- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर बीते दिन ही अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ न्यूईयर की छुट्टियां मनाने के लिए बाहर निकले हैं। इन दोनों के साथ कपूर और भट्ट परिवारों के कुछ सदस्य भी हॉलीडे पर गए हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह कपूर और भट्ट परिवारों का फैमिली वेकेशन हैं, जिस कारण कई लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि इस वेकशन पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई हो गई है।बुधवार के दिन इंटरनेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई की खबरें छायी रहीं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का इंतजार काफी लम्बे समय से हो रहा है, जिस कारण फैंस के लिए सगाई की खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं हैं।हालांकि हम आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई नहीं हुई है। रणबीर कपूर के ताऊ रणधीर कपूर ( ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इन खबरों को अफवाह बताया है। रणधीर कपूर ने कहा है कि अगर रणबीर की सगाई होती तो वो भी हॉलीडे पर जाते। ्ररणधीर कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'रणबीर और आलिया फैमिली ट्रिप पर गए हैं और वहां ऐसा कोई फंक्शन नहीं हो रहा है। रणबीर अपने परिवार के साथ न्यूईयर सेलीब्रेट करने के लिए गया है। अगर रणबीर और आलिया की सगाई आज होती मैं परिवार के साथ होता, ताकि इतनी बड़ी खुशी को पूरा कपूर खानदार सेलीब्रेट कर पाता।रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्रेमकहानी की शुरूआत 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसी फिल्म के दौरान इनकी मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर ये रिश्ता शादी के मंडप तक जा पहुंचा है।
- लंदन। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने 17 वर्ष के कॅरिअर में फिल्म ''बाजीराव मस्तानी'', ''बर्फी'' और ''सात खून माफ'' को सबसे अहम करार देते हुए कहा कि इनके जरिये उन्हें ''सबसे बेहतर एवं जटिल'' भूमिकाएं पर्दे पर निभाने का अवसर मिला।पूर्व मिस वल्र्ड प्रियंका ने वर्ष 2003 में ''द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई'' के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था। इस फिल्म में सनी देओल और प्रिटी जिंटा भी थे। चोपड़ा ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीनों ही फिल्मों में निभाई गई उनकी भूमिकाओं को दर्शाया गया था। उन्होंने इन तीनों फिल्मों के निर्देशकों को ''अपने आप में एक संस्थान'' करार दिया।अभिनेत्री ने लिखा, '' ... तीन ऐसे अद्भुत, जटिल चरित्र जो मैंने गहराई, संघर्ष और लचीलेपन के साथ अलग-अलग समय पर निभाए, और तीन शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला।'' चोपड़ा लंदन में अपनी आने वाली फिल्म ''टैक्सट फोर यू'' की शूटिंग कर रही हैं।
- नई दिल्ली। जाने माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है। उन्होंने आज कहा कि वे न तो राजनीति में आएंगे और न ही कोई पार्टी बनायेंगे। रजनीकांत ने कहा कि अगर वे राजनीति में आते हैं तो उनका साथ देने वालों को आगे मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।हैदराबाद के एक अस्पताल में रक्तचाप की समस्या का इलाज कराने के बाद रविवार को रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2021 में नई पार्टी बनाने और तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की बात कही थी। रजनीकांत ने कहा है कि राजनीति में नहीं आने के बावजूद वे हर तरह से लोगों की सेवा करते रहेंगे।---
- मुंबई। अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को 47 साल की हो गई हैं। इस खास दिन पर उन्हें दुनियाभर से बधाई भरे संदेश मिले हैं। ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री की सबसे वोकल स्टार्स में से एक हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस बात की गवाही देता है कि वो राजनीतिक पचड़ों में पड़े बिना खुलकर अपने विचार लोगों के साथ साझा करती हैं। उनकी यह आदत आज की नहीं बल्कि बहुत पुरानी है। ट्विंकल खन्ना हमेशा से ही अलग सोच रखती आई हैं और उन्होंने अक्षय कुमार के साथ शादी करने से पहले उनके बारे में काफी खोज खबर की थी।असल में ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने से पहले उनके पूरे खानदान के बारे में पता किया था कि खिलाड़ी कुमार के रिश्तेदारों को क्या-क्या बीमारियां हुईं और किस व्यक्ति को किस उम्र में जाकर कौन सी परेशानी का सामना करना पड़ा? ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से बातों-बातों में यह सारी जानकारी निकलवायी और उसकी एक फाइल बनाई।जब अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के साथ शादी कर ली, उसके बाद उन्होंने इस बात का पता चला कि ट्विंकल उनके परिवार वालों के बारे में इतना क्यों पूछती थीं? ट्विंकल ने एक चैट शो के दौरान बताया था कि वो ऐसा इसलिए करती थीं कि क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि उनके होने वाले बच्चों को कोई गंभीर आनुवंशिक बीमारी न हो। वो हेल्थी बच्चे चाहती थीं, जिस कारण वो ऐसा पूछती थीं।वैसे अक्षय कुमार की तारीफ करनी होगी कि वो ट्विंकल खन्ना के इस कठिन टेस्ट में पास हो गए और दोनों आज एक खुशहाल पारिवारिक जीवन बिता रहे हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो प्यार बच्चे आरव भाटिया और नितारा भाटिया हैं। बता दें ट्विंकल खन्ना अपने जमाने के सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाडिय़ा की बेटी हैं।
- मुंबई। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर कविताएं और व्हाट्सएप जोक्स शेयर करते रहते हैं। हालांकि कई बार वे ट्रोल भी होते हैं। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है। अमिताभ बच्चन ने 'चाय' के बारे में एक कविता अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। बाद में एक फैन ने रिप्लाई में कहा कि यह कविता उनकी है और उन्हें इसका क्रेडिट मिलना चाहिए। इसके बाद अमिताभ ने फैन से माफी मांगी। देखिए अमिताभ की कविता.अमिताभ ने जब कविता शेयर की तो तिशा अग्रवाल नाम की फैन ने लिखा, 'सर, मैं खुशनसीब हूं कि मेरी पंक्तियां आपकी वॉल पर हैं। मेरी खुशी और गर्व दोगुना हो जाता अगर आप अपनी वॉल पर मेरा नाम भी देते।' इस पर अमिताभ ने फैन से माफी मांगते हुए लिखा कि इस ट्वीट का क्रेडिट तिशा अग्रवाल को जाना चाहिए। मुझे इसके बारे में पता नहीं था। किसी ने मुझे सेंड की थी। मुझे यह अच्छी लगी तो मैंने इसे पोस्ट कर दिया। माफी।' बाद में अमिताभ ने ट्वीट कर तिशा से माफी मांगी और उनको क्रेडिट देते हुए कविता दोबारा से पोस्ट की। देखिए अमिताभ के दोनों ट्वीट---इसके बाद तिशा ने लिखा कि सर, आपका बहुत बहुत आभार और ह्रदय से धन्यवाद। आपकी वॉल पर मेरा नाम आना मेरा गर्व, सौभाग्य, खुशी और लेखन का सर्वश्रेष्ठ पारितोषिक है! यह सिर्फ क्रेडिट नहीं आपका स्नेह और मेरा गर्व है। एकबार फिर साबित हुआ। सत्यमेव जयते।इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा- मुझे अभी अभी पता चला की एक ट्वीट जो मैंने छापा था वो आपकी कविता थी ।मैं क्षमा प्रार्थी हंू , मुझे ज्ञान नहीं था इसका ! मुझे किसी ने मेरे ट्वीटर या मेरे वॉट्सएप पर ये भेजा , मुझे अच्छा लगा ,और मैंने छाप दिया । भई माफ़ी चाहता हूं।
- मुंबई। अक्षय कुमार बॉलीवुड के अकेले ऐसे अभिनेता हैं, जो हर रोज काम करते हैं। अगर वो किसी दिन फिल्म की शूटिंग नहीं करते हैं तो उस दिन वो डायरेक्ट को बुलाकर स्क्रिप्ट सुनने और उसे साइन करने का काम करते हैं। यही वजह है कि अक्षय कुमार की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और उनके आने वाले 2 साल पूरी तरह से फिक्स हैं।खबरों की माने तो अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ऊपर चार्ज करते हैं। कई बार यह रकम 117 करोड़ रुपये भी पहुंच जाती है। बॉलीवुड में कहा जा रहा है कि अब अक्षय कुमार ने एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपये चार्ज करने का फैसला किया है।खबर है कि ऐसा नहीं है कि अक्षय कुमार हर निर्माता से 135 करोड़ रुपये ही चार्ज करेंगे। अक्षय अपने दोस्त और जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के लिए फीस कम करने के लिए तैयार हैं। इन दोनों ने साथ में मिलकर कई बिग बजट फिल्में बनाई हैं। आने वाले समय में भी ये दोनों मिलकर कई फिल्में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो कि बहुत बड़े स्केल पर शूट की जाएंगी। अक्षय कुमार नहीं चाहते हैं कि उनकी मोटी फीस की वजह से साजिद नाडियाडवाला को प्रोडक्शन बजट को लेकर परेशान होना पड़े, जिस कारण उन्होंने सिर्फ साजिद के लिए अपनी फीस में स्पेशल छूट देने का फैसला किया है। अक्षय कुमार जल्द ही 'बच्चन पांडे', 'बेल बॉटम' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। जल्द ही ही बोल बच्चन फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
- मुंबई,। जाने-माने सिनेमैटोग्राफर ईश्वर बिदरी का रविवार को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के चलते निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। बिदरी को 1990 के दशक की ''अंदाज अपना अपना'' और ''बार्डर'' जैसी फिल्मों में उनके कार्य के लिए जाना जाता है।बिदरी के पुत्र संजीव बिदरी ने कहा कि जाने माने फोटाग्राफी निदेशक का निधन कर्नाटक के एक अस्पताल में हुआ। संजीव बिदरी ने कहा, ''उन्हें 20 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगाम में एक शादी समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। हम तुरंत उन्हें केएलईएस अस्पताल ले गए।'' संजीव बिदरी ने कहा, ''उन्हें अस्पताल में फिर से दिल का दौरा पड़ा और अधिक आयु के चलते उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कर्नाटक के बनहट्टी नगर में जन्मे, ईश्वर बिदरी को फिल्म निर्माता जे पी दत्ता के साथ लंबे समय के उनके सहयोग के लिए जाना जाता है, जिसके लिए उन्होंने 1980 के दशक के अंत में ''यतीम'', ''बंटवारा'' और 1998 में युद्ध पर बनी फिल्म ''बॉर्डर'' जैसी फिल्मों की शूटिंग की।
- मुंबई। फिल्म स्टार सलमान खान बॉलीवुड के नंबर 1 स्टार हैं। भला कौन सी ऐसी हसीना होगी जो उनके साथ ऑन स्क्रीन काम न करना चाहती हो। यही वजह है कि सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करना हर एक्ट्रेस का एक सपना होता है। मगर कई बार ऐसा हुआ है कि सलमान खान और उनकी को-एक्ट्रेस की उम्र के बीच काफी बड़ा अंतर रहा है। बावजूद इसके इक्का-दुक्का फिल्मों को छोड़ दें तो भाईजान का ये अंदाज भी चाहने वालों को खूब पसंद आया है और उनकी ये फिल्में सफल हुई हैं। देखिए लिस्ट -सलमान खान और दिशा पाटनीसलमान खान की साल 2018 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म भारत में दिशा पाटनी के साथ पहली बार 'भाईजानÓ की जोड़ी बनी थी। इस फिल्म में पहली बार दिशा पाटनी सुपरस्टार सलमान खान के साथ रोमांटिक सॉन्ग में नजर आईं थी। अब दोबारा ये जोड़ी फिल्म राधे में दिखने वाली है। बता दें जहां सलमान खान की उम्र इस वक्त 55 बरस की है वहीं, दिशा पाटनी महज 28 साल की ही हैं।सलमान खान और सई मंजरेकरसलमान अपनी फिल्म दबंग 3 में एक्ट्रेस सई मंजरेकर के साथ रोमांटिक रोल में दिखाई दिए थे। बता दें कि अदाकारा सई मांजरेकर की उम उस वक्त महज 21 साल ही थी।सलमान खान और आयशा टाकियासलमान की फिल्म वॉन्टेड में उनकी एक्ट्रेस आयशा टाकिया थीं। जो उस वक्त महज 23 साल की थी। जबकि एक्टर की उम्र इस फिल्म में 44 साल की थी। बावजूद इसके ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।सलमान खान और अनुष्का शर्मासलमान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक साथ फिल्म सुल्तान में काम किया था। यकीनन ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म के समय अनुष्का शर्मा की उम्र महज 28 साल ही थी। जबकि सलमान 51 साल के थे।सलमान और असीनफिल्म रेडी में सलमान के साथ ऑन स्क्रीन इश्क फरमाती दिखने वाली एक्ट्रेस असीन ने जब ये फिल्म की थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 26 साल ही थी। जबकि सलमान 46 बरस के थे।सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हासलमान के साथ फिल्म दबंग में डेब्यू करते वक्त सोनाक्षी सिन्हा उस समय महज 23 साल की ही थीं। जबकि सलमान 45 साल के थे।सलमान खान और स्नेहा उलालऐश्वर्या राय की टू-कॉपी कही जाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ने सलमान संग साल 2015 में फिल्म लकी- नो टाइम फॉर लव से डेब्यू किया था। इस वक्त एक्ट्रेस की उम्र महज 18 साल की थी। जबकि सलमान खान इस वक्त 40 साल के थे।सलमान खान और पूजा हेगड़ेहालांकि अभी तक इन दोनों सितारों को फैंस ने एक साथ ऑन स्क्रीन नहीं देखा है, मगर इनकी जोड़ी जल्दी ही फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में दिखने वाली है। जहां सलमान खान 55 साल के हो चले हैं तो वहीं, अदाकारा पूजा हेगड़े की उम्र 30 साल की है। यानी वे अपने से 25 साल बड़े हीरो से इश्क फरमाने जा रही हैं।
- अभिनेता सलमान खान आज 55 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने कॅरिअर में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान के वे सबसे बड़े बेटे हैं। व्यक्तिगत रूप से सलमान अपनी दरियादिली के जाने जाते हैं।सलमान खान के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.....- सलमान का पूरा नाम है - अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान।-सलमान को बचपन से तैरने का काफी शौक है। इस कारण सलमान कहते भी हैं कि वे अगर अभिनेता नहीं होते तो वे स्वीमर होते। आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान अपने स्कूल के दिनों में स्वीमिंग चैम्पियन रह चुके हैं। दरअसल जिंदगी में हर चीज का खतरा उठाने वाले सलमान खान को पहले पानी से डर लगता था। एक दिन उनकी बड़ी अम्मी ने उन्हें रस्सी से बांधा और पड़ोस के एक कुएं में फेंक दिया। यह सलमान के लिए स्विमिंग का पहला पाठ था। इसके बाद से सलमान अक्सर उस कुएं में तैरने के लिए जाया करते थे। बचपन में उन्होंने इस कुएं में ही स्विमिंग सीखी।-इसके अलावा सलमान को पेंटिंग का भी काफी शौक है और इसे वे शौकिया तौर पर अब भी करते हैं। ये उनका शौक ही है जो आए दिन उछाल मारते रहता है। इस शौक की एक झलक आप सलमान की फिल्म जय हो के पोस्टर पर देख सकते हैं। जय हो का पोस्टर वास्तव में सलमान ने पेंट किया है।-इसके अलावा सलमान काफी मूडी हैं और इसी वजह से उन्होंने दो सुपरहिट मूवी को रिजेक्ट कर दिया था जिसमें शाहरुख ने काम किया था। ये फिल्में है बाजीगर और चक दे इंडिया। और ये बात सबको मालूम है कि बाजीगर सलमान की सबसे पहली सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने शाहरुख को इंडस्ट्री में जमाने का काम किया।-सलमान को किसी एक ब्रांड या खुशबू का साबुन पसंद नहीं है। उन्हें तरह-तरह के साबुन पसंद हैं। वे जब भी कहीं विदेश जाते हैं, वहां के लोकप्रिय साबुन खरीदना नहीं भूलते हैं। सलमान को देश-दुनिया के बेहतरीन साबुन इक_ा करने का शौक है। बताया जाता है कि सलमान के पास कई देशों के साबुन मौजूद हैं जिनमें हैंडमेड साबुन भी शामिल हैं।-सलमान को महंगी कारों और मोटरसाइकिल का शौक हैं और उनके पास कई मशहूर ब्रांड की कारें और मोटरसाइकिल हैं। उन्हें साइकिल चलाने का भी शौक है और वे अक्सर मुंबई की सड़कों पर साइकिल लेकर निकल पड़ते हैं।- सलमान जब ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ते थे तो गर्मी की छुट्टियों में उनका फेवरेट डेस्टिनेशन इंदौर हुआ करता था। इस दौरान सलमान का ज्यादा से ज्यादा वक्त इंदौर की सड़कों पर साइकिल चलाने में बीतता था। वो मीलों साइकिल चलाने का शौक रखते थे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें दूसरे लोगों के बगीचे से आम और जामुन चुराकर खाने का भी बड़ा शौक था। वो अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाकर उन्हें बहला फुसलाकर ले जाते थे और जामुन और आम की चोरी करते थे।-आपको ये जानकर और हैरानी होगी कि सलमान को गांव जाकर बैलगाड़ी चलाने का भी बहुत शौक था। वो सिर्फ बैलगाड़ी चलाने के लिए दूर दराज गांव तक पहुंच जाते थे। उन्हें गाय-भैंसों का दूध पीने का भी बहुत शौक रहा है।
- मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर का कहना है कि उनकी फिल्म "गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल" ने एक व्यक्ति और एक कलाकार के तौर पर उनका आत्मविश्वास जगाया। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित, यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी। ज़ी सिनेमा पर रविवार को इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है।यह फिल्म एक फ्लाइंग ऑफिसर गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है, जो 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला बनी थीं। 23 वर्षीय जान्हवी ने 2018 में आई फिल्म "धड़क" से बॉलीवुड में कदम रखा था।जान्हवी ने कहा कि कोई व्यक्ति जो सिनेमा की ताकत को समझता है, वह हमेशा यादगार किरदारों को निभाना चाहता है। उन्होंने कहा, ''इस फिल्म के माध्यम से, मैंने खुद को एक अभिनेत्री के रूप में बेहतर ढंग से समझा है। इससे मुझे आत्मविश्वास की एक अलग अनुभूति हुई है और शायद यह गुंजन मैम की कहानी के प्रभाव के कारण हुआ है और इसका असर मुझ पर पड़ा है।'' जान्हवी ने एक बयान में कहा, "मैंने विकास की प्रक्रिया का आनंद लेना सीखा है। मैं हमेशा यादगार काम करना चाहती हूं और लोगों के जीवन को छूना चाहती हूं क्योंकि मुझे पता है कि सिनेमा ने मेरे जीवन को कितना छुआ है।" ज़ी स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।--
- नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा के जाने-माने कलाकार अनिल पी. नेदुमंगड़ का निधन हो गया है। अनिल शूटिंग के सिलसिले से बाहर गए हुए थे। शुक्रवार को वे कुछ समय दोस्तों संग बिताने के लिए पास के मालनकारा बांध गए हुए थे। यहीं पर बांध में नहाते वक्त वे पानी में डूब गए और उनकी उनकी मौत हो गई।लोकल पुलिस के अनुसार वे मालनकारा बांध में नहा रहे थे। इसी दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। वे पिछले कुछ समय से शूटिंग के सिलसिले में केरल के तोडुपूजा में थे। वे काम से ब्रेक लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ रिजरवॉयर गए हुए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।अभिनेता अनिल अय्यपन्नुम कोशियुम, पोरिंजु मरियम जोस समेत कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से लोगों को काफी प्रभावित भी किया। उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी। अय्यपन्नुम कोशियुम फिल्म में उनका किरदार उनके सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपना कॅरिअर टीवी प्रोड्यूसर और एंकर के रूप में किया था। 2014 में उन्होंने अभिनय जगत में कदम रखा।
- मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत बीते कई दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'अन्नात्थे' की शूटिंग कर रहे थे। इस बीच अभिनेता को हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत होने के बाद हैदराबाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया गया है कि अभिनेता के अंदर कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। 'अन्नात्थे' की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से रजनीकांत आइसोलेशन में है।अपोलो हॉस्पिटल्स की प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'राजनीकांत को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कुछ लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। रजनीकांत का 22 दिसंबर के दिन कोरोना टेस्ट था और इसक रिजल्ट नेगेटिव आया था। तब से आइसोलेशन में हैं और उनकी ध्यान रखा जा रहा है।'बयान में आगे कहा गया है, 'हालांकि अभिनेता के अंदर कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं है। उनके ब्लडप्रेशर में फ्लक्चुएशन की शिकायत आई और इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी जांच की जाएगी और अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ब्लड प्रेशर की बारीकी से निगरानी की जाएगी। ब्लड प्रेशर और थकावट के अलावा उनके अंदर कोई लक्षण नहीं हैं।कुछ दिन पहले अन्नात्थे के निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा कि 4 क्रू मेंबर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग रोक दी है। उन्होंने यह भी कहा कि रजनीकांत का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और वे खुद सेफ रखने के आइसोलेशन में हैं।
- मुंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे मशहूर और क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं और फैंस जल्द से जल्द दोनों की शादी होते देखना चाहते हैं। अब इस मामले पर रणबीर ने खुलकर अपनी राय रखी है। रणबीर कपूर ने कहा कि अगर कोरोना महामारी नहीं फैली होती तो दोनों अब तक शादी कर चुके होते। इतना ही नहीं उन्होंने एक इंटरव्यू में आलिया को 'गर्लफ्रेंड' बुलाते हुए जमकर तारीफ भी की है।फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया से शादी की बात पर कहा कि अगर कोरोना महामारी हमारी लाइफ को प्रभावित नहीं करती तो अब तक शादी हो गई होती। अब मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता। मैं जीवन के इस गोल पर जल्द ही टिक मार्क करना चाहता हूं। वहीं आलिया की तारीफ में रणबीर ने कहा, 'आप जानते हैं मेरी गर्लफ्रेंड आलिया एक ओवरअचीवर हैं। वो गिटार से लेकर स्क्रीनराइटिंग तक हर तरह की क्लास लेती हैं। मैं उनके सामने हमेशा अंडरअचीवर महसूस करता हूं।इससे पहले आलिया ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए गए अपने बयान में कहा था कि वह अभी शादी करने की उम्र में नहीं हैं। आलिया ने कहा कि वे अभी केवल 25 साल की हैं और उनकी उम्र अभी शादी करने की नहीं है। वह अभी शादी करने के बारे में नहीं सोच रही हैं। हालांकि रणबीर के बयान के बाद माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। खबरें ऐसी भी थीं कि लॉकडाउन का समय दोनों ने साथ रहकर बिताया है। आलिया रणबीर के परिवार के काफी करीब हैं। अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों ही करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मस्त्र' में एक साथ नजर आएंगे। वहीं आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में लीड रोल निभा रही हैं।--
- मुंबई। 24 दिसंबर 1924 को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सिंगर मोहम्मद रफी का जन्म हुआ था। आज उनकी 96 वीं जयंती है। रफी साहब सुरों के सम्राट और संगीत के जादूगर थे। उन्होंने अपने करियर में हजारों गाने गाए और हर गाने ने लोगों का दिल छुआ। यहां जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें...सूफी फकीर से मिली गाने की प्रेरणामोहम्मद रफी को लेकर कई कहानियां मशहूर हैं। कहा जाता है कि 24 दिसंबर 1924 को अमृतसर के एक छोटे से गांव में जन्मे रफी को गाने की प्रेरणा एक सूफी फकीर से मिली। उनके गांव में एक फकीर आया करते थे। इस फकीर का गाना सुनते-सुनते रफी साहब काफी दूर चले जाते थे। यहीं से रफी को गाने की प्रेरणा मिली।जब शम्मी कपूर के चैलेंज पर खरे उतरे मोहम्मद रफीमोहम्मद रफी ने कई सितारों को अपनी सुरीली आवाज दी लेकिन शम्मी कपूर पर उनकी आवाज काफी ज्यादा सेट हुई। दोनों के गाने 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे', 'ये चांद सा रोशन चेहरा', 'बार-बार देखो', 'ओ हसीन जुल्फों वाली जाने जहां', 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' आज भी लोगों की जुबां पर हैं। साल 1968 में आई शम्मी की फिल्म 'ब्रह्मचारी' के गाने 'दिल के झरोखों में तुझ को बिठाकर' को लेकर शम्मी कपूर ने रफी साहब को चैलेंज दिया था। जब ये गाना रिकॉर्ड होने वाला तो इस दौरान वहां शम्मी कपूर भी मौजूद थे। इस पर शम्मी ने मोहम्मद रफी से कहा कि अगर आप इस गाने का अंतरा और मुखड़ा एक ही सांस में गा देंगे तो आपकी तारीफ में चार चांद लग जाएंगे। इस पर रफी साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि चलिए हम आपकी बात पर अमल करते हैं। इसके बाद रफी साहब ने इस गाने का अंतरा और मुखड़ा एक सांस में गा दिया। यह देखकर शम्मी कपूर हैरत में रह गए। इसके बाद जब गाने की रिकॉर्डिंग खत्म हुई तो शम्मी ने रफी को गले लगा लिया और कहा कि वाह रफी साहब वाह। वाकई आप जैसा कोई नहीं है। इस पर मोहम्मद रफी ने कहा कि शम्मी ऐसी शर्त ना लगाया करो, वरना तुम्हारे लिए गाने कौन गाएगा।