- Home
- छत्तीसगढ़
- बालोद । जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित समाधान तुंहर दुआर शिविर ग्रामीणों के लिए सौगातों भरा रहा। शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों का परीक्षण कर मौके पर अनेक समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत साजा, भटगांव, भुसरेंगा, अर्जुंदा तहसील के ग्राम पंचायत कमरौद, अर्जुनी-टिकरी तथा गुरूर में आयोजित शिविर में अपने मांगों एवं समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्रतानुसार मौके पर ही हितग्राहियों का नया राशन कार्ड बनाने के साथ ही राशन कार्ड में नाम जोड़ा गया। इसके अलावा बी-1 नकल, बीज मिनीकिट, किसान पुस्तिका आदि का वितरण किया गया। ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम चिरचारी में आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ अपने समक्ष बच्चों का वजन कराकर उनके पोषण स्तर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कुपोषण से मुक्ति दिलाने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के रसोई कक्ष का अवलोकन कर बच्चों व महिलाओं को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता आदि का जायजा लिया। कलेक्टर ने सेक्टर सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में दी जाने वाली भोज्य पदार्थ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, हितग्राहियों को गर्म व पौष्टिक भोजन ही दंे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्र्र में नन्हें बच्चों से आत्मीय बातचीत की और बच्चों से कहानी, कविता, इंग्लिश अल्फाबेट पूछा। इस दौरान जान्हवी, सौरभ, दावेश, गुंजन आदि ने कलेक्टर श्री शर्मा को कविता सुनाया जिस पर कलेक्टर ने खुश होकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें चॉकलेट एवं बिस्किट भी प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित गर्भवती एवं शिशुवती माताओं से चर्चा कर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत मिल रहे सुपोषण आहार की जानकारी ली। श्री शर्मा ने आंगनबाड़ी में फोलिक एसिड सिरप, आयरन टेबलेट आदि दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा नियमानुसार वितरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री गंगाधर वाहिले, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।शिविर
- बालोद । जिले में आयोजित किए जा रहे ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के अंतर्गत 24 मार्च को बालोद जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर ने बताया कि बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मालगांव, चारवाही, चिरईगोड़ी, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खर्रा, कुथरेल, सतमरा, अर्जुंदा तहसील के ग्राम पंचायत पिरीद, बासीन, कांदुल तथा गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हितकेसा, नारागांव, पोड़ में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए नोडल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। file photo
- बिलासपुर /विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत बोड़सरा में विश्व जल दिवस के अवसर पर प्यूपल डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण एवं जल के बचाव के तरीके बताए गए। साथ में ग्राम की जल बहनी लोगों को जल की गुणवत्ता जांच करने का पुनः प्रशिक्षण दिया गया। जल की उपयोगिता और उसके महत्व को समझाते हुए सभी ग्रामवासी को शपथ दिलाई गई । स्कूली छात्र छात्राओं को शिक्षाप्रद गतिविधि के अंतर्गत गांव में स्वच्छता बनाए रखने एवं पानी का समुचित उपयोग करने एवं उसके संरक्षण के उपाय बताए गए। इन उपायों को गांव के जन-जन तक पहुंचाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।गांव में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें जल से सुरक्षा एवं विश्व जल दिवस का नारा लगाते हुए जल संरक्षण एवं जल के संवर्धन के उपाय से लोगों को अवगत करवाया गया ।
- भिलाईनगर। भिलाई निगम क्षेत्र के सड़कों के किनारे से झिल्ली, पन्नी के कचरे का उठाव किया जा रहा है। निगम के सफाई कर्मी प्रतिदिन प्लास्टिक एवं अन्य कचरों का उठाव कर रहे है, जिससे रहवासी क्षेत्रों में कचरे का ढेर समाप्त हो रहा है। स्वच्छता कार्य के तहत निगम प्रशासन शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में जुटा हुआ है, सभी जोन कार्यालयों द्वारा टीम बनाकर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्र में कचरे का सफाया करने लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सड़कों के किनारे बिखरे हुए झिल्ली, पन्नी के कचरे का उठाव किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बिखरे हुए प्लास्टिक का कचरा हवा में उड़ने से गंदगी फैलता है। झिल्ली, पन्नी का कचरा नालियों में जाने के कारण पानी निकासी में अवरोध उत्पन्न करता है, जिससे नाली सफाई करने में काॅफी दिक्कत होती है। स्वच्छता पर्यवेक्षक व जोन के स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन दोनो पालियों की सफाई कार्य की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह कचरों के उठाव होने के साथ ही नालियों की सफाई किया जा रहा है। नलकूप, बोरिंग, कुआं के आस पास सफाई पश्चात चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। निगम के स्वच्छता कर्मी कचरे का उठाव करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे है। भिलाई निगम के आयुक्त रोहित व्यास ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप कार्य करते हुए सड़क, नालियों के सफाई व्यवस्था को दूरूस्त करने निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन सुबह वार्डों में निरीक्षण कर रहे है तथा सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जोन के स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारी वार्डों में प्रतिदिन गली, मोहल्लों, मुख्य सड़कों व नालियों की सफाई कर रहे हैं। भिलाई निगम क्षेत्र से कचरा पॉइंट को समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है।
- दुर्ग । केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस यानी ‘सीआरपीएफ डे’ पर आयोजित होने वाली परेड इस बार नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में आयोजित होगी। इसी को लेकर आजादी के 75वें महोत्सव में सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स की दल दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर छत्तीसगढ़ तक की 1848 किलोमीटर यात्रा 16 दिन में तय करेंगी।नई दिल्ली के इंडिया गेट से 9 मार्च को सीआरपीएफ महिला डेयरडेविल्स दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। ये महिला बाइकर दल आगरा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, नागपुर, भांद्रा, रायपुर और कोंडागांव होते हुए जगदलपुर की ओर अग्रसर है। ये बाइकर्स महिलाओं को आजादी के अमृत महोत्सव एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर संदेश दे रही हैं।भिलाई में इन सीआरपीएफ महिला बाइकर्स का स्वागत बीएसपी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। बीएसपी के मेन गेट के निकट इक्विपमेंट चौक पर भिलाई इस्पात संयंत्र की मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) सुश्री निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग) सुश्री सुष्मिता डे, महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री जैकब कुरियन, महाप्रबंधक (मार्केटिंग) सुश्री शुभा बंछोर ने उनका स्वागत किया एवं आजादी के अमृत महोत्सव के बैज पहनाए। इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कुछ महिला कार्मिक भी उपस्थित रही।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग की अंतर्राष्ट्रीय पंथी एवं पंडवानी गायिका श्रीमती उषा बारले को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि श्रीमती उषा बारले ने अपनी प्रतिभा से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश और विदेश में पहचान दिलाई है। उन्हें राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है।
