ब्रेकिंग न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय रहा संपूर्ण बालोद जिला

मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ललित चंद्राकर सहित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कलेक्टर, एसपी तथा जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा सभी वर्गाें के लोगो ने किया सामूहिक योगाभ्यास
 जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित इण्डोर स्टेडियम में आयोजित किया गया जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम
बालोद/
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून को संपूर्ण बालोद जिला योगमय रहा। जिला मुख्यालय बालोद के अलावा जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकाय तथा शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों सहित जिले मंे आम लोगों ने अपने-अपने घरों में भी योगाभ्यास किया। जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित इण्डोर स्टेडियम में आज आयोजित जिला स्तरीय ग्यारहवंे योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ललित चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारिणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया के अलावा वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, श्री पवन साहू, श्री केसी पवार सहित अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री नूतन कंवर एवं श्री अजय किशोर लकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ललित चन्द्राकर एवं अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ललित चन्द्राकर ने बालोद जिले वासियों को ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी। श्री चन्द्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ में योग की महत्व एवं प्रासंगिकता की जानकारी देते हुए विश्व योग दिवस के आयोजन का प्रस्ताव रखा था। दुनिया के 177 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था, जिसके फलस्वरूप संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासियों को गर्व है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से योग को पूरे विश्व में पहचान दिलाकर आज भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर श्री चन्द्राकर ने योग के महत्व एवं उद्देश्यों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि योग हमारे भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में समाहित है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम प्रत्येक शुभ कार्यों की शुरूआत विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के अराधना से करते है। उसी प्रकार हम सभी दिन की शुरूआत योगाभ्यास के माध्यम से करना चाहिए। इससे हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ्य एवं उत्तम रहेगा। श्री चन्द्राकर ने कहा कि योग के माध्यम से आज पूरी दुनिया में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। योग हमें अनेक प्रकार के विकारों से दूर रखने के अलावा हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करती है। इसके अलावा हमें प्रकृति से जोड़कर प्रकृति से प्रेम करना भी सिखाता है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से पूरी दुनिया में भारत की पहचान स्थापित होने के अलावा आज योग लाखों लोगों के लिए रोजगार का जरिया भी बन गया है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि योग केवल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिन करने वाला अभ्यास नही है वरन् योग को हमें अपनी प्रतिदिन दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में वनों के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए सभी लोगों को ’एक पेड़ के माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण कर उसका देखभाल के भी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों को सन् 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर इस दिशा में पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की। मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को योग को अपने दिनचर्या का आधार बनाने तथा नियमित रूप से योगाभ्यास कर एक स्वस्थ शरीर, शांत मन और संतुलित जीवन की स्थापना कर अपने भीतर की सकारात्मक ऊर्जा को विश्व कल्याण के लिए समर्पित करने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर योगाचार्य श्री पुरूषोत्तम राजपूत एवं अन्य योगाचार्यो के द्वारा उपस्थित लोगो को सामूहिक योगाभ्यास कराते हुए प्रत्येक आसनों के महत्व एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। योगाभ्यास की शुरूआत पवित्र ओंकार मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। इसके पश्चात् ग्रीवा चालन, हस्त चालन, कटिचालन, ताड़ासन, वृक्षासन के अलावा बैठकर किए जाने वाला आसन वज्रासन, मंडूकासन, दण्डासन, पद्मासन के साथ-साथ पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों का भी अभ्यास किया गया। इसके अंतर्गत अर्धहलासन, उतंगपाद आसन के अलावा पेट के बल पर किए जाने वाले आसनों के अंतर्गत भूजंगासन, शल्भासन आदि का अभ्यास किया गया। इसके पश्चात प्राणायम के अंतर्गत अनुलोम-विलोम, कपाल भांती, भ्रामरी प्राणायाम भी कराया गया। अंत में मुख्य अतिथि श्री ललित चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारिणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित अन्य अतिथियों के द्वारा ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत इण्डोर स्टेडियम परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english