केंद्र सरकार ने राज्यों से कोविड संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने को कहा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों की तैनाती के लिए पर्याप्त कदम उठाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड देखभाल के लिए निजी अस्पतालों में बिस्तरों की विभिन्न श्रेणियाँ निर्धारित करने के लिए कहा है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस तरह के स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उचित शुल्क सुनिश्चित होने चाहिए। केंद्र ने कोविड देखभाल केंद्रों के बिस्तरों को ऑक्सीजन सहित बिस्तर के रूप में परिवर्तित करने का भी आग्रह किया है। राज्यों से कहा गया है कि वह सेवानिवृत्त चिकित्सा विशषज्ञों या एमबीबीएस छात्रों से टेली परामर्श सेवाएं लें। कोविड देखभाल केंद्रों में बुनियादी देखभाल और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित सामुदायिक स्वयंसेवकों की सहायता लेने के लिए भी कहा गया है। यह अनुरोध भी किया गया है कि जिला मुख्यालय स्तर पर सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को रोगियों को ई-ओपीडी यानी बहिरंग सेवा और टेली परामर्श प्रदान करने के लिए ई-संजीवनी टेली परामर्श केंद्र के रूप में उपयोग किया जाए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कोविड प्रबंधन के लिए मानव संसाधन विशेषकर स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या में वृद्धि आवश्यक है।
Leave A Comment