- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। डायरेक्टर फराह खान अब अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता की रीमेक बनाने जा रही हैं। हालांकि यह फिल्म काफी समय से अटकी पड़ी है, क्योंकि इसके कलाकार ही फाइनल नहीं हो पा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन होंगे और उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है।कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आईं कि ऋतिक रोशन को फराह खान की इस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई है, जिस कारण उन्होंने इससे किनारा करने का फैसला किया है। इस खबर के वायरल होते ही लोग यह मानने लगे कि रोहित शेट्टी के बैनर की यह फिल्म बंद होने की कगार पर है। पर अब यह फिल्म जल्द शुरू होने जा रही है।अजय देवगन और रोहित शेट्टी के संबंध काफी अच्छे हैं। खबरों के अनुसार अजय देवगन को जब यह जानकारी हुई कि यह फिल्म काफी समय से अटकी पड़ी है तो उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। अब देखना ये है कि उनके अपोजिट फिल्म की नायिका कौन होगी। मूल फिल्म में अमिताभ की नायिका का रोल हेमा मालिनी ने निभाया था।अजय देवगन ने हाल में तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर जैसी एक सुपरहिट फिल्म दी है और जल्द ही वो गोलमाल 5 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
- मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से पूरा बॉलीवुड बंद हो चुका है। सभी शूटिंग 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दी गई है। काम बंद होने की वजह से इंडस्ट्री के सितारे घर पर बैठकर आराम फरमा रहे हैं।इस बीच सलमान खान ने अपना टाइम पास करने के लिए पेंटिग करना शुरू कर दी है। तभी तो कुछ समय पहले ही बॉलीवुड का ये दबंग अपने हाथों से पेंटिंग बनाता नजर आया। सलमान खान ने अपने इस हुनर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अब ये तो हर कोई जानता है कि, सलमान खान बेहतरीन एक्टर के साथ साथ शानदार पेंटर भी हैं। तभी तो आए दिन दबंग खान को पेंटिंग करते हुए देखा जा चुका है।
- मुंबई। कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री का काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। खबर के अनुसार, फिल्म इंडस्ट्री अब 31 मार्च तक बंद रहेगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मोस्टअवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के सेट से कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल होती नजर आ रही हैं।गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं ।कोरोना वायरस के चलते गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से बंद है। सेट पर कोई भी नजर नहीं आ रहा है।यह फिल्म अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गडा मिल कर रह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सलमान खान के इंशाअल्लाह छोडऩे की बड़ी वजह प्रोजेक्ट में जयंती लाल गडा की एंट्री बताई जाती है। दरअसल जयंती लाल की सभी फिल्में जी समूह खरीदता है, जबकि सलमान की फिल्मों के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार के पास जाते हैं।यह फिल्म एक रियल किरदार पर आधारित है। गंगूबाई मुंबई के हीरामंडी नाम की जगह कोठा चलाती थीं। साथ ही वह देश के विभिन्न शहरों में फ्रेंचाइजी कोठे खोलने वाली वह पहली पेशेवर महिला थीं। कहा जाता है कि 60 के दशक में गंगूबाई का ऐसा दबदबा था कि कोई भी उनसे मुसीबत मोल लेने से डरता था। गंगूबाई का असल नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। वह गुजरात के काठियावाड़ से ताल्लुक रखती थीं। गंगा, गुजरात के एक समृद्ध परिवार से थीं जो मुंबई आकर हीरोइन बनना चाहती थीं। 16 साल की उम्र में ही गंगा अपने पिता के अकाउंटेंट के प्यार में पड़कर मुंबई चली आई और शादी कर ली। हालांकि कुछ दिनों बाद उनके पति ने 500 रुपये के लिए उन्हें एक कोठे पर बेच दिया। इसके बाद गंगा की जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव आए कि वह गंगा से कोठेवाली गंगूबाई बन गईं। आगे चलकर मुंबई माफिया और नेताओं तक उनकी अच्छी पहुंच हो गई। वह हमेशा सेक्स वर्कस के अधिकारों के लिए आवाज उठाती थीं।भंसाली की इस फिल्म की कहानी एस हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित है। पहले इस फिल्म का नाम हीरामंडी रखा जाना था। फिल्म की स्क्रीप्ट पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। वहीं फिल्म के सारे गाने भी रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। फिल्म के जो पोस्टर जारी किए गए हैं, उसमें आलिया का एक नया ही अंदाज नजर आ रहा है।----
-
सुर्खियों में कैसे बने रहना है ये नेहा कक्कड़ को बखूबी आता है। नेहा कक्कड़ ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो बॉलीवुड में कब एंट्री करेंगी। नेहा ने आगे कहा- मैं फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करूंगी। जब मैं महसूस करूंगी कि यह फिल्म हिट हो तभी मैं उसमें अपना हाथ आजमाऊंगी। नेहा के इस बयान से इतना तो साफ है कि नेहा फिल्मों में आने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रही हैं। खास बात है कि नेहा से पहले कई बॉलीवुड गायक बतौर अभिनेता अपना हाथ आजमा चुके हैं लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली। ये सितारे सोनू निगम, शान, मीका सिंह और हिमेश रेशमिया हैं। नेहा ने कहा- अभी तक जिन गायकों ने फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश की वे कामयाब नहीं हो पाए। ऐसे में मैं अगर कुछ करती हू्ं तो इस बात का पूरा ध्यान रखूंगी कि फिल्म बड़ी हिट हो। तभी मैं फिल्म करूंगी, वरना मैं उसमें हाथ नहीं लगाऊंगी। आपको बता दें, नेहा कक्कड़ का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नेहा एक शख्स को जोरदार तमाचा जड़ते दिखी थीं। नेहा का ये वीडियो उनके एक फैन अकाउंट से शेयर किया गया था। इसमें नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर गोवा बीच वाले गाने पर टिक टॉक बनाती दिखीं।
- मुंबई। कोरोना वायरस का खौफ बॉलीवुड में भी नजर आ रहा है। देश में सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। जिससे कई फिल्म की रिलीज टल गई है। जो फिल्में कुछ समय पहले रिलीज भी हुई हैं, वे बॉक्स आफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं।अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री को करीब 800 करोड़ रुपये का नुकसान होने वाला है। इस महीने जहां टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 और इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई थी। लेकिन कोरोना वायरस के चक्कर में दोनों फिल्मों के कारोबार को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। आंकड़ों के अनुसार बागी फिल्म को ही 25- से 30 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा है।इसी महीने अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और संदीप और पिंकी फरार की रिलीज डेट भी टाल दी गई है। यहीं नहीं फिल्म की शूटिंग भी बंद पड़ी है। इसका असर कई और फिल्म की रिलीज पर पडऩे वाला है।----
- टीवी स्टार रश्मि देसाई की हालिया फोटोज सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रही है। बीते दिन ही अदाकारा ने टीवी सीरियल नागिन 4 में धमाकेदार एंट्री मारी है। अब अदाकारा ने इस टीवी शो के एपिसोड से अपने लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर हंगामा मचा दिया है। हाल ही में रश्मि ने दुल्हन के रूप में फोटो शूट करवाया। इन फोटो में रश्मि गजब ढा रही हैं। रश्मि ने इस टीवी शो में देव की दुल्हन के रुप में ही एंट्री मारी है। नयनतारा के बदले रुप शलाका के अवतार में वे नजर आ रही है। बिग बॉस 13 और उतरन सीरियल से लोकप्रिय हुई रश्मि देसाई नागिन 4 में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं।
- देश में कोरोना वायरस के डर के बीच बॉलीवुड स्टार सारा अली खान हाल ही में वाराणसी की सैर पर निकली है। इस वक्त सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सारा दर्शकों को अपने अलहदा अंदाज में नमस्ते दर्शकों कहकर वाराणसी की गलियां घूमा रही है। इतना ही नहीं, इस वी़डियो में सारा अली खान रंग बिरंगी चूडिय़ां भी खरीदती दिख रही हैं। इस वीडियो को उनके साथ उनकी दोस्त ने शूट किया है। सारा वाराणसी के काशीनाथ मंदिर में टीका लगाकर बनारस की भीड़ भाड़ वाली गलियों में एक आम लड़की की तरह घूमती नजर आ रही हैं और काफी खुश भी दिखाई दे रही हैं। सारा का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।----
- मुंबई। टीवी शो क्वीन एकता कपूर ने अपने लोकप्रिय शो नागिन -4 में अपनी फेवरेट एक्ट्रेस रश्मि देसाई को मौका दिया है।बीते कई दिनों से लगातार टीवी स्टार रश्मि देसाई की टीवी शो नागिन 4 में एंट्री की खबरें बनी हुई थी। लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि उतरन और बिग बॉस 13 फेम अदाकारा रश्मि देसाई एकता कपूर के टीवी शो नागिन 4 में धमाकेदार एंट्री मारने वाली है। रश्मि देसाई ने खुद एक प्रोमो वीडियो जारी कर इस बात पर मोहर लगा दी है कि वो टीवी शो नागिन 4 में बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रही है। रिलीज हुए प्रोमो वीडियो में मुंडिका किसी बुत पर हाथ रखकर उसे इंसान रुप में बदल रही है। ये लड़की शलाका है जिसका किरदार रश्मि देसाई निभाने वाली है। रश्मि की एंट्री के बाद शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट भी आएगा।
- बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आज उन्होंने ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।15 मार्च शुरू होने से पहले रात 12 बजे आलिया भट्ट ने गर्ल गैंग के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन के एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो एक साथ कई केक कट करती दिखाई दी। इस दौरान भले ही उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर कहीं दिखाई नहीं दे रहे हो, लेकिन आलिया भट्ट बेहद उत्साहित नजर आई।---
- बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर खान लगातार इस फिल्म की शूटिंग में बिजी नजर आ रहे है। इसी बीच आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया है। जी हां, आमिर खान इस तस्वीर में एक क्यूट से बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं।आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों आमिर फिल्म की शूटिंग में लिए पंजाब गए थे। चंडीगढ़ शेड्यूल खत्म होने ने बाद आमिर खान ने सोशल मीडिया पर गिप्पी ग्रेवाल के बेटे गुरबाज के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी फिल्मों में अभिनेता होने के साथ ही गायक भी हंै। लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान गिप्पी ग्रेवाल बेटे के साथ आमिर से मिलने आए थे। इस क्यूट से बेबी को देखने के बाद आमिर अपने आप को रोक नहीं पाए और उसके साथ बहुत सी फोटो खिंचवा ली और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
- बरसों पहले दूरदर्शन पर फिल्म निर्माता-निर्देशक्र रामानंद सागर ने रामायण सीरियल प्रस्तुत किया था। इस सीरियल की लोकप्रियता आज भी लोगों को याद है। सीरियल के कलाकारों को भी लोग भूले नहीं हैं।इन्हीं में से एक किरदार को फिल्म अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने बखूबी निभाया था और वह था कैकयी। पद्मा खन्ना ने बहुत सी फिल्में की हैं और ज्यादातर वे डांसर के रूप में ही पहचानी गई। लेकिन उनके कॅरिअर के दो किरदारों ने उन्हें अलग ही पहचान दी। एक किरदार सीरियल रामायण में कैकई का है, तो दूसरा है फिल्म सौदागर में अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल।पद्मा खन्ना आज भले ही फिल्म या टीवी जगत में सक्रिय नहीं हैं। लेकिन अमरीका के न्यूजर्सी में वे डांस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वे कुशल कथक डांसर रहीं हैं। 7 साल की उम्र से ही उन्होंने कथक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। उन्होंने वाराणसी के गुरु किशन महाराज के संरक्षण में कथक सीखना आरम्भ किया। इसके अलावा भारतीय नर्तक स्वर्गीय गोपी कृष्णा से भी यह कला सीखी। शायद इसीलिए जब फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी अपनी बीमारी की वजह से डांस वाले सीन करने में सक्षम नहीं थी, तब पद्मा खन्ना को उनका डमी बनाया गया था । फिल्म मेें सारे डांस वाले सीन दूर से फिल्माए गए थे, ताकि पद्मा खन्ना का चेहरा नजर न आए।पद्मा खन्ना ने डायरेक्टर जगदीश एल सिडाना से शादी की है और वे इस वक्त अमरीका में अपने बेटे अक्षर के साथ रहती हैं। अमरीका में उन्हें पद्मा सिडाना के नाम से लोकप्रिय हैं और इंडियानिका अकेडमी चला रही हैं। यहां वे लोगों को क्लासिकल डांस सिखाती हैं । इसके अलावा वे दुनियाभर में डांस शोज करवाती हैं। इसकी अकेडमी की शुरुआत उन्होंने 1996 में अपने पति के साथ की थी। अब उनके पति इस दुनिया में नहीं हैं। बेटे के साथ वे इस एकेडमी का कामकाज संभालती हैं। उनकी एक बेटी भी है नेहा, जो एक कुशल डांसर होने के साथ ही एक लोकप्रिय कोरियोग्राफर भी हैं।इसी 10 मार्च को पद्मा खन्ना ने अपना 71 वां जन्मदिन मनाया है।
-
मुंबई। अभिनेता आमिर खान 14 मार्च को अपना 55वां जन्मदिन मनाएंगे। अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर खान फैंस को एक धमाकेदार सरप्राइज प्लान कर रहे हैं। अभिनेता आमिर खाने ने कुछ दिनों पहले ही ट्विटर पर एक पोस्ट सेे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। यह पोस्ट में आमिर खान की साल 2008 में आई फिल्म गजनी से जुड़ा हुआ है। पोस्ट में इस बात की तरफ इशारा किया गया है कि शायद गजनी का सीक्वल जल्द ही हमें देखने को मिल सकता है।
-
मुंबई। देशभर में रंगों का त्योहार उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस बीच बॉलीवुड में भी नए नजारे देखने को मिले। अभिनेत्री सारा अली खान भी होली त्यौहार की मस्ती में दिखीं। उन्होंने गुलाब की पंखुडिय़ों से होली खेली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी दोस्त के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, बनारस की होली। सारा ने एक स्लो मोशन वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और उनकी दोस्त एक-दूसरे पर गुलाब की पंखुडिय़ां उछालती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों बिल्कुल एक जैसे गुलाबी रंग के सलवार सूट पहने दिखीं। गौरतलब है कि सारा इन दिनों वाराणसी में ही हैं, जहां वे अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी-रे की शूटिंग कर रही हैं।
-
नई दिल्ली। आयुष शर्मा को फिल्म फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में अहम किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया है। उन्होंने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म की रीडिंग लेना शुरू कर दिया है। इस फिल्म में मोहेंजो दारो एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को भी लिया जा सकता है। इस फिल्म में भी सलमान खान पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। आयुष के पास कभी ईद कभी दिवाली के अलावा बहुत से दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न के हिंदी रीमेक में एक जट्ट गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं। इसके साथ ही आयुष, तमिल फिल्म गूढ़ाचारी के हिंदी रीमेक में भी काम कर रहे हैं। उन्हें दबंग 3 की स्टार सई मांजरेकर के साथ फिल्म मांझा में भी दिखाई देंगे।
-
मुंबई। एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं। लेकिन बहुत लोगों को यह बात पता नहीं होगी कि वह डांसिंग के अपने शौक के लिए किस तरह वक्त निकालती हैं। ग्रेसी अभी शो संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन इससे ग्रेसी सेट पर भरतनाट्यम करने की अपनी दिनचर्या का अभ्यास करना नहीं छोड़तीं! वह लंच ब्रेक और लंबे टेक के बीच डांस के लिए वक्त निकालने की कोशिश करती हैं। ग्रेसी कहती हैं, हमें जो चीज पसंद होती है, उसे करने के लिये हमें वक्त जरूर निकालना चाहिए और मेरे लिए वह चीज डांस रही है। मेरे लिए डांस जादू की तरह है। मुझे यह थैरेपी की तरह लगता है और जब मैं तनाव में होती हूं तो यह मुझे सुकून देता है। जब भी मुझे शूटिंग के बीच में थोड़ा वक्त मिलता है, मैं तुरंत ही प्रैक्टिस करने के लिए कोई कोना पकड़ लेती हूं, जो अक्सर मुझे आसानी से मिल जाता है। ग्रेसी का डांसिंग और परफॉर्म करने का जुनून समय के साथ और बढ़ता गया। -
मुंबई। बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने शनिवार को अपने ब्लॉग पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने सह-कलाकार रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ सेट की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। ब्रम्हास्त्र करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की तीन फिल्मों की श्रृंखला की पहली फिल्म है। साल के अंत में प्रदर्शित होने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट्, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे। -
मुंबई। तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद पहले दिन मूवी ने अच्छी कमाई की है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सभी दर्शक इस मूवी का इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि तापसी की यह मूवी घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं पर बनी हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन के शुरुआत में मूवी ने कुछ खास कमाई नहीं की है, लेकिन दोपहर के बाद मूवी की कमाई में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पहले दिन मूवी ने 3.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिलहाल पहले दिन मूवी ने उम्मीद से कम कमाई की है। इसके अलावा पहले दिन के आंकड़ों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि तापसी पन्नू की फिल्म इस हफ्ते में 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। तापसी पन्नू की थप्पड़ को फिल्म समीक्षक काफी पसंद कर रहे हैं।
-
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं। इस समय इस फिल्म की शूटिंग जोरों से चल रही है। रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने अमिताभ के साथ कई फिल्में की हैं। अब बेटे की बारी है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर पर तीस साल पुरानी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के अपने सह-कलाकार रणबीर कपूर संग नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर तब और अब की यह तस्वीर साझा की है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, तब और अब..अजूबा के सेट पर शशि जी और मेरे साथ मासूम रणबीर..और आज ब्रह्मास्त्र के सेट पर मेरे साथ सशक्त रणबीर..1990 से 2020!!!! काफी वक्त हो गया है।
तस्वीर में नन्हें रणबीर अजूबा फिल्म के सेट पर अपने दिवंगत दादा शशि कपूर के पास खड़े नजर आ रहे हैं और अमिताभ को उनसे मिलते हुए देखा जा सकता है। इस कोलाज में ब्रह्मास्त्र के सेट से अमिताभ और रणबीर की एक हालिया तस्वीर भी है।
अमिताभ ने इस पोस्ट पर लिखा-बड़ी बड़ी हैरान आंखें, रणबीर की अजूबा के सेट पे, शशि जी और मेरे साथ; और अब एक मझा हुआ सशक्त रणबीर, ब्रहमास्त्र के सेट पे!! समय चलता है अपनी समय सिद्ध चाल। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन 4 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। -
नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म बागी 3 सिनेमाघरों में 6 मार्च, 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, टाइगर के पिता के रोल में नजर आएंगे। जैकी ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है। इन दिनों टाइगर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। टाइगर ने बताया कि बचपन में उन्हें स्कूल ना जाने में पिता उनकी मदद करते थे। मुंबई मिरर के साथ इंटरव्यू में टाइगर ने कहा, मैंने किसी भी चीज के लिए पैरेंट्स ने कभी कुछ नहीं कहा। मैं व्यावहारिक बच्चा था। जब मेरा स्कूल जाने का मन नहीं होता था तो मैं सुबह जल्दी उठकर पिता से लिपट जाता था। मां मुझे बेड से उठाने के लिए खींचती तो मैं पिता को कसकर पकड़ लेता था। वह मां को मना लेते थे और मुझे घर पर रहने देने के लिए कहते। फिर पिता बोलते थे कि छोड़ा ना, रहने दे बच्चे को, नहीं जाना है उसको। जब कभी भी मैं परेशानी में होता हूं तो मैं पिता के पास जाता हूं। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। वह मेरे हीरो हैं।
-
बिग बॉस 13 में टॉप 4 कंटेस्टेंट में जगह बनाने वाली रश्मि देसाई शो में अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरी। बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री लेने वाले अरहान खान उनके ब्वॉयफ्रेंड थे लेकिन शो में आने के बाद रश्मि को अरहान के बारे में कई बातें पता चली जिसके बाद उन्होंने अरहान से दूरी बना ली। -
नई दिल्ली। बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही शहनाज गिल को नया प्रोजेक्ट मिल गया। चैनल ने उन्हें स्वंयवर शो का ऑफर दिया जिस पर शहनाज के पिता भड़क गए और आरोप लगाया कि उनकी बेटी को कटरीना कैफ से राखी सावंत बनाने की कोशिश हो रही है हालांकि विवाद के बावजूद शहनाज का शो आ गया। इस बीच हैरानी की बात ये रही कि हमेशा अपने बेबाक बयानों से खबरों में रहने वाली राखी सावंत इस पर चुप थीं लेकिन अब उन्होंने इस मामले पर शहनाज के पिता जवाब दिया है। एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा, संतोख सिंह मेरा नाम इज्जत के साथ लो। मैं बहुत मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची हूं। मैंने प्रियदर्शन, यशराज, राकेश रोशन और कई अन्य प्रतिष्ठित निर्माताओं के लिए फिल्में की हैं। मुझे कभी भी शहनाज की तरह माता-पिता का समर्थन नहीं मिला। और, वैसे आप शहनाज की कमाई के जरिए खाने की कोशिश कर रहे हैं। तुम्हारी बेटी मेरे नक्शे कदम पर चल रही है। वो पंजाब की राखी सावंत है। तुम उसकी तुलना कटरीना कैफ से कैसे कर सकते हो। वो कभी कटरीना नहीं बन सकती है।
-
मुंबई। एक्ट्रेस तब्बू भूल भुलैया 2 में विद्या बालन का बंगाली लिरिक्स वाला गाना आमी जे तोमार में अपना हॉरर डॉस दिखाएंगी। फिल्म गोलमाल 4 के बाद तब्बू की यह दूसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी लीड रोल में नजर आएंगे। 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल भूल भुलैया 2 पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब इस फिल्म में एक और बड़ा बदलाव होने वाला है। 'भूल भुलैया' में विद्या का बंगाली लिरिक्स वाला गाना आमी जे तोमार जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने में विद्या के डांस से लेकर उनका डरावना अंदाज तक लोगों को बड़ा पसंद आया था। अब विद्या का यह आइकॉनिक गाना इस फिल्म में तब्बू पर फिल्माया जाएगा। निर्देशक अनीस बाजमी की इस फिल्म में पिछली फिल्म के दो गानों को रिक्रिएट किया जाएगा। वो गाने होंगे हरे कृष्णा हरे राम और आमी जे तोमार - मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक फिट एक्टर हैं। अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने स्वस्थ और फिट रहने के लिए वेगन डाइट अपनाई है। आइये जाने क्या है यह वेगन डाइट।अक्षय काफी नियमबद्ध तरीके से जीवन बिता रहे हैं। वे रोजाना सुबह जिम के लिए 4 बजे उठ जाते हैं। अक्षय कभी भी अपनी डाइट और एक्सरसाइज को लेकर कोई समझौता नहीं करते। इसके साथ ही अक्षय कुमार घर का बना खाना ही पसंद करते हैं और बाहर जाते समय भी वो अपने साथ ही घर का खाना पैक करा कर ले जाते हैं। अक्षय के अनुसार वेगन डाइट में उनके मन मुताबिक, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर है। अक्षय कुमार ने अपनी पूरी डाइट प्लान को बदल लिया है और पहले की डाइट का त्याग कर अब वो सिर्फ वेगन डाइट का पालन कर अपने आपको फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं।अक्षय कुमार वेगन डाइट प्लान है-1. जामुन के साथ चिया सीड2. टोस्ट पर एवोकैडो3. ताजा फल4. मूंग दाल चिल्ला5. ज्वार6. पालक हरी टोफू करी और चावल7. लेंटील पैटीज, मशरूम पैटीज8. पालक सॉस पास्ता के साथ टोफूएक्टर अक्षय कुमार का अपना एक स्पेशल जिम है। जिसमें जाने के लिए सीढिय़ों की कमी है, जिसकी वजह से अक्षय कुमार कूदकर जिम तक पहुंचते हैं। ये एक अलग तरह का तरीका है जिम जाने का। सुबह साढ़े छह बजे, अक्षय कुमार अपना ब्रेकफास्ट कर लेते हैं और अपने काम पर निकल जाते हैं। अक्षय कुमार अपना लंच दोपहर करीब 12 बजे के आसपास कर लेते हैं। इसके बाद वह शाम के स्नेक्स में अखरोट का दूध और सेंडविच जैसी चीजों का सेवन करते हैं। फिर रात का खाना वो 6:30 बजे तक कर लेते हैं। इसके साथ ही अक्षय कोशिश करते हैं कि रात की शूटिंग दूरी बनी रहे।---
-
मुंबई। एक्टर संजय मिश्रा अभिनीत फिल्म कामयाब का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस किया है। फिल्म में दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है। कई फेस्टिवल में धूम मचाने वाली फिल्म कामयाब अब 6 मार्च 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। -
मुंबई। एक्ट्रेस कंगना राणावत फिल्म तेजस के फर्स्ट लुक से बाजी मार गई हैं। रॉनी स्क्रूवाला की इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट के रूप में नजर आएंगी। कंगना अब जमीन से आसमां की छलांग लगाई है। सीधे एयरफोर्स पायलट। अब इस फिल्म को लेकर कंगना का फर्स्ट लुक जारी किया गया। तेजस के ठीक बगल में एयरफोर्स पायलट के रूप में कंगना के इस नए अवतार को देखते ही सलाम करने का दिल करता है। फर्स्ट लुक से कंगना बाजी मार गई हैं। यही वजह है कि यह तस्वीर शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इससे पहले कंगना फिल्म 'पंगा' में कबड्डी प्लेयर की भूमिका में काफी पसंद की गईं। वहीं जयललिता पर बन रही फिल्म में भी लीड भूमिका में हैं।


























.jpeg)
