- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर /कोटा ब्लॉक के करगीकला गोठान में संचालित रीपा में कामन सर्विस सेन्टर (डिजिटल सेवा) का शुभारंभ किया गया । इस सुविधा के शुरु होने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत हो रही है। शुभारंभ के पहले ही दिन 128 हितग्राहियों ने इसका लाभ उठाया। इनमें 30 हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड, 45 हितग्राहियों ने आधार सीडिंग एवं 53 हितग्राहियों ने पैसा निकासी का कार्य करवाया। शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों को बताया गया कि कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत होने से सबको इसका लाभ मिलेगा। शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधा का लाभ अब सीएससी के माध्यम से आसान हो जायेगा।
- -अब तक 13 हजार लीटर गोमूत्र की खरीदी-महिलाओं ने गोठानो में 12 हजार लीटर से ज्यादा बनाया गोमूत्र कीटनाशक-योजना से मिला आजीविका का नया जरियाबिलासपुर /छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में कृषि की लागत को कम करने, विष रहित खाद्यान्न के उत्पादन तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने की लगातार सार्थक पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर गोठानों में गोमूत्र की खरीदी 4 रूपए प्रति लीटर की दर से की जा रही है। रासायनिक कीटनाशकों का खेती में कम उपयोग करने के उद्देश्य से गोमूत्र खरीदी की प्रभावी योजना शुरू की गई है। इस योजना से लोगों को आजीविका का जरिया मिल गया है। जिले के दो गोठानों शिवतराई एवं पौंसरी में चार रूपये प्रति लीटर की दर से लगभग 13 हजार लीटर गौमूत्र खरीदी कर 7226 लीटर वृद्धिवर्धक एवं 5183 लीटर कीट नियंत्रक निर्माण किया गया, जिसे विक्रय कर 4 लाख 24 हजार 100 रुपए की आमदनी इन गोठानों को हुई है।गोमूत्र कीटनाशक बाजार में मिलने वाले पेस्टीसाइड का बेहतर और सस्ता विकल्प है। इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता रासायनिक कीटनाशक से कई गुना अधिक है। विकासखण्ड कोटा के शिवतराई गोठान में मां महामाया स्व सहायता समूह की गोमूत्र से जीवामृत वृद्धिवर्द्धक और ब्रम्हास्त्र कीटनाशक बना रही है। महिलाओं ने यहां जीवामृत एवं ब्रम्हास्त्र बनाया है। महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे वृद्धिवर्धक एवं कीट नियंत्रक फसलों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसी प्रकार विकासखण्ड बिल्हा के पौंसरी गोठान में श्रद्धा स्व सहायता समूह की महिलायें भी गोमूत्र से कीटनाशक बनाने में जुटी हुई है। समूह की महिलायें कहती है कि अभी तक हम केवल गोबर और उससे बने उत्पाद की बिक्री कर रहे थे, लेकिन अब गोमूत्र का उपयोग कर आय के नये स्त्रोत का सृजन हुआ है। जीवामृत के छिड़काव से पौधे में वृद्धि होगी। इसी प्रकार नीम, धतूरा, बेसरम, ऑक, तथा सीताफल और गोमूत्र के मिश्रण से ब्रम्हास्त्र बनाया गया है। इसका प्रयोग खेतों में कीटनाशक के रूप में किया जा रहा है।
- - समूह की अध्यक्ष ने प्राप्त राशि से 10 वीं कक्षा में पढ़ रहे अपने बेटे के पढ़ाई के लिए खरीदा मोबाईल फोनदुर्ग / पुरई गौठान में जन जागृति आत्मा समूह की दीदियों के द्वारा वृहद स्तर पर मशरूम का उत्पादन विगत 2 वर्षों से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अब तक उन्होंने 2 वर्षों में 10 क्विंटल मशरूम का उत्पादन गौठान में किया है। जिसके विक्रय से उन्हें 3 लाख की राशि प्राप्त हुई है। समूह के सदस्य श्रीमती संतोषी साहू द्वारा बताया गया कि उत्पादित मशरूम का विक्रय दीदियों के द्वारा ही विभिन्न मार्केट स्थल पर किया जाता है। इसके साथ ही समूह द्वारा ऐसे बडे़ होटलों से भी संपर्क किया जा रहा है जहां मशरूम की डिमांड है। समूह की अन्य सदस्य श्रीमती मधु राजपुत ने बताया कि क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी श्री अमित वर्मा के मार्गदर्शन में समूह की दीदियों ने मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया और प्रशिक्षण पश्चात् समूह के सभी 10 सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं जिसके अंतर्गत वह मशरूम के अन्य उत्पाद जैसे अचार, बड़ी और मशरूम पाऊडर भी निर्मित कर रहे हैं।समूह की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला साहू ने बताया कि उनका लड़का इस वर्ष कक्षा 10 वी में है। जिसके लिए उन्होंने मशरूम उत्पादन से प्राप्त आमदनी से एक मोबाईल खरीदा है, ताकि उनका बेटा मोबाईल के एजुकेशनल विडियो के माध्यम से बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल कर सके। उन्होंने गौठानों में संचालित की जाने वाली विभिन्न आजिविका गतिविधि के लिए राज्य शासन को आभार भी व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह जन जागृति आत्मा समूह की दीदियां इससे आर्थिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बन रही हैं ठीक उसी तरह जिले के अन्य स्व सहायता समूह की दीदियां भी गौठानों के माध्यम से अपने पैरों पर सशक्त रूप से खड़ी हैं।
- -अपना मटेरियल-अपना प्रोडक्ट की थीम पर ओटगन गौठान में हो रहा रागी लड्डू का उत्पादन-साठ रुपए पैकेट लड्डू की स्थानीय मार्केट में भारी माँग, शुरुआत में ही दस हज़ार रुपए का फ़ायदारायपुर। ज़िले के तिल्दा विकासखंड के ओटगन गौठान अब अपना मटेरियल-अपना प्रोडक्ट की राह पर चल पड़ा है। इस गौठान में महिला स्व सहायता समूह की सदस्य गौठान की बाड़ी में उपजाई रागी से लड्डू बनाने का काम शुरू कर चुकी है । पहले ही ऑर्डर पर इन महिलाओं को लगभग दस हज़ार रुपए का फ़ायदा हुआ है। ओटगन गौठान के रागी के लड्डुओं की स्थानीय बाज़ार में ख़ासी माँग है। महिला समूह अपने इस स्पेशल प्रोडक्ट को साठ रुपये प्रति पैकेट के दाम पर स्थानीय बाज़ार में बेच रही है। ख़ास बात ये है कि कामधेनु स्व सहायता समूह की सदस्य लड्डू बनाने के लिए रागी बाज़ार से नहीं ख़रीदती। लड्डू बनाने के लिए रागी का उत्पादन गौठान से लगी बाड़ी में खेती कर हो रहा है।ओटगन ग्राम पंचायत की सचिव श्रीमती शकुंतला नारंग ने बताया कि ओटगन गौठान से लगी बाड़ी में एक एकड़ रकबे में महिला समूह की सदस्य रागी की खेती कर रही है।पिछले सीजन रागी के लड्डू बेचकर दस हज़ार रुपये के फ़ायदे ने महिलाओं की इस व्यवसाय को बढ़ाने की तरफ़ प्रेरित किया है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार के मिलेट मिशन ने कामधेनु समूह की आशाओं को नए पंख लगा दिए है।ओटगन गौठान में कई आय मूलक गतिविधियाँ की जा रही है । महिलाएँ गोबर के दिए बनाने से लेकर पापड़, साबुन, पंचगव्य से कीटनाशक ब्रह्मास्त्र तक बना रही है। मुर्गीपालन और बकरीपालन से भी इन महिलाओं को अच्छा लाभ हो रहा है।कामधेनु महिला स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती रेखा राजपूत ने बताया कि ओटगन गौठान जब से बना है तब से लगातार गोबर ख़रीदी हो रही है। महिलाओं ने दो लाख रुपए से अधिक की वर्मी कम्पोस्ट बेची है । सब्ज़ी उत्पादन से भी लगभग एक लाख रुपए की आय हुई है। श्रीमती राजपूत बताती है कि गौठान की गतिविधियों से महिलाओं को लगातार निश्चित समय अंतराल पर आय हो रही है । इस से उनका पारिवारिक स्तर तो बढ़ ही रहा है, अपने काम व्यवसाय को भी बढ़ाने की ललक भी बढ़ गई है। इस गौठान में मछलीपालन भी किया जा रहा है । पिछले सीजन में डेढ़ लाख रुपए की मछली भी समूह की महिलाओं ने बेची है। मिनी-रीपा के रूप में तेज़ी से विकसित हो रहे ओटगन गौठान ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सुनियोजित तरीक़े से आजीविका के साधन निर्मित किए है। इस से समूह की महिलाओं को अभी औसतन साढ़े पाँच हज़ार रुपए महीने की आय हो रही है।
- -महिला समूहों को 43.20 लाख रूपए की आमदनी-पौष्टिक साग-सब्जियों के उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा भीरायपुर / राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के अंतर्गत गौठानों में शुरू की गई बाड़ी योजना अत्यंत लाभप्रद एवं बहुउपयोगी सिद्व हो रहा है। इस योजना के फलस्वरूप गौठानों में बारहमासी फल, फूल एवं सब्जियां लहलहा रही हैं। गौठानांे में बाड़ी योजना के अंतर्गत पौष्टिक साग- सब्जियों के उत्पादन के साथ साथ गौठानांे में उगाए गए पेड़-पौधे पर्यावरण के संरक्षण एवं संर्वधन के साथ-साथ यह योजना इस काम में लगे स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए अतिरिक्त आय का जरिया बन गई है। बालोद जिले के महिला समूहों ने फल, फूल एवं सब्जियांे को बेचकर 43.20 लाख रूपए की आमदनी अर्जित की है।बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के अरमरीकला गौठान में बाड़ी योजना के अंतर्गत 1.40 एकड़ जमीन पर बरबट्टी, बैगन, टमाटर, भिड़ी, प्याज एवं गोभी वर्गीय फसल के उत्पादन के साथ साथ अदरक ब्रीडर कंद से बीजोत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इसकी जवाबदारी उज्ज्वला योजना स्व सहायता समूह की महिलाओं को दी गई है। जिसमें समूह की अध्यक्ष श्रीमती उषा बाई के अलावा 12 महिलाएं कार्यरत हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा आदान सामाग्री के रूप में 57 हजार 600 रूपये की राशि का 7.20 क्विंटल बीज अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया गया है। सब्जियों के उत्पादन में समूह द्वारा 60 हजार रूपये की लागत लगाकर 01 लाख 80 हजार रूपये की आमदनी बाजार में सब्जी बिक्री कर की गई है। इसके अलावा अदरक बीजोत्पादन योजना से 18 क्विंटल का उत्पादन किया गया जिससे एक लाख 40 हजार की आमदनी हुई।इसी तरह अरमरीकला के एकता स्वसहायता समूह एवं आत्मा स्वसहायता समूह द्वारा भी 2.40 एकड़ भूमि में सामुदायिक बाड़ी योजना से सब्जी की बिक्री कर 01 लाख 04 हजार रूपये का लाभ अर्जित किया गया है। वर्तमान में खरीफ 2023 में सब्जी लगाने की तैयारी की जा रही है। जिससे निर्धारित समय में सब्जी उत्पादन कर अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है।138 महिला समूहों की 2308 महिलाएं कर रही है साग-सब्जियों की खेतीजिले के चयनित 185 गौठानांे में सामुदायिक बाड़ी निर्मित की गई है। जिसमें 138 महिला स्वसहायता समूह द्वारा सब्जी उत्पादन किया जा रहा है। इस प्रकार जिले में महात्वाकांक्षी योजनांतर्गत 2308 महिलाएं सब्जी उत्पादन के कार्य में लगी हैं। महिला स्वसहायता समूह को सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत भूमि एवं पानी की सुविधा तथा तकनीकी जानकारी के साथ साथ समय-समय पर आदान सामाग्री के रूप में बीज उपलब्ध कराया जाता है।बालोद जिले के गौठानों में संचालित सामुदायिक बाड़ी योजना के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों द्वारा फल-फूल एवं कंदवर्गीय उत्पादों के विक्रय से अब तक 43 लाख 20 हजार रूपए की आमदनी अर्जित की जा चुकी है। इस तरह से राज्य शासन की सामुदायिक बाड़ी कार्यक्रम पौष्टिक साग-सब्जियों एवं फलों की समुचित आपूर्ति के साथ-साथ ग्रामीणों को अतिरिक्त आय प्रदान कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा स्वरोजगार प्रदान करने का अत्यंत कारगर माध्यम साबित हो रहा है। उज्जवला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती उषा बाई साहू ने राज्य शासन की सामुदायिक बाड़ी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हृदय से धन्यवाद दिया है।
- -गौठान में वर्मी कम्पोस्ट बनाकर हासिल किया अतिरिक्त आय का जरियारायपुर / प्रदेश सरकार की महती गोधन न्याय योजना आज ना केवल पशुपालकों को लाभान्वित कर रही है, बल्कि हर वर्ग को इससे कुछ ना कुछ फायदा मिल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है धमतरी शहर की स्वच्छता दीदी। धमतरी शहर की विभिन्न डेयरियों से गोबर एकत्रित कर पशुपालक स्थानीय दानीटोला वार्ड स्थित गौठान में बेचते हैं। इससे डेयरी संचालकों को तो उनके पशुओं के गोबर से आय तो मिलता ही है, साथ ही सुबह सात बजे से 10 बजे तक घर-घर कचरा कलेक्शन करने के बाद शहर की स्वच्छता दीदियों ने भी गौठान में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर आय का अतिरिक्त जरिया हासिल कर लिया है।गोधन न्याय योजना के तहत दानी टोला वार्ड स्थित गौठान में अब तक 49.30 लाख रूपये की 24 हजार 650 क्विटंल गोबर खरीदी की गई। वहीं 2 हजार 769 क्विटंल वर्मी खाद का उत्पादन कर महिलाओं द्वारा 2 हजार 243 क्विटंल वर्मी खाद का विक्रय किया गया। वर्मी निर्माण कार्य में लगीं स्वच्छता दीदी श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती द्रोपति जांगड़े, श्रीमती आशा महिंलांग, श्रीमती सुलोचना बंजारे, श्रीमती ज्योति कॉलखोर, श्रीमती नीलम बंजारे खुश होकर कहतीं हैं कि कचरा कलेक्शन के बाद के समय का सदुपयोग कर वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहीं हैं। वाकई प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना शुरू कर हम महिलाओं की आर्थिक स्थिति को काफी मजबूत बनाने में मदद की है।
- -गौपालकों और चरवाहों के जीवन में आई खुशहालीरायपुर । गोधन न्याय योजना से गौपालकों और चरवाहों के जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि गोबर को पैसा में खरीदा जाएगा और इसको बेचने से आमदनी भी होगी। लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना से जिंदगी बदल गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जब से 02 रूपए प्रति किलो में गोबर की खरीदी प्रारंभ की तब से गोबर का मोल मिलने लगा है। अब यह आय का जरिया बन गया है, जिससे गौपालक और चरवाहे आमदनी पाकर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।ग्राम बिरकोना के चरवाहा श्री रामजी यादव ने बताया कि वे सुबह और शाम गाय चराने गौठान में आते है। उन्होंने कहा कि जब से गोधन न्याय योजना की शुरूआत हुई है, तब से दोहरा लाभ मिलने लगा है। एक ओर चराई का मेहताना मिल रहा है, दूसरी ओर गोबर बेचकर अच्छी-खासी आमदनी भी प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि गोबर बेचकर 18 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त हुई है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते नहीं थकते।कवर्धा विकासखंड के ग्राम बिरकोना निवासी श्रीमती गायत्री यादव बताती हैं कि गोधन न्याय योजना के तहत अब तक 40 हजार रूपए का गोबर विक्रय कर चुकी है। उन्होंने बताया कि शासन की गोधन न्याय योजना में गोबर बेचने से अतिरिक्त आय मिल रही है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि गोबर का मोल मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने योजना के तहत गोबर खरीदकर गोबर के महत्व को और अधिक बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि गोबर बेचकर प्राप्त आमदनी से अपने परिवार के सदस्य के विवाह के लिए जरूरी समान की खरीदी की है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन की इस योजना ने गाय के महत्व को बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि वे गोबर को 02 रूपए प्रतिकिलो के मूल्य से गौठान में विक्रय करती हैं। इसके बाद समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनाकर विक्रय किया जाता है।
- -एनीमिया दूर करने अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों, किशोर/किशोरियों, गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को नियमित रूप से प्रदान किया जा रहा है आईएफए सप्लीमेंटेशनरायपुर। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों, किशोरों, गर्भवती तथा शिशुवती महिलाओं को आईएफए (आयरन एवं फॉलिक एसिड) सप्लीमेंटेशन उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे स्थान पर है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ से आगे केवल तेलंगाना और तमिलनाडू ही हैं। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत छह माह से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर/किशोरियों तथा गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को आईएफए की खुराक दी जाती है। मितानिनों द्वारा छोटे बच्चों को आयरन एवं फॉलिक एसिड सिरप, स्कूलों में शिक्षकों के माध्यम से एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शाला त्यागी किशोरियों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से आईएएफ प्रदान किया जा रहा है तथा गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को नियमित प्रसव पूर्व जांच एवं अस्पतालों के माध्यम से आयरन एवं फॉलिक एसिड टेबलेट प्रदान किया जा रहा है।भारत सरकार द्वारा हर तिमाही एवं वार्षिक एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आईएफए सप्लीमेंटेशन का स्कोर कॉर्ड जारी किया जाता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी वार्षिक एनीमिया मुक्त भारत स्कोर कार्ड में छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में आईएफए सप्लीमेंटेशन में तीसरे स्थान पर रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य एनीमिया मुक्त भारत अभियान में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा हैं आईएफए सपलिमन्टेंशन में राज्य वर्ष 2021-22 में आठवें स्थान में था जो वर्तमान में वर्ष 2022-23 में तीसरे स्थान में पहुंच गया हैं।एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ एनीमिया दूर करने आईएफए सप्लीमेंटेशन में उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक जैसे कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए लगातार तीसरे स्थान पर काबिज़ है। प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में इस अभियान में खासी तेजी आई है।भारत सरकार द्वारा वर्तमान में वर्ष 2022-23 हेतु राज्यवार आईएफए सप्लीमेंटेशन के जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में छह माह से 59 माह के 78.5 प्रतिशत बच्चों को और पांच वर्ष से नौ वर्ष के 83.6 प्रतिशत बच्चों को आईएफए सप्लीमेंटेशन दिया गया है। प्रदेश में इस दौरान दस वर्ष से 19 वर्ष के 86.4 प्रतिशत बच्चों व किशोरों, 95 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं तथा 74.4 प्रतिशत शिशुवती महिलाओं (Lactating Mothers) को आईएफए सप्लीमेंटेशन की खुराक दी गई है। इन सभी समूहों को मिलाकर छत्तीसगढ़ में आईएफए सप्लीमेंटेशन का ओवरऑल स्कोर 83.6 प्रतिशत है।
- -रीपा अमलीडीह के आजीविका वर्कशेड में उद्यमियों को मिला अच्छा कार्यस्थल-समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट एवं केंचुआ संवर्धन की बिक्री से हुई 10 लाख की आमदनी-शिवराज ने सोफा एवं दीवान की बिक्री से कमाए 25 हजार रूपए-आरूग जैविक कीटरोधक नीमास्त्र एवं आरूग जैविक टॉनिक द्रव्य जीवमृत का निर्माण कर रही समूह की महिलाएं-मुर्गीपालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, सामुदायिक बाड़ी एवं पशुपालन जैसी गतिविधियां संचालित हैं रीपा मेंरायपुर । ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए एवं सस्टेनेबल मॉडल की संकल्पना साकार हो रही है, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में। रीपा के एक नवाचार से कैसे लोगों की जिंदगी बदलती है और खुशहाली के रास्ते खुलते हैं। इसकी एक बानगी ग्राम अमलीडीह के रीपा गौठान में देखने को मिली, जहां रीपा की अधोसंरचना अंतर्गत विभिन्न वर्क शेड बनाये गये हैं और वहां विभिन्न समूहों, उद्यमियों को कार्य करने के लिए एक अच्छा स्थान उपलब्ध कराया गया है। रीपा के प्रोडक्ट सी-मार्ट में भी उपलब्ध रहेंगे। जिससे उद्यमियों के उत्पाद को मार्केट उपलब्ध हो रहा है, जनसामान्य की उम्मीदें पूरी हो रही हैं और तरक्की के नये रास्ते खुल रहे हैं। ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में शासन की यह योजना प्रभावी है। रीपा गौठान अमलीडीह की श्रीमती लक्ष्मी वैष्णव ने बताया कि जय माँ गायत्री स्वसहायता समूह में सहभागिता से सभी महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कर रही हैं और साथ ही आरूग जैविक कीटरोधक नीमास्त्र एवं आरूग जैविक टॉनिक द्रव्य जीवमृत का निर्माण कर रहे हैं। अब तक गौठान में 4 लाख 94 हजार 36 क्विंटल गोबर की खरीदी हुई है। जिससे 1 लाख 88 हजार 380 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण हुआ है। वर्मी कम्पोट की बिक्री से लाभांश राशि 8 लाख रूपए तथा केंचुआ संवर्धन एवं बिक्री से 2 लाख रूपए प्राप्त हुए हैं। इतना अच्छा कार्य मिलने पर महिलाओं ने शासन को धन्यवाद दिया है।जय गंगा मैया स्वसहायता समूह की श्रीमती पूर्णिमा साहू ने बताया कि रीपा में कैरी बैग निर्माण की मशीन दी गई है और हमने कैरी बैग बनाना शुरू कर दिये हैं। हमें उम्मीद है कि इससे हमारी आय बढ़ेगी और हमारा घर-परिवार अच्छे से चलेगा। रीपा के कारपेंटर वर्क शॉप में कार्य कर रहे श्री शिवराज साहू ने बताया कि उन्हें अब तक सोफा एवं दीवान की बिक्री से 25000 रूपए की आय हुई है। उन्हें फर्नीचर बनाने के लिए लगातार ऑर्डर मिल रहा है। रीपा में समूह की महिलाओं को पंचगव्य साबुन, एवं गौ फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यहां गौठान में साहीवाल, राखी एवं जर्सी गाय का पशुपालन भी किया जा रहा है। इसके अंतर्गत डेयरी उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्कशेड में मुर्गीपालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन जैसी गतिविधियों भी संचालित हैं। सामुदायिक बाड़ी में पत्तागोभी, केला, बरबट्टी, कांदाभाजी, भाटा, भिण्डी की सब्जी से भी आमदनी हो रही है।
- -संस्कृति मंत्री ने किया राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभरायपुर /संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज यहां राजधानी रायपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मंत्री श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरी दुनिया में रामायण का मंचन वा मानस गान के जरिए आराध्य देव की पूजा अर्चना की जाती है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार रामायण मानस मंडली के जरिए प्रदेश में भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने काम, अपनी संस्कृति अपनी बोली- भाषा अपने प्रदेश पर अभिमान हो, यह गर्व की बात है। छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है, राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर भगवान श्री राम के द्वारा वनवास काल के दौरान छत्तीसगढ़ में की गई यात्रा से जुड़े स्थलों को संजोने के लिए राम वन गमन पर्यटन परिपथ योजना शुरू की है। योजना के तहत सीतामढ़ी हर-चौका से लेकर दंडकारण्य के अनेक स्थलों को चिन्हित कर उनको विकसित किया जा रहा है।मंत्री श्री भगत ने कहा कि भगवान श्री राम मानव अवतार के रूप में अनेक कष्ट सहे हैं, उनके जीवन का एक-एक पल हमारे लिए अनुकरणीय है। भगवान श्रीराम ने साधारण मनुष्य के रूप में भी मर्यादाओं का पूर्णतः पालन किया। इसीलिए भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से भी जाना जाता है।कार्यक्रम को गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जनता की सेवा के साथ-साथ सनातन धर्म और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का काम कर रहे हैं। रामायण मंडलियोें को आज राष्ट्रीय स्तर पर मंच मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस दुर्लभ ग्रंथ है जो हमारे जीवन को स्पर्श करता है, वह जन-जन तक पहुंचे, यह हमारा कर्तव्य है।संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने कहा कि इस पवित्र आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। ऐसे आयोजन से एक दूसरे की संस्कृति को समझने-जानने का अवसर हमें मिलता है। संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य ने बताया कि रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन विगत 3 वर्षों से किया जा रहा ह,ै यह तीसरा आयोजन है। इस वर्ष यह आयोजन राष्ट्रीय स्वरूप में किया जा रहा है। पहले साल शिवरीनारायण, दूसरे साल राजिम और इस वर्ष रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता में मानस मंचन के साथ-साथ झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा विदेशी रामायण मंडली के कलाकारों का मंचन भी महोत्सव का आकर्षण रहेगा।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रामायण मंडली के सदस्यों को आर्थिक रूप से सशक्त करने अनुदान का भी प्रावधान किया है। अब तक मानस मंडलियों को ढाई करोड रुपए का अनुदान दिया जा चुका है। इस अवसर पर जीव जंतु एवं पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री आलोक चंद्राकर एमआईसी मेंबर श्री सुंदर जोगी सहित निर्णायक गण और विभिन्न जिलों के मानस मंडली के कलाकार उपस्थित थे।
-
सिपेट द्वारा एसटी, एससी और ओबीसी युवाओं को प्रशिक्षण के साथ छात्रवृत्ति और 100 प्रतिशत रोजगार भी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 अंतर्गत विभिन्न कोर्सों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा (सिपेट एडमिशन टेस्ट 2023) के लिए 28 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। पूरे देश में सिपेट की प्रवेश परीक्षा 11 जून 2023 को होगी। अगस्त 2023 के पहले सप्ताह में पाठ्यक्रमों में प्रवेश होगी। सिपेट द्वारा एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को प्रशिक्षण के साथ छात्रवृत्ति और 100 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराया जाता है।
सिपेट में दसवीं, बारहवीं और स्नातक उत्तीर्ण के लिए डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा ओर स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल है। दसवी उत्तीर्ण के लिए 3 वर्षीय कोर्स डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) और डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) है। विज्ञान में 3 वर्ष की डिग्री (बीएससी) उत्तीर्ण के लिए 2 वर्षीय कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी) है। उपरोक्त सभी कोर्सों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। उपरोक्त सभी पाठ्यक्रम एआईसीटीई नईदिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है। सिपेट की वेबसाईट सिपेट डॉट जीओव्ही डॉट इन है। छत्तीसगढ़ में सिपेट-आईपीटी रायपुर और सिपेट-सीएसटीएस कोरबा संस्थान है। विस्तृत जानकारी के लिए रायपुर के मो.नं.- +91-9158232253, +91-9301066759, +91-8827671703, +91-7000894929 और कोरबा के मो. नं. +91-8966000083, +91-8878607667, +91-9399227305, +91-9422802207 से संपर्क कर सकते हैं। -
सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मनरेगा, पीएमआवास योजना (ग्रामीण) और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)अंतर्गत छत के निर्माण एवं हितग्राहियों को भुगतान की जाने वाली राशि के संबंध में डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वृक्षारोपण नर्सरी एवं नदी तट संरक्षण महाअभियान के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने गौठानों के समीप स्थित तालाब जिनमें मछली पालन का कार्य लिया जा रहा है, उन तालाबों की संख्या एवं कार्य के संबंध में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर डाॅ सिद्दकी ने प्रोजेक्ट उन्नति के तहत प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों की संख्या, आधार प्रविष्टि, एरिया ऑफिसर एप्प में आफिसर्स के निरीक्षण के आंकड़े, वन अधिकार पत्रधारियों के जमीन पर कार्य उपलब्ध कराए जाने की जानकारी, अपूर्ण आवासों की संख्या, स्वीकृत आवास के विरुद्ध आधार सीडिंग, रेट्रोफिटिंग अंतर्गत टायलेट निर्माण की प्रगति रिपोर्ट, व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक शौचालय निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सेग्रिगेशन शेड की स्वीकृति की स्थिति, बायोगैस संबंधी कार्य, ओडीएफ-प्लस, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी (पंचायत) हरिशंकर चौहान, जिले के तीनो जनपद सीईओ एवं परियोजना अधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक, सभी एसडीओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
-
गौपालकों और चरवाहों के जीवन में आई खुशहाली
रायपुर । गौपालकों और चरवाहों के जीवन में आई खुशहालीगोधन न्याय योजना से गौपालकों और चरवाहों के जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि गोबर को पैसा में खरीदा जाएगा और इसको बेचने से आमदनी भी होगी। लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना से जिंदगी बदल गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जब से 02 रूपए प्रति किलो में गोबर की खरीदी प्रारंभ की तब से गोबर का मोल मिलने लगा है। अब यह आय का जरिया बन गया है, जिससे गौपालक और चरवाहे आमदनी पाकर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।
ग्राम बिरकोना के चरवाहा श्री रामजी यादव ने बताया कि वे सुबह और शाम गाय चराने गौठान में आते है। उन्होंने कहा कि जब से गोधन न्याय योजना की शुरूआत हुई है, तब से दोहरा लाभ मिलने लगा है। एक ओर चराई का मेहताना मिल रहा है, दूसरी ओर गोबर बेचकर अच्छी-खासी आमदनी भी प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि गोबर बेचकर 18 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त हुई है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते नहीं थकते।
कवर्धा विकासखंड के ग्राम बिरकोना निवासी श्रीमती गायत्री यादव बताती हैं कि गोधन न्याय योजना के तहत अब तक 40 हजार रूपए का गोबर विक्रय कर चुकी है। उन्होंने बताया कि शासन की गोधन न्याय योजना में गोबर बेचने से अतिरिक्त आय मिल रही है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि गोबर का मोल मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने योजना के तहत गोबर खरीदकर गोबर के महत्व को और अधिक बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि गोबर बेचकर प्राप्त आमदनी से अपने परिवार के सदस्य के विवाह के लिए जरूरी समान की खरीदी की है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन की इस योजना ने गाय के महत्व को बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि वे गोबर को 02 रूपए प्रतिकिलो के मूल्य से गौठान में विक्रय करती हैं। इसके बाद समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनाकर विक्रय किया जाता है। -
पौष्टिक साग-सब्जियों के उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा भी
रायपुर। राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के अंतर्गत गौठानों में शुरू की गई बाड़ी योजना अत्यंत लाभप्रद एवं बहुउपयोगी सिद्व हो रहा है। इस योजना के फलस्वरूप गौठानों में बारहमासी फल, फूल एवं सब्जियां लहलहा रही हैं। गौठानांे में बाड़ी योजना के अंतर्गत पौष्टिक साग- सब्जियों के उत्पादन के साथ साथ गौठानांे में उगाए गए पेड़-पौधे पर्यावरण के संरक्षण एवं संर्वधन के साथ-साथ यह योजना इस काम में लगे स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए अतिरिक्त आय का जरिया बन गई है। बालोद जिले के महिला समूहों ने फल, फूल एवं सब्जियांे को बेचकर 43.20 लाख रूपए की आमदनी अर्जित की है।
बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के अरमरीकला गौठान में बाड़ी योजना के अंतर्गत 1.40 एकड़ जमीन पर बरबट्टी, बैगन, टमाटर, भिड़ी, प्याज एवं गोभी वर्गीय फसल के उत्पादन के साथ साथ अदरक ब्रीडर कंद से बीजोत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इसकी जवाबदारी उज्ज्वला योजना स्व सहायता समूह की महिलाओं को दी गई है। जिसमें समूह की अध्यक्ष श्रीमती उषा बाई के अलावा 12 महिलाएं कार्यरत हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा आदान सामाग्री के रूप में 57 हजार 600 रूपये की राशि का 7.20 क्विंटल बीज अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया गया है। सब्जियों के उत्पादन में समूह द्वारा 60 हजार रूपये की लागत लगाकर 01 लाख 80 हजार रूपये की आमदनी बाजार में सब्जी बिक्री कर की गई है। इसके अलावा अदरक बीजोत्पादन योजना से 18 क्विंटल का उत्पादन किया गया जिससे एक लाख 40 हजार की आमदनी हुई।
इसी तरह अरमरीकला के एकता स्वसहायता समूह एवं आत्मा स्वसहायता समूह द्वारा भी 2.40 एकड़ भूमि में सामुदायिक बाड़ी योजना से सब्जी की बिक्री कर 01 लाख 04 हजार रूपये का लाभ अर्जित किया गया है। वर्तमान में खरीफ 2023 में सब्जी लगाने की तैयारी की जा रही है। जिससे निर्धारित समय में सब्जी उत्पादन कर अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है।
जिले के चयनित 185 गौठानांे में सामुदायिक बाड़ी निर्मित की गई है। जिसमें 138 महिला स्वसहायता समूह द्वारा सब्जी उत्पादन किया जा रहा है। इस प्रकार जिले में महात्वाकांक्षी योजनांतर्गत 2308 महिलाएं सब्जी उत्पादन के कार्य में लगी हैं। महिला स्वसहायता समूह को सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत भूमि एवं पानी की सुविधा तथा तकनीकी जानकारी के साथ साथ समय-समय पर आदान सामाग्री के रूप में बीज उपलब्ध कराया जाता है।
बालोद जिले के गौठानों में संचालित सामुदायिक बाड़ी योजना के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों द्वारा फल-फूल एवं कंदवर्गीय उत्पादों के विक्रय से अब तक 43 लाख 20 हजार रूपए की आमदनी अर्जित की जा चुकी है। इस तरह से राज्य शासन की सामुदायिक बाड़ी कार्यक्रम पौष्टिक साग-सब्जियों एवं फलों की समुचित आपूर्ति के साथ-साथ ग्रामीणों को अतिरिक्त आय प्रदान कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा स्वरोजगार प्रदान करने का अत्यंत कारगर माध्यम साबित हो रहा है। उज्जवला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती उषा बाई साहू ने राज्य शासन की सामुदायिक बाड़ी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हृदय से धन्यवाद दिया है। -
रायपुर। प्रदेश सरकार की महती गोधन न्याय योजना आज ना केवल पशुपालकों को लाभान्वित कर रही है, बल्कि हर वर्ग को इससे कुछ ना कुछ फायदा मिल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है धमतरी शहर की स्वच्छता दीदी। धमतरी शहर की विभिन्न डेयरियों से गोबर एकत्रित कर पशुपालक स्थानीय दानीटोला वार्ड स्थित गौठान में बेचते हैं। इससे डेयरी संचालकों को तो उनके पशुओं के गोबर से आय तो मिलता ही है, साथ ही सुबह सात बजे से 10 बजे तक घर-घर कचरा कलेक्शन करने के बाद शहर की स्वच्छता दीदियों ने भी गौठान में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर आय का अतिरिक्त जरिया हासिल कर लिया है।
गोधन न्याय योजना के तहत दानी टोला वार्ड स्थित गौठान में अब तक 49.30 लाख रूपये की 24 हजार 650 क्विटंल गोबर खरीदी की गई। वहीं 2 हजार 769 क्विटंल वर्मी खाद का उत्पादन कर महिलाओं द्वारा 2 हजार 243 क्विटंल वर्मी खाद का विक्रय किया गया। वर्मी निर्माण कार्य में लगीं स्वच्छता दीदी श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती द्रोपति जांगड़े, श्रीमती आशा महिंलांग, श्रीमती सुलोचना बंजारे, श्रीमती ज्योति कॉलखोर, श्रीमती नीलम बंजारे खुश होकर कहतीं हैं कि कचरा कलेक्शन के बाद के समय का सदुपयोग कर वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहीं हैं। वाकई प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना शुरू कर हम महिलाओं की आर्थिक स्थिति को काफी मजबूत बनाने में मदद की है। -
भिलाई। एक महिला ने अपने आरोपी पिता के साथ मिलकर कथित रूप से अपने पहले पति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी महिला का कहना है, वो अपने पति से परेशान थी और उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नेवई थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक निवासी आरोपी कविता साहू ने दुर्ग एसपी को बताया, उसका विवाह 4 साल पहले अभिषेक नायक 25 वर्ष से हुआ था। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। इस दौरान आरोपी कविता और अभिषेक को एक बेटा हुआ। अभिषेक चोरी के एक मामले में जेल चला गया। इसके बाद आरोपी कविता के आरोपी पिता गुमान साहू ने उसकी शादी पाटन में एक युवक से कर दी। अभिषेक जब जेल से आया तो उसे उसका बेटा दे दिया गया। अभिषेक को ये बात इतनी नागवार गुजरी को वो आरोपी कविता के ससुराल गया और उसकी सच्चाई बता दी। इसके चलते आरोपी कविता की दूसरी शादी भी टूट गई। फिर आरोपी कविता अपने आरोपी पिता के साथ इंदिरा चौक में रहने लगी।
पुलिस ने बताया कि 25 मई को अभिषेक उसे मिला और बोला कि वो अपने बेटे से मिलने क्यों नहीं आ रही है। इस पर आरोपी कविता और उसका झगड़ा हो गया। आरोपी कविता वहां से घर आ गई। उसे पता था कि अभिषेक उससे झगड़ा करने घर भी आएगा। इसलिए उसने आरोपी पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग कर डाली। अभिषेक 25 मई की रात करीब 8.30 बजे आरोपी कविता के घर पहुंचा। वो शराब के नशे में था। इसका फायदा उठाकर आरोपी कविता और उसके आरोपी पिता ने डंडे से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिर में डंडे से कई वार करने से अभिषेक गंभीर से घायल हो गया। घायल होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 112 पहुंची। उन्होंने अभिषेक को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही नेवई पुलिस हरकत में आई। उन्होंने आरोपी कविता और उसके आरोपी पिता को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। -
रामानुजनगर। स्टाप डेम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। शव का पंचनामा कर पीएम कर परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि पतरापाली निवासी आदर्श दुबे गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव में ही एक किसान के यहां मवेशियों को खिलाने के लिए गेहूं भूसा भरने की बात कहकर घर से निकला था, जो 4 बजे तक घर वापस नहीं आया। उसके बाद परिजन ने आदर्श की खोजबीन शुरू कर दी। शाम को को पता चला कि जहां भूसा भर रहा था, वहां से कुछ दूर पर नदी किनारे उसकी बाइक व उसके कपड़े पाए गए। इसके बाद स्टाप डेम के आसपास ढूंढने के बाद स्टाप डेम के अंदर उसकी तलाश की गई। अत्यधिक पानी होने के कारण करीब 11 बजे रात युवक का शव डेम में निकाला गया।
-
लखनपुर। नानी के यहां आए नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत हो गई। नीरज पिता तारिक लाल कंवर 9 वर्ष, कसकेला जिला सूरजपुर निवासी अपनी मां जमुना पति तारीक लाल के साथ कुछ दिन पहले ही झाड़ीपुर स्थित नानी के यहां गर्मी की छुट्टी मनाने आया था। शाम लगभग 4 बजे नीरज अपने साथी जयकिशन पिता दयाराम 12 वर्ष के साथ बकरी चराने जा रहा हूं, कहकर कुंवरपुर बांध की ओर गया था। उसी दौरान नीरज साथी जय किशन के साथ कुंवरपुर बांध में नहाने के लिए गया और नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जिसके बाद उसके साथ ही नहा रहा जय किशन उसे बांध में ही खोजने लगा, उसी दौरान दोनों का एक और साथी वहां पहुंचा, दोनों ने मिलकर पानी में डूबे हुए नीरज को किसी तरह से निकाल कर कंधे पर उठाकर घर पहुंचे।
-
गेवरा। ऊर्जानगर में हुए एसईसीएल कर्मी की घर घुसकर हत्या का मामला सुपारी किलिंग का निकला। दीपका पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम ने खुलासा करते हुए बताया कि पति के आदत-व्यवहार से परेशान आरोपी पत्नी ने ही कथित रूप से अपने परिचित आरोपी को पैसे देकर उसकी हत्या कराई थी। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी पत्नी समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि क्राइम सीरियल देखते हुए करीब 6 माह पहले उसने पत्नी द्वारा पति की हत्या कराने का एपिसोड देखा। तब आरोपी पत्नी ने भी हत्या करने की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि दीपका थाना अंतर्गत एसईसीएल गेवरा कालोनी ऊर्जा नगर निवासी जगजीवन राम रात्रे की मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात घर घुसकर टंगिया से हमला कर हत्या की गई थी। घटना के दौरान घर पर जगजीवन की पत्नी आरोपी धनेश्वरी बाई व दो बच्चे थे। आरोपी धनेश्वरी बाई ने हत्या की वारदात को अपने आंखों से देखना और घटना के दौरान खुद और बच्चों की जान बचाने के लिए चुपचाप दुबके होना बताया था। दीपका पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम मामले में जांच-पड़ताल कर रही थी। पूछताछ में आरोपी धनेश्वरी के बार-बार बयान में बदलाव से पुलिस को उसपर संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने परिचित आरोपी तुषार सोनी उर्फ गोपी को पैसे देकर पति जगजीवन की हत्या कराना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसका पति शराब पीता था जो आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। पति की आदत-व्यवहार के चलते वह परेशान हो गई थी। क्राइम सीरियल देखते हुए करीब 6 माह पहले उसने पत्नी द्वारा पति की हत्या कराने का एपिसोड देखा। तब उसने भी हत्या करने की साजिश रची थी। आरोपी तुषार सोनी को पैसे का लालच देकर हत्या करने के लिए तैयार कर लिया था। हत्या पहले ही हो जाता लेकिन कुछ माह पहले आरोपी तुषार सोनी एक मामले में जेल चला गया था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से उसे संपर्क किया।
आरोपी धनेश्वरी बाई ने पति जगजीवन रात्रे की हत्या के लिए आरोपी तुषार को बार-बार फोन किया था। जो मंगलवार की रात 12 बजे अपने बाइक में टंगिया बांधकर कृष्णानगर स्थित अपने घर से ऊर्जानगर में घटनास्थल पहुंचा था। उसने ही दरवाजा खटखटाया जगजीवन को आवाज लगाई थी। जगजीवन उसे जानता था इसलिए उसने दरवाजा खोला। आरोपी तुषार ने उसे तुम्हारी पत्नी के बारे में कुछ जानकारी देना है कहकर अपने झांसे में लिया। फिर पीने के लिए ठंडा पानी मांगा। जगजीवन पानी लेने अंदर गया इतने में वह टंगिया लेकर घर के अंदर घुस गया। जगजीवन के पानी बोतल लेकर आते ही उस पर वार कर दिया।
- -
बिलासपुर। बिलासपुर में बाइक सवार दो युवकों ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की माला लूट ली और फरार हो गए। महिला पैदल तालाब जा रही थी, तभी बाइक सवार युवक आए और मोबाइल से किसी की तस्वीर दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस पैटर्न पर लूटपाट करने वाले बाइकर्स गैंग पिछले एक माह से शहर के आउटर में सक्रिय है, जो लगातार महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं।
पुलिस ने बताया कियह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। ग्राम काठाकोनी में रहने वाली दयमंती कौशिक (60) गृहिणी हैं। बीते गुरुवार को वह नहाने के लिए तालाब जा रही थी। तालाब के पास ही बाइक सवार दो युवक आए और महिला को अपने मोबाइल पर एक फोटो दिखाते हुए उसके प्लाट का पता पूछने लगे। महिला कुछ बता पाती इससे पहले ही युवकों ने उनके गले से सोने की माला लूट ली और वहां से फरार हो गए। उनकी हरकतों को देखकर महिला चिल्लाती रह गई और बाइक सवार युवक भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि करीब 15 दिन पहले हिर्री क्षेत्र के ग्राम मुरु में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें गांव में रहने वाली महिला को युवकों ने किसी आदमी का फोटो दिखाकर पता पूछा। इसके बाद युवक उसके गले से सोने की माला लूटकर भाग निकले। महिला ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तब तक लुटेरे ग्राम मेढ़पार की ओर भाग गए थे। महिला की शिकायत पर पुलिस लूट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- -
36 दिव्यांग सहित 5,532 परीक्षार्थी 22 केंद्रों में देंगे परीक्षा
बिलासपुर/संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में आयोजित होगी। शहर में इसके लिए 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 36 दिव्यांग सहित कुल 5,532 छात्र दो पालियों में पर्चा देंगे। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए शासकीय मल्टीपरपज स्कूल को विशेष परीक्षा केन्द्र के रूप में आरक्षित रखा गया है। कोविड अथवा अन्य कोई संक्रामक बीमारी के परीक्षार्थी की संभावना के मद्देनजर भी इसी स्कूल में कमरे रिजर्व रखे गए हैं। यूपीएससी की ओर से विशेष प्रेक्षक भी परीक्षा की निगरानी के लिए नई दिल्ली से बिलासपुर आए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों की कल बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। परीक्षा प्रभारी एवं संयुक्त कलेक्टर अरुण खलखो ने बताया कि कलेक्टर सौरभकुमार के मार्गदर्शन में परीक्षा संबंधी तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पहली पाली सवेरे साढ़े 9 से साढ़े 11बजे तक और दूसरी पाली ढाई से साढ़े 4 बजे तक संपन्न होगा। परीक्षार्थियों को गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़कर निर्धारित समय से आधे घण्टे पहले निर्धारित केंद्र पहुंचने को कहा गया है। उल्लेखनीय है की यूपीएससी ने छत्तीसगढ़ में दो केंद्र - रायपुर के अलावा बिलासपुर शहर को प्रारंभिक परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया है। - -गंगा-जमनी तहजीब की मिसाल बनेगा महोत्सव-मेलमिलाप की संस्कारधानी की परंपरा की झलक दिखेगी महोत्सव मेंरायपुर । राम कथा में कई प्रसंगों में श्री राम के वन गमन व सीता माता की खोज के दौरान विभिन्न समुदायों के लोगों का जिक्र है जो उनके उद्देश्य पूर्ति में साथ जुड़ते चले जाते हैं। चाहे वह निषादराज हों जो वनवास में जा रहे श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण को गंगा जी पार करवाते हैं या शबरी जिन्होंने सीता की खोज में निकले श्री राम को प्रेम से बेर खिलाए और आगे की राह बताई।इसी में एक प्रसंग आता है। श्री राम लंका के लिए सेतु निर्माण के लिए अपनी वानर सेना को निर्देशित करते हैं। सब जुट जाते हैं। एक गिलहरी भी इसमें सहयोग करने आगे बढ़ती है। उससे पूछा जाता है कि ऐसा क्यों, उसका जवाब होता है। शुभ कार्य में यथा संभव जितनी हिस्सेदारी हो उतना अच्छा, ऐसा श्रीराम का चरित्र है। उनके पुनीत उद्देश्यों के लिए सभी वर्ग आगे आये और रामायण की कथा में श्री राम सबके साथ उद्देश्यपूर्ति करते हैं।कुछ इसी तरह से रायगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में भी हर वर्ग इसी तरह से आयोजन को सफल बनाने अपनी भागीदारी के लिए पहल कर रहा है। सफल आयोजन के लिए विभिन्न समुदाय जुटे हुए हैं। मुस्लिम समुदाय यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शर्बत ए मोहब्बत रखेगा। भीषण गर्मी में लोगों को तर करने यह पेशकश होगी। रायगढ़ के श्री शेख सलीम नियारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से रायगढ़ के रामलीला मैदान में 1 से 3 जून तक भव्य रामायण महोत्सव के आयोजन में मुस्लिम समाज प्रदेश और जिले से आने वाले आगंतुकों का स्वागत शर्बत-ए-मोहब्बत से करेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए फक्र की बात है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन के लिए कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ को चुना है।यह रायगढ़ की तहजीब है जहां सब मिलकर रहते हैं। सुखदुख में साझीदारी करते हैं। इन सुंदर सरोकारों ने ही रायगढ़ को संस्कारधानी बनाया है। 3 दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में श्रीराम के चरित स्मरण से संस्कारधानी की यह परंपरा और मजबूत होकर उभरने वाली है।राम कथा की यह विशेषता है कि इस कथा के श्रवण से श्रीराम के आदर्श हमारे मन के भीतर घुलने लगते हैं। उनके सामूहिक नेतृत्व का चरित्र और सबको साथ में लेकर सबकी प्रतिभा को निखारकर मानव जाति में सत्य के मूल्यों की स्थापना का उनका संकल्प जब विजयी होता है तब आम आदमी भी स्वयं की सात्विक शक्ति को महसूस करता है।राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा यही है। हम अपनी श्रेष्ठ परंपराओं को गहराई से जाने। श्री राम के उदार, उदात्त चरित्र को बारीकी से समझें। जब राम को गहराई से जानेंगे तभी तो हम सुराज के सपनों को साकार करने बढ़ सकेंगे। यह ऊर्जा संचार का महोत्सव है। श्रीराम के उत्तम जीवन चरित को अपने जीवन में उतारें और शुभ संकल्पों से राष्ट्र को मजबूत बनाएं।रायगढ़ जिस तरह उत्साह से दमक रहा है और सभी समुदायों के लोग प्रशासन के साथ इस भव्य आयोजन को सफल करने रात दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं उससे साफ है कि रामायण महोत्सव अपने शुभ संकल्पों को पूरा करने में सफल होगा और सबकी साझेदारी से श्री राम के बहुआयामी चरित्र की बारीकियों की हमारी समझ कुछ और बेहतर होगी।
- -जनजातीय तीज-त्यौहार, जीवन संस्कार (जन्म, विवाह, मृत्यु इत्यादि) एवं जनजातीय समुदाय की उत्पत्ति पर साझा किया गया वाचिक ज्ञान-तीन दिवसीय ‘‘जनजातीय वाचिकोत्सव 2023’’ के दूसरे दिन तीन सत्रों में पारंपरिक वाचिक ज्ञान पर व्यापक चर्चारायपुर /आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं राज्य शासन के सहयोग से ज्त्ज्प् संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय ‘‘जनजातीय वाचिकोत्सव 2023’’ के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन विषयों जनजातीय तीज-त्यौहार से संबंधित वाचिक ज्ञान, जनजातीय जीवन संस्कार (जन्म, विवाह, मृत्यु इत्यादि) संबंधी वाचिक परम्परा तथा जनजातीय समुदाय की उत्पत्ति संबंधी वाचिक परंपरा विषय पर जनजातीय वाचन किया गया।‘‘जनजातीय वाचिकोत्सव 2023’’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ. वेदवती मण्डावी, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, दुर्ग ने की। इस सत्र में कुल 25 जनजातीय वाचकों ने जनजातीय तीज-त्यौहार से संबंधित वाचिक ज्ञान पर अपना ज्ञान साझा किया। जनजातीय समाज में मनाए जाने वाले विभिन्न तीज-त्यौहारों की उत्पति के संबंध में अपने वाचिक ज्ञान को साझा करने के साथ-साथ जनजातीय समाज की सामाजिक एवं धार्मिक व्यवस्था में इनके महत्व पर भी इन्होंने प्रकाश डाला।‘‘जनजातीय वाचिकोत्सव 2023’’ के द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ. किरण नुरूटी, सहायक प्राध्यापक, कोंडागावं एवं सह अध्यक्षता डॉ. संध्या भोई, सहायक प्राध्यापक, सरायपाली ने की। इस अवसर पर डॉ. संध्या भोई ने कहा कि जनजातीय वाचन परंपरा का अभिलेखीकरण आने वाली पीढ़ियों के लिए पथ-प्रदर्शक का काम करेगा। इस सत्र में कुल 22 जनजातीय वाचकों ने जनजातीय जीवन संस्कार (जन्म, विवाह, मृत्यु इत्यादि) संबंधी वाचिक परम्परा के संबंध में वाचिक ज्ञान साझा किया गया। जीवन संस्कार अंतर्गत बोड कुदराना (नाल काटना), पोईंग ऐर्राना (प्रसव होना), चूरचा नियोम (विवाह संस्कार), बीड़ा, बाडील, चावील तपराना, चूरचेल पारेकर (विवाह के प्रकार), सेमल आदि विषय पर विस्तार से अपने वाचिक ज्ञान को साझा किया।तृतीय सत्र की अध्यक्षता डॉ. महेन्द्र कुमार मिश्रा, लोक साहित्य विशेषज्ञ, रायपुर ने की। इस सत्र में कुल 27 जनजातीय वाचकों ने जनजातीय समुदाय की उत्पत्ति संबंधी धारणा एवं वाचिक ज्ञान विषय पर जनजातीय वाचन किया। जनजातीय समाज की उत्पति के संबंध में समाज में प्रचलित विभिन्न पूर्वज धारणाओं को, जो उन्होंने सुना है, को वाचिक ज्ञान के रूप में सबके साथ साझा किया।उल्लेखनीय है कि आदिवासी जीवन से संबंधित वाचिक परंपरा के संरक्षण, संवर्द्धन एवं उनके अभिलेखीकरण के उददेश्य से TRTI भवन, नवा रायपुर में इस जनजातीय वाचिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन आज होगा। उक्त तीन दिवसीय आयोजन के उपरांत संस्थान द्वारा जनजातीय वाचिक परंपरा के संरक्षण एवं अभिलेखीकरण के दृष्टिगत पुस्तक का प्रकाशन भी किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए विषयों के साथ-साथ राज्य के अन्य जनजातीय समुदाय के व्यक्तियों से भी जनजातीय वाचिक परंपरा के क्षेत्र में प्रकाशन हेतु आलेख आमंत्रित किए गए हैं।
- -विधायक बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में भाजपा सिविल लाइन मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्नरायपुर / भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइन मंडल की कार्यसमिति बैठक विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित मंडल के सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। विशेष रुप से केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलाए जाने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान पर बात रखी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह चुनावी वर्ष है ऐसे में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरना है और अपनी पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करते हुए भाजपा का झंडा बुलंद करना है।बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र की हमारी भाजपा सरकार की बीते 9 वर्षो की उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराने के उद्देश्य से पार्टी संगठन विशेष जनसंपर्क अभियान चलेगा जिसके तहत 11 कार्यक्रम लोकसभा स्तर की तथा 6 कार्यक्रम विधानसभा स्तर के किए जाएंगे। जिसमें सभी भाजपा मंडलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के विकासकार्य और कांग्रेस के साढ़े चार साल के कृत्यों से भी जनता को अवगत कराएंगे।उन्होंने कहा कि बीते 9 साल में हमारा भारत देश तरक्की की राह में काफी आगे बढ़ चुका है। अपनी इस उपलब्धियों को विभिन्न 11 कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच लेकर जाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने यहां जो जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है उन मुद्दों को भी जनता के बीच रखना है।इस अवसर पर ललित जयसिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, स्वप्निल मिश्रा, बॉबी खनूजा, अमर दास खट्टर, राजेश जैन, बबला होतवानी, कचरू साहू, बिंदु महेश्वरी, मनोज राजपूत आदि उपस्थित थे।
- -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आबंटन जारीरायपुर / वर्षा ऋतु के मद्देनजर प्रदेश के 204 पहुंचविहीन इलाकों वाले जिलों की उचित मूल्य दुकानों में चार माह की राशन सामग्री का अग्रिम भण्डारण वर्षा के पूर्व कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पहुंचविहीन इलाकों की उचित मूल्य दुकानों के लिए राशन सामग्री का आबंटन जारी कर दिया गया है। साथ ही सभी पहुंचविहीन केन्द्रों में चावल, नमक, शक्कर, गुड़ एवं चना का अग्रिम भण्डारण वर्षा के पूर्व करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन एवं पूरक पोषण आहार योजना की राशन सामग्री के अग्रिम भण्डारण हेतु भी निर्देश दिए है। विभाग द्वारा पहुंचविहीन केन्द्रों की उचित मूल्य दुकानों के लिए केरोसिन का भी आबंटन जारी कर दिया गया है, जिसका भण्डारण 31 मई तक करने के निर्देश दिए गए हैं।