- Home
- मनोरंजन
-
रानू मंडल जो पहले अपने एक वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनीं और फिर हिमेश रेशमिया की मदद से बॉलीवुड सिंगर भी बन गईं. हिमेश रेशमिया के साथ रानू ने एक-दो नहीं बल्कि तीन गाने रिकॉर्ड कर लिए हैं. इन तीनों गानों की झलक जब हिमेश ने अपने सोशल एकाउंट पर शेयर की तो लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं अब रानू एक कदम और आगे बढ़ गई हैं. हाल ही में रानू ने हिमेश के साथ-साथ एक और बड़े संगीतकार के साथ गाना रिकॉर्ड कर लिया है. ये संगीतकार और कोई नहीं बल्कि उदित नारायण हैं.दरअसल, हाल ही में हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक और धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बार फिर रानू मंडल अपनी जादुई आवाज में गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. ये गाना है ‘कह रही नजदीकियां’… इस बार रानू मंडल के साथ-साथ खुद हिमेश, उदित नारायण और सिंगर पायल देव ने भी गाना गाया है. ये गाना हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ से ही है. रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ से बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर डेब्यू कर लिया है. उनका पहला गाना तेरी मेरी कहानी रिलीज हो चुका है. इस गाने तो जमकर तारीफें भी मिल चुकी हैं. वहीं इसके अलावा उनके दो और गाने रिलीज होने को बाकी हैं. वहीं अब रानू और उदित नारायण के इस गाने ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.एक वक्त था जब रानू मंडल रेलवे स्टेशनों और राणाघाट की गलियों में घूम-घूमकर गाना गाती थीं और उसके बदले जो कुछ मिलता था उससे अपना गुजारा करती थीं. वहीं उनका वक्त बदला एक वीडियो की वजह से, जिसमें वो लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नग्मा है’ गाती नजर आ रही थीं. इस वीडियो और अपनी जादुई आवाज के चलते रानू रातों-रात स्टार बन गई थीं. वहीं रानू को देखते ही हिमेश रेशमिया ने यहां तक कह दिया था कि उन्हें सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता.
-
प्रसिद्ध अभिनेता को बड़ा सम्मान
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अपनी दमदार एक्टिंग और जीवन भर भारतीय सिनेमा को योगदान देने वाले अमिताभ बच्चन को साल 2018 का दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की। इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह अमिताभ बच्चन के फैंस और देश के लोगों में खुशी की लहर है। प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन को दिए इस अवॉर्ड के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है- महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों के लिए मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें # दादा साहब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश है। उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।
-
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर 20 साल पुरानी फोटो शेयर की है। 20 साल पुरानी इस फोटो के साथ लारा ने कई यादों को ताज़ा कर दिया है। ये फोटो साल 2000 की जब उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें वो, प्रियंका चोपड़ा और दिया मिर्जा नजर आ रही हैं। फोटो में तीनों एक्ट्रेसेज ने अपनी-अपनी कामयाबी का ताज पहना हुआ है। यानी लारा ने मिस यूनिवर्स का ताज, प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ताज और दिया मिर्जा ने मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का ताज पहना हुआ है। साल 2000 में ही इन तीन अभीनेत्रियों ने अलग-अलग कैटेगरी में ये अवॉर्ड जीते थे। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने प्रियंका और दिया की तारीफ करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में लारा दत्ता ने लिखा, ‘कुछ वक्त पहले मैंने 20 साल पुरानी ये फोटो शेयर की थी। अब मुझे इंस्टाग्राम पर ये एडिट तस्वीर मिली है जो Then & Now है। मुझे ये बहुत पसंद आई। 20 साल हो गए दोस्तों। इस कैप्शन के साथ लारा दत्ता ने प्रियंका और दिया को टैग भी किया है।
