- Home
- छत्तीसगढ़
-
परिजनों को हर संभव सहयोग देने जिला प्रशासन को दिए निर्देश
दिवंगत छात्रा के पिता को छात्र सुरक्षा बीमा के तहत एक लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत दी जाएगी 4 लाख रूपए की सहायता राशि
रायपुर/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा जिले के ग्राम बंधी मंे बिच्छू काटने से 8 वर्षीय कक्षा दूसरी की छात्रा दिव्या मण्डावी की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन बेमेतरा को छात्रा के परिजनों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने छात्रा के परिजनों को छात्र दुर्घटना बीमा योजना तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत छात्रा दिव्या मण्डावी के पिता श्री सुखराम मण्डावी को छात्र सुरक्षा बीमा के तहत आज एक लाख रूपए का चेक प्रदाय कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत दिवंगत छात्रा के पिता को 4 लाख रूपए की राशि जल्द ही प्रदान की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा से घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बंधी की शासकीय प्राथमिक शाला में 29 जून को दोपहर 2 बजे मध्यान्ह अवकाश के दौरान शाला परिसर में दिव्या को ईट के नीचे छिपे बिच्छू द्वारा काट लिया गया था। इसकी जानकारी प्रधान पाठक श्री रामजी साहू ने दिव्या के माता-पिता को दी तथा दिव्या को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दाढ़ी ले जाया गया, जहां दिव्या को प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दिव्या को बेमेतरा जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। जिला चिकित्सालय द्वारा जांच के उपरांत दिव्या को रायपुर के लिए रिफर किया गया। बेमेतरा से रायपुर ले जाते समय सिमगा पहुंचने पर दिव्या की हालत बिगड़ने पर उन्हें सिमगा के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत दिव्या को मृत घोषित कर दिया गया। -
भिलाई नगर/ महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई। आज महापौर परिषद ने अहम निर्णय लेते हुए सड़कों के सौंदर्यीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। महापौर की निधि से शहर के प्रमुख 10 सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए महापौर की निधि 2 करोड़ 25 लाख खर्च होगी। ज्यादातर सड़कें पटरी पार की है। महापौर ने शहर विकास एवं नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी निधि से सौंदर्यीकरण करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसी के साथ ही हजारों की संख्या में रोजाना आवाजाही वाले सड़कों का कायाकल्प होगा, राहगीरों एवं आम नागरिकों को इससे सुविधा मिलेगी। ज्यादातर सड़कें नेशनल हाईवे से होकर भिलाई शहर के भीतर के क्षेत्रों में जाने वाले रास्ते पर है। मेट्रो सिटी में जैसी सड़कें होती है वैसे ही सड़कें भिलाई में नजर आएगी। प्रथम चरण में सुपेला घड़ी चौक से राजेंद्र प्रसाद चौक तक तथा नेहरू नगर चौक से सूर्या मॉल चौक तक की सड़कों का कायाकल्प होगा। सड़कों के किनारे आकर्षक लाइटिंग, लैंडस्कैपिंग, फाउंटेन एवं पार्किंग आदि की व्यवस्था होगी। इन सड़कों से गुजरने वाले लोगों को दिन के अलावा रात्रि में भी अलग ही नजारा प्रतीत होगा। हजारों लोगों का प्रतिदिन इन सड़कों से आना जाना होता है, दिनभर इस सड़क पर आवाजाही रहती है, यह शहर का प्रमुख एवं व्यस्ततम मार्ग है जिसको देखते हुए महापौर एवं महापौर की परिषद ने इसके सौंदर्यीकरण करने का फैसला लिया है। एक हाईटेक सिटी की तरह एक चौक से दूसरे चौक तक की सड़कों का सौंदर्यीकरण होगा। इसके अतिरिक्त महापौर परिषद की बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रुप से सिविक सेंटर चौपाटी का विकास होगा, शहर का हृदय स्थल सिविक सेंटर एक आकर्षक और अलग स्वरूप में नजर जाएगा, इसकी स्वीकृति भी महापौर परिषद ने दी है। आज की बैठक में प्रमुख रूप से महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, एकांश बंछोर, सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, नेहा साहू, मीरा बंजारे, मालती ठाकुर, केशव चौबे, चंद्रशेखर गवई, लाल चंद वर्मा एवं मन्नान गफ्फार खान तथा जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, येशा लहरे एवं पूजा पिल्ले, सचिव जीवन वर्मा महापौर के निज सचिव वसीम खान, शरद दुबे, दिलीप कुरुवे, अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।
-
भिलाई नगर / 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नगर पालिक निगम के 8 कर्मचारियों को गुरूवार को ससम्मान विदाई दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी एवं उपायुक्त रामकांत साहू ने कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, शॉल और श्रीफल भेंट करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किए। इसके पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने भिलाई निगम में सेवाकाल के दौरान आई कठिन परिस्थितियों को बताते अपने अनुभव को बताते हुए सभी को मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किए।
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने निगम के हर कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए कई उपलब्धियां हासिल किए है जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए और सेवानिवृत्त होने के बाद अब आप सभी पूरे परिवार के साथ अच्छा जीवन बिताएं और अपने अनुभवों के साथ समाज के अच्छे कार्यों में सहभागी बने। उपायुक्त रमाकांत साहू ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन्होंने निगम प्रशासन को मजबूत स्तंभ बनाने में अपनी सेवाएं दी है। जोन आयुक्त प्रीती सिंह ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कहा कि सेवानिवृत्त के बाद किसी भी जरूरत पर आप बेझिझक निगम परिवार से मदद ले सकते है, सेवानिवृत्त के बाद भी निगम परिवार का हिस्सा है, विभिन्न उपलब्धियों में आप लोगों की भूमिका रही है। सेवानिवृत्त होने के बाद अब आप सभी पूरे परिवार के साथ अच्छा जीवन बिताएं और अपने अनुभवों के साथ समाज के अच्छे कार्यों में सहभागी बने।सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में श्री राजकुमार साहू पिता स्व. सदाशिव साहू उपअभियंता जोन 03, श्रीमती तुलसीवृन्दा देवांगन पति श्री के.एल. देवांगन कार्यालय अधीक्षक मुख्य कार्यालय, श्रीमती संध्या कोरडे आत्मज स्व. व्ही.आर. डबीर सहायक ग्रेड 02 जोन 03, श्री सुरेश मिसार पिता श्री गोरेलाल मिसार सहायक राजस्व निरीक्षक जोन 01, श्री हेमन्त कुमार वर्मा पिता श्री नकुलराम मोटर मैकेनिक वाहन शाखा, श्री चंदनपुरी गोस्वामी पिता स्व. अमोलपुरी गोस्वामी मोटर मैकेनिक वाहन शाखा, श्री गोकुल प्रसाद वर्मा पिता स्व. प्यारेलाल वर्मा पम्प सहायक जोन 02, श्री आर.मालकोंडइया आत्मज श्री आर. कोंडाइया सफाई कामगार जोन 01 को उनके परिवार की उपस्थिति में विदाई गई। इस मौके पर भिलाई निगम प्रशासन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं कर्मचारी संघ के सदस्य सहित सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित थे। -