- -पर्यावरण की मूर्त और अमूर्त उत्पादन को मापने के लिए सिस्टम के निर्माण पर देश भर के विशेषज्ञों ने किया विचार-विमर्शरायपुर /आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा ‘‘छत्तीसगढ़ में पर्यावरण एवं आर्थिक लेखांकन मूर्त एवं अमूर्त उत्पादन‘‘ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, हरियाणा, मिज़ोरम, जम्मू कश्मीर तथा अन्य राज्यों के पर्यावरणविद् और सांख्यिकी के विशेषज्ञ शामिल हुए।कार्यशाला में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार की निदेशक डॉ. सुदीप्ता घोष ने ओवरव्यू ऑफ द एनवायरनमेंट अकाउंट एंड इट्स लिंकेज विथ एसडीजी पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने पर्यावरण आर्थिक लेखांकन की प्रणाली तैयार किये जाने की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। जिसके अनुसार देश के सभी राज्यों में भी पर्यावरणीय लेखांकन तैयार किया जायेगा। उनके द्वारा बताया गया कि राज्य के विकास एवं नीति निर्माण के लिए पर्यावरणीय लेखांकन महत्वपूर्ण होगा साथ ही जिसका प्रयोग नीति निर्माण में किया जायेगा। वर्तमान समय में पर्यावरण को अर्थव्यवस्था से जोड़ना अति आवश्यक है क्योंकि बिना पर्यावरण संरक्षण के अर्थव्यवस्था का विकास की परिकल्पना करना असम्भव है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार केे उप महानिदेशक श्री राकेश कुमार मौर्य ने थ्योरी एंड हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन लैंड कवर्स पर व्याख्यान दिया।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 44 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्रफल वनों से आच्छादित है। तीन नदी प्रणाली छत्तीसगढ़ की धरती को सींच रही हैं। राज्य में पर्यावरण आर्थिक एकाउण्ट में प्राकृतिक संसाधन, स्टॉक लेवल, समय विशेष पर स्टॉक में होने वाले परिवर्तन तथा आर्थिक गतिविधियां जो पर्यावरण के मूर्त रूप और अमूर्त उत्पादों का ब्यौरा रखना आवश्यक है। यह ब्यौरा निर्णय, निर्माण और भविष्य की नीति बनाने, संसाधनों के संरक्षण तथा सतत् विकास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगा। इससे राज्य के रिसर्च की सही मैपिंग करने और उसे सटीक रूप से मापने में भी मदद मिलेगी।कार्यशाला में सांख्यिकी एवं योजना विभाग छत्तीसगढ़ के सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता, सांख्यिकी एवं योजना विभाग छत्तीसगढ़ के संचालक श्री अमृत विकास तोपनो, उप महानिदेशक श्री रोशन लाल साहू, संयुक्त संचालक श्री एन. बुलीवाल तथा अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे। कार्यशाला के दूसरे दिन आईआईएफएम भोपाल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और सॉलिड वेस्ट अकाउंट, वॉटर इक्वेलिटी, फिश प्रोविजिनिंग सर्विसेस, एनएसओ के नए पहल के बारे में विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।
- कोरिया /कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा बुधवार को प्राथमिक शाला पतरापाली निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक अब्दुल शमीम द्वारा स्कूल में कार्य में लापरवाही तथा पूर्व में बिना अवकाश स्वीकृत कराए अवकाश में रहने पर नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी लोलस कुजूर के बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियम 3 के विपरीत है। इस संबंध में दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय सीमा के अंदर संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत ना किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
- - दिल्ली से आई सीआरपीएफ महिला बल की 19सौ किलोमीटर बाइक रैली का किया अभिनंदन, झंडा दिखाकर जगदलपुर रवाना कियारायपुर/ छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीआरपीएफ की महिला बल को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीरांगनाओं का देश है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,अहिल्या बाई, अवंती बाई जैसी हजारों वीरांगनाओं ने मुगलों-अंग्रेजों से लोहा लिया और भारत की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज भी भारत की आंतरिक हो या बाहरी सुरक्षा हर मोर्चे पर तैनात मातृशक्तियां देश की रक्षा के लिए समर्पण भाव के साथ खड़ी हुई है। भारत की इन वीरांगनाओं का लोहा आज दुनिया मान रहा है।बृजमोहन अग्रवाल ने यह बात सीआरपीएफ कैंप ग्राम भिलाई, आरंग में महिला सशक्तिकरण और समग्रता का संदेश फैलाने के लिए आयोजित 19 सौ किलोमीटर की महिला बाइक रैली के फ्लैग ऑफ सेरिमनी के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं।उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला बाइक टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनकी बाइक रैली यहां से होकर गुजर रही है और जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री जी अमित शाह उनका स्वागत करेंगे।उन्होंने कहा कि महिला शक्तियों की यह बाइक रैली राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करेगी और महिलाओं को निडर होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगी।श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत के विकास रथ को रोकने के लिए दुनिया भर की ताकत है लगी हुई है। इसके साथ नक्सलवाद भी देश समाज के लिए एक बड़ा खतरा बनकर हमारे सामने खड़ा है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में इंटरनल टेररिज्म के केंद्र कहलाने वाले बस्तर के जगदलपुर में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मनाना अपने आप में बड़ी बात है। यह देश के लिए यह महत्वपूर्ण दिन है।उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। और यह अवसर हमे आप सब सैनिकों के कारण मिल रहा है।क्योंकि देश की सीमा और देश के भीतर सुरक्षित रखने के लिए आप मजबूती के साथ खड़े हुए होसीआरपीएफ की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना के बाद 3 लाख योद्धाओं के साथ सीआरपीएफ भारत की बड़ी ताकत है। यह पूरी शिद्दत के साथ देश की रक्षा करने के लिए देश के कोने कोने में मौजूद हैं। हर भारतीयों को सीआरपीएफ पर गर्व की अनुभूति होती है।इस कार्यक्रम में धमतरी की विधायक रंजना साहू,सीआरपीएफ के अधिकारी बलराम बेहरा, राजकुमार सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आजादी के इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने अपने बलिदान से देशवासियों में आजादी की भावना को और अधिक प्रबल किया । भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भगवान झूलेलाल जी की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों को विशेषकर सिंधी समुदाय को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी । उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) सिंधी समुदाय का प्रमुख पर्व है। इस दिन सिंधी समुदाय के ईष्ट देव झूलेलाल जी की जयंती मनाई जाती है। सिंधी समुदाय के लोग इस दिन को नववर्ष के रूप में भी मनाते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सिंधी समुदाय की आस्था और परम्पराओं का सम्मान करते हुए इस वर्ष से चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव पर राज्य के नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की है।
- - एक अथक जननेता , किताब के लेखक हैं डॉ. सुरेश शुक्लारायपुर। वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के जीवन पर लिखी किताब- एक अथक जननेता, का बुधवार को विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नारायणसिंह चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक, मंत्री टी. एस. सिंहदेव सहित अन्य मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी में हुआ।लेखक डॉ. सुरेश शुक्ला ने अपनी इस किताब में सत्यनारायण शर्मा के जीवन से जुड़े उन प्रसंगों का उल्लेख किया है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। सत्तू भैया के नाम से लोकप्रिय जननेता सत्यनारायण शर्मा के जीवन में आए अनेक उतार- चढ़ाव का जिक्र इस किताब में किया गया है। .विमोचन के अवसर पर लेखक डॉ. सुरेश शुक्ला के अलावा पंकज शर्मा, महेश शर्मा, डॉ. शकील, सहदेव व्यवहार, धनश्याम खत्री, जीतू भारती, मो. अशरफ, तिरथ साहू, गोलू मिश्रा, अरुण राजू सेन, अमजद भाई, मोहन साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।-----
