- Home
- मनोरंजन
- नई दिल्ली। तमिल फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन ऐक्टर पांडु का कोरोना के कारण निधन हो गया है। वह बीते दिनों कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे। उनकी मौत की खबर से जहां फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है, वहीं सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।अभिनेता पांडु 74 साल के थे। उनका जन्म 19 फरवरी 1947 में हुआ था। पांडु को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका अस्पताल में ही निधन हो गया। पांडु के निधन की खबर ऐक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनोबाला ने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने ऐक्टर की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'रेस्ट इन पीस पांडु... तड़के सुबह कोविड के कारण उनकी मौत हो गई।'पांडु ने सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'कढ़ल कोटाई' में कैमियो रोल किया था। इस फिल्म से उन्हें लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों के हर बड़े स्टार के साथ काम किया। विजय स्टारर फिल्म 'घिल्ली' में पांडु ने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी।---
- मुंबई। साउथ, हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की ऐक्ट्रेस श्रीपदा का बुधवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से जूझ रही थीं।सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने श्रीपदा की मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'कोविड की दूसरी लहर ने कई कीमती जान ले ली। मीडिया में जो भी लोगों के निधन के बारे में लिखा जा चुका, उसे बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है लेकिन हां, श्रीपदा हमारी फ्रैटरनिटी की सीनियर मेंबर थीं।'श्रीपदा ने कई वर्षों तक काम किया जिसकी काफी प्रशंसा हुई। करीब 68 फिल्में करने वाली ऐक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए बहल ने आगे कहा, 'उन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में बेहतरीन काम किया। यह दुर्भाग्य है कि हमने एक बेहद सीनियर ऐक्ट्रेस को खो दिया। हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। ।'श्रीपदा भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ 2015 में आई फिल्म 'हम तो हो गई नी तोहार' में नजर आई थीं। उनके निधन की खबर सुन रवि ने कहा, 'बेहद दुखद। वह मेरी सह-कलाकार थीं। उनका व्यवहार बहुत अच्छा था और वह विनम्र थीं। भगवान उनके परिवार को इस कष्ट को सहने का साहस दे।'श्रीपदा ने 1978 में अपने करिअर की शुरुआत की थी। वह 'पुराना पुरुष', विनोद खन्ना स्टारर 'धर्म संकट' जैसी फिल्मों में नजर आईं। वह 'बेवफा सनम' और 'आजमाइश' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा थीं। उन्होंने 1989 में आई सुपरस्टार धर्मेंद्र और दिवंगत विनोद खन्ना की फिल्म 'बंटवारा' में भी काम किया था। इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। श्रीपदा ने 1993 में एक टीवी शो में भी काम किया था।
- नयी दिल्ली। ट्विटर द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत का हैंडल प्रतिबंधित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद प्रतिद्वंद्वी एप ‘कू' ने अभिनेत्री का स्वागत किया और कहा कि उनका यह मानना बिल्कुल सही है कि ‘मेड इन इंडिया' प्लेटफॉर्म घर जैसा लगता है, बाकि सब किराये का लगता है। अमेरिकी कंपनी ट्विटर पर चुटकी लेते हुए ‘कू' की सह-संस्थापक अप्रामेया राधाकृष्णन ने 16 फरवरी, 2021 का रनौत का संदेश साझा किया। राधाकृष्णन ने ‘कू' पर लिखा है, ‘‘यह कंगना रनौत का पहला कू था। उनका कहना सही है कि कू घर जैसा लगता है, बाकी सब किराए जैसा।'' मंच के सह-संस्थापक मयंक बिडावटका ने रनौत का स्वागत करते हुए कहा कि इस मंच पर वह गर्व के साथ अपने विचार रख सकती हैं। कू पर कंगना के 4.48 लाख फॉलोवर्स हैं।
- मुंबई।अभिनेत्री पिया बाजपाई ने मंगलवार को कहा कि उनके भाई की मौत हो गई है। इससे कुछ देर पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने भाई को वेंटिलेटर से लैस बिस्तर पर भर्ती कराने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी। मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम करने वाली बाजपाई ने ट्विटर पर एक जीवन रक्षक संदेश (एसओएस) पोस्ट किया था और कहा था कि उन्हें फौरन वेंटिलेटर से लैस बिस्तर की जरूरत है, क्योंकि उनका भाई ‘मर' रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि उनका भाई कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, “ मुझे उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले के कयामगंज ब्लॉक में मदद की तत्काल जरूरत है। वेंटिलेटर से लैस एक बिस्तर चाहिए। मेरा भाई मर रहा है। कोई जानकारी हो तो मदद करें। अगर आप किसी को जानते हैं तो कृपया संपर्क करें... हम पहले से ही मुश्किल में हैं।” करीब दो घंटे बाद, उन्होंने ट्वीट किया, “ मेरे भाई का निधन हो गया है।”अभिनेत्री विनीत कुमार सिंह, दानिश हुसैन, फिल्मकार ओनिर और निर्माता गुनीत मोंगा समेत अन्य ने बाजपाई के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। कई दिनों से कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामलों वाले 10 राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है।
- मुंंबई। साउथ फिल्म स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बाहुबली और साहो के बाद फिल्म स्टार प्रभास के पास कई पैन इंडिया फिल्मों की कतार है। जिसमें राधे श्याम, आदिपुरुष और सालार जैसी फिल्मों के नाम है। इस बीच सुनने में आ रहा है कि फिल्म स्टार प्रभास जल्दी ही एक बॉलीवुड के धांसू निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली एक्शन ड्रामा फिल्म में भी काम करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर दोनों के बीच बातचीत भी हुई है और सुपरस्टार प्रभास ने अपनी ओर से इस फिल्म के लिए हरी झंडी दिखा दी है।ऐसे में हर किसी की निगाहें इस जबरदस्त जोड़ी के साथ आने पर टिकी हुई हैं। इस बीच खबरों का बाजार गर्म है कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म स्टार प्रभास की इस फिल्म में बॉलीवुड सलमान खान की दोस्त और भारत फेम अदाकारा कटरीना कैफ की एंट्री होने वाली है। इसके बाद से ही फिल्मी गलियारे में खासी हलचल है। फिल्म स्टार कटरीना कैफ इससे पहले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग-बैंग में काम कर चुकी है। कहा जाता है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बीच अच्छी दोस्ती है। जबकि सुपरस्टार प्रभास की बढ़ती फैन फॉलोइंग के लिए उनके अपोजिट निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को एक लीडिंग एक्ट्रेस की जरूरत है। ऐसे में उन्होंने अदाकारा कटरीना कैफ को अप्रोच किया है। रिपोट्र्स की मानें तो इस फिल्म के लिए कटरीना कैफ ने भी अपनी ओर से हां कह दी है।इससे पहले फिल्म स्टार प्रभास निर्देशक नाग अश्विन की अगली साई-फाई फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।
- मुम्बई,। अभिनेता संजय दत्त ने सोमवार को अपनी मां एवं महान अभिनेत्री नरगिस दत्त को उनकी 40 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि अब वह वह हर रोज उन्हें याद आती हैं। नरगिस का तीन मई, 1981 को 51 साल की उम्र में निधन हो गया था। उसके तीन दिन बाद संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज हुई थी। संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस के साथ अपने बचपन का फोटो साझा करते हुए लिखा, '' ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब मुझे आपकी याद नहीं आती , मां।'' उनकी छोटी बहन प्रिया दत्त (54) ने भी सोशल मीडिया पर मां को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने लिखा, '' मां के चले जाने के बाद भी उनका दुलार हमेशा के लिए बना रहता है.... मां यह 40 वर्षों से हमारे पास है। आपके लिए हमारा प्यार हमेशा के लिए है।'' उन्होंने इसी के साथ एक फोटा साझा किया जिसमें नरगिस अपने तीन बच्चों के बीच में बैठी नजर आ रही हैं।कोलकाता में फातिमा अब्दुल राशिद के नाम से पैदा हुईं नरगिस ने 1935 में छह साल की उम्र में 'तलाशे हक' फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था। तीन दशक के करियर में उन्होंने महबूब खान की 'तकदीर', 'हुमायूं', ' अनोखा प्यार',' आग' , 'बरसात', 'अवारा', 'श्री 420' , ऑस्कर नामित ड्रामा ' मदर इंडिया' और 'रात और दिन' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 1958 में अभिनेता सुनील दत्त से शादी की और इस दंपति की तीन संतानें-- संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत कलाकार ऋषि कपूर के करीबी दोस्तों में से एक अभिनेता और फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा है कि वे रणबीर कपूर और अपने बेटे ऋतिक रोशन को एक फिल्म में साथ देखना चाहते हैं। राकेश रोशन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद उनका परिवार नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर से मिलने गया था और वो सभी लगभग 3-4 घंटे कपूर परिवार के साथ ही रहे। राकेश रोशन के अनुसार, 'मैं वो हॉलीडेज कभी नहीं भूल सकता हूं, जिनमें दोनों परिवार एक साथ थे। ऋतिक-रणबीर उस समय काफी छोटे थे और वो खूब मस्ती करते थे। मैं चाहता हूं कि रणबीर और ऋतिक एक साथ फिल्म में दिखाई दें।जब राकेश रोशन से पूछा गया कि क्या उनके पास कोई ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें रणबीर और ऋतिक फिट बैठें तो उन्होंने बताया, 'मेरे पास इस समय तो ऐसा कोई सब्जेक्ट नहीं है। अभी तो हम लोगों ने कृष 4 को भी होल्ड पर रखा हुआ है। एक बार कोविड को खत्म हो जाने दीजिए, उसके बाद हम देखते हैं।Óअगर रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन के करिअर की बात करें तो ये दोनों कलाकार ही इन दिनों काफी व्यस्त हैं। कोविड की वजह से ये अपनी रुकी हुई फिल्में ही शुरू नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में नई फिल्में साइन करना थोड़ा मुश्किल है।---
- इंदौर । कोरोना वायरस संक्रमण काल में परोपकार के लिए चर्चा में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को यहां 72 वर्षीय मरीज को अस्पताल में बिस्तर दिलाने में मदद की। सूद ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाले 72 वर्षीय पुरुष को अस्पताल में बिस्तर दिलाने के लिए एक व्यक्ति ने ट्विटर पर सूद से मदद मांगी थी। इस व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि संक्रमित का ऑक्सीजन स्तर 60 से 65 प्रतिशत के बीच बना हुआ है जो 95 से 100 फीसद के सामान्य स्तर से काफी कम है। इसके जवाब में 47 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया, "एम्बुलेंस भिजवा दी गई है और मरीज को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।" इससे पहले, सूद ने 15 अप्रैल को इंदौर के संक्रमितों के लिए 10 ऑक्सीजन जेनरेटर भिजवाए थे। यह मशीन हवा से खुद ऑक्सीजन अलग कर लेती है।
- नई दिल्ली। अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल से घर वापस आ गए हैं। उनको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि वह पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं।98 साल के दिलीप कुमार को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सायरा बानो ने बताया था कि दिलीप कुमार की सही निगरानी हो सके इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना संक्रमण और अपने दो भाइयों के इंतकाल के चलते दिलीप कुमार ने पिछले साल दिसंबर में अपनी बर्थडे पार्टी रद्द कर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने मित्रों से मिलने से भी परहेज किया जो उनके जन्मदिन पर आए थे।सायरा बानो ने कहा था दिलीप कुमार की इम्यूनिटी कम थी इसलिए वह बाहरी लोगों के संपर्क से बच रहे थे। बताते चलें कि पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था।
- मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर ने रविवार को बताया कि वह गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) से बाहर आ गए हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में 74 वर्षीय अभिनेता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रणधीर कपूर ने बताया, मैं अब पहले से बेहतर हूं। मैं एक दिन तक आईसीयू में रहा और वे मुझे आईसीयू से बाहर ले आए क्योंकि मुझे अब सांस लेने में तकलीफ नहीं है या ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। मुझे बुखार था। अब मैं बेहतर हूं।” अभिनेता ने बताया कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। उन्होंने कहा,मैं बाहर निकलने के लिए बेचैन हूं। मेरे बच्चों ने मुझसे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा था।” रणधीर कपूर प्रख्यात अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के बड़े बेटे हैं।एक साल के भीतर अभिनेता ने अपने छोटे भाइयों ऋषि कपूर (67) और राजीव कपूर (58) को खो दिया। ‘‘श्री 420” और “दो उस्ताद” जैसी फिल्मों में बाल कलाकार की भूमिका निभाने के बाद उन्होंने 1971 में फिल्म ‘‘कल आज और कल'' से मुख्य नायक के तौर पर फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्हें “जीत”, “जवानी दीवानी”, “लफंगे”, “रामपुर का लक्ष्मण” और ‘‘हाथ की सफाई” में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उनकी शादी अभिनेत्री बबीता से हुई थी पर अब दोनों अलग हो गए हैं। दंपति की दो बेटियां हैं - करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान।
- मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, वरुण धवन और फरहान अख्तर ने शनिवार को कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों की विभिन्न माध्यमों से मदद की पहल की। वरुण धवन ने कहा कि वह ऑक्सीजन सांद्रक खरीद कर विभिन्न अस्पतालों को दान करेंगे।धवन दिल्ली-एनसीआर के उद्यमियों द्वारा शुरू मिशन ऑक्सीजन से जुड़े हैं जो दूसरे देशों से ऑक्सीजन सांद्रक आयात कर विभिन्न अस्पतालों में दान करने के लिए कोष एकत्र कर रहा है। इंस्टाग्राम पर धवन ने स्वयं यह जानकारी दी। अभिनेता ने बताया कि समूह के 30 लोगों ने 3900 ऑक्सीजन सांद्रक खरीदने के लिए 21 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत पहुंचे ऑक्सीजन सांद्रक की पहली खेप की भी तस्वीर साझा की जिन्हें 14 अस्पतालों में इस्तेमाल किया जाएगा । फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म निर्माण कंपनी एक्सेल इंटरटेनमेंट भी गैर सरकारी संगठन हेमकुंट फाउंडेशन, डॉक्टर फॉर यू, मिशन वायु, रसोई ऑन व्हील, गिव इंडिया, होप वेल्फेयर ट्रस्ट, एसबीएस फाउंडेशन और सत्यार्थ सोशियो की मदद को आगे आई है। अक्षय कुमार ने बताया कि महामारी में गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का वह सहयोग करेंगे।
- मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति काफी चिंतनीय हो गई है। ऐसे में बहुच सी हस्तियां मदद के लिए सामने आई हैं। हाल ही में स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष में 7 लाख रुपये दान किए हैं। इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर को धन्यवाद दिया है।इस राहत कोष की स्थापना खास तौर पर कोविड 19 महामारी के लिए की गई है। इसमें सेलेब्स कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए दान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष कोष के लिए भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए मदद की है। मुख्यमंत्री की ओर से इस फंड में योगदान देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए महाराष्ट्र के लोगों से अपील की गई है।बॉलीवुड हस्तियां भी अपनी तरफ से इस बीमारी को हराने की कोशिश कर रहे हैं। कोई फंड में योगदान देकर तो कोई ऑक्सीजन या बेड की व्यवस्था कर लोगों की मदद कर रहा है। हाल ही में सलमान खान ने भाईजान्स किचन से खाना बनवाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को पांच हजार फूड पैकेट बंटवाए। उन्होंने खुद पहले खाना चखकर उसकी गुणवत्ता परखी थी। वहीं अजय देवगन ने भी बीएमसी को करीब 1 करोड़ रुपये दिए जिससे शिवाजी पार्क में 20 बेड्स का आईसीयू बन सके। इसके अलावा भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन जैसे कई सितारे भी लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं।
- नई दिल्ली। जानी-मानी अभिनेत्री और बह्मकुमारी की टीवी एंकर कनुप्रिया का कोरोना के चलते निधन हो गया।कनुप्रिया के निधन की जानकारी बीके शिवानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कनुप्रिया ने दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें दुआओं की जरूरत है। रिपोट्र्स के अनुसार, ऑक्सीजन लेवल कम होने और बढ़ते बुखार के कारण उनका निधन हो गया।कनुप्रिया ने दूरदर्शन से बतौर एंकर अपने करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और थिएटर के क्षेत्र में भी काम किया। फिर वो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो 'अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी' में बतौर एंकर जुड़ी। कनुप्रिया को लोग इतना पसंद करते थे कि जब वो शो को छोड़कर 'कर्मभूमि' शो के साथ जुड़ीं, तो 'अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी' के दर्शकों की संख्या पर भी असर पड़ा था।
- मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली को डेट करने के बाद 2017 में उनसे शादी की थी। यह शानदार शादी आज भी याद की जाती है। दोनों ने इटली में अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच सात फेरे लिए और इस शादी में इतने रुपये बहाए गए कि कोई भी चौंक जाएगा। महज कुछ मेहमान और परिवार के बीच रचाई गई इस शादी में करोड़ों का खर्चा हुआ था। बहुत कम लोगों को पता है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी में उनके परिवार ने पैसे को पानी की तरह बहाया था। उनकी शादी में लगभग 50 से 55 करोड़ का खर्चा आया था।किसी भी लड़की का ख्वाब होता है कि वो अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लगे। अनुष्का का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में आता है, ऐसे में उनकी शादी का लहंगा भी हटके ही होना था। उन्होंने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था और काफी खूसूरत लग रही थीं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी का न्योता सिर्फ चंद लोगों को ही दिया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी से पहले एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया है। शादी से पहले दोनों ने मीडिया के सामने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं की थी।विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की तस्वीरों को एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने ही क्लिक किया था। इन तस्वीरों को वायरल होने में जरा भी देरी नहीं लगी थी। इसी साल अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है। अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। प्रेसनेंसी के दौरान भी अनुष्का अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रही।अनुष्का शर्मा आज एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ ही सफल प्रोड्यूसर भी हैं। आज उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा आमिर खान की फिल्म ' 3 इडियट' का ऑडिशन देती नजर आ रही हैं। करीना कपूर के फाइनल होने से पहले फिल्म '3 इडियट' के मेकर्स ने अनुष्का शर्मा का भी ऑडिशन लिया था। वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा कैमरे के आगे डायलॉग्स बोलती नजर आ रही हैं। ऑडिशन देने का बाद भी अनुष्का शर्मा इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थीं। सालों बाद अनुष्का शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फैंस को अनुष्का शर्मा का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।---
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणंधीर कपूर को कोविड-19 की पुष्टि होने के कुछ दिनों बाद आईसीयू में भेज दिया गया है। अभिनेता का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है और अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक 74 वर्षीय रणधीर कपूर की हालत फिलहाल स्थिर है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर हैं। उन्हें कुछ दिन के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा। रणधीर कपूर प्रख्यात अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के बड़े बेटे हैं। एक साल के भीतर रणधीर ने अपने छोटे भाइयों ऋषि कपूर (67) और राजीव कपूर (58) को खो दिया।
- मुंबई। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता और पूर्व मेजर बिक्रमजीत कंवरवाल का कल 52 साल की उम्र में कोरोना के कारण निधन हो गया है। बिक्रमजीत कंवरपाल भले ही आर्मी में थे, लेकिन बचपन से ही उन्हें ऐक्टिंग का शौक था। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए बिक्रमजीत कंवरपाल अभिनय क्षेत्र में आए।बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म 29 अगस्त 1968 को हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुआ था। उनके पिता द्वारका नाथ कंवरपाल भारतीय सेना में अफसर थे। 1963 में बिक्रमजीत कंवरपाल के पिता को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए ही बिक्रमजीत कंवरवाल ने भारतीय सेना में जाने का फैसला किया। 1989 में बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय सेना में शामिल हो गए। 12-13 सेना में सेवा देने के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल साल 2002 में भारतीय सेना से मेजर के पद से रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने अपने ऐक्टर के बनने के सपने को पूरा करने की ठानी और 2003 में यह सपना पूरा हो भी गया। 2003 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया।बिक्रमजीत कंवरपाल ने अपने 1 दशक से भी लंबे ऐक्टिंग करिअर में कई फिल्मों में काम किया जिनमें, 'पाप', 'पेज 3', 'कॉर्पोरेट', 'क्या लव स्टोरी है', 'हाइजैक', 'रॉकेट सिंह-सेल्समैन ऑफ द इयर', 'अतिथि तुम कब जाओगे?', 'आरक्षण', 'मर्डर 2' 'जोकर', जब तक है जान', 'शौर्य', 'हीरोइन', 'हेट स्टोरी 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।बिक्रमजीत कंवरपाल ने छोटे पर्दे पर भी अपना कमाल दिखाया। वह अनिल कपूर की सीरीज '24' के अलावा 'किस्मत', 'नमक हराम', 'सिंपल सपने', 'मेरे रंग में रंगने वाली', 'अदालत', 'नीली छतरी वाले', 'दीया और बाती हम', 'सियासत', 'कसम तेरे प्यार की', 'ये है चाहतें', 'दिल ही तो है', 'तेनाली राम' में नजर आए।
- चेन्नई । जाने माने तमिल फिल्म निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर के वी आनंद का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार तड़के निधन हो गया। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। फिल्म उद्योग प्रचारक और फिल्म विश्लेषक रियाज के अहमद ने बताया, ‘‘दिल का दौरा पड़ने से एक अस्पताल में तड़के तीन बजे उनका निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे।’’ आनंद ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1994 में मलयालम फिल्म ‘थेनमविन कोम्बाथ’ में सिनेमैटोग्राफर के रूप में की थी और कई दशक तक इस क्षेत्र में काम करने के बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘काना कानदेन’ (2005) से निर्देशकीय पारी की शुरुआत की।‘थेनमिवन कोम्बाथ’ के लिए आनंद को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। जाने माने अभिनेता एवं मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने कहा कि आनंद ने अपने जीवन की शुरुआत एक फोटो पत्रकार के रूप में की और अपने अथक प्रयासों एवं पहलों से उन्होंने खुद को एक प्रतिष्ठित सिनेमैटोग्राफर-फिल्म निर्देशक के रूप में स्थापित किया। हासन ने कहा, ‘‘उनका निधन फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है।’’ फिल्म उद्योग पर नजर रखने वाले विश्लेषक एम भारत कुमार ने कहा, ‘‘आनंद की रंगो की समझ विशिष्ट थी और उनका कैमरा पर्दे पर जादू पैदा करता था। शिवाजी में उन्होंने रजनीकांत को अलग ही रंग में दिखाया जो बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।’’ आनंद के निर्देशन वाली चर्चित फिल्मों में ‘को’, ‘आयन’, ‘मातरान’, ‘आनेगन’, ‘कावन’, और ‘कापान’ शामिल हैं।
- नई दिल्ली। रणबीर कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय हैं। उनकी लाखों लड़कियां दीवानी हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रणबीर कपूर किसके दीवाने हैं, वो भी बचपन से? इसका जवाब आलिया भट्ट नहीं, बल्कि माधुरी दीक्षित हैं। रणबीर कपूर को अपने बचपन के दिनों में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित बेहद पसंद थीैं। ये बात एक्टर ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में कबूल की। अपने इस साक्षात्कार में रणबीर ने बताया था कि वे चाइल्डहुड डेज में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को कितना पसंद करते थे।रणबीर कपूर से जब पूछा गया कि उनका पहला क्रश कौन था? तो उन्होंने तुरंत ही जवाब में कहा कि माधुरी दीक्षित। फिर दूसरे सवाल में पूछा गया कि उनका पहला ब्रेकअप किससे हुआ? तो उन्होंने फिर से माधुरी दीक्षित का ही नाम लिया। इसके बाद रणबीर से पूछा गया कि उन्होंने पहला किस किसे किया था? इसके भी जवाब में रणबीर ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया। रणबीर का जवाब सुनते ही सब हैरान रह गए। इसके बाद रणबीर ने खुलासा किया कि उन्होंने माधुरी दीक्षित को असल में किस नहीं किया, बल्कि उन्होंने मैगजीन को किस किया था, जिस पर माधुरी दीक्षित की तस्वीर प्रकाशित हुई थी।फिलहाल रणबीर कपूर अभिनेत्री आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों मालदीव में छुट्टियां बिता कर लौटे हैं। दोनों साथ में काफी वक्त गुजाते हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही बीते दिनों कोरोना से रिकवर हुए हैं। ठीक होते ही दोनों वेकेशन पर मालदीव गए थे।------
- मुंबई । कोरोना वायरस से संक्रमित वयोवृद्ध अभिनेता रणधीर कपूर को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में अभिनेता (74) का उपचार किया जा रहा है।कोकिलाबेन अस्पताल के चिकित्सक संतोष शेट्टी ने बताया " उन्हें कल रात अस्पताल में कोविड-19 उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति स्थिर है, चिंता की कोई बात नहीं है। रणधीर कपूर फिल्म निर्माता और अभिनेता राजकपूर के सबसे बड़े पुत्र हैं। पिछले एक साल के अंतराल में उनके दोनों छोटे भाइयों ऋषि कपूर (67) और राजीव कपूर (58) का निधन हो गया।
- मुंबई ।दक्षिण के स्टार अल्लु अर्जुन ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और घर में पृथक-वास में हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ..जांच में मैं कोविड-19 संक्रमित पाया गया हूं। मैंने घर में अपने को अलग-थलग कर लिया है और सभी नियमों का पालन कर रहा हूं। मैं अपने शुभेच्छुओं एवं प्रशंसकों से मेरी चिंता नहीं करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि मैं ठीक हूं। '' उन्होंने लिखा, ‘‘ जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं , उनसे मैं जांच करवाने का अनुरोध करता हूं। घर में रहिए, सुरक्षित रहिए और जब मौका मिले तो टीका लगवाइए।'' उनकी बहुभाषी एक्शन थ्रिलर ‘पुष्पा' 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
- कोलकाता। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक कौशिक गांगुली बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये और अभी वह अपने घर में पृथक—वास में हैं । गांगुली हाल ही में अपनी नयी फिल्म 'कबड्डी कबड्डी' की आउटडोर शूटिंग के सिलसिले में बोलपुर गये थे और दो दिन पहले कोलकाता लौटे थे । निर्देशक ने फेसबुक पर लिखा कि वह संक्रमित हो गये हैं और शूटिंग के दौरान सभी एहतियात बरतने के बावजूद मामूली लक्षणों के साथ उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। उन्होंने लिखा, ''अभी घर में पृथक—वास में हूं और डॉक्टर राजीब सील मेरी देख रेख कर रहे हैं । पिछले सात दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में रहे हैं उन सबसे आग्रह है कि वे जांच करायें । मानवता जीतेगी ।'' कौशिक के मित्रों एवं प्रशंसकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है ।
- मुंबई। सुपर स्टार राजेश खन्ना का अपना शानदार दौर रहा है। अब वे इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन इस समय उनकी एक नातिन काफी चर्चा में हैं, और उसका नाम है नाओमिका।राजेश खन्ना और डिंपल की दो बेटियां हैं ट्विंकल और रिंकी खन्ना। ट्विंकल ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया और अक्षय कुमार से शादी के बाद अभिनय जगत को अलविदा कह दिया। वहीं छोटी बेटी रिंकी खन्ना ने भी बतौर एक्ट्रेस कुछ फिल्में कीं। उन्होंने समीर सरण से विवाह किया है और इस समय यूके में रहती हैं। उनकी ही बेटी हैं नाओमिका जो इस समय चर्चा में हैं।नाओमिका बेहद क्यूट हैं। नाओमिका की कुछ तस्वीरे कुछ साल पहले खूब वायरल हुई थीं, तब लोगों ने उनकी खूब तारीफ भी की थी। साल 2018 में नाओमिका इंडिया आई थीं तब उनकी कुछ तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। नाओमिका सरन 16 साल की हैं और अपने पोरेंट्स के साथ इंग्लैंड में रहती हैं। नाओमिका की तस्वीरें मीडिया में कम ही छपती हैं क्योंकि उनका परिवार लाइमलाइट से जरा दूर ही रहता है।रिंकी खन्ना ने साल 2003 में एक्टिंग को छोड़ बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली थी। उसके बाद से ही वे लंदन में रहने लगीं। साल 2004 में रिंकी ने नाओमिका को जन्म दिया। नाओमिका कथक डांसर भी हैं। बीते दिनों ही मौसी ट्विंकल ने उनकी तस्वीर पोस्ट करके उनकी स्किल्स की तारीफ भी की थी। नाओमिका अपनी फैमिली के काफी क्लोज हैं। उनका अपने कजिन आरव यानी अक्षय और ट्विंकल के बेटे से भी अच्छा तालमेल है। वैसे नाओमिका अपने छोटे भाई के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं। नाओमिका सरन सोशल मीडिया से दूर हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, इस वजह से भी उनकी कम ही तस्वीरें सामने आती हैं।---
