- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् और मराठी कवयित्री श्रीमती सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि (10 मार्च) पर उन्हें नमन किया ।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्रीमती फुले ने अपने अद्वितीय साहस और समर्पण से भारतीय समाज में शिक्षा और सामाजिक न्याय की क्रांति का सूत्रपात किया। उन्होंने न केवल खुद शिक्षा प्राप्त की, बल्कि वंचित वर्गों और महिलाओं के लिए शिक्षा के द्वार खोलकर सामाजिक चेतना को नई दिशा दी। उनका संपूर्ण जीवन अंधकार से प्रकाश की ओर समाज को अग्रसर करने की प्रेरणा देता है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्रीमती सावित्रीबाई फुले ने अपने कार्यों से न केवल महिलाओं और दलित समाज को जागरूक किया, बल्कि उन्होंने उन रूढ़ियों को भी चुनौती दी, जो समाज को प्रगति के मार्ग में रोकती थीं। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और संघर्षशीलता हमें यह सिखाती है कि शिक्षा ही सशक्तिकरण की आधारशिला है।मुख्यमंत्री ने श्रीमती फुले के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन दर्शन हमें समानता, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सभी को उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात कर एक समतामूलक, शिक्षित और सशक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
-
रायपुर, /महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को समर्पित "महतारी वंदन योजना" पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित महतारी वंदन अभिनंदन समारोह में 'महतारी वंदन कॉमिक्स' का विमोचन किया। यह कॉमिक्स महतारी वंदन योजना की उपलब्धियों और इसके प्रभाव को रोचक अंदाज में प्रस्तुत करती है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस पहल को योजना के उद्देश्य और जनसंदेश को व्यापक रूप से पहुँचाने का अभिनव प्रयास बताया। समारोह में कार्टून वॉच इंडिया की श्रीमती आरती शर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस कॉमिक्स के निर्माण में अहम योगदान दिया। इस कॉमिक्स के माध्यम से महतारी वंदन योजना की सफलता को सृजनात्मक तरीके से दर्शाया गया है, जिससे यह योजना की लाभार्थी महिलाओं, बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सिंधु अमरधाम तीर्थ, बिलासपुर के पीठाधीश्वर पूज्य संत श्री लालदास साहेब ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने पूज्य संत श्री लालदास साहेब का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
- रायपुर 5/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार जीत की बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। दुबई में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और दृढ़ संकल्प की जीत करार दिया।मुख्यमंत्री श्री साय ने भारतीय टीम के जुझारूपन, अनुशासन और टीम वर्क की सराहना करते हुए कहा कि बारह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भारत ने एक बार फिर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने टीम इंडिया को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले वर्षों में भी इसी जोश और जज्बे के साथ देश को गौरवान्वित करती रहेगी।
- -उपमुख्यमंत्री ने किया संभागीय सरस मेले का उदघाटनबिलासपुर / उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने आज मुंगेली नाका मैदान में संभागीय सरस मेले का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने लगाया गया सरस मेला स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और महिलाओं के साथ ही ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने का माध्यम है। समूह की दीदीयां आज आत्मनिर्भर हो रही है। अपने परिवार को आर्थिक मदद कर रही हैं। संभाग के सभी जिलों से दीदियां अपनी कला का प्रदर्शन करने आयी हैं। दूसरी महिलाओं को भी यहां आकर उनसे प्रेरणा मिलेगी और वे भी आत्मनिर्भरता की दिशा में अपने कदम बढ़ाएंगी। उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। अपने उत्पाद लेकर पहुंची महिलाओं से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विधायक सर्व श्री धरमजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत सदस्यगण, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, एसपी श्री रजनेश सिंह, डीफओ श्री सत्यदेव शर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, श्री दीपक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।मुख्य अतिथि की आसंदी से उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं। महतारी वंदन योजना, उज्जवला योजना, लखपति दीदी जैसी सहित बहुत सारी योजनाएं महिलाओं की बेहतरी के लिए चलायी जा रही है। इन योजनाओं के चलते महिलाएं आज मजबूत हुई हैं। वे परिवार और समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं। आज गांव -गांव में समूह की दीदियां लखपति बन गयी हैं। यहां सरस मेले में वे बिजौरी से लेकर गुलाल और अपने तमाम उत्पादों की बिक्री के लिए आयी हैं। उनका आत्मविश्वास देखते बनता है। जब तक महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर नहीं बनेंगी तब तक हमारा समाज भी सशक्त नहीं बनेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि सभी दीदियां लखपति दीदी बनें, आत्मनिर्भर बनें। विकसित और समृद्व भारत बनाने में अपना योगदान दे। महतारी वंदन योजना के 13 वीं किश्त भी महिलाओं को मिल चुकी है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि मेले में 55 समूहों की महिलाओं ने लगभग 52 स्टॉलों में अपने उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी सजायी है। यह मेला 12 मार्च तक चलेगा। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों से यहां समूह की महिलाएं आयी हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि सरस मेले में आकर इन उत्पादों को अवश्य खरीदें। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत ने किया।
- भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में सड़क में कुत्तों का जमवाड़ा बढ़ गया था। आए दिन लोगों की शिकायत रहती थी की सड़क के कुत्ते बहुत परेशान कर रहे हैं ।उसी के देखते हुए आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा नियमानुसार एजेंसी को नियुक्त किया गया है। वह एजेंसी निदान 1100 पर आ रहे मांग के हिसाब से कुत्ता पकड़ने का कार्य कर रही है। सभी नागरिकों से निवेदन है कि अपने-अपने घरों के कुत्तों को बंद करके अपने घरों में रखें। उनके गले में पट्टा भी लगा दे, जिससे कुत्ता पकड़ने वालों को पहचान में आसानी हो। जो कुत्ते पकड़े जा रहे हैं उनका बधियाकरण भी किया जा रहा है। जिससे उनकी और जनसंख्या बढ़ने मत पावे। उन कुत्तों को डॉक्टरी उपचार कर देने के बाद उन्हें उन्हें महलों में छोड़ दिया जा रहा है। सबसे सहयोग की अपेक्षा है। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि अभी कुत्तों की संख्या ज्यादा हो गई है। एजेंसी धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में जाकर के कुत्ता पकड़ने का कार्य करेगी । कुत्ता पकड़ने की एक प्रक्रिया है। यह भी ध्यान रखना है कि उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक छती ना हो। बस उनकी प्रजनन क्षमता बंद हो जाए जिससे और कुत्ते ना पैदा हो। अभी तक 35 से अधिक कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है।
-
रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘‘एक विशेष संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी उपलब्धियों का सम्मान और समाज में उनकी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरितिमा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती ममता चंदेल उपस्थित थीं। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की राष्ट्रीय प्रमुख, डॉ. वर्णिका शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. जी.के. दास एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. आरती गुहे उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रेरणादायक सत्रों का आयोजन किया गया जिनमें महिलाओं के अधिकारों, विभिन्न क्षेत्र में उनकी भागीदारी और आत्मनिर्भरता के महत्वों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ममता चंदेल ने स्व लिखित कविता के माध्यम से महिलाओं की सामाजिक भूमिका को दर्शाया। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और वर्तमान में हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं चाहे ट्रैक्टर चलाना हो, ई-रिक्शा संचालन हो, या समाज में महिलाओं के लिए वर्जित माने जाने वाले कार्यों को निभाना हो। मुख्य वक्ता डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस गर्व और संकल्प का पर्व है। उन्होंने स्वावलंबन पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं और यह बदलाव समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. आरती गुहे ने महिला दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए “विकसित भारत/2047“ की नींव को मजबूत करने हेतु सभी महिलाओं को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय में कार्यरत विभिन्न वर्ग की वरिष्ठ महिला कर्मियों को “विशिष्ट नारी सम्मान“ से सम्मानित किया गया। साथ ही, विश्वविद्यालय की छात्राओं और महिला कर्मचारियों ने पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता सहित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम और भी विशेष बन गया। आयोजकों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इस तरह के प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। - -16 वर्ष तक के बच्चों का स्वर्णप्राशन भी कराया जाएगारायपुर.। राजधानी रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में पुष्य नक्षत्र पर 10 मार्च को स्वर्णप्राशन किट तथा बाल रक्षा किट का वितरण किया जाएगा। साथ ही शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों का स्वर्णप्राशन भी कराया जाएगा। पुष्य नक्षत्र पर 10 मार्च को स्वर्णप्राशन के लिए आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय पहुंचने वाले पहले 800 बच्चों को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली से प्राप्त स्वर्णप्राशन किट एवं बाल रक्षा किट वितरित किए जाएंगे। सवेरे दस बजे से साढ़े 11 बजे तक इनका वितरण किया जाएगा। इसके लिए बच्चे के आधार कार्ड के साथ माता-पिता का मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा।आयुष विभाग की संचालक सुश्री इफ्फत आरा, संयुक्त संचालक डॉ. सुनील दास तथा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी भी बच्चों को स्वर्णप्राशन किट एवं बाल रक्षा किट वितरण के दौरान उपस्थित रहेंगे। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र की तरह 10 मार्च को भी सवेरे नौ बजे से दोपहर दो बजे तक शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क स्वर्णप्राशन कराया जाएगा।
- -मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महिला पत्रकारों को किया सम्मानित, महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया बलरायपुर /अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास, रायपुर में ‘महतारी वंदन अभिनंदन’ कार्यक्रम का भव्य और गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिला पत्रकारों को सम्मानित किया और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएँ समाज का सशक्त आधार हैं, और छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और समर्थ बनाने के लिए सतत प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएँ हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं, और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि उन्हें हर अवसर पर समान अधिकार और सुरक्षा मिले।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘महतारी वंदन’ की संकल्पना को साकार करने के लिए समर्पित है। वर्तमान युग में महिलाएँ केवल परिवार और समाज का ही नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।महिला पत्रकारों के योगदान की सराहनामुख्यमंत्री श्री साय ने पत्रकारिता में महिलाओं की भूमिका को विशेष रूप से सराहा। उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारों ने समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों की आवाज बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारों की मेहनत, निडरता और निष्पक्षता समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर रही है। महिला पत्रकारों ने अपनी साहसिक पत्रकारिता से न केवल जनता के अधिकारों की रक्षा की है, बल्कि उन मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया है, जो आमतौर पर अनसुने रह जाते हैं। उन्होंने महिला पत्रकारों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया और उन्हें आगे भी सच और न्याय की आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया।महिला सुरक्षा और सुविधाओं पर सरकार का विशेष ध्यानकार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य में विशेष महिला थानों, हेल्पलाइन सेवाओं और कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में महिला थानों और कामकाजी महिलाओं के लिए सुविधाओं का विशेष प्रावधान किया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘महतारी वंदन’ योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में सरकार ठोस कदम उठा रही है।सम्मानित हुईं महिला पत्रकारकार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 60 से अधिक महिला पत्रकारों को सम्मानित किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महिला पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी और निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सहायक है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला पत्रकारों को छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए संचालित योजनाएँ उनके आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि महिलाएँ केवल आत्मनिर्भर ही नहीं, बल्कि समाज में अपनी पहचान को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार महिलाओं के लिए कौशल विकास, स्वरोजगार और वित्तीय सहायता जैसी योजनाओं को और अधिक विस्तारित करने पर कार्य कर रही है।इस अवसर पर शासन की योजनाओं से संबंधित बुकलेट, ब्रोशर और पुस्तकें प्रदान की गईं, ताकि वे इनका लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें।सम्मान में दी गईं स्मृति चिन्ह और उपहारकार्यक्रम के दौरान महिला पत्रकारों और गणमान्य महिलाओं को सम्मानस्वरूप शॉल, स्मृति चिन्ह और आकर्षक बैग भेंट किए गए। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह सम्मान केवल उनके कार्यों की सराहना नहीं, बल्कि उनके योगदान को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि महिलाएँ आत्मनिर्भर बनें, और वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से जागरूक हों।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आने वाले समय में सरकार नई योजनाओं को लागू करेगी, जिनमें महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक महिला को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा मिले, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा सकें।मुख्यमंत्री श्री साय ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ।मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला पत्रकारों और उपस्थित गणमान्य महिलाओं के साथ संवाद किया और उनके विचारों और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार महिलाओं की भागीदारी और उनकी आवाज को और अधिक सशक्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में महिला पत्रकारों ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार प्रकट किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-
सक्ती : सक्ती जिले के बाराद्वार के राइस मिल में खड़ी स्कूल बस आग की चपेट में आकर खाक हो गई. साथ ही, ट्रक के केबिन, बारदाना और भूसा भी आग की चपेट में आकर जल गया.
पुलिस ने मुताबिक, बाराद्वार सतीश अग्रवाल ने बताया कि उसकी राइस मिल के बगल में वर्षों से बंद पड़े मिल ट्रेडिंग में अज्ञात कारण से आग जाने की वजह से उसकी आग की हवा फैलकर राइस मिल तक पहुंच गई. इससे राइस में खड़ी स्कूल बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और ट्रक का केबिन, खाली बरदाना, भूसा भी जल गया. इस आगजनी की वजह से उसे 31 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. - दुर्ग । धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरझापुर में कल रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने घर के बाहर खड़ी महिला को ठोकर मार दी। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के पश्चात डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।धमधा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी श्यामलाल साहू उम्र 46 साल ग्राम बिरझापुर का रहने वाला है। खेती किसानी का काम करता है। कल 8 मार्च को अपने घर के सामने में खडा था कि समय करीबन 08.00 बजे रात को भाभी श्रीमती फगुनी बाई साहू अपने घर से निकलकर बाहर रोड के किनारे में खडी होकर अपने नाती यशवंत साहू को घर आने के लिये बुला रही थी कि उसी समय धमधा की ओर से मोटर सायकिल का चालक अपनी मो0सा0 को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर भाभी श्रीमती फगुनी बाई साहू को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । जिससे भाभी व मोटर सायकिल चालक मोटर सायकिल सहित गिर गया तब श्यामलाल ने उन लोगों को उठाया और मेाटर सायकिल चालक से उसका नाम पूछा जो अपना नाम बसंत चतुर्वेदी ग्राम रक्शा का रहने वाला बताया। उसके मोटर सायकिल पल्सर का नंबर सीजी 07 सी टी 5987 था। एक्सीडेंट से भाभी को गंभीर चोट आई। जिससे उसे इलाज के लिये धमधा सरकारी अस्पताल लाये थे। जहां पर भाभी को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। प्रार्थी श्यामलाल साहू उम्र 46 साल की रिपोर्ट पर से आरोपी मोटरसाइकिल चालक बसंत चतुर्वेदी के खिलाफ 106(1)-BNS,125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
- मोहला । मोहला-मानपुर जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय अर्ध सैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी लगातार शिविक एक्शन प्रोग्रामो के जरिए नक्सल प्रभावित इलाके के बाशिंदों के साथ आपसी तालमेल स्थापित कर क्षेत्र तथा क्षेत्रवासी हित के काम कर रही है। इसी कड़ी में मानपुर ब्लॉक के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम दोरबा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर आईटीबीपी के अफसरों, जवानों ने क्षेत्रवासी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।आईटीबीपी प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक खड़गांव थानाक्षेत्र अंतर्गत पल्लेमाड़ी पुलिस कैंप में तैनात आईटीबीपी 38 वीं वाहिनी द्वारा 09 मार्च को बस्तर सीमावर्ती दोरबा गांव में शिविर लगाया गया। शिविर के दरमियान आईटीबीपी के चिकित्सा अधिकारीद्वय सहायक सेनानी डॉ. दिलीप सी व सहायक सेनानी डॉ. पुनित भगत और उनकी मेडिकल टीम ने शिविर में पहुंचे ग्रामीण जनों की चिकित्सकीय जांच की तथा जरूरतमंदो को निःशुल्क दवाइयां व आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया। इस दरमियान ग्रामीण जनों को निःशुल्क मच्छरदानी भी वितरित की गई। यही नहीं आईटीबीपी के अफसरों, जवानों ने शिविर के दौरान ग्रामीणों, युवाओं को नशा मुक्ति व स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इलाके में साफ़ सफाई बनाए रखने और नशीले चीजों के सेवन से दूर रहने की सलाह दी।
- -विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोहकोंडागांव।नगरपालिका परिषद कोंडागांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी 22 वार्ड के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।स्थानीय बालक छात्रावास प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगरपालिका कोंडागांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नरपति पटेल को प्रशासक ने पद और भारत के संविधान की गरिमा अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात् सभी 22 वार्ड के पार्षदों को पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री महेश कश्यप, कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन और विकास का लाभ पूरे राज्य और इस जिले को मिल रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्षों बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का सपना पूरा हुआ। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 14 माह में ही किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदी और दो साल का बोनस मिला, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए मानक बोरा में खरीदी, महतारी वंदन योजना अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को 700 करोड़ रुपए की राशि देने का वायदा पूरा किया। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र अब शांति और विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है और हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। वर्ष 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। इससे पूरे बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित होने के साथ ही विकास का रास्ता भी खुलेगा। बस्तर के विकास के साथ ही छत्तीसगढ़ का नाम देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि पार्षद का पद राजनीति की पहली सीढ़ी है और स्वयं वे पार्षद पद से राजनीति जीवन की शुरुआत कर मुख्यमंत्री के बाद अब स्पीकर के पद तक पहुंचा हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी नगर के विकास के लिए अच्छा कार्य करें और नगरवासियों के विश्वास पर खरा उतरें।स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि डॉ. रमन सिंह ने कोंडागांव को जिला बनाने की मांग को सहज स्वीकार करते हुए कोण्डागांव जिला निर्माण की घोषणा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य और जिले के निर्माण में उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गारंटी के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विगत 14 माह में जिले और नगरवासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में हम सभी मिलकर कार्य करेंगे।इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार, नगर निगम जगदलपुर के महापौर श्री संजय पांडे, पूर्व विधायक श्री सुभाऊ कश्यप व पूर्व विधायक श्री सेवकराम नेताम, श्री मनोज जैन, श्री दीपेश अरोरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- कवर्धा। जिले के सरोधा डेम मार्ग में पलानीपाट के पास भठेला टोला तिराहा में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 2 महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 35 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित शहर के अलग -अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग सिंघनपुरी के रहने वाले हैं और सहसपुर लोहारा चौथिया में (वैवाहिक कार्यक्रम में) जा रहे थे।
- रायपुर/ राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाकर जोन 4 क्षेत्र के तहत मिलेनियम प्लाजा से 1 लाख रूपये, बजरंग व्यायामशाला मन्दिर ट्रस्ट से 183361 रूपये, श्रीराम कंस्ट्रक्शन्स से 3 लाख 12 हजार 500 रूपये और 1 लाख 57 हजार 56 रूपये का राजस्व चेक के माध्यम से स्थल पर प्राप्त किया. इस प्रकार आज 6 लाख रूपये से अधिक की राजस्व वसूली नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग द्वारा की गयी.
- रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जनशिकायतें मिलने पर जोन क्रमांक 10 के तहत लालपुर ओवरब्रिज से देवपुरी फल बाजार तक मुख्य मार्ग में गंदगी फैलाने से संबंधित जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 5 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक श्री यशवंत बेरिहा सहित अन्य सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में सफाई व्यवस्था का फल दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान गंदगी फैलाये जाने की जनशिकायत स्थल पर सही मिली, जिसे गंभीरता से लेते हुए जोन कमिश्नर द्वारा दिये गये निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी देते हुए गन्दगी फैलाने पर सम्बंधित फल दुकानदारों पर कुल 17 हजार 300 रू. जुर्माना भविष्य के लिये उन्हें चेतावनी देकर किया गया एवं जनसमस्या का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।
- जिला मुख्यालय बालोद के टाउन हाल में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजितबालोद/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय बालोद के टाउन हाॅल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में महिला उत्थान एवं महिलाआंे के कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती दुखिया निषाद, सहायक शिक्षिक श्रीमती भारती टंडन, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमती पद्मा साहू, जिला पंचायत की स्टेनो दीपमाला यदु, कम्प्यूटर आॅपरेटर ज्योति वर्मा सहित अन्य महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय महिला सम्मेलन के अवसर पर टाॅउन हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने किया। कार्यक्रम मंे विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती दमयंती हरदेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. किशन कांति टंडन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला खनिज अधिकारी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी साहू, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा, तहसीलदार संध्या नामदेव सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती टेमरिया ने समाज के नवनिर्माण में महिलाओं के योगदान के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक ने कहा कि पूरी दुनिया में माता एवं मातृभूमि का स्थान सबसे अग्रणी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सहनशीलता, वात्सल्य, दया, करूणा, साक्षात प्रतिमूर्ति है और राष्ट्र, समाज, परिवार के निर्माण में इनका योगदान वास्तव में अतुलनीय है। इस अवसर पर एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. किशन कांति टंडन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अलावा महिलाओं में निहित क्षमता, विशेषता एवं राष्ट्र, परिवार एवं समाज के निर्माण में उनके योगदान के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।
- दुर्ग/ जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने शनिवार को प्रातः 9 बजे जिला अस्पताल दुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिले में पदभार सम्हालने के बाद जिला अस्पताल का यह पहला निरीक्षण है। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउन्टर एवं डॉक्टरों की सभी ओपीडी, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड, डिलीवरी वार्ड, ऑपरेशन कक्ष सहित सभी वार्डाें का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डाें में भर्ती मरीजों से उपचार के संबंध में रु-ब-रु चर्चा भी की। कलेक्टर श्री सिंह ने आईसीयू, ब्लड बैंक, एनआरसी, एसएनसीयू, डीईआईसी और प्रसव विभाग का भी निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारियों व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवाई वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया और मरीज को मिल रहे दवाइयों का भी निरीक्षण किया। साथ ही सिविल सर्जन को रिकार्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, एसडीएम श्री हरवंश सिंह मिरी, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन डॉ. एच.एस. साहू, डॉ. ओ.पी. वर्मा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
