पदोन्नति के उपरांत स्थानांतरित होने पर खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू को दी गई विदाई
कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके कार्यों एवं व्यवहार की सराहना की
बालोद/जिला खनिज अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी साहू के उप संचालक के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म विभाग इंद्रावती भवन नया रायपुर में स्थानांतरण होने पर जिला प्रशासन की ओर से विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री नूतन कंवर, श्री अजय किशोर लकरा सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रीमती मीनाक्षी साहू के कार्यों एवं व्यवहारों की भूरी-भूरी सराहना की। अधिकारियों ने खनिज अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी साहू के उप संचालक के पद पर पदोन्नति के उपरांत संचालनालय में पदस्थापना होने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने श्रीमती मीनाक्षी साहू के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रीमती साहू के पदस्थापना के दौरान जिले में शत प्रतिशत राजस्व वसूली के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। उन्होंने श्रीमती मीनाक्षी साहू को एक योग्य, कर्मठ एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित अधिकारी बताते हुए उनके नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने भी श्रीमती मीनाक्षी साहू को एक योग्य, मेहनती एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अधिकारी बताते हुए उनके कार्यों एवं व्यवहारों की सराहना की। विदाई समारोह के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, एसडीएम डौण्डीलोहारा श्री शिवनाथ बघेल, एसडीएम गुरूर श्री रामकुमार सोनकर, एसडीएम गुण्डरदेही श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।












.jpeg)

Leave A Comment