-
मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फॉर्च्यून इंडिया की 2019 की शीर्ष-50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में स्थान बनाने में कामयाब हो गई हैं। अनुष्का इस सूची में 39वें नंबर पर हैं। वह इस लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं। अनुष्का हिंदी फिल्म जगत की अकेली अभिनेत्री हैं जो इस सूची में स्थान बना पाईं हैं।
-
पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी एंटरटेनमेन्ट 20 सितंबर, 2019 को रिलीज करेंगे यह एक्शन थ्रिलर
मुंबई। हिट फ्रेंचाइजी रैम्बो की बहुप्रतीक्षित फिल्म सितंबर महीने में भारत के सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। रैम्बो: लास्ट ब्लड शायद इस फ्रेंचाइची की आखिरी फिल्म होगी जोकि 20 सितंबर को पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी एंटरटेनमेन्ट में प्रदर्शित की जायेगी। मेगा स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन, जॉन रैम्बो के अपने चिरपरिचत किरदार में होंगे। उनके साथ एड्रियाना बर्राजा, ऑस्कर जैनाडा, पाज़ वेगा, जोआक्विन कोसियो और कई अन्य कलाकार मुख्य किरदारों में होंगे। इस फिल्म को एड्रियन ग्रुनबर्ग ने निर्देशित किया है। इस फिल्म का ट्रेलर अभी से ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है क्योंकि हमने सिल्वेस्टर को 2008 में आखिरी बार रैम्बो के किरदार में देखा था। अब 11 सालों बाद हमें इस महान एक्टर को एक्शन से भरपूर थ्रिलर में जॉन रैम्बो के शानदार किरदार में देखने का मौका मिलेगा। इस फिल्म में जॉन रैम्बो एक रिपोर्टर के साथ मिलकर मैक्सिको में शातिर ड्रग माफिया द्वारा किडनैप की गयी लड़की को बचाते हैं। इस फिल्म में निश्चित रूप से एक्शन से भरपूर सीन देखने को मिलेंगे। भारत में रैम्बो के सारे फैन्स को एक शानदार अनुभव मिलने वाला है। यह बेहद चर्चित रैम्बो फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है और ऐसा माना जा रहा है कि यह आखिरी हो सकती है। सिल्वेस्टर की उस भव्यता को देखने का यह एक और कारण है! पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी एंटरटेनमेन्ट इसे अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलूगु में रिलीज करेंगे। -
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो से पता चल रहा कि वो आज एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। वीडियो के मुताबिक मौनी की कार पर मेट्रो निर्माणाधीन साइट से एक बड़ा सा पत्थर गिर गया जिससे उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है।
-
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक अपने मंच पर हानिकारक कंटेंट को सीमित करने के लिए कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि प्रामाणिकता की कमी वाले पोस्टों की पहुंच को वह सीमित कर सकती है। फेसबुक की उपाध्यक्ष (ग्लोबल पॉलिसी मैनेजमेंट) मोनिका बिकर्ट ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग जो सामग्री फेसबुक पर देख रहे हैं, वह प्रामाणिक हो।
-
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल ही में एक गणपति पंडाल में भीड़ से घिर गईं। दीपिका, भगवान गजानन का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपति पंडाल गई थी। जैसे ही भीड़ को पता चला कि पीकू स्टार पंडाल में मौजूद हैं, वे अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए दौड़ पड़े। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सुनहरे रंग की भारी कढ़ाई वाली साड़ी और बड़े झुमके पहन रखे थे।एक रिपोर्ट के अनुसार, गणपति के दर्शन करने पहुंची 33 वर्षीय अभिनेत्री के बॉडीगार्ड्स को भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। काम की बात करें तो दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म श्छपाकश् में नजर आएंगी। यह फिल्म एसिड हमले की शिकार हुई लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा वह कबीर खान की फिल्म श्83श् में भी नजर आएंगी।
-
मुंबई। न्यूयार्क से अभिनेता ऋषि कपूर लौट आए हैं। वे जल्द ही पर्दे पर लौटेंगे। घर वापसी पर सभी लोगों ने बेहद गर्मजोशी से ऋषि कपूर का मुंबई में स्वागत किया है। देश लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में ऋषि कपूर ने कहा कि मुंबई वापस आ गया हूं। अब 15 दिनों की छुट्टी लेकर अपनी जड़ों से जुड़ूंगा। सितंबर के अंत तक मैं शूटिंग शुरू कर दूंगा। गौरतलब है कि इलाज के लिए जाने से पहले पिछले साल ऋषि कपूर अपनी अगली फिल्म द बॉडी की शूटिंग पूरी करके गए थे। इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुनीर खेत्रपाल ने बताया, अब हम सितंबर के अंत तक एक्टर के शेड्यूल के हिसाब से इसकी डबिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हम जल्द ही डेट्स फाइनल कर लेंगे और फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा करेंगे।
-
दीपक आचार्य के गीत एवं तरूण कुर्म के कथक ने किया मंत्रमुग्ध
रायगढ़, चक्रधर समारोह के पांचवे दिन मशहूर बॅालीवुड प्लेबैक सिंगर जावेद अली ने अपने गानों से समां बांध दिया। समारोह स्थल में जावेद अली को सुनने के लिए देर रात तक हजारों की भीड़ जुटी रही। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने की अपार संभावनाएं है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। छत्तीसगढ़ विकास पथ पर तभी अग्रसर होगा जब यहां की धरोहर का विकास होगा। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को नये आयाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी को गणेश पूजा की शुभकामनाएं दी। जावेद अली के ग्रुप के सदस्य ने गणेश वंदना से प्रस्तुतियों की शुरूआत की। इसके बाद जावेद अली ने मंच पर आकर अपने सुपरहिट गाने और सूफी गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जावेद ने राग यमन पर आधारित माने नाही मोरा मनवा, नैना हारे पथ निहारे, अभी न जाओ छोड़कर जैसे गाने गाकर खूब तालियां बटोरीं। जावेद ने लोगों की मांग पर सूफी गीत मौला मौला.. मौला मेरे मौला और कुन फया कुन गीत गाये। कार्यक्रम में रायगढ़ के लोक गायक श्री दीपक आचार्य ने स्व.लक्ष्मण मस्तुरिया का प्रसिद्ध गीत मोर संग चलव रे गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ी खमसा की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। दिनेश जांगड़े एवं उनके ग्रुप ने पंथी नृत्य की ऊर्जावान प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा। उन्होंने मानव पिरामिड बनाकर दर्शकों को मुग्ध किया। धरती माता के गीत एवं गुरूघासीदास महिमा का वर्णन किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ घराना के कथक नर्तक श्री तरूण कुमार कुर्म एवं उनके ग्रुप ने कथक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। उन्होंने हर-हर महादेव शिव शंकर तराना, शिव पंचाक्षर, हनुमंत परन, गज परन की अनोखी प्रस्तुति दी। ग्वालियर से आये कथक कलाकार डॉ. मानव महंत ने अपने समूह के साथ अर्द्धनारीश्वर मुद्रा में कथक प्रस्तुति दी। उन्होंने घुमड़ बादल और चमक बिजली पर कथक कर वर्षा ऋतु का वर्णन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, राजपरिवार से सुश्री उर्वशी देवी एवं गणमान्य नागरिक तथा जनसामान्य उपस्थित रहे।
-
