- Home
- छत्तीसगढ़
-
जगदलपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जगदलपुर के लाल मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को हलबी और छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया।मुख्यमंत्री ने कहा ---- हमर भारत के सबले बड़े तिहार, गणतंत्र दिवस के बेरा म हमर सियान मन ल, दाई-दीदी मन ल, भाई-बहिनी- संगवारी अउ नोनी-बाबू मन ल जय जोहार !! आज हमर संविधान के जय-जयकार करे के दिन हवय। आज जम्मो रहवइया मन, जम्मो मनखे मन के घलोक जय-जयकार करे के दिन हे। काबर के गणतंत्र के बिचार म जम्मो मनखे के अधिकार समाय हवय। इही हमर संविधान के खूबसूरती हे जेखर बर हमर पुरखा मन सहादत दीन अउ अंगरेज मन ल खदेड़ के हमन ल आजादी दिलाइस। ओखर पाछू अइसन संविधान बनाइन जेला खुद ‘हम भारत के लोग’ मन ह, खुद ल अरपित करे हन। याने के हर मनखे के संविधान हे जेखर सेती मतदाता मन के वोट ले सरकार बनथे। अइसन संविधान अउ लोकतंत्र ल बचाय के जिम्मेवारी अब हमर अउ अवइया पीढ़ी के हवय। -
625 रिक्त पदों पर की जाएगी भर्ती
रायपुर .जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने 27 जनवरी को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल काम्प्लेक्स राखी, दुकान नं0 07, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से टॉप कैरियर सर्विसेस एवं अलर्ट एस.जी. एस. प्रायवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिविल इंजीनियर, टैली कॉलर, सुपरवाईजर, अकांटेंट, सेल्स पर्सन, हैल्पर, वर्किंग पार्टनर, मार्केटिंग मैनेजर, फिल्ड ऑफिसर, हेड गार्ड के 625 पदों पर भर्ती की जाएगी।इन पदों पर 8वीं से स्नातक/स्नातकोत्तर, बी.ई. सिविल एवं टैली ई.आर.पी.-09 आदि उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी।इन पदों के लिए न्यूनतम 8 हजार रुपए से अधिकतम 20 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने इच्छुक एवं योग्य आवेदक अपने साथ शैक्षणिक,तकनीकी योग्यता,अनुभव प्रमाण-पत्र, बॉयोडाटा के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है। -
शीघ्र होगा मोर मकान मोर आस के तहत आवास आबंटन की प्रक्रिया
जरूरतमंद आवेदकों को मिलेगा आवास, निकाली जाएगी लॉटरी
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों की बैठक लेकर शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण करने के दिए निर्देश
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के मोर मकान मोर आस घटक के तहत किराएदार के रूप में निवासरत परिवारों को जो पात्र हितग्राहियों की श्रेणी में आते हैं उन्हें शीघ्र ही आवास आबंटन किया जायेगा। इसके लिए निकाय स्तरीय बैठक रखी गई है। जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन होने के पश्चात लॉटरी निकालकर जरूरतमंद हितग्राहियों को आवास आबंटन किया जाएगा। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सभी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि मोर जमीन मोर मकान के तहत निर्माणाधीन मकानों को शीघ्र पूर्ण कराएं तथा अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ कराएं। इसके अलावा निगम आयुक्त ने ई गवर्नेंस एवं ई डिस्ट्रिक्ट जैसे वर्क मॉनिटरिंग सिस्टम की समीक्षा की। इसके लिए निगम के जोन आयुक्त को प्रशिक्षित करने के निर्देश उन्होंने दिए। समय सीमा से बाहर के प्रकरणों के निपटान पर उन्होंने नाराजगी जताई और समय सीमा के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उन्होंने पीएम स्व निधि, वेंडिंग जोन, मार्केट डेवलपमेंट इत्यादि की समीक्षा की और कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने समीक्षा बैठक में विकास/निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने तथा प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके लिए निगम के अभियंताओं को व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करने उन्होंने कहा। इसके अलावा आयुक्त ने अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण एवं अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जोन आयुक्त को दिए। आज की समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, मनोज सिंह ठाकुर एवं बीके देवांगन, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, अमिताभ शर्मा, येशा लहरें, पूजा पिल्ले एवं खिरोद्र भोई, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, दीप्ति साहू आदि मौजूद रहे। -
दुर्ग। पंडवानी गायिका ऊषा बारले को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पूरे जिले का गौरव है उन्हें इस गौरव के लिए जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ऊषा ने पंडवानी का प्रशिक्षण प्रख्यात पंडवानी गायिका एवं पद्म विभूषण तीजनबाई से प्राप्त किया है उन्होंने लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में पंडवानी की प्रस्तुति दी है।
पंडवानी के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गुरु घासीदास सामाजिक चेतना पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्हें भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा दाऊ महासिंह चंद्राकर सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। गिरोधपुरी तपोभूमि में भी वे छह बार स्वर्ण पदक से सम्मानित की जा चुकी है। -
ग्राम डूमरटोला और जर्राडीह में जनचैपाल के माध्यम से सुनी लोगो की समस्याएं
बालोद। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड में डौंडीलोहारा विद्युत उपसंभाग के अंतर्गत ग्राम रेंगाडबरी में नए विद्युत वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्राम डूमरटोला और जर्राडीह में जनचैपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं भी सुनी। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्राम रेंगाडबरी में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना की और फीता काटकर विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा की गांव में विद्युत वितरण केंद्र खुलने से अब गांव के लोगो को विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी। उन्होंने कहा की राज्य सरकार सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए गांव के विकास में सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया की गांव की बरसों पुरानी मांग थी। इस माॅग को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अवगत कराया गया था, जिन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विद्युत केंद्र खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने रेंगाडबरी वितरण केन्द्र आज से अस्तित्व में आ जाने के बाद सभी को बधाई देते हुए कहा की रेंगाडबरी विद्युत वितरण केन्द्र अंतर्गत अब 47 ग्रामों के लगभग 7640 उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेगी। अब 47 ग्रामों के विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान रेंगाडबरी में ही हो सकेगा, उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अब दूर तक जाना नहीं पड़ेगा। यहां वितरण केंद्र में स्टॉफ की संख्या बढ़ने से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान भी त्वरित गति से हो सकेगा। बिजली बिल का भुगतान इस वितरण केंद्र में किया जा सकेगा। नए कनेक्शनों के लिए आवेदन भी यहां दिया जा सकेगा। कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के मौजूदगी में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाना संभव हो सकेगा। इस अवसर पर बालोद जिले के मंडी अध्यक्ष श्री भोलाराम देशमुख, मंत्री प्रतिनिधि श्री अनिल लोढ़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा श्री जागृत सोनकर, जनपद सदस्य डौण्डीलोहारा श्री हेमकुमार रावटे, सरपंच ग्राम पंचायत रेंगाडबरी, श्री इन्द्रपाल तुमरेकी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
बालोद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. प्रज्ञा पचैरी, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव ने जिला मुख्यालय बालोद स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए माडलों का अवलोकन कर सराहना व्यक्त की। इस दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों से उनके बनाए गए माडलों के क्रियाविधि के संबंध में जानकारी भी ली। उल्लेखनीय है कि इस दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित आॅटोमेटिक स्मार्ट कार, रोड सेफ्टी डिवाईस आदि विभिन्न माॅडलों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर, एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अमित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनिवार्य रूप
से मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ
बालोद। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद में आज 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ.प्रज्ञा पचैरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर, एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ. प्रज्ञा पचैरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए सभी से अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करने शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ. प्रज्ञा पचैरी ने भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाॅ दी। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। इसके एक दिन पूर्व 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई। उन्होंने लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने इस अवसर पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नए मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज यहाॅ पर हम निर्भिक रूप से अपनी बातों को कह रहे हैं, उसका सबसे बड़ा कारण हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर नए मतदाता बनने वाले हमारे सभी युवा-युवती देश के उत्तरदायी एवं जिम्मेदार नागरिक भी बन गए हैं। उन्होंने नए मतदाताओं से सभी निर्वाचनों के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की। श्री शर्मा ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे वोट से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि निर्वाचित होते हैं। इसलिए हम सभी को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय लोकतंत्र के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पड़ोस के देशों के अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी सत्ता में लगातार उथल-पुथल होती रही है, लेकिन हमारा लोकतंत्र निरंतर परिपक्व होकर और भी अधिक परिष्कृत एवं परिमार्जित हो रही है। यही हमारे लोकतंत्र की खासियत है।
पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिकों को मताधिकार के रूप में ऐसा महत्वपूर्ण अधिकार मिला है, जिसे कोई नहीं छीन सकता। इसके आधार पर हम छोटे से बड़े जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन करते हैं। उन्होंने मताधिकार के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश में 13 से कम लोगों के लिए भी मतदान केन्द्र बनाया गया है। श्री यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आपके एक वोट का भी बहुत महत्व है। उन्होंने सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की। इस अवसर पर निर्वाचन कार्य के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों एवं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव एवं एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी एवं अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित थे। -
रायपुर। प्र भवन प्रबंध समिति एवं विप्र महाविद्यालय प्रबंध समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ी युवा विप्र संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ी ब्राहमण समाज के युवाओं के लिए हिंद स्पोटिंग मैदान में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट स्पर्धा का तीसरा क्वार्टर फाइनल कसडोल इलेवन और श्री शिवा के बीच खेला। कसडोल इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए ।विकास शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में मैन ऑफ द मैच रजत तिवारी के 12 गेंद में 3 छक्के की मदद से 20 रन की सहायता से श्री शिवा ने 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया और इसके साथ ही श्री शिवा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी।
चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल बाहुबली एवं गजानंद इलेवन के बीच खेला गया ।बाहुबली पहली बैटिंग करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच वासुदेव शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 2 चौके और 14 छक्के की सहायता से 98 रन बनाए। जवाब में गजानन इलेवन6 विकेट के नुकसान पर 100रन बना पाई। शैलेंद्र शुक्ला ने 2ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए एवं सोहित तिवारी ने 2 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। इस तरह बाहुबली की टीम ने 35 रन से क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उत्साह बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ी ब्राहमण समाज के युवा सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। - -मुख्यमंत्री शामिल हुए 'बेजोड़ बस्तर' कार्यक्रम में-बस्तर में बदलाव, राज्य सरकार की नीति और दृष्टिकोण पर बेबाकी से रखे अपने विचार-14 श्रेणियों में बस्तर के बदलाव और विकास में योगदान देने वालों को किया सम्मानितजगदलपुर। .मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बुधवार को शाम जगदलपुर के शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में समाचार चैनल आईबीसी24 द्वारा आयोजित 'बेजोड़ बस्तर' कार्यक्रम में शामिल हुए।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पिछले 4 वर्षों में बस्तर में आए बदलाव, विकास की राह में तेजी से बढ़ते बस्तर, यहां की चुनौतियों और बस्तर में बदलाव लाने कि राज्य सरकार की नीति और दृष्टिकोण पर बेबाकी से अपने विचार रखे। उन्होंने बस्तर की विकास गाथा में योगदान देने वाले बस्तर के आम लोगों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने बस्तर के संबंध में राज्य सरकार की नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां के लोग निश्छल, सरल और सहज हैं, हमें भी उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करना पड़ेगा। हमने यही किया।