- Home
- छत्तीसगढ़
- - बलौदाबाजार जिले में 23223 मेट्रिक टन उर्वरक एवं 14898 मैट्रिक टन बीज़ भंडारीतबलौदाबाजार, / कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार खरीफ सीजन में खाद एवं बीज का भण्डारण सहकारी समितियों में किया जा रहा है ताकि किसानों क़ो खाद बीज़ लेने में कोई दिक्कत न हो। किसान आवश्यकता अनुसार खाद बीज़ का शीघ्र अग्रिम उठाव कर ले। अब तक़ जिले मे 23223 मेट्रिक टन खाद एवं 14898मेट्रिक टन बीज़ का भण्डारण किया गया हैउप संचालक क़ृषि दीपक कुमार नायक ने बताया कि खरीफ वर्ष 2025 हेतु सहकारी समितियों में खाद मांग यूरिया 27000 मे.टन, डी.ए.पी. 5000 मे.टन, पोटाश 2320 मे.टन, सिंगल सुपर फास्फेट 8051 मे.टन एवं एन.पी.के. 15765 मे.टन कुल 58136 मे.टन के विरूद्ध वर्तमान में यूरिया 11757 मे.टन, डी.ए.पी. 3056 मे.टन, पोटाश 2048 मे.टन, सिंगल सुपर फास्फेट 3026 मे.टन तथा एन.पी.के. 3336 मे.टन कुल 23223 मेट्रिक टन खाद भण्डारित है। इसी प्रकार जिले का कुल बीज मांग 37760 क्विं. के विरूद्ध सहकारी समितियों में धान स्वर्णा 12260.70 क्विंटल, महामाया 1250.10 क्विंटल तथा विक्रम टी.सी.आर 60 क्विंटल कुल 14898 क्विंटल बीज भण्डारित है।कलेक्टर श्री सोनी ने नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बलौदाबाजार को समितियों में भण्डारित खाद एवं बीज को कृषकों को तत्काल वितरण के निर्देश दिये हैं। साथ ही जिला विपणन अधिकारी को सभी सहकारी समितियों में कृषकों के मांग अनुरूप खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये गये हैं।इसी प्रकार प्रक्रिया प्रभारी बीज निगम को तत्काल किसानों के मांग अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण बीजों के भण्डारण के निर्देश दिये है। बीज एवं उर्वरक निरीक्षकों के माध्यम से सहकारी समितियों में भण्डारित खाद एवं बीज के नमूने लिया जाकर तत्काल प्रयोगशाला को परीक्षण हेतु प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
-
-गौरव पथ, सीसी रोड और मुक्तिधाम सहित 70 लाख रुपए के कार्यों की घोषणा
रायपुर ।उप मुख्यमंत्री तथा बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव आज सुशासन तिहार के अंतर्गत बेमेतरा के ग्राम जेवरी में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने जेवरी के हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित समाधान शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार लोगों की समस्याओं का निराकरण उनके द्वार तक पहुंचकर कर रही है। हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है। सुशासन तिहार में पूरे राज्य में 40 लाख आवेदन आए हैं जो इस बात को दर्शाता है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण का भरोसा है। सरकार गांवों, गरीबों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक श्री दीपेश साहू और छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू भी समाधान शिविर में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने समाधान शिविर में जेवरी और आसपास के गांवों के लिए 70 लाख रुपए के कार्यों की घोषणा की। इनमें जेवरी और बैजलपुर ग्राम पंचायत में गौरव पथ के लिए 10-10 लाख रुपए, जेवरी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख रुपए तथा फरी, खिलोरा और अमोरा ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क निर्माण के लिए 8 लाख रुपए शामिल हैं। उन्होंने फरी (तेलाईकुड़ा) में 6 लाख रुपए, डुंडा में 2 लाख रुपए एवं निनवा, रजकुड़ी (भीमपुरी), कंतेली और फरी ग्राम पंचायतों में 12 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम निर्माण की भी घोषणा की।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समाधान शिविर में कहा कि यहां शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं। लोगों को अलग-अलग भटकने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभी गारंटियों को सरकार पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 महीने में 18 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं। अभी सर्वेक्षण जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, बोनस वितरण तथा महतारी वंदन योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है।श्री साव ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी पहुंच एवं लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग श्री रामकृष्ण मार्कण्डेय को ट्राइसिकल सौंपा। श्री साव ने हितग्राहियों को राशन कार्ड, नोनी सुरक्षा पासबुक, आयुष्मान ‘वय वंदन’ कार्ड, महिला-बाल विकास योजनाओं के प्रमाण पत्र और किसानों को स्प्रेयर भी प्रदान किया। उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किया।जेवरी में आयोजित समाधान शिविर में क्लस्टर के 12 ग्राम पंचायतों के रहवासियों के आवेदनों और मांगो का निराकरण किया गया। बेमेतरा के कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल और बेमेतरा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हेमा दिवाकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में समाधान शिविर में मौजूद थे। - रायपुर /जिले के अभनुपर विकासखंड के ग्राम पोंड में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के अंतर्गत 10 हजार 564 आवेदन आए थे, जिसमें से 10 हजार 530 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। शिविर में हितग्राहियों को कृषि विभाग से धान बीज, जिंक सल्फेट, स्प्रेयर और मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जॉब कार्ड का वितरण किया गया और प्रधानमंत्री आवास की चाबी दी गई। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा बैसाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र और छड़ी प्रदान की गई। इसके अलावा श्रम कार्ड, ऋण पुस्तिका और केसीसी कार्ड भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में विधायक श्री इन्द्रकुमार साहू मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो रहा है। राज्य सरकार का उदद्ेश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ पहंुचाना है। शिविर में बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रय भी किया गया।
- -राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा हुए शामिल, कहा सुशासन तिहार में जनता की समस्याओं का हो रहा है निराकरणरायपुर / सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत तिल्दा के ग्राम पंचायत किरना में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा शामिल हुए।समाधान शिविर में मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने हेतु समाधान शिविर किया जा रहा है। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, जिला पंचायत की सभापति श्रीमती स्वाति वर्मा एवं श्रीमती शैल साहू, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन भी उपस्थित थे।इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिविर के तहत कुल 10 हजार 743 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सभी का निराकरण कर दिया गया।
- रायपुर, ।संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2024 और 2025 के लिए प्रदर्शनकारी कला क्षेत्रों के उत्कृष्ट युवा कलाकारों से 07 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संगीत, नृत्य, रंगमंच, पारम्परिक-लोक-आदिवासी संगीत, नृत्य, रंगमंच तथा पपेटरी-मूक अभिनय तथा पारम्परिक संश्रित कलाएं जैसे वाद्ययंत्र निर्माण तथा मुखौटा निर्माण के कलाकार आवेदन कर सकते हैं। ऐसे कलाकारों से जिनकी आयु दिनांक 1 अप्रैल 2025 को न्यूनतम 40 वर्ष या अधिक हो आवेदन संक्षिप्त बायो-डेटा, जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, यथोचित फोटोग्राफ, उपलब्धियों के संबंध में अखबारों में प्रकाशित आलेखों की कतरनों की छायाप्रतियां जमा करना आवश्यक है।पुरस्कार के लिए कलाकार संगीत नाटक अकादमी के वेबसाईट के माध्यमhttps://www.sangeetnatak.gov.in/award-honours/nominationके माध्यम से संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के वेबसाईटhttps://sangeetnatak.gov.in/से 14 जुलाई तक सीधे नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित प्रपत्र में स्पष्ट पूर्ण रूप से भरे गए प्रस्ताव तथा ऑनलाईन नामांकन की जानकारी सहित आवेदन पत्र दिनांक 07 जुलाई, 2025 तक संचालक, संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा, सेक्टर-27, नवा रायपुर अटल नगर, छ.ग. को प्रेषित किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक संस्कृति विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
- -राज्य खेल अलंकरण के लिए खिलाड़ियों से आवेदन पत्र आमंत्रित कराने के निर्देश-खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्नरायपुर । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में खेल विभाग में वित्त विभाग के अनुमति प्राप्त सीधी भर्ती तथा संविदा के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राज्य खेल अलंकरण के लिए भी आवेदन पत्र आमंत्रित कराने के लिए अधिकारियों से कहा है। निवास कार्यालय रायपुर हुई बैठक में सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त सचिव श्री सुखनाथ अहिरवार सहित खेल संचालनालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।खेल मंत्री श्री वर्मा ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा संचालित खेल गतिविधियों, अधोसंरचनात्मक कार्यों, युवा गतिविधियों आदि विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने खेल अधिकारियों को राज्य खेल अलंकरण वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन तत्काल जारी करने कहा। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में स्वीकृत एवं वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त सीधी भर्ती तथा संविदा के रिक्त पदों पर शीघ्रातिशीघ्र भर्ती की कार्यवाही की जाए।छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित निर्माण कार्यों के प्रस्ताव, पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताओं का संभाग मुख्यालयों में आयोजन की रूपरेखा तैयार करने, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियांे को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।मंत्री श्री वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिलों को आबंटित राशि के मदवार समीक्षा करते हुए मैदानी स्तर पर कबड्डी मैट की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ब्लॉक में नियमानुसार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने कहा। उद्योग समूहों के सी.एस.आर. मद से प्रारंभ की जाने वाली नवीन खेल अकादमियों की समीक्षा तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में नवीन आवासीय अकादमी सी.एस.आर. मद से प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।मंत्री श्री वर्मा ने खेल अधिकारियों से कहा कि वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट में प्रावधानित कार्यों की स्वीकृति के लिए अपेक्षित जानकारियां जिलों से शीघ्र मंगाकर प्रस्ताव भेजा जाए इसके साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों की विगत वर्षों की लंबित घोषणा की पूर्ति हेतु आगामी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। इसी तरह जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों में प्रशिक्षक (पास्ट चैम्पियन एथलीट) की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
-
*आम ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ किया संवाद: नाले में पुलिया निर्माण, मंगल भवन, कन्या छात्रावास और पंचायत भवन की घोषणा*
रायपुर/ सुशासन तिहार के अंतिम चरण के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा में उतरा। उन्होंने प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास परिसर के पास गुलमोहर पेड़ के नीचे अपनी चौपाल लगाई और योजनाओं की जानकारी लेते हुए आम ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों से मिलने का अवसर मिला। आज आप सभी से मिलकर खुद को परिवार के बीच होने जैसा महसूस कर रहा हूँ।मुख्यमंत्री श्री साय ने सुशासन तिहार की सार्थकता को बताते हुए कहा कि पहले चरण में आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में उन पर कार्यवाही हुई और अब तीसरे चरण में सरकार आपके गांव में पहुंची है। हमने बीते डेढ़ वर्षों में जनता के हित में कार्य किया है। सुशासन तिहार हमारा रिपोर्ट कार्ड भी है और सरकार द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन करने का अवसर भी। इसके माध्यम से हम जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति जान रहे हैं। हमारे अलावा मंत्री, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सुशासन तिहार में शामिल हो रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने शपथ लेते ही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को आवास मिलेगा, ‘आवास प्लस’ में जिनका नाम है, उन्हें भी आवास दिया जाएगा। हमने किसानों से किया गया वादा निभाते हुए 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 70 लाख से अधिक महिलाओं को ‘महतारी वंदन योजना’ की राशि सीधे उनके खातों में देकर आर्थिक समृद्धि और महिला सशक्तिकरण का द्वार खोला गया है। जो लाभार्थी अभी वंचित हैं, उन्हें भी जोड़ा जाएगा। तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये किया गया है। रामलला दर्शन योजना प्रारंभ कर हितग्राहियों को अयोध्या दर्शन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को पुनः शुरू कर इच्छुक परिवारों को अपने पसंद के तीर्थस्थल तक जाने की सुविधा दी जा रही है।मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 अप्रैल से ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू किए गए हैं। इससे ग्रामीणों को गांव में ही बैंकिंग व अन्य सेवाओं की सुविधा मिलेगी। अभी यह सेवा 1460 पंचायतों में शुरू की गई है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सरकार तकनीक के उपयोग से भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद कर रही है। रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की प्रक्रिया को सरल किया गया है। पीएससी भर्ती में गड़बड़ी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की गई है और आने वाले समय में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीकों से नई भर्ती होगी।*संवाद के माध्यम से परखी योजनाओं की हकीकत*ग्राम कनकबीरा में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बिजली व्यवस्था, राशन वितरण और महतारी वंदन योजना की राशि के संबंध में हितग्राहियों से जानकारी ली। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर भी बात की। उन्होंने किसानों को धान के साथ-साथ मक्का, उड़द, मूंग आदि लाभकारी फसलें लेने को प्रेरित किया।*मंगल भवन, कन्या छात्रावास और पंचायत भवन की घोषणा*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कनकबीरा के आश्रित ग्राम नरगीखोल-लात नाले पर पुलिया, कनकबीरा में मंगल भवन और कन्या छात्रावास, तथा गोड़म में पंचायत भवन के निर्माण की घोषणा की।*सारंगढ़ के पूर्व विधायक को अपने पास बिठाया*ग्राम कनकबीरा में चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय की नजर नीचे बैठे पूर्व विधायक श्री शमशेर सिंह पर पड़ी। उन्होंने उन्हें आत्मीयता से पास बुलाया और कुर्सी पर बैठाया। बातचीत में पूर्व विधायक ने बताया कि वे क्षेत्र में समाज सेवा और मंदिर निर्माण कार्य कर रहे हैं।*85 वर्षीय भागीरथी साहू को भेंट किया अपना साफा*85 वर्षीय भागीरथी साहू, जो लाठी के सहारे चौपाल तक पहुँचे थे, मुख्यमंत्री की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते रहे। मुख्यमंत्री ने उनसे आत्मीयता से भेंट की और जाते समय अपना साफा उनके गले में डालकर सम्मान प्रकट किया।इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कनकबीरा में दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की और समस्त प्रदेशवासियों की समृद्धि, सुख-शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है, और जनकल्याण ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। -
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – युक्तियुक्तकरण से शिक्षा होगी बेहतर, समावेशी और प्रभावशाली*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने राज्य में कुल 10,463 शालाओं के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी किया है, जिसमें ई-संवर्ग की 5849 और टी-संवर्ग की 4614 शालाएं शामिल हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
