- Home
- छत्तीसगढ़
- वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन बालको नगर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के 18 वां स्थापना दिवस में हुए शामिलभवन के लिए 10 लाख और 4 एसी व 2 टीवी प्रदाय करने की घोषणारायपुर। जिस समाज में बुजुर्गों का मान सम्मान होता है, वही समाज तरक्की करता है। इनके प्रति आदर भाव जगा कर हम अपनी सभ्यता और संस्कृति का संरक्षण कर सकते हैं। बुजुर्गों का सम्मान ही हमारी संस्कृति का परिचायक है। आज बच्चों के लिए पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं। दादा-दादी व नाना-नानी बच्चों में संस्कार की सीख देते हैं।उक्त बातें वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने बालको नगर स्थित अनुभव भवन में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के 18 वां स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने समिति के अनुभव भवन में बने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। समिति की मांग पर भवन के ऊपरी तल पर अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही 4 एयर कंडीशनर और 2 टीवी प्रदाय की भी घोषणा की।उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है। श्रम मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें। युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा।श्रम मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि समिति के माध्यम से आप सभी सेवानिवृत्त के बाद भी एक दुसरे से इतने साल बाद भी जुड़े हुए हैं। एक दुसरे के सुख और दुःख में खड़े हुए।
- बलौदाबाजार. बलौदाबाजार-भाटपारा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज शाम मोहतारा गांव में उस समय घटी जब ये लोग खेत में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये लोग भारी बारिश के बीच अपने खेत के पास एक तालाब के किनारे खड़े थे तभी आकाशीय बिजली गिरी। मृतकों की पहचान मुकेश (20), टंकार साहू (30), संतोष साहू (40), थानेश्वर साहू (18), पोखराज विश्वकर्मा (38), देव दास (22) और विजय साहू (23) के रूप में हुई है।'' अधिकारी ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आकाशीय बिजली गिरने की घटना में लोगों के हताहत होने पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अधिकारियों को घायलों को सभी प्रकार की मदद देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हू।'
- अंबिकापुर. सरगुजा जिले में रविवार को एक अल्युमिना रिफाइनरी में कोयले से भरा एक ‘हॉपर' गिरने से चार श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सिलसिला गांव में अल्युमिना रिफाइनरी में पूर्वाह्न करीब 11 बजे यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि कोयले से भरा एक ‘हॉपर' उसके नीचे काम कर रहे लोगों के ऊपर गिर गया। यह ‘हॉपर' स्टील के एक ‘टॉवर' पर लगा था। अधिकारी ने बताया कि वहां एक पुलिस टीम भेजी गयी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर चार श्रमिकों के शव बरामद किये गये हैं तथा एक श्रमिक की हालत नाजुक है एवं उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' उन्होंने कहा कि तलाश एवं बचाव अभियान बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच अन्य श्रमिक बाल-बाल बच गये। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों की पहचान प्रिंस ठाकुर (25), मनोज सिंह राजपूत (34) (दोनों मध्यप्रदेश के निवासी) तथा बिहार के करणवीर मांझी एवं रमेशनार मांझी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच शुरू की गयी है।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आधुनिक हिंदी साहित्य के जनक माने जाने वाले महान साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की 9 सितंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने देश हित और हिंदी साहित्य में भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि भारतेन्दु जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे हिन्दी साहित्य के आधुनिक काल के एक उत्कृष्ट कवि, सशक्त व्यंग्यकार, सफल नाटककार, जागरूक पत्रकार तथा ओजस्वी गद्यकार थे। इसके अलावा वे सम्पादक और कुशल वक्ता भी थे। भारतीय नवजागरण के अग्रदूत के रूप में प्रसिद्ध भारतेन्दु जी ने अपने साहित्य के माध्यम से देश की गरीबी, रूढ़िवाद, पराधीनता, शासकों के अमानवीय शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। इसके साथ ही हिन्दी को राष्ट्र-भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में उनका बड़ा योगदान रहा। उन्होंने खड़ी बोली के सरल रूप को गद्य में स्थापित किया। उनके साहित्य ने लोगों में अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति प्रेम जगाया। श्री साय ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में भारतेंदु जी का योगदान चिरस्मरणीय है।
- -मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को तत्काल दी गई सहायता राशि-कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल-चाल, बेहतर ईलाज के निर्देशरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु और तीन लोगों के घायल होने की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु और 3 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दी गई। जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने सीएचएमओ से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएमएच डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि घायलों का ईलाज जारी है और वे खतरे से बाहर है। कलेक्टर ने घायलों के बेहतर ईलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए की तत्कालिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, एसडीएम श्री अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।एसडीएम ने बताया कि ग्राम मोहतरा में आकाशीय बिजली गिरने से सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास, विजय साहू की मौत हो गई। पोस्टमार्टम पश्चात शवों को परिजनों को सौप दिया गया है। बिजली गिरने से चेतन साहू, बिंदराम साहू और बिशंभर साहू घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रूपये सहायता राशि दी जाएगी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 9 सितम्बर को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कृषि महाविद्यालय के कृषि मण्डपम में आयोजित भगवान श्री बलराम जयंती एवं किसान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात शंकर नगर में तीजा मिलन कार्यक्रम तथा अपरान्ह 3.30 बजे से 4.30 बजे तक रायपुर के इंडोर स्टेडियम में तपस्वी सत्कार समारोह में शामिल होंगे।
- -कबाड़ से बनाया जुगाड़: असाक्षरों को अक्षर और अंक ज्ञान देने नवाचार प्रयोग की प्रदर्शनीरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में उल्लास साक्षरता अभियान के लगाई गई नवाचारी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और असाक्षरों को अक्षर और अंक ज्ञान कराने के लिए यहां प्रदर्शित नवाचारी प्रयोगों की सराहना की। राज्य के पांचों संभागों एवं एससीईआरटी द्वारा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न तरह के नवीन प्रयोगों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को बस्तर संभाग की प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान अंकों की बनी खुमरी पहनाई गई और उन्हें लकड़ी से बनी गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई। बिलासपुर संभाग के प्रदर्शनी में उन्हें शब्दों की बनी खुमरी भेंट की गई। प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शासकीय शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थियों द्वारा निर्मित सबके लिए शिक्षा डिजिटल साक्षरता की थीम पर बनी रंगोली की सराहना की।रायपुर जिले के स्टाल में कठपुतली, गीत, रंगोली, चावल के माध्यम से वर्ण और अंकों का बुनियादी ज्ञान और कौशल के साथ साक्षर बनाने का कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से खेल-खेल में वर्ण ज्ञान असाक्षरों को दिए गए। इसके अलावा दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर के भी स्टॉल लगाए गए। प्रदर्शनी में छतरी के माध्यम से वर्ण ज्ञान का नवाचार प्रदर्शित किया गया। उंगलियों के माध्यम से जोड़ने और घटाने की विधि, का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक सर्वश्री पुंरदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब, स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेश, साक्षरता मिशन संचालक श्री राजेंद्र कटारा, समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक श्री संजीव झा, रायपुर कलेक्टर श्री गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे-प्रदेश के समस्त 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी मनाई जाएगी बलराम जयंतीरायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन तथा भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में कृषि के देवता माने जाने वाले भगवान श्री बलराम जी की जयंती 9 सितम्बर को भगवान श्री बलराम जयंती-किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय, रायपुर के कृषि मण्डपम में दोपहर 12ः00 बजे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री दिनेश कुलकर्णी हांगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, रायपुर, श्री अनुज शर्मा, विधायक, धरसींवा, श्री मोतीलाल साहू, विधायक, रायपुर ग्रामीण, डॉ. गिरीश चंदेल, कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं श्री सुरेश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रान्त उपस्थित रहेंगे।भगवान श्री बलराम जयंती - किसान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में ‘‘प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि’’ विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी जिसमें प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानों को ‘‘प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि’’ की संकल्पना, इसकी प्रविधि एवं इससे प्राप्त लाभों से अवगत कराया जाएगा। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 2 हजार से अधिक किसान शामिल होंगे। इस दिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संचालित 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी श्री बलराम जयंती - किसान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय संस्कृति में आदिकाल से ही कृषि में गौ उत्पादों जैसे गोबर और गौमूत्र का प्रयोग होता रहा है। गौ आधारित खेती रसायन एवं कीटनाशक मुक्त कृषि की वह पद्धति है जिसमें परम्परागत तरीके से प्रकृति के नियमों का अनुसरण करते हुए देशी गाय आधारित खेती के सिद्धांत को अपनाकर खेती की जाती है। प्राकृतिक खेती से मिट्टी में पोषक तत्वों की वृद्धि के साथ-साथ जैविक गतिविधियों का विस्तार होता है जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और खेती की लागत कम हो जाती है।
- - समाज की एकता के साथ समाज को बढ़ाना है आगे- भिलाई-दुर्ग को राजधानी से सीधा जोड़ा जायेगा - श्री सावदुर्ग / मौर्य कुशवाह समाज के द्वारा कुश जयंती समारोह का आयोजन किया। कुश जयंती समारोह के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने सम्राट अशोक चौक का सौन्दर्यीकरण समारोह मंे शामिल हुए। वहीं 15 लाख की लागत से शेड निर्माण एवं 37 लाख लागत से बने सम्राट अशोक चौक का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि अशोक चक्र से भारत का सम्मान बढ़ता है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने रायपुर से दुर्ग तक सीटी बस का संचालन किया जायेगा। दुर्ग-भिलाई को राजधानी से जोड़ने में मदद मिलेगी। राजधानी से जोड़ने से स्टेट केपिटल रीजन बनाये जाने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारा प्रदेश बहुत तरक्की करेगा।इस अवसर पर दुर्ग जिले के सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि सामाजिक प्रेम में बहुत ताकत होती है, हम बराबरी पर विश्वास करते है। हमारी नजर में कोई छोटा न कोई बड़ा होता है। हम समाज के साथ हमेशा से खड़े रहे है। इस दौरान वैशाली नगर के विधायक श्री रिकेश सेन शासन की ओर कुशवाह समाज के लिए भवन हेतु 5 लाख रूपये देने का प्रस्ताव रखा। जिसे श्री साव ने अनुमोदित करते हुये घोषणा कर दी। विधायक रिकेश सेन कहा कि पिछड़ा समाज का प्रदेश के लिए योगदान रहा है। इस समाज ने लगातार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चन्द्राकर, महापौर भिलाई के श्री नीरत पाल, एसडीएम मुकेश रावटे सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
