अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
0- दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल, वाॅकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र एवं बैसाखी का किया गया वितरण
बालोद. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज समाज कल्याण विभाग परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार बैटरी चलित ट्रायसायकल, वाॅकिंग स्टिक एवं बैसाखी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सचिव व्यवहार न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद सुश्री भारती कुलदीप, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अजय गेडाम ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण एवं दृष्टिकोण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 03 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आवश्यकतानुसार पात्र दिव्यांगजनों को 15 नग बैटरी चलित ट्रायसायकल, 04 नग वॉकिंग स्टिक, 03 नग बैसाखी, 02 नग श्रवण यंत्र, 01 नग व्हीलचेयर अतिथियों के द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment