- Home
- छत्तीसगढ़
- -179 बच्चों को पांच दवाओं से निर्मित बाल रक्षा किट भी दिए गएरायपुर। बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, रायपुर में बुधवार को 2516 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। विभिन्न रोगों से रोकथाम एवं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए 179 बच्चों को पांच दवाईयों से बने बाल रक्षा किट भी वितरित किए गए। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। स्वर्णप्राशन के साथ ही डॉ. लवकेश चंद्रवंशी ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में आयुष विभाग की संचालक सुश्री इफ्फत आरा, प्राचार्य प्रो. डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार जोशी और कौमारभृत्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नीरज अग्रवाल के निर्देशन में स्वर्णप्राशन कराया गया। महाविद्यालय के कौमारभृत्य विभाग की व्याख्याता डॉ. सत्यवती राठिया तथा स्नातकोत्तर एवं स्नातक छात्र-छात्राएं हर महीने इसमें महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
- रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर अधिकारी कर्मचारी एकता संघ द्वारा नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के सामान्य सभा सभागार में नगर निगम रायपुर में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तक सेवानिवृत्त मुख्यअभियंता श्री राजेष शर्मा, उपायुक्त श्री हेमषंकर देषलहरा, उपअभियंता श्री ललित वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्री यषवंत बेरिहा, राजस्व उपनिरीक्षक श्री दयानंद सेन, चालक श्री सुरेष यादव, वाहन चालक श्री प्रकाष शर्मा, हेल्पर श्री आनंद सागर, सफाई कामगार श्री छोटू /ईष्वर, मेट श्री तारेष्वर बेहरा को संघ का स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर नगर निगम अपर आयुक्त सामान्य प्रषासन विभाग श्रीमती कृष्णा खटीक ने संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रमोद जाघव, उपाध्यक्ष श्री मोहित दर्रो, श्री श्याम सोनी, पदाधिकारी श्री बमषंकर गुप्ता, आनंद ताम्रकार अन्य पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्ष श्री अषोक मिश्रा, निगम सामान्य प्रषासन विभाग की वरिष्ठ लिपिक सुश्री उषा सिंदूर सहित सम्मानित किया एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों के उज्जवल सुखमय, स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं की । सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री राजेष शर्मा एवं उपायुक्त श्री हेमषंकर देषलहरा ने अपने सेवाकाल के संबंध में संस्मरण सुनाए। अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा नगर निगम को सेवाएं देने की सराहना की । संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रमोद जाघव ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उनके कार्यो को सराहा और उन्हे बधाई दी । कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रमोद जाघव ने मंच से अपर आयुक्त सामान्य प्रषासन विभाग से रायपुर नगर निगम के अब तक छुटे हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरानी पेंषन योजना का लाभ एवं छटवे और सातवे वेतनमान का एरियर्स सक्षम स्वीकृति शीघ्र लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों के कल्याणार्थ दिलवाने का विनम्र अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन व अंत में आभार प्रदर्षन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी श्री जितेन्द्र नियाल ने किया।
- भिलाई। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम सभी विभागो, जोन कार्यालयों से कर्मचारियो की जानकारी मंगाई। उसके पश्चात पूर्व जारी आदेश में आशिक संशोधन करते हुए नगर निगम भिलाई में कार्यरत 42 नियमित सफाई कर्मचारियो को उद्यानों की साफ-सफाई, रखरखाव, पानी डालने आदि कार्यो हेतु उद्यान विभाग में पदस्थापित किये गये। इसमें से 17 कर्मचारी मुख्य कार्यालय, 4 जोन-1 नेहरू नगर, 2 जोन-2 वैशाली नगर, 7 जोन-3 मदर टेरेस नगर, 2 जोन-4 शिवाजी नगर खुर्सीपार एवं 10 कर्मचारी जोन-5 सेक्टर 6 से लेकर उद्यान विभाग में पदस्थ किये गये। सभी कर्मचारियो का मूल पद सफाई कामगार है। ये मुख्य कार्यालय एवं जोन कार्यालय के विभिन्न कार्यो में संलग्न थे।नगर निगम भिलाई में प्रमुख रूप से 150 से अधिक उद्यान है। जिसकी साफ-सफाई, रखरखाव, पानी डालना, व्यवस्थित रखना, खाद डालना, झाड़ियो की कटाई-छटाई करना आदि प्रमुख कार्य है। इन्ही सभी के माध्यम से ही उद्यानों को साफ-सुथरा, सुन्दर एवं हरा-भरा रखा जा सकता है। आयुक्त पाण्डेय ने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर कुमार साहू को निर्देशित किये है कि इन कर्मचारियो के माध्यम से उद्यानों को व्यवस्थित किया जाए, उसकी मानिटरिंग भी की जाए। पांचो जोन आयुक्त को भी निर्देश किये है कि सभी उद्यानों में पानी, पाईप एवं लाईट की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए। बिना पानी के उद्यानों को हरा-भरा नहीं रखा जा सकता है। किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो आयुक्त के संज्ञान में लाए उसे यथा संभव पूर्ण किया जाएगा।स्थानीय निवासियों का भी मांग था, कि उनके क्षेत्र के उद्यानों को हरा-भरा रखने के लिए कर्मचारी लगाया जाये। निगम भिलाई का यह भी उददेश्य है कि यदि कोई संस्था, बैंक, सोसायटी, कंपनी, स्थानीय निवासी किसी भी उद्यान को स्वयं के व्यय से रखरखाव करना चाहते है। तो निगम से अनुबंध करके ले सकते है, उसमें अपनी संस्था का प्रचार-प्रसार, विज्ञापन बोर्ड आदि भी कर सकते है। कुछ उद्यानों को दिया भी गया है, नागरिक सहभागीता से उद्यानों का रखरखाव करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में उद्यान अधिकारी से संपर्क करके आवेदन कर सकते है।
