- Home
- छत्तीसगढ़
- *शालाओं से प्राचार्य-शिक्षक नदारद, कारण बताओ नोटिस जारी*बिलासपुर/कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जिले के बिल्हा एवं मस्तुरी ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान शासकीय हाईस्कूल फरहदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गतौरा एवं शासकीय बालक प्राथमिक शाला गतौरा बंद पाए गए एवं संबंधित संस्था के प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षक-शिक्षकाएं अनुपस्थित पाए गए। डीईओ ने इन शालाओं में कार्यरत प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है। संतोषजनक प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने पर अकार्य दिवस मानकर एक दिवस का वेतन रोकने सहित अनुशासनात्क कार्यवाही की जाएगी।डीईओ ने बताया कि बिल्हा एवं मस्तुरी ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल फरहदा, शासकीय हायर सेकेण्डरी गतौरा, शासकीय प्राथमिक शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला गतौरा, प्राथमिक आदिवासी मोहल्ला गतौरा, प्राथमिक शाला जनकपहरी (गतौरा) एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गतौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों में शासकीय हाईस्कूल फरहदा की प्राचार्य श्रीमती माधुरी मानुरकर एवं समस्त स्टाफ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गतौरा के प्राचार्य श्री आरसी चौधरी सहित समस्त स्टाफ, शासकीय प्राथमिक शाला गतौरा की श्रीमती मनोरमा राठौर, श्रीमती मधुकांत सोनी, श्रीमती सरस्वती राठौर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती उषा पाण्डेय, शिक्षक मिन्टु साण्डे, श्रीमती हेमलता राठौर, श्री चित्रकांत शर्मा, श्रीमती अनिता देवी राठौर, श्रीमती उत्तरा बरिहा, श्रीमती फलप्रदा पटेल, श्रीमती माधुरी प्रधान, श्रीमती शकंुतला टोण्डे, भृत्य श्री कैलाश महिलांगे, शासकीय प्राथमिक शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला गतौरा के शिक्षक श्री अमित मनहर, श्री जय प्रकाश पाण्डेय, श्रीमती वर्षा रानी पाण्डेय, श्रीमती मेरी मिश्मा केरकेट्टा एवं सफाई कर्मचारी शामिल है।
- बिलासपुर/तखतपुर ब्लॉक स्थित कोपरा जलाशय को मछली पालन हेतु लीज पर लेने हेतु मछुआ सहकारी समितियों या समूहों से 27 जून 2025 तक आवेदन मंगाए गए हैं। उप संचालक मछली पालन विभाग ने बताया कि इच्छुक समितियां या समूह शाम 5 बजे तक अपना आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस एवं अवधि में कार्यालय उप संचालक मछलीपालन में प्रस्तुत कर सकतें हैं। निर्धारित तिथि पश्चात् समिति या समूह के आवेदन पर विचार मान्य नहीं होगा एवं डाक से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं किये जाएंगे। कोपरा जलाशय की औसत जलक्षेत्र 117.17 हे. है। वार्षिक मत्स्य उत्पादन 44.86 मी.टन है। एक वर्ष में लीज से प्राप्त आय नीलामी राशि को छोड़कर 6.23 लाख रूपए है। जलाशय आबंटन हेतु प्रारंभिक प्रस्तावित लीज राशि 6.85 लाख है।जलाशय लीज पर लेने हेतु पात्रता एवं शर्तें-जलाशय की कार्यक्षेत्र की सक्रिय पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति। जलाशय के निकटस्थ स्थानीय मछुआ समूह। उक्त दोनो वर्ग के मछुआ सहकारी समिति या समूह नहीं होने के स्थिति में 08 कि.मी. की परिधि में आने वाली व अन्य मछुआ सहकारी समिति या समूह को प्राथमिकता दी जावेगी। प्राथमिकता कम के बिन्दु 1. 2 एवं 3 के समिति या समूह न होने अथवा जलाशय को लीज पर लेने के इच्छुक नहीं होने के स्थिति में अन्य जलाशय परिधि के 08 किमी. ऊपर की परिधि में आने वाले मत्स्य सहकारी समिति या समूह को दिया जा सकेगा। मछुआ सहकारी समिति या समूह को 2.00 हेक्टेयर प्रति सदस्य (व्यक्ति) के मान से जलाशय पट्टे पर दिया जा सकेगा। एक समिति एक की आवेदन कर सकेंगी। आवेदन में समिति का विधि अनुकुल ठहराव प्रस्ताव लीज राशि की सहमति एवं अनुबंध की शर्तों को पालन करने की सहमति का स्पष्ट उल्लेख किया जाना होगा। पट्टा स्वीकृति होने के दिनांक से संबंधित समिति या समूहों को 10 दिवस के अन्दर लीज राशि की प्रथम किस्त जमा कर अनुबंध करना अनिवार्य होगा।जलाशय का जलक्षेत्र 2.00 हे. है प्रति व्यक्ति से मान से यदि एक समिति से अधिक समिति लीज पर लेना चाहेगी तो पृथक-पृथक प्रस्ताव या आवेदन देना होगा ऐसी स्थिति में सभी समितियों से अनुबंध का निष्पादन किया जायेगा जिसके अनुसार सभी समिति समान रूप से शासकीय देनदारी या शर्तों के पालन के लिये जिम्मेदार होगी। यदि एक से अधिक समितियां सम्मिलित होकर किसी एक समिति को अधिकृत कर लीज पट्टा लेना चाहेगी तो सहकारी नियमों के तहत पंजीयन कर तैयार अपेक्स बाडी माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगी। स्वीकृत पट्टाधारी द्वारा अनुबंध शर्तों के अनुसार समयावधि में अनुबंध का निष्पादन पंजीकरण नहीं किये जाने की स्थिति में स्वीकृत पट्टाधारी का पट्टा निरस्त करते हुए अन्य समितियों या समूहों के प्रेषित आवेदन पर विचार किया जावेगा। स्वीकृत पट्टा धारक को प्रथम किस्त की लीज राषि का 25 प्रतिशत सुरक्षा राशि प्रथम पक्षकार के पक्ष में जमा करनी होगी। जिसे अंतिम वर्ष की लीज राशि में समायोजन किया जावेगा।पट्टाधारक द्वारा अनुबंध शर्त उल्लघंन किये जाने के स्थिति में संबंधित जिले के विभागीय जिला अधिकारी द्वारा पट्टाधारक को वांछित कार्यवाही हेतु 15-15 दिवस के अंतराल में 03 नोटिस देकर सक्षम विहित प्राधिकारी (संचालक मछली पालन छ.ग.) की अनुमति से पट्टा निरस्त कर सकेगा। स्वीकृत पट्टा धारक को संबंधित जलाशय में मत्स्य पालन विकास का कार्य सुचारू रूप से जारी नियम निर्देशों के तहत किये जाने हेतु विभाग में पदस्थ अधिकारी द्वारा समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण एवं निर्देश दिए जा सकेंगे, जिसका पालन पट्टाधारक को अनिवार्य रूप से किया जाना होगा। लीज अवधि के दौरान प्रत्येक वर्ष 16 जून से 15 अगस्त तक जलाशयों में मत्स्याखेट छ.ग. नदी नियम अंतर्गत प्रतिबंधित रहेगा, जिसका पालन पट्टाधारक को करना अनिवार्य होगा। पट्टाधारक को शासन द्वारा निर्धारित साईज एवं मछली निकालने की सहमति देनी होगी तथा पट्टाधारक को मत्स्य बीज उत्पादन एवं अनुसंधान कार्यों के लिए विभाग के मांग अनुरूप मत्स्य प्रजनक निर्धारित शासकीय दर पर आपूर्ति करनी होगी। संचालक मछलीपालन छ.ग. महोदय द्वारा जारी लीज राशि अन्तिम मानी जावेगी, जो आवेदनकर्ता को मान्य होगा।
- बिलासपुर/शासकीय महिला आईटीआई कोनी द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए रोजगार एवं स्वरोजगारमुखी शुल्क आधारित लघु अवधि प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 तक है। इच्छुक आवेदिका जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटी पार्लर, फैशन डिजाइनिंग एवं सिलाई कोर्स हेतु आवेदन कर सकती है। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु संस्था कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।
-
- निगम जोन 9 जोन कमिश्नर ने कॉलोनाइजर से तत्काल बात कर स्वर्ण भूमि की जमीन से पानी निकलवाने रास्ता बनवाया
रायपुर . रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 के क्षेत्र के अंतर्गत आमासिवनी बस्ती क्षेत्र का पानी स्वर्णभूमि के कॉलोनाइजर द्वारा बाउंड्रीवाल बनाने से बस्ती के बाहर एकत्रित हो रहा था, इससे आमासिवनी बस्ती क्षेत्र में जलभराव की समस्या आ जाती. इसे देखकर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय ने स्वर्ण भूमि के सम्बंधित कॉलोनाइजर से बात कर उनसे स्वर्ण भूमि की जमीन से भरा हुआ एकत्रित हुआ पानी निकास करने रास्ता नगर निगम जोन 9 टीम से निकलवाया. इससे अब बारिश में आमासिवनी बस्ती क्षेत्र में जल के भराव की समस्या नहीं आएगी. -
बालोद। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा एसडीआरएफ, मुख्यालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों की लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 जून 2025 (रविवार) को किया जाएगा। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट अलंचंउमह.बहेजंजम.हवअ.पद पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यू.आर.एल. को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके। यह उचित होगा कि, परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभाँति परिचित हो जावें। प्रवेश पत्र पर अंकित समय के पश्चात किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र पूर्णतः डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय प्रातः 10 से शाम 05.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैस े मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। -
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा निगम मुख्यालय उड़न दस्ता टीम के संयुक्त अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, उप अभियंता नगर निवेश श्री लोचन चौहान की उपस्थिति में स्वीकृति विपरीत निर्माण कार्यों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं.
आज इस क्रम में अभियान चलाकर नगर निगम जोन क्रमांक 8 क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के क्षेत्र के अंतर्गत विकास नगर गुढियारी क्षेत्र में लगभग 1200 वर्गफीट क्षेत्र में भूखंड के आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति किए गए निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गयी है. - -कलेक्टर ने बैठक लेकर जिले को हराभरा बनाकर पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग करने की अपील कीबालोद. । बालोद जिला प्रशासन द्वारा बालोद जिले में सभी वर्गों के सहयोग से सघन वृक्षारोपण अभियान चलाकर, रोपे गए पौधों के सुरक्षा के समुचित उपाय सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उसका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं जिले के गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं सहित समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों की बैठक लेकर इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु आवश्यक सुझाव लिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित समाज के सभी वर्गों के लोगों से बालोद जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिले को हराभरा बनाकर, पर्यावरण सुरक्षा में अपनी बहुमुल्य भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु इस कार्य में पूरे मनोयोग से सहयोग करने की अपील की। बैठक में पद्मश्री श्रीमती शमशाद बेगम, पर्यावरण प्रेमी डाॅ. पद्म जैन, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री नूतन कंवर सहित जिले के सभी राजस्व अधिकारियों के अलावा डाॅ. प्रदीप जैन तथा विभिन्न स्वयंसेवी एवं गैर सरकारी संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमीजन उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर ने वृक्षारोपण के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में तेजी से घटते भूजल स्तर एवं पर्यावरण प्रदुषण को देखते हुए, इसकी भरपाई करने हेतु सामाजिक सहभागिता से अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सामाजिक सहभागिता से ही पूरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी गांवों में सघन पौधरोपण कर रोपे गए पौधों के सुरक्षा के समुचित उपाय सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि इसके लिए सर्वप्रथम स्कूल परिसरों एवं तालाब के किनारे पौधरोपण हेतु स्थान का चयन किया गया है। इसके अलावा जिले के सभी शासकीय कार्यालय परिसरों एवं अन्य जरूरी स्थानों पर भी अधिक से अधिक पौधरोपण कर उसके सुरक्षा के लिए उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। कलेक्टर ने इस कार्य को नीचले स्तर पर सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु ब्लाॅक स्तरीय टीम गठित करने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तरीय समिति में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अलावा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय अन्य अधिकारी शामिल होंगे। श्रीमती मिश्रा ने इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु इस कार्य में स्वप्रेरित होकर कार्य करने वाले लोगों की चयन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्थान के अनुरूप पौधों का चयन कर उसका रोपण करने की आवश्यकता बताई। इसके अंतर्गत उन्होंने खेतों में कहवे की पेड़ तथा समुचित पानी वाले स्थानों में जामुन आदि पेड़ तथा कम पानी वाले स्थानों में नीम आदि पौधों की रोपण सुनिश्चित करने को कहा। श्रीमती मिश्रा ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना बनाकर उनके समुचित क्रियान्वयन पर जोर दिया। बैठक में पद्मश्री श्रीमती शमशाद बेगम, पर्यावरण प्रेमी डाॅ. पद्म जैन, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, डाॅ. प्रदीप जैन सहित उपस्थित गणमान्य जनों ने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में आवश्यक सुझाव देते हुए पूरे मनोयोग से इस कार्य में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ देने मोर संगवारी सेवा योजना संचालित है। इस योजना के माध्यम से भिलाई के नागरिक घर बैठे टाॅल फ्री नबंर 14545 पर काॅल कर मोर संगवारी के एजेंट से आवश्यकता के अनुरूप प्रमाण पत्र बनवा सकते है। मोर संगवारी सेवा योजना के माध्यम से नागरिको को 27 प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। जैसे विवाह प्रमाण पत्र 2974, मृत्यु प्रमाण पत्र 1580, जन्म प्रमाण पत्र 2492, दुकान एवं स्थापना पंजीयन/गुमस्ता लाइसेंस 355, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन 12966, पैन कार्ड सेवा 271, आधार मोबाईल नबंर अपडेट 13692, मूल निवासी प्रमाण पत्र 1369, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र 61, पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र 284, आय प्रमाण पत्र 3437, एपीएल राशन कार्ड 277, विवाह सुधार 139 इस प्रकार कुल 42586 प्रमाण पत्र बनाकर नागरिकों को लाभान्वित किया जा चुका है।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत अवैध कब्जाधारियों को निगम द्वारा हटाने की कार्यवाही की। कोसा नाला सड़क नम्बर 09 दीक्षित कालोनी नाले के किनारे 3 परिवारों द्वारा अवैध कब्जा कर डुबान क्षेत्र में मकान निर्माण कर लिया गया था। डुबान क्षेत्र होने के कारण बारिश के समय दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी, निगम द्वारा तीनो परिवारों को 3 बार नोटिस भी जारी किया गया था, किन्तु उनके द्वारा जगह रिक्त नहीं किया गया। जिसके कारण पूरे कालोनी के 40 परिवार के लोग परेशान थे। स्थानीय नागरिकों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन, टी.एल. में आवेदन देकर उन्हे हटाने की मांग की गई थी।मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर उन 3 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकान का आफर दिया गया था एवं उन्हे सामान शिफ्ट करने की सुविधा दी जा रही थी। किन्तु उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरने व मकान लेने से इंकार कर दिया गया। आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत करते हुए एवं डुबान क्षेत्र होने के कारण दुर्ग मजिस्ट्रेट, सुपेला थाना के पुलिस बल एवं जोन क्रं. 01 के राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जे.सी.बी. के माध्यम से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। जिससे आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।कार्यवाही के दौरान जिला कार्यपालन मजिस्ट्रेट, सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव, सब इंस्पेक्टर प्रमोद तिवारी, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, जोन सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, सहायक राजस्व निरीक्षक शशांक सिंह, विनोद शुक्ला, नंदू सिन्हा, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता सहित उनकी टीम उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत निर्मित आवासो का आबंटन नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सभागार में खुली लाटरी पद्वति से किया गया। मकान आबंटन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, एम.आई.सी. सदस्य साकेत चंद्राकर एवं निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थिति में 44 हितग्राहियों को शामिल कर लाटरी पद्वति से मकान आबंटित किया गया। मकान आबंटन के दौरान आवास विभाग के नोडल अधिकारी डी.के.वर्मा, उपअभियंता दीपक देवांगन, आवास प्रभारी विद्याधर देवांगन, जोन सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, नम्रता सिंह ठाकुर, जागेश्वर साहू, महेत्तर सोनी, थलेश्वर जोशी, सूडा के इंजीनियर आदित्य ठाकुर, उत्पल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा जोन क्रं. 02 वैशाली नगर अंतर्गत डामरीकृत रोड एवं सी.बी.जी. प्लांट निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। वार्ड क्रं. 24 हाउसिंग बोर्ड में रोड का नया डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसका फाईनल कोटिंग बारिश से पूर्व सूखे मौसम में कराने उप अभियंता को निर्देशित किये, जिससे नागरिको के आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो।सुन्दर विहार स्थित खसरा नम्बर 1423 में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बी.पी.सी.एल.) भारत सरकार के तहत संपीड़ित बायो गैस (सी.बी.जी.) प्लांट का निर्माण किया जाना है, निर्माण से पूर्व स्थल का निरीक्षण किया गया। प्लांट में घरो से निकलने वाले गीला कचरा, ठोस अपशिष्ट एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थो के माध्यम से बायो गैस एवं जैविक खाद का उत्पादन किया जायेगा। जिसका उपयोग परिवहन, बिजली उत्पादन, घरेलू ईधन, जैविक खाद इत्यादि कार्यो में किया जायेगा। उक्त स्थल पर कुछ नागरिको द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसे हटाने की कार्यवाही करने जोन आयुक्त येशा लहरे एवं कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा को निर्देशित किया गया। समीपस्थ स्थित कृष्णकुंज उद्यान निर्मित किया गया है, जिसका निरीक्षण किया गया। उद्यान का फैसिंग तार कुछ जगहो का टूटा हुआ है, जिसका संधारण कराकर पौधा रोपण करने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किए।वार्ड क्रं. 23 की पार्षद उषा शर्मा एवं वार्ड 22 के पार्षद पति अजय साहू के साथ घासीदास नगर स्थित गुरू घासीदास भवन का निरीक्षण किये, मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा लंबे समय से ताला बंद कर भवन को अपने कब्जे में रखा गया था। आयुक्त पाण्डेय की उपस्थिति में पंचनामा कराकर ताला तोड़वाकर भवन को रिक्त कराया गया। निरीक्षण के दौरान उपअभियंता अर्पित बंजारे, जोन सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- बालोद । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले में लाभ संतृप्त शिविरों केे सफलतापूर्वक आयोजन हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में इसके अंतर्गत 15 से 30 जून तक आयोजित संतृप्त शिविरों केे दौरान जनजातीय परिवार के हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित की जाए। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं एवं अन्य बुनियादी ढांचों को परिपूर्णता प्रदान करने तथा जनजातीय वर्ग के अंतिम पक्ति के हितग्राहियों को उनके व्यक्तिगत अधिकारों से परिपूर्ण करने हेतु धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत लाभ संतृप्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले के सभी पाॅचों ब्लाकों में 30 जून तक आयोजित होने वाली शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने तथा इनका व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। जिससे कि सभी शिविरों में हितग्राहियों एवं ग्रामीणों की समुचित उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, श्री नूतन कंवर, श्री अजय किशोर लकरा सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों के अलग अलग स्थानों में आयोजित लाभ संतृप्त शिविरों में जनजातीय परिवार के लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के अलावा उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता, बीमा कवरेज, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलॉग पेंशन, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा ऋण, महिला एंव बाल कल्याण, टीकाकरण, जनजातीय परिवार के घरों में नल कलेक्शन, विद्युत कनेेक्शन, उज्जवला, कौशल प्रशिक्षण, इत्यादि सेवाएं प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही शिविर स्थल में सिकल सेल की जॉच व स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं संबंधित विभाग के अन्य अधिकारियों को सफलतापूर्वक शिविरों के आयोजन तथा शिविर में जनजातीय परिवार के लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु पुख्ता उपाय कराने को कहा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत कलस्टर स्तर पर शिविर का आयोजन कर चयनित ग्रामों के जनजातीय परिवार के लोगों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने शिविरों के आयोजन हेतु स्थान एवं तिथि भी निर्धारित करने की जानकारी दी।बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने राज्य शासन द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण नीति के तहत जिला स्तर पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु विभागवार की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में विभाग प्रमुखों से जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिला स्तर पर स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न करने की अंतिम तिथि 25 जून तक निर्धारित की गई है। जिले में स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अपने विभागों में स्थानांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में 20 जून तक जिला स्तरीय समिति को अनिवार्य रूप से प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु की जा रही कार्यों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों को निर्धारित समयावधि में विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए। इसके अंतर्गत उन्होेंने जिला मुख्यालय बालोद में आॅडिटोरियम एवं नालंदा परिसर के निर्माण हेतु एसडीएम बालोद को स्थल चयन की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग से जिला मुख्यालय बालोद से गुजरने वाली मुख्य मार्ग में डिवाइडर निर्माण के कार्य की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने नए शिक्षण सत्र के दौरान जिले के स्कूलों में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अलावा उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति अभियान एवं पौधरोपण के संबंध में अनिवार्य रूप से शपथ दिलाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों तक नशामुक्ति एवं पौधरोपण अभियान के संबंध में शपथ पत्र की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने सभी विभाग प्रमुखों से अपने अपने विभागों के अंतर्गत शासकीय कार्यालयों परिसरों एवं विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने विभागवार शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
- -शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए उपस्थित-शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वितबालोद। जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत डौंडी के ग्राम घोटिया में लाभ संतृप्त शिविर का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम घोटिया सहित पेण्ड्र, पचेड़ा, पटेली, टेकाढोड़ा, सिंगनवाही, भर्रीटोला-36, धोतिमटोला और ठेमाबुजुर्ग के ग्रामीणों बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में पात्र परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से त्वरित रूप से लाभान्वित किया गया। शिविर में जनपद पंचायत डौण्डी के अध्यक्ष श्री भोलाराम नेताम, सरपंच श्रीमती ममता मंडावी, क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। ग्राम घोटिया में आयोजित शिविर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में अनुसूचित जनजाति के 108 आवासहीन परिवारों का चिन्हांकन किया गया । इसी प्रकार 10 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड और 05 का टीकाकरण किया गया। 18 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 04 हितग्राहियों का पेंशन, 32 लोगों का सिकलसेल एनिमिया की जाॅच, अनुसूचित परिवारों के 04 घरों में विद्युत कनेक्शन सहित वन अधिकार पत्र धारी को पशुपालन विभाग की की योजनाओं का लाभ दिलाने 29 हितग्राहियों को चिन्हांकित कर सूची उच्च कार्यालय में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
-
महासमुन्द / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद द्वारा जिले के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 19 जून 2025 को लाइवलीहुड कॉलेज, बरोडा महासमुंद में प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक रूद्र इंटरप्राइजेज रायपुर द्वारा स्मार्ट मीटर टेक्नीशियन के 50 पद, स्मार्ट मीटर ऑपरेटर के 50 पद, एल्यूमीनियम विंडो स्टालर के 10 पद, एल्यूमीनियम विंडो असेम्बलर के 10 पद पर 12वीं पास एवं आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 हजार 600 से 18 हजार के मासिक वेतन पर रायपुर, धमतरी के लिए की जाएगी। इसी प्रकार जीएमएमआर सोलर प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा फील्ड ऑफिसर के 20 पद एवं एस फील्ड ऑफिसर के 10 पद पर 12वीं पास उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 15 से 20 हजार के मासिक वेतन पर महासमुंद जिले के लिए की जाएगी। इसी प्रकार हिटैच कैश मैनेजमेंट रायपुर द्वारा एटीएम ऑपरेटर के 52 पद एवं ड्राइवर के 26 पद पर 8 वीं एवं 12 पास आवेदकों की भर्ती 11800 से 12300 के मासिक वेतन पर की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। - -18 एवं 19 जून को बसना में दो दिवसीय शिविर का आयोजनमहासमुन्द । केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989, साथ ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 06 दिसम्बर 2018 को जारी अधिसूचना तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत प्रत्येक मोटर वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।इसी क्रम में, कलेक्टर महासमुन्द के निर्देश पर जिले में आमजन को जागरूक करने एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला परिवहन अधिकारी महासमुन्द द्वारा 18 एवं 19 जून 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक आत्मानंद स्कूल बसना में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छूटे हुए वाहन स्वामी इस शिविर में उपस्थित होकर ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपने वाहन पर एचएसआरपी प्लेट लगवाकर नियमों का पालन करें एवं कानूनी कार्रवाई से बचें।
-
-क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल
बिलासपुर / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वट, नीम, अशोक, चीकू तथा फलदार एवं छायादार पौधों का वृहद रोपण किया गया। अध्यक्ष द्वारा ऊर्जा शिक्षा उद्यान का भ्रमण कर उद्यान के फाउण्टेन, सौर कुटीर, मछली घर, बास्केट बाल, स्केटिंग क्षेत्र, कीड्स प्ले एरिया आदि का अवलोकन किया तथा सुचारू रूप से संचालन संधारण करने के निर्देश दिये व ऊर्जा शिक्षा उद्यान में विभिन्न गतिविधियों के नवाचार के निर्देश दिये। अध्यक्ष श्री सवन्नी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, सम्माननीय गणों एवं कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में कुबेर पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में वृक्षारोपण का संदेश भी दिया।
अध्यक्ष श्री सवन्नी द्वारा जोनल कार्यालय बिलासपुर अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई व जिले में चल रही समस्त परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कलस्टर तकनीशियनों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। समस्त सौर संयंत्रों के संचालन संधारण कार्यों को अच्छे ढंग से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की ओर जोर दिया गया। उन्होंने वर्तमान में संचालित परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ नवाचार के संबंध में निर्देश समस्त परियोजना प्रभारियों को दिये गये तथा सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर बिल्हा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकुमार कुमार कौशिक, अध्यक्ष नगर पंचायत बिल्हा श्रीमती वंदना जेण्द्रे, पार्षद श्री सीनू राव, श्री दिनेश पाण्डे, श्री सोमेश तिवारी, श्री पेंगन वर्मा, श्री मनोज वर्मा, श्री उमा शंकर कश्यप, श्री लव श्रीवास, श्री पी.एन. बजाज, श्री डुलाराम विधानी सहित बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे। बैठक में क्रेडा जोनल कार्यालय के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, क्रेडा जिला कार्यालय के जिला प्रभारी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। -
बिलासपुर /छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा एसडीआरएफ, मुख्यालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों की लिखित भर्ती परीक्षा (NSMF25) का आयोजन 22 जून रविवार को किया जाएगा। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट व्यापमसीजी डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन (vyapamcg.cgstate.gov.in) पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र 16 जून 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यू.आर.एल. को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं ।
परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके। यह उचित होगा कि, परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भली भाँति परिचित हो जावें। प्रवेश पत्र पर अंकित समय के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र पूर्णतः डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय सवेरे 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र या फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। -
बिलासपुर /जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी में 20 जून को सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 04 निजी नियोजकों (कम्पनी) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, फिल्ड डेवलेपमेंट असिस्टेंट, एकांउटेंट, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप मैनेजर, टीम मैनेजर, रिलेसनशीप मैनेजर इत्यादि सहित कुल 122 विभिन्न पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 12 वीं, स्नातक (कोई भी विषय में) आदि उत्तीर्ण है, इस कैंप में भाग ले सकते है। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी अंकसूची, प्रमाण-पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
बिलासपुर /राज्य में रैम्प (RAMP) योजना के अंतर्गत वैकल्पिक वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए मोटेल बिलासपुर सिटी, हाईटेक बस स्टेण्ड, रायपुर रोड के किंग हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में प्रभावित एमएसएमई इकाईयों को वित्तीय साधन एवं सुविधाओं के साथ वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्ति के विभिन्न प्रक्रियाओं का सरलीकरण एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से इकाईयों को प्रोत्साहन के प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।
एमएसएमई इकाईयों को वित्तीय साधन एवं सुविधाओं के साथ वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्त करने के संबंध में विषय विशेषज्ञ श्री कुंजन गुप्ता, प्रबंध निदेशक क्लाइंट फर्स्ट वेल्थ मैनेजमेंट के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी इसी प्रकार विषय विशेषज्ञ श्री अविक गुप्ता चीफ मैनेजर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के द्वारा कई औद्योगिक इकाईयों ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने हेतु प्रक्रियाओं को बहुत ही सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया जिससे उपस्थित समस्त उद्योगपतिगण कार्यशाला के गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी होने के कारण दिलचस्पी लेते हुए सवाल-जवाब के साथ अपने शंकाओं और कुशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया गया।
कार्यशाला में छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री सतीश शाह एवं महासचिव श्री शरद सक्सेना, उद्योगपति श्री जितेंद्र गांधी, श्री शिव अग्रवाल जय दुर्गा आयल, श्री राजू बी.सी. फर्टिलाईजर, श्री अर्थव जायसवाल स्टार पेपर सहित अन्य उद्योगपतिगण एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य श्री सी.आर. टेकाम, मुख्य महाप्रबंधक बिलासपुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। -
-शिक्षा, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और योग दिवस तैयारियों पर जोर
बिलासपुर /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं और लंबित मामलों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि लगातार स्कूलों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उद्योगों द्वारा कितने पानी का दोहन किया जा रहा है इसका मूल्यांकन करने कहा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविर की जानकारी ली। इन शिविरों के जरिए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने 21 जून को योग दिवस मनाने के संबंध में भी की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। एक पेड़ मां के नाम अभियान 2 के तहत वृक्षारोपण तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी उद्योगों को गोठानों में प्लांटेशन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योग एवं खनन क्षेत्र में भी पौधे लगने चाहिए। वन विभाग द्वारा बताया गया कि 2 लाख 54 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही साथ इनकी देखरेख जरूरी है। कलेक्टर ने जल संरक्षण और भू जल संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पानी की दिक्कत हुई है उनकी सूची बनाएं। सोखता, पर्काेलेशन टैंक, बोरी बंधान जैसे कार्य करने पर जोर दिया। आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार पर गहरी नाराजगी जताई। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाए गए शिविर में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीएमओ पोर्टल, पीजीएन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने हाई कोर्ट के प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि हाई कोर्ट के प्रकरणों का जवाब समय सीमा में जाए, इसे सुनिश्चित किया जाए। किसी भी हाल में लंबित न हो। कलेक्टर ने अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी सभी विभाग प्रमुखों से मंगाई है। सभी स्कूलों में हाई स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों का एचबी जांच करने के निर्देश दिए हैं। -
-नामांतरण, सीमांकन और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश
-किसान पंजीयन कार्य की धीमी गति पर जताई नाराजगी
बिलासपुर, /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व मामलों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व संबंधी कार्य सीधे जनता से जुड़े होते है इसलिए इनमें पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता आवश्यक है। कलेक्टर ने एग्रीस्टेक योजना के तहत किसान पंजीयन अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मात्र 43 प्रतिशत किसानों का पंजीयन हुआ है। बिलासपुर जिला राज्य में अभी भी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कृषि और राजस्व विभाग को मिलकर विशेष शिविर आयोजित कर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक रास्तों का चिन्हांकन कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने कहा। बैठक में एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, अपर कलेक्टर सुश्री ज्योति पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस दुबे, सभी एसडीएम और तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में नामांतरण, सीमांकन, बंटाकन मामलों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि से संबंधित मामलों को राजस्व न्यायालयों में लंबित न रखा जाए। सभी तहसीलदारों को राजस्व भूमि पर अतिक्रमण की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को वन भूमि का अभिलेख तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी अधिकारी फिल्ड पर जाकर यह रिपोर्ट तैयार करें। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने ई कोर्ट प्रकरण, जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन, डायवर्सन, अभिलेख शुद्धता, नजूल भूमि आबंटन, भू नक्शा अपडेशन आदि की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। cccccccccc -
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 20 जून को शासकीय कार्यालयों में होगा सघन पौधरोपण
- छायादार एवं फलदार पौधे लगाने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- 21 जून को दिग्विजय स्टेडियम में होगा योग दिवस कार्यक्रम
- शहर के उद्यानों के सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत के लिए उद्योगों को सौंपा गया दायित्व
- डिवाईडर, रेलिंग को पेंट का कार्य प्राथमिकता से करने के लिए कहा
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 20 जून को शासकीय कार्यालयों में सघन पौधरोपण किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी पौधे लगाएंगे। उन्होंने बारिश को ध्यान में रखते हुए छायादार एवं फलदार पौधे लगाने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने जिले के सभी आंगनबाड़ी, छात्रावास-आश्रम, स्कूलों में पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समन्वय करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शहर के उद्यानों के सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत के लिए उद्योगों को दायित्व सौंपा गया है। शहर के उद्यानों के सौंदर्यीकरण के लिए उद्योगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिवाईडर, रेलिंग को पेंट करने का कार्य प्राथमिकता से करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि रेत एवं शराब के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि रेत एवं शराब के अवैध परिवहन में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की संलिप्तता नहीं हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा शराब के अवैध परिवहन पर निरंतर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वन विभाग में पेड़ों की अवैध कटाई एवं पर्यावरण संबंधी मामलों में भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, सेतु, ग्रामीण सेवा यांत्रिकी एवं अन्य निर्माण एजेंसी महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करें। निर्माणाधीन सभी महत्वपूर्ण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों एवं भू-आबंटन की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अभिलेख दुरूस्तीकरण कार्य शीघ्र कराएं। कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण किए गए आवास के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे आवास जो पूर्ण हो गए है, उन्हें शीघ्र आबंटित कर दें। उन्होंने कहा कि शासन की महती योजना प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित करें, इस योजना के तहत बिजली बिल से नागरिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यता है। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खाद्य विभाग, जिला विपणन अधिकारी, नान सहित अन्य संबंधित विभाग को धान के उठाव के लिए समिति मिलान करने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु समन्वय करें। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट मीटर, आयुष्मान कार्ड पंजीयन, कौशल विकास, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, परिक्रमा पथ, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि जल शक्ति अभियान एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में विभागों का अभिसरण सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में डायरिया को ध्यान में रखते हुए जनजागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तालाब, नाले की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर जनसामान्य को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, प्रशिक्षु डीएफओ श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री अभिषेक तिवारी, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
राजनांदगांव । जिला पंचायत राजनांदगांव में उपलब्ध टाटा सफारी सीजी 02-6683 वाहन की नीलामी हेतु भाव पत्र आमंत्रित किया गया है। वाहन की नीलामी हेतु निर्धारित न्यूनतम दर 50 हजार रूपए या उससे अधिक दर पर नीलामी हेतु 2 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे तक आवेदन के लिए रसीद शुल्क 500 रूपए एवं अपरान्ह 3 बजे तक बंद लिफाफा में निविदा पत्र कार्यालय जिला पंचायत राजनांदगांव के आवक-जावक शाखा कक्ष क्रमांक जी-6 में आमंत्रित किया गया है। प्रस्तुत निविदा को 2 जुलाई 2025 को ही शाम 4 बजे समिति के समक्ष खोला जाएगा। इच्छुक आवेदनकर्ता वाहन का अवलोकन जिला पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कर सकते है। इस संबंध संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जिन निविदाकारों ने पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किया था, वह कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर रसीद की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।
-
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याओं को संवेदनशीलपूर्वक सुनी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, नक्शा बटांकन, सीमांकन, अतिक्रमण हटाने, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने, राशन कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में अपडेशन, सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर डॉ. भुरे ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
- लाईफ स्टाईल से होने वाले रोगों एवं आहार विहार, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की दी जाएगी जानकारी
राजनांदगांव । आयुष विभाग द्वारा आयुष योगा वेलनेस सेंटर आयुष पॉली क्लीनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव में पांच दिवसीय योग शिविर तथा लाईफ स्टाईल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल एवं पार्षद श्री शिव वर्मा उपस्थित थे। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योग शिविर का लाभ लेने की अपील की। साथ ही लाईफ स्टाईल क्लीनिक के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी। इस दौरान अतिथियों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा ने बताया कि पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन 17 से 21 जून 2025 तक सुबह 6 बजे से सुबह 7 बजे तक किया गया है। योग शिविर में प्रतिदिन योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने लाईफ स्टाईल क्लीनिक के माध्यम से आयुर्वेद में लाईफ स्टाईल से होने वाले रोगों एवं आहार विहार, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की जानकारी प्रदान की जाएगी। क्लीनिक के माध्यम से समस्त रोगियों को खानपान, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की विस्तृत जानकारी रोगानुसार प्रदान की जाएगी। संस्था में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी एवं प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा संचालित है। वर्तमान परिवेश में बढ़ते हुए जीवन शैली से संबंधी रोगों को देखते हुए नागरिकों के लिए लाईफ स्टाईल क्लीनिक का आरंभ किया गया है। बदलते वातावरण एवं अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण लोगों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्थूलता, कब्ज, अनिद्रा, पीसीओडी सहित अन्य शारीरिक समस्याएं बढ़ गई है। लाईफ स्टाईल क्लीनिक में प्रत्येक व्यक्ति व उसके रोगों के अनुसार दिनचर्या तथा आहार-विहार में सुधार संबंधी परामर्श दिया जायेगा, जिससे नागरिक अपने लाईफ स्टाईल में सुधार कर स्वस्थ रह सकें। शिविर में योगाभ्यार्थियों द्वारा योग नृत्य की प्रस्तुति दी गई एवं बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शिविर में अंकुरित अनाज एवं नीबू पानी का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी आयुष पॉलीक्लीनिक डॉ. हर्षा बरैया, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना, योग चिकित्सक डॉ. भारती यादव, लाईफ स्टाईल क्लीनिक के डॉ. आनंद सिंह भारद्वाज सहित आयुष पॉलीक्लीनिक के स्टॉफ एवं नागरिकगण उपस्थित थे।