- Home
- मनोरंजन
- मुंबई । खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मना रही हैं। उन्होंने 17 अक्टूबर 1999 में अमरीकी चिकित्सक डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर सबको चौंका दिया था। आज शादी की सालगिरह के मौके पर माधुरी दीक्षित के फैंस और फिल्मी सितारे उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की है।माधुरी दीक्षित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पति श्रीराम नेने के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। इन दोनों तस्वीर में माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने काफी अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं।इन दोनों तस्वीरों को साझा करते हुए दिग्गज अभिनेत्री ने पति श्रीराम नेने को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। उन्होंने तस्वीर के पोस्ट में लिखा, आज मेरे सपनों के इंसान के साथ रोमांच से भरे एक और वर्ष की शुरुआत है। हम इतने अलग हैं और फिर भी मैं अपने जीवन में आपके प्रति आभारी हूं। आपको और हमें सालगिरह मुबारक हो राम। मीडिया पर पति श्रीराम नेने के लिए लिखा माधुरी दीक्षित का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस सहित बॉलीवुड के कई सितारे पोस्ट को पसंद कर रहे हैं।एक इंटरव्यू में माधुरी ने बताया था कि श्रीराम नेने उनके बारे में बिल्कुल नहीं जानते थे। उन्हें नहीं पता था कि माधुरी एक फेमस एक्ट्रेस है। उन्हें बाद में पता चला और फिर उन्होंने माधुरी की फिल्में देखी। माधुरी को श्रीराम की यही बात पसंद आई। डॉ. नेने के साथ माधुरी का रिश्ता उनकी बहन ने तय किया था। कहा जाता है कि माधुरी के पिता काफी सख्त मिजाज के थे और वे माधुरी के फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे। यहां तक कि उन्होंने गायक सुरेश वाडेकर के साथ माधुरी का रिश्ता जोडऩा चाहा, लेकिन सुरेश ही पीछे हट गए। बाद में पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए माधुरी ने डॉ. नेने से शादी की और अमरीका चली गई थी। कुछ साल पहले ही वे अपने पति और दो बेटों के साथ भारत लौटी हैं और यही सैटल हो गई हैं। आज वे अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं।
- फोब्र्स पत्रिका ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एक्टरों की लिस्ट जारी की है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा भारत का कोई नाम नहीं है। अक्षय कुमार भी कमाई के मामले में छठे नंबर पर हैं। आइये जानिए दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले कलाकार कौन- कौन हैं-1. ड्वेन जॉनसन (आय 8.75 करोड़ डॉलर)डब्ल्यू डब्ल्यू ई के अखाड़े से सिनेमा जगत में आए रॉक यानी ड्वेन जॉनसन लगातार दूसरे साल लिस्ट में शीर्ष पर हैं। उनकी कमाई में ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग साइट नेटफ्लिक्स का बड़ा योगदान है.2. रेयान रेनॉल्ड्स (आय 7.15 करोड़ डॉलर)मौजूदा गोल्ड बॉय कहे जाने वाले रेनॉल्ड्स की कमाई में भी नेटफ्लिक्स से बड़ा हिस्सा आया है। रेनॉल्ड्स के काम को सिक्स अंडरग्राउंड और रेड नोटिस में काफी सराहा गया।3. मार्क वॉह्लबर्ग (आय 5.8 करोड़ डॉलर)वॉह्लबर्ग की एक फिल्म 2020 में तीसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है। बतौर प्रोड्यूसर भी उनकी अच्छी खासी कमाई हुई।4. बेन एफ्लेक (आय 5.5 करोड़ डॉलर)लंबे ब्रेक के बाद सिने पर्दे पर लौटे बेन एफ्लेक लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। एफ्लेक भी नेटफ्लिक्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।5. विन डीजल (आय 5.4 करोड़ डॉलर)फास्ट एंड फ्यूरियस के छोटे लेकिन टफ हीरो विन डीजल अब इसी फिल्म जैसी एनिमेटेड सीरीज बना रहे हैं। नेटफ्लिक्स से उन्हें इसके लिए मोटा चेक मिला है।6. अक्षय कुमार (आय 4.85 करोड़ डॉलर)दुनिया भर में एक्टरों में 2020 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वालों में अक्षय कुमार अकेले बॉलीवुड एक्टर हैं। इस साल उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से आया है।7. लिन मैनुअल मिरांडा (आय 4.55 करोड़ डॉलर)मिरांडा पहली बार इस लिस्ट में आए हैं। उनकी फिल्म के वल्र्डवाइड राइट्स डिज्नी जैसी बड़ी कंपनी ने खरीदे। इसी डील से मिरांडा लिस्ट में आ गए।8. विल स्मिथ (आय 4.45 करोड़ डॉलर)महान टेनिस खिलाडिय़ों, सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता पर बन रही फिल्म में स्मिथ रिचर्ड विलियम्स के किरदार में नजर आएंगे। स्मिथ स्नैपचैट और इंस्टाग्राम से भी अच्छी कमाई करते हैं।9. एडम सैंडलर (आय 4.10 करोड़ डॉलर)नेटफ्लिक्स के साथ बड़ी डील के चलते कॉमेडियन सैंडलर ने खूब कमाई की है। उनकी एक फिल्म मर्डर मिस्ट्री नेट फ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में शुमार हो चुकी है।10. जैकी चेन (आय 4 करोड़ डॉलर)सिनेमा कॅरिअर के छठे दशक में दाखिल हो चुके मार्शल आर्ट मास्टर जैकी चेन अब भी इस लिस्ट में बने हुए हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा रॉयल्टी और विज्ञापनों से आता है।---
- मुंबई। लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कुमार सानू को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पाश्र्व गायक की टीम ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की।सानू की टीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, दुर्भाग्य से सानू दा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, कृपया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। धन्यवाद। सानू 14 अक्टूबर को अमेरिका जाने की योजना बना रहे थे। 20 अक्टूबर को उनका जन्मदिन है और वे इस बार लॉस एंजिलिस में अपना 63 वां जन्मदिन अपने परिवार वालों के साथ मनाने वाले थे लेकिन उनके संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी योजना अब निरस्त हो गई है। लॉस एंजिल्स जाने के लिए कुमार सानू ने कुछ टेस्ट करवाए थे। इस दौरान कुमार सानू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। ऐसे में कुमार सानू की ट्रिप कैंसिल हो गई। फिलहाल कुमार सानू अपने गोरेगांव के घर पर आइसोलेट हो गए हैं। कुमार सानू की पत्नी सलोनी और उनकी दोनों बेटियां, सना और एना अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में रहती हैं। बीते 9 महीने से कुमार सानू ने अपने परिवार से एक बार भी मुलाकात नहीं की है। यही वजह है जो कुमार सानू अपने परिवार को काफी मिस कर रहे थे। इस बारे में बात करते हुए कुमार सानू की पत्नी ने बताया, कोरोना होने के बाद उनका प्लॉन बदल गया है। अब वह 8 नवंबर को अमेरिका आएंगे। बीते 9 महीने से हमारी मुलाकात नहीं हुई है। वो हम तीनों को देखने के लिए बेचैन हैं। अगर वो अमेरिका नहीं आ पाए तो हम लोग उनके साथ दीवाली मनाने के लिए मुंबई जाएंगेकिंग ऑफ मेलोडी के नाम से मशहूर गायक ने विभिन्न भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं। सानू के बेटे जान, बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों में से एक हैं, जिस शो की मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं।--------------------
- नई दिल्ली। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण करीब सात महीने बंद रहने के बाद 15 अक्टूबर को खुले राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर सिनेमाघर पहले दिन पहले शो पर अपने दर्शकों के लिए तरसते रहे।कुछ सिनेमाघरों ने अपने पहले शो में अपने कर्मचारियों, कोरोना योद्धाओं और उनके परिवारों को बुलाया था। इस सप्ताह कोई नयी फिल्म रिलीज नहीं होने से सिनेमाघरों में सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे , केदारनाथ , तान्हाजी , शुभ मंगल ज्यादा सावधान , मलंग , वार और थप्पड़ जैसी पुरानी हिट फिल्में रिलीज हुईं। पीवीआर नारायणा ने अपने पहले शो में डॉक्टरों और सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों सहित 40 कोरोना योद्धाओं के लिए तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की स्क्रीनिंग की।
- मुंबई। भारत की प्रथम ऑस्कर विजेता एवं कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का लंबी बीमारी के बाद यहां 15 अक्टूबर को उनके घर पर निधन हो गया। उनकी बेटी ने यह जानकारी दी। अथैया 91 वर्ष की थीं। उन्हें रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी में अपने बेहतरीन कार्य के लिये 1983 में ऑस्कर पुरस्कार मिला था। उनका अंतिम संस्कार दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में किया गया।उनकी बेटी राधिका गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया । आठ साल पहले उनके मस्तिष्क में ट्यूमर होने का पता चला था। पिछले तीन साल से वह बिस्तर पर थीं क्योंकि उनके शरीर के एक हिस्से को लकवा मार गया था। अथैया का जन्म कोल्हापुर में हुआ था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में गुरु दत्त की 1956 की सुपहरहिट फिल्म सी.आई.डी में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने करिअर की शुरूआत की थी। पांच दशक के अपने लंबे करिअर में उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों के लिये काम किया। रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी के लिये उन्हें (ब्रिटिश कॉस्ट्यूम डिजाइनर) जॉन मोलो के साथ बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर पुरस्कार मिला था। महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को ऑस्कर में आठ श्रेणियों में पुरस्कार मिले थे।अथैया ने एकेडमी अवाड्र्स में पुरस्कार स्वीकार करने के बाद अपने संबोधन में कहा था, यह यकीन करना बहुत अच्छा है। एकेडमी आपका शुक्रिया और भारत की ओर विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिये सर रिचर्ड एटनबरो का शुक्रिया। अथैया ने 2012 में अपना ऑस्कर सुरक्षित रूप से रखे जाने के लिये एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आट्र्स एंड साइंसेज को लौटा दिया था। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि पुरस्कार लौटाने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा था, मैं इसे कुछ समय के लिये (अपने पास रखना) चाहती थी। मेरी मदद करने के लिये मैं एकेडमी की शुक्रगुजार हूं। अतीत में भी कई ऑस्कर विजेताओं ने पुरस्कार को सुरक्षित रूप से रखे जाने के लिये उन्हें लौटाया है। यह एकेडमी से जुड़ी परंपरा रही है।उन्होंने बॉलीवुड में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें गुलजार की फिल्म लेकिन (1990) और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान (2001) के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। आम्रपाली फिल्म में अभिनेत्री वैजयंतीमाला, गाइड में वहीदा रहमान और सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान की यादगार कॉस्ट्यूम उन्होंने डिजाइन की। अथैया ने हार्पर कॉलिंस द्वारा प्रकाशित अपनी पुस्तक द आर्ट ऑफ कॉस्ट्यूम डिजाइन के विमोचन के अवसर पर कहा था, किसी फिल्म को वास्तविकता के करीब दिखाने में कॉस्ट्यूम की एक बड़ी भूमिका होती है लेकिन भारतीय फिल्म निर्माताओं ने इसे कभी वाजिब तवज्जो नहीं दी। वहीं, आजकल तो यह चलन है कि विदेश शॉपिंग करने जाइए...। मेरे विचार से यह सही चीज नहीं है।
- मुंबई। कैंसर से अपनी जंग के बारे में अभिनेता संजय दत्त ने पहली बार खुलकर अपने मन की बात रखी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बीमारी को वह जल्द ही मात दे देंगे। अगस्त में खबरें आई थीं कि दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीडि़त हैं। तब 61 वर्षीय अभिनेता ने घोषणा की थी कि उपचार लेने के लिए वह अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं से कुछ समय के लिए दूरी बनाएंगे।बुधवार शाम को इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो में संजय दत्त जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के सैलून पर बाल कटवाते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने बालों में हकीम द्वारा बनाए गए चोट के निशान जैसे डिजाइन की ओर इशारा करते हुए कहा, मेरे जीवन में यह निशान हाल में आया है लेकिन मैं इसे हरा दूंगा, मैं कैंसर को जल्द मात दूंगा। अभिनेता की आगामी फिल्म केजीएफ- चैप्टर 2 और रणबीर कपूर के साथ शमशेरा है। संजय दत्त ने कहा कि 2018 में आई फिल्म केजीएफ के सिक्वल के लिए वह दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, फिल्म के लिए उन्हें अगले महीने से शूटिंग शुरू करनी है। उन्होंने यह भी कहा कि सेट पर लौटकर उन्हें खुशी हो रही है।वीडियो के अंत में जब हकीम कहते हैं कि उन्हें अभिनेता को उत्साहित देखकर खुशी हुई तो इस पर दत्त कहते हैं कि उपचार के दौरान उनका वजन कम हो गया था, लेकिन अब उन्होंने फिर से व्यायाम शुरू कर दिया है। वीडियो में उन्होंने आगे कहा, मेरी सेहत धीरे-धीरे फिर बनने लगी हैं। मैं इससे बाहर निकल आऊंगा।Ó
- मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति 12 का प्रसारण इन दिनों हो रहा है। यह टीवी के उन गिने चुने रिएलिटी शोज में से एक है जिसने कितने ही लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी। इस शो को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महानायक अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा हाथ रहा है। वे इस शो के 12 वें सेशन को होस्ट कर रहे हैं।शो के दौरान अक्सर अमिताभ बच्चन जबरदस्त हिंदी और उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आते हैं। अमिताभ बच्चन के मुंह से निकले ये शब्द इस शो को और भी दिलचस्प बना देते हैं। अमिताभ बच्चन के इस अंदाज को ही शो की सफलता का राज माना जाता है।इस खेल का जादूगर अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि कोई और है जो कैमरे के पीछे बैठकर इस शो को हिट बना रहा है। यहां हम बात कर रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति के राइटर आर.डी. तैलंग की जो कि इस शो के हर डायलॉग में जादू फूंकते हैं। मध्य प्रदेश के आर.डी. तैलंग साल 2000 से लेकर अब तक कौन बनेगा करोड़पति के साथ जुड़े हुए हैं। बीते 20 सालों से आरडी तैलंग कौन बनेगा करोड़पति के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं। अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान से शुद्ध हिंदी बुलवाने वाले आरडी तैलंग ही थे। आरडी तैलंग ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंनेे कभी नहीं सोचा था कि मुंबई में मुझे काम मिल सकता है। मैंने एक पत्रकार के तौर पर अपने कॅरिअर की शुरुआत की। 1995 में मैंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। उसके बाद लेखन में अपना हाथ आजमाया। लोग राइटर्स को इज्जत देते हैं। मैंने भी ठान लिया कि अब तो एक राइटर ही बनना है। 2000 में मुझे कौन बनेगा करोड़पति शो के साथ जुडऩे का मौका मिला।आर.डी. तैलंग ने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करते हुए मुझे 20 साल हो चुके हैं। इतना समय काम करने के बाद भी मुझे उनसे डर लगता है। मैं अक्सर अपने डायलॉग अमिताभ बच्चन के पास लेकर जाता हूं। वो बड़ी ही गंभीरता के साथ स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। इस दौरान मुझे ये डर लगता रहता है कि आगे क्या होने वाला है। वैसे मैं आगे भी अमिताभ बच्चन के साथ काम करना पसंद करना चाहता हूं।अपने अजीबोगरीब शब्दों को बारे में आर.डी. तैलंग ने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति की भाषा लोगों को अटपटी लगती है। स्क्रिप्ट में हम काफी रोचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। चकोटी महामनी, सुईमुई, घडिय़ाल बाबू, श्रीमती टिकटिकी, मिस चलपड़ी,कंप्यूटर महोदय, चोटी की कोटी, ताला लगा दें, कंप्यूटर जी ये शब्द लोगों को खूब पसंद आते हैं। कई बार मेरे शब्दों को नकारा भी गया है। यही वजह है जो आज भी मैं अपनी हिंदी में सुधार कर रहा हूं।
- मुंबई। हमने कल ही खबर दी थी कि अभिनेता फराज खान बहुत बीमार है और उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। आज खबर आई है कि फराज खान के सारे मेडिकल बिल अभिनेता सलमान खान ने भर दिए हैं।लोगों की मदद करने में सलमान खान हमेशा आगे रहते हैं। उनके नेक कामों के बारे में कई खबरें आती रहती हैं। आज सुबह एक ऐसी ही खबर आई है। सलमान खान न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीडि़त एक्टर फराज खान की मदद करने के लिए आगे आए हैं। खबर है कि सलमान ने फराज के सारे मेडिकल बिल भर दिए हैं। फराज खान आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।यह जानकारी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। कश्मीरा ने सलमान की एक हंसते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आप सच में महान इंसान हैं। कश्मीरा ने लिखा, आप सच में एक महान इंसान हैं। फराज खान और उनके मेडिकल बिल्स का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद। फिल्म फरेब के एक्टर फराज खान का स्वास्थ्य बहुत खराब है। उन्होंने आगे लिखा, अगर लोग इस पोस्ट को पसंद नहीं करते हैं तो इसकी मुझे कोई परवाह नहीं है। आपके पास मुझे अनफॉलो करने का विकल्प है। यह मैं सोचती हूं। मुझे लगता है कि इस फिल्म इंडस्ट्री में जितने लोगों से मिली हूं, उनमें से सलमान खान सबसे शानदार इंसान हैं।---
- मुंबई। रानी मुखर्जी की फिल्म मेहंदी याद होगी आपको। इसमें रानी के हीरो फराज खान थे, जिन्होंने बाद में कई और फिल्मों में काम किया। इस समय फराज काफी बीमार है और अस्पताल में आईसीयू वार्ड में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उनके इलाज के लिए पैसे नहीं हैं।अभिनेत्री और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने इस बारे में ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है और उनकी मदद करने की अपील भी की है। फराज बेंगलुरु के हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उन्हें इलाज के लिए फौरन 25 लाख रुपये की जरूरत है। पूजा भट्ट ने उनके लिए डोनेशन की मांग करते हुए अकाउंट का डीटेल शेयर किया है, जिसमें खबर लिखे जाने तक करीब 88 लोग मदद के लिए डोनेट कर चुके हैं।पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा है, यदि संभव हो तो प्लीज शेयर और कॉन्ट्रिब्यूट करें। आप में से कोई करता है तो एहसानमंद रहूंगी।फराज खान ने फरेब, पृथ्वी, मेहंदी, दुल्हन बनूं मैं तेरी, दिल ने फिर याद किया, चांद बुझ गया जैसी कई फिल्मों में काम किया था। साल 2002 के बाद फराज टीवी के कई शोज़ में भी नजर आए जिसमें अचानक 37 साल बाद, लिपस्टिक, सिंदूर तेरे नाम का, नीली आंखें आदि हैं।फराज करीब पिछले एक साल से कफ और सीने में इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं। पिछले दिनों उनकी हाल ज्यादा खराब हो गई और उन्हें हॉस्पिटलाइज करना पड़ा। उनके ब्रेन में इन्फेक्शन है और हर्पिस संक्रमण के कारण उन्हें लगातार तीन दौरे पड़ चुके थे। उनके भाई फहमान खान ने कहा, भाई पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों के अनुसार, उनके बचने की 50 प्रतिशत संभावना है। इलाज का असर हो रहा है लेकिन वह अभी भी बेहोश हैं। आगे के इलाज के लिए हमें 25 लाख रुपए की जरूरत है।इसकी जानकारी मिलने के बाद पूजा भट्ट ने मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई।
- मुंबई। रीवा की राजकुमारी और अभिनेत्री मोहिना कुमारी सिंह के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज मोहिना कुमारी सिंह अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रही हैं। आज ही के दिन मोहिना कुमारी सिंह ने सुयश रावत के साथ सात फेरे लिए थे।मोहिना कुमारी सिंह ने स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, में अहम किरदार निभाया था। शादी के बाद उन्होंने अपना अभिनय कॅरिअर छोड़ दिया और अपने परिवार के बीच खुश हैं। वे सीरियल में कीर्ति के किरदार में नजर आई थीं।मोहिना कुमारी सिंह ने आज ही के दिन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से शादी की थी। इन दोनों की शादी के लिए हरिद्वार में बहुत ही भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। मोहिना कुमारी सिंह और सुयश रावत की मुलाकात उनके परिवार ने दिल्ली में करवाई थी। इस मुलाकात के बाद ही मोहिना कुमारी सिंह और सुयश रावत का रिश्ता पक्का हो गया था।मोहिना कुमारी सिंह ने बताया था कि वह सुयश रावत के शांत व्यवहार को बहुत पसंद करती हैं। सुयश रावत ने कभी भी मोहिना कुमारी सिंह को कोई काम करने से मना नहीं किया है। इतना ही नहीं वह मोहिना कुमारी सिंह को नई नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित करते हैं। शादी के बाद मोहिना कुमारी सिंह ने डांस को अलविदा कह दिया है लेकिन मौका मिलने पर वह आज भी अपने इस शौक को पूरा कर लेती हैं। खाली समय में मोहिना कुमारी सिंह अपने यू ट्यूब चैनल के लिए वीडियोज बनाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस काम में उनके पति सुयश रावत भी उनकी मदद करते हैं।टीवी की दुनिया को छोडऩे के बाद मोहिना कुमारी सिंह अपनी ससुराल की सभी जिम्मेदारियां उठाती हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान मोहिना कुमारी सिंह को रसोई का सामान खरीदते हुए देखा गया था। कुछ समय पहले ही मोहिना कुमारी सिंह और उनके पति सुयश रावत को कोरोना हो गया था। इस दौरान हॉस्पिटल में सुयश रावत ने परेशान हो रही मोहिना कुमारी सिंह का बहुत ख्याल रखा था। इस बात का खुलासा खुद मोहिना कुमारी सिंह ने ही किया था।
- मुंबई। पिछले 7 महीनों यानी लॉकडाउन में जिस स्टार ने अपने अच्छे कामों से लोगों का दिल जीता है, वो एकमात्र सोनू सूद हैं। सोनू सूद ने हजारों मजदूरों को घर भेजने में मदद की, फिर उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की और अब सोनू सूद ने एक और अच्छी मुहिम शुरू की है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। सोनू सूद ने अगला कदम यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए उठाया है।मंगलवार 13 अक्टूबर को उनकी मां की पुण्यतिथि थी। इस दिन को यादगार बनाने और अपनी मां को हमेशा यादों में रखने के लिए सोनू सूद ने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नई मुहिम शुरू की है। सोनू ने ऐसे छात्रों के लिए अपनी मां के नाम पर (प्रो. सरोज सूद) स्कॉलरशिप शुरू की है। इसकी जानकारी सोनू सूद ने ट्विटर के जरिए दी।सोनू सूद ने लिखा, 13 अक्टूबर को मेरी मां को गुजरे हुए 13 साल हो गए। वो अपने पीछे शिक्षा की एक विरासत छोड़कर गई थीं। उनकी पुण्यतिथि के दिन मैं प्रो. सरोज सूद स्कॉलरशिप के तहत आईएएस की तैयारी करने वाले युवाओं को सपोर्ट करने की शपथ लेता हूं। इसके लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। मां मैं आपको मिस करता हूं।
- मुंबई। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने बताया था सूर्यवंशी की रिलीज डेट को साल 2021 के पहले क्वार्टर में रिलीज करने की प्लानिंग की है। वहीं अब ताजा रिपोट्र्स की मानें तो मेकर्स सूर्यवंशी को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज करने की सोच रहे हैं।खैर यह बात तो बिलकुल तय है कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी इस साल सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी। हालांकि 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की प्लानिंग की जा रही है, लेकिन फिर भी निर्माताओं ने इसे अगले साल रिलीज करने का मन बनाया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी और टीम 16 जनवरी को रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।खबरों के अनुसार निर्माताओं को लगता है कि फिल्म को रिलीज करने के लिए यह एक आइडियल टाइम होगा। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म साल 2021 में रिलीज होने वाली कॅटरीना कैफ की पहली बड़ी रिलीज होगी। टीम फिलहाल लॉजिस्टिक्स में काम कर रही है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। अक्षय और कॅटरीना के अलावा फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे। पहली बार रणवीर सिंह को अक्षय और अजय देवगन के साथ किसी फिल्म में काम करने का मौका मिला है।
-
मुंबई। अभिनेता मनोज वाजपेयी की हास्य आधारित फिल्म सूरज पे मंगल भारी 13 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में वाजपेयी के अलावा दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख भी अभिनय करते नजर आएंगी। जी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने की है। फिल्म का पहला पोस्टर मंगलवार को जारी किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा घर खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। - मुंबई। इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से प्रेग्नेंसी की कई खबरें सामने आई हैं। पहले अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, अनीता हसनंदानी और सागरिका घाटगे के प्रेग्नेंट होने की खबरें आई थीं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। विवाह फिल्म की एक्ट्रेस अमृता राव भी जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल के दिनों में अमृता राव खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर बेबी बंप के साथ नजर आईं।उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में उन्होंने सफेद टीशर्ट पहनी है। तस्वीर में वह और पति आरजे अनमोल एक क्लिनिक के बाहर खड़े हैं। अमृता राव एक सीक्रेट जीवन जीना पसंद करती हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने निजी जीवन को हमेशा फिल्म और ग्लैमर की दुनिया से दूर रखा है।साल 2016 में अमृता राव ने रेडियो जॉकी अनमोल से शादी की थी। इससे पहले वे 7 साल तक रिलेशनशिप में थे। यह शादी एकदम सीक्रेट तरीके से हुई थी। अमृता ने साल 2002 में अब के बरस फिल्म से अभिनय क्षेत्र में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें विवाह, इश्क-विश्क फिल्म से अलग पहचान मिली। विवाह में तो उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया। वे आखिरी बार साल 2019 में ठाकरे फिल्म में नजर आई थीं।
- मुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ काफी दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने इश्क का खुलकर इजहार कर दिया है। अब वे दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। रोहनप्रीत रिएलिटी शो इंडियाज राइजिंग स्टार के कंटेस्टेंट रहे हैं और बंजाबी सिंगर हैं। खबरों के अनुसार 24 अक्टूबर को वो शादी करने वाले हैं। शादी पंजाबी रीति रिवाजों के साथ होगी।सोशल मीडिया पर इन दिनों नेहा कक्कड़ से जुड़ा एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। यह वीडियो नेहा कक्कड़ के बचपन का है और इसमें नेहा एक जगराते में स्टेज पर गाती दिख रही हैं। इस जगराते में वे कोई भजन नहीं बल्कि जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है, चड्डी पहन के फूल खिला है, गा रही हैं। अपना गाना खत्म कर वे कहती हैं, बोल सांचे दरबार की जय।नेहा का जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है। बचपन में उनके पिताजी समोसे का ठेला लगाते थे, वो भी उसके स्कूल के सामने । इसे लेकर उसकी सहेलियां अक्सर नेहा को चिढ़ाती थीं। तभी से नेहा ने सोच लिया था, कि बड़े होकर वो बड़ा काम करेगी। पिता का सहारा बनने के लिए नेहा ने अपने भाई-बहनों के साथ 4 साल की उम्र से ही जगरातों में गाना शुरू कर दिया था। इससे उनकी करीब 500 रुपए तक कमाई हो जाती थी। नेहा ने गायक बनने के सपने को साकार करने के लिए सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल-2 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया, लेकिन बाहर हो गईं। हालांकि, नेहा ने अपने सिंगिंग टैलेंट से सबको प्रभावित किया और उन्हें कुछ प्रोजेक्ट्स भी मिल गए। नेहा ने कभी सिंगिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली।फिर आया नेहा का डेब्यू एल्बम नेहा-द रॉकस्टार जिसका म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया था। इस एल्बम में नेहा ने कई रोमांटिक गाने गाए थे। नेहा ने बॉलीवुड में फिल्म मीराबाई नॉट आउट के जरिए कदम रखा जहां वह कोरस सिंगिंग करती नजर आई थीं। इसके बाद नेहा ने यारियां, क्वीन, गब्बर इज बैक, सनम रे, कपूर एंड संस जैसी फिल्मों में हिट गाने गाए और बेहद पॉपुलर हो गईं। 2018 में नेहा एक्टर हिमांश कोहली से ब्रेकअप के चलते सुर्खियों में आई थीं। दोनों पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन फिर हिमांश से नेहा का रिश्ता टूट गया। इस रिश्ते के टूटने के बाद कहा जाता है कि नेहा काफी परेशान भी रहीं और यहां तक कि वे डिप्रेशन के दौर में चली गई थीं।नेहा पूरी दुनिया में तकरीबन 1000 म्यूजिक कॉन्सर्ट कर चुकी हैं। रिपोट्र्स की माने तो आज वे एक गाने के 8 लाख रुपए लेती हैं। इसके अलावा सिंगिंग रियलिटी शो में वे जज के रूप में कुछ समय से नजर आ रही हैं।-----
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटी ईरा खान ने बताया है कि वह चिकित्सकीय रूप से अवसाद (डिप्रेशन) में हैं।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए ईरा ने कहा कि यह मानसिक स्वास्थ्य पर बातचीत शुरू करने का समय है। थिएटर निर्देशिका ईरा ने कहा, मैं चार साल से अवसाद में हूं। मैं डॉक्टर के पास गई थी और मैं चिकित्सकीय रूप से अवसाद में हूं। मैं अब काफी बेहतर हूं। 23 वर्षीय ईरा ने एक वीडियो में कहा, करीब एक साल से मैं मानसिक तनाव के लिए कुछ करना चाहती थी, लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि क्या करना है। ईरा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में लोगों को बताने का फैसला किया है। इससे उन्हें उम्मीद है कि यह लोगों को खुद को थोड़ा बेहतर ढंग से समझने और मानसिक बीमारी को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा।
- मुंबई। सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में है। अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में एक और सुपरस्टार की एंट्री करवा दी है। ये और कोई नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन हैं। जी हां, शुक्रवार को फिल्म के मेकर्स ने एक टीजर जारी कर इस बात का खुलासा किया है कि आने वाली फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाएंगे।वैजयंती मूवीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 27 सेकेंड का एक टीजर पोस्ट किया है। साथ ही ट्वीट में लिखा, करोड़ों भारतीयों की शान अमिताभ बच्चन का हम पूरे दिल से स्वागत करते हैं। हमारा सफर अब और बड़ा हो गया है। पोस्ट किए गए वीडियो में अमिताभ की पुरानी फिल्मों से लेकर अभी तक के कई किरदारों को दिखाया गया है और साथ में कहा गया कि हम बिना लीजेंड के एक लीजेंड्री फिल्म बनाने की कोशिश कैसे कर सकते हैं।इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी एक ट्वीट किया और कहा, इस फिल्म का हिस्सा बनना खुशी और गर्व की बात है। अभी तक मिली रिपोट्र्स के मुताबिक डायरेक्टर नाग अश्विन की यह फिल्म एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म का पूरा प्लॉट तीसरे विश्व युद्ध पर आधारित होगा। इसे साल 2022 में रिलीज किया जाएगा। एक्टर प्रभास ने भी अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हुए लिखा, आखिरकार महान एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना पूरा हो रहा है।----
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दिवंगत फिल्म अभिनेत्री नूतन के बंगले में आठ माह पहले हुई लूट के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि लूटपाट के आरोप में अबतक दो लोगों को पकड़ा जा चुका है। लूट की घटना तीन फरवरी को हुई थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यहां मुंब्रा के पारसिक हिल इलाके में स्थित बंगले के दो चौकीदारों पर तीन लोगों ने कथित रूप से हमला किया था और वहां से नल और पाइप चुरा लिए थे। मुंब्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी एक चौकीदार की कुछ हफ्तों बाद मौत हो गई थी। इसके बाद मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गई थीं। प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ठाणे जिले के वितावा इलाके में जाल बिछाया और आरोपी गणपत फलनस्वामी गुल्लर (20) को गिरफ्तार कर लिया। वह कलवा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपी संजय भंडारी को गिरफ्तार किया था। प्रवक्ता ने बताया की तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
- ठाणे (महाराष्ट्र)। प्रख्यात मराठी अभिनेता अविनाश खर्शीकर का आज दिल का दौरा पडऩे के कारण निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे।फिल्मों, टीवी धारावाहिकों और नाटकों में अपनी हास्य भूमिकाओं को लेकर वे जाने जाते थे। आज सुबह खर्शीकर को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह करीब 10 बजे उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं।
- मुंबई। अगर अच्छे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाए तो सोशल मीडिया एक-दूसरे की मदद करने का एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म है। एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। बुधवार को एक वीडियो में वृद्ध दंपति की हालत देखकर सोनम कपूर का दिल पसीज गया और उन्होंने उसकी मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। यह वीडियो दिल्ली के मालवीय नगर का है। यहां एक बुजुर्ग दंपति बाबा का ढाबा चलाते हैं। वीडियो बनाने वाले शख्स से बात करते वक्त 80 साल के वृद्ध शख्स और उनकी पत्नी रोने लगीं। इसकी वजह थी कि वे अपना पूरा खाना नहीं बेच पा रहे थे और इस कारण उन्हें काफी दिक्कतें आ रही थीं। यह वीडियो स्वाद ऑफिशियल यूट्यूब चैनल का है। इसकी एक क्लिप वसुंधरा शर्मा के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट हुआ। अइस वीडियो को हजारों रीट्वीट मिले। वीडियो वायरल होने के बाद कई नामी हस्तियां इस दंपति की मदद के लिए आगे आई। इनमें क्रिकेटर आर. अश्विन, आप नेता सोमनाथ भारती, एक्ट्रेस सोनम कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सोनम कपूर ने वीडियो को रीट्वीट किया और इसी पर रिप्लाई करते हुए सोनम कपूर ने लिखा कि हाय, क्या आप मुझे इनकी डिटेल्स मेसेज में भेज सकती हैं? अब देखना ये है कि सोनम इस दंपति की मदद कैसे करती हैं।
- मुंबई। भजन सम्राट अनूप जलोटा और पंजाबी सिंगर जसलीन मथारू की जोड़ जल्द ही लोगों को बड़े पर्दे पर एंटरटेन करती नजर आएगी। दोनों फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है , से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का फस्र्ट लुक सामने आ गया है। जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेयर किया है।फस्र्ट लुक में दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए हैं। अनूप जालोटा की अगर बात करें तो पोस्टर में उन्होंने कैप, चेन, चश्मा पहना है और हाथ में बंदूक पकड़ी हुई है। वे काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। वहीं जसलीन एक कम उम्र की स्टूडेंट बनी हैं जिन्होंने सफेद शर्ट और लाल रंग की स्कर्ट पहनी है। पोस्टर शेयर करते हुए जसलीन ने लिखा, हाय! चलो फाइनली काम शुरू। मेरी आने वाली हिंदी फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है, की शूटिंग कर रही हूं।मालूम हो, दोनों बिग बॉस 12 के दौरान चर्चा में आए थे। दोनों ने कपल के तौर पर शो में एंट्री ली और हर किसी को चौंका दिया। जसलीन की उम्र अनूप जलोटा से 37 साल कम है। इसके बाद दोनों से जुड़ी कई खबरें आईं। हाल ही में अनूप जालोटा अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक में नजर आए थे।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों लीवर संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है और सामने आने वाली उनकी तस्वीरें लोगों को चौंका रही हैं। बीते दिन संजय दत्त की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो एक महिला के साथ नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को देखकर फैंस चौंक गए थे क्योंकि दमदार बॉडी के बादशाह संजय दत्त इसमें काफी कमजोर नजर आ रहे थे।इस तस्वीर के बाद संजय दत्त की एक और तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक कुर्सी पर बैठकर मोबाइल में कुछ करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में भी संजय दत्त की हालत बहुत खराब लग रही है और उनकी कमजोरी सभी को चौंका रही है। संजय दत्त की यह तस्वीर देखने वाला उनका हर फैन यही पूछ रहा है कि बॉलीवुड के बाबा को क्या हो गया है ?खबरों की माने तो संजय दत्त इन दिनों कैंसर का इलाज कर रहा हैं, जिस कारण उन्हें कीमोथेरेपी जैसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। इस प्रक्रिया के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है। एक समय था जब संजय दत्त के चेहरे की रौनक अलग ही नजर आती थी लेकिन कीमोथेरेपी के कारण उनका चेहरा काफी पतला हो गया है।संजय दत्त भले ही इन दिनों कैंसर का इलाज करा रहे हैं, लेकिन उनके खाते में कई फिल्में हैं, जो एक-एक करके रिलीज होंगी। ट्रेड एक्सपट्र्स का अनुमान है कि संजय दत्त पर फिल्म इंडस्ट्री ने लगभग 1000 करोड़ रुपये का दांव लगाया है। दर्शक भी संजय दत्त की आने वाली
- मुंबई। कैसी ये यारियां और इश्कबाज फेम नीति टेलर ने अपनी शादी की खबर से हर किसी को सरप्राइज कर दिया है। नीति टेलर ने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा संग बीते महीने ही शादी कर ली है। नीति की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।शादी के मंडप पर जैसे ही नीति टेलर की एंट्री हुई, उनसे किसी की भी निगाह नहीं हट पाई है। इस जोड़े में नीति टेलर बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। शादी के बाद नीति टेलर और परीक्षित बावा ने अंगूठी खोजने की रस्म को भी पूरा किया है। नीति टेलर और परीक्षित बावा की वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ घरवाले ही मौजूद थे। कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए नीति और परीक्षित के घरवालों ने सादगी भरे अंदाज में भी शादी करवाने का फैसला लिया। परीक्षित बावा नीति टेलर को काफी खुश रखते हैं और उनकी हर खुशी का ख्याल उन्हें खुद से भी ज्यादा है।वेडिंग फोटोशूट के दौरान मम्मी पापा को देखकर नीति टेलर काफी इमोशनल हो गई लेकिन उन्होंने अपनी हंसी के पीछे अपने आंसू छिपा ही लिए। नीति टेलर और परीक्षित बावा की सगाई पिछले साल हुई थी। खास बात यह है कि नीति और परीक्षित ने अपनी सगाई की सेम डेट पर ही शादी की है। शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद नीति टेलर और परीक्षित बावा ने जमकर वेडिंग फोटोशूट करवाया है। दुल्हन के जोड़े में नीति टेलर इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनसे किसी की भी निगाह हटने नहीं वाली है। वेडिंग फोटोशूट के दौरान नीति टेलर के चूड़े में लगे कलीरों ने तो हमारा ध्यान खींच लिया है।नीति टेलर और परीक्षित बावा एक दूसरे को पिछले दो साल से डेट कर रहे थे। जहां नीति ने टीवी के कई शोज किए हैं, वहीं परीक्षित एक आर्मी ऑफिसर हैं। नीति टेलर और परीक्षित बावा ने शादी की न्यूज से तो फैंस को अचानक से ही सरप्राइज दे दिया है। पहले दोनों ने अक्टूबर के आखिरी में शादी करने का फैसला लिया था।----
- मुंबई। फिल्म अभिनेता अजय देवगन के भाई और फिल्म निर्देशक अनिल देवगन का निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से पूरे देवगन परिवार में दुख का माहौल है। इस बात की जानकारी खुद अजय ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर दी।अजय ने अपने भाई की एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, मैंने कल रात अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके अचानक निधन ने हमारे पूरे परिवार को तोड़ दिया है। अजय ने आगे लिखा, फैमिली और मैं उनकी मौजूदगी को याद करेंगे। उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करें। महामारी के कारण हम पर्सनल प्रेयर मीट नहीं रखेंगे।अब अजय के ट्वीट पर फैंस भी उनके भाई के निधन पर शोक जता रहे हैं। इसके अलावा अभिषेक बच्चन, बोनी कपूर, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत कई हस्तियों ने भी श्रद्धांजलि दी है।अजय देवगन के भाई अनिल देवगन अपने पिता और भाई की तरह फिल्मी दुनिया से ही जुड़े हुए थे और एक फिल्म निर्देशक थे। अनिल देवगन और अजय देवगन एक साथ फिल्म कंपनी एडीएफएफ (अजय देवगन फिल्म्स) के साथ जुड़े हुए थे। अनिल देवगन ने काजोल और अजय देवगन स्टारर फिल्म राजू चाचा निर्देशित की थी। इसके अलावा वो ब्लैकमेल और हाल-ए-दिल जैसी फिल्में भी निर्देशित कर चुके हैं। अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार में अनिल देवगन ने बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम किया था।---
- मुंबई। एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी, के हीरो मिहिर विरानी यानी अमर उपाध्याय को बड़े परदे पर तब्बू के के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। वे फिल्म भुलभुलैया 2 में पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में लीड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हैं।फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग दोबारा शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग भी दिसंबर या जनवरी के महीने से शुरू हो सकती है। फिल्म में तब्बू भी हैं और टीवी एक्टर अमर उपाध्याय फिल्म में तब्बू के पति का किरदार निभाएंगे। इस बारे में अमर उपाध्याय ने बताया, फिल्म में मैं कुंवरसा का किरदार निभा रहा हूं जो राजा का बेटा और तब्बू का पति है। हम लोग दिसंबर के लास्ट वीक या जनवरी की शुरुआत से फिल्म की शूटिंग शुरू करने का प्लान बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होगी और यह लगभग 25 दिन चलेगी।वैसे पहले ये भी कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि पिछली फिल्म भुल भुलैया का मुख्य आकर्षण अक्षय कुमार ही थे। हालांकि अभी तक अनीस बज्मी ने इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है। यह भी खबर है कि ऑरिजल भूल भुलैया के दो गाने भी इस सीक्वल में रीक्रिएट किए जाएंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज कर दी जाएगी।--