- Home
- बिजनेस
- नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक नया हाई स्पीड डेटा प्लान पेश किया है। 351 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 100 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा है। इसके अलावा कंपनी 251 रुपये का पुराना वर्क-फ्रॉम-होम प्लान अब भी ऑफर कर रही है।प्रीपेड पोर्टफोलियो में कंपनी ने नया प्लान ऐड किया और इसे ऑफिशल साइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने 351 रुपये का वर्क-फ्रॉम-होम प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया है। इस दौरान यूजर्स को कुल 100 जीबी हाई-स्पीड डेटा भी मिलेगा। अब तक मिल रहे 251 रुपये के वर्क-फ्रॉम-होम प्लान के मुकाबले इसमें ग्राहक को दोहरा लाभ मिल रहा है।बात करें 351 रुपये वाले प्लान पर तो फिलहाल यह प्रीपेड प्लान आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश सर्कल में ही ऑफर किया जा रहा है। खबर है कि कंपनी जल्द ही इसका विस्तार कर सकती है।
- नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कोविड संकट के दौरान भारतीय स्टार्ट अप शानदार विचारों और देश-विदेश के समक्ष अनेक समस्याओं के समाधान के लिए आगे आए हैं।नई दिल्ली में स्टार्ट अप रैंकिंग जारी करने के अवसर पर आज श्री गोयल ने कहा कि ग्रोसरी की डिलीवरी और लोगों की अनिवार्य जरूरतें पूरी करने के बारे में अनेक स्टार्ट अप नए-नए विचारों के साथ सामने आए। डिजिटल अर्थव्यवस्था और ई-कॉमर्स को विभिन्न तरीकों के जरिए प्रोत्साहन देने के बारे में भी नए-नए विचार प्रस्तुत किए गए। श्री गोयल ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया पहल के शुभांरभ के साथ भारत स्टार्ट अप को प्रोत्साहन देने में सफल रहा। आज भारत स्टार्ट अप के क्षेत्र में दुनिया का तीसरा सबसे बडा देश है। श्री गोयल ने प्रत्येक व्यक्ति से अपील की कि भारत को नया रूप देने और देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए कोविड संकट को अवसर में बदला जाए।वर्ष 2019 की स्टार्ट अप रैंकिंग में गुजरात और केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ने कारोबार करना सुगम बनाने, उत्पादकता बढ़ाने और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की दिशा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।कर्नाटक और केरल बिजनस और फाइनेंस को आकर्षित करने के उद्देश्य से नूतन उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्यों की स्टार्ट अप रैंकिंग में कर्नाटक और केरल ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। स्टार्ट अप को प्रोत्साहन देने की दिशा में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, तमिलनाडु, असम, दिल्ली, मध्य प्रदेश, सिक्किम और उत्तर प्रदेश उभरते हुए राज्य हैं।श्री गोयल ने कहा कि भारत में जिस तेजी से स्टार्ट अप का माहौल बन रहा है उससे केन्द्र और राज्य स्तर पर सभी नीति निर्माताओं को इस दिशा में व्यापक कार्य करने की प्रेरणा मिली। वे इस क्षेत्र को और प्रोत्साहन तथा सहायता देने के तरीके खोजने के लिए उत्सुक हुए।श्री गोयल ने कहा कि देश के राज्यों, जिलों और कस्बों में अपने-अपने स्टार्ट अप केन्द्र बनाने का विचार बहुत रोमांचक है और ऐसा करना काफी हद तक संभव है। उन्होंने कहा कि देश के स्टार्ट अप रोडवेज, जलमार्ग, जहाजरानी और रेलवे तथा लॉजिस्टिक संबंधी सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि जैविक खेती, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन, सौर बैटरियों के विनिर्माण, विद्युत वाहनों, ड्रोन और डाटा विश्लेषण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उद्यमिता के लिए सहायता उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अंतरिक्ष सहित प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्र में वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहन से भारत को अपनी कई समस्याएं हल करने में मदद मिलेगी। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा है।श्री गोयल ने कहा कि स्टार्ट अप को तीन पी- प्रोडक्ट यानी उत्पाद, प्रोसेस यानी प्रक्रिया और पीपल यानी लोगों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि 43 प्रतिशत से अधिक स्टार्ट अप को महिलाएं आगे बढ़ा रही हैं जो बहुत उत्साहजनक संकेत है। यह रूझान सदियों पुरानी उस धारणा को भी तोड़ रहा है जिसके तहत अतीत में महिला उद्यमियों को आगे नहीं बढऩे दिया गया। श्री गोयल ने कहा कि हमें ऐसे विचारों की जरूरत है जो भारत के लोगों की समस्याएं हल कर सकें और उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी कर सकें। यह सभी तरह के स्टार्ट अप का मुख्य बिन्दु होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश इस दिशा में सहयोग कर रहे हैं। देश 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम में से एक के साथ पूरी ईमानदारी से प्रतिबद्ध है।