- योजनाओं का लाभ मिलने से गदगद हैं बैगा बिरहोर आदिवासीबिलासपुर / विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीव्हीटीजी)के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम जनमन योजना लांच की गई है। योजना का उद्देश्य पीवीटीजी परिवारों का त्वरित गति से विकास सुनिश्चित करना है। पीव्हीटीजी इलाकों में मूलभूत बुनियादी अधोसंरचनाएं विकसित करने के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी सामाजिक-आर्थिक स्तर को आगे बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा लगातर शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोटा ब्लॉक के चपोरा में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में योजनाओं का लाभ मिलने से बैगा और बिरहोर आदिवासियों के चेहरे खिल उठे। आज 09 सितंबर को कोटा ब्लॉक के उमरियादादर में शिविर का आयोजन किया गया है।चपोरा में पीएम जनमन शिविर के जरिए अब तक 113 पीवीटीजी का आधार कार्ड, 83 का जाति प्रमाण पत्र, 39 लोगों का राशन कार्ड, 90 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 33 वन अधिकार पत्र, 17 लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि, 35 अटल पेंशन, 2 लोगों को पीएम विश्वकर्मा योजना, 40 पीएम जीवन ज्योति योजना एवं 43 जनधन खाते खोलकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।योजना के अंतर्गत उद्देश्य की प्राप्ति के लिए 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इनमें पक्के घर का प्रावधान, संपर्क सड़क, नल से जल/समुदाय आधारित पेयजल, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केंन्द्रों के माध्यम से पोषण, बहु-उद्देश्यीय केन्द्रों का निर्माण, घरों में बिजली पहुंचाना, वनधन केन्द्रों की स्थापना, इन्टरनेट तथा मोबाईल सर्विस की उपलब्धता एवं आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास के काम किये जाने हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में पीवीटीजी के रूप में बैगा एवं बिरहोर आदिवासी आबाद है। इनकी 54 बसाहटें कोटा, मस्तुरी एवं तखतपुर ब्लॉक में हैं। लगभग साढ़े 6 हजार की आबादी 1808 परिवार के रूप में मौजूद हैं। योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं का पहले प्रत्येक बसाहट वार सर्वे किया गया।
- भिलाई । नगर निगम भिलाई क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण प्लेस सुपेला घड़ी चौक है। लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप वहां पर पर्याप्त रोशनी की गई है । जगमग रोशनी से परिपूर्ण हो गया है। जब से फ्लावर बना है, तब से वहां पर ट्रैफिक जाम बना रहता था। ट्रैफिक लाइट हटा दिए जाने के कारण दुर्घटना की संभावना रहती थी। अब वहां पर सभी तरफ से लाइट लग गया, ट्रैफिक लाइट भी लग गया है। इसके कारण आने जाने वालों को बहुत सुगमता हो रही है। इस बात के लेकर सभी लोग नगर निगम भिलाई जिला प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं। बगल में घड़ी चौक पर सौंदरीकरण हो जाने से राहगीर वहां बैठकर के सुख चैन से बातें करते हैं। महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव है लोगों से अनुरोध किया है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अपने जीवन को सुरक्षित रखें, स्वच्छता बनाए रखें, जिससे आवागमन सुगम हो।
- -जरा भी आशंका पर तत्काल पहुंचे अस्पताल-अपोलो अस्पताल का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण-कोमारबिड मरीजों के मौत की संभावना ज्यादाबिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण ने सिम्स अस्पताल में बैठक लेकर मौसमी बीमारियों के संक्रमण और इलाज व्यवस्था की समीक्षा की। डॉक्टर और अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे। उन्होंने स्वाइन फ्लू अथवा अन्य कोई भी मौसमी बीमारी के लक्षण पर अस्पताल पहुंचने को कहा है। अस्पताल में इलाज की सभी तैयारियां पुख्ता रखी गई हैं।कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने अपोलो निजी अस्पताल का निरीक्षण किया। स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे मरीजों से भेंट कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने स्वाइन फ्लू के मरीजों के मेडिकल विशेषज्ञ से बैठक कर जांच और उपचार के संबंध में जानकारी ली। अस्पताल में 10 बेड का पृथक आईसोलेशन वार्ड एवं 6 बिस्तर का आईसीयू सुविधा उपलब्ध है। माह जुलाई एवं अगस्त में कुल 8 जिले के 34 मरीजों का उपचार किया गया। अभी 8 मरीजों का उपचार जारी है, जिसमे 2 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।सिम्स में जिला कलेक्टर व निगम आयुक्त ने सीएमएचओ के साथ भ्रमण कर व्यवस्था हेतु बैठक ली गई। सिम्स में 10 बेड का पृथक एवं 4 बेड का आईसीयू उपलब्ध है। केवल 1मरीज फिलहाल भर्ती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बचाव हेतु अन्य बीमारियों से ग्रस्त (कोमारबीड) व्यक्तियों को भीड़ में नही जाने तथा सर्दी खासी बुखार पर चिकिसकीय परामर्श लेने की सलाह दी गई। सीएमएचओ ने बताया कि स्वाइन फ्लू से केवल कोमारबीड मरीजों की मृत्यु हुई है। अर्थात उन्हें पहले से डायबिटीज, हाइपर टेंशन, कार्डियक डिजीज, कैंसर और किडनी संबंधी बीमारी भी थी और उसके बाद फ्लू का संक्रमण हुआ।
- - कर्मा भवन में मंच व अन्य विकास कार्य के लिए 20 लाख देने की घोषणादुर्ग, / उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय, लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरूण साव ने रिसाली निगम क्षेत्र के वार्ड 30 में 15 लाख से चौक सौन्दर्यीकरण के तहत बनाए भक्त माता कर्मा चौक का लोकार्पण किया। वहीं 14 करोड़ 26 लाख 18 हजार से होने वाले 171 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 करोड़ से अधिक की राशि का विकास कार्य महज 8 माह के कार्यकाल का परिणाम है। उन्होंने सरकार की उपलब्धी गिनाते हुए कहा कि किसानों को अंतर की राशि को उनके खातों में सरकार बनने के 12 दिन बाद ही डाल दिया। किसान अंतर की राशि को भूल गए थे। इसी तरह गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति का कार्य लगातार चल रहा है। उप मुख्यमंत्री से पहले दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि यहां की जनता उनसे बेहद स्नेह करती है। यही वजह है कि वे दूसरी बार सांसद होकर उनके बीच खड़े है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण साव ने रिसाली स्थित कर्मा चौक पर प्रवेश द्वार के अलावा कर्मा भवन में मंच व अन्य विकास कार्य के लिए 20 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन कर्मा माता चौक का लोकार्पण है। कर्मा भवन में विकास के लिए स्थानीय पदाधिकारियों ने मांग की है। सांसद ने नगरीय प्रशासन मंत्री से आग्रह किया कि रिसाली निगम की मांगों को वे प्राथमिकता देकर अधिक से अधिक राशि स्वीकृत करें। कार्यक्रम समापन से पहले दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल ने उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव को स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर, रिसाली नगर निगम के महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, सभापति श्री केशव बंछोर, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनुप डे, श्री महेश वर्मा, श्री दीपक साहू, श्री दीपक पप्पू चंद्राकर, श्री शैलेन्द्र शेन्डे व तहसील, जिला एवं प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
- - समाज की एकता के साथ समाज को बढ़ाना है आगे- भिलाई-दुर्ग को राजधानी से सीधा जोड़ा जायेगा - श्री सावदुर्ग / मौर्य कुशवाह समाज के द्वारा कुश जयंती समारोह का आयोजन किया। कुश जयंती समारोह के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने सम्राट अशोक चौक का सौन्दर्यीकरण समारोह मंे शामिल हुए। वहीं 15 लाख की लागत से शेड निर्माण एवं 37 लाख लागत से बने सम्राट अशोक चौक का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि अशोक चक्र से भारत का सम्मान बढ़ता है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने रायपुर से दुर्ग तक सीटी बस का संचालन किया जायेगा। दुर्ग-भिलाई को राजधानी से जोड़ने में मदद मिलेगी। राजधानी से जोड़ने से स्टेट केपिटल रीजन बनाये जाने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारा प्रदेश बहुत तरक्की करेगा।इस अवसर पर दुर्ग जिले के सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि सामाजिक प्रेम में बहुत ताकत होती है, हम बराबरी पर विश्वास करते है। हमारी नजर में कोई छोटा न कोई बड़ा होता है। हम समाज के साथ हमेशा से खड़े रहे है। इस दौरान वैशाली नगर के विधायक श्री रिकेश सेन शासन की ओर कुशवाह समाज के लिए भवन हेतु 5 लाख रूपये देने का प्रस्ताव रखा। जिसे श्री साव ने अनुमोदित करते हुये घोषणा कर दी। विधायक रिकेश सेन कहा कि पिछड़ा समाज का प्रदेश के लिए योगदान रहा है। इस समाज ने लगातार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक श्री ललित चन्द्राकर, महापौर भिलाई के श्री नीरत पाल, एसडीएम मुकेश रावटे सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
- -जिला न्यायापालिका को सशक्त बनाने तथा सिविल व आपराधिक विधि पर किया गया मंथन-एक सशक्त व निडर जिला न्यायपालिका ही लोगों के अधिकारों की रक्षा करने में और न्याय प्रदान करने में सक्षम होगी - न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति सूर्यकान्त-डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स आफ छत्तीसगढ़ पुस्तक का माननीय न्यायमूर्तिगण ने किया अनावरणरायपुर / छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर में रविवार को जिला न्यायपालिका के सशक्तीकरण व सिविल व आपराधिक विधि पर राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस एतिहासिक कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति सूर्यकान्त और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा एवं माननीय श्री न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा रहे। इस कान्फ्रेंस में माननीय उच्चतम न्यायालय के तीन न्यायमूर्तिगणों द्वारा एक साथ भागीदारी किया जाना कान्फ्रेंस की गंभीरता व महत्व तथा भारत की न्यायपालिका के आधारशिला जिला न्यायपालिका की न्यायदान में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस का उदघाटन भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति सूर्यकान्त द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति सूर्यकान्त द्वारा अपने उद्बोधन में व्यक्त किया कि पक्षकारों के सम्पर्क में सर्वप्रथम जिला न्यायपालिका आती है, ऐसी दशा में जिला न्यायपालिका की जिम्मेदारी व भूमिका महत्वपूर्ण है और यदि न्यायाधीश निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध है तो कोई प्रक्रियात्मक व तकनीकी अड़चन न्यायाधीश को एक तार्किक निर्णय लेने में बाधा नहीं बन सकती है। माननीय न्यायाधिपति महोदय ने इस बात पर जोर दिया कि न्यायदान में आने वाली तकनीकी व प्रक्रियात्मक बाधाओं के प्रति व्यक्तिगत दृष्टिकोण अपनाने के बजाय ऐसी बाधाओं के प्रभावी निवारण के लिए संस्थागत दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। माननीय न्यायाधिपति महोदय ने तुच्छ व तुक्के वाली मुकदमेबाजी की बढ़ती प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने के संबंध में जोर दिया कि न्यायपालिका में झूठ व बेबुनियाद मामलों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए एक मजबूत व साहसी जिला न्यायपालिका तुच्छ व तुक्के वाली मुकदमेबाजी को निपटने में सक्षम हो सकती है। माननीय न्यायाधिपति महोदय ने जिला न्यायपालिका के सदस्यों को साहस व ईमानदारी के साथ निर्णय लेने का आह्वान किया। माननीय न्यायाधिपति ने न्यायाधीश के गुणों के संबंध में बताया कि एक न्यायाधीश को बहादुर, साहसी व अपने अंतरात्मा के प्रति ईमानदार होना चाहिए। माननीय न्यायाधिपति महोदय ने जिला न्यायपालिका के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला न्यायपालिका की अधीक्षण की शक्ति माननीय उच्च न्यायालय को प्राप्त है अतः जिला न्यायपालिका माननीय उच्च न्यायालय के प्रति अपनी अन्तरात्मा के प्रति और सबसे महत्वपर्ण न्याय के आकांक्षी के रूप में आम जनता के प्रति जवाबदेह है। माननीय न्यायाधिपति महोदय ने आम जनता के प्रति जिला न्यायपालिका की जिम्मेदारी के संबंध में व्यवत्त किया कि एक पक्षकार किसी न्यायाधीश को नहीं जानता है और वह इस आस्था व विश्वास के साथ आता है कि उसके साथ न्याय होगा अत हमारा दायित्व है कि हम उनकी आस्था और विश्वास को बनाए रखें।माननीय श्री न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा ने अपने मुख्य भाषण में जिला न्यायपालिका के भूमिका व महत्व पर जोर देते हुए व्यक्त किया कि भारत में जिला न्यायपालिका केवल वैधानिक न्यायालय ही नहीं है बल्कि इसकी जड़ें भारत के संविधान में अवस्थित है। उन्होनें जिला न्यायपालिका के महत्व पर बल देते हुए कहा कि जिला न्यायपालिका भौगोलिक व भाषायी पहुंच में पक्षकारों के निकट होती है। जिला न्यायपालिका स्थानीय स्तर पर लोगों की प्रथा रीति-रिवाज बोली को ज्यादा अच्छे तरीके से समझती है। माननीय न्यायाधिपति महोदय ने जिला न्यायपालिका की सिविल व व्यक्तिगत स्वतंत्रता की भूमिका को रेखांकित करते हुए जिला न्यायपालिका को सिविल व आपराधिक दोनों क्षेत्रों में व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षक बताया। माननीय न्यायाधिपति महोदय ने जिला न्यायपालिका को आवश्यक संसाधन व तकनीकी ज्ञान से सुसज्जित करने पर जोर देते हुए आगाह किया कि न्यायिक निर्णय लेने की प्रक्रिया में पूरी तरह से प्रौद्योगिक या आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर नहीं होना है क्योंकि यह साक्ष्य व तर्कों के आधार पर निर्णय लेने की प्रक्रिया को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है।माननीय श्री न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने उदबोधन में जिला न्यायपालिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला न्यायपालिका का दृष्टिकोण व कानूनी प्रावधानों का निर्वचन बहुत महत्वपूर्ण है और यह उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय द्वारा किए जाने वाले निर्वचन के लिए आधार प्रदान करता है। माननीय न्यायाधिपति ने व्यक्त किया कि नए प्रावधानों के लागू होने से कानूनों के प्रति जिला न्यायपालिका का दृष्टिकोण व निर्वचन अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है इसलिए जिला न्यायपालिका को कानूनों को लागू करने में व निर्वचन करने में अत्यंत सतर्क रहना होगा।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति माननीय श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि सभी के सामूहिक प्रयासों से हम एक सशक्त व प्रभावी जिला न्यायपालिका को सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे और आज की यह कान्फ्रेंस जिला न्यायपालिका को सशक्त करने के हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाता है। माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय द्वारा विश्वास व्यवत किया गया कि आज की यह कान्फ्रेंस अपने उददेश्यों को प्राप्त करेगी और हम लोग जिला न्यायपालिका के समक्ष चुनौतियों को और बेहतर ढंग से निपटने में सक्षम होंगे तथा और अधिक सशक्त व प्रभावी जिला न्यायपालिका बनाने की दिशा में अग्रसर होंगे। माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने यह भी व्यक्त किया कि इस कान्फ्रेंस के तकनीकी सत्र निश्चित तौर पर न्यायिक अधिकारियों की सिविल व आपराधिक विधि के संबंध में समझ को और विस्तृत व वर्धित करने वाला होगा।इस कान्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ जिला न्यायपालिका पर एक पुस्तक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स आफ छत्तीसगढ़ का अनावरण माननीय न्यायमूर्तिगण द्वारा किया गया। इस पुस्तक में राज्य के समस्त जिला न्यायालयों के बारे में जानकारी के साथ साथ जिले के इतिहास, संस्कृति व विविधता के बारे में सारगर्भित जानकारी के साथ साथ न्यायिक अधिकारियों के विद्धतापूर्ण लेख भी समाविष्ट हैं ।इस राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस के उदघाटन सत्र के समापन पर माननीय श्री न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
- -मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम कार्यक्रम होंगे शामिल-इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होगा राज्य स्तरीय समारोह-राज्य के सभी 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी मनाई जाएगी बलराम जयंतीरायपुर / कृषि के देवता माने जाने वाले भगवान श्री बलराम जी की जंयती के उपलक्ष्य में 9 सितम्बर को प्रदेश में किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। किसान दिवस का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय, रायपुर के कृषि मण्डपम में दोपहर 12ः00 बजे प्रारंभ होगी।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री दिनेश कुलकर्णी होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्वश्री अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल एवं भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रान्त के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्रवंशी भी उपस्थित रहेंगे।किसान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में ‘‘प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि’’ विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानों को ‘‘प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि’’ की संकल्पना, इसकी प्रविधि एवं इससे प्राप्त लाभों से अवगत कराया जाएगा। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 2 हजार से अधिक किसान शामिल होंगे। इसी दिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संचालित 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी श्री बलराम जयंती-किसान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि भारतीय संस्कृति में आदिकाल से ही कृषि में गौ उत्पादों जैसे गोबर और गौमूत्र का प्रयोग होता रहा है। गौ आधारित खेती रसायन एवं कीटनाशक मुक्त कृषि की वह पद्धति है जिसमें परम्परागत तरीके से प्रकृति के नियमों का अनुसरण करते हुए देशी पद्धति खेती के सिद्धांत को अपनाकर खेती की जाती है। प्राकृतिक खेती से मिट्टी में पोषक तत्वों की वृद्धि के साथ-साथ जैविक गतिविधियों का विस्तार होता है, जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और खेती की लागत कम हो जाती है।
- -27220 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन और 8738 आवेदनों का त्वरित निराकरण-हितग्राहियों के पंजीयन का नवीनीकरण 31 दिसम्बर तकरायपुर / प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप और वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में श्रम विभाग द्वारा मोबाईल कैंप लगाकर श्रमिकों को योजना की जानकारी, पंजीयन व विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। श्रम विभाग द्वारा दो हजार मोबाईल कैंप लगाए गए और 27220 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। मौके पर ही 8738 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया एवं हितग्राहियों के पंजीयन का नवीनीकरण 31 दिसम्बर तक किया जाएगा।श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने जुलाई महीने में प्रदेश भर के सभी श्रम अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की थी। बैठक में मंत्री श्री देवांगन ने निर्देश दिये थे कि सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा मोबाईल कैम्प लगाकर श्रमिकों को योजनाओं से लाभान्वित करें। मंत्री के निर्देश के तहत बीते एक महीने में 2000 से अधिक मोबाईल कैम्प लगाये गये। मोबाईल कैंप के माध्यम से विभाग द्वारा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) की जानकारी दी जा रही हैं।छत्तीसगढ़ एवं अन्य निर्माण कार्यकर्ता कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएंश्रम मंत्री के निर्देशों के परिपालन में विभाग के अधिकारियों द्वारा राजमाता विजयाराजे बेटी विवाह योजना, बहन मातृत्व सहायता योजना, विश्वकर्मा दुर्घटना पर अंतिम संस्कार, सहायता और अनुग्रह भुगतान योजना की श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा मोबाइल कैम्प लगाकर जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, मेधावी छात्र/छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास और पारिवारिक सशक्तीकरण योजना, मुख्यमंत्री चक्र सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री उपकरण किट सहायता योजना और सुरक्षा उपकरण समर्थन योजना की जानकारी देकर श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रमिकों के पंजीयन के साथ ही नवीनीकरण का कार्य कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ एवं अन्य निर्माण कार्यकर्ता कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएंश्रम विभाग के द्वारा सफाई कर्मचारी सहायता योजना को साफ करना, सफाई कर्मचारी विवाह सहायता योजना, अनुबंध श्रम, घरेलू महिला और हमाल श्रम प्रसूति सहायता योजना, अनुबंध श्रमिकों, घरेलू महिला और हमाल श्रमिकों की विवाह सहायता योजना की जानकारी देने के लिए मोबाइल कैम्प लगाई जा रही है। इसी प्रकार अनुबंध कार्यकर्ता, घरेलू महिला और हमाल वर्कर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री ई-रिक्शा सहायता योजना, मुख्यमंत्री असंगठित कार्यकर्ता साईकिल सहायता योजना, मुख्यमंत्री असंगठित कार्यकर्ता सिलाई मशीन सहायता योजना, सफाई कर्मचारी आवश्यक उपकरण सहायता योजना की जानकारी देकर श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रमिकों के पंजीयन के साथ ही नवीनीकरण का कार्य कर रहे हैं। प्रधान मंत्री की सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री की जीवन बीमा योजना, श्रमिकों की सफाई के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देने के लिए श्रम विभाग के द्वारा मोबाइल कैम्प लगाकर दी जा रही है और श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रमिकों के पंजीयन के साथ ही नवीनीकरण का कार्य कर रहे हैं।श्रम विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस दौरान 105544 हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा 36772 हितग्राहियों ने नवीन पंजीयन के लिए आवेदन किये, जिसमें मौके पर ही 27220 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। वहीं शेष हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज और औपचारिकताएं पूरी करने पर ही पंजीयन किया जायेगा। मंत्री श्री देवांगन ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे हितग्राही जिनका पंजीयन का नवीनीकरण नहीं हो सका है उन्हें 31 दिसंबर तक पंजीयन नवीनीकरण किया जाना सुनिश्चित करें। मोबाईल कैम्प में 9610 आवेदन पंजीयन नवीनीकरण के प्राप्त हुए, इसमें 8738 आवेदनों को तत्काल स्थल पर ही निराकरण किया गया।
- -स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सजग रहने की अपील की-किसी भी जानकारी के लिये फोन नम्बर 104 पर कर सकते हैं संपर्करायपुर। स्वाइन-फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सिम्स, जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आइसोलेशन वार्ड, दवाईयों और आक्सीजन सिलेंडर की सुविधा है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को उच्च संस्थानों में भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी है। उन्होंने बताया कि स्वाइन-फ्लू सामान्य बुखार जैसा ही होता है। शरीर में दर्द, सर्दी और बलगम की शिकायत के साथ बुखार आता है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर जिले में स्वाइन-फ्लू पीड़ितों की मौत के पीछे कई बीमारियां हैं जो मरीजों को पहले से होती हैं। ऐसे मरीजों द्वारा देर से इलाज लेना प्रारंभ करने पर हालत गंभीर हो जाती है जो मृत्यु का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि स्वाइन-फ्लू से पीड़ित होने पर तुरंत उपचार लेना चाहिए। इससे बचाव के लिए भीड़ से दूर रहना चाहिए । सार्वजनिक स्थानों पर थूकने-छींकने से बचें, मास्क का उपयोग करें और अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें। सर्दी, खांसी, बुखार होने पर शुरूआती 72 घंटों में स्वस्थ नहीं होने पर स्वाइन-फ्लू की जांच अवश्य कराएं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए फोन नम्बर 104 पर चौबीसों घण्टे संपर्क किया जा सकता है।
- -कलेक्टर ने जिले के दोनों बड़े अस्पतालों का किया निरीक्षण-मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजारायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिलासपुर में स्थित सिम्स और जिला अस्पताल में पैथोलॉजी जांच की रिपोर्ट बहुत जल्द व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मिलेगी। रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए मरीजों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने सिम्स और जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद दोनों संस्थानों के प्रबंधन को इस आशय के निर्देश दिए हैं। पहले यह व्यवस्था जिला अस्पताल में शुरू होगी। उसके कुछ दिनों बाद सिम्स अस्पताल में।इस दौरान कलेक्टर ने सिम्स अस्पताल का जायज़ा लिया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं में वृद्धि के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों को देखा। विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की। अस्पताल से मिल रहे भोजन, इलाज और दवाइयों की जानकारी ली। मरीजों के लिए 6 लिफ्ट हैं। इनमें से एक बंद पड़े लिफ्ट को 2 दिन में सुधारने के निर्देश दिए एवं दो अन्य लिफ्ट के सिविल वर्क को 1 माह में पूर्ण करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने अधीक्षक कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। डॉक्टरों से मौसमी बीमारियों के संक्रमण की जानकारी लेकर तत्परता से इलाज करने के सख्त निर्देश दिए।सिम्स अस्पताल के बाद कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हमर लैब और बर्न यूनिट को जल्द शुरू करने बाकी काम जल्द पूर्ण करने को कहा है। आपातकालीन वार्ड एक में मरीजों के लिए एक ए.सी. की स्वीकृति दी। उन्होंने जिला अस्पताल में पैथोलॉजी रिपोर्ट व्हाट्सएप में देने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को अनावश्यक बार बार आने जाने की परेशानी न हों। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि फिलहाल पैथोलॉजी विभाग में 96 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध है। लगभग 150 मरीजों की 500 प्रकार की जांच हर रोज की जाती है। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन 300 मरीज इलाज कराने आते हैं।
- -मुख्यमंत्री श्री साय ने माँ के सम्मान में रोपा पीपल का पौधा-पूंजीपथरा थाना परिसर में मातृ-छाया उपवन हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषि मंत्री,वित्त मंत्री , सांसद सहित स्कूली बच्चों,अधिकारियों-कर्मचारियों ने लगाए पौधेरायगढ़ / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज पुलिस थाना परिसर, पूंजीपथरा में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने माँ के सम्मान में लगाया पीपल का पौधा रोपा।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीपल का पौधा रोपित कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व का सम्मान करना है।पूंजीपथरा थाना परिसर में मातृ छाया उपवन वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषि एवं प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने पीपल , वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने पीपल , राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने चंदन,सांसद श्री राधे श्याम राठिया ने चंदन का पौधा लगाया ।मुख्य वन संरक्षक श्री प्रभात मिश्रा ,संभाग आयुक्त बिलासपुर श्री महादेव कावरे ,आईजी श्री संजीव शुक्ला , कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिब्यांग पटेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो, स्कूली बच्चों ने मातृ छाया उपवन हेतु 800 से अधिक पौधे रोपे।" एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत प्रदेशभर में वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसमें हर नागरिक को एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
- -जल जीवन मिशन से घर में लगा नल, पानी के लिए रोज होने वाली टेंशन से मिली मुक्तिरायपुर । पहाड़ी कोरवा हीरा बाई को वह दिन आज भी भलीभांति याद है जब एक मटका पानी के लिए उसे घर से दूर जंगल की ओर रूख करना पड़ता था। पानी की यह जद्दोजहद उसे इस तरह परेशान करती थी कि वह अपनी किस्मत को कोसते हुए कुछ दूर जंगल पर स्थित नाले में जाती थी और वहाँ से पानी लाकर घर का जरूरी काम निपटाती थी। एक दिन उसके गाँव में पक्की सड़क भी बनी, पर पानी अब भी दूर की कौड़ी थी। वह अपने छोटे बच्चों को लेकर नाला जाती और वहीं खतरों के बीच नहलाती थी। अब जबकि घर के पास ही सोलर ड्यूल पम्प लग गया है और घर में ही नल का कनेक्शन मिल गया है, तो पहाड़ी कोरवा हीरा बाई बहुत खुश है। वह कहती है कि नल कनेक्शन लगने और पानी घर पर आने से उसे नाला जाना नहीं पड़ता। घर पर ही नल से बहती धार से पानी मिल जाता है। अब रोज पानी को लेकर होने वाली टेंशन दूर हो गई है।कोरबा जिले के विकासखंड कोरबा के ग्राम कोराई में रहने वाली पहाड़ी कोरवा हीरा बाई का बड़ा परिवार है। वर्षो से वे सभी जंगल के करीब रहते आए हैं। लंबे समय से नालों का पानी पीते आए इस पहाड़ी कोरवा परिवार को अपने घर के पास सोलर ड्यूल पम्प के माध्यम से नल लग जाने से बहुत राहत मिली है। पहाड़ी कोरवा हीरा बाई ने बताया कि घर के सभी सदस्य अब घर के नल का ही पानी पीते हैं। घर में रोजमर्रा की अन्य छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी पानी उपयोग में आता है।हीरा बाई ने बीते दिनों की समस्याएं साझा करते हुए कहा कि नल नहीं लगने से पहले उसकी जिंदगी कठिनाईयों के बीच कटती थी। सबसे ज्यादा समस्या पानी को लेकर ही होती थी। सुबह होते और शाम ढलने से पहले तक नालों का चक्कर काटना पड़ता था। बारिश के दिनों में नाले से पानी लाना और भी कठिन हो जाता था, क्योंकि नाला उफान पर होने के साथ पानी गन्दा भी हो जाता था। हीरा बाई ने बताया कि जब से सोलर पम्प लगा है उसके साथ ही गाँव की अन्य महिलाओं की भी बड़ी समस्या दूर हो गई है। उन्हें भी अब नल से साफ पानी मिल रहा है। इसके लिए नाले तक दौड़ नहीं लगानी पड़ती। हीरा बाई ने जल जीवन मिशन से घरों तक पहुँचने वाले नल कनेक्शन और जलापूर्ति को दूर-दराज में रहने वाले ग्रामीणों के लिए वरदान बताया।
- रायपुर। रात के समय सड़क पर खड़ी माजदा को साइड करने का आग्रह करना हाइवा चालक को महंगा पड़ा । हाइवा चालक को गाली गलौज व मारपीट कर हाइवा में तोड़फोड़ करने के आरोप में पिपरहट्ठा के 4 आरोपी युवाओं के खिलाफ शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115( 3 ) , 296 , 3 ( 5 ) , 324 ( 4 ) व 351 ( 2 ) के अपराध के आरोप में एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है ।हाइवा चालक कृष्ण कुमार चंद्राकर द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार बीते 6 सितंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास जब वह परिचालक महेंद्र देवदास के साथ हाइवा में नारा से मंदिर हसौद गिट्टी खदान जा रहा था तो ग्राम पिपरहट्ठा में मेनरोड पर आलीशान सोलर के पास माजदा को खड़ी कर पिपरहट्ठा भाठापारा के निवासी आरोपी दाऊ वर्मा , आरोपी भूषण वर्मा , आरोपी जयप्रकाश साहू व आरोपी विनोद वर्मा बैठे थे । माजदा को साइड करने की बात पर सभी आरोपी बहस करने लगे । इस पर हाइवा को जब साइड कर निकाल रहा था तो माजदा को हाइवा से टिका ईंट - पत्थर मारने लगे । डरकर हाइवा को ले जब पिपरहट्ठा के महावीर भट्ठा में खड़ा किया तो चारों आरोपी पिछा करते वहां पहुंच गये व नीचे उतार अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करते हुए हाइवा में तोड़फोड़ करने लगे । इस मामले को ले नारा सरपंच हेमंत चंद्राकर ने थाना प्रभारी सचिन सिंह से मुलाकात की जिस पर उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
- *स्कूली छात्र-छात्राओं को तुरंत बनाकर सौंपा जाएगा प्रमाण पत्र*रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के सभी ब्लाॅकों के स्कूलों में स्थायी जाति, मूल निवास और आय प्रमाण बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। स्कूलों में 9 सितंबर को शिविर लगाए जाएंगे। जहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं को तुरंत ही प्रमाण पत्र बनाकर सौंपा जाएगा।धरसींवा ब्लॉक के कुरां और देवरी के शासकीय विद्यालय में शिविर लगाए जाएंगे। विद्यालय शुरू होने के निर्धारित समय से शिविर प्रारंभ किया जाएगा। तिल्दा-नेवरा ब्लाॅक के रायखेड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंण्डरी स्कूल और नेवरा के शासकीय हाई स्कूल में सुबह 11 बजे से शिविर लगाए जाएंगे। आरंग ब्लाॅक के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल और समोदा के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल में सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही अभनपुर और नवापारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिविर लगाए जाएंगे।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र बनाकर देने के लिए शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। स्कूलों में शिविर लगाकर तत्काल छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र बनाकर दिए जा रहे है। इससे बच्चे और पालक बहुत ही प्रसन्न है।
-
*स्कूली छात्र-छात्राओं को मूल निवासी, जाति और आय प्रमाण पत्र घंटेभर में बनकर हाथ में मिला, खिल आई चेहरे पर मुस्कान*
*विद्यार्थियों एवं पालकों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह का जताया आभार*
*जिले के विभिन्न स्कूलों में शिविर के माध्यम से प्रमाण पत्र का वितरण*
रायपुर। तीन साल से मेरी बेटी का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रही थी, काफी समय से परेशान थी, तभी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्कूल के शिविर में मेरी बेटी और मुझे बुलाया। मैं अपनी बेटी को लेकर स्कूल पहुंची और जरूरी दस्तावेज को दी और तत्काल वहां आवेदन भी हो गया और जाति प्रमाण पत्र बनाकर हाथों में ही दे दिए। जैसे ही हाथों में जाति प्रमाण पत्र आया तो एक पल यकीनन खुशी बहुत हुई। यह बातें कहना है दौंदेकला के शासकीय स्कूल में पहुंची श्रीमती फुलकेश्वरी रात्रे का। वे कहती हैं कि मेरी बेटी नैना रात्रे दौंदेकला शासकीय स्कूल में पढ़ाई करती है। बेटी का जाति प्रमाण पत्र के अलावा मूल निवास और आय प्रमाण पत्र भी बनकर मिल गया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करती हूं कि बेटी के भविष्य की चिंता को उन्होंने दूर कर दिया। साथ ही कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह का भी धन्यवाद करती हूं। प्रमाण पत्र हाथों में मिलने से फुलकेश्वरी और नैना के चेहरे पर मुस्कान खिल आई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्कूलों में आज शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का लाभ स्कूली छात्र-छात्राओं को दिया गया। इसमें जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर सौंपे गए।
*शिक्षक के बेटे को तत्काल मिला मूल निवास प्रमाण पत्र*
दौंदेकला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए शिविर में शिक्षक श्री उमेश मोहन मार्कडेय अपने बेटे समीर को लेकर पहुंचे। श्री मार्कडेय के पुत्र 12 कक्षा में पढ़ाई करते है। उनका मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं बना था। तत्काल आवेदन किया गया और शिविर में ही उन्हें तत्काल मूल निवास प्रमाण पत्र बनाकर सौंपा गया। इस पहल के लिए उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि काफी सहज और सरलता के साथ पुत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया है। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हू।
*इनका भी बना आय एवं मूल निवास प्रमाण पत्र*
तनुजा निर्मलकर, लोकेश्वरी मंडले, देविका साहू, मिथिलेश सेन, सेविका साहू, नीता धीवर, टाकेश साहू, लिपाक्षी साहू, कंचन यादव। -
भिलाई नगर/ पाली निगम भिलाई क्षेत्र में गणेश पूजा का उत्सव शुरू हो गया है। पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पर गणेश पूजा के पंडाल बनाए जा रहे हैं। जिसे देखते हुए दिशा निर्देश जारी किया गया है। सभी आयोजकों को निम्नलिखित बातों को का ध्यान रखना होगा। 1.पंडाल निर्माण करते समय किसी भी प्रकार की सड़क पर मार्ग बाधित नहीं होना चाहिए. 2.यातायात के नियमों का पालन होना चाहिए। 3.पार्किंग व्यवस्था स्वयं के द्वारा की जावे, सड़कों पर गाड़ियां ना खड़ी हो।4. लाइट की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। 5.किसी प्रकार का भी सड़क पर निर्माण ना हो।6.
अनुमति झूला या या मेला के लिए नहीं है। 7. स्थानीय वहां के स्वरूप में परिवर्तन नहीं होना चाहिए। 8. कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का अश्लीलता या फुहड़पन का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।9. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल एवं अस्पताल से 200 मीटर दूरी पर होना चाहिए। 10.पंडाल में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए आने और जाने का पृथक पृथक रास्ता होना चाहिए।11. कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन यंत्र या बाल्टी में रेत भरकर रखना अनिवार्य होगा। 12.डीजे या साउंड सिस्टम के लिए अलग से अनुज्ञप्ति अधिकारी से अनुमति लेना होगा। 13.माननीय सर्वोच्च न्यायालय की निर्देशों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तार के यंत्र धीमे सर में बजाना होगा। 13.एनजीटी से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक ध्वनि विस्तारक यंत्र या डीजे नहीं बजाना होगा। 14.स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयं के स्वयंसेवक का को रखना होगा। 15. आयोजन से पूर्व संबंधित थाना अधिकारी को सूचित करना होगा, अनुमति पश्चात ही कार्यक्रम करना होगा। 16. कार्यक्रम स्तर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा। किसी प्रकार की गंदगी नहीं फैलनी चाहिए। 17.कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी आयोजक मंडल की होगी। उपरोक्त सभी प्रकार के दिशा निर्देशों का पालन करना प्रत्येक पंडाल में आयोजन कर्ता की जिम्मेदारी होगी। इस प्रकार का दिशा निर्देश का पत्र प्रत्येक पंडाल के आयोजकों को दिया गया है। दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी लोगों से उत्साह के साथ शांतिपूर्वक गणेशोत्सव मनाने की अपील की है। जनसंपर्क विभाग नगर पाली निगम भिलाई ।