- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के लिए ई.वी.एम. का द्वितीय रेण्डमाईजेशन आज जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे तथा सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण आईएनसी श्री अनिल, सीपीआई (एम)श्री जगन्नाथ प्रसाद, जेसीपी श्री भिलेश्वर कुमार भारती, निर्दलीय श्री अरूण कुमार जोशी, इंद्राणी बाई, रामरतन साह,ू शत्रुहन प्रसाद, कुमार बंजारे, गजेन्द्र पटेल, गोविन्द देवांगन, शक्ति सेना अशोक ताम्रकार, बीजेपी प्रेमचंद देवांगन, बीएमएम आर एस नायडू, आईएनसी संदीप श्रीवास्तव, गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी मनहरण सिंह ठाकुर, छ.ग. स्वाभिमान मंच शंकर लाल साहू, भाजपा भोजराज, जनता कांग्रेस जे अमित कुमार, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी जुगल प्रसाद जोशी, आईएनसी केशव हरमुख, राधेश्याम सोरी, आईपीबीआई रामजोगिन्दर, अधिवक्ता भारतीय चेतना पार्टी हरेन्द्र प्रसाद, न्याय धर्मसभा डॉ. अंजू सोनी, राममनोहर अग्रवाल, रांकपा आनंद, कांग्रेस गजेन्द्र कुमार साहू, खोमेन्द्र कुमार साहू, हरीश, जनता कांग्रेस ढालेश साहू, एपीआई पुष्पा मैरिसा तथा बसपा देलिशा रानी लहरे उपस्थित थे।
-
दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के लिए मतदान दल का द्वितीय रेण्डमाईजेशन आज जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे और सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
-
गुणवत्ता से पूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य- गजराज पगारिया
रायपुर। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना और गुणवत्ता से परिपूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम स्थापना काल से निरंतर कार्यरत हैं। मैट्स यूनिवर्सिटी सिर्फ यूनिवर्सिटी ही नहीं, परिवार भी है जहाँ सभी के सहयोग और समन्वय से उच्च शिक्षा का विकास किया जा रहा है। यह बातें मैट्स यूनिवर्सिटी के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने कहीं। इस अवसर पर रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर ने 3 नवंबर 2023 को अपना 18वां स्थापना दिवस यहाँ मैट्स परिसर स्थिति इम्पैक्ट सेंटर में मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण के साथ किया गया। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने कहा कि मैट््स यूनिवर्सिटी वर्ष 2006 में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित होने वाला प्रथम निजी विश्वविद्यालय है जिसे भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) ने बी प्लस-प्लस ग्रे़ड प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उच्च शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन सहित सभी संकाय सदस्य, कर्मचारीगण दिन-रात प्रयासरत रहते हैं। श्री पगारिया ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि हमारे संस्थान से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्लेसमेंट प्राप्त होता है और अनेक विद्यार्थी उद्यमी के रूप में समाज में स्थापित होते हैं।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा, डीन एकेडमिक डॉ. विजय भूषण ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा ने किया। इसके पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।.jpeg)
-
जेएसपी के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन बोले-प्रोडक्ट की स्थिरता के लिए मार्केट फीडबैक भी जरूरी
रायपुर। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा 'रोल ऑफ़ इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट' विषय पर दो-दिवसीय चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रायपुर के सयाजी होटल में किया गया। सम्मेलन की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर डी पाटीदार, आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश, आईसीएसआई-रायपुर चैप्टर के चेयरमैन सी एस शरद कांकानी, सीएसवीटीयू-भिलाई के कुलपति डॉ.एमके वर्मा एवं जेएसपी के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने दीप प्रज्वलित कर किया। फिर, फिलीपीन्स,ओमान और भारत के राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम की शरुआत हुई। सोहार विश्वविद्यालय-ओमान एवं जोश मारिया कॉलेज- फिलीपींस के सहयोग से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों से जुड़े हुए सभी स्टेक होल्डर्स को एक मंच पर लाना, सतत विकास में इनकी भूमिका पर चर्चा करना, नवाचारों के साथ-साथ सतत विकास की व्यावहारिक चुनौतियों का सामना करने के लिए अपनाए जाने वाले समाधान प्रस्तुत करना था।
प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने बताया कि किस तरह छोटे-छोटे इनोवेशन से समाज का बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बदलाव लाने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि व्यक्ति अपने छोटे-छोटे विचारों से समाज में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।
सी एस शरद कांकानी ने बताया कि किस तरह से उन्होंने छोटी उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर सोहार यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ हमदान सुलेमान व यूनिवर्सिटी ऑफ़ नार्थ जॉर्जिया के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिव चैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने विचार व्यक्त किये।
प्रदीप टंडन ने बताया कि प्रबंध एवं स्थिरता को बनाये रखने के लिए प्रोडक्ट का अच्छा होना ही काफी नहीं हैं। मार्केट फीडबैक, एम्प्लाइज का बिहेवियर आदि किसी भी प्रोडक्ट की स्थिरता के लिए जरूरी है।
दो दिवसीय चौथी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ में किया जायेगा, जहां अलग अलग राज्यों की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तकनीकी विषयों पर अपने विचार रखेंगे।
- -उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने उमड़ा स्वस्फूर्त जन शैलाबरायपुर/कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी विजय शर्मा के पक्ष में प्रचार करने कवर्धा पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय सरदार पटेल मैदान में ऐतिहासिक जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है विधानसभा चुनाव के बहाने काशी विश्वनाथ की धरती उत्तरप्रदेश से छोटी काशी कहा जाने वाला धर्मनगरी कवर्धा आने का मौका मिला। छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है। उन्होंने कहा छोटी सी गलती से कितना नुकसान कर देती है, भगवा ध्वज के सम्मान करने वाले राम भक्तों को लाठी से पीठा जाता है। लव जिहाद का विरोध करने वाला छोटा सा कार्यकर्ता उसकी हत्या कर दी जाती है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है वहां लव जेहाद,धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है। अब कोई अवैध धर्मांतरण यूपी में नही कर सकता और करेगा तो खामियाजा भी भुगतेगा। छोटी से गलती से नुकसान होता है अन्नदाता किसानो का, युवाओं का, बहन बेटिओं का और धार्मिक पर्व का सब का नुकसान हो जाता है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी जी के सपने के अनुरूप पिछले 15 वर्षाे तक छत्तीसगढ़ का विकास हो हुआ। कांग्रेस ने अपने संस्कारो के अनुरूप छत्तीसगढ़ के विकास को पूरी तरह बाधित कर दिया। उन्होंने साजा की घटना का जिक्र करते हुए कहा यदि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होती तो क्या कोई ऐसा हिम्मत करता। क्या एक गरीब भुवनेश्वर साहू की हत्या कर देता, क्या अपराधी खुलेआम घूमता। उन्होंने कहा कि साजा के भुवनेश्वर साहू के पिता जी ने बड़ा हिम्मत का परिचय दिया किसी और के साथ ऐसा न हो इसलिए स्वयं मैदान में आ गए है। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर एक अच्छे कार्यकर्ता का मान बढाया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये केवल चुनाव की लड़ाई नहीं अपने अस्तित्व की लडाई है, आप सबके अस्तित्व की लड़ाई है। एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में भारत बुलंदियों के नई ऊँचाइयों को छुता हुआ आगे बढ़ रहा है। विकास का व्यापक रोड मैप मोदी जी ने बनाया उसे छत्तीसगढ़ में सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है। मोदी जी के विकास के बनाये रोड मैप को सही ढंग से जमीन में उतारना है तो मोदी जी के साथ डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाइये। मोदी जी घोषणा पत्र के माध्यम से जो गारंटी दी है वह 100 प्रतिशत की गारंटी वाला घोषणा है जो पूरा होना ही होना है। 18 लाख गरीबो को पक्का आवास मिलेगा। कांग्रेस देश के लिए, समाज के लिए, जनता जनार्दन के लिए, समस्या है। भाजपा तो विकास, सुशासन और सुरक्षा देने वाली पार्टी है। मोदी जी के नेतृत्व वाली नये भारत में यह सब दिखता है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा यहाँ का उत्साह बता रहा है जमीन में जाकर काम करने वाले कार्यकर्ता विजय शर्मा के साथ आपका जुडाव बता रहा है इस चुनाव को आपने अपना चुनाव कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर विकास के लिए डबल इंजन लगाना है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा आवश्यकता पड़ने पर एक बुलडोजर यहाँ भी भेज दिया जायेगा।प्रदेश महामंत्री एवं कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा ने कहा मोदी जी की गारंटी वाली घोषणा पत्र हर वर्ग को प्रभावित करने वाला घोषणा पत्र है। इसमें प्रत्येक परिवार में विवाहित माताओं, बहनों को 12 हजार वर्ष में मिलेगा। किसानो का 2017- 18 का रुका हुआ बोनस एकमुश्त 25 दिसम्बर को किसानो के खाते में पहुँच जायेगा। ऋण माफ़ी से ज्यादा का रकम भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानो के खाते में डाल देगी। उन्होंने कहा कवर्धा का चुनाव हमारे स्वाभिमान पर कुठाराघात करने वाले को सबक सिखाने वाला चुनाव है। आप सब बूथ पर डटे रहे एक भी बाहरी व्यक्ति बहलाने फुसलाने और भ्रमित करने गाँव में न घुस पाए। ये चुनाव विजय शर्मा नही आप लड़ रहे है।कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडेय, पूर्व विधायक सियाराम साहू, महामंत्री संतोष पटेल.उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, जसविंदर बग्गा, आनद सिंग सहित सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
- रायपुर, /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज जिला एवं सत्र न्यायालय, कोरिया बैकुंठपुर का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा न्यायालय परिसर के समस्त कक्षों का निरीक्षण किया गया। न्यायालय भवन की अधोसंरचना न्यायालय की गरिमा के अनुरूप पायी गयी। न्यायालय की साफ- सफाई व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। न्यायालय भवन की बाह्य दीवारों के रंग-रोगन हेतु प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरिया बैकुण्ठपुर श्री आनंद कुमार ध्रुव उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ जानी तथा समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किये।अंत में समस्त न्यायाधीशों के साथ बैठक कर समस्त पुराने प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने तथा नये प्रकरणों को भी समयानुसार निराकरण किये जाने पर जोर देने हेतु निर्देश दिये गये । जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मुख्य न्यायाधिपति को यह अवगत कराया गया कि वर्तमान में धारा 138 परकाम्य लिखित अधिनियम के कुल 600 प्रकरण लंबित हैं। इन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.बी.एल.एन सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आर. एस. नेगी भी उपस्थित रहे।
- - तालपुरी 'बी' ब्लॉक में ताम्रध्वज साहू ने एक सभा को संबोधित किया-टी सहदेवभिलाई नगर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी और महतारी न्याय योजना के तहत प्रति रसोई गैस सिलेंडर की रिफिल करने पर पांच सौ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी को लेकर उन्होंने भाजपा पर तंज कसा कि जब उसकी सरकार बननी ही नहीं है, तब वह सिलेंडर पर सब्सिडी कैसे देगी। गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की घोषणा हमने 15 दिन पहले ही कर दी थी, भाजपा सिर्फ हमारी नकल मार रही है। गृहमंत्री तालपुरी 'बी' ब्लॉक में शनिवार को आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे।पृथक रिसाली निगम बनने के बाद बुनियाद समस्याएं खत्मउन्होंने कहा कि जब मैं सांसद था, तब तालपुरीवासी अपनी समस्याएं लेकर आते थे। उस समय यह कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के तहत आती थी, अब तालपुरी हाउसिंग बोर्ड से मुक्त होकर रिसाली नगर निगम के अंतर्गत आ गई है। रिसाली निगम बनने के बाद यहां बुनियादी समस्याएं खत्म हो गई हैं। एसटीपी पर उन्होंने अपनी बातों को दोहराया कि इसे दुरुस्त करने की योजना प्रक्रियाधीन है, जिस पर दो करोड़ की लागत आएगी।शिक्षा और चिकित्सा को लेकर की गईं बड़ी घोषणाएंइस दौरान ताम्रध्वज साहू ने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र को लेकर भी सरकारी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा मुफ्त में तो दी जाएगी ही, साथ ही एमबीबीएस और इंजीनियरिंग का एजुकेशन भी फ्री में करने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे। जिससे गरीब बच्चे भी महंगी शिक्षा का लाभ उठा सकें। उसी तरह मुफ्त चिकित्सा के क्षेत्र में भी हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आयुष्मान कार्डधारकों को पचास हजार रुपए तक का इलाज मुफ्त में दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने की भी योजना है।ताम्रध्वज साहू ने खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मिलने वाली पांच लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर दस लाख करने की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना की भी जानकारी दी, जिसके अंतर्गत लंग्स, लीवर, किडनी, हार्ट, फेफड़े से संबंधित गंभीर बीमारियों से पीडि़त पात्र लोगों के इलाज के लिए उनकी सरकार 25 लाख रुपए सहायता राशि देती है ।
- जगदलपुर। जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उद्योगपति अडानी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों से किया हर वादा निभाया है। हम ट्राइबल बिल लाए, पेसा कानून लाए, जमीन अधिग्रहण बिल लाए जिसमें साफ लिखा था कि ग्राम सभा इजाजत नहीं देगी तब तक कोई भी आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकता है। हमने कहा था कि अगर 5 साल के अंदर किसी भी उद्योगपति ने अपना उद्योग शुरू नहीं किया तो आदिवासियों को उनकी जमीन वापिस की जाएगी। हमने ये वादा किया था जिसे निभाया भी।विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी शब्द की गहराई में सच्चाई छिपी है, आदिवासी मतलब देश के पहले और असली मालिक। मतलब देश की सारी जमीन, जंगल और जल पहले आपका हुआ करता था जिसे आपके हाथों से छीना जा रहा है इसलिए भाजपा को इस शब्द से दिक्कत है। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है।जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि जो कहा वो करके दिखाया है। हमने किसानों की कर्जमाफ़ी की और धान का सर्वाधिक मूल्य किसानों को दिया है। हमने बस्तर में बंद पड़े 300 से अधिक स्कूल फिर से खोले,आदिवासियों की जमीन वापस की, स्वामी आत्मानंद स्कूल और कॉलेज खोले हैं। हमने जो वादे किए थे वो पूरा किए हैं।
- बालोद। सामान्य प्रेक्षक श्री केशवेन्द्र कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव ने आज लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में पहुॅचकर स्ट्रंाग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाईवलीहुड काॅलेज में बनाए गए जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम में पहुॅचकर व्यवस्थाओं का सुक्ष्मता के साथ अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित रिटर्निंग अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम का अवलोकन कराकर उन्हें व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशंाक पाण्डेय संबंधित रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
- बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं एवं आम नागरिकों को विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नारे लगाकर आमलोगों का शतप्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
- -कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से ईव्हीएम एवं-वीवीपैट का मतदान केन्द्रवार किया गया आबंटनबालोद । सामान्य प्रेक्षक श्री केशवेन्द्र कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम एवं वीवीपैट का मतदान केन्द्रवार आबंटन हेेतु आज द्वितीय रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के संतुष्टि के पश्चात् कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। उल्लेखनीय है कि इस दौरान बारी-बारी से जिले के 03 विधानसभा क्षेत्रों के ईव्हीएम और वीवीपैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा पहले रेण्डमाइजेशन के दौरान अपने विधानसभा में प्राप्त कुल ईव्हीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशंाक पाण्डेय संबंधित रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
- बिलासपुर /विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय लेखा की प्रथम जांच 6 नवम्बर को की जायेगी। जिला पंचायत के सभाकक्ष में सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक जांच की कार्यवाही की जायेगी। व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में विधानसभा वार नियुक्त लेखा टीमों द्वारा जांच की जायेगी। व्यय लेखा टीम के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त संचालक श्री राजेन्द्र पटेल ने सभी प्रत्याशियों को अब तक हुए व्यय एवं संधारित लेखा पंजी की जांच अनिवार्य रूप से कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को अपने साथ व्यय लेखा पंजी, बैंक पास बुक, चेक बुक एवं व्हाउचर लेकर आना होगा। प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि इस दौरान उपस्थित होकर जांच करवा सकते हैं। नामांकन दाखिल करने की तिथि से लेकर 5 नवम्बर तक हुए संपूर्ण खर्च का व्यौरा इसमें शामिल करना होगा। इस क्रम में दूसरी जांच 10 नवम्बर को एवं तीसरी जांच 15 नवम्बर को की जायेगी।
- दुर्ग, / छत्तीसगढ़ शासन विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए (जिनके लिए विभागों द्वारा विभागीय परीक्षा निर्धारित की गई हो) विभागीय परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी से 05 फरवरी 2024 तक किया गया है। आयुक्त दुर्ग द्वारा जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारियों से आवेदन प्राप्त कर नाम, पदनाम एवं कार्यालय का नाम प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु इच्छुक अधिकारियों व कर्मचारियों (राजस्व निरीक्षक/पटवारी को छोड़कर) का आवेदन पत्र विषयवार प्राप्त कर परीक्षण उपरांत 29 दिसम्बर 2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु इच्छुक आवेदकों के विषयवार प्रश्न पत्रों की मांग छत्तीसगढ़ शासन गृह सी विभाग (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) मंत्रालय महानदी नवा रायपुर अटल नगर से किया जा सके।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क की उपधारा(1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन आयोग उक्त धारा की उपधारा (2) के उपबंधों के दृष्टिगत 7 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 7 बजे से दिनांक 30 नवम्बर को अपरान्ह 6.30 बजे के बीच की अवधि को अधिसूचित करता है, इस दौरान साधारण निर्वाचनों एवं उप निर्वाचनों के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रकाशन या प्रसारण नही किया जाएगा। साथ ही किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार प्रसार करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
- -कलेक्टर ने स्वयं रक्तदान कर दिया संदेश-नव मतदाताओं एवं रक्तदान दाताओं को जागरूक कर किया सम्मानबिलासपुर /जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रार्थना सभाकक्ष में रक्तदान महादान मतदान महादान कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान और मतदान के लिए प्रेरित किया। नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल सहित शिविर में सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। कलेक्टर ने कहा कि जीवन के लिए रक्तदान और लोकतंत्र के लिए मतदान प्राणवायु है। कलेक्टर ने शिविर में मौजूद सभी लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई।शिविर में मौजूद लोगों को कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है। रक्तदान के जरिए एक व्यक्ति दूसरे को नई जिंदगी देता है। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए 17 नवंबर को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में इसी प्रकार बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल कर हमें बिलासपुर का अभिमान बढ़ाना है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मतदान करना होगा। यह हमारा कर्तव्य ही नहीं हमारा अधिकार है। पांच वर्षो में यह अवसर हमें मिलता है। कलेक्टर ने पहली दफा वोट करने जा रहे नवमतदाताओं को भी सम्मनित किया। इसके अलावा शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें भी सम्मानित किया। समाचार लिखे जाने तक शिविर में लगभग 70 यूनिट ब्लड डोनेशन हो गया था। कार्यक्रम मे सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा श्री तनवर, रेडक्रॉस सोयायटी के जिला समन्यक श्री सौरभ सक्सेना, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री ओम पांडे, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में कॉलेज के बच्चे और रक्तदान दाता मौजूद थे।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत वि.स. क्षेत्र क्रमांक 64, दुर्ग शहर के सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में व्यय निगरानी टीम के समक्ष जांच कराने के लिए अपनी व्यय रजिस्टर के साथ उपस्थित होने को निर्देशित किया गया है। वि.स. क्षेत्र क्रमांक 64 के कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को 6 नवंबर 2023, 10 नवंबर 2023 एवं 15 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उपस्थित होने कहा गया है।
- बिलासपुर /जिले में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अन्य जिले एवं राज्यों से आने वाले अवैध नकद और सामग्री जब्ती कर लगातार की जारी है। आरपीएफ द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन बिलासपुर से संदिग्धों की जांच कर उनसे लगभग 8 लाख कैश एवं चांदी के आभूषण जब्त किये। कार्रवाई के क्रम में भाटापारा निवासी अशोक अग्रवाल से 3 लाख 42 हजार रूपये नगद मिले। उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा इन रूपयों के संबंध में किसी भी प्रकार की सही जानकारी नहीं दी गई। इसी प्रकार महाराष्ट्र के ओमप्रकाश बिश्नोई से 3 लाख रूपये नकद एवं जिले के करहीपारा निरतू निवासी श्री रोहित कुमार लोनिया से 1 लाख 50 हजार एवं 967 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये गये। आरपीएफ की टीम ने सभी प्रकरणों को एफएसटी टीम को कार्रवाई के लिए सौंपा है।
-
दुर्ग। साई नगर दुर्ग निवासी सोरम वाले स्व. नरेंद्र कुमार शर्मा की धर्मपत्नी 56 वर्षीय श्रीमती दिव्या शर्मा का सोमवार को निधन हो गया। वे मोहन लाल शर्मा की छोटी बहू और ऋषभ रूबी शर्मा व श्रद्धा आलोक शर्मा की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम सोरम (पाटन) में किया गया।
- बिलासपुर /चुनाव आयोग नई दिल्ली द्वारा जिले के लिए 7 प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। वे शहर के विभिन्न विश्राम गृहों में ठहरे हुए हैं। इनमें 3 सामान्य प्रेक्षक, तीन व्यय प्रेक्षक एवं एक पुलिस प्रेक्षक शामिल हैं। सामान्य प्रेक्षक न्यू सर्किट हाऊस में, व्यय प्रेक्षक रेलवे की रेस्ट हाऊस न्यू सतपुड़ा भवन में एवं पुलिस प्रेक्षक एसईसीएल रेस्ट हाऊस में ठहरे हुए हैं।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य प्रेक्षकों में कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री नायली इते, मोबाईल नम्बर (75870-16620) बिल्हा एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री कुमार प्रशांत, मोबाईल नम्बर (75870-16621) बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री उदयन मिश्रा, (मो.75870-16623) नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षकों में कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री हर्षद सदाशिव आराधी (मोबा-75870-16625) बिल्हा एवं बिलासपुर के लिए श्री आर भूपति (75870-16626) तथा बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए अजय कुमार अरोरा (75870-16627) तथा पुलिस प्रेक्षक श्री सतीश कुमार गजभीए (मोबा-75870-16624) नियुक्त किये गये है। पुलिस प्रेक्षक श्री गजभीए चुनाव के दौरान संपूर्ण जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। कोई भी नागरिक प्रेक्षकों से उक्त मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना साझा कर सकते हैं।
- दुर्ग, / विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत आज रिर्टनिंग ऑफिसर कक्ष 39 विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर के सामान्य प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुर्थी की उपस्थिति में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सभी अभ्यर्थियों एवं दलों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं रैली, सभा-जुलूस करने वाहन, लाउडस्पीकर उपयोग करने एवं इसकी अनुमति लिये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। साधारण आचार संहिता के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिये जो आदर्श आचार संहिता दी गई है, मार्गदर्शन पुस्तिका उपलब्ध कराते हुए साधारण आचरण की कंडिका 01 से कंडिका 07 तक का पालन करने सभी राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करने कहा गया। शासकीय संपत्तियों में किसी भी प्रकार प्रचार-प्रसार नही करने के साथ-साथ प्रायवेट संपत्ति पर संपत्ति मालिक की सहमति के बिना न करने एवं किसी भी प्रकार की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी की जानकारी से अवगत कराया गया। अभ्यर्थियों एवं दलों द्वारा बैठके आयोजित किये जाने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने, जुलूस, सभा, रैली, वाहन, लाउडस्पीकर आदि सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति उपयोग नही करने तथा उपयोग किये जाने पर कार्यवाही की जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में विधानसभा अंतर्गत अनुमति हेतु स्थापित कांउटर एवं अनुमति हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए ’’पहले आओ पहले पाओं’’ की जानकारी देकर सभा जुलूस हेतु दिये गये निर्देश का पालन सुनिश्चित करने कहा गया। मतदान दिवस के दिन अधिकृत पार्टी कार्यकर्ताओं का पहचान बैज देने एवं बैज में पार्टी का नाम, चिन्ह या अभ्यर्थी का नाम न हो, इसकी जानकारी से अवगत कराया गया। मतदान केंद्रों से 100 मीटर दूर स्थापित होने वाले कैम्प (पंडालों) में अनावश्यक भीड़, पोस्टर, बैनर, झंडे, प्रतिक या अन्य प्रचार सामग्री प्रदर्शन न हो की जानकारी से अवगत कराया गया। मतदान दिवस के लिये उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी सहित निर्वाचन अभिकर्ता हेतु कुल 03 वाहनों की अनुमति प्राप्त होगी। अभी जो वाहन की अनुमति दी गई है सभी अनुमतियां मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व स्वमेव समाप्त हो जायेगी। अभ्यर्थियों को मतदान केंद्रों के बारे में अवगत कराते हुए कुल 242 एवं 03 सहायक मतदान केन्द्र अर्थात 245 मतदान केंद्र सहित मतदाताओं की जानकारी दी गई। विधानसभा के अंतर्गत 10 संगवारी 05 आदर्श मतदान केंद्र एवं 01-01 दिव्यांग प्रबंधित युवा प्रबंधित मतदान केंद्रो की जानकारी से भी अवगत कराया गया। मतदान केंद्रो में मतदाताओं के अतिरिक्त अन्य को प्रवेश हेतु प्रतिबंधित होने की जानकारी से अवगत कराया गया। प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा जारी प्रवेश पत्र धारी ही मतदान केंद्रो में प्रवेश कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को शिकायत आदि के संबंध में जिलास्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम की 5 जानकारी, प्रेक्षक के संपर्क नंबर, प्रेक्षक से मिलने के स्थान एवं समय की जानकारी दी गई। ऑनलाईन शिकायत 1950 में और व्हाट्सअप के माध्यम से भी कर सकते है। अभ्यर्थियों को बैठक में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर हेतु तैयार किये गये स्ट्रांग कक्ष के बारे में अवगत कराते हुए मतदान सामग्री वितरण स्थल एवं मतदान पश्चात् मतदान सामग्री वापसी स्थल के साथ मतगणना स्थल की जानकारी से भी अवगत कराया गया। बैठक में प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुर्थी द्वारा सभी अभ्यर्थियों से विश्वास, पारदर्शी एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत् कार्यवाही करने की अपील कर मोबाईल नं. साझा कर भिलाई निवास अपार्टमेंट-31 में समय सुबह 10 से 11 बजे तक मुलाकात करने की जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अभ्यर्थियों सहित सहायक रिर्टनिंग अधिकारी श्री लवकेश कुमार ध्रुव, प्रेक्षक के लायजिंग अधिकारी श्री लंबोदर पटेल उपस्थित रहे।
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 03 नवंबर 2023 को डेंगू एलिसा पॉजिटिव के 01 प्रकरण मिला है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 02 है। निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियान से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 172138 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-199842 जिनमें से 83321 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 117229 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 168130 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी, प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- बिलासपुर /जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्प्क्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन कराने के लिए एफएसटी एवं एसएसटी की टीम पूरी मुस्तैदी और सतर्कता से काम कर रही है। इन टीमों द्वारा अवैध नगद और सामग्री जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। मस्तूरी एफएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज दोपहर को रिसदा चेक पोस्ट से चेकिंग के दौरान 69 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं। रिसदा चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान एफएसटी टीम के श्री आर के गुप्ता ने सारंगढ़ जिले के ग्राम बरमकेला निवासी श्री लाभोराम सिदार के वाहन की तलाशी के दौरान 69 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं। उनसे जब इस नगदी के बारे में पूछताछ की गयी तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके आधार पर नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई की गयी।
