- Home
- खेल
-
नयी दिल्ली। भारत की नीतू ने 48 किग्रा भार वर्ग में स्पेन की मार्टा लोपेज डेल अर्बोल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर शनिवार को तुर्की के शहर इस्तांबुल में चल रही 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले राउंड में नीतू ने सतर्क शुरुआत की और मार्टा के मुक्कों के बचती रहीं लेकिन एक मिनट बीतने के बाद वह हावी हो गईं और बेहतरीन फुटवर्क के साथ सही समय पर जबरदस्त पंच मारकर सभी जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं। दूसरे राउंड में मार्टा ने वापसी की अच्छी कोशिश की लेकिन नीतू अपनी लय पर कायम रहीं औऱ अच्छे बचाव के साथ जोरदार घूंसे लगाती रहीं। इस राउंड में भी वह सभी जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं। तीसरे राउंड में भी यही आलम रहा। नीतू ने मार्टा को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और उन्हें सर्वसम्मत फैसले के साथ विजेता घोषित किया गया। क्वार्टर फाइनल में नीतू का सामना सोमवार को कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा से होगा, जिन्होंने सर्बिया की स्नेजाना सिलजकोविच को हराया। मनीषा (57 किग्रा) अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया की स्वेतलाना स्टानेवा से भिडेंगी। इस टूर्नामेंट में इस साल दुनिया भर के 73 देशों के रिकॉर्ड 310 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।
-
कोलकाता। गोकुलम केरल एफसी ने शनिवार को यहां फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर 2-1 की जीत से आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच दिया। मिडफील्डर रिशाद पीपी ने साल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद 35,000 दर्शकों के सामने 49वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया। हालांकि घरेलू टीम ने जल्द ही 56वें मिनट में बराबरी गोल दाग दिया जब मार्कस जोसफ की शानदार फ्री किक को अजहरूद्दीन मलिक ने डिफ्लेक्ट कर गोल दागा। हालांकि घरेलू टीम की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी और केरल की टीम ने 61वें मिनट में एमिल बेनी के माजसेन के पास पर किये गये गोल से जल्द ही बढ़त हासिल कर ली। आई लीग में इससे पहले कोई भी क्लब अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाया था। कोलकाता की टीम ईस्ट बंगाल ने राष्ट्रीय फुटबॉल लीग में यह उपलब्धि अपने नाम की थी जिसमें उसने 2002-03 और 2003-04 के सत्र की ट्राफी जीती थी।
- बेंगलुरू. भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने गुरुवार को कहा कि टीम का लक्ष्य इस साल होने वाले एफआईएच विश्व कप में शीर्ष चार में जगह बनाना है। विश्व कप जुलाई में होगा जिसकी मेजबानी संयुक्त रूप से नीदरलैंड और स्पेन करेंगे।भारत पिछली बार 2018 में लंदन में खेले गये विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड से पेनल्टी शूटआउट में 1-3 से हार गया था। लेकिन सविता का कहना है कि भारत इस बार पदक दौर तक पहुंचने के लिये पूरी तरह से तैयार है।उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अधिकतर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव हासिल है, उन्हें शीर्ष टीमों से बड़े मैचों में खेलने का आत्मविश्वास है। इसे देखते हुए हम विश्व कप के लिये मजबूत टीम बनाने की सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'' सविता ने कहा, ‘‘हमने पिछली बार लंदन में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, और इस बार हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से इससे अगले स्तर तक पहुंचना है।'' विश्व कप एक से 17 जुलाई तक खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम से 11 और 12 जून को मैच खेलने हैं। इसके बाद भारत को नीदरलैंड में 18 और 19 जून को अर्जेंटीना से जबकि 21 और 22 जून को अमेरिका से भिड़ना है। विश्व कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड, चीन और न्यूजीलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है। वह अपने अभियान की शुरुआत तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ एमस्टेलवीन में करेगी।
