- Home
- बिजनेस
- मुंबई। अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (एईएमएल) ने रविवार को कहा कि वह उपनगरीय इलाके़ विक्रोली में एक पारेषण लाइन और बिजली उप-केंद्र की स्थापना का काम तय लक्ष्य के अनुसार अगले साल के अंत तक पूरा कर लेगी, जिससे शहर की बिजली आपूर्ति में 1,000 मेगावाट की बढ़ोतरी होगी। पिछले सोमवार के शहर में पैदा हुए बिजली संकट के बाद आयोजित समीक्षा बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी हितधारकों को समयसीमा का पालन करते हुए काम में तेजी लाने के लिए कहा था। अडाणी समूह के एक प्रवक्ता ने कहा, ठाकरे द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर अडाणी खारघर-विक्रोली पारेषण लाइन परियोजना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
-
नई दिल्ली। भारत में नवरात्र के साथ फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। विभिन्न कंपनियां तरह-तरह के लुभावने ऑफर के साथ अपने प्रोडक्ट पेश कर रही हैं। कार की बात करें तो कई कंपनियों ने अपनी कारें एक लाख रुपए तक सस्ती कर दी हैं।
रेनॉ कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट की घोषणा की है। आइये देखते हैं कि किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।रेनॉ ट्राइबर -यदि आप रेनॉ ट्राइबर कंपनी की मॉडल MPV की कार इस महीने खरीदते हैं , तो आपको 39 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। इसमें 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस के साथ 9 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल है, लेकिन 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस सिर्फ RXE वेरियंट मॉडल पर मिल रहा है।इसी तरह रेनॉ क्विड कार पर 49 हजार रुपये तक की छूट का लाभ मिल सकता है। जिसमें 15 हजार रुपये का कैश और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। साथ में 10, रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट भी ऑफर किया गया है।इसी तरह रेनॉ डस्टर पर एक लाख रुपए की बचत का ऑफर कंपनी ने पेश किया है। रेनॉ की इस लोकप्रिय कार खरीदने पर 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट , 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट, 30 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है यानी कुल मिलाकर आपको यह कार एक लाख रुपए सस्ती मिलेगी। इस कार की कीमत 8.59 लाख रुपए से शुरू होती है। पेट्रोल वाली इस कार का माइलेज 14.9 से 16.5 किमी प्रति लीटर है। -
नई दिल्ली। आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी सरोवर होटल्स एंड रिजॉर्ट्स की 2021 अंक तक करीब 15 नई संपत्तियां (होटल) जोड़ने की योजेना है। सरोवर होटल एंड रिजॉर्ट्स के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि विस्तार योजना के तहत कंपनी मुख्य रूप से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में नई संपत्तियां जोड़ेगी। कंपनी फिलहाल भारत और अफ्रीका के 55 गंतव्यों में 93 होटलों का प्रबंधन करती है। इन होटलों में कमरों की संख्या 6,900 है। सरोवर होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के प्रबंध निदेशक अजय के बकाया ने कहा, 2021 की रणनीतिक विस्तार योजना के तहत हम दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में 15 नए होटल जोड़ेंगे। ये होटल पानीपत, मोरबी, डलहौजी, कटरा, डिब्रूगढ़, लातूर, मसूरी, धमतरी, उदयपुर और जालंधर आदि शहरों में जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये नए होटल सरोवर प्रीमियर, सरोवर पोर्टिकों और गोल्डन ट्यूलिप ब्रांड के तहत खोले जाएंगे। इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय विस्तार के बारे में बकाया ने कहा, अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना के तहत सरोवर अपने पोर्टिका ब्रांड का विस्तार करेगी। इसके तहत तंजानिया के दार-उस-सलाम में होटल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी कंपनी प्रबंधन अनुबंध मॉडल के हिसाब से काम करेगा। बकाया ने कहा, ‘‘हम फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिये गोल्डन ट्यूलिप ब्रांड के भी तेजी से विस्तार की तैयारी कर रहे हैं। कोविड-19 के प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा कि इसका उद्योग पर काफी असर पड़ा है। अभी इसका पूरा अनुमान नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा, मौजूदा स्थिति के हिसाब से यदि दिसंबर, 2020 तक होटलों की बुकिंग 50 प्रतिशत भी पहुंचती है, तो ज्यादातर होटल मालिकों के लिए अच्छी स्थिति होगी।
-
नई दिल्ली। पारले एग्रो ने 2022 तक 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है। बेवरेजेज क्षेत्र की कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड में फ्रूटी और एप्पी फिज शामिल हैं। कंपनी की एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम एक नया संयंत्र लगाएंगे तथा एक या अधिक नए ‘प्रमुख उत्पाद' पेश करेंगे। कंपनी ने 2019 में 6,500 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। चालू साल में कंपनी को कारोबार में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी ने हाल में नया उत्पाद बी-फिज पेश किया है, जो कि जौ के स्वाद वाला फ्रूट जूस आधारित पेय है। पारले एग्रो की संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) नादिया चौहान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सामान्य रूप से एक कंपनी के रूप में हम बड़ी संख्या में नए उत्पाद पेश नहीं करते हैं। हम चुनिंदा नए उत्पाद ही पेश करते हैं और उन्हें आगे बढ़ाने पर ध्यान देते हैं। 2022 तक हम संभवत: एक और नई श्रेणी में उतरेंगे।
- नई दिल्ली। रिलायंस जियो के सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या में जुलाई में 25 लाख की बढ़ोतरी हुई है। इससे पिछले महीने जियो के सक्रिय ग्राहकों की संख्या घटी थी। वहीं उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनियों भारती एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या जुलाई में चार लाख घटी है। इसी तरह वोडाफोन आइडिया ने भी 38 लाख सक्रिय ग्राहक गंवाए हैं।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार फरवरी के बाद पहली बार जुलाई में दूरसंचार उपभोक्ताओं की कुल संख्या में 35 लाख का इजाफा हुआ है। हालांकि, इस दौरान सक्रिय ग्राहकों की संख्या कुल मिलाकर 21 लाख घटी है। एक्सिस कैपिटल की ट्राई के मासिक आंकड़ों के हवाले से ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, जुलाई में उद्योग के सक्रिय ग्राहकों या कनेक्शनों की संख्या 21 लाख घटकर 95.6 करोड़ रह गई। इससे पहले जून में माह-दर-माह आधार पर सक्रिय ग्राहकों की संख्या 28 लाख घटी थी। सक्रिय ग्राहकों की संख्या की गणना विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) के जरिये की जाती है। यह किसी मोबाइल नेटवर्क पर सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या बताता है।एक्सिस की रिपोर्ट में कहा गया है, ट्राई के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में रिलायंस जियो के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 25 लाख बढ़ी। इस दौरान एयरटेल ने 4 लाख और वोडाफोन आइडिया ने 38 लाख सक्रिय ग्राहक गंवाएं। एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में माह-दर-माह आधार पर 33 लाख का इजाफा हुआ, लेकिन वीएलआर में 1.14 प्रतिशत की गिरावट की वजह से उसने इसमें से कुछ लाभ गंवा दिया।ट्राई के अनुसार देश में कुल वायरलेस कनेक्शनों की संख्या जुलाई में 114.4 करोड़ थी। जुलाई, 2020 में इनमें से सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 95.58 करोड़ थी। ट्राई ने कहा कि कुल ग्राहकों पर सक्रिय कनेक्शनों का अनुपात 83.54 प्रतिशत था। ट्राई के अनुसार, जुलाई, 2020 में अधिकतम वीएलआर की तारीख के हिसाब से भारती एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों का अनुपात सर्वाधिक 97 प्रतिशत था। वहीं रिलायंस जियो के सक्रिय ग्राहकों का अनुपात 78 प्रतिशत तथा वोडाफोन आइडिया का 89.3 प्रतिशत था। कुल मिलाकर जुलाई में जियो के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 31.3 करोड़ थी। वहीं एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 31 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 26.9 करोड़ थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में एयरटेल 31.1 करोड़ सक्रिय ग्राहकों के साथ सबसे आगे थी। वहीं जून में जियो के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 31 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 27.3 करोड़ थी।
- नयी दिल्ली। अचल संम्पत्ति का कारोबार करने वाली कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने रविवार को बताया कि वह कार्यालय, खुदरा कारोबार और होटल की कुछ परियोजनाएं व सम्पत्तियां वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन को बेचने पर सहमत हुई है। प्रेस्टीज समूह ने यह नहीं बताया है कि ये सौदे कुल कितने रुपये के हैं, पर सूत्रों का कहना है कि अचल संपत्तियों के बाजार का यह बड़ा सौदा करीब 12,000 करोड़ रुपये का होगा। सूत्रों ने कहा कि इसके लिए इकरारनामे पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार यह सौदा प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य कनूनी स्वीकृति के बाद अगले माह तक निपटा लिया जाएगा। प्रेस्टीज ने शनिवार को शेयर बाजार को सूचित किया था कि उसने ब्लैकस्टोन के साथ सम्पत्ति के सौदे का एक कच्चा करार किया है। इसके तहत वह कार्यलय और खुदरा कारोबार की जगहों तथा होटल सम्पत्तियों को बेचने वाली है। प्रेस्टीज समूह इस बिक्री से मिले धन से अपने कुछ कर्जे उतार सकती है। ब्लैकस्टोन अमेरिका की कंपनी है और भारत के अचल सम्पत्ति बाजार में अब तक आठ अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
- नयी दिल्ली। वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही सरकारी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के लिये विशेष तरलता पैकेज के तहत 1.08 लाख करोड़ रुपये तक के कर्ज मंजूर किये जा चुके हैं। आरईसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते प्रभावित अर्थव्यवस्था के लिये मई में राहत पैकेज पेया करते हुए डिस्कॉम के लिये तरलता पैकेज की घोषणा की थी। तब यह पैकेज 90 हजार करोड़ रुपये का था, जिसे बाद में बढ़ाकर 1.2 लाख करोड़ रुपये किया गया। आरईसी ने एक बयान में कहा, आरईसी और विद्युत वित्त निगम (पीएफसी) ने 1.08 लाख करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किये जा चुके हैं। इनमें करीब 30 हजार करोड़ रुपये के कर्ज का वितरण किया जा चुका है।
- नई दिल्ली। कार के शौकीनों के लिए ऑउडी नाम काफी लोकप्रिय है। इस कंपनी ने अपनी नई कार Audi Q2 भारत में लॉच कर दी है। कंपनी के अनुसार भारत में उनका यह सबसे सस्ता मॉडल है। इस मॉडल में कंपनी ने काफी खूबियां शामिल की हैं।पहले बात करें इस कार की खूबी की...इस कार में ऑउडी वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है। कार में 12.3 इंच एमएमआई नेविगेशन , ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8.3 इंच डिस्प्ले, सनप्रूफ, एंबिएंट लाइटनिंग, एलईडी हेडलाइट और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है। कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल वील ड्राइव दिया गया है। यह कार 6.5 सेकेंड में 0-100 केएमपीएल की स्पीड पकड़ सकती है।अब बात करें कीमत कीइस कार की शुरुआती कीमत 34.99 लाख रुपये है। वहीं कार के टॉप मॉडल की कीमत 48.89 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग्स लेनी शुरू कर दी हैं। यह कार बुक करने के लिए 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। यह कार एक्स्टीरियर लाइन और डिजाइन लाइन ग्रेड्स में आती है। स्टैंडर्ड, प्रीमियम, प्रीमियम प्लस वन, प्रीमियम प्लस टू ऐंड टेक्नॉलॉजी ट्रिम्स में उपलब्ध है।
- नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि उसने अपने यात्री वाहनों के वित्तपोषण के लिये एचडीएफसी बैंक के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने इस गठजोड़ के तहत वाहनों के वित्तपोषण के लिये दो योजनाएं पेश की हैं। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि त्योहारी सत्र में बिक्री को बढ़ाने तथा उत्पादों की पहुंच आसान बनाने के लिये एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर दो नयी योजनाएं ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम' और ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम' पेश की गयी हैं। कंपनी ने कहा कि ये दोनों योजनाएं नवंबर 2020 के अंत तक उपलब्ध होंगी। इनका लाभ भारत स्टेज-6 के अनुकूल सभी कारों, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और इलेक्ट्रिकल वाहनों पर लिया जा सकेगा। कंपनी ने बताया कि ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम' के तहत उपभोक्ता प्रति लाख पर मासिक 799 रुपये की न्यूनतम किस्त का लाभ ले सकते हैं। मासिक किस्त वाहन के मॉडल व संस्करण पर निर्भर होगी। मासिक किस्तें खरीदार की सहुलियत के हिसाब से दो साल तक धीरे-धीरे बढ़ती जायेंगी। ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम' के तहत उपभोक्ता प्रत्येक साल किन्हीं तीन ऐसे महीनों का चयन कर सकते हैं, जिन महीनों में वह न्यूनतम किस्त का भुगतान करना चाहते हों। कंपनी ने कहा कि ये योजनाएं उपभोक्ताओं को वाहन की किस्तें भरने में आसानी प्रदान करने के लिये पेश की गयी हैं। टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन व्यवसाय) विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘यह व्यक्तिगत वाहनों को लोगों के लिये आसानी से उपलब्ध बनाने की हमारी मुहिम का हिस्सा है, ताकि उपभोक्ता इस साल त्योहारी सत्र में अपने वाहन का लाभ ले सकें।
- नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 7,703 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। बैंक को एक साल पहले इसी तिमाही में 6,638 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 38,438.47 करोड़ रुपये हो गयी, जो जुलाई-सितंबर 2019 में 36,130.96 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 1.08 प्रतिशत पर आ गयी। साल भर पहले यह 1.38 प्रतिशत थी। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी 0.42 प्रतिशत से कम होकर 0.17 प्रतिशत पर आ गया। हालांकि, एनपीए और आकस्मिक मदों के लिये किया जाने वाला प्रावधान साल भर पहले के 2,700.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,703.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में उसके निदेशक मंडल ने शशिधर जगदीशन को अतिरिक्त निदेशक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति को अभी बैंक के शेयरधारकों का अनुमोदन मिलना शेष है।
- दिल्ली। लगातार तीन दिनों तक गिरने के बाद आज सोना और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 324 रुपये और चांदी की कीमत में 1598 रुपये की तेजी आई। आज दिल्ली में सोना 324 रुपये महंगा होकर 51 हजार 704 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1598 रुपये महंगा होकर 62 हजार 972 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी 61 हजार 374 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।ओमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाला सोना आज 126 रुपये की गिरावट के साथ खुला। गुरुवार को यह 50 हजार 712 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 50 हजार 586 रुपये के भाव पर खुला था। शाम के 5.15 बजे सोने में 25 रुपये की मामूली तेजी देखी जा रही है। 4 दिसंबर को डिलिवरी वाला सोना इस समय 25 रुपये की तेजी के साथ 50737 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। फरवरी 2021 डिलिवरी वाला सोना इस समय 49 रुपये की तेजी के साथ 50810 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।चांदी 335 रुपये महंगीचांदी में इस 335 रुपये की तेजी देखी जा रही है। रूष्टङ्ग पर शाम 5.15 बजे 4 दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 335 रुपये की तेजी के साथ 61 हजार 870 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है। गुरुवार को यह 61 हजार 535 के स्तर पर बंद हुई थी और आज सुबह यह 61 हजार 649 के स्तर पर खुली थी। मार्च 2021 डिलिवरी वाली चांदी इस समय 291 रुपये की तेजी के साथ 63 हजार 538 के स्तर पर ट्रेड कर रही है।वहीं इंटरनैशनल मार्केट में आज सोना-चांदी में तेजी देखी जा रही है। इन्वेस्टिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दिसंबर डिलिवरी वाला सोना इंटरनैशनल मार्केट में 4.85 डॉलर की तेजी के साथ 1913.75 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है। इस समय चांदी में भी मामूली तेजी देखी जा रही है। चांदी 0.32 डॉलर की तेजी के साथ 24.54 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है।
- - आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने के लिए टैक्स की न्यूनतम दरों, रॉयल्टी, अन्य दायित्वों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करना जरूरी तभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय वस्तुओं के लिए होगी मुकाबले की राह आसान-उद्योगों के लिए बिजली की दरों पर भी ध्यान देना आवश्यक, एक्सचेंज और वितरण की दरों में बड़ा फर्क- कोयले से गैस बनाने की तकनीक (सीजीपी) से देश को बहुत लाभ होगा क्योंकि कोयले से रासायनिक ऊर्जा तैयार की जाती है जो उद्योग-कृषि सभी के लिए लाभदायकरायपुर। जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को सरकार की दूरदर्शी सोच बताते हुए कहा कि इसके लिए उद्योगों का तीव्र विकास आवश्यक है और उद्योगों का त्वरित विकास कच्चे माल की आसानी से उपलब्धता पर निर्भर करता है।श्री जिन्दल तेल एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्रालय के समन्वय से इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा "आत्मनिर्भर भारत: रसायन, पेट्रो-रसायन एवं इस्पात क्षेत्र के उद्योगों पर फोकस" विषय पर आयोजित डिजिटल कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत जैसे दूरदर्शी कदमों की शुरुआत से स्टील सेक्टर उत्साहित है और वह उन अग्रणी क्षेत्रों में शामिल होने जा रहा है जिसके योगदान के बल पर आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।श्री जिन्दल ने कहा कि कोई भी उद्योग तभी आगे बढ़ सकता है जब उत्पादन की स्थितियां उसके अनुकूल हों। कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो, टैक्स की तार्किक और न्यूनतम दरें हो, रॉयल्टी व अन्य दायित्व भी इस तरह हों, जिससे हमारे उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकें और अपनी स्थायी जगह बना सकें।उन्होंने कहा कि ऊर्जा के स्थायी विकल्प दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। सौर, वायु, पनबिजली जैसे अक्षय ऊर्जा के साधनों के विकास से अगले 30 साल बाद कोयले का इस्तेमाल न्यूनतम हो जाएगा इसलिए हमें कोयला ब्लॉक की नीलामी कर जल्द से जल्द आत्मनिर्भर भारत के अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि भारत में थर्मल कोयले का अथाह भंडार है। उन्होंने लौह अयस्क खदानों के बारे में भी ऐसी ही राय दी और ओडिशा सरकार की पारदर्शी नीतियों को सराहते हुए अन्य राज्यों को उससे प्रेरणा लेने को कहा। उनके अनुसार अगले 30 साल में पूरी दुनिया में लोहा-इस्पात का इतना अधिक उत्पादन हो जाएगा कि खदानों के बजाय स्टील की रिसाइक्लिंग प्राथमिकता हो जाएगी इसलिए आत्मनिर्भर भारत मिशन का उपयोग कर भारत को मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करना चाहिए। कच्चा माल आसानी से उपलब्ध होगा तो निश्चित रूप से उद्योगों का विस्तार होगा और कर की दरें तार्किक होंगी तो निसंदेह वस्तु सस्ती होगी और उसकी पहुंच अधिकतम व्यक्ति तक सुनिश्चित होगी।श्री जिन्दल ने कहा कि उद्योगों को चलाने के लिए बिजली सस्ती होनी चाहिए। एक्सचेंज में डेढ़ रुपये में मिलने वाली बिजली फैक्टरी तक पहुंचते-पहुंचते कई गुना महंगी हो जाती है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।कोयले से गैस बनाने की तकनीक (सीजीपी) पर प्रकाश डालते हुए श्री नवीन जिन्दल ने कहा कि इससे सिंथेसिस गैस तैयार होती है, जो हाइड्रोजन और कार्बन मोनो ऑक्साइड का मिश्रण होती है। इस रासायनिक ऊर्जा से पेट्रोलियम उत्पाद, मेंथा, डीजल, अमोनिया समेत अनेक प्रोडक्ट तैयार किए जा सकते हैं जो स्टील के साथ-साथ तेल एवं प्राकृतिक गैस, कृषि, उर्वरक व अन्य उद्योगों के लिए लाभदायक हो सकता है।