केंद्र ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों को दिये गये सभी वीजा स्थगित किए
नईी दिल्ली। सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों को दिये गये सभी नियमित वीजा और ई-वीजा त्तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये हैं। संशोधित यात्रा परामर्श में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से भारत की यात्रा जरूरी होने पर ऐसे व्यक्ति अपने नजदीकी भारतीय दूतावास या वाणिज्य़ दूतावास से नया वीजा ले सकते हैं।
चीन में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के बीच सरकार ने पैरासिटामोल, विटामिन बी-वन और विटामिन बी-12 सहित 26 औषधियों और दवाओं के निर्यात पर रोक लगा दी है। इससे इन दवाओँ के निर्यात के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय से लाइसेंस लेना होगा।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी उपग्रह टेलीविजन समाचार चैनलों और एफएम रेडियो चैनलों से कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये संशोधित यात्रा परामर्श का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने को कहा है।
मंत्रालय ने अपने परामर्श में कहा है कि एफएम रेडियो और समाचार चैनल इस बारे में टिकर भी चला सकते हैं। इसमें कहा गया है कि इस तरह के संदेशों के प्रचार-प्रसार में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हमेशा आगे रहा है, क्योंकि देश के लोगों तक पहुंच बनाने में इसकी सशक्त भूमिका है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नेपाल सीमा पर मौजूदा समय तक दस लाख 24 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है। पांच राज्यों - उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के 21 सीमावर्ती जिलों में तीन हजार छह सौ 95 से अधिक ग्राम सभा बैठकें की गई हैं।
विभिन्न हवाई अड्डों पर पांच लाख से अधिक यात्रियों की जांच की गई है। समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम - आई डी एस पी नेटवर्क के जरिये प्रतिदिन आधार पर सामुदायिक निगरानी के तहत भी यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। कुल 25 हजार सात सौ 38 यात्री, आई डी एस पी नेटवर्क की सामुदायिक निगरानी में हैं।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि 15 प्रयोगशालाओं में काम शुरू हो गया है और 19 अन्य प्रय़ोगशालाएं जल्दी शुरू कर दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि संबंधित मंत्रिसमूह भी इस मुद्दे की लगातार निगरानी कर रहा है।
कल से देश में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आये हैं। नागर विमानन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दक्षिण कोरिया, जापान और इटली से आने वाले सभी विमानों में अगली उड़ान की बोर्डिंग शुरू होने से पहले गैर संक्रमित करने की प्रक्रिया पूरी की जाये। निदेशालय ने एयरलाइनों और हवाई अड्डों से विमान चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के लिए सर्जिकल मास्क और दस्तानों की उपलब्धता सहित सभी विशेष उपाय करने को भी कहा है। उसने हवाई अड्डों पर कई जगह हाथों की स्वच्छता के लिए व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये हैं।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने कहा है कि वुहान से अब तक निकाले गये 112 लोगों में से किसी में भी कोरोना वायरस के नये लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं। चीन के वुहान प्रांत से लाये गये सभी 112 व्यक्ति नई दिल्ली के छावला स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के विशेष केंद्र में रखे गये हैं। रविवार को उनके नमूनों की पहली जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया।
---
Leave A Comment