- मैड्रिड. एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एल्ची को 2-0 से हराकर लगातार 10वें सत्र में प्रतिष्ठित चैंपियन्स लीग में जगह बनायी। इस जीत से एटलेटिको की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। उसका अब सेविला से एक अंक अधिक हो गया है। सेविला इससे पहले मालोर्का के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलकर यूरोप की सबसे बड़ी क्लब प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की करने से चूक गया था। मैथियास चुन्हा और रोड्रिगो डि पॉल के गोल से एटलेटिको ने पांचवें स्थान की टीम रीयाल बेटिस पर छह अंक की बढ़त बना ली है। अब केवल दो दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं। बेटिस को इससे पहले एटलेटिको से हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए वह अब इस टीम से आगे नहीं निकल सकता है। यूरोप में राष्ट्रीय लीग में चोटी पर रहने वाली चार टीम चैंपियन्स लीग में जगह बनाती हैं। ला लिगा से रीयाल मैड्रिड और बार्सिलोना पहले ही चैंपियन्स लीग में जगह बना चुके हैं।
-
नयी दिल्ली। भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी आलराउंडर रविंद्र जडेजा पसलियों की चोट के कारण बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए। उन्होंने कुछ दिन पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ी थी। सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया, ‘‘रविंद्र जडेजा सीएसके के अगले दो मैच में नहीं खेले क्योंकि उनकी पसली में चोट है। वह घर लौट चुके हैं।'' जडेजा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे। सत्र के शुरुआती आठ मैच में सुपरकिंग्स की कप्तानी करने वाले जडेजा के लिए मौजूदा सत्र निराशाजनक रहा और वह 10 मैच में 20 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बना सके। वह 7.51 के इकोनॉमी रेट से पांच विकेट ही चटका पाए। जडेजा की अनुपलब्धता का आधिकारिक कारण चोट को बताया गया है लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि इस आलराउंडर को बाहर किया गया है। ऐसा लगता है कि इसके पीछे कुछ और वजह भी है। जडेजा ने इंस्टाग्राम पर सीएसके को फॉलो करना भी बंद कर दिया है।'' सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी को ‘अनफॉलो' करने के जडेजा के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सीएसके के सीईओ ने कहा कि वह इसे अधिक तवज्जो नहीं देते। विश्वनाथन ने कहा, ‘‘मुझे इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में मैं आपको अधिक कुछ नहीं बता पाऊंगा।'' जडेजा की अगुआई में सुपरकिंग्स की टीम आठ मैच में दो जीत ही दर्ज कर सकी और उसे छह मैच में हार का सामना करना पड़ा। धोनी के दोबारा कप्तान बनने पर टीम ने चार में से तीन मैच जीते हैं। धोनी ने दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद दावा किया था कि जडेजा को पिछले सत्र के दौरान बोला गया था कि उन्हें 2022 सत्र में कप्तानी सौंपी जाएगी। यह धोनी का यह संदेश देने का तरीका था कि सौराष्ट्र के खिलाड़ी ने पर्याप्त तैयारी नहीं की।
-
नयी दिल्ली | भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन (52 किग्रा), परवीन (63 किग्रा) और मनीषा (57 किग्रा) ने बुधवार को अपने मुकाबले जीतकर इस्तांबुल में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अगले दौर में जगह बनायी। जरीन ने शुरूआती मुकाबले में मेक्सिको की हेरेरा अल्वारेज को 5-0 से जबकि परवीन ने युक्रेन की मारिया बोवा को एकतरफा मुकाबले में इसी अंतर से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। शुरूआती दौर में मनीषा को बाई मिली थी जिन्होंने नेपाल की काला थापा को सर्वसम्मत फैसले से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। तेलंगाना की 25 वर्षीय जरीन का सामना 2021 एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुटसाइखानी अल्तांतसेतसेग से होगा। हरियाणा की 22 साल की परवीन ने अपने से 12 साल सीनियर अनुभवी मुक्केबाज मारिया को लाइट वेल्टर वेट वर्ग के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में हराया। वर्ष 2017 की युवा राष्ट्रीय चैंपियन परवीन ने आक्रामक शुरुआात की लेकिन मारिया ने पहले दौर में उन्हें पछाड़ दिया। परवीन ने हालांकि दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में सुधार किया। उन्होंने युक्रेन की 34 साल की मुक्केबाज पर जमकर मुक्के बरसाए और मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ दिया। परवीन प्री क्वार्टर फाइनल में रविवार को अमेरिका की पूर्व युवा ओलंपिक चैंपियन जजाइरा गोंजालेज से भिड़ेंगी।
-
ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधादौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
नयी दिल्ली. ज्योति याराजी ने साइप्रस में चल रही इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ में 13 . 23 सेकंड के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए जीत दर्ज की । आंध्र की 22 वर्ष की ज्योति ने लिमासोल में हुए इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता । एक महीने पहले ही हवा से वैध सीमा से अधिक मदद मिलने के कारण उसका राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाला प्रदर्शन मान्य नहीं किया गया था । पुराना रिकॉर्ड अनुराधा बिस्वाल के नाम था जो उन्होंने 2002 में 13 . 38 सेकंड में बनाया था ।साइप्रस इंटरनेशनल मीट विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर चैलेंजर वर्ग डी का टूर्नामेंट है ।भुवनेश्वर में रिलायंस फाउंडेशन ओडिशा एथलेटिक्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अभ्यास करने वाली ज्योति ने पिछले महीने कोझिकोड में फेडरेशन कप में 13 . 09 सेकंड का समय निकाला था लेकिन हवा की गति प्लस 2.1 मीटर प्रति सेकंड होने से उसे अमान्य करार दिया गया क्योंकि वैध सीमा प्लस 2.0 मीटर प्रति सेकंड है । ज्योति ने 2020 में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी 13 . 03 सेकंड का समय निकाला था । लेकिन उसे अमान्य करार दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने टूर्नामेंट में उसकी जांच नहीं की थी और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का कोई तकनीकी प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था । पुरूषों की 200 मीटर दौड़ में अमलन बोरगोहेन तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने कोझिकोड फेडरेशन कप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था । लिलि दास ने चार मिनट 17 . 79 सेकंड का समय निकालकर महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ जीती । ज्योति के पिता सूर्यनारायण निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है जबकि मां कुमारी घरेलू सहायिका का काम करती है । स्कूली शिक्षा के बाद तेलंगाना के हकीमपेठ में भारतीय खेल प्राधिकरण होस्टल में चयन के बाद उसकी जिंदगी बदल गई । ज्योति ने नवंबर 2016 में कोयंबटूर में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता । इसके बाद जून में लखनऊ में चार गुणा 400 मीटर रिले में पदक जीता । वहीं केरल में सितंबर 2017 में 29वीं दक्षिण क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स में चमकी । उन्होंने लखनऊ में अगस्त 2019 में 59वीं राष्ट्रीय अंतर प्रांत सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था । - मुंबई । मोटी कीमत पर बिकने से भी खिलाड़ी पर अनावश्यक दबाव बनता है और यही वजह थी भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और उनके पूर्ववर्ती विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में सर्वाधिक धनराशि में बिके इशान किशन को उन चीजों को लेकर परेशान नहीं होने की सलाह दी थी जो उनके नियंत्रण में नहीं हैं। मुंबई इंडियन्स ने इशान को नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में खरीदा था, लेकिन झारखंड का रहने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी उसके अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है। उन्होंने आईपीएल के वर्तमान सत्र में अब तक केवल 321 रन बनाये हैं। इशान ने स्वीकार किया कि मोटी कीमत का दबाव पहले कुछ दिन तक उनके दिमाग में बन गया था लेकिन भारतीय टीम के उनके साथियों ने उन्हें इस बारे में नहीं सोचने की सलाह दी। इशान ने मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मोटी कीमत पर खरीदे जाने का दबाव पहले कुछ दिन तक रहेगा और जब इसका अहसास होता है तो सीनियर साथियों से बात करना और उन्हें अपनी समस्या बताने का फायदा मिलता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कई सीनियर जैसे रोहित (शर्मा), विराट भाई (विराट कोहली) और हार्दिक भाई (पंड्या) ने कहा कि मुझे मोटी कीमत के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि मैंने यह धनराशि नहीं मांगी थी। यदि किसी ने (मुझ पर) विश्वास किया है, तो तब उन्होंने ऐसा (बड़ी बोली लगाना) किया।'' इशान ने कहा, ‘‘मोटी कीमत के बारे में सोचने के बजाय यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने खेल में सुधार करने के बारे में कैसा सोचता हूं। सीनियर से बात करने पर मुझे इसमें मदद मिली क्योंकि वे सभी उस दौर से गुजर चुके हैं।'' इशान ने कहा कि कप्तान रोहित और मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ कप्तान और कोच ने मुझे अपना (स्वाभाविक) खेल खेलने को कहा। टीम में सभी की अपनी भूमिका है और मेरी भूमिका टीम को अच्छी शुरुआत देना है। यदि मैं क्रीज पर पांव जमा लेता हूं तो मुझे 30 और 40 रन पर आउट होने से बचना चाहिए और उसे बड़े स्कोर में बदलना चाहिए।
- मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलेगी । फॉक्स स्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार ,‘‘ आस्ट्रेलिया टीम जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज , इंग्लैंड और भारत के खिलाफ तीन तीन टी20 मैच खेलेगी ।'' यह श्रृंखला अक्टूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये होगी ।अगले साल आस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों के लिये फरवरी मार्च में भारत का दौरा करना है । भारतीय टीम को नौ से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है । भारतीय टीम एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेगी जो पिछले साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था । भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं ।
- भोपाल. ओडिशा और हिमाचल प्रदेश ने 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मंगलवार को पूल एच में अपने अपने मुकाबले जीते । पहले मैच में ओडिशा ने केरल को 11 . 0 से हराया जबकि हिमाचल ने तेलंगाना हॉकी को 8 . 0 से मात दी ।सोमवार को झारखंड ने पूल ई में आंध्र प्रदेश को 10 . 0 से हराया था ।
-
कल्याणी (पश्चिम बंगाल)। नाइजीरिया के फारवर्ड केनेथ एनगवोके के दो गोल की मदद से चर्चिल ब्रदर्स ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां अंतिम स्थान पर चल रहे नेरोका एफसी को 3-1 से हराया। गिनी के मोमो सिसे (36वें मिनट) ने फ्री किक पर गोल दागकर चर्चिल को बढ़त दिलाई जिसके चार मिनट बाद एनगवोके ने बढ़त को दोगुना कर दिया। एनगवोके ने 77वें मिनट में चर्चिल की बढ़त को 3-0 किया लेकिन विकी मेइतेई ने इंजरी टाइम में आत्मघाती गोल दागकर नेरोका का खाता खोल दिया। इस जीत से चर्चिल 17 मैच में 20 अंक से तीसरे स्थान पर है। नेरोका लगातार तीसरी हार के बाद अंतिम पायदान पर है। -
नवी मुंबई। पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 52 रन से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है। इस जीत से नाइट राइडर्स के 12 मैच में 10 अंक हो गए हैं और टीम सातवें स्थान पर चल रही है। मुंबई की टीम पहले ही प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 11 मैच में चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है। नाइट राइडर्स के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम कमिंस (22 रन पर तीन विकेट), आंद्रे रसेल (22 रन पर दो विकेट) और टिम साउथी (10 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज इशान किशन (51) के अर्धशतक के बावजूद 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में मौजूदा सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक विकेट पर 64 रन बनाए लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह (10 रन पर पांच विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मुंबई ने वापसी करते हुए टीम को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया। कुमार कार्तिकेय सिंह (32 रन पर दो विकेट) ने बुमराह का अच्छा साथ निभाया। नाइट राइडर्स की टीम अंतिम तीन ओवर में सिर्फ नौ रन ही जोड़ सकी जिसमें बुमराह के दो ओवर में सिर्फ एक रन बना। नाइट राइडर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने 43-43 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे (25) और रिंकू सिंह (नाबाद 23) ने भी उपयोगी पारियां खेली लेकिन कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वेंकटेश ने 24 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे जबकि राणा ने भी 26 गेंद की पारी में इतने ही चौके और छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने पहले ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा (02) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने साउथी की गेंद पर विकेटकीपर शेल्डन जैकसन को कैच थमाया। तिलक वर्मा भी छह रन बनाने के बाद रसेल की गेंद पर स्लिप में राणा को कैच दे बैठे। किशन अच्छी लय में दिखे। उन्होंने कमिंस पर दो जबकि साउथी पर एक चौका मारा। मुंबई की टीम हालांकि पावर प्ले में दो विकेट पर 37 रन ही बना सकी। किशन ने रमनदीप सिंह (12) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन टीम के 10 ओवर में दो विकेट पर 66 रन ही बने। रसेल ने रमनदीप को राणा के हाथों कैच कराके मुंबई को तीसरा झटका दिया। टिम डेविड (13) ने रसेल पर लगातार तीन चौकों के साथ अपनी पारी का आगाज किया लेकिन वरूण चक्रवर्ती की गेंद को हवा में लहराकर रहाणे को बाउंड्री पर कैच दे बैठे। कीरोन पोलार्ड ने चक्रवर्ती पर छक्के से खाता खोला जबकि किशन ने नारायण पर छक्के और एक रन के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पोलार्ड को इसी ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिडविकेट पर जीवनदान दिया। कमिंस ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर किशन को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर रिंकू के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। कमिंस ने इसी ओवर में डेनियल सैम्स (01) और मुरुगन अश्विन (00) को भी पवेलियन भेजा।
-
नवी मुंबई. मुंबई इंडियन्स के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए। भारत के इस बल्लेबाज ने इस सत्र में पांच बार की चैंपियन टीम के लिए आठ मैच खेले और तीन अर्धशतकों के साथ 43.29 की औसत से 303 रन बनाए। आईपीएल से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ सूर्यकुमार को छह मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान चोट लगी थी।'' मुंबई इंडियंस ने एक अलग बयान में कहा, “सूर्यकुमार यादव के बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव है। वह मौजूदा सत्र से बाहर हो गये है। बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से संपर्क करने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।'' सूर्यकुमार इस सत्र में मुंबई इंडियन्स के लिए पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे । वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था। वह इसके बाद ‘रिहैबिलिटेशन' के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थे। -
सुलेमानिया . दिग्गजों की गैर मौजूदगी में भारत के जूनियर तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में व्यक्तिगत वर्ग में सोमवार को दो स्वर्ण समेत छह और पदक पक्के कर लिये । टीम वर्ग में छह पदक जीतने के बाद भारतीयों ने कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन किया ।
प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव और जौकर समाधान ने क्वालीफिकेशन में मिली शीर्ष तीन रैंकिंग के अनुरूप प्रदर्शन करके तीनों पदक की दावेदारी पेश की । फुगे ने कजाखस्तान के सर्जेइ के को रोमांचक शूटआफ में हराया। दोनों का स्कोर 143 . 143 था। अब उनका सामना फाइनल में हमवतन यादव से होगा । यादव ने टाइब्रेकर में समाधान को मात दी । कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में समाधान का सामना सर्जेइ से होगा ।
कंपाउंड महिला व्यक्तिगत वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त परनीत कौर ने बांग्लादेश की बिश्वास सुमा को 146 . 137 से हराया जबकि साक्षी चौधरी ने बांग्लादेश की शामोली रे को 143 . 140 से मात दी । रिकर्व पुरूष व्यक्तिगत वर्ग में भारत के छठी वरीयता प्राप्त मृणाल चौहान ने पार्थ सालुंके को सेमीफाइनल में 7 . 3 से मात दी । अब चौहान का सामना चौथी वरीयता प्राप्त बांग्लादेश के रूमन शाना से होगा । कांस्य पदक के प्लेआफ में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सालुंके की टक्कर उजबेकिस्तान के आमिरखान सादिकोव से होगी । महिला रिकर्व वर्ग में भजन कौर ने बांग्लादेश की ब्यूटी रे को 6 . 5 से हराया । अब वह बांग्लादेश की ही दिया सिद्दीकी से खेलेंगी । चीन और चीनी ताइपै जैसे दिग्गजों की गैर मौजूदगी में भारत ने पूरी मजबूत टीम नहीं भेजी है । -
सुलेमानिया (इराक) | भारतीय जूनियर तीरंदाजों ने रविवार को एशिया कप चरण दो में स्वप्निल प्रदर्शन करते हुए यहां रिकर्व और कंपाउंड टीम स्पर्धा में सभी छह फाइनल में जगह बनाई। क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रही पार्थ सालुंखे, मृणाल चौहान और जुयेल सरकार की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने उज्बेकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई जहां उनका सामना बांग्लादेश से होगा। भजन कौर, अवनी और लक्ष्मी हेमब्रोवा की शीर्ष वरीय महिला रिकर्व टीम ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान को 5-1 से हराया। महिला टीम भी स्वर्ण पदक के मुकाबले में बांग्लादेश से ही भिड़ेगी। पार्थ और भजन की भारतीय मिश्रित रिकर्व ने इसके बाद 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ईरान को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई जहां उनका सामना उज्बेकिस्तान की टीम से होगा। भारत ने कंपाउंड वर्ग में भी तीनों फाइनल में जगह बनाई। प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव और जावकर समाधान की पुरुष टीम ने कुवैत की टीम को 230-225 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना बांग्लादेश से होगा। महिला वर्ग में प्रणीत कौर, अदिति स्वामी और साक्षी चौधरी ने मेजबान इराक को 225-218 से हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत कजाखस्तान से होगी। कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में प्रथमेश और प्रणीत ने इराक की टीम को 152-145 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में भारतीय जोड़ी की भिड़ंत कजाखस्तान की टीम से होगी। राष्ट्रीय महासंघ ने प्रतियोगिता के लिए जूनियर टीम भेजी है।
- भुवनेश्वर। इंडियन ग्रां प्री तीन और चार का आयोजन क्रमश: 21 और 24 मई को भुवनेश्वर में किया जाएगा। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने यह जानकारी दी। एएफआई ने यहां जारी बयान में कहा कि एथलीटों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिये तमिलनाडु के मदुरै के बजाय ओडिशा की राजधानी को मेजबानी सौंपी गयी। दोनों प्रतियोगिताओं में कुल 17 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें महिला वर्ग में नौ और पुरुष वर्ग में आठ स्पर्धाएं शामिल हैं। दोनों दिन शाम को स्पर्धाएं होंगी। महिला वर्ग की स्पर्धाओं में 200 मीटर, 8,000 मीटर, 5,000 मीटर, 100 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, त्रिकूद, गोला फेंक, चक्का फेंक और तारगोला फेंक (हैमर थ्रो) शामिल हैं। पुरुष 100 मीटर, 400 मीटर, 1,500 मीटर दौड़, पोल वॉल्ट, लंबी कूद, चक्का फेंक, भाला फेंक आदि स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
- मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को रविवार को तेज बुखार के कारण शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनका कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया है। पृथ्वी टीम के पिछले मुकाबले में भी नहीं खेले थे।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘पृथ्वी अभी मुंबई के अस्पताल में उबर रहा है। तेज बुखार के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा लेकिन उसका आरटी-पीसीआर परीक्षण नेगेटिव आया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जिस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है वह कोविड मरीजों के लिए तय अस्पताल नहीं है।'' पृथ्वी ने भी अस्पताल से इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने उबरने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बुखार से उबर रहा हूं। शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। जल्द ही वापसी करूंगा।'' इससे पहले रविवार को दिल्ली के खिलाड़ियों को अलग थलग किया गया क्योंकि एक नेट गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।
- भोपाल. कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गोवा और हिमाचल प्रदेश ने रविवार को यहां 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तीसरे दिन अपने अपने पूल मुकाबलों में जीत दर्ज की। दिन के पहले मैच में कर्नाटक ने पूल जी में तमिलनाडु को 3-0 से हराया जबकि उत्तर प्रदेश ने इसी पूल के दूसरे मैच में दिल्ली को 7-0 से शिकस्त दी। पूल जी के तीसरे मैच में गोवा ने गुजरात को 5-1 से हराया जबकि पूल एच में हिमाचल प्रदेश ने केरल को 3-1 से मात दी। पूल एच में अंडमान एवं निकोबार की टीम मैदान पर नहीं उतरी जिससे अरूणाचल प्रदेश को 5-0 से विजेता घोषित किया गया।
- पोटोमैक (अमेरिका) . भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने कड़ाके की ठंड और हवादार परिस्थतियों के बावजूद तीसरे दौर में इवन पार का स्कोर बनाकर यहां वेल्स फार्गो गोल्फ चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। पिछले सात वर्षों में पीजीए टूर में अपना पहला खिताब जीतने की कवायद में लगे लाहिड़ी ने पार 70 का स्कोर बनाया लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए यह काफी अच्छा स्कोर था। उन्होंने आठवें और नौवें होल में बर्डी बनायी लेकिन 10वें होल में एक और बर्डी बनाने से चूक गये। लाहिड़ी ने इसके बाद 12वें से 18वें होल के बीच तीन बोगी की। इस बीच उन्होंने 14वें होल में बर्डी बनायी। लाहिड़ी कुल पांच अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं लेकिन वह कीगन ब्रॉडले से चार शॉट पीछे हैं। शीर्ष पर काबिज ब्रॉडले ने तीसरे दौर में तीन अंडर 67 का स्कोर बनाया।
- लंदन। टी20 क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल ने खुलासा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले दो वर्षों में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया और इतना कुछ करने के बावजूद सम्मान नहीं मिलने के कारण ही उन्होंने आईपीएल-15 से बाहर रहने का फैसला किया। आईपीएल की शुरुआत से ही वेस्टइंडीज का यह तेजतर्रार बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहा है।कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलने के बाद, 'द यूनिवर्स बॉस' पंजाब किंग्स से जुड़ा था। उनके लिये 2019 का सत्र अच्छा रहा था और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर थे लेकिन 2020 और 2021 में उनके लिये पंजाब की अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल हो गया था। गेल ने पिछले साल 10 मैचों में 125.32 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए थे, जबकि 2020 में उन्होंने सिर्फ सात मैच खेले और 288 रन बनाये। गेल ने ‘मिरर.सीओ.यूके’ से कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में जो कुछ हुआ, मुझे लगा कि मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने सोचा 'ठीक है, आपको (गेल) खेल और आईपीएल के लिये इतना कुछ करने के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला जिसके आप हकदार थे। इसलिए मैंने सोचा यदि ऐसा है तो ठीक है, मैं खिलाड़ियों की नीलामी में अपना नाम शामिल नहीं करूंगा, इसलिए मैं उससे हट गया।’’ गेल ने कहा, ‘‘क्रिकेट के बाद भी जीवन होता है और मैं इससे सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहा हूं।’’जमैका का यह ‘बिग हिटर’ हालांकि अगले साल लीग में वापसी करना चाहता है तथा आरसीबी या पंजाब किंग्स के लिये खिताब जीतना चाहता है। गेल ने कहा, ‘‘मैं अगले साल वापसी करूंगा। उन्हें मेरी जरूरत है। आईपीएल में मैंने तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया है - कोलकाता, आरसीबी और पंजाब का। मैं आरसीबी और पंजाब में से किसी एक टीम में रहकर खिताब हासिल करना पसंद करूंगा। आरसीबी में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और पंजाब भी अच्छा है।’’ गेल ने आईपीएल में 142 मैचों में 4,965 रन बनाये। उनके नाम पर आईपीएल में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर (175 रन) बनाने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था।
- कल्याणी (पश्चिम बंगाल). नाईजीरिया के लुई ओगाना के दो गोल की मदद से श्रीनिधि डेक्कन ने शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब एफसी को 2-0 से हराया। ओगाना ने 17वें और 70वें मिनट में गोल दागकर श्रीनिधि को चैंपियनशिप दौर में पहली जीत दिलाई। गेंद को अपने कब्जे में रखने के मामले में पंजाब एफसी का दबदबा रहा लेकिन श्रीनिधि ने मुकाबले में अधिक मौके बनाए और इनका फायदा भी उठाया।
- नयी दिल्ली. भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम के हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने पांच साल तक काम करने के बाद यह पद छोड़ दिया। राष्ट्रीय महासंघ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। निएवा ने 2017 में राष्ट्रीय टीम के साथ यह जिम्मेदारी संभाली थी। वह अब आस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच बनेंगे। निएवा के पांच साल के कार्यकाल में टीम ने काफी उपलब्धियां हासिल की जिसमें तोक्यो ओलंपिक में सबसे बड़े दल का भाग लेना तथा 2019 पुरूष विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक दो पदक जीतना शामिल रहा। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय मुक्केबाजी को सांटियागो की मौजूदगी से काफी फायदा मिला। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में भारतीय मुक्केबाजी के आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभायी। हम उनके प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिये उनका शुक्रिया करते हैं। '' निएवा ने कहा, ‘‘गुडबाय हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन जिंदगी इसी तरह काम करती है। भारतीय टीम में मेरे कार्यकाल के दौरान समर्थन देने के लिये मैं बीएफआई का धन्यवाद करता हूं। मेरा मानना है कि भारतीय मुक्केबाजी में काफी संभावना है और यह बढ़ना जारी रखेगी। '' उनका अनुबंध तोक्यो ओलंपिक तक था लेकिन जनवरी में इसे 2024 पेरिस ओलंपिक तक बढ़ा दिया गया था।
