सरकार ने कहा- बढ़ते टीकाकरण के कारण कोविड की तीसरी लहर के दौरान मौतों में कमी आई है
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में,कोविड संक्रमण में वृद्धि के लिए चिंता बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र इन राज्यों के लगातार संपर्क में है और स्थिति की समीक्षा कर रहा है। श्री भूषण ने कहा कि इन राज्यों में केंद्रीय दल भेजकर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया है। श्री भूषण ने कहा कि भारत में इस समय लगभग 19 लाख कोविड रोगियों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में औसतन दो लाख 71 हजार दैनिक रोगी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि 11 राज्यों में 50 हजार से अधिक, 13 राज्यों में दस से 50 हजार और 12 राज्यों में दस हजार से कम उपचाराधीन रोगी हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि लगभग 99 प्रतिशत कोविड रोगियों में बुखार, खांसी और गले में जलन के सामान्य लक्षण होते हैं और यह आमतौर पर पांचवें दिन के बाद ठीक हो जाते है। श्री भूषण ने कहा कि पिछले चार दिनों में प्रतिदिन किए जा रहे परीक्षणों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में करीब 19 लाख नमूनों की जांच की गई है।स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पिछले साल 30 अप्रैल को कोविड के तीन लाख 86 हजार रोगी सामने आए और करीब तीन हजार मौतें हुईं थी। उन्होंने कहा कि आज तीन लाख 17 हजार नए रोगी सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है।
Leave A Comment