- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। यह खूबसूरत सा चेहरा एक हिन्दी फिल्म एक्ट्रेस का है, जिन्होंने लगभग 6 दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई, लेकिन निगेटिव रोल में उन्हें ज्यादा पसंद किया गया। इस चेहरे को देखने के बाद किसी को विश्वास नहीं होगा कि ये फिल्म सीता और गीता में नायिका हेमामालिनी की दुष्ट चाची हैं। जी हां, ये एक्ट्रेस मनोरमा ही हैं, जो खलनायिका के रूप में काफी लोकप्रिय रही हैं।ऊपर दी गई तस्वीर 1941 में बनी फिल्म खंजाची की है। यह अपने दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसका निर्देशन मोती ब. गिडवानी ने किया है, जिसमें एम, इस्माइल, एस. डी. नारंग, रमोला देवी (नायिका), मनोरमा और दुर्गा मोटा मुख्य भूमिकाओं में थे। ए. इस्माइल ने एक खजांची की शीर्षक भूमिका निभाई। यह 1941 की सबसे बड़ी हिट और शीर्ष कमाई वाली फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में मनोरमा पर एक गाना फिल्माया गया था-एक कली नाजो की पली, जिसे शमशाद बेगम ने आवाज दी थी। फिल्म में संगीत गुलाम हैदर ने दिया था।मनोरमा का मूल नाम ऐरिन इसैक डेनियल था। वे एक आयरिश मां और इंडियन क्रिश्चियन पिता की संतान थीं। फिल्म खंजाची में उन्होंने मनोरमा का किरदार निभाया था और फिर उन्होंने यही नाम हमेशा के लिए अपना लिया। मनोरमा के पिता लाहौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर थे।मनोरमा हिन्दी फि़ल्मों की एक लोकप्रिय अभिनेत्री रहीं। उन्होंने कई फिल्मों में खलनायिका और हास्य चरित्रों को साकार किया था। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में सीता और गीता, एक फूल दो माली, दो कलियां, कारवां आदि थीं। उनकी अंतिम फिल्म दीपा मेहता की वाटर थी, जिसमें उन्होंने विधवा आश्रम की मुखिया की भूमिका निभाई थी। लाहौर (अब पाकिस्तान में) में अपना फिल्मी करिअर शुरू करने वाली मनोरमा ने राजा हक्सर से निकाह किया था। दोनों विभाजन के बाद भारत आ गए थे, जहां राजा निर्माता बन गए। बाद में मनोरमा अपने पति से अलग होकर रहने लगीं। शुक्रवार 15 फरवरी, 2008 को बंबई में संक्षिप्त बीमारी के बाद एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। उस वक्त वे 81 वर्ष की थीं। उनकी एक बेटी है रीता हक्सर जिन्होंने फिल्म सूरज और चंदा में संजीव कुमार की नायिका की भूमिका निभाई थी। शादी के बाद वे विदेश में जाकर बस गईं।
- मुंबई। अभिनेता संजय दत्त के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। संजू बाबा अब अस्पताल से ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं। संजय दत्त के अपने घर पहुंचते ही वहां मौजूद मीडिया को हाथ हिलाकर अपना आभार भी व्यक्त किया है।उन्हें 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लीलावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। हालांकि जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस बात की जानकारी खुद संजय दत्त ने ट्वीट कर दी थी।
- मुंबई। अभिनेता आमिर खान की फिल्म का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस समय वे अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुई है। इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।आमिर खान ने आज ये ऐलान किया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्रिसमस 2020 की जगह क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग अभी बाकी, जिसे आमिर खान जल्द ही खत्म कर देंगे। इसके बाद मेकर्स फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क को खत्म करेंगे और फिर अगले साल लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर एक बार फिर नजर आएंगी।सीक्रेट सुपरस्टार के अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है और इसकी पटकथा अभिनेता-लेखक अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और आमिर खान प्रोडक्शन कर रही है।
- दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच टीवी अदाकारा प्राची तेहलान ने दिल्ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा के साथ सात फेरे ले लिए हैं। कुछ समय पहले ही प्राची तेहलान ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्राची तेहलान दुल्हन के लुक में बड़ी खूबसूरत लग रही हैं।प्राची तेहलान और रोहित एक दूसरे को साल 2012 से डेट कर रहे हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान रोहित सरोहा और प्राची तेहलान की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं। इस दौरान एक दूसरे से बात करके इन दोनों को अहसास हुआ कि ये दोनों तो एक दूसरे के लिए ही बने हैं।प्राची तेहलान और रोहित सरोहा का रोका 4 जुलाई को ही किया गया था। जिसके तुरंत बाद शादी की तैयारियां शुरु कर दी गई थीं। प्राची तेहलान की शादी में कोरोना वायरस की वजह से केवल 50 मेहमानों को ही बुलाया गया था। शादी के समारोह में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था। प्राची तेहलान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी शादी काफी जल्दबाजी में हुई है। कोरोना वायरस के चलते परिवार ने रिश्ता तय होते ही प्राची तेहलान और रोहित की शादी करवा दी।अपनी शादी के खास दिन प्राची तेहलान सुर्ख लाल रंग के जोड़े में नजर आईं। जिसके साथ प्राची तेहलान ने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की थी। प्राची तेहलान की मुस्कान उनके लुक पर चार चंद लगा रही है।सीरियल दीया और बाती हम के अलावा प्राची तेहलान पंजाबी, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा प्राची तेहलान को सीरियल इक्यावन में भी देखा गया था।-----
- मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की है। शौविक से ईडी के अधिकारियों ने मुम्बई के बालार्ड स्थित ऑफिस में कल दोपहर से लेकर पूरी रात तक पूछताछ की। उसे आज सुबह साढ़े छह बजे जाने की इजाजत दी गई।ईडी के अधिकारियों ने बताया कि शौविक का बयान धन शोधन निरोधक कानून के तहत दर्ज किया गया है। शौविक से उसके निजी व्यवसाय, आमदनी, निवेश और अपनी बहनों तथा सुशांत सिंह राजपूत के साथ किए गए वित्तीय लेन-देन की जानकारी ली गई।शौविक से ई डी ने सात अगस्त को भी कुछ घंटे के लिए पूछताछ की थी। इसी दिन उसकी बहन और सुशांत सिंह की मौत के मामले की प्रमुख आरोपी रिया से भी करीब आठ घंटे पूछताछ की गई थी। रिया और उसके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती को ईडी ने सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए समन किया है। शुक्रवार को ईडी ने इन्द्रजीत और रिया के चार्टेड एकाउन्टेंट रितेश शाह और सुशांत राजपूत के साथ काम कर चुकी उसकी बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की थी।
- मुंबई। टीवी एक्टर पार्थ समथान ने सीरियल कसौटी जिंदगी की-2 की शूटिंग शुरू कर दी है। कोरोना वायरस को मात देने के बाद वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सक्रिय हो गए हैं।पार्थ समथान पूरी एनर्जी के साथ सीरियल की शूटिंग करते नजर आए। सोशल मीडिया पर छा चुकी तस्वीरें इस बात का सबूत है। पार्थ समथान पूरी सावधानी के साथ सेट पर शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। फैंस पार्थ समथान के इस अंदाज की तारीफ करते करते थक नहीं रहे हैं। पार्थ समथान के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। काफी दिनों से उनके प्रशंसक उन्हें मिस कर रहे थे।पार्थ ने लॉकडाउन के बाद सीरियल की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन जल्द ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आने पर सीरियल के सेट पर हडकंप मच गया था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पार्थ समथान का विवादों ने पीछा नहीं छोड़ा है। हाल ही में पार्थ समथान की सोसाइटी के लोगों ने उनके खिलाफ कोरोना वायरस गाइडलाइन तोडऩे के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी।
- हैदराबाद। दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने- माने अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनकी प्रेमिका मिहीका बजाज ने शनिवार को हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में शादी कर ली। इस वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ 30 लोग हुए शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं।देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ शादी संपन्न हुई। राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं और फिल्म निर्माता सुरेश बाबू दग्गुबाती के बड़े बेटे हैं। इन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी हुई फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने पर मिली है।राणा दग्गुबाती और मिहीका की शादी मारवाणी और तेलुगु रीति रिवाजों के साथ हुई है। इन दोनों की शादी में गिने-चुने लोग ही शामिल हुए है। तस्वीरों में राणा दग्गुबाती और मिहीका की जोड़ी कमाल लग रही है। तभी तो फैंस राणा दग्गुबाती और मिहीका के शादी अंदाज की तारीफ करते हुए शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। शादी की रस्मों के दौरान भी राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज एक दूसरे में खोए खोए नजर आए।रामचरण के अलावा राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की शादी में अल्लू अर्जुन, वेंकटेश डग्गुबाती, सामंथा अक्कीनेनी और नागा चैतन्य जैसे साउथ के लोकप्रिय स्टार भी शामिल होने पहुंचे थे।शादी की सभी रस्मों को निभाने के बाद राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज ने अपने पूरे परिवार के साथ जमकर पोज दिए। शादी रस्मों के दौरान सैनिटाइजर्स और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया है। समारोह में शामिल हुए सभी मेहमान मास्क लगाए नजर आए। इतना ही नहीं शादी में शामिल होने से पहले सभी मेहमानों ने अपना कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया था। सामंथा अक्कीनेनी और नागा चैतन्य के अलावा साउथ सुपरस्टार रामचरण भी अपनी पत्नी के साथ राणा दग्गुबाती की शादी में शामिल होने पहुंचे थे।दुल्हन बनीं मिहीका बजाज तस्वीरों में व्हाइट गोल्डन कलर के डिजाउनर लहंगे में नजर आईं। जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्लैवरी कैरी की है। इसके अलावा मिहीका बजाज ने लाइट ऑरेंज कलर के दुपट्टे से अपना सिर ढ़क रखा है। इस लुक में मिहीका बजाज किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।
-
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद आज लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यह जानकारी खुद संजय दत्त ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा- मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता था कि मैं अच्छा हूं। मैं मेडिकल ऑब्र्जवेशन में हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सेस और स्टाफ के देखभाल और मदद से मुझे एक या दो दिन में घर आ जाना चाहिए। आप सभी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद।इस बीच लीलावती अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि संजय दत्त की तबियत फिलहाल ठीक है। हालांकि उन्हें कुछ समय तक मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जा सकता है।बहन प्रिया दत्त ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।---- - मुंबई। ऐश्वर्या, आराध्या, अमिताभ बच्चन के बाद अब अभिषेक बच्चन ने भी कोरोना को मात दे दी है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।अभिषेक ने खुद ट्वीट कर अपनी रिपोर्ट की जानकारी दी है। वे 27 दिन बाद अस्पताल से घर लौटेंगे। अभिषेक 11 जुलाई को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। अभिषेक ने कोरोना को मात देने के बाद फैंस का शुक्रिया अदा किया है।अभिषेक बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, एक प्रोमिस तो प्रोमिस होता है! आज दोपहर मेरी कोविड -19 रिपोर्ट निगेटिव आई है!!! मैंने आप लोगों से कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआएं करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। नानावटी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार। आपका धन्यवाद!
- मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफॉम्र्स ने दर्शकों के बीच बहुत तेजी से जगह बनाई है। मार्च 2020 से पहले तक इन प्लेटफॉम्र्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर वैसी दीवानगी नजर नहीं आती थी, जैसी अब दिखती है। इस समय रिलीज होने वाली हर वेब सीरीज और वेब फिल्म के लिए दर्शक उत्साहित रहते हैं। इससे निर्माताओं में भी अपने प्रोजेक्ट्स को ओटीटी प्लेटफॉम्र्स पर रिलीज करने की हिम्मत मिल रही है।अगर बात बॉबी देओल की अपकमिंग वेब फिल्म क्लास ऑफ 83 की बात की जाए तो निर्माताओं ने कुछ दिनों पहले ही इसका फस्र्ट लुक जारी किया था, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया था। इसके बाद 6 अगस्त के दिन निर्माताओं ने वेब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। नेटफिलिक्स पर रिलीज होने वाली इस वेब फिल्म को दर्शक 21 अगस्त से नेटफिलिक्स पर देख पाएंगे। निर्माताओं ने क्लास ऑफ 83 का नया पोस्टर जारी कर यह भी बताया है कि बॉबी देओल की इस वेब फिल्म का ट्रेलर 7 अगस्त के दिन दर्शकों के सामने होगा।बॉबी देओल स्टारर वेब फिल्म क्लास ऑफ 83 का निर्माण शाहरुख खान के बैनर रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म क्लास ऑफ 83 को किंग खान के बैनर ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है ताकि दर्शकों को साल 1983 का माहौल मिल सके और वो फिल्म के दौरान किसी प्रकार की शिकायत न कर पाएं।किंग खान की कंपनी के बैनर तले बनी क्लास ऑफ 83 के साथ बॉबी देओल ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं। इससे पहले उनका कोई भी प्रोजेक्ट सीधे ओटीटी पर रिलीज नहीं हुआ था।---
