- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग/ बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आत्म-उत्पादकता, सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान किया जाता है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु संस्थान द्वारा दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण हेतु ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवक/युवतियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट फोटो, मार्कशीट की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।
निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 जून 2025 से कम्प्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग (45 दिन), 18 जून 2025 से मोबाईल रिपेयरिंग (30 दिन) तथा 23 जून 2025 से फोटोग्राफी एवं विडिओग्राफी (31 दिन) प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 0788-2961973 व ऑनलाईन लिंक https://forms.gle/vsMyXTTwb7mEwdbX6 पता-शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग से सम्पर्क किया जा सकता है। -
दुर्ग/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 13 जून 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केम्प में एम/एस पलक ट्रेडिंग के कुल 49 रिक्त पदों हेतु भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। जिसमें सोलर सिस्टम इंटीजिरेटर के 20 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के 02 पद, सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन के 15 पद, हेल्पर के 10 पद तथा ऑटोकैड सॉफ्टवेयर ऑपरेटर के 02 पद हैं। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 10000 रूपए से 25000 रूपए तक है तथा आई.टी.आई (फिटर/इलेक्ट्रीशियन), बी.टेक/डिप्लोमा मैकेनिक,10वीं, 12वीं एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।
-
दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी श्री पठारे अभिजीत बबन (भा.प्र.से.) सहायक कलेक्टर दुर्ग को जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सीईओ जनपद पंचायत पाटन का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। कार्यालय कलेक्टर दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार सहायक कलेक्टर श्री पठारे अभिजीत बबन (भा.प्र.से.) को 09 जून 2025 से 09 जुलाई 2025 तक चार सप्ताह की अवधि के लिए सीईओ जनपद पंचायत पाटन के साथ प्रशिक्षण अभ्यास हेतु संलग्न किया गया है। प्रशिक्षण अवधि में श्री जागेन्द्र साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
-
कलेक्टर ने बैटरी चलित ट्राइसाइकिल प्रदान कर दी शुभकामनाएं
बालोद/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में शासन-प्रशासन की त्वरित कार्यशीलता से आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। इसका एक जीवंत उदाहरण आज जनदर्शन में देखने को मिला, जहाॅ नगर पंचायत अर्जुन्दा निवासी श्री चनेश्वर यदु की समस्या का त्वरित समाधान किया गया है। दोनों पैरों से दिव्यांग चनेश्वर के लिए रोजमर्रा का जीवन एक बड़ी चुनौती था, लेकिन अब उन्हें सरकार की संवेदनशील पहल ने नई उम्मीद और स्वावलंबन का आधार प्रदान किया है। आज कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जनदर्शन के दौरान चनेश्वर को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल प्रदान की, जो उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन गई है। श्री चनेश्वर यदु लंबे समय से अपनी चल न पाने की समस्या से जूझ रहे थे। दोनों पैरों से दिव्यांग होने के कारण उन्हें कहीं आने-जाने में असहनीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। यह स्थिति न केवल उनके दैनिक जीवन को प्रभावित करती थी, बल्कि उनकी आजीविका और सामाजिक भागीदारी को भी सीमित कर रही थी। अपनी इस समस्या से निजात पाने के लिए चनेश्वर ने हिम्मत जुटाई और कलेक्टोरेट बालोद पहुँचकर अपनी व्यथा व्यक्त की। उन्होंने जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की मांग की, ताकि वे स्वतंत्र होकर अपने कार्यों को अंजाम दे सकें।
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आमजनों की समस्याओं त्वरित निराकरण हेतु कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम में ही चनेश्वर को उनकी मांग के अनुरूप बैटरी चलित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। कलेक्टर ने चनेश्वर को ट्राइसाइकिल सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के बाद चनेश्वर ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, कि वह अपनी इस समस्या के लिए लंबे समय से परेशान था। कहीं आने-जाने में उसेे परिवार और दोस्तों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन आज शासन-प्रशासन के प्रयासों से मुझे यह ट्राइसाइकिल मिली है। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी जिंदगी को आसान बना दिया है। -
शिक्षकों की कमी होने से पढ़ाई में होती थी समस्या, अब युक्तियुक्तकरण होने से विभिन्न विषयों के शिक्षकों की हुई पदस्थापना
विद्यार्थियों, पालकों एवं ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त, नवनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति हुए आशान्वित
बालोद/ जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुदारी दल्ली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम जुन्नापानी के शासकीय प्राथमिक स्कूल में विगत 02 सालों से शिक्षकांे एवं विषयवार शिक्षकों की कमी से जूझ रहा था। पिछले कुछ वर्षों से ग्रामीण एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य शिक्षकांे की लगातार मांग कर रहे थे। स्कूलों में शिक्षकों की कमी से बच्चों को पढ़ाई में कई समस्याएं आ रही थी। शिक्षकों की कमी को देखते हुए स्कूल चलाना न केवल बच्चों के भविष्य के लिए हानिकारक था, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा था। लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में युक्तियुक्तकरण की पहल ने इस स्कूल में बेहतर शिक्षा हेतु एक नई उम्मीद की किरण जगाई है। हाल ही में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुदारी दल्ली के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में गणित विषय के लिए शिक्षक श्री रामकुमार भुआर्य तथा कला विषय अंतर्गत शिक्षक श्री लोमेश कुमार की नियुक्ति की गई है। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम जुन्नापानी के शासकीय प्राथमिक स्कूल में प्रधान पाठक के रूप में श्रीमती अंजली कुरेटी तथा सहायक शिक्षक श्री शिव कुमार नागवंशी की नियुक्ति की गई है। इस तरह से सुदूर वनाचंल के ग्राम कुदारी दल्ली एवं जुन्नापानी स्कूलों में शासन के युक्तियुक्तकरण के नीति के तहत शिक्षकों की नियुक्ति की बहुप्रतीक्षित मांग होने पर विद्यार्थी, शिक्षकों एवं पालकों में सर्वस्व हर्ष व्याप्त है। अपने गांव के स्कूलों में शिक्षकों की सौगता मिलने से वे सभी अपने नवनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण को लेकर पूरी तरह से आशान्वित नजर आ रहे हैं।
इन स्कूलों में नए शिक्षकों की पदस्थापना होने से ग्राम कुदारी दल्ली के सरपंच श्रीमती रिस्की बुग्गा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जान सिंह साहू तथा ग्राम जुन्नापानी के सरपंच श्रीमती श्वेता पोर्ते एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री चोवाराम साहू एवं ग्रामीणों ने मांग पूरी होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से न केवल स्कूल में पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा, बल्कि इससे स्कूली विद्यार्थियों, पालकों, ग्रामीणों और स्कूल समिति के सदस्यों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराया है। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में शिक्षकों की कमी और संसाधनों के असमान वितरण की समस्या को दूर करना है। इस बदलाव से यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पालक, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी सहित स्कूल की जनभागिदारी समिति के सदस्य बेहद उत्साहित हैं। इस तरह यह पहल न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और विश्वास को भी मजबूत करेगी। ग्रामीणों और स्कूल समिति के सदस्यों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि शासन की यह पहल जनता के हित में है। -
समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिले के सभी शासकीय संस्थानों एवं कार्यालय परिसरों में अधिक से अधिक पौधरोपण कर उसके सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने विभागवार वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री नूतन कंवर एवं श्री अजय किशोर लकरा सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने बारिश प्रारंभ होने के पश्चात् गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को अपने बच्चों के नाम से पौध रोपण करवाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने जल जतन अभियान के अंतर्गत सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगाने हेतु दिए गए निर्देश पर की गई कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित की जाने वाली सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की। श्रीमती मिश्रा ने 21 जून को जिले में आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले में संचालित केन्द्र व राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रगतिरत कार्यों का सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जिससे कि जिले में इन योजनाओं का निर्धारित समयावधि में सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने हेतु की जा रही कार्यों की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने जिले के पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित कर बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप में डीजल, पेट्रोल खरीदने आने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नही देने के संबंध में निर्देशित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सड़क में विचरण करने वाले घुमन्तु मवेशियों की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। जिससे कि आम जनता को शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। -
बिलासपुर/राज्य शासन द्वारा स्थानान्तरण नीति वर्ष 2025 घोषित की गई है। जिसमें जिला स्तर के स्थानान्तरण हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं स्थानान्तरण आदेश जारी किए जाने हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त एवं कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिशा निर्देश दिए गए है। जारी निर्देश अनुसार 14 जून 2025 से 25 जून 2025 तक जिला स्तर पर तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कलेक्टर द्वारा किये जा सकेंगे। स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन 13 जून 2025 तक संबंधित विभाग के जिला कार्यालय में प्राप्त किये जाएंगे। कलेक्टर द्वारा सभी कार्यालय प्रमुख को पत्र जारी कर निर्धारित प्रपत्र में जिला स्तर के स्थानांतरण प्रस्ताव की जानकारी स्थानांतरण हेतु आवेदन सहित उपलब्ध कराने कहा है।
स्थानांतरण नीति 2025 के तहत कलेक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थानांतरण किये जाने वाले पद जिला संवर्ग का है तो उसका स्थानांतरण जिले के अंदर ही हो तथा स्थानांतरण आदेश तद्अनुसार प्रसारित होंगे। विभाग के जिला कार्यालय प्रमुख द्वारा स्थानांतरण प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर को प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव के परीक्षण उपरांत उस पर जिले के माननीय प्रभारी मंत्री का अनुमोदन प्राप्त किया जाकर स्थानांतरण आदेश जारी किया जाएगा।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित प्रपत्र में 13 जून 2025 को शाम 5.30 बजे तक जिला स्तर के स्थानान्तरण प्रस्ताव की जानकारी स्थानान्तरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने कहा है। -
16 जून तक देना होगा आवेदन
बिलासपुर/राजीव युवा उत्थान योजना के तहत द्वितीय प्रशिक्षण सत्र वर्ष 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, बैंकिंग, रेल्वे, व्यापम एवं अन्य की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी प्राक्चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 जून 2025 तक आवेदन कर सकते है। प्रथम प्रशिक्षण सत्र के प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थी पात्र माने जाएगें। उन्हें पुनः प्राक्चयन परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है अथवा कार्यालय दिवस में स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। प्राक्चयन परीक्षा 22 जून को डेल्टा पब्लिक स्कूल, पुराना हाईकोर्ट के सामने में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी।
आवेदन पत्र एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, साईंस कॉलेज के पास चांटीडीह रोड बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है एवं विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन www.bilaspur.gov.in में देख सकते है। - रायपुर । ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों की बार- बार मनाही के बाद भी अवैध शराब ब्रिक्री से बाज न आ चुनौती देते हुये शराब बेचने व अतिक्रमण करने वालों से त्रस्त हो पंचायत प्रस्ताव ले ग्राम संकरी ( जावा ) के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरपंच श्रीमती लीना विक्की वर्मा की अगुवाई में मंदिर हसौद थाना प्रभारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने थाना प्रभारी से जहां शराब बिक्री में लिप्त तत्वों के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की , वहीं तहसीलदार से हर हाल में अतिक्रमण हटाने की गुजारिश की ।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 15 सौ की आबादी वाले इस ग्राम में 3-4 शराब कोचियों ने आतंक मचा रखा है । इसमें कथित रूप से सरपंच परिवार का एक व्यक्ति भी शामिल है । इनमें से अधिकांश आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखौली व आरंग शराब भ_ी से शराब लाकर बेचते हैं। लगातार समझाईश के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आने पर ग्रामीणों ने बैठक पश्चात सर्वसम्मति से इनके खिलाफ शंखनाद करने का निर्णय लेते हुये प्रथम चरण में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया । इसी तरह पूर्व में अतिक्रमण मुक्त कराये गये इस ग्राम में कतिपय विध्नसंतोषियों द्वारा बेजा कब्जा कर ग्रामीण व्यवस्था बिगाड़ ग्रामीणों को चुनौती देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग को ले तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया ।प्रतिनिधि मंडल में सरपंच के साथ उपसरपंच श्रीमती सरिता शिवा साहू , पंचगण श्रीमती सुनीता साहू , गोपी साहू , भूपेंद्र कुर्रे , श्रीमती राजकुमारी जांगड़े , डा खेमनलाल साहू , कुबेर दास मानिकपुरी , श्रीमती चंद्रकला यादव , कमलेश राव , श्रीमती मंगतीन वर्मा सहित ग्राम में रचनात्मक कार्यों में सक्रिय निखिल वर्मा , गिरवरदास मानिकपुरी , राजू जांगड़े व शिवनारायण साहू आदि शामिल थे ।इधर शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा से मुलाकात करने आये ग्रामीणों को जानकारी दी कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह को संकरी सहित ग्राम कठिया , टेकारी व चंदखुरी के जमीनी हकीकत से कुछ दिनों पूर्व ही अवगत करा दिया गया है।
-
दंतेवाड़ा । आस्था विद्या मंदिर, इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जावंगा गीदम - जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा में संचालित संस्था आस्था विद्या मंदिर, इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा में नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 जून 2025 से प्रारंभ होने जा रही है। यह प्रवेश केवल कक्षा 1 के लिए ही होगी। जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा दंतेवाड़ा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है, इस हेतु प्राथमिकता का क्रम नक्सली हिंसा में अनाथ, नक्सली हिंसा में मातृहीन, नक्सली हिंसा में पितृहिन, नक्सली हिंसा प्रभावित, नक्सली हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में निवासरत, सामान्य अनाथ, सामान्य रूप से मातृ-पितृ हीन, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के बच्चों के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया है । प्रवेश परीक्षा हेतु समय-सारणी निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है प्रवेश फार्म वितरण दिनांक 17 जून 2025 से 21 जून 2025 तक, प्रवेश फार्म जमा करने हेतु 18 जून 2025 से 30 जून 2025 तक एवं फार्म स्क्रूटनी 01 जुलाई 2025 से दिनांक 08 जुलाई 2025 तक होना तय किया गया है ।प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया आस्था विद्या मंदिर, इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा में पूर्ण की जावेगी । अधिक जानकारी के लिए संस्था में सम्पर्क किया जा सकता है।
-
- मौसमी बीमारी की रोकथाम हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
- जिले में 16 जून से 31 जुलाई 2025 तक स्टॉप डायरिया कैम्पेन 2025 का आयोजन
- कलेक्टर ने नागरिकों से मौसमी बीमारियों के प्रति आवश्यक सावधानी रखने की अपील की
- शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की ने मंगलवार को कलेक्टोरट सभाकक्ष में मौसमी बीमारी डायरिया, डेंगू, मलेरिया एवं फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 16 जून से 31 जुलाई 2025 तक स्टॉप डायरिया कैम्पेन 2025 आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष के बच्चों में मृत्यु दर की कमी लाना है। कार्यक्रम अंतर्गत मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा घर घर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों वाले घरों में ओआरएस पैकेट एवं जिंक टेबलेट वितरण किया जाएगा। साथ ही ओआरएस बनाने की विधि एवं हाथ धोने का विधि भी बताई जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियों डायरिया, डेंगू, मलेरिया एवं फाइलेरिया से बचाव के लिए जनसामान्य में आवश्यक सावधानी, सर्तकता एवं जागरूकता के लिए कार्य करें। उन्होंने बारिश को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों में एण्टी स्नैक वैनम की दवाई रखने के लिए कहा। उन्होंने स्कूलों में बच्चों को हैण्डवाश करने के तरीके सिखाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डायरिया, डेंगू, मलेरिया एवं फाइलेरिया से बचाव ही सावधानी है। उन्होंने अंतर विभागीय समन्वय से कार्यालय, निवास एवं आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई रखने तथा पानी जमा नहीं होने दें। उन्होंने नगर निगम को शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील कि है कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति आवश्यक सावधानी रखें एवं सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि डेंगू का मच्छर आम मच्छरों से अलग होता है और यह दिन की रोशनी में काटता है। ऐसे में घर और आसपास मच्छरों को पनपने नहीं दें। कूलर में पानी जमा होने से उसमें डेंगू का लार्वा पनपने का खतरा रहता है। कूलर का उपयोग नहीं होने पर उसका पानी खाली कर दें एवं जो कूलर चालू है, उसे प्रति सप्ताह खाली कर साफ कर भरे, घर की छत पर रखें गमलों या अन्य चीजों में पानी जमा हो तो उसे तुरंत खाली करना चाहिए क्योंकि इसमें डेंगू लार्वा पैदा हो सकते हैं। घरों के आसपास या गड्ढों में पानी जमा नहीं होने दें एवं जमा पानी के गड्ढे में जला हुआ तेल डाल दें। जिससे आक्सीजन नहीं मिलने के कारण मच्छर का लार्वा नष्ट हो जाता है, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। घर के दरवाजो में जाली लगवाएं, पैरों में मोजे पहने एवं दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। शौच हेतु टॉयलेट की उपयोगिता एवं स्वच्छता गके बारे में जानकारी दी जाएगी। समुदाय स्तर पर डायरिया की जागरूकता हेतु वालराइटिंग नारा लेखन किया जाएगा। समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में ओआरएस, जिंक कॉर्नर की स्थापना की जाएगा। स्कूलों, आउटरिच सत्रों एवं वीएचएसएनडी एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन, भोजन के पहले साबुन से हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि डेंगू, मलेरिया एवं फाइलेरिया एडीज एजिप्टीएक ऐसा मच्छर है, जो डेंगू बुखार, चिकनगुनिया, जीका बुखार, मायरो बुखार के वायरस और अन्य रोग एजेंटों को फैला सकता है। विशेषकर बारिश के मौसम की शुरूआत के साथ ही मच्छरों के प्रजनन और परिणामस्वरूप महामारी में वृद्धि होती है। एडीज एजिप्टी मच्छर सबसे ज्यादा सुबह और शाम को और छायादार क्षेत्रों में पाए जाते हैं। यह पूरे साल या अनुकूल स्थिति में किसी भी समय संक्रमण फैला सकते हैं। इससे बचाव हेतु सभी को आवश्यक उपाय अपनाना चाहिए। डेंगू रोग के विषय में जनजागरूकता के लिए जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर डेंगू से बचाव से संबंधित नारा लेखन, मितानिन यात्रा व कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें लोगों को डेंगू होने के कारण, इसके लक्षण तथा इससे बचाव से संबंधित आवश्यक उपायों की जानकारी दी गई तथा जिले के समस्त विभागों के आवश्यक सहयोग से बीमारी से बचा जा सकता है एवं किसी प्रकार का बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह ले। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - - जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, नक्शा बटांकन, अतिक्रमण हटाने, पट्टा, भू-अर्जन सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर डॉ. भुरे ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
- सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि
- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- 15 जून से 30 जून तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जनजाति परिवारों को शासन की योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित
- चावल उत्सव के तहत राशन सामग्री वितरण का कार्य अच्छी तरह करने के लिए कहा
राजनांदगांव कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि इस वर्ष सघन पौधरोपण एक पेड़ माँ के नाम अभियान से किया जाएगा। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए व्यापक तौर पर पौधरोपण करने के लिए पहले से तैयारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पौधरोपण के लिए गड्ढे बनाने, खाद की व्यवस्था एवं अन्य तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग से पौधे लेकर पौधरोपण किया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कृषि विभाग को बाड़ी एवं मेड़ में पौधे लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग होना चाहिए, इसके साथ ही पर्याप्त देखरेख करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में खेल विभाग, आयुष, जिला शिक्षा, समाज कल्याण एवं अन्य सभी विभाग कार्यक्रम में शामिल होंगे। योग दिवस के इस आयोजन में सामाजिक संस्थानों को भी जोडऩा है। कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था तथा आयुष विभाग का स्टाल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी अच्छे से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 से 30 जून तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान अंर्तगत राष्ट्रव्यापी जागरूकता एवं जनजाति परिवारों को शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभ दिया जाना है। इसके तहत पात्र व्यक्ति एवं जनजाति परिवारों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता सहित शासन की अन्य सेवाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने इसके लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान संचालित है तथा धरती आबा शिविर 15 जून से संचालित होगा, जिसे प्राथमिकता से करना है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले में खाद-बीज की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खेती किसानी को ध्यान में रखते हुए किसान खाद-बीज का अग्रिम उठाव कर रहे है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम को इसके लिए समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग से जल की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। जिला हास्पिटल के निर्माणाधीन कार्यों में गति लाने के लिए सीजीएमएससी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। दिग्विजय स्टेडियम में बास्केटबाल कोर्ट में लाईट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चावल उत्सव अंतर्गत राशन सामग्री वितरण का कार्य अच्छी तरह होना चाहिए। उन्होंने राजनांदगांव शहर सीमा में शासकीय भूमि के संबंध में जानकारी ली तथा सभी विभागों को जमीन की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की। बारिश के मौसम में डायरिया पीलिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों से सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों, स्वामित्व योजना, भू आबंटन प्रकरणों, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, क्रेडा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि डायरिया एवं पीलिया जैसे बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वच्छता त्यौहार में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। सभी को उबला हुआ पानी पीना चाहिए और बीमारियों की रोकथाम के लिए पहले से ही सावधान एवं सर्तक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पौधरोपण के लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
-अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
महासमुंद / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं उपायुक्त आबकारी, उ.द. रायपुर संभाग श्री अनिमेष नेताम के निर्देशानुसार, जिले में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी बसना श्री मनोज खांडे के विशेष मार्गदर्शन में आज मंगलवार को आबकारी विभाग द्वारा वृत्त बसना अंतर्गत अहम कार्यवाही की गई।ग्राम अखराभाठा टुकड़ा निवासी सूरज बारीक के कब्जे से 30 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस स्कूटी जूपिटर (कीमत ₹1,06,000) जब्त की गई। वहीं, ग्राम बेलडीही पाठर निवासी चंद्रमणि मिरि के कब्जे से 15 बल्क लीटर कच्ची शराब (कीमत ₹3,000) बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 46(1), 46(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।इस कार्रवाई में ग्राम बेलडीही पाठर के ग्रामीणों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। अभियान में आबकारी वृत बसना प्रभारी श्री दरसराम सोनी, आबकारी उपनिरीक्षक साकरा वृत्त प्रभारी श्री एच.के. त्रिपुड़े, पिथौरा वृत्त प्रभारी श्री मिर्जा जफर बेग, एवं प्रधान आरक्षक राज किशोर पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा। - बिलासपुर /राज्य शासन द्वारा स्थानान्तरण नीति वर्ष 2025 घोषित की गई है। जिसमें जिला स्तर के स्थानान्तरण हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं स्थानान्तरण आदेश जारी किए जाने हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त एवं कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिशा निर्देश दिए गए है। जारी निर्देश अनुसार 14 जून 2025 से 25 जून 2025 तक जिला स्तर पर तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कलेक्टर द्वारा किये जा सकेंगे। स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन 13 जून 2025 तक संबंधित विभाग के जिला कार्यालय में प्राप्त किये जाएंगे। कलेक्टर द्वारा सभी कार्यालय प्रमुख को पत्र जारी कर निर्धारित प्रपत्र में जिला स्तर के स्थानांतरण प्रस्ताव की जानकारी स्थानांतरण हेतु आवेदन सहित उपलब्ध कराने कहा है।स्थानांतरण नीति 2025 के तहत कलेक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थानांतरण किये जाने वाले पद जिला संवर्ग का है तो उसका स्थानांतरण जिले के अंदर ही हो तथा स्थानांतरण आदेश तद्अनुसार प्रसारित होंगे। विभाग के जिला कार्यालय प्रमुख द्वारा स्थानांतरण प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर को प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव के परीक्षण उपरांत उस पर जिले के माननीय प्रभारी मंत्री का अनुमोदन प्राप्त किया जाकर स्थानांतरण आदेश जारी किया जाएगा।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित प्रपत्र में 13 जून 2025 को शाम 5.30 बजे तक जिला स्तर के स्थानान्तरण प्रस्ताव की जानकारी स्थानान्तरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने कहा है।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 11 जून को संत कबीर साहेब जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि संत कबीर साहेब जी केवल एक महान आध्यात्मिक संत ही नहीं थे, बल्कि समाज सुधारक और युग-प्रवर्तक भी थे। अपने अमूल्य दोहों के माध्यम से उन्होंने समाज में एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर साहेब के विचारों ने न केवल भारतवर्ष, बल्कि पूरी दुनिया को प्रेरित किया है। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार और सामाजिक समरसता का उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। छत्तीसगढ़ की धरती पर भी उनके विचारों की अलख जगाए रखने का कार्य उनके अनुयायी लगातार कर रहे हैं। कबीरधाम से लेकर दामाखेड़ा तक उनके अनुयायियों द्वारा उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर समाज में सद्भाव और भाईचारे की भावना को मजबूत किया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि संत कबीर साहेब जी ने सदैव सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वासों पर प्रहार करते हुए मानवतावादी समाज के निर्माण की राह दिखाई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सभी संत कबीर साहेब जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक एकता और सद्भाव को और अधिक सशक्त बनाएं।
-
सुकमा/ जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मृत्यु के दूसरे दिन बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मंगलवार को घटनास्थल का जायजा लिया। इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना में शामिल नक्सलियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा घटनास्थल पर लगाई गई एक और बारूदी सुरंग भी बरामद कर ली गई है।
सुकमा के कोंटा क्षेत्र में सोमवार को एक पत्थर खदान में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग (आईईडी) विस्फोट से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोंटा क्षेत्र) आकाश राव गिरपुंजे की मौत हो गई तथा दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए। घटना कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा गांव के पास तब हुई, जब अधिकारी और पुलिस जवान पत्थर खदान में नक्सलियों द्वारा एक जेसीबी मशीन को आग लगाने की सूचना के बाद सोमवार सुबह गश्त पर गए थे। यह अभियान 10 जून को प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) द्वारा बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए था। पुलिस के मुताबिक जब अधिकारी और जवान जली हुई अर्थ मूवर मशीन का निरीक्षण कर रहे थे तब गिरपुंजे का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम पर चला गया और बम में विस्फोट हो गया। इस घटना में गिरपुंजे, क्षेत्र के उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना के प्रभारी सोनल ग्वाला घायल हो गए। गिरपुंजे ने कोंटा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी कोंटा थाने पहुंचे और पुलिस कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने मृत अधिकारी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जवानों से बातचीत के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि वे हर मोर्चे पर तैयार हैं और नक्सलियों से डटकर मुकाबला करेंगे। सुंदरराज ने बताया कि सोमवार को विस्फोट की घटना के बाद बम निरोधक दल ने पूरे स्थल की तलाशी ली और वहां लगाए गए एक अन्य प्रेशर बम को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। दल ने घटना में प्रयुक्त प्रेशर बम के पुर्जे और मलबा को भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में कोंटा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के लिए जिम्मेदार माओवादियों की तलाश के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आस-पास के इलाकों में तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस कायराना हरकत को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक ने इस दौरान बस्तर रेंज के सभी जवानों से मजबूत और दृढ़निश्चयी बने रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''जब तक बस्तर नक्सलवाद की गिरफ्त से पूरी तरह मुक्त नहीं हो जाता, हम नहीं रुकेंगे। आकाश राव और अन्य शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनकी विरासत शांति, समृद्धि और प्रगति के हमारे मिशन को प्रेरित करती रहेगी।'' रायपुर जिले के निवासी 42 वर्षीय गिरपुंजे 2013 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। वह पिछले साल मार्च से कोंटा में एएसपी के पद पर कार्यरत थे। - रायपुर। भारतीय खेल जगत को तब एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई जब ओडिशा के बड़बिल स्थित जिन्दल स्पोर्ट्स हॉस्टल के दो वुशू खिलाडिय़ों - प्रेम मुंडा और राजकुमार मुंडा ने रूस के मास्को में 1 से 7 जून तक आयोजित प्रतिष्ठित मास्को वुशू स्टार इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया।पुरुषों के वरिष्ठ संवर्ग 48 किलोग्राम और 52 किलोग्राम श्रेणी में प्रेम और राजकुमार ने मेजबान देश रूस के शीर्ष खिलाडिय़ों को हराकर देशवासियों को गर्वान्वित किया। यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय वुशू के लिए मील का पत्थर है।जिन्दल स्पोट्र्स हॉस्टल, बड़बिल की स्थापना क्षेत्र के ग्रामीण और आदिवासी बच्चों की प्रतिभा के विकास के उद्देश्य से जिन्दल स्टील एंड पावर की सीएसआर शाखा जिन्दल फाउंडेशन द्वारा चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल के मार्गदर्शन में किया गया है।इस उपलब्धि पर प्रेम मुंडा और राजकुमार मुंडा को बधाई देते हुए जेएसपी के चेयरमैन और हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सांसद श्री नवीन जिन्दल ने कहा, "यह हम सभी के लिए गर्व का पल है। प्रेम और राजकुमार की यह सफलता न केवल भारतीय खेलों की जीत है, बल्कि समान अवसर और संघर्ष की क्षमता का उत्सव भी है। मैं दोनों ही खिलाडिय़ों के संकल्प और साहस को सलाम करता हूं और ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को संवारने के लिए जिन्दल फाउंडेशन की पूरी टीम को बधाई देता हूं।"जिन्दल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने खिलाडिय़ों कि उपलब्धि पर कहा," मास्को में इनकी सफलता की यात्रा सुदूर गांव से अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने की एक प्रेरणादायक कहानीहै। जिन्दल फाउंडेशन प्रतिभाओं का सहयोग कर उनके सपनों को पंख देने में विश्वास करता है। ये स्वर्ण पदक इनके समर्पण और मेहनत को समर्पित हैं। मैं प्रेम और राजकुमार को उनकी शानदार सफलता और अन्य खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत बनने के लिए बधाई देती हूं।"प्रेम और राजकुमार की यात्रा वर्ष 2012 में तब शुरू हुई थी, जब जिन्दल फाउंडेशन ने क्योंझर जिले के देवझर क्षेत्र में सीएसआर कार्यक्रम के तहत बच्चों को वुशू प्रशिक्षण देना शुरू किया था। वर्ष 2023 से जिन्दल स्पोट्र्स हॉस्टल, बड़बिल का संचालन हो रहा है, जहां इन बच्चों को शीर्ष स्तर का प्रशिक्षण दिलाने के साथ-साथ उनकी शिक्षा और पोषण की भी व्यवस्था की गई है। मास्को में हुई प्रतियोगिता के लिए प्रेम और राजकुमारका चयन देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय शिविर में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुई।प्रेम और राजकुमार के साथ-साथ जिन्दल फाउंडेशन ने स्वेता रानी, बबलू और मंजू मुंडा जैसी प्रतिभाओं को भी तराशा है, जिन्होंने ब्राजील, ब्रुनेई और मास्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिताओं में स्वर्ण वरजत पदक जीते हैं।जिन्दल फाउंडेशन पूरे भारत में 30 हजार से अधिक ग्रामीण और आदिवासी खिलाडिय़ों सहयोग प्रदान कर रहा है, जिनमें मार्शल आट्र्स, महिला और पुरुष हॉकी, महिला फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, तीरंदाजी और क्रिकेट शामिल हैं।
- -अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देशमहासमुंद, / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग को आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 52 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ श्री एस. आलोक ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, श्री रविराज ठाकुर, एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।जन चौपाल में ग्राम कोटनपाली बागबाहरा निवासी सदाराम साहू द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने हेतु आवेदन किया गया जिस पर संबंधित अधिकारी को शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम झिलमिला महासमुंद के निवासियों द्वारा वन अधिकार पत्र एवं रोजगार गारंटी योजना की बकाया राशि दिलाने हेतु आवेदन किया गया। अजय दास मानिकपुरी द्वारा पंडित दीनदयाल ग्रामीण कृषि मजदूर योजना के तहत राशि दिलवाने हेतु आवेदन किया गया। इसके अलावा पट्टा बेदखली, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नामांतरण त्रुटि, अवैध कब्जा, मुआवजा राशि, साथ ही अन्य माँग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
- महासमुंद, / कृषि विभाग द्वारा राज्य के उत्कृष्ट कृषकों को सम्मानित करने हेतु ‘‘डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार’’ वर्ष 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार कृषि क्षेत्र में नवाचार, उत्पादन वृद्धि एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों को प्रदान किया जाता है।आवेदन पत्र जिले के उप संचालक कृषि कार्यालय एवं विकासखंडों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही, कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in पर भी यह प्रपत्र उपलब्ध है।निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन 31 जुलाई 2025 तक संबंधित कार्यालयों में जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर सकते हैं।
- महासमुंद, / खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित ’प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना 2025-26 के अंतर्गत इच्छुक उद्यमियों से ’ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित’ किए जा रहे हैं। इस योजना में राईस मिल, दाल मिल, आटा, बेसन, मैदा निर्माण, मसाला निर्माण, बेकरी प्रोडक्ट्स, दूध एवं दुग्ध उत्पाद, पापड़, बड़ी, नमकीन, अचार, सॉस, जैम, जेली, शहद, गुड़, चॉकलेट, मिठाई एवं कन्फेक्शनरी जैसी सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ पात्र हैं।इस योजना के तहत नवीन इकाई की स्थापना एवं पूर्व स्थापित इकाई के विस्तार/उन्नयन को पात्रता दी जाएगी। इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है। व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को परियोजना लागत का अधिकतम 35 प्रतिशत की दर से ’क्रेडिट लिंक्ड पूंजीगत अनुदान अधिकतम 10 लाख तक की पात्रता होगी। लाभार्थी का अंशदान परियोजना लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अनिवार्य है, शेष राशि बैंक ऋण के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी।इच्छुक आवेदक योजना की अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय पोर्टल https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/login पर अवलोकन कर सकते हैं। योजना से संबंधित सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बीटीआई रोड, इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने, जे.के. सीमेंट के बाजू गली, पंचवटी विहार, महासमुंद या मोबाइल नंबर 7587724731, 7987379574 तथा डीआरपी मोबाइल नम्बर 9111124220 व 7509447771 पर संपर्क किया जा सकता है
- -शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, शहीद विनोद चौबे सम्मान, मुख्यमंत्री ट्रॉफी, नगद राशि, प्रेरणा निधि, डाईट मनी वर्ष 2023-24 एवं 2024-2025 हेतु आवेदन आमंत्रितमहासमुंद । छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को प्रदान किए जाते हैं।राज्य खेल अलंकरण के अंतर्गत सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाड़ियों को शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिनके द्वारा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया गया हो या अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया गया हो।इसी प्रकार जूनियर वर्ग के उन खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिनके द्वारा जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया गया हो।ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने विगत 5 वर्षों में चार बार सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले महिला-पुरुष खिलाड़ियों को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाता है। प्रशिक्षकों, निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है।खेल से जुड़े 55 वर्ष या अधिक उम्र के अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या संबंधित ने ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा खेल के क्षेत्र में की हो जिनके आधार पर उन्हें सम्मानित किए जाने हेतु विचार किया जाए उन्हें शहीद विनोद चौबे सम्मान से अलंकृत किया जाता है।इसी प्रकार सीनियर व जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाती है।पुरस्कार के नियम छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित किए गए हैं, नियमों के अंतर्गत पात्रता रखने वाले आवेदकों को पुरस्कार के लिए प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार हेतु रुपए 3 लाख, शहीद कौशल यादव पुरस्कार हेतु रुपए 1 लाख 50 हज़ार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार हेतु रुपए 1 लाख 50 हज़ार, शहीद विनोद चौबे सम्मान एवं शहीद पंकज विक्रम सम्मान हेतु रुपए 25-25 हज़ार नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार सीनियर एवं जूनियर वर्ग में दलिय खेलों के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जिसमें ऐसे दलीय खेल जिसके सदस्यों की संख्या चार है उन्हें सीनियर वर्ग में रुपए दो लाख एवं जूनियर वर्ग में रुपए एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा तथा ऐसे दलिय खेल जिसमें सदस्यों की संख्या चार से अधिक है उन्हें सीनियर वर्ग में रुपए 5 लाख तथा जूनियर वर्ग में रुपए 3 लाख का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के अतिरिक्त मान पत्र, अलंकरण फलक, ब्लेजर प्रदान की जावेगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन नियम के तहत नगद राशि पुरस्कार अलंकरण प्रदान किया जाता है।वर्ष 2023-24 में (1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक) एवं वर्ष 2024-2025 में (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक) जिन खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है वे खिलाड़ी जिला कार्यालय एवं अपने खेल संघों से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। इसी प्रकार खेलवृत्ति (डाइट मनी) के लिए जिन खिलाड़ियों ने अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो खेलवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे। खेलवृत्ति हेतु अधिकतम आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।खेल संघों से प्रोत्साहन के लिए उनके द्वारा वर्ष 2023- 2024 में (1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक) एवं वर्ष 2024-2025 में (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक) अर्जित की गई उपलब्धि के लिए प्रेरणा निधि के आवेदन जिला कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकेंगे। पुरस्कार, नगद राशि, खेलवृत्ति एवं प्रेरणा निधि हेतु आवेदन फार्म संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण या विभाग के सभी जिला कार्यालय एवं राज्य खेल संघो से प्राप्त किया जा सकते हैं।शहीद पंकज विक्रम सम्मान के आवेदन संघों के माध्यम से नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत राज्य खेल संघो की अनुशंसा सहित प्राप्त किए जाएंगे। खेल संघ पृथक पृथक दो पुरस्कारों एक महिला एक पुरुष खिलाड़ी के लिए वरीयता के आधार पर दो-दो खिलाड़ियों के नाम की अनुशंसा कर सकेंगे। पंकज विक्रम सम्मान के आवेदन संचालनालय एवं जिला कार्यालय में खिलाड़ियों को सीधे स्वीकार नहीं किए जाएंगे।जिला कार्यालय व संचालनालय में राज्य खेल संघो से अनुशंसा सहित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून 2025 कार्यालयीन समय तक निर्धारित की गई है। खिलाड़ी को एक से अधिक अलंकरण सम्मान हेतु पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप मय सूचना विभाग की वेबसाइट https://sportsyw.cg.gov.in पर उपलब्ध है। निश्चित संख्या से कम संख्या में भी पुरस्कार चयन सूची जारी किए जाने हेतु समिति सक्षम होगी। किसी भी प्रमाण-पत्र का सत्यापन के लिए समिति द्वारा परीक्षण कराया जा सकेगा तथा किसी भी आवेदन में अस्पष्टता के कारण पुरस्कार को स्थगित या घोषित नहीं किए जाने का निर्णय समिति सक्षम होगी। आवेदन में दस्तावेज पूर्ण न होने पर आवेदन निरस्त माना जाएगा।पुरस्कार नियम में प्रावधानों के अनुरूप जिन खिलाड़ियों की मान्यता प्राप्त संघ द्वारा पुरस्कार के लिए अनुशंसा नहीं की गई है और तुलनात्मक रूप से उनकी उपलब्धि अधिक है तो ऐसे खिलाड़ी तत्संबंधी विवरण प्रस्तुत कर निर्धारित प्रारूप में अपना व्यक्तिगत विवरण लेख करते हुए दिनांक 26 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में संचालनालय खेल एवं कल्याण सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जी ई रोड रायपुर या खेल विभाग के जिला कार्यालय में अपना आवेदन सीधे जमा कर सकते हैं।
- राजनांदगांव,। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत कैलाश नगर स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट के मुख्य अतिथ्य में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विद्यृत कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण कर उनके सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस परिसर में उच्चाधिकारियों द्वारा छायादार व फलदार वृक्ष आंवला, जामुन, करंज, अमरूद, नीम सहित अन्य पौधांे का रोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को सुरक्षित रखकर ग्लोबल वार्मिंग से बचाती है। पौधे लगाना ही हमारा दायित्व नहीं है, बल्कि इनकी सुरक्षा और संवर्धन हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए जाने चाहिए। इस दिशा में हम सबको ईमानदारी से प्रयास करने होंगे। जो पौधे इस परिसर में रोपे गए हैं, उनकी देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता श्री शंकेश्वर कंवर, कार्यपालन अभियंता श्री रविन्द्र कुमार गोस्वामी, सहायक अभियंता श्री रोहित मंडावी, श्री हिमांशु भूआर्य, श्री प्रेम नारायण वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
- -जिला प्रशासन ने 2 मिनट का मौन रखकर जताया सम्मानमहासमुंद / जिला कार्यालय में आज आयोजित समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक की शुरुआत शहीद श्रद्धांजलि से की गई। बीते दिनों सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद अधिकारी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर, एवं जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।सीईओ श्री एस. आलोक ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपुंजे जैसे जांबाज पुलिस अधिकारियों की शहादत को देश कभी भुला नहीं सकता। वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए दिया गया उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।उल्लेखनीय है कि शहीद आकाश राव बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद जिले में अपनी सेवाएं देकर जन मानस में अपने कार्यशैली,व्यवहार और व्यक्तित्व से अमिट छाप छोड़ी है।
- -शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में गंभीर अनियमितताओं का आरोप-कमिश्नर सरगुजा संभाग ने की कार्रवाईरायपुर / सरगुजा संभाग के आयुक्त ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई राज्य शासन के निर्देशानुसार शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के दौरान बरती गई अनियमितताओं के चलते की गई है। जारी आदेश के अनुसार, श्री जायसवाल पर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में हेरफेर करने, विषयों की गलत जानकारी देने और चक्रिय नियमों का पालन न करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।आदेश में तीन प्रमुख अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है जिस में माध्यमिक शाला लेदरी में वरिष्ठता क्रम में आगे होने के बावजूद श्रीमती गुंजन शर्मा को अतिशेष घोषित किया गया। इसी तरह प्राथमिक शाला चिमटीमार में नियुक्ति तिथि के आधार पर श्रीमती अर्णिमा जायसवाल को अतिशेष माना जाना चाहिए था, किंतु इसके विपरीत श्रीमती संध्या सिंह को अतिशेष सूची में रखा गया। माध्यमिक शाला साल्ही में शिक्षक श्री सूर्यकांत जोशी के विषय की गलत जानकारी दी गई और विषय चक्र का पालन नहीं किया गया।आयुक्त सरगुजा ने इसे कर्तव्य में लापरवाही और स्वैच्छाचारिता मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 और (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलम्बन की कार्रवाई की है। निलंबन की अवधि में श्री जायसवाल का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर नियत किया गया है।