उन्होंने कहा कि बस्तर में जो कार्य करने जरूरी थे, उन्हें तय करने के लिए हमने बस्तर में सभी वर्गों के लोगों, आदिवासियों, व्यापारियों, अधिकारियों, पत्रकारों से चर्चा की और जो यहां के लोग चाहते थे, उसी दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया। इसके पहले ऐसा नहीं होता था। बस्तर के लोगों को अलग दृष्टि से देखा जाता था, उन्हें नक्सली समझा जाता था, जरूरत उनके बारे में हमारे नजरिए और दृष्टिकोण को बदलने की है राज्य सरकार ने यही किया। आज ग्रामीण पुलिस और वन विभाग के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती बस्तर के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े करने की है, हम स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं, बस्तर में भरपूर खनिज, वन संपदा है। खेती-किसानी बढ़ रही है, हर किस्म की फसल यहां उगाई जा सकती है , यहां के लोगों को रोजगार देने के लिए बड़े-बड़े उद्योग लगाने से बात नहीं बनेगी बल्कि यहां की जो प्राकृतिक उत्पाद हैं उनका प्रसंस्करण कर उनकी वैल्यू एडिशन के लिए छोटे-छोटे प्लांट लगाए जाने चाहिए। इसी तरह लौह अयस्क पर आधारित छोटे स्पंज और आयरन प्लांट लगाए जाएं , जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकता है। राज्य सरकार ने भी यही किया है। हजारों करोड़ का एक बड़ा उद्योग लगाने से मात्र 400 लोगों को भी रोजगार मिलता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में आ रहे बदलाव का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि जहां कभी बारूद की गंध होती थी, धरती लाल हो चुकी थी, वहां आज काफी की खुशबू बिखर रही है, पहले लोगों के लिए हर रिश्ता, रोटी-बेटी का संबंध करना काफी कठिनाई भरा काम होता था, जो आज काफी आसान हो गया है। अब परिस्थितियां पहले जैसे नहीं रहीं। सुरक्षा कैंपों को ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए मानने लग रहे हैं, यहां बनने वाली सड़कें अब यहां के लोगों की जरूरत बन चुकी है। लोग अधिकार संपन्न और समृद्ध हो रहे हैं । बीजापुर जैसे जगह पर ट्रैक्टर के तीन-तीन शोरूम है ,दोपहिया वाहनों के शोरूम में खुले हैं।
- रायपुर । 26 जनवरी से कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की जायेगी। प्रदेश के 307 ब्लाकों से हाथ एक साथ हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क यात्रा निकाली जायेगी जो प्रदेश के सभी बूथों तक जायेगी। राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के पर्यवेक्षक अरूण यादव, गांधी मैदान से दोपहर 12 बजे यात्रा की शुरूआत करेंगे जो रायपुर दक्षिण विधानसभा के छत्तीसगढ़ नगर में समाप्त होगी। यह अभियान दो महीने तक चलेगा।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में 307 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां एक दिन में कम से कम 10 किमी यात्रा करेगी। एक दिन में कम से कम 3000 किमी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा चलेगी। 60 दिन में लगभग 1,80,000 किमी से अधिक यात्रा चलेगी। यह भारत जोड़ो का विस्तार होगा। पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करेगी। यह जनसंवाद कार्यक्रम सफल भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार होगा। पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। यह विशाल अभियान पदयात्रा के रूप में देश के सभी ग्राम पंचायतों, गांवों और मतदान केंद्रों तक जायेगा।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को जनता तक पहुंचाने कांग्रेस पार्टी हाथ जोड़ो यात्रा देश भर में निकालेगी। छत्तीसगढ़ में भी हाथ जोड़ो यात्रा हर विधानसभा तक जायेगी जिसके माध्यम से सामाजिक सौहादर्य देश की एकता अखंडता का संदेश दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की योजनाओं और कार्यो को तथा मोदी सरकार की विफलता को भी कांग्रेसी प्रचार करेंगे। इस हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस घर-घर जायेंगे। हाथ जोड़ो अभियान सभी विधानसभा में 26 जनवरी से शुरू होकर बूथो तक जायेगी, हर जिलों में अधिवेशन होगा तथा समापन में बड़ी रैली राज्य स्तर पर होगा।
- रायपुर/ खरोरा। आलेसुर स्थित पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में आयोजित क्रीड़ा मध्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 25 जनवरी को हुआ। 21 जनवरी से आयोजित यह प्रतियोगिता नलवा स्टील एवं पावर लिमिटेड नाहरडीह मघईपुर चूना पत्थर खनन परियोजना खरोरा (रायपुर) के सहयोग से सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शाला के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आयोजन शाला के प्रधान पाठक के एवं आलेसुर सरपंच श्री करण दास बघेल के मार्गदर्शन में किया गया ।प्रतियोगिता के अंतिम चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा रहीं। उनका स्वागत सम्मान नलवा स्टील के अधिकारी श्री राजेंद्र चौरसिया और हरीश सिन्हा द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया । इस अवसर पर विधायक द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया । उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए के लिए ग्रामीणों एवं नलवा एवं नलवा स्टील को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया परिसर के खेल मैदान में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। पाॅवर कम्पनीज के अध्यक्ष श्री अंकित आनंद (आईएएस.) प्रातः 7.15 बजे ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। समारोह में पाॅवर कम्पनीज के प्रबंध निदेशकगण श्रीमती उज्जवला बघेल, श्री मनोज खरे एवं श्री एस.के.कटियार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) श्री अशोक वर्मा ने विद्युत कंपनियों के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से कार्यक्रम में प्रातः 7.15 बजे उपस्थिति का अनुरोध किया है।
- - 24 करोड़ की लागत से बना 132 केवी के नया ईएचटी सब-स्टेशन- राजधानी में बढ़ती बिजली की मांग की पूर्ति के लिए अधोसंरचना का विकास- ट्रांसमिशन कंपनी का नया अतिउच्चदाब उपकेंद्र ऊर्जीकृतरायपुर । प्रदेश में आर्थिक विकास को गति देने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लगातार पारेषण क्षमता में वृद्धि कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी से लगे सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में 132/33 केवी के नए उपकेंद्र को ऊर्जीकृत किया गया। लगभग 24 करोड़ की लागत से इसका अतिउच्चदाब उपकेंद्र (ईएचटी सब-स्टेशन) का निर्माण किया गया है। इसके ऊर्जीकृत होने से राजधानी क्षेत्र तथा इनसे लगे 38 गांवों के विभिन्न उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। साथ ही सिलतरा फेस-02 के उद्योगों को मांग के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।सिलतरा के इस उपकेंद्र को ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल ने पूजा-अर्चना कर ऊर्जीकृत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नए ऊपकेंद्र के ऊर्जीकरण के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह ट्रांसमिशन कंपनी का 132वां अतिउच्चदाब उपकेंद्र हैं। राज्य बनने के समय अतिउच्चदाब उपकेंद्रों की संख्या महज 27 थी।गौरतलब है कि औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा प्रदेश का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ औद्योगिक केंद्र है, जिसमें राज्य को वृहत मात्रा में राजस्व एवम स्थानीय निवासियों को रोजगार मिल रहा है। प्रदेश के आर्थिक विकास में इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। सिलतरा में एक 220/132/33 केव्ही सबस्टेशन पहले से ही कार्यरत है, परन्तु विद्युत की मांग में वृद्धि के कारण नए उपकेंद्र की आवश्यकता महसूस की गई। तदानुसार पॉवर कंपनी ने 132/33केव्ही उपकेंद्र निर्माण कार्य सिलतरा फेस-02 में आज पूर्ण कर उर्जीकृत किया, इस सबस्टेशन में 63 एमव्हीए क्षमता के दो ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इससे इस क्षेत्र के बढ़ती हुई विद्युत मांग की आपूर्ति सुगमता से की जा सकेगी। साथ ही सिलतरा, धरसींवा, चरोदा, धनेली, मुरेठी, सांकरा, कुंरा, परसतराई, सोंडरा बिरगांव, सिलयारी, मांढर, कुरुद एवं आसपास के लगभग 38 गांवों में विभिन्न प्रयोजनों के लिये विद्युत आपूर्ति बेहतर होगी। इस मौके पर कार्यपालक निदेशक सर्वश्री डीके चावड़ा, जेएस नेताम, मुख्य अभियंता केके भौरासे, कृष्णकुमार भगत, अति. मुख्य अभियंता अविनाश सोनेकर, एएन दुबे, अधीक्षण अभियंता विश्वास देशमुख, ऋषि बंछोर, आरके तिवारी, पीके गढ़ेवाल, मनोज राय, कार्यपालन अभियंता उमाकांत यादव, करुणेश यादव, अमित कुमार, रमेश प्रसाद, धनेश देवांगन, प्रशांत साहू, रूबी सारिका चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।
- -छत्तीसगढ़ के कला जगत सहित पूरा प्रदेश हुआ गौरवान्वितरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित छत्तीसगढ़ की तीन विभूतियों सुश्री उषा बारले, श्री अजय कुमार मंडावी और श्री डोमर सिंह कंवर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए इनके चयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के कला जगत सहित पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। भारत सरकार द्वारा आज पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की तीन हस्तियों को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जायेगा। इनमें दुर्ग की सुश्री उषा बारले कोे पंडवानी गायन के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन्होंने पंडवानी का प्रशिक्षण प्रख्यात पंडवानी गायिका एवं पद्मविभूषण तीजन बाई से प्राप्त किया है। सुश्री बारले लंदन एवं न्यूयार्क जैसे शहरों में पंडवानी की प्रस्तुति दी है।श्री डोमर सिंह कंवर को नाचा कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा। श्री डोमर सिंह कंवर ने सामाजिक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने कई बाल विवाह की कुप्रथा को रोकवाने में मदद की है। कला के क्षेत्र में जाने माने नाम डोमर सिंह ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 5000 से ज्यादा प्रस्तुति दी है। वहीं श्री अजय कुमार मंडावी को कलाकृतियों का बेजोड़ नमूना तैयार करने के लिए पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा। लकड़ी पर कला का शानदार नमूना उकेरने वाले श्री मंडावी कांकेर के रहने वाले हैं।
- -मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण की हुई पहली बैठक-नदी के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण, तटबंध निर्माण और डिसिल्टिंग के दिए निर्देशरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज जगदलपुर में इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण की पहली बैठक हुई। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बैठक में इंद्रावती नदी की सहायक नदियों का नरवा की तरह उपचार कर जल स्तर को बढ़ाने कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा उपचार के पूरे प्रदेश में अच्छे परिणाम आए हैं। इससे उनके जल स्तर में सात सेंटीमीटर से लेकर सात मीटर तक की वृद्धि हुई है। इस काम के लिए राशि की कमी नहीं होना चाहिए।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बैठक में कहा कि इंद्रावती नदी का महत्व बस्तर के लोग अच्छी तरह जानते हैं। इसके किनारों पर बस्तर फल-फूल रहा है। जनसंख्या में वृद्धि, जल जीवन मिशन, खेती के क्षेत्र में बढ़ोतरी तथा उद्यानिकी फसलों के विस्तार के कारण पानी का उपयोग भी बढ़ रहा है। इसके लिए नदी में पर्याप्त पानी रहना जरूरी है। उन्होंने इंद्रावती नदी पर ओड़िशा की ओर से की जा रही गतिविधियों पर चिंता जताते हुए जल संसाधन विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा भारत सरकार से लगातार पत्राचार के निर्देश दिए। उन्होंने दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री की बैठक के संबंध में भी प्रयास करने कहा।श्री बघेल ने इंद्रावती नदी के संरक्षण के लिए इसके दोनों किनारों पर वृक्षारोपण करने, तटबंध बनाने और डिसिल्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने नदी पर बराज और गेज बनाने के काम में तेजी लाने कहा। उन्होंने इनकी प्रगति की लगातार मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय और जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने इंद्रावती बेसिन से जुड़े मुद्दों पर तेजी से निर्णय लेते हुए प्राधिकरण की अगली बैठक जल्द आयोजित करने को कहा।प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के गठन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंद्रावती बेसिन की समस्याओं को दूर करने के लिए अब तक ठोस पहल नहीं हुई थी। प्राधिकरण का गठन समस्याओं के निराकरण में काफी मददगार होगा। उन्होंने इंद्रावती बेसिन की समस्याओं को हल करने के लिए ओड़िशा सरकार और भारत सरकार से चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने श्री शर्मा की मांग पर संभागायुक्त को प्राधिकरण के कार्यालय और सेट-अप का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के सुकमा जिले को छोड़कर सभी छह जिलों कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और बीजापुर के 26 विकासखंडों तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर व मोहला विकासखंड में जलग्रहण क्षेत्र के विकास के लिए इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। प्राधिकरण की पहली बैठक में आज इसके गठन के उद्देश्य, प्राधिकरण के कार्य एवं शक्तियां, जोरा नाला की समस्या और उसके हल के संबंध में व्यापक चर्चा की गई। इसके साथ ही क्षेत्र में निर्माणाधीन और प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं, जल संकट के कारण और जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की गई।इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहणमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गठित इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा तथा सदस्यों सर्वश्री मलकीत सिंह गैंदू, रामशंकर राव और सियाराम नाग ने आज पदभार संभाला।जगदलपुर विश्राम भवन में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह और प्राधिकरण की पहली बैठक में संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, सांसद श्री दीपक बैज और श्रीमती फूलोदेवी नेताम, विधायक श्री राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी., वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा, जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता श्री इंद्रजीत उइके और मुख्य अभियंता श्री के.एस. भंडारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा राज्य के उत्कृष्ट हस्तशिल्प कलाकारों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में इच्छुक हस्तशिल्प कलाकार 23 फरवरी तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए चयनित कलाकारों को 25 हजार रुपए की राशि के साथ शाल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन प्रस्तुत करने वाले इच्छुक हस्तशिल्प कलाकार आवेदन के साथ अपनी कलाकृतियां छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, रायपुर या जिले के हस्तशिल्प विकास बोर्ड के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ कलाकृतियों को जमा कराने के लिए प्रतिभागियों को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर उसे जिले के प्रभारी अधिकारी या जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अथवा हस्तशिल्प बोर्ड के प्रबंधक से अनुशंसा करानी होगी। आवेदन करने के लिए फॉर्म तथा अन्य जानकारी हस्तशिल्प विकास बोर्ड की वेबसाइट www.cghandicraft.cgstate.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को देश के 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने भारत की आजादी के लिए त्याग और बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को नमन किया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर साल हम लोग 26 जनवरी को भारत के एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में स्थापित होने का पर्व मनाते हैं। यह दिन भारतीय लोकतंत्र का महापर्व है, जो अनेकता में एकता लिए भारत देश को एक सूत्र में बांधता है। श्री बघेल ने कहा कि हमारे पुरखों ने कड़ी मेहनत और पूरी जिम्मेदारी के साथ संविधान के रूप में सभी नागरिकों की गरिमा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करते हुए उनके लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय व समता की राह तैयार की, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। भारतीय संविधान द्वारा रखी गई मजबूत आधारशिला का ही परिणाम है कि देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं। यह हमारी महती जिम्मेदारी है कि त्याग और बलिदान से हमें जो लोकतंत्र का उपहार मिला है, वह लगातार मजबूत हो।मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारतीय संविधान का मूल तत्व उसकी प्रस्तावना के पहले वाक्य ‘हम भारत के लोग‘ में समाहित है। संविधान की मूल भावना को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़, सजग और प्रतिबद्ध है और उसने पुरखों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को मजूबत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। प्रदेश में नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने लाने के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरूआत की गई है। गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही स्व-सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों एवं अन्य पारंपरिक कुटीर उद्योगों के उत्पादों के विक्रय के लिए सी-मार्ट खोले गए हैं।श्री बघेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना, डाॅ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से नागरिकांे को सुविधाजनक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की पहल की गई है। कौशल्या मातृत्व योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना जैसी जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में विकास का नया युग प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसमें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, परंपराओं के संरक्षण के साथ आत्मगौरव से विकास की भावना समाहित है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि नागरिकों के लोकतंत्र में भरोसे और सक्रिय भागीदारी से ही देश-प्रदेश विकास की राह में आगे बढ़ सकता है। सभी एक हों और लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती की दिशा में अपने कदम बढ़ाएं।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की बधाई दी है। श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बसंत पंचमी के दिन हम विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं। यह ऋतु परिवर्तन का भी दिन है। इस दिन से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है, इस समय प्रकृति अपना सर्वोच्च निखार लिए होती है इसलिए बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्यौहार के रूप में भी मनाते हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कामना की है कि बसंत पंचमी का पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह लेकर आए।
- -सुवा, पंथी, करमा, सरहुल, बस्तरिया, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ युवा महोत्सव के प्रमुख आकर्षण-तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का भी आयोजनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और संस्कृति विभाग द्वारा राजधानी रायपुर में 28 जनवरी से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव और छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस युवा महोत्सव में प्रदेशभर के 3 हजार प्रतिभागी 38 विविध विधाओं में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ी ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंधित खेल फुगड़ी, भौंरा, गंेड़ी दौड़, कबड्डी एवं खो-खो के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोक गीत और लोक नृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुवा, बस्तरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में दिखाई देगी। साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फूड फेस्टिवल का आयोजन महोत्सव में किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष 28 से 30 जनवरी तक छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन 28 जनवरी को राजधानी रायपुर के साइंस काॅलेज मैदान खेल संचालनालय परिसर में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक मुख्य मंच में लोकनृत्य एवं करमा नाच, द्वितीय मंच में बस्तरिया नाच तथा ओपन मंच में राउत नाचा की प्रस्तुति होगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के 1500 सीटर हॉल में दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक लोकगीत और तात्कालिक भाषण, 100 सीटर हॉल में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी और कर्नाटका संगीत, 60 सीटर हॉल में दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक तबला और गिटार वादन की प्रतियोगिताएं होंगी। खेल संचालनालय के ऊपर के हॉल में दोहपर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता होगी। विश्वविद्यालय खेल परिसर के शारीरिक शिक्षा शिक्षण विभाग खुला मैदान और हॉल में दोपहर 1 बजे से खो-खो महिला एवं पुरुष, कबड्डी महिला एवं पुरुष तथा कुश्ती महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।युवा महोत्सव के दूसरे दिन 29 जनवरी को खेल संचालनालय परिसर के मुख्य मंच में सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक पंथी नृत्य और सरहुल नृत्य, दूसरे मंच में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सुवा नृत्य और पारंपरिक वेशभूषा और ओपन मंच में सुबह 9 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक फुगड़ी और भौरा की प्रतियोगिता होगी। पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम के 1500 सीटर हॉल में सुबह 9 बजे से शाम 7.30 बजे तक एकांकी नाटक, 100 सीटर हॉल में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे शास्त्रीय नृत्य भरत नाट्यम, कत्थक, ओडिसी, कुचीपुड़ी और मणिपुरी नृत्य और 60 सीटर हॉल में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बांसुरी वादन, हारमोनियम, मृदंगम, सितार और वीणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल संचालनालय के ऊपर के हाल में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता तथा खेल परिसर डोम में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक फूड फेस्टिवल तथा विश्वविद्यालय खेल परिसर मैदान में खो-खो महिला वर्ग सेमी फाइनल और फाइनल राऊंड, कबड्डी महिला वर्ग सेमी फाइनल और फाइनल राऊंड, कुश्ती महिला वर्ग सेमी फाइनल और फाइनल राऊंड और गेड़ी दौड़ का आयोजन होगा।राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतिम दिन 30 जनवरी को खेल संचालनालय परिसर साइंस कॉलेज मैदान के मुख्य मंच में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रॉक बैंड, विश्वविद्यालय खेल परिसर के शारीरिक शिक्षा शिक्षण विभाग खुला मैदान और हॉल में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक खो-खो महिला एवं पुरुष वर्ग का फाइनल राउंड एवं हार्ड लाइन मैच, कबड्डी महिला एवं पुरुष वर्ग का फाइनल राउंड एवं हार्ड लाइन मैच तथा कुश्ती महिला एवं पुरुष वर्ग की फाइनल राउंड प्रतियोगिताएं होंगी। इसी दिन शाम 4 बजे से खेल संचालनालय परिसर साईंस कालेज मैदान के मुख्य मंच में समापन समारोह का आयोजन होगा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रदेश भर के तीन हजार प्रतिभागी भाग लेंगे।28 से 30 जनवरी तक 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का होगा आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा 28 जनवरी से 30 जनवरी तक 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का आयोजन होगा। पहले दिन 28 जनवरी को शासकीय नार्गाजुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय आॅडिटोरियम में दोपहर 1.00 बजे से 6.00 बजे तक छत्तीसगढ़ लोक साहित्य के उन्नयन में युवाओं की भूमिका और छत्तीसगढ़ के आंचलिक साहित्य में युवाओं की भूमिका, दूसरे दिन 29 जनवरी को 11.00 बजे से 6.00 बजे छत्तीसगढ़ साहित्य इलेक्ट्रानिक मीडिया और अंतिम दिन 30 जनवरी को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कहानी रचनापाठ तथा कविता पाठ विषय पर लोक साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
-
-विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सक्ती जिला मुख्यालय में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर, /74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत नवगठित जिला सक्ती मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे।इसी तरह गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे दुर्ग, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कवासी लखमा सुकमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया गरियाबंद, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल रायगढ़ तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे।विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम कोण्डागांव, संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे बेमेतरा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय बिलासपुर, संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय जांजगीर, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े सरगुजा के जिला मुख्यालय अम्बिकापुर, संसदीय सचिव डॉ. श्रीमती रश्मि आशिष सिंह बलरामपुर, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू बलौदाबाजार और संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला मुख्यालय मोहला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।विधायक एवं अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री लखेश्वर बघेल दंतेवाड़ा, विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्त विकास बोर्ड श्री चंदन कश्यप नारायणपुर, विधायक श्रीमती अनिता शर्मा धमतरी, विधायक डॉ. विनय जायसवाल कोरबा, विधायक डॉ. के.के. ध्रुव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला मुख्यालय गौरेला, विधायक श्री विनय कुमार भगत जशपुर, विधायक श्री विक्रम मंडावी बीजापुर, विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के जिला मुख्यालय खैरागढ़, विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सांरगढ़-बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय सारंगढ़, विधायक श्री गुलाब कमरो मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में ध्वजारोहण करेंगे। - रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लामनी स्थित पक्षी विहार के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत काफी टेबल बुक और कैलेण्डर का विमोचन किया और अपनी शुभकामनाएं दी। सम्पूर्ण बस्तर क्षेत्र के अंतर्गत मध्य भारत में जैव विविधता पायी जाती है। काफी टेबल बुक जनमानस में प्रचार-प्रसार करने के लिए तैयार की गई है। वन विभाग द्वारा लगातार ईकोटूरिज्म को बढ़ावा देने लगातार प्रयास किया जा रहा है। बस्तर में प्रकृति भी है और संस्कृति भी है। इसको संरक्षित करने यह काफीटेबल बुक उपयोगी साबित होगी। वन विभाग द्वारा होम स्टे के भी प्रयास किए जा रहे हैं।इस अवसर लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, राज्यसभा सांसद श्रीमती फुलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, डीएफओ श्री डी.पी साहू, संचालक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान श्री धम्मशील गणवीर सहित गणमन्य नागरिक उपस्थित थे।
- -शहर में शुरू हुआ कचरा संग्रहण के लिए क्यूआर कोड तकनीक का उपयोग-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ-वेस्ट कम्पोस्ट मशीन का किया अवलोकनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डोंगा घाट में बायोगैस से संचालित किए जाने वाले विद्युत उत्पादन केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत उत्पादन केन्द्र की स्थापना के लिए उपयोग किए गए तकनीक के संबंध में भी विस्ता से जानकारी ली। भाभा आण्विक अनुसंधान केन्द्र मुंबई द्वारा तैयार किए जा रहे विद्युत उत्पादन केन्द्र में प्रतिदिन लगभग 500 किलो गोबर की आवश्यकता होती है, जिससे लगभग 10 किलोवाट विद्युत का उत्पादन किया जा सकता है। इससे 40 घरों को रोशन करने योग्य विद्युत का उत्पादन होगा। विद्युत उत्पादन के लिए उपयोग किए गए गोबर का उपयोग पुनः खाद के तौर पर किया जा सकेगा। इसकी क्षमता बढ़ाकर अतिरिक्त बिजली को ग्रिड सिस्टम के माध्यम से विद्युत कंपनी को बेचा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने जगदलपुर नगर निगम द्वारा स्थापित इस विद्युत संयंत्र की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के अन्य स्थानों में भी विद्युत उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की मंशा व्यक्त की।शहर में कचरा संग्रहण के लिए अब क्यू आर कोड तकनीक का उपयोग किया जाएगा। बुधवार 25 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहर के 6 वार्डों में इसकी शुरुआत की। इस तकनीक में कचरा संग्रहण के कार्य की बेहतर निगरानी हो सकेगी। इसके साथ ही शिकायतों के समाधान की गुणवत्ता और समय में सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए शहर की स्वच्छता की दिशा में उठाया गया एक अच्छा कदम बताया।मुख्यमंत्री ने यहां गीले कचरे के निपटान के लिए स्थापित वेस्ट कंपोस्ट मशीन का अवलोकन भी किया। इस मशीन के माध्यम से 15 दिन के भीतर गीले कचरे को जैविक खाद में बदला जा सकता है। 1 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से खरीदी गई इस मशीन में प्रतिदिन 2 हजार से 3 हजार किलो गीला कचरा डाला जा सकता है। अभी जगदलपुर में प्रतिदिन लगभग 24 हजार किलो गीला कचरा निकल रहा है। इस कचरे से प्रतिदिन 7200 किलो खाद का निर्माण किया जा सकता है। इससे गीले कचरे के निपटान में सहायता मिलने के साथ ही एसआरएलएम सेंटर में कार्य कर रही स्वसहायता समूह की महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी।इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- -राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन-राज्यपाल ने मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, विशेष पिछड़ी जनजाति के नये मतदाताओं को इपिक कार्ड देकर किया सम्मानितरायपुर / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। राज्यपाल ने इस दौरान मतदाताओं के जागरूकता के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने ‘‘लोकतंत्र पर मेरी अभिव्यक्ति’’ पटल पर अपना संदेश भी लिखा, जिसमें राज्यपाल ने मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री उइके ने निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले, अधिकारियों-कर्मचारियों, स्टेट आईकन, पुलिस के जवानों तथा नये मतदाताओं को सम्मानित किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहल करते हुए प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति के नये मतदाताओं को इस वर्ष विशेष रूप से आमंत्रित किया और उन्हें भी राज्यपाल ने इपिक कार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीनाबाबा साहब कंगाले उपस्थित थे।राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी मतदाताओं को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी स्टेट आईकन और सम्मानितों का अभिवादन किया। राज्यपाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रतिवर्ष मतदाता दिवस को उत्सव के रूप में मनाता है, जिसका उद्देश्य है कि देश के नागरिक सजग हो और बिना किसी भय, प्रलोभन व दबाव के अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से लेकर देश के संसद तक निर्वाचित जनप्रतिनिधि कैसे होंगे, यह पूर्ण रूप से मतदाताओं पर निर्भर करता है जिससे अंततः देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।राज्यपाल ने नये मतदाताओं से कहा कि आप सभी को अपने मत का महत्व समझना होगा। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने एक-एक मत की उपयोगिता को समझाया। उन्होंने धर्म, जाति से ऊपर उठकर, सजगता के साथ मतदान करने का भी आग्रह किया। राज्यपाल ने कहा कि अपने प्रतिनिधि को चुनने में मतदाता अपने विवेक का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा ‘नो योर केंडिडेट’ के माध्यम से चुनाव में प्रतिभागियों की जानकारी साझा की जाती है, इसलिये मतदाता प्रत्याशियों के संबंध में पूरी तरह से जानकर ही अपने मत का प्रयोग करें।राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली, इसके गरिमामयी इतिहास तथा क्रमिक रूप से तकनीक व नवाचारों के माध्यम से चुनाव प्रणाली में हुए सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कठिन व चुनौती भरे समय में भी आयोग ने अपनी विश्वसनीयता बनाये रखी। उन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने में योगदान देने वाले कर्मियों की भी सराहना की।राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के माध्यम से निश्चित रूप से लोकतंत्र के प्रति हम अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सचेत होंगे और अपने बहुमूल्य मत का उपयोग लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए करेंगे। यह अवसर हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास जताने और उसे दृढ़ता प्रदान करने के संकल्प का है। उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं का स्वागत करने का भी है, जो आने वाले समय में मतदान के माध्यम से लोकतांत्रिक परम्परा को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर राज्यपाल ने सम्मानित स्टेट आइकन से कहा कि आप सभी ने लोकतंत्र के प्रति अपने वास्तविक दायित्वों का निर्वहन किया है। ऐसे प्रयासों से ही लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था और प्रगाढ़ होगी।राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की गाड़ी निर्वाचन के पहिए पर चलती है। लोकतंत्र में एक-एक मतदाता की सहभागिता है। उन्होंने अपील की कि सभी निर्वाचक मतदान में अपनी भागीदारी देकर मतदाता बनें और मतदान के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना कर्तव्य निभाएं। आयुक्त श्री सिंह ने निर्वाचन की तैयारियों, आवश्यक भौतिक व मानव संसाधनों, लागत, कार्य प्रणाली जैसे बिन्दुओं पर सूक्ष्म जानकारी साझा की।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि यह दिन हमें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की याद दिलाता है कि हम अपने मत का प्रयोग देश निर्माण में करें। उन्होंने नए मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में शामिल होने और चुनाव की गौरवशाली परंपरा से जुड़ने पर स्वागत किया। श्रीमती कंगाले ने बताया कि यह राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे‘‘ की थीम पर आधारित है। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा देश में चलाई जा रही ऑनलाईन सुविधाओं जैसे गरूड़, सी.विजिल एप्प तथा के.वाई.सी. (अपने केंडिडेट को जानो) जैसी सुविधाओं तथा इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी और इन तकनीकों का अधिक से अधिक उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने मतदान में महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर खुशी जाहिर की और उससे जुड़े आंकड़े भी साझा किये।इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री गिरीश चंदेल ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान ही एक ऐसा अधिकार है जो सही सरकार लाने में हमारी मदद करता है।राज्यपाल ने मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का किया शुभारंभराज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में लगाई गई मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में देश 1952 के प्रथम चुनाव की दुर्लभ तस्वीरों से लेकर हाल ही में प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव से जुड़े छायाचित्रों के माध्यम से आयोग के गौरवशाली इतिहास को साझा करने का प्रयास किया गया है। साथ ही प्रदेश में संपन्न विभिन्न चुनावों एवं उपचुनावों के दौरान निर्वाचन पदाधिकारियों एवं बूथ लेवल ऑफिसरों द्वारा मतदान व्यवस्था तथा नवाचारों से संबंधित चित्र भी लोग यहां देख सकते हैं। इसी प्रकार आम जनता को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई है। प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने राज्यपाल को चुनाव में प्रयुक्त होने वाली ई.वी.एम एवं वी.वी.पी.ए.टी. मशीन के कार्यप्रणाली एवं तकनीक के बारे में जानकारी दी। साथ ही मतदान के दौरान दूरस्थ एवं अनुसूचित क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों के बारे में चित्रों के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराया।निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों व अधिकारी कर्मचारियों को राज्यपाल ने किया सम्मानितआज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मतदाता जागरूकता तथा मतदान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों तथा अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया। राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार जिला उत्तर-बस्तर कांकेर, राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला (स्वीप) का पुरस्कार जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को प्रदान किया गया। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचन अधिकारियों, क्रिएटिव स्लोगन तैयार करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा सहायक प्रोग्रामर को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री शिखा राजपूत तिवारी, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा मतदाता उपस्थित थे।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर शहर के समीप लामनी पक्षी विहार का लोकार्पण किया। लगभग 02 करोड़ 46 लाख 30 हजार रूपए की लागत से पक्षी विहार का निर्माण किया गया है। जिसमें 450 प्रकार के प्रजातियों के पक्षियों का बसेरा होगा। प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, एनएमडीसी एवं एससीए द्वारा जैव विविधता संरक्षण विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र बर्ड एवेरी (चिड़िया घर) द्वारा इसका निर्माण किया गया है।पंक्षी विहार के लोकार्पण समारोह में लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, राज्यसभा सांसद श्रीमती फुलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सदस्य श्री जानकी राम सेठिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत जगदलपुर श्रीमती अनिता पोयाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।गौरतलब है कि जैव विविधता के दृष्टिकोण से बस्तर बहुत समृद्ध माना जाता है। कांगेर घाटी एवं इंद्रावती दो नेशनल पार्क यहां है, जिसमें अनेक प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पक्षी विहार में 450 प्रजातियों के पक्षियों की रखने की व्यवस्था है। जगदलपुर शहर के निकट होने से इसका लाभ आस-पास के लोगों को मिलेगा। इससे जनसामान्य को पशु-पक्षियों के बारे में विविध प्रकार की जानकारी मिलेगी।
- -रायपुर में वन महानिदेशक भारत सरकार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्नरायपुर ।भारत सरकार वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन श्री चंद्र प्रकाश गोयल की अध्यक्षता में आज वन मुख्यालय अरण्य भवन, नवा रायपुर में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वन महानिदेशक एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा नरवा योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई एवं छत्तीसगढ़ में जिस पद्धति से नरवा योजना अंतर्गत भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में तकनीकी मार्गदर्शिका तैयार कर भारत शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी कार्य पद्धति से अन्य राज्यों में भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों को कराने हेतु मार्गदर्शिका जारी की जा सके।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही. श्रीनिवास राव के द्वारा छत्तीसगढ़ में नरवा योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। भारत शासन के श्री रमेश कुमार पांडे वन महानिरीक्षक वन एवं जलवायु परिवर्तन ने कहा कि भू-जल संरक्षण की दिशा में नरवा विकास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों द्वारा स्थानीय निवासियों को प्राप्त आर्थिक एवं सामाजिक लाभ का अध्ययन किसी मान्यता प्राप्त संस्थान जैसे भारतीय वन प्रबंधन संस्थान से कराया जाए ताकि स्थानीय वनवासियों को इस योजना से होने वाले लाभ के बारे सही-सही आंकलन किया जा सके। उनके द्वारा नरवा विकास योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का अन्य राज्यों एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गए।साथ ही छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को इंदिरा गांधी भारतीय वन एकेडमी देहरादून जाकर वहां के प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को 02 दिवसीय प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गए। वन महानिदेशक, भारत शासन द्वारा नरवा विकास के तहत कराये जा रहे भू-जल संरक्षण कार्याे का प्रस्तुतीकरण हेतु राष्ट्रीय स्तर में कार्यशाला का आयोजन करने हेतु निर्देश दिए गए। अतिरिक्त सचिव एवं वित्त सलाहकार, वन एवं जलायु परिवर्तन मंत्रालय श्री प्रवीर पांडे ने कहा कि नरवा योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन कर अन्य योजना के साथ अभिसरण करते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं। इस तारतम्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री संजय शुक्ला ने बताया कि नरवा योजना में किए गए कार्यों का शासन के अन्य योजनाओं से अभिसरण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय वन वासियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो रहा है।तत्पश्चात् लघु वनोपज संघ के अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री अनिल रॉय द्वारा लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत वन उत्पादों की खरीदी के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि लघु वनोपज खरीदी में स्वसहायता समूह का प्रशिक्षण एवं कौशल विकास उन्नयन कर 13.5 लाख परिवारों के आजीविका में वृद्धि की जा रही है। लघु वनोपज संघ के द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण के साथ-साथ लघु वनोपज का संग्रहण एवं प्रसंस्करण कर निर्मित उत्पादों के मूल्य वृद्धि कर मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई। भारत शासन के अधिकारियों द्वारा लघु वनोपजों के संग्रहण, प्रसंस्करण एवं विपणन क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री संजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि कोदो, कुटकी, रागी के न्यूनतम समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित की गई एवं मिलेट कफे हर जिले में संचालन किये जाने की जानकारी दी गई जिसकी भारत शासन के अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।उन्होंने बताया कि 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय मिलेट कार्निवाल का आयोजन रायपुर में रखा गया है। उनके द्वारा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के बारे में भी अवगत कराया गया। जिसका मुख्य उददेश्य कृषकों/अन्य हितग्राहियों के निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षारोपण कर सहयोगी संस्था, निजी कंपनियों के माध्यम से इस योजना के हितग्राहियों से उत्पाद का वापस खरीद (Buyback) सुनिश्चित करते हुए उनके आय में बढ़ोत्तरी करना काष्ठ एवं प्लाईवुड आधारित उद्योगों को बढ़ावा देते हुए अतिरिक्त कर के रूप में शासन के राजस्व में वृद्धि लाना एवं रोजगार सृजन करना है।भारत शासन के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि देश में केवल छत्तीसगढ़ एवं केरल राज्य में वन विभाग द्वारा मिलेट के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे हैं। वन महानिदेशक, श्री चंद्रप्रकाश गोयल ने लघु वनोपज के संग्रहण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई। अंत में वन्यप्राणी प्रधान मुख्य वन संरक्षक, श्री सुधीर अग्रवाल द्वारा बाघ संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी (राष्ट्रीय कम्पा) श्री सुभाष चंद्रा, महानिदेशक वन एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय वन एवं जलवायु परिवर्तन नागपुर श्री वी. एन. अंबाडे, अतिरिक्त महानिदेशक वन्यप्राणी, वन एवं जलवायु परिवर्तन श्री अमित मलिक, महानिरीक्षक वन एवं जलवायु परिवर्तन श्री रमेश कुमार पांडे, महानिदेशक एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय उड़ीसा श्री ए.टी. मिश्रा तथा उप वन महानिदेशक वन एवं जलवायु परिवर्तन श्रीमती पदमा महंती, उपवन महानिदेशक वन एवं जलवायु परिवर्तन श्री श्रवण कुमार वर्मा, डायरेक्टर वन एवं जलवायु परिवर्तन श्री जेरोम मिंज सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।