- Home
- छत्तीसगढ़
- बालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु समय सारणी जारी कर दी गई है। इन सभी अधिकारी कर्मचारियों को 28 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक जिला पंचायत सभाकक्ष बालोद में निर्धारित समय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अंतर्गत 28 नवम्बर को सुबह 11 बजे से इव्हीएम एवं वीवी पैट से मतगणना हेत गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायको का प्रशिक्षण, 28 दिसम्बर दोपहर 3 बजे से पोस्टल बैलेट पेपर मतगणना हेतु आरओ एवं एआरओ टेबल पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों, गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित की गई है। इसके साथ ही 28 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से सारणीकरण कार्य पर नियुक्त एएआरओ, गणना सुपरवाईजर, गणना सहायकों का प्रशिक्षण के अलावा 28 नवम्बर दोपहर 3 बजे से परिणामों के रुझान हेतु लेखन कार्य के लिये उद्घोषकों का प्रशिक्षण आयोजित की गई है। इसी तरह 29 नवम्बर सुबह 11 बजे से इव्हीएम एवं वीवी पैट सीलिंग कार्य के लिये नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के अलावा 17 सी भाग दो एवं अन्य प्रपत्रों के फोटोकापी के लिये नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित की गई है। इसके साथ ही 01 दिसम्बर को दोपहर 03 बजे से माइक्रोआब्जर्वरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
-
-ईव्हीएम, वीवीपैट से मतगणना हेतु गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण
बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक कार्य सर्वाेच्च एवं विशेष प्राथमिकता का कार्य होता है। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुजांईश बिल्कुल भी नही होती। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य को पूरी तरह से त्रुटिरहित एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित ईव्हीएम एवं वीवीपैट से मतगणना हेतु गणना सुपरवाईजरों एवं गणना सहायकों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए पूरी गंभीरता एवं विशेष सावधानी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। प्रशिक्षण में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों को उनके कार्यों एवं दायित्वोें के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य के संबंध में सभी जिज्ञासाओं का समाधान प्रशिक्षण के दौरान ही कर लेने को कहा। जिससे की प्रशिक्षण के पश्चात् किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति बिल्कुल भी न रहे। श्री शर्मा ने अधिकारियों से मतगणना स्थल के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं के लिए समुचित मात्रा में पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हंै। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने गणना सुपरवाईजरों एवं गणना सहायकों उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना स्थल मंे सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी। इसके पश्चात् कंट्रोल यूनिट के माध्यम से गणना प्रारंभ किया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राउंड की गणना समाप्त होने के पश्चात् सामान्य प्रेक्षक के द्वारा दो मतदान केंद्रों के मशीनों की रेण्डम जाँच कर अतिरिक्त गणना अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षकों ने मतगणना हाॅल की बैठक व्यवस्था शिष्टाचार एवं अनुशासन एवं गणना कार्य से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधानों के संबंध में भी जानकारी दी।क्रमांक/615/ठाकुर - -सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देशबालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने आज लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में पहुँचकर स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना स्थल लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं से उनके संतुष्टि के संबंध में जानकारी ली। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- बालोद। छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने मतदान तिथि 03 दिसम्बर को बालोद जिले के देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान बालोद एवं विदेशी मदिरा दुकान तथा मद्य भण्डागार बालोद को पूर्णतः बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उपधारा(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के तहत बालोद जिले के देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान बालोद एवं विदेशी मदिरा दुकान तथा मद्य भण्डागार बालोद को 03 दिसम्बर(सम्पूर्ण दिवस) को बंद रखने के निर्देश दिए है। इस अवधि मेें मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- टी सहदेवभिलाई नगर। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए जहां विज्ञान एवं तकनीक का सहारा लिया जा रहा है, वहीं पूजा-पाठ तथा प्रार्थनाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भारत के कारीगरी समूह के विकास के लिए गठित वंशानुगत एंड अदर आर्टिजन वेलफेयर एसोसिएशन ने सुरंग में फंसे मजदूरों की सही सलामत वापसी के लिए सोमवार को चरोदा स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हवन-पूजा की।इस हवन-पूजा में आसपास के लोगों ने भी उपस्थित होकर सभी मजदूरों की सकुशल वापसी की कामना की। हालांकि सरकार द्वारा राहत और बचाव का अभियान लगातार चलाया जा रहा है, फिर भी न केवल मजदूरों के परिजनों को बल्कि अन्य देशवासियों को भी उनकी चिंता सता रही है। बता दें कि 12 नवंबर को इस सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से अभी भी ये मजदूर फंसे हुए हैं। हवन-पूजा में एसोसिएशन के प्रबंधक मंडल के सदस्य विश्वनाथन आचारी, प्रभुनाथ बैठा, नीलम चन्नाकेशवुलु, प्रदीप जैन, मुर्गेश सोनी, उमाशंकर, संजय शर्मा, विनोद पाल, ए कुबेर, कपिल कुमार निषाद समेत कई लोग शामिल हुए।
- बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना केंद्र लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में मतगणना के पश्चात् सीलिंग कार्य हेतु लगाए गए अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 29 नवंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
-
-हरे रामा, हरे कृष्णा के संकीर्तन से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा-चारों प्रहर चार तरह के लगे भोग, दही हांडी भी लूटी-गंगा का आह्वान कर निकाली कलश यात्राटी सहदेवभिलाई नगर। सेक्टर 06 स्थित जगन्नाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को उत्कल सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में बारह घंटे का अखंड हरि कीर्तन किया गया। हरि कीर्तन से पहले आभूषणों से अलंकृत भगवान जगन्नाथ की भक्ति में रास पूर्णिमा भी रचाई गई, जिसे देखकर सभी की आंखें तृप्त हो गईं। ओड़िशा के संबलपुर से आई मंडली द्वारा सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कीर्तन किया गया, जिसमें 25 सदस्यों ने बिना रुके अपनी प्रस्तुति दी। 'हरे रामा, हरे कृष्णा' के कीर्तन से न केवल मंदिर प्रांगण, बल्कि आसपास का पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया। अनुष्ठान के अंत में विसर्जन कलश यात्रा भी निकाली गई। बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा पर पिछले तीस वर्षों से यहां हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।चारों प्रहर चार तरह के लगे भोग, दही हांडी भी लूटीकार्तिक पूर्णिमा के दिन चारों प्रहर विभिन्न तरह के भोग लगाए गए। प्रथम प्रहर में बाल भोग, द्वितीय में पीठा भोग, तृतीय में राज भोग और चतुर्थ प्रहर में लक्ष्मी भोग लगाया गया। संकीर्तन के समय रात को पूर्णाहुति दी गई। पूर्णाहुति के पश्चात दही हांडी लूट का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इससे पहले शाम को देव दीपावली आयोजित की गई, जिसमें 1111 दीप प्रज्वलित किए गए। दोपहर को भोग भी वितरित किया गया, जिसे लगभग साढ़े तीन हजार लोगों ने ग्रहण किया। इसके अलावा शनिवार को भगवान राम का 1111 कमल के फूलों से अभिषेक कर अखंड रामायण का पाठ भी कराया गया।गंगा का आह्वान कर निकाली कलश यात्राइस धार्मिक अनुष्ठान में पंडित तुषारकांत महापात्र ने विधि-विधान से यजमान के रूप में उपस्थित नीलमणि नायक दंपति से पूजा- अर्चना कराई। हरि कीर्तन से एक दिन पहले माता गंगा का आह्वान किया गया। इस दौरान 35 महिलाओं ने मंदिर की परिक्रमा करते हुए कलश यात्रा भी निकाली। अनुष्ठान को सफल बनाने में अध्यक्ष दिलीपकुमार महंती, उपाध्यक्ष शरद विस्वाल, रवींद्र साहू, महासचिव अरुण कुमार पंडा, उप सचिव रवींद्र मुनि, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार भुइयां तथा दानदाताओं सुभाष प्रसाद, नारायणी देवी अग्रवाल, वीणादेवी अग्रवाल, सुशील जैन एवं पी पापाराव का योगदान रहा। - बलरामपुर ।शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में तहसीलदार रघुनाथनगर, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी उपनिरीक्षक द्वारा गिरवानी निवासी लालचंद जायसवाल के द्वारा(उत्तर प्रदेश) से लाकर स्वयं के गोदाम में अवैध रूप से भण्डारित किये गए 300 बोरी धान लगभग 120 क्विंटल धान को जब्त कर कार्यवाही की गई। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
- बिलासपुर, / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय अग्रवाल ने आज कोनी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुरूप की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा यहां की गई तमाम व्यवस्थाओं से उन्हें अवगत कराया। श्री अग्रवाल ने मुख्य रूप से यहां कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्मित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, प्रत्याशियों को सूचना और परिसर में उनके ठहरने का इंतजाम, सीसीटीवी, लॉग बुक, बाधारहित बिजली आपूर्ति, वीडियोग्राफी, आईडी कार्ड, मतगणना की कार्ययोजना, बैरिकेडिंग, वीवीपीएटी स्लीप गिनने का इंतजाम, उम्मीदवारों को मतगणना की सूचना,मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण, स्थल पर संचार व्यवस्था,मीडिया सेंटर, पोस्टल बैलेट की गणना सहित आदि प्रस्तावित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर तखतपुर के रिटर्निग अफसर श्री सूरज साहू, पीडब्ल्यूडी विद्युत यांत्रिकी के एसडीओ श्री ऋषि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
भिलाईनगर/ ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम के लिए निगम टीम गठित कर शहर मे रात 10 बजे के बाद होटल,विवाह भवन, सार्वजनिक स्थल पर डी.जे.,या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रो से मानक क्षमता से अधिक ध्वनि प्रसारित होने पर उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही किया जाएगा।
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सोमवार को वर्चुअल बैठक पर अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किये है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिले मे ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम किया जाना है । भिलाई निगम क्षेत्र में संचालित होटल कैफे, विवाह भवन, सार्वजनिक स्थल पर रात 10 बजे के बाद डी.जे. या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रो से फैलने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए जोनवार ऐसे स्थलो को सूचीबद्ध कर टीम द्वारा प्रतिबंधित किया जाना है । रात 10 बजे चिन्हित स्थल की जाँच हेतु टीम गठित कर नोडल अधिकारी को जिम्मेदार दिया जाएगा जो साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे कार्य प्रगति का प्रतिवेदन देंगे। आगामी दिनो मे जिला प्रशासन द्वारा शासकीय स्कूल, अस्पताल, कार्यालय भवनो के आस पास के स्थल को साईलेंट जोन भी धोषित किया जाएगा।आयुक्त श्री व्यास ने बताया कि पुरे शहर को धुमंतू पशुओं से मुक्त करना है इसके लिए रोकाछेका संकल्प अभियान के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण निगम क्षेत्र मे ऐसे स्थलो की पहचान कर सूची बनावे जहाँ सडक पर मार्केट क्षेत्र मे झुण्ड मे जानवर बैठते है पशुओं को पकड कर ग्रामीण गोठान मे रखा जाना है । उन्होंने जी.ई.रोड से लगे सर्विस रोड मे अवैध कब्जा , सेकंड हैण्ड वाहनो को बिक्री, सर्विसिंग सेंटर, वाहन मेकेनिक के कब्जे से बेदखली करने कि कार्यवाही के संबंध मे जानकारी चाह तो अपर आयुक्त ने बुधवार से कार्यवाही प्रारंभ किये जाने की जानकारी दी। आयुक्त ने मच्छर उन्मूलन,शहर मे सडक किनारे पर बेतरतीब लगे ठेले,चौक चौराहों पर भिखारियों की समस्या के निदान पर भी निर्देश दिए है ।आनलाइन बैठक मे अपर आयुक्त, जोन आयुक्त, सभी विभाग प्रमुख, अभियंता जोन के अधिकारीगण शामिल रहे। - दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना हेतु अतिरिक्त रिटर्निंग ऑफिसर का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन के लिए सहायक नियंत्रक, नापतौल विभाग दुर्ग, उप संचालक उद्यानिकी दुर्ग, सहायक अभियंता नगर पालिक निगम रिसाली एवं संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन, सहायक श्रमायुक्त दुर्ग, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के लिए रोजगार अधिकारी दुर्ग, कार्यपालन अभियंता तांदुला जल संसाधन दुर्ग, प्राचार्य आईटीआई भिलाई एवं सहायक अभियंता नगर पालिक निगम दुर्ग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के लिए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अंत्यावसायी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग एवं कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दुर्ग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के लिए सहायक आयुक्त राज्यकर वृत्त 1 दुर्ग, कार्यपालन अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग, कार्यपालन अभियंता, कार्यालय अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पाटन तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के लिए सहायक आयुक्त राज्यकर वृत्त 1 दुर्ग, उप संचालक औद्योगिक एवं सुरक्षा दुर्ग, सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहायक संचालक कृषि दुर्ग को अतिरिक्त रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।
- रायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन के मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 नवंबर, मंगलवार को आयोजित की जाएगी। CU से मतगणना में ड्यूटी लगे सुपर वाइजर, सहायक और माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 28 नवंबर को 11 बजे से रविशंकर विश्वविद्यालय में होगा। इसके साथ ही डाक मतपत्र की गणना करने वाले सुपरवाइजर, सहायक और माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कल 28 नवम्बर को ही 3.30 बजे से रेड क्रॉस मीटिंग हाल में आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर को सेजबहार शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में मतगणना होनी है।
- -न्यायपालिका के समक्ष मौजूद चुनौती एवं निराकरण विषय पर संगोष्ठी आयोजित-मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा के प्रयासों से राज्य की न्यायिक व्यवस्था में तेजी से हो रहा सुधाररायपुर /उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के मार्गदर्शन में 26 नवम्बर को छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने समस्त न्यायाधीशों को संविधान दिवस की बधाई दी है। गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल के लिए नई दिल्ली प्रवास पर है। संविधान दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस श्री नरेंद्र कुमार व्यास एवं विशिष्ठ अतिथि जस्टिस श्री राकेश कुमार पांडेय सहित राज्य के सभी जिलों के जिला न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय रजिस्ट्री के अधिकारी गण और बिलासपुर जिले में पदस्थ न्यायाधीश गण शामिल हुए।कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित न्यायाधीशों द्वारा संविधान की उद्देशिका का पठन किया गया। इस अवसर पर जस्टिस श्री नरेंद्र कुमार व्यास ने कहा कि संविधान के पालन में न्याय व्यवस्था को सरल बनाकर जन-जन को इससे जोड़ना न्यायाधीशों का प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में नागरिकों को अनेक अधिकार प्रदान किए गए है। न्यायपालिका का यह दायित्व है कि पारदर्शी न्याय व्यवस्था बनाए रखते हुए हर व्यक्ति को न्याय मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। श्री व्यास ने इस अवसर पर न्यायपालिका के समक्ष की मौजूद चुनौती जैसे आधारभूत संरचना की कमी, न्यायाधीशों की कमी, प्रकरणों की अधिक संख्या आदि के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जस्टिस श्री राकेश कुमार पांडेय द्वारा भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया । उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान नागरिकों के हितों और उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है। जस्टिस पाण्डेय संविधान दिवस के महत्व और उदेश्य, संविधान के निमार्ण एवं विकास में योगदान देने वाले सभा के सम्मानीय सदस्यों के बारे में भी संक्षेप में जानकारी दी।यहां यह उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा राज्य में न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ और न्याय की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिसके चलते न्यायालयों की व्यवस्था एवं सुविधाओं में अपेक्षित सुधार दिखाई देने लगा है। उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना, संविधान की उद्देशिका की पट्टिका और राष्ट्र चिन्ह अशोक स्तंभ की स्थापना, मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा की विशेष प्रयासों से हुई है, जिससे उच्च न्यायालय परिसर की गरिमा और बढ़ी है।मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी के द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर राज्य के समस्त जिलों के जिला न्यायाधीश की संगोष्ठी आयेजित की गई थी। इस संगोष्ठी का उद्ेश्य न्यायपालिका के समक्ष मौजूद चुनौती एवं उनके निराकरण हेतु उठाये जाने वाले कदनों के संबंध में चर्चा करना था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने बीते सात माह में राज्य के समस्त जिलो का भ्रमण कर न्यायालयों में नजर आने वाली कमियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किये हैं। उनके कार्यभार संभालने के बाद राज्य के जिला न्यायालयों की कार्य शैली में सकारात्मक बदलाव आया है। मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा के द्वारा न केवल राज्य न्यायिक अकादमी में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूचि लेकर स्तर को बेहतर बनाया है, बल्कि संविधान की मंशा के अनुरूप राज्य के स्वास्थ सेवाओं, निर्माण कार्यों, शिक्षा हेतु बच्चों के स्कूल पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेते हुए समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पर स्वमेव संज्ञान लेकर इन समाचारो को आधार जनहित याचिका के रूप में दर्ज कर इन अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण आदेश पारित किये हैं।
-
-टी सहदेव
भिलाई नगर। केरल स्थित विश्व प्रसिद्ध शबरीमाला मंदिर में भगवान अय्यप्पा के दर्शन करने शनिवार को तालपुरी बी ब्लॉक से श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुआ। इस जत्थे में शामिल नौ सदस्य रेल मार्ग से और पांच सदस्य सड़क मार्ग से गए, जिनमें से ज्यादातर सदस्य 41 दिनों से कठिन व्रत भी रख रहे हैं। नवंबर से जनवरी के बीच निकाली जाने वाली शबरीमाला यात्रा का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दौरान मंडला पूजा और मकर विलक्कू (मकर संक्रांति) के अवसर पर दो भव्य धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। उल्लेखनीय है कि इस तीर्थ स्थल में भगवान अय्यप्पा के दर्शन करने के लिए दुनिया भर से हर साल करोड़ों श्रद्धालु जुटते हैं।तालपुरी स्थित शिवालय एवं हनुमान मंदिर में टेका माथासहकरण शबरीमाला यात्रा संघ के तत्वावधान में 'स्वामिये शरणमय्यप्पा' के जयकारे के बीच निकाली गई इस यात्रा की शुरुआत तालपुरी स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में तड़के माथा टेक कर की गई। यात्रा 01 दिसंबर को समाप्त होगी। शबरीमाला यात्रा का यह 17 वां वर्ष है। शबरीमाला यात्रा संघ में फिलहाल 53 सदस्य हैं, जिनकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यात्रा को अंतिम रूप देने के लिए सेक्टर 02 स्थित अय्यप्पा मंदिर के हॉल में एक बैठक भी हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने यात्रा के दौरान सांसारिक जीवन से मुक्त होकर ब्रह्मचर्य का पालन करने एवं सात्विक भोजन करने का संकल्प लिया।इरुमुड़ी शिरोधार्य करके करेंगे अय्यप्पा के दर्शनसहकरण संघ के अध्यक्ष प्रदीप मेनन और महासचिव जी विजय कुमार ने बताया कि काले वस्त्र पहने हुए स्वमीगण इरुमुड़ी (जिसमें शुद्ध घी से भरा नारियल, श्रीफल एवं पूजा सामग्री होती है) को शिरोधार्य करके नंगे पैर ही मंदिर की पंच धातुओं से निर्मित 18 पवित्र सीढ़ियां चढ़कर भगवान अय्यप्पा के दर्शन करेंगे। इस जत्थे में के राधाकृष्णन नायर, के नंद कुमार, विनोद कुमार नायर, एस एस जितेंद्र, राजऋषि गुप्ता, एसडी प्रेम कुमार, विनोद मरार, आदित्य नायर, कृष्णमुरारी गुप्ता, कार्तिक नायर, सुजीत कुमार, जी वेंकट सुब्रमण्यम, सोम शेखर तथा आदित्य बसोटिया शामिल हैं।