- मुंबई। पिछले महीने एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने घोषणा की थी कि उनकी आने वाली फिल्म सड़क 2 सिनेमाघरों में नहीं बल्कि डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अब आलिया भट्ट ने सड़क 2 के एक नया पोस्टर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया है। इसे पहले जो पोस्टर रिलीज किया था उसमे केवल कैलाश पर्वत दिखाई दिया था। वहीं इस पोस्ट में कैलाश पर्वत के साथ सड़क पर चलते हुए आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त नजर आ रहे हैं।आलिया भट्ट ने पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है। आलिया भट्ट ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सड़क 2, 28 अगस्त से डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर प्यार की राह पर।' आलिया भट्ट, आदित्य कपूर और संजय दत्त की इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे। सड़क 2 की शूटिंग साउथ की कई जगहों और ऊटी में हुई है। यह फिल्म 1991 की फिल्म सड़क का सीक्वल है, जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे। सड़क 2 के जरिए लंबे समय के बाद निर्देशक के रूप में महेश भट्ट की वापसी हुई है।--
-
मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर का कहना है कि वह अपनी नई फिल्म गुंजन शर्मा-द कारगिल गर्ल को लेकर सोशल मीडिया पर अंदरुनी-बाहरी की बहस के बीच खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं। बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने कहा कि लोग उन्हें तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि वह असाधारण ना हो।
उन्होंने कहा, आप या तो इससे दब जाएंगे या फिर इसमें उम्मीद की किरण देखेंगे। मुझे जो समझ आया है कि लोग मुझे तबतक स्वाकार नहीं करेंगे जबतक मैं कुछ खास ना करुं। यह बहुत अच्छा भी है क्योंकि उन्हें उम्मीद से कम से काम चलाना भी नहीं चाहिए।दरअसल फिल्म गुंजन सक्सेना ... का ट्रेलर को जातीय नफरत की कई टिप्पणियां मिलीं। ये टिप्पणियां फिल्म पर नहीं बल्कि उन मुद्दों पर थी जिसने हिंदी फिल्म उद्योग में ध्रुवीकरण ला दिया है। यह पूछे जाने पर कि वह इस बहस को कैसे ले रही हैं तो जान्हवी ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखना जरूरी है। गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालक गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है। यह 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगा। - मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना महामारी को मात देकर हाल ही में घर पहुंचे हैं। कोरोना के इलाज के दौरान भी वे सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय थे और अब भी तस्वीरें एवं पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर एक गलती कर दी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी।दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक दिन पहले ट्विटर पर एक कविता शेयर की जिसमें उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को क्रेडिट दिया। बाद में उन्हें जानकारी हुई कि यह कविता उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने नहीं बल्कि गीतकार प्रसून जोशी ने लिखी है तो अमिताभ ने उनसे माफी मांगी। अमिताभ ने लिखा- कल टी 3617 पर जो कविता छपी थी, उसके लेखक बाबूजी नहीं हैं। वो ग़लत था। उसकी रचना कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।प्रसून जोशी की वह कविता जो अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम से पोस्ट की, वह है-अकेलेपन का बल पहचानशब्द कहां जो तुझको टोकेहाथ कहां जो तुझको रोकेराह वही है, दिशा वही है,तू करे जिधर प्रस्थानअकेलेपन का बल पहचान।जब तू चाहे तब मुसकाए,जब चाहे तब अश्रु बहाए,राग वही तू जिसमें गाना चाहे अपना गान।अकेलेपन का बल पहचान।
- मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार समीर शर्मा अपने घर में फांसी पर लटकते हुए मिले हैं। वे 44 वर्ष के थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।एकता कपूर के मशहूर शो कहानी घर -घर की में उन्होंने अहम किरदार निभाया था । ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू जैसे सीरियलों में भी उन्होंने काम किया। इन दिनों वे सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के, में शौर्या महेश्वरी का रोल निभा रहे थे।मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, समीर शर्मा का शव बिल्डिंग के वॉचमैन को उस समय नजर आया, जब वो रात की ड्यूटी के दौरान टहल रहा था। इसके बाद वॉचमैन ने अपने सुपरवाइजर को इस बात की जानकारी दी और फिर पुलिस को कॉल किया गया। समीर शर्मा के शव के पास से कोई सुसाइड नोटिस नहीं मिला है।मलाड पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंटल डेथ के रूप में रजिस्टर किया है। मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जॉर्ज फर्नांडिस ने मीडिया को बताया है कि हमने इस केस को एक्सीडेंटल डेथ के रूप में दर्ज किया है और मृत के शव को जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि समीर शर्मा ने दो दिन पहले फांसी लगा ली थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समीर शर्मा अपने मलाड स्थित फ्लैट में अकेले रहते थे।---
- मुंबई। अभिनेता सलमान खान के फैंस इन दिनों अभिनेता की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं सलमान खान ने फैंस के बीच एक और खुशखबरी दे दी है। फैन्स और ट्रेड के लिए सबसे ज्यादा इंतजार उनकी ब्लॉकबस्टर टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त का है। सलमान खान जल्द ही यशराज फिल्म्स के साथ टाइगर 3 पर प्रोजेक्ट 50 के लिए जल्द ही काम करने के लिए तैयार है और फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे। आदित्य चोपड़ा और सलमान खान टाइगर 3 के साथ फ्रेंचाइजी को अगले स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं।खबरों के अनुसार टाइगर 3 के प्रोडक्शन कॉस्ट की बात करें यह करीबन 200 से 225 करोड़ रुपये होगी, जो आज तक किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी है। फिल्म के प्रमोशन, पब्लिसिटी और प्रिंट्स की लागत करीबन 20 से 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वाईआरएफ के साथ अपने सभी सहयोग में सलमान ने मुनाफे के परिमाण के आधार पर एक्टिंग फीस के रूप में 100 करोड़ रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सभी खर्चों का हिसाब रखते हुए टाइगर 3 की लागत 350 करोड़ रुपये के बराबर होगी, जो आज तक किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी है।इतनी लागत होने के बाद निर्माताओं को बिलकुल चिंता नहीं है, उनका मानना है कि फिल्म 400 करोड़ रुपये के क्लब में आसानी से एंटर कर जाएगी, क्योंकि टाइगर जिंदा है फिल्म ने भारत में 339.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दिलचस्प बात यह है कि टाइगर जिंदा है का बजट सलमान की फीस को छोड़कर 150 करोड़ रुपये था जबकि एक था टाइगर का बजट सलमान की फीस को छोड़कर 60 करोड़ रुपये था।बीते दिनों खबरें आ रही थीं कि टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त को कबीर खान डायरेक्टर करेंगे। लेकिन ताजा रिपोट्र्स के मुताबिक इस फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट करने जा रहे हैं। लेकिन निर्माता के तौर सलमान खान और आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के एक बार फिर हाथ मिलाया है। फिल्म को वाईआरएफ के 50वें समारोहों के दिन घोषित किया जाएगा और यह घोषणा 10 अगस्त से 27 सितंबर के बीच कभी भी होने की उम्मीद है।
- मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच संबंधी बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली गई है।सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।----
- पटना । आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि स्व. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह द्वारा पटना में स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है।बताया जा रहा है कि जब तक सीबीआई जांच के लिए मंजूरी नहीं मिलती तब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही बिहार की एसआईटी टीम मुंबई में रहेगी। बिहार सरकार ने डीजीपी से सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच की औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा है।
- मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने अभिनेता के बारे में चौंकाने वाला बयान जारी किया है। सुशांत ने मृत्यु से पहले गूगल पर क्या सर्च किया था, इस बारे में कमिश्नर ने जानकारी दी है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मौत से पहले दर्द रहित मौत को सर्च किया था। न्यूज चैनल ने आगे बताया कि मुंबई के टॉप कॉप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुशांत ने अपने निधन से पहले अपने मैनेजर दिशा सलियन के बार में भी सर्च किया था। अभिनेता ने मैनेजर का नाम सर्च किया था और आर्टिकल्स भी पढ़े थे।मुंबई पुलिस कमिश्नर द्वारा एएनआई को दी गई जानकारी से यह भी पता चला था कि सुशांत को कथित तौर पर बाइपोलर डिसऑर्डर था, जिसके लिए अभिनेता की दवाएं चल रही थीं। इसके अलावा पुलिस ने साझा किया कि जिन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई, उसकी जांच चल रही है। जांच के बारे में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रिया चक्रवर्ती ने दो बार अपना बयान दर्ज किया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने खुलासा किया कि फोरेंसिक टीम ने 15 जून को सुशांत के अपार्टमेंट का दौरा किया।उन्होंने आगे खुलासा किया कि सुशांत की मौत के बाद सबूत इकठ्ठा किए गए थे और जो भी उस समय मौजूद थे, उनके बयान दर्ज किए गए थे। उन्होंने यह भी साझा किया कि 56 लोगों ने सुशांत के मामले में अपने बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब कोई व्यक्ति आकस्मिक मृत्यु के कारण गुजरता है तो एक एडीआर दायर किया जाना चाहिए और ऐसा सीआरपीसी के अनुसार किया गया है।सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, संजना सांघी, मुकेश छाबड़ा, रूमी जाफरी और अन्य ने मुंबई पुलिस को अपना बयान दिया है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कुछ दिनों पहले ही रिया चक्रवर्ती और 5 अन्य के खिलाफ पटना, बिहार में मामला दर्ज कराया। इन दिनों बिहार पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- मुंबई। देशभर में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस मौके को खास बना दिया है बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने। अक्षय कुमार ने राखी के त्यौहार पर अपने फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है और इसका नाम है रक्षा बंधन।यह फिल्म भाई बहन के अटूट रिश्ते की कहानी बयां करेगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करेंगे और यह अगले साल 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है जिसमें अक्षय चार बहनों संग नजर आ रहे हैं। अक्षय के हाथ में राखियां बंधी हैं और उनके चेहरे पर भी असीम खुशी दिखाई दे रही है। पोस्टर पर लिखा है- बस बहनें देती हैं 100 प्रतिशत रिटर्न। पोस्टर देखकर साफ है कि यह फिल्म अक्षय कुमार और उनकी चार बहनों की कहानी होगी। इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। काफी समय के बाद बॉलीवुड में भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित कोई फिल्म बन रही है।--
- मुंबई। कई ऐसे फिल्मी सितारें हैं जिनके बीच भले ही खून का रिश्ता नहीं हैं, लेकिन राखी की डोर उन्हें एक अटूट बंधन में बांधे हुए है। राखी के विशेष अवसर पर हम आपको ऐसे ही फिल्मी सितारों के बारे में बताने वाले हैं।लता मंगेशकर और दिलीप कुमार- महान गायिका लता मंगेशकर और अभिनय सम्राट दिलीप कुमार के बीच सगे भाई - बहन जैसा प्यार है। हालांकि कुछ साल उनके बीच अनबन रही थी, लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया। दिलीप कुमार लता दीदी के लिए राखी भाई हैं। वहीं लता मंगेशकर महान संगीतकार मदन मोहन को भी राखी बांधा करती थीं।ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनू सूद- अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनू सूद ने एक साथ फिल्म जोधा- अकबर में काम किया था। इस फिल्म में दोनों ऑन स्क्रीन भाई-बहन बने थे। इसके बाद से ही दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता मजबूत हो गया। सोनू सूद हर रक्षाबंधन त्यौहार पर ऐश्वर्या से राखी बंधवाने के लिए उनके घर पहुंचते हैं।करीना कपूर और मनीष मल्होत्रा- करीना कपूर खान भी फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा को राखी ब्रदर मानती हैं। मनीष ने करीना के लिएक बेहतरीन आउटफिट तैयार किए हैं। .तमन्ना भाटिया और साजिद खान- एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी फिल्ममेकर साजिद खान को अपना राखी भाई मानती हैं। ्ररश्मि देसाई और मृणाल जैन- टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी एक्टर मृणाल जैन को हर साल राखी बांधती हंै।अरबाज खान और अमृता अरोड़ा- मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अपनी बहन के एक्स हसबैंड अरबाज खान को शुरू से ही राखी बांधती आई है और आज तक ये रिश्ता कायम है।बिपाशा बसु और रॉकी एस- अदाकारा बिपाशा बसु भी फैशन डिजायनर रॉकी एस को अपन राखी भाई मानती हैं।सलमान खान और रोहिरा- पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ रोहिरा को सलमान खान अपनी राखी बहन मानते हैं। दोनों के बीच ये रिश्ता आज तक कायम है।सलमान खान और रोहिरा- पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ रोहिरा को सलमान खान अपनी राखी बहन मानते हैं। दोनों के बीच ये रिश्ता आज तक कायम है।
- मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से जंग जीतकर अस्पताल से घर पहुंच गए हैं। अमिताभ बच्चन को लगभग दो हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बिग बी की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभिषेक बच्चन अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं।अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर खुद इसकी पुष्टि की है। इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को टेस्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा- मेरे पिता की ताजा कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह घर पर ही आराम कर रहे हैं। आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। अभिषेक बच्चन ने अपनी तबीयत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, मैं, दुर्भाग्यवश कोविड-19 पॉजिटिव बना हुआ हूं और अस्पताल में ही हूं। आप सभी को मेरे परिवार के लिए की गई प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। इसके लिए मैं अभिभूत होने के साथ आप सभी का आभारी हूं। मैं इसे हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा! वादा।वहीं अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर लिखा- मैं डिस्चार्ज होकर घर आ गया हूं और अब क्वारेंटाइन में रहूंगा। सर्वशक्तिमान की कृपा, मां- बाबूजी के आशीर्वाद, प्रार्थना और निकट और प्यारे और दोस्तों - प्रशंसकों .. और नानावती में उत्कृष्ट देखभाल और नर्सिंग ने मेरे लिए यह दिन देखना संभव बना दिया है।
- मुंबई। अभिनेता आफताब शिवदसानी एक बेटी के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी निन दुसांज ने कल एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है।आफताब और निन का विवाह 2014 में हुआ था। आफताब ने बेटी के जन्म की जानकारी शनिवार रात ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, थोड़ी सी जन्नत धरती पर भेजी गई। भगवान की कृपा से निन दुसांज और मुझे एक बेटी हुई है। इसकी घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम गौरवान्वित माता-पिता हैं और अब हम तीन लोगों का परिवार हैं। गौरतलब है कि पिछले माह आफताब और निन ने प्रोडक्शन कंपनी माउंट जेन मीडिया की शुरुआत की थी और इस कंपनी की पहली फिल्म धुंध अक्टूबर में रिलीज होगी।---
- मुंबई। टीवी पर पुराने शो शुरू हो चुके हैं और लोग उनसे फिर से जुड़ते जा रहे हैं। जब से कोरोना महामारी ने भारत में कदम रखा है, तब से लगातार टीआरपी लिस्ट में रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक शोज ने धमाल मचा रखा था लेकिन साल 2020 के 29वें हफ्ते में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बीते हफ्ते दर्शकों ने डेली सोप पर जमकर प्यार बरसाया है, जिस कारण सभी पौराणिक शोज टीआरपी लिस्ट से बाहर हो गए हैं। आइए आपको उन शोज के नाम बताते हैं, जिन्होंने बीते हफ्ते दर्शकों के बीच धमाल मचाया है-पहला स्थान- तारक मेहता का उल्टा चश्मासब टीवी का सुपरहिट धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते हफ्ते दर्शकों को खूब पसंद आया, जिस कारण यह पहले स्थान पर पहुंच गया है। शो की कहानी में कोरोना वायरस के कारण थोड़े बदलाव हुए हैं और कई कलाकार इससे दूरी बना रहे हैं लेकिन इसका शो की रेटिंग पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है।दूसरा स्थान-अनुपमाटीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा ने एंट्री मारकर लोगों को चौंका दिया है। यह शो काफी समय से टीआरपी लिस्ट से बाहर था।तीसरा स्थान- कुंडली भाग्यटीवी धारावाहिक कुंडली भाग्य हमेशा से दर्शकों को प्रभावित करता आया है और बीते हफ्ते भी इसे जबरदस्त प्यार मिला है। यही कारण है कि इसे टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है।चौथा स्थान- शक्ति- अस्तित्व के एहसास कीकलर्स चैनल का हिट शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की को टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान हासिल मिला है। बीते हफ्ते यह शो भी टॉप 5 से बाहर था।पांचवा स्थान-छोटी सरदारनीकलर्स चैनल के जाने-माने शो छोटी सरदारनी ने इस बार टीआरपी लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल किया है। यह शो बीते दिनों काफी चर्चा मे रहा था, जिसका इसे फायदा मिला है।--
-
मुंबई। बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि उन्हें और उनके परिवार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। निर्देशक आगे कहते हैं कि उन्हें और उनके परिवार को बुखार जैसा महसूस हुआ था जो बाद में धीरे धीरे खुद कम होने लगा था।
ट्रिपलआर फिल्म के निर्देशक आगे कहते हैं कि बुखार कम होने के बावजूद उन्होंने और उनके परिवार ने कोरोना टेस्ट करवाया। साउथ डायरेक्टर ने बताया कि परीक्षणों के परिणामों से पता चला है कि वह और उनका परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, लेकिन उनके अंदर इस वायरस के हल्के लक्षण हैं। एसएस राजामौली ने यह भी कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ डॉक्टरों की सलाह के बाद होम क्वारंटाइन में हैं। निर्देशक एसएस राजामौली ये यह भी कहा है कि वह और उसके परिवार के सदस्य बेहतर महसूस कर रहे हैं और सभी निर्देशों और सावधानियों का पालन कर रहे हैं। निर्देशक ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ मिलकर प्लाज्मा दान करने के लिए एंटीबॉडी विकसित करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो बीते दिनों एसएस राजामौली ने अपनी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'ट्रिपलआर' की शूटिंग कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रोक दी थी।एसएस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर में साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर को बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिकाओं में दिखाया जाएगा। मीडिया रिपोट्र्स में यह भी कहा गया है कि फिल्म आरआरआर एक पीरियड ड्रामा होगी। फिल्म आरआरआर की टीम हाल ही में फिल्मांकन पर लगे प्रतिबंध हटने के बाद एक ट्रायल शूट करने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन, बाद में यह खबर सामने आई कि ट्रायल शूट रद्द कर दिया गया। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट भी स्पेशल रोल में दिखाई देंगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो यह फिल्म अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होगी।----- -
मुंबई। मराठी और हिन्दी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रही सुलोचना लाटकर आज 92 साल की हो गई हैं। हिन्दी फिल्मों में उन्होंने एक तरफ मोतीलाल, बलराज साहनी जैसे नायकों के साथ नायिका की भूमिका निभाई तो वहीं देवानंद, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, विनोद खन्ना, धर्मेन्द्र जैसे अपने दौर के मशहूर नायकों की मां के रोल में भी खूब फिल्में कीं।
कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन अपनी ऑनस्क्रीन मां सुलोटना का 86 वां जन्मदिन मनाने के लिए उनके घर पहुंचे थे, उस वक्त मीडिया में ये खबर खूब चली थी। उसके बाद किसी ने इस एक्ट्रेस की सुध नहीं ली।
सुलोचना लाटकर का जन्म 30 जुलाई 1928 में हुआ। सुलोचना लाटकर ने 250 हिंदी और 50 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1932 में फिल्म माधुरी के माध्यम से एक बाल कलाकार के रूप में अपना करिअर शुरू किया। उस वक्त वे सिर्फ 4 साल की थीं। उसके बाद उन्होंने काफी परिश्रम किया और आखिरकार वर्ष 1946 में हिंदी फिल्म कीमत में वे अहम रोल में नजर आईं। फिल्म अब दिल दूर नहीं, में वे मशहूर अभिनेता मोतीलाल की नायिका के रूप में नजर आईं। वहीं बलराज साहनी की नायिका के रूप में उन्होंने फिल्म जवाहर में काम किया। एक दशक से अधिक समय तक मराठी और हिन्दी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने के बाद, उन्होंने उस दौर के सुपरस्टार जैसे दिलीप कुमार, सुनील दत्त और देव आनंद की मां की भूमिका निभानी शुरू कर दी और यह सिलसिला चलता रहा। अपने सौम्य और सरल स्वभाव के कारण वे मां के रोल में बहुत पसंद की गई और एक प्रकार से वे मां की भूमिकाओं में ही रम गईं। इस बात का उन्हें अफसोस जरूर रहा कि निर्माता-निर्देशकों ने उन्हें मां के रोल में ही टाइप्ड कर दिया।
सुलोचना ने लगभग 7 दशकों के अपने करिअर में 250 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है । वे एक प्रसिद्ध मराठी फिल्म अभिनेत्री भी थीं और उन्होंने 50 से अधिक मराठी फिल्मों में उन्होंने काम किया और अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। अभिनेता राजेश खन्ना के साथ उन्होंने कई कामयाब फिल्मों में काम किया।
सुलोचना लाटकर की फिल्मों की अगर बात करें तो खून भरी मांग, आशा, कटी पतंग , जॉनी मेरा नाम, आदमी, देवर, कहानी किस्मत की, अब दिल्ली दूर नहीं, दिल देके देखो, बंदिनी, नई रौशनी, आदमी, जोहर महमूद इन गोवा आदि प्रमुख हैं।
सुलोचना की निजी जिंदगी की अगर बात करें तो उनकी शादी 14 साल की उम्र में ही हो गयी थी। सुलोचना की एक बेटी है जिसका नाम कंचन है। कंचन ने मशहुर मराठी एक्टर काशीनाथ घानेकर से शादी की। सुलोचना को 1999 में पद्मा श्री और 2004 में फिल्म टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। सुलोचना इस समय अपनी बेटी कंचन के साथ मुंबई में रहती हैं।