इंदौर प्रशिक्षण के बाद आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई में स्वच्छता रैंक अव्वल बनाने सभागार में बैठक बुलाई गई। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों को बताए कि इंदौर जैसे बड़े शहर का स्वच्छता रैंक में अव्वल आने के पिछे उनकी इमानदारी पूर्वक मेहनत, दृढ़ इच्छाशक्ति और प्लानिंग है। इसी तरह हम सभी को भी कार्ययोजना बनाना होगा, जिससे भिलाई शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाया जा सके। आयुक्त ने बैठक में सिवेज ट्रिटमेंट प्लांट लगाने को प्राथमिकता बताया, जिससे निकलने वाले अपशिष्ट का वैज्ञानिक तरीके से उपचार हो सके। स्कूलों व कालोनियों का भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति शिक्षको, छा़त्रों एवं नागरिको को जागरूक करना है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन प्रतिदिन निर्धारित समय अनुसार करने हेतु सिस्टम हाइटेक करना होगा। आवश्यक घरेलू कपड़ो से बना थैला उपयोग में लाना होगा, जिससे शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सफलता मिलेगा।
पुराने वाहनो के जगह नया वाहन क्रय करना है, जिससे पर्यावरण प्रदुषण को रोका जा सके। राजस्व बढ़ाने 100 प्रतिशत करों की वसूली को प्राथ्मिकता देते हुये डाटा सुधार का कार्य करना होगा। संपत्तिकर हेतु गलत स्व-विवरणी भरे जाने पर 5 गुणा अतिरिक्त अधिभार लिया जाना है, जिसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। संपत्तिकर की जानकारी गलत भरने पर शिकायत किया जाना है, जिसके लिए निगम का अलग से हेल्प लाईन नंबर जारी किया जाना है। निगम से लीज पर लिए भूखण्डो पर मकान/दुकान निर्माण नहीं करने वालो का अनुबंध निरस्त करते हुये जरूरतमंदो को भूखण्ड उपलब्ध कराया जाएगा। निर्माण हेतु अंतिम तिथि 31.03.2026 है, उक्त अवधि तक भवन निर्माण किया जाना आवश्यक है। निगम क्षेत्र के रिक्त स्थलों पर दुकान, भवन निर्माण कर किराए में दिया जाएगा, जिससे निगम की आय में वृद्वि हो सके। म्युनिसिपल बांड लागू करना अनिवार्य होगा। अनावश्यक व्यय में कमी करते हुये, आय बढ़ाने वाले कार्यो को प्राथमिकता देना है। अनुभवी जनप्रतिनिधियों से आवश्यकता अनुसार सलाह लेना आवश्यक है। सकारात्मक सोच रखते हुये अपने व्यवहार परिवर्तन में कार्य करना है, जैसे प्लास्टिक के जगह थैले का उपयोग करना होगा। नगर वन योजना के तहत ग्राम सेमरिया में 25 एकड़ भूमि पर वृहद वृक्षारोपण किया जाना है, जिससे भविष्य मे आय हो सके।
Leave A Comment