- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर /नगर निगम बिलासपुर में नाम वापसी के अंतिम समय तक महापौर पद के 2 उम्मीदवार एवं पार्षद पद के 9 उम्मीदवारों ने नामांकन आज वापस ले लिया है। रिटर्निंग अधिकारी आर. ए. कुरूवंशी ने बताया कि महापौर पद के लिए श्री त्रिलोक चंद श्रीवास एवं ननकी राम पटेल ने नामांकन पत्र वापस लिया है। इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक 15 से श्री वेदराम यादव, विनोद यादव, वार्ड क्रमांक 07 से मनोज पाठकर, वार्ड क्रमांक 03 से निरीता बघेल, विमला रातरे, वार्ड क्रमांक 61 से मयंक सिंह गौतम, वार्ड क्रमांक 11 से उषा रानी प्रजापति, सत्या रजक एवं वार्ड क्रमांक 10 से मोहम्मद युसुफ ने अपना नामांकन वापस ले लिया। कल दो पार्षद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए थे। चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रत्याशियों को उनके दल के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया। अन्य प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।
- बिलासपुर /नगरीय निकाय आम चुनाव से संबंधित ईवीएम के संचालन एवं उपयोग के संबंध में जानकारी देने के लिए कल 1 फरवरी को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से कार्यशाला शुरू होगा। गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव में इस बार ईवीएम का इस्तेमाल होगा। एक मतदाता को एक साथ पार्षद और महापौर का दो वोट डालना होगा। ईवीएम के बैलट यूनिट में इसकी सेटिंग रहेगी। ये तमाम जानकारियों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन मीडिया के समक्ष किया जाएगा। कार्यशाला का आयोजन जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया है। एडीएम और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी ने कार्यशाला में शामिल होने का अनुरोध मीडिया प्रतिनिधियों से किया है।
-
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में स्थित भवन/भूमि स्वामियों को उनके स्वामित्व के भवन/भूमियों पर चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का संपत्तिकर जमा करने पर अधिभार (ब्याज) में छूट दी गई है। निगम भिलाई क्षेत्र में जो भी संपत्तिकरदाता जिनका संपत्तिकर एवं अन्य कर जो बकाया है और जिसने वर्ष 2024-25 का कर जमा नहीं किये है। उन सभी को संपत्तिकर एवं अन्य कर जमा करने पर अधिभार से छूटी दी जा रही है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने भिलाई शहर के करदाताओ से अपील की है, कि जो भी भूस्वामी अपना संपत्तिकर एवं अन्य कर की राशि निगम में अभी तक जमा नहीं किये है। वे सभी करदाता 31 मार्च 2025 के पहले अपना बकाया सभी कर की राशि निगम में जमा कर दे। जिससे उनके उपर लगने वाले अधिभार से छूट दिया जा रहा है। जो करदाता 31 मार्च के बाद अपना संपत्तिकर की राशि जमा करेगे। उनको 18% ब्याज संपत्तिकर एवं बकाया करों पर अतिरिक्त अधिभार लगाकर संपत्तिकर की राशि जमा करना पड़ेगा। निगम का काउंटर कार्यालय समय में छुट्टी के दिनों भी खुला रहेगा। आप एजेंसी के टोल फ्री नंबर 9770778431पर कॉल करके अपने घर से भी संपत्ति कर जमा कर सकते है। एजेंसी के कर्मचारी आपके घर पहुंच कर संपत्ति कर लेकर के रसीद प्रदान करेंगे। - - अभ्यर्थियों को प्रथम निर्वाचन लेखा 4 फरवरी एवं द्वितीय निर्वाचन लेखा 8 फरवरी 2025 को करना होगा प्रस्तुतदुर्ग / नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए व्यय लेखा टीम द्वारा आज कलेक्टर कोर्ट में महापौर पद के अभ्यर्थियों के लिए व्यय लेखा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटन के पश्चात व्यय लेखा के संबंध में पेंशन, कोष एवं लेखा नोडल अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार चौबे एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री हरवंश सिंह मिरी ने अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने व किसी भी प्रकार की रैली, सभा, जुलूस, ध्वनि विस्तार एवं वाहन परमिट के लिए अनुमति लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा-ख, छत्तीसगढ़ नगरपालिक निगम अधिनियम 1961 की धारा 32-ख प्राधिकृत प्रतिनिधि के द्वारा प्रथम निर्वाचन लेखा की जांच के लिए 4 फरवरी 2025 एवं द्वितीय निर्वाचन लेखा की जांच के लिए 8 फरवरी 2025 को कार्यालय व्यय लेखा नोडल अधिकारी नगर पालिका निर्वाचन दुर्ग (कार्यालय कोष, लेखा एवं पेंशन कलेक्टोरेट परिसर) में सुबह 11 बजे कार्यालयीन समय में निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा रजिस्टर व वाउचर की मूलप्रति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यय मिलान हेतु 14 मार्च 2025 के पूर्व व्यय लेखा जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि महापौर पद के अभ्यर्थियों के लिए व्यय सीमा 15 लाख निर्धारित किया गया है।
- -मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने विद्यालयीन बच्चों ने किया रचनात्मक प्रयास, दीप जलाकर महिलाओं ने दिया मतदान का संदेशदुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जाबो कार्यक्रम के तहत जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदाताओं को अपने अधिकारों व मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने महिलाओं एवं बच्चों द्वारा अनोखी पहल की गई। जिसके अंतर्गत महिलाओं ने दीप जलाकर मतदान के महत्व को उजागर किया और यह संदेश दिया कि हर एक वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिए अहम है। उनकी इस प्रेरणादायक क्रियावली ने समुदाय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इसके साथ ही महिलाओं ने रंगोली बनाकर शत् प्रतिशत् मतदान की शपथ ली और मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जाबो कार्यक्रम के तहत जिले के विद्यालयों में विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। विद्यार्थियों ने मनमोहक कलाकृतियों के माध्यम से मतदान के महत्व को सभी तक पहुँचाया। बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी, जिससे लोगों को मतदान की प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके। बच्चों ने ड्रॉइंग के माध्यम से ईवीएम मशीन एवं मतपत्र के माध्यम से मतदान की प्रकिया को बताया। इसके अलावा, उन्होंने प्रेरणादायक नारों के माध्यम से भी मतदान हेतु प्रेरित किया। उनके द्वारा बनाए गए चित्रों और नारों ने मतदाताओं में जागरूकता की लहर पैदा की और चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के प्रयासों ने मतदान प्रक्रिया को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया और सकारात्मक संदेश भी दिया कि मतदान हर व्यक्ति का अधिकार और कर्तव्य है।
- दुर्ग / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण बीआईटी कॉलेज में दो बैचों में दिया गया। प्रशिक्षण में 1532 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान आज मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान तथा मतगणना के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही उनके शंकाओं का समाधान किया गया।प्रत्येक मतदाता अपनी ग्राम पंचायत के वार्ड के पंच के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत के सदस्य एवं जिला पंचायत के सदस्य का सीधे चुनाव करेगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतपत्र अलग-अलग रंगों के रहेंगे । पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए-पीला तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए-गुलाबी। मतपत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम और निर्वाचन प्रतीक मुद्रित रहेंगे। प्रत्येक मतदान दल को सामान्यतया एक बड़ी मतपेटी दी जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों के लिए चुनाव प्रतीक अलग-अलग रहेंगे। मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मतदान केन्द्र पर ही मतों की गणना की जाएगी। मतगणना का कार्य पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने केन्द्र के मतदान अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा।
- -1 फरवरी शनिवार के दिन भी नामांकन स्वीकार किए जाएंगेबिलासपुर /त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज नामांकन के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य के 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। 1 फरवरी शनिवार के दिन भी नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। इनमें निर्वाचन क्षेत्र कमांक 01 बिल्हा से अनुसूईया जागेन्द्र ग्राम गढ़वट, सुनीता ह्दयेश कश्यप ग्राम सेलर, हेमलता साहू ग्राम नेवसा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 बिल्हा से राजेश सूर्यवंशी ग्राम पौंसरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बिल्हा से आशा पाण्डेय ग्राम उर्तुम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 बिल्हा से अल्का विकास डहरिया ग्राम नगपूरा, अनिता राजेन्द्र शुक्ला ग्राम बेलगहना, मीना दिलीप कोशले ग्राम भोजपुरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 बिल्हा से भैरो चतुर्वेदी ग्राम सेवार, कमल सन्नाड्य ग्राम बरतोरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 तखतपुर से अर्चना मनोज शुक्ला ग्राम सल्हैया, ललिता संतोष कश्यप ग्राम लिम्ही, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 तखतपुर से अ.अ.अ.अ.अ. अधिवक्ता/नोटरी गिरीशमयाराम कश्यप ग्राम खम्हरिया, डॉक्टर भाई साहू ग्राम घोरामार, शिवेन्द्र प्रताप कौशिक ग्राम नगोई, अधिवक्ता पूनाराम श्रीवास ग्राम चनाडोंगरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 तखतपुर से अतिश सोनवानी ग्राम निरतू, दुर्गेश बुधराम साहू ग्राम भुंडा, मीनू सुमंत यादव ग्राम घुटकु, रोशन कुंज खाण्डे ग्राम नेवरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 तखतपुर से ईश्वरी जैतराम निर्मलकर ग्राम मेंडरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 मस्तूरी से तुलसी राहुल सोनवानी ग्राम दरर्राभाटा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी से चित्रकांत लहरे, ग्राम पोड़ी, धरमदास भार्गव ग्राम मोहतरा, दिलीप कुमार गेंदले ग्राम लावर, मित्रेश सुमन किरारी, रूपेश रोहीदास जयरामनगर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मस्तूरी से भगवती सुरेश खट्कर ग्राम पचपेड़ी, कविता बंजारे ग्राम कुटेला, सतकली बावरे ग्राम बिनौरी, सुकृता खुंटे ग्राम हरदी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 कोटा से श्री अंधियार सिंह ग्राम पंचायत छतौना, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 कोटा से श्रीमती रजनी मरकाम ग्राम पंचायत खुरदुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 कोटा से श्रीमती जय कुमारी धु्रव ग्राम पंचायत चंगोरी ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।
-
-जोन 5 ने डीडी नगर सेक्टर - 2 पानी टंकी गार्डन के पास सफाई कराई
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर को प्राप्त सफाई सम्बंधित जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा के निर्देशन में नगर निगम जोन क्रमांक 5 के तहत पण्डित दीनदयाल उपाध्यक्ष वार्ड के अंतर्गत डोडी नगर सेक्टर -2 पानी टंकी गार्डन के पास सफाई गैंग भेजकर कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम की एवं सीवर लाईन की सफाई करवाकर चोक को खुलवाकर सीवर लाईन ओवरफ्लो की समस्या को दूर करते हुए प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत डीडी नगर सेक्टर - पानी टंकी गार्डन के समीप स्वच्छता कायम करते हुए जोन स्तर पर किया.
- -राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया गया समापन, पùश्री शमशाद बेगम, पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में महिला कमाण्डो हुए शामिल=तेज गति से वाहन नही चलाने तथा अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग करने की दी गई समझाईशबालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना वर्तमान समय की बहुत ही विकराल समस्या है। इससे बचाव हेतु सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के अलावा यातयात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। श्री चन्द्रवाल आज पुलिस विभाग एवं यातायात कार्यालय द्वारा जिला मुख्यालय बालोद में यातायात कार्यालय के सामने जय स्तंभ चैक में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पùश्री श्रीमती शमशाद बेगम, पुलिस अधीक्षक श्री एसआर भगत, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री देवांश राठौर, सीएसपी दल्लीराहजरा डाॅ. चित्रा वर्मा, एसडीओपी गुरूर श्री बोनीफास एक्का, यातायात निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में महिला कमाण्डो, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों एवं वक्ताओं ने सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सावधानी को ही एक मात्र उपाय बताया। उन्होंने आम जनता से नशापान करके तथा तेज गति से वाहन नही चलाने एवं वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट का उपयोग करने की अपील भी की।श्री चन्द्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अपने जान-माल की रक्षा करने तथा अपने आप को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी व्यक्ति की स्वयं की है। इसलिए यातायात निमयों का पालन करते हुए नियंत्रित एवं संयमित होकर वाहन चलाकर हमें अपने एवं अपने परिवार तथा समाज को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए। इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने आम नागरिकों से नाबालिग एवं छोटे बच्चों से वाहन नही चलवाने की भी अपील की। कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक नागरिकों को एक जिम्मेदार नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने नैतिक दायित्वों को निर्वहन करने को कहा। इस अवसर पर श्री चन्द्रवाल ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस विभाग एवं आम नागरिकों के सहयोग से सड़क सुरक्षा के संबंध में जिले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की सराहना भी की। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाना एवं सड़क सुरक्षा हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करना केवल पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से नही होगा। इस कार्य में आम जनता की सक्रिय भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पùश्री श्रीमती शमशाद बेगम ने जिले के आम नागरिकों से सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सावधानी ही एक मात्र उपाय है, इसलिए हम सभी को यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जिले में सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने हेतु महिला कमाण्डो की भागीदारी के संबंध में भी जानकारी दी। समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री एसआर भगत ने सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन मात्र एक माह भर का आयोजन नही है वरन् यह पूरे वर्ष भर चलने वाला कार्यक्रम है। श्री भगत ने कहा कि सड़क दुर्घटना वर्तमान समय की भीषण समस्या है। उन्होंने कहा कि हमारी एक लापरवाही एवं असावधानी के कारण हमारे परिवार एवं समाज को अपूरणीय क्षति हो जाती है। हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करना चाहिए। श्री चन्द्रवाल ने आम जनता से नशापान करके एवं तेज गति से वाहन नही चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग बिल्कुल भी नही करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल ले जाकर उन्हें तत्काल मदद पहुँचाने वाले नेक इंसानों की भी भूरी-भूरी सराहना की। श्री भगत ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण एवं अन्य विभागों के संयुक्त परिवारों से जिले के आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देने तथा सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने आयोजित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री देवांश राठौर ने भी सड़क सुरक्षा के उपायों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आम नागरिकों को इस कार्य को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनका तत्काल मदद पहुँचाने वाले नेक नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लेखनीय भागीदारी निभाने वालों के अलावा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में आयोजित चित्रकला, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा सड़क सुरक्षा उपायों के संबंध में नुक्कड़-नाटकों की भी प्रस्तुति दी गई।
- बालोद। आदिम जाति कल्याण अवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 02 मार्च को किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा की पूर्व तिथि 16 फरवरी निर्धारित की गई थी। जिसकी तिथि में संशोधन करते हुए अब प्रवेश परीक्षा का आयोजन 02 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति का अवलोकन एवं प्रवेश पत्र की जानकारी वेबसाईट एकलव्य डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर किया जा सकता है।
- बालोद,। शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 12वीं से उच्चतर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पोस्ट मैट्रिक-स्काॅलरशीप डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन की तिथि 17 फरवरी 2025 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक 01 फरवरी से 28 फरवरी 2025 एवं सेंक्शन आॅर्डर लाॅक करने की तिथि 01 फरवरी 2025 से 20 मार्च 2025 तक की जा सकती है। इसके पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-25 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आॅनलाईन आवेदन, ड्राफ्ट प्रपोसल लाॅक एवं सेक्शन आॅर्डर लाॅक करने के लिए अवसर प्रदान नही किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि शासकीय या अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पाॅलीटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत बालोद जिले के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्रता रखने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक अपना आॅनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2024-25 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस द्वारा आधारित भूगतान की जा रही है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आॅनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि सुनिश्चित करने को कहा है।
- बालोद। प्रभारी आबकारी आयुक्त श्री श्याम लाल धावड़े के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बालोद जिले में शुष्क दिवस महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी को अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत शराब कोचियों के विरूद्ध अवैध निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय एवं चैर्यनयन के विरुध्द कार्यवाही करते हुए 30 जनवरी शुष्क दिवस को थाना मंगुचवा क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी सुखेन लाल गौन्धरे के पास से 41.94 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 34(1)क एवं 59(1) के तहत 01 प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया है। इसी तरह थाना गुरूर के अंतर्गत आरोपी नूताराम के पास से कुल 1.8 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत 01 प्रकरण कायम किया गया है। पूर्व में शुष्क दिवस 26 जनवरी को जिले के 24 जगहों पर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध मदिरा विक्रय के 03 प्रकरण कायम कर 9.36 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त किया गया था।जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 01 अपै्रल 2024 से 30 जनवरी 2025 तक 1320 जगहों में अवैध मदिरा के विक्रय, धारण, निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं अवैध रुप से मद्यपान की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने वालों के विरुध्द सतत अभियान चलाकर कुल 716 अपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। जिसमें कुल 856.55 लीटर अवैध शराब, 760 कि.ग्रा. लाहन एवं 02 दोपहिया वाहन (कुल बाजार मूल्य 04 लाख 21 हजार 515 रुपये) जप्त की गई है एवं मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता संचालकों के विरुध्द कुल 74 विभागीय प्रकरण कायम किया गया है।
- -राज्यपाल श्री रमेन डेका की अध्यक्षता में आयोजित होगा दीक्षांत समारोह-चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी-दीक्षांत समारोह के पूर्व दिवस पर कार्यक्रम की रिहर्सल की गईरायपुर, । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का दशम् दीक्षांत समारोह कल 1 फरवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा। कृषि महाविद्यालय रायपुर स्थित कृषि मंडपम में प्रातः 11 बजे से आयोजित इस दीक्षांत समारोह में लगभग 4 हजार 191 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह राज्यपाल एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री रमेन डेका की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एण्ड बायोटेक्नोलॉजी, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. वांगा शिवा रेड्डी दीक्षांत उद्बोधन देंगे। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल विद्यार्थियों को दीक्षोपदेश देंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को 16 स्वर्ण, 18 रजत एवं 4 कांस्य पदक प्रदान किये जाएंगे। इस दौरान भव्य दीक्षांत शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। आज यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर के क्लस्टर क्लासरूम से दीक्षांत समारोह आयोजन स्थल कृषि मंडपम् तक दीक्षांत समारोह के पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार रिहर्सल की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, अधिष्ठातागण, संचालकगण एवं गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल पाने वाले विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलगीत, राज्यगीत तथा राष्ट्रगान का वादन किया गया।दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 एवं 2023-2024 तक कृषि विश्वविद्यालय के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पदक एवं उपाधियाँ वितरित की जाएँगी। दीक्षांत समारोह में बी.एस.सी. कृषि पाठ्यक्रम के 2 हजार 841, बी.एस.सी. उद्यानिकी पाठ्यक्रम के 17, बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम के 303 तथा खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के 20 पंजीकृत विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। स्नातकोत्तर स्तर पर 742 एवं पी.एचडी. स्तर पर 268 के पंजीकृत विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावी विद्यार्थियों को 16 स्वर्ण, 18 रजत तथा 4 कांस्य पदक भी प्रदान किये जाएंगे। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में 818 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी. आनर्स प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएंगे।दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए अकादमिक परिधान निर्धारित किया गया है। छात्र कोसे रंग अथवा ऑफ वाईट रंग का कुर्ता तथा सफेद पायजामा पहनेंगे, वहीं छात्राएं कोसे रंग या ऑफ वाईट रंग की साड़ी पहनेंगी। दीक्षांत समारोह के अतिथि कोसे रंग का जैकेट पहनेंगे। दीक्षांत समारोह में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, प्रबध मण्डल, विद्या परिषद तथा प्रशासनिक परिषद के सदस्यों सहित विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष भी शामिल होंगे।
- -सवा लाख किसानों से 6.90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी-कोचियों और दलालों के विरुद्ध 77 कार्रवाई,1 करोड़ रुपए का 2906 क्विंटल धान जब्त-85 फीसदी धान का हो चुका उठाव, उठाव में राज्य में अव्वलबिलासपुर /छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन दिनांक 14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक किये जाने के निर्देश दिये गये थे। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में जिले में निम्नानुसार कार्यवाही की गई।शासन के निर्देशानुसार जिले में कुल पंजीकृत कृषकों के 05 प्रतिशत कृषकों के रकबे का जिला कलेक्टर से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियों द्वारा धान के रकबे का भौतिक सत्यापन कराया गया एवं बिलासपुर जिले को तहसील स्तर पर सत्यापन हेतु कुल 13608 खसरे प्रदाय किये गये, जिले में खसरा सत्यापन का प्रतिशत 98.48 है। सत्यापित खसरों में से कुल 93.33 प्रतिशत खसरे में फसल का प्रकार धान पाया गया एवं शेष 6.67 प्रतिशत खसरे जिनमें धान नहीं पाया गया। उन खसरों को तहसीलदारों के माध्यम से संबंधित कृषक के पंजीकृत खाते में फसल का प्रकार संशोधित कराया गया एवं त्रुटिपूर्ण रकबे की एण्ट्री करने वाले जिले के 74 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले में पंजीकृत कृषकों की संख्या 137672 एवं पंजीकृत रकबा 144981 हेक्टेयर है। विगत वर्ष की तुलना में धान की खरीदी 2.04 प्रतिशत कम है। जिले में कुल खरीदी मात्रा 689812 मीट्रिक टन रही। वर्तमान वर्ष में धान विक्रय करने वाले किसानों की संख्या 125670 है। जिले के समस्त 140 केन्द्रों में नोडल अधिकारी की उपस्थिति में धान की खरीदी हुई। कृषि विभाग से नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्रों में पूरे समय बैठकर खरीदी कराने के निर्देश दिये गये थे।जिले में धान उपार्जन के दौरान उपार्जन केन्द्रों में अवैध धान के आवक एवं परिवहन के रोक हेतु प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर राजस्व, खाद्य एवं मण्डी विभाग का जॉच दल गठित किया गया है। दल द्वारा जिले में मण्डी अधिनियम के तहत् कोचियों/व्यापारियों के विरूद्ध किये गये कार्यवाही की संख्या 77 एवं जप्त धान की मात्रा 2906 क्विंटल है। जप्तशुदा धान की अनुमानित मूल्य 1 करोड़ है, जिसमें मण्डी अधिनियम के तहत् 05 गुना टैक्स वसूली की कार्यवाही की गई।शासन के निर्देशानुसार ऐसे कृषक जिनके द्वारा उत्पादित समस्त धान विक्रय किया जा चुका था किन्तु उनके खाते हुए धान की मात्रा विक्रय हेतु शेष थी। ऐसे किसानों से उनकी सहमति से धान विकय हेतु शेष रकबे का समर्पण कराया गया। जिले में रकबा समर्पित करने वाले किसानों की संख्या 53741 एवं समर्पित रकबा 3027.41 हैक्टेयर है।जिले में समुचित रूप से धान खरीदी, पर्यवेक्षण एवं अनियमितताओं पर निगरानी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा०) को अनुविभाग स्तर पर नोडल नियुक्त करते हुए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को केन्द्र हेतु निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया। संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित अंतराल में उपार्जन केन्द्र में उपस्थित होकर केन्द्र का भौतिक सत्यापन किया गया। शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त केन्द्रों का 03 चरणों में ऑनलाईन भौतिक सत्यापन संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/ नायब तहसीलदार की उपस्थिति में कराया गया।दिनांक 31 जनवरी 2025 की स्थिति में जिले में उपार्जित धान की मात्रा 689812 मे०टन में रो 588459 मे० टन धान का उठाव मिलर्स एवं परिवहनकर्ता द्वारा किया जा चुका है एवं उपार्जन केन्द्र में शेष धान की मात्रा 101366 मे०टन हैं। इस प्रकार जिले के केन्द्रों से 85 प्रतिशत धान का उठाव किया जा चुका है। वर्तमान में जिला बिलासपुर उपार्जन केन्द्रों में भण्डारित धान के उठाव में सर्वप्रथम स्थान पर है।वर्तमान खरीफ विपणन में शासन द्वारा जिला बिलासपुर में धान के निराकरण के दृष्टिकोण से 04 संग्रहण केन्द्रों को भण्डारण हेतु तैयार किया गया है। जिले के 02 राईस मिल लक्ष्मी एग्रोटेक बिल्हा एवं हनुमान राईस मिल द्वारा शासकीय धान के परिवहन में अनियमितता पाये जाने पर छ०म० कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत् प्रकरण निर्मित किया गया।धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण में अनियमितता पाये जाने पर धान उपार्जन केन्द्र केन्द्रा, गनियारी व सोन में समिति के समस्त स्टॉक को हटाया गया। उपार्जन केन्द्र रिसदा में खरीदी प्रभारी एवं मस्तूरी में प्रबंधक व खरीदी प्रभारी को हटाया गया। उपार्जन केन्द्र बिस्कोना में धान खरीदी प्रभारी, ऑपरेटर व प्रबंधक को बर्खास्त करते हुए अशासकीय प्राधिकृत को हटाया गया है। इसके अतिरिक्त कई केन्द्रों में अव्यवस्था के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया जाकर व्यवस्था दुरूस्त कराया गया।जिले में धान उपार्जन की प्रक्रिया के प्रारंभ से ही प्रत्येक सप्ताह शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग, छ०ग० राज्य विपणन संघ, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए धान उपार्जन की स्थिति की समीक्षा किया जाकर शासन के निर्देशों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लगातार निर्देश दिये गए। कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में उपार्जन का कार्य 14 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 31 जनवरी 2025 तक जिले में सुचारू रूप से सम्पादित हुआ।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय में आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशक (पारेषण) श्री राजेश चंद्र अग्रवाल सहित 6 अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई दी गई। प्रबंध निदेशकों ने श्री अग्रवाल के योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।मुख्य समारोह का आयोजन डंगनिया स्थित सेवाभवन में हुआ जिसमें पॉवर ट्रांस्को के एमडी श्री राजेश शुक्ला एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (डिस्कॉम) के एमडी श्री भीमसिंह कंवर सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी ने श्री अग्रवाल की कर्मठता और चार दशक की सेवा की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्रबंध निदेशकों ने कहा कि श्री अग्रवाल ट्रांसमिशन कंपनी में टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में जाने जाते है। उनेक मार्गदर्शन में रायपुर और बिलासपुर क्षेत्र के कई सबस्टेशन के निर्माण कार्य संपन्न हुए। वे टेस्टिंग और एमआरटी जैसे प्रमुख विभाग में अपना योगदान दर्ज करा चुके हैं। सेवानिवृत्ति एक नई पारी है। वे अपनी नई पारी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। समारोह में सेवानिवृत्त ईडी श्री अग्रवाल ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।इसी प्रकार लोड डिस्पैच सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सहायक अभियंता (सिविल) श्री कृष्ण कुमार शुक्ला, अनुभाग अधिकारी श्री चमन लाल साहू, लाइन सहायक श्रेणी-1 श्री तुला राम कश्यप एवं श्री सनद कुमार वर्मा तथा वाहन चालक श्री एम. शंकर राव के योगदान का उल्लेख किया गया तथा सेवानिवृत्ति उपरांत प्रशस्ति पत्र के साथ उनका अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में श्री के.एस.मनोठिया, श्री वी.के.साय, श्री एम.एस.चौहान, श्री संजय पटेल, श्री आर.ए.पाठक, श्री वी.के.दीक्षित, श्रीमती ज्योति नन्नौरे, जी.आनंद राव, श्रीमती कल्पना घाटे, श्रीमती शारदा सोनवानी, श्री एस.के.गजपाल, श्री मनोज राय, श्री पी.पी.सिंह, श्री एम.जामुलकर, श्री संदीप मोदी, श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य, श्री सुभाष शर्मा, श्री वाई.बी.जैन, श्री एफ.ए.खान एवं श्री के.बी.पात्रे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र एवं प्रकाशन अधिकारी श्री गोविंद सिंह पटेल द्वारा किया गया।
- -आदतन लेट आने वाले कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश-हेलमेट आपकी सुरक्षा के अवश्य पहनें: कलेक्टर डॉ सिंहरायपुर । कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि वर्तमान में 98 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित हो गई है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जो कर्मचारी आदतन समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते, उन्हें नोटिस जारी किए किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए और कर्मचारियों को समय पर कार्यस्थल पर उपस्थित रहना चाहिए। साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे अपनी टीम के कार्यों की निगरानी रखे और अधिकारीगण कार्यालय में आने वाले आमजनों से संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें। गौरतलब है कि कलेक्टोरेट में बैयोमैट्रिक अटेंडेस सिस्टम लागू किया गया है। जिसे एन्ड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म वाले मोबाईल धारक अधिकारी/कर्मचारी फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और की-पैड मोबाईल वाले कर्मचारी थंब इंप्रेशन लगा रहे हैं। कलेक्टर डॉ सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ से लेकर एडीएम और अपर कलेक्टर सहित सभी अधिकारी उपयोग कर रहे है। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय की सराहना करते हुए कहा कि इस सप्ताह जिला पंचायत की उपस्थिति उत्कृष्ट रही है। वहां पर 98 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी अपने समय पर कार्यालय आ रहे है। डीआईओ श्री पी.सी वर्मा ने बताया कि एनआईसी द्वारा बनाए गए बायोमेट्रिक अटंेडेंस सिस्टम एप को निरंतर अपडेट किया जा रहा है। अगर किसी अधिकारी-कर्मचारी को इसे उपयोग करने में दिक्कत आती है तो एनआईसी से संपर्क करें।बैठक में डॉ सिंह ने सभी कर्मचारी-कर्मचारी जो दो पहिया वाहन में आते हैं वे हेलमेट पहने और चार पहिया में आने वाले सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से लगाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
-
1 फरवरी को ईदगाहभाठा ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई सुबह नियमित जलापूर्ति पश्चात की जाएगी
संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी
रायपुर / नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग द्वारा कुशालपुर के 2000 किलोलीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई का कार्य करवाया गया. कुशालपुर ओवर हेडटैंक में सुबह की नियमित जलापूर्ति के पश्चात सील्ट सफाई के साथ - साथ कैमिकल ट्रीटमेंट , सभी चैंबरों की सफाई एवं पेंटिंग का आवश्यक कार्य किया गया . इस कार्य के लिए एजेंसी सतगुरु को ओवर हेड टैंक की सील्ट सफाई हेतु नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा अनुबंधित किया गया है. कुशालपुर ओवर हेड टैंक में सील्ट की सफाई का कार्य अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से आज सुबह 9 बजे प्रारम्भ कर दोपहर 1 बजे तक पूर्ण कर लिया गया.दिनांक 1 फरवरी 2025 को ईदगाहभाठा की 3200 किलोलीटर क्षमता वाले ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात की जाएगी. ओवर हेड टैंक की सील्ट की सफाई से सम्बंधित इस आवश्यक कार्य के चलते दिनांक 1 फरवरी 2025 को ईदगाहभाठा ओवर हेड टैंक के सम्बंधित क्षेत्रों में नियमित संध्याकालीन जलापूर्ति व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. रायपुर शहर के अन्य सभी जलागारों सेनियमित जलापूर्ति व्यवस्था यथावत रहेगी.
-
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के बहुत सारे बाजार के जगहो पर रेहड़ी, चाट, खोमचा, फल, जूस, पान ठेला, मोची, धोबी, चना मूररा, आईसक्रिम पार्लर, चुस्की, चैमीन इत्यादि बेचने वाले अवैघ रूप से दुकान लगाकर बेचते रहते है। निगम द्वारा बार-बार उन्हे हटाया जाता है। ऐसे फूटकर विक्रेताओ को व्यवस्थापित करने के लिए निगम के जोन-1 नेहरू नगर में 35 व्यवस्थित रूप से दुकानो का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें होगा पक्का निर्माण टायलेट ब्लाक, सोलार लाईट, पार्किग, सौदर्यीकरण इत्यादि जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ प्रस्तावित है। इससे व्यपारियो को एक स्थायीत्व मिल सके, निगम एवं विक्रेताओ के बिच एक अनुबंध होगा, उनको कागजात मिलेगा। जो स्थायित्व होगा, वे अवैध कब्जाधारी नहीं कहलायेगे। एक निर्धारित स्थल होगा, जहां पर आवश्यकतानुसार नागरिक आकर खरीद सकते है। शासन की महत्वकांक्षी योजना है, सभी को रोजगार मिले। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत को लेकर प्रस्तावित स्थल नेशनल हाईवे के समीप निरीक्षण करने गये। आयुक्त का कहना था, कि दुकाने ऐसी बने जो सबके लिए उपयोगी हो। डिजाईन, पार्किग, बैठने की व्यवस्था, लाईट, पीने का पानी, शौचालय, सौंदर्यीकरण आदि का उचित प्रबंध हो। यह भी ध्यान दिया जाये कि पेड़ इत्यादि न काटना पड़े। जो बेचने वाले एवं खरीदने वालो दोनो के लिए उपयोगी हो। निरीक्षण के दौरान अभियंता बसंत साहू, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर कुमार साहू, जनसम्पर्क अधिकारी अजय कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
- - पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य हेतु बड़ी तदाद में हुआ नामांकनदुर्ग, / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 में जिला दुर्ग अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 27 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 03 फरवरी 2025 समय 10.30 बजे से 3.00 बजे तक निर्धारित है। जिला पंचायत सदस्य हेतु नामांकन जिला पंचायत भवन दुर्ग में एवं जनपद पंचायत सदस्य हेतु नामांकन विकासखण्ड मुख्यालय स्थित संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय दुर्ग/धमधा/पाटन में प्राप्त किया जा रहा है। पंच एवं सरपंच पद हेतु तीनों जनपद पंचायत क्षेत्र में विभिन्न सेक्टर/कलस्टर मुख्यालय प्राप्त किये जा रहे है। जिला पंचायत सदस्य के लिए आज 30 जनवरी 2025 को 05 नामांकन रिटर्निंग अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे के द्वारा प्राप्त किया गया।इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत पंच पद हेतु 593 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, सरपंच पद हेतु 111 नामांकन पत्र प्राप्त हुए और जनपद सदस्य हेतु 15 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये तथा जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत पंच पद हेतु 304 नामांकन पत्र प्राप्त किये गये, सरपंच पद हेतु 21 नामांकन पत्र प्राप्त किये, जनपद सदस्य हेतु 15 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री पंचराम सलामे एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये। जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र पंच पद हेतु 522 नामांकन पत्र प्राप्त किये है, सरपंच पद हेतु 114 नामांकन पत्र प्राप्त किये और जनपद सदस्य हेतु 17 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री तारसिंह खरे एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये हैं।
- -रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उनके शिकायतों का किया गया निवारण |बिलासपुर । मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों के हितों, उन्हें स्वस्थ कार्यालयीन वातावरण प्रदान करने, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है।इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में 30 जनवरी 2025 को मंडल के शहडोल स्टेशन के रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया | मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफ़ैल खान के नेतृत्व में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में 40 कर्मचारियों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गईं । इन शिकायतों पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा कुछ शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही बाकी शिकायतों का निराकरण रेलवे बोर्ड के गाइड लाइन के तहत अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया गया।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शहडोल क्षेत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 166 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। साथ ही 20 कर्मचारियों को टिटनेस का टीका भी लगाए गए | डाक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज करने के अलावा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां भी दी गई।इस शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ.शांति पूर्ति, मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफ़ैल खान, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ एच नागोरी, डॉ नितिन शाह, डॉ अरुणा बेक तथा कार्मिक एवं चिकित्सा विभाग के निरीक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।
- बिलासपुर । रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस का भचाऊ एवं सामाख्याली रेलवे स्टेशनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । यह परिवर्तन दिनांक 07 फरवरी, 2025 को गांधीधाम से चलने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस भचाऊ रेलवे में स्टेशन में 23.35 बजे पहुचकर 23.37 बजे रवाना एवं सामाख्याली रेलवे में स्टेशन में 23.48 बजे पहुचकर 23.50 बजे रवाना होगी ।
- बिलासपुर | रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12880/12879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस में दिनांक 03 से 27 फरवरी 2025 तक एवं गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में दिनांक 05 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |
- -“8.72 करोड़ रुपये की लागत से भिलाई स्टेशन में यात्री सुविधाओं का विकास”-"यात्री केन्द्रित सुविधाओं का किया गया उन्नयन एवं आधुनिकीकरण”बिलासपुर। भारतीय रेल देश की लाइफ लाइन है । रेलवे लगातार यात्री सेवाओं को सुलभ करने के लिए नवीनतम तकनीक, सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है । वर्तमान में रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने हेतु “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत स्टेशनों के कायाकल्प किया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 49 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है । अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है ।इसी कड़ी में भिलाई रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत किया गया है । रायपुर स्टेशन से 24 किमी दूर स्थित भिलाई स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया गया है इसमें लगभग 8.72 करोड़ की लागत से आधुनिक यात्री सुविधाओं की अपग्रेडेशन पर काम किया गया है । बिलासपुर-रायपुर-नागपुर मेन लाइन खंड पर स्थित भिलाई रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी का महत्वपूर्ण स्टेशन है । यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लक्ष्य के साथ विकसित किए गए इस रेलवे स्टेशन के आसपास अच्छी व्यवस्थाएं होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा ।भिलाई स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु भव्य प्रवेश एवं निकास द्वार, यात्रियों के आवागमन एवं निकास के लिए सुगम पथ, बेहतरीन प्लेटफार्म सरफेस, शौचालय सुधार (बीबीएस मॉडल), सीसीटीवी, चेकर्ड टाइल्स का नवीनीकरण, मौजूदा बुकिंग काउंटर का स्थानांतरण, म्यूरल पेंटिंग, स्टेशन मास्टर चैम्बर और कार्यालयों का कायाकल्प, कार्यालयों और प्लेटफार्मों में मानकीकृत फर्नीचर, ट्रेन संकेत बोर्ड, बेहतर रेलनेट कनेक्टिविटी, पोर्च (खुर्दा पैटर्न),पार्किंग-2/4 व्हीलर, फुटपाथ के साथ संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण, फिल्टर प्लांट के साथ वाटर कूलर,प्लेटफार्म और हाई मास्ट लाइट में प्रकाश व्यवस्था, मानक साइनेज और स्टेशन नाम बोर्ड का प्रावधान, स्थायी संरचनाओं पर सौर पैनल का कार्य किया गया है । भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर इस स्टेशन में यात्री केन्द्रित सुविधाओं का उन्नयन किया गया है ।भिलाई रेलवे स्टेशन पर किए गए पुनर्विकास कार्यों से यात्रियों के लिये आरामदायक व सुलभ यात्रा के साथ ही साथ उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त होगा तथा संस्कृति, पर्यटन और व्यापार में भी व्यापक विस्तार होगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधा एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी उन्नत और आधुनिक यात्री सुविधा के कार्य जारी रहेंगे ।
- -उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान मे महोत्सव के द्वितीय सोपान का भव्य आयोजनबिलासपुर, / आज उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में वार्षिकोत्सव सत्र 2024-25 का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग श्री रामायण आदित्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रज्वलन, धावक परिक्रमा एवं मशाल स्थापना के साथ हुई, जिसे बीएड प्रशिक्षार्थी रुक्मणी पैकरा एवं चंद्रशेखर सिंह ने संपन्न किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मीता मुखर्जी सहित प्रशिक्षार्थियों एवं आचार्यों द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक पुष्प से अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षार्थियों ने मास्टर आफ सेरेमनी करीम खान के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसके उपरांत स्वागत गीत और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। आकर्षण का केंद्र बस्तरिहा नृत्य "दादर के कहवा" तथा बिहु नृत्य रहा, जिसमें प्रशिक्षार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि प्रशिक्षार्थी प्रतिनिधि ऋषभ निषाद एवं छात्रावास प्रतिनिधि युवनाश यादव ने समस्या एवं आवश्यकता से संबंधित मांगपत्र का वाचन किया एवं मांग पत्र सौपा। विशिष्ट अति श्री रामायण आदित्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों की महत्ता पर बल देते हुए प्रेरणादायी विचार साझा किया। तथा इस अवसर पर कलेक्टर श्री शरण ने प्रशिक्षार्थियों के मांगपत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा किये गये शानदार मार्च-पास्ट एवं बैंड वादन की खूब तारीफ की। कलेक्टर ने प्रशिक्षार्थियों को अपने उद्बोधन से प्रेरित करते हुए अनुशासनबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक का व्यक्तिगत जीवन भी समाज को प्रभावित करने वाला होता है इसलिए शिक्षक को व्यक्तिगत जीवन में भी अनुशासित एवं मर्यादित होना चाहिए। उद्बोधन के पश्चात् कलेक्टर महोदय ने उद्घाटन की विधिवत घोषणा की एवं ध्वजोतोलन के पश्चात रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारंभ किया।अतिथियों के समक्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (महिला एवं पुरुष) के फाइनल मुकाबले हुए, जिसमें महिला वर्ग में सबसे तेज दौड़ते हुए मधुरम की भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सत्यम की ज्ञानदेवी द्वितीय तथा सुंदरम की नैनसी टोप्पो तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम दिग्विजय सिंह, द्वितीय डमरूधर एवं तृतीय हितेश विश्वकर्मा रहें।विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विक्ट्री स्टेंड पर क्राऊन एवं बुके से सम्मानित किया गया। प्रथम सत्र के कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए, जिसके बाद सहायक प्राध्यापक डॉ. बी. व्ही. रमणा राव द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय मनोहर आयदे ने किया संपूर्ण आयोजन उत्साह, ऊर्जा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक रहा, जिसमें महाविद्यालय के आचार्य वृंद, कार्यालयीन स्टाफ एवं प्रशिक्षार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। आज के द्वितीय सोपान में गोला एवं तवा फेंक की प्रतियोगिता संपन्न हुई।जिसमें गोला फेंक महिला वर्ग में प्रथम स्थान संध्या तिवारी, द्वितीय रेखा एवं तृतीय स्थान पर अणिमा रही , वहीं पुरुष वर्ग में मुकेश वारे, शशिकांत धनकर एवं संदीप भगत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।तो वहीं तवा फेंक महिला वर्ग में रूकमणी पैंकरा प्रथम, द्वितीय नैनसी टोप्पो एवं तृतीय प्रीति सिंह रही। तथा पुरुष वर्ग में रोशन पटेल, पृथ्वीराज सिंह एवं गजेन्द्र सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज के समस्त व्यक्तिगत खेल में अमित तिवारी, सुनील राव, सुभाष त्रिपाठी, राकेश बाटवे, स्वर्णिम शुक्ला, अमृता मिश्रा एवं खेल समन्वयक करीम खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।कार्यक्रम में विशेष रूप से खेल विभूति श्री आर बी कैवर्त, सेवानिवृत्त आचार्य डॉ उल्लास वारे, डॉ डी के जैन, डॉ उषामणि, बी टी आई प्राचार्य अहर्निश पॉल सहित संस्था की प्राचार्य प्रो.श्रीमती मीता मुखर्जी, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, एन.एम. रिजवी, डॉ. रीमा शर्मा, डॉ. संजय आयदे, श्रीमती प्रीति तिवारी, सौरभ सक्सेना, डॉ. नीला चौधरी, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, डॉ.गीता जायसवाल, पवन कुमार पाण्डेय, डॉ. वंदना रोहिल्ला, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी, ए.के.भास्कर, कमल कुमार देवांगन, श्रीमती भगवती कश्यप, श्रीमती गीतू गुरूद्वान, राघवेन्द्र अधिकारी, सुखनंदन लाल साहू, जयेन्द्र कुमार मिरे, मुरारी लाल यादव, रईस खान, अभिनव, किशोर, पूनम एवं खिलेन्द्र आदि आचार्यवृंद कार्यालयीन स्टाफ एवं बी एड तथा एम एड के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें।
- -उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान मे महोत्सव के द्वितीय सोपान का भव्य आयोजनबिलासपुर / आज उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में वार्षिकोत्सव सत्र 2024-25 का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग श्री रामायण आदित्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रज्वलन, धावक परिक्रमा एवं मशाल स्थापना के साथ हुई, जिसे बीएड प्रशिक्षार्थी रुक्मणी पैकरा एवं चंद्रशेखर सिंह ने संपन्न किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मीता मुखर्जी सहित प्रशिक्षार्थियों एवं आचार्यों द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक पुष्प से अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षार्थियों ने मास्टर आफ सेरेमनी करीम खान के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसके उपरांत स्वागत गीत और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। आकर्षण का केंद्र बस्तरिहा नृत्य "दादर के कहवा" तथा बिहु नृत्य रहा, जिसमें प्रशिक्षार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि प्रशिक्षार्थी प्रतिनिधि ऋषभ निषाद एवं छात्रावास प्रतिनिधि युवनाश यादव ने समस्या एवं आवश्यकता से संबंधित मांगपत्र का वाचन किया एवं मांग पत्र सौपा। विशिष्ट अति श्री रामायण आदित्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों की महत्ता पर बल देते हुए प्रेरणादायी विचार साझा किया। तथा इस अवसर पर कलेक्टर श्री शरण ने प्रशिक्षार्थियों के मांगपत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा किये गये शानदार मार्च-पास्ट एवं बैंड वादन की खूब तारीफ की। कलेक्टर ने प्रशिक्षार्थियों को अपने उद्बोधन से प्रेरित करते हुए अनुशासनबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बेहतर समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है क्योंकि वे आने वाली पीढ़ियों को तैयार करते हैं। उद्बोधन के पश्चात् कलेक्टर महोदय ने उद्घाटन की विधिवत घोषणा की एवं ध्वजोतोलन के पश्चात रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारंभ किया।अतिथियों के समक्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (महिला एवं पुरुष) के फाइनल मुकाबले हुए, जिसमें महिला वर्ग में सबसे तेज दौड़ते हुए मधुरम की भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सत्यम की ज्ञानदेवी द्वितीय तथा सुंदरम की नैनसी टोप्पो तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम दिग्विजय सिंह, द्वितीय डमरूधर एवं तृतीय हितेश विश्वकर्मा रहें।विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विक्ट्री स्टेंड पर क्राऊन एवं बुके से सम्मानित किया गया। प्रथम सत्र के कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए, जिसके बाद सहायक प्राध्यापक डॉ. बी. व्ही. रमणा राव द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय मनोहर आयदे ने किया संपूर्ण आयोजन उत्साह, ऊर्जा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक रहा, जिसमें महाविद्यालय के आचार्य वृंद, कार्यालयीन स्टाफ एवं प्रशिक्षार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। आज के द्वितीय सोपान में गोला एवं तवा फेंक की प्रतियोगिता संपन्न हुई।जिसमें गोला फेंक महिला वर्ग में प्रथम स्थान संध्या तिवारी, द्वितीय रेखा एवं तृतीय स्थान पर अणिमा रही , वहीं पुरुष वर्ग में मुकेश वारे, शशिकांत धनकर एवं संदीप भगत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।तो वहीं तवा फेंक महिला वर्ग में रूकमणी पैंकरा प्रथम, द्वितीय नैनसी टोप्पो एवं तृतीय प्रीति सिंह रही। तथा पुरुष वर्ग में रोशन पटेल, पृथ्वीराज सिंह एवं गजेन्द्र सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज के समस्त व्यक्तिगत खेल में अमित तिवारी, सुनील राव, सुभाष त्रिपाठी, राकेश बाटवे, स्वर्णिम शुक्ला, अमृता मिश्रा एवं खेल समन्वयक करीम खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।कार्यक्रम में विशेष रूप से खेल विभूति श्री आर बी कैवर्त, सेवानिवृत्त आचार्य डॉ उल्लास वारे, डॉ डी के जैन, डॉ उषामणि, बी टी आई प्राचार्य अहर्निश पॉल सहित संस्था की प्राचार्य प्रो.श्रीमती मीता मुखर्जी, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, एन.एम. रिजवी, डॉ. रीमा शर्मा, डॉ. संजय आयदे, श्रीमती प्रीति तिवारी, सौरभ सक्सेना, डॉ. नीला चौधरी, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, डॉ.गीता जायसवाल, पवन कुमार पाण्डेय, डॉ. वंदना रोहिल्ला, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी, ए.के.भास्कर, कमल कुमार देवांगन, श्रीमती भगवती कश्यप, श्रीमती गीतू गुरूद्वान, राघवेन्द्र अधिकारी, सुखनंदन लाल साहू, जयेन्द्र कुमार मिरे, मुरारी लाल यादव, रईस खान, अभिनव, किशोर, पूनम एवं खिलेन्द्र आदि आचार्यवृंद कार्यालयीन स्टाफ एवं बी एड तथा एम एड के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें।