स्वच्छता प्रशिक्षण में शामिल हुए महापौर व निगम कमिश्नर
भिलाई नगर। स्वच्छता के सिरमौर इंदौर (म.प्र.) में दो दिवसीय प्रशिक्षण लेने भिलाई के महापौर नीरज पाल और निगम कमिश्नर राजीव कुमार पांडेय शामिल हुए हैं। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित है। प्रथम दिवस प्रशिक्षण में संपूर्ण शहर क्षेत्र में डोर टू डोर कलेक्शन एवं आईसीएसीसी डोर टू डोर में लगे वाहन, श्रमिकों का मॉनिटरिंग एक ही स्थान पर एक ही भवन के नीचे 85 वार्डों को 22 जोन कंप्यूटर में एक विशेष ऐप के माध्यम से किए जाने का अवलोकन किए । भिलाई महापौर नीरज पाल, आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के साथ कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली वैज्ञानिक तरीके से कचरा प्रबंधन, खाद निर्माण, जैव ऊर्जा के निर्माण के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किये । साथ ही यह भी देखें शहर वासियों के सहयोग के बगैर स्वच्छता संभव नहीं है। इंदौर शहर के स्वच्छता में नगर निगम टीम के साथ-साथ शहर वासियों का विशेष योगदान है। महापौर नीरज पाल और आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने भी भिलाई शहर वासियों से स्वच्छता में सहयोग हेतु सभी से आग्रह किए हैं। जिससे स्वच्छता में हमारे भिलाई शहर का नाम भी रोशन हो।
द्वितीय दिवस सीवरेज ट्रीटमेंट 245 MLD प्लांट का अवलोकन कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किए । सीवेज ट्रीटमेंट, जिसे अपशिष्ट जल उपचार भी कहा जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग दूषित पानी को साफ करने के लिए किया जाता है ताकि उसे सुरक्षित रूप से पर्यावरण में छोड़ा जा सके या पुन: उपयोग किया जा सके. यह प्रक्रिया घरों, व्यवसायों और उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी से हानिकारक पदार्थों को हटाती है ।
Leave A Comment