- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। शाहरुख खान, अल्लू अर्जुन, एस.एस. राजमौली और करीना कपूर खान समेत सिनेमा जगत की हस्तियों ने चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बुधवार को भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी। भारत का चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3 बुधवार शाम 6 बजकर चार मिनट पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा। इसके साथ ही भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन गया। शाहरुख खान ने साल 1997 में आई अपनी फिल्म “यस बॉस” के लोकप्रिय गीत “चांद तारे तोड़ लाऊं” का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत और इसरो का दिन है। खान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर)पर लिखा, “चांद तारे तोड़ लाऊं...सारी दुनिया पर मैं छाऊं। आज भारत और इसरो छा गए। सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों...पूरी टीम को बधाई जिन्होंने भारत को इतना गौरवान्वित किया है। चंद्रयान-3 ने चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग कर ली है।” “पुष्पा” फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ‘एक्स' पर लिखा कि यह अंतरिक्ष अनुसंधान के मामले में भारत के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने लिखा, “चंद्रयान 3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव को छू लिया है, जिसके साथ ही भारत यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बन गया है! जयहिंद।” निर्देशक एस.एस राजमौली ने ‘एक्स' पर लिखा, “यस, यस, यस। भारत चांद पर।”अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि वह भारतीय होने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। खान ने हाल ही में कहा था कि वह अपने बच्चों के साथ, चंद्रयान-3 को चंद्रमा की सतह पर उतरते हुए देखेंगी। उन्होंने ‘इंस्टाग्राम' पर इसरो की पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “क्या अद्भुत व शानदार लैंडिंग!”अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि करोड़ों लोग इसरो का आभार व्यक्त कर रहे हैं।उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, “आपने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। भारत को इतिहास बनाते हुए देखना सौभाग्य की बात है। भारत चांद पर है, हम चांद के ऊपर हैं।” साल 2001 में आई अपनी फिल्म ‘गदर' के लोकप्रिय संवाद की याद दिलाते हुए अभिनेता-सांसद सनी देओल ने कहा, ‘‘कितना गर्व का क्षण है। हिंदुस्तान जिंदाबाद था और रहेगा।'' अभिनेत्री काजोल ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘अतुल्य खुशी और गर्व महसूस हो रहा है।''अभिनेता ऋतिक रोशन, मनोज बाजपेयी, चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विजय वर्मा, गीतकार व सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी। इसके अलावा, अभिनेता प्रभास, अनिल कपूर, कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी और अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी बधाई दी।
- मुंबई।सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सनी देओल की 2001 में आई हिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। सनी देओल ने एक बार फिर फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘ फिल्म ‘गदर-2’ ने मंगलवार को 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का कुल आंकड़ा 400.70 करोड़ रुपये हो गया।’विज्ञप्ति में दावा किया गया, ‘ किसी अन्य भारतीय फिल्म ने रिलीज के दूसरे सप्ताह के दिनों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई नहीं की है।’ जी स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में अमीषा पटेल फिर से सकीना के किरदार में हैं और उत्कर्ष शर्मा ने चरणजीत सिंह का किरदार निभाया है।
- लॉस एंजिलिस (अमेरिका) । पॉप स्टार रिहाना और उनके प्रेमी एवं रैपर एसैप रॉकी एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। पत्रिका ‘पीपुल' के अनुसार, रिहाना ने तीन अगस्त को बेटे को जन्म दिया। गायिका ने फरवरी में एक कार्यक्रम के दौरान गर्भवती होने की जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी। रिहाना और एसैप 2022 में पहली बार माता-पिता बने थे। उनके बड़े बेटे का नाम आरजेडए एथेलस्टन मेयर्स है। एसैप का असली नाम रकीम एथेलस्टन मेयर्स है।
-
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री लोगों का जमकर मनोरंजन करती हैं लेकिन इसके साथ ही इंडस्ट्री से आए दिन विवादों की खबरें आती रहती हैं। बताते चलें कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। किसी सेलिब्रिटी पर रेप का आरोप लगा तो किसी पर मारपीट का आरोप लगा है। गणेश आचार्य, शाइनी आहूजा, आदित्य पंचोली सहित इन स्टार्स का नाम उत्पीड़न के मामलों में आ चुका है। यहां पर देखें लिस्ट...
आदित्य पंचोलीआदित्य पंचोली पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गंभीर आरोप लगाए थे। बताया जाता है कि जब कंगना रनौत इंडस्ट्री में आई थीं तब वह आदित्य पंचोली के साथ रिलेशनशिप में थीं।अंकित तिवारीसिंगर अंकित तिवारी पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद अंकित तिवारी की गिरफ्तारी हो गई थी। हालांकि, सबूत नहीं मिलने पर उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।अनुराग कश्यपफिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था।गणेश आचार्यकोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर उनकी को-डांसर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। को-डांसर ने पुलिस शिकायत में कहा था कि गणेश आचार्य उनसे फेवर मांग रहे थे। को-डांसर ने आरोप लगाया था कि गणेश आचार्य ने कहा था कि सफलता चाहिए तो उनके साथ संबंध बनाने होंगे।मधुर भंडारकरमशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर एक लड़की ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लड़की ने आरोप लगाया था कि मधुर भंडारकर ने फिल्म में काम करने का झांसा देकर कई सालों तक शारीरिक उत्पीड़न किया था। राजकुमार संतोषीफिल्ममेकर राजुकमार पर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद राजकुमार संतोषी और ममता कुलकर्णी ने कभी साथ में काम नहीं किया।साजिद खानफिल्ममेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं। साजिद खान पर लगे इन आरोपों से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसका उनके करियर पर काफी असर पड़ा था।शामक डावरकोरियोग्राफर शामक डावर पर उत्पीड़न का आरोप लग चुका है। शामक डावर पर उनके डांस क्लास की दो छात्राओं ने जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि शामक डावर उन्हें गलत तरीके से छूते हैं।शाइनी आहूजाबॉलीवुड शाइनी आहूजा पर उनकी मेड ने रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद शाइनी आहूजा को 7 साल सजा हुई और उन्होंने जेल जाना पड़ा था। जून, 2009 में शाइनी को रेप और 19 साल की डोमेस्टिक सर्वेंट को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। IPC की तमाम धाराएं भी लगाई गई थीं। हालांकि, मेड बाद में रेप करने के बयान से मुकर गई थी . लेकिन साल 2011 में ही उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई। साथ ही 3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। शाइनी आहूजा आखिरी बार पर्दे पर 'वेलकम बैक' में नजर आए थे। लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी। अब सिनेमा की दुनिया से दूर वह गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं।विकास बहलडायरेक्टर विकास बहल पर उनकी प्रोडक्शन कंपनी की एक कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में विकास बहल को इन आरोपों से बरी कर दिया गया था। -
मुंबई। साल 2023 बॉलीवुड के लिए धमाकेदार रहा है। एक बाद एक बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं। इसकी शुरूआत शाहरुख खान की फिल्म 'पठान से हुई और अब बात सनी देओल की 'गदर 2 तक आ गई है। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड्स बना रही है, जिसे तोड़ पाना शायद मुश्किल होगा। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो गए है। इस फिल्म ने 11 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
'गदर' के सुपरहिट होने के बाद से ही फैंस को 'गदर 2' का इंतजार था। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने फैंस की ये मांग 11 अगस्त 2023 को पूरी कर दी। सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' के साथ रिलीज किया गया। सनी देओल की फिल्म को रिलीज होने के बाद से लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। 'गदर 2' को रिलीज हुए 11 दिन हो गए है, लेकिन सनी देओल की फिल्म का अब भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ रुपये कमाए है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 388.60 करोड़ के पार हो गया है।अब 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है 'गदर 2'सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ चुकी हैं। फिल्म ने अभी हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। और 'गदर 2' 11 दिनों में 388.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। -
नयी दिल्ली. अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोमवार को कहा कि वह, किसी भी अन्य भारतीय की तरह चंद्रयान 3 के चंद्रमा की सतह पर उतरने का “बेसब्री से” इंतजार कर रही हैं और उनकी योजना अपने बच्चों के साथ इसको देखने की है। राष्ट्रीय राजधानी में एक ब्रांड का प्रचार करने आई करीना ने देश के चंद्रमा अभियान के बारे में बात की और कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, चंद्रयान 3 के 23 अगस्त को शाम छह बजकर करीब चार मिनट पर चंद्रमा की सतह को छूने की उम्मीद है। करीना ने कहा,“आप उस गर्व को महसूस करते हैं। भारतीय होने के नाते हम सभी इसे देखने का इंतजार कर रहे हैं। बहुत से लोगों की निगाहें इस पर टिकी होंगी। मैं अपने बच्चों के साथ इसे देखूंगी।
-