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 133.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 30 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 232.5 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 66.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 82.3 मिमी, सूरजपुर में 120.4 मिमी, जशपुर में 74.6 मिमी, कोरिया में 133.8 मिमी, रायपुर में 91.2 मिमी, बलौदाबाजार में 143.7 मिमी, गरियाबंद में 174.5 मिमी, महासमुंद में 101.5 मिमी, धमतरी में 130.3 मिमी, बिलासपुर में 120.0 मिमी, मुंगेली में 200.8 मिमी, रायगढ़ में 133.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 194.5 मिमी, कोरबा में 151.3 मिमी, दुर्ग में 98.1 मिमी, कबीरधाम में 128.2 मिमी, राजनांदगांव में 126.6 मिमी, बालोद में 185.9 मिमी, बेमेतरा में 128.4 मिमी, बस्तर में 145.2 मिमी, कोण्डागांव में 132.0 मिमी, कांकेर में 114.8 मिमी, नारायणपुर में 132.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 115.8 मिमी, सुकमा में 117.2 मिमी और बीजापुर में 153.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा नई लेदरी हसदेव रेस्ट हाउस में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 80 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, जिनमें 66 करोड़ 62 लाख रुपए लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन 13 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत के 08 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक डॉ. विनय जायसवाल और श्री गुलाब कमरो भी उपस्थित थे।
लोकार्पण के प्रमुख कार्य -
पोंडीडीह से जरौंधा 32.85 कि.मी. का निर्माण कार्य का लोकार्पण जिसकी लागत राशि 23 करोड़ 33 लाख रुपए है। पोंड़ी से मुगुम (जिला कोरबा सीमा) तक 10.30 किमी सड़क निर्माण लागत राशि 7.55 करोड़ रुपए, नई लेदरी पाराडोल मार्ग पर हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग 6.76 करोड़ रुपए लागत राशि से, रतनपुर से चोपन व्हाया कोटेया मार्ग पर आंजन नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 5.10 करोड़ रुपए लागत राशि से, तथा उधनापुर से पैनारी तक सड़क निर्माण कार्य लंबाई 07 कि.मी. कार्य का 5.24 करोड़ रुपए का लोकार्पण किया गया।
भूमिपूजन के प्रमुख कार्य -
भूमिपूजन के तहत मुख्य रूप से शामिल पेण्ड्री अटल चौक से मटूकपुर मार्ग का निर्माण 6.70 कि.मी. लंबाई 8.09 करोड़ रुपए लागत राशि से बनाया जाएगा। क्रेडा के माध्यम से मनेन्द्रगढ़ मे प्रकाश व्यवस्था हेतु 50 नग सोलर हाई मास्ट की स्थापना जिसकी लागत राशि 2.02 करोड़ रुपए होगी। मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में स्ट्रीट लाईट 1.20 करोड़ रुपए लागत राशि से, मनेन्द्रगढ़ के एन.एच. 43 से तिराहा चौक पहुॅच मार्ग लंबाई 500 मी. का निर्माण कार्य लागत राशि 49.34 लाख रुपए और कोरिया के वनवासी कल्याण आश्रम से अगरियापारा लालपुर पहुंच मार्ग लं. 810 मी. निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि 49.77 लाख रुपए होगी।
-
प्रदेश की खुशहाली की कामना की
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़ में स्थित हनुमान टेकरी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश में शान्ति, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी श्री शिवराम दास ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में नौमुखी श्री हनुमान तथा सूर्यदेव से शिक्षा प्राप्त करते हुए बाल हनुमान की प्रतिमा स्थापित है, वहीं मंदिर के गुफा मंदिर में अपने कंधों पर रामलखन को बैठाए हुए पाताल हनुमान जी की प्रतिमा भी है। मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। मंदिर का निर्माण श्री फलाहारी बाबा द्वारा कराया गया था, जिनकी समाधि परिसर में स्थापित है, यहां गौसेवा हेतु गौशाला, साधू- संतो हेतु आश्रम भी है। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक डॉ. विनय जायसवाल और श्री गुलाब कमरो भी उपस्थित थे। -
रायपुर। राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में हो निराकरण: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेलमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मनेन्द्रगढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत शिविरों की टाइमिंग का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होना चाहिए, इसके लिए अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को नामांतरण और बंटवारे की पंजी बनाने और उसे अद्यतन करते रहने के निर्देश दिए। बंदोबस्त त्रुटि के प्रकरणों का भी निराकरण समय सीमा में करें। अधिकारियों से कहा कि देवगुड़ियों के उन्नयन के कार्यों में तेजी लाएं, देवगुड़ी के उन्नयन के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य को सम्पादित करें। अधिकारियों से कहा गया कि जमीन बंटवारे के संबंध में 170 ख के नियमों का पालन करें।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बैठक में कहा कोरिया जिले में जाति प्रमाण पत्र और वन अधिकार पत्र बड़ी संख्या में बने हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नए जिले की स्थापना के कार्यों में तेजी लाएं। जाति और आय प्रमाण पत्रों के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें।
मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण के कार्य में ब्लॉक प्लांटेशन और नहरों के किनारे वृक्षारोपण में एक ही प्रजाति के फलों के पौधरोपण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, इससे उनके प्रसंस्करण और आमदनी वाला काम शुरू करने में मदद मिलेगी। कोयला खदान एरिया में पलायन रोकने के लिए भूमिहीन श्रमिक योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को लाभान्वित करने की बात कही।
गौठान के कार्यो की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने गौठानों में वनोपजों के प्रसंस्करण इकाई की स्थापना करने कहा, जिससे गौठान में आय बढ़ाने का अवसर प्राप्त हो, साथ ही गौठानों मंे रेंटल बिजनेस को भी प्राथमिकता देे। गौठानों मंे उत्पादित की जाने वाली वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता का ध्यान रखें। गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करें।
मनरेगा के कार्यो की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिले के जिन क्षेत्रों में बारिश शुरू नहीं हुई है, वहां मनरेगा के काम जारी रखने और अधूरे तालाब के गहरीकरण किया जाए। उन्होंने जल की उपलब्धता पर जोर देते हुए कहा कि सतही जल का ज्यादा उपयोग करें। तालाबों को पेयजल के लिए वाटर रिचार्जिंग करें।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी विवेकानंद स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जोर दिया। स्कूलों में टीचर की उपस्थिति समय पर हो और कक्षाओं के कोर्स समय पर पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। आत्मानंद स्कूल के बच्चों को स्पोकन इंग्लिश की अच्छी प्रैक्टिस कराए। प्राचार्य और अन्य अध्यापक आपस में तथा बच्चों से स्कूल में अंग्रेजी में बात करेंगे तो इससे वहां का माहौल अच्छा रहेगा। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ियों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए गर्म भोजन वितरण प्राथमिकता से हो। मुख्यमंत्री ने आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी को आश्रम छात्रावासों की खाली सीटों पर जरूरतमंद बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव-हाथी द्वंद्व को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में तालाब बनवाए और वनों में फलदार वृक्षारोपण जैसे- बरगद, पीपल,कटहल,केला पेड़ लगाएं। समीक्षा बैठक में गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव, विधायक डॉ. विनय जायसवाल और श्री गुलाब कमरो, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, संभागीय कमिश्नर, आईजी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
जशपुर। जशपुर में एक बार फिर आकाशीय बिजली ने लोगों की जान ले ली है। इस बार फिर साप्ताहिक बाजार में बिजली गिरी। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 11 साल का बच्चा भी शामिल है। 2 लोग गंभीर रूप से झु़लस गए हैं। उन्हें सन्ना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक जिले में सुबह से तेज धूप निकली थी। दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव आ गया और तेज आवाज के साथ बारिश होने लगी। इसी दौरान जोर से बिजली कड़की और डांड के साप्ताहिक बाजार में जा गिरी। बिजली गिरते ही बाजार में हड़कंप मच गया और भगदड़ शुरू हो गई। कुछ देर बाद लोगों ने देखा तो सड़क पर 5 लोग बेसुध पड़े थे। इस पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस सभी झुलसे हुए लोगों को लेकर सन्ना के अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टरों ने कवई के मधुपुर निवासी संजू राम (11) पुत्र बिगु राम, ग्राम बम्हनी निवासी भीखना राम (23) पुत्र संतरु और बगीचा निवासी विजय मिंज (56) को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो लोगों को उपचार अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस शवों को पंचनामा भरकर कार्रवाई की गई। वहीं प्रशासन की ओर से टीम भेजी गई है।
-- -
बलौदाबाजार। मंडी रोड स्थित एक होटल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से होटल में रखे गैस सिलेंडर, फ्रीज और फ्रीजर का कंप्रेसर फटा तो धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग हॉटल की तरफ भागे लेकिन धुंए व आग के चलते अंदर नहीं जा पाए। होटल के संचालक ने बताया कि लोगों द्वारा मोबाइल से आग लगने की सूचना मिली। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यदुमणी सिदार ने बताया कि आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। सिलेंडर फटने के एक के बाद एक हो रहे धमाकों से तीन मंजिला होटल में लगा शटर टुकडों में तब्दील हो गया वहीं भवन में भी दरारें आ गयीं। आग की लपटों और धुंए से कोहराम मच गया। आग धीरे-धीरे पूरे हॉटल में फैल गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाडिय़ों से आग पर काबू पाया गया। -
बिलासपुर। बिलासपुर के 8वीं कक्षा के स्टूडेंट शाश्वत सिंह ठाकुर ने ऑनलाइन कराओके सिंगिंग प्रतियोगिता में इंडिया लेवल पर पहला स्थान हासिल किया है। ऐ मेरे वतन के लोगों देश भक्ति गीत गाकर शास्वतों ने जजों का दिल जीत लिया और देश भर के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए टॉपर बन गया।
ऑनलाइन कराओके सिंगिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर निवासी शाश्वत सिंह ठाकुर ने भी भाग लिया था। शाश्वत मसानगंज, आजाद नगर निवासी आर्किटेक्ट, इंजीनियर स्वर्गीय ठाकुर संतोष सिंह के बेटे हैं। शाश्वत को बचपन से ही संगीत में रुचि है। वह खैरारागढ़ संगीत विश्वविद्यालय में संगीत के चतुर्थ वर्ष का स्टूडेंट है। शाश्वत क्सालिकल संगीत सीख रहा है। साथ ही उनका सुगम संगीत, भजन और गज़़ल में भी रुझान है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला शाश्वत छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतियोगी रहा। प्रतियोगिता का आयोजन प्रसिद्ध सिने कलाकार, निर्देशक देवेन्द्र दोड़के और प्रसिद्ध गायक और सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार अवझे की ओर से किया गया। तीन राउंड में यह कॉम्पिटिशन आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में मुंबई, ठाणे, नागपुर, पुणे, अहमदनगर, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल, गोंदिया, वर्धा, भंडारा, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, सहित देश के कई राज्यों के प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता सभी के लिए खुली थी, इसलिए इसमें 7 साल से लेकर 75 वर्ष तक कि उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। बेहद टफ इस कॉम्पिटिशन के पहले दौर में 105 प्रतियोगी, दूसरे में 38 और तीसरे व अंतिम दौर में 14 प्रतियोगी थे। फाइनल राउंड में 13 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें 7 प्रतियोगियों का चयन किया गया है। -
जगदलपुर। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे रोकने के लिए अभी से प्रयास शुरू हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ओडिशा बार्डर पर धनपुंजी कोविड जांच नाके की शुरूआत की है। यहां ओडिशा की ओर से आने वाले लोगों की कोविड जांच की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि बार्डर पार से आने वाले ज्यादातर लोगों की एंटीजन किट से जांच की जा रही है इसके अलावा यदि कोई संदिग्ध मरीज मिल रहा है तो उसका एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच दोनों की जा रही है। बॉर्डर पार से आने वाले लोगों की कोविड जांच सहित उनका पूरा नाम पता भी दर्ज किया जा रहा है।
बॉर्डर पर जांच के अलावा एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर भी एक टीम को जांच के लिए लगाया गया है। इसके अलावा शहर में भी कोविड की जांच के लिए टीमों की संख्या बढ़ा दी गई हैं। सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि बाहर से आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जाये और टेस्टिंग के बाद ही वे जिले में प्रवेश कर पायें।
सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि शहर में भी कोविड की जांच के लिए टीमों की संख्या बढ़ाई गई है, लेकिन अभी स्वेच्छा से कोविड जांच करवाने वालों की संख्या बेहद कम है। गौरतलब है कि अभी जिले में इक्का-दुक्का कोविड पॉजिटिव मरीज ही मिल रहे हैं लेकिन प्रदेश के दीगर शहरों और देश के अन्य राज्यों में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि एहतियातन जिले में कोविड की जांच संख्या बढ़ाई गई है। -
बिलासपुर। जिले में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई और भाभी की हत्या तथा दो भतीजियों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरहाभाठा में जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद बड़े भाई दीपक गढ़ेवाल (42) और भाभी पुष्पा (40) की हत्या करने तथा भतीजियों रौशनी (23) और हर्षिता (20) पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने छोटे भाई आरोपी ओमप्रकाश गढ़ेवाल (40) और उसकी पत्नी आरोपी संगीता (39) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शहर के करीब पांड़ गांव में गढ़ेवाल परिवार की सात एकड़ जमीन है। इस जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद था। मंगलवार की सुबह जब बड़ा भाई दीपक, पत्नी पुष्पा के साथ खेत में काम करने गया तब छोटा भाई आरोपी ओमप्रकाश भी वहां मौजूद था। इस दौरान दोनों भाइयों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों भाइयों में विवाद बढ़ गया और बाद में दोनों बिलासपुर स्थित अपने घर लौट गए। उन्होंने बताया कि घर लौटने के बाद दोनों भाई फिर लडऩे लगे और इस लड़ाई में पूरा परिवार शामिल हो गया। विवाद के बीच ही आरोपी ओमप्रकाश, उसकी पत्नी आरोपी संगीता ने दीपक के परिवार पर कुल्हाड़ी लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस हमले में दीपक और पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई तथा बेटियां रौशनी और हर्षिता गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने आरोपी ओमप्रकाश और उसके आरोपी परिवार को हिरासत में ले लिया। वहीं शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान आरोपी ओमप्रकाश और आरोपी संगीता भी घायल हुए हैं। दोनों का इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ओमप्रकाश ने जानकारी दी है कि खेत से दोपहर को जब वह घर पहुंचा तब उसने देखा कि दीपक उसके ऑटो रिक्शा में तोडफ़ोड़ कर रहा था। इससे नाराज आरोपी ओमप्रकाश और उसके आरोपी परिवार ने दीपक के परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।
-
*विधायक ने सन्ना में आकाशीय बिजली से प्रभावित 3 परिजनों को मुआवजा राशि का चेक दिया*
*घायलों का स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है इलाज*रायपुर/विधायक जशपुर श्री विनय भगत ने आज सन्ना बाजार डांड में आकाशीय बिजली से प्रभावित 3 मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत् मुआवजा राशि का चेक प्रभावित परिवारों को घर जाकर सौंपा। उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही। श्री विनय भगत ने बगीचा एसडीएम और सन्ना तहसील को निर्देशित किया है कि घायल मरीजों का इलाज प्राथमिकता से कराएं।मृतकों में बगीचा विकासखंड के मधुपूर कवई निवासी श्री संजू राम, ग्राम बम्हनी निवासी भिखनाथ एवं जशपुर विकासखंड के ग्राम रानी बगीचा निवासी श्री विजय मिंज शामिल है। साथ ही सन्ना तहसील के ग्राम जमुनियापाठ निवासी निलेश्वर यादव तथा ग्राम छिनगाटोली निवासी सैनाथ राम घायल है, जिनका बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए गए है। -
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मेडिकल की पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये किए स्वीकृत*
*मेधावी छात्रा खुशी ने रखी थी मुख्यमंत्री के सामने मांग*रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपनी संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। जब भी कोई जरूरतमंद उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंचता है तो वे तत्काल निराकरण करते हैं। ऐसा ही एक वाक्या भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान आज नई लेदरी में देखने को मिला। कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात अभियान के बाद रात्रि विश्राम के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल नई लेदरी पहुंचे थे, जहां उनसे विभिन्न समाज और संगठनों के प्रमुखों ने मुलाकात की। इस दौरान स्थानीय निवासी खुशी मेघानी ने भी प्रदेश के मुखिया से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। खुशी ने बताया कि नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) में सेकंड रैंक हासिल करने के बाद उसका दाखिला एम्स भोपाल में हुआ है। जहां पढ़ाई के साथ किताबों और हॉस्टल का सालाना खर्च एक लाख रुपये है, लेकिन खुशी के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह खर्च वहन करने में परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पांच वर्ष के कोर्स के लिए पांच लाख रुपये का इंतजाम करना परिवार के सामने बड़ी समस्या है। खुशी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आर्थिक मदद की अपील की, जिस पर मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रा खुशी की पढ़ाई को बिना रुकावट जारी रखने की बात कहते हुए तत्काल पांच लाख रुपये स्वीकृत करने की सहमति दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल की इस संवेदनशीलता पर छात्रा खुशी और उनके अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। -
*मुख्यमंत्री 30 जून को नई लेदरी एवं रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे*
रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 जून को नई लेदरी में कोरिया जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के उपरांत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायपुर वापस आएंगे और रात्रि 8 बजे से रायपुर के व्हीआईपी रोड स्थित हॉटल में आयोजित ‘उड़ान डेयर टू ड्रीम‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे।जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 जून को प्रातः 10 बजे नई लेदरी में अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री मनेन्द्रगढ़ से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.5 बजे रायपुर वापस लौटेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 8 से 9 बजे रायपुर के व्हीआईपी रोड स्थित हॉटल में आयोजित ‘उड़ान डेयर टू ड्रीम‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 9.10 बजे मुख्यमंत्री निवास वापस लौटेंगे। - - अब तक भार साधक अधिकारियों के माध्यम से हो रहा था कामकाज का संचालनदुर्ग । छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 07 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक, कृषि विपणन, रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।
-
दुर्ग । 1 जुलाई से 05 जुलाई तक कोविड टीकाकरण के विस्तार करने हेतु जिले में पुनः अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे नेे जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशि किया है कि टीकाकरण अभियान के इस मुहिम को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। इस अवसर पर निजी क्लीनिक व नर्सिग होम, महिला बाल विकास के अन्तर्गत समस्त कर्मचारियों, एफएलडब्ल्यू वर्ग के रजिस्टर्ड समस्त मितानिनों, मितानिन समन्वयको एचसीडब्ल्यू वर्ग के छुटे हुए हितग्राहियों को प्रीकाशन डोज भी लगाया जाएगा। बच्चों का टीकाकरण विकासखण्ड, शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर समस्त स्कूलों के प्राचार्य से संपर्क कर 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को शत् प्रतिशत टीकाकृत करने कहा गया। चिरायु दल द्वारा स्कूल में भ्रमण कर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ छुटे हेतु बच्चो को भी टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान 01 जुलाई से गुरूद्वारा व चर्च में दिन रविवार को प्रातः 08ः00 बजे से 02ः00 बजे तक तथा साई बाबा के मंदिरों में दिन गुरूवार को शाम 3ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। विभिन्न स्थलोें पर टीकाकरण के तय किये गये लक्ष्य- प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण विकासखंड में उपलब्ध एएनएम के द्वारा महाअभियान का लक्ष्य, प्रतिदिन लक्ष्य धमधा 1000, प्रतिदिन लक्ष्य पाटन 1300 , प्रतिदिन लक्ष्य निकुम 1000, प्रतिदिन लक्ष्य भिलाई शहरी 2000 प्रतिदिन लक्ष्य दुर्ग शहरी 1000 , प्रतिदिन लक्ष्य चरोदा शहरी 300 रखा गया है। मानिटरिंग की जिम्मेदारी सेक्टर डॉक्टर अपने क्षेत्र के प्रत्येक समूह का टीकाकरण मानिटरिंग की पूर्ण जिम्मेदारी होगी। इनके साथ साथ बी.पी.एम.सी.पी.एम., बीईटीओ, सुपरवाईजर की भी जिम्मेदारी होगी।
-
दुर्ग |/राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई-दिल्ली एवं छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के निर्देशन पर एवं प्लान ऑफ एक्शन 2022-23 के तहत कानूनी विषयों पर न्यायाधीशगणों के द्वारा ग्रामीण स्तर एवं विद्यालयों में समय-समय पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिनमें न्यायाधीशगण बाल अधिकार, बाल श्रम, पर्यावरण , विधिक सेवा योजनाओं तथा जनोपयोगी सेवाओं के विषयों पर विशेष रूप से ध्यानाकर्षित कर कानूनी जानकारी से अवगत कराया जा रहा है ।
प्रायः यह देखा गया है कि विद्यार्थीयों को कानूनों की जानकारी नहीं होने के कारण वे अपराध कारित कर देते हैं। विद्यार्थी को विशेष रूप में कानून की जानकारी दिये जाने से उनके भविष्य को दिशाहीन होने से रोका जा सकता है। कई विद्यार्थी यातायात कानून का उल्लंघन करते पाये जाते हैं । युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में त्वरित गति से फसता जाता है और नशे के प्रभाव से अपना जीवन तथा अपने परिवार का जीवन को समाप्त करने के लिए कदम उठाता जाता है । जनमानस को जनापयोगी सेवाओं के मामलो के सुनवाई के लिए दुर्ग में स्थापित स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवा के संबंध में जानकारी दी गई । वरिष्ठजनों को एवं महिलाओं के लिए भरण पोषण से संबंधित अधिनियम की जानकारी प्रदान की गई।आज शाासकीय जे.आर.डी. स्कूल, आदर्श कन्या उ.मा.शाला, महात्मा गांधी स्कूल, शा.उ.मा.शाला पुलगांव , वृद्वाश्रम दुर्ग में न्यायाधीशगणों के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिनमें न्यायाधीश श्री संजीव कुमार तामक, श्री आनंद प्रकाश वारियाल, श्री ताजुद्दीन आसिफ, श्री उमेश उपाध्याय उपस्थित हुए। उनके द्वारा विभिन्न कानूनी विषयों की जानकारी दी गई।इस प्राधिकरण के द्वारा पैरालीगल वालिन्टियर्स के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विधिक विषयों की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिकोला भाठा, प्रेमनगर व तितुरडीह दुर्ग, महिला स्वसहायता समूह रामनगर तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शांतिनगर में विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। - रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 के संक्रमण नियंत्रण के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु समस्त विभागों के सचिवों, समस्त कमीश्नरों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने भेजे गए पत्र में लिखा है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अवगत कराया गया है कि नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े तुलनात्मक रूप से कम हो रहे हैं, किन्तु आगामी कुछ माह में देश के विभिन्न भागों में आयोजित होने वाले उत्सवों और आयोजनों में लाखों व्यक्तियों के सम्मिलित होने के कारण कोरोना संक्रमण में त्वरित गति से वृद्धि हो सकती है। इसके मद्देनजर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जारी निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड-19 एप्रोप्रियेट विहेवियर की रणनीति को आवश्यक बताया है।
- रायपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत आने वाले नगरीय निकायों के कार्यों की राज्य स्तरीय समीक्षा के दौरान शासकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर चार अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इनमें सरगुजा संभाग के झगराखण्ड और कोतबा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। रायपुर संभाग के अंतर्गत नगर पालिका तिल्दा और नगरी के उप अभियंता को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह दुर्ग संभाग से गंडई और अम्बागढ़ नगरीय निकाय के अभियंता को कारण बताओ नोटिस और छुरिया नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
- -सुदूर वनांचल में आवागमन को सुलभ बनाने सड़क निर्माण और उच्चस्तरीय पल निर्माण प्रमुख रूप से शामिल-2.37 करोड़ की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी का लोकार्पणरायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भरतपुर-सोनहत को दी 188 करोड़ के कार्यों की सौगात, 43 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज बैकुण्ठपुर रेस्ट हाउस में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 188 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत के 43 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, जिनमें 29 करोड़ 28 लाख रुपए लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन तथा 159 करोड़ 47 लाख रुपए लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण किया गया। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं विधायक श्री गुलाब कमरो इस अवसर पर उपस्थित थे।भूमिपूजन के प्रमुख कार्य -भूमिपूजन के तहत मुख्य रूप से शामिल जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था हेतु 59 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना जिसकी लागत 6 करोड़ 58 लाख रुपए होगी। 5 किमी लम्बाई के मसौरा से कुदरा मार्ग का निर्माण लागत राशि 5 करोड़ 95 लाख रुपए, 5 किमी के काचरडांड से मधौरा पहुंच मार्ग का निर्माण लागत राशि 4 करोड़ 87 लाख रुपए, साल्ही से कर्मघोघा पहुंच मार्ग राशि 3 करोड़ 39 लाख रुपए तथा पसौरी से कोतमा मार्ग पर बरने नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुच मार्ग का निर्माण लागत राशि 5 करोड़ 34 लाख रुपये होगी।लोकार्पण के प्रमुख कार्य -इसी तरह लोकार्पण में मुख्य रूप से शामिल सिचाई हेतु सौर सुजला योजनान्तर्गत 1297 नग सोलर पंप की स्थापना जिसकी लागत राशि 36 करोड़ 05 लाख रुपये है। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था हेतु 81 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना 12 करोड़ 37 लाख रुपए लागत राशि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत भरतपुर से डोम्हरा 23.05 कि.मी. सड़क निर्माण 17 करोड़ 34 लाख रुपए, पेन्ड्री से महाई से लोहारी 16.60 कि.मी. का निर्माण 12 करोड़ 24 लाख रुपए लागत राशि से, पीएमजीएसवाई टी-03 7 किमी पिपरिया सड़क से नागपुर रेलवे स्टेशन व्हाया सिरियाखोह- चिरईपानी 18.30 कि.मी. का निर्माण 14 करोड़ 08 लाख रुपए लागत राशि से तथा केल्हारी में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य 2 करोड़ 37 लाख रुपए लागत राशि से शामिल है।
- -भेंट-मुलाकात में पाराडोल पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा-लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं यह देखने आया हूं-क्षेत्र के लिए की अनेक घोषणाएं-तेंदुडांड पाराडोल में हसदेव नदी पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल-हसदेव नदी पर एनीकट का निर्माण करवाया जायेगा-नगर पंचायत झगराखांड में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा-ग्राम पंचायत नारायणपुर मुख्यमार्ग से घुईपानी तक 03 किमी पक्की सड़क बनायेंगे-छिपछिपी हाई स्कूल हेतु नये भवन का निर्माण किया जायेगारायपुर । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के ग्राम पाराडोल में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौठानों में सबसे अधिक वर्मी कम्पोस्ट बनाने वाले और बेचने वाले समूह को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले तीन स्थान पर आने वाले समूह को प्राईज देंगे। मुख्यमंत्री ने छतीसगढ़ महतारी का पूजन कर की कार्यक्रम की शुरुआत की। पाराडोल में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री को साफ़ा पहनाकर उनका पारम्परिक स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में कहा कि मैं जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन देखने आया हूं। जनप्रतिनिधि विधानसभा में योजना बनाते है, तो अधिकारी उसको क्रियान्वित करते है.. योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसका पता लगाने अधिकारियों को साथ लेकर आया हूं। कार्यक्रम के दौरान नीलोफर नायक ने बताया कि डेयरी का व्यवसाय करती हैं और गोबर बिक्री कर 6000 रुपये महीने कमाती हैं। पाराडोल की लक्ष्मी ने बताया 100 क्विंटल धान बेचा, पैसा मिला तो मोटर साइकल ख़रीदी। तेंदूपत्ता संग्राहक खोंगापानी के ओमप्रकाश रजवाड़े ने बताया 4000 मानक बोरा रेट मिल रहा है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया तेंदूपत्ता से 31 हजार 200 कमाए। जैनुद्दीन ने बताया कि हाट बाजार क्लिनिक से घर के पास ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। ममता परस्ते ने बताया की बच्चों का जाति प्रमाणपत्र नहीं बना है, मुख्यमंत्री ने बच्चों के जाति प्रमाणपत्र के लिए नियमानुसार करवाई करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। पाराडोल देवमंती ने कहा कि गौठान में वे लोग मुर्गीपालन कर रहे हैं। पाराडोल में मुख्यमंत्री ने वनाधिकार पट्टा वितरण का फीडबैक भी लिया।श्री श्याम जायसवाल ने बताया कि गोधन न्याय योजना के कारण उनकी शादी हुई है। उन्होंने बताया कि डेयरी के व्यवसाय से उन्हें कम आमदनी होती थी, फिर उन्होंने गोधन न्याय योजना में गोबर बेचना शुरू किया। इससे मिली राशि से उन्होंने डेयरी का व्यवसाय और आगे बढ़ाया, उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरी और विवाह भी हो सका। इस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छतीसगढ़ सरकार पर विश्वास कर लड़की वालों ने शादी कराई है। विश्वास है कि गोबर तो सरकार खरीदेगी ही, लड़की सुखी रहेगी। मनेन्द्रगढ़ की प्रीति टोप्पो ने बताया कि गौठान में उनका समूह केंचुआ खाद का उत्पादन कर रहा है।मुख्यमंत्री ने पाराडोल भेंट-मुलाकात में तेंदुडांड पाराडोल में हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, पाराडोल स्थित हाईस्कूल तक पक्की सड़क का निर्माण, ग्राम भवता मुख्य मार्ग से बड़का भवता पहुंच मार्ग लगभग 07 किमी पक्की सड़क का निर्माण, हसदेव नदी पर एनीकट का निर्माण, नगर पंचायत झगराखांड में मिनी स्टेडियम का निर्माण, ग्राम पंचायत नारायणपुर मुख्यमार्ग से घुईपानी तक 03 किमी पक्की सड़क और छिपछिपी हाई स्कूल हेतु नये भवन के निर्माण की घोषणा की।छत्तीसगढ़ के किसान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खेत में नांगर-बइला (हल और बैल) देखकर खुद को रोक नहीं पाए। पाराडोल पहुंचे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से सटे खेत में धान बुवाई होते देख वहां पहुंच गए। उन्होंने खेत में हल चलाकर जुताई की और ‘सोनम’ धान की बुवाई की। यह खेत गांव के कोटवार श्री भागीरथी को कोटवारी जमीन के रुप में मिली है।किसान के घर किया भोजन- पाराडोल में मुख्यमंत्री ने किसान मनकेश्वर सिंह के घर दोपहर का भोजन किया। पारम्परिक व्यंजन बथुआ के सुक्सी भाजी, मुनगा सब्जी, तोरई सब्जी और लकड़ा चटनी का स्वाद लिया।
-
गोबर बेचकर हुई कमाई तो शादी में आ रही रुकावट दूर
गोधन न्याय योजना की वजह से मिली जीवनसंगिनी
राज्य सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
रायपुर | कुछ वर्ष पहले एक फिल्म आयी थी “रब ने बना दी जोड़ी”, लेकिन छत्तीसगढ़ में अब लोग कह रहे हैं “गोधन ने बना दी जोड़ी”। दरअसल कोरिया में एक युवक की शादी की रुकावट गोबर बेचने से ही दूर हुई है और गोबर बेचने से हो रही कमायी को देखकर ही उसकी शादी हो गई। किस्सा कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले श्री श्याम जायसवाल का है। श्याम ने यह गोबर बेचने से हुई आमदनी के बाद शादी तय होने तक का रोचक किस्सा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सामने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बयां किया। श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात की कड़ी में कोरिया जिला के पाराडोल पहुंचे थे। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान जब बात गोधन न्याय योजना को लेकर छिड़ी तो मुख्यमंत्री से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे श्री श्याम कुमार जायसवाल ने गोधन न्याय योजना से उनकी जिंदगी में आए बदलाव को लेकर रोचक किस्सा साझा किया। श्री श्याम कुमार ने बताया कि गोधन न्याय योजना की वजह से ही उनकी शादी की रुकावट दूर हुई और उन्हें जीवनसंगिनी मिली। दरअसल पशुपालन करने वाले श्री श्याम कुमार की आमदनी पहले बहुत-कम थी। उन्होंने दूध डेयरी का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन दूध से जितनी आमदनी होती थी उससे बमुश्किल आजीविका चल पाती थी। पहले मवेशियों का गोबर व्यर्थ ही था। गोधन न्याय योजना लागू होने के बाद उन्होंने गोबर बेचना शुरू किया। श्री श्याम कुमार अब तक दो लाख पांच हजार किलोग्राम गोबर बेच चुके हैं, जिसके एवज में उन्हें चार लाख 10 हजार रुपये की आमदनी हुई है। श्री श्याम कुमार ने कहा कि, यह योजना से उनके लिए अतिरिक्त आय का जरिया बना।
शुरू हुई नयी जिंदगी :
श्री श्याम कुमार ने बताया कि गोबर बेचने से हुई आमदनी से पहले उन्होंने कुछ और गौवंश खरीदे, जिससे ज्यादा गोबर प्राप्त हो सके और उन्हें बेचकर उनकी आमदनी में इजाफा हो। वहीं गोबर बेचने से हुई आमदनी से उन्होंने मवेशियों के लिए शेड बनवाया। लगातार हो रही आमदनी से श्री श्याम कुमार आर्थिक रूप से इतने सक्षम हो गए कि उन्होंने अपने भाई के बच्चों का दाखिला अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कराया। श्री श्याम कुमार ने कहा, गोधन न्याय योजना से मेरे जीवन में जो सकारात्मक बदलाव आया है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।युवक की मेहनत देखकर परिजन प्रभावित :
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पति श्याम कुमार से साथ पहुंची उनकी अर्धांगिनी श्रीमती अंजू ने बताया कि पेशे से वे नर्सिंग स्टॉफ हैं। उनके विवाह को लेकर चर्चा चल रही थी, इस बीच परिजनों को श्री श्याम कुमार से बारे में जानकारी मिली कि वे गोबर बेचकर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं, साथ ही अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भी मेहनत कर रहे हैं। इससे प्रभावित होकर अंजू के परिजन बेटी की ब्याह गोबर बेचने वाले श्री श्याम कुमार से कराने के लिए राजी हो गए। इनका विवाह बीते 19 जून को संपन्न हुआ। राज्य सरकार की अभिनव योजना की वजह से दाम्पत्य जीवन में बंधा यह जोड़ा लगातार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और राज्य सरकार का आभार जता रहा है।
सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है :
गोधन न्याय योजना की वजह से वैवाहिक सूत्र में बंधे नवयुगल को सुनने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें विवाह और दाम्पत्य जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। वहीं मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि, बीते साढ़े तीन साल में प्रदेशवासियों में राज्य सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। नवयुगल इसका एक बड़ा उदाहरण है। बेटी के परिजनों को यह विश्वास था कि गोबर खरीदी जैसी योजना को राज्य सरकार निरंतर जारी रखेगी। गोबर बेचकर भी श्याम कुमार परिवार की आजीविका चला सकता है और भौतिक संसाधन जुटा सकता है। अंजू के परिजनों को यह पता है कि श्याम कुमार गोबर बेचकर भी उनकी बेटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सक्षम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की एक ही मंशा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशियां हों। -
कटकोना का मल्टीयूटिलिटी सेंटर स्वावलंबन की ओर महिलाओं का एक मजबूत कदम: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
6.75 करोड़ की लागत से बनने वाले बुधरा नदी एनीकट का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने की चिरमिरी में पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापना की घोषणा
खड़गवां में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
रायपुर |मूसलाधार बारिश के बाद भी भेंट-मुलाकात में लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। भेंट-मुलाकात में आस-पास के ग्रामवासी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने पहुंचे थे। इस दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कि कार्यक्रम बंद करें या जारी रखे। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ भेंट-मुलाकात जारी रखने की सहमति दी। मुख्यमंत्री ने भी बारिश में ग्रामीणों का उत्साह कम होने नहीं दिया। दरअसल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटकोना के ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम कटकोना पहुंचे थे। भेंट-मुलाकात के पहले मुख्यमंत्री ने यहां ‘कटकोना मल्टीयूटिलिटी सेंटर‘ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बुधरा नदी पर लगभग 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनने वाले एनीकट निर्माण का भूमिपूजन किया। इस एनीकट के निर्माण से 33 गांव के 30 हज़ार से ज्यादा लोगों को सिंचाई, पेयजल और निस्तारी के लिए पानी की उपलब्धता होगी। यह मल्टीविलेज वाटर सप्लाई योजना के अंतर्गत बरदर जल प्रदाय समूह का हिस्सा है। उन्होंने चिरमिरी में लोगों की मांग एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पॉलीटेक्निक कॉलेज और खड़गवां में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मल्टीयूटिलिटी सेंटर कटकोना में 14 महिला स्व-सहायता समूहों के 140 सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं द्वारा किए जा रहे आय जनित गतिविधियों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए मल्टीयूटिलिटी सेंटर के प्रबंधक पंजी में टिप्पणी लिखी कि महिला सशक्तिकरण के तहत स्वावलंबन की ओर महिलाओं का यह एक मजबूत कदम बढ़ाया है। गौरतलब है कि समूह की महिलाएं आलू चिप्स, बेकरी, दोना पत्तल, मसाला, चप्पल, एलईडी बल्ब का निर्माण कर रही है। इसी प्रकार दाल प्रसंस्करण, मिनी राईस मिल, लेयर पोल्ट्री फार्म, मुर्गी पालन, बकरी पालन, वर्मी खाद निर्माण, सामुदायिक बाड़ी जैसे अलग-अलग कार्य को सम्पादित कर रही हैं।
समूह की महिलाओं ने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि आलू चिप्स निर्माण की इस यूनिट में प्रतिदिन लगभग 8 हजार आलू चिप्स पैकेट बनाए जा सकते हैं। जिन्हें सी-मार्ट के माध्यम से बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर बेकरी उत्पादन समूह द्वारा मुख्यमंत्री के लिए बनाया गया केक भी काटा। मुख्यमंत्री ने यहां एलईडी बल्ब इकाई के समूह से बातचीत भी की। समूह से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने बताया कि महज 10 दिनों में प्रशिक्षण लेकर उन्होंने एलईडी बल्ब असेंबल करना सीख गई है। मुख्यमंत्री को अपने हाथों से असेंबल की हुई बल्ब जलाकर दिखाया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कटकोना स्थित हाई स्कूल मैदान में बच्चों के आग्रह पर पारंपरिक खेल भौरा का भी लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री के समक्ष आठवीं में अध्ययनरत पंडो जनजाति के छात्र संजय कुमार ने तीरंदाज़ी में अचूक निशाना लगाया। संजय गांव निवारी बहरा का निवासी है, जो खेलगढ़िया योजना में प्रशिक्षण ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने संजय के हुनर की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजायी की।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान कटकोना मुख्य मार्ग से पहाड़पारा तथा पहाड़पारा से करी छापर तक पक्की सड़क का निर्माण, कटकोना धान उपार्जन केंद्र में नये खाद गोदाम का निर्माण, खड़गवॉ में नये स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना, छोटे कलुआ में बिजली सब स्टेशन की स्थापना, ग्राम पंचायत कौड़ीमार से पैनारी मार्ग पर पुल का निर्माण, ग्राम पंचायत फुनगा से बेलबहरा मार्ग में पुल का निर्माण और चिरमिरी में नवीन इनडोर स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा की। - जशपुर। जिले के सन्ना क्षेत्र में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार सन्ना बाजार डांड में दोपहर में अचानक मौसम बदल गया और आंधी -तूफ़ान के साथ बारिश होने लगी। इस दौरान साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरी। तहसीलदार सुनील गुप्ता ने इस घटना में 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतकों में संजू राम 11 वर्ष पिता बिगु राम जाति कोरवा निवासी मधुपुर कवई, भीखनाथ 23 वर्ष पिता संतरु जाति उरांव ग्राम बम्हनी, विजय मिंज 56 वर्ष पिता आह्लाद रानी बगीचा जशपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में सैनाथ 28 वर्ष पिता जोगी राम निवासी डुमरकोना छिनगा टोली, नीलेश्वर यादव पिता जवाहर 15 वर्ष निवासी जमुनियापाठ हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अन्य लोगों को मामूली झटके आए है जिनका प्राथमिक उपचार सन्ना अस्पताल में किया जा रहा है।कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल रेस्क्यू दल रवाना किया गया । मौके पर तहसीलदार भी पहुंच गए। जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने सन्ना बाजार डांड में आकाशीय बिजली से प्रभावित 3 मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए प्रकरण बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायल मरीजों का इलाज प्राथमिकता से कराने के भी निर्देश दिए हैं।