- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। सोने की कीमत में तेजी शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रही। बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार आने के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का हाजिर भाव 168 रुपये की तेजी के साथ 44 हजार 580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। सोने का पिछला बंद भाव 44 हजार 412 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि चांदी की कीमत 135 रुपये की गिरावट के साथ 66 हजार 706 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले दिन चांदी का बंद भाव 66 हजार 841 रुपये प्रति किलोग्राम था।सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,741 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं चांदी का भाव 26.12 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पर लगभग स्थिर रहा। सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों का असर देश के बाजारों में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में भी दिखता है।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 85 रुपये की तेजी के साथ 44 हजार 36 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 85 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 45 हजार 36 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 8,022 लॉट के लिये कारोबार किया गया।कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 383 रुपये की गिरावट के साथ 67 हजार 364 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 383 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,364 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 11 हजार 605 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
- नयी दिल्ली। अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने 12 अंतरराष्ट्रीय बैंकों से 1.35 अरब डॉलर के कर्ज जुटाये हैं। कंपनी ने कहा कि ये कर्ज 12 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के समूह के साथ किये एक बाध्यकारी समझौते के तहत निर्माणाधीन अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये जुटाये गये हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे सबसे पहले राजस्थान के चार एसपीवी में 1.69 गीगावाट क्षमता की सौर व पवन ऊर्जा परियोजनाओं को वित्तपोषित किया जायेगा। कंपनी ने कहा कि यह भारत में पहला प्रमाणित हरित हाइब्रिड परियोजना ऋण होगा। ऋणप्रदाता समूह में शामिल 12 अंतरराष्ट्रीय बैंक ‘स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, इंटेसा सैनपॉलो एसपीए, एमयूएफजी बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन, कोऑपरेटिव राबोबैंक यूए, डीबीएस बैंक, मिजूहो बैंक, बीएनबी परिबा, बार्कलेज बैंक पीएलसी, ड्यूश बैंक एजी, सीमेंस बैंक जीएमबीएच और आईएनजी बैंक एनवी' हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘एजीईएल ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के एक समूह के साथ हस्ताक्षरित बाध्यकारी समझौतों के माध्यम से अपने निर्माणाधीन अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो के लिये 1.35 अरब डॉलर का ऋण जुटाया।
- मुंबई। विदेशों में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के रुख के बीच उतार चढाव भरे कारोबार में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले दो पैसे सुधर कर 72.53 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी कोष के प्रवाह और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव गिरने से रुपये को समर्थन मिला।अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.48 पर मजबूत खुला, लेकिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली की वजह से वह अपनी तेजी को कायम नहीं रख पाया। सत्र के दौरान रुपया प्रति डालर 72.43-72.60 के बीच रहा।अंत में रुपये की विनिमय दर दो पैसे सुधर कर 72.53 प्रति डॉलर पर बंद हुई। बुधवार को रुपया 72.55 रुपये पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत बढ़कर 91.65 पर पहुंच गया। वैश्विक जिंस बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत गिरकर 67.76 डालर प्रति बैरल रह गया।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 585.10 अंकों की गिरावट के साथ 49,216.52 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,625.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।---
- नई दिल्ली। दिल्ली। सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 105 रुपये सुधर कर 44 हजार 509 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने दी। पिछला बंद भाव 44 हजार 404 रुपये प्रति 10 ग्राम था।एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, ''कल रात वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी से प्रभावित कारोबार में दिल्ली में 24 कैरट सोने के भाव में 105 रुपये की तेजी आई।'' चांदी भी प्रति किलोग्राम 1,073 रुपये की तेजी के साथ 67 हजार 364 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गयी। पिछले दिन का बंद भाव 66 हजार 291 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 26.36 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा। पटेल ने कहा, ''गुरुवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 1,738 डॉलर प्रति औंस थी ।
- नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने क्रेडिट कार्ड कारोबार के प्रबंधन के लिये पूर्ण अनुषंगी इकाई गठित की है।पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पूर्ण अनुषंगी इकाई पीएनबी काड्र्स एंड सर्विसेज लि. का गठन कंपनी पंजीयक, दिल्ली द्वारा 16 मार्च, 2021 को किया गया। अनुषंगी इकाई बैंक के क्रेडिट कार्ड कारोबार से संबंधित कामकाज को देखेगी। कंपनी की अधिकृत पूंजी 25 करोड़ रुपये और चुकता पूंजी 15 करोड़ रुपये है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार पीएनबी के क्रेडिट कार्ड की संख्या दिसंबर 2020 की स्थिति के अनुसार 4.3 करोड़ (4,34,02,879) से अधिक थी।
- नयी दिल्ली । आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 2.09 करोड़ लोगों को 2.04 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया है। विभाग के मुताबिक इसमें से 2.06 करोड़ आयकरदाताओं को 73,607 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड किया है जबकि 2.21 लाख मामलों में 1.31 लाख करोड़ रुपये का कार्पोरेट कर रिफंड जारी किया गया है। विभाग ने ट्वीट कर कहा है, ‘‘सीबीडीटी ने पहली अप्रैल 2020 से लेकर 15 मार्च 2021 तक 2.09 करोड़ करदाताओं को 2,04,805 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।
- नयी दिल्ली। ऑटो विनिर्माता जीप इंडिया ने बुधवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी रैंगलर के स्थानीय रूप से असेंबल किए गए संस्करण को पेश किया, जिसकी शो रूम कीमत 53.9 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी ने इस मॉडल का उत्पादन पुणे के पास रंजनगांव संयंत्र में शुरू किया था और अब यह देश भर में खुदरा बिक्री के लिए तैयार है। जीप रैंगलर दो संस्करणों- अनलिमिटेड और रुबिकॉन, में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 53.9 लाख रुपये और 57.9 लाख रुपये है। दोनों संस्करण बीएस-छह मानक पर आधारित दो-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आते हैं, जो 268 हॉर्सपावर शक्ति पैदा करता है। जीप इंडिया के प्रबंध निदेशक पार्थ दत्ता ने एक आभासी कार्यक्रम में कहा कि भारतीय ग्राहकों ने हमेशा ही जीप रैंगलर को पसंद किया है, और कंपनी को खुशी है कि अब इसे भारत में असेंबल किया जा रहा है।
-
नई दिल्ली। डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट और वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 60 रुपये सुधर कर 44 हजार 519 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने दी। पिछला बंद भाव 44 हजार 459 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
इसके विपरीत, चांदी का भाव प्रति किलोग्राम 200 रुपये की गिरावट के साथ 66 हजार 536 रुपये प्रति किग्रा रह गया। पिछले दिन का बंद भाव 66 हजार 736 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, ' वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में मजबूती तथा रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरट सोने के भाव में 60 रुपये की तेज रही।'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,735 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 26 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा। उन्होंने कहा, ''अमेरिकी फेडरल ओपेन मार्केट कम्रटी (एफओएमसी) की बैठक से पहले सप्ताह के दौरान तीसरे दिन भी सोने की कीमतों में तेजी रही। - नई दिल्ली। हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स को भारत एल्युमिनियम कंपनी (बाल्को) से 124 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस ठेके के तहत बाल्को अपने छत्तीसगढ़ स्थित संयंत्र में बिजली अवसंरचना को मजबूत बनाएगी।कंपनी ने एक बयान में बताया कि सरकार की मेक-इन-इंडिया पहल के तहत इस परियोजना में सभी उपकरण को स्थानीय रूप से विनिर्मित किया जाएगा। इससे बाल्को को उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- नई दिल्ली। प्रौद्योगिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने मंगलवार को कहा कि उसने ऐप डेवलपर्स के लिए प्रति वर्ष 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक की आय पर गूगल प्ले सर्विस की सेवा शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है।गूगल प्ले पर वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री करने वाले डेवलपर्स को इस फैसले से काफी राहत मिलेगी। गूगल ने कहा कि सेवा शुल्क में कटौती एक जुलाई 2021 से लागू होगी। गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि इस बदलाव से प्ले के साथ वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री करने वाले 99 प्रतिशत ऐप डेवलपर पर शुल्क 50 प्रतिशत कम हो जाएगा।
- नयी दिल्ली। इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि वह गुजरात के राजकोट को चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से जोड़ने के लिए 28 मार्च से उड़ान सेवाएं शुरू करेगी। विमानन कंपनी के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘राजकोट गुजरात के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में एक है, जो कास्टिंग और फोर्जिंग उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है।'' उन्होंने कहा, ‘‘सौराष्ट्र की वित्तीय राजधानी में कनेक्टिविटी बढ़ने से क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।'
- मुंबई । ब्रिटेन की लक्जरी कार कंपनी बेंटले मोटर्स ने मंगलवार को घरेलू बाजार में बेंटाइगा एसयूवी के उन्नत संस्करण की पेशकश की, जिसकी दिल्ली में शोरूम र कीमत 4.10 करोड़ रुपये है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बेंटले की नई ‘बियॉन्ड 100' व्यावसायिक रणनीति के अंतर्गत पेश किया गया है। यह एसयूवी 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी 8 पेट्रोल इंजन से लैस है। इसके अगली पीढ़ी के इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे 10.9-इंच की स्क्रीन, सुपर-हाई-रिज़ॉल्यूशन ग्राफिक्स और नाटकीय रूप से संवर्धित नेटवर्क संपर्क सुविधा के साथ लाया गया है। भारत में बेंटले के डीलर एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्या बागला ने कहा, ‘‘हमें भारतीय ग्राहकों के लिए नया बेंटाइगा लाने की खुशी है। बेंटले 100 से अधिक वर्षों से लक्जरी मोटर वाहन में अग्रणी है और यह नयी बेंटाइगा, बेंटले की यात्रा के अगले चरण को चिह्नित करती है।'
- नयी दिल्ली। ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. ने मंगलवार को कहा कि वह ग्राम ऊर्जा कार्यक्रम के लिये करीब एक करोड़ एलईडी (लाइट एमिटिंग डायोड) बल्ब की खरीद करेगी। ईईएसएल की ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत गांवों में प्रत्येक परिवार को सस्ती दर पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने की योजना है। बिजली मंत्रालय के चार उपक्रमों की संयुक्त उद्यम ईईएसएल ने एक बयान में कहा कि इसके लिये कंपनी की पूर्ण अनुषंगी इकाई कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने निविदा जारी की है।बयान के अनुसार, सीईएसएल ने एक करोड़ एलईडी बल्ब खरीदने को लेकर अपनी तरह की पहली निविदा जारी की है। यह निविदा ग्राम उजाला कार्यक्रम के लिये है। इस निविदा के जरिये बोलीदाताओं को राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर सह-निवेश के लिये भागीदारी को लेकर आमंत्रित किया गया है। बयान के अनुसार, ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत सीईएसएल सस्ती दर पर गांवों में उच्च गुणवत्ता के एलईडी बल्ब का वितरण करेगी।सीईएसएल 12 वाट के 70 लख और 7 वाट के 30 लाख एलईडी की खरीद करेगी। एलईडी बल्ब के लिये पिछली बार खोजी गयी कीमत के अनुसार 12 वाट के एलईडी बल्ब की कीमत 75 रुपये प्रति बल्ब और 7 वाट के लिये 42 रुपये प्रति बल्ब होगी। बोलीदाता को प्रति बल्ब वह कीमत भी बतानी होगी जो वह एलईडी के न्यूनतम मूल्य के अलावा प्राप्त करना चाहता है। यह मूल्य भागीदारी मूल्य कहलाएगा। जिस बोलीदाता का प्रत्येक तरह के बल्ब के लिये भागीदारी मूल्य सबसे कम होगा, वह न्यूनतम बोली (एल 1) लगाने वाला होगा। ईईएसएल ने निविदा की अंतिम तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
- नयी दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसके एसयूवी क्रेटा के नए संस्करण ने एक साल में देश में 1.21 लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है। इसे पिछले साल मार्च में बाजार में उतारा गया था। इस माडल ने कंपनी को एसयूवी वाहनों के बाजार खंड में अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी ने वर्ष 2015 के बाद से घरेलू बाजार में क्रेटा के सभी संस्करणों की 5.8 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं। इसके अलावा, इस मॉडल की लगभग 2.16 लाख कारें विभिन्न विदेशी बाजारों में बेची गयी हैं। हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ऑल-न्यू क्रेटा ने भारतीय ऑटो उद्योग में नए मानक स्थापित किए हैं।'' हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि बिल्कुल नयी क्रेटा की बिक्री में 60 फीसदी से अधिक बिक्री 1.5 लीटर डीजल इंजन वाली ट्रिम्स की है, जबकि 20 फीसदी से अधिक की बिक्री ऑटोमैटिक संस्करण की है।
- नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सभी बैंकों का निजीकरण नहीं किया जायेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जायेगी। कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन बैंकों के निजीकरण की संभावना है वे भी निजीकरण के बाद काम करना जारी रखेंगे और कर्मियों के वेतन या पेंशन संबंधी सभी हितों का ख्याल रखा जायेगा।श्रीमती सीतारामन ने बैंकों के निजीकरण पर टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी को समय-समय पर दो लाइन की टिप्पणी करने की बजाय गंभीर चर्चा करनी चाहिए। भारतीय स्टैम्प अधिनियम को भी संशोधित किया जा रहा है। संस्थान की संरचना के बारे में श्रीमती सीतारामन ने बताया कि इसके लिए एक पेशेवर बोर्ड होगा जिसमें कम से कम पचास प्रतिशत गैर अधिकारी निदेशक होंगे। बोर्ड में प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार इस संस्थान को पूरी तरह पेशेवर बनाना चाहती है ताकि यह बाजार की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके।
- नयी दिल्ली । दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 45 रुपये सुधर कर 44 हजार 481 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने दी। पिछला बंद भाव 44 हजार 436 रुपये प्रति 10 ग्राम था।चांदी में भी चमक देखी गयी और इसका भाव प्रति किलोग्राम 116 रुपये सुधर कर 66 हजार 740 रुपये पर पहुंच गया। पिछले दिन का बंद भाव 66 हजार 624 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, ' दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 45 रुपये तेज रहा। न्यूयार्क कामेक्स (जिंस बाजार) में सोने की मजबूती से स्थानीय बाजार में यह सुधार दिखा है।' वैश्विक बाजार में सोना 1,730 डालर प्रति औंस पर नरम था। चांदी 26.11 डालर प्रति औस के पिछले स्तर पर बनी रही।
-
नयी दिल्ली ।निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लि. ने संदीप सिक्का को फिर से अपना कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। सिक्का की नियुक्ति पांच और साल के लिए की गई है। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उनकी नियुक्ति 22 अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगी। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। इसके अलावा कपंनी ने बी श्रीराम को स्वतंत्र निदेशक और युताका इदेगुची को गैर-स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति सोमवार से प्रभावी है।
- मुंबई । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने रेपो दर से संबद्ध ब्याज दर में सोमवार से 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.85 प्रतिशत से घटकर 6.75 प्रतिशत पर आ गयी है। बैंक ने एक बयान में कहा कि इस संशोधन के बाद आवास ऋण पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत और कार ऋण पर 7 प्रतिशत हो गयी है। वहीं शिक्षा कर्ज पर ब्याज 6.75 प्रतिशत होगा। बीओबी के महाप्रबंधक हर्षद कुमार सोलंकी ने कहा, ‘‘रेपो दर से संबद्ध ब्याज में कटौती से हमारा कर्ज ग्राहकों के लिये और सस्ता हो गया है। हमें उम्मीद है कि डिजिटल प्रक्रिया को लेकर हम जो प्रयास कर रहे हैं, उससे ग्रहक काफी प्रतिस्पर्धी दर पर तेजी और सुगमता से कर्ज ले सकेंगे।
- मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को कहा कि उसने नई योजना बचत प्लस पेश की है। इसमें सुरक्षा के साथ बचत की भी सुविधा है। कंपनी ने कहा कि योजना की परिपक्वता अवधि पांच साल है। यह पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके परिजन को परिपक्वता अवधि से पहले वित्तीय समर्थन उपलब्ध कराती है। साथ ही परिपक्वता के समय पॉलिसीधारक अगर जीवित है तो, उसे एक मुश्त राशि उपलब्ध कराती है। इसमें न्यूनतम एक लाख रुपये की पॉलिसी ली जा सकती है। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में जरूरत पड़ने पर पॉलिसीधारक कर्ज भी ले सकते हैं।
- मुंबई। इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने सोमवार को अपनी 803 सीसी की मोटरसाइकिल स्क्रैंबलर के दो नए भारत चरण - छह (बीएस-छह) मॉडल...नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड पेश किए। देशभर में इन मॉडलों का शोरूम दाम क्रमश: 9.80 लाख रुपये और 10.89 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि इन दो नए मॉडलों की बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में डुकाटी की डीलरशिप में पहले ही शुरू हो चुकी है। इनकी डिलिवरी जल्द शुरू की जाएगी। इससे पहले लक्जरी बाइक कंपनी ने कहा था कि वह 12 मॉडल उतारेगी। इनमें नए और बीएस-छह अनुकूल मॉडल दोनों होंगे। डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि स्क्रैंबलर डुकाटी की ओर से परंपरा से हटकर यात्रियों के अनुकूल बाइक है। हम स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड को पेश कर काफी खुश हैं। दोनों मॉडलों में 803 सीसी का एल-ट्विन दो वॉल्व का इंजन है।
- नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 61 रुपये की तेजी के साथ 44 हजार 364 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी।इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44 हजार 303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 162 रुपये सुधरकर 66 हजार 338 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी का पिछला बंद भाव 66 हजार 176 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'रुपये की विनियम दर में सुधार दर्ज होने के बावजूद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 61 रुपये की तेजी आई।'' विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 33 पैसे के सुधार के साथ 72.46 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,726 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.95 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
- नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने एक रणनीतिक फैसले के तहत अपने प्रमुख कारोबार क्षेत्रों में बीते साल प्रशिक्षु स्तर पर 22 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति की है। यह आंकड़ा 2019 से आठ प्रतिशत अधिक है। एलएंडटी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु (जीईटी) और स्नातकोत्तर इंजीनियर प्रशिक्षु (पीजीईटी) के स्तर पर महिलाओं की नियुक्ति बढ़ी है। एलएंडटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, अब शॉप फ्लोर, परियोजना स्थल और कार्यालयों में अधिक महिलाएं कार्य कर रही हैं। एलएंडटी ऐसा अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है जिसमें महिलाओं को नयी चीजें करने का अवसर मिलता है।'' कंपनी के आंकड़ों से पता चलता है कि महिला प्रशिक्षुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बताया कि 2018 में 12 प्रतिशत महिला प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की गई थी। 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 14 प्रतिशत और 2020 में 22 प्रतिशत पर पहुंच गया। एलएंडटी ने 2020 में अपने विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 1,100 स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु और स्नातकोत्तर इंजीनियर प्रशिक्षु नियुक्त किए हैं।
