल महीने में विभिन्न कंपनियां ऐसी कारें लांच करने का प्लान बनी रही हैं, जो अपडेटेड वर्जन हैं। देखें कौन सी कंपनी की ये कारें हैं-महिंद्रा बोलेरो 2021बोलेरो का नाम महिंद्रा कंपनी की सबसे सक्सेसफुल कारों की लिस्ट में शामिल है। अप्रैल में कंपनी इस कार का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी। इस कार में अब आपको ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूअल टोन ग्रिल, एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।सिट्रोन सी 5 एयरक्रॉस 2021फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोन पहली बार अपनी कारसी 5 एयरक्रॉस को लॉन्च करने जा रही है। कार की लॉन्चिंग 7 अप्रैल को है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में पैनोरामिक सनरूफ, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।हुंडई अल्काजार 2021अल्काजार एक 7 सीटर एमयूवी कार है, जिसे हुंडई कंपनी 6 अप्रैल में ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। खबरों के अनुसार इस कार को एसयूवी क्रेटा का 7 सीटर वर्जन भी कहा जा रहा है, जो मार्केट में टाटा सफारी और एमजी हैक्टर प्लस जैसी लग्जरी गाडिय़ों को टक्कर देगी। इस कार में 1.5 लीटर के कैपेसिटी का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की कैपेसिटी का डीजल इंजन मिलेगा। इसके अलावा कार के फ्रंट में 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। कार में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा कार में 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।मारुति सुजुकी सेलेरिओमारुति सुजुकी देश की पहली बजट एएमटी कार सेलेरिओ के नए वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। नया वर्जन वर्तमान सेलेरिओ से आकर में बड़ा होगा, जिससे इस कार में लेग स्पेस ज्यादा मिलेगा। मारुति ने इसमें ऐपल और एंड्रॉयड से ऑटो कनेक्ट की सुविधा दी है। साथ ही 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा।स्कोडा ऑक्टेविया 2021स्कोडा ऑक्टेविया कार को अप्रैल के आखिर या मई के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर्स के साथ हीटिंग फंक्शन और परफेक्ट इंटीरियर भी दे रही है। ये कार 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन वाली सीट और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई प्रीमियम फीचर भी देखने को मिलेंगे। भारत में इस अपकमिंग 5-सीटर कार की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

.jpg)






.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