- दुर्ग/ कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा दुर्ग ’अ’ में 03 से 08 मार्च 2025 तक नर्सरी प्रबंधन पर ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ. एस.एस. टूटेजा, निदेशक विस्तार सेवायें, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा नर्सरी प्रबंधन का छत्तीसगढ़ में संभावनायें एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा ‘अ‘ दुर्ग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. विजय जैन ने नर्सरी हेतु स्थल चुनाव, अधोसंरचना स्थापना, शोभायमान एवं फूलों की नर्सरी प्रबंधन, कटिंग व बडिंग द्वारा पौध तैयार करना आदि में विस्तृत जानकारी प्रदान किये। कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा ’अ’ के विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यानिकी डॉ. कमल नारायण ने प्रशिक्षणार्थियों को गुटी द्वारा पौध तैयार करना, ग्राफ्टििंग की विभिन्न तकनीक से फलदार नर्सरी पौध तैयार करना, नर्सरी से सिंचाई प्रबंधन, नर्सरी स्थापना हेतु मातृत्व बगीचा स्थापना, विभिन्न प्रकार के नर्सरी प्रबंधन आदि पर विस्तृत जानकारी दिये। डॉ. ललिता रामटेके ने नर्सरी में उर्वरक एवं खाद प्रबंधन तथा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन पर विस्तृत जानकारी दिये। डॉ. विनय कुमार नायक नें नर्सरी में उपयोग होने वाले विभिन्न लघु उपकरणों के बारे में जानकारी दिये। डॉ. ईश्वरी साहू ने नर्सरी पौध में लगने वाले कीट एवं व्यााधि के लक्षण एवं उनके निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दिये। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 28 युवाओं ने भाग लिया एवं अंतिम दिवस प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यह कार्यक्रम नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट हैदराबाद द्वारा प्रयोजित था। डॉ. दीप्ति झा वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी निदेशालय विस्तार सेवाऐं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
- रायपुर। पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित, इंदौर की सुप्रसिद्ध संगीतमय नृत्य- नाटिका 'कलांजलि' का भव्य मंचन सोमवार,10 मार्च को संध्या 6.30 बजे मुक्ताकाश मंच संस्कृति विभाग परिसर में होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन कॉस्मिक क्रियेशन सोसाइटी, महाराष्ट्र मंडल रायपुर और संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ के सहयोग से कर रही है।भव्य सांस्कृतिक संध्या ‘कलांजलि’ इंदौर की सुप्रसिद्ध नृत्य नाटिका देवी अहिल्या बाई होल्कर की शौर्यगाथा, उनके सामाजिक कार्यों को नृत्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत करेगी। सवा घंटे चलने वाले इस नृत्य नाटिका में अहिल्या बाई के जीवन के हर पहलु को दिखाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। वहीं महापौर मीनल चौबे, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला और महाराष्ट्र मंडल रायपुर के अध्यक्ष अजय मधुकर काले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने लोगों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने और देवी अहिल्याबाई की शौर्यगाथा और सामाजिक कार्यों को समझने और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की है।
- - भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई ने और भी कई संस्थाओं की नारी शक्तियों का किया सम्मानरायपुर। महाराष्ट्र मंडल में समाजसेवा के लिए दिन- रात एक करने वाली मेहनतकश महिला कर्मचारियों का भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने शनिवार को चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र भवन में अभिनंदन किया। इसी तरह बीएमएस के पदाधिकारियों ने और भी कई संस्थाओं- संगठनों में जाकर वहां कार्यरत महिला कामगारों व अधिकारियों को सम्मानित किया।भारतीय मज़दूर संघ जिला रायपुर के कोषाध्यक्ष पवन ओगले ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी बीएमएस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गृहणियों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, स्व- सहायता समूह की महिलाओं, मितानिनों, रेलवे ऑटो यूनियन की महिला सदस्यों, समाज सेवी संस्थाओं में कार्यरत महिलाओं से उनके कार्यस्थल पर जाकर संपर्क किया एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। संघ ने सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उनके स्वावलंबी होने के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे, शिव कुमार साहू, पवन ओगले, चित्रसेन साहू, संतोष तिवारी, संदेश गनवीर, महाराष्ट्र मंडल के सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी, प्रबंधक बीएन नायडू मैडम, मेस व सखी निवास प्रभारी मंजरी बक्षी, दिव्यांग बालिका विकास गृह इंचार्ज रमा नाहरगढकर समेत संघ के अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।