-
धमतरी. जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे 16 लाख रुपए कीमत का 80 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के बोराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों-- मध्यप्रदेश को गांजा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बोराई थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने वाहनों की तलाशी शुरू की थी । उनके अनुसार शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान उसने उड़ीसा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में 80 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ट्रक में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा ट्रक से बरामद 16 लाख रुपए कीमत के 80 किलोग्राम गांजा, ट्रक और अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
-
मुंगेली। जिले के मुंगेली तहसील के ग्राम पंचायत भरुवागुड़ा और ग्राम चिचेसरा में अवैध मिट्टी उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही की गई है। एसडीएम मुंगेली आकांक्षा शिक्षा खलखो के नेतृत्व में पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए 01नग हाईवा जप्त किया है। कार्यवाही के दौरान ग्राम पंचायत भरुवागुड़ा से 02 हजार 270 घनमीटर तथा आश्रित ग्राम चिचेसरा से 240 घनमीटर मिट्टी का अवैध उत्खनन पाया गया। इस प्रकार दोनों ही गाँवों से कुल 02 हजार 510 घनमीटर मिट्टी का अवैध उत्खनन किया गया। अवैध उत्खनन कार्य में संलग्न मेसर्स कन्हैया लाल अग्रवाल कांट्रेक्टर पर कार्यवाही कर हाइवा जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है की जिले में अवैध उत्खनन पर प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।पुलिस,परिवहन एवं खनिज विभागों के समन्वय से सक्रिय रूप से निगरानी भी की जा रही है और इसी कड़ी में यह कार्यवाही की गयी। - -200 बच्चों पर किए गए शोध में एटोपिक एक्जिमा के रोगी पाए गए बच्चेरायपुर ।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में किए गए शोध से ज्ञात हुआ है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में रह रहे बच्चों को त्वचा की एलर्जी की अधिक संभावना होती है। औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास रहने वाले बच्चों में प्रदूषण की वजह से त्वचा संबंधी एलर्जी के यह मामले काफी संख्या में बढ़ रहे हैं इन बच्चों में 30 प्रतिशत तक त्वचा संबंधी एलर्जी की गंभीर स्थिति देखने को मिली।त्वचा रोग विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. नम्रता छाबड़ा शर्मा और पीडियाट्रिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल गोयल के निर्देशन में पीजी छात्रा डॉ. पी.एस. मेघना रेड्डी के शोध में दिसंबर 2021 से मई 2023 तक यह अध्ययन किया गया। अध्ययन में 200 बच्चों से एकत्रित किए गए डेटा के अनुसंधान से ज्ञात हुआ है कि उन्हें एटोपिक एक्जिमा की संभावना अधिक होती है। इनमें से 77 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों के बच्चे हैं। 30 प्रतिशत ऐसे बच्चे पाए गए जो औद्योगिक क्षेत्र के आसपास ही रहते हैं। विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. नम्रता छाबड़ा शर्मा के अनुसार प्रदेश में बच्चों में त्वचा संबंधी एलर्जी की बढ़ती संख्या चिंताजनक है क्योंकि यहां जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र के आसपास ही रहता है।डॉ. शर्मा ने बताया कि एटोपिक एक्जिमा त्वचा संबंधी एलर्जी होती है जिसमें खुजली के साथ त्वचा पर लाल रंग के चक्कत्ते पड़ जाते हैं। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में एटोपिक एक्जिमा लगातार बढ़ रहा है यह बच्चों में 20 प्रतिशत तक और बड़ों में तीन प्रतिशत तक पाया जाता है।डॉ. शर्मा के अनुसार भारत में पिछले चार दशकों में औद्योगिकरण की वजह से एटोपिक एक्जिमा निरंतर बढ़ा है। बच्चों में इसकी संभावना अधिक होती है जो बड़े होने पर उनमें अस्थमा, अन्य प्रकार की एलर्जी या फूड एलर्जी में भी परिवर्तित हो सकती है।अन्य देशों में हुए शोध के अनुसार सल्फर डाइ आक्साइड, कार्बन मोनोआक्साइड और नाइट्रोजन डाइ आक्साइड के साथ पार्टिकुलेट मेटर भी एटोपिक एक्जिमा के कारण हो सकते हैं। यह वातारवरण में काफी समय तक रहते हैं और शरीर में सांस या त्वचा के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं। प्रदेश में स्पंज आयरन उद्योग से बड़ी संख्या में इन वायु प्रदूषक कणों का उत्सर्जन संभव है। यह शोध ओब्जर्वेशनल है। इस दिशा में कारणों को जानने के लिए औद्योगिक क्षेत्र से हो रहे वायु प्रदूषण और इसके त्वचा पर दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत शोध की आवश्यकता बताई गई है।
-
-मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण
-मतगणना स्थल पर मोबाईल लेकर प्रवेश करना रहेगा वर्जित-पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाये जाएंगे 17 टेबलबिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए 03 दिसंबर को मतगणना का कार्य कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सुबह 08 बजे से शुरू होगा। विधानसभावार 14 टेबलों में मतगणना की जाएगी। इस प्रकार कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतों की गणना 84 टेबलों में की जाएगी। डाकमतपत्रों की गणना के लिए सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 17 टेबल लगाएं जाएंगे। मतगणना स्थल पर मोबाईल लेकर प्रवेश वर्जित होगा। मीडियाकर्मियों को केवल मतगणना स्थल पर बनाए गए मीडिया सेंटर तक ही मोबाईल ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना ड्यूटी में लगे सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को इस संबंध में आज शहर के मल्टीपरपज स्कूल में प्रशिक्षण में दिया गया।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल ने मतगणना के दौरान किये जाने वाले दायित्वों की विस्तार से जानकारी प्रशिक्षण में दी। श्री अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को अच्छे से आत्मसात कर लें ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता एवं मुस्तैदी से मतगणना का कार्य करने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए। मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी सावधानी बरती जानी है एवं इस दौरान कौन से प्रारूप में जानकारी देनी है। इस संबंध में विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनर श्री एमटी आलम द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहुलओं की विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, डाकमत पत्रों की गणना सहित अन्य विषयों पर प्रकाश डाला गया। जिले में मतगणना का कार्य तकरीबन 500 अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संपादित कराया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाइजर जो राजपत्रित अधिकारी रेंक का होगा तथा एक गणना सहायक होंगे। प्रत्येक टेबल में एक माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए जाएंगे। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु निर्धारित लोगों को अलग-अलग रंगों के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार ईटीपीबीएस के लिए विधानसभावार एक-एक टेबल अर्थात कुल 6 टेबलों में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना तिथि के एक दिन पूर्व कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्र और मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को ही टेबल की जानकारी दी जाएगी। यह दोनों प्रक्रियाएं ऑब्जर्वर की मौजूदगी में रैण्डेमाईजेशन के जरिए होगी। - -इतने कम उम्र में छाती के अंदर इतना बड़ा ट्यूमर (कैंसर) के सफल सर्जरी का प्रदेश में प्रथम केस-यह ऑपरेशन विभागाध्यक्ष हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी डॉ. कृष्णकांत साहू एवं टीम के द्वारा किया गया-तीन साल के बच्चे में पोस्टीरियर मेडिस्टाइनल ट्यूमर के ऑपरेशन का प्रदेश में पहला केस एवं देश में गिने चुने ही केस हुए हैं-ऐसे केस के ऑपरेशन में 90 से 95 प्रतिशत जान को खतरा होता है, मासूम 4 दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट में थीरायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में 3 साल की बच्ची के छाती के अंदर हार्ट के पीछे स्थित एवं हार्ट से चिपके हुए 1.5 किलोग्राम के ट्यूमर (कैंसर) का सफल ऑपरेशन करके बच्ची को नई जिंदगी दी गई। मेडिकल भाषा में इस ट्यूमर को गैन्ग्लियो न्यूरो फाइब्रोमा ऑफ लेफ्ट हीमोथोरेक्स (ganglioneurofibroma of left hemothorax ) कहा जाता है। सामान्य भाषा में इसे पोस्टीरियर मेडिस्टाइनल ट्यूमर कहा जाता है।रायगढ़ के टुडरी गांव में रहने वाले परिवार की बच्ची जन्म के बाद पूरी तरह सामान्य थी परंतु 2 साल की उम्र होते-होते उसके चलने की क्षमता समाप्त हो गई। बच्ची अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। तब उन्होंने उड़ीसा के बुरला मेडिकल कॉलेज में दिखाया परंतु वहां बीमारी का पता नहीं चला। उसके बाद वे रायपुर एम्स में दिखाये जहां पर बीमारी का पता चला। इसमें बच्ची के स्पाइनल कॉड (रीढ़ की हड्डी) में ट्यूमर था जिसके कारण बच्ची के पैरों की ताकत समाप्त हो गई थी। एम्स के न्यूरोसर्जन ने मासूम के स्पाइनल कॉर्ड से ट्यूमर निकाल दिया जिससे थोड़ा बहुत बच्ची चलने लगी परंतु कुछ ही समय बाद यह ट्यूमर पूरे बायीं छाती में फैल गया और यह ट्यूमर इतना बड़ा था जिससे बच्ची ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी। एम्स के डॉक्टरों ने ट्यूमर के फैलाव को देखते हुए यह केस अम्बेडकर अस्पताल के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू के पास रिफर कर दिया। डॉ. साहू बताते हैं कि यह ट्यूमर इतना बड़ा था कि शरीर के मुख्य अंग जैसे महाधमनी, सबक्लेवियन आर्टरी ( left subclavian artery ), हार्ट की झिल्ली ( pericardium ) एवं लंग हाइलम् को चपेट ( invaded) में ले लिया था जिसके कारण इसको निकालना असंभव सा प्रतीत हो रहा था। डॉ. साहू बताते हैं कि उन्होंने फेफड़े एवं छाती के कैंसर के 250 से भी ज्यादा केस ऑपरेट कर चुके हैं एवं पोस्टेरियर मेडिस्टाइनल ट्यूमर के 25 से भी ज्यादा ऑपरेशन कर चुके हैं परंतु अभी तक 3 साल की बच्ची में इतना बड़ा पोस्टेरियर मेडिस्टाइनल ट्यूमर का केस पहली बार देखा। पहले तो ऑपरेशन के लिए मना कर दिया कि यह केस ऑपरेशन के लायक नहीं है क्योंकि इसमें बच्चे के जान जाने की 90 से 95 प्रतिशत संभावना है और ऑपरेशन नहीं भी करवाते तो कैंसर बीमारी के कारण 100 प्रतिशत जान जाने की संभावना है। फिर भी 5 प्रतिशत सफलता की आशा के साथ बच्ची के माता-पिता ऑपरेशन के लिए राजी हो गए।इस ऑपरेशन को पहले एसीआई के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में करने के लिए प्लान किया गया था परंतु ट्यूमर के बहुत बड़े होने एवं मासूम की उम्र बहुत ही कम होने तथा हाई रिस्क केस होने के कारण यहाँ के एनेस्थीसिया विशेषज्ञों ने डीकेएस हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन की सलाह दी। डी. के. एस. सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक सर्जरी की एचओडी डॉ. शिप्रा शर्मा एवं डॉ. नितिन शर्मा से बात करके बच्चे को डीकेएस शिफ्ट कराया गया।ऐसे हुआ ऑपरेशनबच्ची के छाती के महत्वपूर्ण अंगों को बचाते हुए लगभग 1.5 किलोग्राम का ट्यूमर पूर्णतः (R 0 Resection) निकाल दिया गया। यह ट्यूमर इतना बड़ा था कि इसको टुकड़ों में निकालना पड़ा। जिस स्पाइनल कार्ड से ट्यूमर की उत्पत्ति हुई थी वहां भी बारीकी से ट्यूमर के हर हिस्से को निकाला गया। स्पाइनल कॉर्ड को बचाते हुए ड्यूरा मेटर ( dura mater ) को भी रिपेयर किया गया जिससे स्पाइल फ्लुइड ( cerebrospinal fluid (CSF) ) लीकेज नहीं हो सके।मरीज को चार दिनों तक वेंटीलेटर में रखना पड़ा। ऑपरेशन के बाद लगभग 10 दिनों तक बच्ची की हालत नाजुक थी। डॉ. कृष्णकांत साहू ने डी. के. एस. सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक सर्जरी एचओडी डॉ. शिप्रा शर्मा, एसोसिएट प्रो. डॉ. नितिन शर्मा एवं एनेस्थीसिया विभाग के कंसल्टेंट, रेजिडेंट एवं नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन टीम वर्क के कारण ही सफल एवं संभव हो पाया। बिना पोस्ट ऑपरेटिव केयर यानी गहन देखभाल के बिना कोई भी ऑपरेशन सफल नहीं होता है इसलिए पोस्ट ऑपरेटिव केयर करने वाले सभी स्टाफ को धन्यवाद देता हूं। बच्ची को 18 दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया एवं बच्ची अपने प्रथम फ़ॉलो अप में बिल्कुल स्वस्थ है। बच्ची का चलना फिरना शुरू हो गया है। यह ऑपरेशन स्वास्थ्य सहायता योजना की मदद से पूर्णतः निशुल्क हुआ।
-
कलेक्टर डॉ भुरे ने जारी किया आदेश
रायपुर / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने रायपुर जिले में चिन्हित क्षेत्रों के 100 मीटर की परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र (जोन्स ऑफ साइलेंस) घोषित किया है। जारी निर्देश के अनुसार इसके अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय हॉस्पीटल, समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थान, जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अन्य न्यायालय और मंत्रालय, संचालनालय, तथा समस्त शासकीय कार्यालय चिन्हित क्षेत्रों में शामिल होंगे। इनके 100 मीटर के परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इसमें भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के हॉस्पीटल, शैक्षणिक संस्थान एवं कार्यालय शामिल होंगे। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी अन्तरिम आदेश के परिपालन में शिक्षण संस्थानों की शैक्षणिक गतिविधियों, वृद्धजनों, निःशक्तजनों, बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य तथा लोक शांति को ध्यान में रखते हुए, कोलाहल नियम 1985 तथा ध्वनि प्रदुषण नियम 2000 में प्रदत्त शक्तियों के तहत कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर ने सक्षम अधिकारी को कडाई से पालन कराने के निर्देश दिए है। -
सुसाइड प्रिवेंशन गेटकीपर ट्रेनिंग
दुर्ग/ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु जिला प्रशासन का नवाचार संवेदना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जे.पी. नगर, कैम्प-2, भिलाई में अध्ययनरत छात्रों हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत अग्रवाल, सोशल वर्कर हर्ष प्रकाश और योगा ट्रेनर वेणु गजपाल ने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों तथा स्टाफ को आत्महत्या के सम्बंध में अद्यतम जानकारी दी। किशोरों में होनेवाली मानसिक समस्या के विषय में चर्चा की। डॉ प्रशांत अग्रवाल ने 9 वी से 12वीं के छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया एवं नशे से संबंधित हानिकारक प्रभाव की विशेष जानकारी दी। आत्महत्या करने के कारण, लक्षण, रिस्क, फेक्टर, रिस्क असेसमेंट तथा मैनेजमेंट के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। छात्रों में होनेवाले तनाव तथा इसके प्रबंधन हेतु माइंडफुलनेस एक्टिविटी कराई। इसके पश्चात प्रश्नोत्तरी सत्र में प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं का समाधान मनोरोग विशेषज्ञ के माध्यम से प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रों के साथ शाला की प्राचार्य एवं अन्य शिक्षगण उपस्थित रहे। मनोरोग विभाग जिला चिकित्सालय दुर्ग के तहत चलाए जा रहे हैं इस तरह के कार्यक्रमों से दुर्ग शहर की जनता में मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और प्रतिदिन मनोरोग विभाग में इलाज करवाने के लिए आने वाले रोगियों की भी संख्या बढ़ती नजर आ रही है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में मनोरोग विशेषज्ञ के अलावा सोशल वर्कर, योगा ट्रेनर, साइकोलॉजिस्ट, साइकाइट्रिक नर्स की भी पोस्टिंग की गई है! आने वाले समय में जिला चिकित्सालय का मनोरोग विभाग मानसिक समस्याओं की चिकित्सा करने में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सकेगा। -
दुर्ग/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने राजनीतिक पार्टी के प्रचार प्रसार में शामिल शासकीय कर्मचारी सहायक लेखापाल श्री रोहित कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में पदस्थ सहायक लेखापाल श्री रोहित कुमार वर्मा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्लोगन के तर्ज पर वाटसअप गु्रप में स्लोगन डाले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच में पुष्टि की गई, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने से दण्डनीय है। निर्वाचन कर्तव्य के दौरान उनके इस कृत्य पर श्री वर्मा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20क तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। सहायक लेखापाल श्री रोहित कुमार वर्मा का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्यालय दुर्ग होगा। -
दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु 24 नवंबर 2023 को मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण बी.आई.टी. दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें 29 मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में श्री अशवनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा सभी मतगणना अधिकारियों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपादित करने, समस्त प्रपत्रों को सावधानी से भरने तथा जीरो एरर के साथ किस प्रकार कार्य किया जाना है, इसके व्यवहारिक पक्षों पर विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ विकास पंचाक्षरी एवं श्री अंजय तिवारी द्वारा डाकमत पत्रों की गणना, इटीपीबीएस से प्राप्त मतों, ई.व्ही.एम. से प्राप्त मतों एवं व्ही.व्ही. पैट पर्चियों की गणना की प्रक्रिया तथा गणना के पश्चात् सीलिंग की कार्यवाही किस प्रकार की जानी है। इसके साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम आदेश /निर्देशों से अवगत कराया गया। जिला स्तर पर प्रशिक्षित इन 29 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बी.आई.टी. दुर्ग में 28 नवंबर 2023 को प्रातः 10.00 बजे से ई.व्ही.एम. से प्राप्त मतों की गणना हेतु नियुक्त 130 गणना पर्यवेक्षक, 130 गणना सहायक, 130 माइक्रोआब्जर्वर तथा डाकमतों की गणना हेतु नियुक्त 48 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 48 गणना पर्यवेक्षक, 48 गणना सहायक-01, 48 गणना सहायक-02 एवं 48 माइक्रोआब्जर्वर, इस प्रकार कुल 630 मतगणना अधिकारियों एवं 130 सीलिंग कार्य में नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
-
दुर्ग /कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना तिथि रविवार 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, होटल-बार एवं क्लब को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।
कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिले में 03 दिसंबर 2023 को होने वाले मतगणना के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सी.एस.-2 (घ घ) दुर्ग कातुलबोर्ड रोड भिलाई, सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट)जुनवानी भिलाई, ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, तितुरडीह (बायपास टोल प्लाजा के पास दुर्ग), एफ.एल.-1 (घघ) दुर्ग कातुलबोड रोड भिलाई, जुनवानी भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, प्रीमियम सूर्या टेªजर आईसलैण्ड मॉल जुनवानी भिलाई, एफ.एल-3 होटल अजन्ता, जुनवानी, नेहरू नगर, स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन, नेहरू नगर भिलाई, होटल ’’रॉकफोर्ट’’ नेहरू नगर चौक भिलाई, होटल/रेस्टारेन्ट चेरिओट रानी अवंतीबाई चौक कोहका भिलाई, होटल ’’रेनबो’’ कोहका रोड भिलाई तथा होटल- ’’सेन्टर पाईंट एवं रेस्टोरेन्ट चीली पेंपर्स’’ जुनवानी भिलाई को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।
इसी प्रकार एफ.एल.-3(क) लिस्टोमानिया क्लब एण्ड किचन, सूर्या मॉल जुनवानी रोड भिलाई, एफ.एल.-4 (क) ’’द एपीक्युर सोशल क्लब’’ जुनवानी भिलाई, गोल्डन सोशल क्लब दुर्ग, कुसुम राईस मिल के पास धमधा रोड दुर्ग, ’’झरोखा स्पोर्टस् एण्ड कल्चर ’’ एसोसिएशन-पुष्पक नगर बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग, आर्क स्पोर्टस् एंड कल्चरल एसोसिएशन’’ पता-द इम्पीरियन रिसोर्ट बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग तथा उपवन क्लब, कातुलबोर्ड दुर्ग को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है। -
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, भिलाई नगर निगम आयुक्त व अपर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित आर.ओ. और ए.आर.ओ. उपस्थित थे।

.jpg)


.jpg)





.jpg)
.jpg)














.jpeg)
