केंद्र ने कृषि विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने कहा
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों को अपने छात्रों के लिये ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने को कहा। मंत्री ने भारत कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के किसानों और खेती-बाड़ी पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने को लेकर किये जा रहे कार्यों के आकलन के दौरान उक्त निर्देश दिया।
आईसीएआर के शिक्षा प्रभाग द्वारा सभी कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को परामर्श जारी कर ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लेने के लिए कहा गया है। अधिकांश विश्वविद्यालयों द्वारा पहले से ही विभिन्न ऑनलाइन मैकेनिज्म के माध्यम से कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार आईसीएआर ने कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के जरिये करीब 2 करोड़ किसानों को कोरोना वायरस बीमारी से निपटने में मदद की है। श्री तोमर ने कहा कि सभी कृषि विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं होनी चाहिए। आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र ने सूचित किया कि किसानों को बुवाई, कटाई, भंडारण और उपज के विपणन के दौरान मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने की जरूरत के बारे में परामश दिये गये हैं। किसानों को कृषि क्षेत्र के लिये सरकार द्वारा दी जा रही छूट के बारे में भी लगातार जानकारी दी जा रही है। आईसीएआर ने अपने तीन शोध संस्थानों को कोरोना वायरस संक्रमित के परीक्षण के लिये अधिसूचित किया है।
आईसीएआर ने अपने अनुसंधान संस्थानों, कृषि विज्ञान केन्द्रों व कृषि विश्वविद्यालयों के देशव्यापी नेटवर्क के माध्यम से समयबद्ध रूप से किए जाने वाले कृषि कार्यों यथा कटाई, फसलोत्तर प्रसंस्करण, अनाज, फलों, सब्जियों, अण्डों, मीट व मत्स्य का भण्डारण एवं मार्केटिंग जैसे कार्य करते समय किसानों एवं अन्य हितधारकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की जरूरत अपनाने, सावधानी बरतने और सुरक्षा उपायों को अपनाने पर सचेत किया है। आईसीएआर ने किसानों के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य-विशिष्ट परामर्श जारी किया, जिसे 15 क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करके डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से इसका व्?यापक प्रचार-प्रसार किया और किसानों को लॉकडाउन अवधि के दौरान खेती से जुड़े कार्यों के लिए मिली सरकारी छूट के बारे में जानकारी दी गई।
श्री तोमर के निर्देश पर एम-किसान पोर्टल से कृषि विज्ञान केन्द्रों ने राज्यों में 1126 परामर्श जारी कर साढ़े पांच करोड़ किसानों तक पहुंच बनाई। आईसीएआर द्वारा अपने तीन अनुसंधान संस्थानों- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, उत्तर प्रदेश; राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल, मध्यप्रदेश; तथा राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, हिसार, हरियाणा को कोविड-19 की जांच करने के लिए अधिसूचित किया गया है।
Leave A Comment