- बिलासपुर /जिले में विधानसभा आम चुनाव 2023 को निर्विघ्न एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से 15 नवम्बर से 17 नवम्बर मतदान समाप्ति तक जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की सभी मदिरा दुकानें बंद रखने के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर श्री अवनीश शरण ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेश मदिरा फुटकर दुकानों, रेस्टोरेण्ट, बार, क्लब आदि की समस्त दुकानों, भण्डारण, भण्डार गृह गतौरी बिलासपुर को मतदान समाप्ति के 48 घंटे के पूर्व अर्थात 15 नवम्बर 2023 की शाम 5 बजे से 17 नवम्बर 2023 को मतदान समाप्ति तक शुष्क अवधि/शुष्क दिवस घोषित किया है एवं समस्त मदिरा दुकानों को उक्त अवधि में पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश दिया है। उपरोक्त आदेश का पालन कड़ाई से किये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग को दिये गये है।
- बालोद। उद्योग एवं कारखानों में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रथम चरण के मतदान 07 नवम्बर और द्वितीय चरण के मतदान 17 नवम्बर को वोटिंग के दिन अवकाश दिया जायेगा। इस दिन का वेतन भी उन्हें प्रबंधन द्वारा दिया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत् इस आशय के आदेश जारी किये गए हैं। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातांे दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घण्टे का अवकाश दिया जायेगा। जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया में संचालित होते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जायेगी। मतदान की सुविधा तमाम कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो अथवा आकस्मिक श्रमिक हो, प्रदान किया जायेगा।
- बालोद,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च एवं विशेष प्राथमिकता वाला कार्य है। इस कार्य में त्रुटि एवं लापरवाही की गुजांईश बिलकुल भी नही होती इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरे मनोयोग एवं गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। कलेक्टर श्री शर्मा आज जिला मुख्यालय बालोद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा एवं शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।कलेक्टर श्री शर्मा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में पहुँचकर वहाँ चल रहे दिव्यांग एवं संगवारी मतदान केंद्रों के मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों से ई.व्ही.एम. के संचालन तथा मतदान केंद्र में पहुँचने के पश्चात् सर्वप्रथम उनके द्वारा किया जाने वाला माॅक पोल आदि कार्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्री शर्मा नेे मतदान अधिकारियोें से ई.व्ही.एम के हैण्ड्स आॅन आदि के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने संगवारी मतदान केंद्रों के मतदान अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिला अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे ईव्हीएम के हैण्ड्स आॅन के कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता एवं बेहतर तरीके से पूरी प्रक्रिया को समझने को कहा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को सभी प्रकार के जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण स्थल पर ही करने को कहा। जिससे की प्रशिक्षण के पश्चात् किसी भी प्रकार का संशय की स्थिति न रहे।कलेक्टर श्री शर्मा शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुँचकर मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मतदान अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने में पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ मतदान दल में शामिल अन्य मतदान अधिकारियों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री शर्मा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टीम वर्क के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न करने को कहा। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को माॅक पोल की निर्धारित अवधि, मतदान कंेद्र में ई.व्ही.एम को रखने के निर्धारित स्थान आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी के पुस्तिका का भलि-भाँति अध्ययन करने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
















.png)
.jpg)

.png)

.jpg)

.jpg)


.jpg)