मुंबई. सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सनी देओल की 2001 में आई हिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की अगली कड़ी है। सनी देओल ने फिल्म में तारा सिंह का अपना यादगार किरदार निभाया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया कि गदर-2 "किसी भी हिंदी फिल्म के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई" खासकर पंजाब जैसे इलाकों में। उन्होंने लिखा, "फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल आकंड़ा 303.13 करोड़ रुपये पहुंच गया।" जी स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में अमीषा पटेल फिर से सकीना के किरदार में हैं और उत्कर्ष शर्मा ने चरणजीत सिंह का किरदार निभाया है।
- मुंबई। जाने-माने कलाकार 'जुबली कुमार' राजेंद्र कुमार की पोती और कुमार गौरव की बेटी सांची बड़ी खूबसूरत हैं। उन्हें लोग सादगी की मिसाल करते हैं। वे जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं।कुमार गौरव अपने दौर में चॉकलेटी हीरो कहलाते थे। उन्होंने कई फिल्में की जो हिट रही, लेकिन लव स्टोरी से उन्हें एक अलग पहचान मिली जिसका निर्माण उनके पिता ने किया था। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं । हालांकि कुमार गौरव को अपने पिता की तरह सफलता नहीं मिली और उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। कहते हैं कि राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त अच्छे दोस्त थे। राजेंद्र कुमार ने पहले अपने बेटे कुमार गौरव की शादी राज कपूर की बेटी से तय कर दी थी, लेकिन बाद में उन्हें सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता पसंद आई। इस तरह से नम्रता और कुमार गौरव की शादी हो गई।नम्रता दत्त और कुमार गौरव की दो बेटियां हैं सांची और सिया। राजेंद्र कुमार की पोती सांची बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं और वह फैशन डिजाइनर हैं। लुक की बात करें तो काफी हद तक वह दिखने में अपने दादा राजेंद्र कुमार पर गई हैं। उनके फेशियल फिचर्स बिलकुल अपने दादा से मिलते हैं। उनकी छोटी बहन सिया कुमार हैं। सिया भी बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं।सांची की शादी 2018 में बिलाल अमरोही से हुई है। बिलाल जाने-माने फिल्मकार कमाल अमरोही के पोते और ताजदार अमरोही के बेटे हैं। उन्होंने बतौर हीरो फिल्म "ओ तेरी " से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन सफल नहीं हो पाए।बता दें कि कमाल अमरोही ने मीना कुमारी से भी निकाह किया । कमाल अमरोही ने पाकीजा जैसी कालजयी फिल्म का निर्माण किया था। बीच में बिलाल ने ऐलान किया था कि वे संगीत कंपनी ‘सारेगामा’ के साथ मिलकर "पाकीजा" फिल्म पर आधारित एक काल्पनिक श्रृंखला बनाएंगे, पर इस बारे में आगे की कोई खबर सामने नहीं आई है।
- इंदौर. प्रयोगधर्मी अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बृहस्पतिवार को कहा कि अटपटे किरदार निभाना उनके फिल्म करियर का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ऐसी भूमिकाओं में नजर आना चाहते हैं जो उनसे पहले किसी अदाकार ने नहीं निभाई हों। खुराना अपनी अगली फिल्म ‘‘ड्रीम गर्ल 2'' के प्रचार के लिए सह अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ इंदौर आए थे। खुराना 25 अगस्त को परदे पर उतरने जा रही इस फिल्म में ऐसे किरदार में नजर आएंगे जिसमें उन्हें एक महिला के हुलिये में रहने को मजबूर होना पड़ता है। 38 वर्षीय अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा,‘‘बतौर अभिनेता अटपटे किरदार निभाना मेरे फिल्म करियर का हिस्सा रहा है। अदाकार के तौर पर मैं वह करना चाहता हूं जो मुझसे पहले किसी और अभिनेता ने नहीं किया हो।'' खुराना ने कहा,"अभिनय के वक्त मैं फिल्म की कहानी को पहले और खुद को बाद में रखता हूं। मेरी फिल्मों का सबसे बड़ा हीरो कहानी ही होती है।'' उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म ‘‘ड्रीम गर्ल 2'' में एक महिला के हुलिये वाला किरदार निभाने के बाद महिलाओं के लिए उनके मन में सम्मान बढ़ गया है। खुराना ने कहा,"महिला किरदार के रूप में दिखने के लिए शूटिंग के दौरान मुझे गहरा मेकअप कराना पड़ता था, गर्मी में भारी लहंगे और विग पहननी पड़ती थी। दिन में दो-तीन बार हजामत बनवानी पड़ती थी, वरना मेरे चेहरे पर फिर से दाढ़ी उग आती थी। यह सब काफी मुश्किल था।'' उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फिल्म ‘‘चाची 420'' (1997) में बूढ़ी महिला के हुलिये में कमल हासन के निभाए किरदार ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। खुराना ने फिल्म ‘‘आंटी नम्बर 1'' (1998) में गोविंदा और फिल्म ‘'बाजी'' (1995) के गाने ‘‘डोले डोले दिल डोले'' में आमिर खान के निभाए महिला के हुलिये वाले किरदारों की भी तारीफ की। ‘‘ड्रीम गर्ल 2'' में खुराना की सह अभिनेत्री अनन्या पांडे ने मजाक में कहा कि इस फिल्म में महिला का किरदार निभा रहे खुराना से उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में ‘‘कड़ी टक्कर'' मिली।
-