- नई दिल्ली। यदि आप इस महीने कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो मारुति कंपनी सुजुकी कारों पर 45 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।आइये जाने कंपनी ने किस कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया है-मारुति सुजुकी एस- क्रासकंपनी ने हाल ही में मारुति सुजुकी एस- क्रास मॉडल को पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। इससे पहले यह कार केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। इस कार का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। इस समय यह कार खरीदने पर आपको 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।मारुति सुजुकी बलेनोमारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक है। इस कार मेें 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया गया है।मारुति सुजुकी सियाजसियाज देश की सबसे पॉप्युलर सिडैन कारों में से एक है। यह कंपनी की फ्लैगशिप सिडैन कार है। इस कार पर आप 40 हजार रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं।मारुति सुजुकी इग्निसइस कार का फेसलिफ्ट वर्जन ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। इस मॉडल पर कंपनी ने 45 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। इसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।----
- - जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिन्दल के मार्गदर्शन में कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए उठाया गया बड़ा कदम- कलेक्टर, एसपी और जेएसपीएल के सीओओ ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, जेएसपीएल और फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल के प्रयासों की सराहना कीरायपुर। जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिन्दल और जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिन्दल के मार्गदर्शन में प्रदेश की औद्योगिक राजधानी रायगढ़ में कोविड19 महामारी से बचाव के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। कंपनी ने केराझर स्थित मॉडल टाउन में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है, जिसमें 90 संक्रमित व्यक्तियों के इलाज और उनकी देखभाल का बंदोबस्त किया गया है।इसका ऑनलाइन उद्घाटन जिला कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और जेएसपीएल के छत्तीसगढ़ सीओओ दिनेश कुमार सरावगी ने किया। पूरे मंडल को समर्पित इस पेड कोविड सेंटर की देखरेख जेएसपीएल फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल के चिकित्सकों की टीम करेगी।यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर जिला कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायगढ़ क्षेत्र में विशेष कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल ने कोविड केयर सेंटर की स्थापना के साथ यह सराहनीय पहल की है। इस सेंटर में सफाई का इंतजाम है और हमें विश्वास है कि संक्रमित व्यक्तियों को यहां इलाज और भोजन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेएसपीएल समूह शुरू से ही कोविड-19 महामारी की रोकथाम में जिला प्रशासन का बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहा है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बहुत ही कम समय में पर्याप्त सुविधाओं से युक्त इस कोविड केयर सेंटर के निर्माण के लिए जेएसपीएल बधाई का पात्र है। कुछ समय पहले फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल में कोविड जांच के लिए स्थापित ट्रू-नेट प्रयोगशाला का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। चूंकि अस्पताल में सिर्फ 10 मरीजों के लिए ही इंतजाम था इसलिए 90 बेड वाले कोविड केयर सेंटर से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।जेएसपीएल के छत्तीसगढ़ सीओओ दिनेश कुमार सरावगी ने कहा कि चेयरमैन नवीन जिन्दल स्वास्थ्य सेवा को सर्वोच्च सेवा मानते हैं इसलिए फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल के माध्यम से कंपनी शुरू से ही इस बीमारी की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करने के लिए तत्पर है और हर जरूरत में साथ खड़ी है।फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल के सीओओ डॉ. मेजर राजेश्वर भाटी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि तीन मंजिला इस कोविड केयर सेंटर में एसिम्प्टोमैटिक या माइल्ड सिम्प्टोमैटिक (बिना लक्षण या हलके लक्षण वाले) संक्रमित व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा। सेंटर में मेल और फीमेल वार्ड होंगे और सीसी टीवी का भी इंतजाम किया गया है। इस सेंटर के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता बनाए गए हैं।
