- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। हाल ही अमिताभ बच्चन ने 31 करोड़ रुपये में नया घर खरीदा, उनसे पहले अर्जुन कपूर भी 20 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट खरीदकर मलाइका अरोड़ा के पड़ोसी बन गए, वहीं अब इस लिस्ट में नया नाम अजय देवगन का है। खबर है कि अजय देवगन ने जुहू इलाके में नया आलीशान बंगला खरीदा है, वो भी पूरे 60 करोड़ रुपये में।मुंबई में अजय देवगन का यह दूसरा बंगला है। यह बंगला 590 स्क्वायर यार्ड में फैला हुआ है। यह बंगला अजय देवगन के पुराने घर के करीब ही है। अजय देवगन अभी जुहू के कपोले को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद अपने बंगले शक्ति में रहते हैं। अजय देवगन ने जहां यह नया बंगला खरीदा है, वहीं पास में रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और अक्षय कुमार का भी बंगला है।कहा जा रहा है कि अजय देवगन और काजोल बीते करीब एक साल से नया घर खरीदने पर विचार कर रहे थे। बीते साल नवंबर-दिसंबर में इस नए बंगले की डील फाइनल हुई और पैसों के भुगतान के बाद यह बंगला अजय देवगन का हो गया।रियल एस्टेट से जुड़े लोगों का कहना है कि यह बंगला कम से 65-70 करोड़ रुपये का है, लेकिन महामारी के कारण कीमतों में कमी आई है, इसलिए अजय देवगन ने डिस्काउंट रेट पर 60 करोड़ रुपये में इसे खरीदा है। इसके साथ ही मुंबई में महामारी को देखते हुए स्टाम्प ड्यूटी में भी छूट दी गई है। इसका भी फायदा अजय देवगन को इस डील में हुआ है। बताया जाता है कि देवगन परिवार ने बंगले का पजेशन ले लिया है और इसमें रेनोवेशन का काम भी शुरू हो गया है।
- मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने के लिए गर्व करने का पल आया है। दरअसल, उनके बड़े बेटे अरिन ने ग्रेजुएट कर लिया है। माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया अपने परिवार की प्यारी तस्वीर शेयर की है।माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर हैंडल पर बैक-टू-बैक कई ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'राम और मेरे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि अरिन ने हाई स्कूल से ग्रजुऐशन कैप के साथ ग्रेजुएट कर लिया है। अरिन को ग्रेजुएट करने के लिए बधाई।' माधुरी दीक्षित ने अगले ट्वीट में लिखा, 'यह साल आप सभी के लिए काफी कठिन रहा है। स्थिति से ऊपर उठने और सफल होने के लिए आपका लचीलापन, ताकत, कड़ी मेहनत के लिए हम आपको सलाम करते हैं।' माधुरी दीक्षित ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'तो अपने जुनून का पालन करें और समझें कि एक दिन आपक पास करने की शक्ति होगी, इसका अच्छी तरह से उपयोग करें। आप जो कुछ भी करें, उसमें सफलता की कामना करते हैं। लव यू ऑलवेज।'माधुरी ने परिवार वालों की पसंद डॉ. श्रीराम नेने से विवाह किया है और उनके दो बेटे हैं अरिन और रियान। 54 साल की हो चुकी माधुरी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जहां तक फिल्मी कॅरिअर की बात है तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म कलंक में नजर आई थीं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने अगले प्रॉजेक्ट की घोषणा नहीं की है।---
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'इंदु की जवानी' के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का शनिवार को निधन हो गया। रेयान के निधन की खबर सुनने के बाद से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके दोस्तों को बहुत बड़ा झटका लगा है। रेयान का निधन की वजह का खुलासा अभी तक हो पाया है। रेयान इलेक्ट्रिक एपल्स एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर थे और उन्होंने देवी, इंदु की जवानी जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। रेयान की निधन की खबर सामने आने के बाद आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, मनोज बाजपेयी और वरुण धवन जैसे कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रेयान को श्रद्धांजलि दी है।आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवंगत निर्माता की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'शांति से आराम करो रयान।' दूसरी ओर 'इंदु की जवानी' स्टार कियारा भी रयान के आकस्मिक निधन से दुखी हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे सबसे प्यारे रेयान भी जल्द चले गए।' आदित्य सील ने भी उन्हें याद करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त बहुत जल्दी चले गए। शांति से आराम करो रेयान।' दीया मिर्जा ने एक नोट के साथ दोस्त और निर्माता के खोने पर शोक व्यक्त किया। उसने लिखा, 'सबसे प्यारा, दयालु, सबसे खूबसूरत आत्मा। विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए...जब तक हम रेयान से दोबारा नहीं मिलते।' ्र मनोज बाजपेयी अपने दोस्त के निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। उन्होंने लिखा, 'इस कोमल आत्मा को जानने वाले हम सभी के लिए यह बहुत चौंकाने वाला है। यह सच नहीं हो सकता !! मैं तुम्हें याद करूंगा मेरे दोस्त रेयान।' नेहा धूपिया ने दिवंगत निर्माता की एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, 'आरआईपी रयान ... दिल दहला देने वाला।' वरुण ने एक पुरानी फोटो के साथ निर्माता को याद किया।निर्माता बनने से पहले रेयान ने फिल्म 'जिस्म', 'पाप', 'रोग' और 'एलओसी' जैसे प्रोजेक्ट्स पर बतौर पीआर रिप्रेजेंतटेटिव काम किया था। उन्होंने कथित तौर पर एक फिल्म मैगजीन के साथ एक मनोरंजन रिपोर्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया।