रांची. झारखंड दौरे पर आए मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने बृहस्पतिवार को रांची के योगदा आश्रम में एक घंटे ध्यान किया। इससे एक दिन पहले रजनीकांत ने उत्तराखंड से यहां पहुंचने पर राजभवन में झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के साथ "शिष्टाचार भेंट" की थी। रजनीकांत परमहंस योगानंद के शिष्य हैं और उन्होंने अपने गुरु के आश्रम योगदा सत्संग सोसाइटी (वाईएसएस) में ध्यान किया जिसका मुख्यालय रांची में है। परमहंस 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी' के लेखक हैं। दक्षिण के अभिनेता उत्तराखंड के द्वाराहाट से रांची पहुंचे थे। द्वाराहाट में उन्होंने पांडवखोली की एक गुफा में ध्यान किया था। आश्रम के एक अधिकारी के मुताबिक, “आज सुबह उन्होंने रांची में योगदा आश्रम में योगानंदजी के कमरे में करीब एक घंटे तक ध्यान किया। यहां इस ध्यान में उन्हें अद्वितीय शांति और दिव्यता का अनुभव हुआ। ध्यान के बाद, वह योगदा के वरिष्ठ स्वामियों से मिले और उनसे आध्यात्मिक बातचीत की।” आश्रम के अधिकारी ने कहा, “योगदा आश्रम का दौरा उनकी आध्यात्मिक यात्रा का एक हिस्सा था। क्रिया योग के नियमित अभ्यासकर्ता, श्री श्री परमहंस योगानंद के शिष्य होने के नाते, वह उत्तराखंड में योगदा के द्वाराहाट आश्रम का दौरा करने और महावतार बाबाजी की गुफा में ध्यान करने के बाद रांची आए।” रांची में ध्यान करने के बाद, रजनीकांत ने निकटवर्ती रामगढ़ जिले के रजरप्पा में प्रसिद्ध छिन्नमस्तिका मंदिर में दर्शन किए। मंदिर के पुजारी ने अभिनेता की विशेष 'आरती' और पूजा करने में सहायता की।
वहीं, राज्यपाल ने अपने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से अभिनेता के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा की। राज्यपाल राधाकृष्णन ने अपने पोस्ट में लिखा ''रांची आगमन पर, अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक और महान व्यक्ति तथा सुपरस्टार रजनीकांत से कल राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात से बहुत खुशी हुई। मैं झारखंड की महान धरती पर उनका हृदय से स्वागत करता हूं।'' अपनी फिल्म 'जेलर' की रिलीज के कुछ दिन बाद रजनीकांत ने पिछले हफ्ते उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन किए थे। नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित 'जेलर' 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। - नयी दिल्ली। सत्यजीत रे की ग्रामीण भारत की सादगी को दर्शाने वाली श्वेत-श्याम फिल्म “पाथेर पांचाली” बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की गई, जिससे फिल्म प्रेमियों को बहुत खुशी हुई जो इस दुर्लभ अनुभव के लिए हॉल में जुटे थे। बुधवार की शाम जब फिल्म खत्म हुई तो ज्यादातर युवा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सी.डी. देशमुख ऑडिटोरियम से बाहर निकल आए वहीं कई फिल्म प्रेमी विशिष्ट दृष्टिकोण वाले राय के 1955 के पहले काम के 112 मिनट का आनंद लेने के लिए परिसर में रुके रहे।अंग्रेजी में “सॉन्ग ऑफ द लिटिल रोड” शीर्षक से बनी “पाथेर पांचाली” जी20 फिल्म महोत्सव की शुरुआती फिल्म थी, जिसे विदेश मंत्रालय के जी20 सचिवालय के सहयोग से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित किया गया था।अनुभवी फोटोग्राफर अविनाश पसरीचा, जिन्होंने लखनऊ में राय की एकमात्र हिंदी फिल्म “शतरंज के खिलाड़ी” के सेट पर रे की तस्वीरें खींची थीं, ने इस अवसर पर महान फिल्म निर्माता को याद किया।फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद पसरीचा ने बताया, “मैं खुद सत्यजीत रे को जानता हूं। मैंने कई साल पहले कलकत्ता में जाकर उनकी तस्वीरें खींची थीं। और मैंने इस (फिल्म) के बारे में सुना था… दरअसल, मैं बांग्ला नहीं समझता। सौभाग्य से, इसे अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ रखा गया था”।उन्होंने कहा, “लेकिन ये बहुत ही मर्मस्पर्शी फिल्म है। श्वेत-श्याम में एक अविश्वसनीय कैप्चर। यह अद्भुत था, इस महोत्सव ने मुझे वास्तव में इस जीवन में इसे फिर से देखने पर मजबूर कर दिया। मुझे खुशी है कि उन्होंने फिल्म (महोत्सव) की शुरुआत इसी से की।”कल शाम बड़े पर्दे पर “पाथेर पांचाली” देखने के लिए 300 से अधिक दर्शक पहुंचे। कुछ लोगों को फिल्म देखे बिना ही वापस लौटना पड़ा क्योंकि 230 सीटों वाला सभागार जल्दी ही भर गया। सभी स्क्रीनिंग में प्रवेश सभी के लिए खुला है और निःशुल्क है, लेकिन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर।जी20 फिल्म महोत्सव में 16 मौलिक पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्में प्रस्तुत की जाएंगी जो प्रत्येक देश के मुद्दों और चिंताओं को दर्शाती हैं।यह महोत्सव तीन सितंबर तक चलेगा।
- मुंबई । सनी देओल अभिनीत फिल्म 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सनी देयोल की 2001 में आई हिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। सनी ने फिल्म में तारा सिंह का अपना यादगार किरदार निभाया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 'गदर 2' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और भारतीय सिनेमा में एक नया मानदंड स्थापित किया है। उन्होंने दावा किया कि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर फिल्म ने पिछले दो दशकों में सबसे ज्यादा कमाई की। विज्ञप्ति में बताया गया कि कल कुल 55.40 करोड़ रुपये की आश्चर्यजनक कमाई हुई, जिससे पांच दिन में इस फिल्म की कुल कमाई 228.98 करोड़ रुपये हो गयी। जी स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में अमीषा पटेल फिर से सकीना के किरदार में हैं और उत्कर्ष शर्मा ने तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया है।
- मुंबई । अभिनेता गुलशन देवैया का कहना है कि आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' में खतरनाक हत्यारे आत्माराम की भूमिका के उन्हें मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त की फिल्मों से प्रेरणा मिली, जो उन्होंने 1990 के दशक में देखी थीं। 90 के दशक की झलक दिखाने वाली इस कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज का निर्देशन राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने किया है। यह एक प्रेमी मैकेनिक पाना टीपू (राजकुमार राव), एक प्रभावशाली गिरोह के अनिच्छुक उत्तराधिकारी (आदर्श गौरव), एक ईमानदार अधिकारी से अपराधी बने (दुलकीर सलमान) और एक हत्यारे आत्माराम की कहानी है। देवैया ने कहा कि किशोरावस्था में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त की कई फिल्में देखीं। उन्होंने कहा कि 'साजन' और 'खलनायक' में दत्त के लंबे बालों से लेकर मिथुन चक्रवर्ती की रेट्रो ड्रेसिंग स्टाइल इस सीरीज में दर्शकों को 1980 और 1990 के दशक के कई संदर्भ याद दिलाएगी। अभिनेता ने बताया ‘‘ बालों का स्टाइल हमने 90 के दशक के संजय दत्त से लिया है। कपड़े वैसे हैं जैसे मिथुन चक्रवर्ती के होते थे। सब कुछ बिल्कुल वैसा नहीं है, हमने बदलाव भी किया है। कुछ प्रेरणा पुरानी फिल्मों से भी ली है।'' देवैया ने बताया ‘‘ जब मैंने 'साजन' देखी तब मैं 12 साल का था। संजय दत्त की पहली फिल्म 'खलनायक' और 'थानेदार' मैंने सिनेमाघर में देखी थी। उस जमाने में यह फिल्में भरपूर मनोरंजन करने वाली फिल्में थीं।'' अभिनेता ने बताया कि यह कल्पना पर आधारित बहुत ही शानदार शो है। 'गन्स एंड गुलाब्स' में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नज़र आएंगे। सीरीज का प्रीमियर शुक्रवार को होगा।
-
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘घूमर’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है.। जिसके ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था.। अब इस फिल्म पर एक्टर के पिता और सदी के महानायक अमिताभ बचच्न ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इसका जिक्र अमिताभ ने अपने ब्लॉग में किया है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बेटे की फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा, " मैंने घूमर को बैक टू बैक दो बार देखा.. रविवार दोपहर और फिर रात में..ये अविश्वसनीय थी और जब आपकी संतान इसका हिस्सा हो तो आप बिल्कुल भी नजरें नहीं हटा पाते। इसे देखने के बाद मैं अपने विचारों को आपके साथ बयां नहीं कर पा रहा हूं। मेरी आंखे छलक पड़ी है। "उन्होंने आगे लिखा - "ये क्रिकेट के खेल और एक लड़की और उसकी महत्वाकांक्षा की कहानी से जुड़ी हुई है। आर बाल्की ने बहुत आसान तरीके से एक मुश्किल और अहम मुद्दे को हमारे सामने पेश किया है। मैं ये तो जानता हूं कि एक हारा हुआ व्यक्ति क्या महसूस करता है। अब ये देखना चाहता हूं कि एक विजेता क्या और कैसा महसूस करता है।”अभिनेता ने लिखा - "हमसे हर किसी ने अपनी लाइफ में असफलता का सामना जरूर किया होगा। इसलिए हम जानते हैं कि उस वक्त कैसा लगता है लेकिन जब एक विजेता सफल होता है तो उसे कैसा महसूस होता है.। " ये ही वो चुनौती है जिसका हम सभी सामना करते हैं. हम सभी इसके लिए कोशिश करते हैं। हम सभी इसके लिए संघर्ष भी करते हैं और फिर जब हम पाते हैं कि दरवाजा बंद है, तो हम इसे तोड़ देते हैं।”आपको बता दें कि इस फिल्म को हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी भी हैं। फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अभिषेक एक कोच का किरदार निभा रहे हैं। -
मुंबई.अभिनेता सनी देओल ने सोमवार को कहा कि ‘गदर 2' फिल्म के रिलीज होने से पहले वह तनाव में थे लेकिन इसके प्रति जबर्दस्त उत्साह ने उन्हें भावुक बना दिया है। ‘गदर 2' देओल अभिनीत 2001 की हिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल है और उसने सप्ताहांत पर 134.88 करोड़ रुपये की कमाई की है। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। देओल (65) ने इस फिल्म के सफल होने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं बड़े तनाव में था, हर व्यक्ति जीवन में किसी बात को लेकर तनाव में होता है, क्योंकि जब वह कठिन मेहनत करता है, तब वह विफल नहीं होना चाहता है। मैं भी अपने जीवन में हमेशा सत्य के मार्ग पर चला हूं और यह सबसे अधिक कठिन बात होती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आपको सफलता मिलती है तो आपको उसके बारे में बड़ा अच्छा महसूस होता है। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब मैंने अहसास किया था कि मेरे साथ ईश्वर का आशीर्वाद है। मैं उस दिन अपने पिताजी से मिला और मैंने उनसे कहा कि मैं बहुत खुश हूं और क्रेजी हो रहा हूं।'' ‘गदर 2' फिल्म में देओल पहली फिल्म की भांति तारा सिंह की भूमिका में हैं, जबकि अमीषा पटेल सकीना और उत्कर्ष शर्मा चरणजीत के किरदार में हैं। देओल ने कहा कि ‘गदर 2' व्यक्तिगत फिल्म है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तारा सिंह से जुड़ा हुआ हू और मैं तारा सिंह के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता हूं। मैं दर्शकों से जुड़ना चाहता था, क्योंकि मैं चाहता था कि वे तारा सिंह से जुड़ें।
-
मुंबई. मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘जवान' की वीडियो क्लिप चुराने और उसे ट्विटर पर लीक करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सांताक्रूज थाने के अधिकारी ने बताया कि शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान की निर्माण कंपनी रेड चिलीज इंटरटेनमेंट शिकायत लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंची थी, जिसके बाद अदालत के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया। अधिकारी के मुताबिक, उच्च न्यायालय ने कंपनी की अर्जी पर 'एक्स' (पहले ट्विटर) को निर्देश जारी किया कि वह लीक किए गए वीडियो को अपने मंच से हटाए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस से की गई शिकायत में रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रदीप निमानी ने आरोप लगाया है कि कुछ 'एक्स' अकाउंट के जरिये इस फिल्म की क्लिप साझा की गईं। उन्होंने उक्त अकाउंट का विवरण भी साझा किया। निमानी ने यह दावा भी किया कि जब फिल्म की शूटिंग होती है, तब सेट पर लोगों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती है, बावजूद इसके वीडियो लीक हुए हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शाहरुख और नयनतारा अभिनीत ‘जवान' सात सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है।
- नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने संसद की एक समिति को बताया है कि फिल्म प्रमाणन की संख्या महामारी से पहले के वर्ष 2018-19 की 22,570 से घटकर कोविड वर्ष 2020-21 में 8,299 रह गई थी। समिति ने हाल में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान इसके पटल पर रखी गई रिपोर्ट में कहा है,‘‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणन की मांग करने वाली फिल्मों की संख्या में कमी आने के कारण बताते हुए, मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा कोविड-19 महामारी के चलते हुआ।'' रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 वर्ष के दौरान सीबीएफसी ने प्रमाणन के लिए सौंपी गई कुल 8,299 फिल्म में से 17.77 प्रतिशत में संशोधन या काट-छांट करने की सिफारिश की। मंत्रालय ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति को बताया कि सीबीएफसी हर साल विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों के लिए लगभग 20,000 प्रमाणन जारी करता है। समिति को दी गई जानकारी के अनुसार, 2018-19 में कुल 22,570, 2019-20 में 20,593, 2020-21 में 8,299 और 2021-22 में 12,719 फिल्मों को सीबीएफसी का प्रमाणन मिला। सीबीएफसी ने 2022-23 में, 18,070 फिल्मों को प्रमाणन दिया, जिससे पता चलता है कि फिल्म उद्योग कोविड-19 महामारी के प्रभाव से उबरने की राह पर है।
-
मुंबई। सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म 'गदर 2' ने दो दिन में 83.18 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। 'गदर 2', वर्ष 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा' की अगली कड़ी है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, "सनी देओल का जादू बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है, पहले दिन रिकॉर्ड कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये की कमाई की है...ये शानदार आंकडे़ हमें प्रेरित करते हैं। गदर-2 ने दो दिन में 83.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह अब 2023 में सबसे तेज गति से 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर है।" जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म में सनी देओल- तारा सिंह, अमीषा पटेल- सकीना और उत्कर्ष शर्मा- चरणजीत के किरदार में हैं।
-
मुंबई. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'ओएमजी-2' ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमित राय द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘ओएमजी 2' में पंकज त्रिपाठी भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुद्गल और अक्षय कुमार भगवान के दूत की भूमिका में हैं। फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं। निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, "हम पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद, फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की।" 'वायाकॉम 18 स्टूडियोज' के बैनर तले तथा 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' और 'वाकाओ' द्वारा निर्मित यह फिल्म किशोरों के विभिन्न मुद्दों और यौन शिक्षा के महत्व पर आधारित है। यह फिल्म 2012 की ‘ओएमजी- ओह माय गॉड' की अगली कड़ी है।
-
मुंबई. अभिनेता शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार को अपनी आगामी फिल्म 'जवान' को नई 'चेन्नई एक्सप्रेस' करार दिया जो एक दशक पहले रिलीज हुई थी। खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'जवान' का एक नया पोस्टर साझा किया। फिल्म में खान के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अभिनेता ने कहा कि एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान' फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस' का अपग्रेड है।
उन्होंने कहा, ''जी हां, 'चेन्नई एक्सप्रेस' को 10 साल हो गए। अब एटली, विजय सेतुपति, अनिरुद्ध, नयनतारा, शोभी के साथ यह नई चेन्नई एक्सप्रेस है...।'' फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि 'जवान' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो एक व्यक्ति (खान) के भावनात्मक सफर को बयां करती है और वह आम आदमी समाज में त्रुटियों को ठीक करने के लिए तैयार है। खान ने बताया कि फिल्म को पूरा होने में थोड़ा और वक्त लगेगा जो पूरे भारत में रिलीज होगी।
फिल्म के प्रिव्यू के मुताबिक, शाहरुख खान द्वारा निभाए जाने वाले किरदार को उसके मिशन में महिलाओं की एक सेना मदद करती है। 'जवान' में सान्या मलहोत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लेहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी हैं। फिल्म की निर्माता गौरी खान और सह निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के गौरव गुप्ता हैं। 'जवान' सात सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। -
मुंबई. फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘12वीं फेल' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी श्रद्धा जोशी की अविश्वसनीय यात्रा के बारे में अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की यात्रा की एक झलक पेश करती ‘12वीं फेल' जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है। चोपड़ा को ‘परिंदा', ‘1942: ए लव स्टोरी' और ‘मिशन कश्मीर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी नयी फिल्म उन ईमानदार अधिकारियों को श्रद्धांजलि है जो संविधान की रक्षा करते हैं और अनगिनत छात्र उनके नक्शेकदम पर चलते हैं। निर्देशक ने कहा, ‘‘अगर यह फिल्म कुछ व्यक्तियों को भी ईमानदारी और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने को प्रेरित करती है, तो मैं इसे सफल मानूंगा।'' जी स्टूडियो के मुख्य कारोबार अधिकारी शारिक पटेल ने कहा, ‘‘‘12वीं फेल' छात्रों की चुनौतियों और स्थायी मित्रता को चित्रित करती है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में यह युवाओं की भावना और विपरीत परिस्थितियों पर विजय का जश्न मनाने वाली एक सम्मोहक सिनेमाई यात्रा है।'' यह फिल्म दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। -
चेन्नई. सुपरस्टार रजनीकांत के उत्साही प्रशंसकों ने बृहस्पतिवार को पूरे तमिलनाडु में उनकी फिल्म 'जेलर' की रिलीज का जश्न मनाया। इस फिल्म में अभिनेता रजनीकांत ने 'टाइगर' के मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाई है। बताया जाता है कि राज्य भर के सिनेमाघर सप्ताह भर के लिए बुक हो चुके हैं। यहां उत्सव जैसा माहौल नजर आया क्योंकि प्रशंसक पहले दिन के पहले शो के लिए एकत्रित होकर खुशी से झूम रहे थे। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म के टीज़र को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी जिसे देखते हुए फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गईं। एक जापानी जोड़ा फिल्म देखने के लिए यहां चेन्नई आया है। जापान में रजनीकांत फैन क्लब के प्रमुख यासुदा हिदेतोशी ने बताया ''हुकुम-टाइगर का हुकुम (टाइगर का आदेश).... 'जेलर' फिल्म देखने के लिए हम जापान से चेन्नई आए हैं।'' हिदेतोशी ने फिल्म का यह संवाद दोहराया ‘‘इंगा नान थान किंगु....।''
उन्होंने कहा कि वह 20 सालों से भी अधिक समय से रजनीकांत की फिल्में देख रहे है जिसकी शुरुआत 'मुथु' से हुई थी। फिल्म वितरक और ‘तमिलनाडु थिएटर ओनर्स एसोसिएशन' के प्रमुख तिरुपुर सुब्रमण्यम ने पहले बताया था ‘‘यह रजनीकांत की फिल्म है, निश्चित रूप से इसे जश्न के साथ शुरू किया जाएगा। उनके प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं है। फिल्म पूरे तमिलनाडु में 900 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है और सभी में उत्सव का माहौल है।'' तमिलनाडु में प्रशंसकों ने बड़े बजट की इस फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की।
'जेलर' में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना, विनायकन और हास्य कलाकार योगी बाबू भी नजर आएंगे। फिल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। -
चेन्नई. प्रख्यात संगीतकार ए.आर. रहमान का कहना है कि जैसे इंद्रधनुष में कई रंग होते हैं, वैसे ही भारत में विभिन्न संस्कृतियां, भाषाएं और फिल्म उद्योग हैं और अब समय आ गया है कि दुनिया इसे स्वीकार करे। हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के अलावा हॉलीवुड तथा कई विदेशी फिल्म उद्योगों में अपने शानदार संगीत के जरिए दुनिया भर में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले रहमान ने 1992 में मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म उद्योग में अपने करियर के तीन दशक पूरे कर चुके रहमान दुनिया के विभिन्न देशों में कई संगीत समारोह में अपनी प्रस्तुति दे कर इस उपलब्धि का जश्न मनाएंगे। दो बार प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार विजेता रहमान ने कहा कि तेलुगू फिल्म 'आरआरआर' के गाने ''नाटु-नाटु'' के अकादमी पुरस्कार जीतने से दुनिया ने भारत की बहुमुखी प्रतिभा की एक झलक देखी है। रहमान ने कहा, ‘‘ दुनिया मानती है कि भारत में एकमात्र फिल्म उद्योग हिंदी फिल्म उद्योग है, जिसे हम बॉलीवुड कहते हैं। तेलुगू गाने ''नाटु-नाटु'' को ऑस्कर जीतते हुए देखना बहुत खुशी का क्षण था। मैं कभी बॉलीवुड शब्द का इस्तेमाल नहीं करता क्योंकि यह बहुत सुविधाजनक है और हॉलीवुड से लिया गया है। जब कोई इन शब्दों का प्रयोग करता है तो मैं उसे सही जानकारी देता हूं।'' उन्होंने 2009 में “स्लमडॉग मिलिनेयर” के “जय हो” के लिए दो ऑस्कर जीते - एक सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत के लिए और दूसरा सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए। रहमान ने “स्लमडॉग मिलिनेयर” के लिए ग्रैमी के साथ-साथ गोल्डन ग्लोब भी जीता। रहमान (56) ने कहा, ‘‘ देश में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, गुजराती और बंगाली समेत कई फिल्म उद्योग हैं। यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया को यह देखना होगा कि हमारे देश में अद्भुत प्रतिभाएं हैं। यदि उन्हें पैसा और काम करने का अवसर तथा मंच प्रदान किया जाए, तो वे आश्चर्यजनक चीजें ला सकते हैं और ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि भारत एक विविधतापूर्ण देश है, जहां केवल एक संस्कृति नहीं है, बल्कि इंद्रधनुष के रंगों की तरह कई संस्कृतियां हैं।'' रहमान ने कहा कि “रोजा” फिल्म के लिए संगीत देने से ठीक एक साल पहले उन्हें एहसास हुआ कि केवल फिल्मों में संगीत देकर ही अधिक पैसा कमाया जा सकता है ताकि अपने स्टूडियो का विस्तार किया जा सके। ए.आर. रहमान ने अपने शानदार करियर में बेहतर अवसर मिलने के लिए फिल्मकार मणिरत्नम, शंकर, राम गोपाल वर्मा और सुभाष घई को श्रेय देते हुए कहा, ‘‘लेकिन, मैं हमेशा कुछ खास करना चाहता था और खास बात यह है कि भगवान ने मुझे ऐसे लोगों से मिलवाया, जिन्होंने मुझ पर भरोसा कर बेहतर मौके दिए। इन लोगों का साथ मिलना किसी आशीर्वाद से कम नहीं रहा।''
-
मुंबई. अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी 'डॉन' के तीसरे भाग में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फरहान और उनके करीबी मित्र रितेश सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डॉन के मुख्य किरदार में अभिनेता का फर्स्ट लुक वीडियो पोस्ट करते हुए यह खबर साझा की। बैनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा ''एक नए दौर की शुरूआत, डॅान-3'' ।
रणवीर ‘डॉन 3' में सुपरस्टार शाहरुख खान की जगह यह किरदार निभाएंगे। शाहरुख ने फरहान की 2006 में आई फिल्म 'डॉन' और 2011 में इसी फिल्म के अगले भाग 'डॉन 2' में डॉन की भूमिका निभाई थी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास भी थीं। 'डॅान' फ्रेंचाइजी की शुरुआत अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा अमिताभ बच्चन अभिनीत, 1978 की इसी नाम की फिल्म के अधिकार खरीदने के बाद हुई। अमिताभ अभिनीत फिल्म की पटकथा अनुभवी लेखक जोड़ी जावेद अख्तर और सलीम खान ने लिखी थी। रणवीर के 'डॉन 3' में काम करने की यह खबर फरहान द्वारा आधिकारिक तौर पर इस फिल्म की घोषणा करने के एक दिन बाद आई है। ज़ोया अख्तर की 2015 की फिल्म "दिल धड़कने दो" में एक साथ अभिनय करने के बाद फरहान और रणवीर अब एक बार फिर 'डॉन 3' में एक साथ आएंगे। फरहान ने ‘विक्रम वेधा' के पटकथा लेखक पुष्कर और गायत्री के साथ मिलकर ‘डॉन 3' की पटकथा लिखी है। फिल्म के लिए संगीत शंकर एहसान लॉय, शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेन्डोन्सा देंगे।
- -
मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) बालीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि एक कलाकार का जीवन आसान नहीं है, हालांकि यह सौभाग्य की बात है। सेन निराशा में घिरने पर खुद को प्रोत्साहित करने का श्रेय अपने काम (अभिनय) को देती हैं। मार्च में दिल का दौरा पड़ने के बाद एंजियोप्लास्टी से गुजरने वाली सेन ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा अनुशंसित सभी गोलियों की तुलना में अभिनय एक बेहतर दवा है। उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य अच्छा है, क्योंकि वे (डॉक्टर) आपको बहुत सारी गोलियां देते हैं। पर काम मुझे ज्यादा स्वस्थ रखता है। जब मैं काम कर रही होती हूं तो दिमाग को मायूस करने वाले विचार नहीं आते। आप आगे बढ़ते रहें और वही करें जो सबसे अच्छा है।'' उन्होंने यह भी कहा, बतौर अभिनेत्री या सृजन शील व्यक्ति जीवन आसान नहीं है, लेकिन ऐसा जीवन पाना हम जैसे अधिकांश लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। जब भी आप पूरी तरह से थक जाएं, तो अपने आप से कहें ‘कितने लोगों को यह मिलता है? तुम बहुत भाग्यशाली हो', खामोश रहो और कार्य करो।'' सेन(47) जियो सिनेमा पर वेब सीरीज 'ताली' से वापसी कर रही हैं। यह ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत की कहानी पर आधारित है। ‘आर्या' के बाद यह उनकी दूसरी वेब सीरीज है। मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता को ‘बीवी नंबर 1', ‘फिलहाल', ‘मैंने प्यार क्यों किया' और ‘मैं हूं ना' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है उन्होंने कहा कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने उन्हें एक अभिनेता के रूप में ‘उभरने' का मौका दिया है। उन्होंने कहा, मैं ओटीटी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। इसके बारे में जब चर्चा भी नहीं होती थी तब मैं इस पर (ओटीटी पर) काम करने वाली मुख्यधारा की प्रमुख अभिनेत्रियों में शामिल रही हूं। '' ताली का निर्देशन ‘नटरंग' से शोहरत बटोरने वाले और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव द्वारा किया गया है। ताली 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी।