- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / किसी भी योजना का मूल उद्देश्य का ठोस क्रियान्वयन ही उस योजना की सफलता का आधार है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से प्रदेश में संचालित ऐसी ही सफल योजना है महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पाकर्, जिसने लोगों की जिंदगियां संवारी और उन्हे आर्थिक रूप से सक्षम बनाया। रीपा के माध्यम से लोग रोजगार से जुडे़ और अपने सपनों को पूरा करने की ओर आगे बढ़ रहें है। रीपा में न केवल स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार हो रहें है बल्कि उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए तमाम उपाय अमल में लाए गए है, जिसका लाभ अब रीपा से जुड़े लोगों को मिलने लगा है।दंतेवाड़ा जिले में रीपा के उद्देश्य एवं लक्ष्यों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन प्रारंभ हो रहा है। शुरूआती दौर में रीपा में निर्मित होने वाली सामग्रियों और उत्पादों को शासकीय कार्यालयों में मांग अनुरूप विक्रय किया जा रहा था। साथ ही थोक विक्रेताओं के यहां भी आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन अब रीपा के उत्पादों की मांग को देखते हुए जन सामान्य को सुलभ करने के उद्देश्य से स्थानीय हाट बाजारों में भी इसे विक्रय किया जा रहा है। इस कड़ी में दंतेवाड़ा साप्ताहिक बाजार स्थल में ’’रीपा’’ के विभिन्न प्रोडक्ट जैसे पेपर कप, गोबर पेंट, टोरा तेल, विभिन्न किस्मों के जैविक चावल, मिलेट, गुड़ चिक्की जैसी अन्य सामग्रियां भी विक्रय के लिए उपलब्ध है।जिला के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला रीपा नोडल अधिकारी श्री नितेश कुमार देवांगन नें बताया कि जिले में कुल 8 ’’रीपा’’ कार्यरत है, जिसमें वर्तमान में 25 गतिविधियां संचालित की जा रही है। जल्द ही प्रत्येक ’’रीपा’’ में कम से कम 50 हितग्राहियों को रोजगार प्राप्त हो सके, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में जिले के औद्योगिक पार्क अतंर्गत 94 महिला समूह और 110 युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है। साथ ही अब तक जिले के ’’रीपा’’ में 24 लाख से अधिक की सामग्री का उत्पादन किया जा चुका है।रीपा में स्व सहायता समूहों और युवाओं द्वारा निर्मित की जा रही सामग्रियां अपनी शुद्धता और गुणवत्ता के चलते जनमानस में पैठ बनाकर एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो रही है। आने वाले समय में इसका पूरा लाभ उन श्रमजीवी महिला समूहों को मिलेगा, जो अपने अथक परिश्रम से इन सामग्रियों का निर्माण कर हमें घर बैठे उपलब्ध करा रही है।
- -कुम्हार शिल्प कला का उत्तम उदाहरण देखने को मिल रहा कुशहा गौठान में-शासन की मदद से आजीविका के साथ-साथ परम्परा और संस्कृति सहेजने का मिल रहा है सुअवसर-कुंजलालरायपुर । शासन द्वारा ग्रामीणों और युवाओं को नये उद्यमों की स्थापना और रोजगार सृजन के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा की स्थापना की गई है। इन केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार मिला है, वहीं रीपा केंद्रों में शासन द्वारा आजीविका गुड़ी स्थापित किए जाने से सभी वर्गों को अपने परंपरागत व्यवसायों को नई पहचान दिलाने का अवसर मिला है। आजीविका गुड़ी के अंतर्गत रीपा केंद्रों में गतिविधि से सम्बंधित जाति वर्ग के परिवारों को उनके परम्परागत व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है, जिसके अंतर्गत लौह गुड़ी, मोची गुड़ी, तेल गुड़ी, बांस शिल्प गुड़ी, धोबी गुड़ी, मिट्टी गुड़ी, बढ़ाई गुड़ी, बेल मेटल गुड़ी स्थापित किए जा रहे हैं।कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत के कुशहा गौठान में मिट्टी गुड़ी की स्थापना की गई है जहां कुम्हार शिल्प कला का उत्तम उदाहरण देखने को मिल रहा है। कुम्हार वर्ग के टेराकोटा निर्माण समिति नाम से समिति स्थापित कर ग्राम के दस लोगों ने अपने परम्परागत व्यवसाय को सहेजने की ठानी और शासन की मदद से कार्य में जुट गए। समिति के सदस्य देवीदयाल बताते हैं कि उन्होंने 2019 से छोटे रूप में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम शुरू किया था, फिर जैसे ही उन्हें रीपा अंतर्गत आजीविका गुड़ी के बारे में पता चला उन्होंने साथियों के साथ मिलकर समिति बनायी और गौठान में ही कार्य करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि यहां मिट्टी के बर्तन, गुल्लक, घड़ा, दिए, कलश, डोकसी के साथ ही साथ सजावट के समान भी बनाते हैं। जिसकी अच्छी डिमांड मार्केट में है, त्यौहारी सीजन में तो विशेष रूप से मांग बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि विक्रय हेतु उत्पाद लोकल मार्केट के साथ ही साथ सी मार्ट में भी भेजे जाते हैं, विगत 2 वर्षों में कुल एक लाख से भी अधिक का विक्रय किया गया है। वे बताते हैं कि अभी शादियों के सीजन में भी उनके पास बड़ी संख्या में ऑर्डर आते हैं।शासन की मदद से आजीविका के साथ-साथ परम्परा और संस्कृति सहेजने का हमे मिल रहा है सुअवसर-कुंजलालसमिति के सदस्य कुंजलाल बताते हैं कि वे अपने परम्परागत व्यवसाय से जुड़कर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि जब से उन्होंने टेराकोटा का काम शुरू किया है तब से उन्हें यही काम अच्छा लगता है और किसी दूसरे काम में मन ही नही लगता। शासन की मदद से आजीविका के साथ-साथ अपनी परम्परा तथा संस्कृति को हमे सहेजने का अवसर मिला है जिससे हम बहुत खुश हैं। उन्होंने कार्य से मिली राशि से मोटरसाइकिल भी खरीद लिया है, वे बताते हैं कि अन्य लोगों को भी वे काम सिखाने का कार्य कर रहें हैं और स्वयं भी मन लगाकर काम करते हैं।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 01 जून को विश्व बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर सभी बच्चों के सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल भविष्य की कामना की है। विश्व बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि बच्चों को स्वस्थ, सुपोषित और सुरक्षित जीवन देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बाल सुरक्षा दिवस ऐसा ही अवसर है, जब हम बच्चों के लिए अपनी जिम्मेदारियों और प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हैं। आज के नौनिहाल ही कल भविष्य गढ़ेंगे। बच्चों के साथ उनके बाल मन को समझते हुए संवेदनशीलता से व्यवहार करना चाहिए। बच्चों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता जरूरी हैं। श्री बघेल ने बच्चों को ढेर सारा प्यार देते हुए ईश्वर से अपनी कृपा बच्चों पर बनाए रखने की प्रार्थना की।
- - मुख्यमंत्री ने जताया शोक, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देशजशपुर। जशपुर जिले की करदना घाटी में अनियंत्रित ऑटो के पलट जाने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना में गंभीर रूप से 2 लोग घायल हुए जिन्हें उचित उपचार के लिए अंबिकापुर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मरने वालों में ऑटो का मालिक भी शामिल है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 6 लोगों को लेकर ऑटो ग्राम सोनक्यारी से ग्राम करदना की ओर जा रहा था । इस दौरान करदना घाटी में ऑटो अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा । घटना में मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक घायल बृहस्पति बाई की मौत हो गई जबकि दिलेश्वर राम 8 साल और निर्मल तिग्गा 47 साल की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिन्हें उचित उपचार के लिए अंबिकापुर ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ऑटो मालिक बुधराम और उसकी पत्नी की मौत हो गई है ।सोनकयारी प्रभारी एएसआई कमल राठिया ने बताया कि यह घटना घाघरा रोड में छतौरी कापुकोना के पास हुई है। उन्होंने बताया कि घटना में ऑटो मालिक बुधनाथ राम , पत्नी फूलमती बाई, सेवंती बाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं बृहस्पति बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई, है, जबकि दिलेश्वर राम 8 साल और निर्मल तिग्गा 47 साल की स्थिति नाजुक है।मुख्यमंत्री ने जताया शोक, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देशमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद और इस घटना में घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में शादी समारोह से वापस आ रहे ऑटो रिक्शा के घाट के नीचे गिरने से हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हुई है। दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।
- -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 जून को करेंगे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ-प्रति दिन हनुमान चालीसा का होगा सामूहिक पाठ-कंबोडिया और इंडोनेशिया के दल देंगे प्रस्तुति, समापन अवसर पर मैथिली ठाकुर और कुमार विश्वास भी होंगे शामिलरायपुर । रायगढ़ के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। युद्धस्तर पर चलने वाली प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही आम जनता में भी महोत्सव को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है। आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इसका थीम रामायण के अरण्य कांड पर आधारित है। इसके चलते मंच को भी अरण्य कांड की थीम पर ही सजाया जा रहा है।तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विशिष्ट आतिथ्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में 1 जून को दोपहर 3 बजे होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल की पहल पर आयोजित इस महोत्सव में अरण्य कांड पर आधारित रामकथा की प्रस्तुति राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय दलों द्वारा होगी। अरण्य कांड तुलसीदास कृत रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण का ऐसा हिस्सा है जिसमें भगवान श्रीराम के वनवास के दिनों का वृतांत है जिसमें माता सीता और भ्राता लक्ष्मण ने भी उनके साथ वनवास किया था।छत्तीसगढ़ में ऐसी 9 पुण्यभूमि हैं जो राम-वन-गमन परिपथ में शामिल हैं, जिस पथ से श्रीराम गुजरे थे। दंडक वन में हुई इन घटनाओं को वाल्मीकि रामायण और इसके बाद अनेक भाषाओं में लिखी गई रामायण में अंकित किया गया है। साथ ही विभिन्न कलारूपों में भी यह शामिल हैं। महोत्सव में इंडोनेशिया और कंबोडिया के रामायण दलों द्वारा मंचन भी होगा। कंबोडिया के अंकोर वाट मंदिर और इंडोनेशिया के जावा के मंदिरों में रामायण के रूपों का अंकन किया गया है। इसी के साथ इन्हें ललित कलाओं में भी प्रस्तुत किया गया। रामायण महोत्सव के दौरान दक्षिण पूर्वी एशिया के इन देशों में रामायण के प्रचलित रूपों की झलक मिलेगी।अंतरराज्यीय रामायण मंडलियों के मध्य होगी प्रतिस्पर्धारामकथा की बहुत सुंदर प्रस्तुति भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कलारूपों में होती है। विभिन्न राज्यों में कुछ रामायण मंडलियों ने अपनी खास प्रस्तुति से अपना अलग ही मुकाम बनाया है। अरण्य कांड पर इनकी भव्य प्रस्तुति आयोजन की सबसे खास विशेषता होगी। पहले दिन अरण्य कांड पर उत्तराखंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ राज्यों में प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा, असम, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ राज्य के बीच प्रतियोगिता होगी। समापन समारोह पर विजेता दलों को पुरस्कृत किया जाएगा।कंबोडिया और इंडोनेशिया के दल देंगे प्रस्तुतिमहोत्सव के दौरान रामकथा का विस्तृत फलक देखने दर्शकों को मिलेगा। सागर पार इंडोनेशिया और कंबोडिया में फैले राम कथा के विविध रूपों की झलक दर्शकों को मिलेगी। रामकथा इन देशों के कलाकारों ने अपने खास कलारूपों में प्रस्तुत करते हुए अपनी धरोहर को अब तक कायम रखा है। रामायण महोत्सव के दौरान इन कलारूपों को देखना दर्शकों के लिए चकित करने वाला अनुभव होगा।सामूहिक हनुमान चालीसा का होगा पाठमहोत्सव के दौरान तीनों दिन सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा। समापन समारोह के दिन केलो महाआरती और दीपदान का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम के औपचारिक शुरूआत के पश्चात हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा। हनुमान चालीसा का पाठ स्थानीय कलाकारों एवं पुरोहितों के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर विदेशी एवं अंतरराज्यीय कलाकारों द्वारा मार्च पास्ट भी किया जाएगा।दिग्गज कलाकार लेंगे हिस्साराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज कलाकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। समारोह के पहले दिन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इंडियन आइडल कलाकार शण्मुख प्रिया तथा सारे गामा के कलाकार शरद शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन बाबा हंसराज रघुवंशी तथा लखबीर सिंह लक्खा भजन संध्या की प्रस्तुति करेंगे। समापन समारोह के दिन मैथिली ठाकुर भजन संध्या की प्रस्तुति करेंगी। अंतिम कार्यक्रम कुमार विश्वास का अपने-अपने राम म्यूजिक नाइट होगा।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव व छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा की महानिदेशक श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के तीन अधिकारियों सुश्री नम्रता चौबे, श्री प्रखर चन्द्राकर और श्री युवराज मरमट को छत्तीसगढ़ कैडर पर आबंटित किया गया है। इन अधिकारियों को 52 सप्ताह के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जिलों में पदस्थ किया गया है। इस वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 5 सप्ताह का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिनांक 29 मार्च 2023 से 30 जून 2023 तक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा में आयोजित है।इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों को राज्य शासन के विभिन्न नियमों, अधिनियमों, प्रक्रियाओं, योजनाओं व परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ प्रमुख विभागों के क्रियाकलापों की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही इन्हें राज्य में हो रहे नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज के विषय में अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में अधिकारियों को राज्य शासन के अति विशिष्ट जनों से सौजन्य भेंट भी कराई जाएगी।मुख्यमंत्री से प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण का यह समय बहुत मूल्यवान है। इसका पूरा लाभ उठाते हुए अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का मूल्यवर्धन करें, ताकि आप अपने प्रशासनिक दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकें।भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के इन अधिकारियों में सुश्री नम्रता चौबे की सहायक कलेक्टर, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, श्री प्रखर चन्द्राकर की सहायक कलेक्टर, जिला- कांकेर व श्री युवराज मरमट की सहायक कलेक्टर, जिला-रायगढ़ के रूप में पदस्थापना की गयी है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर श्री टी.सी. महावर और कोर्स डायरेक्टर श्रीमती सीमा सिंह उपस्थित थीं।
-
जिले के 5 हजार 847 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित
युवाओं को भत्ते के साथ मिल रहा कौशल विकास प्रशिक्षण
बिलासपुर/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय से आज बिलासपुर सहित पूरे राज्य के बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के खाते में बटन दबाकर द्वितीय किश्त की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही जिले के 5 हजार 847 युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इन हितग्राहियों के खाते में 2500 रूपये अंतरित किये गये, जो प्रतिमाह दिये जा रहे हैं। बिलासपुर स्थित जिला कार्यालय सभाकक्ष में संसदीय सचिव एवं विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, महापौर श्री रामशरण यादव, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी और युवा वर्चुअली शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिले के युवा लालाराम कर्ष एवं हिमांशी कदम से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री को श्री लालाराम ने बताया कि उन्हें बेरोजगारी भत्ते के दूसरी क़िस्त की राशि मिल गई है। इस योजना के माध्यम से वे अभी असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद वे स्वयं का इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस योजना के धन्यवाद दिया। हिमांशी कदम ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता की राशि की दोनों क़िस्त मिल गई है। उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिल रही है। इससे परिवार का आर्थिक भार भी कम हो गया है। भत्ते के साथ प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, इससे हमें रोजगार भी मिलेगा। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले में बेरोजगारी भत्ता के तहत अब तक 10 हजार 62 युवाओं ने पंजीयन कराया है, जिनमें से 5 हजार 847 पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि स्वीकृत हुई है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलने के साथ ही उनकी रुचि के अनुसार उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा और वे स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकेंगे। - रायपुर। छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण ने नियमों के मुताबिक एग्रीमेंट के अनुसार समय सीमा पर सुविधा मुहैया नहीं कराने वाले प्रमोटर पर जुर्माना लगाया है। समय सीमा के भीतर एग्रीमेंट के नियमों का पालन न करने एवं आवेदक पक्ष को सुविधा मुहैया नहीं कराए जाने पर विलंबित अवधि की ब्याज राशि 3 लाख 91 हजार 809 रूपए का जुर्माना लगाया गया और प्रमोटर को दो महीने में संबंधित आवेदक को भुगतान करने का आदेश दिया गया था।रजिस्ट्रार छ.ग. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रवि कुमार देशमुख पिता- कौशल प्रसाद देशमुख एवं रमेश कुमार देशमुख पिता शत्रुघन देशमुख ने प्राधिकरण में पंजीकृत शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका एग्रीमेंट प्रमोटर मेसर्स लैण्डमार्क एसोसिएट्स द्वारा पार्टनर सुभाष कुशवाहा स्मृति नगर भिलाई के साथ हुआ था। दोनों पक्षों के बीच जिन बिन्दुओं पर सहमति के साथ एग्रीमेंट किया गया था, समय सीमा बीत जाने के बाद भी प्रमोटर मेसर्स लैण्डमार्क एसोसिएट्स ने प्रोजेक्ट से संबंधित सुविधाएं आवेदक को नहीं दी। आवेदक के द्वारा एग्रीमेंट के नियमों का बार-बार पालन कराई जाने के निवेदन के बाद भी प्रमोटर द्वारा लगातार टाल-मटोल किया जाता रहा।प्राधिकरण में सुनवाई एवं दोनों पक्षों के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य का विश्लेषण और संबंधित प्रोजेक्ट का कमिश्नर द्वारा अलग से जांच करने पर यह पाया गया कि प्रमोटर द्वारा दोनों पक्षों के बीच हुए एग्रीमेंट का पालन प्रमोटर के द्वारा नहीं किया गया था। प्रकरण में प्रमोटर मेसर्स लैण्डमार्क एसोसिएट्स को दोषी पाया गया था।प्राधिकरण के आदेश अनुसार प्रमोटर द्वारा आवेदक पक्ष को पूरी राशि न देकर केवल 2 लाख रूपये दिया गया था, जबकि 1 लाख 91 हजार 809 रूपये की राशि का भुगतान नहीं किया गया था। आवेदक ने प्रमोटर से बची हुई राशि की प्राप्ति के लिए न्यायालय श्रीमती दीपा कटारे, न्याय निर्णायक अधिकारी के समक्ष मामला प्रस्तुत किया, जिसमें निर्णय लेते हुए प्रमोटर के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया और 29 मई तक निष्पादन शुल्क सहित रूपये 1 लाख 93 हजार 569 रूपए की वसूल कर आवेदक को प्रदान की गई।
- रायपुर । प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को कॉल सेंटर 1912 के माध्यम से और बेहतर सेवा देने के लिये सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है। इस आवश्यक सिस्टम अपग्रेडेशन गतिविधियों के कारण 3 जून शनिवार को रात में आठ घंटे के लिये बंद रहेगा। इस दौरान कॉल सेंटर के फोन नंबर 1912 पर शिकायतें दर्ज नहीं हो सकेंगी। उपभोक्ताओं को मोर बिजली एप के जरिये शिकायत दर्ज कराने की सुविधा चालू रहेगी।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (ईआईटीसी) श्री वीके साय ने बताया कि पॉवर कंपनी अपने 61 लाख उपभोक्ताओं के शिकायत निवारण के लिये कॉल सेंटर 1912 संचालित कर रही है। इसमें और गुणवत्ता लाने के लिये सिस्टम अपग्रेड किया जाना है। इसके लिये 3 जून शनिवाररात 10 बजे से 4 जून रविवार सुबह 6 बजे तक कॉल सेंटर (1912) की सुविधाएँ बाधित रहेंगी। मोर बिजली ऐप पर उपलब्ध सभी सुविधाएँ भी इस अवधि में उपभोक्ताओं को उपलब्ध रहेगी।
- =बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर आप बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैः पूनम सोनी, रायपुर=परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभालने सिक्यूरिटी गार्ड की ट्रेनिंग ले रही हैं कांकेर की रेणुका साहू=प्रमाणिक पुस्तकें खरीदने के लिए अब नहीं हो रही है परेशानी, योजना से तैयारी को मिल रही है धारः आदित्य राज, एमसीबीरायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को उनके बैंक खाते में राशि का अंतरण किया। इस दौरान प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से हितग्राही मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंचे थे। इसके साथ ही जिलों से भी हितग्राही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।राशि अंतरण के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हितग्राहियों से योजना के बारे में पूछा। रायपुर की रहन वाली पूनम सोनी ने मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी एक अभिशाप है और आप हमें भत्ता देने के साथ ही हमें स्किल डेवलप के लिए ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। पूनम ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप छत्तीसगढ़ से इस अभिशाप को दूर कर रहे हैं जिसकी वजह से मेरे जैसे युवाओं को नया संबल मिल रहा है और रोजगार मिलने की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं।कांकेर की रहने वाली रेणुका साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके घर की आर्थिक हालत काफी खराब है। बेरोजगारी भत्ते से वो अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही है और साथ में शासन द्वारा उन्हें सिक्यूरिटी गार्ड की ट्रेनिंग भी करायी जा रही है जिसके बाद वो अपने परिवार की आर्थिक समस्या को दूर करेंगी।इसी तरह से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले से आए आदित्य राज नाम के युवा ने मुख्यमंत्री से कहा कि उसके पिता की दुर्घटना के बाद वो निराश हो गया था क्योंकि आगे की पढ़ाई के लिए कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। आदित्य ने मुख्यमंत्री से कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना से मिलने वाली ये राशि उसके लिए काफी ज्यादा महत्व रखती है और इसी राशि के दम पर मैने फिर से नौकरी के लिए अपनी पढ़ाई और तैयारी शुरू कर दी है।बिलासपुर के रहने वाले लालाराम कर्ष ने बताया कि वो बेरोजगार हैं और तकनीकी दक्षता नहीं होने की वजह से उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल पा रही है। लालाराम ने बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने योजना के अंतर्गत सहायक इलेक्ट्रीशियन कोर्स में प्रशिक्षण लेना भी शुरू कर दिया है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और खुद को व्यवसाय शुर कर वो दूसरो को भी रोजगार से जोड़ सकें।कुछ इसी तरह से अनेक युवाओं ने मुख्यमंत्री के सामने अपने मन की बात रखी और उन्हें बेरोजगारी भत्ता योजना और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल की इस पहल पर अभी तक 1701 युवाओं को 33 अलग अलग संस्थानों में रोजागर मूलक प्रशिक्षण मिलना शुरू हो गया है।इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि बेरोजगार युवाओं को इस योजना से लाभ मिल रहा है लेकिन मुझे इससे भी ज्यादा खुशी तब होगी प्रत्येक बेरोजगार युवा के हाथ में रोजगार होगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सरकारी नौकरी के लिए लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं, इसके साथ ही आपको भी कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें।
- -बालाजी मंदिर में 49 वीं वर्षगांठ धार्मिक सद्भावना से मनाई गईटी सहदेवभिलाई नगर। सेक्टर 05 स्थित दक्षिण भारतीयों के प्रमुख धार्मिक स्थल बालाजी मंदिर की 49 वीं वर्षगांठ पर मंगलवार दोपहर को आंध्र साहित्य समिति के तत्वावधान में कल्याण महोत्सव मनाया गया, जिसमें भगवान बालाजी के संग माता श्रीदेवी-भूदेवी का विवाह वैदिक मंत्रों के बीच कराया गया और शाम को विशेष रूप से सजे वाहन में श्रीदेवी एवं भूदेवी के साथ भगवान व्येंकटेश नगर भ्रमण पर निकले। मंदिर से आरंभ भगवान बालाजी की सवारी सेक्टर 05 तथा सेक्टर 04 के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस मंदिर में समाप्त हुई। अपने इष्टदेव के स्वागत के लिए सेक्टर 04 की डब्ल्यूएमआर सड़क की सजावट महिलाओं और युवतियों ने आकर्षक रंगोलियों से की। भीड़ का नजारा ऐसा था कि वह भगवान की एक झलक पाने के लिए मंदिर परिसर और बाहर उमड़ पड़ी। पूरे अनुष्ठान में श्रीकाकुलम से पधारे के गोविंद राव तथा के उपेंद्रा नादस्वरम और जी साईं कुमार ढोल पर संगति की।विवाह की सारी रस्में निभाई गईंविवाहोत्सव की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गईं। बालाजी भगवान के अभिषेक के लिए जल की व्यवस्था करने पंडित और आंध्र साहित्य समिति के पदाधिकारी तड़के शिवनाथ नदी गए और वहां से कलशों में पानी भरकर लाए। उसके बाद पंडितों ने कलशों को शिरोधार्य करके मंदिर की परिक्रमा की। परिक्रमा के बाद वर के रूप में बालाजी और वधू के रूप में माता श्रीदेवी और भूदेवी की मूर्तियों को श्रृंगारित कर स्थापित किया गया। मूर्तियों की स्थापना के बाद बलाजी और श्रीदेवी-भूदेवी की विधिविधान से पूजा की गई। तत्पश्चात तीनों प्रतिमाओं को नूतन वस्त्र धारण कराए गए। इस दौरान विवाह की सारी रस्में निभाई गईं। जिनमें वस्त्र दान, कन्यादान, माल्यार्पण, मंगलसूत्र धारण, वर-वधुओं के सिर पर तलंब्रालु (अभिमंत्रित अक्षत) डालने तथा दोनों पंडितों द्वारा एक-दूसरे की ओर नारियल लुढ़काने जैसी रस्में शामिल हैं।