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में संसदीय सचिव श्री कुंवरसिंह निषाद के नेतृत्व में सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन (छत्तीसगढ़ संत संगठन) के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में कबीर शोध संस्थान की स्थापना की घोषणा करने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संत संगठन के अध्यक्ष श्री रविकर साहेब, सचिव संत श्री घनश्याम साहेब जी, संत श्री बलवान साहेब जी, संत श्री क्षेमेंद्र साहेब जी, संत श्री पुराण साहेब जी, संत श्री हेमेंद्र साहेब जी, संत श्री गुरुपालन साहेब जी, संत श्री शोधकर साहेब जी और संत श्री बोधकर साहेब जी उपस्थित थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ संत संगठन की मांग पर नया रायपुर में वृहद कबीर शोध संस्थान स्थापना की घोषणा की गई थी।संत श्री रविकर ने बताया कि कबीर शोध संस्थान में कबीर साहब के जीवन दर्शन पर म्यूजियम तैयार कर मूर्ति के रूप में दिया जाएगा, साथ ही कबीर साहेब की मूल रचना बीजक को शिलालेख किया जाएगा। इस शोध संस्थान में मेडिटेशन हाल, वाचनालय ग्रंथालय, सभा सत्संग हाल के साथ ही कबीर स्तंभ, उद्यान, कबीर सरोवर आदि बनाए जाएंगे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप 23 मार्च 2023 दिन गुरूवार को चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के सभी नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सामान्य अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है।इस दौरान राज्य में सभी बैंक एवं अन्य शासकीय वित्तीय संस्थाएं, कोषालय, उप कोषालय, सहकारी बैंक आदि खुले रहेंगे। नया रायपुर स्थित सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि समस्त शालाओं में 23 मार्च को पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत् रहेगी। शेष के लिए 23 मार्च चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा।
- -विभागीय कार्य कुशलता से हासिल हुई ऐतिहासिक उपलब्धि-राज्य गठन के बाद से विभाग को सर्वाधिक राजस्व की प्राप्तिरायपुर / वन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य 500 करोड़ रूपये के विरूद्ध लगभग 800 करोड़ रूपये की राजस्व राशि प्राप्त की गई, जो लक्ष्य से 160 प्रतिशत अधिक है। विभाग की कार्य कुशलता से यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनक्षेत्र में स्थित खदानी काष्ठ से खनिज परिवहन हेतु टी.पी. शुल्क वसूली के प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए 253 करोड़ रूपए की राशि वसूल कर शासन के राजस्व में जमा किया गया है। भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कार्य आयोजना के प्रावधान के अनुसार कटाई किए जाने का प्रावधान है। वर्ष 2022-23 में कुल 22 कार्य आयोजना प्रचलित वनमंडलों में एवं 01 वनमंडल की वर्किंग स्कीम की स्वीकृत कराकर इन वनमंडलों में विदोहन की स्वीकृति भारत सरकार से निर्धारित समयावधि में प्राप्त कर विदोहन कार्य प्रारंभ किया गया। विदोहन से प्राप्त वनोपज का निर्धारित नीलाम से तिथियों में नीलाम से राजस्व वृद्धि हुई।इसी तरह छत्तीसगढ़ अभिवहन (वनोपज) नियम 2001 में विभाग द्वारा संशोधन करते हुये खनिज परिवहन शुल्क में वृद्धि से लगभग 150 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राजस्व राशि की प्राप्ति हुई है। बस्तर वनमंडल में पूर्व में पाईन प्रजाति का रोपण हुआ था, की कटाई कराकर ई-नीलामी कराने से 2.57 करोड़ रूपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है।विभाग को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 346 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 800 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर लिया गया है, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु निर्धारित राजस्व लक्ष्य 500 करोड़ से 160 प्रतिशत अधिक है।छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात से यदि राजस्व प्राप्ति के आंकड़ों को देखा जाये तो वित्तीय वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। इनमें वर्षवार 2000-01 में 49.56 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। वर्ष 2017-18 में 283 करोड़ रूपए तथा 2018-19 में 256 करोड़ रूपए की राजस्व राशि प्राप्त की गई। वर्ष 2019-20 में 247 करोड़ रूपए, 2020-21 में 277 करोड़ रूपए, 2021-22 में 347 करोड़ रूपए की राजस्व राशि प्राप्त हुई थी। वर्ष 2022-23 में राज्य में ऐतिहासिक 801 करोड़ 55 लाख रूपए की राजस्व राशि प्राप्त हुई।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर सिंधी समुदाय को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) सिंधी समुदाय का प्रमुख पर्व है। इस दिन सिंधी समुदाय के ईष्ट देव झूलेलाल जी की जयंती मनाई जाती है। सिंधी समुदाय के लोग इस दिन को नववर्ष के रूप में भी मनाते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सिंधी समुदाय की आस्था और परम्पराओं का सम्मान करते हुए इस वर्ष से चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव पर राज्य के नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की है।
- -नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों के स्कूलों में जहां परीक्षा आयोजित नहीं हो रही वहां चेट्रीचण्ड्र महोत्सव का अवकाशरायपुर /स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में 23 मार्च को पूर्व में निर्धारित परीक्षाएं यथावत रूप से आयोजित की जाएंगी। राज्य के समस्त नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों के स्कूलों (जहां परीक्षाएं आयोजित हैं को छोड़कर) में 23 मार्च 2023 को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 मार्च को चेट्रीचण्ड्र महोत्सव के लिए राज्य के समस्त नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
- रायपुर । भिलाई तीन में छात्रा की मौत के मामले पर तत्काल संज्ञान लिया गया है। इस मामले में सचिव ऊर्जा विभाग ने विद्युत सुरक्षा निरीक्षक को जांच के निर्देश दिये हैं। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी को प्रभावी नीति के तहत मुआवजा भुगतान के निर्देश भी दिये हैं। ज्ञात हो कि भिलाई तीन में छात्रा विनिता सिंह की मृत्यु विद्युत पोल पर लगे स्टे वॉयर से करेंट लगने से हो गई है।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई में दुकान/चबूतरा के आबंटन के लिए 24 मार्च को दोपहर 12:00 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। आवास योजना के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत रिक्त दुकान/चबूतरा के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकान हेतु 54 आवेदन, चबूतरा के लिए 2 आवेदन एवं महिला समृद्धि बाजार में दुकान आबंटन के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिला स्तरीय समिति से सूची के अनुमोदन होने के पश्चात हितग्राहियों से शेष अमानत राशि जमा कराई जा रही है। अमानत राशि जमा करने वाले हितग्राहियों को दुकान का आबंटन होगा।
- रायपुर / जिला कार्यालय रायपुर एवं रायपुर जिले में संचालित अन्य शासकीय कार्यालयो के लिये लेखन सामग्री स्टेशनरी एवं कम्प्यूटर स्टेशनरी क्रय करने के लिए निविदा प्रपत्र जारी किया गया है। ने निविदा 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष रायपुर में खोला जाना प्रस्तावित है।अपर कलेक्टर श्री बी सी साहू ने बताया कि शासन द्वारा उक्त तिथि को अवकाश घोषित किया गया है।ऐसी स्थिति में भी निविदा 23 मार्च दोपहर 3.30 बजे निविदाकारों की उपस्थिति मे पूर्ववत कार्यक्रम अनुसार कलेक्टोरेट सभा कक्ष रायपुर मे खोला जाएगा।
- -संघरी और भोथली नाला का कलेक्टर ने किया निरीक्षण-बेनीडीह अमृत सरोवर में पचरी निर्माण के दिए निर्देशरायपुर / राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत रायपुर जिले में नरवा योजना के तहत आरंग विकासखण्ड में नालों को जीर्णोद्धार के लिए चिन्हांकित किया गया है। इन नालों में हो रहे।साफ-सफाई,गहरीकरण, रिचार्ज पीट निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने आज कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे पहुंचे।निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा और सहायक कलेक्टर श्री जयंत नाहटा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने उन जगहों का निरीक्षण किया जहां पर साफ-सफाई,गहरीकरण, रिचार्ज पीट निर्माण आदि विभिन्न कार्य हो रहा है।इसके होने से आसपास के क्षेत्र में जलस्तर बढ़ेगा।जिसका लाभ दूसरी फसल के रूप में किसान ले पाएंगे। कलेक्टर डा. भुरे सबसे पहले ग्राम अमेठी पहुंचे, वहां उन्होंने संघरी नाला में पर्कोलेशन टैंक कार्य और रिचार्ज पिट का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने ग्रामीणजनों से चर्चा भी की।इसके पश्चात कलेक्टर बेनीडीह, गुल्लू तथा अकोलीकला(भा)भी पहुंचे।बेनीडीह में उन्होंने अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए सरोवर में पचरी निर्माण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।इसी तरह गुल्लू के भोथली नाला पर चल रहे नाला सफाई एवं गहरीकरण का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी और जनपद सीईओ को नाला की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नाला की जमीन को मुक्त करने से नाला की चौड़ाई तथा पानी का प्रवाह की मात्रा में भी वृद्धि होगी।इससे भू-जल स्तर पर आवश्यक सुधार होगा।इसका लाभ क्षेत्र के लोगो को मिलेगा।इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि नरवा योजना का मूल उद्देश्य भूमिगत जल की बढ़ोतरी है। यह तभी हो पाएगा जब हमारे जल स्रोतों का जीर्णोद्धार हो उन्हें संजीवनी मिल सके। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल में सुधार आने का बढ़िया परिणाम आपको दूसरी फसल के रूप में मिल सकेगा। जहां कहीं भी नाला जीर्णोद्घार का कार्य बेहतर तरीके से हुआ है वहां पर भूमिगत जल का स्तर बढ़ा है।उल्लेखनीय है कि आरंग ब्लाक में चिन्हांकित नाले अपने मूल रूप में वापस आ रहे हैं और धीरे-धीरे से भूमिगत जल में वृद्धि होने की संभावना बढ़ी है। इसका लाभ आने वाले वर्षों में किसानों को मिलेगा।कोसरंगी के रीपा और अकोलीकला के गौठान का कलेक्टर ने किया निरीक्षणकलेक्टर डॉ. भुरे ने नाला निरीक्षण के बाद कोसरंगी में बन रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क में युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने वाली योजनाओँ को यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।इसी तरह ग्राम अकोलीकला के गौठान में अव्यवस्थित कार्यो पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त की।उन्होंने कहा कि शासन की राशि का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही की जाएगी।गौठान में जिन कार्यो के लिए शेड निर्माण किये गए है,उनका उपयोग उसी रूप में हो।जनपद सीईओ को गौठान में हितग्राहीमूलक कार्यो को यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
- -सबेरे साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक मौके पर होंगे राजस्व संबंधी कामरायपुर / रायपुर जिले की खरोरा तहसील कार्यालय में कल 23 मार्च को राजस्व शिविर लगेगा। इस शिविर में राजस्व प्रकरणों- नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शिविर में अनुविभागीय अधिकारी (रा० ), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है।
- - ग्रामीण क्षेत्रों में 12 रीपा तैयार, शहरी क्षेत्रों में भी अर्बन रीपा के लिए भूमि की जा रही चिन्हांकित- कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अधिक से अधिक संख्या में युवा उद्यमियों को चिन्हांकित कर स्टार्टअप आरंभ कराने अधिकारियों से कहादुर्ग / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा अधिकाधिक संख्या में युवा उद्यमियों को रोजगार प्रदान करने रीपा आरंभ किये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी अधोसंरचना तैयार हो गई है और शहरी क्षेत्रों में इसके लिए भूमि चिन्हांकित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 12 रीपा तैयार हो गई हैं जिसमें एलाटमेंट आरंभ हो गये हैं। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने यहां हो रहे उद्यमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में युवा स्टार्टअप आरंभ करना चाहते हैं। उनके पास उद्यम को लेकर नई सोच है हौसला है। बस उन्हें अधोसंरचना और काउंसिलिंग की जरूरत है। इसे उपलब्ध कराएं और रीपा तथा अर्बन रीपा के माध्यम से इनकी सोच को मूर्त रूप प्रदान करें। भिलाई में गारमेंट फैक्ट्री और दो बीपीओ बनेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री मीणा को नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास ने विस्तार से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गारमेंट फैक्ट्री के लिए भूमि चिन्हांकित कर ली गई है। इसके माध्यम से पांच सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही दो बीपीओ भी आरंभ होंगे जिसके माध्यम से उद्यमी आउटसोर्सिंग के बड़े मार्केट का लाभ उठा सकते हैं और लगभग पांच सौ युवाओं को रोजगार मिल सकता है। दुर्ग में भी इसी तरह से गारमेंट फैक्ट्री स्थापित होगी। कलेक्टर ने कहा कि रीपा के संबंध में अधिकतर युवाओं को जागरूक करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन एवं निगम आयुक्त दुर्ग श्री लोकेश चंद्राकर भी मौजूद थे।नियमितिकरण अधिनियम के अंतर्गत अवैध निर्माण पर करते रहें कार्रवाई- कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास नियमितिकरण विधेयक 2022 के अंतर्गत अवैध निर्माण कराने वाले नियमितिकरण का आवेदन दे सकते हैं। ऐसे लोगों से संपर्क करें और नियमितिकरण का कार्य कराएं। इसके साथ ही अवैध निर्माण पर नोटिस जारी करें और इसे नहीं हटाने वाले अथवा नियमितिकरण के लिए आवेदन नहीं करने वाले नागरिकों पर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करें।एफडी की राशि देने में आनाकानी की शिकायत पर बैंक प्रबंधक को नोटिस जारी, बैंक प्रबंधन देगा एफडी की राशि- जनदर्शन में बीते सप्ताह राजूलाल देवांगन ने शिकायत की थी। उन्होंने ग्रामीण बैंक की एक शाखा में एफडी जमा कराई थी लेकिन इसकी मूल प्रति खो गई। उसने बताया था कि वो लंबे अरसे से बैंक प्रबंधन से इसकी मांग कर रहा है लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा लापरवाही की जा रही है। इस पर कलेक्टर ने लीड बैंक प्रबंधक को प्रकरण की जांच करने एवं श्री देवांगन को राहत दिलाने के निर्देश दिये थे। संबंधित प्रकरण में लीड बैंक आफिसर ने बताया कि बैंक प्रबंधन से चर्चा हो गई है और राशि देने पर सहमति जताई गई है। कलेक्टर ने कहा कि नागरिक सुविधाओं में किये गये विलंब के लिए संबंधित बैंक प्रबंधक को नोटिस दिया जाएगा।उद्यान होंगे शानदार, बच्चों के खेलने के लिए ट्रैंपोलिन होंगे, ग्रीनरी का दायरा बढ़ेगा- शहर के पार्क अब शीघ्र ही नये रूप में रिनोवेट होंगे। यहां ग्रीनरी का दायरा बढ़ेगा। बच्चों के लिए प्ले एक्टिविटी बढ़ेगी। इसके लिए विशेषज्ञ अपने सुझाव देंगे और इसके मुताबिक इनके लैंडस्केपिंग के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
- दुर्ग /जल दिवस के अवसर पर वाटर एड इंडिया जिला दुर्ग द्वारा जल जागरूकता जन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आज शिवनाथ नदी के तट पर जल संरक्षण, सुरक्षा एवं सफाई विषय पर शपथग्रहण, नदी की सफाई एवं जनजागरण रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में श्री लवकेश ध्रुव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता उपस्थित हुए और उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कर्मचारियों, जल जीवन मिशन के कर्मचारियों, सरपंच, पंच, समाज कार्य के छात्र छात्राओं, नगर निगम दुर्ग एवं भिलाई के कर्मचारियों, शिवनाथ नदी से लगे 21 गांव के प्रतिनिधियों सहित स्वच्छाग्रही , स्व सहायता समूह सदस्यों, सक्रिय महिलाओं, मछुवारा समिति सदस्यों को जल रक्षक के रूप में शपथ ग्रहण कराई। इसके पश्चात अपर कलेक्टर महोदय द्वारा सभी उपस्थित समुदाय के साथ नदी तट की साफ सफाई कर संदेश प्रदान किया कि हमे अपने आसपास साफ सफाई रखनी है विशेषकर जल को प्रदूषित होने से बचाने हेतु सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के गिरीश माथुरे द्वारा स्वच्छग्रहियो द्वारा आज के सहयोग हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने गाँव के तालाबों, और जल संस्थानों की सुरक्षा करनी होगी। वाटर एड इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया और बताया गया कि नदी, नालियों और तालाबों के पानी को यदि हम आज प्रदूषण से नहीं बचायेंगे तो यह हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत घातक होगा हमें हमेशा कोशिश करनी होगी कि हम अधिक से अधिक जल संरक्षण में अपना योगदान प्रदान करें। नदी से लगे गांव के ग्रामीण जनों ने वाटर एड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए नदी के जल के संरक्षण, स्वच्छता हेतु हमेशा अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन वाटर एड प्रतिनिधि द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में वाटर एड से सौरभ कुमार, सुरेश कापसे, मनोज बनिक, स्वाति शेरपा, निक्की सोनी, हेमादेवांगन जल जीवन मिशन से अंशुल मेश्राम, भावेश बावनकर, चंद्रकांत स्वछ भारत मिशन ग्रामीण से गिरीश माथुरे, राजेश टांडेकर, रवि सहित सरपंच घुघवा, सरपंच महमरा सहित डैॅ कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित ग्रामीण जन उपस्थित हुए।