- मुंबई। बॉलीवुड अदाकाराएं अपने लुक्स को लेकर काफी गंभीर रहती हैं। बॉलीवुड अदाकाराओं के लिए किसी भी इवेंट में परफेक्ट दिखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में बॉलीवुड अदाकाराओं का परफ्यूम वातावरण को ताजगी से भर देता है। बॉलीवुड अदाकाराएं अपने परफ्यूम पर पानी की तरह पैसा बहाती हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी चहेती अदाकारा कौन सा परफ्यूम का इस्तेमाल करती है।करीना कपूर खानकरीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस अदाकाराओं में से एक हैं। करीना कपूर खान अपने परफ्यूम को लेकर भी काफी चुजी हैं। करीना कपूर खान एक रॉयल लेडी की तरह परफ्यूम का इस्तेमाल करती हैं। करीना कपूर खान को फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर जीन पॉल गौल्टियर का बनाया क्सासिक्यू परफ्यूम बहुत पसंद है। इस परफ्यूम की कीमत 5,000 रुपए है।ऐश्वर्या राय बच्चनबाकी अदाकाराओं की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन भी खुद को परफ्यूम से महकाना पसंद करती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन क्लिनिक हैप्पी नाम के परफ्यूम ब्रांड का इस्तेमाल करती हैं। इस परफ्यूम के 100 एमएल बोतल की कीमत 4000 रुपए है।दीपिका पादुकोणदीपिका पादुकोण को अलग अलग तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल करना पसंद है। दीपिका पादुकोण ह्यूगो बॉस, अमेरिकन ब्रांड राल्फ लॉरेन, एस्टी लॉडर जैसे परफ्यूम को लगाती हैं। इनकी कीमत भी हजारों में है।कटरीना कैफपरफ्यूम के मामले में कटरीना कैफ भी किसी से कम नहीं हैं। कटरीना कैफ को गूची का रश परफ्यूम बहुत पसंद है। अक्सर कटरीना कैफ इस परफ्यूम से ही खुद को महकाती है। 75 एमएल के इस परफ्यूम की कीमत 5000 रुपए है।प्रियंका चोपड़ादीपिका पादुकोण की तरह ही प्रियंका चोपड़ा भी राल्फ लॉरेन रोमांस नाम के परफ्यूम पर जान छिड़कती हैं। इसकी कीमत भी हजारों में है।आलिया भट्टखुद को फ्रेश रखने के लिए आलिया भट्ट अरमानी कोड का परफ्यूम लगाती हैं। इस परफ्यूम की कीमत 5000 रुपए है।
- मुंबई। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तब दर्शक चौंक गए थे क्योंकि ऐसी मिस्ट्री फिल्में बॉलीवुड में बेहद कम बनती हैं। दर्शक फिल्म चेहरे को देखने के लिए इतने उत्साहित थे कि उन्होंने निर्माताओं से अपील की थी कि वो इसे जल्द से जल्द रिलीज कर दें। निर्माताओं ने चेहरे को रिलीज करने के लिए अप्रैल का महीना चुना था लेकिन कोविड-19 की वजह से यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पायी।पिछले 2-3 महीनों में कई फिल्में सीधे सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, ऐसे में कई ट्रेड एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि चेहरे फिल्म भी ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने कहा कि वे फिल्म चेहरे को सिनेमाघरों में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।आनंद पंडित के अनुसार, हमारी फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। हमें दुख है कि कोविड की दूसरी लहर की वजह से हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं ला पाए हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि चेहरे सीधे सिनेमाघरों में ही रिलीज हो। यह बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म है। हमारी कोशिश भी है कि हम सिनेमाघर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को सपोर्ट करें। क्योंकि ये लोग सैकड़ों लोगों को जॉब देते हैं। हमें उम्मीद है कि हम कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर पाएंगे।आनंद पंडित की द बिग बुल सीधे ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। वहीं फिल्म चेहरे के बारे में उन्होंने कहा - अगर मैं सच बोलूं तो, फायदा हम सभी के दिमाग में सबसे आखिर में आता है। हमारी चिंता केवल यही है कि हम इस फेज से कब वापस आ पाएंगे। इंडस्ट्री के कई निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी पर ला रहे हैं लेकिन हम किसी के दिमाग में प्रॉफिट की बात है ही नहीं।
- मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 5,184 स्क्वायर फीट का एक डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा है। इसकी कीमत 31 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है, जो कि 31 करोड़ का 2 फीसदी है। इस तरह उन्होंने 31 मार्च 2021 तक महाराष्ट्र सरकार की स्टांप ड्यूटी में मिलने वाली 3 पर्सेंट छूट का लाभ उठाया। इस तरह से उन्हें 93 लाख रुपये की बचत हुई।एक प्रॉपर्टी वेबसाइट को मिले रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, बिग बी ने यह अपार्टमेंट क्रिस्टल ग्रुप के प्रोजेक्ट में खरीदा है। बिग बी ने दिसंबर 2020 में ही यह प्रॉपर्टी खरीदी थी। लेकिन, इसे रजिस्टर अप्रैल 2021 में कराया गया है। अमिताभ बच्चन ने जिस अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा है, उसी में एक्ट्रेस सनी लियोनी और निर्देशक आनंद एल राय सहित बॉलिवुड की कई अन्य हस्तियों ने भी फ्लैट खरीदा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोनी ने इस प्रोजेक्ट में 16 करोड़ रुपये में 4,365 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है। वहीं राय ने इस टावर में 25 करोड़ रुपये से अधिक में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है।अमिताभ बच्चन का यह फ्लैट 27वें और 28वें फ्लोर पर स्थित है। साथ ही उन्हें कार पार्किंग के 6 स्थान मिले हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स और रियल एस्टेट एजेंट्स की मानें तो इस समय प्रॉपर्टी की कीमत करीब 60 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट है।--
- मुंबई। सीरियल बैरिस्टर बाबू की कहानी में जल्द ही बदलाव आने वाला है। सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' की कहानी का ट्रैक बदलने के लिए मेकर्स शो में लंबा लीप लाने वाले हैं। इन दिनों सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' में प्रविष्ट मिश्रा औरा भटनागर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' में औरा भटनागर बोंदिता और प्रविष्ट मिश्रा अनिरुद्ध का किरदार निभा रहे हैं।जल्द ही औरा भटनागर की जगह नई बोंदिता शो में एंट्री मारेगी। इसी बीच खबर आ रही है कि मेकर्स ने सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' की नई बोंदिता को खोज लिया है। खबरों की मानें तो सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' में कनिका मान बोंदिता का किरदार निभाने वाली हैं। कनिका मान इससे पहले सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा में नजर आ चुकी हैं।सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा में कनिका मान ने अपनी एक नई पहचान बनाई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कनिका मान को सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' के मेकर्स ने फाइनल कर लिया है। जल्द ही कनिका मान बड़ी बोंदिता का किरदार निभाएंगीं। सूत्रों की मानें तो कनिका मान ने तो सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' की शूटिंग का भी आगाज कर दिया है।सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' की बोंदिता के लिए मेकर्स ने कई अदाकाराओं के ऑडिशन लिए थे। जिनमें कनिका मान को फाइनल कर दिया गया है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो तुझसे है राबता की रीम शेख भी बोंदिता बनने की रेस में शामिल थीं। इसके अलावा टीवी अदाकारा अशनूर कौर को भी सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' के मेकर्स ने अप्रोच किया था। इसके अलावा टुनिशा शर्मा भी मेकर्स की पसंद थीं। इन तीनों अदाकाराओं को कनिका मान ने पछाड़ दिया है। गौरतलब है कि जल्द ही सीरियल 'बैरिस्टर बाबू' में लंबा लीप आने वाला है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वजह से मेकर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से मेकर्स को शूटिंग में दिक्कत आ रही है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होते ही सीरियल बैरिस्टर बाबू में लीप आ जाएगा।
- मुुंबई। अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम अपना 8वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर अबराम की बहन सुहाना खान ने खास अंदाज में छोटे भाई को विश किया है। सुहाना खान ने अबराम के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों भाई- बहन पूल किनारे चिल करते हुए नजर आ रहे हैं। सुहाना ने वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है।जहां तक इस वीडियो की बात करें इसमें सुहाना पूल के किनारे बैठकर वीडियो बना रही होती हैं, तभी पीछे से अबराम आते हैं और गाल पर किस कर लेते हैं। वीडियो शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे बॉय।' शाहरुख खान के तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना, अबराम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। सुहाना खान ने अब तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह अपनी ग्लैमरस और ब्यूटीफुल फोटो की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं अबराम की भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं।
- मुंबई ।अभिनेत्री-निर्माता आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर प्रसारित मिथकों और अफवाहों के बीच कोविड-19 टीकों के बारे में प्रामाणिक जानकारी प्रसारित करने के प्रयास के रूप में पांच-भाग की सीरीज की बुधवार को घोषणा की। ‘इंटरसेक्शन: वैक्सीन इंडिया' नाम की यह सीरीज़ भट्ट के प्रोड्क्शन हाउस एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स एवं पोडकास्ट नेटवर्क ऑडियामेटिक के बीच सहयोग से बनेगी। 28 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किए गए वीडियो में कहा, “भले ही टीका यहां आ गया है, हममें से कुछ अब भी हिचकिचा रहे हैं। इस झिझक का एक बड़ा कारण गलत सूचनाएं, मिथक और अफवाहें हैं जो सोशल मीडिया और अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पर चल रही हैं।” उन्होंने कहा कि सीरीज विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से टीकों के बारे में अधिक जानने और टीका लगवाने को लेकर सूचित विकल्प देने का एक प्रयास है। भट्ट ने वीडियो में कहा, “ मुझे उम्मीद है कि यह सीरीज टीकों के बारे में आपकी कुछ चिंताओं को दूर करने में मदद करेगी।” सीरीज का पहला भाग पोडकास्ट और वीडियो प्रारूप में उपलब्ध होगा।
- दुबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने बुधवार को कहा कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात यूएई (यूएई) का गोल्डन वीजा मिल गया है। 61 साल के अभिनेता ने सोशल मीडिया ऐप टि्वटर पर इस बात की जानकारी दी।संजय ने टि्वटर पर लिखा, ‘दुबई शहर के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी की मौजूदगी में यूएई का गोल्डन वीजा मिलने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मैं उन्हें और यूएई की सरकार को धन्यवाद देता हूं। फ्लाई दुबई के हमाद ओबाइदाला के प्रति भी मैं विशेष आभार प्रकट करता हूं।'' दैनिक समाचार पत्र खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई की सरकार ने 2019 में नयी वीजा प्रणाली को लागू किया था, जिसके तहत विदेशी नागरिकों को यूएई में रहने, काम करने और पढ़ाई करने के लिए लंबी अवधि के लिए वीजा प्रदान किया जाता है। गोल्डन वीजा पांच अथवा 10 साल की अवधि के लिए दिया जाता है।
- चेन्नई। अभिनेता दुलकर सलमान निर्देशक आर बाल्की के साथ एक फीचर फिल्म करेंगे। अनुभवी छायाकार पीसी श्रीराम ने इसकी घोषणा की है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर' इस फिल्म में सलमान और श्रीराम 2015 के अपने हिट रोमांटिक धारावाहिक ‘‘ओ कंधाल कनमणि'' के बाद फिर से साथ काम करेंगे। कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके छायाकार ने मंगलवार रात को ट्वीट किया, ‘‘बाल्की के साथ मेरी अगली फिल्म में दुलकर सलमान होंगे। काम शुरू होने के लिए बेसब्री से इंतजार है।'' मलयालम फिल्मों में नजर आने वाले सलमान ने ‘‘कारवां'' और ‘‘द जोया फैक्टर'' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
