बस में बैठी बच्ची उल्टी करने के लिए खिड़की से बाहर झुकी, ट्रक ने उड़ा दिया सिर
इंदौर। इच्छापुर हाईवे पर बस में सवार 11 साल की बच्ची उल्टी करने के लिए खिड़की से बाहर झांकने लगी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसका सिर उड़ा दिया। मौके पर ही मौत हो गई। हादसा खंडवा के पास हाईवे पर हुआ। 11 वर्षीय तमन्ना ड्राइवर सीट के पीछे बैठी थी। तमन्ना मां व बड़ी बहन के साथ खाला की शादी में बड़वाह जा रही थी। उस वक्त तमन्ना ड्राइवर सीट के पीछे बैठी हुई थी। घटना देशगांव चौकी अंतर्गत रोशिया फाटे के पास हुई। मौके से आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देशगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया प्रभात सर्विस के नाम से यह बस प्रतिदिन खंडवा से इंदौर चलती है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे वह खंडवा से निकली। 9 बजे के करीब रोशिया फाटे से पहले कश्मीरी नाले तक पहुंची ही थी कि सामने से आ रहा ट्रक नाले पर बस को क्रॉस कर रहा था। इस बीच वह बस से रगड़ाता हुआ निकला। बस में सवार खंडवा निवासी 11 साल की तमन्ना पिता हैदर ने खिड़की के बाहर सिर निकाला हुआ था जो बस और ट्रक के बीच में आ गया। घटना इतनी भयावह थी कि बालिका का सिर धड़ से अलग हो गया और सिर कटकर सड़क पर जा गिरा। ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मृत तमन्ना की चाची ने बताया बड़वाह में तमन्ना की खाला की शादी थी। उसी के लिए परिवार सहित जा रहे थे। दोनों बच्चियों को रोजाना सुबह मोहल्ले में साइकिल चलाने का शौक था। बंगाली कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। छोटे से कच्चे मकान में रहकर पिता हैदर कृषि उपज मंडी में हम्माली करते हैं।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment