- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। साउथ की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी अपने एक्टिंग कॅरिअर ने अब तक भागमती, रुद्रमादेवी और अरुंधति जैसी कुछ महिला केंद्रित फिल्मों का हिस्सा रही हैं। इन फिल्मों के किए उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसी बीच अदाकारा अनुष्का शेट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। साउथ एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। अनुष्का शेट्टी बहुत जल्द निर्देशक पी महेश की अगली फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगी। अनुष्का शेट्टी और पी महेश ने इस फिल्म के लिए फिल्म प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशन के साथ हाथ मिलाया है। ्रअभिनेत्री अनुष्का शेट्टी और पी महेश की इस फिल्म की कहानी क्या होगी इस इसको लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इतना तय है कि मेकर्स इस फिल्म को लेकर जल्द बड़ा आधिकारिक ऐलान करेंगे। आपको बता दें, निर्देशक पी महेश की फिल्म के अलावा अनुष्का शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म निशब्दम को लेकर चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज आगे टाल दी गई है। अब ये फिल्म कब रिलीज होगी इसको लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।निशब्दम फिल्म में अनुष्का शेट्टी के अलावा अहम किरदार में आर माधवन, अंजलि, शालिनी पांडे, माइकल मैडसेन, सुब्बाराजू, और श्रीनिवास अवसारला जैसे कलाकार दिखाई देंगे। यह पहली बार होगा जब किसी फिल्म में आर माधवन और अनुष्का शेट्टी साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर इससे जुड़े सभी कलाकार काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म का निर्देशन हेमंत मधुकर द्वारा किया गया है। खबर के अनुसार, निशब्दम को तेलुगु और तमिल में शूट किया गया है। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का जनवरी में टीजर किया था। लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई।----
- लास एंजिलिस। प्रख्यात संगीतकार ए आर रहमान नो लैंड्स मैन फिल्म से सह निर्माता और संगीत निर्देशक के तौर पर जुड़ेंगे। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में होंगे।फिल्म का निर्देशन जाने माने बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारुकी करेंगे जिन्होंने टेलीविजन और इरफान खान अभिनीत दूब- नो बेड ऑफ रोजेज बनाई थी। वैरायटी पत्रिका के मुताबिक फिल्म के निर्माण से अमेरिका, भारत और बांग्लादेश के नागरिक जुड़े हैं और इसमें एक दक्षिण एशियाई व्यक्ति की यात्रा की कहानी है जो उलझ जाती है जब मुख्य किरदार अमेरिका में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से मिलता है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता रहमान ने कहा, समय ने हमेशा नई दुनिया, नए विचारों को जन्म दिया है। नई बनी दुनिया में नई चुनौतियां और सुनाने के लिए नई कहानियां होती हैं। यह ऐसी ही एक कहानी है। द लंचबॉक्स और सेक्रेड गेम्स से सुर्खियां बटोर चुके नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे रहमान के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में ऑस्ट्रेलियाई थियेटर अभिनेत्री मेगन मिशेल और बांग्लादेशी संगीतकार अभिनेता तहसन रहमान खान भी दिखाई देंगे।
- मुंबई। अमिताभ बच्चन और आयष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म गुलाबो सिताबो को दर्शकों से बहुत ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है, जिसे देख निर्माता भी काफी खुश हैं। गुलाबो सिताबो वो पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसने अपनी थिएट्रिकल रिलीज मिस करके ओटीटी का रुख किया है। ट्रेड पंडित डायरेक्टर शूजीत सरकार के इस कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं।गुलाबो सिताबो फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की जुगलबंदी को खूब सराहा जा रहा है लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि इन दोनों की जोड़ी कहां और कैसे बनी थी ?डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने आयुष्मान खुराना को यह फिल्म दीपवीर के रिसेप्शन पर ऑफर की थी। शूजीत सरकार के अनुसार, जी हां, गुलाबो सिताबो के लिए आयुष्मान खुराना मेरी पहली पसंद थे लेकिन इस पर काफी चर्चा हो चुकी है। उनकी कास्टिंग हालांकि काफी लेट हुई थी। पहले हमने अमिताभ बच्चन को साइन किया था और उसके बाद हमने आयुष्मान खुराना से बात की। मुझे जहां तक याद है, आयुष्मान खुराना को मैंने फिल्म का ऑफर दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन पर दिया था। वहां मैंने आयुष्मान को फिल्म की कहानी सुनाई थी और उन्होंने तुरंत ही हां कह दी थी। वो फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए थे।आयुष्मान खुराना ने डायरेक्टर शूजीत सरकार की फिल्म विक्की डोनर से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और उसके बाद आयुष्मान खुराना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विक्की डोनर के बाद आयुष्मान खुराना सफलता की सीढिय़ां चलते चले गए।----
- मुंबई। केंद्र सरकार ने टीवी शोज की शूटिंग शुरु करने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से ही सभी शो के मेकर्स तेजी से काम कर जुट गए हैं। टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखने के लिए सभी टीवी शोज के मेकर्स कहानी में बड़े-बड़े बदलाव कर रहे हैं।कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू में भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद बहुत सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। हाल ही दावा किया जा रहा था कि सीरियल बैरिस्टर बाबू में लीप आने वाला है। लीप के बाद शो की कहानी और स्टारकास्ट में काफी हेरफेर देखने को मिलने वाला है। इसी बीच खबरें आ रही है कि एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात 3 में काम कर चुकी एक्ट्रेस पल्लवी मुखर्जी युवा बोंदिता का किरदार निभाने जा रही हैं।सीरियल बैरिस्टर बाबू में बोंदिता का किरदार निभाने के लिए पल्लवी मुखर्जी काफी उत्साहित हैं। इस बात का खुलासा खुद पल्लवी ने ही किया है। एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल इंडिया फोरम से की गई एक बातचीत में पल्लवी मुखर्जी ने बताया कि, बीते कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि औरा भटनागर को रिप्लेस किया जा सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। औरा भटनागर अभी केवल 10 साल की है। नई गाइडलाइन्स के मुताबिक बच्चे शूटिंग का हिस्सा नहीं बन सकते।पल्लवी मुखर्जी ने कहा कि, नई गाइडलाइन्स के चलते ही मेकर्स ने शो में लीप लाने का फैसला किया। औरा भटनागर के माता-पिता को भी इस बात से कोई भी आपत्ति नहीं है। हम सबको मिलकर इस मुश्किल घड़ी का सामना करना होगा। इस समय सबकी सुरक्षा का ध्यान रखना जरुरी है। मुझे उम्मीद है कि इस बात से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।--0
- मुंबई। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में अमिताभ बच्चन भी मदद कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बिग बी ने 6 चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक कर ली है। खबर के अनुसार, अमिताभ बच्चन की कंपनी एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव ने यूपी और बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए यह चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की हैं। यह चार्टर्ड फ्लाइट्स लोगों को यूपी और बिहार के अलग-अलग जगह पर लोगों को पहुंचाएगी।मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को दो फ्लाइट ने यूपी के लिए उड़ान भरी है। तीसरी फ्लाइट गुरूवार सुबह रवाना हुई। अमिताभ बच्चन ने इससे पहले भी सड़क के रास्ते से यूपी जाने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने का इंतजाम किया था। एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से मुंबई से यूपी के लिए कुल 10 बसें रवाना हुई थी। इस काम के लिए बिग बी ने माहिम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगार ट्रस्ट के साथ अपना हाथ मिलाया था। अमिताभ बच्चन की इस मदद के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही हुई थी।वैसे बता दें, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेता सोनू सूद, साउथ अभिनेता प्रकाश राज, और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी प्रवासियों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं।जहां तक फिल्मों की बात है तो अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गुलाबो सिताबो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में बिग बी पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। यह फिल्म 12 जून को रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा अमिताभ ब्रह्मास्त्र , चेहरे, झुंड जैसी अलग-अलग मूड की फिल्मों को लेकर भी वे सुर्खियों में बने हुए हैं। बात अगर फिल्म ब्रह्मास्त्र की करें तो, बिग बी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे। ये एक बिग बजट फिल्म है। मेकर्स इस फिल्म को तीन भाग में रिलीज करेंगे।----
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन में मनोरंजन जगत अपने कई महान कलाकारों को खो चुका है। सितारों की मौत का यह सिललिसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि टीवी एक्टर जागेश मुकाती ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जागेश मुकाती ने बीते दिन यानी 10 मई को हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली है।टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की माने तो जागेश मुकाती को बीते कुछ समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तबियत बिगडऩे के बाद परिवार ने जागेश मुकाती को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। बीते 3-4 दिनों से जागेश मुकाती हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे थे।इलाज के दौरान जागेश मुकाती का देहांत हो गया। कोरोना वायरस लॉकडाउन के सख्त नियमों के चलते जागेश मुकाती का बीते दिन ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उनका परिवार और कुछ खास दोस्त ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए।गौरतलब है कि, जागेश मुकाती टीवी जगत का एक जानामाना नाम थे। वह अमिता का अमित और श्रीगणेश जैसे टीवी शोज में काम कर चुके थे। इसके अलावा जागेश मुकाती सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म हंसी तो फंसी में भी अहम रोल निभा चुके थे। जागेश मुकाती गुजराती सिनेमा के भी कई टीवी शोज और वेब सीरीज में नजर आ चुके थे।जागेश मुकाती की मौत की खबर ने टीवी जगत को एक और जोरदार झटका दे दिया है। जागेश मुकाती के देहांत की खबर सुनकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कोमल हाथी यानी अंबिका रंजनकर ने इस टीवी सितारे को श्रद्धांजलि दी है। अंबिका रंजनकर ने जागेश मुकाती की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जागेश मुकाती एक शानदार एक्टर, सहायक और दयालु इंसान थे। आप हमें छोड़कर बहुत जल्दी चले गए। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। मेरे प्यारे दोस्त तुम मुझे हमेशा याद आओगे।---
- मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर दिशा सालियन ने मलाड स्थित अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली है। दिशा सालियन ने अपनी जान किन कारणों से ली, यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।एक वेबसाइट ने अपनी ताजा रिपोर्ट में जानकारी दी है कि, दिशा सालियन अपने बॉयफ्रेंड रोहन राय के साथ रह रही थी और लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपने माता-पिता के यहां शिफ्ट होने वाली थी। दिशा और रोहन पिछले 6 सालों से रिलेशन में थे और जल्द ही शादी करने वाले थे। लेकिन दिशा और रोहन का रिश्ता पिछले कुछ समय से वैसा नहीं था, जैसा होना चाहिए था। रोहन एक टीवी अदाकारा को भी डेट करने लगा था।जिस रात दिशा ने 14वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान ली, उस रात टीवी सेलेब्स की एक पार्टी हुई थी, जहां इन लोगों को बहस करते देखा गया था। इसके बाद ही लोगों ने एक चीख सुनी और दिशा खून से लथपथ मिली। दिशा को बोरीवली स्थित एक अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।दिशा सालियन आत्महत्या कांड की जांच पुलिस कर रही है और अभी तक रोहन को क्लीन चिट नहीं मिली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिशा के माता-पिता उसके रिलेशन से खुश नहीं थे ,लेकिन उन्होंने बेटी की खुशी के लिए हां कह दी थी। मुंबई पुलिस जोन 11 डीसीपी मोहन कुमार दहीकर ने एक न्यूज चैनल को बताया है कि, दिशा ने 1 बजे के आसपास अपनी जान ली। दिशा के अलावा उसका बॉयफ्रेंड रोहन राय और कुछ चुनिंदा दोस्त उस वक्त फ्लैट पर ही थे। शराब पीने और खाना खाने के बाद दिशा बेडरूम में गई और उसने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने खिड़की से छलांग लगा दी।---
- मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट करके बताया है कि वो अपने बैनर की अगली फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल को सीधे नेटफिलिक्स पर रिलीज करेंगे।बॉलीवुड के गलियारों से कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थीं कि फिल्मकार करण जौहर अपने बैनर में बनी गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल को सीधे ओटीटी पर रिलीज कर सकते हैं, जिसमें जाह्नवी कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्मकार ने अपने ट्वीट के माध्यम से इन अफवाहों पर पक्की मुहर लगा दी है और बताया है कि वो अपनी फिल्म को सीधे नेटफिलिक्स पर रिलीज करेंगे।करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें जाह्नवी कपूर दर्शकों को अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल देखने का न्योता दे रही हैं।श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल में गुंजन सक्सेना का किरदार निभाती दिखेंगी। गुंजन सक्सेना साल 1999 में हुई कारगिल लड़ाई में फाइटर प्लेन चीता उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला एयर ऑफिसर थीं। उनसे पहले किसी भी महिला ने वॉर जोन में कदम नहीं रखा था, जिस कारण उनका नाम इतिहास के पन्नों में अमर है। अदाकारा जाह्नवी कपूर इसी बहादुर महिला की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेंगी।
- मुंबई। टीवी पर चक्रवर्ती सम्राट अशोक सीरियल लोग भूले नहीं हैं। इस सीरियल में एक्ट्रेस पल्लवी सुभाष ने सम्राट अशोक की मां को रोल निभाया था। पल्लवी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आज वो 37 साल की हो गई है।पल्लवी सुभाष ने अपना कॅरिअर छोटे पर्दे से शुरू किया था। इसके बाद अदाकारा ने मराठी सिनेमा में अपना सिक्का जमाया। धीरे-धीरे पल्लवी सुभाष ने कई साउथ फिल्मों में काम किया। वो उन अदाकाराओं की लिस्ट में आती है जो सभी साउथ भाषाओं में काम कर चुकी हंै। इतना ही नहीं, अदाकारा ने श्रीलंकाई सिनेमा में भी हाथ आजमाया है। पल्लवी के बर्थडे के खास मौके पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें -- पल्लवी सुभाष ने ग्लैमर वल्र्ड में हाथ टीवी से शुरू किया था। उन्होंने एक मराठी शो किया। इसके बाद वो तुम्हारी दिशा में नजर आईं। यहां एकता कपूर ने अदाकारा को नोटिस किया और अपने सीरियल करम अपना-अपना में लीड रोल दिया। इसके अलावा वो कसम से, बसेरा, गोदभराई और महाभारत जैसे सीरियल्स में नजर आई।- टीवी शोज करते-करते अदाकारा ने मराठी फिल्मों में हाथ आजमाया और कई हिट फिल्में दी। मराठी सिनेमा में नाम कमाने के बाद पल्लवी सुभाष ने तेलुगु और कन्नड़ समेत कई साउथ फिल्मों में काम किया।-पल्लवी ने श्रीलंकाई भाषा सिन्हाला में भी काम किया। इस फिल्म का नाम बिंबा देवी एलिस यशोधरा था।- सुभाष एक वकील बनना चाहती थी। वो लॉ की डिग्री भी हासिल करना चाहती थी लेकिन इससे पहले ही उन्हें एक प्ले में काम मिल गया और वकालत छूट गई।
- बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा की अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक इस वक्त धूम मचा रही है। इस वेब सीरीज ने दर्शकों को बांधे रखने में कामयाबी हासिल की है। इस वक्त जब देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के हालात हैं तब ऐसी वेब सीरीज दर्शकों को कुछ वक्त सबकुछ भुलाकर एंटरटेनमेंट की दुनिया में खींचने में सक्सेसफुल रहती है। ऐसे में हम इस रिपोर्ट में उन 5 वेब सीरीज की बात करने वाले हैं जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं और आपका मनोरंजन करने में पूऱी तरह सक्षम हैं। लॉकडाउन के दौर में ये 5 वेब सीरीज आपको भरपूर हंसाएगी और रुलाएगी। देखिए लिस्ट ..1. पाताल लोक- इस लिस्ट में पहले नंबर पर जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी की हालिया रिलीज वेब सीरीज पाताल लोक ही है। जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इसे हमने लिस्ट में सबसे ऊपर क्यों रखा है। ये वेब सीरीज क्राइम सस्पेंस थ्रिलर का एक शानदार नमूना है। जिसे देखने के बाद आप घंटों तक इसके बारे में सोचते रहेंगे।2. द फैमिली मैनमनोज वायपेयी स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन भी एक शानदार कहानी है। ये वेब सीरीज एक जासूस की कहानी है जो अंडर कवर एजेंट हैं और कैसे आंतकवादियों के खात्मे पर लगे एक मिशन के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी भी जी रहा है। वेब शो के शानदार होने की पहली गारंटी तो खुद एक्टर मनोज वाजपेयी ही हैं। इसके अलावा इसका सस्पेंस और थ्रिलर पार्ट भी आपको बांधे रखेगा।3. मेड इन हेवनअंदर से खोखली हाई-फाई सोसायटी की ये कहानी दर्शकों का दिल जीत लेती है। वेब सीरीज की कहानी दो वेडिंग प्लानर्स की है जो एक अमीर परिवार के साथ डील करते हैं। वेब सीरीज देखकर आपको हाई-फाई सोसायटी के चोचलों के बारे में भी काफी करीब से देखने को मिलेगा। ये अमेजॉन की एक बेस्ट वेब सीरीज की लिस्ट में आती है।4. मिर्जापुरजो दर्शक सेक्रेड गेम्स देखकर दीवाने हो गए थे वो पंकज त्रिपाठी, अली फैजल और विक्रांत मैसी स्टारर इस वेब सीरीज को देखकर भी क्राइम थ्रिलर कहानी का लुत्फ उठा सकते हैं। ये सेक्रेड गेम्स की तर्ज पर ही पुलिस और क्राइम की कहानी के ईर्द-गिर्द घूमती है।5. फोर मोर शॉट्स प्लीजइसके अलावा हाल ही में सयामी खेर, कीर्ति कुल्हाड़ी, बानी जे और मानवी गागरु स्टारर वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा पार्ट हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसे उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है। लेकिन इस वेब सीरीज का पहला पार्ट आज भी दर्शकों की विश लिस्ट में शामिल है। पहले पार्ट को काफी तारीफें भी मिली थी। ये दोनों ही पाट्र्स अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।--
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाडिय़ा आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। डिंपल ने मात्र 16 साल की उम्र में अपने से 15 साल बड़े और उस दौर के सुपर स्टार राजेश खन्ना से शादी की थी। डिंपल ने 14 साल की उम्र में फिल्म बॉबी के लिए ऑडिशन किया था और फिल्म के रिलीज होने से पहले ही वे शादी के बंधनों में बंध चुकी थीं।डिंपल कपाडिय़ा जब भी राजेश खन्ना के साथ कैमरे के सामने आती थीं शरमा जाती थीं। शादी के बाद राजेश खन्ना के साथ साए की तरह रहतीं थीं। शादी के बाद हर इवेंट में डिंपल कपाडिय़ा को राजेश खन्ना के साथ देखा जाता था। डिंपल कपाडिय़ा अपने पति के साथ साए की तरह रहती थीं। यही वजह है जो उस जमाने में भी इस कपल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी।डिंपल कपाडिय़ा राजेश खन्ना के साथ हर त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाती थीं। माना जाता है कि, पहली बार राजेश खन्ना से डिंपल कपाडिय़ा की मुलाकात अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोट्र्स क्लब में हुई थी। उस समय राजेश खन्ना इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार थे। डिंपल कपाडिय़ा को देखते ही राजेश खन्ना उनको अपना दिल दे बैठे थे। राजेश खन्ना ने आनन फानन डिंपल कपाडिय़ा के घर अपना रिश्ता भिजवा दिया था। ऐसे में फिल्म बॉबी की शूटिंग के दौरान ही डिंपल कपाडिय़ा ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी।राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि शादी के बाद उनकी पत्नी बॉलीवुड फिल्मों में काम करे। यही वजह है जो बॉबी के सुपरहिट होने के बाद भी डिंपल कपाडिय़ा ने फिल्मों को कछ समय के लिए अलविदा कह दिया था। राजेश खन्ना के घर होने वाली हर पार्टी में डिंपल कपाडिय़ा उनके साथ नजर आती थीं।डिंपल कपाडिय़ा अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी पर जान छिड़कती हैं। शादी के कुछ समय बाद ही राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिय़ा के रिश्ते में कड़वाहट आने लग गई थी। 1982 में राजेश-डिंपल ने अलग रहने का फैसला लिया और बिना तलाक के वे अलग हो गए। उस वक्त डिंपल मात्र 25 साल की थी और उनकी दो बेटियां हो चुकी थीं। ऐसे में डिंपल ने वापस सिनेमा जगत की ओर रुख किया और संयोग से उनकी दूसरी फिल्म सागर भी ऋषि कपूर के साथ रही। उसके बाद डिंपल ने कई हिट फिल्में दीं। राजेश खन्ना ने जब राजनीति में कदम रखा तो डिंपल ने उनका साथ दिया और राजेश खन्ना के अंतिम समय में भी वे उनके साथ थीं।----
- मुंबई । अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये वेब सीरीज 19 जून को डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज हो रही है।नीरजा फेम निर्देशक राम माधवानी की वेब सीरीज आर्या का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस वेब सीरीज के साथ सुष्मिता सेन ने दमदार वापसी दर्ज कराई है। सुष्मिता सेन वेब सीरीज में 3 बच्चों की मां के रोल में है जो पति की मौत के बाद कारोबार को संभालने के लिए उतरती है। वेब सीरीज की कहानी इंटरनेशनल ड्रग माफिया, पुलिस और एक मॉर्डन महिला की है जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ये वेब सीरीज 19 जून को डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज हो रही है। फिल्म में काफी दिनों के बाद अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह नजर आ रहे हैं, जो सुष्मिता सेन के पति के रोल में हैं।-------------
-
मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से जाने जाते हैं, जिनकी फिल्में रिलीज से पहले ही सफलता की कहानी लिखना शुरू कर देती हैं। यह मुकाम पाने में अक्षय कुमार को 25 साल का लम्बा समय लग गया है लेकिन आज वो खान तिकड़ी से भी आगे निकल चुके हैं। फिल्म निर्माता जिस तरह का विश्वास अक्षय कुमार पर जताने लगे हैं, शायद ही कोई दूसरा बॉलीवुड कलाकार आने वाले समय में उनकी जगह ले पाएगा। अक्षय कुमार की इसी विश्वसनियता का असर है कि निर्माता उन्हें भरपूर पैसा दे रहे हैं।
ताजा फोब्र्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार अकेले भारतीय कलाकार हैं, जिनका नाम साल 2020 के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। अक्षय कुमार ने फोब्र्स 2020 की हाईएस्ट पेड सेलेब की लिस्ट में 52वां स्थान प्राप्त किया है।लिस्ट के अनुसार अक्षय कुमार ने इस स्थान को पाने के लिए विल स्मिथ, जेनिफर लोपेज और जानी-मानी सिंगर रिहाना जैसे हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ा है। रिपोट्र्स में अक्षय कुमार की सालाना इनकम 48.5 मिलियन डॉलर बताई गई है।फोब्र्स के साथ एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी सफलता का राज शेयर करते हुए बताया है, आपको समय के अनुसार खुद को बदलना पड़ता है। आज फिल्मों की कहानियां बदल गई हैं, दर्शक बदल गए हैं, यहां तक कि मेरे चेक में लगने वाले जीरो की संख्या भी बदल गई है। हर एक चीज बदल रही है। यही सफलता का मूल मंत्र है।अक्षय कुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इंडस्ट्री में वो केवल पैसे के लिए आए थे। उन्होंने अपने कॅरिअर की शुरूआत में फिल्में केवल पैसों के लिए ही की थीं, लेकिन अब वो अपने आपको एक एक्टर के तौर पर स्थापित करने में लगे हुए हैं। अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म सूर्यवंशी के प्रदर्शन के इंतजार में हैं।---- - मुंबई। लॉकडाउन के चलते टीवी पर पुराने शोज का बोलबाला है। नए एपिसोड्स ना होने की वजह से लगभग हर एक चैनल ने अपने पुराने शोज को दोबारा टेलीकास्ट शुरु करने का फैसला लिया था। ऐसे में बीते कई हफ्ते से टीआरपी लिस्ट में भी काफी बदलाब देखने को मिला है। रामानंद सागर का सीरियल रामायण खत्म होने के बाद से ही अब टीआरपी लिस्ट में बी. आर. चोपड़ा के सीरियल श्रीकृष्णा का ही दबदबा है। 21वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट हमारे हाथ लग चुकी है और इस बार भी दूरदर्शन के इस शो ने बाजी मारी है। चलिए नजर डालते है इस हफ्ते के टॉप 5 शोज पर...1. श्रीकृष्णा- बीते हफ्ते की तरह ही श्री कृष्णा ने एक बार फिर से बाजी मार ली है। इस हफ्ते भी ये शो पहले पायदान पर विराजमान है।2. महाभारत- स्टार प्लस के इस शो को इस बार भी दर्शक बड़े ही चांव से देख रहे हैं। 3.5 प्वॉइंट के साथ ये शो इस बार दूसरे पायदान पर है।3. विष्णुपुराण- 1.8 प्वॉइंट के साथ ही इस शो को 21वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में तीसरा नम्बर मिला है।4. देवों के देव महादेव- शानदर स्पेशल इफेक्ट के चलते इस शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह पाई थी। लॉकडाउन के बाद इस शो को दोबारा शुरु किया गया है और इस बार भी लोग इस शो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस हफ्ते इस शो को 1.7 प्वॉइंट मिला है।5. बाबा ऐसो वर ढूढो- दोबारा टेलीकास्ट होने के बाद से विक्रांत मेसी का ये शो फिर से दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस शो की बदौलत जूही असलम ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इस हफ्ते 1.5 नम्बर के साथ ये शो पांचवे पायदान पर है।----
- मुंबई। रोमांटिक और गुदगुदाती हुई फिल्में बनाने वाले मशहूर निर्देशक बासु चटर्जी का आज निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। बासु चटर्जी उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।बासु चटर्जी ने मुंबई में सांताक्रूज स्थित अपने आवास में नींद में ही अंतिम सांस ली।इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफडीटीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैं यह बताते हुए बेहद दुखी हूं कि महान फिल्मकार बासु चटर्जी जी का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे सांताक्रूज में किया जाएगा। यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। आपकी याद आएगी सर।बासु चटर्जी को उस पार, चमेली की शादी, खट्टा मीठा, रजनीगंधा , चितचोर , पिया का घर , स्वामी, खट्टा मीठा और बातों बातों में जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। बासु दा कम बजट में ऐसी खूबसूरत फिल्में बना देते थे, कि लोग देखते ही रह जाते थे। उनकी अंतिम फिल्म 2006 में प्रदर्शित प्रतीक्षा थी।.
- मुंबई। मशहूर गीतकार अनवर सागर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। वह लगभग 70 वर्ष के थे। बुधवार दोपहर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था।अनवर को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म खिलाड़ी के लोकप्रिय गीत वादा रहा सनम के लिये याद किया जाता है। गायक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) के बोर्ड के सदस्य सैयद अहमद ने कहा कि अनवर हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और दिल का दौरा पडऩे से उनकी मौत हो गई। अहमद ने कहा कि उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।अनवर ने 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों के गीत लिखे, जिनमें डेविड धवन की याराना , जैकी श्रॉफ की सपने साजन के , खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, अजय देवगन की विजयपथ समेत कई फिल्में शामिल हैं।
- मुंबई। .बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सिताबो जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है। ऐसे में सुजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म गुलाबो-सिताबो जल्द ही ऑनलाइन रिलीज होने वाली है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें है। इस फिल्म की खास 5 बातें आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप ये फिल्म बिल्कुल भी मिस करना पसंद नहीं करेंगे।1. अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की जुगलबंदीये पहली बार है जब अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना आमने-सामने होने वाले हंै। इससे पहले दर्शकों ने इन्हें एक साथ ऑन स्क्रीन नहीं देखा है। दोनों ही अपनी कला में माहिर हैं। अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं अपनी अपनी कई फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। तो वहीं, आयुष्मान खुराना अपनी कई दिलचस्प फिल्मों और किरदारों के जरिए सिने प्रेमियों के फेवरेट बने हुए हैं। ऐसे में ये दोनों जब साथ ऑन स्क्रीन एक फिल्म में नजर आएंगे तो यकीनन ये दर्शकों के लिए गोल्डन मूमेंट से कम नहीं होगा। ्र2. सुजित सरकार का निर्देशनइस फिल्म को विक्की डोनर, पिंक, पीहू और अक्टूबर फेम निर्देशक सुजित सरकार ने निर्देशित किया है। उनकी इन फिल्मों की लिस्ट देखकर ही आप समझ गए होंगे ये फिल्म भी कितनी खास होने वाली है।3. दो दिलचस्प किरदारों की खट्टी-मीठी नोंकझोंकट्रेलर के जरिए पता लगी फिल्म की कहानी के हिसाब से पता लगता है कि ये फिल्म एक किराएदार और एक मकान मालिक के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते की है। जिसमें दोनों ही अपना उल्लू सिद्ध करने में लगे हुए हैं।4. लखनऊ की तहजीब और नवाबी अंदाजइसके अलावा फिल्म में दिखाई गई लखनऊ की तहजीब, नवाबी अंदाज और बीमार पड़ी पुश्तों की हवेली ये सबकुछ ऐसा है जो दर्शकों को खींच ले जाएगा।5. हल्की-फुल्की मीनिंगफुल कॉमेडीजैसा ही हर बार आयुष्मान खुराना की फिल्म में होता है वो बड़े से बड़े मुद्दों को हल्की-फुल्की मीनिंगफुल कॉमेडी के जरिए दर्शकों को हंसाते भी हैं और फिल्म के सब्जेक्ट से भी अच्छे से वाकिफ करवा देते हैं। ऐसा ही इस फिल्म में भी आपको दिखाई देने वाला है।---
- मुंबई। आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की 47वीं सालगिरह है। साल 1973 में अमिताभ बच्चन ने जया भादुड़ी संग शादी रचाई थी, जिसमें उनकी फिल्म जंजीर ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के दौरान वे नजदीक आए थे और उन्होंने जिंदगी भर साथ निभाने का फैसला लिया था।आज के खास दिन आइए नजर डालते हैं इस दंपति के जीवन , उनकी संपत्ति पर और आपको बताते हैं कि इनके पास वो कौन-कौन सी चीजें हैं, जिन्हें पाने का सपना हर कोई देखता है-- सालों पहले राज्यसभा में नामांकन भरने के दौरान जया बच्चन ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था और बताया था कि उनके पास 1000 करोड़ की संपत्ति है।-जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के पास 12 गाडिय़ां है और हर एक की कीमत 13 से 14 करोड़ रुपए के आसपास है। बच्चन दंपति के पास रेंज रोवर, पोर्श और मर्सडीज जैसी महंगी गाडिय़ां हैं।- अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास गांधीनगर, पुणे, भोपाल, अहमदाबाद और नोएडा में कई प्रॉपर्टी हैं। फ्रांस के ब्रिग्नोगन प्लेज में बच्चन परिवार का एक बड़ा प्लॉट है। इस प्लॉट का एरिया 3,175 स्कवायर मीटर बताया जाता है। जया और अमिताभ के पास तो बाराबंकी और लखनऊ में ऐसी जमीनें है जहां पर आसानी से खेती की जा सकती है।-अमिताभ बच्चन के पास एक बेशकीमती पेन है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए के आसपास है।-अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को महंगी घडिय़ों का शौक है। जहां अमिताभ बच्चन के पास लगभग 3.4 करोड़ की घडिय़ां हैं तो वहीं जया बच्चन के पास 51 लाख तक की घडिय़ों का कलेक्शन है। जया और अमिताभ बच्चन के पास सोने की ढेर सारी ज्वैलरी है, जिसकी कीमत 62 करोड़ के आसपास बताई जाती है।- एक बार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि वो अपनी प्रॉपर्टी को अपने दोनों बच्चों में बराबर बांटेंगे।-अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी एकदम पारंपरिक तरीके से हुई थी। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थी। इनमें से एक दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल भी थीं।-अमिताभ बच्चन ने ही एक इंटरव्यू में किया था कि कैसे जंजीर की सफलता का जश्न साथ मनाने के लिए विदेश जाने से पहले उनके माता-पिता ने उनकी शादी करवा दी थी।- जब अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्से सुर्खियां बटोर रहे थे। जया बच्चन ने एक दिन अचानक रेखा को अपने घर पर डिनर के लिए इन्वाइट किया। लेकिन इस वक्त अमिताभ बच्चन घर पर नहीं थे। रेखा को जया बच्चन के इंविटेशन पर संशय था। उन्हें लग रहा था कि वो उन्हें घर बुलाकर जलील करना चाहती है। लेकिन फिर भी हिम्मत करके वो उनके घर गईं। इस दौरान जया बच्चन ने बड़े ही इत्मिनान से रेखा की मेहमानवाजी की। डिनर के वक्त जया बच्चन ने रेखा को घर की सजावट से लेकर कई तरह की बातें की सिवाए अमिताभ बच्चन के। रेखा उनके इस व्यवहार से हैरान हो गई। जब वो वहां से जाने लगी तो आखिर में जया बच्चन ने सिर्फ रेखा से सिर्फ इतना कहा मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी। इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन ने रेखा से दूरी बना ली थी। वो समझ गए थे कि जया बच्चन इन खबरों से परेशान हैं।- साल 2014 के स्टार स्क्रीन अवॉड्र्स में मंच पर अवॉर्ड लेते जाते वक्त सदी के महानायक ने जमाने के सामने अपनी पत्नी जया बच्चन को किस कर दिया था। खास बात ये है कि इस वक्त दोनों के बीच में उनके बेटे अभिषेक बच्चन बैठे हुए थे। जो खुद शॉक रह गए थे। जिसके बाद उन्होंने हो... का रिएक्शन दिया था। अमिताभ ने फिर उन्हें भी किस किया था।-----
- मुंबई। सिनेमा और टीवी जगत की कई हस्तियां भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। बीते दिनों ही टीवी गलियारे से खबर आई थी कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल फेम मोहिना कुमारी सिंह इस वायरस का शिकार हो चुकी हंै। सिर्फ मोहिना कुमारी सिंह ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के साथ-साथ स्टॉफ के 17 लोग भी इस वायरस से जूझ रहे हैं। इस समय मोहिना कुमारी सिंह और उनका परिवार क्वारंटइन में है।हाल ही में मोहिना कुमारी सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं और इसी वजह के चलते ही ये घर के सभी लोगों के बीच फैल गया। मोहिना कुमारी सिंह ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है।मोहिना कुमारी सिंह ने लिखा है कि, सो नहीं पा रही हूं। हमारे घर के बड़े और छोटों के लिए ये काफी मुश्किल है। मैं प्रार्थना कर रही हूं कि सभी लोग जल्दी ठीक हो जाए। हम ठीक है। हमें शिकायत करने का कोई भी अधिकार नहीं है क्योंकि बहुत से ऐसे लोग है जो हमसे ज्यादा परेशान हैं। मैं हर एक मैसेज के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। इससे हमें काफी हिम्मत मिली है। हमारे दिल में आप सभी के लिए बहुत सारा प्यार है...आप सभी का शुक्रिया।गौरतलब है कि इन दिनों मोहिना कुमारी सिंह देहरादून, उत्तराखंड में रह रही हैं जहां पर उनका पूरा ससुराल साथ है। यही वजह है जो लॉकडाउन में भी मोहिना कुमारी सिंह अपने घर-गृहस्थी के काम में लगी रहती थीं। हाल ही में मोहिना कुमारी सिंह बाजार से रसोई का सामान खरीदती नजर आई थीं। बहरहाल, हम उम्मीद करते हैं कि मोहिना कुमारी सिंह जल्द से जल्द अपने परिवार के साथ सुरक्षित घर पर लौट आएंगी।
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन में मंदी की मार झेल रहे टीवी और फिल्म जगत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कई बैठकों और लंबी बातचीत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग करने की इजाजत दे दी है।महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग शुरु करने के लिए कुछ शर्ते भी रखी हंै जिनका पालन न होने पर शूटिंग रोक दी जाएगी। इन गाइडलाइन्स पर प्रकाश डालने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 37 पन्नों का एक पत्र जारी किया है जिसमें सभी नियमों का उल्लेख किया गया है।इन गाइडलाइन्स के मुताबिक शूटिंग शुरु होने से पहले टीम के हर एक सदस्य का मेडिकल चेकअप होगा। अगर शूटिंग के दौरान कोई भी टीम का सदस्य कोरोना पॉजेटिव निकलता है तो शो के प्रोडक्शन वर्क को 3 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। सेट पर शो के हर सदस्य को कुछ नियमों का पालन करना होगा। शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिग, आरोग्य सेतू एप, क्राउड कंट्रोल, इको फ्रेंडली बर्तन और सैनेटाइजेशन का ध्यान रखना जरुरी होगा। अब से सेट पर दरवाजे और खिड़कियों का खुला रहना अनिवार्य हो जाएगा। इतना ही नहीं किसिंग सीन और गले लगने पर भी रोक लगा दी गई है।सरकार के इस फैसले के आने के बाद टीवी और बॉलीवुड जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन काउंसिल के चेयरमैन जेडी मजीठिया ने सरकार के इस फैसले का का स्वागत किया है। इस बारे में बात करते हुए जेडी मजीठिया ने बताया कि, टीवी और फिल्मों की शूटिंग शुरु करने के लिए मैं महाराष्ट्र सरकार और सीएम उद्धव ठाकरे को धन्यवाद कहना चाहूंगा। सरकार ने सही समय पर उचित फैसला किया है। हम हमारी जिम्मेदारियां अच्छे से निभाएंगे। शूटिंग किस दिन से शुरु होगी इस मुद्दे पर अभी बातचीत चल रही है। मुझे उम्मीद है कि इंडस्ट्री के लोग जल्द ही पूरी मेहनत के काम शुरु कर देंगे।गौरतलब है कि, कुछ समय पहले ही ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन के फिल्म निर्माताओं और उच्च-पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शूटिंग शुरु करने के बारे में बातचीत की थी। वीडियो कॉलिंग के जरिए हुई इस मुलाकात में एकता कपूर भी मौजूद थीं जिन्होंने जल्द ही शूटिंग शुरु होने की उम्मीद जताई थी।
- मुंबई। आज सुबह-सुबह ही बॉलीवुड गलियारे से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड के जाने माने कम्पोजर-सिंगर वाजिद खान ने 1 जून की आधी रात को अंतिम सांस ली है।वाजिद के निधन की वजह किडनी की तकलीफ बताई जा रही है। हालांकि उनकी तबीयत 31 मई की दोपहर अचानक खराब हो गई। कहा गया कि उन्हें किडनी की तकलीफ के बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया था। हालांकि, यहां यह भी बता दें कि किडनी के इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। रविवार दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई तब उनके वेंटिलेटर पर होने की खबरें आईं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि वाजिद पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे।वादिज खान महज 42 साल के थे और उनके निधन की खबर सुनकर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कलाकार स्तब्ध हैं। गायक सोनू निगम ने एक पोर्टल से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। कुछ घंटे पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर के माध्यम से वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा है कि, बुरी खबर, मुझे वाजिद भाई की हंसी हमेशा याद रहेगी। हमेशा मुस्कुराते थे। बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मेरे दोस्त आपकी आत्मा को शांति मिले। आप मेरे विचारों और प्रार्थनाओं में हमेशा रहेंगे। सलमान खान, अक्षय कुमार , दिव्या घोसला, कियारा अडवानी समेत अनेक दिग्गजों ने ट्वीट करते वाजिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।वाजिद खान का अंतिम संस्कार आज वर्सोवा में किया जाएगा। वाजिद खान का अंतिम संस्कार बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की कब्र के पास ही होना है। इरफान खान ने बीते 29 अप्रैल (2020) को अंतिम सांस ली थी और उनके निधन की खबर ने भी हर किसी का दिल तोड़ दिया था।गौरतलब है कि धमनियों में ब्लॉकेज के चलते साल 2018 में वाजिद खान की एंजियोप्लास्टी हुई थी। वाजिद खान अपने भाई साजिद के साथ ही रहा करते थे। दोनों ही भाइयों ने दबंग, एक था टाइगर और मुझसे शादी करोगी समेत कई फिल्मों में हिट संगीत दिया था।साजिद-वाजिद की जोड़ी ने हाल ही में सलमान खान का भाई-भाई गाना कम्पोज किया था। लॉकडाउन में अपने पनवेल फॉर्महाउस में फंसे सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही ये गाना शूट किया था। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था और यूट्यूब पर इस गाने ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हंै। वाजिद खान टीवी सिंगिंग रियलिटी शो में बतौर जज कई बार शामिल हुए और नई आवाजों को अपनी फिल्मों में खूब मौका दिया।---
- मुंबई। संगीतकार रोशन के परिवार की एक और सदस्य फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है और यह है संगीतकार राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन।संगीतकार रोशन अपने दौर के लोकप्रिय संगीतकार रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। उनके बेटे राकेश रोशन ने अभिनय जगत को चुना तो दूसरे बेटे राकेश रोशन ने पिता की संगीत की विरासत को आगे बढ़ा और अपने नाम के अनुरूप खूब नाम रौशन किया। अब उनकी बेटी अभिनय जगत में कदम रखने जा रही है। उन्होंने ही ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो न प्यार है, का सुपरहिट संगीत तैयार किया था।बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने खुद यह जानकारी दी थी कि उनकी कजिन पश्मीना रोशन जल्दी ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है। ऋतिक रोशन ने एक लंबी सी पोस्ट लिखकर पश्मिना रोशन का बॉलीवुड में वेलकम भी किया था। इस पोस्ट के जरिए ही ये बात साफ हुई कि उनकी चचेरी बहन पश्मिना रोशन जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली है। इसी के साथ एक्टर ने अपनी कजिन की कुछ बेहतरीन फोटोज भी शेयर की थी। पश्मीना भाई ऋतिक की लाडली हैं। इसीलिए खुद एक्टर ने उनके फिल्मी दुनिया में एंट्री को लेकर ऐलान किया है।वैसे अभी तक ये साफ नहीं है कि पश्मीना किस फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पहुंचने वाली है। लेकिन ये स्पष्ट है कि उन्हें राकेश रोशन लॉन्च नहीं कर रहे हैं। बल्कि वो किसी और बड़े बैनर के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी। रिपोट्र्स की मानें तो इसके लिए उनके भाई ऋतिक रोशन ही उन्हें गाइड करेंगे।पश्मीना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अभिनय की बारीकियां सीखी हैं और वो ट्रेनिंग स्कूल जा चुकी है। इसके अलावा वो थियेटर शोज भी कर चुकी है। खास बात ये है कि पश्मीना को अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद है। उनका सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम भी पर्सनल है। जिसे उन्होंने अभी तक प्राइवेट रखा है। अब देखना ये है कि खूबसूरत पश्मीना किस फिल्म से अपना कॅरिअर शुरू करती हैं।---
- मुंबई। अभिनेता कुमार गौरव को लोग भूले नहीं होंगे। जुबली कुमार राजेन्द्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने 1981 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने के साथ ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। उनके पिता राजेन्द्र कुमार ने उन्हें फिल्म लव स्टोरी में लांच किया था और यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। लेकिन इस सफलता को कुमार गौरव संभाव नहीं पाए और चंद फ्लॉप फिल्में देने के बाद वे गुमनामी के अंधेरे में खो गए।आइये जाने आजकल वे क्या कर रहे हैं।कुमार गौरव का वास्तविक नाम मनोज तुली हैं और प्यार से उन्हें बंटी कहा जाता है और यही नाम उन्होंने फिल्म लव स्टोरी में भी रखा था। वे 60 साल के हो चुके हैं। कुमार गौरव बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। उन्होंने स्कूली पढ़ाई भी पूरी नहीं की और केवल दसवीं पास कर पाए।कुमार गौरव को यात्रा करने का जुनून है और परिवार के साथ वे बाहर घूमने जाते ही रहते हैं। उन्होंने अपने कॅरिअर के पिक अप टाइम में ही सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता से शादी की थी। दरअसल लव स्टोरी फिल्म के निर्माण के समय की कुमार गौरव और फिल्म की नायिका विजेयता पंडित की नजदीकियां बढ़ गई थी, जो राजेन्द्र कुमार को गवारा न थी। उन्हें विजेयता पंडित में बहू वाले गुण नजर नहीं आए। लिहाजा उन्होंने अपने अभिन्न मित्र राजकपूर से बात की और फिर यह दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई। कुमार गौरव की सगाई राजकपूर की बेटी रीमा से कर दी गई। पूरा फिल्म जगत उन्हें बधाई देने पहुंचा। कुमार गौरव का दिल तो कुछ और चाहता था आखिरकार यह रिश्ता टूट गया। उसी दौरान संजय दत्त की बहन नम्रता के साथ कुमार गौरव की नजदीकियां बढ़ी और फिर नम्रता उनकी जीवन संगिनी बन गई। लेकिन इस रिश्ते से राजेन्द्र कुमार और राजकपूर की दोस्ती में दरार आ गई। नम्रता का साथ भी कुमार गौरव के कॅरिअर को संभाल नहीं पाया।बहरहाल, लव स्टोरी के बाद विफलताओं का जो लम्बा सिलसिला शुरू हुआ तो थमा ही नहीं। तेरी क़सम, स्टार, लवर्स, रोमांस, हम हैं लाजवाब, आल राउंडर आदि फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती गयीं। नाम (1986) हिट हुई मगर सारा श्रेय ले गए को-स्टार संजय दत्त। इसका श्रेय डायरेक्टर महेश भट्ट को भी मिला। कुमार के कॅरिअर को संभालने के लिए पिता राजेंद्र कुमार और ससुर सुनील दत्त दोनों साथ आए और फिल्म फूल (1993)का निर्माण किया। फिल्म में उस दौर की सनसनी माधुरी दीक्षित को कुमार गौरव के अपोजिट लिया गया। मगर कुमार गौरव की नियति में हिट होने लिखा ही नहीं था और फिर वे धीरे धीरे गायब होने लगे। फिर बरसों बाद अचानक उन्हें फिर देखा गया सुपर हिट कांटे (2002) में। फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी आदि छह बैंक लुटेरों में कुमार गौरव भी थे, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पावरफुल भूमिका में। मगर इसके बावजूद उनकी कोई पूछ नहीं हुई।वर्ष 1999 में, उन्होंने कुछ टेलीविजन श्रृंखलाओं में भी कार्य किया। उसी वर्ष उनके पिता राजेंद्र कुमार का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। वर्ष 2004 में, उन्होंने अमेरिकी फिल्म में भी अभिनय किया।उनकी दो बेटियां हैं साची और सिया। कुमार गौरव की बेटी साची ने अभिनेता बिलाल अमरोही से शादी कर ली। बिलाल फिल्म निर्माता कमाल अमरोही के पोते और ताजदार अमरोही के बेटे हैं। कमाल अमरोही अभिनेत्री मीना कुमार के पति थे और उन्होंने पाकीजा जैसी हिट फिल्म बनाई थी।वहीं साची एक डिजाइनर हैं और उनका व्यवसाय अच्छा चल रहा है। साची बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन अभिनय की दुनिया में आने का उनका कोई इरादा नहीं है।आजकल कुमार गौरव बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुमार गौरव का मालदीव में ट्रेवल बिजनेस है। इसके साथ ही कुछ कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी है। कुमार गौरव अपनी बिजनेस लाइफ में खुश हैं और उन्हें फिल्मों से दूर रहने का कोई मलाल नहीं है। इस बात का जिक्र वेे इंटरव्यू में भी कर चुके हैं।------------
- मुंबई। बॉलीवुड के फेमस स्टार्स किड्स जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और सारा अली खान बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी भी चर्चा में हैं। खूबसूरती के मामले में दिशानी बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।दिशानी चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं। दिशानी चक्रवर्ती एक्टर मिथुन की सगी बेटी नहीं हैं, उन्होंने दिशानी को गोद लिया था। फिल्मी परिवार से जुड़े होने के कारण दिशानी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक है। माना जा रहा है कि दिशानी जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकती हैं।फिलहाल दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी दिशानी को बड़ी तादाद में फैंस फॉलो करते हैं। शायद इसीलिए उनकी तस्वीरें वायरल होने में समय नहीं लेती हैं। दिशानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और वरुण धवन की बहुत बड़ी फैन हैं। दिशानी चक्रवर्ती को सेल्फी लेना काफी पसंद है, वो अक्सर खुद की तस्वीरें क्लिक कर इंटरनेट पर पोस्ट करती रहती हैं।कहा जाता है कि दिशानी को उसके असली मां-बाप कचरे के ढेर में छोड़ गए थे। इस बात की जानकारी जब मिथुन को मिली तो उन्होंने उस लड़की को गोद लेने की सोची। मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने भी उनका पूरा साथ दिया और नन्ही सी बच्ची को वे घर ले आए। उसकी परवरिश में कोई कमी नहीं रखी। आज दिशानी 20 साल की हो गई हैं और स्टाइलिश भी दिखती हंै। जल्द ही वह बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं।------
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ईद 2020 के मौके पर लक्ष्मी बम नाम की फिल्म रिलीज करने वाले थे, जिसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो सकी।इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी, जिन्होंने खिलाड़ी कुमार की गुड न्यूज में भी अहम किरदार निभाया था। फिल्म लक्ष्मी बम को लेकर बीते काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि निर्माता इसे ऑनलाइन ही रिलीज कर सकते हैं। ताजा खबरों की मानें तो लक्ष्मी बम के निर्माताओं ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस फैसले पर पक्की मुहर लगा दी है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि, यह खबर सही है कि लक्ष्मी बम जल्द ही हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। शुरुआत में निर्माताओं के बीच इस बात को लेकर कुछ तनाव जरूर था लेकिन अब सारी चीजें ठीक हैं और सभी ने इसी फैसले पर मुहर लगाई है। फिल्म जल्द ही ऑनलाइन रिलीज होगी।सूत्रों ने बताया है कि, फिल्म को लेकर आधिकारिक ऐलान इसलिए नहीं किया जा रहा है क्योंकि मेकर्स को लगभग एक महीने का वक्त चाहिए ताकि वो फिल्म को दर्शकों के सामने ठीक तरह से पेश कर पाएं। फिल्म का थोड़ा पोस्ट प्रोडक्शन वर्क बाकी है, जो लॉकडाउन के बाद खत्म किया जा सकेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि लक्ष्मी बम लगभग एक महीने बाद दर्शकों के सामने होगी, इसीलिए फिल्म की रिलीज तारीख फाइनल नहीं की गई है।लक्ष्मी बम सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है, जिस कारण इसे बड़ी रकम में बेचा गया है। सूत्र के अनुसार, इंडस्ट्री की एक बड़ी फिल्म लगभग 60-70 करोड़ रुपए में ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बेची जाती है लेकिन लक्ष्मी बम सीधे ओटीटी पर आ रही है, इसलिए मेकर्स ने इसके लिए 125 करोड़ रुपये की राशि वसूली है। फिल्म ईद के मौके पर सलमान खान की राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई के साथ भिडऩे वाली थी, जिसके देखते हुए यह राशि बहुत ज्यादा नहीं है।