राष्ट्र निर्माण में जेएसपीएल के योगदान पर उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी ने देश को कई उत्पाद सबसे पहले दिये। इनमें पैरलल फ्लैंज बीम, स्लैब कास्टर, 5 मीटर चौड़ी प्लेट, मेट्रो के लिए हेड हार्डेंड रेल और एसिमेट्रिक रेल्स प्रमुख हैं। इसी तरह जेएसपीएल रेल पटरियों की निजी क्षेत्र की एकमात्र निर्माता है। जेएसपीएल ही वह कंपनी है जिसने जिन्दल पावर लिमिटेड के रूप में निजी क्षेत्र के स्वतंत्र बिजली संयंत्र का तोहफा सबसे पहले राष्ट्र को दिया और उससे प्रेरित होकर आज दर्जनों पावर प्लांट संचालित हो रहे हैं एवं देश बिजली क्षमता के मामले में सम्मानजनक स्थान पर है।इस वेबीनार में केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी विचार प्रकट कर सरकार की आत्मनिर्भर भारत संबंधी नीतियों को बताया और कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 2024 तक 31 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उनके अतिरिक्त ओडिशा के उद्योग मंत्री श्री दिब्य शंकर मिश्रा, ओडिशा के उद्योग सचिव श्री हेमंत शर्मा, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के श्री श्रीकांत माधव वैद्य, आरआईएनएल के श्री प्रदोश कुमार रथ आदि ने इस डिजिटल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।
- नई दिल्ली। सरकार, वस्तु और सेवा कर -जी.एस.टी. के संग्रह के घाटे की भरपाई के लिए राज्यों की ओर से एक लाख दस हजार करोड रूपये का ऋण लेगी।एक बयान में वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह राशि राज्यों को जी.एस.टी. भरपाई के बदले ऋण के रूप में दी जाएगी। बयान में बताया गया है कि इस ऋण से भारत सरकार के राजकोषीय घाटे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। राशि को राज्य सरकारों की पूंजीगत प्राप्ति के रूप में दिखाया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि इस कदम से राज्यों पर राज्य विकास ऋण पर लगने वाली अलग-अलग ब्याज दरों से बचा जा सकेगा और प्रशासनिक रूप से सुविधा होगी। इस निर्णय से केन्द्र और राज्य सरकारों की उधारी नहीं बढ़ेगी।---
- नई दिल्ली। भारत में अब ई बाइक और ई- कार का प्रचलन बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है। जल्द ही पेट्रोल पंप की तरह देश में ई -चार्जर सेंटर भी खुल जाएंगे। ई बाइक की मांग को देखते हुए कई कंपनियां सस्ती बाइक उतारने की तैयारी में है।इसी कड़ी में ब्रिटेन की ई-बाइक बनाने वाली कंपनी Go Zero Mobility अगले महीने ई-बाइक भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के अनुसार यह ई-बाइक सस्ती होगी साथ ही इसे चलाना और मेंटेन करना भी आसान होगा। उम्मीद है कि यह ई-बाइक अगले महीने 7 नवंबर को लॉन्च होगी।कंपनी अगले महीने दो इलेक्ट्रिक बाइक-त्रर्श Go Zero Pro और Go Zero Lite लॉन्च करने जा रही है। यह एक प्रीमियम क्वालिटी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें से एक बाइक अमेजन पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी।कंपनी का इस वित्त वर्ष के आखिर तक 3000 ई-बाइक बेचने का लक्ष्य है। नई ई-बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 25 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। कंपनी फिलहाल अपने कोलकाता प्लांट में इन ई-बाइक्स के प्रोडक्शन में जुटी है। कंपनी का अगला मैनुफैक्चरिंग प्लांट मानेसर में खुलने जा रहा है। फिलहाल कंंपनी ने नई लॉन्च होने वाली ई-बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है।क्या होगी खासियतआने वाली इन ई-बाइक में लगी बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 3 घंटे 30 मिनट के करीब लगते हैं। इसी तरह जीरो से 80 प्रतिशत तक दो घंटे में चार्ज हो जाती है। आप इस ई-बाइक से इस लिथियम आयन बैटरी को निकाल कर कहीं भी चार्ज में लगा सकते हैं। यानी बैटरी को लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं।
-
मुंबई। टीवी देखने वालों के लिए इस फेस्टिवल सीजन में अच्छे ऑफर्स आए है। डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए नए लुभावने ऑफर पेश किए हैं। भारत में सबसे बड़े डायरेक्ट-टू-होम ऑपरेटरों में से एक डिश टीवी ने अपने डी2 एच ग्राहकों के लिए 99 रुपए में एक वारंटी स्कीम शुरू की है। एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम में सेट-टॉप बॉक्स शामिल है जो जीएसटी के साथ कवर होगा।
इस ऑफर के तहत, ग्राहकों को 99 रुपए का भुगतान करना होगा। उन्हें अपने सेट टॉप बॉक्स पर एक वर्ष की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। एक्सटेंडेड वारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ग्राहक डीटीएच ऑपरेटर की वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऑफर पेज का पता लगाकर और अपनी रजिस्टर्ड कस्टमर आईडी एंटर कर सकते हैं और राशि का भुगतान कर सकते हैं।
क्या है टाटा स्काई का ऑफर
वहीं, दूसरी डीटीएच कंपनी टाटा स्काई भी अपने यूजर्स को अब 2 महीने तक फ्री में टीवी देखने का मौका दे रहा है। टाटा स्काई के यूजर्स को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से 6 या 12 महीने का एक बार में रीचार्ज कराना होगा। कंपनी की तरफ से यूजर्स को कैशबैक के तौर पर दिया जा रहा है। टाटा स्काई के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को 31 अक्टूबर तक अपना टीवी रीचार्ज कराना होगा। 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को 2 महीने का रिचार्ज कैशबैक मिलेगा. वहीं 6 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को एक महीने का रिचार्ज कैशबैक के तौर पर मिलेगा। टाटा स्काई का यह ऑफर 31 अक्टूबर तक वैलिड ह। इस ऑफर का फायदा कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रीचार्ज करने पर ही मिलेगा। टाटा स्काई के मुताबिक, कैशबैक अमाउंट यूजर्स के अकाउंट में 7 दिनों के अंदर वापस आ जाएगा। अगर यूजर्स दो महीने के कैशबैक वाले प्लन में रिचार्ज कराते हैं तो पहले महीने का कैशबैक अमाउंट 48 घंटे और दूसरे महीने का कैशबैक अमाउंट 7 दिनों में यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
टाटा स्काई का कैशबैक ऑफर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड पर भी दिया जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड पर यह ऑफर 30 नवंबर तक वैलिड है। ज्यादा जानकारी के उपभोक्ता लिए टाटा स्काई की वेबसाइट देख सकते हैं।
------
- नयी दिल्ली। सरकार ने पिछले 19 दिनों के भीतर 5.33 लाख किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 11,785 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 62.42 लाख टन खरीफ धान की खरीद की है। खाद्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पंजाब और हरियाणा की मंडियों में फसल की जल्दी आवक होने के कारण इन दोनों राज्यों में 26 सितंबर से धान की खरीद शुरू हुई, जबकि अन्य राज्यों में यह एक अक्टूबर से शुरू हुई। देश के 80 प्रतिशत से अधिक धान की फसल खरीफ मौसम में उगाई जाती है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियों के माध्यम से सरकार एमएसपी पर धान खरीद का काम करती है। खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में धान की खरीद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल तथा जम्मू कश्मीर जैसे धान उगाने वाले राज्यों में सुचारू रूप से चल रही है।'' बयान में कहा गया है कि 14 अक्टूबर तक एमएसपी पर 11,785 करोड़ रुपये के मूल्य के लगभग 62.42 लाख टन धान की खरीद की गई थी। चालू वर्ष के लिए, केंद्र ने सामान्य ग्रेड धान का एमएसपी 1,868 रुपये प्रति क्विंटल जबकि ए ग्रेड किस्म के धान का एमएसपी 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। खाद्य मंत्रालय के अनुसार भारतीय कपास निगम ने 14 अक्टूबर तक 18,618 किसानों से एमएसपी पर 25,399 करोड़ रुपये मूल्य के कपास के 89,592 गांठों की खरीद की है। इसके अलावा, नोडल एजेंसियों के माध्यम से सरकार मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत एमएसपी पर दालों और तिलहन की खरीद कर रही है। 14 अक्टूबर तक हरियाणा में 639 किसानों को एमएसपी के तहत 4.94 करोड़ रुपये का भुगतान कर उनसे करीब 686.74 टन मूंग और उड़द की खरीद की गई। हरियाणा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 10 अक्टूबर तक 611 किसानों से एमएसपी पर लगभग 669.74 टन मूंग और उड़द की खरीद की गयी। यह खरीद 4.82 करोड़ रुपये की रही। इसी प्रकार, उक्त अवधि के दौरान कर्नाटक और तमिलनाडु में 3,961 किसानों से 5,089 टन नारियल गरी की खरीद 52.40 करोड़ रुपये के एमएसपी देकर की गई है। सरकार अब दैनिक आधार पर खरीद का आंकड़ा जारी कर रही है। इसका मकसद नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों को यह संदेश देना है कि उसका एमएसपी पर की जाने वाली खरीद को समाप्त करने का कोई इरादा नहीं है।
- नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने त्योहारी मौसम से पहले सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों के वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए विशेष ऑफर पेश किए हैं। इस पहल के तहत कंपनी अपने संभावित ग्राहकों को तीन महीने की ईएमआई (आसान मासिक किस्त) भरने से छूट समेत अन्य सरल वित्तपोषण विकल्प उपलब्ध कराएगी। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने एक बयान में कहा, टोयोटा कंपनी में हम हमेशा बड़े खरीद फैसलों के लिए ग्राहकों के विभिन्न खंडों को आकर्षक ऑफर देने के रास्तों की खोज करते हैं।'' उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सुरक्षित यात्रा विकल्प की जरुरत है और यह विशेष पेशकश वेतनभोगी ग्राहकों की यात्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, ताकि वे टोयोटा के मालिक होने की अपनी आकांक्षा को पूरा कर सकें। सोनी ने कहा कि यह पेशकश सभी प्रकार के वाहनों में दी गई है, ताकि ग्राहक अपनी पसंद के वाहन का विकल्प चुन सकें। इन वाहनों में हाल ही में बाजार में पेश किये गये ‘कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी' वाहन, अर्बन क्रूजर भी शामिल है।
- मुंबई। इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एम्पीयर ने ई-बाइकगो से करार किया है। एम्पीयर को ई-मोबिलिटी स्टार्ट-अप से 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। इससे पहले एम्पीयर को पिछले सप्ताह बेंगलुरु की स्कूटर किराये पर देने वाली स्टार्ट-अप बाउंस से 3,000 ई-स्कूटर की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। एम्पीयर इलेक्ट्रिक विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन की इकाई है। एम्पीयर इलेक्ट्रिक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) पी. संजीव ने कहा, ‘‘ई-बाइकगो के साथ हमारी भागीदारी देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों की आखिरी छोर तक डिलिवरी की मांग को पूरा करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ई-बाइकगो से 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति का ऑर्डर अभी शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि यह भागीदारी लंबी चलेगी।'' कंपनी ने कहा कि हाल के समय में होम डिलिवरी की मांग काफी बढ़ी है। यह भागीदारी ई-कॉमर्स कंपनियों को आखिरी छोर तथा लॉजिस्टिक्स डिलिवरी समर्थन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
- नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसे वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से उसकी खुदरा शाखा में निवेश के लिए 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं। इससे पहले आरआईएल ने 23 सितंबर को घोषणा की थी कि केकेआर उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1.28 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को एलिसियम एशिया होल्डिंग्स (केकेआर की एक इकाई) से 5,550 करोड़ रुपये मिले हैं और इसके बदले केकेआर को 81,348,479 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं। केकेआर का रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है। इससे पहले उसने इसी साल जियो प्लेटफार्म में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इससे पहले आरआईएल ने बताया था कि इस निवेश के तहत रिलायंस रिटेल का मूल्य 4.21 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। आरआरवीएल की सहायक इकाई रिलायंस रिटेल भारत के सबसे बड़े और तेजी से बढ़े खुदरा कारोबार का संचालन करती है और देश भर में इसके लगभग 12,000 स्टोर में 64 करोड़ लोग जाते हैं।
- नयी दिल्ली। रेल मंत्रालय ने मालगाड़ियों को 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ाने के लिए एलस्टॉम के 12,000 अश्वशक्ति क्षमता वाले इलेक्ट्रिक इंजन के उपयोग को मंजूरी दे दी। फ्रांस की इस कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि साल की शुरुआत में भारतीय रेल ने वैग 12बी इलेक्ट्रिक इंजन को रेलवे में शामिल किया था। यह भारतीय पटरियों पर दौड़ने वाला सबसे ज्यादा शक्तिशाली इंजन है। एलस्टॉम के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एलेन स्पॉहर ने कहा, भारत के आत्मनिर्भर बनने पर जोर देने के अनुरूप हमने अपनी स्थानीय इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षमताओं का सफलतापूर्वक लाभ उठाया है। एलस्टॉम भारतीय रेल को उसका कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद करने और विश्व का सबसे बड़ा हरित रेलवे नेटवर्क बनाने के लिए स्वच्छ प्रौद्योगिकी अपनाने में मदद करने को प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक इंजन 6,000 टन माल के साथ मालगाड़ियों को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार के साथ दौड़ने में सक्षम बनाता है। इन इंजनों को प्रतिबद्ध मालवहन गलियारे और रेलवे के मुख्य मालवहन मार्गों पर दौड़ाने की योजना है। इससे मालगाड़ियों की औसत 20 से 25 किलोमीटर की गति को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने एक अप्रैल से 13 अक्टूबर के दौरान 38 लाख से अधिक करदाताओं को 1.23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रिफंड जारी किये। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार व्यक्तिगत आयकर मामले में 36.21 लाख करदाताओं को 33,442 करोड़ रुपये रिफंड जारी किये गये जबकि कंपनी कर मद में 1.89 लाख करदाताओं को 90,032 करोड़ रुपये लौटाये गये। सीबीडीटी ने ट्विटर पर लिखा है, सीबीडीटी ने एक अप्रैल से 13 अक्टूबर के बीच 38.11 लाख करदाताओं को 1,23,474 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये। उसने कहा, ‘‘व्यक्तिगत आयका रिफंड मामले में 36,21,317 करदाताओं को 33,442 करोड़ रुपये लौटाये गये जबकि कंपनी कर मद में 1,89,916 करदाताओं को 90,032 करोड़ रुपये लौटाये गये।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी को देश के रणनीतिक कच्चे तेल भंडार के 50 प्रतिशत का व्यापार करने की बुधवार को अनुमति दी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी ने अभी तक मंगलुरू स्थित 15 लाख टन वाली भूमिगत रणनीतिक तेल भंडार की 50 प्रतिशत क्षमता को किराये पर लिया था। इसमें से 35 प्रतिशत भंडारित तेल का कंपनी वाणिज्यिक तरीके से उपयोग कर सकती थी। जबकि 15 प्रतिशत का व्यापार सरकार से अनुमति लेने के बाद किया जा सकता था। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी को भंडारित तेल के 50 प्रतिशत का वाणिज्यिक उपयोग करने की अनुमति दे दी गयी। इस लचीले रुख से कंपनी देश के तीन रणनीतिक तेल भंडारों में और अधिक तेल रखने को प्रोत्साहित होगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार लिमिटेड (आईएसपीआरएल) ने कर्नाटक के मंगलुरू और पद्दूर एवं आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तीन भूमिगत भंडारण सुविधा विकसित की हैं। इन्हें आपूर्ति और मांग में अंतर आने के दौरान कीमतों को स्थिर रखने के लिए तैयार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इन भूमिगत भंडारण सुविधाओं में तेल भंडारित करने की लागत आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी उठाएगी। जबकि आकस्मिक परिस्थितियों में इसके उपयोग का पहला अधिकार भारत के पास होगा। इस तरह देश को बिना रुपया खर्च किए ऊर्जा सुरक्षा मिलेगी।