यह युक्तियुक्तकरण आदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के निर्देशों के अनुरूप है, जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संसाधनों का संतुलित और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग का दूरदर्शी निर्णय स्कूल शिक्षा को बेहतर, समावेशी और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।मुख्यमंत्री श्री साय ने स्कूलों के युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षा विभाग के निर्णय की सराहना करते हुए कहा है कि यह कदम प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाला है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल शिक्षकों के संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेगा, बल्कि विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण और निरंतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही परिसर में विभिन्न स्तरों के विद्यालयों का समायोजन, न केवल प्रशासनिक दृष्टि से उपयोगी है, बल्कि इससे शिक्षा की निरंतरता बनी रहेगी और छात्र ड्रॉपआउट की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। इससे स्कूली वातावरण अधिक प्रभावशाली बनेगा और बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उठाया गया यह कदम छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने जानकारी दी कि शालाओं के युक्तियुक्तकरण अंतर्गत एक ही परिसर में संचालित 10,297 विद्यालयों को युक्तियुक्त किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में स्थित 133 विद्यालयों और शहरी क्षेत्र में 500 मीटर के दायरे में स्थित 33 विद्यालयों को भी युक्तियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पहल से शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय शालाओं में अब अतिशेष शिक्षकों की तैनाती संभव होगी। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सीधा सुधार देखने को मिलेगा। युक्तियुक्तकरण के कारण शिक्षकों की अतिरिक्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे अन्य जरूरतमंद शालाओं में भी संतुलन बन पाएगा। इस समायोजन से स्थापना व्यय में भी कमी आएगी, जिससे शैक्षणिक ढांचे पर अधिक निवेश संभव होगा।स्कूल शिक्षा सचिव ने जानकारी दी कि एक ही परिसर में पढ़ाई की निरंतरता बने रहने से बच्चों की ड्रॉपआउट दर घटेगी, और छात्र ठहराव दर में सुधार होगा।शालाओं के युक्तियुक्तकरण से बच्चों को बार-बार प्रवेश लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उनकी शिक्षा यात्रा अधिक सहज और निरंतर होगी। उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण से विद्यालय परिसरों में बेहतर अधोसंरचना तैयार करना भी सरल होगा, जिसमें पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला और खेल सुविधाएं साझा की जा सकेंगी। राज्य सरकार का यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रस्तावित क्लस्टर विद्यालय अवधारणा के अनुरूप है, जहां एकीकृत परिसर में प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में केवल प्रशासनिक समन्वय किया गया है, न कि किसी पद को समाप्त किया गया है। इस कदम से शिक्षकों का न्यायसंगत वितरण संभव होगा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अधिक सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकेगी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत छात्रों और शिक्षकों के अनुपात के प्रावधानों का पालन करते हुए युक्तियुक्तकरण किया गया है, जिसकी राज्य में शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।......."छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल न केवल वर्तमान शैक्षणिक ढांचे को सुदृढ़ करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी, सशक्त और समावेशी शिक्षा व्यवस्था का आधार तैयार करेगी।स्कूल शिक्षा विभाग का स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का दूरदर्शी निर्णय प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर, समावेशी और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।युक्तियुक्तकरण से न केवल शैक्षणिक संसाधनों का न्यायसंगत वितरण सुनिश्चित होगा, बल्कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और निरंतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। यह छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय - रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम संस्कृत, पर्यटन एवं मनोरंजन और विरासत संरक्षण विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने नगर निगम संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निगम मुख्यालय भवन के संस्कृति विभाग अध्यक्ष कक्ष में बुलाकर बैठक ली और राज्य शासन के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के माध्यम से देवी अहिल्या बाई होल्कर की जीवनी को आमजनों तक पहुंचाने विविध सकारात्मक गतिविधियां करने परिचय के बारे में लोगो रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शहीदों, महापुरुषों, वीरांगनाओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सभी मूर्तियों, प्रतिमाओं की आवश्यक मरम्मत करने, संरक्षण करने, सम्मान करने के लिये आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए हैँ.संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने अधिकारियों को राज्य शासन के आदेशानुसार देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर महान शिव भक्तिनी, समाज सुधारक, कुशल प्रशासिका, पुण्यश्लोक की जीवनी से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त करने सभी नगरवासियों तक उनकी जीवनी की जानकारी अधिकाधिक संख्या में पहुंचाने सभी जोनों के माध्यम से आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही करने और 31 मई 2025 तक प्रतिदिन नगर निगम रायपुर के क्षेत्र में विविध सकारात्मक गतिविधियाँ करने के निर्देश दिए हैं।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती 31 मई 2025 के परिपेक्ष्य में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार और जोन कमिश्नरों के मार्गदर्शन में नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोनों के माध्यम से प्रतिदिन विविध सकारात्मक गतिविधियां आमजनों को देवी अहिल्या बाई होल्कर की जीवनी से अवगत करवाने की जा रही है। इसके अंतर्गत नगर निगम जोन क्रमांक 4 की टीम द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट ( एमएमयू ) के माध्यम से आज जोन 4 के अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के अंतर्गत पुराना राजेन्द्र नगर क्षेत्र में बूढ़ी माता मन्दिर के पास रावण पुतला के समीप स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू ) के माध्यम से 10 स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा करवाया जाकर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यकतानुसार दवाइयाँ दी गयीं.पुराना राजेन्द्र नगर क्षेत्र के अंतर्गत सतबहनिया तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करवाने समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अभियान चलाकर सफाई वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी और जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर करवाई गयी. वहीं जोन 6 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद वार्ड नम्बर 60 के क्षेत्र के अंतर्गत शीतला तालाब की सफाई श्रमदान के माध्यम से वार्ड पार्षद रमेश सपहा की अगुवाई और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अदिव्य हजारी की उपस्थिति में वार्ड के रहवसियों द्वारा की गयी. जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा और जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर जोन 7 क्षेत्र के अंतर्गत समता कॉलोनी क्षेत्र में शिव वाटिका उद्यान के सामने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में आमजनों को देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी जीवनी की जानकारी से अवगत करवाया गया।
- बिलासपुर/ कलेक्टर बिलासपुर की साप्ताहिक जनदर्शन और टीएल बैठक अब मंगलवार को होगी। इसके पहले ये सोमवार को होती थी। मंगलवार को सवेरे 11 बजे मंथन सभाकक्ष में टीएल बैठक और दोपहर 1 बजे से जनदर्शन लगेगी। कलेक्टर ने कहा कि इसके पूर्व हर सोमवार को निगम के सभी जोन कमिश्नर और एसडीएम अपने कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे ताकि दूर से लोगों को छोटी मोटी कामों के लिए जिला कार्यालय आना न पड़े। कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
- रायपुर। भारत गणराज्य के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू का उनकी 61वीं पुण्यतिथि पर नमन किया गया। रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से नगर निगम के गांधी (नेहरू) उद्यान परिसर के भीतर पं. नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी ने प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू का पुण्यतिथि पर सादर नमन किया।
- रायपुर। नगर निगम जोन 8 अंतर्गत भारत माता स्कूल के सामने सामुदायिक भवन टाटीबंध में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, वार्ड पार्षद भगतराम हरवंश,अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल सहित रायपुर नगर पालिक निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों ने विभागीय स्टालों में आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया।
- भिलाईनगर। स्थानी लोगों की शिकायत मिल रही थी कि जुनवानी पेट्रोल पंप के सामने, शंकरा इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पंडित दीनदयाल आवासीय योजना तक बहुत से छोटे-बड़े खाने-पीने की सामग्री बेचने वालों की दुकान संचालित हो रही है। जहां पर रात का बचा खाद्य सामग्री उठाकर नालियों में डाल देते हैं। इससे उधर बदबू फैला है और उन दुकानों पर खाने वाले लोग भी बेतरतीब गाडिय़ां खड़ा कर देते हैं जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।नालियों के ऊपर स्लैप डालकर कब्जा कर लेने से सफाई नहीं हो पा रहा रहा था। जब तक हटेगा नहीं तब तक पानी का बहाव ठीक नहीं होगा। प्राप्त शिकायत के आधार पर जोन क्रमांक 1 के सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी के साथ मिलकर नालियों के ऊपर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई किए। इसके पूर्व में भी वहां पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन लोगों द्वारा फिर से नालियों के ऊपर स्लैब डालकर कब्जा कर लिया गया था। जिससे पानी जाम हो रहा था एवं बड़ी नाली में पानी नहीं पहुंच रहा था। बरसात से पूर्व नालों की साफ-सफाई ठीक से हो जाए इसलिए गैंग लगाकर काम कराया जा रहा है। उन जगहों पर परेशानी हो रही है, जहां पर नालियों के ऊपर अवैध कब्जा करके स्लैब डालकर लोग कब्जा कर लिए हैं। उसको रोकने के लिए निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है, इसके आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा। इसके पहले यातायात विभाग द्वारा भी लोगों को चेतावनी दी गई थी, फिर भी लोग नहीं सुधरे। निगम द्वारा निर्मित मुनारी भी कराया जा रहा है।नगर निगम भिलाई सभी नागरिको से अपील करती है कि कोई भी बची हुई सामग्री नाली में ना फेकें। नगर निगम का सफाई गाड़ी कचरा लेने के लिए घूमती है उसी में दिया करें। कार्रवाई के दौरान जोन सहायक राजस्व निरीक्षक शशांक सिंह, विनोद शुक्ला, नंदू सिंह, इनाम सिंह कनौजे एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे।
- रायपुर/राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश के परिपालन में राजमाता अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती दिनांक 31 मई 2025 के परिपेक्ष्य में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी,आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार और जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी और जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे के मार्गदर्शन में नगर निगम जोन क्रमांक 10 की टीम द्वारा आज जोन 10 के अंतर्गत श्रीजी कल्पतरु कॉलोनी अमलीडीह में महिलाओं के सहयोग से देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर सुन्दर रंगोली उकेरकर उनकी जीवनी से आमजनों को जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा और वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक shr यशवंत बेरिहा की उपस्थिति में दी गयी.
-
रायपुर/रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं के मार्गनिर्देशन में टीम प्रहरी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी जोनों के नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रो में अभियान चलाकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हटाकर सडक यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने कार्यवाही जारी है।
इस क्रम में आज टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम और नगर निगम जोन क्रमांक 10 की नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर नगर निगम जोन क्रमांक 10 क्षेत्र के अंतर्गत भिन्न मुख्य मार्गो में मार्ग विभाजकों, चौक- चौराहों, विद्युत पोलों में लगाए गए अवैध बैनर पोस्टर जप्त कर हटाने की कार्यवाही की गई। अभियान आगे भी जारी रहेगा। -
जोन 8 के तहत 27 मई को सामुदायिक भवन भारत माता स्कूल के सामने टाटीबंध में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक समाधान शिविर
रायपुर/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत विगत दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से मांगों और शिकायतों से सम्बंधित ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में लगाए जाकर प्राप्त किये गए. द्वितीय चरण में लगभग 1 माह में प्रथम चरण में प्राप्त आम जनता की मांगों और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करने का कार्य अत्यंत तेज गति से प्रतिदिन नियमित किया गया. नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गनिर्देशन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिनांक 5 मई से 31 मई के अंतर्गत समाधान शिविर लगाकर सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण आवेदकगणों को उनके आवेदन पर की गयी समाधान की कार्यवाही की जानकारी देने और विभिन्न शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की हितग्राहियों को जानकारी देने का जोनवार जारी है, ताकि पात्र हितग्राहीगण केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न लाभदायक योजनाओं से सहजता और सरलता से वांछित तौर पर पूर्ण लाभान्वित किये जा सकें. इसके अंतर्गत सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा जोनवार सभी 10 जोनों में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैँ. इसके अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत दिनांक 27 मई 2025 को सामुदायिक भवन भारत माता स्कूल के सामने टाटीबंध, जोन 9 के तहत 28 मई को नवनिर्मित गारमेंट फैक्ट्री के भीतर मोवा रायपुर, जोन 10 के तहत 30 मई को सामुदायिक भवन गुरुद्वारा देवपुरी में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया है. -
-सर्प मित्र की तर्ज पर मधुमक्खी मित्र के रूप में संचालित कर रहे ‘बी फ्रेंड्स’
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 25 मार्च को ‘मन की बात’ में रायपुर के मैकेनिकल इंजीनियर और महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सभासद अमित अभय गोडसे के मधुमक्खी के छत्ते की शिफ्टिंग के स्टार्टअप व जागरूकता अभियान का न केवल उल्लेख किया, बल्कि जमकर प्रशंसा भी की। अब कई लोग अमित और उनके स्टार्टअप को लेकर गूगल से लेकर विभिन्न सोशल मीडिया पर सर्च कर बहुत कुछ जानना चाहते हैं। साथ ही उन्हें भी इसी सिलसिले में लगातार फोन कॉल आ रहे हैं।
डंगनिया निवासी महाराष्ट्र मंडल के अभय गोडसे के 40 वर्षीय पुत्र अमित पुणे में एक शानदार आईटी कंपनी में नौकरी कर रहे थे। लेकिन स्टार्टअप के रूप में कुछ करने की भूख ने उन्हें बी बास्केट जैसी कंपनी खोलने का मार्ग प्रशस्त किया। अब उन्हें प्रतिदिन 10 से 12 टेलीफोनिक कॉल मुधमक्खी के छत्तों को शिफ्ट करवाने के लिए आते हैं। अमित मधुमक्खियों को संरक्षण और जागरूकता के लिए अपनी टीम बनाई। जिसका नाम रखा ‘बी फ्रेंड्स’।
संक्षिप्त चर्चा में अमित ने बताया कि लोगों को मधुमक्खी से डरने के बजाय उनसे सतर्क रहने को लेकर जागरूक करते हैं। यह काम शुरू करने से पहले अमित ने सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट में इसका बकायदा प्रशिक्षण लिया था। उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों की ट्रेनिंग में प्रैक्टिल को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। खासकर रेफलिंग रेस्क्यू करने से पहले इंसानों की सुरक्षा पर जोर दिया जाता है। इसी तरह रेस्क्यू करने वाले सदस्य भी ऊपर से न गिरे सहित अनेक सावधानियों को पहले ही पुख्ता कर लिया जाता है।
अमित के अनुसार वे लोग विभिन्न कंपनी परिसर में बटरफ्लाई पार्क, गार्डन के लिए भी काम करते हैं। कंपनी व फैक्ट्री परिसर में बायोडायर्सिटी और कार्बन की मात्रा को कम करने के लिए इसी तरह के उपाय करते हैं। फिर भी मधुमक्खियों खासकर हनी बीज का संरक्षण उनकी प्राथमिकता होती है।
छत्तीसगढ़ सरकार पहल करे...
अमित कहते हैं कि वन बाहुल्य वाले छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार को मधुमक्खियों के संरक्षण की दिशा में स्वमेव पहल करनी चाहिए। इससे न केवल राज्य में शहद का उत्पादन बढ़ेगा बल्कि नए नवाचार से रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चाहे तो वे स्वयं छत्तीसगढ़ में विभिन्न शहरों में घूम- घूमकर युवाओं को इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे, बल्कि इसे स्टार्टअप के रूप से करने की ट्रेनिंग भी देंगे। राज्य सरकार ने यह पहल की तो छत्तीसगढ़ मधुमक्खियों के संरक्षण और हनी प्रोडक्शन की दिशा में काम करने वाला देश का पहला राज्य होगा।
'मन की बात' में मोदी ने शब्दश: कहा......
हनी बीज की सुरक्षा सिर्फ पर्यावरण की नहीं, हमारी खेती और फ्यूचर जनरेशन की भी जिम्मेदारी है। ये उदाहरण है पुणे में एक हाउसिंग सोसायटी का, जहां मधुमक्खियों का एक छत्ता हटाया गया। शायद सुरक्षा के कारण या डर की वजह से। लेकिन इस घटना ने किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया। अमित नाम के युवा ने तय किया कि हनी बीज को हटाना नहीं बचाना चाहिए। उन्होंने खुद सीखा, रिसर्च किया। दूसरों को जोड़ना भी शुरू किया। धीरे- धीरे उन्होंने टीम बनाई और उसका नाम रखा बी फ्रेंड्स यानी मी मित्र। अब ये बी फ्रेंड्स मधुमक्खियों के छत्तों को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर करते हैं, ताकि लोगों को खतरा न हो और हनी बीज भी जिंदा रहे। अमित के प्रयास का असर भी बड़ा शानदार हुआ है। हनी बीज की कॉलोनी बच रही है, हनी प्रोडक्शन बढ़ रहा है। सबसे जरूरी लोगों में अवेयनेस भी बढ़ रही है। ये पहल हमें सिखाती है कि जब हम प्रकृति के साथ तालमेल में काम करते हैं, तो उसका फायदा सभी को मिलता है। - रायपुर -छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन के निर्देश के परिपालन में देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती दिनांक 31 मई 2025 के परिपेक्ष्य में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी,जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार और जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव और कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा के मार्गदर्शन में नगर निगम जोन 6 की टीम द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट ( एमएमयू ) के माध्यम से आज जोन 6 के अंतर्गत शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर टिकरापारा में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जोन 6 के समाधान शिविर स्थल पर 70 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको चिकित्सकों से आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिलवाकर आवश्यकता के अनुसार दवाईयाँ प्रदत्त करवाई गयीं.
- -सामुदायिक भागीदारी से पौधारोपण करने पर दिया बल-उद्योगों में भूमिगत जल के दोहन की जांच करेंगे अधिकारीबिलासपुर / कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल की बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री की खोंगसरा समाधान शिविर में की गई घोषणाओं पर अमल के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने खोंगसरा में 33 केव्हीए विद्युत सब स्टेशन, सामुदायिक भवन और बेलगहना में कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण की कार्य-योजना जिला पंचायत में जमा कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने पौधरोपण में सामुदायिक भागीदारी की वकालत करते हुए लगाये गये पौधों की सुरक्षा पर ज्यादा जोर दिया। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करने वाले ठेकेदारांे और उद्योगपतियों को संतुलन के लिए पेड़ लगाना ही होगा। उन्होंने एक निर्धारित फार्मेट में विभागीय अधिकारियों से इसकी विस्तृत जानकारी चाही है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने ही वाला है। अभी पेड़ लगाने के लिए गड्ढा खोदने का उपयुक्त समय है। उन्होंने सभी एजेन्सियों को पेड़ की जरूरत का आकलन कर खरीदने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया जाये ताकि समय पर पौधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी से पौधे लगाये जाने चाहिए। इससे पौधों के प्रति उनका लगाव बढ़ेगा और उनकी सुरक्षा के लिए आगे आएंगे। कलेक्टर ने भूमिगत जल का उपयोग करने वाले उद्योगों का सर्वे करने के निर्देश दिए। उद्योग एवं बिजली विभाग के अधिकारी सर्वे करेंगे। देखेंगे कि वे कितना भूमिगत जल का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हों भू-जल चार्जिंग संरचना निर्माण के लिए बाध्य किया जायेगा। ताकि जल स्तर बढ़ सके।कलेक्टर ने बताया कि अभी भी लगभग 27 प्रतिशत लोगों की आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके हैं। हर आदमी का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए, ताकि बीमार होने पर मुफ्त में इलाज हो सके। उन्होंने विभिन्न समाज प्रमुखों को इस अभियान से जोड़कर प्रगति लाने का सुझाव दिया। एसडीएम को निर्देश दिए कि स्वयं बैठक लेकर इसकी समीक्षा करें और लोगों को इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने खाद-बीज की समीक्षा करते हुए इनके एडवांश लिफ्टिंग पर जोर दिया। बरसात में आवारा मवेशियों के सड़क पर बैठने की समस्या शुरू होती है। अभी से कार्य-योजना बनाकर इसकी नौबत नहीं आये, इसके लिए प्रयास करें। संयुक्त रूप से गठित दल लगातार सड़कों पर पहरा देकर कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने लम्बे समय से दफ्तरों से नदारद कर्मचारियों को सेवा से हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रखने को कहा है। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए दुर्घटना स्थल पहुंचकर कारणों का विश्लेषण किया जाये और उसके अनुरूप सड़क डिजायनिंग में सुधार किया जाये। स्कूल खुलने के पूर्व स्कूल भवनों की साफ-सफाई और मरम्मत करने के निर्देश दिए।
- बिलासपुर /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसके त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।मंथन सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खरकेना के सरपंच द्वारा स्ट्रीट लाइट के मांग संबंधी आवेदन दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जनसंख्या 5000 के ऊपर है और बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है, बिजली व्यवस्था न होने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर ने आवेदन सीईओ जिला पंचायत को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कर्रा के सरपंच द्वारा क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के सुधार एवं केबल तार में शॉट सर्किट होने के संबंध में आवेदन दिया गया। उन्होंने बताया कि 4 बिजली के खंभो के दुर्घटना से टूटने के कारण ग्रामीणों के घरों के ऊपर केबल तार लटका है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कलेक्टर ने आवेदन सीएसपीडीसीएल विभाग को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने कहा। तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अमसेना के ग्रामीणों ने ग्राम के सरंपच द्वारा व्यर्थ में तालाब से पानी निकालने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। उन्होंने बताया कि सरपंच द्वारा मछली मारने व चिड़ मिट्टी के बेचने के उद्देश्य से तालाब से पानी निकाला जा रहा है। कलेक्टर ने आवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत धूमा के ग्रामीणों ने बताया कि वन भूमि में कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती काबिज कर वन अधिकार पट्टा बनवाने के लिए आवेदन किया गया है जिसे निरस्त करने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिया गया। कलेक्टर ने कोटा एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत धनगवां निवासी श्री रामफल भारद्वाज ने पंचायत जांच दल के द्वारा झूठे रिपोर्ट तैयार कर दोषियों को बचाने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुनसरी के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा गुनसरी के आश्रित ग्राम लिम्ही के शासकीय तालाब व गौठान को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम तखतपुर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। महामाया विहार निवासी आरती रजक ने अन्य व्यक्तियों द्वारा निस्तारी रास्ता जो कि शासकीय भूमि है उस पर अवैध रूप से कब्जा कर बोर एवं भवन निर्माण कराने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।बहतराई निवासी मंजू ठाकुर द्वारा प्रगति विहार स्थित दुकान को मुख्यमंत्री स्वावलंबन महिला समृद्धि के तहत आबंटन कराने संबंधी आवेदन दिया गया। इस मामले में कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम परसदा निवासी श्री अश्वनी कुमार द्वारा अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी आवेदन दिया गया। कोनी के रिवर व्यू कॉलोनी निवासियों द्वारा कॉलोनी के अधूरे निर्माण कार्य, बिजली, पानी एवं अन्य समस्याओं के निराकरण संबंधी आवेदन दिया गया। जिसके निराकरण के लिए निगर कमिश्नर को कलेक्टर ने निर्देश दिए। तालापारा के निवासियों द्वारा सार्वजनिक रोड पर अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोकने संबंधी आवेदन दिया गया।
- रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन 9 के तहत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड कमांक 10 के क्षेत्र में वार्ड पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी सहित जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव की उपस्थिति में वार्ड क्षेत्र में जब्बार नाला की बारिश पूर्व सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर इसे लेकर वार्ड पार्षद से स्थल पर चर्चा की। आयुक्त ने जोन कमिश्नर को जब्बार नाला क्षेत्र में सकरी पुलिया को व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप चौडा करने एवं गंदे पानी की व्यवस्थित निकासी करवाने का कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। आयुक्त ने जब्बार नाला की तले तक लद्दी निकालकर मानसून की बारिश के पूर्व सुव्यवस्थित तरीके से सफाई करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।आयुक्त श्री विश्वदीप ने वार्ड 10 क्षेत्र में पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी सहित वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर जलभराव क्षेत्र में शीघ्र स्थल सर्वे करवाकर व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार नालियों का निर्माण करवाये जाने जोन से प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय को स्थल पर कार्य समीक्षा के दौरान दिये।
- बिलासपुर, /राजीव युवा उत्थान योजना के तहत द्वितीय प्रशिक्षण सत्र 2024-25 हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए निःशुल्क कोचिंग हेतु 10 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्रशिक्षण केन्द्र में एस.एस.सी., बैंकिंग, रेल्वे, छ.ग. व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। 12वीं एवं स्नातक पास अभ्यर्थी पंजीकृत डाक के माध्यम से या कार्यालय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र एवं अन्य विस्तृत जानकारी साईंस कॉलेज के पास चांटीडीह रोड स्थित कार्यालय में कार्यालयीन दिवस में अथवा जिले की वेबसाइट www.bilaspur.gov.in से प्राप्त की जा सकती हैं। अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- -सौहार्द्रपूर्ण माहौल में ईद उल अजहा पर्व मनाने का लिया गया निर्णयबिलासपुर /एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 7 अथवा 8 जून को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की भावना के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।पर्व के दौरान आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। एडीएम ने शांति समिति के सदस्यों और समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि शहर की गौरवशाली परम्परा की तरह इस बार भी आपसी समन्वय और भाईचारे की भावना के साथ पर्व मनाएं। पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं का प्रचार-प्रसार न हो। ऐसे लोगों पर खुद भी नजर रखें और इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को तत्काल देवें।बैठक में श्री कुरूवंशी ने पर्व के पूर्व सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए और बिजली, पानी, प्रकाश सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। पुलिस, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहकर व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया गया। सभी धार्मिक एवं समाज प्रमुखों ने शांतिपूर्ण तरीके से सभी का सम्मान करते हुए पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अरूण खलखो, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. दुबे, एडीशल कमिश्नर श्री खजांची कुमार, एडीशनल एसपी सिटी श्री राजेंद्र जायसवाल, शांति समिति के सदस्य श्री इरशाद अली, श्री हबीब मेमन, श्री सुधीर खण्डेलवाल, श्री शेखर मुदलीयार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
- बिलासपुर / पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शिक्षा वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजीयन की तिथि के अनुसार छात्रवृत्ति की स्वीकृति और भुगतान किया जायेगा। नवीनीकरण अथवा नये आवेदन के लिए ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गई है। कक्षा बारहवीं से ऊपर शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति पाने की पात्रता है। सहायक आयुक्त ने बताया कि एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों की वार्षिक आय सीमा ढाई लाख रूपये एवं ओबीसी विद्यार्थियों के लिए वार्षिक आयसीमा एक लाख रूपये होने चाहिए। पात्र विद्यार्थी पोस्ट मेट्रिक डैश स्कॉलरशीप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाईट पर जाकर आवेदन पंजीयन करा सकते हैं। छात्रवृत्ति की स्वीकृति उपरांत विद्यार्थियों के आधार सीडेड बैंक खाते पर भुगतान किया जायेगा।