- Home
- छत्तीसगढ़
-
बिलासपुर/ युवाओं में अग्निवीर भर्ती के प्रति उत्साह को देखते हुए इसके ऑनलाइन पंजीयन की तिथि को बढ़ाते हुए अब इसे 20 मार्च तक कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीद्ववार www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। पंजीयन संबंधी प्रश्नों के लिए [email protected] पर तथा ऑनलाइन सीईई प्रश्नों के लिए [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल नंबर 79961-57222 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी एवं किसी भी समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965213 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
-
दावा आपत्ति 15 मार्च तक
बिलासपुर/पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को राज्य में उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित लिखित चयन परीक्षा के पश्चात् प्रावीण्य सूची जारी की गई है। सूची का अवलोकन संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 15 मार्च तक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में कर सकते है। -
बिलासपुर /जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 17 मार्च को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा सेल्स असिस्टेंट, सेल्स मैनेजर, एकांउटेंट, इंश्योरेस एडवाईजर, नर्सिंग, फार्मेसी आदि जैसे 285 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी, जिसमें से 206 पद महिलाओं के लिए है। रोजगार मेला में महिलाओं के लिए पृथक से काउंटर की व्यवस्था रहेगी। रोजगार मेेला में बिल्डर, ऑटोमोबाईल, हास्पिटल, इंश्योरेंश, कृषि एवं शैक्षणिक सेक्टरों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., नर्सिंग, एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है।
-
आय का भी बना जरिया, शहरी गौठान में महिला समूह ने खरीदी मशीन
प्रतिदिन 2000 दोना-पत्तल बनाने का लक्ष्य लेकर कर रही है काम
भिलाई नगर/ भिलाई के शहरी गौठान में महिला स्व सहायता समूह दोना और पत्तल का निर्माण कर रही है। बकायदा इसके लिए महिलाओं ने लोन के माध्यम से मशीन खरीदा है। आसान किस्तों में इसकी राशि भी अदा की जा रही है, कुछ ही महीने में मशीन की पूरी किस्त महिलाओं के द्वारा चुका दी जाएगी और मशीन महिलाओं का हो जाएगा। दोना और पत्तल बनाने के लिए गौठान में एक कक्ष केवल इसी के लिए महिलाओं को दिया गया है जहां दोना और पत्तल का निर्माण का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन कम से कम 2000 दोना और पत्तल बनाने के लक्ष्य को लेकर महिलाएं काम कर रही है। इस व्यवसाय को अपनाकर प्रगति महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को आमदनी भी अच्छी प्राप्त हो रही है। अब तक इसके व्यवसाय से 35000 रुपए की आमदनी महिलाओं को प्राप्त हुई है। प्रतिमाह की बात करें तो 5000 से 7000 के मध्य आय महिलाओं की हो जाती है। इस व्यवसाय से महिलाओं को रोजगार भी मिला है, वर्तमान में 6 महिलाएं इस कार्य में जुटी हुई है। दोना और पत्तल की सप्लाई ज्यादातर वैवाहिक आयोजनों में तथा धार्मिक स्तर पर होने वाले भंडारा आदि में हो रहा है। कोसा नगर के शहरी गौठान में आकर लोग सीधे इस क्रय कर रहे है। गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर गौठान में विभिन्न प्रकार की आजीविका मूलक गतिविधियां अपनाई जा रही है। जिसके चलते महिलाओं को रोजगार के साथ ही आय की प्राप्ति भी हो रही है। महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मधु साहू तथा पूनम साहू ने बताया कि मार्केट से कम दर पर दोना और पत्तल उपलब्ध हो रहा है, इसलिए इसकी डिमांड ज्यादा है। दोना और पत्तल बनाने के लिए कच्चे मटेरियल की खरीदी महिलाओं के द्वारा रायपुर से की जाती है। अलग-अलग पैकेट में जरूरत मुताबिक दोना और पत्तल तैयार किए जा रहे हैं, ताकि इस आधार पर आसानी से लोग अपने आवश्यकता के अनुरूप खरीदी कर सकें। शहरी गौठान में महिलाओं के पास 15, 50 तथा 100 की मात्रा के दोना और पत्तल के पैकेट भी उपलब्ध है। -
60 करोड़ से शहर में होंगे अनेकों काम
शहर की महिलाओं के लिए भिलाई में स्थापित होगा आजीविका केंद्र, 500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार
भिलाई नगर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भिलाई निगम को 60 करोड़ की राशि विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए देने की घोषणा की है। इसी तारतम्य में भिलाई निगम ने इस पर शीघ्रता से अमल करना प्रारंभ कर दिया है। घोषणा के तहत महिलाओं को रोजगार की दिशा में जोड़ने के लिए भिलाई शहर में आजीविका केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। इसके लिए आज महापौर नीरज पाल व निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों के साथ स्थल का जायजा लिया तथा स्पॉट पर ही पूरी प्लानिंग को लेकर चर्चा भी की। आजीविका केंद्र में 500 महिलाओं को रोजगार मिल पाएगा। शीघ्र ही निगम इस पर कार्य करेगा। मुख्यमंत्री जी की घोषणा के तहत युवाओं के रोजगार पर भी काम होंगे, इसके लिए भिलाई निगम में अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ बनाए जाएंगे। रीपा की तर्ज पर अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क बनाए जायेंगे। मार्केट क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे, आधुनिक शौचालय के निर्माण के साथ ही इसमें प्रकाश की व्यवस्था के इंतजाम भी होंगे। बीपी, शुगर, रक्त परीक्षण आदि के लिए भिलाई में 50 किओस्क की स्थापना होगी। भिलाई में विश्व स्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन बनेगा इसके साथ ही सिविल अस्पताल सुपेला में आधुनिकीकरण के कार्य होंगे। कचरा कलेक्शन की व्यवस्था बेहतर करने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ई रिक्शा/ई कार्ट की व्यवस्था की जाएगी। आज निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, उप अभियंता अर्पित बंजारे तथा प्रकृति जगताप आदि मौजूद रहे। -
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले में अंर्तविभागीय समन्वय से शत्प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत बालोद जिले में प्रतिदिन औसत 4000 आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालोद जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कुल लक्ष्य 08 लाख 58 हजार 468 है। जिसके अंतर्गत 07 लाख 01 हजार 125 कार्ड बनाए गए हैं। जिले में 01 लाख 57 हजार 03 सौ 43 आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाना शेष है।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचायत एवं ग्राम स्तर पर कोटवार के माध्यम से मुनादी भी की जा रही है। जिले के समस्त विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सीएमओ तथा स्वास्थ्य विभाग से खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, सचिव, सरपंच, मितानीन शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के पश्चात् एपीएल परिवार के हितग्राही 50 हजार रुपये तथा बीपीएल परिवार के हितग्राही 05 लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार करा सकते हैं। -
रायपुर। नवा रायपुर में आयोजित एक्सपोर्ट आउटरीच कार्यक्रम में निर्यातकों और निवेशकों ने रायपुर जिले के साथ छत्तीसगढ़ राज्य से निर्यात बढ़ाने के लिए की जाने वाली तैयारियों पर आज खुलकर चर्चा की। विदेश व्यापार महानिदेशालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य से निर्यात योग्य उत्पादों और निर्यातकों को दी जाने वाली शासकीय सुविधाओं की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में निर्यातकों और निवेशकों ने अपनी समस्याएं भी रखी और निर्यात बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में ट्रीक, सफेक्सिल, उद्योग विभाग, लघु वनोपज फेडरेशन, एपिडा, सीडबी के साथ-साथ बैंक आॅफ बड़ोदा के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। भारत सरकार के विदेश व्यापार निदेशालय द्वारा जिलों को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से निर्यात बढ़ाने की संभावनाओं वाले देश के 75 जिलों में ऐसे कार्यक्रम किए जा रहें हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में इसके लिए रायपुर एवं दुर्ग जिले का चयन किया गया है।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में चावल सहित कई उत्पादों का प्रमुख निर्यातक राज्य है। राज्य शासन ने एक्सपोटर्स को कई सुविधाएं दी है। राज्य से निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए सवंर्धन समिति बनाने के साथ मंडी शुल्क में पांच प्रतिशत की छूट से लेकर औद्योगिक नीति में निर्यातकों के लिए विशेष प्रावधान भी किए गए है। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय सुविधाओं और मदद से छत्तीसगढ़ तेजी से एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में शासन की नीतियों और सुविधाओं से राज्य के निर्यात में 22 प्रतिशत से अधिक औसत वृद्धि हुई है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ से चावल, कस्ट्रक्शन मशीनरी और मटेरियल तथा प्रसंस्कृत मसालों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहें है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बनने वाले वायर, राॅड, बार, क्वाइल, टीएमटी सरिए, क्रूड स्टील के साथ-साथ वनोपजों इमली, महुआ, लाख और लघु धान्य मिलेट्स कोदो कुटकी रागी आदि के निर्यात की संभावनाओं और इनके लिए कार्य योजना बनाने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में मौजूद निर्यातकों और निवेशकों ने छत्तीसगढ़ को निर्यात की दृष्टि से संभावना का प्रदेश बताया। निर्यातकों ने चावल के निर्यात को बढ़ाने के लिए जारी मंडी शुल्क में 5 प्रतिशत की छूट को आगे भी जारी रखने की मांग रखी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अभी चावल निर्यातकों को एक साल के लिए मंडी शुल्क 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिसकी अवधि अगले 2 महिनों में खत्म होने वाली है।
निर्यातक समूहों ने छत्तीसगढ़ के लेंड लाॅक राज्य होने की बात कहते हुए निर्यातक इकाईयों को परिवहन के लिए भी रियायत देने की मांग की। कुछ निर्यातक समूहों ने प्रोसेसिंग प्लांटों के आधुनिकीकरण के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग कार्यक्रम में की। -
दुर्गॆ. जिले में 12 रीपा शीघ्र ही आरंभ हो जाएंगे। इनमें हेल्दी स्नैक्स से लेकर जेम जेली जैसे फूड और गारमेंट से लेकर एलईडी लाइट तक बहुत से आइटम तैयार होंगे। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज विभिन्न ब्लाकों में होने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। इन 12 रीपा के अलावा नगरीय निकायों में भी आजीविका केंद्र आरंभ होंगे और इसके लिए विस्तार से योजना बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप रीपा के माध्यम से अधिकाधिक रोजगार सृजन करना है। इसके लिए इच्छुक युवाओं की काउंसिलिंग कर उन्हें प्रेरित करें ताकि वे रीपा में उद्यम आरंभ कर सकें। उल्लेखनीय है कि रीपा में प्रशासन द्वारा शेड एवं अन्य अधोसंरचनात्मक सुविधाएं उद्यमियों को प्रदान की जाएंगी और इसके लिए बैंक लिंकेज आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।
फोकस होगा क्वालिटी पर- कलेक्टर ने सभी रीपा में बनने वाले मुख्य उत्पादों पर चर्चा की। उदाहरण के लिए दुर्ग में ढाबा में रीपा में आरंभ होने वाली गारमेंट फैक्ट्री पर उन्होंने कहा कि इसमें फिनिश्ड प्रोडक्ट ऐसा होना चाहिए कि जो गारमेंट में आधुनिक मानकों को पूरा करता हो, इसके लिए गारमेंट इंडस्ट्री में चल रही प्रैक्टिस के मुताबिक कार्य करें ताकि इनके उत्पादों की अच्छीखासी मांग बाजार में पैदा हो। चंदखुरी में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट रीपा में आरंभ होगी। इसके बारे में उन्होंने कहा कि दुग्ध कारोबार में असीमित संभावना है।