- कर समय सीमा में प्रगतिरत विकास कार्य पूर्ण करने, अप्रारंभ विकास कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने दिये निर्देषरायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देष पर नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने उपायुक्त लोककर्म विभाग श्रीमती राजेष्वरी पटेल, अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर सहित नगर निगम जोन 5 कार्यालय पहुंचकर जोन कमिश्नर श्री विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, श्री नागेश्वर रामटेके , सहित जोन के सम्बंधित अभियंताओं कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर जोन क्रमांक 5 के कार्यो की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिये। अपर आयुक्त ने निर्देषित किया कि अप्रारंभ विकास कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करवाया जाये। इसी प्रकार प्रगतिरत सभी विकास कार्यो को अभियंतागण सतत माॅनिटरिंग कर तय समय सीमा में जनहित में प्राथमिकता से गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाये। अपर आयुक्त ने निर्देष दिये कि विकास व निर्माण कार्यो से संबंधित देयकों को नियमानुसार समय पर प्रस्तुत करना अभियंतागण सुनिष्चित करें । विकास कार्यो के देयको की प्रस्तुति में अनावष्यक विलंब ना हो, यह सुनिष्चित हो।
- भिलाई। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय निगम मुख्य कार्यालय के सभी विभागो में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किये। वहां जाकर उनके द्वारा किये जा रहे आफिस कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त किये। सभी विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियो को यह भी निर्देशित किये की सब लोग सुबह 10 बजे अपने कार्यालयीन अवधि में आफिस आकर निष्ठा एप्प लागाये। 10 बज कर 10 मीनट के बाद निष्ठा ब्लाक हो जाएगा और अपने दायित्वो का निर्वहन करके समय पर अपने घर जाये।सभी कर्मचारी यह ध्यान दे कोई भी आवेदक/जनता आता है, तो उसको पुरी जानकारी दे। सर्वप्रथम उनसे अच्छी शैली में बात करें और उसको संबंधित विषय की पुरी जानकारी दें, आवेदक को बार-बार निगम न आना पड़े। भूमि आबंटन, नामंत्रण, फ्रीहोल्ड के प्रकरणो का निराकरण आवेदन जमा होने के 2 माह के अंदर कार्य पूर्ण करना होगा। इस संबंध में राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी ने बताया कि नामंत्रण, फ्रीहोल्ड के प्रकरणो का समाचार पत्रों में प्रकाशन होता है। उसमें 1 माह का समय अवधि दिया जाता है। आवेदक को किसी प्रकार का दावा आपत्ति है, तो उसक माध्यम से आफिस आकर कर सकते है। उसके बाद सभी प्रकार की फाईलिंग कार्य 1 माह के अंदर पूर्ण करके आवेदक को सूचित किया जाएगा। पुरे कार्य की समय अवधि 2 माह अधिकतम होगी। आयुक्त पाण्डेय ने यह भी कहा मेरे पास कोई भी प्र्रकरण 1 दिन से ज्यादा नहीं रूकेगा। फाईल जिस विषय से संबंधित है, उसके बारे मे पूरी जानकारी के साथ संक्षिप्त में लिखकर भेजें, जिससे फाईल के बारे में समझने में आसानी हो।इसी तारतम्य में योजना, संपत्तिकर, भवन अनुज्ञा, काउन्टर शाखा, कैश काउन्टर, राजस्व विभाग, जनसूचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग में जाकर फाइलो को जांच किये। कितने दिन में आवेदन आया, कितने दिन में निराकरण किया गया, यदि विलम्ब हुआ तो क्यों हुआ। इसके बारे में विभागीय अधिकारी से जानकारी प्राप्त किये। यह भी कहा की कार्य पूर्ण हो जाए तो संबंधित आवेदक को मोबाईल नम्बर पर सूचित करे। सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वो का निर्वहन करेगे।
- *- महिला एवं बाल विकास विभाग का आयोजन**- जिले के विभिन्न 07 स्थानों में हुआ यह आयोजन*दुर्ग/ राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज जिलेे के विभिन्न 07 स्थानों पर विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 265 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देने सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री ललित चन्द्राकर, श्री गजेन्द्र यादव, श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा एवं श्री रिकेश सेन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल वैवाहिक मंडप में पहुंचे।स्कूल मैदान कोलिहापुरी में आयोजित कार्यक्रम में 55 जोडे़, विवेकानंद सभागार दुर्ग में 34 जोड़े, खण्डेलवाल भवन वैशाली नगर भिलाई में 32 जोड़े, सतनाम भवन भिलाई-3 नगर निगम कार्यालय के पास आयोजित कार्यक्रम में 20 जोड़े, रिक्रियेशन क्लब नंदिनी नगर अहिवारा में 72 जोड़े, दौलत वाटिका जामगांव एम में आयोजित कार्यक्रम में 15 जोड़े तथा खुबचंद बघेल सामुदायिक भवन पाटन में आयोजित कार्यक्रम में 40 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। संपूर्ण विवाह वैदिक रीति-रिवाज एवं अनुष्ठानों के साथ गायत्री समाज के द्वारा संपन्न किया गया। विवाह उपरान्त सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा उपहार के रूप में चांदनी का मंगलसूत्र एवं बीछिया, संपूर्ण श्रृंगार सामग्री, कपड़े, सूटकेश एवं हाथ घड़ी इत्यादि वर-वधु को दिये गये। शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को कन्या के नाम से 35 हजार रूपए की राशि का चेक अतिथियों ने अपने करकमलों से प्रदान किये। कन्या विवाह से लाभान्वित सभी जोड़ों के परिजनों ने हर्षपूर्वक वैवाहिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाई। कन्या विवाह में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना की गई। आयोजन में सांसद-विधायकों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को होने वाली आर्थिक परेशानियों को दूर करना, शादी के मौके पर फिजूल खर्ची को रोकना और सामुदायिक विवाह के आयोजन से सामाजिक स्थिति में सुधार लाना है।
- धान का उठाव 3,30,257.94 मीट्रिक टनदुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के 87 सहकारी समितियों के अंतर्गत 102 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 98079 किसानों से 5,00,198.84 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से प्राप्त जानकारी अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। धान उठाव के लिए 4,43,224.51 मीट्रिक टन धान के लिए डीओ और टीओ जारी किया गया है। अब तक 3,30,257.94 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। 24363 किसानों ने धान बिक्री के पश्चात् 544.35 हेक्टयेर रकबा समर्पण किया है। समितियों में धान खरीदी हेतु बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता है।
- पर्यटन स्थल ओनाकोना के खुबसूरत वादियों में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव का किया आयोजनमहोत्सव में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजनबालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से बालोद जिले को उत्कृष्ट एवं बेहतरीन पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने की शुरूआत आज ओनाकोना से हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। जिन पर हम सभी को मिलकर काम करना होगा। जिससे बालोद जिले की पहचान देश व प्रदेश में पर्यटन हेतु बेहतर और उत्कृष्ट क्षेत्र के रूप में हो सके। श्री चन्द्रवाल आज मकर संक्रांति के अवसर पर बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित पर्यटन के केन्द्र ओनाकोना में आयोजित पतंग महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि ओनाकोना को प्रदेश व देश में पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर पहचान दिलाने की पहल के रूप में यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ओनाकोना को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।आज मकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन बालोद द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। महोत्सव की शुरूआत नौका रेस की शुरूआत से हुई। जिसमें कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नौका चालकों को हरी झण्डी दिखाकर नौका रेस की शुरूआत की। जिले में पहली बार हो रहे ऐसे अद्भूत नौका रेस को देखने, बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल और जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे ने नौका रेस के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके साथ नौका विहार का आनंद भी लिया। इस दौरान कलेक्टर ने नौका चालक से नौका विहार हेतु आने वाले पर्यटकों की संख्या और उनसे प्रतिदिन होने वाले आय एवं ओनाकोना में पर्यटकों हेतु की गई सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।पतंग महोत्सव मंे कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने पतंग उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों, ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों ने भी बड़ी संख्या में आकर्षक ढंग से तैयार किए गए पतंग उड़ाकर पतंग महोत्सव को जीवंत एवं आकर्षक बनाया। महोत्सव में रस्सा खींच, वाॅलीबाल, क्रिकेट, कुर्सी दौड़, स्कूली बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक अपना बेहतर प्रदर्शन किया। महोत्सव में स्व सहायता समूह एवं दूध गंगा बालोद द्वारा फूड स्टाॅल भी लगाया गया। जिसमें स्वादिष्ट व्यंजनों को आंगतुकांे को परोसा गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने पतंग महोत्सव में जिलेवासियों को मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने महोत्सव में हुए विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत भी किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ओनाकोना को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की यह पहल सार्थक साबित हो रही है। आज का यह आयोजन पूर्ण रूप से सफल हुआ है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर पतंग महोत्सव को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान की है। इस अवसर पर एसडीएम गुरूर श्रीमती प्राची ठाकुर, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी, तहसीलदार श्री हनुमंत श्याम, जनपद सीईओ श्री उमेश रात्रे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- 04 नियोजकों के द्वारा विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्तीबालोद। जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद में विभिन्न नियोजकों के द्वारा 21 जनवरी 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केंद्र बालोद ने बताया कि एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस राजनांदगांव में एडवाईजर के 50 पद, फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के द्वारा फायर मैन के 20, सिक्यूरिटी गार्ड के 150, ड्राईवर के 10 एवं होम केयर टेकर के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह एलआईसी आॅफ इंडिया बालोद द्वारा आरसीए, सीसीए एवं एलसीए के 20-20 पदों एवं ट्रेनर के 01 तथा बीमा सखी के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।इसी तरह सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस दुर्ग द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड पुरूष के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवी निर्धारित की गई है। सिक्यूरिटी गार्ड पुरूष के 200 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं एवं बारहवीं निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर पुरूष के 50 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या ग्रेजूएट पास निर्धारित की गई है। इसी तरह महिला सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता पांचवी, आठवी, बारहवीं निर्धारित की गई है। उक्त पद हेतु आयु सीमा 20 से 40 वर्ष एवं कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
- बालोद। कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान की समीक्षा बैठक आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में टीबी के मरीजों की पहचान, संदेहास्पद मरीज का ट्रू नॉट मशीन से जांच हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, संस्था प्रभारी एवं एसटीएस का प्रत्येक दो दिवसों में विकासखंडवार समीक्षा लेने के निर्देश दिए गए। बैठक में मरीज की पहचान हेतु एक्सरे एवं ट्रू नॉट जांच की संख्या में कमी वाले विकासखण्डों में सूक्ष्म कार्य योजना बनाते हुए प्रति दिवस लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि जिले को टीबी मुक्त बनाने हेतु टीबी के मरीजों की पहचान, संदेहास्पद मरीज का ट्रू नॉट मशीन से जांच करने एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, टीबी मरीज के घरेलू संपर्क, कुपोषित एवं बीपी, शुगर आदि के मरीजों का एक्सरे के माध्यम से निःशुल्क जांच किया जा रहा है। बैठक में जिला नोडल अधिकारी टीबी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला टीबी स्टॉफ उपस्थित थे।
- भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में संचालित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दाई-दीदी क्लिनिक में केवल महिलाओं का इलाज किया जाता है, जो अपने आप में एक मिसाल है। सभी प्रकार के इलाज, 18 प्रकार का निशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा वितरित की जाती है। वहीं जांच करने के लिए सब लोग पैथोलॉजी लैब में जाते हैं हजारों पैसा खर्च होता है, वह शासन द्वारा प्रदाय सुविधा के अनुसार सुगम-सुलभ निःशुल्क होता है। सुबह जांच करावो साम तक फोन के माध्यम से जानकारी मिल जाती है।आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय दाई-दीदी क्लीनिक का आकस्मिक निरीक्षण करने गए। निर्देश दिए की दाई-दीदी क्लीनिक या मोबाईल मेडिकल यूनिट लगाने से पहले स्थानीय पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों को पहले से सूचना देने के लिए कहे। जिससे सबको पता हो कि हमारे वार्ड में कहां पर दाई-दीदी क्लीनिक या मोबाईल मेडिकल क्लिनिक लग रहा है। इससे अधिकतम लोगो को शासन के सुविधा का लाभ मिलेगा। आयुक्त पाण्डेय को बुर्जुग महिला प्रेमी भाई 62 वर्षीय कोसानाला में मिली उसका स्वास्थ्य खराब था, उसे दाई-दीदी क्लीनिक में ले जाकर जांच कराकर ईलाज करवाये और उसको घर तक छोड़े।एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर इशांन शर्मा जानकारी भी प्राप्त किए की दवाई बराबर आ रही कि नहीं। उन्होने बताया कि अभी पूरी दवाई मिल रही है हम सबको वितरित कर रहे हैं। कुछ ऐसे वृद्ध पुरुष जो बाकी जगह दवा नहीं ले पाते हैं इमरजेंसी में वह आ जाते हैं तो उन्हें भी उनकी स्थिति देखकर दवा दिया जाता है। क्योंकि बीपी एवं शुगर से संबंधित दवाइयां आवश्यक होती हैं उसे प्रदान किया जाता है। आयुक्त ने सभी को समय पर पहुंचकर लोगों से संपर्क करके अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से लाभान्वित करने को कहे।
- -23 लाख किसानों ने बेचा धान, अभी तक 25549 करोड़ रूपए का भुगतान-कुल खरीदी का 94 लाख मीटरिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी-67 लाख मीट्रिक टन धान का हो चुका है उठावरायपुर,/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीदी की जा रही है। वहीं धान खरीदी व्यवस्था पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। राज्य में 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। अब तक लगभग 124 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है। प्रदेश के 23 लाख किसानों ने धान बेच चुके हैं। अभी तक बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 25 हजार 549 करोड़ रूपए किसानों को भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।प्रदेश के समस्त पंजीकृत कृषकों को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान विक्रय हेतु टोकन की सुविधा ऑनलाईन एप्प (टोकन तुंहर हांथ) एवं उपार्जन केन्द्रों में 25 जनवरी 2025 तक के लिए उपलब्ध कराया गया है। किसान सुविधा अनुसार तिथी का चयन कर नियमानुसार धान विक्रय कर सकते है।धान खरीदी के साथ-साथ मिलर्स द्वारा धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। अब तक 94 लाख मीटरिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी किया गया है, इसके एवज में 67 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस खरीफ वर्ष के लिए 27.78 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.59 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।
- - नियद नेल्ला नार से लगे सोलर हाईमास्ट से पहली बार रोशन हुई माओवाद प्रभावित गांवों की रातें: सोलर पंप से लोगों को मिल रहा स्वच्छ पेयजलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बस्तर के सुदूर गांवों में विकास की गति तेज करने राज्य शासन द्वारा शुरू की गई नियद नेल्ला नार योजना से दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आ रहा है। इसके तहत स्थापित सोलर हाईमास्ट से कांकेर के माओवाद प्रभावित गांवों की रातें पहली बार रोशन हो रही है। सौर ऊर्जा से संचालित ड्यूल पंपों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति भी हो रही है। कांकेर के कोयलीबेड़ा विकासखंड के पानीडोबीर, आलपरस, जुगड़ा, गुन्दूल (मर्राम), अलपर, हेटाड़कसा और चिलपरस गांव के चौक-चौराहों को रात में रोशन करने सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना की गई है। रात में उजाले की अच्छी व्यवस्था हो जाने से ग्रामीण अब वहां रात्रिकालीन बैठक और सामुदायिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे हैं। इस निर्बाध प्रकाश व्यवस्था से वे जंगली जानवरों से खुद को ज्यादा सुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं।नियद नेल्ला नार से संवेदनशील और दूरस्थ माओवाद प्रभावित गांवों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर विकास को नई गति दी जा रही है। सौर ऊर्जा का उपयोग कर रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। सोलर ड्यूल पंपों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो रही है। माओवाद प्रभावित गांवों में वृहद स्तर पर सौर संयंत्रों की स्थापना से लोगों का जीवन बदल रहा है।दूरस्थ गांवों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने नियद नेल्ला नार से प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर हाईमास्ट, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए सोलर पेयजल संयंत्र, सौर सुजला योजना के तहत सिंचाई व्यवस्था और सौर ऊर्जा से संचालित उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। इन कार्यों से बस्तर के दूरस्थ और दुर्गम गांवों के लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं।आश्रम परिसर भी लगा जगमगानेकांकेर के ग्राम पानीडोबीर स्थित बालक आश्रम के अधीक्षक श्री समरथ ने बताया कि पहले आश्रम परिसर में लाइट की व्यवस्था नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब आश्रम परिसर में सोलर लाइट लगने से रात में उजाले की व्यवस्था हो गई है। इससे बच्चे अब रात में भी पढ़ाई कर रहे हैं। अच्छी प्रकाश व्यवस्था से रात में सब खुद को ज्यादा सुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं।
- रायपुर । शहर में विगत 30 वर्षों से लगातार शतरंज की राज्य स्तरीय स्पर्धा आयोजित करवा रहे रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने विगत दिनों आल इंडिया चैस फेडरेशन एवम राज्य शतरंज संघ द्वारा आयोजित शतरंज के वरिष्ट राष्ट्रीय निर्णायक की चयन परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर सीनियर नेशनल ऑर्बिटर बन गए है।उनकी इस सफलता पर राज्य शतरंज संघ के संरक्षक श्री गुरुशरण होरा समेत महासचिव श्री विनोद राठी, अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंघानिया,उपाध्यक्ष श्री एम चंद्रशेखर,सचिव हेमंत खूंटे एवम जिला शतरंज संघ के संरक्षक द्वय श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री प्रमोद दुबे ,अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा , एवम कार्यकारिणी सदस्यों श्री गौरव दीवान,संदीप दीवान,अजय पांडे,आशुतोष शुक्ला ,राघव शुक्ला,शिवंशराज शुक्ला,सुयश शर्मा,हर्षित शर्मा,सुमित तिवारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद अवधिया,श्री रोहित यादव, हिन्द स्पोर्टिंग एसोसिएशन के आकाश दुबे,आशीष दीवान ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे समेत मितान ,ग्रीन आर्मी,ब्राह्मण समाज, आर्ट ऑफ लिविंग,हिन्द स्पोर्टिंग समेत शहर के विभिन्न सांस्कृतिक,सामाजिक एवम खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
- -चेयरमैन चुने गए श्री राजू शर्मा, राज्य प्रतिनिधि बने डाॅ. ए फरिश्तारायपुर । कलेक्टर एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में आज आयोजित जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सामान्य सभा बैठक में 20 सदस्यीय प्रबंध समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा सोसाइटी के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान किया गया। इस चुनाव में जिला पंचायत के सभापति श्री राजू शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी श्री सत्यनारायण पांडे को दो मतों से हराकर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन के पद पर विजय प्राप्त की। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. प्रीति नारायण ने श्रीमती मनी मुक्ता पाटील को 8 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती पल्लवी पांडे ने मोहन सिंह छावड़ा को 8 मतों से पराजित किया। राज्य प्रतिनिधि के पद के लिए डॉ. ए फरिश्ता ने श्री अवघड राजेश बाबा को 16 मतों से हराया। चुनाव परिणाम के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों और प्रबंधन समिति के सदस्यों को कलेक्टर ने शपथ दिलाई। प्रबंध समिति के चयन के लिए कुल 51 मत पड़े, जिनमें से एक मत कारणवश निरस्त किया गया। इस चुनाव में 29 सदस्य प्रबंध समिति के लिए दावेदार थे, जिनमें से 20 को चुना गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने इस अवसर पर विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रबंध समिति के सदस्य सोसाइटी के विस्तार के लिए योजना बनाएं और हर सदस्य को कम से कम 10 लोगों को आजीवन सदस्यता दिलाने का कार्य करें। इसके अलावा संरक्षक सदस्य बनाने की दिशा में भी प्रयास करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित सोसाइटी के सदस्य मौजूद थे।
- रायपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के जैविक स्टैस प्रबंधन संस्थान बरौंडा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्मित आवासीय परिसर का लोकार्पण आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को डॉ. हिमांशु पाठक सचिव डेयर एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा डॉ. टी. आर. शर्मा उपमहानिदेशक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। आवासीय परिसर में दोनों अतिथियों ने रूद्राक्ष का पौधा रोपण किया।संस्थान में आयोजित अन्य कार्यक्रम में डॉ. हिमांशु पाठक एवं डॉ. टी. आर शर्मा ने अनुसूचित जाति उपयोजना के अर्न्तगत ग्राम पंचायत घिवरा, तहसील खरोरा के 4 महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों को कृषि प्रसंस्करण यंत्रों आटा चक्की, आलू स्लाइसर मशीन व आलू चिप्स कटिंग मशीन का वितरण किया गया। डॉ. पाठक ने महिलाओं के साथ विचार विमर्श करते हुये उनसे स्वं-सहायता समूह में कार्य करने के बाद अजीविका में हुए परिवर्तन की भी जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि समूह को पूर्व में मिली सिलाई मशीनों से अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है।संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में डॉ. हिमांशु पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में उर्त्कषता प्राप्त करने के लिए बुद्धिमता, प्रेरणा और ईमानदारी के मंत्र को अपनाकर जीवन में आगे बढे़। उन्होने कहा की वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण को साकार करने में कृषि अनुसंधान और शिक्षा की महत्वपूर्ण भुमिका पर जोर दिया। डॉ. पाठक ने जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में जैविक स्ट्रैस की चुनौतियों के समाधान पर प्रकाश डाला एवं संस्थान के इस क्षेत्र में योगदान की सराहना की। इससे पूर्व डॉ. टी. आर. शर्मा, उपमहानिदेशक ने संस्थान कि विभिन्न प्रयोगशालाओ एवं अनुसंधान सुविधाओं का दौरा किया और वैज्ञानिकों को बहुमुल्य मार्गदर्शन दिया।संस्थान के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी संयुक्त निदेशक वैज्ञानिक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। लोकापर्ण कार्यक्रम में केन्द्रींय लोकनिर्माण के मुख्य अभियंता श्री युधिष्ठिर नायक एवं अन्य अभियंता भी उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम एवं विभिन्न संवाद सत्रों का संचालन डॉ. पंकज शर्मा, संयुक्त निदेशक के द्वारा किया गया ।
- दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु जिले के विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज ग्राम धौराभांठा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में श्रीमती लोकमणी साहू एवं श्री चन्द्र प्रकाश पटेल द्वारा ग्राम धौराभांठा के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भिक्षावृत्ति, बाल विवाह रोकथाम, दत्तक ग्रहण, फास्टर केयर, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 भारतीय कानून के अनुसार बाल विवाह वह विवाह है जिसमें या तो महिला 18 वर्ष से कम आयु की हो या पुरुष 21 वर्ष से कम आयु का हो। बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है, जिसके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक या प्रेम प्रसंग कारण हो सकते हैं। जिन्हें विमर्श में लेकर उन कारणों को पूर्णतः समाप्तकर एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाना आवश्यक है। बाल विवाह की सूचना व जानकारी प्राप्त होने पर 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन में संपर्क किया जा सकता है।
- दुर्ग, / माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन कर आम जनता को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज परिवहन विभाग दुर्ग द्वारा भिलाई ट्रक, ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत खुर्सीपार गेट भिलाई में आयोजन किया गया।उक्त जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा ने आम जनता के हित एवं स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाये, वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट एवं बिना नशा पान किए वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। परिवहन निरीक्षक श्री विष्णु प्रसाद ठाकुर ने दुर्ग जिले एवं छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने वाहन चलाते समय लापरवाही नहीं बरतने पर जोर दिया। इसके साथ ही भारी माल वाहन चलाते समय छोटे वाहनों को ध्यान में रखते हुए उन्हें साईड देने, इंडिकेटर व ओवर टेक सावधानी से करने की अपील की। यूनियन के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह द्वारा भी वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक निर्धारित गति पर वाहन चलाने की अपील किया गया।कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपस्थित जन सामान्य व छात्र-छात्राओं को 500 हेलमेट वितरण किया गया। इस दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों का लर्निंग लायसेंस बनाया गया। साथ उपस्थित ड्रायवर व हेल्परों को स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच किया गया और लगभग 35 लोगों ने रक्त दान किया गया।जागरूकता अभियान में परिवहन निरीक्षक श्री सुभाष बंजारे, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री लोकेश पाटिल, श्री हितेश राव, वार्ड पार्षद एवं यूनियन अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह, श्री अनिल चौधरी, श्री मुन्ना सिंह प्रितम, श्री प्रभु नाथ मिश्रा, श्री गनिखान, श्री पंकज सिंह, श्री दिकपाल, अभिशेख सहित बड़ी संख्या में भारी माल वाहक ड्राईवर, हेल्पर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- - कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हिर्री का निरीक्षण- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने स्कूल प्रबंधन को दिए सख्त निर्देशदुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अपने धमधा विकासखण्ड प्रवास के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हिर्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन से शैक्षणिक गतिविधियों और अन्य सह-शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ कौशल उन्नयन और नवाचारों पर विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए गणित के कुछ महत्वपूर्ण फार्मूलों को सरल तरीके से समझाया। उन्होंने बच्चों को समय प्रबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि “सफलता का सबसे बड़ा मंत्र समय का सदुपयोग है। यदि आप समय का सही उपयोग नहीं करते हैं, तो आपकी मेहनत कभी भी सफलता में परिवर्तित नहीं हो पाएगी।”कक्षा 11वीं की छात्रा गुंजन निषाद से बातचीत करते हुए उन्होंने पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहती हैं। गुंजन ने बताया कि वह बैंक में अकाउंटेंट बनना चाहती हैं। कलेक्टर ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सपने देखकर ही बच्चे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। कक्षाओं में बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया देने पर कलेक्टर ने शिक्षकों और छात्रों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से चर्चा करते हुए स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और इसके लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि परीक्षा परिणामों में किसी प्रकार की कमी या गड़बड़ी पाई गई तो प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री सोनल डेविड सहित स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।
- - सेवा सहकारी समिति मर्यादित लिटिया, उपार्जन केन्द्र शाखा नगपुरा व हिर्री का किया अवलोकनदुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज धमधा विकासखण्ड के विभिन्न धान उपार्जन और संग्रहण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत बोरी शाखा के सेवा सहकारी समिति मर्यादित लिटिया के धान संग्रहण केन्द्र का दौरा किया। केन्द्र में अब तक 29,498 मीट्रिक टन धान का भंडारण किया जा चुका है, जो लिटिया, सेमरिया, जोगीगुफा, पुरदा, गाडाडीह और करेली ग्राम पंचायतों से लाया गया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समिति प्रबंधक और किसानों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने भंडारित धान को सुरक्षित रखने के लिए उसे ढॅककर रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।संग्रहण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के निर्देशकलेक्टर सुश्री चौधरी ने संग्रहण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के संबंध में निर्देशित किया कि प्रतिदिन आने वाले वाहनों को शीघ्रता से खाली कराया जाए और भंडारण प्रक्रिया को स्टैकिंग प्लान के अनुसार व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने किसानों से धान खरीदी प्रक्रिया का अनुभव जाना और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर समिति प्रबंधक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।नगपुरा और हिर्री धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षणइसके पश्चात, कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र शाखा नगपुरा का निरीक्षण किया। इस केन्द्र के अंतर्गत हिर्री, मड़ियापार और सेवती ग्राम पंचायतों से धान लाया जा रहा है। प्रबंधक ने जानकारी दी कि अब तक 834 किसानों ने 39,226 क्विंटल धान बेचा है, और सभी धान का उठाव पूर्ण हो चुका है। हिर्री केन्द्र में निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने नए स्टॉक के लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर वहां केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया कि धान की नमी और गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए और इसी आधार पर खरीदी की प्रक्रिया संचालित हो।ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और प्रभारी को रोजाना आने वाले धान की स्टैकिंग और उसकी गुणवत्ता जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि धान की खरीदी में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सतर्कता बरती जाए। इस दौरान कलेक्टर के साथ धमधा अनुविभागीय अधिकारी श्री सोनल डेविड, प्रभारी खाद्य नियंत्रक श्री टी.एस. अत्री, डीएमओ श्री भौमिक बघेल और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- रायपुर। गीतांजलि नगर, शंकर नगर निवासी श्रीमती कुंदन दवे का बुधवार, 15 जनवरी को निधन हो गया। वे जाने-माने चित्रकार स्वर्गीय गुलाब राय दवे की पत्नी, दैनिक भास्कर भोपाल के कार्यकारी संपादक मनीष दवे और शैलेन्द्र दवे की माताश्री थी। उनका अंतिम संस्कार आज देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम में किया गया।
- दुर्ग / संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने आज तहसील कार्यालय धमधा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को राजस्व मामले विशेषकर त्रुटि सुधार के प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने निर्देशित किया गया है।
- दुर्ग, / छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू करते हुए एक नवम्बर 2004 से लेकर 31 मार्च 2022 तक के नियुक्त कर्मचारियों को पुराने पेंशन योजना के लाभ दिए जाने हेतु विकल्प भरे जाने का प्रावधान किया गया था। जिसमें एनपीएस के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों द्वारा पुराने पेंशन योजना का विकल्प भर गया था। जिन कर्मचारियों के मृत्यु हो चुकी थी उनके नॉमिनी के द्वारा विकल्प का चयन किया गया था। विकल्प के आधार पर पुराने पेंशन योजना के लाभ दिए जाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियम निर्देश जारी किया गया ।इस नियम निर्देश को आज विस्तृत रूप से समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित कर पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। प्रत्येक बिंदु पर चर्चा की गई एवं उपस्थितों से आने वाले समस्या के संबंध में भी पूछा गया । साथ ही समस्त प्रकरणों की निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।संभागीय कोष लेख एवं पेंशन दुर्ग संयुक्त संचालक डॉ. दीवाकर सिंह राठौर ने कार्यशाला में बताया कि शासकीय सेवक/नामिनी द्वारा विकल्प का चयन कर शपथ पत्र एवं सहमति पत्र भराया जाना सुनिश्चित करें। पुरानी पेंशन योजना को स्वीकार करने हेतु शपथ पत्र एवं पुरानी पेंशन योजना स्वीकार करने पर शासन को देय राशि के समायोजन हेतु सहमति पत्र भराना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। जिस पेंशन प्रकरण में संयुक्त संचालक कार्यालय से आपत्ति कर डीडीओ को वापस किया गया है, उसके निराकरण हेतु तथा निराकृत कर तत्काल संयुक्त संचालक कार्यालय को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया।कोष लेखा एवं पेंशन उप संचालक श्री देवेन्द्र चौबे ने पेंशन निराकरण के संबंध में बताया कि पेंशन प्रस्ताव में त्रुटियां होने के मुख्य कारण निर्धारित प्रपत्र में नामांकन नही होने तथा सर्विस बुक में पुत्र-पुत्री का नाम अंकित नही होना व जन्म प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने, पति/पत्नी की अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी जानकारी न होना, ओपीएस में ईडब्ल्यूआर/चालान सत्यापन की प्रविष्टि सेवा पुस्तिका में नहीं किया जाना, ओपीएस विकल्प संलग्न कर सेवापुस्तिका में एंट्री नही होना, वेतन निर्धारण की जांच कराए बिनापेंशन प्रकरण प्रस्तुत किया जाना और पेंशन/उपादान की पात्रता नहीं होते हुए भी पेंशन प्रकरण प्रस्तुत करना है। पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए अभिदाता के वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, मेडिकल इत्यादि की जानकारी सर्विस बुक में इन्द्राज करना आवश्यक है।पुराने पेंशन योजना के तहत पेंशन प्रकरण तैयार कर पेंशन भुगतान में होने वाले विलंब को गंभीरता से लेते हुए इस पर गति लाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त डीडीओ से भी आग्रह किया कि पुरानी पेंशन योजना के तहत मिलने वाले पेंशन का लाभ अभिदाता को या उनके नामिनी को अविलंब प्राप्त हो जाए । कार्यशाला में दुर्ग संभाग के सभी जिलों के विभिन्न डीडीओ, सहायक ग्रेड एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे।
- - दुर्ग जिला अस्पताल में एक्सरे की सुविधा निरंतर उपलब्ध हैदुर्ग / जिले से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में विगत दिवस प्रकाशित खबर दुर्ग के 23 अस्पतालों में सी.बी.सी. जांच बंद के संबंध में सीविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच.के. साहू ने अवगत कराया है कि जिला अस्पताल दुर्ग एवं लाल बहादुर शास्त्री हास्पिटल सुपेला में सी.बी.सी. मशीन जो मोक्षित कंपनी के सीजीएमएससी के द्वारा प्रदान किया गया है। जिसमें बार कोड लगा हुआ है, जो संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रिजेंट के अभाव में जांच नहीं हो पा रहा है। सीजीएमएससी के माध्यम से संपूर्ण छ.ग. में जब रिजेंट मोक्षित कंपनी का ही प्रदाय किया जाएगा तभी जांच किया जाना संभव है। वर्तमान में जिला अस्पताल दुर्ग में 02 सी.बी.सी. मशीन बिना बार कोड वाले है जिसके माध्यम से प्रतिदिन 200 से 220 सी.बी.सी. टेस्ट/जांच किया जा रहा है। सिविल हास्पिटल सुपेला भिलाई के मरीजों का सैंपल संग्रहण कर जिला अस्पताल दुर्ग में जांच किया जा रहा है।इसी प्रकार एक अन्य दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार जिला अस्पताल की दोनों एक्सरे मशीन बंद प्राइवेट सेंटर में भेजे जा रहे मरीज के संबंध में बताया गया है कि जिला अस्पताल दुर्ग की डिजीटल एक्सरे मशीन 09 जनवरी 2025 को खराब हो गया था एवं मैनुवल एक्सरे मशीन से 23 लोगों का ईमरजेंसी में एक्सरे किया गया। एक्सरे मशीन का रिपेयर कर उसी दिन सुधार किया गया। उसके बाद 10 जनवरी 2025 को 69 एक्सरे हुआ और 11 जनवरी 2025 को 83 लोगों का एक्सरे किया गया। वर्तमान में एक्सरे की सुविधा निरंतर मरीजों को प्रदान किया जा रहा है।
- -नवनियुक्त पॉवर कंपनीज अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठकरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद श्री सुबोध कुमार सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण कंपनी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पॉवर कंपनी का दायित्व है कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती बिजली की निरन्तर आपूर्ति हो। इसके लिए फोकस होकर कार्य करें। बिजली आपूर्ति से राज्य के विकास को और गति देने पॉवर कंपनियां अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाएं। उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक में बिजली के लाइन लाॅस में कमी लाने और सस्ती बिजली के साथ ही राजस्व बकाया वसूली के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिये।प्रदेश के प्रमुख सचिव, ऊर्जा तथा पॉवर कंपनी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार माननीय मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सिंह को सौंपा गया है। श्री सिंह ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज (उत्पादन, पारेषण एवं वितरण) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने आज पॉवर कंपनी के मुख्यालय सेवाभवन में तीनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और योजनावार समीक्षा की।बैठक में पॉवर कंपनी के प्रबंध निदेशकगण सर्वश्री एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला एवं भीम सिंह कंवर उपस्थित थे। उन्होंने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश में विद्युत उत्पादन, पारेषण और आपूर्ति की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नए विद्युत संयंत्रों की स्थापना की प्रगति की जानकारी दी गई। प्रदेश में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की योजना पीएम कुसुम और पीएम सूर्यघर के बारे में भी चर्चा की गई।इस पर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सभी कंपनियों का फोकस उपभोक्ताओं को निर्बाध और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने में होना चाहिए। कोई भी योजना बनाते समय ध्यान रखें कि उससे बिजली की लागत में कितनी कमी लायी जा सकती है। आमतौर पर परियोजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने से उसकी लागत अनावश्यक रूप से बढ़ती है, यदि उसे समय से पूर्व पूरा कर लिया जाए तो हमें केपिटल पर ब्याज कम देना पड़ता है और उससे हमारी आय भी बढ़ती है। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा से संबंधित योजनाओं को और सरल बनाया जाए ताकि उपभोक्ता उसे आसानी से अपने घरों में स्थापित कर सकें।उन्होंने लाइन लाॅस की समीक्षा में कहा कि इसे और कम करने लिए विशेष प्रयास किये जाएं, ताकि इसका भार जनता पर न पड़े। लाइन लाॅस कम होने से लागत में कमी आएगी। श्री सिंह ने कृषि पंपों के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत 2-2 मेगावाट के संयंत्र अलग-अलग फीडर में लगाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सौर ऊर्जा से संबंधित योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने की बात कही और कहा कि दूसरे राज्यों में इस दिशा में विशेष प्रयास किये गए हों तो उनका अध्ययन करें और उनके अच्छे विकल्पों को प्रदेश में लागू करें। श्री सिंह ने बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालक निदेशक सर्वश्री वीके साय, केएस मनोठिया, संजय पटेल, जेएस नेताम, आर ए पाठक, आलोक सिंह, एमएस चौहान, संदीप मोदी, संदीप वर्मा, एस के ठाकुर, आर सी अग्रवाल, श्रीमती ज्योति नन्नौरे, एम एस कंवर, सी एल नेताम, एम आर बागड़े, जी आनंद राव, मुख्य अभियंता सर्वश्री एम जामुलकर, वी के दीक्षित, एस के गजपाल, के बी पात्रे, श्रीमती शारदा सोनवानी, पी वी सजीव, अतिरिक्त महाप्रबंधक(जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।