सबके कल्याण के लिए, जागो! गोविंद जागोइससे पहले अनुष्ठान की शुरुआत सुप्रभातम् श्लोकों 'उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविंद, उत्तिष्ठ गरुड़ध्वज, उत्तिष्ठ कमलाकांत, त्रैलोक्यम् मंगलंकुरु .......' से हुई। श्लोकों का सार है, जागो, हे! गोविंद जागो, जिनके ध्वज पर गरुड़ की आकृति है। जागो! माता लक्ष्मी के स्वामी, तीनों लोकों के कल्याण के लिए जागो। सुप्रभातम् के बाद विधिविधान से भगवान बालाजी और दोनों माताओं का अभिषेक कर कलशों का शुद्धीकरण किया गया। तत्पश्चात गोविंदा-गोविंदा के जयकारों के बीच शतकलशाभिषेक तथा सहस्त्र नामार्चना संपन्न हुई। इस अवसर पर भक्तों के लिए महाभोग की व्यवस्था भी की गई थी।कोलाटम नृत्य ने जीता सबका दिलनगर भ्रमण के दौरान आंध्र महिला मंडली की अध्यक्ष पेरि पद्मा की अगुवाई में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने गरबा की तर्ज पर कोलाटम नृत्य पेश किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। अनुष्ठान को सफल बनाने में अध्यक्ष पीवी राव, सचिव पीएस राव, कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर, संयुक्त सचिव एनएस राव, कार्यकारिणी सदस्य दुर्योधन रेड्डी, के लक्ष्मीनारायण, जेके राजू, न्यास समिति सदस्य एम पद्मकिशोर एवं वीवीएस श्रीधर ने विशेष योगदान दिया। इस मौके पर अभा तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्नाकेशवुलु एवं मीडिया प्रभारी टी सहदेव विशेष रूप से उपस्थित थे। - -1008 क्विंटल वर्मी खाद की बिक्री कर 03 लाख 23 हजार 141 रुपए की अर्जित किया शुद्ध लाभबालोद । छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना ग्रामीणों एवं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है। धरातल पर इस योजना का सफल क्रियान्वयन होने से यह योजना हर दृष्टि से उपयोगी एवं लाभकारी साबित हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के पिरीद गोठान में जागृति महिला स्वसहायता समूह द्वारा गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कर उनके बिक्री से होने वाले लाभ के फलस्वरूप अल्प समय में ही स्वसहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन रही हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य में पिरीद गोठान में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कार्य जागृति महिला स्वसहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पिरीद गोठान में 08 वर्मी टांका निर्मित किया गया है, किन्तु गोबर के आवक एवं उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक तरीके से जमीन में गढ्ढे खोदकर जरूरी व्यवस्था के साथ वर्मी निर्माण कार्य संचालित किया जा रहा है, जो वास्तव में काबिले-तारीफ है। समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी टांका में गोबर भर कर तैयार वर्मी खाद की छनाई करके गुणवत्तायुक्त पैकेजिंग की जा रही है। जिससे अब तक 2048 क्विंटल गोबर खरीदने के बाद 1008 क्विंटल वर्मी खाद निर्माण करने के पश्चात 09 लाख 88 हजार 200 रुपए का वर्मी खाद की बिक्री कर 03 लाख 23 हजार 141 रुपये की शुद्ध आमदनी हुई है। इस प्रकार समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण कर अपने आय के स्त्रोत को बढ़ाने में सक्षम हो रही हंै। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के कारण अपने घर परिवार वालों को भी आर्थिक रूप से मदद कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे। इसके साथ ही पिरीद गोठान में खाद का रूपांतरण 44 प्रतिशत् है जो बालोद जिले में सबसे अग्रणी है। समूह की महिलाओं ने इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से महिला स्वसहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया है।
- -30 हजार किलो गोबर बेचकर 60 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त कीबालोद ।राज्य शासन द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम जमरूवा (साल्हे) के पशुपालक कृषक गणेश राम के लिए वरदान साबित होकर उनके लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बन गया है। इस योजना के शुरू होने के पूर्व अपने परिवारिक आवश्यकताओं के लिए आर्थिक परेशानियों से जुझ रहे गणेश राम ने अब तक 02 रुपये किलो में 30 हजार किलो गोबर बेचकर 60 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की है। इस योजना के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए गणेश राम ने बताया कि मैं एक बहुत ही साधारण कृषक हूं। जो कि अपने थोड़ी बहुत पैतृक जमीन में खेती-किसानी के साथ-साथ मेहनत मजदूरी और दुध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं। उन्होंने बताया कि उनके पास 08 देशी गाय भी है। जिसका मैं दुध निकालकर बेचने का भी कार्य करता हूं। किंतु इससे उसे कुछ खास आमदनी नहीं हो पाती थी। राज्य सरकार के द्वारा गोधन न्याय योजना प्रारंभ करने के तत्काल बाद मैं और मेरा परिवार तत्काल बाद गोबर इकठ्ठा कर गोठान में उसे बेचना प्रारंभ किया। बहुत कम ही समय में मैंने 30 हजार किलो गोबर की बिक्री कर 60 हजार रुपये की शुद्ध आर्थिक लाभ प्राप्त की है।गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर बिक्री की राशि समय पर मिलने से वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो चूकी है। उन्होंने बताया कि गोबर बिक्री से मिलने वाली राशि का मैं अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य घरेलु चीजों के लिए कर रहा हूं। जिसके फलस्वरूप मैं और मेरा परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसके अलावा मैंने गोबर खरीदी की राशि से उन्नत नस्ल की दो गायें और खरीदी है। जिसकी दुध की बिक्री से मैं अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर रहा हूं जिसके कारण मेरी आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। किसान गणेश राम ने राज्य के किसानों एवं पशुपालकों के सम्मान हेतु गोधन न्याय योजना प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद देते हुए इस योजना की भूरी-भूरी सराहना की है।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समय सीमा की बैठक में विभिन्न कार्यों पर समीक्षा की। जिसमें उनके द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् शिक्षा विभाग व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों से जिले में चल रहे स्कूलों की मरम्मत व जीर्णोद्धार के संबंध में जानकारी मांगी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत चलने वाले कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही। ताकि इसी सत्र से स्कूली बच्चे स्कूलों की बेहतर अधोसंरचना का लाभ ले सके। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् प्रारंभ व अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा भी की और अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों को लेकर चल रही प्रतिनियुक्ति और भर्ती प्रक्रिया के कार्य को शीघ्र मूर्तरूप देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पोषण के दायरे में लाने के लिए अंडे के वितरण के संबंध में जानकारी महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी से मांगी। उन्होंने अंडे को भोजन के रूप में सहमति दे चुके चिन्हांकित परिवार के बच्चों को अंडे के वितरण के लिए शीघ्र रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देशित किया। जिसमें पाटन के तेलीगुंडरा में स्थित एग प्लांट से प्रतिदिन बच्चों को अंडा मुहैया कराया जाएगा।बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मनी भोई, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीइओ श्री अश्वनी देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री विनय सोनी, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, एसडीएम धमधा श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, नगर निगम आयुक्त दुर्ग श्री लोकेश चंद्राकर, आयुक्त नगर निगम रिसाली श्री आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम भिलाई चरौदा श्री अजय त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