- मुंबई. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का शानदार इस्तेमाल इसका प्रमाण है। कुलदीप पिछले दो वर्षों से खराब लय से जूझ रहे थे और अपना आत्मविश्वास खो चुके थे। उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में अब तक 17 विकेट लिए हैं और अपनी इस सफलता के लिए टीम के युवा कप्तान को श्रेय दिया है। रैना से ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘ मेरे लिए पंत एक कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कुलदीप यादव का बखूबी इस्तेमाल किया है और अब वह दिल्ली को जीत दिला रहे हैं। बल्लेबाज के तौर पर पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है, और कोच रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन से वह जल्द ही बड़ी पारी खेलने वाला है।'' भारत के एक अन्य क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा पंत को यह तय करना होगा कि वह आने वाले मैचों में किसी रवैये के साथ बल्लेबाजी करेंगे। इस टीम के पूर्व सहायक कोच कैफ ने कहा, ‘‘ ऋषभ पंत को यह तय करना होगा कि उन्हें पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करनी है या वह पिंच हिटर की भूमिका निभाना चाहते हैं। कप्तान पंत को फैसला करना होगा कि टीम के हित में क्या है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ पंत के पास अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता है लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन इस साल अच्छा नहीं रहा है। इसलिए, मुझे लगता है कि वह एक कप्तान के और एक बल्लेबाज के तौर पर (मौजूदा सत्र में) सफल होने को लेकर दबाव में है।
- नयी दिल्ली. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हंसिनी मथन राजन ने ऑस्ट्रिया के लिंज में आयोजित विश्व टेबल टेनिस युवा कंटेंडर टूर्नामेंट के अंडर -13 बालिका वर्ग में एक स्वर्ण सहित दो पदक अपने नाम किये। इस टूर्नामेंट का आयोजन एक से तीन मई तक हुआ था। हंसिनी ने अंडर-13 के रोमांचक फाइनल में रोमानिया की एंड्रिया बाइसू को 11-3, 7-11, 9 -11, 11-0, 11-8 से शिकस्त दी। अंडर-19 के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने दक्षिण कोरिया की चोई होशे को 3-0 से मात दी लेकिन सेमीफाइनल में इसी देश की खिलाड़ी यू येरिन से हार के बाद उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
- नवी मुंबई. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि डीवाई पाटिल के विकेट से उनके गेंदबाजों को शुरू में मदद मिली जिससे उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से हराने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने चार विकेट झटके, जिससे पंजाब ने गुजरात को आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। इसके बाद पंजाब ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाबाद 62 रन की मदद से 24 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर दिया। संदीप ने कसी गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में केवल 17 रन दिये। उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘आज विकेट ने भी हमारी मदद की। शुरुआत में उसमें नयी गेंद को ‘मूवमेंट' मिल रहा था।'' संदीप ने कहा, "हम उस रणनीति पर अमल करना चाहते थे, जिस पर हमने (मुख्य कोच) अनिल (कुंबले) सर के साथ चर्चा की थी और हम भाग्यशाली थे कि हम इसमें सफल रहे।'' इस जीत से पंजाब की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है और संदीप के अनुसार उनकी टीम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारे लिये सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण हैं लेकिन एक बार में एक मैच पर ध्यान देना अधिक महत्वपूर्ण है। जिस तरह से हम इस मैच में सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरे वैसे ही अगले मैच में भी उतरेंगे।'' इस बीच गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि नियमित अंतराल में विकेट गंवाने और ओस के प्रभाव के कारण उनकी टीम को हार मिली। मिलर ने कहा, ‘‘जब आप नियमित अंतराल में विकेट गंवाते हो तो मुश्किल बढ़ जाती है। शुरुआती 10 ओवरों में हम पर दबाव बन गया था। हमने पर्याप्त रन नहीं बनाये थे। '' उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा ओस काफी पड़ रही थी। गीली गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं था। इसलिए इस स्कोर का बचाव करना बेहद चुनौतीपूर्ण था।