- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। हाल ही में किसी फैंस ने शाहरुख खान से एक सवाल किया था कि क्या वह मन्नत बेचने वाले हैं? शाहरुख ने इस सवाल का बड़ा इमोशनल जवाब दिया था। शाहरुख ने लिखा, "भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है। याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे।शाहरुख ने बड़े शौक से यह बंगला खरीदा है और इसकी कीमत चुकाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की , संघर्ष भी किया।चलिए आज की रिपोर्ट में हम जानते हैं कि हमारे पसंदीदा स्टार्स किन बंगलों में रहते हैं और उनकी कीमत क्या है?अमिताभ बच्चन (जलसा)- बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पास दो बंगले हैं। एक 'जलसा' और दूसरा 'प्रतीक्षा'। रिपोट्र्स के मुताबिक अमिताभ अपने परिवार के साथ 'जलसा' में रहते हैं और इसकी कीमत 150 करोड़ के करीब है। वहीं 'प्रतीक्षा' की कीमत अनुमानित तौर पर 80 करोड़ रुपये बताई जाती है। खबरें ऐसी भी हैं कि जलसा बंगला अमिताभ को मशहूर डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने गिफ्ट किया था। यह 10 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं प्रतीक्षा इनका पुराना घर है जिसमें अमिताभ में माता-पिता रहते थे। अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इस बंगले का सैनिटाइजेशन किया गया था और इस कारण बंगले की कई तस्वीरें बाहर आई थीं।शाहरुख खान (मन्नत)- शाहरुख खान के घर का नाम 'मन्नत' है। इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है। किंग खान का परिवार कई सालों से यहां रह रहा है। अपने बर्थडे के दिन वे यहीं पर बालकॉनी से फैंस को दीदार देते हैं। कहते हैं जो कोई भी मुंबई घूमने जाता है, इसके सामने फोटो खींचना नहीं भूलता। पिछले दिनों किसी फैंस ने शाहरुख खान से एक सवाल किया था कि क्या वह मन्नत बेचने वाले हैं? शाहरुख ने इस सवाल का बड़ा इमोशनल जवाब दिया था। शाहरुख ने लिखा, "भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है। याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे।आमिर खान (बेला विजटा अपार्टमेंट)- बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान का घर भी एकदम पर्फेक्ट है। आमिर बांद्रा के बेला विजटा अपार्टमेंट में रहते हैं। यह 5 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है। इसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपये बताई जाती है।सैफ अली खान (फॉच्र्युन हाइट्स)- सैफ अली खान अपने परिवार के साथ बांद्रा स्थित फॉच्र्युन हाइट्स बिल्डिंग में रहते हैं। इस घर में वुडेन वर्क अधिक किया गया है। हालांकि हाल ही में उनके नए घर में शिफ्ट होने की खबरें आई हैं। रिपोट्र्स की मानें तो जल्द ही सैफ अपने पुराने घर को छोड़कर नए घर में जा सकते हैं। इसकी कीमत भी 60 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं नवाब सैफ अली खान का पटौदी पैलेस न सिर्फ शानदार है, बल्कि इसकी कीमत भी बहुत ज़्यादा है। सैफ का पटौदी पैलेस 750 करोड़ रुपए का है।सलमान खान (गैलेक्सी अपार्टमेंट)- 'दबंग' सलमान खान कई सालों से बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं। इस अपार्टमेंट में सलमान का दो फ्लैट हैं जो कि ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर पर हैं। इनकी कीमत 60 करोड़ रुपये बताई जाती है। रिपोट्र्स की मानें तो सलमान खान ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं और वहीं उनके पिता सलीम खान पहली मंजिल पर रहते हैं।अक्षय कुमार का ड्युप्लेक्स- अक्षय कुमार का घर एक आलीशान ड्युप्लेक्स है। यह जुहू बीच पर बना हुआ है। इसका पूरा इंटीरियर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने डिजाइन किया है। पहले अक्षय के पड़ोसी ऋतिक रोशन थे , लेकिन अब ऋतिक ने अपने लिए दो नए फ्लैट खरीद लिए हैं। अक्षय के बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। अगर रिपोट्र्स की मानें तो अक्षय ने लोखंडवाला, बांद्रा, टोरंटो और गोवा में भी घर खरीद रखे हैं।ऋतिक रोशन- ऋतिक रोशन पहले अक्षय कुमार के पड़ोसी थे। हाल ही में ऋतिक रोशन ने जुहू में दो फ्लैट खरीदे हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक इनकी कीमत 97 करोड़ रुपये है।धर्मेंद्र का फॉर्महाउस- एक्टर धर्मेंद्र फिल्मों से दूर होने के बाद से अपने फॉर्महाउस में रहते हैं। वे वहां आर्गेनिôक खेती करते हैं और जानवरों-प्रकृति के काफी करीब हैं। उनके पास ढेर सारी गाय और भैंसे हैं। उनका फॉर्महाउस लोनावला में स्थित है। इसकी कीमत के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है ,लेकिन इसकी कीमत भी करोड़ो में है।शिल्पा शेट्टी- बॉलीवुड की यमी मम्मी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 200 करोड़ के लग्ज़ीरियस विला में रहते हैं, समुद्र किनारे बना उनका ये घर बेहद खूबसूरत है।जॉन अब्राहम- बॉलीवुड के डैशिंग हीरो जॉन अब्राहम का घर भी काफी डैशिंग है। 60 करोड़ की कीमत वाला उनका घर सी फेसिंग पेंटहाउस है।
- चेन्नई। अभिनेता रजनीकांत ने बताया है कि किडनी का प्रतिरोपण कराने और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर डॉक्टरों ने उन्हें राजनीति में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है। रजनीकांत ने कहा कि वह अपने संगठन 'मंदरम' के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर उपयुक्त समय पर घोषणा करेंगे कि वह राजनीति में प्रवेश करेंगे या नहीं ।रजनीकांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सोशल मीडिया पर आए एक बयान को उन्होंने जारी नहीं किया था, जिसमें संकेत दिया गया कि वह अपनी स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए राजनीति में प्रवेश करने पर फिर से विचार कर सकते हैं। हालांकि अभिनेता ने कहा कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी और डॉक्टरों द्वारा उनको दी गयी सलाह से संबंधित सूचना 'सही थी।' अभिनेता ने कहा, ''हर कोई जानता है कि यह मेरा बयान नहीं था। हालांकि मेरे स्वास्थ्य की स्थिति और डॉक्टरों द्वारा मुझे दी गयी सलाह के बारे में सूचना सही थी।'' कथित 'बयान' में कहा गया था वर्ष 2016 में किडनी प्रतिरोपण कराने और कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के कारण डॉक्टरों ने रजनीकांत को राजनीति में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है। 'बयान' में कहा गया था कि उन्होंने किडनी से संबंधित दिक्कतों के समाधान के लिए 2011 में सिंगापुर के एक अस्पताल में उपचार कराया था और बाद में मई 2016 में अमेरिका के एक अस्पताल में किडनी प्रतिरोपण कराया । अभिनेता द्वारा 'मंदरम' संगठन की शुरुआत को राजनीति में प्रवेश से पहले की तैयारी के तौर पर देखा गया था।
- मुंबई। बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम का किरदार निभाया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई थी। इसी साल पीएम मोदी के जीवन पर बनी एक वेब सीरीज का पहला सीजन भी रिलीज किया गया था। अब उसी सीरीज का दूसरा सीजन आने वाला है और इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।इरोस नाउ के प्रोडक्शन में बन रही सीरीज का नाम 'मोदी सीजन 2- सीएम से पीएम तक' है। पिछले साल अप्रैल में सीरीज का पहला सीजन रिलीज किया गया था जिसमें कुल 10 एपिसोड थे। इन 10 एपिसोड्स के जरिए पीएम के बचपन से लेकर गुजरात के सीएम बनने तक के सफर को दिखाया गया था। अब सीरीज के दूसरे सीजन में नरेंद्र मोदी के गुजरात सीएम से देश के प्रधानमंत्री तक के सफर को दिखाया जाएगा। इसे उमेश शुक्ला डायरेक्ट कर रहे हैं।इसमें पीएम मोदी का रोल महेश ठाकुर निभा रहे हैं। इस रोल के बारे में महेश कहते हैं कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें पीएम का रोल निभाने का मौका मिला है। वे इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शकों के ये सीरीज पसंद आएगी। सीरीज में महेश के अलावा आशीष शर्मा, फैजल खान, दर्शन जरीवाला और अनंग देसाई भी नजर आएंगे।महेश ठाकुर ने एक बयान में कहा, 'बचपन से ही हम पीएम मोदी की अद्भुत यात्रा के बारे में सुनते थे और यह एक ऐसी कहानी है जिसका भारत के इतिहास में गौरवपूर्ण स्थान है। ऐसा किरदार निभाना एक गर्व की बात तो है लेकिन साथ ही जिम्मेदारियों से भी भरा हुआ है।' ये सीरीज 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और गुजराती में रिलीज की जाएगी।---
- मुंबई। सीरियल बालिका वधू और ससुराल सिमर का सीरियल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने वेट लॉस जर्नी की कहानी सुनाते हुए एक लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए अविका गौर ने बताया है कि कैसे उन्होंने खुद को बदलने का फैसला लिया...।अविका गौर ने एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि पिछले साल उन्होंने जब खुद को शीशे में देखा था तो वो रोने लगी थी। उन्हें खुद को शीशे में देखना पसंद नहीं था। अविका गौर ने अपनी पोस्ट में ये बात भी लिखी है कि वो अपने खाने-पीने के तौर-तरीके पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी और ना ही वो वर्कआउट भी करती थी। धीरे-धीरे अविका गौर ने प्रण लिया कि वो खुद को बदलेंगी। इसके बाद अपने खान-पान में बदलाव के साथ ही अविका गौर ने जमकर वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया। अविका गौर अब पहले से भी ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गई हैं। अविका गौर अब अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं।जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बाद तो अब अविका गौर जमकर फोटोशूट्स पर फोटोशूट्स करवा रही हैं। अविका गौर की वेट लॉस जर्नी को सुनने के बाद हर कोई अविका गौर को बधाई देने में जुटा हुआ है। यही नहीं अविका अब पहले से काफी बोल्ड हो गई हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड तस्वीरें तो आग की तरह फैलती हैं। अविका गौर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हक्के बक्के रह जाते हैं लोग। सोशल मीडिया पर ही फैंस अविका गौर से वेटलॉस के टिप्स मांगते हैं। ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरों को देखने के बाद तो हर कोई अविका गौर का दीवाना ही बन गया है।
- मुंबई। अदाकारा श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए बॉलीवुड के गलियारों से बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि श्रद्धा कपूर ने इच्छाधारी नागिन के ऊपर बनने वाली 3 फिल्मों की एक सीरीज साइन की है, जिसे निर्माता निखिल द्विवेदी बनाएंगे। इस सीरीज में श्रद्धा कपूर लीड किरदार निभाती दिखेंगी।श्रद्धा कपूर के बारे में यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट के माध्यम से दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने श्रद्धा कपूर से इस सीरीज के बारे में बात भी की है। चर्चा के दौरान अदाकारा ने बताया है कि वो यह सीरीज साइन करके काफी खुश हैं क्योंकि वो हमेशा से ऐसा एक किरदार निभाना चाहती थीं।श्रद्धा कपूर ने लीडिंग डेली को बताया है कि, मुझे खुशी है कि मैं स्क्रीन पर नागिन के अवतार में नजर आऊंगी। मैं इस तरह की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। श्रीदेवी मैम की निगाहें और नगीना मुझे काफी पसंद हैं और मैं हमेशा से ऐसा किरदार करना चाहती थी। इस सीरीज की कहानी देसी होगी और मुझे खुशी है कि मैं ऐसी कहानी का हिस्सा हूं। श्रद्धा कपूर की इस ट्रायलॉजी में जबरदस्त वीएफएक्स वर्क भी होगा। अदाकारा ने इस पर भी खुशी जताई है और बताया है कि वो इस तरह की फिल्ममेकिंग का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं।रिपोर्ट में यह जानकारी भी दी गई है कि श्रद्धा कपूर स्टारर इस ट्रायलॉजी को मराठी डायरेक्टर विशाल फुरिया बनाएंगे। विशाल को मराठी सिनेमा में 'लापाछपी' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म सीरीज की शूटिंग कब से शुरू होगी ? यह अभी तक साफ नहीं है।आपको बता दें एकता कपूर भी कुछ समय पहले ऐसी ही एक सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रही थीं, हालांकि वो कभी शुरू नहीं हो सकी। एकता कपूर उस सीरीज में कटरीना कैफ को साइन करने वाली थीं लेकिन उस प्रोजेक्ट पर दोनों की सहमति नहीं बन पायी।---
-
नई दिल्ली। सिने अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि वह आशावादी प्रकृति की हैं और उनका मानना है कि कला के जरिये संवेदनशीलता पैदा की जा सकती है और अंतत: यह सामाजिक बदलाव में मददगार होगा। अभिनेत्री ने कहा कि यही कारण है कि उन्होंने काली खुही में काम करने का निर्णय किया। यह एक हॉरर रोमांच फिल्म है जिसका निर्देशन टी समुन्द्र ने किया है। यह फिल्म कन्या भ्रूण हत्या के इर्द गिर्द है । यह एक ऐसी कुरीति है जो भारत में अब भी मौजूद है। अंकुर, मंडी, खंडहर, फायर, गॉडमदर जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिये प्रसिद्ध शबाना आजमी की 2002 में आयी हॉरर कमेडी मकड़ी के बाद यह उनकी दूसरी हॉरर फिल्म है। शबाना (70) ने कहा कि यह सरासर अपमानजनक है कि 21 सदी में भी देश में कन्या भ्रूणहत्या की कुप्रथा जारी है। इसका समाधान ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहला कदम होना चाहिये। उन्होंने कहा कि कहा कि कन्या भ्रूण हत्या और शिशु हत्या हर तरफ मौजूद है और ऐसा महानगरों में भी हो रहा है और अब तक हमने इस तरफ उतना ध्यान नहीं ?दिया है जितना इस पर हमें ध्यान देना चाहिये था।
उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि महिला सशक्तिकरण की शुरूआत कन्या भ्रूण हत्या पर प्रभावी रोक के साथ होनी चाहिये। जन्म लेने के अधिकार के साथ शुरूआत हो। कितना क्रूर, अन्याय एवं अस्वीकार्य काम है यह। हम पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं। हम जन्म से लड़के को पुरुष का अधिकार जताने की शिक्षा देते हैं जबकि लड़की से बहुत सारे भेदभाव करते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री ने कहा कि वह इस फिल्म में काम करने के लिये इसलिये तैयार हो गयीं क्योंकि निर्देशक समुन्द्र ने पहली बार सही जगह पर अपना घ्यान लगाया था। उन्होंने बताया कि लघु फिल्मों एवं वृत्तचित्र का लेखन एवं निर्देशन करने वाले समुन्द्र ने बेहद रोमांचक अंदाज में इसकी कहानी सुनायी।
-
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर सोमवार को चाकू से हमला हुआ। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हमले में एक्ट्रेस के दोनों हाथों और पेट में चाकू लगा। हमला करने वाला उन्हीं का एक दोस्त योगेश कुमार है। इस हमले के बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं,लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर कर ली है। यह घटना सोमवार रात वर्सोवा में हुई। रात 9 बजे के करीब मालवी कैफे से घर जा रही थीं। इसी दौरान योगेश ने उनका पीछा कर चाकू से हमला कर दिया। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए मालवी ने राष्ट्रीय महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा से अपील करती हूं कि वे इस मामले को देखें और मेरी हेल्प करें।साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनौत से भी मदद मांगी। उन्होंने कहा कि कंगना मेरा सपोर्ट करें क्योंकि मैं भी उन्हीं के शहर मंडी (हिमाचल प्रदेश) से हूं। मेरे साथ मुंबई में जो हुआ, वो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। इस पर कंगना रनौत ने कहा कि यही फिल्म इंडस्ट्री की हकीकत है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री की यही हकीकत है। छोटे शहरों से आने वाले लोगों के साथ यही होता है, जिनके पास कनेक्शन नहीं होते हैं। नेपोटिज्म किड्स जितना चाहें खुद को डिफेंड कर लें , लेकिन उनमें से कितने हैं जिन्हें छुरा घोंपा गया हो, जिनका रेप हुआ हो या फिर मार दिया गया हो?इसके साथ ही कंगना ने मालवी को मदद का भरोसा दिया और कहा, 'प्रिय मालवी, मैं तुम्हारे साथ हूं। मैंने पढ़ा कि तुम्हारी हालत गंभीर है। मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करती हूं और रेखा शर्मा से अनुरोध करती हूं कि आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए। हम तुम्हारे साथ हैं और हमें न्याय जरूर मिलेगा। भरोसा रखें।मालूम हो, मालवी ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। इनमें हिंदी फिल्म 'होटल मिलन', तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी', तेलुगु फिल्म 'कुमारी 21 स्न' शामिल हैं। इसके अलावा वे कई विज्ञापनों और सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।--- - अहमदाबाद। जानलेवा कोरोना महामारी ने एक और स्टार की जिंदगी ले ली है। कोरोना से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नरेश कानोडिया का निधन हो गया है। कोरोना से पीडि़त होने के बाद नरेश कानोडिया को अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। वे बीजेपी नेता और गुजराती फिल्म स्टार महेश कानोडिया के भाई थे।नरेश कानोडिया को गुजराती फिल्मों का अमिताभ बच्चन कहा जाता था। नरेश कनोडिया ने 70, 80 और 90 के दशक में बहुत सी सफल गुजराती फिल्मों में काम किया था। उन्होंने एक हिंदी फिल्म छोटा आदमी में भी काम किया था। नरेश केवल फिल्मों मे ही नहीं बल्कि राजनीति में भी सक्रिय थे। नरेश ने पाटन सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। जबकि उनकी बेटी हितु कनोडिया भी बीजेपी की विधायक हैं।गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर दिवंगत स्टार नरेश कानोडिया को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- गुजराती फिल्म सुपरस्टार और बीजेपी नेता नरेश भाई कानोडिया के निधन की खबर से दुखी हूं। विधायक हितु भाई कानोडिया से बात कर दुखी परिवार को सांत्वना दी।दो दिन पहले ही नरेश के भाई और 32 सिंगर्स की आवाज में गाना गाने वाले नामी सिंगर महेश कानोडिया का निधन हो गया था। वे एक मशहूर सिंगर के साथ-साथ गुजरात की पाटन सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद भी थे। नरेश के भाई महेश 5 बार बीजेपी सांसद रह चुके हैं।उनकी मौत पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, दो दिन के अंतराल में हमने महेश भाई और नरेश भाई कानोडिया को खो दिया। संस्कृति, संगीत और थिएटर की दुनिया में उनके योगदान को नहीं भूला जा सकेगा। उन्होंने समाज और गरीब तबके के लोगों का कल्याण करने का काम भी किया।----
- मुंबई। अभिनेत्री मंदिरा बेदी और उनके निर्देशक पति राज कौशल ने चार साल की बच्ची को गोद लिया है और उसका नाम तारा बेदी कौशल रखा है।बेदी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीर साझा की जिसमें उनका नौ साल का बेटा वीर भी दिखाई दे रहा है। बेदी ने लिखा, वह हमारे पास आई है। ऊपर वाले के आशीर्वाद की तरह। हमारी नन्हीं सी बिटिया तारा। उसकी आंखें तारों की तरह चमकती हैं। अपने वीर की बहन। आभारी और आनंदित हूं। बेदी ने बताया कि बच्ची इस साल 28 जुलाई को उनके परिवार का हिस्सा बनी थी। राज कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अंतत_ परिवार पूरा हुआ। मंदिरा और कौशल की शादी 14 फरवरी, 1999 को हुई थी।
- मुंबई। यूरोपीय देश पोलैंड के एक चौराहे का नाम अमिताभ बच्चन के पिता और भारत के मशहूर कवि-लेखक हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा गया है। पोलैंड के व्रोकलॉ शहर में एक चौराहे का नाम 'हरिवंश राय बच्चन स्क्वॉयर' रखा गया है। इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है। अमिताभ बच्चन ने खबर शेयर करते हुए एक चौराहे की एक तस्वीर शेयर की और रामचरित मानस की एक चौपाई पोस्ट की।अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयं राखि कोसलपुर राजा।'- रामचरितमानस, सुंदर कांड। भावार्थ, अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए। पोलैंड के व्रोकलॉ शहर में एक चौराहे का नाम मेरे पिताजी के नाम पर रखा गया है।'अभिषेक बच्चन ने भी इस खबर पर आभार जताया। उन्होंने अपने पिता के ट्वीट को कोट करते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने हाथ जोडऩे की इमोजी बनाई।इंस्टाग्राम पर अमिताभ ने लिखा, 'पोलैंड के व्रोकलॉ शहर की सिटी काउंसिल ने एक चौराहे का नाम मेरे पिताजी के नाम पर रखने का फैसला किया है। दशहरे के त्योहार पर इससे अच्छा तोहफा कुछ और नहीं सकता है। परिवार, व्रोकलॉ के भारतीय समुदाय और भारत के लिए एक गर्व का पल। जय हिंद।पोलैंड में इससे पहले भी स्व. हरिवंश राय जी को सम्मान मिला है। पिछले साल दिसंबर के महीने में पोलैंड के एक चर्च में हरिवंश जी के लिए एक प्रार्थना सभा रखी गई थी। वहीं इसी साल जुलाई के महीने में पोलैंड के ही एक कॉलेज के छात्रों ने हरिवंश राय बच्चन जी की कविता 'मधुशाला' का गायन किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था।---