-
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष अगस्त माह में 15.43 लाख टन माल लदान किया गया, जो कि अगस्त 2019 के 14.20 लाख टन से 8.66% अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने एक बयान में बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा माल लदान से अगस्त माह में 178.70 करोड रूपये की आय अर्जित की है। यह मालभाडा आय अगस्त 2019 के 148.20 करोड रूपये की अपेक्षा 20.6% अधिक है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में अगस्त माह तक उत्तर पश्चिम रेलवे में कुल 65.50 लाख टन का लदान किया गया है।
- नई दिल्ली। राज्यों में स्टार्टअप के लिये कितना अनुकूल परिवेश है इसको लेकर देश के सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की रैंकिंग कल 11 सितंबर को वाणिज्य मंत्रालय जारी करेगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह कहा गया है।यह रैंकिंग उभरते उद्यमियों को प्रोत्साहन देने लिए पारिस्थतिकी तंत्र का विकास करने की पहल के आधार पर दी जाती है। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवद्र्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने प्रतिस्पर्धा बढ़ाने तथा राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने को प्रेरित करने के लिए रैंकिंग प्रक्रिया का दूसरा संस्करण शुरू किया है। रैंकिंग रूपरेखा 2019 में सात व्यापक सुधार क्षेत्र शामिल किए गए हैं। इनमें संस्थागत समर्थन, सार्वजनिक खरीद में अनुपालन को सुगम करना, इनकुबेशन केंद्र, शुरुआती पूंजी, उद्यम पूंजी, जागरूकता और पहुंच जैसे 30 कार्रवाई बिंदु शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, एकरूपता कायम करने और रैंकिंग प्रक्रिया के मानकीकरण के लिए राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को दो समूहों में बांटा गया है। सभी संघ शासित प्रदेशों (दिल्ली को छोड़कर) तथा पूर्वोत्तर के सभी राज्यों (असम को छोड़कर) एक समूह में रखा गया है। अन्य राज्यों को दूसरे समूह में रखा गया है। इस प्रक्रिया में 22 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया है।
- मुंबई। .रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार उछाल से आज सेंसेक्स ने 646 अंक की लंबी छलांग लगाई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,449.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक करीब सात प्रतिशत चढ़ गया।दोपहर के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,66,589.53 करोड़ रुपये या 199.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान एक समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,343.90 रुपये पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर 8.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,344.95 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही। कारोबारियों ने कहा कि मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार लिवाली से घरेलू बाजारों में बड़ा लाभ दर्ज हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। वहीं दक्षिण कोरिया के कॉस्पी तथा जापान के निक्की में लाभ रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। वैश्विक बेंचमार्क 1.27 प्रतिशत के नुकसान से 40.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 73.46 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।----
- नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने आज पूर्ण रूप से नई रॉकेट जीटी बाइक भारतीय बाजार में उतारी है। इस मॉडल की शोरूम कीमत 18.40 लाख रुपये है।कंपनी का कहना है कि वह कोरोना वायरस से प्रभावित बाजार में कुछ रोमांच पैदा करना चाहती है। कंपनी ने कहा कि रॉकेट 3जीटी दिसंबर, 2019 में पेश रॉकेट 3आर का नया संस्करण है। इसमें पूरी तरह नया 2,500 सीसी का इंजन लगा है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे अधिक उत्पादन वाला मोटरसाइकिल इंजन है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा, हम उद्योग में रोमांच पैदा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि अभी उद्योग में दबाव है। हमारा इरादा ग्राहकों को हमारे उत्पाद खरीदने के लिए शोरूम आने को आकर्षित करने का है।
-
सिंगापुर। एशिया के वैश्विक निवेश बैंक नोमुरा ने भारतीय मूल के रवि राजू को अंतराष्ट्रीय संपदा प्रबंधन कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है। कंपनी ने कहा कि नई भूमिका में राजू नोमुरा के अंतरराष्ट्रीय संपदा प्रबंधन कारोबार को एशिया में (जापान को छोड़कर) आगे बढ़ाने का काम करेंगे। राजू सिंगापुर से काम करेंगे। वह कंपनी के वैश्विक बाजार और निवेश बैंकिंग कारोबार केसाथ मिलकर काम करेंगे। अप्रैल, 2020 से एशिया में नोमुरा के संपदा प्रबंधन कारोबार (जापान को छोड़कर) को कंपनी के थोक प्रभाग के साथ जोड़ दिया गया है। - नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के ऑनलाइन बिक्री मंच पर अब 180 से ज्यादा उत्पाद उपलब्ध हो चुके हैं। आयोग इसे इस वर्ष गांधी जयंती तक एक हजार उत्पाद करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। कोविड-19 संकट के बीच आयोग ने सिर्फ मास्क की बिक्री के साथ सात जुलाई को इस मंच की शुरुआत की थी।आयोग एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) मंत्रालय के तहत काम करता है। मंत्रालय ने बुधवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि आयोग की इस पहल से देशभर में खादी ग्रामोद्योग से जुड़े लोग दूर-दूर तक अपने उत्पाद बेचने में समर्थ हो रहे हैं। इस मंच पर सात जुलाई को केवल खादी के मास्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई थी। अब यह पूरी तरह विकसित ई-मार्केट का रूप ले चुका है और इस पर 180 से अधिक उत्पाद मौजूद हैं। कई और उत्पादों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने इस बारे में कहा कि खादी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री स्वदेशी मुहिम को गति प्रदान करने वाली है और इसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाना है। यह 'आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस मंच पर 50 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक के उत्पाद मौजूद हैं। आयोग ने कहा कि वह मंच पर रोजाना कम से कम 10 नए उत्पाद जोड़ रहा है। उसका लक्ष्य इसे दो अक्टूबर तक एक हजार उत्पाद तक पहुंचाने का है।
- नई दिल्ली। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल), ने एक महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार किया है, जिसके तहत बिजली क्षेत्र के उपभोक्ताओं की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए रेल से कोयला भेजने की क्षमता को लगभग दोगुना किया जायेगा। कंपनी ने रेल से समर्थन के साथ जनवरी, 2021 से प्रति दिन 50 रेक कोयले के परिवहन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे सम्बंधित गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए मिशन 100 दिन एजेंडा तैयार किया गया है।डब्ल्यूसीएल ने हाल ही में मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर अतिरिक्त कोयला की पेशकश की थी। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की बिजली उत्पादक कंपनियों तथा एनटीपीसी और आईपीपी के साथ चर्चा करने के बाद, डब्ल्यूसीएल को उम्मीद है कि सीआईएल और एससीसीएल की अन्य सहायक कंपनियों से अदला-बदली के बाद इन उपभोक्ताओं से प्रतिवर्ष लगभग 25 मिलियन टन अतिरिक्त कोयले की मांग पैदा होगी।मांग में पर्याप्त वृद्धि को देखते हुए, डब्ल्यूसीएल ने अगले जनवरी से प्रति दिन 50 रेक कोयला डिस्पैच के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं, जिसके लिए क्रशिंग, परिवहन और लोडिंग की सुविधा बढ़ायी जायेगी। इसे 5 सितंबर से 15 दिसंबर, 2020 तक चलने वाले मिशन 100 दिन कार्यक्रम के तहत पूरा किया जायेगा। इस वर्ष औसत लोडिंग बढ़ाकर प्रति दिन 40 रेक और सर्वाधिक 50 रेक तक किया जायेगा। 2019-20 का औसत 23 रेक और सर्वाधिक 29 रेक प्रतिदिन था। कोयले की कम मांग के कारण वर्तमान वर्ष का औसत 19 रेक प्रतिदिन है।डब्ल्यूसीएल, सेंट्रल रेलवे (सीआर) के माध्यम से लगभग 90त्न कोयला भेजता है। रेल से शेष ढुलाई एसईसीआर और एससीआर के माध्यम से होती है। 50 रेक में से 43-44 रेक सीआर के, 4-5 एसईसीआर के और 2 एससीआर के होंगे। सीआर अधिकारियों के साथ आयोजित एक चर्चा में, साइडिंग्स के अधिकतम उपयोग, रेलवे के गुड्स शेड का उपयोग, पर्याप्त रेक की उपलब्धता और इसकी समय पर लोडिंग पर एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया है। सीआर ने रेल कोयला समन्वय के साथ रेक डिस्पैच दोगुना करने में डब्ल्यूसीएल को सभी मदद करने का आश्वासन दिया है।सभी क्षेत्र के महाप्रबंधकों, संबंधित एचओडी को अगले 100 दिनों के भीतर कोयले के स्टॉक और साइडिंग्स के बीच सड़क के रख-रखाव तथा वेब्रिज के साथ कोयले की अतिरिक्त क्रशिंग एवं परिवहन के लिए अनुबंधों को पूरा करने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। डब्ल्यूसीएल ने 2019-20 के दौरान 57.6 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया और 52.5 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच किया। 2020-21 की शुरुआत में 14 मिलियन टन से अधिक के कोयला स्टॉक और इस वर्ष 62 मिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य के साथ, कंपनी के पास अपने उपभोक्ताओं के लिए 75 मिलियन टन से अधिक कोयला उपलब्ध होगा। डब्ल्यूसीएल ने 2023-24 तक उत्पादन को 75 मिलियन टन और इसके बाद 2026-27 तक 100 मिलियन टन तक बढाने की योजना बनाई है। राष्ट्र की ऊर्जा मांग को पूरा करने करने के लिए कोयले के उत्पादन में तेज वृद्धि की आवश्कता है।---
-
नई दिल्ली। वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने आगामी त्यौहारी मौसम में डिलिवरी क्षमता बढ़ाने और अपनी आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने के लिए 50,000 से अधिक किराना दुकानदारों को मंच से जोड़ा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि त्यौहारी मौसम और ‘बिग बिलियन डेज' सेल की तैयारियों के लिए कंपनी अपनी किराना दुकानदारों को जोड़ने के कार्यक्रम का विस्तार कर रही है। इससे कंपनी को 850 से अधिक शहरों में ग्राहकों तक तेज डिलिवरी करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा, 50,000 से अधिक किराना दुकानदारों को मंच से जोड़ा गया है। फ्लिपकार्ट का लक्ष्य लाखों ग्राहकों को व्यक्तिगत और तेज ई-वाणिज्य अनुभव प्रदान करना है, साथ ही किराना दुकानदारों के लिए अतिरिक्त आय और डिजिटलीकरण करने का अवसर देना भी है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई-कॉर्ट एंड मार्केटप्लेस अमितेश झा ने कहा, ''फ्लिपकार्ट अपने परिवेश में जुड़े़ सभी हितधारकों को टैक्नोलॉजी आधारित विकास का लाभ दिलाने के लिए समर्पित है। किराना दुकानों की पैठ देश के दूरदराज तक के क्षेत्रों में है और ये अपनी पूरी आपूर्ति कड़ी का कारगर तरीके से प्रबंधन करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के साथ भी लंबे समय से अच्छा संबंध रखते आए हैं। - - एनएमडीसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 करोड़ रुपएरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि के चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस सहायता के लिए श्री देब को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव खनिज संसाधन विभाग अन्बलगन पी. एवं एनएमडीसी के सलाहकार दिनेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
-
नयी दिल्ली। अमेरिका की निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा 7,500 करोड़ रुपये में हुआ है। रिलायंस ने बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी है। यह निवेश रिलायंस रिटेल के 4.21 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर किया गया है। दुनिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी सिल्वर लेक ने इससे पहले अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डिजिटल इकाई, जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में भी निवेश किया है।
- नई दिल्ली। वैश्विक गैर-लाभकारी शैक्षिक संगठन वल्र्डरीडर ने रिलायंस जियो के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत रिलायंस जियो के 15 करोड़ जियोफोन उपयोक्ताओं को बच्चों की किताबों तक पहुंच सुनिश्चित होगी। छोटी उम्र के बच्चों पर शिक्षा की स्थिति की वार्षिक रपट-2019 के मुताबिक करीब 80 प्रतिशत भारतीय परिवारों के पास इसके लिए कोई पठन सामग्री नहीं है।वल्र्डरीडर ने एक बयान में कहा, जियोफोन पर वल्र्डरीडर की 'बुकस्मार्ट ऐप के माध्यम से इस साझेदारी के तहत 15 करोड़ से अधिक जियोफोन उपयोक्ताओं को बच्चों की किताबों तक मुफ्त पहुंच सुनिश्चित होगी। इनमें से अधिकांश कम संसाधनों वाले परिवार से आते हैं या पहली बार इंटरनेट का प्रयोग करने वालों में से हैं। बुकस्मार्ट को जियोफोन के ऐप स्टोर में शिक्षा श्रेणी के तहत ढूंढा जा सकता है। बुकस्मार्ट अभिभावकों, देखभाल करने वालों और प्राइमरी के छात्रों को उम्र के आधार पर किताबों का वर्गीकरण कर बनाये गए पुस्तकालय तक पहुंच सुनिश्चित करेंगे। इस बारे में जियो के प्रवक्ता ने कहा कि वल्र्डरीडर के साथ साझेदारी को लेकर हम रोमांचित हैं। यह कोविड-19 महामारी और नई जीवनशैली के बीच देश के करोड़ों बच्चों को घर पर करोड़ों डिजिटल किताबों तक पहुंच सुनिश्चित करेगा।
- नई दिल्ली। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) द्वारा लगभग 12 लाख कंपनियों को एक बड़ी राहत दी गई है, जिसके तहत वार्षिक आम बैठक आयोजित करने की समय सीमा को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।एमसीए ने मंगलवार को आरओसी को औपचारिक आवेदन दाखिल करने और शुल्क के भुगतान के बिना आदेश जारी करने के निर्देश दिए।यहां तक कि पहले से ही दाखिल किए गए आवेदनों, जिन्हें न तो अनुमोदित किया गया है या न ही अस्वीकार किया गया है, को भी इस राहत के लिए योग्य माना गया है।कोविड -19 के कारण और एजीएम के लिए समय बढ़ाने संबंधी विभिन्न संघों की मांग को देखते हुए, एमसीए इस समयसीमा का विस्तार कर रहा है। यह पहली बार है कि इस तरह की राहत, आम तौर पर सभी कंपनियों को दी गई है।---
-
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने मंगलवार को कहा कि उसने कुछ राज्यों में आलू बोने के लिए एक नया उपकरण पेश किया है। एम एंड एम ने एक बयान में कहा, कंपनी के कृषि उपकरण केन्द्र (एफईएस) ने देश में नए आलू बोने की मशीनरी पेश की है।'' इसमें कहा गया है कि प्लांटिंगमास्टर पोटैटो + नामक इस मशीनरी, को कंपनी के यूरोप स्थित साझेदार डेवुल्फ के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जो भारतीय खेती की स्थितियों के अनुकूल है और उच्च पैदावार और उन्नत गुणवत्ता प्रदान करने में मदद करता है। महिंद्रा और डेवुल्फ ने पिछले साल पंजाब में प्रगतिशील किसानों के साथ नई सटीक आलू बोने की तकनीक की शुरुआत की थी। इन किसानों ने इस प्रणाली का उपयोग शुरू करने के बाद पारंपरिक तरीकों से पैदावार में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एम एंड एम एफईएस के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े आलू उत्पादक राष्ट्र के रूप में, उन्नत कृषि यंत्रों से पैदावार बढ़ाने और गुणवत्ता में सुधार करने के लिए उन्नत कृषि मशीनरी की आवश्यकता है। 'प्लांटिंगमास्टर आलू प्लस' के साथ, हम इस तकनीक को भारतीय किसानों के लिए, आलू की खेती में उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ला रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि उपकरण कुछ बाजारों में किराये के आधार पर भी उपलब्ध है, और खरीद के लिए आसान वित्तपोषण की सुविधा है, जिससे यह नई तकनीक भारतीय किसानों के लिए सुलभ हो गई है। एम एंड एम ने कहा कि भारत दुनिया में आलू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है, लेकिन देश पैदावार में पीछे है। भारत में प्रति एकड़ ऊपज 8.5 टन की है जबकि नीदरलैंड में ऊपज 17 टन प्रति एकड़ है।
- नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कारोबारियों से बदलाव की यात्रा में रेलवे का सहयोग करने का आह्वान किया है। भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई द्वारा आयोजित रेल कनेक्ट के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने उद्योगपतियों से लॉजिस्टिक क्षेत्र में कम लागत के समाधान ढूंढने और लॉजिस्टिक दरें कम करने में रेलवे के साथ सहयोग तथा साझेदार बनने का आग्रह किया।उन्होंने आत्मनिर्भर रेलवे के लिए रेलवे और उद्योग जगत दोनों की भागीदारी पर जोर दिया। रेल मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे को देश के विकास इंजन के रूप में परिभाषित किया है। उन्होंने कहा कि उनका दृष्टिकोण रेलवे को एक मजबूत संस्था बनाने का है जो आधुनिक तकनीक और अच्छे सेवा अनुभव के साथ ग्राहकों की सेवा करती हो। श्री गोयल ने कहा कि कोविड-19 के दौरान, रेलवे ने बाधाओं को दूर करने, रखरखाव, श्रमिक रेलगाडिय़ां चलाने, माल ढुलाई में हिस्सेदारी वापस लाने, नीतिगत बदलाव करने, निजी क्षेत्र और प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के साथ जुडऩे तथा बुनियादी ढांचे में सुधार करने के अवसरों का बेहतर उपयोग किया। श्री गोयल ने यह भी कहा कि रेलवे नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन की ओर तेजी से अग्रसर है।इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने रेलवे द्वारा आधुनिकीकरण, आत्मनिर्भरता और हरित रेलवे की दिशा में उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में जानकारी की। श्री यादव ने रेलवे परिवर्तन की योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि रेलवे, उद्योग के साथ सहयोग और साझेदारी के लिए तैयार है।
- नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि उनके मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के पांच उपक्रम कॉरपोरेट भागीदार के रूप में सतत जलवायु कार्रवाई के लिए अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन- आईएसए में शामिल होंगे।आईएसए द्वारा आयोजित पहले विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड- ओएनजीसी, भारतीय तेल निगम लिमिटेड- आईओसीएल, भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड- बीपीसीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिटेड- एचपीसीएल और गेल इंडिया लिमिटेड आईएसए के कॉर्पस फंड में योगदान देंगे। उन्होंने कहा है कि भारतीय तेल और गैस कंपनियां इस स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तनकाल में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में ये कंपनियां नवीकरणीय और जैव ईंधन जैसे हरित ऊर्जा निवेश पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगी। श्री प्रधान ने कहा कि सरकार इस सौर प्रणाली में बदलाव में भागीदार बनने के लिए उद्योग जगत के साथ-साथ तेल और गैस कंपनियों को भी सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रही है।---
- नई दिल्ली। एक अत्याधुनिक एवं हाई-स्पीड 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर बनाने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत ने आज 500 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए जो कुल 1 अरब डॉलर की सुविधा की पहली किस्त है। इस कॉरिडोर से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ-साथ भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आवाजाही काफी बढ़ जाएगी।दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस निवेश परियोजना से संबंधित ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में अपर सचिव (फंड बैंक एवं एडीबी) समीर कुमार खरे और एडीबी की ओर से एडीबी के भारत निवासी मिशन के कंट्री डायरेक्टर केनिची योकोयामा ने हस्ताक्षर किए। ऋण राशि की पहली किस्त से एनसीआर क्षेत्रीय योजना 2021 के तहत प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाने वाले तीन रेल कॉरिडोर में से पहले कॉरिडोर के निर्माण के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा। एनसीआर क्षेत्रीय योजना 2021 के तहत दिल्ली को आसपास के राज्यों के अन्य शहरों से कनेक्ट किया जाएगा।82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की डिजाइनिंग कुछ इस तरह से की जाएगी कि इस पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ पाएंगी और प्रत्?येक 5-10 मिनट पर इसके फेरे होंगे। यह कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां को उत्तर प्रदेश के मेरठ के मोदीपुरम से जोड़ेगा। इस कॉरिडोर से सफर में लगने वाला समय काफी घटकर लगभग 1 घंटा रह जाने की आशा है, जबकि अभी इसमें 3-4 घंटे लगते हैं। आरआरटीएस में मल्?टीमोडल हब होंगे, ताकि परिवहन के अन्य साधनों के साथ इंटरचेंज या उपयोग अत्यंत आसानी से संभव हो सके।
- नई दिल्ली। भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय पेट्रोरसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट कौशल विकास और तकनीकि प्रशिक्षण की सुविधा के लिए भागलपुर (बिहार) और वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में जल्दी ही अपने दो सीएसटीएस केन्द्र खोलने जा रहा है।रसायन और पेट्रोरसायन सचिव आर. के. चतुर्वेदी ने कहा कि इन केन्द्रों में पेट्रो रसायन और उससे जुड़े अन्य उद्योगों में रोजगार के लिए हर साल एक हजार युवाओं को डिप्लोमा पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों द्वारा दी जाने वाली तकनीकी सहायता सेवाएं क्षेत्र में नए और मौजूदा उद्योगों के विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेंगी।पॉलिमर और संबद्ध उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वर्तमान में सिपेट के 43 केन्द्र काम कर रहे हैं और 9 और खुलने की प्रक्रिया में हैं। संस्थान राष्ट्र के प्रति अपनी समर्पित सेवाओं के 50 वर्ष पूरे कर चुका है। वर्तमान में इसके पॉलिमर साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कौशल विकास और तकनीकि सहयोग का प्रशिक्षण देने वाले 31 सीएसटीएस केन्द्र हैं जहां डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा स्तर के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।सिपेट सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और डिजिटल इंडिया आदि में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। सिपेट से अबतक एक लाख से अधिक छात्र प्रशिक्षण लेकर निकल चुके हैं। इनमें से कई अपने कौशल और उद्मशीलता के बूते दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं जो कि सिपेट की एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है।
-
स्वदेशी खिलौने होंगे आकर्षण
नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय कोरोना संकट के कारण छह महीने के विराम के बाद आगामी नौ अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ‘हुनर हाट' का आयोजन करेगा जिसकी थीम लोकल से ग्लोबल होगी और स्वदेशी खिलौने इसके आकर्षण होंगे।अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात' कार्यक्रम में स्वदेशी खिलौनों को प्रोत्साहित करने के आह्वान ने भारत के स्वदेशी खिलौना उद्योग में नई जान डाल दी है। उन्होंने कहा, देश का हर क्षेत्र, लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी के खिलौने बनाने वाले "हुनर के उस्तादों से भरपूर है। इनके इस शानदार स्वदेशी उत्पादन को मौका-मार्केट मुहैया कराने के लिए हुनर हाटबड़ा मंच देने जा रहा है। मंत्रालय के मुताबिक, आने वाले दिनों में "हुनर हाट" का आयोजन जयपुर (23 अक्टूबर से 1 नवम्बर), चंडीगढ़ (7 से 15 नवम्बर), इंदौर (21 से 29 नवम्बर), मुंबई (22 से 31 दिसंबर 2020), हैदराबाद (8 से 17 जनवरी 2021), लखनऊ (23 से 31 जनवरी 2021), दिल्ली (इंडिया गेट- 13 से 21 फरवरी 2021), रांची (20 से 28 फरवरी 2021), कोटा (5 मार्च से 14 मार्च 2021) और कई अन्य शहरों में होगा। -
नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र रैंकिंग का अगला संस्करण 11 सितंबर को जारी करेगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि यह रैंकिंग राज्यों और संघ शासित प्रदेशों द्वारा उभरते उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए स्टार्टअप पारिस्थतिकी तंत्र का विकास करने के लिए दी जाती है। नीतिगत समर्थन, सुगम नियमन, इनकुबेशन केंद्र, शुरुआती वित्तपोषण और उद्यम वित्तपोषण आदि क्षेत्रों में प्रदर्शन के आधार पर यह रैंकिंग दी जाती है। अधिकारी ने कहा, रैंकिंग तैयार है। इसे हम 11 सितंबर को जारी करेंगे। स्टार्टअप रैंकिंग रूपरेखा का मकसद राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को उनके स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के आधार पर रैंकिंग देना है। इसके जरिये राज्य और संघ शासित प्रदेश एक-दूसरे से सीखने और बेहतर व्यवहार को अपनाने को भी प्रोत्साहित होते हैं। रैंकिंग के पिछले 2018 के संस्करण में गुजरात का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, ओडिशा और राजस्थान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
-
मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट से बीएसई30 सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती लाभ गंवा कर 52 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स दिन में 471.03 अंक ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 51.88 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान के साथ 38,365.35 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.70 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 11,317.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत के नुकसान में रहा। भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और सन फार्मा के शेयर भी नीचे आए। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा तथा टीसीएस के शेयर लाभ में रहे। कारोबारियों ने कहा कि दिन में करीब करीब पूरे समय स्थानीय शेयर भारतीय बाजार लाभ में था। कारोबार के अंतिम घंटे में यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत के समाचार से स्थानीय बाजार में बिकवाली का दबाव बढ गया और प्रमुख सूचकांक गिर कर बंद हुए।
- मुंबई। सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्ज के लिए धन की सीमांत लागत आधारित अपनी मानक दरें (एमसीएलआर) 0.10 प्रतिशत तक कम कर दी हैं।बैंक ऑफ महाराष्ट्र की विज्ञप्ति के अनुसार उसने एक साल और छह माह के कर्ज पर एमसीएलआर क्रमश: 7.40 प्रतिशत से घटाकर 7.30 प्रतिशत और 7.30 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत कर दी हैं। बैंक की नई दरें सोमवार से लागू हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक दिन के, एक माह और तीन माह के कर्ज के लिए एमसीएलआर संशोधित कर क्रमश: 6.80 प्रतिशत, 7 प्रतिशत और 7.20 प्रतिशत किया है। इंडियन ओवरसीज बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसने सभी अवधि के कर्जों के लिए एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत तक कम की है। बैंक की एक साल के कर्ज की एमसीएलआर 7.55 प्रतिशत (पहले 7.65), तीन माह और छह माह की एमसीएलआर घटा कर क्रमश: 7.45 प्रतिशत और 7.55 की गई है। बैंक की नई दरें दस सितंबर से प्रभावी होंगी।--