ब्रेकिंग न्यूज़

बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 का किया गया भव्य समापन

दो दिवसीय आयोजन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सृजनात्मकता को मिला नया आयाम
अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं सहित सभी लोगों ने बेहतरीन आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले माॅडलों को किया गया सम्मानित
बालोद/ बालोद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद में 16 से 17 दिसंबर तक आयोजित 02 दिवसीय बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 आज भव्य समापन किया गया। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के दिशा-निर्देशन में आयोजित बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 का यह आयोजन बालोद जिले में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सृजनात्मकता को नया आयाम स्थापित करने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव सहित कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, यूनिसेफ के प्रभारी अधिकारी श्रीमती छाया कुंवर, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री आरएल ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी सहित यूनिसेफ, सीएसआईटी, सीएसवीटीयू, आईआईटी, पीआईजैम फांउडेशन, आरंभ एजुटेक टेक्निकल के अधिकारियों तथा शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार तथा तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने हेतु आयोजित इस दो दिवसीय बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 के बेहतरीन आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले माॅडलों को निर्माण करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के दौरान कक्षा 6वीं से 8वीं एवं कक्षा 09वीं से 10वीं तथा 11वीं से 12वीं कक्षा के लिए विद्यार्थियों के माॅडलों का वर्गीकृत किया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर एवं अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल में प्रदर्शित किए गए रोबोटिक माॅडलों का अवलोकन कर उसका मुक्तकंठ से सराहना की। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री राकेश यादव ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों द्वारा वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने वाले बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 के बेहतरीन आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के पूरी टीम एवं छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। श्री यादव ने बेहतरीन एवं दूरगामी सोच वाले माॅडलों के निर्माण सुनिश्चित करने हेतु अपने विद्यार्थियों का सतत मार्गदर्शन व सहयोग करने वाले शिक्षकों की भी सराहना की। आज के इस बेहतरीन आयोजन की सराहना करते हुए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा बालोद जिले में सफलतापूर्वक आयोजित बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 के माध्यम से जिले में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सृजनात्कता को नया आयाम मिलेगा। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0  के लिए जिले से कुल 1589 आइडियाज प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए इतनी बड़ी संख्या में आइडियाज प्राप्त होना ग्रामीण परिवेश वाले बालोद जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर उन्होंने बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 में बेहतरीन माॅडलों को प्रदर्शित करने वाले तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम मालीघोरी में 09 से 13 जनवरी तक प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 में प्रदर्शित किए गए 50 बेहतरीन माॅडलों को राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में प्रदर्शित करने की जानकारी भी दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने बालोद टेक्नोफेस्ट के बेहतरीन आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल ने बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 के आयोजन को अविस्मरणीय बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना के विकास की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अवसर पर उन्होंने मानव सभ्यता के विकास एवं मानव जीवन को सरल, सुगम बनाने तथा सुरक्षित रखने में विज्ञान की महत्ता एवं योगदानों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को सुखमय बनाने तथा समय एवं श्रम की बचत करने में विज्ञान का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने बालोद टेक्नोफेस्ट के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान, मानव सभ्यता के शुरूआती दौर में पहिए की खोज से लेकर आज अत्याधुनिक दौर में विज्ञान के चर्मोत्कर्ष पर पहुँच गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इस आयोजन के माध्यम से इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने इस दो दिवसीय आयोजन को विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना एवं दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री आरएल ठाकुर ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा कक्षा 6वीं से 8वीं के अंतर्गत प्रथम स्थान पर रहे शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गुरूर, द्वितीय स्थान पर रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सुरेगांव, तृतीय स्थान पर रहे पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कन्नेवाड़ा के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसी तरह कक्षा 9वीं से 10वीं के अंतर्गत प्रथम स्थान पर रहे शासकीय आदर्श कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल बालोद, द्वितीय स्थान पर रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मोहंदीपाट तथा तृतीय स्थान पर रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस हायर सेकण्डरी स्कूल अर्जुंदा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 11वीं एवं 12वीं कक्षा के अंतर्गत प्रथम स्थान पर रहे स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद, द्वितीय स्थान पर रहे शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कोटगांव एवं तृतीय स्थान पर रहे शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल धनेली के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बालोद टेक्नोफेस्ट के आयोजन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया।  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english