- -बालोद एवं दल्लीराजहरा नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्रीबिलासपुर.। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि बालोद और दल्लीराजहरा शहर की नई सरकार नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी आशा एवं आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेगी। गंगा मइया के आशीर्वाद से दोनों नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। शहर के लोगों ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ उन्हें चुना है, उस पर खरा उतरेंगे। श्री साव ने आज बालोद जिला मुख्यालय तथा दल्लीराजहरा नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। सासंद श्री भोजराज नाग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।दल्लीराजहरा के बीएसपी स्कूल क्रमांक-6 में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू एवं पार्षदों को अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री अजय किशोर लकरा ने शपथ दिलाई। वहीं बालोद के पुराना टाउन हाॅल परिसर में आयोजित समारोह में नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी एवं पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। उन्हें एसडीएम एवं पीठासीन अधिकारी श्री सुरेश साहू ने शपथ दिलाई।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने दोनों नगर पालिकाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शहर के चहुँमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करने को कहा। उन्होेंने कहा कि बालोद एवं दल्लीराजहरा केवल शहर ही नहीं हैं, यहाँ के सभी निवासी हमारा परिवार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों नगर पालिकाओं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी पार्षदगण शहर के सर्वांगीण विकास तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर के निर्माण के लिए पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करेंगे।श्री साव ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के सभी नगरीय निकायों में वर्तमान जरूरतों के अनुरूप जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है। पूर्व विधायकों सर्वश्री प्रीतम साहू, विरेन्द्र साहू, डॉ. दयाराम साहू, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति श्री संजय श्रीवास्तव और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन सहित बालोद और दल्लीराजहरा के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
- -मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय जीवन की दी शुभकामनाएँरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले में कुनकुरी विकासखंड के सलियाटोली स्थित मिनी स्टेडियम में स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर 353 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने वैदिक रीति-रिवाज से विवाह मंडप की अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रत्येक जोड़े को उपहार भेंट कर सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।मुख्यमंत्री श्री साय ने नवविवाहित जोड़ों पर की पुष्प वर्षामुख्यमंत्री श्री साय ने सभी विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर मंगलकामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे समाज में विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और संस्कृतियों का मिलन है। उन्होंने सभी नवदम्पतियों को प्रेम, विश्वास और समर्पण को अपने वैवाहिक जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।महिलाओं को सर्वोच्च स्थान, नारी शक्ति को नमनमुख्यमंत्री श्री साय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी माताओं और बहनों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही महिलाओं को सम्मान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि आज देश के सर्वोच्च पद पर भी एक महिला विराजमान हैं, खेल से लेकर अंतरिक्ष तक हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी शक्ति का परिचय दिया है।जशपुर के विकास को मिलेगा नया आयाम, मेडिकल कॉलेज और खेल सुविधाओं की घोषणामुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए एक संतुलित और दूरदर्शी बजट तैयार किया गया है, जिसमें जशपुर के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि कुनकुरी में 220 बिस्तरों वाले अस्पताल की घोषणा के बाद अब मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। नवीन शासकीय नर्सिंग कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना होगी। सिरिमकेला (जशपुर) में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कोतबा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया जाएगा। जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, मिनी स्टेडियम एवं इंडोर हॉल का निर्माण होगा। कस्तूरा तहसील दुलदुला में आईटीआई की स्थापना होगी। पंडरापाट, मयाली, कैलाशगुफा, मैनपाट आदि को पर्यटन सर्किट में शामिल किया जाएगा। साथ ही मधेश्वर महादेव पर्वत के निकट मयाली पर्यटन क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स विकसित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जशपुर में नवीन साइबर थाना की स्थापना होगी।353 नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभमुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े के विवाह में 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। पहले यह राशि 25,000 रुपये थी, जिसे मौजूदा सरकार ने बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया। इसमें 35,000 रुपये की प्रोत्साहन और परिवहन सहायता राशि का चेक नवविवाहित जोड़ों को सौंपा गया, जबकि शेष राशि से वर-वधू को आभूषण, श्रृंगार सामग्री, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गईं।महान विभूति स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव को नमनमुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव का जीवन समाज सेवा, आदिवासी उत्थान और संस्कृति संरक्षण के लिए समर्पित था। उन्होंने उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि हम सभी को उनके विचारों और सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोरइस अवसर पर विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने 353 नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएँ दीं। विधायक गोमती साय ने कहा कि आज हम सभी के लिए यह स्मरणीय दिन है, जब हमारी बेटियाँ नवजीवन की ओर अग्रसर हो रही हैं।