- Home
- खेल
- नई दिल्ली । क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। उनकी कार रुड़की में डिवाइडर से टकराई है। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई। गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। इसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है। पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई। ऋषभ पंत की कार रेलिंग से टकराई थी। इसके बाद कार में आग लग गई और पंत को मुश्किल से कार के बाहर निकाला गया। उन्हें दिल्ली रोड के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, शुरुआती इलाज के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। सक्षम हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर आया है और माथे पर भी चोट है। माथे पर कुछ टांके लगाए गए हैं।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।
-
साओ पाउलो। ब्राजील के महान फुटबॉलर और रिकॉर्ड तीन विश्वकप जीताने वाले पेले का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। सदी के सबसे बड़े फुटबॉलरों में शुमार पेले का 2021 से मलाशय के कैंसर का इलाज चल रहा था। वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे। उनके एजेंट जोए फ्रैगा ने उनके निधन की पुष्टि की है।
फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार पेले ने करीब दो दशक तक अपने प्रशंसकों का खेल के जरिये मनोरंजन किया। वह ब्राजील को फुटबॉल के शिखर तक लेकर गए और साओ पाउलो की सड़कों से शुरू किए अपने सफर में इस खेल के ग्लोबल एम्बेसडेर भी बने। पेले के रहते हुए ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्वकप जीता था। उन्होंने ब्राजील की तरफ से 77 गोल किए। उनके इस राष्ट्रीय रिकॉर्ड की हाल में विश्वकप के दौरान नेमार ने बराबरी की थी। -
अलमाटी (कजाखस्तान) .भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने बुधवार को यहां फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में महिलाओं के वर्ग में कांस्य पदक जीता। सविता को 36वीं वरीयता हासिल थी। उन्होंने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले आठ दौर के बाद उनके 6.5 अंक थे। नौवें दौर में कजाकिस्तान की झांसाया अब्दुमालिक से हारने से सविता शीर्ष दो में जगह नहीं बना पाई। उन्होंने 10वें दौर में सिंगापुर की कियान्युन गोंग को हराकर वापसी की और अंतिम दौर में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ खेली। भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हंपी ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रही। सविता और हंपी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने समान आठ-आठ अंक हासिल किए। सविता को हालांकि बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला। चीन की तेन झोंग्यी ने प्लेऑफ में सदुआकासोवा को हराकर खिताब जीता।
इस बीच ओपन वर्ग का खिताब विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने जीता। भारत के 19 वर्षीय ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगैसी पांचवें स्थान पर रहे। एरिगैसी ने 13 दौर के मुकाबले का समापन शाखरियार मामेदयारोव (अजरबैजान) को हराकर नौ अंकों के साथ किया। उनके अलावा व्लादिमीर फेडोसेव, व्लादिमीर आर्टेमिएव और रिचर्ड रैपर्ट (हंगरी) ने भी नौ-नौ अंक हासिल किए। भारत के अन्य खिलाड़ियों में निहाल सरीन दसवें, विदित संतोष गुजराती 15वें, सूर्य शेखर गांगुली 20वें और रौनक साधवानी 33वें स्थान पर रहे। -
मुंबई. भारत की टी20 क्रिकेट में नई सनसनी सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान बनना सपने जैसा है लेकिन वह इसको अतिरिक्त बोझ की तरह नहीं लेंगे और अपना नैसर्गिक खेल खेलते रहेंगे। भारतीय चयनकर्ताओं ने सीमित ओवरों की टीम में काफी बदलाव किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगले साल तीन जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है जबकि सूर्यकुमार को उनके साथ उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है।
सूर्यकुमार ने मुंबई के सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘ मुझे इसकी (उप कप्तानी) उम्मीद नहीं थी। मैं यही कह सकता हूं कि इस साल मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की यह उसका पुरस्कार है। इससे वास्तव में अच्छा महसूस हो रहा है और मैं यह जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्सुक हूं।'' सूर्यकुमार को जब उनके पिताजी ने टीम की सूची भेजी तो एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वह टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे अपने पिताजी से पता चला जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने मुझे टीम की सूची भेजी और साथ में संक्षिप्त संदेश भी दिया, किसी तरह का दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना।'' सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ कुछ पल के लिए मैंने अपनी आंखें बंद की और स्वयं से पूछा कि क्या यह सपना है। यह शानदार अहसास है।
- -
शिखा पांडे की टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी
नयी दिल्ली. अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए बुधवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। महिला टी20 विश्व कप 10 से 26 फरवरी तक खेला जाएगा।शिखा ने भारत की ओर से पिछला मैच अक्टूबर 2021 में खेला था जिसके बाद उन्हें विवादास्पद हालात में टीम से बाहर कर दिया गया था। भारतीय टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भी टीम की घोषणा की। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे। त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, एस मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे। -
चेन्नई. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के सातवें सत्र का आयोजन जून-जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों की मौजूदा ड्राफ्ट प्रणाली की जगह खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। टीएनपीएल की संचालन परिषद की हाल में हुई बैठक में जो अहम फैसले किए गए उसमें खिलाड़ी की नीलामी कराना भी शामिल है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। साथ ही 2023 में टीएनपीएल के अगले सत्र में अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को भी लागू करने का फैसला किया गया। नीलामी में प्रत्येक टीम को 70 लाख रुपये की राशि मिलेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को स्वयं को 28 दिसंबर 2022 से 20 जनवरी 2023 के बीच पंजीकृत कराना होगा। टीएनपीएल की संचालन परिषद ने साथ ही फैसला किया कि वे शीर्ष परिषद को सिफारिश करेंगे कि अगर पंजीकरण के बाद कोई खिलाड़ी चोटिल होने, भारतीय टीम से जुड़ी प्रतिबद्धता और भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अन्य प्रतिबद्धताओं के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है तो बीसीसीआई के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तमिलनाडु की टीम में उसे शामिल करने पर विचार नहीं किया जाएगा। -
नयी दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के नायक रहे रविचंद्रन अश्विन ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो उन्हें खेल के बारे में जरूरत से ज्यादा सोचने वाला मानते हैं। श्रेयस अय्यर के साथ बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली और भारत को संकट से बाहर निकाल कर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने मैच में छह विकेट लेने के अलावा दूसरी पारी में नाबाद 42 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अश्विन ने ट्वीट किया,‘‘ जरूरत से ज्यादा सोचना एक धारणा है जो कि तब से मेरे साथ जुड़ी हुई है जब मैंने पूरे गर्व के साथ भारतीय टीम की पोशाक पहनी थी। मैंने पिछले कुछ समय से इस बारे में सोचना शुरू किया और अब मुझे लगता है मुझे लोगों के दिमाग से यह शब्द मिटाने के लिए जनसंपर्क का सहारा लेने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।'' मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के अलावा अश्विन को आधुनिक खेल का सबसे अच्छा ज्ञान रखने वाले लोगों में शुमार किया जाता है। वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।
उन्होंने कहा, प्रत्येक व्यक्ति की यात्रा विशेष और अनूठी होती है। इस यात्रा में किसी को ज्यादा सोचने की जरूरत पड़ती है तो किसी को नहीं। जब भी कोई कहता है कि मैं बहुत ज्यादा सोचता हूं तो मैंने हमेशा अपने बारे में यही सोचा है कि मैं इसी तरह से क्रिकेट खेलता हूं और उस तरह से नहीं खेलता हूं जैसे मैं अन्य को सलाह देता हूं।'' अश्विन ने कहा,‘‘ आखिर में, मैं खेल के बारे में बहुत गहराई से सोचता हूं और अपने विचार साझा करता हूं क्योंकि मेरा मानना है के विचार साझा करने से अधिक उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। हो सकता है कि यह लोकप्रिय न हों लेकिन मेरा लक्ष्य शाब्दिक जंग जीतना नहीं बल्कि कुछ सीखना है।'' अश्विन ने अब तक 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट लिए हैं। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी के नाम पर वनडे में 151 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 विकेट दर्ज हैं।