अपने घरवालों से भी छिपाई थी ये बातरफी साहब दिल के बहुत नेक इंसान थे। उन्होंने अपने जीवन में कई लोगों की मदद की और वो भी बिना अपने घरवालों को बताए। रफी साहब के इंतकाल के कुछ महीनों बाद कश्मीर का एक फकीर रफी साहब से मिलने उनके घर आया। वॉचमैन ने घुसने से मना किया तो वह बहस करने लगा। इसे सुनकर रफी साहब के साले और सेक्रेटरी उसे अंदर ले आए। अंदर आकर फकीर ने कहा कि उसे रफी से मिलना है। घरवालों ने बताया कि रफी साहब का तो इंतकाल हो चुका है। इस पर फकीर चौंका और उसने कहा कि तभी मैं सोचूं, कुछ महीनों से मेरे पास पैसे क्यों नहीं आ रहे। दरअसल रफी साहब फकीर को हर महीने कुछ मदद भेजते रहते थे और उनके घरवालों को इस बारे में नहीं पता था।ना फनकार तुझसा तेरे बाद आया, मोहम्मद रफी तू बहुत याद आयामोहम्मद का रफीक का निधन 30 जुलाई 1980 को हुआ। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को एक गहरा सदमा लगा। गायक मोहम्मद अजीज रफी साहब के बहुत बड़े फैन थे। साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'क्रोध' में रफी साहब को लेकर एक गाना रखा गया। इसे अजीज ने गाया। इसके बोल कुछ ऐसे हैं, 'ना फनकार तुझसा तेरे बाद आया, मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया'।
- मुंबई। नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मधुर भंडारकार ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। वे अपनी अगली फिल्म कोरोना महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन पर बनाएंगे। इस बारे में मधुर भंडारकर ने खुद जानकारी दी है। मधुर की आने वाली फिल्म का नाम 'इंडिया लॉकडाउन' होगा। इसमें लॉकडाउन की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूरों के पलायन और उनकी परेशानियों को लोगों के सामने पेश किया जाएगा।मधुर ने एक टीवी चैनल को बताया कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में की जाएगी। इस फिल्म में देशव्यापी लॉकडाउन का समाज के विभिन्न वर्गों पर पड़े प्रभाव को संवेदनशीलता के साथ दिखाया जाएगा। फिल्म की कास्टिंग को लेकर मधुर ने फिलहाल अभी कुछ तय नहीं किया है। हालांकि मधुर ने साफ किया कि उनकी यह फिल्म भी उनकी पुरानी फिल्मों की तरह ही हार्ड हिटिंग होगी।मधुर भंडारकर रियलस्टिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पिछली फिल्म 'इंदु सरकार' में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में लगे आपातकाल को विस्तृत रूप से दिखाया गया था। हाल ही में मधुर भंडारकर तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर पर अपने प्रोजेक्ट के टाइटल चोरी करने का आरोप लगाया था। मधुर ने करण पर आरोप लगाया कि करण ने अपनी वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज' में उनका टाइटल इस्तेमाल किया है। जबकि मधुर ने इसके लिए मना भी कर दिया था। मामला बढऩे पर करण जौहर ने ट्विटर पर मधुर से माफी मांगी।
- मुंबई। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हाल ही में अपनी नानी जया बच्चन के साथ मुंबई में स्पॉट हुए हैं। लगता है कि क्रिसमस के आने से पहले अगस्तय नंदा ने अपनी नानी के साथ मिलकर खूब सारी शॉपिंग की हैं। जया बच्चन और अगस्त्य नंदा की ये तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। इन तस्वीरों को आप यहां देख सकते हैं।अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ शॉपिंग मॉल से बाहर निकलते हुए दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन कलरफुल ड्रेस में दिखाई दीं। यहां अगस्तय नंदा अपनी नानी के साथ शॉपिंग मॉल से बाहर निकलते वक्त बेहद कूल अंदाज में स्पॉट हुए।श्वेता (बच्चन) नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा काफी हैंडसम हैं और पिछले ही महीने 20 साल के हुए हैं। वे अपने लुक के कारण अभी से चर्चा में रहते हैं और उन्हें अभी से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन के साथ वे जिम में नजर आए थे। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थीं। अगस्त्य भी फिल्मों में आने के इच्छुक हैं और अभी से सोशल मीडिया पर उनके अच्छी खासी फैन फालोइंग हैं, लेकिन खबरों के अनुसार उनकी मां श्वेता नहीं चाहती कि उनके बच्चे फिल्मी दुनिया को ज्वाइंन करें।
- मुंबई। अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने बुधवार को शराब की लत छोडऩे की चौथी सालगिरह मनाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जीवन के प्रति आभारी है जिसने उन्हें इस लत को छोडऩे की ताकत दी।पूजा भट्ट ने अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और गुलाबी आसमान वाली तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह पुरानी जीवनशैली त्यागने की सालगिरह है जब वह शहर के बार में समय व्यतीत करती थीं। उन्होंने ट्वीट किया, संयम के आज चार साल हो गए। इससे पहले गुलाबी शैम्पेन, माल्ट और शहर की भीड़ होती थी। अब यह गुलाबी आसमान और शहरों से दूर एकांत सड़के हैं। यह कितनी समृद्ध करने और तीव्र यात्रा है। पूजा भट्ट ने कहा, जीवन और अलौकिक शक्तियों के प्रति आभार जिन्होंने मुझ पर नजर रखी, सच्चा बनाए रखा और कमजोरियों के प्रति मजबूत बनाए रखा।उल्लेखनीय है कि पूजा भट्ट अपनी शराब की लत पर खुलकर बात करती हैं और उन्होंने कहा था कि वह इस नशे को छोडऩा चाहती है क्योंकि उन्हें इसकी लत लग गई है और वह स्वयं इसे स्वीकार करती हैं।
- -कई कलाकारों ने आर्थिक तंगी के कारण दी अपनी जानमुंबई। साल 2020 ने हर एक इंसान को एक के बाद एक कई झटके दिए है। इस साल ने टीवी इंडस्ट्री पर तो एक के बाद एक कहर ढाए हैं। साल 2020 में हमें टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया और कई कलाकारों के अचानक हुए निधन से उनके प्रशंसक अचंभित रह गए।समीर शर्मा - मुंबई के मलाड में स्थित अपने घर पर ही समीर शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। समीर शर्मा 44 साल के थे। समीर ने 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में शौर्य माहेश्वरी का रोल निभाया था।दिव्या भटनागर -इसी महीने की 7 तारीख को दिव्या भटनागर के निधन की खबर सामने आई थी। दिव्या भटनागर ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अहम रोल अदा किया था। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद दिव्या भटनागर 2 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थी। दिव्या के निधन के बाद उनकी दोस्त देवोलनी भट्टाचार्या ने उनके पति गबरू पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। देवोलीना का कहना है कि शादी के बाद गबरू दिव्या के साथ रोजाना मारपीट करता था।आशीष रॉय - बीते 24 नवम्बर, 2020 को ही आशीष रॉय का निधन हुआ है। आशीष रॉय लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और किडनी फेल होने के नाते उनकी स्थिति और भी खराब हो गई थी। कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी।जगेश मुकाती- 'अमिता का अमित' और 'श्री गणेश' जैसे शोज में अहम रोल अदा कर चुके सीनियर एक्टर जगेश मुकाती ने 10 जून को अंतिम सांस ली थी।रंजन सहगल- 'क्राइम पेट्रोल' फेम रंजन सहगल ने 11 जुलाई, 2020 को अंतिम सांस ली। कई ऑर्गन एक साथ फेल होने के चलते डॉक्टर रंजन सहगल को बचा नहीं पाए। महज 36 साल के रंजन सहगल काफी लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। रंजन सहगल ने 'गुस्ताख दिल', 'रिश्तों से बड़ी प्रथा', 'कुलदीपक' और 'सावधान इंडिया' जैसे शोज में काम किया था।दिव्या चौकसे- कैंसर से जूझ रही दिव्या चौकसे ने 29 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। दिव्या चौकसे के कजिन अमिश वर्मा ने फेसबुक के जरिए उनके निधन की खबर साझा की थी। अंतिम सांस लेने से पहले दिव्या चौकसे ने अपने फैंस के नाम एक मैसेज भी लिखा था। दिव्या चौकसे ने इंस्टा स्टोरी पर अपने फैंस से ये प्रार्थना करने की गुजारिश की थी कि वो आसानी से इस दुनिया से जा सकें। साथ ही दिव्या ने ये भी लिखा था कि वो बता भी नहीं सकती है कि वो किस दर्द से गुजर रही हैं।मनमीत ग्रेवाल- 'आदत से मजबूर' फेम मनमीत ग्रेवाल लम्बे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालात से मजबूर मनमीत ग्रेवाल ने खुद को ही खत्म कर लिया। लॉकडाउन के चलते मनमीत ग्रेवाल के पास कोई भी काम नहीं था और वो उन पर कई कर्जे थे। मनमीत ग्रेवाल के दोस्त मंजीत सिंह राजपूत ने खुलासा किया था कि मनमीत काफी लम्बे समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे थे।प्रेक्षा मेहता- 'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे शोज में काम कर चुकी नई-नवेली एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर स्थित अपने आवास में फांसी लगातार जान दे दी थी। प्रेक्षा महज 25 साल की ही थी। लॉकडाउन लगने के बाद प्रेक्षा मेहता मुंबई से इंदौर वापस आई थी। घरवालों का कहना था कि काम ना मिलने की वजह से वो काफी परेशान थी।सेजल शर्मा- साल की शुरुआत में टीवी इंडस्ट्री को सेजल शर्मा के निधन की खबर ने झकझोर दिया था। सेजल के मीरा रोड पर स्थित आवास में उनकी डेडबॉडी को बरामद किया गया था। सेजल शर्मा ने जिंदगी के उतार-चढ़ाव से परेशान होकर अपनी जान दे दी थी। मरने से पहले सेजल शर्मा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। कई मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया था कि सेजल शर्मा पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव एक साथ देख रही थी।लीना आचार्य- बीते 21 नवम्बर 2020 को लीना आचार्य ने नई दिल्ली में अंतिम सांस ली है। किडनी फेल होने की वजह से लीना आचार्य की हालत पूरी तरह से खराब हो गई थी। लीना को वेब सीरीज 'क्लास ऑफ 2020' में देखा जा चुका है। वहीं टीवी पर वो 'सेठ जी', 'आपके आ जाने से' और 'मेरी हानिकारक बीबी' जैसे शोज में काम कर चुकी थी।जरीना रोशन खान- टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में अहम रोल अदा करने वाली सीनियर एक्ट्रेस जरीना रोशन खान भी इस दुनिया में नहीं रहीं। जरीना रोशन खान की उम्र 54 साल थी। जरीना रोशन खान के निधन की खबर को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाते हुए उनकी को-स्टार सृति झा काफी इमोशनल हो गई थी।सचिन कुमार- 'कहानी घर घर की' जैसे सुपरहिट शो में काम कर चुके एक्टर सचिन कुमार भी इस साल दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। सचिन कुमार का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ था। सचिन कुमार के निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों को निराश किया था।---
- मुंबई। अगर आप यूट्यूब पर थोड़ा भी एक्टिव हैं तो रयान काजी के बारे में तो जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं, हम बता देते हैं। रयान एक 9 साल का बच्चा है जो अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों और बच्चों से जुड़ी चीजों की अनबॉक्सिंग करता है और अपने रिव्यू देता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, कोई भी कर लेगा। बड़ी बात है इन सबसे उसकी कमाई। वह ऐसा करके इस साल का सबसे ज्यादा कमाने वाला यूट्यूबर बन गया है।अमेरिकन बिजनेस मैगजीन फोब्र्स ने साल 2020 से यूट्यूब से सबसे अधिक पैसे कमाने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रयान ने टॉप किया है। रयान ने इस साल यूट्यूब से 29.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 218 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाकी सभी यूट्यूबर्स को मीलों पीछे छोड़ दिया है। रयान के यूट्यूब चैनल का नाम 'रयान्स वल्र्ड' है और इस पर करीब 42 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।इसके अलावा रयान खुद के ब्रांडेड मर्केंडाइज भी बेचते हैं। खबरें हैं कि बीते साल में रयान ने 200 मिलियन डॉलर्स के मर्केंडाइज बेचे हैं। रयान टेक्सास (अमेरिका) निवासी है और रयान का असली नाम गुयान है। वह साल 2018 और 2019 में भी इस लिस्ट में टॉप पर थे। रयान साल 2015 से यूट्यूब पर वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं। उनके वीडियोज पर करोड़ों में व्यूज आते हैं।ये हैं एक साल में सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-5 यूट्यूबर1. रयान काजी- 29.5 मिलियन डॉलर2. मिस्टर बीस्ट- 24 मिलियन डॉलर3. ड्यूड पर्फेक्ट- 23 मिलियन डॉलर4. रेट एंड लिंक- 20 मिलियन डॉलर5. मार्कीप्लायर- 19.5 मिलियन डॉलर
- लंदन। अमेरिकन फैशन डिजाइनर, मॉडल और मशहूर इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी जोसलीन कानो की मौत हो गई है। 29 साल की जोसलीन की मौत बट लिफ्ट सर्जरी कराने के कारण हुई। जोस अमेरिका में एक बड़ा नाम थीं और उन्हें 'मेक्सिकन किम कार्दशियां' के नाम से पहचाना जाता है। खबरों की मानें तो जोस अपनी बट (कूल्हे) लिफ्ट सर्जरी करवाने के लिए कोलंबिया गई थीं। वहां सर्जरी ठीक से ना हो पाने के कारण उनका निधन हो गया।जोस की मौत 7 दिसंबर को हुई थी। अभी तक उनके परिवार ने कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन परिवार वालों ने शुक्रवार को यूट्यूब पर उनके अंतिम संस्कार की एक लाइव स्ट्रीमिंग रखी। कोरोना महामारी के कारण जोस के अंतिम संस्कार में लोग शामिल नहीं हो पाए। इस स्ट्रीमिंग के कैप्शन में लिखा था, 'जोसलीन 14 मार्च 1990 (बुधवार) को आम जीवन में आईं और 7 दिसंबर 2020 को अनंत जीवन की ओर चली गईं।'जोस सोशल मीडिया भी खासी एक्टिव थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 13 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स थे। जोस का जन्म 14 मार्च 1990 को हुआ। उन्होंने 17 साल की उम्र में ही मॉडलिंग को अपना कॅरिअर बना लिया था। उनका स्टाइल, लुक काफी ग्लैमरस और हॉट था। यही वजह थी लोग उन्हें 'मेक्सिकन किम' भी बुलाते थे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जोस ने सर्जरी करवाई हो। वे कई सर्जरियां करवा चुकी हैं लेकिन इस बार बट सर्जरी उनके जीवन की आखिरी सर्जरी बन गई। उनकी मौत की खबर के बाद से फैंस खासा निराश और उदास हैं। जोस ओनली फैंस (लंदन की एक कंटेंट सब्सक्रिप्शन सर्विस) की एक मॉडल थीं।
-
मुंबई। 21 दिसंबर को गोविंदा ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया है। गोविंदा उन एक्टर्स में शामिल हैं जो ना केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने डांस से भी लोगों के दिलों में बसते हैं। गोविंदा उन चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं जो सीरियस, कॉमेडी, एक्शन, डांस हर तरीके के किरदारों में फिट रहते हैं।
गोविंदा सबसे पहले 'लव 86' फिल्म में नजर आए। गोविंदा ने अपने कॅरिअर में 150 से अधिक फिल्में की हैं और इनमें से अधिकतर सुपरहिट रही हैं। गोविंदा का प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है। वे बी. कॉम ग्रेजुएट हैं। एक बार गोविंदा होटल में नौकरी खोजने के लिए गए थे, लेकिन अंग्रेजी ना आने के कारण उन्हें नौकरी नहीं मिली।एक इंटरव्यू में खुद गोविंदा ने बताया कि एक समय पर वे फिल्मों में बहुत बिजी थे। इतना बिजी कि उन्होंने कई फिल्में तो केवल समय ना होने के कारण ही कई फिल्में छोड़ दी थीं। एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास पूरी 70 फिल्में थीं। आलम ऐसा था कि वे हर दिन 4 से 5 फिल्मों की शूटिंग किया करते थे।एक दौर ऐसा आया जब गोविंदा और नीलम कोठारी का इश्क परवान चढऩे लगा। दोनों ने 'खुदगर्ज', 'इल्जाम', 'सिंदूर' और 'जोरदार' जैसी फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खासा पसंद किया। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री अब बाहर भी दिखने लगी थी। खबरें ये भी रही कि गोविंदा नीलम को चाहने लगे थे। इस पर गोविंदा की मां निर्मला देवी ने एक बार बेटे से कहा कि वो अब नीलम के साथ काम ना करे और बेटे ने भी ऐसा ही किया। गोविंदा के इस फैसले ने नीलम के करिअर को एक झटका दिया था। बाद में करिश्मा कपूर के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया।गोविंदा की सुपरहिट फिल्मों पर डेविड धवन का हाथ भी रहा है। डेविड का डायरेक्शन और गोविंदा की एक्टिंग फिल्म के हिट होने की गारंटी हुआ करती थी। दोनों ने एक साथ मिलकर 'कुली नंबर 1', 'शोला और शबनम' और 'साजन चले ससुराल' जैसी हिट फिल्मों सहित कुल 17 फिल्में कीं। हालांकि किसी बात पर दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हुआ और आज दोनों एक-दूसरे के साथ काम तक नहीं करना चाहते। कई बार तो गोविंदा ऑन कैमरा डेविड धवन को लेकर अपनी बात कह चुके हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि वे डेविड के साथ काम नहीं करना चाहेंगे।वैसे तो गोविंदा की अधिकतर फिल्में हिट रही हैं। गोविंदा की कुछ फिल्मों ने अलग ही छाप छोड़ी। इनमें 'कुली नंबर 1', 'शोला और शबनम', 'दूल्हे राजा', 'राजा बाबू', 'छोटे मियां बड़े मियां', 'जोड़ी नंबर 1', 'पार्टनर', 'हीरो नंबर 1', 'स्वर्ग', 'नसीब', 'अंखियों से गोली मारे' और 'जोरू का गुलाम' जैसी फिल्में शामिल हैं। - मुंबई। फिल्मी सितारों की दुनिया भी काफी अलग होती हैं। यहां शोहरत पाने और उसे बचाए रखने के लिए सितारे नई-नई तरकीबें निकालते हैं तो कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि आप यकीन ही नहीं कर सकते। ऐसा ही कुछ रणवीर सिंह, , रेख और काजोल समेत कई सितारों ने किया है। ये सितारे अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। आज हम जानते हैं कि इन सितारों का पूरा नाम क्या है....रेखा - सदाबहार अभिनेत्री रेखा की असली नाम क्या आप जानते हैं कि ये है ही नहीं। उनका पूरा नाम भानुरेखा गणेशन हैं। मगर फिल्मों के लिए उन्होंने अपने नाम ने सिर्फ शॉर्ट कर रेखा रखा बल्कि अपना सरनेम भी हटा दिया। ऐसा शायद उन्होंने हिंदी सिनेप्रेमियों के दिल में जगह बनाने के इरादे से किया था। क्योंकि उनका असली नाम काफी बड़ा था जो लोगों को याद रख पाना मुश्किल होता। इतना ही नहीं, शुरुआत में उनके अपने पिता के साथ भी खास अच्छे रिश्ते नहीं थे।श्रीदेवीअदाकारा श्रीदेवी भी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया करती थी। उनका असली नाम श्रीअम्मा यांगर अयप्पन था। ये नाम न सिर्फ बोलने में मुश्किल था बल्कि फिल्मी दुनिया के हिसाब से भी फिट नहीं था। इसीलिए उन्होंने अपना नाम सिर्फ श्रीदेवी ही रख लिया था।काजोलएक्ट्रेस काजोल भी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उनका सरनेम मुखर्जी है, शादी के बाद वो काजोल देवगन हो गईं। मगर फिर भी अदाकारा अपना नाम सिर्फ काजोल ही रखती हैं। दरअसल, उनके पैरेंट्स तनूजा और देबू मुखर्जी में अलगाव के बाद ही अदाकारा ने अपने नाम में सरनेम का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। जो अभी तक जारी है।रणवीर सिंहरणवीर सिंह भी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उनका पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी हैं। मगर उन्होंने अपने नाम को शॉर्ट और सिंपल रखने के लिए अपना सरनेम हटा लिया है।गोविंदाबॉलीवुड के डांसिग स्टार गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है। मगर फिल्मी दुनिया में हिट और फिट होने के लिए उन्होंने अपना नाम शॉर्ट कर सिर्फ गोविंदा ही रख लिया।धर्मेंद्रफिल्म स्टार धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है। मगर एक्टर ने अपना फिल्मी नाम सिर्फ धर्मेंद्र ही रखा। इस नाम से वो खासा मशहूर भी हुए। हालांकि उनके बच्चे जरूर अपना सरनेम लगाते हैं।जितेंदएक्टर जितेंद्र का भी असली नाम ये नहीं हैं। उनका असली नाम रवि कपूर है। मगर उन्होंने न सिर्फ अपना सरनेम हटाया बल्कि अपना नाम बदलकर भी सिर्फ जितेंद्र कर लिया था। ऐसा उन्होंने शायद फिल्मी दुनिया में हिट होने के लिए किया था।असिनतमिल अभिनेत्री असिन भी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उनका मानना है कि उनका सरनेम थोट्टुमकल बोलने में थोड़ा मुश्किल हैं। इसीलिए उन्होंने अपना नाम सिर्फ असिन ही रखा।तबूअदाकारा तबू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है। मगर फिल्मी दुनिया में जल्दी लोकप्रिय होने के लिए उन्होंने अपना नाम श़ॉर्ट कर तबू रख लिया।तमन्नासाउथ एक्ट्रेस तमन्ना का सरनेम भाटिया है। मगर उन्होंने न्यूमरोलॉजी के चक्कर में अपना राम शॉर्ट कर सिर्फ तमन्ना कर लिया।
- मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर इन दिनों खासा चर्चाएं हैं। बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान इस फिल्म की तैयारी में भी जुट चुके हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि काफी पहले से ही ऐसी रिपोट्र्स सामने आ रही हैं कि शाहरुख खान की इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भी एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की इस फिल्म में सलमान खान की धांसू एंट्री क्लाइमेक्स में होगी। दरअसल, ये एक एक्सटेंडेट कैमियो है। जिसमें सलमान खान टाइगर के रोल में दिखेंगे।रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म पठान यशराज फिल्मस की स्पाई ड्रामा यूनिवर्स में एक अहम कड़ी होने वाली है। सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी के बाद यशराज बैनर ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर दी थी। जिसके बाद अब यशराज फिल्मस अपने इस स्पाई ड्रामा यूनिवर्स को शाहरुख खान की पठान के साथ और भी आगे बढ़ाने वाले हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की इस फिल्म में एंट्री बिल्कुल अजय देवगन की सिम्बा और सूर्यवंशी फिल्मों की तर्ज पर ही होने वाली है। जो क्लाइमेक्स में दर्शकों के एक्साइटमेंट के लेवल को और भी ज्याहा हाई कर देने वाला होगा। इसी के साथ सलमान खान फिल्म में टाइगर के ही रोल में दिखेंगे और यहीं से इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का भी ऐलान होने वाला है।---
- लॉस एंजिलिस। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष अपने हॉलीवुड कॅरिअर का आगाज करने को तैयार हैं और वह जल्द ही एंथोनी और जो रूसो की फिल्म द ग्रे मैन में नजर आएंगे।द ग्रे मैन फिल्म में रेयान गोस्लिंग और क्रिस इवांस जैसे दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता भी नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स की यह फिल्म मार्क ग्रीनी के 2009 में आए उपन्यास द ग्रे मैन पर आधारित होगी। धनुष के इस फिल्म का हिस्सा बनने की नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर जानकारी दी। हालांकि उनके किरदार से जुड़ी जानकारी अभी नहीं दी गई है। धनुष अडूकलम और रांझणा जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी और पति रोहनप्रीत सिंह की नई तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में नेहा कक्कड़ का बेबी बम्प साफ नजर आ रहा था। तस्वीर सामने आने के कुछ ही मिनट में फैंस उनकी प्रेग्नेंसी का अनुमान लगाने लगे थे। कुछ देर बाद ही नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने उनकी प्रेग्नेंसी की खबर पर पक्की मुहर भी लगा दी। टोनी कक्कड़ ने नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं मामा बन जाऊंगा।इसी तस्वीर पर रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट किया, 'अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू..।' रोहनप्रीत सिंह और टोनी कक्कड़ के कमेंट के बाद तो बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सेलेब्स नेहा कक्कड़ को बधाई देने में जुटे हुए हैं। 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' फेम कनिका मान ने लिखा है, 'आप दोनों को बधाई...।' जय भानुशाली ने नेहा कक्कड़ की तस्वीर पर कमेंट किया है, 'नेहा और रोहनप्रीत सिंह आप दोनों को लख लख बधाई।' कनिका मान और जय भानुशाली समेत एली अवराम , करिश्मा तन्ना , कपिल शर्मा , अवनीत कौर समेत कई लोग टेली वल्र्ड के इस कपल को बधाई देने में जुटे हुए हैं।नेहा कक्कड़ इन दिनों सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 2020' में बतौर जज नजर आती हैं। इस शो में उनके साथ हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी भी जज की भूमिका अदा करते हैं। इस शो की शुरुआत तीन हफ्ते पहले ही हुई है।नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी 24 अक्टूबर 2020 को हुई थी। शादी के तुरंत बाद ही नेहा और रोहनप्रीत दुबई घूमने निकल गए थे। 3 हफ्ते पहले ही नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह मुंबई वापस लौटे हैं।