विधायक रायमुनी भगत ने कहा कि महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और हम सभी को मातृशक्ति का सम्मान करना चाहिए।इस अवसर पर कमिश्नर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जिला पंचायत सदस्य श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्ण कुमार राय, श्री राजेश कुमार गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के कुनकुरी के बाजारडांड़ में स्थापित स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी की सात फीट ऊंची प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. जूदेव के जीवन, योगदान और समाज सेवा को दर्शाने वाली विशेष फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी का जीवन समाज सेवा, जनकल्याण और आदिवासी उत्थान के लिए समर्पित था। उनकी निस्वार्थ सेवा और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव के विचार और सेवा कार्य आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज और प्रदेश के विकास में योगदान देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि फोटो प्रदर्शनी में स्व. जूदेव के सामाजिक कार्यों, जनसेवा और विभिन्न प्रेरणादायक क्षणों को संजोया गया था, जिसे देखने बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री ने प्रति वर्ष 8 मार्च को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन करने की घोषणा की-शिविर में एम्स रायपुर के चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का किया जा रहा है उपचाररायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के कुनकुरी अंतर्गत सलियाटोली स्थित बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय मैदान में स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में उनकी जयंती पर आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का मां सरस्वती, भारत माता, छत्तीसगढ़ी महतारी और स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रति वर्ष 8 मार्च को वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के नागरिक स्वस्थ रहें और राज्य समृद्धि की ओर अग्रसर हो। इसी दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए इस वर्ष के बजट में कुनकुरी में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रावधान किया गया है। साथ ही जशपुर में शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इन सुविधाओं के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को बेहतर उपचार मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से स्वास्थ्य शिविर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि किसी मरीज में गंभीर बीमारी का पता चलता है, तो सरकार द्वारा रायपुर में उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है।मुख्यमंत्री श्री साय ने विभिन्न विशेषज्ञ विभागों के काउंटरों का अवलोकन कर डॉक्टरों से चर्चा करते हुए उनके समर्पण व सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।एम्स रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे है उपचारउल्लेखनीय है कि यह शिविर जिला प्रशासन जशपुर द्वारा एम्स रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है। शिविर में एम्स के मेडिसिन, सर्जरी, कैंसर, नाक-कान-गला, नेत्र, अस्थि, गुर्दा, चर्म, स्त्री रोग और मनोरोग के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर में जांच के दौरान पाए गए गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को रायपुर रेफर कर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई जा रही है । शिविर में मरीजों के सुविधा के लिए 10 पंजीयन काउण्टर, 7 जनरल ओपीडी काउण्टर, 2 लेबोरेटरी काउण्टर, सभी विशेषज्ञ विभागों के पृथक-पृथक काउण्टर सहित जनरल वार्ड की सुविधा उपलब्ध है।मुख्यमंत्री श्री साय ने आयुष्मान कार्ड और टीबी मरीजों को फूड बास्केट का किया वितरणशिविर में मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना अंतर्गत सुंदर यादव, सुनिता बाई, भगवती सिंह, फ्रांसिस तिग्गा, प्लासिदियस केरकेट्टा, खिलासो बाई को आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड वितरण किया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 10 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का भी वितरण किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों के सेवा के लिए निक्षय मित्रों को किया सम्मानमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों के सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिये निक्षय मित्रों को सम्मानित किया, जिनमें सीएमएचओ जशपुर डॉ. जी. एस. जात्रा को टीबी मरीजों को पोषण सहयोग प्रदाय कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिये, डीडीएम श्री निरंजन प्रसाद गुप्ता को जशपुर जिले के विशेष पिछडी जनजाति (पीवीटीजी) पहाडी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय के सभी टीबी मरीजों की जिम्मेदारी लेकर उन्हें पोषण सहयोग प्रदाय कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिये और श्री भरत रत्नम खुटे को टीबी मरीजों को पोषण सहयोग प्रदाय कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिये सम्मान किया गया।इस अवसर पर विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, कमिश्नर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, जिला पंचायत सदस्य श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्णा राय, श्री राजेश कुमार गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे