- Home
- छत्तीसगढ़
- 0- नाली बनाने भूमि स्वामी ने अपनी भूमि दी और नाली निर्माण कार्य प्रशस्त करने सहभागी बने0रायपुर - गुरुवार को रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन 9 के अंतर्गत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 के अमननगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने लगभग 25 लाख रू. की लागत से नाली निर्माण का कार्य श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर जोन 9 अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी, श्री मोहन साहू, जोन 9 के अधिकारियों, क्षेत्र के निवासी गणमान्यजनो, महिलाओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवको, आमजनो की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य भूमिपूजन करते हुए प्रारंभ करवाया इसके साथ ही खराब सडक को मरम्मत कर सुधारने आवश्यक कार्य भी प्रारंभ करवाया गया।अमन नगर में जलभराव की जनसमस्या को दूर करने निजी भूमि में नाली निर्माण करने सम्बंधित भूमि स्वामी ने अपनी भूमि को देने सहमति प्रदान की । इसके उपरांत कार्य प्रारंभ हुआ। इससे अमननगर में जलभराव की समस्या का जनहित में निदान हो सकेगा और सुगम निकास कायम किया जा सकेगा। रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा में गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैँ।
- 0- इससे नागरिकों के लिए नगर निगम के कार्य अधिक सुविधायुक्त,सहज और सुलभ बन सकेंगे0*0- आयुक्त विश्वदीप ने मुख्य मार्गो, शौचालयों, बाजारों की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने दिये निर्देश00- आयुक्त ने दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखने वालो पर वीडियोग्राफी करवाकर ई चालान कार्यवाही करने एवं यातायात सुगम बनाने अभियान लगातार चलाने के दिए निर्देश00- मुख्यमंत्री जनदर्शन , कलेक्टर जनदर्शन, निदान 1100, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आमजनों के आवेदनो का त्वरित निदान करने निर्देश0रायपुर - गुरुवार को नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में समय सीमा बैठक लेकर अधिकारियों को विभिन्न कार्यो के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिये। अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंतादव्य, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नरों, नगर निवेशक, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंताओं, विभागो के प्रभारी अधिकारियों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयुक्त ने निर्देशित किया कि अब नगर निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में नागरिकों के नगर निगम से संबंधित कार्यो को और अधिक सुलभ, सहज और सुविधायुक्त बनाने एवं तेजी से कार्य करने ई चालान , ई नोटिस जारी करने का कार्य किया जाये। सभी निर्माण कार्यो सहित समस्त कार्यो के लिए ई नोटिस एवं ई चालान जारी करने के निर्देश दिये गये हैँ।आयुक्त श्री विश्वदीप ने निर्देशित किया कि ई चालान की व्यवस्था प्रभावी तरीके से की जाये । आयुक्त ने नगर निवेशक को निर्देशित किया कि निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग द्वारा नक्शा स्वीकृति से लेकर दी जाने वाली सभी स्वीकृति एवं नोटिस को आनलाईन करवाने की व्यवस्था करवाये। इस आधार पर उन सम्बंधित सभी निर्माण कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा की जा सकेगी । इससे निर्माण कार्यो की प्रगति के संदर्भ में नगर निगम के अभियंताओं सहित आर्किटेक्ट द्वारा भी आवश्यक ऑनलाइन माॅनिटरिंग की जा सकेगी। आयुक्त ने अधोसंरचना मद संधारण मद, विधायक निधि, विविध निधियों के विकास कार्यो को सतत माॅनिटरिंग कर समयसीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के निर्देश दिये हैँ।आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्षन, कलेक्टर जनदर्शन निदान 1100, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आमजनों के जनसमस्याओं से सम्बंधित प्राप्त सभी आवेदनो को गंभीरता से लेकर उनका निदान त्वरित रूप से करने के निर्देश दिये हैँ। आयुक्त ने शौचालयो, तालाबों, प्रमुख मार्गो, बाजारों की अच्छी सफाई व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिये हैँ। आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण कर अच्छी सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैँ। अन्यथा की स्थिति में जवाबदेही तय कर सम्बंधित अधिकारियों पर नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई ।आयुक्त ने कहा कि मुख्य मार्गो, बाजारो, शौचालयो में कही भी गंदगी और कचरा बिखरा हुआ नहीं दिखना चाहिए यह माॅनिटरिंग करते हुए जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिकता के साथ करवा लें। आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को जोनवार जलभराव के क्षेत्रो की जानकारी देने के निर्देश दिये एवं जलभराव की समस्या ना हो, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। आयुक्त ने नगर निवेशक को निर्देश दिये कि मुख्य बाजारों में दुकानो के बाहर सडक पर सामान निकालकर रखने वाले दुकानदारों की दुकानों से सम्बंधित मुख्य सड़क मार्गो और जन असुविधा की वीडियोग्राफी करवाकर ई चालान की कार्यवाही संबंधितों पर लगातार करें।
- - राजातालाब में नाले को डायवर्ट कर गंदा पानी जाने से रोकने दिये निर्देश0- पंडरी स्कूल के पास मटन दुकाने नहीं लगाने देने, उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करवाने के दिए निर्देश 0रायपुर - गुरुवार को रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप सहित नगर निगम रायपुर के रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजातालाब क्षेत्र एवं तेलीबांधा बाजार एक्सपे्रस वे ब्रिज क्षेत्र झंडा चौक के पास शहीद भगत सिंह स्कूल के पास के क्षेत्र का निरीक्षण जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेष साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरन तांडी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया और पूर्व में दिये गये निर्देशों के पालन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और आयुक्त श्री विश्वदीप ने राजातालाब का निरीक्षण करने के दौरान संबंधित जोन 4 अधिकारियों को राजातालाब में गंदा पानी जाने से रोकने व्यवहारिक आवश्यकतानुसार नाले को शीघ्र डायवर्ट करने के निर्देष दिये। इस दौरान पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद श्री आकाश तिवारी की उपस्थिति रही।उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा एवं आयुक्त श्री विश्वदीप ने जोन 3 क्षेत्र में तेलीबांधा बाजार क्षेत्र में शेड निर्माण करवाने एवं एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे शिफ्ट चावडी के मजदूरो हेतु अच्छी सफाई पेयजल, आदि की आवश्यक व्यवस्था करवाने के संबंध में निर्देश सम्बंधित जोन 3 के अधिकारियों को स्थल पर दिये। उत्तर विधायक एवं आयुक्त ने निरीक्षण कर जोन 3 क्षेत्र में गुरू गोविंद सिंह वार्ड में झंडा चौक के पास शहीद भगत सिंह स्कूल के समीप लगने वाली मटन दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने स्कूल के समीप मटन दुकानें नहीं लगने देने की व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 3 जोन कमिश्नर को दिये हैँ। इस दौरान स्थल पर वार्ड पार्षद श्री कैलाश बेहरा की उपस्थिति रही।
- रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के क्षेत्र में मौदहापारा से नहर पारा जाने वाले नाले में वहां दोनों ओर मकान होने के कारण सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी। सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने वहां निरीक्षण कर नाले पर बनायी गयी दीवाल को जोन 2 से तुड़वाने की कार्यवाही करवायी। इसके बाद पोकलेन मशीन बुलवाकर नाला की सफाई में लगवाया।सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ द्वारा अपने सामने नाले पर बनी दीवाल तुड़वाकर पोकलेन से प्रारंभ करवायी गयी नाला सफाई से अब तक नहर पारा नाला में 2 दिन में लगभग 4 डम्पर कचरा व गंदगी बाहर निकालकर परिवहन करवाया जा चुका है। नाला सफाई जारी है। आज सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने नाला सफाई का वहां जोन 2 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया की उपस्थिति में पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं पोकलेन से नाले को अच्छी तरह साफ करवाने निर्देश दिये, ताकि क्षेत्र में जलभराव की समस्या बारिश में ना आये।
- - शिविर में लोगोें को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड पंजीयन की दी जा रही है सुविधा- राशन कार्ड पाकर प्रसन्नचित हुए हितग्राही- 4 जुलाई को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कपरमेटा में आयोजित होगा शिविरबालोद, धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खैरडीगी एवं डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुआगोंदी में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर ग्रामीणों एवं हितग्राहियों के लिए सौगातों भरा रहा। इन दोनों गांव में आयोजित शिविरों में आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट काड आदि की सौगात मिलने के अलावा इन वर्गों के हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खैरडीगी में आज आयोजित शिविर में श्रीमती प्रियंका नागवंशी, दामिनी, रजुला, भोजबती, गितांशी का आयुष्मान कार्ड बनने से आयुष्मान कार्ड की सौगात मिलने पर केन्द्र सरकार के द्वारा उनके गांव में आयोजित इस लाभ संतृप्ति शिविर की भूरी-भूरी सराहना की है।उल्लेखनीय है कि ग्राम खैरडीगी में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 05 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा 01 हितग्राही को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही शिविर में उपस्थित आदिवासी वर्ग के 04 हितग्राहियों का सिकलिन जाँच के अलावा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई।इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुआगोंदी में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 03 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 07 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जनधन योजना से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 14 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एवं 03 हितग्राहियों का राशन कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई। राशन कार्ड पाकर हितग्राहियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अब उन्हें भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत निःशुल्क राशन मिलेगा। जिससे उनके दैनिक जीवन में उन्हें काफी सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में उन्हें कई प्रकार की योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका लाभ वे जरूर लेंगे। इसके अलावा शिविर में पहुँचे लोगों का सिकलिन टेस्ट करने के अलावा शविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजन हेतु जारी की गई तिथि के अनुसार शुक्रवार 04 जुलाई को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कपरमेटा में शिविर का आयोजन किया गया है।
- बालोद, जिले के गुरूर विकासखण्ड के जनपद पंचायत गुरूर के सभाकक्ष में एसडीएम श्री राम कुमार सोनकर ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण के संबंध में बैठक ली। बैठक में श्री सोनकर ने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न ग्रामों के सरपंच एवं सचिवों को सघन वृक्षारोपण अभियान केे संबंध में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत एक साथ सघन वृक्षारोपण किया जाएगा।उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिवांे को ग्राम स्तर पर पौध रोपण हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इस अभियान में प्रत्येंक ग्रामीणों के अलावा पंचायत स्तर पर लाभान्वित परिवारों को शामिल करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- बालोद, वर्षा ऋतु के आगमन के मद्देजनर कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को सामयिक सलाह दी गई है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि वर्षा प्रारंभ होते ही जिले में कृषि कार्य जोरो पर है। मौसम की अनुकुल परिस्थिति को देखते हुए इस वर्ष फसल अच्छी होने की संभावना है। जिले में किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण, बीज एवं उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। जिले के डबल लॉक एवं सहकारी समितियों में यूरिया 12744 मेट्रिक टन, डी.ए.पी. 3460 मेट्रिक टन, एम.ओ.पी. 4448 मेट्रिक टन, एस.एस.पी. 9021 मेट्रिक टन एवं एन.पी.के. 5905 मेट्रिक टन की उपलब्धता है।इसी प्रकार जिले के समितियों में अब तक कुल 33 हजार 443 मेट्रिक टन उर्वरक भण्डारण किया गया है। और अब तक 28 हजार 260 मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण कृषकों को किया जा चुका है। कृषकों के द्वारा डी.ए.पी. के उपयोग को अधिक प्राथमिकता दिया जाता है, जबकि इस वर्ष में डी.ए.पी. के मांग अनुरूप 103 प्रतिशत तक भण्डारण एवं 95 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। साथ ही डी.ए.पी. के स्थान पर अन्य वैकल्पिक उर्वरक यथा एस.एस.पी., एन.पी.के. 20ः20ः0ः13, 12ः32ः16, नैनो डी.ए.पी., नैनो यूरिया का पर्याप्त भण्डारण जिले में किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि डी.ए.पी. के विकल्प के रूप में इस उर्वरकों का उपयोग कर कृषक अनुशंसित मात्रा अनुरूप अच्छी उपज प्राप्त कर सकते है। एन.पी.के.20ः20ः0ः13 (अमोनियम फास्फेट सल्फेट) उर्वरक में 20 प्रतिशत नाईट्रोजन, स्फुर 20 प्रतिशत एवं सल्फर 13 प्रतिशत उपलब्ध होता है। उर्वरक में सल्फर की उपलब्धता होने के कारण फसलों में क्लोरोफिल एवं प्रोटीन का निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा फसलों में रोग प्रतिरोधक द्वामता बढ़ जाती है। संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन से फसल उत्पादन में वृद्धि होती है। सिंगल सुपर फॉस्फेट में स्फुर की मात्रा 16 प्रतिशत के साथ साथ सल्फर 11 प्रतिशत एवं कैल्सियम 21 प्रतिशत होने के कारण मृदा अम्लीयता को सुधार कर फसलों के जड़ का विकास कर पोषक तत्वों के उपलब्धता को बढ़ाती है।धान के पकने की अवधि के आधार पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा डी.ए.पी. उर्वरक के स्थान पर अन्य उर्वरकों के साथ संतुलित मात्रा की अनुशंसा किया गया है। जिसके उपयोग से फसलों के उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशानुसार उर्वरक विक्रय हेतु पाॅस मशीन की अनिवार्यता एवं निर्धारित दर पर उर्वरकों का विक्रय सुनिश्चित करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने समस्त कृषकों से अपील कि है कि नत्रजन एवं स्फुर उर्वरकों के साथ-साथ एम.ओ.पी. का उपयोग करें। जिससे फसलों में कीड़े, बीमारी की समस्या अपेक्षाकृत कम आती है। इसके साथ ही जिंक एवं बोरान का छिड़काव निर्धारित अनुपात में अवश्य करें जिससे उच्च गुणवत्ता युक्त फसल का उत्पादन हो सके।--
- 0- संगीतमय आयोजन में भिलाई की सुप्रसिद्ध सुगम संगीत गायिका साधना राहटगांवकर को भी मिलेगा सुनने का अवसररायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में 23 जुलाई , बुधवार को शाम 6:00 बजे से भारतीय मूल के त्रिनिदाद और टोबैगो के कलाकारों राणा मोहिप और उनकी पत्नी सुसान मोहिप का गीत- संगीत व नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में भिलाई निवासी साधना राहटगांवकर की सुगम संगीत व भजन गायकी का लुत्फ भी संगीतप्रेमी दर्शक ले सकेंगे।कार्यक्रम की संयोजिका सांस्कृतिक समिति की प्रभारी प्रिया बक्षी और भिलाई की साधना राहटगांवकर ने अंतरराज्यीय कलाकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि त्रिनिदाद और टोबैगो में जन्मे और पले-बढ़े संगीतकार, शिक्षक, संगीत रचयिता और सांस्कृतिक दूत राणा मोहिप के भारतीय शास्त्रीय संगीत में अमूल्य योगदान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। उनका संगीतमय सफर नौ वर्ष की आयु में प्रारंभ हुआ, जब उन्होंने हार्मोनियम बजाना और भजन गाना शुरू किया।साधना के अनुसार त्रिनिदाद और टोबैगो ने जन्मी अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना सुसान मोहिप ने स्व. प्रदीप शंकर के सानिध्य में कथक की प्रारंभिक शिक्षा ली। साल 1989 में उन्हें ‘कथक केंद्र, नई दिल्ली’ में कथक में डिप्लोमा डिग्री प्रथम श्रेणी में और वर्ष 1994 में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री भी प्रथम श्रेणी में पूर्ण की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न लोकनृत्य भी सीखे और उनमें प्रशिक्षण प्राप्त किया। सुसान ने ‘गांधर्व महाविद्यालय’ से हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन में तीन वर्षीय कोर्स और दो वर्ष तक तबले का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। वे सुप्रसिद्ध नृत्य गुरु बिरजू महाराज के कोरियोग्राफ किए अनेक समूह नृत्य के कार्यक्रम भारत, कनाडा, सूरीनाम, गुयाना जैसे अनेक देशों में प्रस्तुत कर चुकीं हैं।
- - राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली नूपुर, छाया और नेहल ने रचा इतिहासरायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को खेल, शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है।दंतेवाड़ा जिले की बेटियों नूपुर ठाकुर, छाया नाग और नेहल ठाकुर ने राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इन होनहार खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का गौरव बढ़ा सकें।उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के खैराताबाद में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दंतेवाड़ा जिले की तीन बेटियों ने स्वर्ण पदक जीतकर खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 8 राज्यों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 14 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए। इनमें दंतेवाड़ा जिले की नूपुर ठाकुर, छाया नाग और नेहल ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि नूपुर ठाकुर पूर्व में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद तीनों खिलाड़ियों ने आज जिले के कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर श्री दुदावत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दंतेवाड़ा की बेटियाँ आज पूरे राज्य के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को हरसंभव प्रोत्साहन और सहायता उपलब्ध कराता रहेगा।
- - कलेक्टर ने दिग्विजय स्टेडियम का किया आकस्मिक निरीक्षण- बैडमिंटन हॉल, बास्केटबाल हॉल, कार्यालय कक्ष में एसी तथा प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश- दिग्विजय स्टेडियम खिलाडिय़ों के लिए आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस- दिग्विजय स्टेडियम के रख-रखाव, मरम्मत तथा विद्युत व्यवस्था के लिए दिए आवश्यक निर्देशराजनांदगांव । दिग्विजय स्टेडियम के रख-रखाव एवं मरम्मत का कार्य 6 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दिग्विजय स्टेडियम के संचालन, व्यवस्था एवं रख-रखाव के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दिग्विजय स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने दिग्विजय स्टेडियम के रख-रखाव, मरम्मत कार्य तथा विद्युत व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैडमिंटन हॉल, बास्केटबाल हॉल, कार्यालय कक्ष में एसी तथा प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने कहा। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में बने टेनिस कोर्ट को ठीक कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने दिग्विजय स्टेडियम की दीवारों में लगे रंगीन लाईट को सुधारने के लिए कहा। बिजली फिटिंग, लाईट, स्टेडियम के मरम्मत एवं निर्माण कार्य, साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया एवं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम के पीछे की जमीन को मापने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव शहर की पहचान है। जिले में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। स्टेडियम खिलाडिय़ों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। स्टेडियम में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, इंजीनियर श्री राजेश साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
0जलजनित रोगो की रोकथाम हेतु दिये निर्देश0
0आगामी ग्रीष्म ऋतु तक शहर को टैंकर मुक्त बनाने पाईप लाईन डालने सहित आवश्यक उपाय करने के दिये निर्देश0
रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम जलकार्य विभाग सलाहकार समिति की बैठक में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे विशेष रूप से उपस्थित हुई। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने बैठक में इस वर्ष गर्मी के दौरान नागरिको को अच्छी पेयजल व्यवस्था देने पर संतोष व्यक्त किया एवं शहर को आगामी ग्रीष्म ऋतु तक टैंकर मुक्त बनाने पाईप लाईन डालने सहित अन्य आवश्यक उपाय प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। महापौर ने राजधानी शहर में जलजनित रोगो की रोकथाम के प्रभावी उपाय अभियान चलाकर प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।
नगर निगम जलकार्य विभाग की सलाहकार समिति की बैठक में विभाग के अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू ने अध्यक्षता की एवं बैठक में समिति सदस्य जोन 3 अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, पार्षद श्री प्रदीप वर्मा, श्री रमेश सपहा, श्रीमती मीना ठाकुर, श्रीमती रेणु जयंत साहू सहित प्रभारी अपर आयुक्त जल विभाग श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता श्री संजय बागडे, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री बद्री चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता श्री नरसिंह फरेन्द्र सहित सभी जोनो के जलविभाग प्रभारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में सलाहकार समिति ने जोन अंतर्गत डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन विस्तार हेतु भेजे गये प्रस्ताव के संबंध में स्थल के नाम सहित पाईप लाईन की लंबाई एवं व्यास की जानकारी प्राप्त की। जोन के अंतर्गत किराये के टैंकरों के माध्यम से पेयजल वितरण की जानकारी सहित 30 जून की स्थिति में अब तक व्यय की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जलकार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू ने जलसंकट ग्रस्त क्षेत्र में बोर खनन उपरांत पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। साथ ही जोन के अंतर्गत बोरवेल, हैण्डपंप में किये गये ट्रीटमेंट की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। जलकार्य विभाग अध्यक्ष ने अधिकारियों को शहर में नालियों से गुजर रही पाईप लाईन की शिफ्टिंग की कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। वहीं वाल्व चेम्बर में लिकेज, डैमेज, खुला होने की स्थिति में अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी सलाहकार समिति ने प्राप्त की। साथ ही जल विभाग में कार्यरत् नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की,बैठक में समिति सदस्य पार्षदों ने जोन से संधारण मद से जल कार्य सम्बंधित छोटे- मोटे कार्य तत्काल करवाने का जनहित में सुझाव दिया, जिस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश विभाग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए।
सलाहकार समिति की बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्य पार्षदों ने यदि वार्डो में पेयजल समस्या है तो कारण एवं उपाय, कोई स्थल जहां अब तक पाईप लाईन नही बिछाई गई हो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विभागीय टैंकर की वर्तमान स्थिति पूर्व में अधिकतम संचालित टैंकर की संख्या के साथ तथा वर्तमान में कहा कहा संचालित हो रही है की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त कर विभाग के अध्यक्ष ने आवश्यक निर्देश दिये।
-
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को आगामी 20 जुलाई को बिलासपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय से समाज के युवाओं के उत्थान एवं कौशल विकास के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा राज्य सरकार द्वारा समाज के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने रजक समाज की एकजुटता और प्रगति की सराहना करते हुए सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रह्लाद रजक उपस्थित थे।
- -छात्र जीवन अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ पल होता है : किरण देव-सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है : किरण देव--नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव व विधायक विनायक गोयल व अतिथियों ने किया स्वागतजगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में आज दरभा विकासखण्ड में ग्राम चिंगपाल में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक (चित्रकोट) विनायक गोयल ने की। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री देव व विधायक गोयल ने शाला प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।चिंगपाल शासकीय विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते श्री देव ने कहा कि शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। इसलिए सभी छात्र नियमित रूप से शाला आकर मन लगाकर पढ़ाई कर अपने शाला, क्षेत्र का नाम रोशन करें। जीवन में छात्र जीवन सबसे श्रेष्ठ होता है। श्री देव ने कहा हमारी सरकार शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया है। शिक्षकों से आह्वान करते हुए श्री देव ने कहा कि बस्तर में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें उचित अवसर देकर सँवारने की आवश्यकता है। छात्र जीवन अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ जीवन होता है। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकें एवं बच्चों को जाति प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। साथ ही छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।विधायक श्री गोयल ने नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई में मन लगाकर मेहनत कर पढ़ाई करें। अपने जीवन में सफल हो। पढ़ाई में लक्ष्य निर्धारित कर अपना बेहतर प्रदर्शन करें। हमारे बस्तर में प्रतिभा की कमी नहीं है । इस दौरान शाला प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम का पौधारोपण अतिथियों के द्वारा किया गया। इस मौरे पर विद्याशरण तिवारी, जनपद अध्यक्ष मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, जिला पंचायत सदस्य संपत्ति नाग, जनपद पंचायत सदस्य गागराराम, जयमनी मौर्य, राजू सोढ़ी, सरपंच जयराम बघेल, सूबेदार बघेल, रैतूराम, मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम, संतोष बघेल, फूलसिंह सेठिया, अंनत राम, बाबुल नाग, महेन्द्र बघेल, सीईओ वीरेन्द्र बहादुर, डीईओ बलिराम बघेल, डीएमसी अखिलेश मिश्रा, बीईओ जगदीश पात्र एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व स्कूल के शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
- -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक देव एवं विधायक गोयल ने दरभा के चिंगपाल में सीसी सड़क, व्यावसायिक परिसर, सांस्कृतिक भवन, सायकल स्टैंड, नवीन शाला भवन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजनजगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में दरभा विकासखण्ड में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव व विधायक विनायक गोयल ने ग्राम चिंगपाल में लाखों रुपए के विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री देव ने मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना, बस्तर विकास प्राधिकरण के तहत ग्राम चिंगपाल में माशा मांझी गुड़ा में सायकल स्टैंड निर्माण लागत 10.50 लाख, ग्राम लेण्ड्रा में सीसी सडक लागत 7.80 लाख, व्यावसायिक परिसर निर्माण लागत 15 लाख रुपए, ग्राम ककनार में सांस्कृतिक भवन निर्माण लागत 05 लाख, सीसी सडक निर्माण लागत 05.20 लाख रुपए, कोयनार में सीसी सडक निर्माण 5.20 लाख ररुपए, ग्राम कोटमसर में प्रतीक्षा शेड निर्माण लागत 12.77 लाख, ग्राम कान्दानार सीसी सडक निर्माण लागत 02.70 लाख, ग्राम छिन्दपुर प्राथमिक शाला नवीन भवन निर्माण लागत 20.30 लाख , ग्राम सेड़वा में सी सी सडक निर्माण लागत 08 लाख रूपए विभिन्न विकास कार्यों का कुल लागत 92.37 लाख रूपए का विधिवत भूमिपूजन किया।भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री देव ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य अनवरत जारी रहेगा। हमारी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। हमारी देवतुल्य जनता के मांग के अनुरूप हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लगातार विकास हो रहा है। प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे, यह हमारा दायित्व है। शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह हमारा लक्ष्य है। श्री देव ने कहा जनता को मूलभूत सुविधाएं देना हमारा कर्तव्य है। इस पर हम खरा उतरने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में लगातार विकास की बयार बह रही है। क्षेत्र की जनता की मांग के अनुरूप आज सीसी सड़क निर्माण, व्यावसायिक परिसर, सायकल स्टैंड, प्रेक्षा भवन, नवीन शाला भवन निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया। जनता को मूलभूत सुविधा सड़क, नाली, पेयजल, शिक्षा, विद्युत व अन्य सुविधाओं को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। जनता की मांग के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्य किया जायेगा। सभी कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। क्षेत्र में लोगों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो रही है। विकास अनवरत जारी रहेगा।विधायक श्री गोयल ने कहा आज दरभा क्षेत्र में लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया । हमारे सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इस दौरान विद्याशरण तिवारी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, जिला पंचायत सदस्य संपत्ति नाग, जनपद सदस्य गागराराम, जयमनी, मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम सरपंच जयराम बघेल, सूबेदार बघेल, संतोष बघेल, फूलसिंह सेठिया, अंनत राम, महेन्द्र बघेल, जनपद सीईओ वीरेन्द्र बहादुर, डीईओ बलिराम बघेल, बीईओ जगदीश पात्र एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
- -कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में सप्ताह के पांचों दिन सुनी जाती है समस्याएंरायपुर, / रायपुर के शासकीय छात्रावास में रहने वाले श्री अभय प्रताप सिंह जांगड़े आज भविष्य के प्रति नई उम्मीदों से भरे हुए हैं। निजी नर्सिंग कॉलेज के चौथे सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे अभय को जब यह खबर मिली कि उनकी परीक्षा फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह सिर्फ एक आर्थिक सहायता नहीं थी, बल्कि उनके सपनों को उड़ान देने वाली एक सुनहरी चाबी थी।अभय एक साधारण परिवार से आते हैं। सीमित संसाधनों के बीच उन्होंने नर्सिंग जैसे जिम्मेदार पेशे को चुना, ताकि न केवल खुद का भविष्य बना सकें, बल्कि समाज और देश के लिए भी योगदान दे सकें। लेकिन परीक्षा फीस की राशि उनके लिए एक बाधा बन गई थी। ऐसे में उन्होंने रायपुर कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आवेदन देकर अपनी समस्या रखी।कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कॉलेज प्रबंधन से बात की, और नतीजा यह हुआ कि अभय को फीस में 50 प्रतिशत की छूट मिल गई। इस निर्णय ने अभय को फिर से आत्मविश्वास और प्रेरणा से भर दिया।उत्साहित अभय ने कहा कि "अब मैं परीक्षा दे पाऊंगा और नर्सिंग के क्षेत्र में समाज की सेवा करूंगा।" उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते कहा कि ये सब प्रशासन की संवेदनशीलता के कारण ही संभव हो पाया।जनदर्शन कक्ष, जो रायपुर कलेक्टोरेट में सप्ताह के पांचों दिन आम नागरिकों की समस्याएं सुनता है, एक ऐसी व्यवस्था बन चुका है जो वास्तव में लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में यह पहल आमजनों को राहत देने के लिए प्रारंभ की गई है। जिसमें प्रतिदिन एक नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाती है। यह जिला प्रशासन रायपुर की आमजनों के समस्याओं के समाधान की सशक्त पहल है।
- -चार नगरीय निकायों में अटल परिसर का लोकार्पण, करोड़ों की योजनाएं स्वीकृतसारंगढ़-बिलाईगढ़। राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव के एक दिवसीय दौरे ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को विकास की नई दिशा दी। इस अवसर पर उन्होंने सारंगढ़, पवनी, भटगांव, सरसीवा सहित चार नगरीय निकायों में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण कर अटल परिसरों का भव्य लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री ने अटल परिसर को स्वच्छ, सुंदर और गरिमामय बनाए रखने का आव्हान करते हुए कहा कि अटल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ, और उन्हीं के कारण आज प्रदेश विकास के नए आयाम छू रहा है। इस दौरे में उन्होंने करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। पवनी नगर पंचायत को 5.30 करोड़ की जल आवर्धन योजना, 26 पीएम आवास, 1.64 करोड़ पार्षद निधि एवं 1 करोड़ विकास कार्यों की मंजूरी मिली। भटगांव में 14 करोड़ की जल योजना पूर्ण होने के साथ 5.76 करोड़ की अतिरिक्त योजनाएं और 99 परिवारों को 3.05 करोड़ की पीएम आवास स्वीकृति दी गई।सरसीवा को 2 करोड़ के विकास कार्य, 8.50 करोड़ की नल-जल योजना और 31 पीएम आवास की सौगात मिली। वहीं सारंगढ़ नगरपालिका को 8.18 करोड़ विकास कार्यों, 6.40 करोड़ नाली निर्माण, 4.41 करोड़ की 250 सीटर नालंदा लाइब्रेरी और 2 करोड़ के अन्य कार्यों की मंजूरी दी गई। बारिश के बीच भी उप मुख्यमंत्री का यह दौरा सरकार की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता और अटल विजन के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया। इस दौरे ने जिले के चारों नगरीय निकायों को समग्र विकास की ठोस सौगात दी है।
-
- पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पांडे की पहल पर मुख्यमंत्री ने दिया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. विष्णु देव साय जी छात्रों के हित में प्रदेश भर से पहली से 10 वीं तक किताबे मुफ़्त में छात्रों तक पहुंचे तथा यह जिम्मेदारी पाठ्यपुस्तक निगम की है ।पिछले शिक्षा सत्र में कुछ अनियमितताएं ध्यान में आया जिसके तहत सभी किताबों में दो बार कोड डाला गया । एक बार कोड से प्रिंटर का पता चलेगा तथा दूसरी बार कोड से स्कूल का पता चलेगा । कुल 2 करोड़ 41 लाख किताबे छापी गई तथा 17-18 जून 2025 तक डिपो में पहुँच गई । शा. स्कूल 9 वीं-10 वीं की किताबे स्कूल तक पहुंचा के दी गई तथा स्कूल में बारकोड स्कैन किया गया जो कि 90 % पूर्ण हो गया । आत्मानंद स्कूलों की किताबे भी पहुंचा कर दी गई जिसका बारकोड स्कैनिंग स्कूल में जारी है । 60% पहुँच गई व दो-चार दिन में पहुँच जाएगी । प्राइवेट स्कूलों को पिछले बार जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया गया था । कुछ अनियमितताए ध्यान में आई तब यह निर्णय लिया गया । इस सत्र में प्राइवेट स्कूलों को डिपो में बारकोड स्कैन कर किताब दिया जाएगा । विगत तीन दिनों से यह ध्यान में आया कि डिपो में जगह की कमी तथा स्कैन करने में सभी की सिद्धता नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गई । आज माननीय मुख्यमंत्री जी को जब सभी परेशानियों से अवगत कराया गया तथा प्राइवेट स्कूलों में 1100 विद्यालय सरस्वती शिक्षा मंदिर के है तथा और भी प्राइवेट स्कूल है । मान. मुख्यमंत्री जी ने कहा सत्र शुरू हो चुका है एवं विद्यालय से शिक्षक डिपो में बैठकर स्कैनिंग करना संभव नहीं लगता तथा स्कैनिंग में जो समय लग रहा है इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है अतएव सभी प्राइवेट स्कूलों को जिलेवार अपनी संख्या की किताबे डिपो से ले जाए तथा 7 दिवस के अंदर बारकोड अपने स्कूलों में स्कैन करें । मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का यह निर्णय शिक्षा जगत व प्राइवेट स्कूल के लिए स्वागतेय है तथा शिक्षा के प्रति उनकी सहृदयता यह बताती है कि छत्तीसगढ़ सरकार उनके नेतृत्व में शिक्षा के प्रति संपूर्ण सजग है व समय पर अध्यापन शुरू हो जाए ऐसी मान. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पाठ्यपुस्तक निगम की मंशा है । - -पाठ्यपुस्तक वितरण प्रक्रिया में आई तकनीकी समस्याओं पर लिया गया त्वरित निर्णयरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के छात्रों को समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री राजा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा पहली से दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें वितरित की जा रही हैं। यह जिम्मेदारी पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा पूरी गंभीरता से निभाई जा रही है।श्री पाण्डेय ने बताया कि पिछले शिक्षा सत्र में सामने आई कुछ अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष प्रत्येक पुस्तक पर दो बारकोड लगाए गए हैं।एक प्रिंटर की पहचान के लिए और दूसरा पुस्तक के गंतव्य विद्यालय की पहचान के लिए।इस वर्ष कुल 2 करोड़ 41 लाख किताबें मुद्रित की गईं, जो 17-18 जून 2025 तक सभी डिपो में पहुँचा दी गईं। शासकीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं, 10वीं की पुस्तकें स्कूलों तक पहुंचा दी गई है तथा स्कूलों में बारकोड स्कैनिंग का कार्य भी 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इसी तरह आत्मानंद विद्यालयों में भी पुस्तकों का वितरण तेजी से किया जा रहा है और 60 प्रतिशत किताबें पहुँच चुकी हैं, शेष कुछ ही दिनों में पहुँचा दी जाएंगी।प्राइवेट विद्यालयों को इस बार बारकोड स्कैनिंग के पश्चात ही पुस्तकें डिपो से प्रदान की जा रही हैं, जबकि पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से यह प्रक्रिया की जाती थी। हालांकि, बीते तीन दिनों में डिपो में स्थान की कमी और स्कैनिंग प्रक्रिया में तकनीकी दक्षता की कमी के कारण समस्याएं उत्पन्न हुईं।इस संबंध में जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को अवगत कराया गया और बताया गया कि 1100 से अधिक सरस्वती शिक्षा मंदिर सहित बड़ी संख्या में प्राइवेट विद्यालयों को पुस्तकें मिलनी हैं, तब मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र निर्णय लेते हुए निर्देशित किया कि सभी प्राइवेट विद्यालय अपनी आवश्यकता अनुसार जिलेवार किताबें डिपो से प्राप्त करें तथा 7 दिवस के भीतर अपने विद्यालय में बारकोड स्कैनिंग पूर्ण करें।मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय की सराहना करते हुए अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि यह शिक्षा के प्रति उनकी संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि सभी बच्चों की पढ़ाई समय पर शुरू हो सके और कोई भी छात्र पुस्तक के अभाव में पीछे न रह जाए। छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल एक बार फिर यह साबित करती है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित और सजगता से कार्य कर रहा है।
-
-पालकों में खुशी की लहर, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जागी उम्मीद
-खपरखोल बना बदलाव की मिसाल, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बिलासपुर /जिले के कोटा विकासखंड अंतर्गत एक छोटा सा गाँव खपराखोल, जो शिक्षकविहीन था, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए युक्तियुक्तकरण से यहां ज्ञान का उजियारा फिर से फैल रहा है। गाँव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में लगभग विगत कुछ वर्षों से कोई शिक्षक नहीं था, बल्कि आस-पास के गांवों से उधार में लिए गए शिक्षकों से काम चलाया जा रहा था। लेकिन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में लागू की गई युक्तियुक्तकरण से इस गाँव की किस्मत बदल गई। शिक्षकविहीन इस स्कूल में शिक्षकों श्री अशोक क्षत्री और सुनील सिंह पैकरा को पदस्थ किया गया।विद्यालय में जान फूंकी -
पदस्थ होते ही दोनों शिक्षकों ने विद्यालय को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मीटिंग ली। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए उन्हें प्रेरित किया। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। गाँव में घर-घर जाकर पालकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। अब स्कूल में 46 बच्चे नियमित रूप से पढ़ाई कर रहे हैं। इस साल 07 नए बच्चों ने प्रवेश लिया है। बच्चों के चेहरों पर पढ़ाई की उत्सुकता साफ़ देखी जा सकती है।
युक्तियुक्तकरण से बदली तस्वीर -
यिुक्तियुक्तकरण नीति से पूरे जिले में ऐसा ही सकारात्मक असर देखा गया है। युक्तियुक्तकरण के जरिए जिले में अब कोई भी स्कूल शिक्षकविहीन नहीं है।
पालकों में उत्साह, बच्चों के खिले चेहरे, मुख्यमंत्री का जताया आभार -
शिक्षकविहीन स्कूल खपराखोल में नियमित शिक्षकों की पदस्थापना से बच्चों के साथ-साथ पालकों और ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। वे अब बच्चों की शिक्षा को लेकर आशान्वित नजर आए। श्री मेलूराम जगत की बेटी इसी स्कूल में तीसरी में पढ़ती हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को अच्छे से पढ़ा रहे हैं। अब हम उनकी बेहतर शिक्षा को लेकर आश्वस्त हैं। श्री सुखसागर मरावी की बेटी आरुही यहां कक्षा पहली में पढ़ती हैं। वे कहते हैं कि अभी शिक्षक नियमित रूप से आ रहे हैं। बच्चे भी खुशी-खुशी पढ़ाई कर रहे हैं। इसी प्रकार की प्रतिक्रिया मनहरण दास मानिकपुरी और मंगलिन नेताम ने भी दी। उनके घर के बच्चे भी यहां पढ़ते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमारे इतने दूरस्थ गांव की उन्होंने सुध ली। हमारे गांव में शिक्षक की तैनाती कर हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था की है। बच्चे आंचल, कुमकुम भूमिका आदि भी बहुत खुश हैं कि उन्हें नियमित शिक्षक मिल गए हैं जो उन्हें बहुत अच्छे से पढ़ा रहे हैं।
खपराखोल की कहानी बनी प्रेरणा -
खपराखोल की कहानी यह दर्शाती है कि एक शिक्षक और एक सशक्त नीति मिलकर किस तरह शिक्षा के अंधेरे कोनों को रोशन कर सकते हैं। अब ये स्कूल न केवल बच्चों को पढ़ा रहा है, बल्कि पूरे गाँव को यह संदेश दे रहा है कि जब शिक्षक आता है, तो सिर्फ ज्ञान नहीं उम्मीद भी लाता है। -
बिलासपुर /जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में शामिल होने 29 जुलाई 2025 तक विभागीय वेबसाईट https://navodaya.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को होगी है। वे अभ्यर्थी जिन्होंने शासकीय स्कूल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से सत्र 2025-26 में कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो और जिनकी आयु 01.05.2014 से पहले तथा 31.07.2016 के बाद का नहीं होने चाहिए।
-
बिलासपुर, /जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले की छः विधानसभा क्षेत्रों 25-कोटा, 28-तखतपुर, 29-बिल्हा, 30 बिलासपुर, 31-बेलतरा एवं 32-मस्तूरी के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूचियां मुद्रण कर, प्रदाय करने हेतु दर निर्धारण हेतु इच्छुक मुद्रकों एवं फर्मों से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 को दोपहर 3.00 बजे तक है। अपूर्ण तथा नियत तिथि के बाद प्राप्त निविदाओं पर विचार नहीं किया जायेगा।
प्राप्त निविदाएं दिनांक 25.07.2025 को सायं 04.00 बजे गठित समिति के द्वारा उपस्थित निविदाकारों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा प्रपत्र, शर्ते एवं उसके संबंध में विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से रूपये 500.00, रू. पांच सौ मात्र (शीर्ष मांग संख्या 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं 02-निर्वाचन फीस एवं 800 अन्य प्राप्तियों) चालान के माध्यम से जमा कर 14 जुलाई 2025 तक दोहपर 3.00 बजे तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। -
-जल संरक्षण की दिलाई शपथ
बिलासपुर, /संभागायुक्त श्री सुनील कुमार जैन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलश में जल उड़ेलकर 03 दिवसीय जल संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में संभागायुक्त ने सभी को जल संरक्षण के संबध में शपथ दिलाई गई तथा सभी शपथकर्ताओं को शपथ अनुसार आचरण करने कहा। कार्यशाला में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में भू-जल संरक्षण के विषय में रिजनल डायरेक्टर सी जी. डब्ल्यू, वी एनसीसीआर रायपुर से आये डॉ. प्रवीर के. नायक के द्वारा भू-जल संरक्षण और पानी की एक बूंद बचाओ कल को सुरक्षित बनाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जल दोहन एवं उसके बचाव कर भविष्य के लिए जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की गई। कृषि कार्यों में जल की उपयोगिता एवं संरक्षण के बारे में, वर्षा जल के उपयोग एवं संरक्षण के विषय में विचार-विमर्श किया गया।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा जिले में चल रहे मोर गाँव मोर पानी के अंतर्गत जल संरक्षण अंतर्गत निर्माण एवं नवाचार के तहत डिफक्ट बोरवेल, रिचार्ज पिट इंजेक्शन वेल, सेंट फिल्टर के कार्यों के विषय में अवगत कराया गया। उक्त कार्यशाला में जिले के एसडीओ फॉरेस्ट, एसईसीएल के अधिकारीगण, सभी जनपद सीईओ, कृषि विभाग से समस्त विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, आरईएस, जल संसाधन एवं पीएचई के सभी एसडीओ, नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत और मनरेगा के समस्त तकनीकी सहायक उपस्थित थे। -
-सरकारी सब्सिडी लेकर बैंकों ने गरीबों को नहीं दिए लोन
-कलेक्टर ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के दिए निर्देश
बिलासपुर / कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बैंक की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 13532 करोड़ रूपये की जिले की वार्षिक ऋण योजना (एनुअल क्रेडिट प्लान) का अनुमोदन किया गया। जो कि पिछले साल की वार्षिक योजना से 1 हजार करोड़ रूपया ज्यादा है। कलेक्टर ने कृषि क्षेत्र के अंतर्गत डेयरी एवं मछलीपालन क्षेत्र के लिए लोन देने में कंजूसी बरतने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लंबित सभी प्रकरणों की जांच कर त्वरित निर्णय लेते हुए ऋण स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डेयरी एवं मछलीपालन अतिरिक्त आमदनी का सुगम जरिया है। उन्हें लोन मिलने पर उनकी आमदनी जहां बढ़ेगी, देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
कलेक्टर ने कुछ बैंकों द्वारा सरकारी सबसिडी उठाने के बावजूद गरीब हितग्राहियों को लोन स्वीकृत नहीं करने पर कड़ा एतराज जताया। संबंधित बैंक प्रबंधन के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अंत्यावसायी योजना के तहत कोटा विकासखण्ड के दौ बैंक - सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया एवं पंजाब नेशनल बैंक तथा एसबीआई लखराम शाखा को लोन स्वीकृति की प्रत्याशा में एडवांस में सब्सिडी जारी किया गया था। लगभग दो साल से वे सरकारी सब्सिडी राशि को दबाकर बैठे हुए हैं। सरकारी सब्सिडी की राशि तीनों बैंक मिलाकर 8 लाख रूपये की है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के गरीब लोगों को छोटे-छोटे रोजगार के लिए ऋण एवं सरकारी अनुदान दिया जाना था। उनके द्वारा न तो हितग्राहियों को लोन दिया गया और न ही सब्सिडी को अंत्यावसायी समिति को वापस किया। कलेक्टर ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बैंको के जरिए संचालित सरकारी योजनाओं में आमतौर पर गरीब वर्ग के लोग होते हैं। उन्हें छोटे-छोटे ऋण की जरूरत होती हैं। सहानुभूति पूर्वक समय-सीमा में ऐसे प्रकरणों को निपटाया जाना चाहिए। काफी लम्बे समय तक ऋण प्रकरण दबाकर न बैंठे रहें। यदि कोई प्रकरण ऋण देने योग्य नहीं है तो कारण सहित उन्हें वापस किया जाए ताकि कमियों को सुधारकर पुनः प्रकरण भेजा जा सके।
श्री अग्रवाल ने बैंकर्स से कहा कि लोन लेने वाले लोगों पर भरोसा करें। ऋण लेकर लोग जरूर पटाएंगे। बैंक से डिफाल्टर हो जाने पर जीवन में अन्य क्षेत्रों में सफलता मुश्किल होगी। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से लाभान्वित होकर लोगों की जिंदगी संवर गई है। लेकिन अभी भी और ज्यादा मात्रा में लोन देने की जरूरत है। उन्होंने इन दो महीनों में अभियान चलाकर लोन बांटने के निर्देश दिए। स्वनिधि योजना के अंतर्गत दूसरी बार लोन लेने में आ रही कठिनाईयां दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में लोगों में जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपेक्षाकृत कम संख्या में बीमा दावा कर रहे हैं। दोनों योजनाओं के अंतर्गत केवल 1541 दावा किये गये हैं। इनमें से 1139 दावों का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने वित्तीय साक्षरता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, आरबीआई रायपुर के सहायक महाप्रबंधक दीपक तिवारी, नाबार्ड के डीडीएम अशोक साहू, लीड बैंक मैनेजर दिनेश उरांव सहित सभी बैंकों के नियंत्रक अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। - -22 पीड़ितों को 26 लाख की राहत राशि का भुगतानबिलासपुर /कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में विशेष रूप से केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, विधायक श्री धर्मजीत सिंह, श्री सुशांत शुक्ला, श्री दिलीप लहरिया, श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि इस साल 1 जनवरी ऐ 20 जून तक छह महीनों में 22 पीड़ित व्यक्तियों के लिए 26 लाख रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई। इस राशि का भुगतान भी पीड़ित व्यक्तियों को कर दिया गया है। पीड़ित 22 लोगों में 19 अनुसूचित जाति एवं 3 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि अपराध पीड़ित 22 लोगों में हत्या के 2, दैहिक शोषण के 8, छेड़छाड़ के 2 तथा अपमान एवं मारपीट के 10 प्रकरण शामिल हैं। कलेक्टर ने दर्ज मामलों के अंतर्गत पीड़ितों को समय पर राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री पीसी लहरे ने अजा-जजा अत्याचारण निवारण नियम 1995 के प्रावधानों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अजा, जजा वर्ग के ऐसे जरूरत मंद व्यक्ति को तुरंत सहायता एवं राहत पहुंचाना है जो सवर्ण वर्ग के व्यक्ति अथवा समूह द्वारा प्रताड़ित हुआ हो तथा गरीबी के कारण संकटापन्न स्थिति में हो। अत्याचार पीड़ित की मौत पर 8.25 लाख, बलात्कार पर 4 लाख, छेड़छाड़ एवं मारपीट पर 2 लाख एवं अपमानित किये जाने पर 1 लाख रूपए की राहत राशि प्रदान किया जाता है। राहत राशि एकमुश्त ना दिया जाकर किश्तों में दी जाती है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य निरंजन पैकरा, दामोदर कांत, श्रीमती रजनी पिन्टू मरकाम, उप पुलिय अधीक्षक अजाक, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एवं उप संचालक रोजगार उपस्थित थे। बैठक के अंत में सहायक आयुक्त पीसी लहरे ने आभार व्यक्त किया।
- रायपुर / प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और संतुलित बनाने की दिशा में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से बेहतर परिणाम मिले हैं। प्रदेश में युक्तियुक्तकरण के पूर्व कुल 453 विद्यालय शिक्षक विहीन थे। युक्तियुक्तकरण के पश्चात एक भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं है। इसी प्रकार युक्तियुक्तकरण के पश्चात प्रदेश के 5936 एकल शिक्षकीय विद्यालयों में से 4728 विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना की गई है जो कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक सार्थक कदम है, जिससे निःसंदेह उन विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।बस्तर एवं सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में शिक्षकों की कमी के कारण लगभग 1208 विद्यालय एकल शिक्षकीय रह गये हैं। निकट भविष्य में प्रधान पाठक एवं व्याख्याता की पदोन्नति तथा लगभग 5000 शिक्षकों की सीधी भर्ती के द्वारा शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में पूर्ति कर दी जावेगी, जिससे कोई भी विद्यालय एकल शिक्षकीय नहीं रहेगा तथा अन्य विद्यालयों में भी जहां शिक्षकों की कमी है, शिक्षकों की पूर्ति की जाएगी।युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया, शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में निहित प्रावधानों के तहत की गई है, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर पर 2008 के सेटअप की प्रासंगिकता नहीं रह गई है। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो किसी भी प्रकार की अनियमितता में संलिप्त पाये गये, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।