- मुंबई। त्योहारी सीजन आते ही सोने और चांदी की मांग बढ़ती नजर आ रही है। आज की बात करें तो सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोना अब तक अपने ऑल टाइम हाई से 6000 रुपये से भी अधिक गिर चुका है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि त्योहारी सीजन में इसमें कुछ मजबूती आ सकती है।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 136 रुपये मजबूत होकर 50 हजार 381 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 136 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 50 हजार 381 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 14 हजार 802 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में सोना 0.46 प्रतिशत बढ़कर 1,903.40 डालर प्रति औंस हो गया।हाजिर मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में तेजीहाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को कारोबारियों अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी वायदा कीमत 565 रुपये की तेजी के साथ 61 हजार 107 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 565 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,107 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 15 हजार 770 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.38 डालर प्रति औंस हो गयी।सोने में आई है कितनी गिरावट?पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56 हजार 200 रुपये हो गई थी। वहीं आज सोना 50 हजार 381 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। यानी तब से लेकर अब तक सोने में करीब 6 हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है।
- मुंबई । वैश्विक बाजारों की तेजी और स्थानीय बाजार में उतार चढ़ाव के बीच वित्तीय शेयरों की मजबूती से बुधवार को लगातार 10वें दिन बढ़त रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक के दायरे में घ्रट बढ़ रही। हालांकि कारोबार के समाप्त होने पर यह 169.23 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 40,794.74 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 36.55 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 11,971.05 अंक पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार लगातार 10वें दिन लाभ में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व में सर्वाधिक करीब चार प्रतिशत तक की तेजी रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी ओर, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में बढ़त दर्ज की गयी। हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट और जापान के निक्की गिरावट में रहे। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त में चल रहे थे। इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 73.31 के स्तर पर बंद हुआ।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों, सार्वजनिक विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के लिए सरकारी दूरसंचार कंपनियों भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर संचार निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) की सेवाओं के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है।दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा जारी एक ज्ञापन में कहा गया, भारत सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों/ विभागों, सीपीएसई, केंद्रीय स्वायत्त निकायों द्वारा बीएसएनएल और एमटीएनएल की सेवाओं के अनिवार्य रूप से इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इस ज्ञापन पर 12 अक्टूबर की तारीख अंकित है और इसे वित्त मंत्रालय से परामर्श के बाद केंद्र सरकार के सभी सचिवालयों और विभागों को जारी किया गया।ज्ञापन में कहा गया कि बीएसएनएल और एमटीएनएल की दूरसंचार सेवाओं के इस्तेमाल को अनिवार्य करने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया। दूरसंचार विभाग ने सभी मंत्रालयों, विभागों, सीपीएसई और केंद्रीय स्वायत्त संगठनों से कहा है कि वे इंटरनेट, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और लीज्ड लाइन जरूरतों के लिए बीएसएनएल या एमटीएनएल नेटवर्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। यह आदेश सरकारी दूरसंचार कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए किया गया है, जो तेजी से अपने ग्राहक आधार को खो रहे हैं। बीएसएनएल को 2019-20 में 15,500 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि इस दौरान एमटीएनएल का घाटा 3,694 करोड़ रुपये रहा।---








.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)







.jpg)