- मुंबई। बैंकों का ऋण 26 फरवरी, 2021 को समाप्त पखवाड़े में सालाना आधार पर 6.63 प्रतिशत बढ़कर 107.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों के पास जमा राशि 12.06 प्रतिशत बढ़कर 149.34 लाख करोड़ रुपये रही। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पिछले साल 28 फरवरी, 2020 को समाप्त पखवाड़े के दौरान बैंकों का ग्राहकों को दिया गया ऋण 101.05 लाख करोड़ रुपये और उनके पास जमा 133.26 लाख करोड़ रुपये रही थी। आंकड़ों के अनुसार 12 फरवरी, 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 6.58 प्रतिशत बढ़कर 107.04 लाख करोड़ रुपये और जमा 11.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 147.81 लाख करोड़ रुपये पर थी। केयर रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि समीक्षाधीन पखवाड़े में बैंकों के ऋण की वृद्धि दर स्थिर रही है। विश्लेषकों का कहना है कि खुदरा ऋण बढ़ने से बैंकों के कुल ऋण कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की पांच मार्च को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों के खुदरा ऋण में अभी और वृद्धि होगी। अभी यह वृद्धि नौ प्रतिशत है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में बैंकों के ऋण की वृद्धि 3.2 प्रतिशत रही है। इस दौरान बैंकों की जमा में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
- मुंबई । किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने घरेलू नेटवर्क पर 28 मार्च से 66 नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। इनमें कुछ मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें भी शामिल हैं। एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि इन नयी उड़ानों का परिचालन बोइंग 737 और क्षेत्रीय जेट बॉम्बार्डियर क्यू400 के जरिये किया जाएगा। कंपनी का इरादा अपने नेटवर्क के विस्तार के जरिये महानगरों और छोटे शहरों के बीच संपर्क बढ़ाना है। स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) शिल्पा भाटिया ने कहा, अपने घरेलू परिचालन का विस्तार कर हम खुश हैं। गर्मियों की समयसारिणी की शुरुआत के साथ हम 66 नयी उड़ानें शुरू करेंगे। देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय विमानन कंपनी के रूप में हम क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं।'' एयरलाइन ने बयान में कहा कि छोटे शहरों की यात्रा मांग को पूरा करने के लिए उसने दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुड़ा, ग्वालियर और नासिक को कुछ महत्वपूर्ण महानगरों से जोड़ने के लिए नयी उड़ानें शुरू की हैं। शुरुआत में इन शहरों को स्पाइसजेट ने उड़ान योजना से जोड़ा था। स्पाइसजेट ने कहा कि वह अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद, हैदराबाद-दरभंगा-हैदराबाद, पुणे-दरभंगा-पुणे और कोलकाता-दरभंगा-कोलकाता मार्ग पर नई उड़ानें शुरू करेगी। इससे पहले एयरलाइन ने दरभंगा को मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से जोड़ा था। इसी तरह दुर्गापुर को पुणे से जोड़ा जाएगा। दुर्गापुर को स्पाइसजेट पहले ही चेन्नई, मुंबई और दिल्ली से जोड़ चुकी है। झारसुगुड़ा को अब भी दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के बाद चेन्नई से जोड़ा जाएगा।
- नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है। टाटा ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी। टाटा ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी को कोरोना वायरस महामारी से संरक्षण मिल जाएगा।उन्होंने कहा, ''आज मैंने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया। यह काफी आसान और दर्दरहित है।''टाटा ने यह टीका ऐसे समय लगाया है जबकि देश में संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे है। टाटा ने कहा, ''मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि सभी की इस महामारी से प्रतिरक्षा हो और संरक्षण मिले।'' स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में संक्रमण के 23 हजार 285 मामले आए हैं। यह करीब 78 दिन में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। देश में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार 846 पर पहुंच गया है।




.jpg)



.jpg)







.jpg)









.jpg)