- मुंबई। बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। पिछले कुछ सालों में उनका ट्रांसफॉर्मेशन इसकी गवाही दे रहा है। खुशी कपूर की खूबसूरती के अभी से लाखों दीवाने बन गए हैं, जो सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज बना चुके हैं। ये खुशी कपूर से जुड़ी हर जानकारी उनके फैंस को देते रहते हैं। इन फैन पेजेज पर खुशी कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो कैमरे के सामने पोज करती दिख रही हैं। खुशी कपूर की इन तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि वो अपने फोन पर किसकी तस्वीर वॉलपेपर के रूप में लगाती हैं।असल में खुशी कपूर बीते दिन साइकिलिंग के लिए घर से बाहर आई थीं, जहां मीडिया भी पहुंच गई। खुशी कपूर ने मीडियावालों को सामने देखकर उन्हें तस्वीरें देने का फैसला किया। उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और इसी दौरान उनके फोन का वॉलपेपर दिख गया, जिस पर उनकी मां श्रीदेवी की तस्वीर लगी हुई थी। यह तस्वीर काफी साल पुरानी थी, जिस समय खुशी कपूर काफी छोटी रही होगी।खुशी कपूर के फोन का वॉलपेपर देखकर फैंस कह रहे हैं कि वो अपनी मां को आज भी बहुत मिस करती हैं। उनकी यादें अभी भी खुशी कपूर के दिल-दिमाग में ताजा हैं।श्रीदेवी अपने भांजे की शादी के लिए विदेश गई थीं, जहां बाथटब में फिसलने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। श्रीदेवी ने जब अपनी अंतिम सांस ली तब उनकी बेटियां उनके साथ नहीं थीं। केवल बोनी कपूर दुबई में थे, वही श्रीदेवी का शव लेकर भारत आए थे। श्रीदेवी की मृत्यु से न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे भारत को झटका लगा था। अदाकारा परिवार के साथ खुशियां मनाने गई थीं लेकिन वहां से कभी जिंदा नहीं लौट पायीं।
- मुंबई । जाने माने अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को फिल्म उद्योग में 37 साल पूरे कर लिये। अभिनेता ने कहा कि अगर उन्हें पहली फिल्म ‘सारांश' नहीं मिली होती तो वह ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते। वर्ष 1984 में आयी महेश भट्ट निर्देशित यह फिल्म एक बुजुर्ग दंपति की कहानी है जो अपने एकलौते बेटे की मौत के बाद कमरा किराये पर लेता है। खेर तब महज 28 साल के थे जब उन्होंने फिल्म में एक सेवानिवृत्त मध्यम वर्गीय शिक्षक बी वी प्रधान का किरदार निभाया था जो अपना बेटा खो देता है। इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में अभिनेता ने कहा कि किसी कलाकार के तौर पर शुरुआत करने के लिए ‘सारांश' से बेहतर फिल्म नहीं हो सकती। अभिनेता ने लिखा, ‘‘सिनेमा में मेरी 37वीं सालगिरह। मेरी पहली फिल्म ‘सारांश' के आज 37 साल पूरे हो गये। यह एक बेहतरीन शुरुआत थी जिसकी कोई क लाकार कल्पना कर सकता है। इसके कुछ दृश्य अब भी मेरे जेहन में हैं।'' अभिनेता (66) ने लिखा, ‘‘मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि फिल्म के बाद मेरा भविष्य क्या होगा। मैं बस अपना सबकुछ देना चाहता था। अगर मैं आज फिल्मों से जुड़ा हूं तो यह सिर्फ और सिर्फ ‘सारांश' की बदौलत है।'' अभिनेता ने कहा कि वह भट्ट, राजश्री फिल्म्स और दर्शकों के शुक्रगुजार हैं जिनका प्यार और सहयोग मिला।‘सारांश' 1985 के अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा के ऑस्कर के लिए भारत की ओर से आधिकारिक रूप से भेजी गयी थी। फिल्म में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए वसंत देव ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।खेर ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से पढ़ाई की है। फिल्मों में अपने चार दशक लंबे कॅरियर में खेर ‘राम लखन', ‘लम्हे', ‘खेल', ‘डर', ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे', ‘डैडी', ‘मैंने गांधी को नहीं मारा', ‘विजय', ‘अ वेडनेसडे' और ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' समेत करीब 518 फिल्मों में नजर आये। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया जिसमें ‘बेंड इट लाइक बेकहम', ‘ब्राइड एंड प्रीजुडिस', ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक', ‘द बिग सिक' और ‘द ब्वॉय विथ द टॉपनॉट' शामिल हैं। वह ‘सेंस 8' और ‘न्यू एम्सटर्डम' सीरीज में भी नजर आये। वर्ष 2002 की फिल्म ‘ओम जय जगदीश' से अभिनेता ने निर्देशन में हाथ आजमाया।फिल्म ‘डैडी' और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा' में अभिनय के लिए वह दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं।
- मुंबई। अभिनेता संजय दत्त ने मंगलवार को अपने पिता, अभिनेता और नेता सुनील दत्त को उनकी 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह उन्हें याद करते हैं। सुनील दत्त का 25 मई 2005 को बांद्रा स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। संजय (61) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके पिता उनके गुरु और दोस्त भी थे।उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक पिता, आदर्श, दोस्त और एक गुरु, आप मेरे लिए सब कुछ थे। डैड, मैं आपसे प्यार करता हूं और आपकी कमी महसूस करता हूं।” इसके साथ ही संजय ने अपने पिता के साथ चित्र भी साझा किया। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने पोस्ट पर ‘दिल' की इमोजी वाली टिप्पणी की। संजय की छोटी बहन और राजनीतिक नेता प्रिया दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम पर युवा सुनील दत्त का चित्र साझा किया। सुनील दत्त ने 1955 में अभिनय की शुरुआत की थी और “मदर इंडिया” जैसी कालजयी फिल्मों में काम किया था।उन्होंने नब्बे के दशक की शुरुआत में फिल्म उद्योग से अवकाश लेकर राजनीति में भी हाथ आजमाया था।वर्ष 2003 में आई फिल्म “मुन्नाभाई एमबीबीएस” में संजय और उनके पिता एक साथ नजर आए थे।
-
अभिनेता सुनील दत्त की पुण्यतिथि 25 मई पर विशेष
क्लासिक फिल्मों में से एक ‘मदर इंडिया’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया. ‘पड़ोसन’ जैसी फिल्मों में एक भोले-भाले आदमी की भूमिका निभाने से लेकर ‘मदर इंडिया’ और ’36 घंटे’ जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल तक, भारत इस दिग्गज अभिनेता को कभी नहीं भुला सकता. अलग-अलग जौनर की फिल्मों में सुनील दत्त बहुत ही सहजता से अपनी भूमिका निभाने के लिए जाने जाते रहे.
आज हम उस फिल्म की बात करेंगे, जिसे सुनील दत्त साहब ने डायरेक्ट भी किया, प्रोड्यूस भी किया और अभिनय भी किया. सुनील दत्त की इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. अगर आप सुनील दत्त के फैन हैं, तो शायद आपको पता होगा कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या था, जिसके कारण इसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि इसकी वजह है सबसे कम कास्ट. यानी इस फिल्म में केवल एक ही कलाकार था और वह थे- सुनील दत्त साहब.
60 के दशक में सुनील दत्त ने किया बेहतरीन प्रयोग
1964 में फिल्म आई- ‘यादें’ यही वो फिल्म है, जिसमें केवल एक ही कलाकार था, जो कि सुनील दत्त थे. अक्सर जब भी कोई फिल्म की कहानी लिखी जाती है, तो उसमें कई कलाकारों को लिया जाता है. कहानी में किरदारों को फिट किया जाता है. आजकल जब मल्टी-स्टारर फिल्मों का दौर चल रहा है, 60 के दशक में सुनील दत्त ने फिल्म ‘यादें’ के जरिए इतना शानदार एक्सपेरिमेंट किया कि इस फिल्म को न केवल राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिला, बल्कि इसने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर डाला.
इस फिल्म को सुनील दत्त ने केवल प्रोड्यूस, डायरेक्ट ही नहीं किया बल्कि अभिनय के साथ-साथ नरगिस के साथ मिलकर उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी गढ़ी थी. यह पूरी फिल्म सुनील दत्त के बेजोड़ अभिनय को दर्शाती है. फिल्म में नरगिस का केवल तस्वीर और ब्लैक शैडो के तौर पर इस्तेमाल किया गया. नरगिस की तस्वीर के सहारे ही सुनील दत्त ने पूरी फिल्म को जी लिया.
क्या है फिल्म की कहानी?
यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म है. फिल्म की शुरुआत होती है- तेज तूफान, बारिश और एक घर में बजने वाली फोन की घंटी से. घर में बिल्कुल सन्नाटा पसरा है. तभी एंट्री होती है अनिल उर्फ सुनील दत्त की. फिल्म में कैरेक्टर के नाम हैं, लेकिन जीवित कैरेक्टर कोई नहीं दिखाई देता. अनिल पूरा घर छान मारता है, लेकिन उसे कोई दिखाई नहीं पड़ता. वह सभी का नाम लेकर पुकारता है, लेकिन कोई जवाब नहीं देता.
तभी फोन की घंटी एक बार फिर बजती है. उधर से आवाज आती है कुलदीप की. अनिल का दोस्त कुलदीप. दोस्त शादी का न्योता देता है. वादा लेता है कि अनिल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उसकी शादी में आए. फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. कहानी में एक ट्विस्ट आता है जब एक फोन और बजता है. अनिल फोन उठाकर दूसरी तरफ मौजूद एक महिला से कहता है कि मेरे घर पर फोन न किया करो, मेरी बीवी को शक हो जाता है. अभी भी झगड़ा चल रहा है.
अब अनिल की बातों से लगता है कि उसका कहीं एक्सट्रा-मैरिटल अफेयर चल रहा है. उसकी पत्नी और उसके बीच विवाद की वजह यही है. इसके बाद वह अपनी पत्नी नरगिस उर्फ प्रिया की फोटो देखकर उससे प्यार भरी बातें करता है. इसी बीच उसे वो दिन याद आता है, जब दोनों के बीच अनिल के अफेयर को लेकर झगड़ा होता है. पत्नी, उसपर बजारू औरत के साथ रिश्ते होने का आरोप लगाती है, तो वहीं अनिल भी उसके चरित्र पर कीचड़ उछालता है. तभी वह सपने से जागता है और प्रिया को कोसने लगता है.
इसके बाद कैसे पूरा दिन अनिल अपना समय अकेले गुजारता है. वह अपनी पत्नी और बच्चों को याद करता है. उनकी याद में वह मर रहा है. तभी फैसला करता है सुसाइड करने का. इसके बाद फिल्म में क्या होता है, इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी. संक्षेप में बताए तो यह फिल्म मियां-बीवी के रिश्ते पर है, जो कि रोज लड़ाई भी करते हैं और फिर खुशी-खुशी साथ रहते भी हैं. - मुंबई। जाने-माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली बैजू बावरा की जिदंगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबर आ रही है कि एक बार फिर उनकी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल निभा सकती हैं।संजय ने दीपिका पादुकोण के साथ जिन फिल्मों में भी काम किया है, उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। संजय और दीपिका ने अभी तक 'गोलियों की रास लीला राम लीला', बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम किया है। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही हैं। अब कहा जा रहा है कि इन दोनों की जोड़ी चौथी फिल्म 'बैजू बावरा' की तैयारी कर रही है।एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय बैजू बावरा फिल्म में दीपिका को डाकू रूपमती का किरदार देना चाहते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में संजय या दीपिका ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले कुछ समय से वे मीटिंग जरूर कर रहे हैं।फिलहाल भंसाली अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'हीरा मंडी' को लेकर चर्चा में हंै। वहीं दीपिका अब रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगी। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वह कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा दीपिका एक बार फिर शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी। साथ ही दीपिका डायरेक्टर शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी काम कर रही हैं।जहां तक बैजूबावरा फिल्म की बात है, तो इस पर 1952 में एक फिल्म बन चुकी है जिसमें भारत भूषण लीड रोल में थे। इसी फिल्म में पहली बार मीना कुमारी को नायिका की भूमिका मिली थी और इसी फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का पहला फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता था। इस फिल्म में डाकू रूपमती का किरदार कुलदीप कौर ने निभाया था। इस फिल्म में संगीतकार नौशाद ने लोकप्रिय गाने दिए थे।
- मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ साथ मां भी हैं। रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा पर जान छिड़कती हैं। आदिरा काफी खूूबसूरत है।रानी मुखजी 43 साल की हो चुकी हैं और वे अब फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। वे अपना सारा ध्यान बेटी आदिरा की देखभाल में लगा रही हैं। रानी ने मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की है।रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। इतना ही नहीं खुद रानी मुखर्जी भी सोशल मीडिया से गायब रहती हैं। कुछ खास मौकों पर ही रानी मुखर्जी मीडिया से मुलाकात करती हैं। अपनी बेटी की परवरिश पर ध्यान देने के लिए रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना ली है। इतना ही नहीं रानी मुखर्जी तो अब पब्लिक इवेंट्स में भी नहीं नजर आती हैं। रानी मुखर्जी हर साल अपनी बेटी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाती हैं। इस दिन पूरे बॉलीवुड के स्टार किड्स रानी मुखर्जी के मेहमान बनते हैं। रानी मुखर्जी अपनी बेटी का बहुत ख्याल रखती हैं। रानी मुखर्जी छोटी आदिरा के साथ साये की तरह चलती हैं। रानी मुखर्जी के अलावा पापा आदित्य चोपड़ा भी अपनी बेटी पर जान छिड़कते हैं। आदित्य भी सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं।हर दुर्गा पूजा पर रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा के साथ देवी मां के दर्शन करने आती हैं। रानी मुखर्जी जिस तरह से अपनी बेटी की देखभाल करती हैं वो प्यार देखकर फैंस उनका तारीफ करते हैं। फैंस का मानना है कि आदिरा रानी मुखर्जी की दुनिया बन चुकी हैं। आदिरा पांच साल की हो चुकी हैं।रानी मुखर्जी आखिरी बार फिल्म मर्दानी 2 में नजर आईं थीं। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। रानी ने आदित्य से साथ 2014 में इटली में शादी की थी। इस शादी के काफी चर्चे हुए थे। रानी और आदित्य के साथ एक मजेदार संयोग है। रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च को हुआ। 21 अप्रैल को उन्होंने शादी की और 21 मई को आदित्य चोपड़ा का जन्मदिन होता है।
- नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता आदित्य चोपड़ा इन दिनों अपने बैनर तले कई सारी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इनमें से कुछ फिल्में बनकर तैयार हैं तो कुछ फिल्में जल्द शुरू होंगी। इन फिल्मों में से 5 ऐसे मेगा बजट प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें देखने के लिए अभी से दर्शक उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के बाद आदित्य चोपड़ा की ये 5 मेगा बजट फिल्में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमाघर मालिकों का नुकसान पूरी तरह से खत्म कर देंगी।पृथ्वीराजअक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर पृथ्वीराज बनकर तैयार हो गई है। इस फिल्म में अक्षय राजस्थान के शूरवीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है।शमशेरारणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर शमशेरा भी बनकर तैयार हो गई है। यह एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसमें संजय दत्त खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।पठानशाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान का निर्माण कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ था। इस एक्शन फिल्म की शूटिंग अलग-अलग देशों में होगी। बताया जा रहा है कि पठान में शाहरुख खान एक स्पाई की भूमिका में दिखाई देंगे।अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्मबॉलीवुड कलाकार अजय देवगन ने यशराज बैनर की सुपरहीरो फिल्म साइन करके आदित्य चोपड़ा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। सुनने में आ रहा है कि इस सुपरहीरो फिल्म में अजय देवगन खलनायक का किरदार निभाएंगे। फिल्म से अहान पांडे की बॉलीवुड में एंट्री होगी।टाइगर 3सलमान खान स्टारर टाइगर 3 के लिए हाल में ही सेट का निर्माण कराया गया था, जिसे ताउते तूफान ने उजाड़ दिया है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।---
- मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में से एक नीना गुप्ता ने भारतीय सिनेमा में अपनी जर्नी और लाइफ पर एक किताब लिखी है। नीना गुप्ता की इस ऑटोबायोग्राफी का टाइटल है 'सच कहूं तो।' 'बधाई हो' एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी किताब के कवर को शोकेस किया है। नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपने बुक कवर का एक वीडियो और एक फोटो भी शेयर की है। अपनी ऑटोबायोग्राफी को फैंस के बीच पेश करते हुए नीना गुप्ता वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैं।नीना गुप्ता पोस्ट को कैप्शन दिया, 'माई बुक माई कवर माई स्टोरी।' ये बुक पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित की जा रही है और एक बयान में पब्लिशिंग हाउस ने कहा, 'वह (नीना गुप्ता) अपने जीवन में बड़े मील के पत्थर, अपनी अपरंपरागत गर्भावस्था और सिंगल पैरेंटहुड और बॉलीवुड में सफल सेकंड इनिंग का खुलासा कर रही हैं।'वीडियो में मैसेज देते हुए नीना गुप्ता ने कहा, 'मैंने सोचा था कि इन बहुत कठिन और उदास समय में जब हम घर पर फंस जाते हैं। हम दुखी और चिंतित होते हैं। हो सकता है कि मेरी किताब आपको उन कठिन दिनों में मदद करेगी।'इस बुक में नीना के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में एक छात्र के रूप में अनुभव, 80 के दशक में मुंबई जाने और सिंगल पैरेंट होने के अनुभव भी शामिल है। नीना गुप्ता की आत्मकथा कास्टिंग काउच, फिल्म इंडस्ट्री की राजनीति जैसे मुद्दों को भी संबोधित करेगी। यही नहीं ये किताब आपको यह भी बताएगी कि बिना गॉडफादर इंडस्ट्री में टीके रहने के लिए क्या करना पड़ा है। नीना गुत्पा की ये किताब 'सच कहूं तो' 14 जून को रिलीज हो रही है।
-
अमरीका की एक मॉडल हैं महोगनी गेटर, जो काफी खास हैं। 23 साल की इस खूबसूरत मॉडल ने शारीरिक विकलांगता के बावजूद अपने हौसलों से एक खास मुकाम हासिल किया है। डिसेबल फैशन मॉडल महोगनी को आज भी अपने एक पांव के कारण लोगों की हंसी और आलोचनाएं सहनी पड़ती हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की और अपनी शारीरिक कमजोरी को अपनी ताकत बनाया। आज सोशल मीडिया पर उनकी फ्रैंड फॉलोइंग 8 हजार से अधिक हैं।
महोगनी जन्म से ही lymphedema नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी के कारण उनके शरीर में अधिक लिक्विड जमा होकर शरीर के सॉफ्ट टिश्यू को निशाना बनाता है। जिसके कारण उनके शरीर का बाएं हिस्सा सूजा रहता है। इस बीमारी के कारण ही उनका बायां पैर 45 किलो का हो गया है। इस बीमारी की कोई इलाज नहीं है। पांव की सूजन को घटाने के लिए वे जाऊ थेरेपी और कई तरह से मसाद सेशन लेती हैं। महोगनी का कहना है कि पहले उन्हें इस बीमारी के कारण काफी परेशानी होती थीं। धीरे-धीरे उन्होंने खुद से प्यार करना सीख लिया है। अब वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम के अलावा वे यूट्यूब और कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इन तस्वीरों में वे अपनी बीमारी को नहीं छिपाती हैं। महोगनी का कहना है कि कि जब उन्हें अपनी बीमारी का पता चला तो वे खुद को कुरुप मानने लगी थीं। उन्हें लगता था कि भगवान ने उन्हें शापित इंसान बनाया है। फिर उन्होंने अपने आप को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाया और अब उन्होंने अपनी इस बीमारी से लडऩा और जीना सीख लिया है। उनका कहना है कि वे अब अपनी इस बीमारी के साथ एक सफल मॉडल का संपना संजोए हुए हैं और अपने कॅरिअर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उनका सपना अपनी मां के लिए एक घर खरीदने का है। महोगनी का कहना है कि वे अपनी जिंदगी से खुश हैं और लोगों को भी प्रेरित करती रहती हैं, हालांकि लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आते। कुछ लोगों ने तो उन्हें पैर तक काटने की सलाह दे डाली, लेकिन महोगनी ने ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान देना छोड़ दिया है। उनका कहना है कि उन्हें अपने शरीर पर फक्र है। - मुंबई । बहुप्रतिक्षित शो 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' का भारत में प्रसारण जी5 पर होगा। वीडियो प्रसारक मंच जी5 ने रविवार को इसकी घोषणा की। यह शो 27 मई को एचबीओ मैक्स पर रिलीज होना प्रस्तावित है। हालांकि, भारत में अभी इसके प्रसारण की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। जी5 इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि वे भारतीय दर्शकों के लिए अपने मंच पर इस शो को लाने को लेकर उत्साहित हैं। कालरा ने एक बयान में कहा, '' फ्रैंड्स, दुनिया का सबसे अधिक देखे जाने वाला और दर्शकों का पसंदीदा शो है। दुनियाभर में जिसकी चर्चा है, उस 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' का प्रसारण भारतीय दर्शकों के लिए जी5 पर होगा।
- मुंबई। शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान 21 साल की हो गई हैं। सुहाना खान का बर्थडे 22 मई को था और उन्हें बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने खूब बधाइयां दी हैं। अब सुहाना ने बर्थडे के एक दिन बाद अपनी नई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।सुहाना खान ने अपने बर्थडे के मौके पर एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सुहाना की इस तस्वीर पर लोग खूब बधाई दे रहे हैं। सुहाना खान ने यह तस्वीर अपने बर्थडे के 1 दिन बाद न्यूयॉर्क से शेयर की है। सुहाना के अपनी तस्वीर शेयर करने के बाद कई सिलेब्स ने रिऐक्ट किया। उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे के अलावा नव्या नवेली नंदा, भावना पांडेय, महीप कपूर, जोया अख्तर, सीमा खान जैसे सिलेब्रिटीज ने इस तस्वीर पर कॉमेंट्स किए हैं। इस तस्वीर को अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।गौरी ने सोशल मीडिया पर सुहाना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे... तुम्हें आज, कल और हमेशा प्यार मिलेगा।' गौरी के विश के जवाब में सुहाना ने 'आई लव यू' लिखा। सुहाना के बर्थडे पर उनकी बचपन की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने उन्हें बिल्कुल अलग तरह से विश किया था। अनन्या ने सुहाना के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी जबकि शनाया ने बचपन का एक क्यूट वीडियो शेयर किया था जिसमें शनाया के साथ अनन्या और सुहाना नजर आ रही थीं।सुहाना इस समय न्यूयॉर्क में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फ्रेंड्स के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। लोगों को इस बात का इंतजार है कि सुहाना कब फिल्मी दुनिया में कदम रखती है।---
- मुंबई। राजश्री प्रोडक्शंस की ब्लॉकबस्टर फिल्मों- "मैंने प्यार किया", "हम आपके हैं कौन", और "हम साथ साथ हैं" में अपने काम के लिए जाने जाने वाले दिग्ग्ज संगीत निर्देशक रामलक्ष्मण का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे।संगीतकार, जिनका असली नाम विजय पाटिल था, का शनिवार तड़के नागपुर में उनके आवास पर निधन हो गया। उनके बेटे अमर ने यह जानकारी दी। अमर ने बताया, "उन्होंने छह दिन पहले कोविशील्ड की दूसरी खुराक ली थी। उस समय कोई समस्या नहीं थी... लेकिन जब वह घर आए तो उन्हें कमजोरी हो गई। उनकी सेहत खराब होने लगी। डॉक्टर उनका घर पर उपचार कर रहे थे। शनिवार तड़के दो बजे के करीब उनका निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा।"विजय पाटिल, जिन्हें सिनेमा प्रेमी संगीतकार जोड़ी "राम-लक्ष्मण" के 'लक्ष्मण' के रूप में जानते हैं, ने मराठी अभिनेता-हास्य अभिनेता दादा कोंडके की 1975 की फिल्म "पांडु हवलदार" के साथ फिल्मों में अपनी यात्रा शुरू की। उन्होंने फिल्म के लिए अपने सहयोगी सुरेंद्र के साथ राम-लक्ष्मण नाम से संगीत दिया। 1976 में सुरेंद्र का निधन हो गया, लेकिन विजय पाटिल ने उसी नाम से संगीत रचना करना जारी रखा, इसे थोड़ा बदलकर रामलक्ष्मण कर दिया। पाटिल ने संगीत की शुरुआती शिक्षा अपने पिता और चाचा से ली। बाद में उन्होंने भातखंडे शिक्षण संस्थान में संगीत का अध्ययन किया। अपने चार दशक से अधिक लंबे करिअर में, उन्होंने हिंदी, मराठी और भोजपुरी में 150 से अधिक फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया और मनमोहन देसाई, महेश भट्ट, जीपी सिप्पी, अनिल गांगुली और सूरज बडज़ात्या जैसे प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया। उनकी कुछ अन्य यादगार फिल्में "एजेंट विनोद", "100 डेज", "अनमोल", "तराना", "पत्थर के फूल" और "हम से बढ़कर कौन" हैं।पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर ने पाटिल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मुझे अभी बहुत ही प्रतिभाशाली रामलक्ष्मण जी (विजय पाटिल) के निधन के बारे में पता चला। मुझे गहरा दुख हुआ है। वह बहुत अच्छे इंसान थे। मैंने उनके द्वारा संगीतबद्ध किए गए कई गाने गाए हैं जो काफी लोकप्रिय हुए। मेरी हार्दिक संवेदना।"प्रोडक्शन बैनर राजश्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी रामलक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उस पर की गई पोस्ट में लिखा है, "संगीतकार विजय पाटिल उर्फ प्रतिष्ठित रामलक्ष्मण जोड़ी के लक्ष्मण का निधन हो गया। इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। संगीत उद्योग में उनके अपार योगदान के लिए राजश्री उन्हें हमेशा याद रखेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।"सुपरस्टार सलमान खान ने भी दिवंगत संगीत निर्देशक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने प्यार किया', 'पत्थर के फूल', 'हम साथ साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन' जैसी मेरी सफल फिल्मों के संगीत निर्देशक रामलक्ष्मण का निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।"
- मुंबई। लोकप्रिय गायिका श्रेया घोषाल ने शनिवार की दोपहर बेबी बॉय को जन्म दिया है। उन्होंने अपने पति शिलादित्य एम के साथ बेटे का वेलकम किया। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया।श्रेया ने पोस्ट किया, 'भगवान ने हमें आज दोपहर बेबी बॉय के रूप में कीमती आशीर्वाद दिया है। यह ऐसा इमोशन है जो पहले कभी महसूस नहीं किया। शिलादित्य और मैं अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। अनगिनत दुआओं के लिए आप सभी को थैंक्यू।'जैसे ही श्रेया ने पोस्ट किया, फैंस और सिलेब्रिटीज उन्हें बधाई देने लगे। सिंगर नीति मोहन लिखा, 'बहुत बहुत बधाई। यह बेहद अच्छी खबर है। उम्मीद है कि आप और बेबी स्वस्थ होंगे। बहुत सारा प्यार और परिवार की ओर से शुभकामनाएं।' वहीं, सिंगर-कंपोजर शेखर विजानी ने लिखा, 'बधाई!!! बहुत सारा प्यार।' श्रेया ने मार्च में अपनी एक बेबी बंप वाली तस्वीर के साथ प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। अप्रैल में उन्होंने कुछ और फोटोज शेयर किए थे। श्रेया 36 साल की हो चुकी हैं और पहली बार मां बनी हैं।
- मुंबई । लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अभिनेता दुबे (37) ने अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में गत 10 मई को इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी। दुबे ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘हो गए जी निगेटिव।'' धारावाहिक ‘‘जमाई 2.0'' के अभिनेता दुबे कोविड-19 संक्रमित होने के बाद से घर पर पृथक-वास में थे।