मोबाइल से दूरी बनाकर स्कूल की किताबों, स्टोरी बुक को दें समयः मधु
-संत ज्ञानेश्वर स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को बताया गया नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के बारे में
रायपुर। नई शिक्षा नीति को लेकर महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में शनिवार, 28 जून को वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त लायंस क्लब की अध्यक्ष रही मधु यादव ने शिक्षकों और बच्चों को नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी (एनईपी) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से मोबाइल से दूरी बनाकर स्कूल की किताबों और स्टोरी बुक पढ़ने के लिए समय निकालने की बात कही।
वर्कशाप के दौरान मधु यादव ने अपने अनुभवों के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को एनईपी के बारे में बताया। उन्होंने प्रैक्टिकल और खेलकूद के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की तकनीक के बारे में बताते हुए डेमो प्रस्तुत किया। उन्होंने बच्चों से कई एक्टिविटीज भी कार्रवाई, जिसे बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक किया, जैसे कि उन्होंने एक शब्द 'कैरम बोर्ड' बच्चों को दिया। इसी एक शब्द के अक्षरों का इस्तेमाल कर बच्चों ने अनेक शब्द बनाए। ऐसे प्रतिभावान बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया। भावना, लावण्या, हिमानी आदि बच्चों को भी मैडम ने स्टोरी बुक देकर सम्मानित किया और उन्हें कहानियां पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि "5+3+3+4" क्या है। इस पर शिक्षिका विनीता सुंदरानी ने कहा कि यह अंक क्लास के विभाजन को दर्शाता है। फाउंडेशनल के पांच वर्ष प्री-प्राइमरी की तीन क्लास के साथ पहली और दूसरी को दर्शाता है। इसी प्रकार प्रिपेरटोरी के तीन साल तीसरी से पांचवीं के लिए है। इसके बाद का तीन छठवीं से आठवीं के लिए और अंतिम के चार साल सेकंडरी एजुकेशन के लिए 9वीं से 12वीं तक को दर्शाता है।
इससे पूर्व शिक्षिका सुदेवी विश्वास ने मधु यादव का सम्मान सूत की माला और स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम में प्राचार्य मनीष गोवर्धन, उप प्राचार्य राहुल वोडितेलवार विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अपर्णा आठले, अतिथि परिचय चौधरी मैडम और धन्यवाद ज्ञापन अस्मिता कुसरे ने किया।
Leave A Comment