मुंबई .तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गणपति उत्सव की धूम है। अपने परिवार के साथ-साथ सभी कलाकार गोकुलधाम सोसाइटी में सबके साथ मिलकर गणेशउत्सव मनाएंगे।हर वर्ष की भांति इस साल भी गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों ने गणपति का स्वागत किया है। मास्टर भिडे़ ने गणेशोत्सव के पंडाल के साथ-साथ भोजन और अन्य जरूरतों की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी निभाई है। महिलाएं इस हफ्ते मोदक बनाने में व्यस्त दिखेंगी।इस पर बात करते हुए आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवडकर कहते हैं कि ‘यह त्योहार मेरे लिए विशेष रूप से बेहद खास है। न सिर्फ गोकुलधान में, बल्कि मैं अपने घर पर गणपति बप्पा की भी मेजबानी करता हूं। इस अवधि में घर संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक लगता है। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे अपने पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों परिवारों के साथ गणेश जी की पूजा करने को मिलती है।’इस मौके पोपटलाल की भूमिका निभाने वाले श्याम पाठक कहते हैं कि ‘हर साल की तरह इस साल भी पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ गणेशोत्सव मनाने जा रहे हैं। यह त्योहार सभी को एक साथ लाता है। इस दौरान वातावरण आध्यात्मिक लगता है।’इसी तरह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकारों ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए।
-
मुंबई. प्रियंका और निक ने पीपल मैगजीन का बेस्ट ड्रेस्ड ऑफ द ईयर 2019 का अवॉर्ड जीता है जिसका ऐलान बुधवार को किया गया। यह पहली बार है जब मैगजीन ने इस टाइटल के लिए किसी कपल को विजेता घोषित किया हो। इस लिस्ट में सुपर स्टाइलिश सेलेब्स का नाम शामिल है जिसमें लेडी गागा, जेनिफर लोपेज, सेलिना डियोन, सेरेना विलियम्स और बिली पोर्टर का नाम भी शामिल है।प्रियंका और निक कई मौकों पर साथ देखे जा चुके हैं। वो कान्स से लेकर मेट गाला तक में साथ शिरकत कर चुके हैं और इसे लेकर चर्चा में भी रहे। मालूम हो कि मेट गाला में प्रियंका के लुक को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था और उनके कई मीम्स भी सामने आए थे।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संक्षिप्त प्रवास पर आज संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट में आयोजित बैठक में बस्तर जिले में बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले में आंशिक एवं पूर्ण रुप से हुए मकानों की क्षति के साथ ही फसल तथा जनधन हानि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बाढ़ से हुए नुकसान के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत पीडि़तों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर कलेक्टर डॉ अय्याज तम्बोली सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बस्तर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट के अंदर तीन एडवांस ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां लगाई गई हैं. इसे यात्री फ्री समय में अपना थकान मिटाने के लिए उपयोग कर सकेंगे.
रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयपोर्ट पर लगातार देश-विदेश की यात्रियों का आना-जाना बढ़ा है. इसे देखते हुए ह्यूमन केयर इंटरनेशनल ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसमें यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट के अंदर तीन एडवांस ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां लगाई गई हैं. इसे यात्री खाली समय में अपना थकान मिटाने के लिए उपयोग कर सकेंगे.
यात्रियों की सुविधा और उनकी संतुष्टि के मामले में स्वामी विवेकानंद एयरोपर्ट भारत में पांचवे स्थान पर है. हालांकि ये रैंकिंग हवाई सेवा गुणवत्ता सलेक्शन द्वारा पिछले साल ही मिला है.
ई-रिलैक्सिंग कुर्सियों की खासियत
यात्रियों को ई-रिलैक्सिंग कुर्सी में मालिश से शरीर में रक्त प्रवाह दुरुस्त और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगा. विमान तल पर लगा यह एचसीएल कंपनी का ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां एंटीबॉडी डिजाइन एसएल ट्रैक के अनुसार काम करता है.
शुल्क देकर लेंगे सुविधा
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए फ्लाई फॉर कांसेप्ट के तहत ये कुर्सियां रखी गई हैं. इसकी सुविधा लेने के लिए यात्रियों को अलग-अलग पैकेज के लिए शुल्क देना होगा.
-
बॉलिवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर खेल के बारे में ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी बहनों के प्रति प्यार का इजहार किया है। एक्टर अनिल कपूर के एकलौते बेटे हर्षवर्धन ने अपनी बहनों को खास तोहफा दिया है जिसकी सोशल मीडिया काफी चर्चा हो रही है। हर्षवर्धन ने अपनी दोनों बहनों के नाम का टैटू बनवाया है। यह पहली बार नहीं है जब हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर टैटू दिखाया है। कई हफ्ते पहले उन्होंने टैटू दिखाकर कई लोगों का दिल जीत लिया था। हर्षवर्धन ने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है। हर्षवर्धन तस्वीर में शर्टलेस है और उनके पीठ पर दोनों बहनों का नाम हिंदी में रीया और सोनम लिखा हुआ है। उन्होंने कैप्शन दिया है ‘वी टेंपर’। उन्होंने फोटो को अपनी दोनों बहनों सोनम कपूर और रीया कपूर को टैग भी किया।हर्षवर्धन को एक्टिंग के साथ-साथ फुटबॉल खेलने का भी काफी शौक है। हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की म्यूजिकल फिल्म ‘मिर्ज्या’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह विक्रमादित्य मोटवानी की ड्रामा फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ में भी दिखाई दिए थे।हर्षवर्धन कपूर भारतीय ओलंपिक शूटर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आएंगे। हर्षवर्धन पहली बार पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। फिल्म में अनिल कपूर अभिनव के पिता अपजीत का रोल करेंगे। हर्षवर्धन अनिल कपूर और सुनीता के सबसे छोटे हैं। उनकी बहन सोनम कपूर अभिनेत्री है और रिया कपूर फैशन डिजाइनर और बॉलीवुड प्रोड्यूसर हैं।
-
इस फिल्म ने बदल दी थी जिंदगी
आज के समय में देखा जाए तो अनिल कपूर इंडस्ट्री में सफल ऐक्टर्स में से एक हैं। दिग्गज ऐक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है।बी-टाउन में अनिल कपूर बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं। अपनी ऐक्टिंग के दम पर उन्होंने बॉलिवुड इंडस्ट्री पर राज किया है। सिनेमा की दुनिया में अनिल कपूर ने कई उल्लेखनीय फिल्में की है। इसके अलावा उनके द्वारा निभाएगे कुछ किरदारों को भूलना मुश्किल है। आज के समय में देखा जाए तो अनिल कपूर इंडस्ट्री में सफल ऐक्टर्स में से एक हैं। अनिल कपूर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किस तरह जीवन बदलने वाले मौके का इंतजार किया। आखिरकार एक फिल्म के जरिए वह मौका आ गया। अनिल कपूर ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में युवा अनिल कपूर को मास्टर राजू के साथ मुंबई की सड़कों पर घूमते दिखाया गया है। अनिल कपूर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘ 1977 से 1983 तक मैं काम कर रहा था… एक अच्छे मौके को पाने के लिए स्ट्रगल कर रहा था जो सबकुछ बदल दे और फिल्म ‘वो सात दिन’ वही मौका था। एक जिंदगी बदलने वाला पल और रोल! उसके बाद से उनका करियर उनके लिए सपनों के सच होने जैसा बन गया। आज की तारीख में मैं जो कर रहा हूं उसके लिए मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर पिछले दिनों फिल्म ‘टोटल धमाल’ और ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आए थे।
-
मुंबई .रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली रानू मंडल अब स्टार बन चुकी हैं. उन्हें बॉलीवुड डेब्यू करवाने वाले हिमेश रेशमिया एक के बाद एक रानू के गाने रिलीज कर रहे हैं. ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘आदत’ गाने की झलक के बाद अब हिमेश ने रानू के तीसरे गाने का वीडियो शेयर किया है. इस नए गाने में सबसे खास बात है रानू का अंदाज. इस बार रानू ज्यादा आत्मविश्वास के साथ गाती नजर आ रही हैं. वो हिमेश के बगल में खड़ी होकर गा रही हैं और अपने गाने को खुद भी इंजॉय करती दिख रही हैं. रानू इस वीडियों में हंसती-खिलखिलाती भी दिखाई दे रही हैं.हिमेश रेशमिया ने ये गाना शेयर करते हुए लिखा, ‘आने वाले गाने ‘आशिकी में तेरी’ की झलक. रानू जी की बहुमुखी प्रतिभा और उनका आत्मविश्वास हर गाने के साथ बढ़ रहा है. आप सभी का धन्यवाद उनके चेहरे पर ये मुस्कान लाने के लिए’. बता दें कि ये गाना 13 साल पहले यानी 2006 में रिलीज हुई फिल्म ’36 चाइना टाउन’ के गाने ‘आशिकी में तेरी’ का रीमेक है. इस गाने के लेटेस्ट वीडियो में भी रानू आलाप देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में ‘आशिकी में तेरी’ का म्यूजिक प्ले हो रहा है. यहां देखें रानू का नया गाना-हर बार की तरह इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है. हर कोई रानू ने की आवाज और नए अंदाज का फैन हुआ जा रहा है. हिमेश द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कमेंट्स में देखें तो हर कोई इस गाने का बेसब्री से इंतजार करता दिख रहा है. बता दें कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ के लिए गाने गाए हैं. इस फिल्म के अभी तक तीन गाने सामने आ चुके हैं और अब देखना होगा कि रानू अब किस गाने से अपने फैंस का दिल जीतने वाली हैं.10 साल तक कभी रेलवे स्टेशन तो कभी गलियों में गाना गाकर पेट पालने वाली रानू अब अपने टैलेंट के दम पर मशहूर हो चुकी हैं. रानू की दुख भरी कहानी सुनने के बाद तो लोग और भी उनके मुरीद हो चुके हैं. ऐसी खबरें भी आई थीं कि रानू पर जल्द ही बायोपिक भी बनने वाली है. जिसमें उनकी जिंदगी के सफर को बारीकी से दिखाया जाएगा.
-
दिल्ली. फिल्मी हीरोज के चाहने वाले भी अपने हीरो से मिलने के लिए कुछ भी करने को तैय्यार रहते हैं. इस बार अक्षय कुमार के जबरा फैन ने एक कमाल कर दिया है.अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनका फैन परबत उनसे मिलने के लिए 900 किलोमीटर पैदल चलकर मुंबई पहुंचा.गुजरात के द्वारका से 18 दिनों तक पैदल चलकर अक्षय का ये फैन मुंबई पहुंचा. अक्षय ने जब उसका कारनामा सुना तो चौंक गए और अपने फैन से मिलकर उसके साथ वक्त बिताया और लोगों को उसकी कहानी बताई.
-
मुंबई। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। बाहुबली 2 के बाद से प्रभास की पहली फिल्म है और फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रह थे। लेकिन प्रभास और फिल्म की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साहो ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म और कहीं नहीं बल्कि तमिल रॉकर्स की वेबसाइट पर लीक हुई है।
-
फैन्स किसी भी कीमत पर थिएटर में अपनी सीट बुक करना चाहते हैं। ऐसे में दिल्ली के एक प्रीमीयम थिअटर में टिकट के दाम 2200 रुपये तक पहुंच गए।लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को फिल्म ‘साहो’ रिलीज हो रही है। फैन्स की दीवानगी अभी से सिर चढ़कर बोल रही है। दिल्ली में कई सिनेमाघरों में कल के शोज हाउसफुल हो चुके हैं। वहीं हैदराबाद में टिकट के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। प्रभास की दीवानगी इतनी है कि कई जगह शो के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐक्शनपैक्ड फिल्म ‘साहो’ की लंबे समय से चर्चा हो रही है। मेकर्स ने भी फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन वह खास बात जो करोड़ो दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है, वह है ‘बाहुबली’ ऐक्टर प्रभास की दीवानगी। फिल्म हिंदी के अलावा कई दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज हो रही है। ऐसे में फैन्स सिनेमाघरों की ओर टूट पड़े हैं। ट्विटर पर भी #SaahoFromTomorrow ट्रेंड कर रहा है।फिल्म में प्रभास के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। प्रभास ‘बाहुबली’ के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म से वह बॉलिवुड में डेब्यू भी कर रहे हैं। फैन्स किसी भी कीमत पर थिएटर में अपनी सीट बुक करना चाहते हैं। ऐसे में दिल्ली के एक प्रीमीयम थिअटर में टिकट के दाम 2200 रुपये तक पहुंच गए। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इसकी दीवानगी देखते हुए मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के 400 करोड़ पार करने की उम्मीद है। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नीतिन मुकेश, अरुण विजय, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, मदिरा बेदी और एवलिन शर्मा भी हैं।
-
मुंबई। रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली महिला रानू मंडल का वीडियो सामने आते ही वो इंटरनेट स्टार बन गईं। रानू को कई शोज के ऑफर मिले। इस बीच संगीतकार हिमेश रेशमिया ने उनको अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। रानू ने तेरी मेरी कहानी नाम से एक गाना रिकॉर्ड किया। स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करते हुए हिमेश ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे उनके फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया। फैंस रानू के साथ ही हिमेश रेशमिया की तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि सच में हीरो हो रानू दी, आप तो सुपर हो। एक अन्य ने लिखा- शुक्रिया हिमेश सर, आप ने किसी गरीब को आगे बढऩे का मौका दिया।
-
रायपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को अतिरिक्त मंहगाई भत्ता का तोहफा दिया है। यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से दिया जाएगा। एक जनवरी 2019 से मिलेगा लाभराज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2019 से सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 6 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ता स्वीकृत करने के आदेश आज मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिए गए हैं। वर्तमान में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 9 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 148 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत प्राप्त हो रहा है।कर्मचारियों-पेंशनरों को 7वें वेतनमान में 3 प्रतिशत और 6वें वेतनमान में 6 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ता स्वीकृतआज की गई वृद्धि को शामिल करते हुए कर्मचारियों और पेंशनरों को अब सातवें वेतनमान में 12 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 154 प्रतिशत मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत प्राप्त होगी। इससे राज्य के लगभग 3 लाख 72 हजार कर्मचारियों और लगभग एक लाख 13 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भले ही अब फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन दर्शकों के दिल में आज भी उनकी यादे हैं। करिश्मा ने राजा हिन्दुस्तानी, जानवर, दिल तो पागल है, अनाड़ी, राज बाबू, हां मैंने भी प्यार किया है जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। हाल में करिश्मा कपूर ने अपनी फिल्म कृष्णा के गाने ‘झांझरिया’ को लेकर एक बहुत बड़े राज से पर्दा उठाया।साल 1996 में करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी की फिल्म कृष्णा का गाना ‘झांझरिया’ 23 साल बाद भी लोगों के पसंद बना हुआ है। इस गाने में दोनों एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान करिश्मा ने बताया कि उन्होंने इस गाने की शूटिंग के दौरान 30 बार ड्रेस बदली थी।करिश्मा कपूर ने बताया कि हर आउटफिट के साथ अलग लुक और अलग मेकअप भी करना पड़ा था। गाने के स्टेप्स भी काफी कठिन थे। ये गाना मेरे करियर में अबतक का सबसे यादगार गाना है।करिश्मा ने कहा कि गाने के 2 वर्जन थे, मेल और फीमेल..मेल वर्जन रेगिस्तान में 50 डिग्री सेंटीग्रेट की गर्मी में शूट किया गया था और फीमेल वर्जन को तीन दिन तक मुंबई में शूट किया गया था।’करिश्मा ने कहा कि रेगिस्तान में शूटिंग करते समय कलाकारों को रेत पर डांस करना पड़ता था। उस समय रेत हमारी आंखों में उड़ती रही, जिससे गाने को शूट करना और भी ज्यादा मुश्किल था।


























.jpg)