15 फरवरी से हर वाहन में फास्टैग अनिवार्य, नहीं लगवाया तो टोल प्लाजा पार नहीं कर पाएंगे
नई दिल्ली। फास्टैग 15 फरवरी से पूरे देश में हर वाहन में अनिवार्य हो जाएगा। इसका मतलब ये होगा कि अगर आपके वाहन पर फास्टैग नहीं होगा तो आप टोलप्लाजा पार नहीं कर पाएंगे। इस वजह से आपके सुहाने सफर का मजा खराब हो सकता है।
अब मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं
हाल ही में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने फास्टैग खाते में मिनिमम अमाउंट को हटाने का फैसला किया। एनएचएआई ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य तेजी से फास्टैग की पहुंच को बढ़ाना है, जिससे बिना किसी रुकावट के यातायात सुनिश्चित हो सके और टोल फास्टैग से लिंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाजा से गुजरने में दिक्कत होती थी। पास न मिलने पर वाहन चालक और टोल के कर्मचारियों की कहासुनी होती थी और पीछे चल रहे यात्रियों का समय बेवजह बर्बाद होता था, लेकिन अब फास्टैग को जारी करने वाले बैंक सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा न्यूनतम रकम रखना अनिवार्य नहीं कर सकते हैं।
पीएनबी से भी ले सकते हैं फास्टैग
वैसे तो फास्टैग लेने के बहुत से तरीके हैं लेकिन सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से भी आप फास्टैग ले सकते हैं। इसके लिए बैंक ने अलग से हेल्पलाइन नंबर 18004196610) जारी किया है। यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है। इसके लिए पीएनबी की वेबसाइट पर जाना है और फास्टैग संबंधी एप्लिकेशन फॉर्म में पूरी जानकारी देनी है। इसके बाद पेमेंट करना है और बैंक आपके ऐड्रेस पर इसे भेज देगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होते हैं जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और केवाईसी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड। कार, जीप, वैन और टाटा ऐस के लिए फास्टैग की कीमत 400 रुपए है, जिसमें सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 200 रुपए है। फास्टैग जारी करने की फीस 100 रुपए है।
Leave A Comment