- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार को सुबह निधन हो गया। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर यह जानकारी दी और अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। अभिनेता की मां हीरानंदानी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थीं। उनके निधन का कारण अभी ज्ञात नहीं है।अक्षय ने ट्वीट किया, वह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा थीं। आज मुझे असहनीय पीड़ा महसूस हो रही है। मेरी मां अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया और परलोक में मेरे पिता के पास चली गईं। अभिनेता ने कहा, मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं। मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति। अक्षय ने मंगलवार रात को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उनकी मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगने वाले शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया था। अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पाकर अभिनेता सोमवार को देश लौटे। वह ब्रिटेन में अपनी आगामी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग कर रहे थे।----
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरूणा भाटिया को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद वह सोमवार को ब्रिटेन से वापस लौटे। सूत्रों ने कहा कि कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘‘सिन्ड्रेला'' की शूटिंग के लिए ब्रिटेन में थे, जिसके निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रणजीत एम. तिवारी हैं। सूत्रों ने कहा, ‘‘उनकी मां बीमार हैं इसलिए आज सुबह वह स्वदेश लौटे। उनकी मां अस्पताल में हैं। वह ब्रिटेन में ‘सिन्ड्रेला' की शूटिंग कर रहे थे।'' सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्होंने भगनानी (निर्माताओं) से अनुमति ले ली है और यहां आए हैं।''तिरपन वर्षीय अभिनेता की मां हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी बीमारी के बारे में फिलहाल पता नहीं है। कुमार हाल में तिवारी की फिल्म ‘‘बेल बॉटम'' में नजर आए थे।उनकी आगामी फिल्में हैं -- ‘‘पृथ्वीराज'', ‘‘सूर्यवंशी'', ‘‘बच्चन पांडे'', ‘‘अतरंगी रे'', ‘‘राम सेतु'' और ‘‘रक्षा बंधन।
- मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती प्रसिद्ध अभिनेत्री सायरा बानो आईसीयू से बाहर आ गई हैं और 'ठीक' हैं। अस्पताल के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।लोकप्रिय फिल्म "पड़ोसन" की अभिनेत्री बानो (77) को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते 28 अगस्त को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था। सायरा बानो के पति व मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का सात जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। हिंदुजा अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री आईसीयू से बाहर हैं और ठीक हैं। अगर आगे कोई दिक्कत नहीं हुई तो उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। गुरुवार को अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया था कि हृदय की जांच में उनके एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से ग्रस्त होने का पता चला था। डॉक्टर बानो का कोरोनरी एंजियोग्राम (सीएजी) करना चाहते थे, किंतु सायरा बानो ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
- मुंबई।महानायक अमिताभ बच्चन ने 49 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'बंसी बिरजू' में पत्नी जया बच्चन के साथ काम करने के अनुभवों को रविवार को याद किया। इस फिल्म में दोनों ने पहली बार साथ में काम किया था। प्रकाश वर्मा द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'बंसी बिरजू' 1972 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ ही पर्दे पर अमिताभ और जया की हिट जोड़ी की शुरुआत हुई थी। अठहत्तर वर्षीय महान अभिनेता ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक दृश्य साझा करते हुए लिखा, "एक साथ हमारी पहली फिल्म 'बंसी और बिरजू' , 49 साल पहले एक सितंबर को रिलीज हुई थी।'' अमिताभ के इस पोस्ट पर उनकी बेटी एवं लेखिका श्वेता बच्चन नंदा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "आप दोनों को बहुत सारा प्यार।'' 'बंसी बिरजू' में साथ काम करने के बाद अमिताभ और जया ने 1973 में शादी कर ली थी। इस हिट जोड़ी ने 'जंजीर', 'अभिमान', 'मिली', 'चुपके चुपके', 'शोले' और 'सिलसिला' जैसी शानदार एवं यादगार फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ने आखिरी बार 2001 में करण जौहर निर्देशित मल्टी-स्टारर 'कभी खुशी कभी गम' में एक साथ काम किया था। इसके अलावा 2016 में आई आर बाल्की की फिल्म 'की एंड का'में दोनों एक दृश्य में साथ दिखाई दिए थे। तिहत्तर वर्षीय जया बच्चन करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' हाल ही में 27 अगस्त को रिलीज हुई है। सीनियर बच्चन 'गुडब्वॉय', रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली 'मे डे' में दिखाई देंगे।
- मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी काफी समय से लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में कंगना रनौत जानी-मानी अभिनेत्री और राजनेत्री जयललिता की भूमिका निभाती दिखेंगी। फिल्म का निर्माण काफी समय पहले हो गया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह अभी तक अटकी पड़ी है। फिल्म थलाइवी 10 सितम्बर के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे हर उम्र के दर्शक देख पाएंगे।फिल्म से सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने इसे सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी लाने का फैसला किया है, जिसके लिए उन्होंने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉम्र्स से हाथ मिलाया है। यह पहला मौका होगा जब कोई फिल्म एक साथ दो ओटीटी प्लेटफॉम्र्स पर रिलीज होगी। इससे पहले ऐसा एक्सपेरिमेंट किसी फिल्म के साथ नहीं किया गया है। मीडिया रिपोट्र्स मे जानकारी दी गई है कि थलाइवी के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ 55 करोड़ में डील फाइनल की है। कोरोना के समय में एक महिला प्रधान फिल्म क लिए यह डील खराब नहीं है। ऐसा बहुत कम फिल्मों के साथ देखने को मिला है कि थिएट्रिकल रिलीज के साथ-साथ ओटीटी पर भी इतनी बड़ी रिलीज मिले।कंगना रनौत के फिल्म थलाइवी को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मेकर्स ने यह कदम उठाया है। जयललिता एक बड़ी हीरोइन रहीं और उसके बाद उन्होंने सफल राजनीतिक करिअर जिया। उनके चाहने वाले दुनियाभर में रहते हैं। मेकर्स चाहते हैं कि उनकी कहानी को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाया जाए, जिस कारण उन्होंने दो ओटीटी प्लेटफॉम्र्स के साथ हाथ मिलाया है। कंगना ने कुछ समय पहले फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा था कि थलाइवी एक मास एंटरटेनर है, जिसे दर्शक फैमिली के साथ एन्जॉय करेंगे।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘‘शर्माजी नमकीन'' के निर्माताओं ने कपूर की 69वीं जयंती पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। कपूर का दक्षिण मुंबई में एच एन रिलायंस अस्पताल में ल्यूकेमिया से दो साल लंबी जंग के बाद 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। कपूर की आखिरी फिल्म ‘‘शर्माजी नमकीन'' का प्रोडक्शन फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म निर्माता हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे की मैकगफिन पिक्चर्स के साथ मिलकर किया है। अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए किया जिसमें कपूर ने ऐनक लगा रखी है, स्वेटर और मफलर पहन रखा है तथा अपने हाथ में एक सूटकेस लिया हुआ है। टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें एक बहुत खास फिल्म शर्माजी नमकीन का पोस्टर जारी करते हुए गर्व हो रहा है जिसमें हिंदी फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेताओं में से एक श्री ऋषि कपूर ने अभिनय किया जिनके अद्वितीय काम और शानदार करियर को हम हमेशा संजो कर रखेंगे।''
- मुंबई। फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर आज यदि जीवित होते तो अपना 69 वां जन्मदिन मना रहे होते। 30 अप्रैल 2020 को इस अभिनेता ने अपने परिवार और अपने चाहने वालों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। उनका अचानक इस तरह से जाना उनके प्रशंसकों के लिए अप्रत्याशित था। अपने शानदार अभिनय , विचार व्यक्त करने का वो बेबाकअंदाज उन्हें हमेशा खबरों में रखता था। राजकपूर के तीनों बेटों में फिल्म जगत में सबसे अधिक ऋषि कपूर ही सफल हुए थे।आज ऋषि कपूर की 69 वीं जयंती पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। ऋषि कपूर की पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर ने भी अपने पति के जन्मदिन के मौके पर उन्हें याद किया है। नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ तस्वीर शेयर कर उनके लिए भावुक पोस्ट लिखा।नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने पति और दिवंगत अभिनता ऋषि कपूर को भी याद करती रहती हैं। अब हाल ही में नीतू कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ऋषि कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ऋषि और नीतू दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में नीतू कपूर पीले रंग की टी-शर्ट पहनी हैं और ऋषि कपूर नीले रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। दोनों एकसाथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने ऋषि जी से आखिरी के कुछ सालों में जब हम न्यूयॉर्क में थे तब बहुत कुछ सीखा है। जब उनका ब्लड काउंट बढ़ जाता था तब कैसे सेलिब्रेट करना है। हमने खरीदी हुई खुशियों के लिए इनकार कर दिया था। जब वो अच्छा फील नहीं करते थे तब हम घर पर बैठकर टीवी देखते थे, अमेजिंग खाना ऑर्डर करते थे और फिर भी बहुत अच्छा समय बिताते थे इस आशा में कि अगली कीमोथैरेपी में वो ठीक हो जाएंगे।'आगे नीतू लिखती हैं, 'आशावादी रहना और हिम्मत रखना उन्होंने ही मुझे सिखाया है। हर दिन की कदर करना। आज हम सभी उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। मैं देख सकती हूं कि वो अपने 69वें जन्मदिन के लिए कितना उत्साहित होते। मुझे यकीन है कि वो ऊपर अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे होंगे। हैप्पी बर्थडे कपूर साहब'।
- मुंबई। टीवी सीरियल अदाकारा हिना खान मनोरंजन जगत के लिए अनजान नाम नहीं है। अभिनेत्री ने सालों तक टीवी की दुनिया पर राज किया है। उन्होंने टीवी के सुपरहिट टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, में अक्षरा का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहीं।हिना खान ने फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड डेब्यू भी किया और एक्ट्रेस के नाम की गूंज कांस फिल्म फेस्टिवल तक में सुनाई दी। इस दौरान रेड कारपेट पर बेहद खूबसूरत गाउन पहकर एक्ट्रेस हिना खान ने दुनिया भर के कैमरों की लाइमलाइट चुरा ली थी। अब अदाकारा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि अदाकारा हिना खान अब टीवी के बाद साउथ सिनेमा की ओर रुख कर रही हैं।यही नहीं, कहा जा रहा है कि अदाकारा के हाथ साउथ की एक बड़ी फिल्म भी लग गई है। जिसमें वो साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम वृंदावनम बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले ही हिना खान और सुपरस्टार प्रभास की जोड़ी वाली इस फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है।इस बीच फिल्म स्टार प्रभास अपनी कई फिल्मों को लेकर बिजी हैं। वो फिल्म राधे श्याम में अदाकारा पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर आदिपुरुष, सालार और नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म को लेकर भी बिजी हैं।
- नई दिल्ली। पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने दिल्ली की एक अदालत में शुक्रवार को आवेदन दाखिल कर उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में दायर याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई करने का आग्रह किया।मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार को अपने कक्ष में बुलाया और अभी तक उनसे वह बात कर रही हैं। इसके बाद, दोनों पक्षों के वकीलों को भी मजिस्ट्रेट ने कक्ष में बुलाया। इससे पहले, पिछली सुनवाई पर हनी सिंह अदालत में पेश नहीं हुए थे। इस पर अदालत ने उन्हें फटकार लगाई थी और अंतिम चेतावनी भी दी थी। न्यायाधीश ने कहा था, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है। हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे। तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताडऩा दी। साथ ही सिंह ने उनके साथ धोखा भी किया। अदालत में तलवार का पक्ष संदीप कौर ने रखा और सिंह की ओर से रेबेका जॉन पेश हुईं।----
- मुंबई। कुछ समय पहले ही टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 के स्टार नकुल मेहता भी पिता बने हैं। नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख ने 3 फरवरी के दिन एक बेटे को जन्म दिया था। नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनके बेटे का नाम सूफी है। हालांकि नकुल मेहता ने अब तक भी अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था। इसी बीच नकुल मेहता ने अपने बेटे की कुछ शानदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर दी हैं।नकुल मेहता ने इस पोस्ट के जरिए अपने बेटे की फैंस से मुलाकात करवाई है। नकुल मेहता ने लिखा, हैलो मेरा नाम सूफी है। आज में 7 महीने को हो गया हूं। ऐसे में मैं आप सभी से मिलने आ गया हूं। तस्वीरों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि सूफी अपने पापा पर गया है। सूफी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस का मानना है कि नकुल मेहता ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर करने में काफी लंबा समय ले लिया है। ऐसे में सूफी को देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा है। फैंस का मानना है कि नकुल मेहता का बेटा तैमूर अली खान से भी ज्यादा क्यूट है। फैंस नकुल मेहता के बेटे को अंग्रेज बुला रहे हैं।
- मुंबई। टीवी और फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को यहां परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। चालीस वर्ष की उम्र में उनके अचानक निधन से फिल्म जगत सदमे में है। टेलीविजन धारावाहिक ‘‘बालिका वधू’’ से घर-घर पहचान बनाने वाले और ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ के विजेता रहे अभिनेता को गुरुवार की सुबह दस बजकर 20 मिनट पर जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उनका अंतिम संस्कार ओशिवरा शव दाहगृह में किया गया, जहां बाहर में काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे। अभिनेता का पार्थिव शरीर अपराह्न करीब एक बजकर 20 मिनट पर कूपर अस्पताल से रवाना हुआ और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच लोग उनकी अंतिम झलक पाने को बेताब थे। शव दाहगृह के अंदर शुक्ला की मां रीता और उनके सहकर्मी अभिनेता अली गोनी, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, माहिरा खान, अभिनव शुक्ला, जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज आदि मौजूद थे। शुक्ला की मित्र और उनकी महिला मित्र बताई जा रही शहनाज गिल शव दाहगृह अपने भाई के साथ पहुंचीं। शहनाज और शुक्ला की मुलाकात ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ के दौरान हुई थी और दोनों काफी लोकप्रिय युगल बन गए थे। कार से उतरते वक्त शहनाज रो रही थीं और उनका भाई उन्हें सांत्वना दे रहा था। इसके बाद पुलिसकर्मी और उनके भाई उन्हें शव दाहगृह के अंदर ले गए। अभिनेता के घर श्रद्धांजलि देने जाने वालों में बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और राजकुमार राव शामिल थे। धवन ने उनके साथ ‘‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’’ में काम किया था।मॉडल से अभिनेता बने शुक्ला ने टेलीविजन धारावाहिक ‘‘बाबुल का आंगन छूटे ना’’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और ‘‘बालिका वधू’’ से उन्हें लोकप्रियता मिली थी। शुक्ला ने धारावाहिकों के अलावा रियलिटी शो ‘‘झलक दिखला जा 6’’, ‘‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7’’ और ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने 2014 में करण जौहर निर्मित फिल्म ‘‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’’ में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई थी
- मुंबई। सुंदर दिखना भला कौन नहीं चाहता। खासकर फिल्मी दुनिया में तो सुंदर दिखना ही सबसे बड़ी शर्त होती है। कई फिल्म अदाकाराएं ऐसी रहीं हैं जिन्हें खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी तक से गुजरना पड़ा है। कई अभिनेताओं ने भी सुंदर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी और दूसरी तरह ही मेडिकल हेल्प ली है। स्टारकिड्स भी इससे अलग नहीं है। कई स्टारकिड्स ने फिल्मी दुनिया में छा जाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। यहां देखें लिस्ट।जाह्नवी कपूरश्रीदेवी की बेटी और फिल्म अदाकारा जाह्नवी कपूर कथित तौर पर फिल्मी दुनिया में एंट्री करते ही फेस सर्जरी करवा चुकी हैं। रिपोट्र्स की मानें तो एक्ट्रेस ने नाक और कुछ दूसरी सर्जरी भी करवाई है।आलिया भट्टफिल्म स्टार आलिया भट्ट भी बॉलीवुड में कदम रखने के बाद खुद को और सुंदर दिखाने के लिए सर्जरी करवा चुकी है। कथित तौर पर अदाकारा ने नाक और होठों की सर्जरी करवाई थी।रणबीर कपूरफिल्म स्टार रणबीर कपूर भी खुद को हैंडसम बनाए रखने के लिए मेडिकल हेल्प ले चुके हैं। कथित तौर पर फिल्म स्टार ने फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के बाद अपने झड़ते बालों की वजह से हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया था।करिश्मा कपूरखबरों के अनुसार अदाकारा करिश्मा कपूर भी खुद को जवां बनाए रखने के लिए सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं।सलमान खानफिल्म स्टार सलमान खान भी हेयर ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म तेरे नाम के बाद अपने झड़ते बालों की वजह से ऐसा करवाया था। इस फिल्म में वे मुंडे सिर नजर आए थे।शाहिद कपूरफिल्म स्टार शाहिद कपूर भी कथित रुप से अपनी नाक की सर्जरी करवा चुके हैं।सैफ अली खानसैफ अली खान ने खुद को जवान दिखने की कोशिश के लिए बोटॉक्स का सहारा लिया था। बोटॉक्स मुख्यत: चेहरे की झुर्रियां हटाने की प्रक्रिया है। ये झुर्रियां पैदा करने वाली धमनियों को मार देता है जिससे ये रुक जाती हैं।-----
- मुंबई । वरिष्ठ अभिनेत्री सायरा बानो को हृदयरोग संबंधी समस्या के बाद यहां एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती किया गया है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को बताया कि डॉक्टर बानो का एंजियोग्राम करना चाहते हैं किंतु बानो ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बानो के पति दिलीप कुमार का जुलाई में निधन हो गया था। लोकप्रिय फिल्म “पड़ोसन” की अभिनेत्री बानो (77) को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते 28 अगस्त को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था। हिंदुजा अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, “कल उनके हृदय की जांच की गई जिसमें एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का पता चला है।” उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने सीएजी (कोरोनरी एंजियोग्राम) की सलाह दी है लेकिन सायरा बानो ने यह कराने से मना कर दिया है। डॉक्टर के अनुसार, दिलीप कुमार की मौत के बाद से सायरा बानो अवसाद का शिकार हो गई हैं।
-
मुंबई। बिग बॉस सीजन-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी उम्र 40 साल थी। हार्ट अटैक के बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात सोने से पहले उन्होंने कुछ दवाएं ली थीं। इसके बाद ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई। सिद्धार्थ मुंबई के ओशिवारा स्थित फ्लैट में रहते थे और बुधवार शाम को उन्हें मां के साथ टहलते हुए देखा गया। सिद्धार्थ की मौत को लेकर उनके परिवार ने किसी तरह की आशंका नहीं जाहिर की है। बिग बॉस सीजन-13 में उनके साथ पार्टिसिपेंट रहे एक्टर बिंदू दारा सिंह ने कहा, इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है। वो बहुत फिट थे और खूबसूरत थे। वे बहुत बढिय़ा इंसान थे। जो आदमी इतना फिट हो, वो भी सुरक्षित नहीं है तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। उनका जाना हम सब लोगों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।
- -
मुंबई। ऑनलाइन प्रसारण मंच जी5 ने बुधवार को घोषणा की कि अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख अभिनीत ‘पवित्र रिश्ता' के दूसरे सीजन का प्रसारण 15 सितंबर को होगा। जी टीवी का यह मूल शो 2009 में आया था और इसमें मुख्य भूमिका में दिवंगत कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और लोखंडे थीं। पांच साल तक प्रसारित इस धारावाहिक ने दोनों कलाकारों को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया था। एकता आर कपूर द्वारा रचित आगामी हिस्से की वेबसीरिज में मानव (शेख) और अर्चना (लोखंडे) की कहानी है।
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक कपूर को उम्मीद है कि दर्शक इस नए सीजन पर भी अपना प्यार बरसाएंगे। लोखंडे ने कहा कि वह ‘पवित्र रिश्ता' को फिर से दर्शकों के बीच लाने के लिए कपूर और जी5 की आभारी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा बिरले ही होता है कि कोई काम किसी के जीवन को बहुत ज्यादा बदल देता हो और पवित्र रिश्ता उनके लिए कुछ ऐसा ही था। वहीं मानव का किरदार अदा करने के लिए राजपूत की जगह लेने वाले शेख ने कहा कि यह उनके करियर के चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक रहा है। - मुंबई। गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो को निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद इस सप्ताह के शुरु में यहां एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था और अब वह ठीक हैं। अस्पताल के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 77 वर्षीय अभिनेत्री को तीन दिन पहले खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जुलाई में सायरा बानो के पति और प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘निम्न रक्तचाप के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल लाया गया था। वह अब ठीक हैं और काफी बेहतर हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।'' अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को अदाकारा से बात की थी। अधिकारी ने कहा कि यह कोविड-19 समर्पित अस्पताल नहीं है। महामारी के मद्देनजर अदाकारा की कोविड-19 की जांच की गयी लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। सायरा बानो ने ‘जंगली' फिल्म से शुरुआत की थी और उन्होंने कई फिल्मों में यादगार भूमिका अदा की। अदाकारा को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की संभावना है। सायरा बानो के पति दिलीप कुमार का लंबे समय से अस्वस्थता के कारण 98 साल की उम्र में सात जुलाई को निधन हो गया था ।
- मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बुधवार को कहा कि उनकी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘‘काकुडा'' की टीम ने गुजरात के भुज में अपनी शूटिंग खत्म कर ली है। रोनी स्क्रूवाला की इस फिल्म में रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी हैं। ‘‘काकुडा'' की शूटिंग जुलाई में शुरू हुई थी। सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भुज में फिल्म की शूटिंग खत्म होने की तस्वीरें पोस्ट की। अभिनेत्री ने पार्टी के एक वीडियो के साथ लिखा, ‘‘काकुडा के लिए भुज की शूटिंग का कार्यक्रम खत्म।'' फिल्म निर्माताओं के अनुसार, ‘काकुडा'' एक गांव में एक अजीबोगरीब अभिशाप की कहानी है। इस फिल्म से आदित्य सरपोतदार हिंदी फिल्मों के निर्देशन में कदम रख रहे हैं। उन्हें ‘‘क्लासमेट्स'', ‘‘मौली'' और ‘‘फास्टर फेने'' जैसी मराठी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ‘‘काकुडा'' की कहानी अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखी है। यह फिल्म 2022 में डिजिटल रूप से रिलीज होगी।
- मुंबई। करीना कपूर खान आज अपने बेटे जेह को लेकर घर से बाहर निकलीं, जहां मीडिया मौजूद थी। मीडिया ने करीना और जेह की प्यार तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं, जो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। तस्वीर में अदाकारा करीना कपूर खान जेह को गोद में लिए दिखीं। हर मां की तरह वो अपने बच्चे को सीने से लगाए रहती हैं। करीना ने अपने बेटे जेह का चेहरा मीडिया से नहीं छुपाया, बल्कि उन्हें बाहर निकलते समय मीडिया के कैमरों की तरफ जेह का चेहरा कर दिया था। करीना आंखों पर चश्मा लगाए दिखीं। उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। करीना दूसरी डिलीवरी के बाद एकदम फिट हो गई हैं। वो जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हो जाएंगी।
- मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन की इकाई एसटीएक्स फिल्म्स की दो संस्कृतियों पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगी। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की। पादुकोण अपने बैनर ‘का प्रोडक्शन्स' के तले इस फिल्म के निर्माण से भी जुड़ेंगी।इसकी घोषणा एसटीएक्स फिल्म्स मोशन पिक्चर ग्रुप के अध्यक्ष एडम फोगेलसन ने एक बयान में की। फोगेलसन ने दीपिका को भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में से एक बताया है। अभिनेत्री ने हॉलीवुड में ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से काम की शुरुआत की थी। इस परियोजना से जुड़ने के लिए यह स्टूडियो ‘टेम्पल हिल प्रोडक्शन' के वयाक गोडफ्रे और निर्माता मार्टी बोवेन से भी बातचीत कर रहा है। टेम्पल हिल प्रोडक्शन ‘ट्विलाइट' फ़्रेंचाइजी और ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स', ‘लव, सिमोन' समेत कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का किरदार दो अलग-अलग संस्कृतियों के इर्द-गिर्द है और यह एक रोमांटिक कॉमेडी है। पादुकोण ने कहा कि उनकी निर्माण कंपनी का लक्ष्य वैश्विक आकर्षण वाली सार्थक कहानियों से जुड़ना है और आगामी प्रोजेक्ट उस लक्ष्य को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि वह एसटीएक्स फिल्म्स और टेम्पल हिल प्रोड्कश्न्स के साथ जुड़कर रोमांचित महसूस कर रही हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री शेफाली शाह ने अपने चर्चित हास्य ड्रामा ‘डॉक्टर जी' की शूटिंग मंगलवार को पूरी की जिसमें आयुष्मान खुराना एवं रकुल प्रीत सिंह भी नजर आयेंगे। अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाह वरिष्ठ डॉक्टर नंदिनी के किरदार में नजर आयेंगी और उनके साथ खुराना एवं सिंह भी होंगे। ‘ दिल्ली क्राइम' की स्टार ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें डालीं जिनमें वह केक काटते नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, अब दूसरा सफर पूरा हुआ। यह समान सोच वाले लोगों के साथ आने , दोस्त बनाने एवं एक दूसरे से समृद्ध होने की शुरूआत है ।'' उन्होंने लिखा, शानदार प्रतिभा , हास्य विनोद वाली इस अच्छी टीम को मेरा धन्यवाद। आप सभी की बहुत याद आएगी।'' शेफाली (49) ने इस माह के शुरू में शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म की कहानी सुमित सक्सेना, विशाल वाग, सौरभ भारत एवं कश्यप ने मिलकर लिखी है।
- मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत मनोवैज्ञानिक रोमांचकारी फिल्म ‘ब्लर' का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की। ‘ब्लर' का निर्देशन अजय बहल ने किया है जो ‘बी ए पास' और ‘सेक्शन 375' जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं। बहल ने कहा कि इस फिल्म का अधिकतर हिस्सा नैनीताल में फिल्माया गया है और नैनीताल में शूटिंग से, फिल्म में जो रहस्य और सुंदरता की जरूरत थी, वह पूरी हुई। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ नैनीताल झील, मॉल रोड और अन्य पर्यटक स्थलों पर शूटिंग भीड़भाड़ की वजह से मुश्किल भरी हो सकती थी । हमने देर रात से तड़के तक शूटिंग की। लेकिन यह हम सभी के लिए संतोषजनक अनुभव था। '' इस फिल्म की कहानी पवन सोनी एवं बहल ने लिखी है जो अपरिहार्य स्थिति में फंसी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘ब्लर' पन्नू प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली फिल्म है और यह 2022 में रिलीज होने वाली है।
- मुंबई। नेटफ्लिक्स ने सोमवार को घोषणा की कि लोकप्रिय शो ‘कोटा फैक्टरी' के दूसरे सीजन का 24 सितंबर को उसके मंच पर प्रीमियर होगा। आगामी सीजन नवयुवक वैभव की कोटा के जाने माने प्रशिक्षण संस्थान माहेश्वरी पहुंचने की कहानी है और उसमें यह भी दिखाया जाएगा कि वह गुरू के साथ दोस्ती एवं रिश्ते के बीच संतुलन कायम करने एवं आईआईटी में प्रवेश पाने के दबाव से कैसे निपटने का प्रयास करता है। इस शो में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, एहसास चन्ना, रेवती पिल्लै और उर्वी सिंह नजर आयेंगे। निर्देशक राघव सुब्बू ने बताया कि ‘कोटा फैक्टरी' का दूसरा सीजन कोटा में विद्यार्थियों के सफर एवं रोजमर्रा की जिंदगी में उनके संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमेगा और इसीलिए यह ज्यादा वास्तविक नजर आएगा । सुब्बू ने एक बयान में कहा, ‘‘ सम्मोहक कहानी एवं शानदार प्रदर्शन से दर्शकों में कौतूहल बना रहेगा। मैं नेटफ्लिक्स के विविध दर्शकों के साथ इस बड़ी कहानी को साझा करते हुए वाकई रोमांचित हूं।'' नेटफ्लिक्स की निदेशक (इंटरननेशल ऑरिजनल्स) तान्या बामी ने कहा कि टीम इस मंच पर शो के नवीनतम सीजन को लाकर रोमांचित है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस शो का पहला सीजन कोचिंग सेंटरों के केंद्र कोटा के विद्यार्थियों के जीवन की तह खोलता है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि अभिनेताओं के लिए लगातार बेहतर करने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है क्योंकि ठहराव उन्हें अत्यधिक प्रतिस्पर्धी फिल्म उद्योग में दौड़ से बाहर कर सकता है। हाशमी ने कहा कि वह विविधतापूर्ण काम करने में सक्षम हैं, इसलिये उन्होंने जल्दी ही इस बात को समझ लिया कि कला से उनका प्रेम ही उन्हें लंबे समय तक बनाए रख सकता है। हाशमी ने कहा, ''अभिनेता आम तौर पर असुरक्षित होते हैं। जो लोग कहते हैं कि वे असुरक्षित नहीं होते, वे झूठ बोल रहे हैं। यदि आप खुद को साबित नहीं कर पाते, तो आप टिक नहीं सकते। आपकी जगह कोई नया या आपका समकालीन व्यक्ति ले लेता है। यह एक संघर्ष है।'' अभिनेता के अनुसार, कला के प्रति जुनूनी होना जरूरी है। प्रसिद्धि पाने के लिये काम करना सही नहीं है। हाशमी ने कहा, "प्रसिद्धि नहीं मिलने से डरना नहीं चाहिये। आप जो करते हैं, प्रसिद्धि उसका फल है। प्रसिद्धि की तलाश करना सही काम नहीं है, फिल्मों और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के लिए एक अंतर्निहित प्रेम होना चाहिए। मुझे यही पसंद है, यही वजह है कि मैं कभी भी संतुष्ट नहीं हो पाता।
- मुंबई। जन्माष्टमी का त्योहार मनाने के लिए पूरा भारत तैयार है। देश ही नहीं, विदेशों में भी रहने वाले तमाम कृष्ण भक्त 30 अगस्त को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए अलग-अलग तरीके से तैयारियां कर रहे हैं। श्रीकृष्ण टेलिविजन शोज और फिल्मों में भी कई बार नजर आए हैं। उनके किरदार को कई ऐक्टर्स ने पर्दे पर निभाया है जिसके बाद वे चर्चा में आ गए। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ऐक्टर्स के बारे में बता रहे हैं...सर्वदमन डी बनर्जीरामानंद सागर की लोकप्रिय सीरीज 'कृष्णा' टीवी पर खूब हिट रही थी। इसे हर वर्ग के लोगों ने पसंद किया था। सर्वदमन सीरियल में भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए थे। भले ही 1983 की नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'आदि शंकराचार्य' में उन्होंने टाइटल रोल प्ले किया लेकिन वे भगवान कृष्ण के रोल के लिए ही जाने जाते हैं।नीतीश भारद्वाजपर्दे पर भगवान कृष्ण के रोल में नीतीश भारद्वाज शायद सबसे ज्यादा पॉप्युलर हुए। बीआर चोपड़ा के शो 'महाभारत' से वह घर-घर में मशहूर हो गए। चोपड़ा की दूसरी सीरीज 'विष्णु पुराण' में वे भगवान विष्णु और उनके कई अवतारों में भी दिखे थे।सौरभ राज जैनसौरभ राज जैन लोकप्रिय टीवी ऐक्टर हैं जो 'उतरन', 'पाटियाला बेब्स' और 'चंद्रगुप्त मौर्य' जैसे कई शोज का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, वे 2013 में आए शो 'महाभारत' में निभाए अपने श्रीकृष्ण के किरदार के लिए ज्यादा जाने जाते हैं। उन्होंने खुद कहा है कि यह उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका रही और इस रोल से उन्हें लोकप्रियता सबसे अधिक मिली।मृणाल जैनमृणाल ने अलग-अलग शोज में कई यादगार कैरक्टर्स निभाए हैं लेकिन उन्होंने करियर की शुरुआत भगवान कृष्ण के रोल के साथ की थी। 'कहानी हमारे महाभारत की' शो में निभाए उनके रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था।विशाल करवालविशाल 'एमटीवी रोडीज' और 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' जैसे रिऐलिटी शोज के कंटेस्टेंट रहे। हालांकि, वह तीन सीरियल्स में श्री कृष्ण का रोल निभाकर फेमस हो गए। ये तीन सीरियल्स 'द्वारकाधीश- भगवान श्री कृष्ण', 'नागार्जुन- एक योद्धा' और 'परमावतार श्री कृष्ण' थे।सुमेध मुद्गलकरसुमेध ने चैनल वी के शो 'दिल दोस्ती डांस' से डेब्यू किया था लेकिन वह मल्लिका सिंह (राधा) के ऑपोजिट शो 'राधाकृष्ण' में निभाए श्री कृष्ण के किरदार के लिए जाने जाते हैं। सीरियल की स्टोरीलाइन राधा और कृष्ण के प्रेम पर आधारित थी। उनकी बड़ी-बड़ी मनमोहक आंंखों और संवाद ने लोगों का मन जीत लिया था।---
- मुंबई। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सीटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके सेट पर उनको काफी चोट आई है। देसी गर्ल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों को इस बात की जानकारी दी है।अदाकारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई। प्रियंका चोपड़ा फिल्म सीटाडेल के लिए एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रही थीं, जिस दौरान उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया। प्रियंका शूटिंग के दौरान काफी मेहनत कर रही हैं , जिसके कारण उनको काफी थकान भी आ जाती है। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भले ही चोटिल हो गई हो, लेकिन इससे उनके काम में कोई फर्क नहीं पड़ा।प्रियंका ने शूटिंग के दौरान ली गयी तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कीं, जिनमें उनका सिर पर चोट का घाव नजऱ आ रहा है। वहीं गाल पर भी एक कट का निशान है। चोटों के निशान में एक चोट असली भी है। प्रियंका ने तस्वीरों के माध्यम से असली और नकली चोट का फ़र्क समझाया है।पहली तस्वीर में प्रियंका के माथे पर लगी चोट से ख़ून बहता दिख रहा है। इसके साथ प्रियंका ने लिखा- क्या असली है और क्या नहीं? दूसरी तस्वीर में प्रियंका ने अपनी भौंह का क्लोज़ अप शेयर किया है, जिस पर एक कट का निशान नजऱ आ रहा है। प्रियंका ने बताया कि यह असली चोट है। वहीं, आंख के नीचे एक और चोट का निशान है, जिसे प्रियंका ने फेक यानी फजऱ्ी लिखा है। हाल ही में प्रियंका की इस शो की शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं, जिनमें वो एक इंटेंस सीन को शूट करती नजऱ आ रही हैं। सिटेडल में प्रियंका एक स्पाई के रोल में हैं। शो में प्रियंका गेम ऑफ़ थ्रोंस फेम रिचर्ड मेडन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। प्रियंका सीरीज़ की शूटिंग लंदन में इस साल की शुरुआत से कर रही हैं। यह सीरीज़ अमेजऩ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी और प्रियंका का इस सीरीज़ से वेब सीरीज़ डेब्यू होगा। इस सीरीज़ के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर एवेंजर्स- एंडगेम के निर्देशक रूसो ब्रदर्स हैं। इससे पहले प्रियंका ने अपनी इंटरनेशनल फि़ल्म टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग पूरी की थी। इसके अलावा प्रियंका हॉलीवुड फि़ल्म मैट्रिक्स 4 में भी नजऱ आएंगी, जिसका टाइटल हाल ही में रिवील किया गया है। यह फि़ल्म द मैट्रिक्स- रिसरेक्शंस शीर्षक से रिलीज़ की जाएगी। बॉलीवुड फि़ल्मों की बात करें तो प्रियंका फऱहान अख़्तर के निर्देशन में बनने जा रही फि़ल्म-जी ले जऱा, मेंं कटरीना कैफ़ और आलिया भट्ट के साथ नजऱ आएंगी। यह एक रोड ट्रिप फि़ल्म है, जो जिदंगी ना मिलेगी दोबारा की तर्ज़ पर बनायी जा रही है।