- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। चर्चित वेब सीरीज अपहरण 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस वेब सीरीज के ट्रेलर के साथ ही इसके प्रीमियर की तारीख घोषित कर दी गई है। वूट सिलेक्ट ने इस बारे में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी। वेब सीरीज ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट ने जानकारी दी कि वेब सीरीज अपहरण 2- सबका कटेगा दोबारा 18 मार्च से स्ट्रीम की जाएगी।यह चर्चित सीरीज इस बार वूट सिलेक्ट पर स्ट्रीम की जाएगी। वेब सीरीज का ट्रेलर जारी करते हुए वूट सिलेक्ट ने कैप्शन में लिखा, ना हीरो की ना हीरोइन की, इस बार पूरी चलेगी सिर्फ किस्मत की। अपहरण 2 सबका कटेगा दोबारा 18 मार्च से सिर्फ वूट सिलेक्ट पर।सीरीज के दूसरे भाग के साथ वापस लौटे अरुणोदय सिंह उत्तराखंड पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे। सीरीज के दूसरे भाग में अभिनेता इस बार खतरनाक मिशन पर जाने वाले हैं। सामने आए ट्रेलर में अरुणोदय का मिजाज और अंदाज बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। ट्रेलर में अरुणोदय एक ऐसे व्यक्ति को खोजते नजर आ रहे हैं, जो देश पर हमला करने वाला है, लेकिन किसी ने भी उसका चेहरा नहीं देखा है। सीरीज में रूद्र श्रीवास्तव के किरदार में नजर आने वाले अरुणोदय सिंह एक बार फिर कई एक्शन सीन करते भी दिखाई देंगे।इससे पहले अपहरण का पहला सीजन साल 2018 में ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था। सीरीज का पहला भाग दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेन गुप्ता द्वारा किया गया था। पहले सीजन में अरुणोदय सिंह के साथ निधि सिंह, माही गिल, वरुण बडोला, सानंद वर्मा अहम किरदार में नजर आए थे। दूसरे सीजन की कहानी सिद्धार्थ सेन गुप्ता, उमेश पडालकर, अनाहत मेनन ने लिखी है। वहीं इसमें अरुणोदय के साथ निधि सिंह, सानंद और स्नेहिल दीक्षित मेहरा नजर आएंगे।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के 6 मार्च का दिन खुशियों से भरा है क्योंकि वह इस दिन अपना 25 वां जन्मदिन मना रही हैं। जाह्नवी कपूर ने इस खास दिन पर तिरुपति बालाजी मंदिर में जाकर दर्शन किए। सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। साड़ी में जाह्नवी कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे। उन्हें देखकर लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई।जाह्नवी कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह खूबसूरत रेशम की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर अपने जन्मदिन के मौके पर तिरुपति बालाजी मंदिर गईं। उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद लिया। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह अपनी परिवार के लोगों के साथ पोज दे रही हैं। जाह्नवी कपूर की स्माइल बहुत सुंदर लग रही है। जाह्नवी कपूर ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, ' ओम श्री वेंकटेश्वराये नमो नम: श्रीमन नारायण नमो नम: तिरुमल तिरुपति नमो नम: जय बालाजी नमो नम:।'जाह्नवी कपूर को उनके फैमिली मेंबर्स के अलावा तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने बर्थडे विश किया है। बताते चलें कि जन्मदिन से एक दिन पहले शुक्रवार को एयरपोर्ट पर जाह्नवी कपूर ने अपने फैंस के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया था। जाह्नवी कपूर के काम की बात करें तो उन्होंन साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके पास इस समय 'गुड लक जेरी', 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' जैसी फिल्मे हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड में अक्सर ऐसी लव स्टोरी देखने को मिलती हैं, जहां एक्टर और एक्ट्रेस के माता-पिता को उनका प्यार राजी नहीं होता है तो वह घर से भागकर शादी रचा लेते हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी असल जिंदगी में भी परिवार की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी। इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से लेकर मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का नाम भी शामिल है। इन सितारों में भी जहां एक कपल ने कई दिनों तक अपनी शादी का पता ही नहीं चलने दिया था तो वहीं एक कपल तो रात के 12 बजे शादी के लिए पंडित जी को ढूंढने निकला था।आमिर खान-रीना दत्ताआमिर खान पहली नजर में ही रीना दत्ता को दिल दे बैठे थे। वह रीना दत्ता से इस कदर प्यार करते थे कि उन्होंने कथित तौर पर उनके लिए खून से खत भी लिखा था। लेकिन धर्म अलग होने के कारण दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे। लेकिन दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर साल 1986 में एक-दूसरे से शादी की थी। हालांकि दो बच्चों के बाद आमिर और रीना अलग हो गए। बाद में आमिर ने कविता राव से शादी की और एक बेटे के पिता भी बने। अब आमिर - कविता दोनों अलग हो चुके हैं।शम्मी कपूर-गीता बालीजाने-माने अभिनेता शम्मी कपूर फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने से एक साल बड़ी गीता बाली को प्यार कर बैठे थे। शम्मी कपूर को लगता था कि उनका परिवार उनके प्यार को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे में उन्होंने परिवार की गैर मौजूदगी में फिल्म की शूटिंग के बीच ही बाणगंगा मंदिर पहुंचकर फेरे ले लिए थे। कहा जाता है कि इस दौरान शम्मी कपूर को सिंदूर नहीं मिला था, तो उन्होंने गीता बाली के बैग से लिपस्टिक निकाला और उनकी मांग भर दी।अर्चना पूरन सिंह-परमीत सेठीएक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने भी परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी की थी। इस बात का खुलासा खुद दोनों ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने बताया था कि वे रात के 12 बजे पंडित ढूंढने निकले थे। हालांकि उन्हें पंडित तो मिल गये थे, लेकिन तब तक मुहुर्त खत्म हो चुका था।शक्ति कपूर-शिवांगी कोल्हापुरेशक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे का प्यार परिवार को स्वीकार नहीं था। क्योंकि जहां शिवांगी मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थीं तो वहीं एक्टर पंजाबी थे। रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया था कि उनकी छवि कुछ खास नहीं थी, ऐसे में शिवांगी का परिवार शादी के लिए राजी नहीं था।पद्मिनी कोल्हापुरे-प्रदीप शर्मापद्मिनी कोल्हापुरे ने एक रिएलिटी शो में बताया था कि उनका परिवार उनके और फिल्म निर्माता प्रदीप शर्मा के रिश्ते के खिलाफ था। लेकिन दोनों एक-दूसरे से इस कदर प्यार करते थे कि वे घर से भाग गए थे। उनकी शादी में एक्ट्रेस की खास दोस्त पूनम ढिल्लो ने मदद की थी।कृष्णा अभिषेक-कश्मीराबॉलीवुड और टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने परिवार से दूर यूएस में शादी की थी। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि उनकी शादी की जानकारी परिवार को मीडिया के जरिए मिली थी। इस बात का खुलासा खुद कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था।गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जीटीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने घर से भागकर शादी रचाई थी। उन्होंने साल 2006 में ही शादी कर ली थी, लेकिन इस बारे में घरवालों को कुछ पता नहीं था। बाद में दोनों ने अपनी शादी का खुलासा किया और फिर पांच साल बाद 2011 परिवार वालों की मौजूदगी में एक बार फिर सात फेरे लिए ।
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2022 और 2023 में कुछ नए चेहरे फिल्मों में देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, अगले दो सालों में कई स्टारकिड्स एक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं। कई स्टारकिड्स की फिल्मों का भी एलान हो गया है। यहां पर देखिए उन स्टारकिड्स की लिस्ट जो फिल्मी दुनिया में कदम रखे जा रहे हैं।शनाया कपूरसंजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म 'बेधड़क' से डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है। फिल्म में वह निम्रत का किरदार निभाएंगी। फिल्म 'बेधड़क' को शंशाक खेतान डायरेक्ट करेंगे।जुनैद खानआमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, वह फिल्म 'महाराजाÓ से डेब्यू करेंगे। जुनैद खान ने फिल्म 'पीके' में राजकुमार हिरानी को असिस्ट किया था।सुहाना खानशाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को लेकर खबर है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है। बताया जा रहा है कि सुहाना पॉपुलर अमेरिकन कॉमिक्स सीरीज 'द आर्चीज' के नेटफ्लिक्स वर्जन से डेब्यू करेंगी।खुशी कपूरबोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू कर सकती है। खबरों की माने तो खुशी कपूर भी 'द आर्चीज' से डेब्यू करेंगी। 'द आर्चीज' एक मल्टीस्टारर सीरीज होगी जिसमें बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स होंगे।अगस्त्य नंदाअमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी 'द आर्चीज' से डेूब्यू करेंगे। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, जोया अख्तर के इस सीरीज को बना रही है। इस सीरीज में ये अगस्त्य नंदा के साथ सुहाना खान और खुशी कपूर एक्टिंग डेब्यू करेंगे।अहान पांडेचंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे भी पूर्व मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर के साथ डेब्यू करेंगे। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि अहान पांडे यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ अपने बॉलीवुड करियर की पारी शुरू करने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण उनकी फिल्म रुकी हुई है।यशवर्धनगोविंदा के बेटे यशवर्धन को बीते साल 2021 में डेब्यू करना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। बताते चलें कि कि यशवर्धन फिल्म 'ढिशूम' और फिल्म 'तड़प' में साजिद नाडियाडवाला को असिस्ट कर चुके हैं।पलक तिवारीश्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से डेब्यू करेंगी। वैसे पलक तिवारी अपने म्यूजिक एल्बम 'बिजली' के चलते काफी सुर्खियों में रही हैं।
- मुंबई। आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद अब सबकी नजर संजय लीला भंसाली की हीरामंडी पर रहेगी। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के लिए भंसाली ने मुंबई में 1.75 करोड़ रुपये का एक सेट बनवा दिया है। दरअसल भंसाली वर्ष 1945 के लाहौर को दिखाएंगे और इसीलिए मुंबई में ही लाहौर का ही पूरा ये सेट बनाया गया है। इस सीरीज की शूटिंग भी कहा जा रहा है कि मार्च के आखिरी में शुरू होगी। भंसाली पहले ही महामारी की वजह से इस प्रोजेक्ट को लेकर देरी से चल रहे हैं। उनकी गंगूबाई काठियावाड़ी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।हीरामंडी को लेकर एक बात और सामने आई है कि इस सीरीज में काफी डांस दिखाया जाने वाला है। इसके लिए उन्होंने पंडित बिर्जू महाराज को अपनी सीरीज से जोड़ा था, लेकिन वो अब इस दुनिया मे नहीं हैं। भंसाली की पसंद सरोज खान भी थी, लेकिन वे भी इस दुनिया में नहीं रहीं। अब देखना ये है कि भंसाली किसे कोरियोग्राफर चुनते हैं।हीरामंडी सीरीज की बात करें तो इसके पहले सीजन में 7 एपिसोड्स होंगे। इसके बाद दूसरा सीजन भी आएगा। पहला एपिसोड संजय लीला भंसाली खुद डायरेक्ट करेंगे। उसके बाद के एपिसोड्स विभू पुरी डायरेक्ट करेंगे जो भंसाली को असिस्ट करते आए हैं। इस सीरीज में अब तक कई हीरोइन्स का नाम जुड़ चुका है ,लेकिन कोई नाम फाइनल नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग के पहले भंसाली इस से पर्दा उठा सकते हैं।----------
- मुंबई। अभिनेता धर्मेन्द्र की दूसरी पीढी भी फिल्मों में रुचि दिखा रही है। अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल ने साल 2019 में फिल्म 'पल पलदिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों का खास रिसपॉन्स नहीं मिला था और ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। हाल ही में करण देओल ने बताया कि कैसे उनके चाचा बॉबी देओल ने उन्हें फिल्म के खराब प्रदर्शन के बाद हार न मानने के लिए प्रेरित किया। करण ने कहा कि फिल्म के बाद उनके लिए चीजें इतनी अच्छी नहीं चल रही थीं। हालांकि, बॉबी सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों ने मुश्किल दौर में उनका पूरा साथ दिया।करण ने बातचीत करते हुए कहा, "बॉबी चाचा मेरे पास आए और उन्होंने कहा 'तीन साल तक, मुझे कोई काम नहीं मिला। मैंने अपने करियर की सबसे बड़ी शुरुआत की थी और मेरे पास सबसे बड़ी हिट थी , लेकिन तब भी चीजें मेरे तरीके से काम नहीं कर रही थीं।" बॉबी ने अपने भतीजे से कहा कि उनका मानना है कि उन्हें अपने अभिनय करियर में दूसरा मौका मिला है। करण ने बॉबी की बात को याद करते हुए कहा, उन्होंने कहा कि बस हार मत मानो। मुझे देखो, तीन साल बाद और अब मैं फिर से मजबूत हो रहा हूं और मुझे लगता है कि मैं इंडस्ट्री में फिर से शुरु हो गया हूं।" करण ने आगे कहा, "तो बस उन्हें देखकर और अपने घर में ऐसे प्रेरक लोगों को देखकर, मैंने हार नहीं मानी।"जल्द ही फिल्म अपने 2 भी आने वाली है जिसमें करण देओल अपने पिता सनी देओल, चाचा बॉबी देओल और दादा धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। साल 2021 में उन्हें फिल्म 'वेले' में देखा गया था।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर रणबीर और श्रद्धा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस भी काफी लंबे समय से दोनों की इस फ्रेश को बड़े परदे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर काफी दिनों से बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर लव रंजन की आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं किया गया है। बीते दिन लव रंजन ने अपनी इस अनटाइटल फिल्म की घोषणा कर दी है। फैंस को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए 2023 तक का इंतजार करना होगा। ये फिल्म अगले साल होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।फिल्म निर्माता के प्रोडक्शन हाउस लव रंजन फिल्म्स ने इस खबर को इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया। फिल्म की रिलीज की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा, 'लव रंजन की अगली फिल्म जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर हैं, वो होली 08 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित ये फिल्म गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रेजेंट की जाएगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस रणबीर और श्रद्धा की नई केमिस्ट्री को देखने के लिए अपने एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पाए। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट्स कर रहे हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ पहली बार उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर के पास संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल भी है, जिसमें बॉबी देओल और अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे।
- मुंबई। क्या कोई ऐसा कर सकता है कि अच्छे भले करिअर को छोड़कर नन या बौद्ध भिक्षु बन जाए ? शायद नहीं। लेकिन एक हीरोइन ऐसी थी जिसने अच्छे खासे चल रहे एक्टिंग करियर को छोड़ एक नन बनना पसंद किया। ये हीरोइन हैं बरखा मदान, जिन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म 'भूत' में काम किया। ये फिल्म हिट रही और बरखा के करियर को भी इसने चमका दिया। इसके बाद तो जैसे बरखा मदान के पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन ही लग गई। उन्होंने अक्षय कुमार, रेखा, रवीना टंडन जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया, लेकिन अचानक ही उन पर नन बनने का ऐसा भूत सवार हुआ कि एक्टिंग से उनका मोहभंग ही हो गया।कल तक जो ग्लैमर, चकाचौंध और मेक-अप उन्हें अच्छा लगता था, बाद में उसी के लिए उनके मन में नफरत सी पैदा हो गई। अपना सिर तक उन्होंने मुंडवा लिया और नाम तक बदल लिया। आज बरखा मदान की पहचान नन गैलटन सैमसन के नाम से है। ऐसा नहीं है कि बरखा का करियर अच्छा नहीं चल रहा था...सब अच्छा था...बरखा को फिल्में भी मिल रहीं थीं, 20 पॉपुलर टीवी शोज भी उन्होंने किए थे, लेकिन 2002 में एक इवेंट के दौरान दलाई लामा जोपा रिपोंचे को सुनकर बरखा मदान का दिल और मन ऐसा बदला कि लगा वो अभी तक जो कर रहीं थीं वो सब बेकार है और फिर उन्होंने 2012 में बौध धर्म को पूरी तरह से अपना लिया और वो बौद्ध भिक्षु बन गईं।आज बरखा को इस अवतार में देख हर कोई हैरान रह जाता है। किसी को यकीन नहीं होता कि एक वक्त पर लाखों -करोड़ों कमाने वाली, फिल्म इंडस्ट्री की चमक-धमक में रहने वाली इस हीरोइन के पास आज बस दो जोड़ी कपड़े और चप्पल ही हैं।बताया जाता है कि साल 2002 में धर्मशाला में एक इवेंट के दौरान जब उन्होंने दलाई लामा जोपा रिपोंचे को सुना तो उनके मन में भी नन बनने का ख्याल आया। जब उन्होंने यह इच्छा दलाई लामा के सामने रखी तो वे बोले, "क्यों, क्या तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ है। मठ में रहने का मतलब यह नहीं होता कि आप किसी से भागे हैं।" इसके बाद बरखा को बौद्ध धर्म दर्शन शास्त्र से जुडऩे की सलाह दी गई। इस सलाह का उद्देश्य बरखा को इस बात का ज्ञान कराना था कि आखिर क्यों वह नन बनने की राह चुनना चाहती है।इसके बाद बरखा ने खुद की प्रोडक्शन कंपनी बनाई और उसके बैनर तले दो फिल्मों का निर्माण किया। एक 'सोच लो' (2010) और दूसरी 'सुरखाब'। साल 2012 में एक बार फिर बरखा काठमांडू स्थित बौद्ध मठ पहुंचीं तो उनसे फिर वही सवाल किया गया। जवाब में बरखा ने कहा कि सब कुछ अपनी जगह सही चल रहा है, इसके बावजूद उन्हें ऐसा लगता है कि कुछ तो है जो छूट रहा है।"4 नवंबर 2012 को सुबह-सुबह 9 बजे बरखा ने संन्यास ले लिया। इस मौके पर उनके पेरेंट्स भी वहां मौजूद थे। उन्होंने बरखा को पूरा सपोर्ट किया। जहां तक उनकी संपत्ति की बात है तो वे अपने पास एक मोबाइल और एक लैपटॉप ही रखती हैं। उन्हें अक्सर धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में मेडिटेशन करते या फिर बौद्ध गया के तारा चिल्ड्रेन प्रोजेक्ट में एचआईवी ग्रस्त बच्चों की सेवा करते देखा जा सकता हैं।एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, "कई साल पहले जब मैंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था, तब जजों ने मुझसे पूछा था कि मैं यदि यह कॉन्टेस्ट जीतती हूं तो क्या करना चाहूंगी। तब मैंने जवाब दिया था कि मैं जरूरतमंद बच्चों की मदद और सेवा करूंगी और आज मैं वही कर रही हूं।" गौरतलब है कि बरखा ने 1994 में ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन और श्वेता मेनन के साथ मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। हालांकि, वे इसे जीत नहीं पाई थीं, लेकिन मिस टूरिज्म इंटरनेशनल की रनरअप रही थीं। वर्षा ने टीवी पर भी काफी काम किया। उन्होंने 1857 क्रांति में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया। फिर घर एक सपना और सात फेर, न्याय जैसे सीरियलों में काम किया।
- मुंबई। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपनी खोजी थ्रिलर फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग पूरी कर ली है।'डिस्पैच' का निर्देशन कनु बहल ने किया है। यह फिल्म अपराध पत्रकारिता की दुनिया पर आधारित है। मनोज ने ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी।मनोज बाजपेयी ट्वीट किया, ‘‘अलविदा सर्बिया। शानदार स्वागत सत्कार और मेहमान-नवाज़ी के लिए आपका धन्यवाद। रोनी स्क्रूवाला, कनु बहल और शहाना गोस्वामी समेत 'डिस्पैच' की पूरी टीम का आभार।’’'डिस्पैच' में बाजपेयी एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो खुद को व्यापार और अपराध की दुनिया के दलदल में फंसा हुआ पाता है। फिल्म में मनोज बाजपेयी और शहाना गोस्वामी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
- मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर मीका सिंह ने अब तक भी शादी नहीं की है। इसी बीच मीका सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोट्र्स की मानें तो मीका सिंह जल्द ही नेशनल टीवी पर शादी रचाने की प्लानिंग कर रहे हैं। मीका सिंह, राखी सावंत की तरह ही अपने हमसफर को एक रिएलिटी शो में खोजने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो मीका सिंह जल्द ही अपने स्वयंवर के जरिए टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे। मीका सिंह का स्वयंवर आने वाले कुछ महीनों में ऑन एयर किया जाएगा।सूत्रों के अनुसार, मीका सिंह अपने स्वयंवर को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मीका सिंह के लिए देशभर की लड़कियों को खोजा जाएगा। शो के दौरान इन हसीनाओं को मीका सिंह के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। शो के आखिर में मीका सिंह किसी एक लड़की का चुनाव करेंगे। हालांकि मीका सिंह अपनी पसंद की लड़की के साथ शादी नहीं करेंगे। शो के दौरान मीका सिंह केवल सगाई करेंगे।खबर तो ये भी है कि मीका सिंह के स्वयंवर में राखी सावंत भी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर सकती हैं। गौरतलब है कि मीका सिंह और राखी सावंत की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लोग आज भी नहीं भुला पाए हैं।वैसे मीका सिंह पहले ऐसे सितारे नहीं हैं जो कि अपना स्वयंवर रचाने जा रहे हैं। मीका सिंह से पहले राखी सावंत, राहुल महाजन, मल्लिका शेरावत, रतन सिंह राजपूत जैसे सितारे भी नेशनल टीवी पर अपने हमसफर की तलाश कर चुके हैं। इनमें से केवल राहुल महाजन ने नेशनल टीवी पर शादी करने का रिस्क लिया था। बाकी सब ने सगाई करके अपने रिश्ते को समय दिया था। इन सभी सितारों का रिश्ता कुछ महीने भी नहीं टिक पाया। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मीका सिंह का इस स्वयंवर में क्या हाल होगा।
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां इन दिनों साउथ की फिल्मों में काम करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर का नाम भी जुड़ गया है। पिछले कुछ महीनों से जाह्नवी कपूर के टॉलीवुड में जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म में साथ आने की खबर है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह निर्देशक बुची बाबू सना के साथ अगली फिल्म में एनटीआर के साथ नजर आएंगी। खैर ऐसा लग रहा है कि इस बार भी यह सिर्फ एक अफवाह थी क्योंकि उनके पिता बोनी कपूर ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है।जाह्नवी कपूर के पिता बोनी से हैदराबाद में वलिमै प्री-रिलीज इवेंट में इसके बारे में सवाल किया गया था। जाह्नवी के जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का हिस्सा होने की खबरों पर रिएक्शन देते हुए बोनी कपूर ने कहा, सोशल मीडिया पर केवल ये अफवाह चल रही है। सोशल मीडिया एक अजीब जगह है। आए दिन कोई न कोई नई अफवाह सामने आती है। जाह्नवी को एनटीआर की फिल्म में की खबर केवल अफवाह है। उन्होंने पुष्टि की कि जाह्नवी जल्द ही टॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी। निर्माता ने कहा, श्रीदेवी के कई फैंस तेलुगु सिनेमा में उनके अभिनय के बारे में पूछते रहे हैं। यहां के फैंस हमारे लिए खास हैं और वह जल्द ही ऐसा करेंगी। मैं भी टॉलीवुड फिल्मों में जाह्नवी को एक्टिंग करते हुए देखना चाहता हूं। मुझे पता है कि फैंस भी यही चाहते हैं।यह पहली बार नहीं है जब जाह्नवी कपूर के डेब्यू की खबरें वायरल हुई हैं। पहले भी अफवाहें फैली थीं कि जाह्नवी विजय देवरकोंडा और पुरी जगन्नाथ की जन गण मन के साथ टॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने की योजना बना रही हैं।
- मुंबई। टीआरपी लिस्ट बटोरने के लिए सारे चैनल्स कमर कस चुके हैं। कुछ समय पहले ही नागिन 6 ने टीवी पर धांसू एंट्री मारी है। इसी बीच छोटे पर्दे की दुनिया में जल्द ही कई नए टीवी सीरियल्स दस्तक देने वाले हैं। ये टीवी शोज टीआरपी लिस्ट में चल रहे टॉप शोज को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। इस लिस्ट में 'अपनापन', 'अफलातून- सन ऑफ अलादीन', 'स्मार्ट जोड़ी', 'मिठाई', 'वो तो है अलबेला', 'स्पाई बहू' और 'बनी चाऊ होम डिलीवरी' जैसे शोज का नाम शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा शो किस दिन ऑन एयर होने वाला है।अपनापनइस लिस्ट में अगला नाम सीरियल 'अपनापन' का आता है। जल्द ही सोनी टीवी इस शो को लॉन्च करने वाला है। इस शो में पाकिस्तानी एक्टर सीजेन खान और राजश्री ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी।स्वर्ण घरकलर्स टीवी भी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहता। कलर्स टीवी 28 फरवरी 2022 से सीरियल 'स्वर्ण घर' लॉन्च करने जा रहा है। इस शो में रोनित रॉय और संगीता घोष जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आने वाले हैं। बीते दिन ही मेकर्स ने सीरियल 'स्वर्ण घर' का लॉन्च इवेंट रखा था।वो तो है अलबेलाटीवी एक्टर शाहीर शेख एक बार फिर टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। शाहीर शेख जल्द ही राजन शाही के नए शो 'वो तो है अलबेला' में नजर आएंगे। ये शो 14 मार्च 2022 से शुरू होगा। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने प्रोमो शेयर करके शाहीर शेख की पहली झलक फैंस को दिखाई थी।अफलातून- सन ऑफ अलादीनअलादीन नाम तो सुना ही होगा के हिट होने के बाद मेकर्स एक बार फिर से फैंस को तोहफा देने वाले हैं। इस बार सिद्धार्थ निगम का ये शो 'अफलातून- सन ऑफ अलादीन' के नाम से टीवी पर वापसी करेगा।मिठाईजी टीवी भी अपने फैंस एक नए शो का सौगात देने वाला है। 14 मार्च 2022 को 'मिठाई' नाम का एक टीवी शो जी टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। इस शो में टीवी अदाकारा देवात्तमा साहा नजर आएंगीं।स्मार्ट जोड़ीस्टार प्लस ने कुछ समय पहले ही अपने नए रिएलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' का ऐलान किया था। ये शो 26 फरवरी 2022 को लॉन्च होने वाला है। इस शो में टीवी के कपल्स एक दूसरे को तगड़ा कॉम्पटीशन देने वाले हैं।स्पाई बहूसीरियल 'स्वर्ण घर' के अलावा 'स्पाई बहू' नाम का शो भी कलर्स पर दस्तक देने वाला है। इस शो में सना सैयद और सेहबान अजीम की जोड़ी नजर आएगी। हाल ही में मेकर्स ने 'स्पाई बहू' के प्रोमो जारी किया था जिसमें करीना कपूर ने शो के लीड किरदारों से पर्दा हटाया था।बनी चाऊ होम डिलीवरीस्टार प्लस एक और टीवी शो लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरियल का नाम 'बनी चाऊ होम डिलीवरी' है। इस शो के जरिए टीवी अदाकारा उल्का गुप्ता दोबारा टीवी पर कमबैक करेंगीं।धर्मयोद्धा गरुड़सब टीवी भी टीआरपी बटोरने के लिए नए शोज लॉन्च करने में जुटा हुआ है। धर्मयोद्धा गरुड़ 14 मार्च 2022 के दिन सब टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने वाला है।सुपरस्टार सिंगर 2इस लिस्ट में अगला नाम 'सुपरस्टार सिंगर 2' का आता है। जल्द ही ये शो में टीवी पर तहलका मचाने आएगा। इस शो में 'इंडियन आइडल 12' के कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्री होने वाली है।
- मुंबई। अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ अब अभिनेत्री ईशा देओल भी सीरीज ‘इनविज़िबल वुमन’ में नजर आएंगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इसका निर्माण ‘यूडली फिल्म्स’ के बैनर तले किया जाएगा और इसका निर्देशन राजेश एम. सेल्वा करेंगे। ईशा देओल ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह वाकई एक शानदार सीरीज है। यह एक अलग शैली है। कहानी में रहस्य, साज़िश और ऐतिहासिकता के अंश हैं। सुनील अन्ना के साथ फिर से काम करना बहुत खुशी की बात है। शूटिंग शुरू हो गई है और बहुत मजा आ रहा है।’’ईशा देओल और सुनील शेट्टी इससे पहले ‘एलओसी: करगिल’, ‘वन टू थ्री’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। सीरीज ‘इनविज़िबल वुमन’ में राहुल देव, सुधा चंद्रन, चाहत तेवानी, करणवीर शर्मा, मिहिर आहूजा, गार्गी सावंत, मीर सरवर, टीना सिंह, सिद्धार्थ खेर और एनाक्षी गांगुली जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
- मुंबई। 80 और 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक मीनाक्षी शेषाद्रि अमरीका में बस गई हैं। उन्होंने अपना नया लुक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया और कुछ ही मिनटों में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मीनाक्षी की इस तस्वीर को देखने के बाद कई फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पाए हैं कि ये दामिनी एक्ट्रेस है।उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, 'तुम मेरी क्रश हो।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मीनाक्षी आप अभी भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं, 'हीरो' फिल्म में आपका रोल बिल्कुल शानदार था।' इसके बाद एक यूजर ने तो एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की और लिखा, 'मैम मैंने हमेशा आपको हमारी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना है। शहंशाह की शालू उसी का प्रतीक थी। आज आप मेरे एक और विश्वास की एक शानदार प्रदर्शनी देते हैं। सुंदरता शाश्वत है! आपके स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।'मीनाक्षी काफी लंबे समय बॉलीवुड की दुनिया से दूर हैं। शादी के बाद मीनाक्षी अपने पति हरीश मैसूर के साथ यूएस चली गईं। वे अपने दो बच्चों के साथ रह रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों इंडियन क्लासिकल डांस सीखा रही हैं और उन्होंने चेरिश इंस्टीट्यूट ऑफ डांस नाम से एक डांस अकादमी भी शुरू की है। मीनाक्षी शेषाद्री एक कुशल भारतनाट्यम कलाकार भी हैं।पिछले साल उनकी मौत की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर अफवाहों पर विराम लगा दिया था। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, डांस पोज। मीनाक्षी ने 1983 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'हीरो, 'आंधी-तूफान, 'दामिनी, 'स्वाति, 'दिलवाला, 'शहंशाह, 'महादेव, 'घर हो तो ऐसा, दामिनी, 'घातक और 'सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे लाडले और सबसे छोटे बेटे जेह अली खान 21 फरवरी को एक साल के हो गए हैं। ऐसे में जेह की बड़ी बहन सारा अली खान भी जेह के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन में मौजूद रहीं। सारा ने जेह के बर्थडे पर मस्ती करते हुए एक साथ ढेरों पिक्स शेयर की हैं, इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही हैं। इन त्सवीरों में सारा अली खान अपने छोटे भाई जेह को खाना खिलाती नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों का ये क्यूट मोमेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जेह के पहले जन्मदिन पर मस्ती करते हुए सारा अली खान अपने भाई को गोद में लिए नजर आ रही हैं। सारा और जेह के अलावा फोटो में सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं।सारा अली खान की गोद में जहां जेह गोद में दिखाई दे रहे हैं। वहीं तैमूर को इब्राहिम के कंधो पर देखा जा सकता है। सारा, इब्राहिम और जेह की बॉन्डिंग फोटो में काफी क्यूट लग रही है। इस दौरान अली खान ने अपने भाई जेह के साथ खूब मस्ती की। सारा की करीना के बड़े बेटे तैमूर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है।जेह के एक साल के होने पर उनकी बुआ और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस का खूब पसंद आया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोहा अली खान ने जेह की ओर से लिखा है, 'क्या, ये मेरा पहला बर्थडे हैं'। इस वीडियो में जेह मस्ती करते हुए नजर आ रहे है
- मुंबई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। वहीं फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता अजय देवगन ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फिल्म में वे रहीमलाला के रोल में हैं। अपने आकर्षक डील डौल और चेहरे मोहरे से अजय ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी। फिल्म में अजय देवगन के किरदार रहीम लाला को लेकर जारी एक शो रील में उनके किरदार को कहानी की नायिका गंगूबाई की मदद के लिए आगे आते दिखाया गया और ये भी बताया गया कि कैसे वह कमाठीपुरा पहुंचकर उसके विरोधियों की पिटाई करता है। रहीम लाला बाद में उसे अपना हिस्सेदार बनाते हुए माफिया क्वीन का खिताब भी देता है। इस किरदार के साथ ही अजय देवगन ने बड़े परदे पर मुंबई के तीनों कुख्यात माफिया डॉन को निभाने का चक्र भी पूरा कर लिया।गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में अजय देवगन के किरदार का नाम रहीम लाला है। कहा जा रहा है कि अजय का किरदार मुंबई अंडरवल्र्ड में दहशत का नाम रहे करीम लाला पर आधारित है। करीम लाला का पूरा नाम था अब्दुल करीम शेर खान था और उसने मुंबई में अफगान पठानों का एक गुट बनाकर मालदार लोगों के बीच होने वाले आर्थिक विवादों के निपटाने के ठेके लेने शुरू किए थे। दिलचस्प ये भी है कि इमरजेंसी के दौरान जब हाजी मस्तान जैसे तमाम अंडरवल्र्ड डॉन जेल में डाल दिए गए थे, करीम लाला पर किसी ने हाथ तक नहीं डाला। फिल्म में बताया गया है कि गंगूबाई के साथ उसके गैंग का एक आदमी रेप करता है और गंगूबाई उसके पास इंसाफ मांगने जाती है। उसे राखी भी बांधती है। अब देखना ये है कि अजय के इस किरदार को लोग कितना पसंद करते हैं।-----------
- मुंबई। ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच ‘नेटफ्लिक्स' ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी नई फिल्म ‘थार' में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और उनके बेटे एवं अभिनेता हर्षवर्धन कपूर नजर आएंगे। राज सिंह चौधरी इस थ्रिलर फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे और इसका निर्माण ‘अनिल कपूर फिल्म कम्पनी' (एकेएफसी) के बैनर तले किया जाएगा। ‘थार' अस्सी के दशक की एक कहानी है, जो सिद्धार्थ नाम के शख्स पर केन्द्रित है। सिद्धार्थ की भूमिका हर्षवर्धन निभाएंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘ नौकरी के लिए पुष्कर जाने के बाद, सिद्धार्थ अतीत में हुई एक घटना का बदला लेने की तैयारी शुरू करते हैं। क्या वह सफल होते हैं या पुष्कर उनके जीवन में कोई नया बदलाव लाता है?'' फिल्म ‘एके वर्सेज एके' के बाद अनिल और हर्षवर्धन दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म ‘थार' में फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल गर्मियों में ‘नेटफ्लिक्स' पर प्रसारित की जा सकती है।
- नयी दिल्ली। अभिनेत्री अनन्या पांडे के लिए ‘गहराइयां' सीखने का एक मौका था और उन्हें खुशी है कि बतौर कलाकार एवं व्यक्ति के रूप में उनमें बहुत बदलाव आया है। शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित ‘गहराइयां' जटिल आधुनिक रिश्तों पर आधारित है। इसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा मुख्य भूमिका में हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर2' से 2019 में हिन्दी सिनेमा में कदम रखने वाली अनन्या ने ‘पति पत्नी और वो' और ‘खाली पीली' में भी काम किया है। अभिनेत्री का कहना है कि उनका हमेशा से मानना था कि ‘गहराइयां' उनके लिए सीखने का अच्छा अवसर होगा। अनन्या ने कहा, ‘‘मैं शकुन और दीपिका के साथ काम करना चाहती थी। मैंने सीखने के लक्ष्य से फिल्म में काम किया। मैं जितना संभव था सीखने की कोशिश कर रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि इस फिल्म के साथ-साथ मुझे बतौर व्यक्ति और अभिनेता सीखने तथा बेहतर बनने का मौका मिलेगा। मैं खुश हूं कि इससे मुझमें बदलाव आया है।'' इस महीने की शुरूआत में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म के बारे में अनन्या (23) ने कहा, ‘‘मुझे अपने काम में ईमानदारी नजर आयी क्योंकि मैं बेहतर हो रही हूं और हर फिल्म के साथ और बेहतर बनने की कोशिश करूंगी।'
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने कहा कि वह अलग तरह के असरदार किरदार निभाने के लिए प्रयासरत हैं। वह अपनी आगामी फिल्म ‘लव हॉस्टल' में खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। ‘लव हॉस्टल' अपराध आधारित थ्रिलर फिल्म है जो उत्तर-भारत के ग्रामीण परिवेश पर केंद्रित है। इसके पटकथा लेखन और निर्देशन का काम शंकर रमन ने किया है। शंकर रमन इसके पहले पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘गुड़गांव' का निर्देशन कर चुके हैं। ‘लव हॉस्टल' में युवा-युगल (विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा) की उठा-पटक भरी यात्रा को दर्शाया गया है। ‘लव हॉस्टल' का शुभारंभ 25 फरवरी को स्ट्रीमिंग सेवा जी-5 पर होगा। फिल्म में युगल को एक भाड़े के क्रूर बदमाश (देओल) द्वारा धमकाया जाता है। ‘क्लास ऑफ 83' और आगामी फिल्म ‘लव हॉस्टल' का उदाहरण देते हुए देओल ने कहा कि यह उनकी ऑनस्क्रीन छवि तोड़ने और विभिन्न भूमिकाओं की तलाश करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि वह खुद को मुख्य भूमिका निभाने तक सीमित नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने ‘क्लास ऑफ 83' की थी तो मेरी मुख्य भूमिका नहीं थी, मैं उन पात्रों में से एक था जो कहानी के लिए महत्वपूर्ण हैं। ठीक वैसा ही ‘लव हॉस्टल' के साथ है। मैं इसमें एक किरदार निभा रहा हूं, मैं मुख्य भूमिका में नहीं हूं।'' उन्होंने कहा कि वह अपनी छवि को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वह यह भी मानते हैं कि दर्शक इतने बदल गए हैं कि वे अब एक अभिनेता को विभिन्न भूमिकाओं, पात्रों के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। 53 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह दमदार और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहते हैं, ताकि लोग उसकी कल्पना नहीं कर सकें जैसे कि वेब-शृंखला ‘आश्रम' में उन्होंने एक स्वयंभू संत की भूमिका निभाई थी। अभिनेता शाहरुख खान समर्थित ‘लव हॉस्टल' में देओल ‘डागर' की भूमिका में नजर आएंगे। देओल ने ‘लव हॉस्टल' का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कभी इतनी गहराई वाली नकारात्मक भूमिका नहीं निभाई है।
- चेन्नई। दक्षिण के जानेमाने अभिनेता कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह रियलिटी टीवी कार्यक्रम ‘बिग बॉस अल्टीमेट' से अलग हो गए हैं, क्योंकि उनकी आगामी फिल्म ‘विक्रम' को लेकर तालमेल नहीं बैठ पा रहा था। एक आधिकारिक बयान में हासन के ‘बिग बॉस तमिल' के डिजिटल संस्करण के छोड़ने की जानकारी दी गई है। इससे पहले मीडिया में इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे। 67 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट में कहा कि वह कुछ समय बाद लोकप्रिय रियलिटी टीवी कार्यक्रम में वापसी करेंगे। हासन ने एक बयान में कहा कि महामारी और लॉकडाउन की वजह से उनकी आगमी फिल्म ‘विक्रम' का प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन का शेड्यूल फिर से तय करना पड़ा था। वह 2017 से कार्यक्रम के पांच सीज़न की मेजबानी कर चुके हैं।
- मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के अलावा एक और चेहरा है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। हाल ही में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के नए गाने 'जब सैयां' की झलक सामने आई है। इस गाने में आलिया भट्ट के साथ में एक यंग लेकिन जाना-पहचाना सा चेहरा उनके साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दे रहा है। यह अभिनेता है शांतनु माहेश्वरी। जो गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के अपोजिट उनके प्रेमी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।शांतनु माहेश्वर टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं। वह एक एक्टर, कोरियोग्राफर और डांसर हैं। शांतनु को टीवी सीरियल के अलावा कई रियलिटी शोज में भी देखा जा चुका है और इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। अब वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।30 वर्षीय शांतनु माहेश्वरी पॉपुलर टीवी शो 'दिल दोस्ती डांस' के लिए जाने जाते हैं। इस शो से ही उन्होंने अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। ये शो एक कॉलेज लाइफ और डांस के ऊपर आधारित था, जो खासतौर पर युवाओं पर बनाया गया था। इस शो में कुंवर अमर, वृशिका मेहता, शक्ति मोहन, अर्ची प्रतीक, अलीशा सिंह, मैसेडोन डी'मेलो, सामंथा फर्नांडीस जैसे कई कलाकार थे। शांतनु कई रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं। दिल दोस्ती डांस के अलावा शांतनु माहेश्वरी एमटीवी की गल्र्स ऑन टॉप में भी अभिनेता बड़ी भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शो में भाग लिया और नच बलिए सीजन 9 में चौथे रनर-अप बने और इस शो में उनके डांस मूव्स से प्रशंसक हैरान रह गए थे। वह लोकप्रिय डांस ग्रुप देसी हॉपर्स का भी हिस्सा थे, जिन्होंने इंटरनेशनल शो वल्र्ड ऑफ डांस जीता था। इसके बाद डांसर और अभिनेता ने खतरों के खिलाड़ी 8 में भाग लिया और विजेता बने।आलिया भट्ट की फिल्म "गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
- मुंबई। मराठा साम्राज्य की नींव डालने वाले वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर उनके बाल जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा की गई है। ‘‘बाल शिवाजी'' नामक इस फिल्म का निर्माण इरोज इंटरनेशनल, आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, रवि जाधव फिल्म्स और लेजेंड स्टूडियोज मिल कर कर रहे हैं। फिल्म निर्माओं ने अनुसार यह फिल्म शिवाजी के जीवन के शुरुआती वर्षों 12 से 16, पर आधारित होगी‘‘जिसने उन्हें स्वराज की नींव डालने में मदद की।'' रवि जाधव इसका निर्देशन करेंगे। जाधव को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मराठी फिल्म ‘बालगंधर्व' और ‘नटरंग'के लिए पहचाना जाता है। निर्देशक ने कहा कि फिल्म के लिए उन्होंने आठ वर्षों तक शोध किया है। उन्होंने एक बयान में कहा,‘‘ संदीप के साथ अचानक यह ख्याल आया,जिन्हें शौर्य की गाथा बताने के महत्व की समझ है। आखिरकार यह भारत में राज करने वाले महान शासकों में से एक को समर्पित है। यह यकीनन दुनिया भर में नौजवानों के लिए प्ररेणादायी साबित होगी। इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (ईआईएमएल) के समूह कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम एक बेहतरीन फिल्म तैयार करेगी। यह फिल्म जून में रिलीज होगी।
- मुंबई।अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने साइंस-फिक्शन पर आधारित एक फिल्म के लिए अभिनेता प्रभास के साथ पहला शॉट दिया है। अमिताभ ने ‘बाहुबली' के अभिनेता को प्रतिभाशाली और विनम्र कलाकार बताया। फिल्मकार नाग अश्विन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘महानती' के निर्देशन के लिए जाना जाता है। इस नयी फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है और इसे ‘प्रोजेक्ट के' कहा जा रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में नजर आएंगी। अमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह प्रभास से काफी कुछ सीखने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। अमिताभ (79) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पहला दिन, पहला शॉट। ‘बाहुबली' प्रभास के साथ पहली फिल्म और उनकी आभा, उनकी प्रतिभा और उनकी असाधारण विनम्रता के साथ ऐसा सम्मान मिलना। मैं उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए उत्सुक हूं!'' प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उनके साथ काम करना ‘एक सपने के सच होने' जैसा है।
- बेंगलुरु। कन्नड फिल्मों के अभिनेता राजेश का शनिवार को उम्र संबंधी जटिलताओं के चलते यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।वह 82 वर्ष के थे। राजेश को 'कला तपस्वी' के रूप में प्रसिद्धि अर्जित मिली थी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक राजेश कई बीमारियों से पीड़ित थे और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बेंगलुरु में जन्मे राजेश का वास्तविक नाम मुनि चौडप्पा था। रंगमंच पर अभिनय करने के दिनों में विद्यासागर के नाम से भी जाने जाते थे। 1968 में अपनी फिल्म 'नम्मा उरु' (हमारा शहर) के बाद अभिनेता ने अपना नाम बदलकर राजेश रख लिया। वर्ष 1960 में 'वीर संकल्प' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजेश ने 'कप्पू बिलुपु', 'अरादु मुख', 'पुण्य पुरुष', 'कानिके' और ‘वृंदावन’ सहित 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और एच डी कुमारस्वामी के अलावा राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने राजे श के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
- मुंबई अभिनेत्री काव्या थापर को यहां जुहू पश्चिमी उपनगर में शराब के नशे में अपनी गाड़ी से एक वाहन को टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मियों से कथित तौर पर गालीगलौज और हाथापाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी 26 वर्षीय अभिनेत्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना जुहू में जे डब्ल्यू मैरियट होटल के पास गुरुवार को तड़के करीब एक बजे हुई, जब थापर शराब के नशे में अपनी एसयूवी कार चला रही थी । अधिकारी ने कहा कि थापर ने कार से नियंत्रण खो दिया और एक खड़े वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी । वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी , जिसके बाद जुहू पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिसकर्मियों को देखकर अभिनेत्री ने गालीगलौज शुरू कर दी और उनके साथ हाथापाई का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि थापर को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।