- -लगभग 150 युवाओं को ढाबा रीपा केंद्र से मिलेंगे रोजगार के अवसर-ढाबा रीपा स्थल पर गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट द्वारा रिव नैक टी शर्ट, पोलो टी शर्ट, स्पोर्ट्स और नॉर्मल बनियान का होगा उत्पादन-उत्पादन के विक्रय हेतु रेवर्सो व एसिसेंट कोर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ किया गया अनुबंधदुर्ग / दुर्ग विकासखंड के ढाबा अंतर्गत 4 एकड़ क्षेत्र में 2 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) की स्थापना की गई है। रीपा के अंतर्गत गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित किया गया है, जिसमें 2 डोमशेड, शौचालय-2 (महिला/पुरुष), एप्रोच रोड, चारों ओर बाउंड्रीवाल, घेरा तथा मुख्य द्वार का निर्माण किया गया है। रीपा के अंदर एक प्रशासनिक क्षेत्र का निर्माण किया गया है जिसमें बैंकिंग सुविधा हेतु क्योस्क, इंटरनेट सुविधा हेतु वाईफाई कनेक्शन राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्पडेस्क का निर्माण किया गया है एवं रीपा परिसर के मध्य में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। रीपा केंद्र में रिव नैक टी शर्ट, पोलो टी शर्ट, स्पोर्ट्स और नॉर्मल बनियान का उत्पादन सुनिश्चित किया गया है। इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीन रीपा स्थल पर उपलब्ध कराए गए है। इसके साथ ही क्षेत्र की मांग के अनुरूप निकट भविष्य में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में नए उत्पादों को भी स्थान दिया जाएगा। इस यूनिट से आसपास के क्षेत्र में कुल 150 लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस उद्यम के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेवर्सो व एसिसेंट कोर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ अनुबंध भी किया गया है। इससे बनने वाले उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जा रहा है ताकि उत्पाद की खपत को सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोज़गार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके।
- दुर्ग / नगर पालिका निगम भिलाई अंतर्गत 5 रिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु 13 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। नगर पालिका निगम भिलाई के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 47 राधाकृष्ण मंदिर, वार्ड क्रमांक 15 अंबेडकर नगर, वार्ड क्रमांक 02 स्मृति नगर, वार्ड क्रमांक 52 सेक्टर 04 एवं वार्ड क्रमांक 36 खुर्सीपार जोन 1 सहित 5 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें रिक्त है। खाद्य नियत्रंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन उ.मू. की दुकानों का आबंटन ऐसे अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को किया जाना है, जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हों तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक स्थानीय वार्ड में कार्यरत संस्थाएं क्रमशः स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विर्निदिष्ट उपक्रम एवं वन सुरक्षा समितियां 13 जून 2023 तक कार्यालयीन समय तक स्वयं अथवा अधिकृत व्यक्ति अथवा साधारण डाक के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा), दुर्ग में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र समस्त वांछित दस्तावेजों सहित विहित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात विभिन्न स्त्रोतों से कार्यालय को प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।
- - चिटफंड पर विधि पूर्ण हो कार्यवाही, निवेशकों को वापस मिले उनकी राशिदुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सीमांकन, नामांतरण, भू-अर्जन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दूरस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों के मुआवजा भुगतान की स्थिति इत्यादि पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारीयों को इन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने चिटफंड के लंबित प्रकरणों को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करते हुए निवेशकों को राशि वापस दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी को विधि पूर्ण कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
- - निराश्रित महिलाओं को मनरेगा से जोड़नें के लिए स्थानीय स्तर पर किए जाएगा सर्वे, ताकि हो सके उनका आर्थिक विकासदुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज जिला पंचायत के संबंधित अधिकारियों के साथ तय की गई समीक्षा बैठक में गौठानों की वस्तु स्थिति के उपर उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने गौठानों के लिए नियुक्त किए गए नोडल को नियमित रूप से गौठानों का भौतिक परीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को गौठान में स्थित पशुधन के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करनें की बात कही। जिसमें पशु के लिए आहार और पानी जैसी बुनियादि सुविधाओं को प्राथमिकता की श्रेणी में रखने को कहा।कलेक्टर नें मनरेगा के तहत् किए जा रहे कार्यों पर भी समीक्षा कि जिसमें उन्होंने स्वीकृत कार्यों में गति लाने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने मनरेगा के तहत् ज्यादा से ज्यादा निराश्रित महिलाओं को कार्य मिल सके इसके लिए बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को लोकल स्तर पर सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया। ताकि निराश्रित महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके। मनरेगा श्रमिकों के भुगतान में किसी भी प्रकार का विलंब न हो इसके लिए भी उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी निकायों के आयुक्त एवं सी.एम.ओ. उपस्थित थे।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 74 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुके हैं। राजीव गांधी आश्रय पट्टा वितरण के तहत नगरीय निकाय दुर्ग के अंतर्गत शत-प्रतिशत वितरण किया गया। सभी नगरीय निकायों का कुल प्रतिशत देखा जाए तो पट्टा वितरण में 93 प्रतिशत रिकार्ड दर्ज किया गया। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए बाजार स्थल में पार्किंग व्यवस्था, शौचालय एवं सीसी टी.वी. कैमरा की जानकारी लेते हुए अधूरे कार्य को पूर्ण करने कहा। उन्होंने नगरीय निकायों में वृक्षारोपण हेतु टी गार्डन एवं पौधे की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य मार्ग, शासकीय बिल्ंिडग, मार्केट एवं घर-घर में सभी खाली जगहों में पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें, ताकि शहर में चारो तरफ हरियाली हो। कलेक्टर ने वृक्षारोपण के कार्य को जून माह से प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करने को कहा।वेंडिंग जोन की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी वेंडिंग जोन के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने एवं आम जनता के लिए सुविधायुक्त बनाया जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। साथ ही इसे संुंदर बनाने के लिए वेंडिंग जोन के आसपास छोटे-छोटे पौधे लगाया जाए और इस तरह उनका रंग-रोगन किया जाए की आम जनता उसकी ओर आकर्षित हो। उन्होंने निकायवार मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी भी ली।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर आस घटक के अंतर्गत विभिन्न स्थलों में निर्मित/निर्माणाधीन आवासों के आबंटन के लिए आवेदन पत्र लेने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 निर्धारित की गई है। इस तिथि तक आवेदन पत्र आवेदकों के द्वारा लिया जा सकता है। परंतु आवेदकों के द्वारा आय प्रमाण पत्र तथा एमआईएस पोर्टल में पंजीयन कराने में अतिरिक्त समय लगने के कारण समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित पूर्ण आवेदन पत्र को जमा करने की तिथि में बढ़ोतरी की गई है। 15 जून 2023 तक पूर्ण आवेदन पत्र अब आवेदक जमा कर पाएंगे। आवेदन के साथ पूर्ण दस्तावेज जमा करने में लगने वाले समय को देखते हुए महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आवेदन जमा करने की तिथि को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है और इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। लेकिन आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 31 मई 2023 ही होगी। नगर पालिक निगम भिलाई की अपील है कि 31 मई दिन बुधवार तक अनिवार्य रूप से किराएदारी में निवासरत हितग्राही जिन्हें आवास की आवश्यकता है वह आवेदन पत्र प्राप्त कर लें। शासन से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिक को भूतल में आवास प्रदान किया जाना है। भूतल में आवास प्राप्त करने के लिए आवेदक यदि दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिक है और इनके पास प्राधिकारी अधिकारी का प्रमाण पत्र उपलब्ध है तो दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिक अपने स्वयं के नाम से आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन के साथ जमा करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर मकान मोर आस तथा मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत आवास आबंटन की प्रक्रिया भिलाई निगम क्षेत्र में की जा रही है और लॉटरी के माध्यम से हितग्राहियों को आवास आबंटित किया जा रहा है।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत सेक्टर 9 अस्पताल के समीप स्थित मानव सेवा परिसर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने आज भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। कार्य प्रारंभ होते ही मानव सेवा परिसर स्थित तालाब की गंदगी को निकाल कर तालाब की संपूर्ण सफाई की जाएगी, जिसके चलते स्वच्छ तालाब का आनंद लोग उठा पाएंगे। तालाब परिसर में लैंडस्कैपिंग का कार्य किया जाएगा और म्यूरल आर्ट के माध्यम से आकर्षक कलाकृति बिखेरी जाएगी। तालाब में चबूतरा का निर्माण किया जाएगा जिसमें लोग बैठकर परिवार के साथ लुफ्त उठा पाएंगे। इसके साथ ही भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। आकर्षक रंग, रोगन के माध्यम से परिसर को सुंदर बनाया जाएगा। चलने के लिए पाथवे होगा और पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था होगी इसके लिए इलेक्ट्रिक पोल के माध्यम से रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। बैठने के लिए स्टील बेंच की व्यवस्था भी होगी तथा तालाब में फाउंटेन भी लगाया जाएगा। गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के तहत भिलाई निगम क्षेत्र में तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है इसी कड़ी में लगभग 80.39 लाख की लागत से सेक्टर 9 अस्पताल के समीप स्थित मानव सेवा परिसर के तालाब का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बता दे कि सेक्टर 9 के समीप स्थित मानव सेवा परिसर में काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजन भी मानव सेवा परिसर का रुख करते हैं। ऐसे में तालाब का सौंदर्यीकरण हो जाने से यहां आने वाले सभी को अच्छा वातावरण मिल पाएगा। भूमि पूजन के दौरान महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर, स्थानीय पार्षद कोमल दास टंडन, जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, सहायक अभियंता वसीम खान, उप अभियंता नितेश मेश्राम आदि मौजूद रहे।
- -भिलाई निगम के अभियंताओं को क्रेडा विभाग के माध्यम से मिला एनर्जी सेविंग का प्रशिक्षणभिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में क्रेडा विभाग से आए हुए ट्रेनर ने अभियंताओं को प्रशिक्षित किया। दिनांक 29 मई दिन सोमवार से प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण 30 मई को समाप्त हो गया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण के समाप्ति उपरांत भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल ने अभियंताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, क्रेडा विभाग के अधीक्षण अभियंता भानु प्रताप सिंह, क्रेडा के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज तुलसीराम ध्रुव, महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में क्रेडा से आए ट्रेनर ने निगम के अभियंताओं को एनर्जी कंजर्वेशन को लेकर प्रशिक्षण दिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में एनर्जी सेविंग के बारे में निगम के अभियंताओं को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ट्रेनर प्रीति गुप्ता एवं साउमेन जाएन ने अभियंताओं को प्रशिक्षण में बताया कि पहले रौशनी के लिए बल्ब का उपयोग किया जाता था, फिर इसके स्थान पर एलईडी लाइट का उपयोग किया जाने लगा, इस प्रकार धीरे-धीरे परिवर्तन आने लगा है और एनर्जी कंजर्वेशन की ओर आगे बढ़ोतरी हो रही है। इसी प्रकार बिल्डिंग के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। सूर्य की दिशा के हिसाब से इसका आउटसाइड की दीवार की मोटाई कितनी होनी चाहिए, छत की मोटाई कितनी होनी चाहिए, घरों में खिड़की होना कितना आवश्यक है और इसकी साइज क्या होनी चाहिए, बिल्डिंग में सिंगल ग्लास एवं डबल ग्लास का क्या महत्व है तथा डबल ग्लास क्यो होना चाहिए। इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदाय की गई। प्रशिक्षण में ट्रेनर ने बताया की भवन में जितना ही हिट कम होगा उतना ही एनर्जी सेविंग की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा, जैसे की हिट कम होने पर एयर कंडीशनर का उपयोग कम होगा। सर्वप्रथम ट्रेनिंग में छत्तीसगढ़ के जलवायु के बारे में जानकारी दी गई इसके मुताबिक एनर्जी सेविंग को विस्तार से समझाया गया। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम भिलाई निगम के सभागार में रखा गया था जिसमें एनर्जी कंजर्वेशन के बारे में अभियंताओं को जानकारी दी गई।
-
-पहले दिन शण्मुख प्रिया, शरद शर्मा, दूसरे दिन बाबा हंसराज, लखबीर सिंह लक्खा, तीसरे दिन कुमार विश्वास और मैथिली ठाकुर देंगे प्रस्तुति
-कंबोडिया और इंडोनेशिया के दल भी देंगी प्रस्तुति-हर दिन हनुमान चालीसा का होगा सामूहिक पाठरायपुर, / ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के रंग में रायगढ़ पूरी तरह रंग गया है। युद्धस्तर पर चलने वाली प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही आम जनता में भी महोत्सव को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है। आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इसका थीम रामायण के अरण्य कांड पर आधारित है। इसके चलते मंच को भी अरण्य कांड की थीम पर ही सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर आयोजित इस महोत्सव में अरण्य कांड पर आधारित रामकथा की प्रस्तुति राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय दलों द्वारा होगी। अरण्य कांड तुलसीदास कृत रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण का ऐसा हिस्सा है जिसमें भगवान श्रीराम के वनवास के दिनों का वृतांत है जिसमें माता सीता और भ्राता लक्ष्मण ने भी उनके साथ वनवास किया था।छत्तीसगढ़ में ऐसी 9 पुण्यभूमि हैं जो राम-वन-गमन परिपथ में शामिल हैं, जिस पथ से श्रीराम गुजरे थे। दंडक वन में हुई इन घटनाओं को वाल्मीकि रामायण और इसके बाद अनेक भाषाओं में लिखी गई रामायण में अंकित किया गया है। साथ ही विभिन्न कलारूपों में भी यह शामिल हैं। महोत्सव में इंडोनेशिया और कंबोडिया के रामायण दलों द्वारा मंचन भी होगा। कंबोडिया के अंकोर वाट मंदिर और इंडोनेशिया के जावा के मंदिरों में रामायण के रूपों का अंकन किया गया है। इसी के साथ इन्हें ललित कलाओं में भी प्रस्तुत किया गया। रामायण महोत्सव के दौरान दक्षिण पूर्वी एशिया के इन देशों में रामायण के प्रचलित रूपों की झलक मिलेगी।अंतरराज्यीय रामायण मंडलियों के मध्य होगी प्रतिस्पर्धा- रामकथा की बहुत सुंदर प्रस्तुति भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कलारूपों में होती है। सभी कलारूप बहुत आकर्षक है और सुंदर रामलीला प्रस्तुत करते हैं। विभिन्न राज्यों में कुछ रामायण मंडलियों ने अपनी खास प्रस्तुति से अपना अलग ही मुकाम बनाया है। अरण्य कांड पर इनकी भव्य प्रस्तुति आयोजन की सबसे खास विशेषता होगी। पहले दिन अरण्य कांड पर उत्तराखंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ राज्यों में प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा, असम, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ राज्य के बीच प्रतियोगिता होगी। समापन समारोह पर विजेता दलों को पुरस्कृत किया जाएगा।कंबोडिया और इंडोनेशिया के दल देंगे प्रस्तुति- महोत्सव के दौरान रामकथा का विस्तृत फलक देखने दर्शकों को मिलेगा। सागर पार इंडोनेशिया और कंबोडिया में फैले राम कथा के विविध रूपों की झलक दर्शकों को मिलेगी। रामकथा इन देशों के कलाकारों ने अपने खास कलारूपों में प्रस्तुत करते हुए अपनी धरोहर को अब तक कायम रखा है। रामायण महोत्सव के दौरान इन कलारूपों को देखना दर्शकों के लिए चकित करने वाला अनुभव होगा।सामूहिक हनुमान चालीसा का होगा पाठ- महोत्सव के दौरान तीनों दिन सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा। समापन समारोह के दिन केलो महाआरती और दीपदान का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम के औपचारिक शुरूआत के पश्चात हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा। हनुमान चालीसा का पाठ स्थानीय कलाकारों एवं पुरोहितों के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर विदेशी एवं अंतरराज्यीय कलाकारों द्वारा मार्च पास्ट भी किया जाएगा।दिग्गज कलाकार लेंगे हिस्सा- राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज कलाकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। समारोह के पहले दिन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इंडियन आइडल कलाकार शण्मुख प्रिया तथा सारे गामा के कलाकार शरद शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन बाबा हंसराज रघुवंशी तथा लखबीर सिंह लक्खा भजन संध्या की प्रस्तुति करेंगे। समापन समारोह के दिन मैथिली ठाकुर भजन संध्या की प्रस्तुति करेंगी। अंतिम कार्यक्रम कुमार विश्वास का अपने-अपने राम म्यूजिक नाइट होगा। - रायपुर । राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में वरिष्ठ इतिहासकार और महाकोशल इतिहास परिषद के सचिव आचार्य श्री रमेंद्रनाथ मिश्र ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने महाकोशल इतिहास शोध पत्रिका की प्रथम प्रति और छत्तीसगढ़ के इतिहास पर आधारित स्वरचित पुस्तके राज्यपाल को भेंट की। उनके साथ परिषद के संयुक्त सचिव श्री शुभम दिव्य भी उपस्थित थे।
-
भिलाई नगर/ छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के अनुरूप आईटी सेक्टर की ओर बढ़ते भिलाई में बीपीओ कॉल सेंटर खुलने जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की घोषणा पर विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल की पहल से भिलाई में इसके लिए शीघ्रता से कार्य किया जा रहा है। बीपीओ कॉल सेंटर खुलने से हजारों बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार मिल पाएगा। बीपीओ कॉल सेंटर में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इसके लिए मंगल भवन भिलाई खुर्सीपार में 1 जून 2023 दिन गुरुवार को साक्षात्कार रखा गया है। टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन संस्था के द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन की प्रक्रिया की जाएगी। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 1 जून को सुबह 11:00 बजे से मंगल भवन खुर्सीपार जोन 4 में टेक्नोटास्क संस्था के द्वारा किया जाएगा। बीपीओ कॉल सेंटर में सिलेक्शन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक, शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक पास एवं कंप्यूटर संचालन, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का लेखन एवं वार्तालाप का अनुभव आवश्यक होगा।