- मुंबई। हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक मजेदार वीडियो रिलीज किया है जिसमें फिल्म स्टार रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो दर्शकों से बात करते हुए कहते हैं, 'नेटफ्लिक्स पर एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस और कार्टूनज् यानी परिवार के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट है। अभी आप सब बिजी हो तो मिलते हैं क्रिकेट के बाद।Ó इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन दिया है, 'रणबीर कपूर ने दूसरा शॉट आपका ध्यान खींचने के लिए लिया मगर हम समझते हैं कि अगर आप नहीं सुन रहे हैं तो जल्दी ही मिलते हैं।'इस वीडियो को देखने के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्दी ही फिल्म स्टार रणबीर कपूर नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने वाले हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये जरूर रणबीर कपूर के चाहने वाले डाई हार्ड फैंस के लिए जरूर बड़ी खबर होने वाली है। इस बीच फिल्म स्टार रणबीर कपूर कई फिल्मों को लेकर चर्चा में है। वो संजय दत्त के साथ फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं। तो उनकी मचअवेटेड सुपरहीरो बेस्ड फिल्म ब्रह्मास्त्र भी करीब-करीब पूरी हो चुकी है। इसके अलावा फिल्म स्टार कबीर सिंह फेम साउथ फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं।----
- मुंबई । सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' को जीप्लेक्स पर देखने के लिए हर बार 249 रुपये का भुगतान करना होगा। फिल्म के निर्माताओं ने एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म पहली बड़े बजट इस फिल्म को 13 मई को हर मंच पर प्रदर्शित किया जायेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह पहली बार होगा जब कोई बड़ी फिल्म ‘पे-पर-व्यू' फॉरमैट पर दिखायी जायेगी, जिसमें प्रत्येक बार फिल्म देखने के लिए एक निश्चित रकम का भुगतान करना होता है। सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फिल्म को 40 से अधिक देशों के सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। साथ ही इसे जी के पे-पर-व्यू की सेवा के साथ जीप्लेक्स और जी5 पर दिखाया जायेगा तथा इसे डीटीएच सेवाओं डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल पर भी रिलीज किया जायेगा। एक्शन-ड्रामा फिल्म को जीप्लेक्स पर 249 रुपये में देखा जा सकेगा। ‘राधे' में दिशा पटानी, रणदीप हुडा और जैकी श्राफ भी अहम भूमिकाओं में हैं।
- मुंबई । जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली “सत्यमेव जयते 2” के निर्माताओं ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी है। भूषण कुमार के टी-सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म को 13 मई को थियेटर में रिलीज किया जाना था। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सलमान खान की “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” से होनी थी। महाराष्ट्र में तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने इस महीने के शुरू में घोषणा की थी कि सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। एक बयान में “सत्यमेव जयते 2” के निर्माताओं ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन को टाल दिया गया है। टीम ने कहा, “अभूतपूर्व समय को देखते हुए, देशवासियों की सेहत व सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं। हमारी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2' अब बाद में किसी तारीख पर रिलीज की जाएगी।” मिलाप झावेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2018 में आई ‘सत्यमेव जयते' की अगली कड़ी (सीक्वल) है।