- मुंबई। धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तिकड़ी 2007 में आई फिल्म अपने 2 में दिखाई दी थी। इस स्पोट्र्स ड्रामा में कॅटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, और किरण खेर समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की थी। इसी बीच ताजा रिपोट्र्स की मानें तो अब लगभग 13 बाद देओल्स की तिकड़ी फिल्म के सीक्वल अपने 2 में एक बार बड़े परदे पर दिखाई देगी।टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की अगली कड़ी अगले साल फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अनिल शर्मा इस फिल्म की दूसरी कड़ी को भी डायरेक्ट कर सकते हैं। स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शूटिंग शेड्यूल मुंबई और लंदन में होगा।अपने फिल्म की बात करें तो फिल्म में धर्मेंद्र ने एक पूर्व-मुक्केबाज बलदेव चौधरी की भूमिका निभाई, जो अपने रियल और रील लाइफ बेटों सनी और बॉबी उर्फ अंगद और करण को बॉक्सिंग करने के लिए आगे बढ़ाने के लिए चाहते हैं। बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेता फिलहाल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज आश्रम के चलते सुर्खियों में हैं। इस सीरीज का दूसरा सीजन अगले महीने की 11 तारीख को रिलीज होने जा रहे हैं। वहीं बॉबी देओल इन दिनों राजनीति में अपना हाथ अजमा रहे हैं और धर्मेंद्र कोरोना वायरस की महामारी के बीच अपने फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन आज अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं। इस बेहद खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने अदाकारा के बर्थडे के दिन ये खास पोस्टर जारी कर उनके किरदार पर से पर्दा हटाया है। यश स्टारर इस फिल्म में रवीना टंडन एक राजनेता के किरदार में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में उनका नाम रमिका सेन हैं। इसी किरदार के नाम से अदाकारा को संबोधित करते हुए ये पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे रमिका सेनÓ।यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 को निर्देशक प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुआ इस फिल्म का पहला भाग भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से ही करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। जबकि देशभर से फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपये के पार गई थी। मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था। बता दें कि अकेले कन्नड़ भाषा में ही इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये का पार गई थी।दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में उनका किरदार का नाम अधीरा है। रवीना टंडन से पहले एक्टर संजय दत्त का भी एक धांसू फस्र्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने रिलीज किया था। इस फिल्म में अधीरा के रोल में संजय दत्त के खूंखार रूप को देखकर लोग हैरत में हैं।
- मुंबई। 90 के दशक में कुमार गौरव, मधु शाह, किमी काटकर और सुमित सहगल समेत समेत कई स्टार्स ऐसे रहे, जिन्होंने रातोंरात दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की। लेकिन आज ये मानों जैसे गुमनामी की जिंदगी बसर रहे हो। आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही स्टार्स के बार में बताने जा रहे हैं, जिन्हें काफी लंबे से फिल्मों में एक्टिंग करते नहीं देखा गया।अविनाश वाधवन- 1990 के दशक में अविनाश वाधवन एक लोकप्रिय अभिनेता थे और कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए थे। हालांकि वह बॉलीवुड में अपनी छाप छोडऩे में नाकाम रहे और जल्द ही गायब हो गए। बीच में उन्होंने कुछ सीरियलों में काम अवश्य किया, लेकिन कुछ बरसों से वे छोटे परदे से भी नदारत हैं।आयशा जुलका- जो जीता वो सिकंदर फिल्म में आमिर की नायिका बनकर लोगों का दिल जीतने वाली आयश जुलका भी गुमनमी की जिंदगी जी रही हैं। इस फिल्म में पहला नशा सॉन्ग में आयशा जुुलका की प्यारी मुस्कान आज भी दर्शकों को याद है। उन्होंने जो जीता वही सिकंदर और खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों में काम किया। । समीर वाशी से शादी करने के बाद वे फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं।दीपा साही- दीपा साही को आज भी शाहरुख खान के विपरीत माया मेमसाहब में उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है। वह आखिरी बार साल 2015 में मांझी-द माउंटेन मैन फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। दीपा साही अपने दौर में थियेटर और कलात्मक फिल्मों में काफी सक्रिय थीं।फरदीन खान- दिवंगत अभिनेता और निर्देशक फिरोज खान के बेटे फरदीन खान एक समय भारतीय दर्शकों के दिल की धड़कन थे। उन्होंने 1990 में अपनी फिल्म प्रेम अगन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता था। उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में जंगल, प्यार तूने क्या किया, फिदा, हे बेबी, प्रेम अगन, और नो एंट्री शामिल हैं। 2001 में नशीली दवाओं से संबंधित गिरफ्तारी के बाद वो सुर्खियों में आए थे। पिछले दिनों उनकी एक फोटो सामने आई थी जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल था। वे काफी मोटे हो गए हैं। फिलहाल वे बेरोजगार हैं।कुमार गौरव- अभिनेता राजेन्द्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने फिल्म लव स्टोरी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और लोगों के दिलों में छा गए थे। उसके बाद उन्होंने नाम, तेरी कसम, कांटे और बेगाना जैसी कई हिट फिल्मों में देखा गया था। एक्टिंग की दुनिया से दूर होने के बाद वो एक सफल बिजनेस हैं।मधु शाह- मधु शाह अपने जमाने की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं, जिन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में उनके कामों के लिए याद किया जाता है। मधु 1991 में हिट हिंदी, तमिल और मलयालम फिल्मों की सीरीज में दिखाई दीं। 1992 में वह तमिल में सुपरहिट फिल्म रोजा में मुख्य अभिनेत्री थीं। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2011 में थी। इसके बाद वह कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में दिखाई दीं।ममता कुलकर्णी- ममता कुलकर्णी कई सफल हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं और उन्हें अपनी चुलबुली मुस्कान के लिए याद किया गया। वह ड्रग्स माफिया विक्की गोस्वामी के साथ प्यार में थी। दुबई में बसने के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली।नीलम कोठारी- 1984 में जवानी के साथ अपने करिअर की शुरुआत कर चुकीं नीलम कोठारी अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस थीं। उन्हें कई लोकप्रिय फिल्मों में देखा गया। उनकी आखिरी फिल्म कसम थी, जो 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्मों से विदाई लेने के बाद उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग की और 2011 में मुंबई में अपना ज्वैलरी स्टोर शुरू किया।रागेश्वरी लुम्बा- 43 वर्षीय एक्ट्रेस रागेश्वरी लुम्बा 1993 से 2003 तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने कई टीवी शोज की भी मेजबानी की। वह 2011 में बिग बॉस 5 में एक प्रतियोगी भी थीं।राहुल रॉय- 1990 की महेश भट्ट प्रोडक्शंस की ब्लॉक ब्लास्टर फिल्म 'आशिकी' में राहुल रॉय मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म की जबरदस्त सफलता ने अभिनेता को रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन वो जल्द ही फिल्मों से गायब हो गए। बिग बॉस (2007) में उनका प्रदर्शन देखने लायक था।रंभा- विजयलक्ष्मी येदी उर्फ रंभा ने हिंदी के अलावा विभिन्न भाषाओं की भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है। एक्ट्रेस ने 1995 में आई फिल्म 'जल्लाद' के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद 2004 तक उन्हें कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'बेटी नंबर 1', 'घरवाली बहारवाली', 'प्यार दीवाना होता है' में देखा गया। उनकी आखिरी फिल्म वर्ष 2011 में थी जब उन्होंने एक मलयालम फिल्म में अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने कनाडा के बिजनेसमैन के साथ शादी की।शिल्पा शिरोडकर- शिल्पा शिरोडकर भी अपने जमकर की लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं। उन्होंने1989 से 2000 तक बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 2013 में जी टीवी सीरीज 'एक मु_ी आसमान' के साथ अभिनय में वापसी की।सुमीत सहगल- 1987 से 1995 तक बॉलीवुड में एक्टिव थे। इस छोटी अवधि के दौरान सुमित ने तीस से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। बॉलीवुड फिल्मों से दूर होने के बाद सुमित इन दिनों एक डबिंग कंपनी चला रहे हैं।विवेक मुशरान- बॉलीवुड अभिनेता विवेक मुशरान ने 1991 में फिल्म 'सौदागर' की सफलता के बाद जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। 'सौदागर' के बाद 'राम जाने' जैसी कई फिल्मों में देखा गया। विवेक अब फिल्मों में केवल करैक्टर रोल्स करते हैं।किमी काटकर- किमी काटकर 1980 से 1990 के दशक तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थीं। उन्होंने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला लिया और वे अपने परिवार के साथ खुश हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड की नामी सिंगर नेहा कक्कड़ ने आखिरकार शादी रचा ली है। रोहनप्रीत सिंह के साथ नेहा कक्कड़ ने दिल्ली के गुरूद्वारे में सात फेरे लिए है। इस वक्त नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां दोनों एक दूसरे के साथ शादी के फेरे लेते हुए दिख रहे हैं।इस वीडियो में नेहा कक्कड़ दुल्हन बनी रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की रस्में निभा रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो में इस क्यूट कपल ने एक ही कलर का शादी का जोड़ा पहना है। रोहनप्रीत सिंह जहां क्रीम कलर की शेरवानी में खूब जम रहे हैं तो वहीं, नेहा कक्कड़ भी इसी रंग के जोड़े में दिख रही है। शादी की रस्मों को निभाता हुई ये जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है।खुद नेहा कक्कड़ भी अपने फैंस के साथ शादी की जानकारियां शेयर कर रही हैं। इससे पहले अदाकारा ने मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। इन फोटोज में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक बेहद प्यारे कपल की तरह दिख रहे थे। नेहा कक्कड़ की इन फोटोज पर कई सेलेब्स और फैंस ने बधाई संदेश भी दिए थे।नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बाद पंजाब में ही एक ग्रैंड फंक्शन की तैयारी में हैं। जो 26 अक्टूबर को होने वाला है। इस दौरान दोनों के ही परिवार के लोग और करीबी सदस्य इस फंक्शन में शामिल होंगे। बता दें कि बीते कई दिनों से नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म था। ये बातें उस वक्त से शुरू हुईं जब दोनों ने अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू किया था। उस वक्त कहा जाने लगा था कि इनकी शादी की खबरें महज एक पब्लिसिटी स्टंट हैं। हालांकि अब नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ फेरे लेकर इन तमाम खबरों पर झूठा करारा दे दिया है।रोहनप्रीत सिंह की बात करें तो वो भी नेहा की तरह ही एक सिंगर हैं। रोहनप्रीत सिंह ने साल 2007 में सारेगामापा लिटिल चैंप शो में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो रिएलिटी सिंगिंग शो राइजिंग स्टार-2 का भी हिस्सा बन चुके हैं। इतना ही नहीं, वो टीवी रियल्टी शो मुझसे शादी करोगे में भी नजर आए थे।---
- मुंबई। .हिंदी फिल्मों में देसी गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब विदेश जाकर बस चुकी हैं। लेकिन, देसी कहानियों से उनका नाता नहीं टूटा है। उनकी आने वाली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का फस्र्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म में प्रियंका के साथ नजर आएंगे राजकुमार राव और युवा अभिनेता आदर्श गौरव।राजकुमार राव के साथ काम करके प्रियंका तो उनकी फैन हो गई हैं। अरविंदा अडिगा के उपन्यास द व्हाइट टाइगर पर बनी ये फिल्म पूरी हो चुकी है। फिल्म के बारे में प्रियंका बताती हैं, 'मुझे इस अनोखी कहानी को पूरी दुनिया के दर्शकों के सामने पेश करने का मौका मिल रहा है और इसके लिए मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब समझती हूं। फिल्म के निर्देशक रमीन के साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत ही शानदार रहा। राजकुमार तो पहले से ही एक शानदार अभिनेता हैं ही, साथ ही आदर्श भी किसी से कम नहीं। वह एक ऐसे कलाकार हैं जो बहुत हुनरमंद हैं और इस तरह के कलाकार के साथ मैंने कभी काम नहीं किया।'द व्हाइट टाइगर फिल्म का निर्देशन रमीन बहरानी ने किया है। वह एक ईरानी अमेरिकी फिल्म निर्देशक हैं। इस फिल्म के लिए वह पहली बार भारत आए। भारत में काम करने का अनुभव साझा करते हुए रमीन ने कहा, 'भारत में काम करने का मेरा अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा है। अगर थोड़े से लोगों को छोड़ दिया जाए तो मेरी टीम में काम करने वाले सभी लोग यहां के ही स्थानीय निवासी थे। वह बहुत ही हुनरमंद, पेशेवर, दयालु, कठिन परिश्रमी और रचनात्मक प्रवृत्ति के लोग थे।रमीन बहरानी को लगता है कि भारत में अभी ऐसा बहुत कुछ है जिस पर काम होना बाकी है। वह चाहते हैं कि यहां की मिट्टी से जुड़ी कुछ और कहानियों पर वह काम करें। अपनी टीम के बारे में वह काफी उत्साहित हैं। बहरानी के मुताबिक इस टीम ने ही फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को और बेहतर बनाने में मेरी मदद की। वह कहते हैं, मैं इनसे इतना प्रभावित हूं कि चाहता हूं कि यहां मैं एक और फिल्म बनाऊं।'द व्हाइट टाइगर' की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिसकी जिंदगी असाधारण रही। एक ऐसा इंसान जिसने चाय की दुकान पर काम करने के बाद शहर में अपने आप को सबसे बड़ा व्यापारी बनाया और खुद को दुनिया के सामने एक सफल व्यक्ति के रूप में पेश किया। यह फिल्म बहुत ही जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी।----
- मुंबई। सुपर डुपर हिट फिल्म बाहुबली स्टार प्रभास आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में हम इस साउथ स्टार की जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। प्रभास रॉयल लाइफ जीने के शौकीन है। उनको एक चीज का सबसे ज्यादा शौक है और वो है कार संग्रहण। जी हां वे लग्जरी कारों के शौकीन हैं और यही उन्हें खास बनाती है। आइये जाने प्रभास के पास इस समय कौन-कौन सी कारें हैं और कैसी है उनकी लाइफ.....आलीशान मकानसाउथ सुपरस्टार हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में रहते हैं। यहां रोड नंबर 10 पर प्रभास का एक बेहद आलीशान घर है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है।फार्म हाउस के भी मालिक हैं प्रभासइतना ही नहीं, रिपोट्र्स के मुताबिक साउथ सुपरस्टार प्रभास का कई एकड़ में फैला एक बड़ा फार्महाउस भी है। जिसमें अक्सर वो अपना खाली वक्त बिताते हैं।कारों के हैं शौकिनइतना ही नहीं प्रभास को कारों का बेहद शौक हैं और वो तीन लग्जरी कारों के मालिक हैं। प्रभास की सबसे फेवरेट कार हैं रोल्स रॉय जो उन्होंने बाहुबली की सक्सेस के बाद खरीदी। इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है। प्रभास अक्सर इस कार को लेकर हैदराबाद की सड़कों पर घूमते हैं। जिसका एक वीडियो भी खासा वायरल हुआ था। इतना ही नहीं, एक्टर प्रभास को बीएमडब्ल्यू एक्स3 भी खासा पसंद हैं। इस कार को भी वो अक्सर चलाते हैं। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है। रिपोट्र्स की मानें तो जो तीसरी सबसे महंगी कार प्रभास के पास है वो है जगुआर एक्सजे, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं, कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने अपने जिम ट्रेनर को करीब 85 लाख रुपये की रेंज रोवर कार गिफ्ट की है।प्रभास के घर पर ही है जिमबताया जाता है कि बाहुबली फिल्म के लिए प्रभास को सुपरफिट बॉडी बनाने के लिए एक जिम गिफ्ट किया था। जिसमें काफी महंगे इक्विपमेंट्स लगे हुए हैं। यह उनके घर का खास हिस्सा है।इस निर्देशक के हैं फैनप्रभास हिन्दी फिल्म निर्देशक राजकुमारी हिरानी के जबरदस्त फैन हैं। प्रभास खुद एक इंटरव्यू में ये बात बता चुके हैं कि उन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीए, और 3 इडियट्स जैसी उनकी फिल्में 20 से ज्यादा बार देखी हैं।प्रभास का पूरा नाम है.....प्रभास का फिल्म प्रोड्यूसर सूर्यनारायण राजू और शिव कुमारी के घर 23 अक्टूबर 1979 को जन्म हुआ था। प्रभास के भाई का नाम प्रबोध और उनकी बहन का नाम प्रगति है। तीनों भाई बहनों में प्रभास सबसे छोटे हैं। कम लोग ये बात जानते हैं कि प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी है।पहली फिल्म ईश्वरफिल्मी करिअर की बात करें तो प्रभास की पहली फिल्म ईश्वर थी जो साल 2002 में रिलीज हुई। इसके बाद साल 2014 में वह पहली बार किसी हिंदी फिल्म में नजर आए। हालांकि ये फिल्म खास नहीं चली। फिल्म का नाम था एक्शन जैक्शन और ये बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। फिल्म में प्रभास साइड रोल में थे लेकिन तब शायद ही हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें खास पहचानते थे।बाहुबली से हिन्दी फिल्म जगत में पहचान मिलीसाल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली द बिगनिंग ने प्रभास को हिंदी सिनेमा में पहचान दिलाइ। इसके बाद उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं वो सभी हिंदी में जरूर डब की गईं। बाहुबली की शूटिंग के दौरान प्रभास को करण जौहर जैसे कई दिग्गज निर्देशकों ने अप्रोच किया था, लेकिन ये प्रभास की डेडिकेशन ही थी कि उन्होंने सभी प्रोजेक्ट नकार दिए।
- मुंबई। हाल ही में खबरें आई थीं कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर अभिनय करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं , लेकिन उनके हाथ असफलता ही लग रही है। उन्हें मलयालम फिल्म इश्क के रीमेक के लिए ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया है। इस फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं। इस मामले में पिता आमिर खान ने बेटे की किसी भी तरह से मदद ना करने का फैसला लिया है।अब खबरें आई हैं कि जुनैद खान जल्द ही यशराज बैनर की फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। अब तक मिली खबरों के मुताबिक इस फिल्म को सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे और फिल्म में जुनैद एक ऐसे शख्स का किरदार निभाएंगे जो एक ढोंगी बाबा का भंडाफोड़ करेगा। फिल्म में जुनैद के अपॉजिट बंटी और बबली- 2 से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं शरवरी वाघ होंगी।एक खबर के मुताबिक यह फिल्म स'ची घटनाओं पर आधारित होगी। यह फिल्म साल 1862 में जादूनाथ जी बृजनाथ जी महाराज के केस को दिखाएगी। माना जा रहा है कि जुनैद का किरदार फिल्म में एक न्यूजपेपर एडिटर का होगा। इस फिल्म का ऐलान वाईआरएफ नवंबर में कर सकता है और इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है। इससे पहले रिपोट्र्स थीं कि आमिर के बेटे टॉम हैंक्स की सुपरहिट फिल्म द फॉरेस्ट गंप की रीमेक में दिख सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस फिल्म को लाल सिंह चड्ढा नाम से बनाया जा रहा है और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं। आमिर के बेटे जुनैद खान थिएटर में सक्रिय हैं और वे अपने पिता की फिल्म पीके में असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
- मुंबई। बीते दिन संजय दत्त ने एक बयान जारी करते हुए घोषणा की कि उन्होंने कैंसर पर विजय प्राप्त कर ली है। संजय ने अपने बच्चों शाहरान और इकरा के जन्मदिन पर खुशखबरी साझा की। हालांकि संजय दत्त के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड के कई हस्तियों ने कैंसर को मात देने पर अभिनेता को ढेर सारी बधाई दी। इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज के को-स्टार संजय दत्त को कैंसर से ठीक होने पर बधाई दी है।अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, सबसे अच्छी न्यूज! बाबा यह सुनकर बहुत अच्छा लगा। आपको जल्द ही सेट पर देखने की उम्मीद है। अक्षय कुमार और संजय दत्त आगामी फिल्म पृथ्वीराज में मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे। अक्षय कुमार ने हाल ही में बेल बॉटम फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद पृथ्वीराज फिल्म की शूटिंग शुरू की है। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की एक फोटो काफी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे।अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर की इस फिल्म का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में इन तीनो स्टार्स के अलावा सोनू सूद, मानव विज और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे। मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।इसके अलावा अक्षय कुमार इन दिनों लगातार फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के चलते भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फिल्म अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।----
- मुंबई। किसी भी अभिभावक के लिए अपने बच्चों के सही स्कूल का चुनाव करना सबसे कठिन फैसलों में से एक होता है। फिल्म इंडस्ट्री में अधिकतर स्टार्स के बच्चे मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। इस स्कूल की शुरुआत साल 2003 में नीता अंबानी ने की थी। नीता अंबानी की बहन ममता इसी स्कूल में टीचर हैं। आइये जानते हैं कि किन स्टार्स के बच्चे यहां पढ़ रहे हैं और किन स्टार्स ने अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेजा है। मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित इस स्कूल को देश के सर्वेश्रेष्ठ 10 स्कूलों में गिना जाता है।अभिषेक की बेटी आराध्याअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।शाहरुख खान के बेटे अबरामशाहरुख खान के छोटे लाडले अबराम भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ही पढ़ते हैं।ऋतिक रोशन के बेटे रिधान और रेहानऋतिक रोशन और सुजैन के दोनों बेटे रिधान और रेहान भी धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं।सैफ अली खान के बेटे इब्राहिमसैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम खान ने भी धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है।अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमारअक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार ने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वल्र्ड स्कूल से पढ़ाई की है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अक्षय कुमार की बेटी नितारा फिलहाल इसी स्कूल में पढ़ती हैं।माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन और रयानमाधुरी दीक्षित और श्रीराम माधव नेने के दोनों बेटे अरिन और रयान गोरेगांव के ओबरॉय इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं।शाहरुख, सचिन तेंदुलकर और श्रीदेवी के बच्चों ने यहीं से पढ़ाई की है। वहीं एंकर अर्नब गोस्वामी, सोनू निगम, विधु विनोद चोपड़ा, चंकी पांडे और लारा दत्ता के बेटे-बेटियां भी इसी स्कूल में पढ़ाई करते हैंं या फिर कर चुके हैं। अगर फीस की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूल की फीस इस प्रकार है- एलकेजी से 7वीं कक्षा तक- 1 लाख 70 हजार रुपये मासिक, 8वीं से 10वीं तक के लिए 1 लाख 85 हजार रुपये मासिक, 8वीं से 10वीं के लिए 4 लाख 48 हजार रुपये मासिक ।
- - माफिया गैंग के सामने दिया था पहला लाइव परफार्मेंसजन्मदिन पर विशेषमुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में अगर 90 के दशक की बात होगी तो वह कुमार सानू बिना अधूरी रहेगी। कुमार सानू 90 के दौर के वे सिंगर थे जिन्होंने एक फिल्म के 7-7 गाने गाए हैं और सभी गाने एक से बढ़कर एक रहे। आज यानी 20 अक्टूबर को किंग ऑफ मेलेडी कुमार सानू का जन्मदिन है तो आज जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें....- कुमार सानू का असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है। कुमार सानू का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अपना पहला गाना साल 1986 में बांग्लादेशी फिल्म तीन कन्या में गाया था।-कुमार सानू के पिता पशुपति भट्टाचार्य एक कंपोजर थे। कुमार सानू ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो में बताया कि उन्होंने अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस माफिया गैंग के सामने दिया। यह सब एक रेलवे ट्रैक पर हुआ और वहां पर 20 हजार लोग थे। मैंने डरते-डरते गाना गाया और डांस भी किया। जब इस बात का पता उनके पिता को चला तो उनके पिता ने ना केवल उन्हें डांटा बल्कि थप्पड़ भी जड़ दिया।- कुमार सानू किशोर कुमार को अपना आदर्श और गुरु मानते हैं। वे स्टेज प्रोग्राम में हमेशा किशोर कुमार की आवाज में ही गाने गाते हैं। उनका नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है लेकिन आवाज किशोर कुमार से मिलने के कारण उनका नाम बदल दिया गया। इसके पीछे का किस्सा ऐसा है कि एक बार गजल सम्राट जगजीत सिंह ने कुमार सानू की मुलाकात संगीतकार कल्याण जी-आनंद जी से करवाई। कल्याण जी ने कहा कि तुम्हारी आवाज किशोर दा से मिलती है तो तुम अपना नाम कुमार सानू रख लो और केदारनाथ भट्टाचार्य कुमार सानू बन गए। इसके बाद कल्याण जी ने उन्हें फिल्म जादूगर में गाने का चांस दिया।- कुमार सानू ने एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करके गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने कॅरिअर में 20 हजार से अधिक गाने गाए हैं। वे अभी भी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।- कुमार सानू के कॅरिअर को बुलंदियों तक पहुंचाने में साल 1990 में आई फिल्म आशिकी का बड़ा हाथ है। इस फिल्म के साथ ही कुमार सानू फिल्म इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम बन गए। फिल्म के गाने सांसों की जरूरत हो जैसे, नजर के सामने जिगर के पार, अब तेरे बिन जी लेंगे हम, धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना, मैं दुनिया भूला दूंगा तेरी चाहत में आज भी लोगों की जुबां पर हैं।- साल 1980 में कुमार सानू ने रीटा भट्टाचार्य से शादी की। रीटा से उन्हें जेसी, जीको और जान नाम से तीन बेटे हैं। रीटा से रिश्ते के दौरान ही कुमार सानू के इश्क के चर्चे उस दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल मीनाक्षी शेषाद्रि से चलने लगे। रीटा को जब कुमार सानू के साथ अफेयर के बारे में पता चला तो साल 1994 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद कुमार ने सलोनी भट्टाचार्य से शादी कर ली। इनसे कुमार को एना नाम की एक बेटी है। वहीं कुमार सानू ने 2001 में एक बच्ची को गोद किया और नाम रखा शेनन, जो एक गायिका हैं और यूके में रहती हैं। गोद लेने के 17 साल बाद कुमार सानू ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने शेनन को गोद लिया है। शेनन ने हाल में ही पॉप सॉन्ग अ लॉन्ग टाइम से गायन के क्षेत्र में कदम रखा है। इस गाने को जमानेभर में मशहूर जस्टिन बीवर के सहायक जेसन बॉयड ने लिखा है । वहीं इस साल के बिग बॉस के एक एपिसोड में जान कुमार सानू ने पिता कुमार सानू के बारे में एक खुलासा किया। जान ने बताया, जब मेरी मां 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं तो पापा उन्हें छोड़कर चले गए थे।- कुमार सानू को केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब प्यार मिला है। अमेरिका में तो कुमार सानू डे भी मनाया जाता है। अमेरिकी प्रांत ओहियो के मेयर माइकल आर. टर्नर ने तो 31 मार्च को कुमार सानू डे घोषित कर दिया। इसके अलावा कुमार सानू को इंग्लैंड की संसद में अनुराधा पौडवाल के साथ सम्मानित भी किया गया।- कुमार सानू ने अपने करिअर में हजारों गाने गाए हैं। केवल हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी, असामी, भोजपुरी, बंगाली, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, पंजाबी, ओडिया, उर्दू, पाली, अंग्रेजी, बंगाली और स्पैनिश में भी गाए हैं।- कुमार सानू को कई अवॉड्र्स मिले। इनमें प्रतिष्ठित पद्मश्री (साल 2009) सम्मान भी शामिल है। उनके नाम लगातार 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का नाम भी दर्ज है।- अपने करियर में कुमार सानू ने संगीतकार नदीम-श्रवण के साथ लंबे समय तक काम किया और कई सुपरहिट गाने गाए। इसके बाद अनु मलिक, जतिन-ललित, हिमेश रेशमिया, आनंद-मिलिंद जैसे म्यूजिशियंस के साथ काम किया। कुमार सानू ने अपने जीवन में 20 हजार से अधिक गाने गाए हैं। उनका हर एक गाना सुपर डुपर हिट है। इसकी लिस्ट तो काफी लंबी है लेकिन फिर भी हम आपको उनके बेस्ट से बेस्ट गाने बता रहे हैं। 'इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', सोचेंगे तुम्हें प्यार', 'तुझे ना देखूं तो चैन', 'चुरा के दिल मेरा', 'मेरा दिल भी कितना पागल है', 'कितना हसीन चेहरा', 'तेरे दर पर सनम चले आए', 'बाजीगर ओ बाजीगर', 'सातों जनम मैं तुझे', 'दिल का आलम', 'आइए आपका इंतजार था', 'राह में उनसे मुलाकात हो गई', 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है' जैसे गाने शामिल हैं।
- मुंबई। टीवी अदाकार श्वेता तिवारी की बेटी पलक बेहद खूबसूरत हैं। वो अक्सर ही अपनी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तस्वीरों से सोशल मीडिया पर कहर ढा देती है। हाल ही में पलक ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिनकी खूब चर्चा हो रही है। इतना ही नही, पलक तिवारी की इन ग्लैमरस फोटोज को देखने के बाद तो उनके एक फैन का दिल ही फिसल गया। जिसके बाद इन जनाब ने अदाकारा को सोशल मीडिया पर ही शादी के लिए प्रपोज कर डाला है।एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी खूबसूरती के मामले में अपनी मां पर ही गई है। खास बात ये है कि वो बोल्डनेस में अपनी मां श्वेता तिवारी से दो कदम आगे ही हैं। यही वजह है कि हर बार पलक तिवारी के फोटोशूट्स धमाल मचाते हैं। खास बात ये है कि पलक तिवारी की हर अदा ही कमाल की है। उनका ये लेटेस्ट फोटोशूट इस बात का सबूत है कि पलक बोल्डनेस में किसी से कम नहीं हैं। दरअसल, पलक तिवारी ने ये फोटोशूट एक नामी मैगजीन के लिए करवाया है। दिलचस्प बात ये है कि अदाकारा फोटशूट ने आते ही हंगामा मचा दिया और उनके फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं। हम बता दें कि पलक तिवारी जल्दी ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है। पलक तिवारी अभिनेता विवेक ओबरॉय की कंपनी के बैनर तले बन रही फिल्म रोजी से अपने कॅरिअर की शुरुआत कर रही हंै।----
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म राधे श्याम खासा सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म की शूटिंग बदस्तूर जारी है। तो इस बीच फिल्म निर्माता-निर्देशक भी फिल्म राधे श्याम को लेकर दर्शकों के दिलों में एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ाने में व्यस्त हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही निर्माताओं ने इस फिल्म से लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का लुक रिलीज किया था। ये फस्र्ट लुक पोस्टर अदाकारा के बर्थडे के दिन रिलीज किया गया था। अब जब सुपरस्टार प्रभास का जन्मदिन आने वाला है। तब मेकर्स फैंस को एक और तोहफा देने की तैयारी में व्यस्त हैं। प्रभास ने हाल ही में खुद इस बात की जानकारी अपने चाहने वालों को दी है।बाहुबली और साहो फेम स्टार प्रभास ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि फिल्म का मोशन पोस्टर 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। एक्टर ने लिखा है, राधे श्याम की गति 23 अक्टूबर को एक मोशन पोस्टर के जरिए महसूस करिए। बने रहिए हमारे साथ। प्रभास के इस ऐलान से उनके फैंस अब 23 अक्टूबर के इंतजार में बैठे हैं।
- एक स्टारकिड ने अपने बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया है। इस फोटो में ये प्यारी सी बच्ची सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ दिखाई दे रही है। लेकिन फोटो को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये बच्ची आखिर कौन है?इस स्टारकिड की है फोटोये कोई और नहीं बल्कि अपने 'संजू बाबाÓ उर्फ संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त है, जो अपने नाना-नानी के साथ अमेरिका में रहती है। कुछ समय पहले त्रिशाला दत्त ने अपने सोशल मीडिया इंस्टास्टोरी पर ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'तानी शुक्रिया इस फोटो को शेयर करने के लिए... याद नहीं की ये फोटो कब ली गई थी... शायद ये 90 के दशक की फोटो है। इस फोटो में त्रिशाला दत्त को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है।बता दें कि त्रिशाला दत्त अपने नाना-नानी के साथ न्यूयार्क में रहती है। त्रिशाला दत्ता अमेरिका में ही जॉब करती हैं और इसके साथ ही वो मॉडलिंग में भी हाथ आजमाती है। लेकिन त्रिशाला बॉलीवुड में एंट्री करने के मूड में बिल्कुल नहीं है। वो अमेरिका में ही सेटल रहना चाहती है। त्रिशाला दत्ता ने कुछ दिनों पहले ही अपनी मां ऋचा शर्मा की एक थ्रोबैक फोटो शेयर करके भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। त्रिशाला ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी दादी और प्रतिष्ठित अभिनेत्री नरगिस की एक छोटी सी क्लिप साझा की। यह क्लिप आवारा फिल्म के गाने इचक दाना बिचक दाना की थी। इसे साझा करते हुए त्रिशाला ने लिखा- मैं अपनी दादी मां से बहुत प्यार करती हूं। त्रिशाला की इस पोस्ट से जाहिर है कि वह अपनी दादी को याद कर रही हैं। त्रिशाला संजय की पहली पत्नी ऋचा की बेटी हैं। ऋचा का कैंसर से निधन हो गया था, उसके बाद से त्रिशाला की परवरिश उसके नाना-नानी ने ही की। त्रिशाला अपने पिता संजय दत्त के अलावा उनकी पत्नी मान्यता और बहन इकारा और भाई शहरान के काफी करीब है। दत्त परिवार अक्सर एक साथ देखा जाता है।
- मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते भले ही इस बार दुर्गा पूजा के जश्न को लेकर कुछ सीमाएं हों, लेकिन लोगों का जज्बा अभी भी बरकरार है।अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि शनिवार को शुरू हुआ नवरात्रि महोत्सव कोविड-19 के साए में किस तरह मनाया जा रहा है। उन्होंने लिखा, महोत्सवों का सीजन शुरू हो चुका है...नवरात्रि और दुर्गा पूजा और जल्द ही दीवाली और दशहरा...हम सबके बीच जश्न को लेकर कुछ सीमाएं खड़ी हैं...लेकिन प्रार्थना और भलाई का जज्बा और जश्न का कारण न तो कभी बदला है और न ही कभी मिटा है। यह स्थिर और अपरिवर्तित रहा है। श्री बच्चन ने कहा कि वह परीक्षा की इस घड़ी में लोगों के बीच संबंधों के मजबूत होने की कामना करते हैं।-
- मुंबई। नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। ऐसे में बॉलीवुड के सभी सितारे अपने अपने तरीके से फैंस को नवरात्रि की बधाई दे रहे हैं। कुछ समय पहले ही नीतू कपूर ने भी एक वीडियो शेयर करके फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। नीतू कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसकी वजह है रणवीर कपूर... जो कि नीतू कपूर के वीडियो में नजर आ रहे हैं। नीतू कपूर के इस वीडियो में उनके बेटे रणबीर कपूर मातारानी के चरणों में बैठकर भजन गाते नजर आ रहे हैं।दरअसल, ये वीडियो रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार का एक सीन है जिसमें रणबीर कपूर माता के जगराते में पूरे भक्तिभाव के साथ भजन गा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने भी माता रानी के जयकारे लगाए हैं। वहीं फैंस को रणबीर कपूर का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। हालांकि रणबीर की फिल्म रॉकस्टार लोगों को खास पसंद नहीं आई थी।---