-
भोपाल. मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया । रेलवे के आठ मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए जिनमें विश्व चैम्पियनशिप 2019 की रजत पदक विजेता मंजू रानी (48 किलो) और 2017 विश्व युवा चैम्पियन ज्योति गूलिया (52 किलो) शामिल हैं । निकहत (50 किलो) तेलंगाना के लिये खेल रही हैं जिन्होंने एआईपी की शविंदर कौर को 5 . 0 से हराया । अब उनका सामना अनामिका से होगा । असम की लवलीना (75 किलो) ने मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत को मात दी । अब वह 2021 विश्व युवा चैम्पियन एसएससीबी की अरूंधति चौधरी से खेलेंगी । गत चैम्पियन रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के आठ मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए । मंजू ने मप्र की अंजलि शर्मा को हराया और अब तमिलनाडु की एस कलाइवानी से खेलेंगी । ज्योति ने उत्तर प्रदेश की सोनिया को मात दी । अब उनका सामना एसएससीबी की साक्षी से होगा ।
रेलवे की अनुपमा (50 किलो), शिक्षा (54 किलो), पूनम (60 किलो) साक्षी (63 किलो), अनुपमा (81 किलो) और नुपूर (81 प्लस) ने भी फाइनल में प्रवेश किया । पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा (57 किलो) और विश्व चैम्पियनशिप कांस्ज्ञ पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किलो) भी फाइनल में पहुंच गई । मनीषा ने आरएसपीबी की सोनिया लाठेर को 4 . 1 से मात दी और अब हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी से खेलेंगी । वहीं सिमरनजीत ने एआईपी की क्रोस मांगेहसांगी को 5 . 0 से हराया । अब उनका सामना आरएसपीबी की पूनम से होगा ।
- -
दुबई. भारत ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप करके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इस जीत से भारत ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को भी मजबूत कर दिया है। भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर (46 गेंदो पर नाबाद 29) और रविचंद्रन अश्विन (66 गेंदों पर नाबाद 42) के बीच आठवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी की मदद से दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच से पहले तीन विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। इससे भारत को डब्ल्यूटीसी तालिका में 58.92 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिली। अब उसे अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जो कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी। भारत को अगर लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में अभी सबसे आगे है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के कुल 76.92 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट मैच खेलने हैं। उसने ब्रिसबेन में पहला टेस्ट मैच दो दिन के अंदर जीता था। भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान चक्र में अंतिम श्रृंखला होगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में हार के कारण दूसरा स्थान हासिल किया था। डीन एल्गर की अगुवाई वाली टीम के पास हालांकि वर्तमान श्रृंखला में वापसी करके फिर से दूसरा स्थान हासिल करने का मौका रहेगा। दक्षिण अफ्रीका को इसके बाद फरवरी-मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलनी है।
- - भोपाल। तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और 2019 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपने वजन वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बनायी। असम का प्रतिनिधित्व कर रही लवलीना ने 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आरएसपीबी की मीना रानी को 5-0 से पराजित किया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत से होगा। निकहत को भी 50 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में गोवा की तनिश्का चवार के खिलाफ जरा भी मशक्कत नहीं करनी और उन्होंने दूसरे दौर में आरएससी से जीत दर्ज की। अब निकहत का सामना अखिल भारतीय पुलिस की शिविंदर कौर सिद्धू से होगा।आरएसपीबी की मंजू रानी ने 48 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में चंडीगढ़ की सिमरन को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले में शिकस्त दी। अब वह मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा के सामने होंगी। आरएसपीबी का प्रतिनिधित्व कर रही ज्योति (52 किग्रा) और शशि चोपड़ा (63 किग्रा) भी अगले दौर में पहुंची। वहीं 2018 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने 60 किग्रा वजन वर्ग में असम की बार्बी गोगोई को आरएससी से पराजित किया।
-
नई दिल्ली। 13 से 29 जनवरी तक ओडिसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने जा रहे एफआईएच ओडिसा हॉकी पुरूष विश्वकप के लिए 18 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। प्रतियोगिता में भारतीय टीम ग्रुप-डी में है जिसमें इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स की टीमें भी शामिल हैं।
प्रतियोगिता में हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे और अमित रोहिदास टीम के उप कप्तान होंगे। टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं- विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक, श्रीजेश परात्तू रविन्द्रन, जमनप्रीत सिंह और सुरेन्द्र कुमार।टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 13 जनवरी को स्पेन से खेलेगा। यह मैच राउरकेला के बिरसामुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। -
सुदेवा दिल्ली ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग से 1-1 से ड्रा खेला, केंक्रे एफसी जीता
नयी दिल्ली । सुदेवा दिल्ली एफसी ने गुरूवार को यहां मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलकर मौजूदा आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता सत्र में पहला अंक हासिल किया। सुदेवा दिल्ली एफसी ने नये कोच संकरलाल चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में पहला अंक हासिल किया। दिल्ली की टीम इससे पहले लगातार सात मैच हार चुकी है। सुदेवा दिल्ली एफसी ने 86वें मिनट में थेको हृवे कार्लोस पाओ की बदौलत बढ़त हासिल की लेकिन मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अबियोला दाउडा के इंजुरी टाइम में किये गये गोल से बराबरी हासिल की। मुंबई के कूपरेज मैदान पर खेले गए दिन के एक अन्य मैच में केंक्रे एफसी ने रीयल कश्मीर एफसी को 2-1 से हराया। रीयल कश्मीर को 18वें मिनट में जस्टिन जॉर्ज ने बढ़त दिलाई। अमन गायकवाड़ ने हालांकि छह मिनट बाद स्कोर 1-1 कर दिया। अहमद फैज खान ने 90वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर केंक्रे एफसी की घरेलू मैदान पर सत्र की पहली जीत सुनिश्चित की। -
ज्यूरिख. विश्व कप में खिताब जीत के बावजूद अर्जेन्टीना गुरुवार को जारी फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया जबकि ब्राजील की टीम अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखने में सफल रही। कतर में हाल में संपन्न विश्व कप में ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन हाल के वर्षों के नतीजों से उसने इतने अंक जुटा लुए थे जो उसे रैंकिंग में शीर्ष पर रखने के लिए पर्याप्त थे। अर्जेन्टीना की टीम नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर है। फाइनल में अर्जेन्टीना के हाथों शिकस्त झेलने वाले फ्रांस भी एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। बेल्जियम की टीम दो स्थान के नुकसान से चौथे पायदान पर खिसक गई है। कतर में टीम इस एक मैच जीतने में सफल रही थी और ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलने वाले इंग्लैंड और नीदरलैंड क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं।
विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया की टीम पांच स्थान के फायदे से सातवें नंबर पर पहुंच गई है। विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बावजूद यूरोपीय चैंपियन इटली आठवें स्थान पर है। मोरक्को की टीम 11वें स्थान के साथ शीर्ष अफ्रीका की टीम है। उसे 11 स्थान का फायदा हुआ है।
एशियाई परिसंघ की टीम में जापान 20वें स्थान के साथ शीर्ष टीम है और उसे नवीनतम रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 स्थान के फायदे से 27वें नंबर पर पहुंच गई है। दोनों टीम विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।
- -
नयी दिल्ली. अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की का मानना है कि भारतीय टीम के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और वह 47 साल के बाद विश्व कप जीतने में सक्षम हैं। भारत ने अपना एकमात्र विश्व का 1975 में कुआलालंपुर में जीता था।
मेजबान होने के कारण भारत के पास भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच होने वाले विश्व कप में ‘पोडियम' पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा। टिर्की ने कहा,‘‘ वर्तमान भारतीय पुरुष टीम आत्मविश्वास से भरी है और हाल के वर्षों में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे प्रशंसक काफी खुश हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'' उन्होंने कहा,‘‘ मैं चाहता हूं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलें। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं।'' वर्ष 2004 में पदमश्री पाने वाले टिर्की ने कहा,‘‘ मैंने अपना पहला विश्वकप 1998 में खेला था। यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि मैं विश्वकप टीम का हिस्सा रहा था। भारतीय टीम की कप्तानी करना भी शानदार अनुभव रहा।'
- -
रबात. मोरक्को की टीम विश्व कप फुटबॉल में चौथे स्थान पर रहने के बाद जब स्वदेश पहुंची तो उसके भव्य स्वागत के लिए यहां समर्थक सड़कों पर उतर गए। मोरक्को विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम है। वह सेमीफाइनल में फ्रांस और तीसरे स्थान के लिए खेले गए प्लेऑफ मैच में क्रोएशिया से हार गई थी लेकिन इसके बावजूद समर्थक उसकी विशेष उपलब्धि को नहीं भूले और उन्होंने अपनी टीम की अप्रत्याशित सफलता पर जमकर जश्न मनाया। खिलाड़ियों की कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रबात की सड़कों पर खुली बस में परेड निकाली गई तथा अपने चहेते खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। उनके हाथों में झंडे थे और वे नाच गाने में मशगूल थे। खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान थी और वे अपने कोच वालिद रेगरागुई के साथ समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। खिलाड़ियों की परेड शाही महल तक निकाली गई जहां राजा मोहम्मद पंचम खिलाड़ियों के साथ इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे। -
भोपाल. विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने मंगलवार को यहां छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत दबदबे वाली जीत के साथ की। तेलंगाना की निकहत ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में तमिलनाडु की एलके अबिनाया के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन के दमदार मुक्कों का अबिनाया के पास कोई जवाब नहीं था और रैफरी को पहले दौर में ही मुकाबला रोकना पड़ा। निकहत गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में मेघालय की इवा मार्बानियांग से भिड़ेंगी।
पंजाब की सिमरनजीत ने लद्दाख की निल्जया एंगमो के खिलाफ राउंड ऑफ 32 मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उनके ताबड़तोड़ मुक्कों से निल्जया ने बचने की कोशिश की लेकिन रैफरी ने अंतत: पहले दौर के अंतिम लम्हों में मुकाबला रोककर सिमरनजीत को विजेता घोषित किया। सिमरनजीत प्री क्वार्टर फाइनल में झारखंड की पूजा बेहड़ा के खिलाफ उतरेंगी।
विश्व चैंपियनशिप 2019 की रजत पदक विजेता रेलवे की मंजू रानी (48 किग्रा) ने महाराष्ट्र की प्रियंका शिरसाले को एकतरफा मुकाबले में हराया जबकि एशियाई चैंपियनशिप 2022 की स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा की स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने आंध्र प्रदेश की एम सतिवादा को 5-0 से शिकस्त दी। असम का प्रतिनिधित्व कर रही तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिला। वह शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल में ओडिशा की पूजा नायक से भिड़ेंगी। चैंपियनशिप में 12 भार वर्ग में कुल 302 मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं। - नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने नेशन्स कप फाइनल में स्पेन को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। देश में इस खेल की शासी निकाय ने भारतीय सहायक स्टाफ के प्रत्येक सदस्य के लिए एक लाख रुपये की भी घोषणा की। भारतीय टीम ने पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को वेलेंसिया में स्पेन पर 1-0 की जीत दर्ज की। इस जीत से भारतीय टीम ने 2023-24 प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली।हॉकी इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ हॉकी इंडिया ने एफआईएच हॉकी नेशन्स कप 2022 में विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए दो-दो लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है, साथ ही सभी सहायक कर्मचारियो को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा। सभी को बधाई।''
-
लुसैन। किलियन एम्बाप्पे ने फाइनल मैच में हैट्रिक जमाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पहले तो दो मिनट में दो गोल दागे, उसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी अपनी टीम के लिए गोल दागा। एम्बाप्पे ने 97 सेकंड में दो गोल दागे। ये दोनों गोल उन्होंने 80वें और 81 मिनट में दागा। एम्बाप्पे तीसरा गोल 118वें मिनट में दागा। फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने गोल्डन बूट जीता। इस टूर्नामेंट में एम्बाप्पे ने सर्वाधिक 8 गोल किए। 7 गोल के साथ मेसी दूसरे स्थान पर रहे।
-
---मेस्सी का सपना पूरा...फ्रांस 4-2 से हारा
लुसैल। लियोनेल मेस्सी के सपने और काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक के बीच झूलते विश्व कप फाइनल में आखिरकार मेस्सी अपने कैरियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे। अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4.2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे। डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा। अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट) के गोलों के दम पर 2 . 0 की बढत बना ली थी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खिंच दिया। अतिरिक्त समय में मेस्सी ने 108वें मिनट में गोल दागा तो एमबाप्पे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींच दिया। शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गए।
ऐसा रहा पेनल्टी शूटआउट----
फ्रांस- किलियन एम्बापे (गोल)
अर्जेंटीना- लियोनेल मेसी (गोल)
फ्रांस- किंग्सले कोमान (मिस)
अर्जेंटीना-पाउलो डायबाला (गोल)
फ्रांस- एयुरेलियन टी. (मिस)
अर्जेंटीना- लिएंड्रो परेडेस (गोल)
फ्रांस- रैंडर कोलो मुआनी (गोल)
अर्जेंटीना- गोंजालो मोंटिएल (गोल) - दोहा । अर्जेंटीना के फुटबॉल प्रशंसकों के बीच विश्वकप में 'मुचाचोस' बेहद लोकप्रिय अनाधिकृत गीत बन गया है जिसमें डियागो माराडोना से लेकर लियोनेल मेस्सी तक का जिक्र है। यह गीत एक फुटबाल प्रशंसक ने लिखा है जिसमें माराडोना और मेस्सी के अलावा अर्जेंटीना के चिर प्रतिद्वंदी ब्राजील का जिक्र भी है। इस गीत में फाकलैंड युद्ध में मारे गए अर्जेंटीनी सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई है। अर्जेंटीना 1982 में ब्रिटेन से हुए इस युद्ध में हार गया था। इस गीत के बोल हैं, ‘‘ दोस्तों अब हम फिर से अपनी उम्मीद जगा रहे हैं। मैं तीसरी बार जीतना चाहता हूं, मैं विश्व चैंपियन बनना चाहता हूं।'' मेस्सी और उनके साथियों ने भी प्रत्येक जीत पर इस गीत के साथ जश्न मनाया। यह गीत स्टेडियमों के अलावा दोहा की सड़कों और अर्जेंटीना के हर शहर और गांव में गाया जा रहा है।-----
- चटगांव। भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि वीजा कारणों से वह अभी तक यहां नहीं पहुंच पाए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार 31 वर्षीय उनादकट के वीजा दस्तावेज अभी तक तैयार नहीं हैं। सूत्रों ने कहा,‘‘ उनादकट पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले यहां नहीं पहुंच पाएंगे।'' यहां तक कि यदि वीजा से जुड़ा मसला सुलझ भी जाता है तब भी वह टेस्ट मैच शुरू होने के बाद ही यहां पहुंच पाएंगे।
-
नयी दिल्ली. पूर्व कप्तान जफर इकबाल का मानना है कि भारत के लिए 47 साल बाद दोबारा हॉकी विश्व कप जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि उसे स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ कड़े ग्रुप में रखा गया है। विश्व कप का आयोजन भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी तक होना है।
भारत ने विश्व कप में एकमात्र स्वर्ण पदक 1975 में कुआलालंपुर में अजित पाल सिंह की कप्तानी में जीता था। जफर ने कहा कि अगर भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहता है तो तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद यह एक और बड़ी उपलब्धि होगी। भारत, स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, अर्जेन्टीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, कोरिया, फ्रांस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान और चिली उन 16 टीम में शामिल हैं जो खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। भारत पांचवें स्थान के साथ पूल डी टीम में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है। इंग्लैंड की विश्व रैंकिंग छह जबकि स्पेन की आठ है। वेल्स दुनिया की 15वें नंबर की टीम है। जफर ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में आपको नहीं पता कि कौन सी टीम शीर्ष फॉर्म में होगी। बेल्जियम, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्पेन और भारत जैसी कई मजबूत टीम हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ग्रुप चरण में हमारे सामने कड़े मुकाबले होंगे। हमें स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स से भिड़ना है और ये सभी टीम मजबूत हैं।'' जफर ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि अगर भारत पोडियम पर जगह बनाता है जो यह बड़ी उपलब्धि होगी। हमारे टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और जो तोक्यो ओलंपिक के हीरो हैं। इसलिए उम्मीद करते हैं कि वे एक बार फिर उस सफलता को दोहरा पाएंगे।'' मॉस्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे जफर ने कहा कि मौजूदा फुटबॉल विश्व कप गवाह है कि बड़ी प्रतियोगिता में कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व चैंपियन स्पेन, जर्मनी और ब्राजील फुटबॉल विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। इस तरह के टूर्नामेंट में कब कौन सी टीम किस टीम को हरा दे आप नहीं कह सकते।'' जफर ने कहा, ‘‘इसमें भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता और पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के साथ भी ऐसा ही है। -
मुंबई. भारत के आठ साल के आर्यवीर पिट्टी ने बैंकॉक रेपिड शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-आठ वर्ग में रजत पदक जीता। आर्यवीर ने रविवार को प्रासर्नमित प्लाजा सुखुमवित में संभावित छह में से चार अंक जुटाए। थाईलैंड के सुथिपोनपेइसार्न प्रोदपिच ने पांच अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। आर्यवीर की मां नीशा छाबरिया ने कहा, ‘‘हमें इस जीत पर गर्व है और वह इस चैंपियनशिप में काफी अच्छा खेला और भविष्य में और अधिक जीत दर्ज करने पर नजरें हैं।'' आर्यवीर एसएमसीए के छात्र हैं और कोच दुर्गा नागेश गुटुला के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते हैं। वह अभी नयी दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं।
-
चटगांव. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ यहां बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से रविवार को बाहर हो गए। बांग्लादेश के खिलाफ सात दिसंबर को मीरपुर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बाएं अंगूठे की चोट के लिए मुंबई में एक विशेषज्ञ से मुलाकात की, जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी। उन्हें इस चोट के लिए उचित प्रबंधन की सलाह दी गई है और वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।'' उन्होंने बताया, ‘‘श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।'' श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से है और रोहित के पास फिटनेस हासिल करने के लिए काफी कम समय है।
ईश्वरन ने बांग्लादेश के मौजूदा दौरे पर ए टीम के लिए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 299 रन बनाये थे। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और नये खिलाड़ी सौरभ कुमार को चोटिल मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है। बायें हाथ के स्पिनर सौरभ ने ए टीम की टेस्ट श्रृंखला में 15 जबकि सैनी ने छह विकेट चटकाये थे। सैनी ने भारत के लिए अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया जिन्होंने 12 साल पहले अपने करियर का इकलौता टेस्ट मैच खेला था। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट। - वेलेंसिया (स्पेन)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) नेशंस कप अभियान के पहले मैच में रविवार को यहां चिली को 3-1 से शिकस्त दी। पूल बी के इस मैच में कुमारी संगीता ने दूसरे मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला। सोनिका और नवनीत कौर ने क्रमश: 10वें और 31वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया। चिली की विलग्रान फर्नांडा ने 43वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया ।भारतीय टीम के तीनों गोल मैदानी प्रयासों से आए।भारत 2018 एशियाई खेलों के फाइनल में जापान से हार गया था। टीम 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेलेगी। नॉकआउट चरण के मुकाबले 16 और 17 दिसंबर को होंगे। 2022 एफआईएच महिला नेशंस कप अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। इसके विजेता टीम को 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में जगह मिलेगा।