इसमें क्वालिटी का ध्यान रखा जाए तो इससे जुड़े उद्यमी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इससे पशुधन से जुड़ी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। धमधा के हसदा में टमाटर प्रसंस्करण तथा जेम जेली जूस पैकेजिंग यूनिट आरंभ होगा। इसके लिए भी आवश्यक निर्देश उन्होंने दिये। दुर्ग ब्लाक के कातरो में स्टेशनरी और फ्लैक्स का यूनिट लगेगा। कलेक्टर ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में उत्पादों में काफी नवाचार हुआ है इसका ध्यान में रखते हुए उत्पादन करें। उल्लेखनीय है कि सभी उत्पादों का चयन बाजार की संभावनाओं के मुताबिक किया गया है जिससे अच्छी खासी आय होने की संभावना रहेगी।
युवा उद्यमियों की होगी काउंसिलिंग- कलेक्टर ने कहा कि अनेक युवा नौकरी करने के बजाय स्वरोजगार करना चाहते हैं और उद्यम के क्षेत्र में बढ़ना चाहते हैं। इनकी काउंसिलिंग की सुविधा नहीं होने के कारण ये दिशा नहीं तय कर पाते, इसके अतिरिक्त रीपा जैसा क्षेत्र नहीं होने की वजह से आरंभिक कदम उठाने में उन्हें हिचक होती थी। अब यह नहीं होगी।
नगरीय निकायों में भी आजीविका केंद्र- कलेक्टर ने नगरीय निकायों में भी आजीविका केंद्र आरंभ करने के लिए अधिकारियों से कहा। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में भी ऐसे केंद्र आरंभ होने से युवा उद्यमियों के लिए भी अवसर होंगे तथा वे रोजगार सृजन भी अधिक संख्या में कर सकेंगे। इसके लिए गतिविधियों का चयन कर शीघ्र ही ऐसे केंद्र आरंभ करें। -
दुर्ग। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए उत्कृष्ठ प्राईवेट स्कूल में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 मार्च 2023 को कन्या छात्रावास परिसर गौरव पथ दुर्ग में आयोजित किया गया।
इस प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को सर्व सुविधायुक्त उत्कृष्ट चयनित शिक्षण संस्थाओ में काउंसिलिंग के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। योजनान्तर्गत उत्कृष्ट शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ कक्षा 12वीं तक लाभ प्राप्त करते है। परीक्षा परिणाम घोषित उपरांत दिनांक 15 मार्च 2023 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाकर उच्च कार्यालय को मेरिट लिस्ट प्रेषित की जाएगी। -
दुर्ग। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला एडस् नियंत्रण नोडल डॉ अनिल शुक्ला के मार्ग दर्शन में 13 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागृह में एचआईवी एवं एड्स एक्ट 2017 अधिनियम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला द्वारा बताया गया एचआईवी संकणित व्यक्तियों के साथ भेदभाव को रोकने एवं एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को उनके अधिकारों की जानकारी एवं लोकपाल के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किस प्रकार किया जा सकता है। विषय पर जानकारी दी।
एचआईवी एवं एड्स एक्ट 2017 अधिनियम एवं लोकपाल के माध्यम से किस प्रकार एचआईवी संक्रमित व्यक्ति अपनी शिकायत किस प्रकार संबंधित अधिकारी तक पहुंचा सकता है, और किस प्रकार कानून का लाभ उठा सकते है। इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रमुख रूप से सभी आईसीटीसी, एआरटी, एसटीआई एवं अहना कार्यक्रम लक्ष्यगत हस्तशिल्प कार्यक्रम लिंगवर्कर स्कीम कार्यक्रम के परामर्श दाता एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। -
दुर्ग। जिला कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी एवं जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के मार्ग दर्शन में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आज 13 मार्च 2023 लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल सुपेला में फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया इसके साथ ही मरीजों को फाइलेरिया ग्रसित अंगों की सफाई रखने के प्रति भी जागरूक किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बजारे ने बताया कि ऐसे फाइलेरिया रोगी चिन्हित किए गए हैं। जिनके हाथ-पैर में सूजन आ गई है या फिर उनके फाइलेरिया ग्रसित अंगों से पानी का रिसाव होता है। इस स्थिति में प्रभावित अंगों की सफाई रखना बेहद जरूरी होती है। ऐसे मरीजों को किट दी जा रही है। फिट में प्रभावित अंगों की अच्छी तरह से साफ-सफाई को लेकर टब, मग, तौलिया, साबुन, एवं दवाईयाँ प्रदाय की गई।
फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई रखने से इंफेक्शन का दर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी रहती है। मरीजों को दवा भी दी जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे ने बताया कि फाइलेरिया संक्रमितों मरीजों को किट का वितरण किया जा चुका है। क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो उसे भी संक्रमित कर देता है। लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं।
इससे या तो व्यक्ति को हाथ- पैर में सूजन की शिकायत होती है या फिर अंडकोष में सूजन वा जाती है। महिलाओं को स्तन के आकार में परिवर्तन हो सकता है। आज के कार्यक्रम में सभी मरीजों एवं उनके साथ आये हुए परिजनों को घर के आस-पास साफ सफाई की व्यवस्था करने एवं मच्छर के काटने से बचने हेतु जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रय में शहरी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयाम सिंह, बीईटीओ हितेन्द्र कोसले राजेन्द्र डाहरे पर्यवेक्षक ललित साव, सतविंदर सिंह, आर.सी मूर्ति, डी.पी. खरे, अनिल नागदेवे रोहित मांडले मीना यादव, मालती सोनी, लता साव, राधिका भारद्वाज एवं जिला मलेरिया कार्यालय से लक्की दुबे, कमल तिवारी, समरेश पटेरिया विवेक कापरे सभी ने उपस्थित रहकर जानकरी दी। -
दुर्ग। गर्मी बढ़ने से तेजी के साथ शहर का जलस्तर गिरता जा रहा है। नलकूपों, कुंओं में पानी का स्तर नीचे उतर गया है, इससे अब लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम पंचायत औरी भाठागांव के समस्त ग्रामवासियों ने तांदुला जलाशय से पानी छोड़ने के लिए कलेक्टर को आवेदन साैंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण गांव में जलस्तर काफी गिर गया है, जिसके चलते निस्तारी, पेयजल एवं किसानों के फसल में सिंचाई करने की समस्या बढ़ गई है।
वर्तमान में ग्राम औरी भाठागांव में लगभग 200 एकड़ में मक्के की फसल लगी है। सिंचाई की सुविधा नही होने के कारण फसल खराब होते जा रही है, इससे किसानों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जलकार्य की शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए।
मोर मकान मोर आस योजना के तहत किरायेदार के रूप में निवासरत परिवारों को नियमानुसार आवास उपलब्ध कराया गया है। इसी परिपेक्ष्य में श्री शंकर लाल सोनी माता श्रीमती सुंदर बाई सोनी उम्र 75 वर्ष ने मोर मकान मोर आस योजना के तहत गोकुल नगर पुलगांव में आवास आबंटन के किए आवेदन किया था। उन्होंने अपने आवेदन में भू-तल पर आवास आबंटित करने की मांग की है।
श्रीमती संुदर बाई वृद्ध हैं, जिससे उन्हें सीढ़ी चढ़ने- उतरने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है अतः उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए भू-तल में आवास आबंटन के लिए निवेदन किया। इस संबंध में कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को आदेशित किया।
वार्ड क्रमांक 18 जवाहर नगर निवासी श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि तृतीय वर्ग कर्मचारियों को जवाहर नगर दुर्ग में आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसमें सभी सदस्य स्वयं का मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा व्यवसायिक परिसर भी निर्माण कराया गया है, जहां दुकानें संचालित है। इसी आवासीय परिसर में एक व्यक्ति ने अपने मकान के भू-तल को बैंक को किराए पर दे रखा है। साथ ही कुछ सदस्यों ने अपने घर को ही दुकान के लिए किराये पर दे दिया है। इसकी वजह से कालोनी में गाड़ियों और बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
जिला चिकित्सालय के अंतर्गत जीवन दीप समिति के सदस्यों ने जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में नागरिकों की सुविधा हेतु विभिन्न मांग कलेक्टर के समक्ष् रखी। कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप ठाकुर और प्रशांत डोंगवकर ने जीवन दीप समिति की जल्द मीटिंग संपादित करने की मांग भी की। कलेक्टर ने समिति के सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए जल्द ही समिति की बैठक कराने और समिति के सुझावों पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत औंरी सरपंच ने विद्युत कटौती करने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी अधिक खपत होने के कारण पानी की बहुत समस्या हो रही है। पानी की आपूर्ति के लिए कई घरों में पंप के द्वारा पानी खीचा जा रहा है, जिसके कारण पानी हर घर तक पहंुच नही पा रहा है। पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए सुबह व शाम नल चालू करने के समय में ट्रांसफार्मर से विद्युत लाईन बंद कर देने से पानी की आ रही दिक्कतों से छुटकारा पाया जा सकता है। पानी की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम पाटन को जल्द निराकरण हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए। -
दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा बैठक 16 मार्च 2023 को दोपहर 12:30 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खनिज विभाग की समीक्षा के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
-
रायपुर। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के 23 जनवरी के आदेश के परिपालन में 110 नवीन उचित मूल्य दुकानों के युक्तियुक्त आबंटन के संबंध में प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी को दिए है।
ज्ञात हो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत विभिन्न आवेदक संस्थाओं को रायपुर नगर निगम स्थित विभिन्न वार्डो के लिये नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकाने आबंटित की गई है। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के अनुसार आबंटित किए गए संस्थाओं द्वारा राज्य सरकार के पक्ष में विहित प्रारूप में अनुबंध पत्र निष्पादित करने तथा प्रतिभूति राशि 5 हजार रूपये जमा करने के उपरांत उचित मूल्य दुकान संचालन का दायित्व सौपा जाना था।
इस संबंध में वर्तमान में संचालित उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिकाऐं दायर की गई थी।उच्च न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने की स्थिति में उचित मूल्य दुकानों के युक्तियुक्त आबंटन के संबंध में की गई प्रक्रिया को स्थगित रखा गया था ।
उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में उपरोक्तानुसार आबंटित संस्थाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार के पक्ष में विहित प्रारूप में अनुबंध पत्र निष्पादित करने तथा प्रतिभूति राशि 5 हजार रूपये जमा करने, अनुबंध पत्र के निष्पादन करने हेतु संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता की मूल प्रति अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया जाना है।इसके साथ ही आबंटित संस्था के द्वारा 30 दिवस के भीतर अनुबंध पत्र निष्पादित किया जाना अनिवार्य होगा। -
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 17 मार्च को एक्सटेंशन काउंटर, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, सेक्टर-27 नवा रायपुर अटल नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से डोमिनोस पिज्जा रायपुर द्वारा बिजनेस / गेस्ट डिलाईट एसोसियेट्स के 130 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं उत्तीर्ण आवेदक भर्ती के लिए पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 10 से 12 हजार रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है। -
रायपुर। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे के निर्देश तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन पर आज छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत चयनित दिव्यांग जनो एवं वृद्धजनों को पात्रता अनुसार उनकी हकदारी दिलवाने तथा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जनपद पंचायत परिसर आरंग में शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया।इस शिविर में 43 ग्रामो के 528 हितग्रहियों ने पंजीयन करवाया।जिसमें 19 हितग्रहियों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किया गया, 211 का नवीनीकरण तथा 298 आवेदन पेंशन, कृत्रिम उपकरण, आजीविका मांग ,स्वास्थ्य परीक्षण आदि किया गया।
ज्ञात हो कि रायपुर जिले के आरंग विकास खण्ड को सामाजिक समावेशन के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है।आगामी शिविर 17 मार्च को मंदिरहसौद में आयोजित किया जाएगा।इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरो की टीम,समाज कल्याण विभाग ,बिहान के कर्मचारी एवं कम्युनिटी कैडर,सचिव व अन्य अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। जिसमे शिविर मेंआने वाले सभी हितग्रहियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। -
रायपुर। आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टर सभाकक्ष में जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो से आए 40 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी।
जन चौपाल में आज अभनपुर तहसील के ग्राम सारखी के दीपक जांगड़े ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, शिवानंद नगर, खमतराई के महेश वर्मा ने चालू सड़क पर वाहन खड़ा करने की शिकायत, साहूपारा ब्रह्मपुरी के निवासियों ने अवैध कब्जे की शिकायत, कुशालपुर निवासी मुन्ना ठाकुर ने मलसाय तालाब में पूजन सामग्री विसर्जन कुंड बनवाने, मुंडन संस्कार हेतु चबूतरा निर्माण कराने और प्रसाधन बनवाने आवेदन दिया।
इसी प्रकार रायपुर की कमलेश चौहान ने अपनी भूमि के सीमांकन हेतु, ग्राम पी जामगांव के खेमराम साहू ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार हेतु, गणेश विहार चंगोराभाठा के रहवासियों ने विद्युतीकरण सुविधा प्रदान करने, ग्राम पाड़ाभाट के राजाराम टंडन ने अपनी विकलांग पेंशन पुनः चालू करवाने, पंडरीतराई की शिवानी पाटिल ने जाती प्रमाण पत्र बनवाने, देव विहार कॉलोनी भाटागाँव के कॉलोनीवासियों ने स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करने, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने ग्राम अकोली से गिधौरी सड़क का मरम्मत कराने और सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों की जांच कराने, वृंदावन नगर निवासी लक्ष्मी तांडी ने अपने वार्ड में हैंडपंप सुधरवाने आवेदन दिया।
प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई सहित सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। - -आवेदकों को ड्राइविंग लायसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए बार-बार चक्कर लगाने से मिली मुक्ति-परिवहन विभाग द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारीरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जून 2021 से अब तक 17 लाख 93 हजार 435 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 12 लाख 23 हजार 595 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 5 लाख 69 हजार 840 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं।परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है। आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी www.parivahan.gov.in पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी औसतन प्रतिदिन 100 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
- -“अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम को मिला वर्ष 2022 का स्कॉच अवार्ड-मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाईरायपुर /छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग को एक बार पुनः अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। कड़ी प्रतियोगिता के बाद राज्य में समग्र शिक्षा द्वारा संचालित “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम के तहत वर्ष 2022 में किए गए कार्य के लिए स्कॉच अवार्ड 2022 प्राप्त हुआ है। यह पूरा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की महिला शिक्षिकाओं के समूह द्वारा संचालित की जा रही है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का तीसरा वर्ष होगा और प्रतिवर्ष इसमें महिला नेतृत्व द्वारा कुछ नया डिजाइन शामिल किया जाता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस अवार्ड के लिए विभाग एवं राज्य की शिक्षिकाओं को बधाई दी है।उल्लेखनीय है कि स्कॉच अवार्ड एक स्वतंत्र संगठन द्वारा प्रदत्त देश का सर्वाेच्च नागरिक सम्मान है, जो लोगों, परियोजनाओं और संस्थानों की पहचान करता है जो भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते है। इस अवार्ड को वर्ष 2003 में स्थापित किया गया था। यह अवार्ड डिजिटल, वित्तीय और सामाजिक समावेश के क्षेत्र में सर्वाेत्तम प्रयासों के लिए प्रदाय किया जाता है।कोरोना के समय जब स्कूल शिक्षा विभाग का पूरा अमला बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए निरंतर प्रयासरत था और शिक्षकों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए नए-नए तरीकों से बच्चों की पढाई को जारी रखने की कोशिश सतत् की जा रही थी। उसी समय राज्य के कुछ महिला शिक्षिकाओं ने इस राज्यव्यापी कार्यक्रम “पढ़ई तुंहर दुआर” में अपने योगदान का प्रस्ताव रखा। उन्होंने माताओं को प्रशिक्षित कर उनके माध्यम से घर पर रहते हुए ही बच्चों को सिखाने के प्रयास को “अंगना म शिक्षा” के रूप में प्रारंभ किया।‘अंगना म शिक्षा‘ कार्यक्रम के माध्यम से माताओं में अपने बच्चों की पढ़ाई के प्रति अलख जगाने में सफलता पाई। माताओं एवं छोटे बच्चों को गाँव-गाँव में मेलों का आयोजन कर, मेले में माताओं एवं बच्चों को आमंत्रित कर घर में उपलब्ध सामग्री जैसे बर्तन, सब्जी, फल, कपडे़ आदि का उपयोग कर सिखाया जाए, इस पर कार्य किया गया।ग्राम स्तर पर बेहतर कार्य कर रही माताओं को स्मार्ट माता के रूप में चयन कर सम्मानित किया गया। स्मार्ट माता अन्य माताओं को भी इस कार्यक्रम में जोड़े रखने एवं सीखने में सहयोग के साथ-साथ समय-समय पर बालवाड़ी एवं प्राथमिक शालाओं में जाकर बच्चों की शिक्षा में सहयोग एवं शिक्षकों से अपने बच्चों के सीखने के कार्य संबंधी जानकारी लेने का कार्य भी करती थीं। इस कार्यक्रम के माध्यम से माताओं में बच्चों को घर पर पढ़ाने की संस्कृति विकसित करने में सफलता मिली है।बच्चों ने जो कुछ सीखा, उसे रिपोर्ट कार्ड के बदले एक सपोर्ट कार्ड डिजाइन कर माताओं के हस्ताक्षर से माताओं द्वारा अपने बच्चों के शिक्षकों को देना सुनिश्चित किया गया। माताओं को बहुत आसान तरीकों से सरल चिन्ह्नों का उपयोग कर बच्चों की विभिन्न दक्षताओं में स्थिति को दर्शाने का प्रयास किया गया। शिक्षिकाओं के समूहों द्वारा संकुल, विकासखंड, जिले एवं राज्य स्तर पर कोर ग्रुप के माध्यम से पूरे कार्यक्रम की मानिटरिंग की व्यवस्था की गयी।
- -सीडैक के सहयोग से पुलिस अधिकारियों की साईबर अपराध पर 11 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभरायपुर /पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में सीसीपीडब्ल्यूसी योजनान्तर्गत साइबर अपराध अनुसंधान विषय पर सेंटर फॉर डेव्हलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सीडैक) एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के तीन पुलिस रेंज क्रमशः रायपुर, दुर्ग एवं बस्तर के 25 पुलिस अधिकारी शामिल हो रहे हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को साईबर अपराध से संबंधित एनसीआरबी के डाटा का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाना चाहिए कि देश एवं प्रदेश में साईबर अपराध का क्या ट्रेंड है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के परिदृश्य में बताया कि साईबर अपराध के प्रकारों में आरोपियों द्वारा फिशिंग कर लोगों की व्यक्तिगत जानकारी लेकर, पेन कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगी के अपराध देखने को मिले हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर पर्सनल एटैक, ऑनलाईन हरासमैंट जैसे अपराध भी राज्य में प्रकाश में आये हैं। सीडैक संस्था ने देश के महानगरों में इस क्षेत्र में काफी कार्य किया है। अतः ऐसे प्रकरणों की केस स्टडी का अवलोकन करने से राज्य में घटित होने वाले अपराधों की विवेचना में काफी मदद मिल सकती है।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं श्री प्रदीप गुप्ता ने कहा कि साईबर अपराध जिस गति से बढ़ी है, उस पर नियंत्रण लाया जाना पुलिस के लिए एक चुनौती है। यह अपराध आने वाले समय में और अधिक जटिल होने वाली है। ऐसी स्थिति में पुलिस अधिकारियों का स्किल लेवल बढ़ाया जाना आवश्यक है। वर्तमान समय में साइबर एक अनिवार्य कौशल है, जिसका सभी पुलिस अधिकारियों को ज्ञान होना चाहिए। हम एक कदम आगे रहेंगे तभी इस अपराध से निपटा जा सकता है।सीडैक के प्रशिक्षण का माड्यूल साईबर अपराध के समाधान की सभी आवश्यकताओं को पूरा करती है। सीडैक के एसोसिएट डायरेक्टर श्री अभिनव दीक्षित ने बताया कि सी-डैक मिनिस्टरी ऑफ इलेक्ट्रानिक एंड इन्फरमेशन टेक्नालॉजी का प्रमुख अनुसंधान एवं विकास संगठन है, जो स्वयं के प्रशिक्षण केंद्रों एवं अन्य अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से देश में आई टी इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के साथ-साथ साइबर अनुसंधान के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कर रहा है। एकीकृत तथा सहयोगपूर्ण ढंग से समयोचित तथा आगामी प्रभाव के लिए शक्तिशाली प्रभावकारिता के साथ अनुसंधान के चुनौतीपूर्ण दूरगामी लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति सक्रिय पहल करना जैसे बहुआयामी, दूरदर्शी उद्देश्य स्थापित कर देश को विशिष्ट सेवाएं दे रहें है।कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री हिमांशु गुप्ता, श्री विवेकानंद, श्री एस.आर.पी. कल्लूरी, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश पाल, श्री एस.सी. द्विवेदी, श्री आर.पी. साय, डॉ. संजीव शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री आरिफ शेख, श्री आर.एन. दाश, श्री के.एल. धु्रव, श्री मनीष शर्मा सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तकनीकी सेवाएं श्री कवि गुप्ता ने किया।
- -महाराष्ट्र के महाबल्लेश्वर में नेफ्स्काब की राष्ट्रीय बैठक संपन्नरायपुर / राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक महासंघ (नेफ्स्काब) मुम्बई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व जनरल असेम्बेली की बैठक में अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष और नेफ्स्काब के राष्ट्रीय संचालक श्री बैजनाथ चंद्राकर ने सुझाव दिया गया कि अन्य राज्यों में भी छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया जाना चाहिए। केन्द्र एवं राज्य शासन को ब्याज अनुदान की राशि समितियों को समय उपलब्ध कराना चाहिए। शासकीय योजनाओं के तहत् समितियों को हुई हानि की प्रतिपूर्ति समय पर किए जाने से समिति की आर्थिक स्थिति सृदृढ़ होगी।अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र के लगातार मजबूत बनाया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहेें हैं। प्राथमिक कृषि साख समितियों में अंधोसंरचना के विकास के साथ-साथ नई समितियों का गठन किया जा रहा है। राज्य में 725 नवीन पैक्स का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए खरीदी केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं के साथ नवीन प्राथमिक साख सहकारी समिति (पैक्स) प्रारंभ करने और इन समितियों में अंधोसंरचना विकास के कदम उठाए गए हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल की सराहना की गई।श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राथमिक साख सहकारी समितियों की सृदृढ़ता के लिए लगातार वित्तीय सहायता दी जा रही है। छत्तीसगढ़ शासन पैक्स व उपार्जन केन्द्रों में अंधोसंरचना विकास के तहत गोदाम सह कार्यालय भवन, फड़ व चबूतरे का निर्माण किया गया। समितियों के जरिए किसान हितैषी एवं हितग्राही मूलक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश में गोधन न्याय योजना और वनांचल क्षेत्रों समर्थन मूल्य पर लघुवनोपजों की खरीदी से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों, किसानों महिलाओं और खेतिहर मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधरी है।महाबल्लेश्वर (महाराष्ट्र) में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नेफ्स्काब के अध्यक्ष श्री कोंडरू रविन्द्र राव ने की। बैठक में नेफ्स्काब उपाध्यक्ष (गोआ) श्री उल्लास बी. फल देसाई, नेफ्स्काब उपाध्यक्ष हिमांचल प्रदेश श्री खुशी राम बालनाथ, नेफ्स्काब उपाध्यक्ष मिजोरम श्रीमती टी.लालमॉनपुई, नेफ्स्काब उपाध्यक्ष उत्तराखंड श्री दान सिंह रावत, नेफ्स्काब संचालक दिल्ली, श्री बैजेंद्र सिंह, एमडी महाराष्ट्र श्री विद्याधर वी.अनस्कर, नेफ्स्काब संचालक नागालैंड, श्री केखवेंगुलो लिया, नेफ्स्काब संचालक तमिलनाडु थिरु आर.इलंगोवान, नेफ्स्काब एमडी श्री बी.सुब्रमण्यम, छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के एजीएम श्री एल के चौधरी, प्रबंधक श्री ए के लहरे तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल सहित अनेक मंत्रीगण, संसदीय सचिव एवं विधायक आज यहां रायपुर के शांति सरोवर में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह शामिल हुए। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी लोगों ने इस अवसर पर शांति सरोवर की पूर्व क्षेत्रीय निदेशक स्वर्गीय कमला दीदी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि आज लोगों को आत्मिक शान्ति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे कई साथी माउण्ट आबू जाने की इच्छा रखते हैं। मन में शान्ति होगी तो जनता की अच्छी सेवा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अशांत मन से परमात्मा को याद नहीं कर सकते। हम सब उनकी संतान हैं और उनके समान बनना चाहते हैं।क्षेत्रीय निदेशिका ब्रम्हाकुमारी हेमलता दीदी ने सभी मंत्रियों एवं विधायकों को माउण्ट आबू में आयोजित तीन दिवसीय राजयोग शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक परम्पराओं से भरपूर है। लोगों को आज नैतिकता और आध्यात्मिकता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।प्रयागराज से पधारी धार्मिक सेवा प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रम्हाकुमारी मनोरमा दीदी ने कहा कि यह भूमि भावनाओं से भरी हुई है। यह भूमि अयोध्यापति श्री राम का ननिहाल रहा है। माउण्ट आबू की भूमि श्रेष्ठ पावन भूमि है।समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सिंह सोरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी, श्री पुन्नूलाल मोहले, विधायक श्री ननकी राम कँवर, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री अरूण वोरा, श्री शिवरतन शर्मा, श्री धरमजीत सिंह, श्री प्रमोद शर्मा, श्री दलेश्वर साहू, डॉ. प्रीतम राम, श्री रजनीश सिंह, डॉ. लक्ष्मी धु्रव, श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्रीमती संगीता सिन्हा, श्रीमती उत्तरी जांगड़े भी उपस्थित थीं। स्नेह मिलन समारोह में अतिथियों का शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।समारोह में रायपुर के बाल कलाकारों ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार...गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अन्त में भिलाई सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन धमतरी सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने किया।
- -शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं का चौकसी अभियान जारीरायपुर । एक अवैध शराब विक्रेता को रंगे हाथ शराब के साथ पकड़वाने के बाद अवैध शराब बिक्री बंद कराने सक्रिय ग्राम बुडेनी की महिलाओं ने सोमवार को भी चौकसी अभियान जारी रखा । ग्रामीणों के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान के चलते फिलहाल पियक्कड़ गांव के शराब विक्रेताओं के घर के आसपास भी नहीं फटक रहे । अब पियक्कड़ों की फौज नजदीकी ग्राम भडहा अथवा खरोरा की अवैध शराब दुकान की ओर रुख कर रही है।ज्ञातव्य हो कि नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार व खरोरा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी के ध्यानाकर्षण के बाद खरोरा थाना अमला ने बीते 4 मार्च को ग्राम बुडेनी के एक अवैध शराब विक्रेता को 50 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ जेल दाखिल करवा दिया है । इसके बाद महिलाओं की समझाईश के बाद भी अन्य कोचियों द्वारा शराब बिक्री बंद न करने से आक्रोशित महिलाओं ने पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से मुहिम छेड़ दिया है । महिलाएं कोचियों के घर जाने के रास्ते की चौकसी कर पियक्कड़ों को शराब विक्रेताओं के घर की ओर फटकने भी नहीं दे रही है। साथ -साथ बुडेनी की ओर रुख न करने की चेतावनी भी दे रही हैं। इसका असर भी दिखाई देने लगा है और बाहरी ग्रामों के तो दूर बुडेनी के पियक्कड़ भी इस ओर रुख करने से तौबा कर रहे हैं ।बुडेनी के ग्रामीणों के अनुसार पियक्कड़ों की फौज या तो खरोरा की अवैध शराब दुकान जा रही है या फिर इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नजदीकी ग्राम भडहा की ओर रुख कर रही है । इनके अनुसार पूर्व में शराब बिक्री करते पकड़े जा चुके भडहा का एक अवैध शराब विक्रेता इस धंधे में लिप्त हैं और भडहा के ग्रामीण आज तक इस पर रोक लगाने में सफल नहीं हो पाये हैं ।सोमवार को चौकसी अभियान में आशा पारधी , सुखमणि पारधी , श्यामा पारधी , माधुरी वर्मा , गौरी वर्मा , ललिता कोसले , जनकदुलारी जलक्षत्री , विमला वर्मा , सिलोचना वर्मा , चंद्रिका वर्मा , इंदरमन चौहान आदि ने भाग लिया ।
- -राज्य में मसाला एवं सगंध फसलों के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर विचार मंथन किया जाएगारायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सरकंडा, बिलासपुर में 14 एवं 15 मार्च, 2023 को ‘‘मसाला एवं सगंध फसलें - छत्तीसगढ़ में संभावनाएं एवं क्षमताएं’’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा सुपारी एवं मसाला अनुसंधान संस्थान, कालीकट, केरल, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), रायपुर, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी निदेशालय, रायपुर तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर के सहयोग से किया जा रहा है। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ कल प्रातः 11 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री जी के कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा हांगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मोहम्मद असलम, सलाहकार नॉर्थ ईस्टर्न डिवीजन - बी.पी.एम.सी. से ऑफ डी.बी.टी., नई दिल्ली, डॉ. ज्ञानेन्द्र मणि, मुख्य महाप्रबंधक राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक रायपुर, श्री आनंद मिश्रा, प्रबंध मण्डल सदस्य, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, एवं श्री बाबूलाल मीणा, उपनिदेशक सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय, कालीकट केरल उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे तथा छत्तीसगढ़ में मसाला एवं सगंध फसलों के उत्पादन की संभावनाआें एवं क्षमताओं के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। इस अवसर पर मसाला एवं सगंध फसलों के उत्पादन, प्रसंस्करण तथा मूल्य संवर्धन तकनीकों पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. तिवारी ने बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य में मसाला एवं सुगंधित फसलों की खेती का प्रचार एवं प्रसार कर प्रगतिशील कृषकों को इसकी खेती की तकनीकी जानकारी से अवगत कराना है एवं भविष्य में राज्य शासन के सहयोग से मसाला फसलों के प्रसंस्करण हेतु पहल कर कृषकों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान हल्दी, अदरक, काली मिर्च, हरी मिर्च, इलायची, दालचीनी, लौंग, धनियां, मेथी, लहसुन, सौंफ, जीरा आदि मसाला फसलों तथा लेमन ग्रास, सेट्रोनेला, पचौली, मोनार्डा, तुलसी, खस, गेंदा, गुलाब, चमेली, चंदन आदि सगंध एवं औषधीय फसलों के छत्तीसगढ़ में उत्पादन की संभावनाओं एवं क्षमताओं के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लगभग 9 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सगंध एवं औषधीय फसलों की खेती की जा रही है, जिनसे 60 हजार मेट्रिक टन से अधिक उत्पादन प्राप्त हो रहा है। राज्य की प्रमुख मसाला फसलें अदरक, लहसुन, हल्दी, धनिया एवं मेथी हैं। प्रदेश में लगभग एक लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में मसाला फसलों की खेती की जा रही है, जिनसे लगभग 7 लाख मेट्रिक टन उत्पादन मिल रहा है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंर्गत संचालित विभिन्न केन्द्रों द्वारा मसाला एवं सगंध फसलां पर अनुसंधान किया जा रहा है। यहां इन फसलां पर दो अखिल भारतीय समन्वित विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसके अंतर्गत रायपुर केन्द्र में वर्ष 2010 से अखिल भारतीय औषधीय एवं सगंध फसलें समन्वित विकास परियोजना तथा रायगढ़ केन्द्र में वर्ष 1995-96 ये अखिल भारतीय मसाला फसलें समन्वित विकास परियोजना संचालित की जा रही है। इन दोनों परियोजनाओं के अंतर्गत इन फसलों की अनेक नवीन उन्नत किस्में तथा उत्पादन की उन्नत प्रौद्योगिकी विकसित की गई है।
- -अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह आयोजित*टी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस में रविवार को महिला समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और होली मिलन समारोह उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत अध्यक्ष रेखा सिंह ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान सचिव नीतू अरुण साहू ने लैंगिक समानता के लिए नवाचार एवं प्रौद्योगिकी विषय पर अपने विचार रखे। समारोह में मौजूद महिलाओं ने फूलों की होली खेलकर एक-दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली सशक्त एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी महिलाएं सम्मानित भी की गईं। रेखा सिंह को डिजिटल शिक्षा, नीतू अरुण साहू को शिक्षा और कला, सरस्वती धानेश्वर को समाजसेवा एवं लेखन, बी तुलसी को योग प्रशिक्षण, मनोरमा सिंह को व्यवसाय तथा निशा बंछोर को काउंसिलिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर हाउजी, प्रश्नोत्तरी, गीत-संगीत एवं नृत्य भी आयोजित किया गया। महिमा धोबले, गायत्री देवांगन व सुनीता ठाकुर ने एकल नृत्य, वंदना साहू, दीप्ति साहू, अनीता दत्ता वह जयश्री फुले ने युगल नृत्य, गुनगुन ने एकल गीत, कृतिका साव ने भाषण तथा गीत, विजया सिंह ने एकल गीत और रेखा मालवीय, मनीषा हाड़गे, रिंकू पात्रो, मंजू वर्मा, गायत्री, संगीता, सीमा, कविता, सविता, बबीता, प्रतिमा एवं रानी ने समूह नृत्य पेश किया। कार्यक्रम के अंत में सरला श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया।