शहद निर्यात को प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकारों, किसानों के साथ काम कर रहा है एपीडा
नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाला एपीडा... ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में शहद का निर्यात बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों, किसानों और अन्य हितधारकों के साथ काम कर रहा है। मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि भारत शहद निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न देशों के शुल्क ढांचे पर नए सिरे से बातचीत कर रहा है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) गुणवत्ता सुनिश्चित कर और नए बाजारों में विस्तार के जरिये निर्यात को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। फिलहाल भारत का प्राकृतिक शहद का निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका पर निर्भर है। भारतीय शहद के निर्यात में अमेरिका का हिस्सा 80 प्रतिशत है। एपीडा के चेयरमैन एम अंगमुतु ने कहा, ‘‘हम राज्य सरकारों, किसानों और मूल्य श्रृंखला के अन्य हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों और क्षेत्रों को शहद का निर्यात बढ़ाया जा सके। इसके अलावा प्राधिकरण ऊंची ढुलाई लागत, कंटेनरों की सीमित उपलब्धता आदि चुनौतियों पर निर्यातकों के साथ भी काम कर रहा है। भारत ने 2020-21 में 716 करोड़ रुपये मूल्य के 59,999 टन प्राकृतिक शहद का निर्यात किया था। इसमें 44,881 टन के साथ प्रमुख हिस्सा अमेरिका का रहा था।
Leave A Comment